आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* वर्षा जल संरक्षण और सिंचाई दौरान पानी बचाने की नई विधियां खोजने वाली पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड
मिलेगा।
* इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना को पंचकूला से पायलट आधार पर लागू किया जा रहा है।
* हरियाणा में सार्वजनिक निजी सहभागिता से चलाए जा रहे अस्पतालों में एच आई वी पॉजिटिव मामलों का
पता लगाने के लिए 70 नए परामर्श एवं परीक्षण केंद्र खुलेंगे।
* उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कृषि नलकूप कनैक्शन के लिए दिसंबर 2010 तक आवेदन देने
वालों को डिमंाड नोटिस जारी करने का फैसला किया।
प्रदेश में बारिश के पानी का संरक्षण व फसलों की सिंचाई के दौरान पानी को बचाने की नई विधि एवं उपायों को
खोजने वाली पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड दिया जाएगा। इस अवार्ड के तहत 10 लाख रूपए का प्रथम पुरस्कार
दिया जाएगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले 21 पुरस्कारों के लिए संस्थाएं अपने आवेदन 31 अगस्त तक
राज्य सरकार को भेज सकते है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऐसी कोई भी पंचायत एन जी ओ, हुड्डा व अन्य संस्था जिन्होंने 31 मार्च 2011
तक पानी के लिए किसी भी प्रकार के नए उपायों का प्रयोग किया है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें
एक एक लाख रूपए के सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएंगे। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार वर्ष 2011 को जल
संरक्षण साल के रूप में मना रही है।
राज्य में समेकित बाल विकास सेवा योजना के माध्यम से गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं तथा
शिशुओं के स्वास्थ्य तथा पोषहार की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना
सशर्त मातृत्व लाभ योजना को जिला पंचकूला से पायलट आधार पर क्रियान्वित किया जा रहा है।
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया कि योजना का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान उचित
प्रचलन देखभाल तथा सेवाओं के उपयोग के साथ साथ सुरक्षित प्रसूति तथा स्तनपान को बढ़ावा देना है। योजना
के अतंर्गत 19 वर्ष की आयु या इससे उपर की महिला दो जीवित शिशुओं के जन्म तक योजना का लाभ उठा
सकती है।
श्रीमती भुक्कल ने कहा कि इस योजना के तहत जिला पंचकूला की 534 आंगनवाड़ी केंद्रो में 5455 गर्भवती तथा
स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को कवर किया जायेगा और प्रत्येक लाभार्थी को स्तनपान की अवधि के दौरान
बच्चे की 6 माह की आयु तक 4000 रूपये की नकद प्रोत्साहन राशि तीन किश्तों में दी जायेगी।
प््रादेश में गर्भवती महिलाओं ओर सामान्य रोगियो में एच आई वी पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए सत्तर
नए समेकित परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र खोले जएॅंगे। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने नई दिल्ली में एच आई वी
और एड्स पर जिला परिषद के अध्यक्षों और निगम के मेयरों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते
हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीस नए केन्द्र, सार्वजनिक-निजी सहभागिता के तहत खोले जाएॅंगे।
इसके अलावा, पचास ऐसे केन्द्र भी खोले जाएॅंगे जो सप्ताह में सातों दिन, 24 घण्टे खुले रहेंगे। फिलहाल, प्रदेश
में 133 समेकित परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र चलाए जा रहे है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक जायदाद बनाने के मामलें आपराधिक मुकदमा
चलाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द मुलाना ने चण्डीगढ़ में जारी एक वक्तव्य में कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी
ने राज्यपाल को एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि चौटाला परिवार की नजायज सम्पतिं की सी बी आई द्वारा जाचं
की जाए। यह मुकदमा 6 वर्ष से भी अधिक समय से इस कारण लटका हुआ था कि चौटाला परिवार द्वारा कानूनी
शिकजे से बचने के लिए हर तरह के दॉंव पेच का इस्तेमाल किया जा रहा था। श्री मुलाना ने कहा कि चौटाला
परिवार को अपने विरोधियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रहा।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कृषि नलकूप कनैक्शन के लिए दिसंबर 2010 तक आवेदन देने वालों
को 3 महीने के अंदर अंदर डिमंाड नोटिस जारी करने का फैसला किया हैं चंडीगढ़ में यह जानकारी देते हुए
निगम प्रवक्ता ने बताया कि दिसंबर 2009 तक आवेदन करने वालों को डिमांड नोटिस भेजे जा चुके है। उन्होंने
कहा कि 2010-11 के दौरान सबसे ज्यादा 20199 टयूवबैल कनैक्शन जारी किए गए है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने गठन से लेकर अब तक वर्ष 2010-11 के दौरान कुल तकनीकी
और व्यावसायिक घाटे में 7.16 प्रतिशत की कमी दर्ज की है, जो अब सर्वाधिक है।
निगम के प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि निगम के कुल तकनीकी और व्यापसायिक घोटे को वर्ष 2009-10
में 32.16 प्रतिशत से घटा कर 2010-11 में 24.90 प्रतिशत तक लाया गया है।
अगले कुछ दिनों में प््रादेश से होकर गुजरने वाले कावडियों की सुरक्षा के लिए, सनौली-पानीपत रोड के
अतिरिक्त, अन्य सड़कों पर भी कॉवड़ियों के लिए अलग से पथ चिन्हित किए जाएॅंगें। एक सरकारी प्रवक्ता ने
बताया कि हरिद्वार से गंगा जल लाने वाले शिवभक्त कॉवड़ियों का, 16 जुलाई से पानीपत जिले से गुजरना शुरू
हो जाएगा। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पानीपत जिले में विभिन्न मार्गों पर डयूटी मजिस्ट्रेट
तैनात किए जाएॅंगे।
कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि स्नातक अब कृषि की नवीन व पुरानी विधियों की जानकारी लेने के लिए
राष्ट्रीय कृषि संग्रहालय का दौरा कर सकेंगे।
इस आशय का एक प्रसताव कुलपति डॉ के एस खोखर की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय अधिकारियों की
बैठक में पास किया गया। यह निर्णय, नए शैक्षणिक सत्र से लागू होगा। इस निर्णय से बी एस सी कृषि के प्रथम
वर्ष के छात्र लाभान्वित होंगे। कृषि संग्रहालय के दौरे का खर्च, विश्वविद्यालय वहन करेगा।
केन्द्र सरकार ने डाक विभाग को प्रौद्योगिकी अनुकूल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत डाक - 2012
परियोजना शुरू की है। एक सरकारी विाप्ति के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने
डाकघरो के लिए भावी व्यापार मॉडल तैयार करने के लिए इस परियोजना को आकार देने वास्ते उद्योग से जुड़े
विभिन्न पक्षों का एक सम्मेलन बुलाया हैं । श्री सिब्बल ने कहा कि डाक विभाग, पहली बार, अपनी बढ़त बनाने के
लिए उद्याोग क्षेत्र के साथ विचार विमर्श कर रहा है।
मुख्य समाचार:-
* वर्षा जल संरक्षण और सिंचाई दौरान पानी बचाने की नई विधियां खोजने वाली पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड
मिलेगा।
* इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना को पंचकूला से पायलट आधार पर लागू किया जा रहा है।
* हरियाणा में सार्वजनिक निजी सहभागिता से चलाए जा रहे अस्पतालों में एच आई वी पॉजिटिव मामलों का
पता लगाने के लिए 70 नए परामर्श एवं परीक्षण केंद्र खुलेंगे।
* उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कृषि नलकूप कनैक्शन के लिए दिसंबर 2010 तक आवेदन देने
वालों को डिमंाड नोटिस जारी करने का फैसला किया।
प्रदेश में बारिश के पानी का संरक्षण व फसलों की सिंचाई के दौरान पानी को बचाने की नई विधि एवं उपायों को
खोजने वाली पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड दिया जाएगा। इस अवार्ड के तहत 10 लाख रूपए का प्रथम पुरस्कार
दिया जाएगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले 21 पुरस्कारों के लिए संस्थाएं अपने आवेदन 31 अगस्त तक
राज्य सरकार को भेज सकते है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऐसी कोई भी पंचायत एन जी ओ, हुड्डा व अन्य संस्था जिन्होंने 31 मार्च 2011
तक पानी के लिए किसी भी प्रकार के नए उपायों का प्रयोग किया है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसमें
एक एक लाख रूपए के सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएंगे। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार वर्ष 2011 को जल
संरक्षण साल के रूप में मना रही है।
राज्य में समेकित बाल विकास सेवा योजना के माध्यम से गर्भवती एवं स्तनपान करवाने वाली महिलाओं तथा
शिशुओं के स्वास्थ्य तथा पोषहार की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना
सशर्त मातृत्व लाभ योजना को जिला पंचकूला से पायलट आधार पर क्रियान्वित किया जा रहा है।
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने बताया कि योजना का उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान उचित
प्रचलन देखभाल तथा सेवाओं के उपयोग के साथ साथ सुरक्षित प्रसूति तथा स्तनपान को बढ़ावा देना है। योजना
के अतंर्गत 19 वर्ष की आयु या इससे उपर की महिला दो जीवित शिशुओं के जन्म तक योजना का लाभ उठा
सकती है।
श्रीमती भुक्कल ने कहा कि इस योजना के तहत जिला पंचकूला की 534 आंगनवाड़ी केंद्रो में 5455 गर्भवती तथा
स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को कवर किया जायेगा और प्रत्येक लाभार्थी को स्तनपान की अवधि के दौरान
बच्चे की 6 माह की आयु तक 4000 रूपये की नकद प्रोत्साहन राशि तीन किश्तों में दी जायेगी।
प््रादेश में गर्भवती महिलाओं ओर सामान्य रोगियो में एच आई वी पॉजिटिव मामलों का पता लगाने के लिए सत्तर
नए समेकित परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र खोले जएॅंगे। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने नई दिल्ली में एच आई वी
और एड्स पर जिला परिषद के अध्यक्षों और निगम के मेयरों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते
हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीस नए केन्द्र, सार्वजनिक-निजी सहभागिता के तहत खोले जाएॅंगे।
इसके अलावा, पचास ऐसे केन्द्र भी खोले जाएॅंगे जो सप्ताह में सातों दिन, 24 घण्टे खुले रहेंगे। फिलहाल, प्रदेश
में 133 समेकित परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र चलाए जा रहे है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक जायदाद बनाने के मामलें आपराधिक मुकदमा
चलाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलचन्द मुलाना ने चण्डीगढ़ में जारी एक वक्तव्य में कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी
ने राज्यपाल को एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि चौटाला परिवार की नजायज सम्पतिं की सी बी आई द्वारा जाचं
की जाए। यह मुकदमा 6 वर्ष से भी अधिक समय से इस कारण लटका हुआ था कि चौटाला परिवार द्वारा कानूनी
शिकजे से बचने के लिए हर तरह के दॉंव पेच का इस्तेमाल किया जा रहा था। श्री मुलाना ने कहा कि चौटाला
परिवार को अपने विरोधियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रहा।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कृषि नलकूप कनैक्शन के लिए दिसंबर 2010 तक आवेदन देने वालों
को 3 महीने के अंदर अंदर डिमंाड नोटिस जारी करने का फैसला किया हैं चंडीगढ़ में यह जानकारी देते हुए
निगम प्रवक्ता ने बताया कि दिसंबर 2009 तक आवेदन करने वालों को डिमांड नोटिस भेजे जा चुके है। उन्होंने
कहा कि 2010-11 के दौरान सबसे ज्यादा 20199 टयूवबैल कनैक्शन जारी किए गए है।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने गठन से लेकर अब तक वर्ष 2010-11 के दौरान कुल तकनीकी
और व्यावसायिक घाटे में 7.16 प्रतिशत की कमी दर्ज की है, जो अब सर्वाधिक है।
निगम के प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि निगम के कुल तकनीकी और व्यापसायिक घोटे को वर्ष 2009-10
में 32.16 प्रतिशत से घटा कर 2010-11 में 24.90 प्रतिशत तक लाया गया है।
अगले कुछ दिनों में प््रादेश से होकर गुजरने वाले कावडियों की सुरक्षा के लिए, सनौली-पानीपत रोड के
अतिरिक्त, अन्य सड़कों पर भी कॉवड़ियों के लिए अलग से पथ चिन्हित किए जाएॅंगें। एक सरकारी प्रवक्ता ने
बताया कि हरिद्वार से गंगा जल लाने वाले शिवभक्त कॉवड़ियों का, 16 जुलाई से पानीपत जिले से गुजरना शुरू
हो जाएगा। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पानीपत जिले में विभिन्न मार्गों पर डयूटी मजिस्ट्रेट
तैनात किए जाएॅंगे।
कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि स्नातक अब कृषि की नवीन व पुरानी विधियों की जानकारी लेने के लिए
राष्ट्रीय कृषि संग्रहालय का दौरा कर सकेंगे।
इस आशय का एक प्रसताव कुलपति डॉ के एस खोखर की अध्यक्षता में आयोजित विश्वविद्यालय अधिकारियों की
बैठक में पास किया गया। यह निर्णय, नए शैक्षणिक सत्र से लागू होगा। इस निर्णय से बी एस सी कृषि के प्रथम
वर्ष के छात्र लाभान्वित होंगे। कृषि संग्रहालय के दौरे का खर्च, विश्वविद्यालय वहन करेगा।
केन्द्र सरकार ने डाक विभाग को प्रौद्योगिकी अनुकूल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत डाक - 2012
परियोजना शुरू की है। एक सरकारी विाप्ति के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने
डाकघरो के लिए भावी व्यापार मॉडल तैयार करने के लिए इस परियोजना को आकार देने वास्ते उद्योग से जुड़े
विभिन्न पक्षों का एक सम्मेलन बुलाया हैं । श्री सिब्बल ने कहा कि डाक विभाग, पहली बार, अपनी बढ़त बनाने के
लिए उद्याोग क्षेत्र के साथ विचार विमर्श कर रहा है।
No comments:
Post a Comment