Loading

28 August 2011

समाचार News 27.08.2011


मुख्य समाचार : -
  • लोकपाल मुद्दे पर टीम अन्ना की तीन मांगों से संबंधित प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से संसद की सहमति।
  • वित्त मंत्री ने कहा भ्रष्टाचार से निपटने की व्यवस्था में बदलाव की जरूरत। सदस्यों ने न्यायपालिका में सुधार करने को कहा।
  • भारत, बंगलादेश, नेपाल, पाकिस्तान और म्यामां से लगी सीमा पर १३ समन्वित जांच चौकियां स्थापित करेगा।
  • पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके चित्राल में सैन्य ठिकानों पर आतंकवादियों के हमले में २६ सुरक्षाकर्मी मारे गए।
  • अमरीका के पूर्वी तटवर्ती इलाके में आईरीन तूफान के कारण न्यूयार्क में ढाई लाख लोगों को अनिवार्य रूप से सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश।
  • दक्षिण कोरिया में विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनिशप के पहले केन्या ने दो स्वर्ण पदक जीते।
---
अन्ना हजारे की तीनमांगों पर संसद में सिद्धांत रूप से सर्वसम्मति से प्रस्ताव बनने से अन्ना हजारे के बारह दिन से चल रहे अनशन के समाप्त होने के आसार बढ़ गए हैं। दोनों सदन, अन्ना हजारे की मांगों के बारे में सदन की भावनाओं पर प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। मांगों में राज्य स्तर पर लोकायुक्त के गठन, निचली नौकरशाही को लोकपाल के दायरे में लाने और जनता से जुड़े मुद्दों पर समयसीमा के भीतर सरकार की कार्रवाई शामिल है। दोनों सदनों ने प्रस्तावों को स्थायी समिति को भेजने का भी वायदा किया।
लोकसभा में बहस का जवाब देते हुए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि प्रणाली में बदलाव की जरूरत है और इसके लिए सरकार प्रयासरत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि केवल एक ही कानून, चाहे वह कितना भी मजबूत हो, भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त नहीं कर सकता। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रस्ताव के सर्वसम्मति से पारित हो जाने के साथ ही अन्ना अपना अनशन समाप्त कर देंगे और आंदोलन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चालीस मुद्दों में से चौंतीस मुद्दों पर सरकार और सिविल सोसायटी एकमत हैं। विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने भाषणों में इन मांगों का समर्थन करने का वादा किया।
लोकसभा में बहस में भाग लेते हुए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने तीनों मुद्दों का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को छोड़कर प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने और राष्ट्रीय न्यायिक जवाबदेही आयोग के गठन के लिए अलग कानून बनाने पर जोर दिया। श्रीमती स्वराज ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति ऐसी समिति से होनी चाहिए, जिसमें सरकारी सदस्यों की संख्या ज्यादा न हो।
कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने वित्तमंत्री द्वारा बताए गए मुद्दों का समर्थन किया और सिटीजन चार्टर को लागू करने के लिए एक तंत्र विकसित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने औद्योगिक घरानों और गैर-सरकारी संगठनों के खिलाफ शिकायतों से निपटने के लिए अलग तंत्र बनाने की आवश्यकता बताई।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि कानून बनाते समय केंद्र और राज्यों के बीच अधिकारों के बंटवारे में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। उनका मत था कि जजों की नियुक्ति और उनके कामकाज पर निगरानी को केवल न्यायाधीशों पर छोड़ा नहीं जा सकता।
योजना राज्यमंत्री अश्विनी कुमार ने प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने का विरोध किया।
जिन अन्य नेताओं ने बहस में भाग लिया, उनमें तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, जनता दल-यू के शरद यादव, समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह, बहुजन समाज पार्टी के दारासिंह चौहान, डी.एम.के. पार्टी के टी.के.एस. एलेगोवन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी और आर.जे.डी के लालू प्रसाद यादव शामिल हैं। इन नेताओं ने लोकपाल के गठन के लिए नब्बे दिन की समयसीमा और मीडिया के एक वर्ग द्वारा अन्ना हजारे के अनशन की एक तरफा रिपोर्टिंग, जैसे मुद्दे उठाए।
इससे पहले दोनों सदनों में एक तरह का बयान देते हुए लोकसभा में सदन के नेता प्रणब मुखर्जी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध किया।
---
सशक्त लोकपाल की मांग को लेकर अनशन कर रहे अन्ना हजारे का स्वास्थ्य स्थिर है। उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टर नरेश त्रेहन ने आज शाम बताया कि अन्ना का रक्तचाप और नाड़ी की गति सामान्य है। हालांकि उनका वजन साढ़े सात किलो कम हो गया है।
---
राजस्थान विधानसभा में भी आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बहस के दौरान विधायकों ने भ्रष्टाचार पर काबू पाने के कई उपाय सुझाए।

मर्यादित बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष ने दलगत राजनीतिक से उठकर इस समस्या की जड़ तक जाने का प्रयास किया। चर्चा की शुरूआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राजन राठौर ने कहा कि लोकायुक्त की रिपोर्ट के तहत ही भ्रष्टचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाईयां का ब्यौरा भी दिया जाना चाहिए। कांग्रेस के प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पेश लोक सेवा गांरटी अधिनियम भ्रष्टाचार को निचले स्तर तक कम करेगा। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक कोष से खर्च होने वाली राशि के सद्पयोग के लिए स्थानीय लोगों को भी इस प्रकिया में शामिल किया जाना चाहिए। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।

रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने कहा है कि राष्ट्र निर्माण के रास्ते में भ्रष्टाचार और लालफीताशाही सबसे बड़े बाधक हैं और भ्रष्टाचार के कारण कई योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाता। वे आज तिरुअनंतपुरम में गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को एक रुपया प्रति किलोग्राम चावल उपलब्ध कराने की केरल सरकार की योजना की शुरुआत कर रहे थे।

गरीब परिवारों के लिए एक रूपये प्रति किलो की दर से हर महीने २५ किलो चावल उपलब्ध कराने के कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोगों को अपना वाजिब हक पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार इस वर्ष संसद में खाद्य सुरक्षा कानून पास करवायेगी। योजना से गरीबी की रेखा के नीचे के २१ लाख परिवारों, अत्योदय अन्न योजना के तहत आने वालों और सरकार से मान्यता प्राप्त अनाथालयों में रहने वालों को लाभ होगा।
---

गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने आज पश्चिम बंगाल के उत्तरी चौबीस परगना जिले में बंगलादेश सीमा के निकट पेट्रापोल में समन्वित जांच चौकी की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने ऐसी १३ समन्वित जांच चौकियां बनाने का फैसला किया है, जिनमें से सात भारत-बंगलादेश सीमा पर होंगी।
पेट्रापोल में समान्वित सीमा चौकी बनाई जा रही है। ंबांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और म्यांनमार की सीमा पर सरकार द्वारा बनाई जा रही १३ चौकियों में से एक है। इनके निर्माण पर ६३५ करोड़ रूपए की लागत आएगी। तेरह में से सात चौकिया भारत बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल, अगरतला, दावकी, हिली, चंद्रबंघा, सुतारखंडी, कंवर पुछिया में बनाई जा रही है। अध्ययन के अनुसार भारत और बंग्लादेश के बीच दोनों तरफ लगभग ६० प्रतिशत व्यापार पेट्रापोल लैंड कस्टम स्टेशन के द्वारा होता है। ये चौकियां लैंड पोर्टस आथोरिटी ऑफ इंडिया के अधीन कार्य करेंगी।
---
२६ नवम्बर, २००८ के मुंबई आतंकी हमले की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक अदालत में, संघीय जांच एजेंसी के एक विशेषज्ञ ने बताया है कि इन हमलों का निर्देशन कराची से किया जा रहा था। अदालत में उपस्थित फोरेंसिक विशेषज्ञ नोमान अशरफ बोडला ने बताया कि इस हमले के दौरान आतंकवादियों को तीन टेलीफोन के जरिए निर्देश दिए जा रहे थे। ये तीनों फोन नंबर जाली पहचान पत्र के आधार पर जारी किए गए थे। सरकारी वकील ने पी. टी. आई. को बताया कि बोडला ने सात पृष्ठों की रिपोर्ट अदालत को सौंपी है। उन्होंने बताया कि बचाव पक्ष की सुनवाई पूरी हो गई है। अगली सुनवाई, अगले महीने की १० तारीख को होगी।
---
बंबई उच्च न्यायालय की गोआ खंडपीठ ने राज्य में निर्धारित सीमा से अधिक खनन करने वाले ४८ पट्टाधारियों को नोटिस जारी किया है। केंद्रीय पर्यावरण वन मंत्रालय को भी नोटिस जारी किया गया है। न्यायालय ने एक गैर-सरकारी संगठन की जनहित याचिका पर ये नोटिस जारी किये हैं। याचिका में पट्टाधारियों द्वारा राज्य के पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। अगली सुनवाई १९ सितंबर को होगी।
---
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को आज लोकायुक्त विशेष अदालत में पेश होने से एक दिन की छूट मिल गई। लेकिन अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें सोमवार को अगली सुनवाई पर पेश होना पड़ेगा। अदालत ने श्री सिराजिन बाशा द्वारा दायर अर्जी पर श्री येदियुरप्पा और १४ अन्य को सम्मन जारी किया था।
---
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम पहाड़ी इलाके चित्राल में सीमापार से अफगान लड़ाकुओं की गोलीबारी में कम से कम २६ सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। खबरों के अनुसार जवाबी कार्रवाई में दस लड़ाकू भी मारे गए हैं। बताया जाता है कि लगभग चार सौ अफगान लड़ाकुओं ने आज सवेरे चित्राल इलाके में तीन सीमा चौकियों पर एक साथ रॉकेटों और भारी हथियारों से हमले किए। अंतिम समाचार मिलने तक लड़ाई जारी थी।
---
पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने आज पूर्व राष्ट्रपति परवेज+ मुशर्रफ की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह आदेश बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में मुशर्रफ के पेश नहीं होने के बाद जारी किया।
---
अमरीका के पूर्वी तटवर्ती इलाकों में आईरीन तूफान के कारण भारी वर्षा के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। हालांकि तूफान कमजोर हो गया है लेकिन बाढ़ के कारण और बिजली सप्लाई बाधित होने से लाखों लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। राष्ट्रीय तूफान सूचना केन्द्र के अनुसार आईरीन के कारण डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्‌तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान के वाशिंगटन के आस-पास अधिक आबादी वाले क्षेत्रों से गुजरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। न्यूयार्क और अमरीका के पूर्वी तटवर्ती इलाकों में चेतावनी जारी की गई है।
न्यूयार्क में ढ़ाई लाख लोगों को अनिवार्य रूप से सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं। वहां सब-वे और बस सहित पूरी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और तीनों हवाई अड्डे भी बंद हैं। कुछ उड़ाने रद्द कर दी गई हैं। पूर्वी क्षेत्र में ट्रेन सेवा भी बाधित है।
---
नेपाल में नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए संसद में कल होने वाले मतदान के लिए यू सी पी एन-माओवादी और नेपाली कांगे्रस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच मतदान में समर्थन के मुद्दे पर सी पी एन-यू एम एल और संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोर्चा की बैठक बेनतीजा रही।
---
दक्षिण कोरिया में आज से शुरू हुई १३वीं विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की मयूखा जॉनी ने लम्बी कूद के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। क्वालीफाइंग में मयूखा ने छह दशमलव पांच तीन मीटर की दूरी तक छलांग लगाई। चक्का फेंक स्पर्धा में हरवंत कौर क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं।

चैम्पियनशिप का पहला स्वर्ण पदक महिलाओं की मैराथन में कीनिया की एडना किप्लागैट ने जीता। स्पर्धा के रजत और कांस्य भी कीनिया के खाते में गए। इस बीच, कीनिया ने महिलाओं की दस हज+ार मीटर दौड़ में भी स्वर्ण जीता। कीनिया ने पहले चार स्थान हासिल कर क्लीन स्वीप किया।
---
अन्ना हजारे के अनशन की खबर आप सुन चुके हैं इस बीच खबर मिली है कि अन्ना कल दस बजे दिन में अपना अनशन तोड़ेंगे। अन्ना हजारे के सहयोगी और पूर्व विधिमंत्री शांतिभूषण ने कहा कि ७४ वर्षीय अन्ना हजारे कल दस बजे दिन में रामलीला मैदान में अपना अनशन समाप्त करेंगे।
---
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना साढ़े नौ सौ रूपये बढ़कर २८ हजार ९० रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने के मूल्य में एक दिवसीय कारोबार में यह सबसे बड़ा उछाल है। चांदी दो हजार एक सौ रूपये बढकर ६४ हजार ६०० रूपये प्रति किलोग्राम हो गयी।
---
उत्तराखंड में दो सप्ताह से अधिक समय से बंद ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को आज हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया। इस बीच , यमुनोत्री मार्ग भूस्खलन के बाद बंद हो गया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज मौसम साफ रहा।
हल्के वाहनों के लिए गंगोत्री रूट खुलने के साथ ही कई गांवों के लोगों को राहत मिली है। पिछले करीब दो सप्ताह से अधिक समय से मार्ग अवरूद्ध होने से इस इलाके के लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट कट गया था और पूरे क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति न होने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई थी। इस बीच चमौली जिले के तीन सूत्रवति विकास खंडों में अतिविष्ट से भारी क्षति की खबर हैं। उधर प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सभी एतिहातिक उपाय किये जाने का दावा किया है। राघवेश पांडेय, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
---
उत्तराखंड और नेपाल में भारी वर्षा से उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। राज्य में २७ जिले बाढ़ की चपेट में हैं। गंगा, यमुना, घाघरा और शारदा तथा रामगंगा कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राज्य सरकार ने बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए तेरह करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। बाढ़ राहत कार्यों में पी ए सी की चौदह कंपनियां और राष्ट्रीय आपदा राहत बल के तीन दल लगाए गए हैं।
---

27 August, 2011
THE HEADLINES
  • Parliament unanimously agrees on a resolution on three demands of Team Anna on Lokpal issue.
  • Finance Minister says there is a need for a change in the system to fight corruption; Members also call for reforms in Judiciary.
  • India to set up 13 integrated check posts along its border with Bangladesh, Nepal, Pakistan and Myanmar.
  • At least 26 security personnel killed in a militant attack on army posts in Chitral area of North-West Pakistan.
  • In United States, New York authorities order mandatory evacuation for a quarter of a million residents as the Hurricane Irene hits the Eastern Coast.
  • Kenya bags both Gold medals at stake on the opening day of World Athletics championships at Daegu in South Korea.
<><><>
Prospects of Anna Hazare breaking his 12 day fast have further brightened with Parliament unanimously agreeing to a resolution in principle to their three demands. Both the Lok Sabha and the Rajya Sabha agreed to the resolution conveying the sense of the two Houses on the demands of Team Anna. The demands included setting up of Lok Ayukatas at state levels, bringing lower bureaucracy under the ambit of the Lokpal and the charter that makes response of the government to citizen's issues time bound. Finance Minister Pranab Mukherjee said, both Houses also resolved that the resolution will be sent to the Standing Committee now looking into the Lokpal bill for its perusal.
There is in principle agreement on Citizen's Charter, Lower Bureauracy to be brought under the Lokpal through appropriate mechanism, establishment of a Lokayukta in the states. Having agreed in principle this House, Madam Speaker, I will request you to transmit the entire proceedings of this House, to the relevent standing committee for their perusal to further their recommendations for the bill which will be able to sent to us for consideration at the appropriate time.
<><><>
Winding up the debate in the Lok Sabha, Mr Mukherjee said there is a need for a change in the system to check corruption and the government is doing so. He, however, said one single law how much strong and empowered it may be cannot completely eradicate corruption.
Lokpal bill alone cannot root out corruption. We need multi-layer laws to deal with the corruption at various level. In addition to the lokpal bill, we are willing to strengthen the judicial accountability bill, whistle blower's bill and the includes of Shri Anna Hazare and his associates will be taken into consideration. We are also working on a grievance redressal bill to tackle corruption at the local level.
Mr Mukherjee hoped that with the unanimous adoption of the resolution Anna Hazare will break the fast and the agitation will come to an end. Participating in the debate Leader of the Opposition in the Lok Sabha Mrs. Sushma Swaraj while pledging full support to the three demands of Team Anna called for bringing Prime Minister in its ambit with except for national security and public order and also advocated to bring a separate legislation for setting up the National Judicial Accountability commission.
Sandeep Dixit from Congress strongly supported the points brought into focus by the Finance Minister and pleaded for sometime to prepare the required mechanism for operationalisation of citizen charter. He also stressed the need to create a separate mechanism to deal with malpractices in corporate sectors and NGOs.
In the Rajya Sabha the Leader of the Opposition Mr. Arun Jaitley said that while framing the legislation, care should be taken so that there is no interference or overlapping of powers between the Centre and the States. He opined that the appointment and performance of Judges cannot be left to judges alone. Mr. Ashwani Kumar, Union Minister and Senior Congress leader opposed the proposal of Prime Minister's inclusion in the Lokpal. Agreeing with the basic premise that Lokayuktas need to be appointed in all States to deal with corruption he said it has to be implemented keeping in view the federal structure of the country. Several other prominent parliamentarians who participated in the in the two Houses, so far they include Mr. Sudeep Bandhopadhyay of TMC, Sharad Yadad , JDU, Revti Raman Singh ,SP, Dara Singh Chauhan, BSP, T.K. S. Elegovan, DMK, Sitaram Yechury, CPIM and Lalu Prassad ,JDU.
<><><>
Anti-corruption crusader Anna Hazare will end his fast for a strong Jan Lokpal Bill at 10 AM tomorrow, Team Anna said. Team Anna member and former Law Minister Shanti Bhushan today said at Ramlila Maidan that 74-year-old Hazare will end his fast at 10Am tomorrow.
<><><>
Defence Minister AK Antony has said that corruption and red tapism are major stumbling blocks to nation building and because of corruption many of the development schemes do not reach people. He said, even if India is emerging as a global economic power, domestically the gulf between the rich and poor is widening and it is a matter of serious concern. Mr Antony was inaugurating a Kerala government scheme to provide rice at one rupee a kilo in Thiruvananthapuram today. More from our correspondent:
Inaugurating the programme that ensures 25 kilogram of rice at one rupee every month to BPL families, Defence Minister said that it is highly unfortunate that people are forced to give bribe for government services . People demonstrate their resentment on deficiency in service, Mr Antony added. He assured that the food security act of the Centre will be passed in parliament this year itself. 21 lakh BPL families, andyodaya annayojana beneficiaries and inmates of government approved orphanages will get benefit of one rupee rice scheme of Kerala. It will be extended to 32 lakh families by next year. R. K. Pillai AIR NEWS T'puram
<><><>
Home Minister P.Chidambaram today laid the foundation stone of an Integrated Check Post at Petrapole in North 24 Pargana district of West Bengal along the Indo-Bangla border. Addressing the function, Mr.Chidambaram said the Integrated Check Post will be built with an investment of 172 crore rupees and it will be completed by January 2013. Our correspondent has filed this report:
The Integrated check post being set up at Petrapole is part of the government’s initiative to set up 13 integrated check posts on the country’s borders with Bangladesh, Nepal, Pakistan and Myanmar with an initial outlay of Rs. 635 crore. Seven of these 13 integrated check posts are being constructed along the India Bangladesh border at Petrapole, Agartala, Dawki, Hili, Chandrabangha, Sutarkhandi and Kawarpuchiah. According to studies, nearly sixty percent of the bilateral trade between India and Bangladesh is through the Petrapole Land customs station. The integrated check post will function under the Land ports authority of India and will have adequate infrastructural facilities for operations related to security, immigration, customs, quarantine, warehousing and cold storage to enable smooth cross-border movement of persons, goods and transport. C.Senthil Rajan AIR NEWS Dhaka
National Security Adviser Shivshankar Menon will arrive in Dhaka tomorrow on a two day visit to Bangladesh. During his stay in Dhaka, Mr. Menon is scheduled to call on Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina and hold discussions with Bangladesh Prime Minister’s Adviser on Economic affairs Mashiur Rahman and Adviser on International affairs Gowher Rizvi.
<><><>
In Pakistan, at least 26 security personnel were killed in a militant attack on several army posts in the Chitral area of North-West Pakistan. Those killed include Pakistani soldiers and police. The attcks were carried out by more than a hundred militants from neighbouring Afghanistan.
<><><>
In the United States, Hurricane Irene's strong winds and heavy rains hit the eastern coast early today. Though it has lost some strength still capable of affecting tens of millions of people with floods and power supply disruption. Forecasters at the National Hurricane Center downgraded Irene to the weakest category for hurricanes with winds at 150 kilometers per hour in the early morning hours but cautioned that the storm will remain a hurricane as it moves into the heavily populated corridor around Washington. A hurricane warning has been issued for New York and much of the eastern US coast. New York, Mayor Michael Bloomberg has ordered the city's first ever mandatory evacuation. Some quarter-million people have been told to leave their homes in low-lying areas of the city, including the Wall Street financial district.
<><><>
In Uttarakhand, fresh landslide has blocked the Yamunotri route. Our correspondent reports that the Rishikesh-Gangotri national highway was, however, cleared today and movement of light vehicles was allowed after more than two weeks.
Residents of number of villages on Gangotri route have got respite after opening of the road for the light vehicles. They were cut off from their respective district headquarters for more than two weeks and faced crisis of essential commodities. Meanwhile, three remote blocks of Chamoli district have been lashed following the heavy rains. Officials however claimed that all arrangements have been made to deal with all exigencies that may arise due to the situation.Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
In Uttar Pradesh, several major rivers continue to be in spate following heavy rain and release of water from Uttarakhand and Nepal. 27 districts are facing flood fury with main rivers Ganga, Yamuna, Ghaghra, Sharda and Ramganga flowing above the danger mark at different places. More from our correspondent:
More than 20 lakh people have been directly affected by the current flood situation in Uttar Pradesh where all main rivers are overflowing the danger mark in different places .Besides loss of several lives, nine thousand houses and several roads have been badly damaged across the flood-affected districts . The floods have also affected the agriculture. According to government officials, the flood relief is being provided to all affected people and about 60,000 people are living in different shelters. But the flood, which is almost an annual feature in some districts, has also raised questions about the need to minimise the flood fury through proper planning. Sanjay Pratap AIR NEWS Allahabad
<><><>
The Goa bench of Bombay High Court has issued notices to holders of 48 mining leases in the state for exceeding the permissible limit of extraction. The notices were issued after an NGO - Goa Foundation filed a PIL accusing the lease holders of violating the state environment laws. The court also issued notices to Union Environment and Forests Ministry. Next hearing will be on September 19.
<><>>
Kenya's women distance runners dominated the opening day of the world championships at Daegu, South Korea, today. They remarkably snapped up all six medals on offer in the 10,000 metres and marathon. First, Edna Kiplagat claimed marathon gold in Two hours, 28 minutes and 43 seconds. Priscah Jeptoo won the silver, while Sharon Cherop collected the bronze. In the evening session, Vivian Cheruiyot claimed gold in the 10,000 metres in 30 minutes, 48.98 seconds. The silver and the bronze also went to the Kenyan kitty. For India, Mayookha Johny qualified for the women's long jump finals. The Asian champion became only the second Indian to do so after Anju Booby George in the World championships. However, Harwant Kaur, another Indian competing today, crashed out in qualifying round of the woman discus event after finishing 10th in a 12-athlete Group A.
<><><>
Hockey India has cracked the whip by slapping a two-year ban on star players Sandeep Singh and Sardara Singh for repeatedly indulging in indisciplinary activities. The national federation imposed the sanction on both the players after a marathon meeting in New Delhi today. The two players, who left the national camp in Bangalore reportedly after an argument with the coach, were also summoned to the meeting.
<><><>

No comments:

Post a Comment