Loading

13 September 2011

समाचार News 12.09.2011

 १२/०९/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का अलकायदा के हमले की ताजा चेतावनी पर सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श। दस वर्ष पहले ग्यारह सितम्बर के आतंकी हमले में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि।
  • केन्द्रीय सुरक्षा बल की उग्रवाद और नक्सलवाद से निपटने के लिए सत्तर बटालियनों का गठन।
  • भुवन चन्द्र खंडूड़ी को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई गई।
  • ओडीशा में बाढ़ की स्थिति गम्भीर।
  • लंदन में लार्ड्‌स में बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा एक दिवसीय क्रिकेट मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत टाई।
  • भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहली एशियाई हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी जीती।
  • ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर ने यू एस ओपन टेनिस का महिला सिंगल्स खिताब जीता।
 ------------------
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, अलकायदा की धमकियों को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ विचार कर रहे हैं। अमरीका, वाशिंगटन या न्यूयार्क को निशाना बनाने की धमकियों को बड़ी गम्भीरता से ले रहा है। व्हाइट हाउस के आतंकवाद निरोधी अधिकारी जॉन ब्रेनान ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमरीका को वाशिंगटन और न्यूयार्क में हमले की आशंका की जानकारी विश्वसनीय स्रोतों से मिली है।
 अमरीका में दस साल पहले हुए ११ सितम्बर को हुए आतंकवादी हमलों की बरसी पर कल न्यूयार्क, पेन्टागन और पेन्सिल्वेनिया में स्मृति सभाएं आयोजित की गईं। हमले में ध्वस्त वर्ल्ड टे्रड सेंटर के स्थान पर स्थापित स्मारक पर कल अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इन हमलों में मारे गए करीब तीन हजार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दोनों नेताओं की पत्नियां भी उनके साथ थीं। इस स्मारक पर उन दो हजार ९८३ लोगों के नाम खुदे हुए हैं, जो आतंकवादी संगठन अलकायदा के हमलों में मारे गए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच हुए इस आयोजन का दुनियाभर में सीधा प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर श्री ओबामा ने कोई भाषण नहीं दिया, बल्कि बाइबल का एक अंश पढ़कर सुनाया।
न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टॉवरों पर हुए इस हमले में मृत प्रियजनों के फोटो और अमरीकी ध्वज हाथों में थामे लोग खामोशी से खड़े रहे। बहुत गमगीन माहौल में लोगों ने हमलों में मारे गए अपने प्रियजनों के नाम पढ़े और सितम्बर के उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को कभी न भुलाने के संकल्प के साथ दूसरों की जान बचाने की खातिर कुर्बान होने वालों को भी याद किया। इस अवसर पर दुनियाभर में सभाएं भी हुईं, जिनमें दिवंगत लोगों को श्रद्धाजंलि दी गई। इटली में पोप बेनेडिक्ट १६वें ने भी सामूहिक प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया।
 ------------------
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने उग्रवादी और नक्सली गतिविधियों से निपटने के लिए ७० विशेष बटालियन गठित की है। ये बटालियन कानून और व्यवस्था बनाए रखने के कार्य से मुक्त होंगी। नई दिल्ली में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक के० विजय कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग इकाईयां बनाई गई हैं जिनमें से एक कार्रवाई करने तथा दूसरी इकाई चुनाव संपन्न कराने जैसे कामों में लगाई जाएगी।  ये विशेष बटालियन अब नक्सल और उग्रवादी विरोधी कार्रवाई वाले प्रमुख स्थानों और जम्मू-कश्मीर में तैनात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन बटालियनों के जवानों को कुछ समय के लिए तनाव मुक्त होने के लिए कानून और व्यवस्था की निगरानी से सम्बद्ध दूसरी बटालियनों में भी भेजा जा सकता है लेकिन पूरी बटालियन को किसी और काम में नही लगाया जायेगा।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ७१ वर्ष के इतिहास में यह पहला अवसर है कि दो अलग अलग कार्यों के लिए विशेष बटालियनों का गठन किया गया है।
 ------------------
केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिये सरकार संसद के अगले सत्र में विधेयक लाएगी। कल उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्री खुर्शीद ने कहा कि इस बारे में राजनीतिक दलों से बातचीत पहले ही हो चुकी है और अन्य संबद्ध पक्षों से विचार विमर्श जारी है। निर्वाचित प्रतिनिधियों को संसद और राज्य विधानसभाओं से वापस बुलाने के अधिकार से संबद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की मांग के बारे में उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को विश्वास में लिये बगैर ऐसा करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कोई एक तरफा फैसला नहीं लेगी।
 ------------------
श्री भुवन चंद्र खंडूरी को कल उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। वे रमेश पोखरियाल निशंक की जगह राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल श्रीमती मारग्रेट अल्वा ने श्री खंडूरी को शपथ दिलाई। वे दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री खंडूरी ने निशंक मंत्रिमंडल के सभी ११ सदस्यों को अपने मंत्रिमंडल में रखा है जिनमें उत्तराखंड क्रांति दल के दिवाकर भट्ट और निर्दलीय राजेन्द्र भंडारी शामिल हैं। इससे पहले श्री खंडूरी को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में निर्विरोध नेता चुना गया।
 ------------------
गुजरात के जूनागढ़ सिविल अस्पताल में थॅलैसीमिया से पीड़ित २३ बच्चे एचआईवी से संक्रमित पाए गए हैं। ये बच्चे इस अस्पताल में खून चढ़वाने आये थे। सरकार ने इन बच्चों के एचआईवी वायरस से संक्रमित होने की घटना की जांच के आदेश दिये हैं।

जूनागढ़ के सिविल हॉस्पिटल में तेइस बच्चों को एचआईवी ग्रस्त लहू देने के मामले में जांच के लिए राज्य सरकार का एक दल जूनागढ भेजा गया है। जूनागढ़ अस्पताल में थैलेसिनिया ग्रस्त करीब सौ बच्चों को मुत में लहू दिया जा रहा है। यह बच्चे जिलें के दूर-दूर के गांव से नियमित अंतराल में लहू चढ़ाने आते हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री जयनारायण व्यास ने इन बच्चों द्वारा एक से ज्यादा जगहों से लहू लेने के कारण सिविल हॉस्पिटल से एचआईवी का इंफेक्सशन लगने से इंकार किया है। योगेश पंडया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
 ------------------
ओड़िशा में करीब तीन हजार गांवों के बाढ़ की चपेट में आने से १४ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाढ़ के कारण अब तक १६ लोगों की मौत हो चुकी है। ६ लोग बाढ़ में बह गए। महानदी, ब्राह्यणी और बैतरणी में आई बाढ़ से ३० में से १९ जिले प्रभावित हुए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले ९७ हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
 ------------------
उत्तराखंड में एक मकान की छत गिरने से छह व्यक्ति दब गए। टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर इलाके के दाउर गांव में यह घटना हुई। बचाव कार्य जारी है। दो लोगों को बचा लिया गया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार सड़+क से नीचे स्थित दौर गांव के चार मकान मलबे में दब गए हैं, जिसमें दो बच्चों समेत छह की मौत हो गई है। मलबे में अभी और कुछ लोंगों के दबे होने की आंशका है। इस बीच राहत और बचाव कार्य क्षेत्र के विषम भौगोलिक परिस्थिति और रह-रह कर गिर रहे पत्थरों की वजह से ज+ोर नहीं पकड़ पा रहा है। राघवेश पांडे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
 ------------------
बिहार सरकार ने मध्य प्रदेश के बाण सागर बांध से पांच लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के मध्य और उत्तरी हिस्से के नौ जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोन और गंगा नदी के आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इन स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
 ------------------
पंजाब सरकार ने राज्य में हाल की बाढ़ और भारी वर्षा के कारण फसलों की बर्बादी तथा घरों को हुए नुकसान का ÷स्पेशल गिर्डवारी' (विशेष आंकलन) का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दरबारा सिंह गुरू ने फजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद कहा कि सभी जिलों को जल्द से जल्द ÷स्पेशल गिर्डवारी' रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिये गये हैं ताकि प्रभावित किसानों और आम लोगों को मुआवजे की राशि जारी की जा सके।
 ------------------
गुजरात में भुज शहर और कच्छ जिले के आसपास कल रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसे चार दशमलव आठ मापा गया। अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
 ------------------
राजस्थान सरकार, मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए 'जननी शिशु सुरक्षा योजना' की आज शुरूआत कर रही है। मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत जयपुर के पास दुदु में इसका शुभारम्भ करेंगे।

राज्य में इस योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं और तीस दिन तक के बीमार नवजात शिुशुओं को सरकारी अस्पतालों में मुत इलाज और भोजन की सुविधा मिलेगी। इस दौरान सभी जरूरी जांचे भी मुत की जाएंगी। यह सुविधा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के छह महीने बाद तक मिलेगी। महत्त्वपूर्ण बात यह भी है कि महिलाओं और नवजात शिशुओं को घर से अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए भी सरकार मुत परिवहन सुविधा उपलब्ध करवायेगी। इससे प्रदेश की रेगिस्तानी और दूर-दराज के इलाकों से आपात स्थिति में महिलाओं और नवजात शिशुओं को अस्पताल तक लाया जा सकेगा। अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार जयपुर।
 ------------------
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत टाई हो गया। कल लंदन में लार्डस के मैदान पर मेजबान टीम ने २८१ रन के लक्ष्य के जवाब में ४९वें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर २७० रन बनाए थे तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा।
दोनों देशों के बीच अभी एक और मैच खेला जाना है, लेकिन कल का मैच टाई होने के बाद इंग्लैंड यह श्रृंखला २-शून्य से जीत ली है।
 ------------------
भारत ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है। चीन के ऑर्दोस में कल फाइनल में पेनल्टी शूटऑउट में भारत ने पाकिस्तान को दो के मुकाबले चार गोल से हरा दिया। इससे पहले, दोनों टीमें गोलरहित बराबरी रही थीं। भारतीय गोलकीपर एस. श्रीजेश और टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
 ------------------
ऑस्ट्रेलिया की सामांथा स्टोसुर ने यू एस ओपन का महिला सिंग्लस खिताब जीत लिया है। फाइनल में स्टोसुर ने अमरीका की सेरेना विलियम्स को ६-२, ६-३ से हराया। स्टोसुर का यह पहला ग्रेंड स्लेम खिताब है। पुरूष सिंग्लस के फाइनल में आज स्पेन के रफेल नडाल का मुकाबला सर्विया के नोवाक डयोकोविच से होगा।
 ------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज रात प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है - बैंकिंग लोकपाल और ग्राहक शिकायतें यानी ठंदापदह व्उइनकेउंद ंदक ब्नेजवउमते ब्वउचसंपदजण्
यह कार्यक्रम एफ. एम. गोल्ड पर रात साढे नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
 ------------------
समाचार पत्रों से
अमरीका में ११ सितंबर २००१ को हुए आतंकवादी हमले की दसवीं बरसी के आयोजनों की खबरों के साथ उस दर्दनाक हादसे की स्मृतियां आज सभी अखबारों में छाई हुई है। दैनिक भास्कर की सुर्खी है-गम में एकजुटता का दम। नवभारत टाइम्स ने लिखा है-आतंक से जंग जारी।
दिल्ली उच्च न्यायालय बम विस्फोट की जांच के सिलसिले में अमरीका सहित अन्य देशों से मदद मांगे जाने की खबर हरिभूमि की पहली सुर्खी है।
भ्रष्टाचार रोकने की सरकारी मुहिम के तहत मंत्रिसमूह की यह सिफारिश हिन्दुस्तान और दैनिक भास्कर में प्रमुखता से छपी है कि भ्रष्ट नौकरशाहों पर मुकदमें की अनुमति पर फैसला तीन महीने के अंदर करना होगा और वे किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे।
बिजनेस भास्कर ने नौकरी के मामले में दुनियाभर में आए बदलाव को सुर्खी दी है- कहीं सपनों की नौकरी है तो कहीं नौकरी एक सपना है।
१४ सितंबर को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दुस्तान ने तीन कड़ियों की श्रृंखला की पहली कड़ी में आज भारत में हिन्दी पढ़ रहे विदेशियों के अनुभव छापे हैं और बताया है कि दुनिया में कहां-कहां हिन्दी पढ़ाई जा रही है।
देश के आईआईटी, आईएम और ऐसे संस्थानों में छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं से निपटने के लिए अभिभावकों की मदद लेने की सरकारी पहल को हिन्दुस्तान ने सुर्खी दी है- खुदकुशी रोकने का अभिभावक देंगे सूत्र।
 ------------------
१२.०९.२०११
१४३०

मुख्य समाचार :
  • बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश अगले पांच वर्षों में दोगुना किया जायेगा। प्रधानमंत्री की इस क्षेत्र में अनुबंध देने में ज्यादा पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने की अपील।
  • उच्चतम न्यायालय का गुजरात में २००२ के दंगे रोकने में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित निष्क्रियता से सम्बन्धित याचिका पर आदेश देने से इंकार। मामला फैसले के लिए सम्बद्ध मजिस्ट्रेट को भेजा गया।
  • ओड़ीशा में बाढ़ से तीन हजार गांवों के १४ लाख से अधिक लोग प्रभावित। सोलह लोगों की मौत।
  • औद्योगिक वृद्धि दर इस वर्ष जुलाई में कम होकर तीन दशमलव तीन प्रतिशत रही।
  • सेन्सेक्स में गिरावट का रूख। डॉलर के मुकाबले रूपया, ३८ पैसे कमजोर होकर एक वर्ष के सबसे निचले स्तर पर।
  • अमरीकी ओपन टेनिस में पुरूषों के सिंगल्स फाइनल में विश्व के नम्बर-एक खिलाड़ी नोवोक डयोकोविच का मुकाबला राफेल नडाल से।
-------
देश में बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए सरकार अगले पांच वर्षों में दोगुना निवेश करेगी। राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए सार्वजनिक और निजी भागीदारी के बारे में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में निवेश बढ़कर लगभग दस खरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान नौ प्रतिशत की वृद्धि के लक्ष्य को प्राप्त के लिए यह आवश्यक है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि गांवों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निजी क्षेत्र के पास महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता है और इससे लागत वृद्धि में बचत होगी। उन्होंने कहा कि निजी पूंजी लगाये जाने से सीमित साधनों पर दबाव कम होगा और सेवाओं की उपलब्घता के मामले में स्थिति बेहतर होगी।
डॉक्टर सिंह ने कहा कि राज्य सरकारों को सड़कों के बुनियादी ढांचे के विकास और ढांचागत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उनकी हिस्सेदारी के बिना विकास के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता।
सभी राज्य अपने राजमार्ग विकास कार्यक्रम तैयार करते समय ध्यान रखें कि सभी सड़कों का समन्वित ढंग से और निर्धारित समय में विकास हो। राज्य सरकारों से अनुरोध है कि वो केंद्र सरकार के साथ तालमेल रखें, जिससे उन्नत सड़क नेटवर्क बनाया जा सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ढांचागत ऋण कोष स्थापित किया जा रहा है ताकि दीर्घकालीन परियोजनाओं पर काम में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि एक उच्चस्तरीय समिति ऐसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए धन देने के उपायों पर विचार कर रही है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार ने हर दिन राजमार्गों में बीस किलोमीटर तक सुधार करने का लक्ष्य रखा है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अगले तीन वषर् में सार्वजनिक और निजी भागीदारी के जरिये लगभग २५ हजार किलोमीटर सड़कें बनाने का प्रस्ताव है।

-------
इस अवसर पर सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री डॉक्टर सी पी जोशी ने कहा कि मौजूदा वित्तवर्ष के अंत तक सात हजार तीन सौ किलोमीटर से अधिक सड़कों के निर्माण के लिए ठेके दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस काम पर ५० हजार करोड़ रूपये से अधिक का निजी निवेश होगा। श्री जोशी ने कहा कि देश में ७१ हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। इनमें से लगभग १६ हजार किलोमीटर राजमार्गों को सुधारने का काम पूरा कर लिया गया है और करीब १५ हजार किलोमीटर ऐसे मार्गों को सुधारने पर काम चल रहा है।

-------
इस वर्ष जुलाई में औद्योगिक वृद्धि दर केवल तीन दशमलव तीन प्रतिशत रही, जबकि पिछले वर्ष जुलाई में यह नौ दशमलव नौ प्रतिशत थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इसका मुख्य कारण पूंजीगत वस्तुओं तथा विनिर्माण और खनन क्षेत्र का खराब प्रदर्शन रहा। चालू वित्त वर्ष में अपै्रल से जुलाई के बीच चार महीने की अवधि में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक पांच दशमलव आठ प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह नौ दशमलव सात प्रतिशत बढ़ा था। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जुलाई में पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन में १५ दशमलव दो प्रतिशत की कमी आई और विनिर्माण क्षेत्र में सिर्फ दो दशमलव तीन प्रंितशत की वृद्धि दर्ज की गई। टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के उत्पादन में इस अवधि में आठ दशमलव छह प्रतिशत की बढोतरी हुई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह वृद्धि १४ दशमलव आठ प्रतिशत थी। उद्योगों के हिसाब से विनिर्माण क्षेत्र के २२ उद्योग समूहों में से १५ में इस वर्ष जुलाई के दौरान पिछले साल की जुलाई के मुकाबले सकारात्मक वृद्धि दिखाई दी।

-------
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर सी रंगराजन ने कहा है कि औद्योगिक उत्पादन वृद्धि की निराशाजनक दर को देखते हुए चालू वित्त के दौरान औद्योगिक वृद्धि की संभावित दर पर फिर से विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक समूचे वर्ष के औद्योगिक उत्पादन के अनुमान का सवाल है, परिषद को एक या दो महीने बाद इसकी फिर से समीक्षा करनी होगी, लेकिन उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष की दूसरी छमाही में उद्योगों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। परिषद ने अपने आर्थिक दृष्टिकोण में चालू वित्त वर्ष में औद्योगिक वृद्धि दर सात दशमलव एक प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। सरकार ने फरवरी में इसके आठ दशमलव छह प्रतिशत रहने की उम्मीद जतायी थी। २०११०-११ में औद्योगिक वृद्धि दर सात दशमलव आठ प्रतिशत रही थी। परिषद ने चालू वित्त वर्ष के सकल घरेलु उत्पाद में आठ दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया है।

-------
उच्चतम न्यायालय ने २००२ में गुजरात में गोधरा कांड के बाद हुए दंगे रोकने में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित निष्क्रियता से संबंधित याचिका पर कोई भी आदेश जारी करने से आज इंकार कर दिया। न्यायालय ने इस मामले को फैसले के लिए अमदाबाद के सम्बद्ध मजिस्ट्रेट को भेज दिया है। न्यायमूर्ति डी के जैन की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने दंगों के मामलों की पड़ताल कर रहे विशेष जांच दल को अपनी अंतिम रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को देने का निर्देश दिया। मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि वे फैसला करे कि नरेन्द्र मोदी और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित ६३ अन्य लोगों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाए या नहीं। पीठ ने स्पष्ट किया कि दंगों के मामलों पर उसे और मॉनिटरिंग की जरूरत नहीं है। पीठ के दो अन्य सदस्य हैं - न्यायमूर्ति पी सदाशिवम्‌ और न्यायमूर्ति आफताब आलम। पीठ ने कहा कि अगर सम्बद्ध मजिस्ट्रेट श्री मोदी और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई खत्म करने का फैसला करते हैं तो उन्हें मारे गये सांसद अहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी की याचिका को सुनना होगा जिन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

-------
उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्तिं के मामले में कर्नाटक की सुनवाई अदालत के सामने २० अक्टूबर को पेश होने को कहा है। न्यायमूर्ति दलबीर भंडारी और न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की खंडपीठ ने यह फैसला सुनवाई अदालत के न्यायाधीश पर छोड दिया कि सुरक्षा की दृष्टि से सुश्री जयललिता की सुनवाई नियमित अदालत भवन के बजाय किसी अलग भवन में करायी जाए। उच्चतम न्यायालय ने पहले निर्देश जारी किया था कि सुश्री जयललिता आज अदालत के समक्ष पेश होना हो, लेकिन वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे के इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया कि वे कर्नाटक की सुनवाई अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश हो जाएंगीं।

-------
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने उग्रवादी और नक्सली गतिविधियों से निपटने के लिए ७० विशेष बटालियन गठित की है। ये बटालियन कानून और व्यवस्था बनाए रखने के कार्य से मुक्त होंगी। नई दिल्ली में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक के० विजय कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग इकाईयां बनाई गई हैं जिनमें से एक कार्रवाई करने तथा दूसरी इकाई चुनाव संपन्न कराने जैसे कामों में लगाई जाएगी। ये विशेष बटालियन अब नक्सल और उग्रवादी विरोधी कार्रवाई वाले प्रमुख स्थानों और जम्मू-कश्मीर में तैनात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन बटालियनों के जवानों को कुछ समय के लिए तनाव मुक्त होने के लिए कानून और व्यवस्था की निगरानी से सम्बद्ध दूसरी बटालियनों में भी भेजा जा सकता है लेकिन पूरी बटालियन को किसी और काम में नही लगाया जायेगा।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ७१ वर्ष के इतिहास में यह पहला अवसर है कि दो अलग अलग कार्यों के लिए विशेष बटालियनों का गठन किया गया है।

-------
देश के ३३० शहरों में जल्दी ही आकाशवाणी के एफएम केन्द्र उपलब्ध कराये जाएंगे, ताकि आने वाले वर्षो में सूचना और संचार टेक्नोलॉजी की चुनौतियों का सामना किया जा सके। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव तकरू ने बताया कि लोगो ंकी सूचना आवश्यकताएं पूरी करने के लिए विस्तार कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। आज नई दिल्ली में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग की ओर से आकाशवाणी समाचारों के समक्ष चुनौतियां विषय पर आयोजित तीन दिन की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री तकरू ने कहा कि रेडियो को अपनी सामयिकता बनाये रखने के लिए आम आदमी तक कार्यक्रम पहुंचाने होते हैं।

आम आदमी सूचना के लिए रेडियो सुनता है। जब कोई भी टीवी नहीं चलता, टेलिफोन लाइंस ठप्प रहती है, सारे रास्ते जाम होते है, तो भी सभी तरह की दिक्कतों के बीच जो चलता है, वो है सिर्फ रेडियो। यहां रेडियो की अनूठी विशेषता है। निजी क्षेत्र के जोरदार दबाव के बावजूद हम बराबर कामयाबी से काम कर रहे हैं। आज भी समाचार उपलब्ध कराना रेडियो का ही विशेष दायित्व है। आकाशवाणी समाचारों जितनी पहुंच किसी अन्य प्रसारण माध्यम की नहीं है।

-------

ओड़िशा में करीब तीन हजार गांवों के बाढ़ की चपेट में आने से १६ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महानदी और उसकी सहायक नदियों के तटबंधों में पानी तेजी से घट रहा है और अब हीराकुड बांध के केवल २३ गेट ही खुले रखे गये हैं। आज स्थिति में और सुधार होने के बाद सात और गेट बंद कर दिये जाएंगे। बाढ़ के कारण अब तक १६ लोगों की मौत हो चुकी है। ६ लोग बाढ़ के पानी में बह गए। महानदी, ब्राह्यणी और बैतरणी में आई बाढ़ से ३० में से १९ जिले प्रभावित हुए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले एक लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। पूर्णिमा के कारण ज्वार उठने से बंगाल की खाड़ी में पानी जाने की गति धीमी हो गई है, जिसकी वजह से बाढ़ की स्थिति कल तक गंभीर बनी रहने की आशंका है। इस बीच, राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए हेलीकॉप्टरों की उड़ाने बढ़ाई जा रही हैं। कुछ तटवर्ती जिलों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सम्बलपुर, सोनपुर और बोलांगीर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।

-------
राजस्थान सरकार ने आज राज्य के सभी ३३ जिलों में जननी शिशु सुरक्षा योजना शुरू की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जिले में दूधू से इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की। इस योजना का उद्देश्य राज्य में मातृ और बाल मृत्युदर में कमी लाना है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दूर दराज के गांवों से अस्पतालों तक के लिए सभी जिलों के सम्बद्ध इलाकों में एक लाख १८ हजार निजी एम्बुलैंसों, टैक्सियों तथा अन्य वाहनों के जरिये भी इस सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा।

राज्य में इस योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं और तीस दिन तक के बीमार नवजात शिुशुओं को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और भोजन की सुविधा मिलेगी। इस दौरान सभी जरूरी जांचे भी मुफ्त की जाएंगी। यह सुविधा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के छह महीने बाद तक मिलेगी। महत्त्वपूर्ण बात यह भी है कि महिलाओं और नवजात शिशुओं को घर से अस्पताल तक लाने ले जाने के लिए भी सरकार मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवायेगी। इससे प्रदेश की रेगिस्तानी और दूर-दराज के इलाकों से आपात स्थिति में महिलाओं और नवजात शिशुओं को अस्पताल तक लाया जा सकेगा। अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार जयपुर।

-------
असम सरकार शिक्षा के क्षेत्र में २४ घंटे की टॉल फ्री हेल्पलाइन शुरू करेगी। प्रस्तावित हेल्पलाइन सुविधा से शुरू में चार दिसम्बर को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस व्यवस्था से शिक्षा के अधिकार कानून के तहत दिये अधिकारों के उल्लंघन संबंधी शिकायतें भी दर्ज करायी जा सकेंगी।

चार नंबर के टॉलफ्री हेल्पलाइन डेवर्सा शुरू करने वाला असम देश का शायद पहला प्रोजेक्ट होगा। यह राज्यभर में सभी छह उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों और किसी भी प्रकार की शिकायत को संबोधित करने में सहायता प्रदान करेगा। इसके अलावा शिक्षा अधिनियम एक्ट के तहत यदि अधिकारों का उल्लंघन होता है, तो यह भी इस व्यवस्था में दर्ज किया जाएगा। कॉल सेंटर चलाने का काम पहले छह महीनों के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन और अनुसंधान संस्था को सौंपा गया है। प्रदेश में अगले माह तक ३५ हजार १२० की नियुक्ति होगी। मानस, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।

-------
उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों में दिमागी बुखार में तीन और लोगों की मृत्यु हो जाने से राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या २५९ हो गई है। मृतकों में अधिकतर १४ वर्ष से कम उम्र के हैं। हमारे संवाददाता ने अधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस साल एक हजार ७८८ मरीजों को गोरखपुर और बस्ती डिवीजन के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जापानी एन्सेफैलाइटिस उन्नमूलन के लिए तीन चरणों में चलाए गए टीकाकरण के बावजूद हिमालय की तराई वाले इलाकों में जापानी और जन जनित दिमागी बुखार का प्रकोप जारी है। इस साल अब तक पाए गए दो हजार मामलों में से दस प्रतिशत में जापानी एन्सेफैलाइटिस के लक्षण पाए गए हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संसाधन कम पड़ गए है। इसकी वजह से दो-तीन मरीजों का ईलाज एक ही बिस्तर पर करना पड़ा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक ने कल सर्वाधिक प्रभावित गौरखपुर और कुशीनगर के अस्पतालों का दौरा करके स्थिति की समीक्षा की है। विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादातर मामले गंदे पानी के प्रयोग से पैदा होने वाले दिमागी के है। कई स्वयंसेवी संगठन प्रभावित क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लगे हुए है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गौरखपुर।

-------
असम में बर्ड्स फ्‌लू से प्रभावित धुबरी जिले में मुर्गियों को मारने का काम तेज कर दिया गया है। बंगलादेश से लगे अंगामी इलाके के १४ गांवों में त्वरित कार्रवाई बलों की १८ टीमें इस काम पर लगाई गई हैं। प्रशासन ने मुर्गियों और उनके उत्पादों की बिक्री पर पाबन्दी लगा दी है। हमारे संवाददाता के अनुसार बर्ड फ्‌लू से लोगों में संक्रमण फैलने की अब तक कोई खबर नहीं मिली है।

-------
उत्तराखंड में टिहरी जिले में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में पिछले २४ घंटों के दौरान १२ लोगों की मृत्यु हो गई। पहली दुर्घटना में धनोल्टी सब डिवीजन के बंगारगांव में गहरी खाई में एक वाहन के गिर जाने से छह लोगों की मृत्यु हो गई, नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य दुर्घटना में कल शाम टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर इलाके के दाउर गांव में एक मकान की छत गिरने से छह व्यक्ति दब गए।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रहे भूस्खलन से ग्रामीणों में दहशत है। खराब मौसम से कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं और सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालयों से संपर्क कट गया है। इस बीच पहाड़ियों से आ रहे मलबे के कारण राज्य में विभिन्न स्थानों पर दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मजबूरी में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है। उधर ऋषिकेश गंगोत्री राजमार्ग और नेनीताल अलमोड़ा मार्ग पर मलबा आने से यातायात बहाल हो गया है। पिछले कई दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से सड़के खराब होने के कारण राज्य में सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त की है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।

-------
मुंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में तीन सौ से ज्यादा अंकों की गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह ३३७ .अंक घटकर १६ .हजार ५२१ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४ अंक गिरकर. .१०३ हजार ९५५ पर था।
अन्य एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट का रूख है। सुबह के कारोबार के जापान का निक्केई में दो प्रतिशत और हांगकांग के हेंगसेंग में तीन दशमलव दो सात प्रतिशत की गिरावट आई। शुक्रवार को अमरीका का डाउजोन्स सूचकांक दो दशमलव छह नौ प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया ३८ पैसे कमजोर हुआ और इसकी कीमत पिछले एक वर्ष में सबसे कम ४६ रूपये ९४ पैसे प्रति डालर बोली गई।
एशिया के बाजारों में आज कच्चे तेल की कीमतें गिरी। अक्तूबर की डिलीवरी वाले न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट क्रूड की कीमत एक डॉलर २३ सेंट घटकर ८६ डॉलर एक सैंट प्रति बैरल रह गई। अक्तूबर में डिलीवरी वाले ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड का मूल्य भी एक डॉलर दो सैंट घटकर १११ डॉलर ७५ सेंट प्रति बैरल हो गया।

-------
नेपाल की एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने नेपाल सरकार और अपने सांसदों से अनुरोध किया है कि वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बारे में पटना उच्च न्यायालय में दायर मामले को वापस लेने की दिशा में कदम उठायें। काठमांडू में संसद की एक बैठक में आज माओवादियों की स्थायी समिति के सदस्य गिरिराज मणि पोखरेल ने कहा कि बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में यह मामला वापिस लिया जाना चाहिए।
पटना उच्च न्यायालय ने ग्यारह नेपाली माओवादियों को उनकी गैर मौजूदगी में जेल की सजा सुनाई और उनपर जुर्माना भी लगाया। इन माओवादी नेताओं पर भारत और नेपाल की प्रभुसत्ता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप थे। स्थानीय दैनिक पत्रों में खबर छपने के बाद यह मामला सामने आया। श्री पोखरेल ने कहा कि शांति प्रक्रिया के बारे में हुई सहमति के अनुसार सरकार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सभी मामले वापस लेने चाहिए।

-------
छह देशों की खाड़ी सहयोग परिषद -जी सी सी ने सीरिया सरकार से कहा है कि वह गंभीरता से और तत्काल ऐसे सुधार करे जिनसे देश की जनता की आकांक्षाओं का सम्मान हो सके।
परिषद के सदस्य देशों के विदेशमंत्रियों की जेद्दाह में हुई बैठक के बाद जारी किये गए एक वक्तव्य में यह बात कही गई है। परिषद ने सीरिया में हिंसक कार्रवाईयों पर बहुत अधिक खेद व्यक्त किया है। इन कार्रवाइयों में बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए और घायल हुए। कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी कूना के अनुसार विदेश मंत्रियों ने सीरिया की स्थिरता, सुरक्षा और एकता को बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सीरिया के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अरब देशों की पहल का पालन करें।
इस बीच, सीरियाई विपक्ष ने युद्धविराम के लिए अरब लीग की ओर से पेश की गई योजना को नामंजूर कर दिया है। विपक्ष का कहना है कि यह पहल सीरिया की वास्तविक स्थिति के अनुरूप नहीं है क्योंकि इसमें राष्ट्रपति को जून २०१४ तक पद से हटने का समय दिया गया है।

-------
अफगानिस्तान में पिछले दो दिनों में १२ सशस्त्र आतंकवादी मारे गए। काबुल में अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि पुलिस ने सेना और नेटो के सैनिकों के साथ मिलकर की गई कार्रवाई में इन आतंकवादियों को मार गिराया। अफगान पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया।

-------
ईरान आज अपने नये परमाणु बिजलीघर का विधिवत उद्घाटन करेगा। बशहर संयंत्र के उद्घाटन समारोह में रूस के ऊर्जा मंत्री सरगेई शमाट्को और रूसी परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख रोसाटोम सरगेई किरियेंको भाग लेंगे। इस अवसर पर ईरान की ओर से उसके ऊर्जा मंत्री और परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख उपस्थित रहेंगे।
बशहर संयंत्र का निर्माण कार्य अनेक जर्मन कंपनियों ने १९७५ में शुरू किया था, लेकिन १९७९ में क्रांति के बाद अमीरका द्वारा ईरान को उच्च तकनीकी सामग्री की आपूर्ति पर पाबंदी लगाने से इस निर्माण कार्य में रूकावट आ गई थी। इसके बाद १९९८ में रूस ने निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए ईरान के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।

-------
नेपाल में नौ पूर्वी जिलों में हड़ताल के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हड़ताल का आह्‌वान भूमिगत संगठन संयुक्त जातीय मुक्ति मोर्चा ने किया है। सड़कों पर वाहन नहीं चल रहे हैं और सभी बाजार, शिक्षा संस्थाएं और उद्योग धंधे हड़ताल के कारण बंद पड़े हैं।

-------
अमरीकी ओपन टेनिस चैंनिपयनशिप के पुरूष सिंग्लस के फाइनल में आज स्पेन के रफेल नडाल का मुकाबला सर्विया के नोवाक ड्योकोविच से होगा। प्रतियोगिता का महिला सिंगल्स खिताब ऑस्ट्रेलिया की सामांथा स्टोज++र ने जीत लिया है। फाइनल में स्टोज+र ने अमरीका की सरीना विलियम्स को ६-२, ६-३ से मात दी। नौंवी वरीयता प्राप्त स्टोज+र ने तीन बार की यूएस ओपन चैंपियन को कोई मौका नहीं दिया। १९७३ के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आस्ट््रेलियाई महिला ने यू एस ओपन का खिताब अपने नाम किया है।

-------
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत टाई हो गया। कल लंदन में लार्डस के मैदान पर मेजबान टीम ने २८१ रन के लक्ष्य के जवाब में ४९वें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर २७० रन बनाए थे तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा।
दोनों देशों के बीच अभी एक और मैच खेला जाना है, लेकिन कल का मैच टाई होने के बाद इंग्लैंड ने यह श्रृंखला २-शून्य से जीत ली है।

-------
भारत ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है। चीन के ऑर्दोस में कल फाइनल मैच में पेनल्टी शूटऑउट में भारत ने पाकिस्तान को दो के मुकाबले चार गोल से हरा दिया। गोलकीपर एस. श्रीजेश और टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ियों ने भारत को निर्णायक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मलेशिया द्वारा जापान को तीन-दो से हराने के बाद शनिवार को भारत फाइनल में पहुंच गया था। प्रतियोगिता में सर्वाधिक गोल भी भारत की ओर से हुए।
भारतीय टीम अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही इस प्रतियोगिता में खेली थी। कोच माइकल नॉब्स द्वारा प्रशिक्षित टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता का एक भी मैच नहीं हारा।

-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज रात प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है - बैंकिंग लोकपाल और ग्राहक शिकायतें यानी।
यह कार्यक्रम एफ. एम. गोल्ड पर रात साढे नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-सेवा पर भी उपलब्ध रहेगा।

-------
भारतीय वायुसेना की पूर्व फ्‌लाइंग अफसर अंजलि गुप्ता ने कल भोपाल में आत्महत्या कर ली। अंजलि, पहली महिला अधिकारी थी जिनका कोर्ट मार्शल किया गया था। अंजलि ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर यौन-उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
अंजलि को वर्ष २००६ में अनुशासनहीनता, अवज्ञा और वित्तीय अनियमितताओं का दोषी पाया गया था।

-------
अमरीका में दस साल पहले ११ सितम्बर को हुए आतंकवादी हमलों की बरसी पर कल न्यूयार्क, पेन्टागन और पेन्सिल्वेनिया में स्मृति सभाएं आयोजित की गईं। हमले में ध्वस्त वर्ल्ड टे्रड सेंटर के स्थान पर स्थापित स्मारक पर कल अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इन हमलों में मारे गए करीब तीन हजार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस स्मारक पर उन दो हजार ९८३ लोगों के नाम खुदे हुए हैं, जो आतंकवादी संगठन अलकायदा के हमलों में मारे गए थे।

-------

सिक्किम आज पांग-ल्हाब-सोल त्यौहार पारम्परिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मना रहा है। आज के दिन लोग अपने देवता कंचनजंघा पर्वत की पूजा करते हैं। यह उत्सव १३वीं शताब्दी में भूटिया और लेप्चा लोगों के बीच ऐतिहासिक भाईचारा संधि की स्मृति में मनाया जाता है।
हमारे गंगटोक संवाददाता ने खबर दी है कि गंगटोक में इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं।


त्रिपति पंचांग के सातवे महिने की पंद्रवीं तारिख को मनाया जाता है। कहा जाता है कि तिब्बत में खम मिन्याक का एक राजकुमार छह बमोसा जिसकी कोई संतान नहीं थी। एक बार सिक्किम आया लिप्चा संतों थिकोंक पे कोलिगोंक के आर्शीवाद से उसे पुत्र धन प्राप्त हुआ फस्वरूप थिकोंग पीक और राजकुमार बुमसा के बीच परम्परागत तरीके से भातृत्व की संधि हुई। इस अवसार उपस्थिति के लिए कंचल रंगा पर्वत के नेतृत्व में सभी स्थानीय देवी देवताओं का आह्‌वान किया गया। पांग-ल्हाब-सोल पर्व इसी महत्वपूर्ण क्षण की स्थिति में मनाया जाता है। विनय राज तिवारी आकाशवाणी समाचार कांतू।
 
 
12th September, 2011
THE HEADLINES
  • Investment in infrastructure to double in next five years. Prime Minister calls for fairness and transparency while awarding contracts in infrastructure sector.
  • Supreme Court refuses to pass order on the petition alleging inaction on the part of Gujarat Chief Minister, Narendra Modi in containing 2002 Riots in the state; Refers the case to concerned Magistrate for a decision.
  • In Odisha, 16 people killed and over 14 lakh people affected in 3000 villages in continuing floods.
  • Industrial growth declines to 3.3 per cent in July this year.
  • Sensex falls by more than 460 points in afternoon trade; Rupee down 38 paise to a year low against the US Dollar.
  • In US Open Tennis, World number one Novak Djokovic to take on second seeded Rafael Nadal in Men's Singles finals.
<<<>>>
The government will double investment in the next five years to speed up development of infrastructure in the country. Inaugurating a conference on Public Private Partnership, PPP on National Highways in New Delhi today, Prime Minister Dr. Manmohan Singh said the investment in this sector will rise to about one trillion dollars. He said this is necessary to achieve the target of 9 per cent growth  during the 12th five year plan. Dr. Singh said the private sector has a potential to play an important role in the development of rural infrastructure and will save cost overruns. He said that infusion of private capital  will also ease the pressure on limited resources and improve the efficiency of service delivery. The Prime Minister assured that contracts to private players will be awarded in a fair and transparent manner.
Dr. Singh said State Governments have to play a crucial role in developing road infrastructure and the objective of infrastructure development to push growth can not be achieved without their participation.
“The Prime Minister said an Infrastructure Debt Fund is being set up to enhance the work on the long term projects. He added, a high level committee is already examining measures for financing such ambitious projects.”
AIR correspondent reports the government has set a target of upgrading 20 Kilometers of National Highways per day. Under the National Highway Development Programme, about 25 thousand Kilometers of roads are proposed to built through PPP mode during the next three years.
<<<>>>
Chairman of Prime Minister's Economic Advisory Council (PMEAC), Dr. C Rangarajan today said that Industrial growth projections for the current fiscal will have to be revisited in the wake of disappointing pace of expansion in the factory output. He said as regards the estimate of industrial production for the year as a whole, the council will have to revisit the area after one or two months .He, however, hoped that the industry would put up a better show in the second half of the year. In its Economic Outlook, the PMEAC had projected industry to grow by 7.1 per cent in the current fiscal. The government, in February had pegged it at 8.6 per cent. The IIP had grown by 7.8 per cent in 2010-11. The PMEAC has projected GDP to grow by 8.2 per cent this fiscal.
<<<>>>
The Supreme Court today refused to pass any order on Gujarat Chief Minister Narendra Modi's alleged inaction to contain the 2002 Gujarat riots after the Godhra carnage and referred the matter to the concerned magistrate in Ahmedabad for a decision. A three-judge bench headed by Justice D K Jain directed the SIT, which is probing the riot cases, to submit its final report before the magistrate who was asked to decide whether to proceed against Modi and 63 others, including senior government officials. The bench made it clear that there was no need for it to further monitor the riot cases. The bench also comprising justices P Sathasivam and Aftab Alam said in case the magistrate decides to drop proceedings against Modi and others, he has to hear the plea of slain MP Ehsan Jafri's widow Zakia Jafri, who had filed a complaint against the Gujarat Chief Minister.
<<<>>>
In Uttar Pradesh, the death toll due to encephalitis or brain fever has mounted to 259 this year as four more patients have succumbed to the virus-borne disease during the past 3 days. The dead include mostly children below 14 years of age. Official sources say that this year, 1788 patients of brain fever have been admitted to different government hospitals of Gorakhpur and Basti division. Our correspondent reports that as many as 267 patients are still undergoing treatment in these hospitals.
“Despite three rounds of vaccination for Japanese Encephalitis the disease continues unabated in the Himalayan foothills of Uttar Pradesh. Of total 2000 patients of encephalitis detected this year around ten percent have been tested positive for Japanese Encephalitis. In BRD Medical College hospital here, two-three children are being treated on a single bed due to resource crunch. The Director General Health has reviewed the situation in Gorakhpur and Kushinagar yesterday where the number of patients is higher. Experts say that the cases are mostly of water-borne encephalitis that occurs due to use of contaminated water. Several voluntary organisations are working to create awareness among the masses about the clealiness and hygiene.”
<<<>>>
In Odisha, more than 14 lakh people of about 3,000 villages have been affected by the current wave of flood. Official sources said, 16 people have lost their lives so far due to the deluge. Six people have been swept away in flood water. As many as 19 of the 30 districts have been hit by flood in Mahanadi river systems, Brahmani and Baitarani. More than 97,000 persons have been evacuated from low lying areas to safer places. The grim flood situation is likely to remain till tomorrow as water evacuation into the Bay of Bengal has slowed down because of tidal conditions owing to full moon. More helicopter sorties are likely to be made today to expedite the relief operation. Rain in some of the coastal districts has worsened the situation of flood-affected people.
Meanwhile, weather continues to remain pleasant in the national capital Delhi. The city witnessed an overcast morning which later gave way to a bright sunny day. The maximum temperature yesterday was a notch above normal at 34.6 degrees Celsius.
<<<>>>
In Rajasthan, the state government today launched the ambitious Janni Shishu Suraksha Yojna in all the 33 districts. State Chief Minister Ashok Gehlot launched the scheme from Dudu in Jaipur district. The Scheme aims to bring down maternal and child mortality rate in the state. Under the scheme, the government will provide free treatment and transport facility to pregnant women and sick infants. One lakh 18 thousand private ambulances, taxies and other vehicles have also been listed in the concerned areas of all the districts to provide transport facility from the remote villages to the hospitals.
<<<>>>
In Assam, culling of birds in avian flu affected Dhubri district has been intensified. 18 Rapid Action teams have been engaged in the culling operation in 14 villages of Agamani area bordering Bangladesh. The administration has banned the sale of poultry and its products in the area by imposing section 144 of Cr PC.  Our correspondent reports, that no reports of bird flu infection in humans have been received so far.
<<<>>>
All India Radio FM Stations would soon be extended to cover Three hundred thirty cities across the country to meet the Information and Communication Technology Challenges in the coming years. The Chief Executive Officer  of Prasar Bharati Mr. Rajeev Takroo has said that the expansion is on the anvil to cater to the information needs of the people. Elaborating on the challenges before Radio news, Mr. Takroo said that the radio has to reach to the bottom of the pyramid to remain relevant. He was addressing the inaugural ceremony of a three day Workshop on challenges before radio news organised by the News Services Division of All India Radio in New Delhi today.
Director General, News, Mr. G. Mohanty said that the Radio is facing challenges from television channels as well as new media.  Recalling the come back of Radio as a potent information tool in recent times due to FM stations, he said the challenges have to be met through the combination of better technology and innovative content.
Director General, All India Radio Mr. L.D. Mandloi spoke of the need for retaining the credibility of All India Radio news.
<<<>>>
In Sikkim, the festival of Pang-Lhab-Sol is being celebrated today with traditional gaiety and religious fervour. On this day, people worship the Mount Kanchenjungha they revere as their guardian deity. The festival also commemorates the signing of the historic blood brotherhood treaty between the ethnic Bhutia and Lepcha tribes in the thirteenth century AD.  Our Gangok correspondent reports that Special prayers were held at Tshuklakhang Monastery at the palace of the erstwhile Chogayl and at the Statue of Unity in Gangtok. The Governor Mr. Balmiki Prasad Singh was also present on the occasion. Pang-Lhab-Sol celebrations were held at Ravangla Monastery in South Sikkim district and was also attended by State Chief Minister Mr. Pawan Chamling.
<<<>>>
The Industrial growth in July this year fell to 3.3 percent compared to 9.9 percent in the corresponding month last year. According to the data released by the Ministry of Statistics  and Programme Implementation, the marginal growth was mainly on account of poor performance in capital goods, manufacturing and mining sectors. The Index of Industrial production, IIP, during the April to July period of this fiscal grew by 5.8 per cent, as against 9.7 per cent in the corresponding four-month period last year.  According to an official release, production of capital goods declined by 15.2 per cent in July, while the manufacturing sector, which constitutes over 75 per cent of the index, grew by only 2.3 per cent.  Consumer durables grew by 8.6 per cent this July as against 14.8 per cent in the corresponding month of last year. In terms of industries, fifteen out of the twenty two industry groups in the manufacturing sector have shown positive growth during the month of July this fiscal as compared to the corresponding month of the previous year.
<<<>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 287 points, or 1.7 per cent, to 16,580 in the first few minutes of trade, this morning, on continued selling by investors, ahead of industrial production data for July, and amid tumbling overseas markets. Later, weak industrial growth numbers dragged the Sensex even lower, and the benchmark index stood 463 points, or 2.8 percent in negative territory, at 16,404 in afternoon trade, a short while ago. Other Asian markets also plunged, on renewed fears about Europe's sovereign debt crisis. The key stock indices in Japan, Hong Kong, Indonesia, and Singapore were hammered down by between 2 percent and 4 percent, today.
<<<>>>
The Indian rupee fell by 38 paise at an over one-year low of 46 Rupees 94 paise against the US dollar in early trade today. In the previous session on Friday, the local currency had tumbled 37 paise to close at a fresh one-year low of 46 Rupees 56 paise against the American currency.
<<<>>>
Crude oil prices sank in Asia today. New York's main contract, light sweet crude for delivery in October, dived 1 dollar & 23 cents to 86 dollar 1 cents per barrel. Brent North Sea crude for October delivery fell 1 dollar & 2 cents to a 111 dollars & 75 cents.
<<<>>>
One of the sons of the fugitive Libyan leader, Col Muammar Gaddafi, has arrived in neighbouring Niger. Niger's Justice Minister said Saadi Gaddafi had been in a convoy which was heading towards the capital, Niamey. Col Gaddafi's whereabouts are unknown. He has said he will die in Libya. Anti-Gaddafi troops now control most of Libyan territory, including the capital Tripoli. In a separate development, Mahmoud Jibril, the head of cabinet on the National Transitional Council, said yesterday that an interim government will be formed within 10 days. He also announced that Libya had resumed producing oil, saying more would be on stream in the near future.
<<<>>>
The six-nation Gulf Cooperation Council (GCC) has called on the Syrian regime to implement serious and immediate reforms that honour aspirations of the Syrian people. In a statement issued after GCC Foreign Ministers’ meeting in Jeddah,  the GCC expressed great regret for the violent actions in Syria that killed and injured large numbers of civilians. Meanwhile, Syrian opposition has rejected an Arab League-proposed truce plan saying that the initiative is not in touch with reality because it gives the president until June 2014 to step down.
<<<>>>
Iran is to formally inaugurate its new nuclear power plant today. The opening ceremony of the Bushehr plant would be attended by Russian Energy Minister Sergei Shmatko and head of Russian state atomic agency Rosatom Sergei Kiriyenko. The Iranian side will be represented by its energy minister and head of the Atomic Energy Organization. Construction of the Bushehr plant was started in 1975 by several German companies. However, work was halted when the United States imposed an embargo on hi-tech supplies to Iran after the 1979 revolution. Russia signed a contract with Iran in 1998 to complete the construction.
<<<>>>
In Afghanistan 12 armed insurgents were killed, in past two days. The Afghan Interior Ministry in Kabul said that 11 joint operations were launched by Afghan Police with the assistance of the Army and NATO Coalition troops to apprehend insurgents. Afghan Police also recovered huge cache of arms and ammunition. The Afghan Police had seized four 82 mm artillery shells yesterday which were placed by insurgents in Dah Sabz district of Kabul province.
<<<>>>
In Pakistan, people in many cities and big towns have been badly affected by dengue fever. According to the World Health Organization, there are 2,726 confirmed Dengue virus cases in Pakistan. Nearly 2000 cases of dengue have been reported in Punjab province alone, one more person died today in the province due to dengue fever.  Six persons have died in Lahore so far due to the deadly disease. Reports of fresh cases of Dengue are pouring in everyday. Hospitals are overcrowded with dengue patients.
<<<>>>
In Nepal, normal life has been disrupted due to a strike in nine eastern districts today. The strike has been called by an underground outfit Sanyukta Jatiya Mukti Morcha. Transportation has come to a grinding halt and entire market areas, academic institutions and industries have been shut down due to the strike.
<<<>>>
In US Open Tennis, World Number one Novak Djokovic of Serbia will clash with the second seeded Spaniard Rafael Nadal today, in the finals of the Men's Singles event in New York. To find a place in the finals of this fourth and final Grand Slam tournament of the season, Djokovic outplayed Swiss Roger Federer 6-7, 4-6, 6-3, 6-2, 7-5 in the semi's, while defending champion Nadal thrashed Briton Andy Murray 6-4, 6-2, 3-6, 6-2. A desk report:
“Today's US Open final, between two of the Tennis greats Novak Djokovic and Rafael Nadal, would certainly be an encounter, which would catch a million eyes. While Nadal will enter the Arthur Ashe Stadium as the defending champion, Numero Uno player Novak Djokovic would look to continue his divine form by winning this final Grand Slam tournament of the season. Last year as well, it was these two players who met each other in the Summit clash at New York. It was Nadal who claimed the honour, beating the Serb 6-4, 5-7, 6-4, 6-2. But this time around the story is a little different. Nadal has lost all of his six meetings with the Serb this year, including the prestigious Wimbledon final. Djokovic has lost only 2 of the 65 matches and will be eyeing to become the first player in the Open era to win three majors in the same season. However, it will not be correct to under estimate the legendary Spaniard on his preferred  hardcourt.”
In Women's Singles, Australia's Samantha Stosur yesterday bagged the first Grand Slam title of her career, defeating American Serena Williams in straight sets 6-2, 6-3.
<<<>>>
India beat Pakistan 4-2 in a penalty shootout in the final of Asian Champions Trophy hockey tournament at Ordos in China last evening. Goalkeeper S Sreejesh stole the limelight with two crucial saves. Rajpal Singh, Danish Mujtaba, Yuvraj Walmiki and Sarvanjit Singh scored for India in the penalty shootout while Muhammad Rizwan and Waseem Ahmed sounded the board for Pakistan after both the sides were locked goalless during the normal and extra time. India also led the table on the number of goals, netting seven more goals than it received in the Championship. The Michael Nobbs coached team put up a stunning performance maintaining a no defeat record in the tournament.
<<<>>>
England clinched the five-match ODI cricket series against India by taking an unassailable 2-0 lead after the 4th One Dayer ended in a tie under the Duckworth-Lewis method.  Chasing a winning target of 281, England were 270 for eight in the 49th over when rain stopped play, forcing the umpires to abandon the match at the Lord's in London last night.  Earlier, put into bat, India scored 280 for five in the stipulated 50 overs with Suresh Raina 84 and MS Dhoni 78 not out.
<<<>>>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme will bring you a discussion tonight on “Banking Ombudsman and Customers complaint.” This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to experts in our studios on telephone number: 2331-4444.  This programme is also available on Doordarshan DTH.
<<<>>>
Some More News, In Uttarakhand, twelve people were killed in two separate incidents in Tehri district during the last 24 hours. Six persons were killed in a road accident when a vehicle in which they were travelling fell into a deep gorge in Bangargaon of Dhanolti sub division today. Nine other injured have been hospitalised. In another incident, six persons were buried alive under the roofs of their houses that caved in due to land slides at Daur village in Narendra Nagar area last evening.
Normal life in hilly areas of the state has been affected due to landslides following the rains. As per reports more than hundred villages have been cut off from their respective headquarters due to damage of link roads. Besides this, dozen of houses were damaged and people are forced to shift to safer places. Vehicular traffic on Rishikesh-Gangotri national highway and Almora-Nainital national highway has been disrupted due to landslides. Met department predicts light to moderate rain may occur at few places in the state in coming 24 hours.
<<<>>>
Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalitha was today asked by the Supreme Court to appear personally on October 20 before a Karnataka trial court, adjudicating a disproportionate assets case against her. A bench of justices Dalveer Bhandari and Deepak Verma, however, left it to the trial court judge to decide her plea for being examined at a separate building, other than the regular court, in view of security considerations. The apex court passed the order after Jayalalitha, in response to the earlier directions that she must appear today, agreed through senior counsel Harish Salve that she would present herself before the trial court judge in Karnataka.

१२.०९.२०११
२०४५

मुख्य समाचारः -
  • सरकार बुनियादी ढांचे के विकास में निवेश को अगले पांच वर्षों में दोगुना करेगी।
  • चालू वित्तवर्ष के अंत तक सात हजार तीन सौ किलोमीटर सड़कें बनाने के ठेके दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री का पारदर्शिता बरतने का आह्‌वान।
  • उच्चतम न्यायालय ने कहा, २००२ के गुजरात दंगों के मामले में आगे निगरानी रखने की आवश्यकता नहीं। नरेन्द्र मोदी से सम्बन्धित मामले को अंतिम निर्णय के लिए निचली अदालत के पास भेजा।
  • तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ने परमाकुड़ी हिंसा मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए।
  • विश्व बाज+ार में गिरावट के कारण सेंसैक्स ३६५ अंक लुढ़का, डॉलर के मुकाबले रूपया १४ महीने के निचले स्तर पर।
  • केन्या की राजधानी नैरोबी में पैट्रोल पाइपलाइन विस्फोट और झुग्गी बस्ती क्षेत्र में आग से एक सौ से अधिक लोगों की मृत्यु।
  • यू. एस. ओपन टेनिस के पुरूष सिंगल्स फाइनल में आज विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का सामना राफेल नडाल से।

-----
देश में बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए अगले पांच वर्षो में निवेश को दोगुना किया जायेगा। नई दिल्ली में आज राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए सार्वजनिक और निजी भागीदारी के बारे में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में निवेश बढकर करीब दस खरब डालर तक पहुंच जायेगा। उन्होंने कहा कि १२वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान नौ प्रतिशत आर्थिक विकास दर का ल+क्ष्य प्राप्त करने के लिये बुनियादी ढांचे क्षेत्र में अधिक निवेश करना जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने राजमार्ग परियोजनाओं का ठेके देने में पूर्ण पारदर्शिता अपनाने को कहा है, ताकि पक्षपात की संभावना न रह सके।
यह आवश्यक है कि इन परियोजनाओं के ठेके, निर्माण और परिचालन साफ सुथरा और पारदर्शी। प्रणाली पर आधारित हो जिसमें किसी भी तरह के पक्षपात का संदेह न रहें।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि राजमार्ग मंत्रालय इस साल सात हजार तीन सौ किलोमीटर सड़क बनाने के लिए ठेके देने की तैयारी में है, ताकि प्रतिदिन २० किलोमीटर सड़क बनाने का सरकार का वादा पूरा हो सके।
बुनियादी ढांचे परियोजनाओं में होने वाली वित्तीय कठिनाईयों के बारे में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि वित्त मंत्रालय ढांचागत ऋण कोष स्थापित करने के लिये कदम उठा रहा है, ताकि लंबी अवधि की बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के लिये धन उपलब्ध कराया जा सके।
--
केंद्र ने राज्यों से देश में सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने में कारगर भूमिका निभाने के लिये कहा है। नई दिल्ली में आज राष्ट्रीय राजमागोर्ं के बारे सार्वजनिक और निजी भागीदारी पर आयोजित सम्मेलन के समापन पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री सी पी जोशी ने कहा कि इन परियोजनाओं में भागीदारी और समय पर पूरा करने के लिये राज्यों को बजट आबंटन का बीस प्रतिशत दिया जायेगा।
हमने एक एजेंसी ऐडेन्टीफाई की हैं कि स्टेट गर्वमेंट भी हमारे बिहाफ पर एजेंसी के रूप में उस काम को करने के लिए आगे आती है तो उनको २० प्रतिशत वीजीएफ का पैसा मिलता है। ये स्टेट भी आगे-आगे काम करेगी तो ज्यादा काम अच्छे ढंग से कर सकेगा। आपके पास ज्यादा आर्म एविलेबल है। तो ज्यादा एजिवेशन का काम पूरा हो सकेगा। जो प्रतिकिलोमीटर की रोड एडरेस कर रहे हैं। उनका भी कंट्रीब्यूशन होगा...।
----
उच्चतम न्यायालय ने आज उस याचिका पर कोई भी आदेश जारी करने से इंकार किया जिसमें गोधरा कांड के बाद २००२ में गुजरात में हुए दंगों को रोकने में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया गया था। उसने इस मामले को फैसले के लिए अमदाबाद में सम्बद्ध मजिस्ट्रेट के सुपुर्द कर दिया है। न्यायमूर्ति डी के जैन की अध्यक्षता में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ ने दंगों के मामलों की पड़ताल कर रहे विशेष जांच दल को आज निर्देश दिया कि वह अपनी अन्तिम रिपोर्ट मजिस्ट्रेट के सुपुर्द करे। मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि वे फैसला करें कि नरेन्द्र मोदी और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित ६३ अन्य लोगों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाए या नहीं।

खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि दंगों के मामलों पर और आगे नजर रखने की कोई जरूरत नहीं है।
---

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट है कि गुजरात में २००२ के दंगों के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में न्यायालय के इस निर्णय को श्री मोदी के लिए जीत बताया।

---
उधर, कांगे्रस ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने गुजरात दंगे मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को निर्दोष करार नहीं दिया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज नई दिल्ली में बताया कि उच्चतम न्यायालय ने श्री मोदी को न तो दोषी ठहराया है और न ही उन्हें दोषमुक्त किया है।
-----
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गुजरात दंगों की सुनवाई कर रही निचली अदालत से सुनवाई में तेजी लाने का आग्रह किया है। पार्टी पोलित ब्यूरो ने आज एक बयान में कहा कि पार्टी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा मामले को निचली अदालत में सौंपने के फैसले का यह मतलब नहीं है कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषमुक्त कर दिया गया है।
---

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने रामनाथपुरम जिले के परमाकुड़ी में कल की पुलिस फायरिंग में छह लोगों के मारे जाने की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। आज विधानसभा में इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि एक सेवा निवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित आयोग इसकी जांच करेगा। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।

इस बीच, पुलिस ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है। रामनाथपुरम जिले के आसपास सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं।

------
पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन के कार्यकाल के दौरान स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में सी बी आई ने आज मेक्सिस गु्रप के एक वरिष्ठ अधिकारी से पूछताछ की। सी बी आईं मेक्सिस कंपनी द्वारा सन टीवी में किये गये निवेश की जांच कर रही है।

------
उच्चतम न्यायालय ने आज सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह पिछले वर्ष दिसम्बर में बांदा से बहुजन समाज पार्टी विधायक द्वारा एक लड़की के साथ कथित बलात्कार मामले की जांच करे। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति आर० एम० लोढा की खंडपीठ ने बांदा में इस मामले की अदालती कार्यवाही रोक दी है और उत्तर प्रदेश सरकार से इस मामले की जांच सी.बी.आई. को सौंपने को कहा है।
-----
छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जोर-शोर से जारी है। केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंसकरण उद्योग मंत्री चरणदास महंत ने आज रायपुर में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से कहा है कि वह बाढ़ से हुए नुकसान के अनुमान के बाद सात दिन के भीतर प्रभावित परिवारों को मुआवजा उपलब्ध करा दे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, आपदा कोष के लिए अब तक एक सौ ५८ करोड़ रूपए की रकम मंजूर कर चुकी है और बाढ़ प्रभावितों के नुकसान की भरपाई के लिए धन की कमी होने नहीं दी जाएगी। इस बीच, बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित जिले रायगढ़ में करीब पचास राहत शिविरों में लगभग १५ हजार लोग शरण लिए हुए हैं। आठ जलमग्न गांवों के लोगों को सेना के हैलीकॉप्टरों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
---
केन्या की राजधानी नैरोबी की एक झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में पेट्रोल पाइपलाइन विस्फोट और आग लगने की घटना में आज एक सौ से अधिक लोग मारे गए और अनेक घायल हुए। केन्याई पाइपलाइन कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब धूम्रपान करते हुए लोग पाइपलाइन से रिस रहे पेट्रोल को लेने की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि कंपनी का एक पाइपलाइन कुंगा-लुंगा रोड स्थिति पेट्रोल डिपो के निकट फटी। सिनाई नामक झुग्गी-झोपड़ी बस्ती के निकट पाइपलाइन से घंटों पेट्रोल रिसता रहा।
---
शारजाह की अपील अदालत के आज के फैसले के बाद करीब तीन साल से जेल में बंद १७ भारतीयों के रिहा होने की उम्मीद बढ गयी है। उन्हें दो साल की जेल की सजा के बाद देश से जाने का आदेश दिया गया है। भारतीय महावाणिज्य दूत संजय वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि १७ भारतीय दो साल से अधिक समय से जेल में हैं, इसलिए उनकी रिहाई निश्चित लगती है।
---
दक्षिणी फ्रांस के मार्कुल के परमाणु रिएक्टर में विस्फोट से एक व्यक्ति मारा गया और चार अन्य घायल हुए हैं। अभी तक रेडियोधर्मी विकिरणों के लीक की कोई सूचना नहीं है। फ्रांस के परमाणु मामलों के एक अधिकारी ने बताया कि विकिरणों के फैलने के खतरे को देखते हुए पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
---
लीबिया में आज सुबह उत्तरी तटवर्ती औद्योगिक क्षेत्र रास लानुफ के पास तेल रिफाइनरी पर गद्दाफी समर्थकों ने हमला किया, जिसमें पंद्रह सुरक्षाकर्मी मारे गए और पांच घायल हो गए। टेलीविजन चैनल अल-जजीरा के अनुसार गद्दाफी विरोधियों ने हमले को विफल कर, हमलावरों को रास लानुफ में घेर लिया।
---

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बाढ़ से दो सौ नौ लोग मरे हैं और पचास लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी प्रधानमंत्री युसुफ रज+ा गिलानी द्वारा गठित विशेष बाढ़ राहत समिति की बैठक में दी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि बाढ़ से सत्रह लाख एकड़ क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई हैं।

---
नेपाल की संसद में आज से वित्त वर्ष २०११-१२ के बजट पर चर्चा शुरू हुई। इस वर्ष जुलाई में पूर्व सरकार ने बजट पेश किया था, जिस पर राजनीतिक फेरबदल के कारण दो महीने बाद चर्चा शुंरू हुई। वित्त मंत्री बरसामान पुन ने इस वित्त वर्ष के लिए विनियोग विधेयक पेश किए।
---
औद्योगिक विकास संबंधी कमजोर आंकड़ों और वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट के बीच आज मुंबई के शेयर बाजार में सेंसेक्स ३६५ अंक गिरकर १६ हजार पांच सौ दो पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ११३ अंक गिरकर चार हजार ९४७ पर जा पहुंचा। देश में रूपये के ६६ पैसे कमजोर होने के कारण एक डॉलर का मूल्य ४७ रूपये २२ पैसे रहा। रूपये में किसी एक दिन में यह गिरावट पिछले लगभग १४ महीनों में सबसे ज्यादा है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना डेढ़ सौ रूपये सस्ता होकर २८ हजार २९० रूपये प्रति दस ग्राम हो गया जबकि चांदी तीन सौ रूपये टूटकर ६४ हजार चार सौ रूपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। उधर अमरीका में कच्चे तेल का वायदा मूल्य सेंट कम होकर १०८ डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का मूल्य ११४ डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहा। आकाशवाणी समाचार के लिए कृष्ण कुमार भार्गव।

यू. एस. ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्स फाइनल में आज न्यूयॉर्क में शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना स्पेन के राफेल नडाल से होगा। नडाल ने सेमीफाइनल में एंडी मरे को और जोकोविच ने रोजर फेडरर को हराया था। जोकोविच इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन सहित कुल तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं।
इस बीच, भारत की सानिया मिर्जा अपने करियर में पहली बार डब्ल्यू. टी. ए. डबल्स रैंकिंग में दसवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
--
उधर, भारत के राहुल पूनिया ने राष्ट्रमंडल युवा खेलों में मुक्केबाजी के लाइट वेट वर्ग में रजत पदक जीत लिया है। आइल आफ मैन में आयोजित इस खेल मेले में राहुल को फाइनल में इंग्लैंड के जैक बेट्सन ने पराजित किया। मिडिल वेट भारवर्ग में भारत के सुरेंद्र सिंह को कांस्य पदक हासिल हुआ।
---
इस बीच, महेंद्र सिंह धोनी को आई. सी. सी की वर्ष की एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है। लंदन में आज घोषित टीम में धोनी के अलावा भारत के वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और जहीर खान को शामिल किया गया है।
---
देश के ३१३ शहरों में जल्दी ही आकाशवाणी के एफएम केन्द्रों के कार्यक्रम उपलब्ध हो जाएंगे। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव तकरू ने आज नई दिल्ली में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आयोजित तीन दिन की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए बताया कि समाचार आम लोगों तक पहुचाने होते है और सूचना आवश्यकताएं पूरी करने के लिए बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना है।

महानिदेशक समाचार जी मोहन्ती और आकाशवाणी के महानिदेशक लीलाधर मंडलोई ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।

---
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज रात प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है - बैंकिंग लोकपाल और ग्राहक शिकायतें।
यह कार्यक्रम एफ. एम. गोल्ड पर रात साढे नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।

12th  September, 2011
THE HEADLINES
  • Government to double the investment in infrastructure over the next five years.
  • Contracts for seven thousand three hundred kilometers of roads to be awarded by the end of current financial year; Prime Minister calls for transparency.
  • Supreme Court says there is no need for it to further monitor 2002 Gujarat riot cases; refers the case related to Narendra Modi for a final decision to the trial court.
  • Tamil Nadu Chief Minister Jayalalitha orders judicial probe into Paramakudi violence.
  • Sensex plunges 365 points, as global markets fall; Rupee closes at a nearly 14 month low of 47.22 against the dollar,
  • In Kenya, more than 100 people killed in a petrol pipeline explosion and fire in a slum area in capital Nairobi.
  • In Tennis, World number one Novak Djokovic to clash with Rafael Nadal for U.S.Open Men's singles crown.
<<<>>>
The government will double investment in the next five years to speed up development of infrastructure in the country. Inaugurating a conference on Public Private Parternership, PPP on National Highways in New Delhi today, Prime Minister Dr. Manmohan Singh said the investment in this sector will rise to about one trillion dollars. He said this is necessary to achieve the target of 9 per cent growth during the 12th five year plan The Prime Minister also called for complete transparency in awarding of contracts for the highway projects in public-private partnership mode.
Dr. Singh said that contract awards exceeded about 4,800 kilometers in 2010-11, and the Road Transport and Highways Ministry is well poised to award of 7,300 kilometer this year, to fulfil government's resolve to build 20 kilometer a day. The Prime Minister asked the Ministry to accelerate this programme to increase the reach of the National Highway Development Projects across the country.
<<<>>>
Speaking on the occasion, the Road Transport and Highways Minister Dr. C.P. Joshi said states will get 20 per cent of the budget grant fund for the projects for their involvement and time completion of these projects. He added that Government has decided to develop all single lane roads into double lane and the projects to be granted will be build through on turn-key basis.
<<<>>>
The Supreme Court today refused to pass any order on the petition alleging inaction on the part of Gujarat Chief Minister Narendra Modi to contain the 2002 riots after the Godhra carnage. The Apex court referred the matter to the concerned court in Ahmedabad for a decision. A three-judge bench headed by Justice D K Jain directed the SIT, which is probing the riot cases, to submit its final report before the magistrate who was asked to decide whether to proceed against Modi and 63 others, including senior government officials. The bench made it clear that there was no need for it to further monitor the riot cases. BJP leader Arun Jaitley said that Supreme Court's verdict substantiates that there is no evidence against Chief Minister Narendra Modi in 2002 Gujarat riots. Congress spokesman Abhishek Manu Singhvi on the other hand said that Supreme court has not given any clean chit to Modi but has kept the Gujarat riot case open. He said that the apex court has neither indicted nor acquitted Modi. The CPI(M) in a statement said, the case should be expedited so that justice is not delayed further ,adding that the Supreme Court's decision is in no means exoneration of Narender Modi.
<<<>>>
In Tamil Nadu, Chief Minister Ms Jayalalitha ordered a Judicial probe into the killing of 6 people during the police firing at Paramakudi in Ramanthapuram district yesterday. Replying to the Calling Attention Motion on this issue in the Assembly today, she said that a commission under a retired judge will probe this incident. Meanwhile, the police said that the situation is now under control. The security arrangement in and around Ramanthapuram district has been tightened. Our correspondent adds that the district is under prohibitory order for the second consecutive day, which will continue till further orders. The violence broke out yesterday afternoon.
<<<>>>
The Supreme Court today directed the CBI to probe the alleged rape of a girl by Banda BSP MLA in December last year. A two judge bench stayed the court proceedings in the case in Banda and directed the Uttar Pradesh Police to hand over the investigation to CBI. The court passed the order on a PIL seeking an independent probe into the incident. The state government did not oppose the plea for CBI probe.
<<<>>>
The Allahabad High Court will continue hearing tomorrow Noida land acquisition case. A Larger bench of High Court is hearing more than seven hundred petitions on different land acquisition cases related to Noida, and Greater Noida areas on this matter.
<<<>>>
A Delhi court will tomorrow decide the interim bail plea of Rajya Sabha MP Amar Singh. He is currently in lodged in Tihar Jail following his arrest in the 2008 cash-for-vote case. Special Judge Sangita Dhingra Sehgal today reserved her order after hearing senior advocate Ram Jethmalani, who argued the case of the 55-year-old former Samajwadi Party General Secretary. The Tihar Jail authorities earlier submitted to the court the medical report on Singh's health, saying the results of some of the tests were still awaited and that they would be available only by tomorrow.
<<<>>>
The Delhi Police has further beefed up the security cover in the national capital in the wake of the threat perception of terror attack. According to Delhi Police, over 20,000 police personnel have been deployed across the city to conduct extensive searches of vehicles, suspicious people and premises across the capital. Police have also intensified checking at border points of the national capital.
<<<>>>
In Odisha, more than 16 lakh people of about 3,000 villages have been affected in the current wave of floods. According to official sources, water is fast receding in the upper catchments of Mahanadi river and its tributaries and only 23 sluice gates are now open in the Hirakud dam. The situation is likely to improve further as seven more gates are likely to be closed today. So far 16 people have lost their lives in the devastating floods.
<<<>>>
The seventeen Indians, who have been languishing in Sharjah jail for almost three years on murder charges are expected to be free following the judgment of the Sharjah Court of Appeal today. The 17 accused were pardoned by the family of the deceased. It became possible after some people from Indian community led by Dubai-based Indian businessman- SP Singh Oberoi paid 30 lakh 39 thousand Dirhams in the Sharjah Court of Appeals The 17 Indians were pronounced the death sentence by Sharjah Court of First Instance for allegedly killing a Pakistani national in January 2009.
<<<>>>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 365 points, or 2.2 percent, to 16,502, on poor industrial growth data, and plunging global markets, today. The Nifty fell 113 points, or 2.2 percent, to 4,947. Stock markets in Japan, Hong Kong and Singapore slumped between 2.3 percent and 4 percent, on growing fears of a Greek debt default. The rupee weakened 66 paise, to close at a nearly 14-month low of 47.22 against the dollar. Gold declined 150 rupees, to 28,290 rupees per ten grams in Delhi. Silver lost 300 rupees, to 64,400 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures fell 1.20 dollars, to 86.20 dollars a barrel, while Brent crude stood below 114 dollars a barrel.
Pradeep Kumar, AIR News
<<<>>>
In Kenya, more than 100 people were killed today after a petrol pipeline explosion and fire in a slum area in the capital Nairobi. According to a Kenyan Pipeline Company official, the explosion occurred when some slum residents rushed to scoop the spilled oil while smoking, before firefighters rushed to the scene. The official said one of their pipeline burst near the fuel depot causing the oil spill which went undetected for hours as it spilled to the nearby slum.
<<<>>>
Britain is bracing for the most severe weather in 15 years as the remains of what was Hurricane Katia hit the country today. Britain's Met office has issued an "Amber Alert," the second highest weather alert. Met officials said coastal areas could get hit with winds nearing 130 kilometers per hour, uprooting trees and causing flooding. According to Met Office, the storm could affect parts of Northern Ireland, North Wales and Northern England, in addition to central and southern Scotland.
<<<>>>
One person has been killed and four others injured in an explosion at the southern French nuclear plant of Marcoule. A French nuclear official said there were no radioactive leaks after the blast, caused by a fire near a furnace in a radioactive waste storage site. The plant produces MOX fuel, which recycles plutonium from nuclear weapons, but does not include reactors. <><><>
A 6.0-magnitude earthquake hit off the coast of the South Pacific island of Vanuatu today. A GeoScience Australia seismologist, said the quake was very shallow and produced a lot of surface water activity, but there was no tsunami warning issued.
<<<>>>
India's Rahul Poonia has settled for a silver medal in the 49kg boxing event of the 2011 Youth Commonwealth Games in Singapore. His gold medal hopes were dashed when he lost 6-13 to Jack Bateson of England in the final. Earlier in the tournament, Youth National Champion Surrender Singh (75kg) had to settle for a bronze medal after losing in the semi-final of the middle weight category.
<<<>>>
At Flushing Meadows, New York, tonight, defending champion Rafael Nadal will meet World Number One Novak Djokovic in the U.S. Open Men's Singles final. Earlier, Samantha Stosur outplayed three-time champion Serena Williams 6-2, 6-3 to claim the women's singles crown. The women's doubles title was bagged by the American pair of Liezel Huber and Lisa Raymond. The duo overcame defending champions Vania King, of the US, and Kazakhstan's Yaroslava Shvedova 4-6, 7-6, 7-6.
<<<>>>
Indian captain MS Dhoni has been named as captain of the ICC ODI Team of the Year and keeps wicket for fourth year in a row. According to a statement of the ICC issued in Dubai today, the other Indian player who have been included in the team are Virender Sehwag, Yuvraj Singh and Zaheer Khan. ODI Team of the Year has been chosen by a specially appointed selection panel chaired by West Indian batting legend and former captain Clive Lloyd.
<<<>>>
Three hundred thirteen cities across the country will be soon covered by the All India Radio, AIR, FM stations. The Chief Executive Officer of Prasar Bharati Mr. Rajeev Takroo said that the huge expansion is on the anvil to cater to the information needs of the people. He was Addressing the inaugural ceremony of a three day Workshop on challenges before radio in New Delhi today. Director General, News, Mr. G. Mohanty said that the Radio is facing challenges from television channels, new media, as well as Internet, adding that the challenge is to be faced through the combination of better technology and innovative content. Director General, All India Radio Mr. L.D. Mandloi reiterated the need for retaining the credibility of All India Radio news with due diligence.
<<<>>>
The Supreme Court today decided to hear from Wednesday the issue of implementation of the recommendations of Majithia Wage Board for journalists and non-journalists. During the brief hearing, Additional Solicitor General submitted that the Centre is unable to take a decision on the issue of issuing notification for the implementation of the award of the wageboard as the matter has been pending in the apex court.
||<<<>>>||

No comments:

Post a Comment