२८/०९/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-०८००
- प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल में किसी मतभेद से इन्कार किया। कहा-उनकी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
- सरकार मुद्रास्फीति रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा-अधिक बचत और निवेश से उच्च वृद्धिदर सुनिश्चित होगी।
- पुर्तगाल की अदालत ने अबू सलेम का भारत प्रत्यर्पण रद्द किया।
- दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक इमारत ढहने से पांच लोगों की मृत्यु और १९ घायल।
- ओडिशा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जोरो पर।
- अजरबैजान में विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत के अखिल कुमार दूसरे दौर में पहुंचे।
-
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने जोर देकर कहा है कि कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी। फ्रेंकफर्ट से नई दिल्ली लौटते समय कल विशेष विमान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जबरन जल्दी चुनाव कराने की विपक्ष की कोशिश नाकाम रहेगी।विपक्ष को ढाई साल तक और इंतजार करना चाहिए। विपक्ष को लगता है कि इसमें सरकार की कुछ कमजोरियां हैं और वे जल्द से जल्द चुनाव चाहते हैं, जो होने नहीं जा रहा है। सरकार के पास पांच साल का बहुमत है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
अपने वरिष्ठ मंत्रियों के बीच कथित मतभेद का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे मीडिया के दिमाग की उपज बताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी तरह का असंतोष या मतभेद नहीं है और सब मिलकर काम कर रहे हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि श्री प्रणब मुखर्जी और श्री पी० चिदम्बरम सहित सभी मंत्रियों पर उन्हें पूरा विश्वास है।
जहां तक श्री चिदम्बरम का सवाल है, वे जब वित्त मंत्री थे, तब भी मुझे उन पर पूरा भरोसा था और अब गृहमंत्री के रूप में भी वे मेरे विश्वास-पात्र हैं। ये बात उन पर और श्री मुखर्जी पर भी लागू होती है। मुद्रास्फीति की ऊंची दर पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा दुनियाभर में हो रहा है और सरकार उस पर काबू पाने की भरपूर कोशिश कर रही है।
विभिन्न देशों में आर्थिक मंदी के संदर्भ में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि ऊंची बचत और निवेश दर से भारत वृद्धि की ऊंची दर कायम रख सकेगा।हमने पहले भी प्रयास किये थे और हम भविष्य में भी प्रयास करते रहेंगे, लेकिन विपरीत परिस्थियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर साढ़े सात से आठ प्रतिशत से कम नहीं रहेगी।
प्रधानमंत्री ने बताया कि सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के भारत के दावे के लिए समर्थन बढ़ रहा है। चीन के साथ सीमा को लेकर समस्या के बारे में डॉ० सिंह का कहना था कि उन्होंने इस बारे में वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बात की है।
मैंने इस मुद्दे को चीन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों के साथ कई बार उठाया है। उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि वे ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे भारत के साथ उनके हितों पर कोई प्रभाव पड़े और हमारे पास जो सबूत उपलब्ध हैं उनसे इन बातों का समर्थन मिलता है कि जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है जिससे हम चिंतित हों।
डॉ० मनमोहन सिंह संयुक्त राष्ट्र महासभा के ६६वें अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए पांच दिन के न्यूयॉर्क प्रवास के बाद कल रात स्वदेश लौट आए।
-
टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति-जेपीसी ने आंतरिक नोट पेश करने में वित्त मंत्रालय की देरी को गंभीरता से लिया है। समझा जाता है कि समिति के अध्यक्ष पी० सी० चाको ने वित्त मंत्रालय के इस कदम पर नाराजगी व्यक्त की है और वित्त सचिव को अगले महीने की १३ तारीख को बुलाने का फैसला किया है।तीन घंटे की चर्चा के बाद जेपीसी ने फरवरी २००४ से मार्च २००५ के बीच दूरसंचार सचिव रहे नृपेन्द्र मिश्रा को सबूतों की रिकार्डिंग के लिए बुलाया, लेकिन जल्द ही दिनभर के लिए बैठक स्थगित कर दी। समिति ने आज होने वाली बैठक भी रद्द कर दी है।
-
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर जारी आम हड़ताल के कारण तेलंगाना क्षेत्र में जनजीवन पर असर पड़ा है। हड़ताल का आह्वान तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने किया है।हड़ताल का सबसे ज्यादा असर बस सेवाओं और बिजली की आपूर्ति पर पड़ा है, क्योंकि सरकारी कर्मचारी, सिंगरैनी कोयला कर्मचारी और अध्यापक भी इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दें और उन कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करें जो काम पर जाना चाहते हैं।
-
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की भवानीपुर और बशीरहाट उत्तरी सीटों के उपचुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे। मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भवानीपुर से तृणमूल कांगे्रस की उम्मीदवार हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रोफेसर नंदिनी मुखर्जी इस सीट पर उनकी प्रतिद्वंद्वी हैं। बशीरहाट उत्तरी सीट पर तृणमूल कांगे्रस के ए टी एम अब्दुला और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सुबिद अली गाजी उम्मीदवार हैं। इन सीटों के लिए रविवार को वोट डाले गए थे।-
गुजरात में कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव के लिए प्रचार आज सीमावर्ती कच्छ जिले से शुरू करेगी। भुज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के चुनाव प्रभारी शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एक दशक से जारी भ्रष्टाचार के बाद गुजरात की जनता गांधीनगर में बदलाव चाहती है।-
पुर्तगाल के उच्च न्यायालय ने माफिया डॉन अबू सलेम का भारत को प्रत्यर्पण रद्द कर दिया है। उसका कहना है कि भारत ने अबू सलेम पर ऐसे आरोप लगाकर समझौते का उल्लंघन किया है, जिनके लिए उसे मौत की सजा हो सकती है। अदालत का कहना है कि इन नए आरोपों को देखते हुए उसके प्रत्यर्पण की अनुमति रद्द की जाती है।सलेम पर १९९३ में मुम्बई बम विस्फोटों सहित आठ आपराधिक मामलों में मुकदमा चला है। उस पर दिल्ली के एक कारोबारी को कथित तौर पर जबरन वसूली का फोन करने के लिए मकोका के तहत भी आरोप लगाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार इस मामले पर गौर कर रही है और जल्दी ही इस आदेश को पुर्तगाल के सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
-
दिल्ली के दरियागंज इलाके में कल शाम एक तीन मंजिला इमारत ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और १९ घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चार महिलाओं सहित पांच लोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। १९ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इमारत गिरने के बाद लोग मलबे में दबे लोगों को निकालने के काम में जुट गए।मार्केट में जाना था। मैं निकल कर जा रहे थे, एकदम थोड़ा सा एकदम पत्थर सा गिरा। पत्थर गिरने के बाद जो लोग पब्लिक बैठी थी सभी इसके अंदर नीचे दब गए। इस दौरान गिरने लगा और दूसरे पब्लिक भागी दूर तक जब ये सारा गिर गया तो पब्लिक आई आने के बाद सब हटाने चले आये दो चार लोग तो तभी निकाले थे फिर चार-पांच उन्होंने अपने हाथों से निकाले।
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राहत कार्यों में पूरी मदद करें।
-
सरकार ने कहा है कि ओडीशा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। दिल्ली में जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल-एनडीआरएफ की तेरह टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है। एनडीआरएफ अब तक तीन हजार आठ सौ चौंतीस लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुुंचा चुका है। खाने के पैकेट गिराने और बचाव कार्यों के लिए चार एमआई-१७ हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। ओडीशा के दस जिलों के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाने के तेइस हजार पैकेट गिराए जा चुके हैं। इन जिलों में पांच सौ बयालीस राहत शिविर लगाए गए हैं जिनमें एक लाख तिहतर हजार लोगों को रखा गया है।-
नेपाल में रविवार को हुई विमान दुर्घटना में मारे गए आठ बिल्डरों के शवों को आज सुबह उनके गृहनगर तिरुचिरापल्ली लाया गया। इन शवों को कल रात विमान से चेन्नई लाया गया था और उसके बाद सड़क के रास्ते त्रिची ले जाया गया। सभी वर्गों के लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस घटना से तिरुची में बिल्डरों की बिरादरी सदमें में है।-
आज विश्व रैबीज दिवस है। रैबीज की रोकथाम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में एक अरब चालीस करोड़ से ज्यादा लोगों में रैबीज होने का खतरा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने सदस्य देशों से कहा है कि वे आधुनिक रैबीज के टिश्यू कल्चर टीके उपलब्ध कराएं।
-
पितृपक्ष की समाप्ति के बाद आज से शारदेय नवरात्र शुरू हो गए हैं। राजधानी दिल्ली सहित देशभर के विभिन्न मंदिरों में देवी दुर्गा की पूजा-उपासना के लिए बड़े सवेरे से ही लोग उमड़ रहे हैं। आज से ही रामलीलाओं का मंचन भी शुरू हो गया है। जगह-जगह राम कथा का आयोजन भी हो रहा है।-
अजरबैज+ान के बाकू में चल रही ए आई बी ए विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है। मुक्केबाज अखिल कुमार और सुरन्जॉय सिंह ने पहले दौर में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत दर्ज की। अखिल कुमार ने ५६ किलोग्राम भार वर्ग में स्लोवाकिया के फिलिप बराक को १६-:८ से पराजित किया, जबकि सुरन्जॉय ने ५२ किलो फ्लाई वेट में हंगरी के ज्सोल्ट डोबरादी को २४-८ के बड़े अन्तर से हराया।-
समाचार पत्रों से -नोट के बदले वोट मामले में अमर सिंह की जमानत पर फैसला आज, मगर सुधीन्द्र कुलकर्णी को जेल भेजे जाने की ख्+ाबर आज के लगभग सभी समाचार पत्रों की सुर्खियों में है।
राजधानी के चांदनी महल इलाके में इमारत ढहने के दर्दनाक हादसे पर नई दुनिया महसूस करता है कि-इस घटना ने एक बार फिर से बिल्डर माफिया, पुलिस और दिल्ली नगर निगम प्रशासन की मिलीभगत और रिश्वतखोरी के घिनौने खेल पर से पर्दा उठा दिया है। इसी समाचार को नवभारत टाइम्स, राष्ट्रीय सहारा, वीर अर्जुन और हरि भूमि ने भी प्रमुखता दी है।
समुद्री डाकुओं और आतंकियों के बीच संबंध होने की भारत की आशंका जनसत्ता के पहले पृष्ठ पर है। रक्षा मंत्री का कहना है कि-संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में इस चुनौती का मुकाबला किया जाना चाहिए।
जहां से चाहेंगे बस वहीं से आएंगे एस.एम.एस.-इस समाचार को हिन्दुस्तान ने मुख पृष्ठ पर स्थान दिया है।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जि+ले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में एक सैन्य अधिकारी और दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने तथा चार आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिए जाने को पंजाब केसरी ने विस्तार से प्रकाशित किया है।
भाखड़ा-ब्यास परियोजनाओं में हिमाचल का हिस्सा तीन गुना बढ़ा-दैनिक ट्रिब्यून की बड़ी ख्+ाबर है।
नक्सलियों को धन देने के मामले में एस्सार के महाप्रबंधक की दंतेवाड़ा में गिरतारी देशबंधु के पहले पृष्ठ पर है।
28th September, 2011
THE HEADLINES:
- Prime Minister rules out rift in his cabinet, says his Government will complete its five year term.
- Government doing its best to contain inflation; Prime Minister says high savings and investment rates would ensure high growth.
- Portuguese court cancels Abu Salem's extradition to India.
- Five killed and 19 injured in a building collapse at Dariyaganj in Delhi.
- Rescue and relief operations in full swing in flood affected areas in Odisha.
- India's Akhil Kumar advances to the second round of World Boxing Championship in Azerbaijan.
[]><><><[]
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh asserted that the Congress led UPA government will complete its full five year term. Dr. Singh was speaking to newsmen on board the special aircraft from Frankfurt to New Delhi yesterday. He said the opposition would not succeed in its attempt to force early election. The Prime Minister also criticised certain "forces" of trying to destabilise polity.
The Opposition should wait for two-and-a half years. The Opposition feels they have got hold of some weak points of our Government and therefore by focusing attention on that they can force an early election. It is not going to happen. This Government has a mandate for five years which will stay its course.
On the reported rift between senior Ministers, Dr. Singh said it was a creation of the media. He said there was no division in the Union Cabinet which is working cohesively. Replying to a question, he said that all ministers including Mr. Pranab Mukherjee and Mr. P. Chidambaram enjoyed his full confidence. He made it clear that he was not thinking about Cabinet expansion.
As far as Mr. Chidambaram is concerned he continued to enjoy my full confidence when he was Finance Minister. He continues to enjoy my full confidence as Home Minister and that applies to him and that applies to Mr. Mukherjee also.
Expressing concern over high inflation, the Prime Minister said it was a global phenomenon and the Government is doing its best to contain it. Referring to the economic slowdown in different countries, Dr. Singh said the high savings and investment rate will ensure that India will maintain a high growth momentum.
We have made efforts in the past. We will continue to make efforts in the future. But, even under the most adverse conditions, the growth rate of Indian economy will not fall below seven-and-a-half to eight per cent. That's my analysis shows.
The Prime Minister said there was growing support for India's inclusion as permanent member in the UN Security Council.
I am not predicting that permanent membership of the Security Council falling to our lap tomorrow or day-after. But, I think the climate of global opinion is certainly in favour of a country like India being made permanent member of a reformed Security Council.
On Libya, the Prime Minister said despite claims by the western forces, there are signs of a civil war like situation prevailing in that country. When asked on the border problems with China, Dr. Singh said he had taken up the matter with the President and Prime Minister of the country. He said they had assured him that nothing will be done that is detrimental to New Delhi's interest.
I have, myself raised this issue with both the President as well as Prime Minister of China. They have assured us that they are not doing anything which will be detrimental to the interest of India and so far the evidence we have support their statement that nothing is happening on the ground which we should be worried about.
Dr. Manmohan Singh returned home late last evening after a 5-day visit to New York, where he participated in the 66th UN General Assembly session.
[]><><><[]
The Portugese High Court ordered termination of extradition of underworld don Abu Salem for breach of agreement by India for slapping offences which attract death penalty. The Portugese court said that in view of the new charges against Salem which entail death penalty, the authorisation granted for his extradition has been terminated. Salem tried in eight criminal cases including the 1993 Mumbai serial blasts was also charged with MCOCA for allegedly making extortion calls to a Delhi-based businessman. Salem and accomplice Monica Bedi, were extradited to India on November 11, 2005, after a tortuous legal process in Portugal lasting three years.
[]><><><[]
In Delhi, five people were killed and 19 others injured when a three storey building collapsed last evening in Dariyaganj area. Police said five persons including four women were brought dead to Lok Nayak Jai Prakash Narain Hospital while 19 others who suffered injuries are undergoing treatment. Delhi police and fire officials are engaged in carrying out rescue and relief operation to evacuate people who are still trapped under the debris. Chairman of the civic body's Standing Committee, Yogender Chandolia said MCD Commissioner K S Mehra has been asked to enquire into the incident and submit a report before a Standing Committee meeting today.
[]><><><[]
The result of by-election to the Bhawanipur and Bashirhat (North) constituency in West Bengal are to be declared today. In the Bhawanipur constituency the West Bengal Chief Minister Miss Mamata Banerjee of Trinamool Congress is contesting against the CPI(M) candidate Miss Nandini Mukherjee. In Bashirhat (North) constituency, Mr. A.T.M Abdullyah is contesting against Mr. Subed Ali Gazi of the CPI(M) and Mr. Subodh Kanth Chakraborty of the BJP. The by polls were held on Sunday.
[]><><><[]
In Andhra Pradesh, normal life in Telangana region continued to be hit following the ongoing general strike called by Telangana Joint Action Committee. Bus services and power supply are worst affected as Government employees, Singareni Coal Workers and teachers are taking part in the agitation for statehood. Meanwhile, the Chief Minister N Kiran Kumar Reddy has directed the police authorities to step up security at all important government offices and provide security to the employees attending duties.
[]><><><[]
Uttar Pradesh government has sought immediate release of funds from the centre for repairing of the damaged national highways due to heavy rain and flood. The Chief Minister Mayawati has written a letter yesterday to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh seeking his intervention in getting required funds released. She has also sent a DVD with footage of pot holed roads with her letter describing the conditions of the highways. She has said that 900 crore rupees were sanctioned for the repair and construction of national highways in the last financial year however, only 50 crore 50 lakh rupees have been released so far.
[]><><><[]
The Government has said that rescue and relief operations are continuing in the flood affected areas in Odisha. An official release in Delhi said that 13 teams of National Disaster Response Force, NDRF, with 393 men and 78 boats are carrying out the operations. NDRF has rescued or evacuated 3,834 persons till date. Four MI-17 helicopters were deployed for air dropping of food packets and rescue operations. The government has air dropped more than 23,000 food packets for flood-affected people in 10 districts of Odisha where 542 relief camps have been set up to accommodate 1,73,000 people. The release said, so far 27 people lost their lives and three are missing due to flood.
[]><><><[]
In Sikkim, a Central team headed by a Joint Secretary in the Ministry of Home Affairs, started its assessment of the losses and damages caused by the recent earthquake yesterday. The Home Minister Mr. P. Chidambaram had announced in Gangtok recently that the Centre will not wait for a formal memorandum from the State Government on assessment of losses and damages and will send its own team for assessment.
[]><><><[]
In Jharkhand, two policemen were killed and five injured in an encounter with the Maoists. The encounter with the ultras started yesterday evening at Jhumra hills near Bokaro. The injured have been airlifted to a private hospital in Ranchi.
[]><><><[]
In Gujarat, an amendment bill seeking a seven-year jail term for cow slaughter or even transporting the animal for that purpose was passed unopposed in the Assembly. As per the provisions of the Gujarat Animal Preservation Act (GAPA) 1954, which prohibits cow slaughter, there is no provision to prevent transportation of the animal for slaughter. The bill was passed on Tuesday evening with opposition Congress extending support to it.
[]><><><[]
The dead bodies of eight builders who died in the Nepal plane crash on Sunday were brought to their hometown Tiruchirapalli today morning. The bodies were brought to Chennai by flight last night and then to Trichy by road. People from all walks of life paid homage to the mortal remains of the crash victims. The builders’ fraternity of Trichy is still in a state of shock as they have lost eight of their prominent members.
[]><><><[]
US companies are looking at investing in sectors like energy, education, communications and infrastructure in India, thererby further deepening economic ties between the two countries. An adviser to US Senator Jeanne Shaheen said in New Delhi that they are looking for markets in India.
[]><><><[]
Stock markets across the world have risen sharply as hopes increased of a new plan to deal with the Eurozone debt crisis. French Cac index ended up 5.7%, Germany's Dax was 5.3% higher and UK's FTSE rose by 4%. Shares in New York have also risen amid speculation that the European bail-out fund will be greatly expanded with the help of European Central Bank.
[]><><><[]
The Indian team continued its winning spree at the 2011 AIBA World Boxing Championship in Baku, Azerbaijan as veteran boxers Akhil Kumar and Suranjoy Mayengbam Singh steamrolled their Ist round opponents registering easy victories. Both the Indian boxers have now advanced to the second round in the championship. In the next round Akhil will lock horns with world number 4 and seeded 4th in the tournament, John Nevin of Ireland on the 3rd of October.
[]><><><[]
A row between FIFA, the governing body of football, and Brazil over arrangements for the World Cup in 2014 appears to have worsened. The Brazilian President has asked to meet the head of FIFA. Brazil wants FIFA to relent rules for TV broadcasting rights and discounted tickets. FIFA has repeatedly warned the Brazilian orgnisers of the World Cup about delays in work on stadia and infrastructure regarding the tournament.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
- The Prime Minister's assertion that certain "forces" were trying to destabilise polity and that a "restless Opposition" was attempting to force early election, is the lead story in many national dailies. "Opposition destabilising Govt, Cabinet cohesive, says PM" is the headline in The Pioneer. "PM puts up brave face: Opposition for early polls, will stay the course" reads the headline in The Indian Express.
- Mail Today, under the headline, "'Lifeless' note gives Congress the shivers" writes that the document, which links P. Chidambaram to the spectrum allocation when he was finance minister, has been described by experts as being "just short of a gazette notification."
- The arrest of L. K. Advani's former aide, Sudheendra Kulkarni, in the Cash-for-Vote scam has been prominently reported in dailies. The Indian Express headline reads, "Kulkarni in jail, BJP up in arms".
- The revoking of Abu Salem's extradition to India, by a Portugal court, has been reported on the front pages of Hindustan Times, The Asian Age, The Statesman and other dailies. The Times of India writes that despite the ruling, Salem will remain in Indian custody as India would file a plea in the Portugal Supreme Court.
- Under the headline, "J&K mass graves: Omar announces DNA tests of kin", The Indian Express reports that the matter was discussed for the first time in the state assembly. The Kashmir CM has promised to implement recommendations of the State Human Rights Commission in this regard, adds the paper.
- The rise in Sensex yesterday, by 473 points, is one of the lead stories in both The Financial Express and The Economic Times.
- An RTI has revealed that "high-flying ministers" have spent nearly 42 crore Rupees on foreign visits in the last one year, reports The Statesman.
[]><><><[]
२८.०९.२०१११४३०
मुख्य समाचार :
- कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सिंगूर में टाटा मोटर्स को पट्टे पर दी गई जमीन सिंगूर भूमि पुनर्वास और विकास अधिनियम २०११ के तहत वापस लेने को संवैधानिक और वैध करार दिया।
- पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार नंदिनी मुखर्जी को ५४ हजार से अधिक वोटों से हराकर जीती।
- प्रधानमंत्री ने कहा - अमरीका के इस कथन से कि आईएसआई हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क की सहायता कर रहा है। इससे भारत के रवैये की पुष्टि होती है।
- राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए चौतरफा दृष्टिकोण अपनाने को कहा।
- उत्तरी बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर।
----
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सिंगूर भूमि पुनर्वास और विकास अधिनियम २०११ को संवैधानिक और वैध करार दिया है, जिसके तहतपश्चिम बंगाल सरकार ने टाटा मोटर्स लिमिटेड को पट्टे पर दी गई जमीन वापिस ली है। न्यायमूर्ति आई.पी. मुखर्जी ने इस कानून को वैध ठहराते हुए निर्देश दिया कि अगर टाटा मोटर्स लिमिटेड मुआवजे के लिए आवेदन करे, तो उसे मुआवजा दिया जाए। न्यायाधीश ने कहा कि हुगली के जिला जज को मुआवजे की राशि तय करनी चाहिए।
न्यायमूर्ति मुखर्जी ने इस आदेश के अमल पर २ नवम्बर, तक रोक लगा दी है, ताकि सम्बद्ध पक्ष अगर इस आदेश से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें ऊपरी अदालत में जाने का पूरा मौका मिल सके।
न्यायालय ने हुगली के जिला मजिस्टे्रट और पुलिस अधीक्षक को टाटा मोटर्स लिमिटेड से, राज्य को इस भूमि का दो महीने के अंदर सुचारू रूप से हस्तांतरण कराने के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त किया है। टाटा मोटर्स लिमिटेड ने २२ जून को उच्च न्यायालय में इस अधिनियम को चुनौती दी थी। उसका कहना था कि यह अधिनियम असंवैधानिक है और उसे पट्टे पर दी गई छह सौ एकड़ जमीन को वापिस लेना अवैध होगा।
----
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सुश्री ममता बैनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रोफेसर नंदिनी मुखर्जी को ५४ हजार से अधिक वोटों से हराया। तृणमूल कांग्रेस ने बशीरहाट-उत्तरी सीट भी जीत ली है। पार्टी प्रत्याशी ए.टी.एम अब्दुल्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सुबिद अली गाज+ी को तीस हजार से अधिक मतों से पराजित किया। भवानीपुर की सीट लोक निर्माण मंत्री सुब्रतो बक्शी के त्यागपत्र देने से और बशीरहाट उत्तरी विधानसभा सीट मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक मुस्तफा बिन काशिम की मृत्यु के कारण खाली हुई थी। -----
सुश्री ममता बैनर्जी ने कहा है कि उपचुनाव में लोगों ने जो उन्हें समर्थन दिया है उससे पता लगता है कि राज्य की जनता उनकी सरकार के सौ दिन के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट है। अपनी विजय पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सरकार को जनता की कल्याण योजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। सिंगूर मुद्दे पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्णय का हवाला देते हुए सुश्री बैनर्जी ने कहा कि छः सौ एकड़ भूमि पर उद्योग लगाया जाएगा। जबकि पिछली वाममोर्चा सरकार द्वारा अधिग्रहित चार सौ एकड़ भूमि को किसानों को वापिस कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि वापसी का काम अदालत के फैसले के प्रभावी होने के बाद शुरू किया जाएगा। -----
सिक्किम में गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में एक केंद्रीय दल ने भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लेना शुरू कर दिया है। १८ सितम्बर के भूकंप के बाद गृह मंत्री पी० चिदम्बरम ने गंगटोक यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि सरकार नुकसान के आंकलन के लिए राज्य सरकार के औपचारिक आवेदन का इंतजार नहीं करेगी और अपना दल भेजेगी। इसी घोषणा के तहत केंद्रीय दल ने कल से ये काम शुरू कर दिया है।---
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही आज नारेबाजी और शोरशराबे के कारण तीन बार स्थगित करना पड़ी। आज सदन में संसद पर हमले के अभियुक्त अफ़जल गुरू की माफी का प्रस्ताव रखा जाना था। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा के विधायक खड़े हो गए और अध्यक्ष से इस प्रस्ताव को रद्द करने के लिए कहा। उन्होंने नारेबाजी की। कांग्रेस के सदस्य भी भाजपा के सदस्यों के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आ गए और अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे इन भाजपा सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करें। हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही पहले आधे घंटे के लिए और फिर एक घंटे के लिए स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही १२ बजे फिर शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा। इस पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।---
असम सरकार, राज्य में भवन और अन्य निर्माण कामगार कल्याण शुल्क अधिनियम के तहत निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के लाभ के लिए कई कदम उठा रही है। राज्य के श्रमायुक्त ने बताया कि उनके विभाग को इस योजना के तहत २०१५ तक पांच सौ करोड़ रुपये का शुल्क प्राप्त करने की उम्मीद है, जिससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों को भविष्य निधि, स्वास्थ्य, शिक्षा और दुर्घटना में मौत होने पर लाभ मिल सकेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अब तक राज्य सरकार ने निर्माण एजेंसियों से करीब ९० करोड़ रुपये का शुल्क प्राप्त किया है। इस कानून के तहत विभिन्न निजी कंपनियों, विभागों और सरकारी उपक्रमों के जरिए निर्माण कंपनियों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों पर एक प्रतिशत शुल्क लिया जाता है।इस योजना के तहत अभी तक सात हजार समितियों को पंजीकृत किया गया है। प्रदेश के श्रम और रोजगार विभाग ने दस लाख निर्माण समितियों के पंजीकरण के लक्ष्य निर्धारित किये हैं। नियम के अनुसार किसी भी समिति के पंजीकरण के एक साल बाद लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग ने प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक आयोजित किया गया है। इसके साथ ही पोस्टर और पत्र के विचारण भी किया जा रहा है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
---
केरल उच्च न्यायालय की एक खण्डपीठ ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अदूर प्रकाश के खिलाफ फिर से जांच कराने के राज्य सतर्कता निदेशक के आदेश पर रोक लगा दी है। उन पर, राज्य में पूर्व यू डी एफ सरकार के समय खाद्य मंत्री के पद पर रहते हुए घूंस लेने का आरोप है।मुख्य न्यायाधीश जे० चेलामेशवर और न्यायमूर्ति पी० आर० रामचन्द्र मेनन की खण्डपीठ ने त्रिशूर के एक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदूर प्रकाश के खिलाफ दोबारा जांच पर रोक लगा दी।
--
मध्यप्रदेश सरकार ने २३ हजार पंचायत सचिवों के स्थानान्तरण की नई नीति की घोषणा की है। इस नीति के अनुसार पंचायत सचिवो का स्थानान्तरण उनके आवेदन, उनके खिलाफ शिकायत या प्रशासनिक आवश्यकता के आधार पर किया जा सकता है। राज्य के ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने आशा व्यक्त की है कि नई नीति से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में सुधार हो सकेगा।---
उत्तरप्रदेश में दो नये जिलों के गठन की घोषणा के साथ ही कुल जिलों की संख्या ७४ हो गई है। ये दो नये जिले मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद जिलों से निकाल कर बनाये गये हैं। गाजियाबाद में हापुड़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री मायावती ने एक नई तहसील धौलाना के गठन की भी घोषणा की। इसे नये जिले पंचशील नगर में शामिल किया जायेगा। गाजियाबाद की दो तहसीलें गढ़ मुक्तेश्वर और हापुड़ भी नये जिले में शामिल की जायेंगी और हापुड़ इसका मुख्यालय होगा।हमारे लखनउ संवाददाता ने बताया है कि नये जिले का मुख्यालय शामली होगा और इसके नाम में परिवर्तन नहीं किया जायेगा। नये जिले में कुल १२ लाख, ५१ हजार की आबादी होगी।
---
सरकार ने १२वीं पंचवर्षीय योजना में अध्यापकों के शिक्षण के लिए एक राष्ट्रीय आयोग लाने का प्रस्ताव किया है। इसका उद्देश्य शिक्षण के स्तर में सुधार लाने के लिए अध्यापकों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण देना है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोग देश में अच्छे अध्यापकों की मांग और पूर्ति के बीच के बड़े अन्तर को खत्म करने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने और शिक्षा का अधिकार कानून सफलता पूर्वक लागू करने के लिए अध्यापकों का अच्छी तरह प्रशिक्षित होना जरूरी है।श्री सिब्बल ने शिक्षण व्यवस्था में सूचना और प्रौद्योगिकी के अधिक इस्तेमाल की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने घोषणा की कि सरकार अगले महीने से स्कूल और कॉलेजों के सभी विद्यार्थियों को सिर्फ ३५ अमरीकी डॉलर में कम्पयूटर टेबलेट उपलब्ध करायेगी। इससे पहले श्री सिब्बल ने शिक्षा और विकास में तकनीकी के इस्तेमाल के लिए अज+ीम प्रेमजी फाउन्डेशन को पहला राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया।
---
प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमरीका के इस कथन से कि आईएसआई हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क की सहायता कर रहा है, इस मुद्दे पर भारत के रवैये की पुष्टि होती है। कल फ्रेंकफर्ट से नई दिल्ली लौटते हुए विशेष विमान में संवाददाताओं से डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि दुनिया को अब वह बात समझ आएगी, जो भारत बरसों से कह रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में अब लोग समझने लगे है कि इन ताकतों को काबू में करने के लिए उपाय करने होंगे।डॉ० मनमोहन सिंह अमरीकी सेना के प्रमुख जनरल माइक मूलेन के उस वक्तव्य पर एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे, कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अफगानिस्तान में हमले करने में हक्कानी आतंकी गुट की सहायता कर रही है।
कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे तमिलनाडु के नेताओं से बातचीत करेंगे और इस परियोजना को लेकर चल रहे विवाद का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा भविष्य के लिए बहुत जरूरी है और इसके महत्व को कम नहीं समझा जा सकता।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष बेवजह बेचैन हो रहा है और जबरन जल्दी चुनाव कराने की कोशिश कर रहा है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में कथित मतभेदों की मीडिया की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में किसी तरह का असंतोष या मतभेद नहीं है और सब मिलकर काम कर रहे हैं।
विपक्ष को ढाई साल तक और इंतजार करना चाहिए। विपक्ष को लगता है कि इसमें सरकार की कुछ कमजोरियां हैं और वे जल्द से जल्द चुनाव चाहते हैं, जो होने नहीं जा रहा है। सरकार के पास पांच साल का बहुमत है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रणब मुखर्जी और पी. चिदम्बरम सहित सभी मंत्रियों पर उन्हें पूरा विश्वास है।
जहां तक श्री चिदम्बरम का सवाल है, वे जब वित्त मंत्री थे, तब भी मुझे उन पर पूरा भरोसा था और अब गृहमंत्री के रूप में भी वे मेरे विश्वास-पात्र हैं। ये बात उन पर और श्री मुखर्जी पर भी लागू होती है।
मुद्रास्फीति की ऊंची दर पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार इस पर काबू पाने के भरपूर प्रयास कर रही है। दुनिया भर में बढ़ रही महंगाई की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में खाद्य पदार्थों की कीमतें स्थिर हैं। सब्जियों और पोल्ट्री उत्पादों के दामों में मांग और आपूर्ति के बीच अंतर के कारण वृद्धि हुई है।
लीबिया की स्थिति की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वहां सोमालिया जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना है।
चीन के साथ सीमा विवाद के बारे में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें चीन के नेताओं ने भरोसा दिलाया है कि ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा, जिससे भारत के हितों को नुकसान पहुंचे।
---
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को टू जी स्पैक्ट्रम का ठेका कम कीमत पर देने के बारे में पूरी जानकारी थी। सुषमा स्वराज के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सरकार को अस्थिर करने की कोई ज+रूरत नहीं है। सरकार तो अपने अन्तर्विरोधों के कारण अस्थिर हो रही है।---
सरकार के टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन मुद्दे पर गृहमंत्री और वित्त मंत्री के बीच कथित मतभेदों पर वक्तव्य देने की संभावना है। नई दिल्ली में आज एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी.नारायणसामी ने कहा कि गृहमंत्री और वित्तमंत्री आज इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि विचार-विमर्श के बाद वित्तमंत्री इस बारे में कल स्थिति स्पष्ट करेंगे।---
अमरीका, पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क को विदेशी आतंकवादी गुट घोषित करने के बारे में विचार कर रहा है। अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं को बताया कि अमरीका हक्कानी नेटवर्क के बदरूद्दीन हक्कानी सहित सात शीर्ष नेताओं पर पहले ही पाबंदी लगा चुका है। इस वर्ष मई में अमरीका के विदेश विभाग ने बदरूद्दीन हक्कानी को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।---
केन्द्र ने आज कहा है कि वह देश में बच्चों के लिंग अनुपात में संतुलन लाने के लिए बहुपक्षीय रणनीति अपनाने जा रहा है। नई दिल्ली में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के एक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि केन्द्र ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए राज्य सरकारों की मांग पर धनराशि आवंटित की है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी रखने के लिए सशक्त समितियों का गठन किया गया है।श्री आजाद ने कहा कि केन्द्र के कड़े कदमों का असर दिखना शुरू हो गया है। केन्द्रीय जांच दलों ने पिछले कुछ महीनों में प्रसव पूर्व लिंग परीक्षण अधिनियम - पी सी एण्ड पी एन डी टी एक्ट का उल्लंघन कर, अवैध लिंग परीक्षण करने वाले कई क्लीनिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्य सरकारों पर कहा है कि वे बालिकाओं वाले परिवारों को आर्थिक रूप से मदद दें ताकि कन्या भू्रण हत्या की समस्या को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार इस सम्बन्ध में लोगों में जागरूकता फैलाने पर भी जोर दे रही है।
---
सरकार प्रशासन में ज्यादा पारदर्शिता और जवाबदेही लाने तथा भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी सहन न करने की नीति के प्रति वचनबद्ध है। आज नई दिल्ली में एशिया और प्रशांत में भ्रष्टाचार रोधी प्रयासों पर क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए बहुपक्षीय दृष्टिकोण अपनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकारों को मौजूदा कानूनों, व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं की लगातार समीक्षा करनी चाहिए, ताकि ये कारगर रूप से काम करते रहें। उन्होंने संस्थाओं को मजबूत करने, व्यवस्था की खामियों को दूर करने, कानूनों को सख्ती से लागू करने और हर संस्थान के कामकाज में ज्यादा पारदर्शिता लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।श्रीमती पाटील ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी देश के सामाजिक, आर्थिक विकास में एक बड़ी बाधा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपने मजबूत आधार और किसी भी परिस्थिति से उभरने की अपनी क्षमता के कारण समग्र विकास की नीति के साथ आगे बढ़ती रहेगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि भ्रष्टाचार से कारगर ढंग से निपटने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारत इस वर्ष मई में संयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक समझौते की पहली ही पुष्टि कर चुका है। श्रीमती पाटील ने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए भारतीय संसद एक कारगर और मजबूत लोकपाल विधेयक तथा न्यायिक जवाबदेही विधेयक लाने पर विचार कर रही है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत, पहली बार एशियाई विकास बैंक और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के साथ मिलकर इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
---
उत्तरी बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गम्भीर बनी हुई है। लेकिन राज्य के मध्य भागों में इसमें सुधार हो रहा है। दरभंगा में बागमती और कमलाबालान नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। पूर्वी चम्पारन और शिवहर जिले के अनेक गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है। बाढ़ से मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी और मोतिहारी-शिवहर सड़क मार्ग सहित कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया है। मुजफ्फरपुर में लाखनदेई नदी पर बने बांध में नौ स्थानों पर दरार आ गई है। जिससे औरई, कटरा और गईघाट खण्डों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। राज्य के जल संसाधन विभाग ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है।इस बीच, सोन नदी में जलस्तर घटने से मध्य बिहार में बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है।
---
ओड़ीशा में जाजपुर और केन्द्रापड़ा जिलों के बड़े हिस्से में बाढ़ की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। पिछले सात दिनों से राहत सामग्री न मिलने के कारण सैकड़ों गांवों के हजारों लोग दयनीय अवस्था में रह रहे हैं। इन इलाकों के लोग तटबंधों और दूसरे ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं। ओडीशा के जल संसाधन विभाग के सचिव सुरेश चन्द्र महापात्रा के अनुसार ब्राह्मणी, वैतरणी, स्वर्णरेखा और बुद्धबलंगा में पानी घटना शुरू हो गया है और बाढ़ प्रभावित ज्यादातर जिलों में स्थिति सुधर रही है। बाढ़ प्रभावित जाजपुर जिले में बारी और जयपुर शहर तथा केन्द्रापड़ा जिले में ऑल, राजकनिका और राजनगर में सड़क सम्पर्क कल शाम तक बहाल हो जाने की उम्मीद है। ओड़ीशा सरकार के अनुसार बाढ़ के दूसरे चरण में अब तक २७ लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग अब भी लापता हैं। दस जिलों के १२ शहरों और तीन हजार चार सौ ५९ गावों के लगभग २३ लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।---
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत के लिए केन्द्र सरकार से तत्काल सहायता जारी करने को कहा है। मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को कल एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने उनसे आवश्यक धनराशि जारी करने के लिए हस्तक्षेप करने को कहा है।---
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर जारी आम हड़ताल के कारण तेलंगाना क्षेत्र में जनजीवन पर असर पड़ा है। हड़ताल का आह्वान तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने किया है।हड़ताल का सबसे ज्यादा असर बस सेवाओं और बिजली की आपूर्ति पर पड़ा है, क्योंकि सरकारी कर्मचारी, सिंगरैनी कोयला कर्मचारी और अध्यापक भी इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं।
---
पूर्वी उत्तरप्रदेश में पिछले ३६ घंटों में इनसेफलाइटिस यानि दिमागी बुखार से दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस वर्ष इनसेफलाइटिस से मरने वालों की संख्या ३५० हो गई है। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने खबर दी है कि क्षेत्र के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इनसेफलाटिस से पीड़ित ३२३ मरीजों का इलाज चल रहा है।---
झारखंड में बोकारो के निकट झुमरा पहाड़ियों में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और पांच घायल हो गए। यह मुठभेड़ कल शाम शुरू हुई और देर रात तक चली। घायलों को विमान से रांची के निजी अस्पताल पहुंचाया गया है।---
स्वर-कोकिला लता मंगेशकर आज ८२ वर्ष की हो गई। अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को लगभग सात दशक तक मंत्र-मुग्ध करने वाली इस महान गायिका को पूरा फिल्म समुदाय और अनगिनत प्रशंसक शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने कहा है कि विशिष्ट गायिका ने न केवल देशवासियों को बल्कि पूरे संसार को अपनी आवाज से मोहित किया है।गाना-ए मेरे वतन के लोगों
सदाबहार अभिनेता देवानन्द ने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को शुभ कामनाएं दी हैं। १९२९ में जन्मी लता जी ने १९४२ में १३ वर्ष की उम्र में मराठी गानों से अपने करियर की शुरूआत की थी। भारत रत्न से सम्मानित लता जी ने ३६ से भी अधिक भारतीय और विदेशी भाषाओं में ३० हजार से ज्यादा गाने गाये हैं।
---
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में १६ अंक की तेज+ी रही। बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी और अब से कुछ देर पहले यह ८३ अंक की गिरावट के साथ १६ हजार ४४० पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी २७ अंक गिरकर ४ हजार ९४३ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज शुरूआती गिरावट के बाद डॉलर के मुकाबले रूपया १३ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४८ रूपये ९४ पैसे बोली गई।
---
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव गिरे। न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड एक डॉलर २५ सेंट सस्ता होकर ८३ डॉलर २० सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में भी ९६ सेंट की गिरावट आयी और एक बैरल १०६ डॉलर १८ सेंट का हो गया।---
प्रख्यात सारंगी वादक पंडित इन्दरलाल धांधरा का आज सवेरे नई दिल्ली में देहांत हो गया। वे ८१ वर्ष के थे। वे आकाशवाणी दिल्ली से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।---
आज से शारदेय नवरात्र शुरू हो गए हैं। राजधानी दिल्ली सहित देशभर के विभिन्न मंदिरों में देवी दुर्गा की पूजा-उपासना के लिए बड़े सवेरे से ही लोग उमड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णोदेवी के मंदिर में भी नवरात्र उत्सव शुरू हो गया है। नवरात्र के पहले दिन आज दोपहर एक बजे तक लगभग साठ हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में जाकर माता वैष्णोदेवी के दर्शन किए।यात्रा आधार शिवरि कटरा में आठ दिन तक चलने वाला बहुचर्चित कटरा उत्सव भी आज से आरंभ हो गया है। जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग और श्रीमाता वैष्णो देवी स्थापना बोर्ड की ओर से आयोजित इस उत्सव में संभाग की संस्कृति और इस क्षेत्र के दैवीय महत्व को दर्शाने का भरसक प्रयास किया जाता है। संभाग के अन्य दुर्गा स्थलों पर भी आज प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कटरा में देवेन्दर ठाकुर के साथ योगेश शर्मा, आकाशवाणी समाचार, जम्मू।
आज से शुरू हो रहे शतचंडी महायज्ञ को देखते हुए विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो गई है, जो विजय दशमी तक चलेगी।
---
नेपाल में नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना के साथ हिन्दुओं का बारादसाईं उत्सव शुरू हुआ। इस दिन देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है।--
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में कल रात एक तीन मंजिला इमारत ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई और २५ अन्य घायल हुए हैं। आज दूसरे दिन भी बचाव कार्य जारी हैं। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि इलाके में गलियां संकरी होने के कारण बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है।दरियागंज की संकरी गली में जहां इमारत गिरी है, वहां एम्बुलेंस और अन्य बचाव वाहनों को पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा है, हालांकि स्थानीय निवासी और नागरिक सुरक्षा दल कर्मी इमारत का मलबा हटाने में पुलिस और दूसरे बचाव दल कर्मियों का सहयोग कर रहे हैं। तंग इलाका होने के कारण पुलिस ने घटनास्थल की नाकाबंदी कर रखी है। मीडिया समेत किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, ताकि बचाव कार्यो में रूकावट न आए। आकाशवाणी समाचार के लिए नई दिल्ली से मैं सुमिता यादव।
---
28th September, 2011
THE HEADLINES:
- Calcutta High Court holds that the acquisition of land leased to Tata Motors in Singur under Singur Land Rehabilitation and Development Act, 2011 as constitutional and valid.
- West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee wins Bhawanipur Assembly constituency defeating CPIM candidate Nandni Mukherjee by over 54 thousand votes.
- Prime Minister says, United States assertion that ISI is helping Haqqani terror network vindicates India's stand on the issue.
- President calls for multifaceted approach to combat corruption.
- Flood situation continues to remain grim in north Bihar.
{}<><><>{}
The Calcutta High Court today ruled that the West Bengal Government's Singur Land Rehabilitation and Development Act, 2011 under which the State government acquired the land leased to Tata Motors Ltd (TML) is constitutional and valid. Justice I P Mukerji, while upholding the validity of the Act, directed that compensation be paid to TML if it makes an application for it. The court noted that the district judge of Hooghly should determine the amount of compensation to be paid. Justice Mukerji stayed the application of the order till November two to give the parties a fair chance to appeal before a higher court, if aggrieved with the order. The court also appointed the district magistrate and SP of Hooghly district, within which Singur falls, as special officers to ensure smooth transfer of land from TML to the state with in two months. The court also upheld the vesting of the land given to vendors, who had also challenged the Act in a separate application. TML had challenged the Act before the High Court on June 22, claiming that it was unconstitutional and as such acquiring of the 600 acres of land leased to it was invalid.
{}<><><>{}
In West Bengal, the Trinamool Congress nominee and Chief Minister, Ms. Mamta Banerjee has won in Bhawanipur Assembly constituency by- election by more than 54 thousand votes over her nearest CPIM rival Prof. Nandni Mukherjee. The Trinamool Congress also snatched the Bashirhat north Assembly seat from the CPIM. Trinamool Congress candidate Mr. A.T.M.Abdullah defeated his nearest CPIM rival Mr. Subid Ali Gazi by over 30,000 votes in the bye-election in this seat. The two seats had fallen vacant following the resignation of Mr. Subrato Bakshi of Trinamool Congress and PWD Minister from the Bhawanipur seat and the death of Mustafa bin-Kasim of CPIM in Bashirhat north constituency. More from our Correspondent:
"Bye-election in West Bengal was very eye-catching this time as the Chief Minister, Ms. Mamta Banerjee seeks her maiden entry into the State Assembly. Ms. Banerjee is the second Chief Minister of the State who is entering in the State Assembly by winning a by-poll after Siddharth Shankar Ray. Bashirhat north Assembly seat considered left strong hold for long, has gone out of control with a strong wind blowing the Trinamool Congress way. With these results the strength of the opposition Left Front has come down to 63 in the Assembly out of 294 members House."Arijit Chakraborty/air news/Kolkata.
{}<><><>{}
West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee has said that the people have showed confidence over the 100 days of work of the new government in the state through their verdict in the bye-election. Expressing satisfaction over the verdict she said that this will inspire the government to work more for the welfare of the people. Referring to the Calcutta High Court judgement on the Singur issue Ms. Banerjee said that industry will be set up in 600 acres of land while 400 acres of land acquired by the previous Left Front Government will be returned to the unwilling farmers.
{}<><><>{}
Prime Minister Dr Manmohan Singh has said that America's assertion that the ISI is helping the Haqqani terror network, has vindicated India's stand on this issue. Talking to reporters on board the special aircraft from Frankfurt to New Delhi yesterday , the prime minister said that the world would wake up to the realisation about which India had been talking about for long. He said there is a growing awareness that measures have to be taken to check these forces. Dr Singh was replying to a question on, the Chairman of US Joint Chiefs Gen. Mike Mullen's statement that Pakistan intelligence agency ISI was helping Haqqani network terror group in launching attacks in Afghanistan.
S/B of PM-1
Gen. Mullen has said that with regard to the role of certain forces in Pakistan is also something which is nothing new to us. Infact, we were the earliest ones to flag this issue. The world didn't believe us. I am glad at least the world now recognises the truth of what the Government and people of India have been saying about the activities of the ISI for many many years.
Referring to the situation in Libya, the prime minister said there is a possibility of a Somalia like situation emerging in that country.
S/B of PM-2
Situation as it has developed in Libya, my worry is that despite what the western powers are saying about Libya that their success in getting rid of Gaddafi. There are still signs that Libya may well be entrapped in a civil war like Somalia. And if it goes the Somalia way, it will be in nobody's interest.
On border issues with china, Dr Manmohan Singh said he had been assured by the Chinese leadership that no action will be taken that will hurt India's interests.
{}<><><>{}
Indian Ambassador to the United States, Ms. Nirupama Rao said in Washington, that India's view on terrorism in the region is increasingly being believed and subscribed to. Ms. Rao's comments come in the backdrop of Obama Administration's stepped up pressure on Pakistan to rein-in the Haqqani network, which allegedly has links with the ISI. Ms. Rao said, India has repeatedly said that one can't have segmented approach when it comes to applying pressure on any terrorist groups. She maintained that one has to deal with all the groups that threaten peace and stability in the region. Ms. Rao said this, while speaking at a panel discussion on India-US Strategic Relations organised jointly by the Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry and the Brookings Institute, a Washington-based think-tank.
{}<<><><><>{}
A team of National Investigation Agency (NIA) is likely to visit the United States soon to question 26/11 Mumbai terror attack accused Tahawur Hussain Rana. Rana is accused of helping Lashkar-e-Taiba operative David Headley. Our correspondent quoting official sources reports, that NIA will send a team to the United States to question Rana, his wife and his other acquaintances to be able to gather sufficient evidence to file a chargesheet against him for providing cover to Headley to do the recce of the 26/11 terror targets in Mumbai during his visits to India between 2006-09.
{}<><><>{}
Center today said that it is adopting multi pronged strategy to strike a balance in the child sex ratio in the country. Addressing a conference of state health ministers in New Delhi, Union Health Minister Ghulam Nabi Azad said that center has allotted funds as demanded by the state governments to strengthen their campaigns against female foeticides. He added that the center has constituted empowered committees to monitor the implementation of various schemes initiated by the center in this regard. Mr. Azad said that aggressive attitude adopted by the center is showing results. He added that many clinics conducting illegal sex determination tests have been banned in the past few months by the Central Inspection Teams for violating the Pre-conception and Pre-natal Sex Determination Test (PC & PNDT) Act.
{}<><><>{}
Two more persons, who were injured in last night's building collapse in Old Delhi, died today, taking the toll to seven. Rescue operations continue at the spot of the tragedy for the second day. Over 25 people were injured in the incident and some more people are still feared trapped inside the debris after adjacent buildings collapsed in Chandni Mahal area at around 8 pm yesterday. More from our Correspondent:
The building collapse took place in the narrow lane of the Daryaganj area in the walled city where it is impossible for any ambulane or rescue vehicles to reach. Local residents and members of the civil defence team are helping the police and authorities to clear the debris. The police has barricaded the entire area and is not allowing anyone including the media to go near the site of the incident. Locals in the area say that the building which collapsed last night was several years old and housed nearly 10 to 15 families. Sumita Yadav, AIR News, DELHI.
{}<><><>{}
The government is committed to greater transparency and accountability in governance and to a policy of zero tolerance towards corruption. Inaugurating the regional conference of Anti Corruption initiative on Asia and the Pacific in New Delhi today, President Pratibha Devisingh Patil called for a multifaceted approach to combat corruption. She said, governments have to constantly review existing laws, systems and procedures for ensuring their effectiveness. She emphasised the need for strengthening institutions, removing loopholes, stringently implementing laws and making every institution more transparent in its functioning.
S/B of President Patil-1
Any approach to combating corruption would need to be multifaceted as the problem has a number of dimensions. Government should have to constantly look to review existing laws systems and procedures for ensuring their effectiveness. It would requires strengthening institutions, removing loopholes, implementing laws and making every institution more transparent in its functioning.
Mrs Patil recognised that corruption was a hurdle in the socio-economic development of any country. However, she expressed confidence that with its strong fundamentals and resilience, the Indian economy will continue to grow with an inclusive growth strategy.
S/B of President Patil-2
I am confident that with strong fundamentals and resilience, the Indian economy will grow and we will continue to pursue an inclusive growth strategy, that includes an ambitious programme for the expansion of our social and infrastructure sector. We recognise that corruption is a hurdle towards these endeavours and that it must be removed.
{}<><><>{}
The government is likely to come out with a statement on the perceived differences between the Home Minister and the Finance Minister on 2G spectrum allocation issue. Talking to newsmen on the sidelines of a function in New Delhi today, the Minister of State in Prime Minister's Office Mr. V. Narayansami said that the Home Minister and the Finance Minister will be meeting the Prime Minister today on the issue. He said that the Finance Minister will clear the air tomorrow after consultations.
{}<><><>{}
The BJP today alleged that the Prime Minister Dr. Manmohan Singh was fully aware of the underpricing of 2G spectrum. In a joint press conference with Sushma Swaraj, BJP leader Arun Jaitley said that BJP does not need to destabilise the government, it is collapsing under its own contradictions. He said Congress does not have the numbers also. He was reacting to Dr. Manmohan Singh's statement that BJP wanted to destabilise the government. Mrs. Sushma Swaraj said that if there is any mid-term poll, it will be due to government's own doings and not because of BJP has asked for it.
{}<><><>{}
A Division Bench of the Kerala High Court today stayed re-investigation ordered by the state Vigilance Director against state Health Minister Adoor Prakash. This was in connection with a bribery charge against him when he was Food Minister during the previous UDF government rule in the state. A Division Bench comprising Chief Justice J Chelameshwar and Justice P R Ramachandra Menon stayed the re-investigation, on a petition moved by a person belonging to Thrissur. Mr Prakash, one of the six accused in the case, allegedly asked for a bribe for allotting ration wholesale depots during his previous tenure as Food Minister.
{}<><><>{}
The Jammu and Kashmir Assembly was today adjourned thrice due to slogan shouting and uproarious scenes. The House was scheduled to take up a Private Member Resolution seeking clemency for Parliament attack convict Afzal Guru. Immediately after the House met, BJP Legislators stood up and urged the Speaker to drop the clemency resolution.
{}<><><>{}
The flood situation in north Bihar continued to remain grim while it has improved in the central parts of the state. The Sudden increase in the discharge of water in river Kosi yesterday caused heavy pressure at many places on the eastern embankment in Supaul district. In Darbhanga, rivers Baghmati and Kamla Balan are also on the rise. Flood water has entered many villages of east Champaran and Sheohar district. Water has submerged many major roads including the Muzzafarpur- Sitamarhi and the Motihari -Sheohar roads.
{}<><><>{}
In Odisha, the flood situation continues to be alarming in large parts of Jajpur and Kendrapada districts. Hundreds of villages are still marooned by flood water with thousands of people living in pitiable conditions without relief since seven days. Many people of these areas are living in river embankments and other high lands as flood water has entered or damaged their houses. According to Water Resources Department Secretary of Odisha, Suresh Chandra Mohapatra, water has started receding in major rivers like Brahmani, Baitarani, Subarnarekha and Budhabalanga and flood situation is improving in a majority of affected-districts of Odisha.
{}<><><>{}
Government has proposed to bring a National Mission on Teachers' Education in the 12th Five Year Plan. The Mission is aimed to impart high quality training to teachers to improve teaching standards in the country. This was revealed by Human Resource Development Minister Kapil Sibal at a function in New Delhi today. Mr Sibal said that the mission will help in bridging the huge gap between the demand and supply of quality teachers in the country. He said that well trained teachers are essential to impart quality education to children and successfully implement the Right to Education Act.
{}<><><>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange opened with a small loss of 16 points, at 16,508, this morning, amid a mixed trend in the regional bourses. Later, the Sensex remained rangebound, and stood a slim 33 points, or 0.2 per cent in negative territory, at 16,491 in afternoon deals, a short while ago. Other Asian markets in Japan, Indonesia, Taiwan, Singapore, South Korea, China and Hong Kong were trading mixed, as concerns returned about Europe's ability to tackle its debt problems.
{}<><><>{}
The rupee reversed initial losses and was being quoted 13 paise higher at 48.94 rupees per dollar in early trade today on fresh selling of the American currency by banks and exporters in view of dollar weakness overseas. The rupee resumed lower at 49.14 rupees per dollar on the Interbank Foreign Exchange, as against its previous close of 49.07 rupees per dollar. However, it recovered almost immediately to 48.94 rupees per dollar before quoting at 48.96 rupees per dollar at 1030 hours.
{}<><><>{}
World Rabies Day is being observed today. It is observed on this day every year to create awareness about rabies and how to prevent it. World Health Organisation has said that more than 1.4 billion people in South East Asia region are potentially at risk of rabies. In a press release, WHO said, a combination of large human and dog populations in congested habitable areas combined with widespread poverty has led to more deaths due to rabies in South East Asia Region than in any other part of the world.
{}<><><>{}
The festival of Navratra began today with traditional fervour and gaiety in several parts of the country. In Jammu and Kashmir, people are celebrating Navratra at the holy cave shrine of Mata Vaishno Devi at the Trikuta hillock. About 60 thousand devotees paid their obeisance at the cave shrine till 1 pm.
The 8-day Katra festival has also begun at the Yatra base camp. Organised by the Jammu and Kashmir department of Tourism and Shri Mata Vaishnodevi shrine Board, the event is aimed to showcase the traditional culture and spiritual importance of the area. In other durga shrines of the region also a huge rush of devotees is seen since early morning. With Devendra Thakur at Katra, Yogesh Sharma, AIR NEWS, JAMMU.
In Uttar Pradesh, a large number of devotees thronged Vindhyachal to worship goddess Vindhyawasini. The puja begins from midnight with the Kalash ceremony. Long queues of devotees are seen at the main temple site waiting for their turn to offer prayers. In Nepal, the festival of Bara Dasain began today with the first day being celebrated as Ghatastapna. The day is dedicated to the worship of Goddess Durga as devotees perform the ritual at a particular time. A report from our Kathmandu Correspondent:
Devotees worship the diyo ,an oil lamp and Kalas an auspicious jar in accordance with vedic rituals . Maize, barley seeds are sown in vessels and plots prepared specially for the occasion for germination of shoots called Jamara . This is offered by the elders as blessings to the younger ones as tika on the tenth day which is also known as Bijaya Dashami . People have also started to return to their home towns to join their families in celebrating the biggest festival in the nepali calendar. Jane Namchu/AIR NEWS/Kathmnadu.
{}<><><>{}
The Nightingale of India Lata Mangeshkar turns 82 today. The entire film fraternity and innumerable fans have come together to wish the legendary singer who has mesmerized the audience with her golden voice for almost seven decades.
Born in 1929, Lata Mangeshkar started her career in 1942 at the age of 13 with Marathi songs. Recipient of highest civilian award Bharat Ratna, Lata Mangshkar has recorded more than 30,000 songs and has sung in over thirty-six regional Indian languages and foreign languages.
{}<><><>{}
Assam Government has launched an initiative to benefit workers engaged with the construction sector in the State. The State Labour Commissioner said that the government has a target of raising 500 crore rupees as cess by 2015 under the scheme. More from our Correspondent:
Around 7000 workers in the state have been registered so far to avail the benefit of the scheme. The state labour and employment department has set the target of registering 10 lakh building and construction workers. As per rule, a worker can avail the benefit after one year of registration. To fulfill the target, the department has decided to launch a massive awareness drive throughout the state. Advocacy meeting has been organized in the rural areas. Advertisement through print and audio-visual media is also likely to gear up soon. Distribution of poster and leaflets are also being carried out. Manas Pratim Sarma,AIR News,Guwahati.
{}<><><>{}
The United States is reviewing whether to designate the dreaded Haqqani network based in Pakistan, as a foreign terrorist organisation. The State Department spokesperson, Victoria Nuland, told reporters that quite a sizeable number of the Haqqani kingpins have been individually designated, which includes financiers, leaders as well as some of its most dangerous operatives.
{}<><><>{}
In the 2011 AIBA World Boxing Championship at Baku, in Azerbaijan India's Dinesh Kumar takes on Deepak Maharjan of Nepal in the opening round of the Men's 81 kilogram light heavy weight category. Yesterday, veteran boxers Akhil Kumar and Suranjoy Mayengbam Singh won easily in their first round bouts.
{}<><><>{}
२८.०९.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः -२०४५
- टू-जी स्पैक्ट्रम मामले में सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय को बताया - पूर्व केन्द्रीय मंत्री दयानिधि मारन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। जांच एजेंसी ने इस मामले में श्री मारन की कथित भूमिका के बारे में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की।
- दिल्ली उच्च न्यायालय ने वोट के बदले नोट मामले में राज्यसभा सांसद अमर सिंह की नियमित और अंतरिम जमानत याचिका नामंजूर की।
- आंध्रप्रदेश में अलग राज्य की मांग को लेकर तेलंगाना क्षेत्र से तेलगुदेशम पार्टी के विधायकों ने विधानसभा सचिव को अपने इस्तीफे सौंपे।
- कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सिंगूर में टाटा मोटर्स को पट्टे पर दी गई जमीन, सिंगूर भूमि पुनर्वास और विकास अधिनियम २०११ के तहत वापस लेने को संवैधानिक और वैध करार दिया।
- पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट ५४ हजार से अधिक वोटों से जीती।
- दिनेश कुमार अजरबैजान में विश्व बाक्सिंग चैपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंचे।
----
सीबीआई ने टूजी स्पेक्ट्रम मामले म,ें पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की कथित भूमिका के बारे में स्थिति रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय में दाखिल कर दी है। सूत्रों के अनुसार सी बी आई ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि इसी मामले में एस्सार -लूप कंपनी और दयानिधि मारन के खिलाफ जांच अभी जारी है। श्री मारन के खिलाफ एफ आई आर इस महीने के अंत तक दर्ज कर दी जायेगी।----
दिल्ली की एक अदालत ने २००८ के वोट के बदले नोट मामले में राज्यसभा सदस्य अमरसिंह की नियमित और अंतरिम जमानत याचिकाएं आज खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उनकी दोनों याचिकाएं रद्द कर दीं। अमरसिंह गुर्दे की बीमारी के इलाज के सिलसिले में फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान -एम्स में भर्ती हैं। उन्हें इस महीने की छह तारीख को गिरफतार किया गया था। लेकिन लगातार उल्टियां होने और अतिसार के कारण उन्हें १२ तारीख को एम्स में भर्ती कराया गया था। बाद में अदालत ने १५ तारीख को उनकी अंतरिम जमानत की याचिका मंजूर कर ली थी।----
प्रवर्तन निदेशालय ने पुणे के व्यापारी हसन अली की संपत्ति और निवेश के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए जांचकर्ताओं का दल स्विटजरलैंड, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमारात और ब्रिटेन भेजने का फैसला किया है। हसन अली के खिलाफ पचास हजार करोड़ रूपये की आयकर चोरी के मामले की जांच चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने उच्चतम न्यायालय में अपनी जांच रिपोर्ट दाखिल करने से पहले अपना पक्ष पूरी तरह से मजबूत करने के इरादे से यह कदम उठाया है। निदेशालय की दो सदस्यों की टीम इन देशों का दौरा करेगी। हैदराबाद पुलिस की अपराध शाखा ने हाल ही में हसन अली को अवैध रूप से पासपोर्ट हासिल करने के आरोप में गिरफतार किया है।----
राष्ष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार का मुकाबला करने के लिये बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया है। श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने नई दिल्ली में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में भ्रष्टाचार रोधी प्रयासों पर क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।सरकार को मौजूदा कानूनों, व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं की लगातार समीक्षा करनी चाहिए, ताकि ये कारगर रूप से काम करती रहे। संस्थाओं को मजबूत करने, व्यवस्था की खामियों को दूर करने, कानूनों को प्रभावी तरीके से लागू करने और हर संस्थान के कामकाज में ज्यादा पारदर्शिता लाने की आवश्यकता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत प्रशासन में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही लाने तथा भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कारगर ढंग से निपटने के उद्देश्य से भारत ने इस वर्ष मई में संयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक समझौते की पुष्टि की है।
----
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सिंगूर भूमि पुनर्वास और विकास अधिनियम २०११ को संवैधानिक और वैध करार दिया है, इसके तहत पश्चिम बंगाल सरकार ने टाटा मोटर्स लिमिटेड को पट्टे पर दी गई जमीन वापस ली है। न्यायालय ने इस कानून को वैध ठहराते हुए निर्देश दिया कि अगर टाटा मोटर्स लिमिटेड मुआवजे के लिए आवेदन करे, तो उसे मुआवजा दिया जाए। न्यायालय ने कहा कि हुगली के जिला जज को मुआवजे की राशि तय करनी चाहिए।अदालत ने इस आदेश के अमल पर २ नवम्बर, तक रोक लगा दी है, ताकि सम्बद्ध पक्ष अगर इस आदेश से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह ऊपरी अदालत में जा सके।
न्यायालय ने हुगली के जिला मजिस्टे्रट और पुलिस अधीक्षक को टाटा मोटर्स लिमिटेड से, राज्य को इस भूमि का दो महीने के अंदर सुचारू रूप से हस्तांतरण कराने के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त किया है।
----
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट जीत ली है। इस उपचुनाव में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रोफेसर नंदिनी मुखर्जी को ५४ हजार से अधिक वोटों से हराया। तृणमूल कांग्रेस ने बशीरहाट-उत्तरी सीट भी जीत ली है। पार्टी के ए.टी.एम अब्दुल्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सुबिद अली गाज+ी को तीस हजार से अधिक मतों से पराजित किया।----
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र के विपक्षी तेलगुदेशम विधायकों ने अलग राज्य के गठन पर जोर देने के इरादे से एक बार फिर अपना इस्तीफा विधानसभा के सचिव राजा सदाराम को सौंप दिया है। इन विधायकों ने पहले भी इस्तीफा दिया था, लेकिन अध्यक्ष एन मनोहर ने उन्हें नामंजूर कर दिया था।इस बीच, तेलंगाना क्षेत्र के कांगे्रस नेताओं ने पार्टी के राज्य प्रभारी गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की और क्षेत्र में पिछले सोलह दिनों से जारी आम हड़ताल से उत्पन्न राजनीतिक घटनाक्रम पर विचार विमर्श किया।
----
उत्तर प्रदेश में तीन नये जिले बनाये गये हैं। इनके नाम हैं-प्रबुद्ध नगर, पंचशील नगर और भीम नगर । इन्हें मिलाकर उत्तर प्रदेश में जिलों की कुल संख्या ७५ हो गयी है। राज्य के पश्चिमी जिलों के दौरे पर आई मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने ंनये जिलों के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार प्रशासनिक दृष्टि से हमेशा से ही छोटे राज्यों और छोटे जिलों के पक्ष में रही है।----
कांगे्रस ने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा है कि उसके हाल के बयानों से स्पष्ट है कि वह २००४ में सत्ता से बेदखली को अभी तक हजम नहीं कर सकी है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने टू-जी मामले पर भाजपा नेताओं की टिप्पणियों को हताशा से उत्पन्न बचकाना कोशिश बताया।यह अत्यन्त दुर्भाग्य की बात है कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसने शुरूआत से कभी अपने सपनों के मायाजाल से निकलकर इस बात को ग्रहण नहीं किया है आज तक कि ये सत्ता से बाहर है। जबसे सत्ता उनके हाथ से निकली है २००४ में तबसे उन्होंने प्रयत्न किया है कि अस्थिरता पैदा हो, सरकार गैर कानूनी तरीकों से गिरे, सत्ता वापिस गलत तरीकों से उनके हाथ में आये।
श्री सिंघवी ने कहा कि सरकार पर विपक्ष के हाल के हमले एक व्यक्ति की प्रधानमंत्री बनने की कभी समाप्त न होने वाली महत्वाकांक्षा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक मर्यादा के प्रति भाजपा के मन में कोई सम्मान नहीं है।
----
उच्चतम न्यायालय ने सरकार से आतंकवादी देवेन्द्रपाल सिंह भुल्लर की दया याचिका पर निर्णय लेने में आठ साल से अधिक समय लगने का कारण स्पष्ट करने को कहा है। न्यायालय ने केंद्र से अगले महीने की दस तारीख तक शपथ-पत्र दाखिल करने को कहा है। भुल्लर को युवक कांगे्रस के तत्कालीन अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा के काफिले पर बम विस्फोट करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गयी थी। इस घटना में नौ लोग मारे गये थे। राष्ट्रपति ने इस वर्ष मई में भुल्लर की दया याचिका नामंजूर कर दी थी।----
ओड़ीसा में विनाशकारी बाढ़ के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। ब्राह्मणी, वैतरणी, बुद्धबलंगा और सुवर्णरेखा नदियों में बाढ़ का पानी अब उतर रहा है। हालांकि जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलों के कई क्षेत्र अब भी बाढ़ के पानी से धिरे हुए हैं। हजारों प्रभावितों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है।----
उधर, उत्तरी बिहार में बाढ़ की स्थिति अब भी गम्भीर बनी हुई है। लेकिन राज्य के मध्य भागों में इसमें सुधार हो रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। राज्य के जल संसाधन विभाग ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है।----
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि इस क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की भारी कमी है, इसलिए अनेक चुनौतियों से भलीभांति नहीं निपटा जा सकता। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने प्राधिकरण के सातवें स्थापना दिवस पर कहा कि आपदा प्रबंधन की योजना तैयार करने और उस पर पूरी तरह से अमल करने के लिए जो दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उन्हें कार्यरूप में बदलना एक बड़ी चुनौती है।----
सरकार ने १२वीं पंचवर्षीय योजना में अध्यापकों के शिक्षण के लिए एक राष्ट्रीय मिशन बनाने का प्रस्ताव किया है। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में बताया कि इस मिशन का उद्देश्य शिक्षण स्तर में सुधार के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण देना है।हमने इस मिशन को मजबूत बनाने के लिए १२वीं योजना में सरकार को प्रस्ताव भेजा है और कई सारे मिशन में से यह बहुत जरूरी मिशन है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब विद्यालय स्तर पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और पाठयक्रम लाया जाये।
श्री सिब्बल ने घोषणा की कि सरकार अगले महीने से स्कूल और कॉलेजों के सभी विद्यार्थियों को सिर्फ ३५ डॉलर में कम्पयूटर टेबलेट उपलब्ध करायेगी।
----
प्रधानमंत्री ने आज ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के सम्मान में अपने निवास पर भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के अलावा गृह मंत्री पी चिदम्बरम, सूचना तथा प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन भी मौजूद थे। श्री ब्लेयर स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अपनी स्वयंसेवी संस्था टोनी ब्लेयर फाउंडेशन से संबंधित गतिविधियों के विस्तार के लिए इन दिनों भारत में हैं।----
अजरबेजान के बाकू में विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लाइट हैवीवेट वर्ग में दिनेश कुमार ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। दिनेश ने एकतरफा मुकाबले में नेपाल के दीपक महारजन को २०-८ से हराया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला मैसीडोनिया के बोस्को ड्रास्कोविच से होगा। कल भारत के दो मुक्केबाज रिंग में उतरेंगे। सुपर हैवीवेट वर्ग में परमजीत समोटा और लाइट वेट वर्ग में विकास कृष्ण अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।----
भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड टीम के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए टीम की घोषणा कल की जाएगी। भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम को पहला एकदिवसीय मैच हैदराबाद में १४ अक्टूबर को और दूसरा दिल्ली में १७ अक्टूबर का खेलना है।----
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ७८ अंक घटकर १६ हजार ४४६ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचंज का निफ्टी २५ अंक कम होकर ४ हजार ९४६ पर आ गया।एक डॉलर की तुलना में रुपया ३२ पैसे मजबूत होकर ४८ रुपए ७५ पैसे पर पहुंच गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ७५ रुपए कम होकर २६ हजार ९४० रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी दो सौ रुपए बढ़कर ५५ हजार दो सौ रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
----
28th September, 2011
THE HEADLINES
- CBI tells Supreme Court that it will file FIR against Dayanidhi Maran soon; Investigation agency files status report on 2G spectrum in the apex court.
- A Delhi Court rejects regular as well as interim bail plea of Rajya Sabha MP, Amar Singh in cash for vote scam.
- In Andhra Pradesh, TDP legislators from Telangana region submit their resignations to Assembly Secretary pressing their demand for statehood.
- Calcutta High Court holds that the acquisition of land leased to Tata Motors in Singur under Singur Land Rehabilitation and Development Act, 2011 as constitutional and valid.
- West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee wins Bhawanipur Assembly seat by over 54 thousand votes.
- Dinesh Kumar enters the second round of World Boxing Championship in Azerbaijan.
<><><>
The CBI today submitted its status report on Dayanidhi Maran's alleged role in the 2G spectrum scam in the Supreme Court. According to the CBI sources, the agency told the Supreme Court that the probe against Essar-Loop company and DMK leader Dayanidhi Maran in the 2G case, is still on and FIR against Maran would be filed within a couple of days.
<><><>
A Delhi court today rejected Rajya Sabha MP Amar Singh's regular as well as interim bail pleas in the 2008 cash-for-vote scam. Special Judge Sangita Dhingra Sehgal relied on the medical reports to reject both the bail applications of the former Samajwadi Party leader who is undergoing treatment for his kidney ailments at the AIIMS. Mr. Amar Singh was arrested on the 6th of this month after he appeared before the court. He, however, had to be rushed to the AIIMS from Tihar jail after a bout of vomitting and diarrhoea on the 12th and later the court granted him interim bail on the 15th of this month.
<><>><>
The Supreme Court today asked the Centre to explain the delay of over eight years in deciding the mercy plea of terrorist Devender Pal Singh Bhullar. Bhullar was awarded death penalty for triggering a bomb blast in Delhi in September 1993, targeting the cavalcade of then Youth Congress President Maninderjit Singh Bitta, killing nine people. A Bench headed by Justice G S Singhvi asked the Centre to file an affidavit by the 10th of next month, explaining the delay in deciding Bhullar's mercy plea of 2003 which was rejected by the President on May 25 this year after a lapse of over eight years.
<><><>
In Andhra Pradesh, the opposition Telugu Desam legislators from Telangana region have once again submitted their resignations, pressing their demand for statehood. According to PTI, 32 MLAs from the region belonging to TDP, today resigned from the state assembly. The TDP MLAs submitted their resignations to Assembly Secretary Rajasadaram this evening. These MLAs had tendered their resignations earlier also on the issue but Speaker N Manohar had rejected them. In another development, the Congress leaders from Telangana region called on Mr. Gulam Nabi Azad, incharge of party affairs in the state, to discuss fresh political developments in the wake of General Strike underway for the past 16 days in the region. Meanwhile, normal life in Telangana region continued to hit following ongoing general strike called by Telangana Joint Action Committee. The bus services and power supply are worst affected as the Government employees, Singareni Coal Workers and teachers are taking part in the agitation for statehood.
<><><>
Launching a scathing attack on BJP, Congress today said that opposition's recent statement shows that it has not been able to digest its ouster from power in 2004. Briefing the reporters in New Delhi, party spokesperson Abhishek Manu Singhvi said that BJP's recent attempts reflect its ulterior motives to grab power through improper means. Saying that BJP has no respect for the Constitutional propriety, Mr. Singhvi described BJP leaders comments on 2G issue as childish pranks out of festering frustration.
<><><>
The Enforcement Directorate has decided to send a team of its investigators to Switzerland, Singapore, UAE and the UK, to gather data on investments and assets of stud farm owner Hasan Ali Khan. Khan is being probed for allegedly evading income tax of over 50,000 crore rupees. The move has come as the Directorate is looking to build a watertight case against Khan after it booked him on money laundering charges earlier this year and submitted its probe report to the Supreme Court. The two-member team from the Mumbai unit of the ED will tour these countries with Letters Rogatories, LRs, which were issued earlier to these nations after it arrested Khan in March this year. Khan has recently been booked by the Hyderabad Police Crime Unit for allegedly obtaining a passport by illegal means. A probe report will also be submitted to the apex court in this regard once investigations are complete.
<><><>
The Government has proposed to bring a National Mission on Teachers' Education in the 12th Five Year Plan. The Mission is aimed to impart high quality training to teachers to improve teaching standards in the country. This was revealed by Human Resource Development Minister Kapil Sibal at a function in New Delhi today. Mr Sibal said that the mission will help in bridging the huge gap between the demand and supply of quality teachers in the country.
Mr Sibal also announced that the Government's initiative of providing a computer tablet costing only 35 US Dollars to all students in schools and colleges will come into effect from next month.
<><><>
The Calcutta High Court today ruled that the West Bengal Government's Singur Land Rehabilitation and Development Act, 2011 under which the State government acquired the land leased to Tata Motors Ltd (TML) is constitutional and valid. Justice I P Mukerji, while upholding the validity of the Act, directed that compensation be paid to TML if it makes an application for it. The court noted that the district judge of Hooghly should determine the amount of compensation to be paid. Justice Mukerji stayed the application of the order till November two to give the parties a fair chance to appeal before a higher court, if aggrieved with the order. The court also appointed the district magistrate and SP of Hooghly district, within which Singur falls, as special officers to ensure smooth transfer of land from TML to the state with in two months.
<><><>
In West Bengal, the Trinamool Congress leader and Chief Minister, Ms. Mamta Banerjee has won the Bhawanipur Assembly constituency by- election by more than 54 thousand votes over her nearest CPIM rival Prof. Nandni Mukherjee. The Trinamool Congress also snatched the Bashirhat north Assembly seat from the CPIM. Trinamool Congress candidate Mr. A.T.M.Abdullah defeated his nearest CPIM rival Mr. Subid Ali Gazi by over 30,000 votes in the bye-election in this seat.
<><><>
The President has called for multi-faceted approach to combat corruption. Inaugurating the regional conference of Anti Corruption initiative on Asia and the Pacific in New Delhi today, Mrs. Pratibha Devisingh Patil said, governments have to constantly review existing laws, systems and procedures for ensuring their effectiveness.
The President said that India is committed to greater transparency and accountability in governance and to a policy of zero tolerance towards corruption. She said India has an elaborate legal and institutional framework for preventing and combating corruption in public services. She informed that in a significant step to fight against corruption effectively, India has already ratified the United Nations Convention Against Corruption in May this year. It will help New Delhi in tackling trans- border corruption. Hailing the Asian Development Bank, ADB- Organisation for Economic Cooperation and Development, OECD initiative against corruption, she emphasised on bilateral arrangements for mutual assistance to build international cooperation.
<><><>
Prime Minister Manmohan Singh today hosted a lunch for former British Prime Minister Tony Blair at his residence in New Delhi. The lunch was also attended by Home Minister P. Chidambaram, Information and Broadcasting Minister Ambika Soni, National Security Adviser Shivshankar Menon and personalities from different walks of life. Mr. Blair is in India in connection with his charity - Tony Blair Foundation - which is working to expand its initiatives in school education in the country.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange closed 78 points, or 0.5 percent lower, at 16,446, amid weakness in the other Asian markets, today. The Nifty fell 25 points, or 0.5 percent, to 4,946. Stock markets in China, Hong Kong, South Korea and Singapore dropped between 0.7 percent and 1 percent. The rupee appreciated 32 paise, to 48.75 against the the dollar. Gold fell 75 rupees, to 26,940 rupees per ten grams in Delhi. But silver rose 200 rupees, to 55,200 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures shed 9 cents, to 84.36 dollars a barrel, while Brent crude stood above 107 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News
<><><>
The devastating flood situation in Odisha is slowly improving. Flooded rivers like Brahmani, Baitarani, Budhabalanga and Subarnarekha are receding. However, many areas of Jajpur and Kendrapada districts are still marooned with flood water. More from our correspondent:
The flood situation in areas like Bari and Jajpur town in Jajpur district and Aul, Rajkanika and Rajnagar of Kendrapada continues to be grim with thousands of people crying for food for post a number of days of the flood. As many as 1,362 villages are still marooned, with 3,569 and 12 cities in 10 of the 30 districts badly affected in the flood. Many people in the marooned villages are living in river embankments and other high lands as flood water has either entered or damaged their houses. The state government has cancelled Durga puja holidays of all its officials who are engaged in relief, rescue and assessement work of the flood. A 10-member Central team has started assessing the loss due to the flood in Odisha and will submit its report to the Centre soon for assistance. Prakash Dash air news BHUBENESHWAR
<><><>
In Afghanistan, eight policemen have been killed in an insurgent attack on a checkpoint in the south of the country. Local officials said, the attack took place early this morning near Lashkar Gah in Helmand province. They said, three other policemen were wounded and another policeman, who was part of the group of attacked officers, was also missing.
<><><>
India's Dinesh Kumar has entered the 2nd round of Men's 81 kilogram light heavy weight category in the AIBA World Boxing Championship at Baku, Azerbaijan. Dinesh defeated Deepak Mahajan of Nepal, 20-8, in the opening round. He joins Akhil Kumar and Suranjoy Mayengbam Singh who advanced to the second round yesterday.
<><><>
In Uttar Pradesh, three new districts including Prabuddha Nagar, Panchsheel Nagar and Bhim Nagar were set up today in the western region of the state. With these new districts, the total number of districts has gone up to 75 in the state. Our Lucknow Correspondent reports that Chief Minister Mayawati announced today the formation of new districts during her one-day visit to the western districts of the state.
<><><>
No comments:
Post a Comment