०१/१०/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-०८००
- केन्द्र तेलंगाना मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएगा; गुलाम नबी आजाद द्वारा पार्टी अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपने के बाद कांग्रेस कोर समिति ने इस मुद्दे पर चर्चा की।
- गुजरात में निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट एक सिपाही की एफआईआर पर गिरफ्तार।
- राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने कहा भारत और स्वीट्जरलैंड के बीच अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावना।
- अलकायदा सरगना अनवर अल-अवलाकी यमन में अमरीकी हवाई हमले में मारा गया।
- लंदन ओलंपिक में भारत की भागीदारी रोकने की अंतर्राष्ट्रीय हॉकी परिसंघ की धमकी पर चर्चा के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने आपात बैठक बुलाई
-------
केंद्र सरकार तेलंगाना मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कल नई दिल्ली में ये बात कही। १८ दिन से भी पहले से जारी तेलंगाना आंदोलन पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री चिदम्बरम ने प्रदर्शनकारियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की।मेरी अपील है कि जब आंदोलनकारियों ने अपनी बात निश्चित रूप से कह दी है कि रेल रोको और रास्ता रोको जैसी हड़ताल से राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचता है और इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सरकार केवल आंदोलनकारियों से यह अपील करती है कि अपना पक्ष रख देने के बाद उन्हें इस विरोध को अनिश्चितकाल तक जारी रखने कोई आवश्यकता नहीं है।
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कोर समूह की बैठक में भी अलग तेलंगाना राज्य के मसले पर चर्चा हुई। बैठक में रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और गृहमंत्री पी. चिदम्बरम सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। पार्टी महासचिव और आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद श्रीमती गांधी को तेलंगाना मसले पर अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं।
हमारे संवाददाता का मानना है कि कोर समूह ने इस रिपोर्ट पर चर्चा की। श्री आजाद ने इस रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले तेलंगाना, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों से पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों से अलग राज्य की मांग के बारे में विचार विमर्श किया था।
-------
इस बीच, तेलंगाना क्षेत्र में राज्य सरकार के कर्मचारियों, सिंगरेनी कोयला खदान के कर्मियों और शिक्षकों की आम हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। हड़ताल आज १९वें दिन भी जारी है और इसके असर को कम करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार अनेक स्तरों पर प्रयास कर रही है।तेलंगाना में पिछले १८ दिनों से जारी हड़ताल का असर कम करने के लिए मुख्यमंत्री श्री एन.कुमार कुमार रेड्डी ने अधिकारियों को ५०० अतिरिक्त निजी बसें मंगाने का निर्देश दिया है। इस कदम से राज्य सड़क परिवहन निगम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बंद पड़ी परिवहन सेवा में हालत सुधारने में मदद मिलेगी। कल शाम हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जितनी संभव हो उतनी अधिक से बिजली देने का निर्देश दिया है क्योंकि यहां दिन में दो करोड़ ३५ लाख यूनिट बिजली की कमी है। त्यौहारों के मौसम को देखते हुए राशन की दुकानों पर चावल देने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। दूसरी ओर आम हड़ताल में हिस्सा रहे कर्मचारियों को सितंबर माह के लिए मात्र तेरह दिन का वेतन दिए जाने की संभावना है।
हैदराबाद से लक्ष्मी की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से विजयलक्ष्मी
-------
गुजरात में निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को एक सिपाही द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के सिलसिले में कल हिरासत में ले लिया गया। संजीव भट्ट पर डराने-धमकाने, झूठे सबूत गढ़ने और गलत तरीके से जेल भेजने जैसे आरोप लगाए गए हैं। संजीव भट्ट ने उच्चतम न्यायालय में एक हलफनामा दायर करके गुजरात दंगों में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। हमारे संवाददाता ने राज्य पुलिस के हवाले से खबर दी है कि भट्ट को गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।२००२ के सांप्रदायिक दंगों के दौरान संजीव भट्ट के दौरान काम कर रहे कांस्टेबल के.डी. पंत द्वारा दायर की गई एफ आई आर के अंतर्गत संजीव भट्ट को गिरफ्तार किया गया है। एफ आई आर के अनुसार संजीव भट्ट ने उन्हें १६ जून को अपने घर कुछ काम से बुलाया था और बाद में फर्जी हलफनामे पर जबरदस्ती से दस्तखत करवाये थे। संजीव भट्ट ने २००२ के दंगों के दौरान ढील बरतने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था। संजीव भट्ट ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीतिक हेतुपूर्ण बताई है, जबकि कांग्रेस ने इस कार्रवाई को मोदी सरकार की द्वेष भावना पूर्ण कार्रवाई बताया है।
-------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा है कि स्विट्जरलैंड की प्रौद्योगिकी की मदद से अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा किफायत जैसे क्षेत्रों में भारत की विकास संबंधी जरूरतें पूरी की जा सकती हैं। श्रीमती पाटील स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया की अपनी सरकारी यात्रा के पहले चरण में जिनेवा में हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्रीमती पाटील आज यूरोपीय परमाणु अनुसंधान परिषद कार्यालय देखने जाएंगी।यूरोपीय न्यूक्लियर अनुसंधान संगठन सर्न दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्रों में एक है। भारत सर्न का प्रेक्षक सदस्य है। इन अनुसंधान केंद्र में भारतीय मूल के दो सौ से अधिक वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। सर्न का मुख्य काम वैज्ञानिक शोध के सिलसिले में उच्च उर्जा पैदा करने के लिए विभिन्न देशों को सुविधाएं मुहैया कराना है। इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने वाला वर्ल्ड वाइव वेव यानी डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू का जनक सन ही है। वीना जैन के साथ आकाशवाणी समाचार के लिए मैं कृष्णकुमार लाल।
-------
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न अवसरों पर जारी की गई। करीब ६० अलग-अलग जमीन अधिग्रहण अधिसूचनाओं को जमीन मालिकों ने चुनौती दी है।न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति एस यू खान और न्यायमूर्ति वी.के. शुक्ला की पूर्ण पीठ ने तीन हफ्ते तक लगभग रोजाना किसानों, राज्य सरकार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों तथा बिल्डरों का पक्ष सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा। अदालत ने फैसला सुनाने की तारीख तय नहीं की है।
-------
शिक्षा की बुनियादी व्यवस्थाओं में निवेश करने वाली विदेशी संस्थाओं को अब विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की मंजूरी नहीं लेनी होगी। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नीति के तहत लागू प्रतिबंधों से छूट देने का फैसला किया है।मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नयी दिल्ली में बताया कि इस फैसले से शिक्षा क्षेत्र को न सिर्फ भरपूर प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि शिक्षा के लिए बुनियादी सुविधाओं में मौजूदा खामियां दूर करने में भी मदद मिलेगी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नई उदार नीति में शिक्षा संस्थानों के निर्माण में विदेशी निवेश की शर्तों को भी सरल बनाया गया है।
-------
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने रेडियो स्पेक्ट्रम के प्रभावी प्रबंधन के लिए कल राष्ट्रीय आवृत्ति आवंटन योजना यानी नेशनल फ्रीक्वेंसी एलोकेशन प्लान जारी किया। यह योजना आज से लागू होगी। श्री सिब्बल ने कहा कि रेडियो स्पेक्ट्रम जीवन का महत्वपूर्ण अंग होता जा रहा है, इसलिए इसका तर्कसंगत ढंग से प्रबंधन जरूरी है।-------
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी के साथ भविष्य में कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी। लखनऊ में एक पार्टी समारोह में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया है।-------
अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा का एक सरगना अनवर अल-अवलाकी यमन में अमरीकी हवाई हमले में मारा गया है। यमन के एक अधिकारी ने सना में बताया कि खाशेफ शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर अवलाकी के काफिले को निशाना बनाया गया। इस हमले में अवलाकी तथा तीन अन्य लोग मारे गए। अमरीकी अधिकारियों ने अमरीका में जन्मे अवलाकी को अरब प्रायद्वीप में अलकायदा की बाहरी कार्रवाई का सरगना करार दिया था और माना जा रहा था कि वह यमन में छुपा है।अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वाशिंगटन में कहा है कि अवलाकी का मारा जाना अलकायदा के लिए बड़ा झटका है ।
-------
इराक में राजधानी बगदाद के दक्षिण में हिला शहर के पास कब्रिस्तान में बम विस्फोट में कम से कम १७ लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। यह विस्फोट शाम साढ़े ५ बजे बगदाद से १०० किलोमीटर दूर अलखफाजी में एक शिया मस्जिद के बाहर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के समय एक स्थानीय शेख के जनाजे में भाग लेने आये कई लोग मौजूद थे।-------
भारतीय ओलंपिक संघ ने हॉकी इंडिया और भारतीय हॉकी संघ की मंगलवार को आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ कि इस चेतावनी पर चर्चा होगी कि अगर भारत में खेल प्रशासन से जुड़े मसले नहीं सुलझाये गये तो लंदन ओलंपिक में भारत की भागीदारी पर रोक लगा दी जायेगी ।भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मलहोत्रा ने नई दिल्ली में जारी बयान में कहा कि इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ -एफआईएच द्वारा खेल सचिव सिंधुश्री खुल्लर को भेजे पत्र में उठाए गए मसलों पर चर्चा होगी और कोई सौहार्दपूर्ण हल तलाशने की कोशिश की जाएगी।
एफआईएच ने हॉकी इंडिया और इंडियन हॉकी फेडरेशन के बीच लम्बे समय से जारी खींचतान के मद्देनजर इस साल भारत से चैम्पियन्स ट्रॉफी की मेजबानी छीन ली थी।
-------
भारतीय मुक्केबाज विजेन्द्र कुमार और जयभगवान आज अजरबेजान में ए आई बी ए विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पहले दौर के अपने-अपने मैच खेलेंगे। विजेन्द्र कुमार का मुकाबला पुरूषों के ७१ किलाग्राम मध्य भार वर्ग में क्यूबा के एमीलियो कोरिया से होगा। जयभगवान पुरूषों के साठ किलोग्राम हल्के भार की श्रेणी में लिथवानिया के इवलडास पेट्रॉसकस से भिड़ेंगे।-------
आज देश और दुनिया में विश्व वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि मध्य प्रदेश सरकार ने १०० वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों का शतायु सम्मान के साथ अभिनंदन करने का फैसला किया है।अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित किया जा रहा है वहीं सभी जिला मुख्यालयों पर जागरूकता शिविर लगाये जायेंगे। इन शिविरों में बुजुर्गों का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया जायेगा और उनके स्वास्थ्य बीमा से जुड़े मुद्दों और अन्य समस्याओं का निपटारा किया जायेगा। सौ या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को शतायु सम्मान दिया जायेगा। सम्मान स्वरूप उन्हें एक हज+ार रुपये नकद और शाल और श्रीफल दिया जायेगा। राज्य सरकार ने सरकारी अस्पतालों में वृद्धजन के लिये अलग से वार्ड बनाने का फैसला भी किया है। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल
-------
अखबारों से भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चर्चा कई अखबारों में है।
जनसत्ता की पहली खबर है पार्टी में भ्रष्टाचारी को जगह नहीं। मोदी, येदियुरप्पा और निशंक नहीं पहुंचे कार्यकारिणी में। अमर उजाला के अनुसार नेतृत्व को लेकर टकराव सामने आया। हिन्दुस्तान ने लिखा है पी एम को लेकर पेशबंदी। भाजपा में आधा दर्जन पी एम इन वेटिंग। राजस्थान पत्रिका के अनुसार बिना आए, मोदी छाए। नई दुनिया की सुर्खी है आडवाणी-मोदी के बीच बंटी भाजपा।
तेलंगाना आंदोलन के संदर्भ में नई दुनिया को लगता है कि कांग्रेस में तेलंगाना के पक्ष में बन रहा है माहौल।
दिल्ली में सी एन जी मंहगी होने की खबर नवभारत टाइम्स की पहली सुर्खी है। पत्र ने लिखा है फिर भी फायदे का सौदा सी एन जी किट।
हिन्दुस्तान ने गांधी जयंती से एक दिन पहले गांधी जी के जीवन से जुड़ी फिल्मों की चर्चा करते हुए लिखा है- सिनेमा में व्यक्ति नहीं, विचार हैं गांधी। दैनिक भास्कर ने इस अवसर पर गांधी जी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी का दिलचस्प लेख प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय सहारा ने गांधी दृष्टि और दिशा शीर्षक से चार पन्ने का हस्तक्षेप प्रकाशित किया है।
बिजनेस भास्कर ने सेसेंक्स की खस्ता हालत को सुर्खी दी है-मंदी के अंदेशे से बाजार फिक्रमंद। पत्र ने आज से स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू होने पर लिखा है-आप बदल सकते हैं अपनी स्वास्थ्य बीमा कंपनी। इकनॉमिक टाइम्स ने सौ एस एम एस रोज की पाबंदी के जवाब में लिखा है-अनलिमिटेड मैसेजिंग के लिए खुले हैं कई मॉडर्न दरवाजे।
हिन्दुस्तान ने पहले पन्ने के बॉटम स्प्रैड में एक सच और एक कडुवा सच छापा है। सच यह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से सात वर्ष से बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं डॉक्टर मनमोहन सिंह। और कडुवा सच यह है कि ६२ फीसदी भारतीय छुट्टी के लिए बहाना बनाते हैं।
-------
01st October, 2011
THE HEADLINES:
- Centre to convene an all party meeting to discuss Telangana issue; Congress Core Group discusses the issue after Ghulam Nabi Azad submits report to Party President.
- Gujarat Police arrests suspended IPS officer Sanjeev Bhat following an FIR lodged by a constable.
- President Pratibha Devisingh Patil says India and Switzerland have excellent potential to cooperate in renewable energy sector.
- Top al Qaeda militant Anwar al-Awlaki killed in a US airstrike in Yemen.
- Indian Olympic Association convenes an urgent meeting to discuss International Hockey Federation's threat to stop India's participation in London Olympics.
[]><><><[]
The Centre is to convene an all party meeting to discuss the Telangana issue. The Home Minister P. Chidambaram said this in New Delhi yesterday. He expressed concern over the 18-day long agitation and appealed to protestors to withdraw their strike saying that it will cripple the economy of the state.
My appeal is that while the protestors have certainly made their point continuation of any strike or Rail Roko or Rasta Roko cripples economic activity and enormously inconveniences the people.
The issue of a separate Telangana state was also discussed at a meeting of the Congress core group at the Prime Minister's residence in New Delhi. The meeting was chaired by Congress President Mrs Sonia Gandhi. It was attended by senior party leaders including Defence Minister A K Antony, Finance Minister Pranab Mukherjee and Home Minister P Chidambaram. Our correspondent understands that the core group discussed the report on the Telangana issue submitted earlier in the day to Mrs. Sonia Gandhi by Party General Secretary and Incharge of Andhra Pradesh Ghulam Nabi Azad.
Mr. Azad, had interacted with party ministers, MPs, MLAs and MLCs from Telangana, Rayalaseema and coastal Andhra regions of the state on the statehood demand before finalising his report. Our Hyderabad correspondent reports that the Andhra Pradesh government has taken a number of steps to mitigate the sufferings of common man due to continuous strike.
In order to reduce the impact of the General Strike underway in Telangana region for the past 18 days, Chief Minister N. Kiran Kumar Reddy has directed the officials to procure 500 additional private buses. This was to improve the transport services crippled in the region due to the strike by state owned Road Transport Corporation employees. At a review meeting held last evening in Hyderabad, the Chief Minister also directed the officials to ensure maximum possible power supply as the state has been facing 235 million units of power shortage every day. Measures are also being taken to ensure distribution of rice through Public Distribution System in view of the ensuing festival season. Lakshmi, AIR News, Hyderabad.
[]><><><[]
In Gujarat, suspended IPS officer Sanjiv Bhatt has been arrested in connection with an FIR filed by a police constable against him. Police constable K.D. Pant, who worked under Sanjiv Bhatt during the 2002 Gujarat riots, has registered an FIR accusing Bhatt of threatening him, fabricating false evidence and wrongful confinement. Our correspondent has filed this report:
FIR was filed by police constable K.D.Pant who was working under Sanjiv Bhatt during 2002 Godhara riots. According to constable Pant's FIR, he was called by Mr.Bhatt at his residence on 16th June for some work and forced to sign false affidevit. Bhatt who dared to take on Chief Minister Narendra Modi had filed an affidavit in the Supreme Court alleging complicity in post-Godhra riots by Chief Minister Mr.Modi. Later, he was charge sheeted and suspended by the State Home department for alleged unauthorised absence from duty. Mr. Bhatt termed his arrest as politically motivated. Congress has criticised the move as vindictive approch by the State Government. Yogesh Pandya, AIR News, Ahmedabad.
[]><><><[]
Communications and Information Technology Minister Kapil Sibal has released National Frequency Allocation Plan, NAFP-2011 to ensure efficient management of radio spectrum. This Plan will come into effect from today. Releasing the plan, Mr. Sibal said that radio spectrum is becoming very important for all walks of life and needs to be managed rationally. He said NFAP-2011 is a policy document which contains spectrum allocation for various radio communication services and applications in different frequency bands.
[]><><><[]
Overseas players investing in education infrastructure in India will not require Foreign Investment Promotion Board's approval following government decision to exempt this sector from restrictions imposed under the FDI policy. HRD Ministry officials said in New Delhi that the decision will give a big boost to the education sector and address infrastructure deficiencies.
Under the new liberalised FDI regime, conditions for foreign direct investment in respect of construction of educational institutions have been eased.
[]><><><[]
The government is to compulsorily register every citizen in the country for creation of a National Population Register. Addressing a conference of Chief Secretaries, State Coordinators and Directors of Census Operations in New Delhi, Home Secretary R K Singh said more than 14 crore records have been digitised and over 50 lakh biometrics taken so far under the NPR. He said the exercise is to be completed by December, 2012.
[]><><><[]
A fresh drive for summary revision of electoral rolls with January one, 2012 as qualifying date will begin in Delhi from today. Chief Electoral Officer of Delhi Reena Ray said that people will be able to file claims and objections till November 1 and the revised electoral rolls will be published on January 5, 2012. The summary revision of the electoral rolls has been initiated following an Election Commission directive.
[]><><><[]
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil has said that there is an excellent potential for harnessing Swiss technologies to meet India's development needs in areas such as renewable energy and energy efficiency. She arrived in Geneva last evening on the first leg of her visit to Switzerland and Austria. Mrs. Patil will today visit European council for nuclear research. Our correspondent has filed this report:
European Council for Nuclear research CERN is one of the world's largest and most reputed centres for scientific research. India is an observer member state to it in which about 200 Indian origin scientists are working. CERN's main function is to provide the particle accelerators and other infrastructure needed for high-energy physics research. Numerous experiments have been constructed at CERN by international collaborations to make use of them. It is also the birthplace of the World Wide Web. The main site at Meyrin also has a large computer centre containing very powerful data-processing facilities primarily for experimental data analysis. With K.K. Lal this is Veena Jain reporting from Geneva for AIR News.
[]><><><[]
Top Al Qaeda militant Anwar Al-Awlaki has been killed in a US airstrike in Yemen. A Yemeni government official said in Sanaa, that an airstrike hit Awlaki's motorcade that killed him and three others, about eight kilometres from the Yemeni town of Khashef. US-born Awlaki described by American officials as the chief of external operations of Al Qaeda in the Arabian Peninsula was believed to be hiding in Yemen.
US President Barack Obama said that the death of Awlaki, is a major blow to the terrorist outfit and marks another significant milestone in the effort to defeat the organisation and its affiliates.
Anwar Awalaki, a leader of Al Qaeda in the Arabian Peninsula was killed in Yemen. Awalaki is a major blow to Al Qaeda's operational affiliate. Awalaki was a leader of external operation for Al Qaeda in Arabian Peninsula.
[]><><><[]
Pakistani authorities have arrested 48 Indian fishermen and seized eight boats on charges of illegally fishing in the country's territorial waters. An official spokesman said in Islamabad that Maritime Security Agency arrested the Indian fishermen on Thursday who strayed in to Pak waters. The fishermen were interrogated and then handed over to Docks Police in Karachi.
[]><><><[]
World Elders Day is being observed today. A number of functions have been organised throughout the country to mark the occasion. Madhya Pradesh government will felicitate those who have attained 100 years of age with 'Shatayu Samman' to create awareness about healthy ageing. More from Our correspondent:
The State-level function on World Elders Day is being held in capital Bhopal ’s Ravindra Bhawan while awareness camps will be held in all the district headquarters. Free medical check up facility will be provided to elderly people and issues related to their medical insurance and other grievances will be solved in these camps. Shatayu Samman will be conferred to all those elders who have crossed hundred years of age. The recipients of 'Shatayu Samman' will get a cash reward of 1000 rupees, shawl and Shreefal. The State Government has also announced to build special wards for elderly people in the government hospitals. Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
[]><><><[]
In Kerala, Kovalam Literary festival begins in Tiruvananthapuram today. Apart from India, eminent writers from Pakistan, Israel and Sri Lanka will participate in the two day festival. A report from our correspondent:
Well known writer and grand daughter of Zulfikir Ali Bhutto, Ms Fathima Bhutto will be the focus of attention at Kovalam Literary Festival that unfolds in God's own country today. Around 25 noted international writers in English will engage in debates, lectures, book reading and interactive sessions in the fourth edition of the festival. Delhi Arts Gallery will showcase an exhibition of paintings by M F Hussain and Chittoprasad as part of the festival. Musical evening by BBC radio award winning Indo-British talent Susheela Raman along with Sam Miller and rajasthani folk musicians is another highlight of Kovalam Literary festival. Ram Krishna Pillai, AIR News, Thiruvananthapuram.
[]><><><[]
The IOA has convened an urgent meeting of Hockey India and Indian Hockey Federation in New Delhi on Tuesday. The meeting will discuss International Hockey Federation's threat to stop India's participation in London Olympics if issues relating to the game's governance in the country are not resolved. IOA acting president Vijay Kumar Malhotra said in a statement that the meeting will look into issues raised by the FIH in its letter to Sports Secretary, Sindhusree Khullar and will try to find out an amicable solution to the satisfaction of all.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
A varied fare of stories have found space in the front pages of the dailies today, with most papers giving prominent coverage to the arrest of Gujarat IPS officer Sanjiv Bhatt. Calling it a 'surprise development', the Hindu says that Bhatt, who caused a flutter with his affidavits against Narender Modi, was arrested on a complaint lodged some three months ago. 'IPS Bhatt held for false affidavit', says the headline in the Pioneer.
The cabinet clearing the Mines & Mineral (Development & regulation) bill 2011, gets front page space in the Tribune and the Hindu. The Tribune's headline says 'Cabinet okays draft mines Bill', and writes that it is being seen as a major move towards reform of a sector that is rife with illegal activities.
'Modi skips BJP meet, tongues wag' is a front page item in the Hindustan Times. The paper writes that Modi's conspicuous absence from the party's two day national executive was attributed to his displeasure over L.K. Advani's efforts to project himself as BJP's candidate for PM's post. Writing on the patch up between Pranab Mukherjee & Chidambaram, the same paper's headline reads 'Govt says all is well but opposition keeps powder dry'.
On the cash for votes issue, the Hindustan Times writes that BJP MP Ashok Argal faces arrest after Lok Sabha speaker Meira Kumar gave her nod for his prosecution. The Hindu headline says 'Delhi Police crime branch clueless on cash-for-vote trail'.
Mail Today's top story reiterates the capital's reputation of being an unsafe city for women, with South Delhi emerging as an area of darkness, according to the results of an online poll taken by 50,000 Delhites. The Hindustan Times on the same subject says 'Dhaula Kuan is the feared zone'.
And finally, the latest to fall victim to credit card fraud is billionaire industrialist Birla, according to the Statesman & the Hindus Business line.
[]><><><[]
०१.१०.२०११
१४३०
१४३०
मुख्य समाचार :
- प्रधानमंत्री का समुद्री डकैती की घटनाओं के मद्देनजर तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत पर जोर। जहाजरानी उद्योग और बंदरगाह क्षेत्र के विस्तार के लिए निजी और सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने को कहा।
- दिल्ली की एक अदालत ने टूजी-स्पैक्ट्रम मामले में डीएमके सांसद कनिमोई की जमानत अर्जी पर सुनवाई १७ अक्तूबर तक टाली।
- लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की नोट के बदले वोट मामले में भाजपा सांसद अशोक अर्गल पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मंजूरी।
- पाकिस्तान में आतंकवाद विरोधी अदालत ने पंजाब सूबे के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या के लिए मुमताज कादरी को मौत की सजा सुनाई।
- अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज+ई ने कहा- उनकी सरकार तालिबान के साथ कोई बातचीत नहीं करेगी।
- भारतीय मुक्केबाज विजेन्द्र कुमार और जयभगवान आज अजरबैजान में विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पहले दौर के अपने-अपने मैच खेलेंगे।
---------
प्रधानमंत्री ने जहाजरानी उद्योग और बन्दरगाह क्षेत्र का निजी और सार्वजनिक भागीदारी से तेज+ी से विकास करने को कहा है। आज मुम्बई में भारतीय जहाजरानी निगम के स्वर्ण जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ मनमोहन सिंह ने जोर देकर कहा कि तटों की सुरक्षा विशेष रूप से समुद्री डकैती की घटनाओं के संदर्भ में यह सुरक्षा बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जहाजरानी क्षेत्र का विकास वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार होना चाहिए।बाइट-पीएम शिपिंग
भारत की विकास कर रही अर्थव्यवस्था, हमारे जहाजरानी क्षेत्र के लिए बहुत अच्छे अवसर उपलब्ध करा रही हैं और हमें अपने जहाजरानी क्षेत्र का वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार विकास करने की बहुत ज+रूरत है।
डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए अच्छी बुनियादी परिवहन सेवाएं बहुत जरूरी है और देश में ऐसी जहाजरानी सेवाएं विकसित करनी होंगी जिनसे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे और कम ईंधन लगे।
भारतीय जहाजरानी निगम को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा यह एक ऐसी कम्पनी है जो विभिन्न तरह के सामान को ढोने का काम बहुत अच्छी तरह से कर रही है। उन्होंनें जहाजरानी निगम से वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में आने का अनुरोध किया। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने परिवहन के विभिन्न साधनों के बीच बेहतर तालमेल और बंदरगाहों को सड़क तथा रेल मार्ग से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पीएम-२
हमने एक राष्ट्रीय परिवहन विकास नीति समिति बनाई है जो डॉ राकेश मोहन की अध्यक्षता में बनाई गई है। मुझे पूरा विश्वास है यह समिति इसके भावी विकास के लिए उपयोगी सुझाव देगी।
प्रधानमंत्री ने भारतीय जहाजरानी निगम की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल के.शंकरनारायणन और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी मौजूद थे।
---------
जहाजरानी मंत्री जी.के वासन ने कहा कि हाल के समय में जहाजरानी क्षेत्र को कई चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है। सोमालिया तट के पास समुद्री डकैती की बढ़ती घटनाएं सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि जहाजरानी मंत्रालय इस समस्या से निपटने के लिए विदेश मंत्रालय, भारतीय नौ-सेना और अन्य अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियों के नजदीकी सहयोग से काम कर रहा है। समुद्र में दुर्घटनाओं और तेल प्रदूषण की समस्या से निपटने के बारे में जहाजरानी मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय २५ वर्ष से अधिक पुराने जहाजों के परिचालन के नियमन की अधिसूचना जारी करेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के उपायों से हमारे तट अधिक सुरक्षित और स्वच्छ होंगे।---------
नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा ने आज विशाखापटनम गोदी में चौथे बेड़े के टैंकर-शक्ति का जलावतरण किया। इटली में निर्मित शक्ति को २३ सितम्बर को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना की पूर्वी कमांड को सौंपा गया था। इस अवसर पर एडमिरल वर्मा ने कहा कि भारतीय नौसेना अपने बेड़े के विस्तार के साथ साथ विश्व के दूरदराज के समुद्री इलाकों में अपनी गतिविधियां बढ़ा रही है।---------
दिल्ली के एक अदालत ने टू जी स्पैक्ट्रम मामले में आरोपी डी.एम.के सांसद कणिमोझी और कलैग्नार टी वी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की जमानत याचिकाओं पर दलीलें आज स्थगित कर दी। इन लोगों ने कहा था कि जज द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद इसकी सुनवाई हो। विशेष सी बी आई जज ओ.पी सैनी ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया और कहा कि उनकी जमानत याचिकाओं पर १७ अक्तूबर को दलीलें सुनी जा सकती हैं, क्योंकि शायद तक तक आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए जाएं। अदालत ने पांच अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर भी सुनवाई ३ अक्तूबर तक स्थगित कर दी।कणिमोझी और शरद कुमार की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकीलों सुशील कुमार और अलताफ अहमद ने जज से कहा कि वे उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए बाध्य हैं। उच्चतम न्यायालय ने २० जून को उनकी जमानत की याचिकाएं खारिज करते हुए कहा था कि इन याचिकाओं पर तभी सुनावाई हो सकती है जब इस मामले में आरोप तय हो जाएं।
---------
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने नोट के बदले वोट मामले में भाजपा सांसद अशोक अर्गल पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मंजूरी दे दी है। भाजपा के चार अन्य सदस्य पहले ही जेल में हैं और उन पर आपराधिक षड़यंत्र रचने तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत अपराध करने के आरोप लगे हुए हैं। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि जुलाई २००८ में लोकसभा में विश्वास प्रस्ताव के दौरान हुई घटना में अशोक अर्गल की कथित भूमिका के लिए उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति प्राप्त करने के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने श्रीमती मीरा कुमार से सम्पर्क किया था। इसी के बाद श्रीमती मीरा कुमार ने मुकदमा चलाने की अनुमति दी। भाजपा के पूर्व सांसदों फग्गनसिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहायक सुधीन्द्र कुलकर्णी और भाजपा के एक कार्यकर्ता सुहैल हिन्दुस्तानी को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके अलावा राज्यसभा के सदस्य अमरसिंह और उनके पूर्व सहायक संजीव सक्सैना भी इस मामले में गिरफ्तार हैं।---------
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गुजरात के आई पी एस अधिकारी संजीव भट्ट की गिरफ्तारी की कड़ी आलोचना की है। नई दिल्ली में पार्टी के पोलित ब्यूरो के बयान में भट्ट को तत्काल रिहा करने और उन्हें पर्याप्त संरक्षण देने की मांग की गई है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि गुजरात सरकार २००२ के साम्प्रदायिक दंगों में अपनी भूमिका छिपाने के लिए डराने-धमकाने के साथ साथ गैर कानूनी उपाय अपना रही है।---------
आन्धप्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में राज्य सरकार के कर्मचारियों, सिंगरेनी कोयला खान श्रमिकों तथा शिक्षकों की १९ वें दिन भी जारी हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित है। राज्य सरकार ने हड़ताल के प्रभाव को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री एन.किरन कुमार ने अधिकारियों को कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रभावित परिवहन सेवाओं में सुधार के लिए पांच सौ अतिरिक्त बसों का प्रबंध करने के लिए कहा है। त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के ज+रिए चावल और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उपाय किए जा रहे हैं।---------
केन्द्र ने राजीव आवास योजना के तहत पंजाब, हरियाणा और हिमाचलप्रदेश के नौ शहरों को झुग्गी-झोपड़ियों से मुक्त बनाने की योजना के प्रारंभिक कार्यों के लिए लगभग आठ करोड़ रूपये जारी किये हैं। केन्द्रीय आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह योजना भारत को झुग्गी-झोपड़ी से मुक्त करने की केन्द्र सरकार की योजना का हिस्सा है।कट-राजेश बाली-४२ सें०
राजीव आवास योजना के अंतर्गत पंजाब के पांच जिलों में झोपड़ पट्टी मुक्त शहरी योजना की शुरूआती गतिविधियों के लिए पांच दशमलव ८३ करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि जारी की गई है। इन जिलों में जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और भटिंडा शामिल हैं। हरियाणा में फरीदाबाद, यमुनानगर और पानीपत जिलों को चुना गया है जिनके लिए एक करोड़ ५१ लाख रूपए दिए गए हैं जबकि हिमाचल प्रदेश में शिमला के झोपड़ पट्टियों की योजना में ६३ दशमलव ८४ लाख रूपए की राशि जारी की गई है। राजीव आवास योजना इस वर्ष जून में शुरू की गई थी। इसे १२वीं पांच वर्षीय योजना के आखिर तक देश के २५० शहरों में लागू किए जाने की उम्मीद है। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, जालंधर
---------
सिक्किम सरकार ने फैसला किया है कि भविष्य में जो भी सरकारी इमारतें बनेंगी, वे भूकम्परोधी होंगी और उनके लिए केन्द्र से आवश्यक तकनीकी मदद और दिशा निर्देश लिये जाएंगे। इसके अलावा राजधानी गंगटोक के दूसरी तरफ राका या पंगथांग पर्वतीय क्षेत्र में राज्य का नया सचिवालय भवन बनाया जाएगा। इस भवन में सरकार के सभी विभागों के कार्यालयों के लिए पर्याप्त स्थान होगा।---------
जम्मू कश्मीर सरकार ने सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता सैयद मोहम्मद युसुफ की मौत की जांच उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायाधीश से कराने का आदेश दिया है। युसुफ की शुक्रवार की सुबह श्रीनगर पुलिस अस्पताल में मौत हो गई थी। कहा जाता है कि गृह राज्यमंत्री नासिर असलम वानी ने युसुफ को बृहस्पतिवार को आवश्यक बैठक के लिए मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय में बुलाया था।---------
स्विटजरलैण्ड की यात्रा पर गईं राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज यूरोपीय परमाणु अनुसंधान परिषद का दौरा किया। भारत, विश्व की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परिषद का प्रेक्षक सदस्य राष्ट्र है। भारत मूल के लगभग दो सौ वैज्ञानिक इसमें काम कर रहे हैं। इस परिषद में विश्वभर के लगभग दस हजार वैज्ञानिक और इंजीनियर तथा पांच हजार अन्य कर्मचारी अंतरिक्ष के रहस्यों का पता लगाने के काम में लगे हैं। १९७० से ही भारत के कई जाने माने वैज्ञानिक इस संस्था में अपना योगदान दे रहे हैं, जिनमें से अधिकतर टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान के हैं।---------
पाकिस्तान में रावलपिंडी की आतंकवाद विरोधी अदालत ने पंजाब सूबे के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या के लिए मुमताज कादरी को दोषी ठहराया है। सलमान तासीर ईश निंदा कानून में संशोधन के पक्षधर थे। अदालत ने आज अपने फैसले में कादरी को मौत की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि किसी भी हालत में किसी को दूसरे की हत्या करने की छूट नहीं दी जा सकती। अदालत ने कहा कि कादरी ने जघन्य अपराध किया है, इसलिए उसे माफ नहीं किया जा सकता।मुमताज कादरी को सात दिन के भीतर उच्च न्यायालय में फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है।
---------
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज+ई ने कहा है कि उनकी सरकार तालिबान के साथ अब कोई बातचीत नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे अफगान तालिबानों के साथ बातचीत के प्रयासों को स्थगित कर रहे हैं तथा अब पूरा ध्यान पाकिस्तान के साथ बातचीत पर केन्द्रित किया जायेगा। श्री करजई ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या से उन्हें विश्वास हो गया है कि पाकिस्तान के साथ वार्ता पर ध्यान केन्द्रित किया जाये। पूर्व अफगान राष्ट्रपति रब्बानी, तालिबान के साथ बातचीत कर रहे थे लेकिन तालिबान शान्ति दूत बनकर आये एक आत्मघाती बम हमलावर के विस्फोट में मारे गये थे।---------
इस बीच, अफगान और नैटो के संयुक्त सुरक्षाबल के एक गश्ती दल ने ननगढ़हार सूबे में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये गश्ती दल आतंकवादियों के नैटवर्क का पता लगाने का काम कर था, जहां से आतंकवादी अफगान और नैटो के संयुक्त सुरक्षाबलों पर हमले करते थे।---------
सीरिया में हामा सूबे के एक गांव में सरकारी सैनिकों और सेना के भगोड़ों के बीच झड़पों में कम से कम ११ लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा विरोध प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई में ८ अन्य व्यक्ति मारे गये। जुम्मे की नमाज के दिन हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गये थे। इसी दौरान ये घटनाएं हुईं।---------
आज अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस है। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में देश भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। हमारे संवाददाता का कहना है कि इस वर्ष का विषय है- वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार। इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की स्वतंत्रता, भागीदारी और गरिमा बढ़ाना है।
कट-दिवाकर-३२ सें०
विश्वभर में आज ६० करोड़ से ज्यादा लोगों की उम्र ६० वर्ष से या उससे अधिक है और ये आंकड़े २०२५ तक दोगुना हो जाने की उम्मीद है। सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों के संवेदनशीलता को समझने की जरूरत बताई। इस समय वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और जीवन स्तर में सुधार जैसी कई जरूरतें महत्वपूर्ण हैं जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। हम सभी को आज समाज में बुढ़े बुजुर्गों को उचित सम्मान देना होगा ताकि उनके जीवन में ऊर्जा बनी रहे। आकाशवाणी समाचार के लिए शीला के साथ मैं दिवाकर
उधर, हमारे भोपाल संवाददाता ने बताया है कि मध्य प्रदेश सरकार १०० वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों का शतायु सम्मान के साथ अभिनंदन कर रहे हैं।
कट-शारिक-४७ सें०
राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय विश्व विर्जन दिवस समारोह में सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने माधुरी मिश्रा को इंदिरा गांधी समाजसेवा पुरस्कार से किया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आज सभी जिला मुख्यालयों पर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। इनमें बुजुर्गों के स्वास्थ्य बीमा दावों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े मुद्दों और अन्य समस्याओं को भी सुलझाया जा रहा है। जिला मुख्यालयों पर दो वर्ष से ऐसे अधिक आयु के विर्जन को सतायू सम्मान देकर उनका अभिनंदन किया जा रहा है। सम्मान स्चरूप ऐसे बुजुर्गों को एक हजार रूपए की नकद राशि, साल और श्रीफल भेंट किया जा रहा है। विर्जन की देखभाल और उनसे जुड़ी अन्य समस्याओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आज शाम भोपाल में एक दौर का आयोजन किया जाएगा। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार, भोपाल
---------
भारतीय मुक्केबाज विजेन्द्र कुमार और जयभगवान आज अजरबैजान में ए आई बी ए विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पहले दौर के अपने-अपने मैच खेलेंगे। विजेन्द्र कुमार का मुकाबला पुरूषों के ७१ किलाग्राम मिडिल वेट वर्ग में क्यूबा के एमीलियो कोरिया से होगा। जयभगवान पुरूषों के साठ किलोग्राम लाइट वेट में लिथवानिया के इवलडास पेट्रॉसकस से भिड़ेंगे। दूसरे दौर में पहुंचने वाले वे भारत के छठे खिलाड़ी है।---------
दक्षिणी क्षेत्रीय अन्तर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता कल से केरल के तिरूअनन्तरपुरम में शुरू होगी। छः दिन की इस प्रतियोगिता में मेजबान केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आन्धप्रदेश के विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।---------
बिहार के मध्यवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है लेकिन कुछ उत्तरी जिलों में स्थिति और खराब हो गई है। अधवारा समूह की नदियां उफान पर हैं। इनसे दरभंगा और मधुबनी जिलों को फिर से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। जल संसाधन विभाग ने बाढ़ प्रभावित जिलों को सतर्क रहने को कहा है। हालांकि पूरे राज्य में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है।---------
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित देश के उत्तर पश्चिम भाग से मॉनसून की पूरी तरह वापसी हो गयी है। हालांकि पूर्वी उत्तरप्रदेश में यह अब भी मौजूद है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून अभी सक्रिय रहेगा।---------
आकाशवाणी के मराठी, तमिल और गुजराती समाचार एकांश आज अपना ७३वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। १९३९ में आज ही के दिन दिल्ली से इन भाषाओं के समाचार बुलेटिनों का प्रसारण शुरू हुआ था। मराठी एकांश ने इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें इस एकांश के सभी पूर्व और वर्तमान सदस्य भाग ले रहे हैं।---------
शिक्षा के बुनियादी ढांचे में निवेश करने वाली विदेशी संस्थाओं को अब विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की मंजूरी नहीं लेनी होगी। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नीति के तहत लागू प्रतिबंधों से छूट देने का फैसला किया है।मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नयी दिल्ली में बताया कि इस फैसले से शिक्षा क्षेत्र को न सिर्फ भरपूर प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे में मौजूद खामियों को दुरूस्त करने में भी मदद मिलेगी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नई उदार नीति में शिक्षा संस्थानों के निर्माण में विदेशी निवेश की शर्तों को भी सरल बनाया गया है।
30th September, 2011
THE HEADLINES
- Union Cabinet approves the Mines and Mineral Development and Regulation Bill to curb illegal mining and bring transparency in allocation of licences.
- Congress General Secretary Ghulam Nabi Azad submits report on Telangana issue to Party President Sonia Gandhi; Centre to convene an all party meeting to discuss the issue.
- National Frequency Allocation Plan released to ensure efficient management of radio spectrum.
- Suspended Gujarat police officer Sanjeev Bhatt detained following FIR by a police constable.
- Sensex loses 244 points as global markets lose ground; Gold gains 200 rupees to close at 26,640 rupees per ten grams in Delhi.
- Manoj Kumar advances to 2nd round in 64 kg category of AIBA World Boxing Championships in Azerbaijan.
<><><>
The Union Cabinet has approved the Mines and Mineral Development and Regulation Bill, 2011 aimed at curbing illegal mining and bringing more transparency in the allocation of licences for mining. Breifing News persons in New Delhi, Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said the bill has provisions for 26 per cent profit-sharing by coal miners and an amount equivalent to royalty by non coal miners with project- affected people.
Mines and Mineral Minister Dinsha Patel said the Bill is likely to be tabled in Parliament in the Winter Session. Eloborating about the provisions of the bill, Mines Secretary S Vijay Kumar said, a Mineral Development Fund will be created in every district, in which profit and royalty shared by miners will be deposited and spent on the local population and area development. The new Bill also obligates mining firms to pay a 10 per cent cess to State governments and 2.5 per cent to the Centre on the total royalty paid. Odisha Chief Minister Naveen Patnaik termed the Bill as 'too little too late'. Speaking to media persons in Bhubaneswar, he said the Odisha government had asked for much more than what has been approved by the Union Cabinet.
<><><>
A proposal for setting up of a Central Procurement Agency, CPA, for the Department of Health and Family Welfare has also been approved. The fully autonomous agency will procure drugs, vaccines, contraceptives and medical equipment for its various disease control programmes departmentally and through Procurement Agents.
<><><>
Congress General Secretary Ghulam Nabi Azad today met Congress President Sonia Gandhi and submitted a report on his consultations with party lawmakers from Andhra Pradesh on the Telangana issue. He is in-charge of party affairs in the state. The party sources said, Mr. Azad, briefed Mrs. Gandhi about the situation in the Telangana region in the wake of the fortnight-long strike in support of the creation of a separate state. Mr. Azad, had interacted with party ministers, MPs, MLAs and MLCs from Telangana, Rayalaseema and coastal Andhra regions of the state on the statehood demand before submitting the report.
<><><>
A meeting of the Congress core group was held this evening at the Prime Minister's residence to discuss the issue of a separate Telangana state. The meeting was chaired by Congress President Mrs Sonia Gandhi. It was attended by senior party leaders including Defence Minister A K Antony, Finance Minister Pranab Mukherjee and Home Minister P Chidambaram.
<><><>
Mr. P Chidambaram said that the Centre will convene an all party meeting to discuss the Telangana issue. Replying to questions by the media in New Delhi, he expressed concern over the 18-day long agitation and appealed to protestors to withdraw their strike as it will cripple the economy of the state.
My appeal is that while the protestors of certainly made the appoint continuation of any strike or Rail Roko or Rasta Roko cripple's economy activity and enormously inconveniences the people.
<><><>
The day-long Hyderabad Bandh called by the Telangana Joint Action Committee passed off peacefully today. The Bandh affceted normal life in the twin cities of Hyderabad and Secunderabad. Shops and business establishments remained closed in the twin cities.
<><><>
Communications and Information Technology Minister Kapil Sibal today released National Frequency Allocation Plan, NAFP-2011 to ensure efficient management of radio spectrum. This Plan will come into effect from tomorrow. Releasing the plan, Mr. Sibal said that radio spectrum is becoming very important for all walks of life and needs to be managed rationally. He said NFAP-2011 is a policy document which contains spectrum allocation for various radio communication services and applications in different frequency bands.
<><><>
In Gujarat, suspended IPS officer Sanjiv Bhatt was detained in connection with an FIR filed by a police constable against him. Police constable K.D. Pant, who worked under Sanjiv Bhatt during the 2002 Gujarat riots, had registered an FIR accusing Bhatt of threatening him, fabricating false evidence and wrongful confinement. Police said, Sanjiv Bhatt has not been arrested but detained for questioning.
<><><>
The Allahabad High Court has concluded the hearing of Noida and Greater Noida land acquisition cases and reserved its judgement on the matter. Hundred of farmers from Noida and Greater Noida areas have challenged about sixty different land acquisition notifications issued by the Uttar Pradesh government on different occasions.
<><><>
The BJP has expressed concern over the rising food prices and government's inaction in tackling corruption. Briefing reporters after the first day of the meeting of the BJP national executive committee in New Delhi today, party spokesperson Ravi Shankar Prasad criticized the planning commission's latest poverty bench mark and described it as a cruel joke on the poor. Mr. Prasad said that the party will not form any alliance with the Samajwadi Party or ruling Bahujan Samaj Party for the Uttar Pradesh Assembly elections scheduled early next year. The meeting is being held to take stock of the political situation in the country. Except Gujarat Chief Minister Narendra Modi and former Karantaka Chief Minister B S Yeddyurappa, all prominent BJP leaders are attending the meet.
<><><>
The Congress accussed the BJP of engaging in cheap political tactics to divert the attention of the people from the rift within its own party leaders. Party spokesperson Renuka Choudhary said that the BJP should set its own house in order.
<><><>
The Delhi police today submitted to a city court a supplementary charge sheet in the 2008 cash-for-vote scam case. The public pr osecutor told the court that though the Delhi police has completed their investigations in some aspects of the case, their overall probe into the scam is not yet complete. He said the police is still awaiting the Lok Sabha Speaker's sanction to prosecute BJP MP Ashok Argal. The prosecutor said the supplementary charge sheet contains no new names and is in continuation with the investigations carried out earlier.
<><><>
In Jammu and Kashmir, four day long encounter at Awatkhol Miliai, Kupwara near the Line of Control has concluded. Five militants, one army lieutenant Susheel Khajuria, one army Havaldar Ravi Kumar and two jawans of the J&K police Gulzar Ahmed and Sheeraz Ahmed were killed in the encounter. Lt. Gen. Hasnain, GOC 15 core while giving the details of the encounter said that alert troops are keeping a strict vigil all along the line of control and it is because of this vigil that the group of militants has been neutralized.
<><><>
The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil arrived in Geneva this evening on the first leg of her eight-day visit to Switzerland and Austria. Talking to reporters on board, she said that the entire gamut of relationship including economic and financial cooperation between India and Switzerland will come up for discussions during her visit to the Swiss Confederation. More from our Correspondent;
Indian firms have begun to invest in Switzerland and Austria using their location as a gateway to Europe. An Indian business delegation is in Geneva and Viana during the visit of President to explore trade and investment opportunities.Switzerland as well as Austria are active members of several international organization, many of which are based in these countries. During her visit the President will be exchanging views of with her counterpart in both countries on international issues such as international terririsom, climate change and reforms of the United nation. with K K Lal this is Veena Jain reporting from Geneva for AIR news.
<><><>
The Border Security Force and Border Guards of Bangladesh have decided to take steps for implementation of the coordinated border management plan by the end of October this year. This was one of the key decisions taken during the six day Director General level conference between the BSF and BGB, which concluded in Dhaka today. Our correspondent has filed this report:
The six day Director General level Conference between the BSF and BGB is the first high level meeting between India and Bangladesh barely a few weeks after the visit of Prime Minister Manmohan Singh to Dhaka. Following the discussions the Chief’s of the border forces of India and Bangladesh expressed confidence that border crimes related to insurgency, militancy, smuggling of counterfeit currency, drugs and human trafficking will be tackled more effectively with the co-ordinated Border management plan from the end of October this year. The BSF Chief said that non lethal weapons have been provided to the jawans in certain sectors to minimize casualties during operations to nab any person trying to illegally cross the border. Senthil Rajan Air NEWS Dhaka
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 244 points, or 1.5 percent, to 16,454, pulled down by weak global markets, today. The Nifty slipped 72 points, or 1.4 percent, to 4,943. Stock markets in Hong Kong, China and Singapore fell between 0.3 percent and 2.3 percent. The European markets also lost ground. Gold rose 200 rupees to 26,640 rupees per ten grams on in Delhi. Silver shot up 800 rupees, to 54,300 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures gained 8 cents, to 82.22 dollars a barrel, while Brent crude fell below 104 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said that the decision to borrow an additional 53,000 crore rupees from the market during the current financial year may not have a bearing on the fiscal deficit. Briefing reporters in New Delhi, Mr. Mukherjee said that the money has been borrowed to ensure un-interrupted cash flow.
Pre mature to say that there would be adverse impact an fiscal deficiet, yes we had tomorrow 53 thousand crore of rupees to ensure that there non interrupted cash flow but so far the fiscal deficiet is concern we shall have to take into various other factors to tackle.
<><><>
The Flood situation in north Bihar continues to be grim whereas it has slightly improved in the central part of the state. Sitamarhi and Sheohar are still facing serious flood threats as overflowing Adhwara rivers has entered several villages in the two districts. National Disaster Relief Force teams are continuing rescue and relief operation. Water level in Ganga, Sone and other rivers is declining.
<><><>
The 10-member Inter-Ministerial Central Team has termed the two spells of flood in Odisha as huge and large-scale. Speaking to media persons at Bhubaneswar after completing a four-day tour of different flood-devasted districts of the state, leader of the Central team and Joint Secretary in the Ministry of Home Affairs, OP Mahey said the Odisha government is likely to get higher amount of assistance this time compared to previous calamities.
<><><>
Commonwealth Games Gold medallist Manoj Kumar has become the sixth Indian boxer to advance to the 2nd round of 64 kg category of the 2011 AIBA World Boxing Championships. At Baku in Azerbaijan today, Manoj Kumar notched up a comfortable 17-11 win over Valentino Knowles of the Bahamas in his opening round bout of the light welter weight division.
<><><>
०१.१०.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः -२०४५
- सरकार ने कहा-तेलंगाना मुद्दे के समाधान के लिए विभिन्न दलों से और मशविरे की जरूरत।
- अहमदाबाद की एक अदालत ने निलम्बित आई पी एस अधिकारी संजीव भट्ट को पुलिस हिरासत में देने की मांग नामंजूर करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा।
- कांग्रेस ने कहा- टू-जी स्पेक्टम आवंटन से सरकारी खजाने को हुए नुकसान के आंकड़ों पर अगर कैग को संदेह है, तो वह इनमें संशोधन करे।
- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार।
- राष्ट्रपति ने यूरोपीय परमाणु अनुसंधान परिषद से जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा।
- अजरबैजान मंें बाकू में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जयभगवान ६० किलोग्राम वर्ग में दूसरे दौर में।
----
सरकार ने आज कहा कि अलग तेलंगाना राज्य की मांग के मुद्दे पर विभिन्न दलों के साथ और विचार विमर्श करने की जरूरत है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इसमें कुछ और समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति की गंभीरता और तेलंगाना क्षेत्र में चल रहे आंदोलन से पूरी तरह अवगत है।हमारे संवाददाता ने बताया है कि इससे पहले श्री मुखर्जी ने आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल के साथ विचार विमर्श किया।
----
इस बीच, आंध्रप्रदेश में बुनियादी ढांचा और निवेश मंत्री कोमति रेड्डी वेंकट रेड्डी ने मंत्रिमंडल और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज हैदराबाद में राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिन्मन को अपना त्यागपत्र सौंपा। इसे अभी मंजूर नहीं किया गया है।इससे पहले, उन्होंने कहा कि वे गृहमंत्री पी. चिदम्बरम के बयान से आहत है, क्योंकि उन्होंने अलग तेलंगाना बनाने के लिए किसी समय सीमा का जिक्र नहीं किया है। श्री कोमति रेड्डी इस मुद्दे पर तेलंगाना क्षेत्र से इस्तीफा देने वाले दूसरे मंत्री हैं। इससे पहले, श्री किरण कुमार रेड्डी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
----
आंध्रप्रदेश की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार से आज तेलंगाना मुद्दे पर तुरंत फैसला करने की मांग की। पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में कहा है कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों के साथ और विचार विमर्श करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी राजनीतिक दलों और आंध्रप्रदेश के विभिन्न वर्गों ने इस बारे में श्री कृष्णा कमेटी को अपने विचार पहले ही दे चुके हैं।----
कांग्रेस का कहना है कि अगर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को टू-जी स्पैक्ट्रम के आबंटन से राजस्व को हुए अनुमानित नुकसान के बारे में संदेह है, तो उसे संशोधित आंकड़े पेश करने चाहिए। यह बात पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने नई दिल्ली में कही।हम किसी भी आंकड़े को मानने के लिए तैयार है जो वास्तविक है और किसी छानबीन पर आधारित है। अगर कोई आंकड़े काल्पनिक है तो उन्हें बड़ी सावधानी से देखे जाने की जरूरत है। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक, सीएजी अगर यह समझता है कि उनके आंकलन में जरा भी संदेह है तो वो अपने आकड़े दूबारा प्रस्तुत करे।
टू-जी स्पैक्ट्रम के आबंटन में अनुमानित घाटे के बारे में लेखा परीक्षकों की टीम के बीच विवाद की खबरों के मद्देनजर पार्टी ने यह बयान दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लेखा परीक्षकों में से एक ने टू-जी स्पैक्ट्रम आबंटन में करीब दो हजार छह सौ ४५ करोड़ रूपए का नुकसान बताया है, जबकि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की अंतिम रिपोर्ट में एक लाख ७६ हजार करोड़ रूपए का नुकसान बताया गया है।
----
दिल्ली की एक अदालत ने टू जी स्पैक्ट्रम मामले में आरोपी डी.एम.के सांसद कणिमोझी और कलेंइग्नार टी वी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार की जमानत की अर्जियों पर दलीलें आज स्थगित कर दी। इन लोगों ने कहा था कि जज द्वारा आरोप तय किए जाने के बाद इन पर सुनवाई हो। विशेष सी बी आई जज ओ.पी सैनी ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया और कहा कि उनकी जमानत की अर्जियों पर इस महीने की १७ तारीख को दलीलें सुनी जा सकती हैं, तब तक उन पर आरोप तय किए जा सकते हैं। अदालत ने पांच अन्य आरोपियों की जमानत की अर्जियों पर सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी है।----
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने नोट के बदले वोट मामले में भाजपा सांसद अशोक अर्गल पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को अपनी मंजूरी दे दी है। इस मामले में भाजपा के पूर्व सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते और महावीर भगोरा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहायक सुधीन्द्र कुलकर्णी और भाजपा के एक कार्यकर्ता सुहैल हिन्दुस्तानी पहले ही जेल में हैं। राज्यसभा के सदस्य अमरसिंह और उनके पूर्व सहायक संजीव सक्सैना को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन पर षड़यंत्र रचने तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत आरोप लगाए गये हैं।----
गुजरात में अहमदाबाद ग्रामीण न्यायालय ने निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग रद्द कर दी है। न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलों की सुनवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आज देर शाम पुलिस ने श्री भट्ट को अहमदाबाद ग्रामीण न्यायालय में पेश किया।संजीव भट्ट को कल उनके अहमदाबाद स्थित निवास से गिरतार कर उन्हे घाटलोड़िया थाने ले जाया गया था। सूत्रों के अनुसार श्री भट्ट पर एफआईआर में पुलिस ने आईपीसी की एक और धारा १९४ भी जोड़ दी है, ताकि मामले में एक व्यक्ति को फंसने के उद्देश्य से एक और सबूत मिल जाए।
इससे पहले संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने अपने पति की जान को खतरा होने के बारे में गुजरात के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा। दूसरी ओर अहमदाबाद नगर पुलिस आयुक्त सुधीर सिन्हा ने ऐसी किसी आशंका से इंकार किया है।
हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि गिरतारी के बाद पुलिस ने आज संजीव भट्ट के घर पर दो बार छापे मारे।
----
कांग्रेस ने गुजरात में आई पी एस अधिकारी संजीव भट्ट की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि गुजरात सरकार के नेतृत्व में तानाशाही झलक रही है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार अदालत में राज्य सरकार के खिलाफ बयान देने वालों को परेशान कर रही है।----
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने संजीव भट्ट को तुरंत रिहा करने की मांग की है। पार्टी पोलित ब्यूरो ने कहा कि मनगढंत आरोपों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी से पता चलता है कि नरेन्द्र मोदी सरकार दबाव डालकर और अवैध तरीके अपनाकर वर्ष २००२ के साम्प्रदायिक दंगों में अपनी भूमिका पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।----
केंद्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार और केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक ए० पी० सिंह ने आज लोकपाल विधेयक की समीक्षा कर रही संसदीय समिति के सामने अपने विचार रखे। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को भी लोकपाल के दायरे में लाने की टीम अन्ना की मांग के मद्देनजर इन दोनों एजेंसियों से राय मांगी गई थी।संसदीय समिति प्रस्तावित लोकपाल की भूमिका और उसके अधिकारों के बारे में निर्णय के लिए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के विचार भी जानना चाहती थी।
----
प्रधानमंत्री ने जहाजरानी उद्योग और बन्दरगाह क्षेत्र के तेजी से विकास के लिए निजी और सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने को कहा है। आज मुम्बई में भारतीय जहाजरानी निगम के स्वर्ण जयंती समारोह में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि खासकर समुद्री डकैती की घटनाओं के कारण सुरक्षा बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विकास की ओर अग्रसर भारत की अर्थव्यवस्था, जहाजरानी क्षेत्र के लिए बहुत अच्छे अवसर उपलब्ध करा रही हैं। डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि एक राष्ट्रीय परिवहन विकास नीति समिति बनाई गई है, जो इस क्षेत्र के और विकास के लिए सुझाव देगी।हमने एक राष्ट्रीय परिवहन विकास नीति समिति बनाई है जो डॉ राकेश मोहन की अध्यक्षता में बनाई गई है। मुझे पूरा विश्वास है यह समिति इसके भावी विकास के लिए उपयोगी सुझाव देगी।
----
वरिष्ठ नागरिकों के इलाज के लिए जल्द दो राष्ट्रीय संस्थान खोले जाएंगे। ये दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स और तमिलनाडु में मद्रास मेडिकल कालेज में होंगे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज अन्तरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के सिलसिले में नई दिल्ली में एक समारोह में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों के लिए आठ क्षेत्रीय संस्थान भी जल्द खोले जायेंगे। श्री आजाद ने बताया कि वे कुछ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के बारे में जल्दी एक बैठक बुलाएंगे।अगले दो महीनों में मैं तमाम देश के साथ मंत्रियों की और सेक्रेटियों की और डायरेक्टरों की मिटिंग करने वाला हूं दो दिन की। जिसमें हम नॉन कम्युनिकेवल डिसिजि+ज जो हमने पिछले साल लांच किया है तो उसका आगे कुछ बढ़ नहीं रहा है और इसके साथ ही जो नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थकेयर पर अलबर्ली हमने लांच किया है, ये आगे कैसे बढ़े जबतक कोई इस चीज को आगे नहीं बढ़ाये पैसे पर हम उनपर निर्भर नहीं।
----
केंद्र ने देश के विभिन्न जिलों में वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए राष्ट्रीय वरिष्ठ स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम शुरू किया है। आकाशवाणी को एक विशेष भेंट में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने कहा कि परियोजना के अंतर्गत पहले चरण में शुरूआत में सौ जिलों की पहचान कर वहां वरिष्ठ नागरिकों को इलाज और चिकित्सकीय उपकरण मुहैया कराये जायेंगे।राजधानी, एफएम गोल्ड और अतिरिक्त फ्रीक्वेंसियों पर अंग्रेजी समाचार बुलेटिन के तुरन्त बाद हमारे कार्यक्रम स्पॉटलाईट और न्यूज एनालिसस में श्री वासनिक का पूरा साक्षात्कार सुना जा सकता है।
----
भारतीय जनता पार्टी नेता अरुण जेटली ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच मतभेद का खण्डन किया है। श्री जेटली नई दिल्ली में आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक की समाप्ति पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यू पी ए सरकार पर भ्रष्टाचार, महंगाई और आतंकवाद से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया।इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश, मणिपुर और पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए रणनीति पर विचार किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर एक प्रस्ताव पारित किया तथा आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा की।
----
राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने यूरोपीय परमाणु अनुसंधान परिषद-सी ई आर एन से जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है। श्रीमती पाटिल ने परिषद के दौरे के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन से त्सुनामी, तूफान और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं।सी ई आर एन के महानिदेशक रोल्फ ह्यूअर ने श्रीमती पाटिल को बताया की जानकारी देते हुए कहा कि परिषद जलवायु परिवर्तन पर प्रयोग कर रही है और भारत के वैज्ञानिक इसमें बड़े पैमाने पर योगदान दे रहे हैं।
श्रीमती पाटील ने कहा कि भारत इस बारे में अनुसंधान कर रहे अनेक राष्ट्रों के साथ सहयोग कर रहा है तथा वह सी ई आर एन के साथ सहयोग और आगे बढ़ाना चाहता है।
----
भारत के जयभगवान विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ६० किलो भार वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। अजरबेजान के बाकू में आज पहले दौर में जयभगवान ने लिथुआनिया के एवाल्डस पेट्राउसकस को १५-८ से हराया। अब तक सात भारतीय मुक्केबाज+ दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं। इस बीच, भारत के विजेन्दर सिंह को आज ७५ किलो भार वर्ग के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।प्रतियोगिता में कल भारत के मनोज कुमार और विकास कृष्ण यादव दूसरे दौर के मुकाबले खेलेंगे।
1st October, 2011
THE HEADLINES
- Government says, more consultations with various parties needed to resolve Telengana issue.
- An Ahmedabad Court rejects Police custody of suspended IPS officer Sanjiv Bhatt; sends him to judicial custody.
- Congress says, CAG should revise its estimated revenue loss in the 2G spectrum allocation, if it is in doubt.
- BJP National Executive discusses strategy for coming Assembly polls.
- President Pratibha Patil calls upon European Council for Nuclear Research to play a pro-active role to deal with the problems of climate change.
- Jai Bhagwan enters the second round in the 60 kg category of the World Boxing championships at Baku in Azerbaijan.
[]<><><>[]
The Government says, more consultations with various parties are needed to resolve the Telengana issue and the exercise may take some more time. The issue figured at a high level meeting of Union Ministers in New Delhi today. Those who attended the meeting include Finance Minister Pranab Mukherjee, Political Secretary to Sonia Gandhi, Ahmed Patel and Union Minister and Congress General Secretary in-charge of Andhra Pradesh, Ghulam Nabi Azad. Talking to news persons later, Pranab Mukherjee said that they are in the process of consultations.
We are in the process of consultations. Yesterday, we discussed it in the Core Group. Today also, some of us had discussion. Further consultations would be needed. is fully aware of the gravity of the situation and the agitation which is taking place. We are in the process of it, therefore, we will have to go for more consultations that will take some time.
Mr. Ghulam Nabi Azad said, Congress is doing its best to take all leaders from the three regions on board to resolve the issue at the earliest. He called upon all the stakeholders involved in the Telengana issue, to exercise restrain. The meeting took place as TRS chief K. Chandrasekhar Rao arrived in New Delhi to meet Prime Minister Manmohan Singh and other leaders to demand an early solution to the statehood issue.
Meanwhile, Andhra Pradesh Infrastructure and Investments Minister Komatireddy Venkata Reddy has resigned from the state cabinet and also as legislator. He said, he was hurt that Union Home Minister P. Chidambaram’s statement did not indicate any time frame for the creation of Telangana state. However, his resignation is yet to be accepted. We have a report on the ongoing strike over the issue from Hyderabad:
The ongoing General Strike in Telangana region by the Government and transport employees, Singareni Coal Workers and teachers continued to hit normal life in the region. The state owned road transport corporation bus services remained crippled while the power production has been the worst affected. The power cuts have gone up to 4 hours in urban areas and 8 hours in rural side with increasing power shortage due to depleting coal productions. M.S.LAXMI, AIR NEWS HYDERABAD
[]<><><>[]
In Gujarat, Ahmedabad Rural Court has rejected the 7 days police remand of suspended IPS officer Sanjiv Bhatt. The Court sent him to judicial custody after hearing the arguments of both the sides. Bhatt was produced in Ahmedabad rural court by the police late this evening. Police had sought 7 days remand of Sanjiv Bhatt, who was arrested from his Ahmedabad residence and taken to Ghatlodia Police station yesterday. Our Correspondent reports that the police added one more section, 194 of IPC, in the FIR against Bhatt apparently for creating evidence with a view to falsely implicating a person in a case.
Sanjiv Bhatt was booked under 341, 342, 189, 193 and 195 of the IPC following FIR by a Police constable K.D.Pant- for threatening a public servant, fabricating false evidence and wrongful confinement. Wife of Sanjiv Bhatt- Mrs.Shweta Bhatt has wrote to State DGP about the danger to his husband's life. However, Ahmedabad Police Commissioner Mr. Sudhir Sinha denied the apprehension and said that there is no threat to Sanjiv Bhatt's life. Police has also raided Sanjiv Bhatt's house twice after his arrest and conducted the search. Earlier, Sanjiv Bhatt had filed an affidavit in Supreme Court alleging complicity in post-Godhra riots by Chief Minister Mr. Narendra Modi. Later, he was charge sheeted and suspended by the State Home department for alleged unauthorized absence from duty. YOGESH PANDYA, AIR NEWS, AHMEDABAD.
[]<><><>[]
The Congress today termed as unfortunate the arrest of IPS Officer Sanjiv Bhatt by the Gujarat government. Briefing reporters in New Delhi, party spokesperson Abhishek Manu Singhvi said that doctorship is quite visible in the state leadership. Mr. Singhvi said, Narendra Modi led state government is harassing everyone who is opposing it in court of law. On the 2 G spectrum issue, Mr. Singhvi said, Comptroller and Auditor General - CAG should revise its estimated revenue loss in the 2G spectrum allocation, if it is in doubt. He said that party is always open to the figures based on research and actuality but does not believe in the notional figures.
We are always open to any figure which is actual, real, base on some research. If the figures are notional, they deserve to have very careful look. A constitution institution like CAG, to its self revise its estimations, if it finds there is slightest doubt about it.
The Party's statement has come in the wake of reports of differences among the team of auditors who filed the presumptive loss from the 2G allocation.
[]<><><>[]
A Delhi court today deferred the arguments on the bail applications of DMK MP Kanimozhi and Kalaignar TV MD Sharad Kumar, accused in the 2G spectrum case, on their plea that they may be heard after the Judge frames charges in the case. Special CBI Judge O P Saini agreed to their plea and said, the arguments on their bail applications can be heard on October 17 as it may frame charges against the accused by that time. The court also deferred the arguments on the bail pleas of five other accused to Monday.
[]<><><>[]
BJP leader Arun Jaitley has denied any rift between senior party leader L K Advani and Gujarat Chief Minister Narendra Modi. He was briefing media in New Delhi today at the end of the two-day National Executive meeting of party. Mr. Jaitley said, an uneasy truce exists between Finance Minister and the Home Minister on the 2G spectrum issue. He charged the UPA government with failure in dealing with corruption, price rise and terrorism. Earlier, speaking at the executive meeting, senior party leader L K Advani asked partymen to gear up for polls. Our correspondent reports, the conclave discussed the strategy for the forthcoming Assembly elections in Uttar Pradesh, Manipur and Punjab. A resolution on the current political situation was passed at the two-day meeting. The economic scenario in the country also came up for discussion.
[]<><><>[]
In Jammu and Kashmir, four militants were killed as army foiled an infiltration bid. The incident happened in Keran sector of Kupwara district.
[]><><><[]
President Pratibha Patil has called upon the European Council for Nuclear Research - cern - to play a pro-active role to deal with the problems of climate change. The change causes natural Catastrophe such as Tsunami, Cyclone and earth quake. Patil said this while visiting CERN - the world's largest and most reputed centre for scientific research. Director General of CERN Rolf Heuer, while briefing Patil said that CERN is carrying out experiments in this area and high energy PHYSICISTS from India are contributing in this endeavor in a big way.
[]<><><>[]
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has called for an accelerated pace of expansion in the shipping industry and the port sector by means of private-public partnership. Addressing the Golden Jubilee Celebration of the Shipping Corporation of India in Mumbai today, he stressed that much more needs to be done in the field of coastal security, especially in the context of piracy incidents. The Prime minister emphasized that in the context of India's growing international trade, increasing energy demands and dependence on global energy markets, there is an urgent need to further develop the national fleet.
A good transport infrastructure is critical not only for increasing the pace of our country’s economic development but also for making our growth processes more inclusive. We should look seriously We need to accelerate the pace of expansion of the port sector, particularly through public private partnerships.
Minister of Shipping G.K. Vasan said that the Shipping Ministry has been working in close coordination with the MEA, the Indian Navy and other International agencies to face the challenge of piracy off the coast of Somalia.
[]<><><>[]
Afghanistan says the plot to assassinate 's former Afghan president Burhanuddin Rabbani was hatched in Pakistan. Afghanistan intelligence agency said it has handed over evidence for this to Pakistan. The National Directorate of Security said the September suicide bombing that killed Rabbani was planned in Satellite, a suburb of the Pakistani city of Quetta. A spokesman of the Directorate said, the agency has arrested key people involved in Rabbani's murder plot. He said the detainees have provided details about the assassination, linking the suicide bombing to the Taliban leadership. The spokesman said the evidence and documents have been submitted to the Pakistani embassy in Kabul.
[]<><><>[]
The Centre has started a Pilot Project called the National Programme for the Health Care of Elderly in various districts of the country. In an exclusive interview to All India Radio, Union Minister of Social Justice and Empowerment, Mukul Wasnik said that initially 100 district have been identified under the first phase of the project where medical treatment and equipment will be provided to the elderly person for health care.
The full interview can be heard in our " Spotlight and News Analysis" programmes on Rajdhani, FM Gold Channels and additional frequencies immediately after this bulletin.
<><><>
Two National Institutes specialized in treating elderly people will be set up soon. The Institutes will be based at the All India Institute of Medical Sciences in Delhi and the Madras Medical College in Tamil Nadu. Disclosing this in New Delhi today Health and Family Welfare Minster Ghulam Nabi Azad said eight regional institutes will also be started soon for elderly patients suffering from serious ailments. Social Justice and Empowerment Minister Mukul Wasnik asked the voluntary organizations and NGOs to sensitize people about the provisions of the Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act. Our correspondent has filed this report:
Life Expectancy in the country has increased from 40 years in 1951 to 65 at present. Consequently the population of the elderly has increased four times. The number of senior citizens above the age of 60 was over 76 million as per the 2001 Census and it is estimated to reach over 170 million by 2026. Older people suffer from various ailments and there is an urgent need for dedicated health care facilities for the elderly. Government has taken several initiatives for the betterment of senior citizens. A National Programme for Health Care of Elderly, is being implemented in 100 most backward and remote districts of the country. The programme will be extended to all the 640 districts of the country over the 12th plan period. Sumita Yadav, AIR NEWS, DELHI.
[]<><><>[]
In Jharkhand, Padamshree awardee and Rajya Sabha nominated Member Dr. Ram Dayal Munda was cremated today with full state honor. The cremation took place at his native village Deori in Bundu under Ranchi district in Jharkhand. Dr. Munda died of cancer yesterday in a private hospital at Ranchi. He was 72 .
[]<><><>[]
Central Vigilance Commissioner Pradeep Kumar and CBI Director A.P. Singh today gave their views before the Parliamentary standing committee examining the Lokpal Bill. The views of the two agencies have been sought as the social activists including Team Anna have been demanding that the anti-corruption wing of the CBI should be put under the Lokpal. The panel also wanted to hear the views of the CVC to decide on the role and powers of the proposed anti-corruption Lokpal.
[]<><><>[]
Commonwealth Games bronze-medallist Jai Bhagwan has entered the second round in the 60 kg category of the World Boxing championships. At Baku, Azerbaijan, today, Jai Bhagwan opened his campaign by thrashing Evaldas Petrauskas of Lithuania 15-8.
Jai will next take on Czech Miroslav Serban. Serban beat Nuwan Thennakoon of Sri Lanka 16-10 in his opening bout.
However, the poster boy of Indian Boxing, Vijender singh, suffered defeat in his opening round 75 kg bout. The 2009 World Cup bronze medallist lost to Olympic silver medallist Emilio Correa of Cuba 9-16.
No comments:
Post a Comment