Loading

12 October 2011

समाचार News 12.10.2011

 १२/१०/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री ने मजबूत लोकपाल विधेयक के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। कानून मंत्री ने कहा, लोकपाल संवैधानिक संस्था होगा।
  • पीएसएलवी-सी १८ के आज प्रक्षेपण की सभी तैयारियां पूरी।
  • भारत और वियतनाम हाइड्रोकार्बन और असैन्य परमाणु ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली के इस्तेमाल की अनिवार्यता समाप्त की।
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार प्रभावशाली लोकपाल बनाने के लिए तो प्रतिबद्ध है ही साथ में भ्रष्टाचार मिटाने और प्रशासन को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम कर रही है। श्री हजारे के पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें कई कानूनी, अधिशासी और तकनीकी पहलू शामिल किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चुनाव सुधारों से सम्बद्ध विभिन्न सिफारिशों पर भी विचार कर रही है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि चुनाव कानून में राइट टू रिजेक्ट का प्रावधान जोड़ने सम्बन्धी श्री हजारे की मांग पर राजनीतिक सर्वसम्मति कायम करने की जरूरत है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि वह श्री हजारे की इस बात से सहमत हैं कि ग्राम परिषद् को सशक्त बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार अलग संवैधानिक प्रावधानों से इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस बीच, केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार लोकपाल को प्रभावशाली, संवैधानिक दर्जा देना चाहती है। श्री खुर्शीद ने कहा कि अगले महीने शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन अधिवेशन में सरकार इसके लिए संविधान संशोधन विधेयक लाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोकपाल विधेयक उसी सत्र में पारित हो जाएगा।
श्री खुर्शीद ने इस बात की पुष्टि की कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव राहुल गांधी ने लोकसभा में लोकपाल को संवैधानिक संस्था बनाने का जो सुझाव रखा था उसी के मद्देनज+र यह कदम उठाया जा रहा है। श्री गांधी ने पिछले महीने लोकसभा में लोकपाल मसले पर चर्चा के दौरान ये सुझाव दिया था।
लोकपाल संस्था की संरचना के बारे में पूछे जाने पर श्री खुर्शीद ने कहा कि इसे ग्यारह सदस्यीय संस्था बनाने का प्रस्ताव है। इनमें से कम से कम पचास फीसदी सदस्य उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीश होंगे।
-
तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस कोर समिति की कल नई दिल्ली में फिर बैठक हुई। पार्टी नेता एम जगन्नाथ ने आकाशवाणी को बताया कि ऐसा समझा जाता है कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने तेलंगाना क्षेत्र के नेताओं के साथ हुई बातचीत के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जानकारी दी है। कोर समिति इस संकट का सौहार्दपूर्ण समाधान ढूंढ़ने के लिए लगातार बैठकें कर रही है। इस बीच तेलंगाना में खराब हालत के मद्देनजर इस क्षेत्र के आठ सांसदों ने प्रक्रिया जल्दी पूरी करने के लिए कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की।
-
हरियाणा में हिसार संसदीय सीट के लिए कल होने वाले उपचुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये गए हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुमिता मिश्रा ने चंडीगढ़ में बताया कि इसके लिए ८०९ स्थानों पर पंद्रह सौ छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं। १३ लाख ३२ हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उधर, तमिलनाडु में कल होने वाले तिरूचिरापल्ली पश्चिम विधानसभा सीट के उपचुनाव का प्रचार  कल शाम समाप्त हो गया।
-
ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने केन्द्र और राज्य सरकारों से प्रशासन में लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे नक्सलवाद से निपटने में बहुत मदद मिलेगी। श्री रमेश ने कल नई दिल्ली में आकाशवाणी द्वारा आयोजित सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान में कहा कि सरकार की कल्याण योजनाओं का लाभ जनजातीय समुदायों तक पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए आदिवासी क्षेत्रों में प्रशासन का पुनर्गठन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश ने ऐसे प्रयास किए जिनका अच्छा परिणाम देखने को मिला। लेकिन अब भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।
-
भारत का निर्यात, मौजूदा वित्त वर्ष में एक अरब अमरीकी डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा। वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा ने कल नई दिल्ली में व्यापार बोर्ड के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्व के आर्थिक संकट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर अधिक असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण ंिचंता बनी रहेगी।
वाणिज्य मंत्री ने बताया कि उनका मंत्रालय उद्योगों को कम ब्याज पर अधिक कर्ज उपलब्ध कराने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ सलाह-मशविरा कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार औषधि उद्योगों के लिए चीन के बाजार में अधिक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है।
चीन, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है। केवल चिंता का विषय है हमारा विपरित व्यापार संतुलन, क्योंकि हम कुछ ज्यादा मूल्य का निर्यात नहीं कर पा रहे हैं। हमें उम्मीद है जिस तरह भारतीय आईटी कम्पनियों के लिए हमें भरोसा दिलाया गया है, उसी तरह ज्यादा सरकारी ठेकों और औषधि उद्योग को भी मौका मिलेगा।
-
ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी सी-१८ के प्रक्षेपण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह यान एक हजार किलोग्राम वजन के भारतीय फ्रांसीसी उपग्रह मेगा ट्रॉपिक्स और तीन छोटे उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाएगा। पचास घंटे की उल्टी गिनती के बाद यह यान प्रक्षेपण के लिये तैयार है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज सुबह ११ बजे इस यान का प्रक्षेपण किया जाएगा।

प्रक्षेपण का समय करीब आने के साथ ही भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक और डग भरने को तैयार है। इसरो सिर्फ देश में विकसित उपग्रह ही नहीं बल्कि अन्य देशों के उपग्रहों के प्रक्षेपण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस बार सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि कम उम्र के छात्रों द्वारा विकसित उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जा रहा है। तीन नैनों उपग्रहों के साथ मैगा-ट्रॉपिक उपग्रह छोड़ा जाएगा, जिसका इस्तेमाल जलवायु और वातावरण में हो परिवर्तनों के अध्ययन में किया जाएगा और पूर्वानुमान लगाने के मॉडल का रूप बदलेगा। श्रीहरि कोटा से जॉय की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं अर्चना साह।
-
वियतनाम के राष्ट्रपति त्रुआंग तन सांग की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौते किये जाने की आशा है। श्री सांग आज नई दिल्ली में हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु ऊर्जा और हाइड्रो कार्बन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से बातचीत की जाएगी।
वियतनाम के राष्ट्रपति का कल नई दिल्ली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। आज सवेरे राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा और बाद में वे राजधाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। श्री सांग भारत और वियतनाम के बीच कारोबार बढ़ाने के लिए भारत के बड़े उद्योगपतियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। वे विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और लोकसभा में विपक्ष की नेता से भी आपसी संबंधों पर बातचीत करेंगे।
-
भारत और तुर्की के बीच उच्च स्तरीय विचार-विमर्श में आतंकवाद के मसले पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी व्यापार तथा साझा अंतर्राष्ट्रीय सरोकारों पर सहयोग को बढ़ावा देने के वास्ते इन दिनों तुर्की की यात्रा पर हैं। उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल और प्रधानमंत्री रेसिप तैयप एर्दोगान के साथ चर्चा की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में विदेश मंत्रालय में राजनयिक सचिव पिनाक रंजन चक्रवर्ती ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सूचना के आदान-प्रदान और रणनीति बनाने के वास्ते दोनों देशों के बीच संयुक्त कार्य समूह है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि डॉ० अंसारी ने तुर्की की ग्रैंड नेशनल असेम्बली के स्पीकर केमिल सी सेक के साथ भी शिष्टमंडल स्तर की वार्ता की है।

उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के लिए अंकरा में यह एक भावनात्मक अवसर था। जब उन्होंने टर्की ग्रैंड नेशनशल असेम्बली के अध्यक्ष केमिल सिसेक के साथ एक मुकाकात की। अपने ग्रेट ग्रांडअंकल डॉ० मुख्तार अहमद अंसारी के नेतृत्व में टर्की आए एक चिकित्सा मिशन के लगभग एक सदी बाद श्री अंसारी ने केमिल सिसेक से उस ऐतिहासिक यात्रा से संबंधित दुर्लभ दस्तावेजों की एक प्रतिलिपि प्राप्त किया। अभिलेखागार के इन दस्तावेजों में डॉ० अंसारी और उनके चिकित्सा दल की १९१३ में बाल्कान युद्ध के दौरान टर्की सेना को चिकित्सीय सहायता देने से संबंधित दुर्लभ फोटोग्राफ भी शामिल हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए अंकरा टर्की से सौभाग्यकर।
उपराष्ट्रपति आज कोनिया रवाना होंगे। मेवलाना यूनिवर्सिटी डॉ० अंसारी को अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करेगी।
-
ओडीशा के बालेश्वर जिले में आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। ये हादसा सिमुलिया के निकट मुरूना में सड़क के किनारे खड़े ट्रक से एक वैन के जा टकराने से हुआ। गम्भीर रूप से घायल छह लोगों को भद्रक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन में सवार लोग मयूरभंज जिले के उदाला से पुरी जा रहे थे।
-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल, आई सी सी ने अम्पायर निर्णय समीक्षा प्रणाली यानी डी आर एस की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। दुबई में आई सी सी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि डी आर एस नियम अब केवल मैच खेलने वाले देशों की सहमति के बाद ही लागू होगा।
 
दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी बोर्ड की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। हालांकि आईसीसी के मुख्य कार्रकारी अधिकारी हारूक लोर्गाट ने कहा कि भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड अकेला ऐसा बोर्ड नहीं था जो इसका विरोध कर रहा था। लेकिन खेल समीक्षकों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तकनीक में अचूकता की कमी के कारण इसका लगातार विरोध करता रहा है। धीरेन्द्र ओझा आकाशवाणी समाचार दुबई।
-
बारहवीं सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप कल भोपाल में शुरू हुई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस प्रतियोगिता में २७ टीमों की लगभग ढाई सौ महिला मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं।

कल पहले दिन कुल २७ मुकाबले खेले गए लाईटफ्‌लाई ४८ किलोग्राम वर्ग के मुकाबलों में हरियाणा की ममता, मणिपुर की सरजूबाला देवी, असम की सनसरी ब्रह्‌मा, उत्तर प्रदेश की रूक्खतार बानो और आंद्रप्रदेश की ए. पी. पिनयवती अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। एम. सी. मैरीकॉम और एल. सरिता आज अपने प्रारम्भिक मैच खेलेंगी। आज दो दर्जन से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
-
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार टीबी से संक्रमित लोगों की संख्या में पहली बार कमी आई है। चीन, ब्राजील, कीनिया और तंजानिया में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि पैसों की कमी इसमें सुधार के लिए आड़े आ रही है।
-
समाचार पत्रों से
प्रस्तावित लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने के बारे में कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का बयान जनसत्ता, दैनिक भास्कर और राष्ट्रीय सहारा सहित कई अखबारों के पहले पन्ने पर है। पत्रों के अनुसार श्री खुर्शीद ने कहा कि लोकपाल बिल संसद के शीतकालीन सत्र में ही पास हो जाने की पूरी उम्मीद है। अमर उजाला के अनुसार-चुनाव आयोग से भी ज्+यादा ताकतवर होगा लोकपाल। इसके साथ ही समाजसेवी अन्ना हज+ारे को प्रधानमंत्री के पत्र का जि+क्र भी अखबारों में है। हरि भूमि के अनुसार-लोकपाल पर प्रतिबद्धता जताई। नई दुनिया ने प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है कि लोकपाल के साथ चुनाव और भूमि सुधार भी ज+रूरी।
सैन्य कमाण्डरों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री की यह चेतावनी राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है कि आतंकवादी पहले से ज्+यादा घातक, उन्हें समुचित जवाब देने की ज+रूरत। हरि भूमि के अनुसार-आतंरिक सुरक्षा सचिव का कहना है कि हमले की फिराक में है पाकिस्तान।
भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा शुरू होने की ख्+ाबर सभी अखबारों ने विस्तार से दी है। दैनिक भास्कर की सुर्खी है-जे.पी. की ज+मीन से दिल्ली का सफर शुरू। नई दुनिया ने इसी ख्+ाबर के साथ जे.पी. के गांव सिताबदियारा की बदहाली का सुर्खी दी है-जे.पी. का नाम लेते हैं गांव की सुध नहीं लेते।
दिल्ली उच्च न्यायालय में विस्फोट के बाद सी.सी.टी.वी. लगवाने के लिए सरकार पर निर्भर रहने की बजाय खुद यह जि+म्मेदारी उठाने का न्यायालय का फैसला हिन्दुस्तान के पहले पन्ने पर है।
कमर्शियल गाड़ियों की रतार पर ब्रेक लगाने की सरकार की कोशिश का जि+क्र अमर उजाला ने किया है। पत्र के अनुसार-अब ऐसे वाहन बनाते समय ही ७० किलोमीटर प्रति घंटे तक रतार सीमित रखने के लिए गवर्नर लगाए जाएंगे।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची की मंगलवार को ब्रिटेन में गिरतारी नवभारत टाइम्स की पहली ख्+ाबर है। १९९३ में मुम्बई बम धमाकों और नशीले पदार्थों की तस्करी के मामलों में मुम्बई पुलिस को मिर्ची की तलाश है।
हिन्दुस्तान के आखिरी पन्ने पर एक वाइल्ड कैट वाहन के आविष्कार की ख्+ाबर छपी है, जो खुद बाज+ार जाकर सब्ज+ी ले आएगा। ऑक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अति आधुनिक कैमरों और सेंसर वाली ऐसी रोबोट-कार बनाई है जिसे चलाने के लिए ड्राइवर की ज+रूरत नहीं पड़ेगी।
-
12th October, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister reiterates government's commitment for a strong 'Lokpal Bill'; Lokpal will be a constitutional authority - says Law Minister.
  • The stage is all set for the launch of PSLV C-18 today.
  • India and Vietnam to sign agreements in various fields including Hydrocarbon and Civil Nuclear Energy.
  • ICC scraps the mandatory use of the Decision Review System.
[]><><><[]
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has assured social activist Anna Hazare that his government is not only committed to create an effective Lokpal but is also working on a comprehensive agenda to eradicate corruption and improve governance. Responding to a letter from Mr. Hazare, the Prime Minister said several legal, executive and technical aspects will be included in it. The Prime Minister said that his government is also considering several recommendations concerning electoral reforms.
The Prime Minister said Anna Hazare's demand for 'Right to Reject' provision in electoral law needs political consensus.
Dr Singh said that he is in agreement with Mr. Hazare to empower the village council and maintained that his government is committed to implement later in separate the relevant constitutional provisions.
In a related development, Union Law Minister Salman Khurshid said that the Government intends to make the Lokpal, a powerful Constitutional authority. He said in New Delhi that a Constitutional amendment bill is to be introduced for this purpose in the Winter session of Parliament starting next month. He expressed hope that the Lokpal legislation will be adopted in the same session. Mr Khurshid confirmed that the move for a Constitutional body is a follow-up to the proposal made by AICC General Secretary Rahul Gandhi at last month's Lok Sabha debate on Lokpal.
Asked about the composition of the Lokpal, the Law Minister said the proposal was to have an 11-member body, at least 50 per cent of whom would have judicial background, such as former judges of Supreme Court and High Courts.
[]><><><[]
The Congress core Committee met again last evening in New Delhi to dicuss the Telegana issue. Party leader M. Jagannath told AIR that Senior Party Leader and Finance Minister Pranab Mukharjee is believed to have briefed the party top brass about the talks, he held with the leaders from the Telegana region. The core committee has been meeting repeatedly to find an amicable solution to the crisis. Meanwhile, eight members of Parliament from the region met Congress General Secretary Ghulam Nabi Azad to press for expediting the process as the situation in the region is worsening.
[]><><><[]
In Hisar Parliamentary constituency of Haryana, elaborate arrangements have been made to ensure free and fair poll in tomorrow's bye-election. State Chief Electoral Officer Mrs Sumita Misra said in Chandigarh that 1,506 polling booths have been set up at 809 locations in nine assembly segments of the constituency. 13.32 lakh voters will exercise their franchise.
In Tamil Nadu, the poll campaign ended last evening for the Tiruchirapalli West Assembly byelection to be held tomorrow. The seat fell vacant as the sitting MLA and State Environment Minister Mariampichai died in a road accident near Padalur on the 23rd of May.
[]><><><[]
The stage is all set for the launch of PSLV C-18 which will carry the 1000 kg Indo-French satellite the Megha Trophiques. After a 50-hour countdown, the vehicle is ready to soar into space. This is the 20th Polar satellite launch vehicle to be launched from the Sathish Dhawan Space Centre Sriharikota at 11 hours today. More from our correspondent:
"As the time for launch is setting in, India is ready to take another proud step forward in the field of space science. ISRO has become a pioneer in carrying out successful satellite launches not only from its own but also of other countries. Most notable achievement is that more satellites built by young students are injected into space. The Megha Trophique which will piggy back the other three nano satellites would be used to study climatic and atmospheric changes and will redefine weather prediction models The SRM nano sat would be addressing the problem of global warming and pollution levels in the atmosphere by monitoring carbon dioxide and water vapour. The Jugnu satellite developed by IIT Kanpur is fitted with indigenously developed camera system and will study water cycle and energy exchanges in the tropic. Joy reporting for AIR News from Sriharikota."
[]><><><[]
The Rural Development Minister Jairam Ramesh urged the States and the Centre to work in cohesion to restore the people's faith in the Administration. He said, the recent decision of the Union Cabinet to enact a new law on the mines and minerals regulation and development will ensure that tribals are benefited. Delivering the Sardar Patel memorial Lecture in New Delhi yesterday, organized by All India Radio, the Minister strongly advocated for revamping the administration and governance in tribal areas to ensure that maximum benefits of the welfare programmes reach the tribal communities. He said, this will go a long way in addressing the menace of Naxalism. He elaborated that they have to be prompt and caring and prepared to redress the injustices of the past to stem the tide. The Minister said that Andhra Pradesh attempted this which yielded positive results but added that more needs to be done.
[]><><><[]
Several agreements in diverse fields are expected to be signed during the on-going visit of the Vietnamese President Truong Tan Sang's to India. He will hold delegation level talks with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh at Hyderabad House today. A spokesman of the External Affairs Ministry said in New Delhi that cooperation in hydrocarbon sector, culture, civil nuclear energy, space, health and education will be high on the agenda in the talks. He said, the entire gamut of bilateral relations will come up for discussion in the talks to further deepen strategic partnership and defence ties and explore new areas of cooperation.
Mr. Sang was accorded a red carpet welcome after he reached New Delhi yesterday.
[]><><><[]
Terrorism dominated the high level discussions between India and Turkey and both the countries were unanimous to control the menace. The Vice President Mohammad Hamid Ansari, who is on a visit to Turkey to boost trade ties and mutual cooperation on shared international concerns, had meetings with the President Abdullah Gul and Prime Minister Racep Tayyıp Erdogan. He also held meetings wıth the foreign minister Dr Ahmet Davutoglu. The Vice President also held delegation level talks with members of the Turkish Grand National Assembly. Speaking to reporters after the meeting, Public Diplomacy Secretary in the External Affairs Ministry Pinak Ranjan Chakravarty said there was a joint working group between the two countries to share information and devolve strategies to address the issue of terrorism.
Earlier, the Vice President paid a visit to the mausoleum of the founder of the Republic of Turkey, Mustafa Kemal Ataturk. Our Correspondent covering the Vice President’s visit reports, Mr Ansarı also held delegatıon level talks wıth the Speaker of the Turkısh Grand Natıonal Assembly, Cemıl Cıcek.
"It was an emotional occasion for the Vice President Mohammad Hamid Ansari in Ankara when he had a meeting with the Speaker of the Turkish Grand National Assembly Cemil Cicek. Nearly a century after his great granduncle Mukhtar Ahmed Ansari led a medical mission to Turkey, Mr Ansari received a copy of documents recording that historical visit from Cemil Cicek. The documents of the State Archives of Turkey, included rare photographs of Dr Ansari and his medical team that provided assistance to the Turkish army engaged in the Balkan war in 1913. The Vice President walked head high after having a memory down the lane. Souvagya Kar, AIR News, Ankara, Turkey."
[]><><><[]
Indian Exports will exceed the target of one billion US dollars set for the current financial year. This was stated by Commerce Minister Anand Sharma while talking to reporters after a meeting with the Board of Trade in New Delhi yesterday. Mr Sharma said that global economic crisis will not have much impact on the Indian economy.
However, the Minister said that the volatility in the crude prices, remains a matter of concern. He added that Indian exports will maintain the growth momentum attained in the past two years. The Commerce Minister also noted that the government is trying to get more access in the Chinese market for the pharmaceutical industries.
"China is India's largest trading partner. There is one concern that there is adverse trade balance and we are not exporting much of the value added products and we hope that we will get more access as we have been assured for the Indian IT companies, for the government contracts and also for the pharmaceutical industries."
[]><><><[]
UPA Chairperson and Congress President, Sonia Gandhi has assured all support to the flood-affected people of Odisha. She has also expressed her deep feelings for the people of the state who have been shaken by two devastating floods recently during her meeting with the Odisha Pradesh Congress Committee president Niranjan Patnaik at New Delhi yesterday. The Odisha PCC chief apprised Sonia Gandhi about the loss of human lives, livestock and crop loss in thousands of acres of farm land in the Odisha flood.
[]><><><[]
The International Cricket Council, ICC has scrapped the mandatory use of the Decision Review System, DRS. After the two-day board meeting in Dubai, the ICC in its statement said that the system will now only be used if competing sides agree to it ahead of bilateral engagements. More from our correspondent:
"ICC Chief Executive Haroon Lorgat said that BCCI was not the only board to raise concerns, but sports analysts say that the BCCI has been a consistent and public opponent of the DRS. The ICC has clarified that DRS will however be used in all ICC events. Another key decision taken at the meeting was to retain the existing system of appointing Presidents of the ICC. There had been a move earlier this year to scrap rotational appointments to the top post, whereby two countries together put forward one nomination. Dhirendra Ojha, AIR news, Dubai."
[]><><><[]
The 12th Senior National Women's Boxing Championship began at the Tatya Tope Stadium in Bhopal yesterday. The Championship is being organized by the Madhya Pradesh State Boxing Association under the aegis of the Indian Boxing Federation. Here is a report from our Bhopal correspondent:
"A total of 27 preliminary bouts were played yesterday. Mamta of Haryana, Sarjubala Devi of Manipur, Sanasari Brahma of Assam, Rukhsar Bano of Uttar Pradesh, A Puniavathi of Andhra Pradesh and Monita Devi of Arunachal Pradesh won their bouts under light fly category. M.C. Mary Kom and L Sarita will play their preliminary bouts today. More than 25 bouts will be played today. Shariq Noor, AIR News, Bhopal."
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The Hindustan Times and the Times of India lead with the Lokpal bill. 'Lokpal bill soon, PM tells Hazare' reads the Hindustan Times headline. "Lokpal to have constitutional status, more power than EC" states the Times of India.
On the flipside, the Mail Today writes 'Look who gains from Anna's poll campaign" as it features two tainted billionaire sons of former CM's of Haryana - Ajay Chautala, who has two cases against him and Kuldeep Bishnoi, who has been charged with attempt to murder. The Tribune, writing about the Hisar By-election, says 'Congress candidate poorest', while Chautala and Bishnoi's assets are in the range of 40-50 crore rupees, the Congress candidate Jai Prakash has just three crore rupees, says the paper.
The Indian Express, The Tribune and the Asian Age show Bihar Chief Minister and other Senior BJP leaders at a rally in Chhapra, Bihar at the start of LK Advani's Jan Chetna Yatra.
The arrest of Dawood aide Iqbal Mirchi by the London police features prominently on the front pages of Hindustan Times, Times of India, Statesman and the Indian Express.
'Shivani verdict today' writes the Hindu, of the Shivani Bhatnagar murder case. The Express Newsline says that 'the former Haryana IGP R. K. Sharma had petitioned court against the life term awarded to him by the trial court in 2008.
The statesman and the Pioneer show prayer meetings organised in memory of Ghazal singer Jagjit Singh, while the Indian Express has pictures of his final farewell.
The Economic Times reports of Blackberry services being disrupted for the second day across Asia and Europe, while in India, the problem has been resolved.
Next time you go fruit shopping, make sure that you buy guavas. The Times of India says 'humble guava packs healthiest punch.' A study has revealed that it has the maximum amount of anti-oxidants, reports the paper.
In this festive season - 'Diwali binge may give you the bulge' says the Times of India - as it lists the calories of various Indian sweets: Surprisingly the humble moti choor laddoo packs in the maximum calories - 240 a piece. Don't say we didn't warn you!
१२.१०.२०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • भारत और विएतनाम के बीच प्रत्यर्पण संधि सहित छः समझौतों पर हस्ताक्षर। दोनों देश समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग बढ़ाने पर सहमत।
  • पीएसएलवी-सी-१८ ने भारत- फ्रांस का जलवायु पर नज+र रखने वाला उपग्रह मेगा ट्रॉपिक्स और तीन अन्य नैनो उपग्रह सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किए। 
  • केन्द्र ने खाद्य सुरक्षा विधेयक का मसौदा राज्यों को भेजा। एक महीने के अन्दर अपनी राय देने को कहा।
  • इस्राइल और हमास अपहृत इस्राइली सैनिक गिलाड शालित की सुरक्षित रिहाई के लिए कैदियों की अदला-बदली पर सहमत।
  • अमरीकी सीनेट ने चीन की मुद्रा युआन के बनावटी अवमूल्यन से निपटने के लिए कानून को मंजूरी दी।
  • सेन्सेक्स में वृद्धि का रूख।
  • भोपाल में बारहवीं सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में दिल्ली की  शबाना का मुकाबला पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरी कॉम से
--
    भारत और वियतनाम ने दोनों देच्चों के बीच प्रमुख समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुुनिच्च्िचत करने में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। आज नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत यात्रा पर आये वियतनाम के राष्ट्रपति त्रोंग तान सांग के साथ च्चिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद संयुक्त प्रैस वक्तव्य देते हुए प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देच्च आतंकवाद, समुद्री डकैती और प्राकृतिक आपदाओं जैसी समान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि दोनों देच्चों के बीच सहयोग के नये क्षेत्रों का पता लगाने के बाद आपसी व्यापार में बहुत वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस समय दोनों देच्चों के बीच दो अरब, ७० करोड़ डॉलर का व्यापार हो रहा है और २०१५ तक इसे सात अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा गया है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि बहुत सी भारतीय कम्पनियां वियतनाम में निवेच्च कर रही हैं जिससे दोनों देच्चों के बीच व्यापारिक सम्बन्ध और बढ़ेंगे। उन्होंने वियतनाम के व्यवसायियों को भारत में निवेच्च करने का निमंत्रण दिया।

हमारा द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल दो दशमलव सात बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया। हमने इसे २०१५ तक सात बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। हम सेवा और निवेश में इंडिया-आसियान मुक्त व्यापार समझौते को जल्द ही अन्तिम रूप देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं।
    वियतनाम के राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देच्चों ने क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर आपसी सहयोग और मजबूत करने का फैसला किया है। इससे पहले दोनों देच्चों ने प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किये। पांच अन्य समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये गये। ये समझौते तेल और प्राकृतिक गैस, कृषि और सांस्कृतिक क्षेत्रों में हैं। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और वियतनाम के राष्ट्रपति ने दोनों देच्चों के आपसी सम्बन्धों पर विस्तार से चर्चा की। श्री त्रोंग तान सांग का आज सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया गया। उन्होंने भारत के साथ महत्वपूर्ण भागीदारी और मजबूत करने का अनुरोध किया। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी इस भारत यात्रा से दोनों मित्र देच्चों के बीच मौजूदा आर्थिक सहयोग और बढ़ेगा।
     विदेच्च मंत्री एस० एम० कृष्णा आज सवेरे श्री त्रोंग तान सांग से मिलने गये। दोनों नेताओं ने आपसी हित के मामलों और अन्तर्राष्ट्रीय घटनाओं पर बातचीत की। रक्षा मंत्री ए० के० एंटनी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज भी आज वियतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। श्री त्रोंग तान सांग राजघाट गये और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
    श्री त्रोंग तान सांग आज प्रमुख भारतीय उद्योगपतियों को भी सम्बोधित करेंगे। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील आज उनके सम्मान में रात्रि भोज दे रही हैं।
----
    ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी सी-१८ का आज सवेरे ११ बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से सफल प्रक्षेपण किया गया। इसमें भेजे गए जलवायु पर नजर रखने वाले उपग्रह मेगा ट्रॉपिक्स और तीन नैनो उपग्रहों को सफलतापूर्वक उनकी कक्षों में स्थापित कर दिया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पीएसएलवी ८६७ किलोमीटर की ऊंचाई पर कक्षा में स्थिर हो जाएगा। यह चार चरणों वाले पीएसएलवी का बिना स्ट्रैप ऑन मोटर बूस्टरों वाला संशोधित रूप है।

    देश के लिए यह सम्मान और गौरव का क्षण था जब पीएसएलवी सी-१८ अंतरिक्ष में छोड़ा गया। इस अवसर पर प्रक्षेपण स्थल पर मौजूद वैज्ञानिकं, उनके परिवार के लोग और मीडियाकर्मियों ने तालियां बजाकर इसका जश्न मनाया। यान को अंतरिक्ष में छोड़ने में २२ मिनट और ३३ सैंकेड का समय लगा। इस दौरान सभी वैज्ञानिक कम्प्यूटर के सामने उसकी एक एक गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। यान के प्रक्षेपण के बाद सभी ने राहत की सांस ली और एक दूसरे को बधाई दी। प्रधानमंत्री और अन्य लोगों ने भी सफल वैज्ञानिकों को बधाई दी। अंतरिक्ष विज्ञान में इसरो की इस सफलता से अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान के क्षेत्र में भारत की स्थिति और मजबूत हुई है। श्रीहरि कोटा से जॉय की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं सौरभ अग्रवाल।
    पीएसएलवी के साथ जिस मेगा ट्रॉपिक्स उपग्रह को ले जाया गया है, उसका वजन एक हजार किलोग्राम है। इसे उष्ण कटिबंध वाले क्षेत्रों की स्थिति का पता लगाने के लिए बनाया गया है। इस उपग्रह को पर्यावरण के बदलावों और जलवायु संबंधी अध्ययनों के लिए भारत और फ्रांस ने मिलकर तैयार किया है। इसके जरिए वर्षा होने, पानी के भाप में बदलने, जल की तरलता आदि की जानकारी मिल सकेगी। इसमें एक ऐसी प्रणाली भी शामिल है जो इटली से हासिल की गई है और इसके द्वारा विभिन्न ऊंचाइयों पर तापमान तथा नमी का अध्ययन किया जा सकेगा।
     छोटे उपग्रहों में से दो जलवायु की स्थितियों का आकलन करने और आंकड़े भेजने में मदद करेंगे, जिन्हें मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। एक अन्य छोटा उपग्रह खुले समुद्र में जहाजों का पता लगाने में मदद करेगा।
----
भारत ने दक्षिणी चीन समुद्र में अपनी नौसैनिक उपस्थिति बढ़ाने से इंकार किया है और कहा है कि वह केवल इस समुद्री मार्ग से व्यापार के लिए अपने जहाजों को सुरक्षित और बिना किसी बाधा के गुजरने को लेकर चिन्तित है। रक्षा मंत्री ए० के० एंटनी ने आज कहा कि भारत नौसैनिक अभ्यासों और अपने हितों की रक्षा के लिए इस समुद्र में जाता रहेगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले कच्च्मीर में चीन की सैनिक मौजूदगी के बारे में श्री एंटनी ने कहा कि चीन की सेना लम्बे समय से इस क्षेत्र में मौजूद है। उन्होंने कहा कि भारत इस स्थिति से अवगत है और इस बारे में चीन से अपनी चिन्ता व्यक्त कर चुका है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों से भारत अपने पूर्वी क्षेत्र में अपनी सैनिक क्षमताओं को मजबूत करता रहा है।
     रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि फिर से तैयार किया गया गोर्च्च्वकोफ युद्धपोत अगले वर्ष तक देच्च को मिल जायेगा।
----
केन्द्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा विधेयक का मसौदा सभी मुख्यमंत्रियों के पास भेजा है ताकि वे उस पर अपनी टिप्पणियां दे सकें। आज नई दिल्ली में एक संगोष्ठी में खाद्य और सार्वजनिक वितरण सचिव राजीव अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकारें इस महीने के अंत तक अपना जवाब भेज सकती हैं। इस विधेयक के तहत गांवों की ७५ फीसदी और शहरों की ५० फीसदी आबादी को रियायती दर पर अनाज देने के कानूनी अधिकार की व्यवस्था है। श्री अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए मंत्रालय सार्वजनिक और निजी भागीदारी के सिलसिले में कई पहल कर रहा है।
---
गुजरात में अहमदाबाद की सत्र अदालत ने निलम्बित आई पी एस अधिकारी संजीव भट्ट की जमानत याचिका पर अपना आदेच्च इस महीने की १७ तारीख तक सुरक्षित रखा है।  भट्ट को पिछले महीने की ३० तारीख को गिरफ्‌तार किया गया था। उस पर एक जूनियर अधिकारी को मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ झूठा हलफनामा दायर करने के लिए कथित रूप से बाध्य करने का आरोप है। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि अहमदाबाद की जिला अदालत ने भट्ट को पुलिस की रिमाण्ड पर देने की अर्जी नामंजूर कर दी थी, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
    इससे पहले भट्ट ने उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर किया था जिसमें गोधरा कांड के बाद के दंगों में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ होने का आरोप लगाया गया था। बाद में राज्य सरकार ने भट्ट के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया और उन्हें ड्यूटी से कथित रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में निलम्बित कर दिया।
-----
जम्मू कश्मीर के तीनों क्षेत्रों की आकांक्षाएं जानने के लिए केन्द्र द्वारा नियुक्त तीन सदस्यों का दल आज गृहमंत्री पी० चिदम्बरम को अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। पिछले वर्ष गर्मियों में जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में गड़बड़ी के बाद ये दल गठित किया गया था। इस दल ने लोगों के विचार जानने के लिए श्रीनगर, जम्मू, लेह, करगिल, राजौरी और अन्य स्थानों में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों के साथ चर्चा की।
     जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल नई दिल्ली में गृहमंत्री से मुलाकात कर राज्य की वर्तमान सुरक्षा स्थिति के बारे में चर्चा की। राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को आश्वासन दिया है कि पैनल की रिपोर्ट लागू करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्र रिपोर्ट पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने पर विचार कर रहा है। समझा जाता है कि रिपोर्ट में पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक अधिकार दिए जाने की सिफारिश की गई है।
----
एशियाई विकास बैंक के साथ भारत की २५ वर्षों की भागीदारी के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी, प्रमुख अर्थशास्त्री और विकास कार्यों के विशेषज्ञ एशिया के आर्थिक विकास और चुनौतियों के मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे। इस गोष्ठी का आयोजन सोमवार को नई दिल्ली में किया जाएगा। केन्द्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने इस गोष्ठी को संयुक्त रूप से आयोजित किया है। इस अवसर पर दो प्रकाशनों का भी लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें दोनों सहयोगियों द्वारा शुरु की गयीं विकास परियोजनाओं की जानकारी दी गई है।
----
इस्राइल और हमास के बीच कैदियों के आदान-प्रदान का समझौता हो गया है। इसके तहत अपहृत इस्राइली सैनिक जिलाद शालित को रिहा कर दिया जाएगा। दुबई में प्रसार भारती को प्राप्त इस्राइली विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार इस्राइल के प्रधानमंत्री ने इसे हर तरह से संतुलित समझौता बताया है। खबरों में कहा गया है कि अपहृत इस्राइली सैनिक की रिहाई के बदले कई फलस्तीनी कैदी भी रिहा कर दिये जाएंगे।
----
मुम्बई की एस्प्लेनेड अदालत ने अमरीका में शिकागो के न्यायालय को एक औपचारिक पत्र लिखकर नवम्बर २००८ में मुम्बई के आतंकी हमलों से संबंधित सबूत जुटाने के लिए अनुमति देने का अनुरोध किया है। शिकागो न्यायालय ने इस हमले के षड़यंत्र में शामिल लश्करे तैयबा से सम्बद्ध डेविड हेडली के मामले की सुनवाई की थी।
    इस पत्र को लिखने के लिए मुम्बई अपराध शाखा ने स्थानीय अदालत से अनुरोध किया था ताकि सबूत इकट्ठे किये जा सकें। अदालत ने सोमवार को इस पत्र पर हस्ताक्षर कर दिये। यह जानकारी देते हुए सरकारी वकील उज्जवल निगम ने आकाशवाणी को बताया कि अब यह पत्र शिकागो न्यायालय के पास भेज दिया जाएगा। इसे गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के मार्फत भेजा जाएगा।
----
    अमरीका के रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि उनका देश पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ संघर्षरत है। कल वाशिंगटन में वुडरो विल्सन सैंटर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर अमरीका और पाकिस्तान के बीच बहुत जटिल संबंध हैं। श्री पेनेटा सीआईए के पूर्व निदेशक भी रह चुके हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच संबंधों में उलझाव के अनेक कारण हैं। उन्होंने कहा कि  आतंकवादी गुटों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को लेकर दोनों देशों के बीच गंभीर मतभेद हैं।
-----
म्यामां में सैन्य समर्थित सरकार की माफी के तहत आज को छह हजार से अधिक कैदियों को रिहा किया जा रहा है। अभी ये साफ नहीं है कि इनमें से कितने राजनीतिक कैदी होंगे क्योंकि मंगलवार को की गई घोषणा में राजनीतिक कैदियों का कोई जिक्र नहीं था। सभी की निगाहें म्यामां की ५० जेलों पर होंगी जहां से ये कैदी रिहा होने वाले हैं। आम माफी के तहत अभी ये साफ नहीं है कि लोकतंत्र समर्थक लोगों, राजनीतिक कैदियों और बौद्ध भिक्षुओं को रिहा किया जाएगा या नहीं। म्यामां में इस तरह के करीब दो हजार कैदी हैं। मई महीने में भी आम माफी के तहत कुछ दर्जन लोगों को रिहा किया गया था।
-----
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों का एक दल अंटार्कटिका की बर्फ में तीन किलोमीटर की ड्रिलिंग कर रहे हैं ताकि ग्लेशियार के नीचे दबी एक झील का पता लगाया जा सके। माना जाता है कि एल्सवर्थ नाम की एक झील ग्लेशियर के नीचे दबी हुई है और पृथ्वी की अंदरूनी गर्मी के कारण वो जमी नहीं है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसी दबी हुई झीलों या जलाशयों की संख्या साढ़े तीन सौ के आसपास है और इन झीलों के अध्ययन से पृथ्वी पर जीवन और जलवायु परिवर्तन के बारे में कई और नई जानकारियां सामने आ सकती हैं।
----
    न्यूजीलैण्ड में एक मालवाहक जहाज से तेल रिस रहा है। इसे वहां की सरकार ने देश की सबसे गंभीर समुद्री पर्यावरण आपदा बताया है। ये जहाज पिछले सप्ताह तौरांगा बंदरगाह के पास फंस गया था और तब से अब तक इससे तीन सौ टन तेल रिस चुका है।
----
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी० नारायणसामी ने कहा है कि सरकार लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने पर विचार कर रही है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री नारायण सामी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर स्थायी समिति की सिफारिच्चों का इंतजार कर रही है।
    इससे पहले केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्च्चीद ने कहा कि सरकार लोकपाल को एक सच्चक्त संवैधानिक संस्था बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगले महीने शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन अधिवेच्चन में इसके लिए संविधान संच्चोधन विधेयक पेच्च किया जायेगा। श्री खुर्च्चीद ने आच्चा व्यक्त की कि लोकपाल विधेयक इसी सत्र में पास कर दिया जायेगा। श्री खुर्च्चीद ने कहा कि लोकपाल को संवैधानिक संस्था बनाने का प्रयास कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के संसद के मॉनसून सत्र में किये गये प्रस्ताव के बाद किया जा रहा है। विधि मंत्री ने कहा कि लोकपाल को ११ सदस्यों की संस्था बनाने का प्रस्ताव है, जिसमें से कम से कम ५० प्रतिच्चत उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के पूर्व जजों जैसे न्यायिक पृष्ठभूमि के होंगे।
----
प्रधानमंत्री ने आज तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को फिर आश्वासन दिया कि कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर जन सामान्य की चिन्ता का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। सुश्री जयललिता को लिखे एक पत्र में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार देश के लोगों की चिन्ता को भलीभांति समझती है और उनके मन में जो आशंकाएं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। डॉक्टर सिंह ने यह भी कहा है कि परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के सिलसिले में सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार एक विशेषज्ञ समूह बनाएगी, जो इस क्षेत्र के लोगों के प्रतिनिधियों से बातचीत करके उनकी उचित मांगों के सिलसिले में उन्हें संतुष्ट करेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में तमिलनाडु सरकार को भी शामिल किया जाएगा।
------
उच्चतम न्यायालय ने सत्यम जालसाजी मामले में सत्यम कम्प्यूटर्स के चार पूर्व अधिकारियों और प्राइस वॉटर हाउस कूपर्स के एक अधिकारी को आज जमानत दे दी। कूपर्स के सुब्रमणी गोपालकृष्णन के अलावा सत्यम के ये चार पूर्व अधिकारी हैं- वरिष्ठ प्रबंधक वी वेंकटापति राजू, सहायक प्रबंधक सी एस श्रीसेलम, उपाध्यक्ष जी रामाकृष्ण और वी एस प्रभाकर गुप्ता। सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज के पूर्व मालिक रामलिंगा राजू और उनके भाई के साथ ही इन चार पूर्व अधिकारियों पर कम्पनी के खातों में गोलमाल करने और मुनाफा बढ़ाचढ़ाकर दिखाने के सिलसिले में मुकदमा चल रहा है।
------
नई दिल्ली में आज से ऊर्जा क्षेत्र में ईंधन प्रबंधन की चुनौतियों और  विनियामक सुधारों पर विचार विमर्श के लिए तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू हो गया है। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने देश में कोयला, ईंधन और प्राकृतिक गैस की कमी पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि  बिजली उत्पादन में विकास की जिम्मेदारी ऊर्जा मंत्रालय की है। इस अवसर पर ऊर्जा संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें विभिन्न राज्यों के विद्युत बोर्डो और संबंधित संस्थाओं ने स्टॉल लगाये हैं।
----
देश में पिछले दो सौ से अधिक दिनों से पोलियो के किसी मामले की खबर नहीं मिली है। राष्ट्रीय पोलियो निगरानी परियोजना ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में परियोजना के प्रबंधक डॉ० हामिद जाफरी ने कहा कि इस वर्ष एकमात्र मरीज की खबर १३ जनवरी को मिली थी।
    विश्व पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान में अब भी बड़े पैमाने पर पोलियो का फैलना जारी है। राष्ट्रीय पोलियो निगरानी परियोजना की रिपोर्ट के मद्देनजर भारत ने पाकिस्तान से लगी अपनी सीमा पर निगरानी तेज कर दी है और पांच वर्ष से कम आयु के ११५ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
-----
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि बलात्कार के मामले में किसी तरह की पुष्टि की जरूरत नहीं है और इस मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर ही आरोपी को दोषी ठहराया जा सकता है, क्योंकि पीड़िता के बयान को संदेह की दृष्टि से नहीं देखा जा सकता।
    न्यायालय ने कहा कि  कानून के अनुसार ऐसे मामलों में पीड़िता सह अपराधी नहीं होतीं, बल्कि किसी अन्य व्यक्ति की हवस का शिकार होती है।
    न्यायालय ने कहा कि पीड़िता की गवाही को उसी संदेह की दृष्टि से नहीं देखा जा सकता, जैसे किसी सह अपराधी के बयान को देखा जाता है।
    न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति बी एस चौहान ने मोहम्मद इमरान खान और जमाल अहमद की ओर से दाखिल अपील को खारिज करते हुए यह बात कही। इमरान और जमाल ने २२ साल पहले एक नाबालिग लड़की के बलात्कार के मामले में खुद को दोषी ठहराये जाने को चुनौती दी थी।
    बचाव पक्ष की दलील थी कि पीड़िता के बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह आरोपी के साथ अपनी मर्जी से गई थी।
------
निर्वाचन आयोग ने किसी भी राजनीतिक दल को राज्य के दल का दर्जा बनाए रखने के लिए चुनाव में अधिकतम वोट हासिल करने की सीमा बढ़ा दी है। इसके लिए विधानसभा या लोकसभा के चुनाव में किसी भी दल को कुल वैध मतों का कम से कम आठ प्रतिशत हासिल करना होगा। पहले यह सीमा छह प्रतिशत थी।
    मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने कहा है कि देश भर से आए आवेदनों के बाद राज्य के राजनीतिक दलों की मान्यता के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है। निर्वाचन आयोग अब कुल मतों की संख्या के आधार पर राजनीतिक दलों को मान्यता देगा। पहले सीटों की संख्या के आधार पर दलों को मान्यता दी जाती थी।
------
    आंध्र प्रदेश में निजामाबाद जिले के बंसबाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कल होने वाले उपचुनाव के लिए व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं। सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा, जिसमें लगभग एक लाख ६० हजार मतदाता वोट डाल सकेंगे। मतदाताओं में ८२ हजार महिलाएं शामिल हैं। तेलंगाना क्षेत्र में जारी आम हड़ताल को देखते हुए इस उप चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
------
हरियाणा में हिसार संसदीय सीट के लिए कल होने वाला उपचुनाव  स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये गए हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुमिता मिश्रा ने चंडीगढ़ में बताया कि इसके लिए ८०९ स्थानों पर पंद्रह सौ छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं। १३ लाख ३२ हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
    तमिलनाडु में कल होने वाले तिरूचिरापल्ली पश्चिम विधानसभा सीट के उपचुनाव का प्रचार  कल शाम समाप्त हो गया। इस सीट पर उपचुनाव विधायक और पर्यावरण मंत्री मरियमपिचाई की २३ मई को सड़क हादसे में मौत के कारण कराया जा रहा है।
----
अमरीकी संसद ने एक विधेयक पारित किया है जिसमें चीनी मुद्रा का मूल्य जान-बूझकर कम रखने के लिए चीन को सजा देने की बात कही गई है। इस कानून में उन देशों से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा, जिन्होंने अपनी मुद्राओं के मूल्य कम करके रियायती दर पर निर्यात करते हैं। पेइचिंग से मिली खबरों में कहा गया है कि अमरीका में बढ़ती बेरोजगारी और अगले वर्ष राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर ये विधेयक आर्थिक की बजाय राजनीति के उद्देश्य से पारित किया गया है। चीन ने एक बयान में कहा है कि इस कानून से वैश्विक आर्थिक मंदी से उबरने के संयुक्त प्रयास को नुकसान पहुंचेगा। चीन का विचार है कि वह अपनी मुद्रा में धीरे धीरे सुधार लाएगा।
----
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार टीबी से संक्रमित लोगों की संख्या में पहली बार कमी आई है। चीन, ब्राजील, कीनिया और तंजानिया में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि पैसों की कमी इस सुधरती स्थिति के आड़े आ रही है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि संतोष करके बैठने की गुंजाइश नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक टीबी के खिलाफ लड़ाई में नए आंकड़े एक अहम पड़ाव हैं। दुनिया की एक तिहाई आबादी टीबी से संक्रमित है। हालांकि इस कारण कम ही लोग बीमार पड़ते हैं। २००३ में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या १८ लाख पहुंच गई थी लेकिन २०१० में ये १४ लाख रही। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में काफी सुधार हुआ है जहां १९९० से लेकर २०१० के बीच मृत्युदर ८० प्रतिशत घटी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष २०१२ में एक अरब डालर धनराशि की कमी है।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज वृद्धि का रूख है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में १६३ अंकों की वृद्धि हुई। आई टी कम्पनी-इनफोसिस के दूसरी तिमाही के बेहतर नतीजों, मेटल और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों की लिवाली के कारण बाजार में यह तेजी आई है। अब से कुछ देर पहले यह ३१७ अंक की वृद्धि के साथ १६ हजार ८५३ पर था।
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ८७ अंक बढ़कर पांच हजार ७१ पर था।
----
एच्चियाई कारोबार में आज तेल के दाम गिरे। न्यूयॉर्क में लाइट स्वीट क्रूड के मूल्य में एक  डॉलर चार सेंट की कमी हुई और यह ८४ डॉलर ७७ सेंट प्रति बैरल हो गया। ब्रेन्ट नॉर्थ सी क्रूड ऑयल के दाम भी ७४ सेंट गिरकर १०९ डॉलर ९९ सेंट प्रति बैरल हो गये।
----
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व आई पी एस अधिकारी रवि कांत शर्मा को पत्रकार च्चिवानी भटनागर की हत्या के मामले में दोषी नहीं माना है। न्यायालय ने आर० के० शर्मा और दो अन्य की अपील स्वीकार कर ली है जिसमें इस हत्या मामले में उन्हें दिल्ली की एक निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने को चुनौती दी गई थी। आर० के० शर्मा के अलावा मामले के दो अन्य अभियुक्तों सत्यप्रकाच्च और श्री भगवान को दिल्ली उच्च न्यायालय ने संदेह का लाभ दिया। न्यायालय ने कहा कि इन तीनों के खिलाफ सबूत पर्याप्त नहीं हैं।
    इंडियन एक्सप्रैस की पत्रकार च्चिवानी भटनागर २३ जनवरी १९९९ को पूर्वी दिल्ली में अपने फ्‌लैट में मृत पाई गई थी। शर्मा को मार्च २००८ में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वे पिछले नौ वर्ष से तिहाड़ जेल में हैं।
---
    झानवी गोगोई, कृष्णा थापा, पूजा टोकस और हेमा योगेश भोपाल में चल रही १२वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि चैम्पियनशिप में आज दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की झानवी गोगोई ने झारखंड की अनुकीर्ति नाहो को हराया जबकि केरल की हेमा योगेश ने महाराष्ट्र की  अर्चना बोराके को मात दी। मेजबान मध्यप्रदेश की कृष्णाथापा चंडीगढ़ की लखनीराणा को १२-३ से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची।  दिल्ली की पूजा टोकस ने उतराखंड की अवंती मेहता को पराजित किया। पांच बार की विश्व चैम्पियनशिप एम सी मेरीकॉम आज अपना अभियान शुरू करेंगी। उनका मुकाबला दिल्ली की शबाना से होगा। एक अन्य मुकाबले में पुलिस की एल सरिता देवी पंजाब की दलजीत से टकरायेंगी। चैम्पियनशिप में आज दो सत्रों में कुल  ५६ मुकाबले खेले जायेंगे। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
----
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल, आई सी सी ने निर्णय समीक्षा प्रणाली यानी डी आर एस की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। दुबई में आई सी सी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि डी आर एस नियम अब केवल मैच खेलने वाले देशों की सहमति के बाद ही लागू होगा।
----
उत्तरप्रदेच्च में इलाहाबाद जिले के मुआइमा इलाके में पटाखों की एक फैक्टरी में विस्फोट होने से तीन लोग मारे गये हैं और कम से कम छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह विस्फोट आज सुबह हुआ। विस्फोट के प्रभाव से इस इमारत की छत गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विस्फोट के सही कारणों का पता लगा रही है।
१२.१०.२०११
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • भारत और वियतनाम ने व्यापार, ऊर्जा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
  • पी.एस.एल.वी. सी-१८ ने जलवायु संबंधी जानकारी के लिए भारत और फ्रांस के उपग्रह मेघा-ट्रॉपिक्स और तीन अन्य छोटे उपग्रह सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किए।
  • विश्व विकास रिपोर्ट २०१२ में दुनियाभर में महिला मृत्युदर में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई।
  • जम्मू-कश्मीर के लिए वार्ताकारों ने गृहमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी। दिलीप पडगांवकर ने कहा - इस जटिल समस्या के लिए स्थायी समाधान सुझाए गए।
  • केंद्र ने पश्चिम बंगाल के भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए एक अरब बीस करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की।
  • सेंसेक्स चार सौ बाईस अंकों के उछाल से एक महीने के उच्चतम स्तर सोलह हजार नौ सौ अट्ठावन पर। दिल्ली में सोने की कीमत ७५ रुपये बढ़कर प्रति दसग्राम सत्ताईस हजार एक सौ नब्बे रुपए।
  • भोपाल में बारहवीं सीनियर महिला मुक्केबाज+ी चैंपियनशिप में एम.सी. मैरी कॉम और सरिता देवी क्वार्टर फाइनल में।
-------
भारत और वियतनाम ने महत्वपूर्ण प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए है। हाइड्रोकार्बन, कृषि, मत्स्य अनुसंधान, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में पांच अन्य समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गये हैं।
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने वियतनाम के राष्ट्रपति त्रोंग तान सांग के साथ नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि वियतनाम के साथ भारत की रणनीतिक भागीदारी एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने जिस प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए हैं उससे सहयोग का कानूनी और संस्थागत आधार तैयार होगा।
डॉ. मनमोहन सिंह ने दोनों देशों के बीच प्रमुख समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुुनिष्चित करने के लिए मिलकर काम करने का आह्‌वान किया।
भारत और वियतनाम पड़ौसी देश है। हम आतंकवाद, समुद्रीडकैती और प्राकृतिक आपदा से जुड़े एक ही तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं। हम मानते हैं कि हमें महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। हम इस क्षेत्र में परस्पर साझेदारी को ओर आगे बढ़ाने और उसे सुदृढ़ करने पर सहमत हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और वियतनाम ने २०१५ तक आपसी व्यापार मौजूदा दो अरब ७० करोड़ से बढ़ाकर ७ अरब डॉलर करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने एक दूसरे के यहां निवेश बढ़ाने का भी फैसला किया।
हमारा द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल दो दशमलव सात बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया। हमने इसे २०१५ तक सात बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। हम सेवा और निवेश में इंडिया-आसियान मुक्त व्यापार समझौते को जल्द ही अन्तिम रूप देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं।
इससे पहले आज सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में वियतनाम के ेराष्ट्रपति का रस्मी तौर पर स्वागत किया गया।
-------
भारत ने स्वतंत्र और संप्रभु फलस्तीन राज्य के लिए वहां के लोगों के संघर्ष के प्रति अपना समर्थना दोहराया है। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने तुर्की में मेवलाना विश्वविद्यालय को सम्बोधित करते हुए कहा कि फलस्तीनी समस्या राजनीतिक है और इसे ताकत के जरिए हल नहीं किया जा सकता। अफगानिस्तान के मुद्दे पर श्री अंसारी ने कहा कि भारत का विचार है कि शांति प्रक्रिया अफगानिस्तान के नेतृत्व में ही होनी चाहिए।
इससे पहले, श्री अंसारी को मेवलाना विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया।
-------
भारत, नेपाल के रूपनदेही जिले में एक प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण के लिए तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता देगा। नेपाल-भारत आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत बनने वाले इस केन्द्र में छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
-------
विश्व विकास रिपोर्ट २०१२ में विश्वभर में महिला मृत्युदर में वृद्धि और लापता महिलाओं की बढती संख्या पर चिन्ता व्यक्त की गई है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने लड़कियों की शिक्षा, प्रजनन दर में कमी और सम्पत्ति के स्वामित्व का अधिकार देने में तेजी से प्रगति की है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश द्वारा आज नई दिल्ली में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चस्तर पर लड़कों और लड़कियों की संख्या में लगभग समानता हासिल कर ली है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि विश्व के कम और मध्यम आय वाले देशों में प्रतिवर्ष ३९ लाख लड़कियां या तो जन्म के समय ही लापता हो जाती हैं या उनकी मौत हो जाती है।
विश्व बैंक की इस रिपोर्ट में महिलाओं के अनुपात में कमी को दूर करने के लिए नीतियों में संशोधन पर जोर दिया गया है।
-------
ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी सी-१८ का आज सवेरे ११ बजे श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से सफल प्रक्षेपण किया गया। इसने जलवायु पर नजर रखने वाले मेघ ट्रॉपिक उपग्रह और तीन अन्य उपग्रहों को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है। यह उपग्रह ८६७ किलोमीटर की ऊंचाई पर कक्षा में स्थिर हो जाएगा।
इस उपग्रह के प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों ने संतोष व्यक्त किया है। एक हजार किलोग्राम का मेघ-ट्रॉपिक उपग्रह उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों की स्थिति का पता लगाने के लिए बनाया गया है। इस उपग्रह को पर्यावरण के बदलावों और जलवायु संबंधी अध्ययनों के लिए भारत और फ्रांस ने मिलकर तैयार किया है। छोटे उपग्रहों में से दो जलवायु की स्थितियों का आकलन करने और आंकड़े भेजने में मदद करेंगे, जिन्हें मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। एक अन्य छोटा उपग्रह खुले समुद्र में जहाजों का पता लगाने में मदद करेगा।
-------
इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर के राधाकृष्णन ने आज के प्रक्षेपण को एक बड़ी सफलता बताते हुए कि इसरो इसी साल दिसम्बर तक पहले माइक्रोवेव नैनो उपग्रह का भी प्रक्षेपण करेगा। उन्होंने कहा कि एक अंतरिक्ष प्रणाली विकसित करने के लिए और भी ज्यादा विश्वविद्यालयों तथा शैक्षिक संस्थानों को उपग्रहों के डिजाइनिंग और विकास के काम से जोड़ा जाएगा। उन्होने बताया कि २०१३ में चन्द्रयान-२ का भी प्रक्षेपण प्रस्तावित है।
-------
जम्मू कश्मीर के बारे में केन्द्र द्वारा नियुक्त तीन सदस्यों के दल के प्रमुख दिलीप पडगांवकर ने कहा है कि वार्ताकारों ने यथा संभव राज्य के अधिकतम लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद जटिल समस्या का स्थायी समाधान पेश करने की कोशिश की है। उन्होंने आज नई दिल्ली में गृह मंत्री पी० चिदम्बरम को रिपोर्ट सौंपने के बाद संवाददाताओं को बताया कि दल ने राज्य के तीनों क्षेत्रों की सामाजिक और सांस्कृतिक समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आर्थिक विकास के हल भी सुझाएं हैं। श्री पडगांवकर ने कहा कि समूह के सदस्यों ने लोगों के विचार जानने के लिए राज्य के २२ जिलों के छह सौ प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करने के साथ-साथ महिलाओं के तीन गोलमेज सम्मेलनों में भी भाग लिया।
एक साल पहले ये ग्रुप ऑफ इन्टरलाक्यूटर्स को एपोन्ट किया गया था और उस वक्त हमें एक साल दिया गया था हमारी रिपोर्ट कम्पलीट करने के लिए डायलाग्स प्रोसेस आगे बढ़ाने के लिए जो कुछ कदम उठाने पड़ेंगे वो कदम सरकार उठायेगी, इस कार्यक्रम जो आगे हैं उस बीच अगर सहायता चाहती हैं सरकार वो सहायता हमारी ग्रुप देने के लिए जरूर तैयार होगी।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि समूह ने राज्य में पंचायतीराज संस्थाओं को और अधिक अधिकार देने की सिफारिश की है। केन्द्र रिपोर्ट पर विचार करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुला सकता है।
-------
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने जाने माने वकील और समाजसेवी प्रशांत भूषण पर हमले की कड़ी निंदा की है। श्री चिदंबरम ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, क्योंकि सबको विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है। आज शाम श्री प्रशांत भूषण की उनके चैम्बर में दो युवकों ने उनसे मारपीट की। जम्मू कश्मीर पर श्री प्रशांत के दृष्टिकोण से ये युवक नाराज बताये जाते हैं। गृहमंत्री ने बताया कि श्री भूषण पर हमला करने वाले एक व्यक्ति को गिरतार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।
-------
कांगे्रस ने उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील प्रशात भूषण पर उनके चैम्बर में हुए हमले की निन्दा की है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को गिरतार किया जाना चाहिए और वे लोग जिन संगठनों से जुड़े हैं उनकी पहचान स्पष्ट की जानी चाहिए।
-------
केन्द्र ने पश्चिम बंगाल के भूकंपग्रस्त इलाकों के लिए और एक अरब २० करोड़ रुपये जारी किए हैं। नई दिल्ली में जारी गृह मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के आपदा कार्रवाई कोष को पहले ही पांच अरब+ से अधिक राशि दी जा चुकी है। केन्द्र का अन्तर मंत्रालय जब राज्य के भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने गया था तब राज्य सरकार ने और वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया था।
-------
आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र के कांगे्रस सांसद नए राज्य के गठन के लिए पार्टी हाईकमान पर दबाव बनाये हुए हैं। पार्टी के आठ सांसदों ने आज नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से मुलाकात की और लोकसभा से अपना त्यागपत्र मंजूर करने का आग्रह किया।
-------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने १९९९ में पत्रकार षिवानी भटनागर की हत्या के मामले में पूर्व आई पी एस अधिकारी रवि कांत षर्मा और दो अन्य को बरी कर दिया है, लेकन अदालत ने चौथे अभियुक्त प्रदीप शर्मा की आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखी है। निचली अदालत में शर्मा और अन्य तीनों को मार्च २००८ में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
इंडियन एक्सप्रैस की पत्रकार षिवानी भटनागर की १९९९ को पूर्वी दिल्ली में उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी।
-------
हरियाणा में हिसार संसदीय क्षेत्र में कल होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ४० उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान सुबह ८ बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।
-------
तमिलनाडु में तिरूचेरापल्ली पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव के लिए भी कल मतदान होगा। सोलह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वोटों की गिनती इस महीने की २० तारीख को होगी।
-------
प्रमुख आईटी कम्पनी इंफोसिस के उत्साहवर्धक तिमाही परिणामों और एशिया तथा यूरोप के शेयर बाजारों में बढ़त के बीच मुम्बई के शेयर बाजार का सेंसेक्स ४२२ अंक बढ़कर १६ हजार ९५८ पर बंद हुआ, जो पिछले एक महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। निटी १२५ अंक बढ़कर ५ हजार ९९ पर जा पहुंचा।
देश में रुपये के ३७ पैसे मजबूत होने के साथ एक डॉलर का मूल्य ४८ रुपये ९६ पैसे हो गया।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना ७५ रुपये महंगा होकर २७ हजार १९० रुपये प्रति दसग्राम, चांदी सात सौ रुपये बढ़कर ५४ हजार छह सौ रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची।
उधर, अमरीका में कच्चे तेल का वायदा मूल्य.......१०.......सेंट बढ़कर ८५ डॉलर ...९१.....सेंट प्रति बैरल हो गया। ब्रेंट क्रूड का मूल्य १११ डॉलर प्रति बैरल से अधिक रहा।
-------
भोपाल में १२वीं सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में एम.सी. मैरीकॉम जाह्‌नवी गोगोई, कृष्णा थापा, पूजा टोकस और हेमा योगेश क्वार्टर फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं।

पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरिकॉम और एल सरिता देवी १२ सीनियर राष्ट्रीय महिला बाक्सिंग चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। मैरिकॉम ने ५१ किलोग्राम स्पर्धा के मुकाबले में आज दिल्ली शबाना को २२-६ से हराया। वही एल सरिता देवी ने इसी वर्ग के एक दूसरे मुकाबले पंजाब की दलजीत कौर को ३०-३ से मात दी। मेजबान मध्यप्रदेश की कृष्णथापा और निर्मलादेवी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले कल से शुरू होंगे।
-------
 
12th October, 2011
THE HEADLINES
  • India and Vietnam sign six agreements on trade, energy and science and technology to boost cooperation between them.
  • Indo-French satellite Megha Tropiques to monitor Climate and three other nano satellites successfully put in orbit by PSLV C-18 from Sriharikota.
  • The World Development Report 2012 expresses concern over the excess female mortality across the globe.
  • Jammu and Kashmir Interlocutors submits report to Union Home Minister ; Permanent solution to the vexed problem suggested says Dilip Padagonkar.
  • Centre releases 120 crore rupee assistance for earth-quake hit areas of West Bengal.
  • Sensex jumps 422 points to a month high of 16958 ; Gold gains 75 rupees to 27,190 rupees per ten grams in Delhi.
  • Mary Kom and Sarita Devi enter Quarter final of the 12th senior Women Boxing Championship in Bhopal.
[]<><><>[]
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today asserted that India's strategic partnership with Vietnam is a vital factor of peace, stability and development in the Asia-Pacific region. Dr. Singh made these remarks at a joint press conference with visiting Vietnamese President Truong Tan Sang after their delegation level talks. The Prime Minister noted that India and Vietnam were maritime neighbours in the region and the two faced security challenges from terrorism, piracy and natural disasters.
S/B of PM
India and Vietnam are Maritime neighbours. We face common security challenges from terrorism, piracy and natural disaster. We believe that it is important to ensure the safety and security of the vital sea lanes of communications. We have agreed to continue and strengthen our exchanges in these fields.
The Prime Minister said that the two countries also decided to more than double their bilateral trade from 2.7 billion dollar to 7 billion Dollars by 2015 and agreed to boost the two-way investment.
Our bilateral trade had reached 2.7 billion us dollars last year. We have set ourselves the target to increase it to 7 billion US dollars by 2015. We have agreed to work towards an early finalisation of the India-ASEAN Free Trade Agreement in services and investment.
The two countries inked a crucial extradition treaty and agreed to boost cooperation across a broad spectrum of areas, including trade, energy, science and technology, IT and conservation and restoration of Indian cultural relics in Vietnam. Five other agreements in the areas of Hydro carbon, Agriculture and fishery research and education and Culture. Vietnamese President Truong Tan Sang said that two countries have decided to further consolidate their cooperation in regional and international fora.
[]<><><>[]
The Chairman ISRO Dr. K.Radhakrishnan has said that India will not be a follower but a leader in the field of space science in future. Speaking to newspersons after the successful launch of PSLV C-18 at Sathish Dhawan Space Centre in Sriharikota today, he said that India has been making remarkable achievements in new scientific technology.
The PSLV C-18's flight has been a grand success very precisely four satellites were injected into a circular orbit and difference between what we planned and what we achieved is just 2 Km over an altitude of 867.
Calling today’s launch a grand success he assured that ISRO’s first microwave nano satellite will be put in space this December, Dr. Radhakrishnan said that more universities and academic institutions would be involved in designing and developing satellites to build a space system. Listing out the upcoming developments in the Space department, Dr. Radhakrihsnan said that Chandrayaan two would be launched in 2013.
[]<><><>[]
The Megha-Tropiques satellite will study atmospheric water cycles and energy fluxes in the inter tropical region. The three nano satellites put in orbit include, IIT -Kanpur's remote sensing satellite JUGNU, Chennai SRM University's SRMSAT and VESSELSAT from Luxembourg. Our correspondent reports, two of the nano satellites will also help in assessing the climatic conditions and send datas which would be used in weather related research. The third nano satellite will help in identifying vessels in the high seas.
[]<><><>[]
The World Development Report-2012 says, Indian has made rapid progress in improving girls education, lowering fertility levels and increasing assets ownership. The report was released by Rural Development Minister Mr. Jairam Ramesh at a function in New Delhi today. It notes that India has achieved close to parity on the number of boys and girls enrolled in primary , secondary and higher level. Apart from these developments, the world report has expressed concern over the excess female mortality or missing women across the globe. It reports that globally missing girls at birth and excess female mortality after birth account for an estimated 3.9 million women each year in low and middle income countries.
 []<><><>[]
The Head of the three-member panel appointed by the Centre on Jammu and Kashmir Dilip Padgaonkar says that the interlocutors have given a permanent solution to the vexed problem after widest possible consultations across the state. Talking to reporters after submitting the report of the panel to the Home Minister P. Chidambaram in New Delhi today, he said that the panel has also suggested solutions for economic development and addressing the socio-cultural concerns of the three regions of the state.
S/B of Chidambaram
We have made a certain number of recommendations which aim at a permanent political settlement in Jammu & Kashmir. In order to buttress the political settlement we have also recommendations on other issues directly Affecting people Jammu & Kashmir.
Mr. Padagonkar said, they met 600 delegations in 22 districts of the state besides holding three round table conferences with women activists and scholars to seek their opinion on the issue. Centre may convene an all party meeting to discuss the report.
[]><><><[]
The Delhi High Court today acquitted former senior IPS officer Ravi Kant Sharma and two others in the sensational killing of journalist Shivani Bhatnagar in 1999. The court, however, upheld the conviction and awarding of life sentence to the fourth accused, Pradeep Sharma, who had killed the scribe. Shivani Bhatnagar was working with the Indian Express. Deciding the appeals of the four against their conviction and sentence in the murder case, a bench of justices B D Ahmed and Manmohan Singh gave the benefit of doubt to R K Sharma, Sri Bhagwan Sharma and Satya Prakash. A trial court had sentenced Sharma and three other accused to life imprisonment in March 2008. Shivani Bhatnager was killed in her flat in East Delhi on January 23, 1999.
[]><><><[]
Congress MPs from Telangana region of Andhra Pradesh continue to put pressure on the party high command for creation of a new state. Eight party MPs today met the Lok Sabha speaker Mrs. Meira Kumar in New Delhi ,urging her to accept their resignations from the Lok sabha. Party M P G Viveklanada told AIR that the speaker informed them that she was aware of the matter. These MPs had an hour long meeting with the party general secretary Ghulam Nabi Azad yesterday to put across their point of view. The top brass of the Congress party is discussing the issue.
[]><><><[]
India today reiterated its support to the Palestinian peoples' struggle for a sovereign and independent state of Palestine. Addressing at the Mevlana University at Konya, the Vice President Mohammad Hamid Ansari said, the Palestine conflict is political and cannot be resolved by force. He said, India was the first non- Arab country to recognize the Palestinian state in 1988. On the Afghan issue, Mr. Ansari said, India has the view that the peace process should be Afghan led, transparent and inclusive. Mr. Ansari said, the international community must take effective measures to guarantee the sovereignty, territorial integrity and unity of the Afghanistan.
[]<><><>[]
Centre today released additional 120 Crore rupees for the earthquake affected areas of West Bengal. The Home Ministry said in a press release issued in New Delhi that the amount is in addition to over five hundred crore rupees already available with the State Government in State Disaster Response Fund. The amount was released after a verbal request was made to an Inter-Ministerial Central Team which is on a visit to the affected areas to access the loss.
[]><><><[]
The Prime Minister today reassured the Chief Minister of Tamil Nadu Ms. J. Jayalitha, that the concerns of the people over Koodankulam nuclear power reactor will be duly taken care of. In a letter to her, Dr. Manmohan Singh said that the government fully shares the concerns of the people of India and will allay their fears. He added that the government will not compromise on safety in pursuit of nuclear energy programme. The Prime Minister said that the Central Government will constitute a group of experts to interact with the representatives of the people of the region to satisfy all their legitimate concerns.
[]><><><[]
India today entered into a Memorandum of Understanding, MoU with Afghanistan to provide technical cooperation in the areas of skill development, industrial relations, health insurance and social security. The MoU was signed by the Union Labour and Employment Minister Mallikarjun Kharge with his counterpart Ms. Amena Afzali of Afghanistan. Mr. Kharge said that under the MoU, India will boost capacity building programmes for labour administration. He added that India will assist Afghanistan in developing a Labour Institute to provide technical expertise in designing research studies in these areas.
[]<><><>[]
Pakistan Foreign Minister Hina Rabbani Khar today said that Pakistan had made a principled decision to support the granting of Most Favoured Nation status to India. To a question posed to the Foreign Minister in a point of order during National Assembly session, she said a principled decision has been taken to support the declaration of India as Most Favoured Nation. Khar said positive signals were being received in connections with the outstanding disputes with India.
[]<><><>[]
Deliberations on global financial and economic situation will dominate the proceedings of the 5th India-Brazil-South Africa, IBSA summit. It will be held in Pretoria, South Africa from 17th of this month. The leaders of the three nations are expected to firm up their strategy for the G-20 summit to be held next month. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh will lead the Indian delegation in the summit which is also scheduled to discuss cooperation in the area of agriculture, education, environment and business. Briefing reporters in New Delhi, the Secretary West M Ganpat said that terrorism and other issues concerning three nations will also come up for review. Reforms in UN Security Council will also figure prominently in the discussions.
[]<><><>[]
In Kashmir valley, security forces, in a major success eliminated a self styled divisional commander of Hizbul Mujahedeen along with his bodyguard this evening. Mushtaq Khan alias killer was killed in a joint operation by Special Operation Group of J&K police and Rashtriya Rifles at Gutli Bag village in Ganderbal district. He was active for more than a decade and involved in many incidents of violence.
[]<><><>[]
The Sensex at the Bombay Stock Exchange surged 422 points, or 2.6 percent, to a one-month high of 16,958, on encouraging quarterly earnings by IT major, Infosys, and rising Asian and European markets, today. The Nifty climbed 125 points, or 2.5 percent, to 5,099. Stock markets in China, Hong Kong, Singapore and South Korea gained between 0.8 percent and 3 percent. The rupee appreciated 37 paise, to 48.96 against the dollar. Gold gained 75 rupees, to 27,190 rupees per ten grams in Delhi. Silver added 700 rupees, to 54,600 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures rose 10 cents, to 85.91 dollars a barrel, while Brent crude stood above 111 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
[]<><><>[]
Five time world champion M C Mary Kom of Manipur and L. Sarita Devi of All India Police stormed into the quarter final round of fly 51 kilogram category of the 12th Senior Women Boxing Championships being played in Bhopal. Mary Kom defeated Shabana of Delhi 22-6 while L. Sarita Devi beat Daljeet Kaur of Punjab 30-3 today. A total of 56 bouts are being played today. Quarter final bouts will start from tomorrow.
[]<><><>[]
The National Human Rights Commission, NHRC is celebrating its 19th Foundation Day today. It was on this day in 1993, the NHRC was set up under the Protection of Human Rights Act passed by Parliament. During the last 18 years of its existence, the Commission has registered a total 11 lakh cases of human rights violations, either suo moto or on complaints or on intimation by the prison and police authorities. The National Human Rights Commission has taken suo motu cognizance of media reports alleging that a man is serving life term in a jail in Uttarakhand in place of another person for last 14 years. The Commission has directed its Director General (Investigation) to send a team today for an on the spot enquiry into the matter. It has also asked the state Chief Secretary to submit a factual report within two weeks.

No comments:

Post a Comment