Loading

06 November 2011

समाचार News 06.11.2011

०६/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • मुम्बई आतंकी हमले की साजिश करने वालों का पता लगाने के लिए पाकिस्तान के न्यायिक आयोग की जल्दी भारत आने की संभावना।
  • नाइजीरिया में कट्टरपंथी इस्लामिक गुट बोको हरम के बम विस्फोटों और गोलीबारी में लगभग १५० लोगों की मौत।
  • जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक सड़क दुर्घटना में करीब ३० व्यक्ति मरे।
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला त्किेट टेस्ट मैच नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आज से।
------------------
भारत को उम्मीद है कि मुंबई आतंकी हमले के षड़यंत्रकारियों का पता लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान का न्यायिक आयोग जल्दी ही भारत आएगा। मालदीव में १७वें सार्क शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए विदेश सचिव रंजन मथाई ने बताया कि डॉ मनमोहन सिंह पाकिस्तान सहित सभी सार्क देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए सिद्धांत रूप से सहमत हो गए हैं। श्री मथाई ने कहा कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान के साथ सम्बन्धों को और स्थिर तथा सामान्य रूप दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पिछले दिनों पाकिस्तान की ओर से कुछ सकारात्मक संकेत  मिले हैं। भारतीय हेलिकॉप्टर के छोडे जाने पर संयुक्त सचिव ने एक बयान जारी किया । यह हेलिकॉप्टर पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया था। पाकिस्तान मंत्रिमंडल द्वारा भारत को सैद्धांतिक रूप से सर्वाधिक वरीयता वाले देश का दर्जा दिया जाना भी इसी बात का संकेत है।प्रधानमंत्री बुधवार ९ नवम्बर को मालदीव जाएंगे। हमारे संवाददाता के अनुसार सार्क शिखर सम्मेलन में सार्क देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।

गरीबी उन्मूलन खाद्य सुरक्षा पर्यावरण संबंधी चिंताए और क्षेत्रीय व्यापार उन मुद्दों में शामिल हैं जिन पर की सार्क शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श होगा। दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार समझौते सोटा पर भी बातचीत होगी जैसा की विदेश सचिव ने संकेत दिए। सार्क देशों के बीच व्यापार में तेजी लाने पर विशेष चर्चा होगी। पिछले दो वर्षं में सार्क देशों के बीच व्यापार दुगुना होकर एक दशमलव ३ विलियन डालर का हो गया है। आपदा प्रबंधन और सहायता का मुद्दा भी काफी महत्वपूर्ण है जिस पर गंभीरता से चर्चा होगी, क्योंकि सभी सार्क देशों में भूकंप की आंशका वाले क्षेत्र हैं। कुलश्रेष्ठ कमल, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
------------------
पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि उनका देश भारत को सर्वाधिक वरीयता वाले देश का दर्जा दिये जाने के मुद्दे से पीछे नहीं हटा है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के अधिकारी आपसी व्यापार सामान्य बनाने के तौर तरीकों का पता लगाएंगे। सुश्री खार ने कल लाहौर में संवाददाताओं से कहा कि मीडिया में ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत को सर्वाधिक वरीयता वाले देश दर्जा देने का फैसला करने के बाद पीछे हट गया। यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक बैठक में भारत के साथ व्यापार संबंध सामान्य बनाने के एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी थी सर्वाधिक वरीयता वाले देश का दर्जा भी इस प्रस्ताव का एक हिस्सा है।
------------------
परमाणु र्स्जा संयंजों के सुरक्षित संचालन के बारे में विचार विमर्श के लिए अमरीका के परमाणु नियामक आयोग का एक दल भारत की यात्रा करेगा। नई दिल्ली में जारी एक बयान के अनुसार इस दल का नेतृत्व आयोग के अध्यक्ष ग्रेगरी बी जैको करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य परमाणु र्स्जा संयंत्रों के सुरक्षा मानकों के बारे में सूचना और अनुभव का आदान-प्रदान करना है। श्री जैको ने कहा कि अमरीका, भारत के साथ दीर्घकालिक संबंधों को जारी रखना और और उन्हें आगे बढ़ाना चाहता है।
------------------
गुजरात में २००२ के नरोदा पाटिया दंगे मामले के गवाह नदीम अहमद की अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने छुरा घोपकर हत्या कर दी है। पुलिस का कहना है कि कल सुबह जब सैयद अपने घर से निकला तो उस पर नुकीले हथियार से कई बार हमला किया गया। छुरा घोपने वाला घटना स्थल से भाग निकला। पुलिस के अनुसार सैयद को वी एस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।  सैयद, नरोदा पाटिया मामले का एक गवाह था।
------------------
भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी यूनियन ने आठ नवंबर से शुरू होने वाली दो दिन की राष्टैव्यापी हड़ताल स्थगित कर दी है। कल बैंक प्रबंधन के साथ सुलह बैठक के बाद हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया गया।
------------------
 जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीस लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना थथेरी के नजदीक बटोट किश्तवाड़ राष्टैीय राजमार्ग पर उस वक्त हुई जब एक मिनी बस सड़क से लुढ़ककर चिनाब नदी में जा गिरी।
 लापता यात्रियों की तलाश जारी है। बस में सवार ३२ यात्री पुलडोडा से थथेरी जा रहे थे। तेज गति से जा रही बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस लुढ़ककर नदी में जा गिरी। अब तक केवल तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं और जिला प्रशासन ने शवों को ढूंढने के लिए नौसेना की मदद मांगी है।
------------------
नाइजीरिया के पूर्वोनर में रात भर हुए बम विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में लगभग १५० लोग मारे गये हैं। कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बोको हरम ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। सरकारी अधिकारियों और राहत कर्मियों ने बताया कि गिरजाघरों, मस्जिदो और कुछ सार्वजनिक स्थानों समेत कई जगह पर हमले किए गए और हमलावरों और पुलिस के बीच जमकर झड़पे हुईं। लोगों का कहना है कि देर रात तक गोलीबारी होती रही। अनेक लोग डरकर शहर छोड़कर चले गए।
राष्टैपति गुडलक जोनाथन ने इन हमलों की निन्दा करते हुए कहा है कि शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।
------------------
इस्राइल ने उग्रवादियों के खिलाफ गाजा पट्टी में हवाई हमला किया है। ये उग्रवादी इस्राइल में रॉकेट फेंकने की तैयारी कर रहे थे। मेडिकल सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी गाजा में खान यूनिस इलाके को निशाना बनाकर कल रात हुए हमले में इस्लामी जिहाद उग्रवादी गुट का एक सदस्य मारा गया और तीन अन्य घायल हो गये। इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि फलस्तीनी उग्रवादियों पर एक विमान ने हमला किया। उग्रवादी गुट ने एक सप्ताह पहले इस्राइल पर करीब २० रॉकेट फेंके थे जिसमें एक इस्राइली नागरिक मारा गया था और अनेक अन्य घायल हो गये थे।
------------------
ग्रीस के प्रमुख विपक्षी नेता आज राष्टैपति से मिलेंगे। ग्रीस में ऋण-संकट को लेकर राजनीतिक गतिरोध बना हुआ है। न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के एन्टोनिस समरास प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेन्द्रु द्वारा प्रस्तावित राष्टैीय एकता सरकार में शामिल होने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ÷ग्रीस के लिए खतरनाक' करार दिया और तत्काल चुनाव कराने की मांग की। लेकिन श्री पापेन्द्रु ने कहा कि चुनाव तब तक रोके जा सकते हैं जब तक यूरोपीय यूनियन के राहत पैकेज को मंजूरी नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि देश में इस समय चुनाव कराना घातक साबित होगा। श्री पापेन्द्रु ने कल राष्टैपति कारलोस पापोलियास से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने संसद में विश्वास मत हासिल किया था।
------------------
जाने-माने गायक, संगीतकार और फिल्मकार भूपेन हजारिका का कल मुम्बई में देहान्त हो गया। वे ८६ वर्ष के थे। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भूपेन हजारिका इलाज के लिए मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में भर्ती थे। श्री हजारिका को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था।
 राष्टैपति, उप राष्टैपति और प्रधानमंत्री ने भूपेन हजारिका के निधन पर शोक प्रकट किया है। असम सरकार ने असम रत्न डा० हजारिका के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके सम्मान में राज्य सरकार ने आज से तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और आठ तारीख को आधे दिन का अवकाश रखा जायेगा।
------------------
गुजरात के सीमावर्ती कच्छ जि+ले में आज देव दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के शहरों, कस्बो और गांवों में तुलसी विवाह आयोजित किया जाता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं।
आज तड़के से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु एच के पटेल चौबिसिखी गांव से लंबी पदयात्रा करके भुज के श्रीस्वामी नारायण मंदिर में पहुंचे थे। आज ही के दिन श्रद्धालु श्री तुलसी जी की शादी भगवान जी के साथ बड़ी धूमधाम से कर रहे हैं। आज ही के दिन चतुर्मास तिथि  समाप्त हो रहा है इसलिए जैन धर्म के साधू भगवंत और साधवी जी भी देवविहार.कर सकेंगे। तुलसी विवाह, प्रभु.दिन .एकादशी तथा देव दिवाली के पक्ष में आज पूरा गुजरात मानो धर्ममयी और  मंगलमयी हो गया है। आकाशवाणी समाचार के लिए भुज, कच्छ से शैलेश व्यास।
------------------
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन त्किेट टैस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज से नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम का नेतृत्व महेन्द्र सिंह धोनी कर रहें हैं। डेरेन सेमी वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करेंगे। आकाशवाणी से इस मैच का आंखो देखा हाल सुबह नौ बजे से हिन्दी और अंग्रेजी में बारी-बारी से प्रसारित किया जाएगा। इसे एफ एम गोल्ड चैनल पर भी सुना जा सकता है।
------------------
भारतीय रिजर्व बैंक ने चैकों और डैोट की वैधता अवधि  छह महीने से घटाकर तीन महीने कर दिया है। एक अधिसूचना में रिजर्व बैंक ने कहा है कि अगले वर्ष पहली अप्रैल से ग्राहकों को तीन महीने के भीतर नक़दी की अदायगी के लिए चैक और डैोट पेश करने होंगे।
------------------
नेपाल में माउण्ट एवरेस्ट क्षेत्र में खराब मौसम की वजह से लगभग दो हजार पर्यटक फंसे हुए हैं। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों को हेलीकोटर से निकाला गया है लेकिन खराब मौसम की वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रही है। फंसे हुए लोगों में कई विदेशी सैलानी और नेपाली गाइड शामिल हैं।
------------------
समाचार पत्रों से

पेटैोल के बढ़े दाम वापस होने के आसार कम, जनसना समेत आज के लगभग सभी अखबारों की पहली खबर है। देशबंधु के शब्द हैं - पेटैोल मूल्य वृद्धि पर नहीं थमी रार, आमने-सामने कांग्रेस और सरकार। राष्टैीय सहारा की सुर्खी है - गले की फांस बनी मूल्य वृद्धि। पंजाब केसरी ने लिखा है - ममता की धमकी बेअसर। दैनिक टिैब्यून पार्टी के सुर अलग कहते हुये लिखता है - कांग्रेस का जनता को राहत पर जोर। वीर अर्जुन ने सीधे-सीधे लिखा है - नहीं घटेंगे पेटैोल मूल्य।
भूपेन हजारिका के निधन पर आज समाज लिखता है - खामोश हो गया संगीत का एक सुर। हरि भूमि, दैनिक टिैब्यून, राष्टैीय सहारा, हिन्दुस्तान और पंजाब केसरी ने इस खबर को बॉक्स में प्रकाशित किया है। देशबंधु ने इसे कलर बैकग्राउंड के साथ छापा है।
भारत को खास दर्जे पर पाकिस्तान का यू-टर्न हिन्दी और अंग्रेजी के लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है। हरि भूमि ने इसे अंतिम पृष्ठ पर बॉक्स में प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है - कट्टरपंथियों के दबाव में गिलानी ने बदला सुर। 
राजस्थान पत्रिका ने गुजरात में नरोदा पाटिया दंगों के अहम गवाह और आरटीआई कार्यकर्ना नदीम अहमद की अहमदाबाद में हत्या की खबर मास्ट से नीचे बॉक्स में प्रकाशित करते हुये लिखा है - मुंह खोलने की सजा मौत। पत्र ने साथ में उन आरटीआई कार्यकर्नाओं के नामों की सूची भी प्रकाशित की है जिन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने की कीमत अपनी जान देकर चुकाई है। अंग्रेजी अखबार द हिन्दू ने इसे पहली खबर बनाया है। मालेगांव धमाके के नौ आरोपियों को जमानत, जनसना और संडे एक्सप्रेस की अहम खबर है।
जनसना के पहले पन्ने के बॉटम पर समाचार विश्लेषण है - येदियुरप्पा को लेकर भाजपा कसौटी पर।

6th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Pakistan's judicial Commission is expected to visit India soon to bring perpetrators of the Mumbai terror attacks to justice.
  • At least 150 people killed in Nigeria in a series of shootings and bomb attacks by radical Islamist group Boko Haram.
  • 30 people killed in a road accident in Doda District of Jammu and Kashmir..
  • First Cricket Test between India and the West Indies begins in New Delhi in a short while from now.
[]><><><[]
New Delhi expects Pakistan’s Judicial Commission to visit India soon to carry forward the process of bringing the conspirators of the 26/11 Mumbai Blasts to justice. Speaking to media persons on the Prime Minister’s forthcoming visit to the Maldives to participate in the 17th South Asian Association of Regional Cooperation, SAARC Summit, Foreign Secretary Ranjan Mathai said, Dr. Manmohan Singh, in principle, has agreed to hold bilateral meetings with all the members of SAARC including Pakistan. He said, there have been some positive indicators of forward movement from Islamabad.
I think the Joint Secretary has issued a statement on the release of the helicopter which strayed into their territory. The decision in principal by their cabinet on MFN, these are indications of forward movement.
He said, the Prime Minister is committed to building relations with Pakistan on a more stable and normal basis and the trade is one aspect on which India has been holding out a hand of cooperation to Pakistan. The Prime Minister will leave on the 9th of this month for the Maldives. Our correspondent reports that during the summit, a wide range of issues will be discussed.
Poverty alleviation, food security, environmental concerns and regional trade and commerce are some of the main issues which are likely to be discussed during the SAARC summit. Deliberations on South Asia Free Trade Agreement, SAFTA will also be held. As foreign secretary indicated during the briefing, measures to speed up trade among the SAARC countries, will also be discussed.
It is remarkable that SAFTA element has literally doubled since 2009 and in 2009 it doubled from two years earlier. So it is a fact that SAFTA process is growing faster than the rest of intra SAARC trade. As a result we expect that the measures which are being taken will certainly propel the overall intra SAARC trade to much faster level of development.
Another area which has gain significance is Disaster management and assistance among the SAARC members as all member countries have earth quake prone zones. Kamal Kulsheshtra, AIR News, Delhi.
[]><><><[]
Pakstan's Foreign Minister, Hina Rabbani Khar says, her country has not backtracked on the issue of giving India Most Favoured Nation-status (MFN). Talking to reporters in Lahore yesterday, Ms Khar said, there is an impression in the media that Pakistan made a decision on MFN and then backtracked. She said this was totally wrong and emphasised that Pakistan is consistent in the matter. She said, officials of the two countries will work out the modalities for normalising bilateral trade relations.
[]><><><[]
In Nigeria, atleast a 150 people have been killed and several injured in a series of overnight shootings and bombings which ripped through north eastern part of the country. Radical Islamic Group Boko Haram has claimed responsibility for the attacks. Officials and rescue workers said that the group also attacked churches, mosques and some other public places with bombs even as they engaged the police in a prolonged battle. An initial report by the Red Cross had put the toll to 67 but rescue agency officials said they counted up to 150 bodies at a Mortuary and various places in the cities.
[]><><><[]
A team from the US Nuclear Regulatory Commission will visit India to discuss the safe operation of nuclear power plants. In a statement released in New Delhi, the US Embassy said that the team led by Chairman Gregory B Jaa-swo, will hold meetings with the Atomic Energy Regulatory Board. Ahead of the visit, Jaa-swo said that the US looks forward to the continuation and advancement of the long-term relationships with India in the area of nuclear safety. The five day visit will begin on 14th of this month in New Delhi.
[]><><><[]
Lok Sabha Speaker, Meira Kumar held a meeting with Iranian President Mahmoud Ahmadinejad in Tehran , to boost bilateral ties in diverse fields. An official statement said in New Delhi that the two leaders held detailed talks and pledged to strengthen bilateral cooperation. The meeting underlined a further warming of relations between New Delhi and Tehran. Meira Kumar is currently leading an Indian parliamentary delegation to Iran.
[]><><><[]
Greece's main opposition leader is to meet the president today as the country remains in political deadlock over its debt crisis. Antonis Samaras of the New Democracy party is refusing to take part in a government of national unity proposed by beleaguered Prime Minister George Papandreou. He has labelled the Prime Minister "dangerous for Greece" and wants immediate elections. But Mr Papandreou says elections must wait until a vital EU bailout package has been approved.
[]><><><[]
In Jammu and Kashmir, 30 persons were killed in a road accident in Doda district. Our correspondent reports that the accident occurred yesterday on the Batote Kishtwar National Highway when a minibus skidded off the road and plunged into Chinab river.
The accident occurred when a minibus reportedly with 32 passengers on its way from Pul Doda to Thathri rolled down into river chenab resulting into the death of 30 persons. Only two of the 32 occupants of the ill fated minibus were fortunate enough to survive. Dead bopdies of only three persons have been recovered so far and district administration has sought the help of naval unit for retrieving the dead bodies. The services of several divers were used to fishout the other occupants but due to strong current of water, the efforts failed to yield any positive results and rescue operation was called off in the evening. R K Raina from Jammu.
[]><><><[]
The witness of the 2002 Naroda Patiya riot case Nadim Ahmed Sayed was stabbed to death by some unknown persons in Juhapura area in Ahmedabad. The police said the incident took place yesterday when Sayed left his house in the morning. The assailant stabbed him with a sharp weapons several times and fled. According to police, Sayed was rushed to V. S. hospital but was pronounced dead on arrival by the doctor.
[]><><><[]
Chief Economic Adviser to the Ministry of Finance Kaushik Basu said the Reserve Bank followed conventional methods of raising interest rates to tame inflation which do not seem to have worked. Talking to reporters in Kolkata, Mr Basu said he expressed concern at the use of traditional methods by RBI for anti-inflationary monetary policy to contain prices. He said that the RBI followed the text-bookish way to announce monetary policy. Basu said raising interest rates to suck out liquidity from the system would have disastrous effect on the economy.
[]><><><[]
The RBI has reduced the duration of validity of cheques and drafts from six months to three months. In a notification, RBI has said that from 1st of April next year, customers will have to present the cheque and drafts for disbursement of cash within three months. In its release the RBI has said that it has been brought to its notice by the government that some persons were taking undue advantage of the six month validity of cheques, drafts, pay orders or banker's cheques by circulating them like cash for this period.
[]><><><[]
The Maharashtra Control of Organised Crime Act (MCOCA) court in Mumbai yesterday granted bail to all 9 accused arrested in the Malegaon blasts case against a surety bond of 50, 000 rupees each. This follows the National Investigation Agency telling the court that it will not oppose the bail pleas of the nine accused arrested in the case. The serial blasts had occurred in Malegaon town in Maharashtra on September 08, 2006 killing 37 people.
[]><><><[]
Minister of State for Human Resource Development D. Purandeswari has said the basic drawback in today's education is that it has failed to take into account the special learning needs of students. Speaking at a valedictory function of the Silver Jubilee celebrations of the city-based Hindustan Institute of Technology and Science in Chennai, she observed that undue pressure on students could adversely affect their capacity to learn as well as the ability to take the pressure of academic work.
[]><><><[]
Union Health Minister Ghulam Nabi Azad has been unanimously re-elected as Chairperson of Partners in Population Development (PPD) for another three years term. The PPD is an international inter-governmental organization, specifically created for the purpose of expanding and improving reproductive health, population and medical facilities. This decision was taken by the Executive Committee at the Annual Board Meeting of the PPD held at Pretoria in South Africa.
[]><><><[]
The body of legendary singer and Dada Saheb Phalke awardee Dr. Bhupen Hazarika, who died at the Kokilaben Dhirubhai Ambani Memorial Hospital in Mumbai yesterday, is likely to be brought to Guwahati tomorrow. His body will be kept at the Judges’ Field in Guwahati for two days to enable people to pay their last respect to him. The State Government will arrange for his state funeral in Guwahati.
[]><><><[]
The first Cricket Test of the three-match series between India and the West Indies begins at the Feroze Shah Kotla in New Delhi today. The Indian team is led by Mahendra Singh Dhoni, while Darren Sammy will lead the touring side. Both teams have not yet announced their final eleven. The match is slated to begin at 9.30 A.M. A desk report
The first test between India and West Indies is primarily about one thing to see whether Master blaster can finally find that elusive mark of 100th International century. Tendulkar has been struck on 99 century since the World Cup and the entire England series. The Kotla track where West Indies can offer little in terms of sustain aggression may be the stage for the climax to reach. Another factor which makes this series important from Indian point of view is a new and promising faces that have been included in the squad. However, India might have lost tag of number one test team but young and experienced West Indies will still require a short of miracle to beat India at Home. With Pratyush Ghosh, this is Swati Rakheja for AIR News, Delhi.
All India Radio will broadcast running commentary of the test match alternately in Hindi and English. The commentary will start at 9 O'clock and will continue till the end of the day's play. The commentary will be available on the FM Gold network.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
"Centre rules out rollback of Petrol price" is a headline in the Hindu today. The Statesman write that the government appears to be unfazed by sharp reactions of allies such as the Trinamool Congress. The NCP and the DMK as well as opposition parties.
The death of Bhupen Hazarika - music legend, composer, journalist and Dada Saheb Phalke Award winning film maker - is given great prominence in the press. "Assam loses it voice, the nation one of its greats" Headlines the Indian Express.
"Graft expose lands cop in mental ward" headlines the Mail Today, reporting on IPS officer D D Mishra who describe the Mayawati Government as 'Thoroughly Corrupt'.
The Indian Express reports that Nadeem Saiyed - a key witness to the Naroda - Patiya massacre during the 2002 Gujarat riots, was brutally stabbed on a main street this Saturday. The paper adds 'It is not clear why the security personnel were not around at the time of the incident'.
The Times of India writes that the 13,000 crores Kudankulum Nuclear Power Plant might be at risk as a blockade imposed by protesters seeking its closure is making it increasingly difficult for the skeletal staff running the complex to keep systems operational.
The Indian Express writes of the 19 year old Mumbai girl - Sweety Abdul, the 'rare girl who can hit a clean six' out of the cricket ground. Sweety has marked her entry into the Mumbai Senior Team this season.
And Finally the Hindustan writes that all eyes will be on Sachin Tendulkar, who is one short of his 100th international ton when India faces the West Indies in the first test of the series at the Kotla today.
 ०६.११.२०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • सरकार ने कहा-तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र सुरक्षित।
  • भारत और अमरीका, कर चोरी करने वालों और विदेश में काला धन जमा करने वालों के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करेंगे।
  • पीड़ित महिलाओं को जल्दी न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग टॉल फ्री नम्बर जारी करेगा।
  • ग्रीस के राजनीतिक नेताओं ने देश के राजनीतिक और वित्तीय संकट से निपटने के लिए नये सिरे से प्रयास शुरू किए।
  • नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला जारी।
-----
सरकार ने आज कहा कि तमिलनाडु का कुडनकुलम परमाणु संयंत्र सुरक्षित है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि कुडनकुलम देश के सबसे सुरक्षित परमाणु संयंत्रों में से एक है, इसके बावजूद सरकार इस संयंत्र के आस-पास रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान श्री नारायण सामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस परमाणु संयंत्र के सभी सुरक्षा पहलुओं की पड़ताल के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित कर दी है।
पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आज कुडनकुलम परमाणु संयंत्र का दौरा कर इसके रूसी रिएक्टरों की सुरक्षा सुविधाओं का जायजा लिया। बाद में डॉ० कलाम ने भी कहा कि यह संयंत्र सुरक्षित है। डॉ० कलाम ने खतरे को लेकर पर्यावरण कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारियों की चिंताओं को निराधार बताते हुए कहा कि वे तटीय इलाकों की परमाणु परियोजनाओं का दौरा करेंगे और उनकी सुरक्षा के बारे में वैज्ञानिकों से चर्चा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
-----
भारत और अमरीका, कर चोरी करने वालों और विदेश में काला धन जमा करने वालों के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करेंगे। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय और हाल ही में स्थापित आयकर विभाग के आपराधिक जांच महानिदेशालय के जांच अधिकारियों का एक दल इसी महीने जॉर्जिया के सैवेना जायेगा और कालेधन का पता लगाने के तौर तरीकों की योजना तैयार करेगा।
हमारे संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारतीय दल जॉर्जिया के संघीय कानून प्रवर्तन प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। इस केन्द्र में अमरीका की आयकर सेवा के विशिष्ट अधिकारी जांच अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएंगे। आपराधिक जांच निदेशालय के अधिकारी संघीय जांच ब्यूरो, अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन अकादमियों और कुछ अंन्य संघीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मुलाकात कर सूचनाओं के आदान-प्रदान और भावी सहयोग पर चर्चा करेंगे।
सूचनाओं के आदान-प्रदान से उन भारतीयों का पता लगाया जा सकेगा जिन्होंने विदेशों में बेनामी धन जमा किया है और अमरीका तथा कुछ यूरोपीय देशों में भारी निवेश कर रखा है।
-----
वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने कहा है कि देश को भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्क रहते हुए लड़ना होगा क्योंकि किसी भी प्रकार के दोषारोपण से सरकार की निर्णय लेने की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। श्री बसु ने पीटीआई को बताया कि सही निर्णय ले सकने वाले अच्छे लोगों के भीतर भी यह डर होता है कि उन पर दोषारोपण किया जायेगा और इसी कारण ऐसे लोग कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाते हैं। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए अर्थजगत और कानून के विशेषज्ञों की भी मदद लेनी होगी। श्री बसु ने कहा कि दृढ़ संकल्प रखना महत्वपूर्ण है, लेकिन यह स्वंय में पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे संकल्प से नुकसान ज्यादा होने की संभावना रहती है।
-----
केन्द्र ने पिछले वर्ष के राष्ट्रमंडल खेलों में अनियमितताओं की जांच कर रहे मंत्रिसमूह का कार्यकाल दो महीने बढ़ा दिया है। रक्षा मंत्री श्री ए० के० एंटनी इस समूह के अध्यक्ष हैं। सूत्रों के अनुसार, कार्यकाल बढ़ाने का फैसला मंत्रिसमूह की सिफारिशें प्राप्त होने के बाद लिया गया। मंत्रिसमूह ने दस्तावेजों की छानबीन, विभिन्न विभागों से प्राप्त टिप्पणियों की पुष्टि और भावी कार्ययोजना पर फैसला लेने के लिए और अधिक समय देने की मांग की थी।
मंत्रिसमूह को सरकारी विभागों की वित्तीय और प्रबन्धकीय गड़बड़ियों से जुड़ी शुंगलू समिति की रिपोर्टों की भी पड़ताल करनी है। शुंगलू समिति की रिपोर्ट पिछले वर्ष तीन से चौदह अक्टूबर के बीच हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान कई परियोजनाओं में अनियमितताओं से सम्बन्धित है।
-----
लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने आज कहा कि समिति अपना काम जल्द निपटायेगी। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि समिति जिस गति और दिशा में काम कर रही है वह किसी अचरज से कम नहीं है।
समिति को ७ दिसंबर तक रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। इससे पहले की समिति के खत्म होने और नई समिति के पुनर्गठन की वजह से समिति एक महीने तक काम नहीं कर सकी।
-----
सरकार केन्द्रीय प्रशासनिक ट्रायब्यूनल में दो पारी में काम कराने की योजना पर विचार कर रही है ताकि बड़ी संख्या में लंबित पड़े मुकदमों को निपटाया जा सके। नई दिल्ली में केन्द्रीय प्रशासनिक ट्रायब्यूनल के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि कैट कर्मचारियों के मुकदमों को निपटाने में सराहनीय काम कर रहा है। ट्रिब्यूनल में कर्मचारियों के लिए अपनी बाते रखना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। श्री नारायणसामी ने समयबद्ध तरीके से मामले पर जोर दिया है।
इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को भी कैट के दायरे में लाया जा सकता है।
इस सम्मेलन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दलवीर भंडारी ने किया।
-----
राष्ट्रीय महिला आयोग पीड़ित महिलाओं को जल्दी न्याय दिलाने और राज्यों के साथ बेहतर तालमेल के लिए टोल फ्री नम्बर जारी करने की योजना बना रहा है। आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने नई दिल्ली में बताया कि इस फोन नम्बर पर शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के लिए फोन पर सलाह और दिशा-निर्देश भी उपलब्ध होंगे। सुश्री ममता शर्मा ने कहा कि शिकायतों के ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के कारण, पीड़ित महिलाओं को दिल्ली आने की जरूरत नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नम्बर जारी करने की योजना पर अमल के लिए आयोग महिला संगठनों के संपर्क में है।
-----
केन्द्र सरकार का महत्वाकांक्षी ÷शिक्षा का अधिकार अभियान' ११ नवंबर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संदेश के साथ शुरू होगा। संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा है कि बच्चों तक वे सारी सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी जिनसे उनके सपने साकार होने में मदद मिले। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह संदेश देश के १३ लाख स्कूलों के छात्रों के सामने पढ़े जाएंगे ताकि उन्हें सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा मिले। स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भेजा गया यह संदेश ११ नवंबर को स्कूलों में छात्रों के सामने इस दिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा।
-----
सरकार किसानों को तम्बाकू की बजाय अन्य फसलों की खेती करने के लिए प्रेरित करने की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य अगले दस वर्षों में तम्बाकू की उपज वाले क्षेत्र को घटाकर आधे से भी कम करना है। यह योजना, तम्बाकू से होने वाले कैंसर से मुकाबले के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का हिस्सा है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक एस के दत्ता के अनुसार, आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी स्थित केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान तम्बाकू की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक प्रोत्साहन देने की योजना बना रहा है ताकि वे तम्बाकू की खेती छोडकर अन्य फसलों के उत्पादन में रूचि ले सकें। एक रिपोर्ट -
इस योजना के तहत सरकार २०२० तक तम्बाकू उत्पादन वाले क्षेत्र को साढ़े चार लाख हेक्टेयर से घटाकर दो लाख हेक्टेयर करना चाहता है। भारत में फिलहाल प्रतिवर्ष साढ़े सात लाख टन तम्बाकू का उत्पादन होता है। चीन और ब्राजील के बाद, भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा तम्बाकू उत्पादक और निर्यातक है। तम्बाकू का सबसे ज्यादा उत्पादन महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में होता है। लगभग तीन करोड़ किसान तम्बाकू खेती से जुड़े हैं। समाचार कक्ष से आनन्द प्रकाश सोनी।
-----
पंजाब के फाजि+ल्का जिले में आज सुबह एक बस दुर्घटना में सात यात्रियों की मौत हो गई और २५ घायल हुए हैं। मृतकों में चार महिलाएं भी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह निजी बस गुजरात से आ रही थी और सभी मृतक भुज जिले के हैं। ये बस पंजाब के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर थी। घायलों को फाजिल्का और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
-----
तमिलनाडु में आज सुबह एक निजी बस और तेल से भरे ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की जलकर मृत्यु हो गई और २७ घायल हो गये। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। गम्भीर रूप से घायलों को भवानी, इरोड और कोयम्बटूर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
-----
जानेमाने गायक और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित डॉ. भूपेन हजारिका के पार्थिव शरीर को कल गुवाहाटी लाने के सभी प्रबंध कर लिए हैं। ८६ वर्षीय डॉ हजारिका का कल मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को लाने का प्रबंध करने के लिए राज्य के संस्कृति मंत्री प्रणति फूकन और सचिव शांतनु ठाकुर आज मुंबई रवाना हो गए हैं। गुवाहाटी में एक अधिकारिक वक्तव्य के अनुसार डॉ० हजारिका का पार्थिव शरीर कल गुवाहाटी में उनके नजरपुर आवास पर रखा जाएगा। उनका पार्थिव शरीर दो दिन गुवाहाटी में जजेस फील्ड में रखा जाएगा ताकि लोग मंगलवार तक उनके अंतिम दर्शन कर सके। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। राज्य सरकार ने डॉ हजारिका को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था और उनके इलाज के सभी खर्च उठाने की घोषणा की थी।
असम सरकार ने डॉ. हजारिका के सम्मान में आज से तीन दिन के शोक की घोषणा की है और मंगलवार को उनके सम्मान में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डॉ हजारिका के देहांत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने डॉ हजारिका को बहुमुखी प्रतिभा का महान लोकप्रिय गायक बताया।
-----
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान अब भी आतंकवादियों को पनाह दे रहा है और भारत के तमाम अनुरोधों के बावजूद उसने अपने यहां आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने आज पटना में कहा कि पाकिस्तान लगातार यह कहता रहा है कि वह आतंकवादियों को बढ़ावा नहीं देता, लेकिन वास्तविकता इससे अलग है।
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने हाल में कहा था कि सीमा पार आतंकवादियों के शिविर फिर से शु्ररू किये जा रहे हैं और देश में आतंकवादियों को भेजने की कोशिश की जा रही है।
-----
भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई ने दक्षिण एशिया के नेताओं से क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने की अपील की है ताकि वस्तु और सेवाओं के व्यापार और निवेश बढ़ें। मालदीव में इस महीने की १० तारीख से होने जा रहे दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन-सार्क सम्मेलन से पहले, परिसंघ ने कहा है कि सभी सार्क देश व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाकर ही दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार समझौते पर ठीक तरह से अमल कर सकते हैं। परिसंघ ने दक्षिण एशियाई नेताओं से गैर-शुल्क बाधाओं और सीमा लागतों को कम करने की अपील की है ताकि इस क्षेत्र के देशों का आपसी व्यापार बढ़ सके।
-----
ग्रीस के राजनीतिक नेताओं ने देश के राजनीतिक और वित्तीय संकट से निपटने और देश को दीवालियापन से बचाने के लिए नये सिरे से कोशिश शुरू कर दी है। ग्रीस के राष्ट्रपति कारोलोस पापोलियास मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता एनटोनिस समारस के साथ बैठक करने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय कर्जदातां ग्रीस में मौजूदा संकट से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाने तक आर्थिक मदद रोक देने की धमकी दे रहे हैं। ऐसी आशंका है कि ग्रीस यूरो मुद्रा को छोड़ देने की भी सोच सकते हैं।
-----
अफगानिस्तान के उत्तरी बगलान प्रान्त में आज एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम छह लोग मारे गये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हमला तब हुआ, जब लोग ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर आ रहे थे। मीडिया की खबरों में मृतकों की संख्या दस बताई गई है।
-----
हज यात्री शैतान पर कंकर मारने की रस्म अदा करने के लिए मीना की ओर रवाना हो गये हैं। भारत के एक लाख २४ हजार जायरीन समेत दुनियाभर से २५ लाख से अधिक लोग इस साल हज यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
अराफात पर्वत से मुजदाफला होते हुए हज यात्रियों का कारवा मिना पहुंच गया है। सफेद लिबास में दुनियाभर से आए २५ लाख लोग आज मिना में शैतान के प्रतीक जमारात पर पत्थर मारने की रस्म अदा कर रहे हैं। सउदी अरब ने जमारात के पूल पर एक और कड़ी को जोड़ दिया है, जिससे यात्रियों की भीड़ एक जगह ज्यादा इकट्ठी न हो। हज यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और ठहरने जैसी जरूरतों का खास ख्याल रखा गया है। भारत से आए हज प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख राज्य सभा की उपसभापति के. रहमान खान अपने दल के साथ भारतीय स्थित यात्रियों के साथ हज की रस्में अदा कर रहे हैं। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
समूचे खाड़ी क्षेत्र में आज ईद-अल-अजहा मनाई जा रही है। इसमें दुबई में प्रवासी भारतीय समुदाय भी पारम्परिक उल्लास के साथ शामिल हो रहा है।
-----
दिल्ली के फिरोंजशाह कोटला स्टेडियम में भारत के साथ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज ने ताजा समाचार मिलने तक ३ विकेट पर १६२ रन बना लिये हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने धीमी शुरूआत की। किर्क एडवर्ड्‌स १५ और काईरेन पावेल १४ रन बनाकर आउट हो गए। स्पीनर प्रज्ञान ओझा ने पावेल को १२वें ओवर में ही आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। एडवर्ड्स का विकेट भी ओझा ने ही लिया।

6th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Government says, Koodankulam Nuclear Power Plant in Tamil Nadu is safe.
  • India and the US join hands to check tax evasion and bring to book those stashing their black money in tax havens abroad.
  • National Commission for Women plans to launch a round the clock toll-free call centre to provide speedy justice to victims of harassment.
  • Political leaders in Greece beginning fresh attempts to resolve country's political and financial crisis.
  • West Indies were 155 for 3 against India in the first Cricket Test at Feroze Shah Kotla stadium in New Delhi when reports last came in.
{}<><><>{}
The government today said the Nuclear Power Plant at Koodankulam in Tamil Nadu is completely safe. Minister of State in the Prime Minister's Office, V Narayansami said the plant is one of the safest plants in the country. However he said, the government will ensure all possible safety measures to be followed as it is very concerned about the safety of people living around the plant. On the sideline of a function in New Delhi , Mr Narayansami said, the Prime Minister has already constituted a committee of experts which is going through all the safety aspects of the Nuclear Power Plant.
S/B of Narayansami
"In fact the Chief Minister of Tamilnadu, when I met her on the instruction of Prime Minister , we have also discussed the issue of safety of the nuclear power plant in Koodankulam and the main issue which has been in the minds of the people, also has been considered by the government. Therefore the Prime Minister met the delegation from the Tamilnadu government headed by the finance ministry of Tamilnadu."
Former President APJ Abdul Kalam today visited the Koodankulam, Nuclear plant to examine the safety features installed in the nuclear power plant’s Russian reactors. After the visit, Dr. Kalam also said,the plant is safe. Allaying the fears of environmental activists and agitators voicing their concern against dangers posed by the nuclear plant, Dr. Kalam asserted that he would travel across nuclear projects based in coastal areas and discuss the efficacy of existing safety norms with scientists and would present a report.
{}<><><>{}
India and the US have joined hands to crack down tax evaders and bring to book those who have stashed away black money in tax havens abroad. In a first of series of engagements between the two nations, a team of investigators drawn form investigation units in the Union Finance Ministry and the recently set up Income Tax's Directorate of Criminal Investigation(DCI) will visit Savannah, Georgia this month to chart out plans for effective co-operation in unearthing black money. Our correspondent quoting sources reports, the Indian team will meet officials at Federal Law Enforcement Training Center in Georgia, where officers will be involved in the Criminal Investigator Training Programme to be provided by special agents of the US' Internal Revenue Service. This will be followed by the DCI team's one-on-one with officials of the Federal Bureau of Investigation, the International Law Enforcement Academies, ILEA and some other federal intelligence agencies for exchange of information and future co-operation. Exchange of information could lead to bringing to book Indians, who have stashed unaccounted money in tax havens abroad and made huge investments in the US and some European countries. They will also learn street survival tactics that will come in handy to hone skills of officers back home while developing airborne and marine units as part of DCI's efforts to tackle white-collar Mafia. The ILEAs are police academies under the US Department of State that have tie-ups with member countries.
{}<><><>{}
Chief Economic Advisor to the Ministry of Finance Kaushik Basu has said, the nation has to fight corruption, but intelligently, as any witch-hunt could impact the genuine decision making process in the government. In an interview to PTI, he said, good people taking good decisions also begin to fear they will be the subject of finger-pointing and they then tend to defer taking the final decision. The Chief Economic Advisor said, in designing corruption control, there is a need for a lot of professional input from economics and law in the same way as for taking out an organ we need professional medical knowledge. He said, determination is important but determination alone is not enough, it can in fact do more damage than good.
{}<><><>{}
The Chairman of the Parliamentary Standing Committee going into the Lokpal Bill, Abhishek Manu Singhvi said today that it will complete its work soon. He told PTI that the speed and the direction of the committee are nothing short of a miracle. The committee has been given three months time till December seven to prepare its report. The committee, however, was not in operation for almost a month as the term of the earlier committee ended and reconstitution took time.
{}<><><>{}
The Centre has extended by two months tenure of a Group of Ministers (GoM), headed by Defence Minister AK Antony, to examine the alleged irregularities in the conduct of last year's Commonwealth Games. According to the sources, the decision was taken after receiving recommendations from the GoM seeking more time to scrutinize documents, cross-check responses received from the different departments involved in alleged irregularities, and to decide the future course of action. The GoM was made to examine Shunglu Committee reports on the alleged financial and managerial lapses by different government departments in implementing several projects in the run up to the mega sporting event held in New Delhi between October 3 and 14 last year.

{}<><><>{}
RBI has reduced the duration of validity of cheques and drafts from six months to three months. In a notification, RBI has said that from 1 st of April next year, customers will have to present the cheque and drafts for disbursement of cash with in three months.
{}<><><>{}

State Bank of
India officers Union has deferred its two-day nation-wide strike, which was supposed to begin from Tuesday. The move follows a conciliatory meeting between the management of the bank and the union yesterday.
{}<><><>{}
The National Commission for Women is planning to launch a 24/7 toll-free call centre soon in a bid to provide speedy justice to victims and bring better synergy with states. NCW Chairperson Mamta Sharma said in New Delhi, with this, all complaints can be registered online. She said, the complainants will also be given advice and guidance regarding their cases by the call centre executives, who will be employees of the NCW. Ms. Sharma said, with the online registration of their cases, the victims would not have to come all the way to Delhi. The idea is to provide speedy relief to the victims by assuring them justice in their respective states. She said, this is why the Commission is in touch with various women organisations to properly implement this plan.
{}<><><>{}
The government's ambitious year- long 'Shiksha Ka Haq Abhiyan' campaign will be launched on November 11 with a message from Prime Minister Manmohan Singh. In the message, Dr. Singh has said, all opportunities will be extended to the children to realise their dreams and aspirations. HRD Ministry officials said, the message will be read out to students of 13 lakh schools across the country inspiring them to work hard in quest for success. The message sent to the schools headmasters will be read out in the school assembly on the said day, also celebrated as National Education Day.
{}<><><>{}
In Tamil Nadu, five persons were charred to death and 27 injured after a private bus and a fuel-laden truck collided and went up in flames near Erode in the wee hours today. Police said, the Coimbatore-bound bus from Bangalore dashed against the truck carrying aviation fuel from behind at Chithode, about 15 km from Erode, resulting in an instantaneous fire which gutted both vehicles. Those killed including two women and a child, were charred to death on the spot. The injured, including two who are stated to be critical, have been rushed to various hospitals in nearby Bhavani, Erode and Coimbatore. The driver of the bus was among the deceased.
{}<><><>{}
In Punjab, seven passengers of an ill-fated Gujarat based private bus died and 25 were injured when the vehicle fell into a dry drain in Fazilka district early this morning. The dead included four women, two men and a child. According to SSP, Fazilka, Rajinder Kumar, all the victims belonged to Bhuj and were on a visit to religious places of Punjab. Driver's drowsiness seems to be the reason behind the accident. The injured have been referred to various hospitals in and around Fazilka.
{}<><><>{}
The body of legendary singer and composer Dr Bhupen Hazarika will be flown to Guwahati tomorrow morning. Assam Sports and Culture Minister Pranati Phukan, who arrived in Mumbai today, will be accompanying Dr Hazarika's family members to Guwahati where Dr Hazarika's last rites would be performed. Dr Hazarika's body is presently kept in Mumbai's Kokilaben hospital where he died yesterday due to multiple organ failure. Hospital's spokesman Jayanto Saha told AIR that Dr Hazarika's body will be kept for public viewing for an hour this evening when his fans, colleagues from the film fraternity and other close associates in Mumbai can have a last glimpse of the multi talented stalwart and pay their last respect to him.
In Guwahati, his body will be kept at Judges Field to enable the people to pay their last respect to him till Tuesday morning. The cremation will take place on the same day with full State Honour. The Assam Government has declared a three-day state mourning from today and a half day holiday on Tuesday as a mark of respect to Dr. Hazarika.
UPA Chairperson Sonia Gandhi telephoned State Chief Minister Tarun Gogoi last night and expressed her grief and deep sorrow at the demise of the legendary singer. She termed Dr. Hazarika as a multifaceted genius and a great mass singer.
{}<><><>{}
The government is considering to make double working shift of Central Administration Tribunal to ease the back log of litigations. Addressing a Conference of the Central Administration Tribunal in New Delhi today, the Minister of State in Prime Minister's Office, V Narayansamy said CAT is doing commendable work in resolving the litigations of the employees. The tribunals are now more accessible to the employees. However, the Minister emphasised to resolve the cases in time bound manner. On this occasion, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal said Public Sector Enterprises may also be bring in the purview of CAT. The conference was inaugurated by Supreme Court Judge Justice Dalveer Bhandari.
{}<><><>{}
India is working on a scheme to motivate farmers to shift from tobacco crop to some other produce in a bid to reduce its plantation area by more than half in the next one decade as a part of international commitment to fight cancer due to tobacco. According to Deputy Director General of ICAR, SK Dutta, Central Tobacco Research Institute, Rajamundry, in Andhra Pradesh is working on a scheme to provide some sort of financial incentive to farmers to motivate majority of them to shift to cultivation of some other crops than tobacco. He said, India aims to bring down acreage under tobacco to 2 lakh hectares by 2020 from over 4.50 lakh hectares presently.
{}<><><>{}
Industry body CII has called upon South Asian leaders to create a conducive environment for boosting intra-regional economic cooperation, including trade in goods and services as well as investments. Ahead of the SAARC summit in the Maldives, it said, with proper implementation of South Asia Free Trade Agreement - SAFTA, all the SAARC members can leverage regional dynamics for economic growth through dedicated efforts to facilitate trade and economic cooperation. The chamber asked the leaders to work towards lowering non-tariff barriers and border costs to enhance intra-regional trade. It said, the services component of SAFTA should be made a priority and more services should be included under the pact. Further, it said that the SAARC countries should focus on cooperation in climate change, sustainable energy, education, skill development and healthcare. Speaking to media persons on Prime Minister’s forthcoming visit to Maldives to participate in the Summit, Foreign Secretary Ranjan Mathai said, Dr. Manmohan Singh, in principle, has agreed to have bilateral meetings with all the members of SAARC including Pakistan.
{}<><><>{}
The political leaders in Greece are beginning a fresh attempt to try to resolve the country's political and financial crisis and avoid bankruptcy. Greek President Karolos Papoulias is meeting the leader of the main Opposition party, Antonis Samaras, in a few hours. Greece's international creditors are threatening to withhold further funding until the government brings in more austerity measures. There are fears that Athens could end up leaving the Euro. So the stakes for Greek politicians could not be higher. The Prime Minister, George Papandreou, is offering to stand down to make way for a government of National Unity.
{}<><><>{}
United Nations Environment Protection Agency (UNEP) has said that environmental degradation due to war and conflict could undermine local and international security by increasing grievances within and between societies. On the occasion of the International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict today the UNEP has said that deteriorating environment can depress economic activity and diminish the authority of the state in the eyes of its citizens. UNEP’s message is more relevant for Afghanistan which is passing through conflict for more than three decades. United Nation’s Secretary General Ban Ki-moon has urged the countries of the world to recognize the long-term consequences of environmental degradation - both in peace and times of war. Our Correspondent has filed this report:
"The ecosystem in Afghanistan had never been damaged to the extent that it has been, in the last three decades of war. The long drawn conflict has enhanced the process of environmental degradation to an alarming level. Even though Afghanistan itself doesn't have any big industry to produce air pollutants, but its water, soil and air is in deep crises. It is estimated that there are more than ten million land mines buried under the soil, making it most deadly mine field of the world. The people of Afghanistan today, are in desperate need of help to repair their natural habitat and ecosystem damaged by war. Rajendra Upadhyay, AIR News, Kabul."
{}<><><>{}
West Indies were 159 for 3 at first tea break against India in the first Cricket match of the three-Test series at the Feroze Shah Kotla stadium in New Delhi when reports last came in. Electing to bat first, West Indies lost Kirk Edwards at 15 and Kieran Powell at 14 after a slow start. Spinner Pragyan Ojha dismissed Powell in twelfth over to give India an early break through after pacers kept Windies on check. Ojha struck again to put India on top early in the match as he dismissed Edwards to reduce west Indies to 45 for 2 in 23.3 overs.
{}<><><>{}
The Haj pilgrims have moved to Mina to perform the ritual of stoning of the devil. Saudi authorities have made arrangements to avoid the congestion at the stoning site. Pilgrims are being taken in groups and at the identified place for the stoning of the devil. Another level of bridge has been added at the Jamarat bridge to ensure smooth passage of the faithfuls. Our West Asia Correspondent reports that the expatriate Indian Community in Dubai has participated in the festivities with traditional gaiety and fervour.
{}<><><>{}
The Australian Airlines, Qantas, says it is offering free tickets to say sorry for the suspension of flights last weekend. Tens of thousands of passengers were stranded by the grounding of the entire fleet in an industrial dispute. The Airlines has offered free flights within Australia or between Australia and New Zealand. The move is said to cost Qantas around 20 million dollars.
{}<><><>{}
०६.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचार:
  • पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने कहा - तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र के सुरक्षा उपायों से वे पूरी तरह संतुष्ट। संयंत्र को लोगों के लिए वरदान बताया।
  • केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अलवर, पानीपत और मेरठ को दिल्ली से जोड़ने वाली क्षेत्रीय त्वरित परिवहन प्रणाली के प्रस्ताव को सिद्धांत रूप से मंजूरी दी।
  • नाइजीरिया में कट्टरपंथी इस्लामी संप्रदाय के हमलों में लगभग डेढ़ सौ लोग मारे गए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इन हमलों की निंदा की।
  • ओमान के दक्षिणी तट के निकट एक भारतीय जहाज के डूबने से चालक दल के पांच सदस्य डूबे और नौ अन्य लापता ।
  • भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज+ ने शिवनारायण चंद्रपॉल के नाबाद एक सौ ग्यारह रन की बदौलत, पहले दिन पांच विकेट पर २५६ रन बनाए।
-------
पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने कहा कि वे कुडमकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में सुरक्षा के सभी उपायों से पूरी तरह संतुष्ट हैं। आज इस संयंत्र का जायजा लेने के बाद संवादाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसके आसपास के लोगों को इससे किसी प्रकार का खतरा नहीं है।

सभी कोण से चाहे संयंत्र के भीतर काम कर रहे लोग हो या बाहर ये रेडिएशन रहित परमाणु संयंत्र है।
परमाणु ऊर्जा समर्थक डॉक्टर कलाम ने कहा कि उन्होंने संयंत्र स्थल का यह दौरा केवल एक वैज्ञानिक और प्रोद्योगिकविद्व होने के नाते किया है।
डॉक्टर कलाम ने बताया कि उन्होंने संयंत्र की सुरक्ष व्यवस्था के बारे में वैज्ञानिकों से बातचीत के लिये यहां का दौरा किया। उन्होंने बताया कि वे लोगों को इसकी सुरक्षा के बारे में बतायेंगे।

सरकार ने कहा है कि तमिलनाडु में कुडमकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूरी तरह सुरक्षित है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायण सामी ने कहा है कि यह संयंत्र देश के सबसे सुरक्षित परमाणु संयंत्रों में से एक है। इसके बावजूद सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि संयंत्र की सुरक्षा के लिये सभी संभव उपाय किये जायें क्योंकि वह आसपास के लोगों की सुरक्षा के प्रति चिंतित है।

जो भी परिस्थितियां हो कुडमकुलम परियोजना ऐसी जगह है जहां सुनामी की आशंका भी है। इस परमाणु ऊर्जा संयंत्र को ठंडा रखने के लिए सभी सुरक्षा उपाए किए गए हैं।
श्री नारायण सामी ने आज नई दिल्ली में एक समारोह से अलग संवाददाताओं को बताया कि संयंत्र की सुरक्षा के सभी पहलुओं की पड़ताल के लिए प्रधानमंत्री, विशेषज्ञों की एक समिति गठित कर चुके हैं।
--------
केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण गलियारों में क्षेत्रीय त्वरित परिवहन प्रणाली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये गलियारें हैं - दिल्ली - गुड़गांव - अलवर, दिल्ली - सोनीपत - पानीपत और दिल्ली - गाजियाबाद - मेरठ। नई दिल्ली में जारी बयान में शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा कि इससे इन शहरों और राजधानी क्षेत्र के बीच तेज रफ्तार का सम्पर्क कायम होगा और आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। इसके साथ ही इससे राष्ट्रीय राजधानी की बुनियादी सुविधाओं पर पड़ने वाला दबाव भी कम होगा।

श्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नियोजन बोर्ड को इन परियोजनाओं के लिये धन जुटाने की व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिये।
--------
सरकार, केन्द्रीय प्रशासनिक ट्रायब्यूनल-कैट में दो पारी में काम शुरू करने पर विचार कर रही है ताकि बड़ी संख्या में लंबित पड़े मुकदमों को जल्द निपटाया जा सके। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज नई दिल्ली में कैट के सम्मेलन को संबोधित करते हुए जल्द न्याय देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने ट्रायब्यूनल में खाली पदों को भरने की देरी में समस्या से निपटने के वास्ते व्यवस्था की समीक्षा की है। श्री नारायण सामी ने बताया कि अगले वर्ष के लिए पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि ट्रायब्यूनल बहुत ही प्रभावी वैकल्पिक न्याय व्यवस्था है।
--------
केन्द्र ने पिछले वर्ष के राष्ट्रमंडल खेलों में अनियमितताओं की जांच कर रहे मंत्रिसमूह का कार्यकाल दो महीने बढ़ा दिया है। रक्षा मंत्री श्री ए० के० एंटनी इस समूह के अध्यक्ष हैं। सूत्रों के अनुसार, कार्यकाल बढ़ाने का फैसला मंत्रिसमूह की सिफारिशें प्राप्त होने के बाद लिया गया। मंत्रिसमूह ने दस्तावेजों की छानबीन, विभिन्न विभागों से प्राप्त टिप्पणियों की पुष्टि और भावी कार्ययोजना पर फैसला लेने के लिए और अधिक समय देने की मांग की थी।
--------
उत्तरी नाइजीरिया में एक कट्टरपंथी इस्लामी सम्प्रदाय द्वारा थानों, गिरिजाघरों और मस्जिदों पर हुए बम हमलों में कम से कम १५० लोग मारे गए हैं। इस सम्प्रदाय ने अफ्रीका के सबसे घनी आबादी वाले इस देष में षरिया कानून लागू करने का अपना अभियान तेज कर दिया है। रेडक्रास के अनुसार षुक्रवार को उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के दमातूरू कस्बे में बम हमले और गोलीबारी में कम से कम ६३ लोग मारे गए, लेकिन बचाव एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि षवगृहों तथा विभिन्न स्थानों पर उन्होंने डेढ़ सौ षव गिने हैं।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने हमलों की निंदा की है। नाइजीरिया की १५ करोड़ की आबादी में मुस्लिम और इसाईयों की बराबर-बराबर की संख्या है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
--------
थाईलैंड में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या पांच सौ के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले कई दशकों में आई सबसे विनाशकारी बाढ़ का पानी राजधानी बैंकांक में भी प्रवेश कर गया है। कम से कम आधे शहर में बाढ़ का पानी भर गया है।
पानी में पड़े मृत पशुओं, औद्योगिक कचरे और गंदगी के कारण महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। शहर के कई इलाकों के हजारों निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा गया है।
--------
इराक की राजधानी बगदाद में एक बाजार में आज हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम छह लोग मारे गए हैं और २१ घायल हो गए हैं। तीन विस्फोट शुरजा के बाज+ार में हुए जहां पर ईद उल अजहा के मौके पर बड़ी संख्या में लोग खाने-पीने की वस्तुएं खरीद रहे थे। आज का ये हमला ईद को देखते हुए किए गए कड़े सुरक्षा इंतजामों के बावजूद हुआ ।
--------
पाकिस्तान की विदेष मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि भारत के साथ वार्ता प्रक्रिया में पाकिस्तान सेना भी षामिल थी। लाहौर में कल मीडिया से बातचीत में सुश्री खार ने आष्वासन दिया कि पाकिस्तान ने भारत को तरजीही देष का दर्जा दे दिया है। उन्होंने कहा कि संघीय मंत्रिमंडल की मंजूरी से इस आश्वासन के साथ भारत को तरजीही देष का दर्जा दिया गया है कि भारत वार्ता प्रक्रिया के तहत गैर टैरिफ व्यवस्था को समाप्त कर देगा। पाकिस्तानी विदेष मंत्री ने कहा कि सभी संस्थान भारत के साथ बेहतर सम्बन्ध बनाने के पक्ष में हैं।
--------
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे अगले सप्ताह मालदीव में हो रहे दो दिवसीय दक्षिण एषियाई क्षेत्रीय सहयोग एसोसिएषन - सार्क के सत्रहवें षिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। मीडिया से बातचीत में श्रीलंका के विदेष मंत्री जी. एल. पियरेस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस षिखर सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति पक्षे भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ आपसी मुद्दों पर बैठक भी कर सकते हैं। षिखर सम्मेलन से पहले नौ नवम्बर को विदेष मंत्रियों की एक बैठक होगी। सार्क सदस्य देषों के सभी राष्ट्राध्यक्षों या षासनाध्यक्षों ने सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। इस षिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, जापान और चीन के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि प्रेक्षक के रूप में भाग लेंगे। इस वर्ष के षिखर सम्मेलन का विषय बिल्डिंग ब्रिजिज+
;ठनपसकपदह ठतपकहमेद्ध है और इसमें भौतिक रूप से सम्पर्क बढ़ाने के साथ-साथ राजनीतिक बातचीत पर भी जोर दिया जाएगा। सार्क के आठ सदस्यों में श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, मालदीव, भूटान, नेपाल, बंगलादेष और अफगानिस्तान षामिल हैं।
--------
अफगानिस्तान के उत्तरी बग़लान प्रांत में आज एक मस्जिद के पास आत्मघाती बम हमले में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम सात लोग मारे और १७ अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार इस हमले में दो आत्मघाती हमलावर शामिल थे। इनमें से एक ने मस्जिद के पास उस समय विस्फोट कर दिया जब लोग ईद उल अजहा की नमाज के बाद बाहर आ रहे थे। दूसरे आत्मघाती हमलावर को पुलिस ने विस्फोट करने से पहले ही गिरफ्‌तार कर लिया।
--------
एक भारतीय जहाज के दक्षिणी ओमान के तट के पास डूबने से पांच भारतीय नाविक मारे गए हैं और ९ अन्य लापता हैं। एमएसवी षिवसागर एमएनवी-२१६९ कल ओमान के दक्षिणी धोफार क्षेत्र में डूब गया था। गल्फ न्यूज ने बताया है कि छह नाविकों को बचा लिया गया है और नौसेना के जहाजों ने बचाव अभियान षुरू कर दिए हैं, लेकिन नौ नाविक अभी भी लापता हैं।

भारतीय नाविक गुजरात से दुबई गए थे और वहां से वे सलालाह जा रहे थे, तभी ये जहाज केइला तूफान में घिर गया। बचाये गए सभी नाविक गुजरात के हैं।
--------
नेपाल में खराब मौसम के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक लुखा और सोलूखुम्बू जिले के आसपास के इलाकों में फंसे हुए हैं। पिछले छह दिनों में खराब मौसम के कारण दो मुख्य हवाई अड्डों- लुखा और पापला के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिसके कारण दो हजार से अधिक पर्यटक और पैदलयात्री इस इलाके में फंसे हुए हैं। हिमालयी बचाव संस्था के अध्यक्ष बिक्रम नेउपाने ने बताया है कि एक निजी एयरलाइन कम्पनी लुखा से करीब एक घंटे की पैदल दूरी पर सुर्खे और अन्य स्थानों से हेलिकाप्टर सेवाएं चला रही है। आज करीब तीन सौ पर्यटकों को राजधानी काठमांडू लाया गया।
--------
दुबई और पश्चिम एशिया के कई भागों में ईद-उल-अज+हा आज मनाई जा रही है। लाखों लोगों ने मस्जि+दों मे नमाज+ के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की। दुबई में विभिन्न मस्जि+दों के इमामों ने सहनशीलता, भाईचारा और शांति का संदेश दिया। संयुक्त अरब अमिरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज+ायेद-अल-नहयान ने मुख्य मस्जि+द में नमाज+ अदा की। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ईद-उल-अज+हा की नमाज+ के साथ ही सउदी अरब में हज+ की मुख्य रस्में पूरी हो गई हैं।

दुनियाभर से आए लाखों की तादाद में हजयात्री आज मीना में शैतान को पत्थरों से मारने की प्रतीतात्मक रस्म में शामिल हुए। हज यात्रा के अंतिम पंडाव में लोगों ने उन तीन खम्बों में जमारत पर पत्थर बसाए जिन्हें शैतान का प्रतीक माना जाता है। यह रस्म अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सउदी अधिकारियों ने लोगों को समूह बनाकर एक निश्चित समय में निश्चित जगह पर जाने के इंतजामात किये, साथ ही जमारत पर एक ओर पुल जोड़कर पुख्ता इंतजामात किये। भारतीय हज मिशन ने भी भारतीय यात्रियों की सहूलियत के लिए बहुउद्देशीय टीमें बनाकर इसको अंजाम दिया। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच आज रस्मों को निभाया गया।
--------
भारत में ईद-उल-अज+हा कल मनायी जायेगी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपीए अध्यक्ष ने ईद-उल-अजहा की पूर्व सन्ध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह त्यौहार राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को मज+बूत करता है और लोगों को मानव कल्याण के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने अपने संदेश मे कहा है कि ईद-उल-अज+हा का पर्व कुर्बानी के गुणों को उजागर करता है और कमजोर तबके के लोगों के प्रति प्रेम और सद्भाव के लिए पे्ररित करता है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि यह त्यौहार बलिदान की भावना की प्रेरणा देता है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-अज+हा का त्यौहार मानवता की सेवा और शांति के आदर्शो के प्रति हमारे विश्वास को मजबूत करता है।
--------
जानेमाने गायक दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता डॉ. भूपेन हजारिका के पार्थिव शरीर को हवाई जहाज से कल सुबह मुंबई से गुवाहाटी लाया जायेगा। असम के खेल और संस्कृति मंत्री प्रणति फुकन आज मुम्बई पहुंचे और वे कल डॉक्टर हजारिका के परिवार के सदस्यों के साथ उनके पार्थिव शरीर को गुआहाटी लायेंगे। उनका अन्तिम संस्कार मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। ८६ वर्षीय डॉ हजारिका का कल मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी मेमोरियल अस्पताल में निधन हो गया था।
--------
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में पांच विकेट पर २५६ रन बना लिए थे। शिवनारायण चंद्रपॉल १११ और कार्लटन बॉ १९ रन बनाकर क्रीज पर थे। प्रज्ञान ओझा ने तीन तथा अपना पहला टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने भी दो विकेट लेकर उत्साहजनक प्रदर्शन किया।

उधर, दूसरे कबड्डी विश्व कप में आज भारत ने अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। पंजाब के संगरूर में भारत ने पूल-ए के मैच में ऑस्ट्रेलिया को २३ के मुकाबले ६६ अंक से पराजित किया।
आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में आज चर्चिल ब्रदर्स, मोहन बगान, एयर इंडिया और डैम्पो स्पोर्ट्स क्लब गोवा अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक अर्जित किए।
--------
अहमदाबाद की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर बस त्वरित परिवहन प्रणाली - बी आर टी एस आधुनिक षहरी सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में सफलता की एक बड़ी कहानी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यूपीए सरकार के एक प्रमुख कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय षहरी नवीकरण मिषन के तहत षुरू की गई यह परियोजना अहमदाबाद की एक प्रतिष्ठित योजना के रूप में सफलतापूर्वक चल रही है।
--------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा सोमवार को प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है : नागरिक शिकायत निवारण अधिकार का प्रारूप।
यह कार्यक्रम एक एम गोल्ड पर रात साढे+ नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर :०११ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।
6th November, 2011
THE HEADLINES
  • Former President, Dr. A.P.J. Abdul Kalam says that he is fully satisfied with the safety measures taken at the Koodankulam Nuclear Power Plant in Tamil Nadu and the plant is a boon to the people.
  • Government gives in principle approval to the concept proposal of Regional Rapid Transport System in the National Capital Region to connect Alwar, Panipat and Meerut with Delhi.
  • About 150 people killed in attacks by radical Islamic Sect in Nigeria; UN Security Council condemns the attack.
  • Five Indian sailors have been killed and nine are reported missing as an Indian ship sinks off the coast of Southern Amman.
  • An unbeaten 111 by S. Chanderpaul takes the West Indies score to 256 for five on the opening day of the first Cricket Test against India in New Delhi
<><><> 
Former President A P J Abdul Kalam today said he is fully satisfied with the safety measures incorporated in the mega Koodankulam Nuclear Power Project in Tamil Nadu. Speaking to reporters after inspecting the Indo-Russian joint venture at Koodankulam, Mr. Kalam said this reactor will be safe for all the people around the plant.
Both  these things I am very satisfied with the both safty system unique system for Koodankulam Nuclear Power Centre. Reactor itself is a type of thickness that is put is so heavy so it will contain any radiation . From all aspects, the people who are inside working and the people who are outside working it will be radiation free nuclear -power plant.
In Delhi the government said the plant is completely safe. The Minister of State in the Prime Minister's Office, V. Narayanasamy said the plant is one of the safest  in the country. Speaking to reporters on the sidelines of a function in New Delhi, he said, all the features  of the safety measure have been taken care of.
"Infact all the features of safety measures have been taken care of. We have got 4 layers of safety measures for the Koodankulam Nuclear Power Project. Infact we have been telling  time and again that we will have to keep what ever the system that is available there, especially our nuclear reactor in a cool position whatever be the circumstances."
Mr. Narayanasamy said the government will ensure all possible safety measures to be followed as it is very much concerned about the safety of people living around the plant. He  also said that the  Prime Minister has already constituted a committee of experts which is going through all the safety aspects of the Nuclear Power Plant. The project ran into trouble following opposition from locals who cited safety aspects of the plant, especially after the Fukushima disaster in Japan. Meanwhile, our Tiruchiraplli Correspondent reports that hunger strike by the local people in Idinthakarai against the nuclear power station entered 20th day today. 
<><><> 
The government has given in principle approval to the concept proposal of Regional Rapid Transit System in three important corridors in the Natioanl Capital Region, NCR. The corridors are Delhi-Gurgaon-Alwar, Delhi-Sonepat-Panipat and Delhi-Ghaziabad-Meerut. In a statement issued in New Delhi today Urban Development Minister Kamal Nath said, this will provide high speed connectivity between these cities of NCR. He said it will also provide these cities to capture the economic impulse.
<><><> 
The Centre has extended by two months the tenure of the Group of Ministers (GoM), headed by Defence Minister,  A.K. Antony, to examine the alleged irregularities in the conduct of last year''s Commonwealth Games. According to sources, the decision was taken after receiving recommendations from the GoM seeking more time to scrutinise documents, cross-check responses received from the different departments involved in alleged irregularities, and to decide the future course of action. The GoM was made to examine Shunglu Committee reports on the alleged financial and managerial lapses by different government departments in implementing several projects in the run up to the mega sporting event held in New Delhi between October 3 and 14 last year.
<><><> 
India today said Pakistan is continuing to harbour terrorists on its soil and despite repeated requests it has taken no steps to dismantle the terror infrastructure there. Talking to reporters in Patna,Union Home Secretary R K Singh said, though Pakistan keeps saying that it does not encourage terrorists to operate from its  soil, on the ground there has been no difference. Prime Minister Manmohan Singh had recently said that there were reports of cross-border camps being reactivated and attempts being made to induct fresh batches of terrorists into the country.
<><><> 
NCP Chief Sharad Pawar today backed the Government on the petrol price hike. Defending Prime Minister, Dr. Manmohan Singh on deregulation of the fuel price, Mr. Pawar said there is no point in blaming the Government for increase in the domestic prices of fuel  as they are related to fluctuations in the international markets. The Union Minister was speaking at a press conference in Jalgaon in Maharashtra after inaugurating a bio-gas project. The Prime Minister has justified the hike in petrol prices, saying there should be further movement towards deregulation of fuel prices.
<><><> 
Senior BJP leader Lal Krishna Advani has cricitisied the government for its alleged inaction against corruption and price rise in the country . He was addressing a public rally at Vapi in Gujarat in connection with the Jan Chetna Yatra against corruption. Gujarat Congress leaders have criticised the Jan Chetna yatra saying that the BJP has no right to say anything on the issue of corruption.
<><><> 
At least 150 people were killed in northeast Nigeria after a radical Islamic sect bombed police stations, churches and mosques as it stepped up its campaign to impose Sharia law in Africa's most populous country. The Red Cross said, at least 63 people have been killed in bomb and gun attacks in the north-eastern Nigerian town of Damaturu on Friday. But rescue agency officials said they counted up to 150 bodies at a mortuary and various places. Nigerian President Goodluck Jonathan condemned the deadly attacks. Nigeria has a population of 150 million shared equally among the Muslims and Christians. Christians are mostly found in the south while Muslims are predominant in the north. The UN Security Council  has condemned in the strongest terms the attacks in Nigeria.
<><><> 
The periodic table, which so far had 109 officially named elements, added three more to its count on Friday, following their approval by the General Assembly of the International Union of Pure and Applied Physics. The elements are called Darmstadtium, Roentgenium and Copernicium. All three of these elements were discovered by scientists in Germany. Known as super-heavy elements they are very large and can be made only in the lab. They're also quite unstable and quickly break down into other elements.
<><><> 
An Indian ship sank off the coast of southern Oman, drowning five Indian sailors and leaving nine others missing. The ship MSV Shiv Sagar MNV 2169 sank near the southern Dhofar region of Oman yesterday. The Gulf news reported,  six sailors were rescued after the Omani coast guards and naval vessels launched a rescue operation but nine others are still missing. The rescued sailors were initially taken to the Sadah Hospital for treatment. The Indian sailors had travelled from Gujarat to Dubai and were headed towards Salalah when they were caught up in strong winds around the time tropical cyclone Keila passed through. All the rescued sailors were from Gujarat.
<><><> 
Huge crowd gathered today at Mumbai’s Kokilaben hospital to have a last glimpse of legendary singer Dr Bhupen Hazarika. The list of visitors also included Dr. Hazarika’s close associate from the film industry Gulzar along with Bollywood director Madhur Bhandarkar and actor Ila Arun among others. Meanwhile hospital spokesperson Jayanto Saha said that Dr Hazarika’s body will be flown to Guwahati tomorrow morning.
<><><> 
Id-ul-Zuha will be celebrated tomorrow. President, Vice-President, Prime Minister and UPA Chairperson have greeted the nation on the eve of Id-ul-Zuha. In her message, President Pratibha Devisingh Patil said the  festival strengthen the foundations of national unity and harmony and inspire the people to work for the well-being of human beings. Vice President Mohammad Hamid Ansari in his message said this festival highlights the virtues of sacrifice and inspires for inculcating the spirit of compassion and love towards the downtrodden. Prime Minister Dr. Manmohan Singh said that Id Ul Zuha celebrates the spirit of giving and sacrifice. Congress President Sonia Gandhi in her message said the festival symbolises great sacrifices of Prophet Ibrahim. Eid Al Adha is being celebrated with joy and festivities in Dubai and most of the West Asia region today. Meanwhile, the Haj pilgrims have moved to Mina and are performing the rituals of stoning the devil.  More from our Correspondent:
The final ritual of Haj pilgrimage, the stone throwing at the devil got underway at Jamarat in Mina today. Dressed in white robes,millions of faithfuls including Indians cast stones at the three pillars in Mina in a symbolic renunciation of the devil.The stoning ritual will continue over the next two days till Haj draws to a close. Indian Haj Mission has set up multipurpose teams to assist the Indian pilgrims. A team of doctors is taking care of their medical needs. The Mission is helping them so that they can perform the Haj rituals in safe and orderly manner. Saudi authorities have made elaborate security,medical and stay arrangements have been made for the pilgrims. Atul Tiwary, World News/AIR News.
<><><> 
In Gujarat, the Bus Rapid Transport System in busy Ahmedabad roads is a big success story of modern day’s urban public transport. Launched under the Jawaharlal Nehru National Urban Renewal Mission, a flagship programe of UPA Government, the project cost is envisaged at about 1,000 crore rupees, of which 600 crores have already been pumped in for Phase-I. Our Correspondent reports that Central government is funding 35 per cent of the project cost.
"Ahmedabad BRTS  is nearly 30 km long and will grow to 90 km in next two years. It won the prestigious 2010 Sustainable Transport Award from the Transportation Research Board in Washington.  Ahmedabad BRTS, which moves 70,000 passengers daily, is on its way to being a model for developing countries.  During the first three months of the trial run, AMC picked up special opinion makers-students, professors and teachers, journalists, top industrialists of Gujarat-and gave them free rides to seek suggestions.  Yogesh Pandya, AIR News Ahmedabad."
<><><> 
Indian Air Force search teams have found the remains of the pilot of the ill-fated MiG-29 fighter aircraft that crashed last month in Lahaul Valley in Himachal Pradesh. Our Shimla correspondent quoting Western Air Command spokesman Wing Commander S K Mehta reports, the remains of Squadron Leader Dharmendra Singh Tomar were found near Kherot village in the Chokhang hills at an altitude of 15,000 to 17,000 feet.
The MiG-29 which crashed in lahaul valley on 18 th October was on a night mission . After taking off from Adampur in Punjab. It crashed at elevations ranging from 15,000 to 20,000 feet above sea level in the Himalayan ranges . After yesterdays search mission Small remains of Squadron Leader D.S. Tomar were recovered near the Gangstang glacier in the Chokhang hills. Nandini mittal AIR News Shimla.
<><><> 
An unbeaten 111 by Shivnarine Chanderpaul steered West Indies to 256 for five on day one of the first Cricket Test against India at Feroze Shah Kotla in New Delhi today. It was Chandrapaul's seventh Test century against India and 24th overall.    At stumps, Carlton Baugh was at the other end with 19 runs.  Opener Kraigg Brathwaite had contributed a useful 63. Earlier, in the morning, the visitors won the toss and opted to bat. Pragyan Ojha bagged three wickets while Ravichandran Ashwin took two.                                               
<><><> 
India and Canada today continued their winning campaign by trouncing Australia and UK while Germany crushed Nepal in Pool ‘A’ matches of the 2nd World Cup Kabaddi Tournament held at Sangrur in Punjab. This is the third consecutive win for both India and Canada host Indians comprehensively won the match by a margin of 66-23 points due to it’s raiders and stoppers best performance. The third and last match of the day was a tough contest between Canada and U.K. The U.K that was leading by 21-18 points till the half time was suddenly overpowered by determined Canadians and lost the match by 42 - 34 points.
<><><>

No comments:

Post a Comment