Loading

08 November 2011

समाचार News 08.11.2011

दिनांक : ०८/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • सरकार को शीतकालीन अधिवेशन में नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध कराने वाला विधेयक पारित होने की उम्मीद।
  • कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र मुद्दे पर केन्द्र की विशेषज्ञ समिति की तमिलनाडु में तिरूनेलवेली में बैठक आज।
  • ईरान के राष्ट्रपति ने देश पर सैनिक हमले के खिलाफ चेतावनी दी। कहा-ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए।
  • लॉस एजेंलिस की एक ज्यूरी ने माइकल जैक्सन की मृत्यु के लिए उनके डॉक्टर कोनराडमरे को गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया।
  • खेलों में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में पहले क्रिकेट टैस्ट मैच में आज वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी कल के स्कोर २१ रन पर दो विकेट से आगे शुरू करेगा।
--------
सरकार को उम्मीद है कि नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं देने का विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पास हो जाएगा। अधिवेशन इस महीने की २२ तारीख से शुरू हो रहा है। आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बताया कि निचले स्तर पर भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाए जा रहे इस विधेयक का मसौदा आम जनता और सभी सम्बद्ध पक्षों की राय जानने के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है।


देश की जनता को समयबद्ध रूप से सेवायें सुनिश्चित करने के लिए यह विधेयक तैयार किया गया है। देश की जनता भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती और अनेक समाजिक संगठन इस दिशा में काम कर रहें हैं। समाज के सभी वर्गों की चिंताओं और भावनाओं के अनुरूप यह विधेयक तैयार किया गया है।''

प्रस्तावित विधेयक में प्रावधान है कि किसी भी सरकारी कार्यालय को १५ दिन के भीतर नागरिकों की मांग का जवाब देना होगा, वरना संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह विधेयक ज+मीन स्तर पर लागू किया जाएगा और आम आदमी को मिलने वाली सेवायें सुनिश्चित करेगा। हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है, इसलिए लोगों को सेवाएं देने के लिए नागरिक चार्टर तैयार किया जा रहा है। ''
श्री सामी ने बताया कि भ्रष्टाचार से व्यापक रूप से निपटने के लिए पांच सूत्री रणनीति तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार रोकने के लिए लोकपाल विधेयक भी संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा। इसके अलावा न्यायपालिका में भ्रष्टाचार से निपटने और चुनाव सुधारों पर भी विधेयक तैयार किए गए हैं।
तमिलनाडु मे कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र की सुरक्षा के बारे में श्री सामी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि चिंता की कोई बात नहीं है।

--------

तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र से जुड़े सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्र की १५ सदस्यों की समिति की आज तिरूनेलवेली में राज्य सरकार के छह सदस्यों की विशेषज्ञ समिति के साथ बैठक होगी। हमारी संवाददाता ने बताया है कि बैठक में कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र स्थापित करने में आ रही समस्या का समाधान ढूंढा जाएगा। एक रिपोर्ट

केन्द्र सरकार की समिति में विकिरण सुरक्षा केंसर तथा मछली पालन विभागों के विशेषज्ञ शामिल हैं। राज्य सरकार की विशेषज्ञ समिति का नेतृत्व तिरूनेलवेली के जिला कलैक्टर आर. सेल्वाराज कर रहें हैं। इस समिति में तूतीकोरिन के बिशप योनअम्बरोज+ और विरोधियों की अ ोर से पुष्पारायण शामिल हैं। इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने संयंत्र स्थल का दौरा करने के बाद राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट दी है। उन्होंने कुडनकुलम में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए दो सौ करोड़ रूपए की विशेष योजना शुरू करने की सिफारिश की है। ''

मणिपुर में इंफाल-दीमापुर और इंफाल-जिरीबाम राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी के कारण आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत पैदा हो गई है। अलग जिले सदर हिल्स की मांग कर रही समिति ने ९३ दिन के बाद अपना आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन १३ अक्टूबर को रोक दिया था, लेकिन यूनाइटेड नगा काउंसिल ने अपनी हड़ताल खत्म करने से मना कर दिया है और मणिपुर में नगाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है। इस आर्थिक नाकेबंदी से आम लोगों को भारी परेशानियां हो+ रही है।

--------------
अमरीका ने कहा है कि भारत को सर्वाधिक वरीयता वाले देश का दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले से दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने और आपसी संबंध सुधारने में मदद मिलेगी। अमरीका के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के सहायक मंत्री फ्रेंसिस्को सान्चेज ने कल नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ के कार्यक्रम में यह बात कही।
भारत ने १९९६ में ही पाकिस्तान को सर्वाधिक वरीयता वाले देश का दर्जा दे दिया था, लेकिन पाकिस्तान अपने व्यापारिक संगठनों तथा मजहबी और कट्टरवादी राजनीतिक पार्टियों के विरोध के कारण भारत को यह दर्जा देने से परहेज करता रहा है।
सान्चेज ने कहा कि अमरीका और भारत के बीच स्वच्छ तकनीक के विकास में सहयोग के लिए सवा सौ करोड़ रूपए की लागत से संयुक्त विकास और अनुसंधान केंद्र बनाया गया है। श्री सान्चेज के नेतृत्व में स्वच्छ तकनीक से जुड़ी अमरीका की १५ प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल इन दिनों भारत में है।
भारतीय उद्योगपतियों के साथ मुलाकात के अलावा श्री सान्चेज आज वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर के साथ भारत-अमरीका वाणिज्यिक वार्ता की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे।

--------

स्विट्जरलैंड ने संकेत दिया है कि वह भारत के साथ दोनों देशों के बीच दोहरे कराधान के समझौते के अंतर्गत स्विस बैंक में भारतीय नागरिकों के खातों की जानकारी देने में सहयोग के लिए तैयार है। भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत फिलिप वेल्टी ने कल नई दिल्ली में संवाददाताओं को यह जानकारी उस समय दी जब उनसे पूछा गया कि क्या स्विट्जरलैंड के अधिकारी जिनेवा के एचएसबीसी बैंक में जमा भारतीयों के कथित सात सौ बैंक खातों के बारे में और जानकारी देंगे । वेल्टी ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अनुसार समझौते में परिभाषित मामलों पर दोनों देशों को सूचना जारी करने का अधिकार है।

--------

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने अपने देश पर किसी भी सैन्य हमले के खिलाफ चेतावनी दी है और कहा है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। अहमदीनेजाद की यह टिप्पणी मिस्र के एक अखबार में छपी है। यह टिप्पणी इस्राइली राष्ट्रपति शिमोन पेरेज के उस वक्तव्य के बाद आई, जिसमें पेरेज ने कहा था कि जैसे-जैसे ईरान परमाणु हथियार विकसित करने के क़रीब पहुंच रहा है उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई की संभावना बढ़ती जा रही है। पेरेज ने बाद में इस्राइली दैनिक हेयोम के साथ बातचीत में कहा कि ईरान के मामले में कूटनीतिक विकल्पों की बजाय सैन्य हमले के विकल्प की संभावना ज्यादा है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट जारी होने का समय नजदीक आने के साथ ही दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ गया है। इस रिपोर्ट के आज जारी होने की संभावना है। पश्चिमी कूटनीतिज्ञों का कहना है कि रिपोर्ट में ईरान के कथित मिसाइल कार्यक्रम के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है। संयुक्त राष्ट्र के अनेक प्रतिबंधों के बावजूद ईरान ने अपनी यूरेनियम संवर्द्धन गतिविधियां रोकने से मना कर दिया है।

--------
माइकल जैक्सन के डाक्टर कोनराड मरे को लासएंजिलिस की एक ज्यूूरी ने जैक्सन की गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया है। सात पुरूषों और पांच महिलाओं की ज्यूरी ने दो दिन की चर्चा के बाद डाक्टर मरे को दोषी पाया। माइकल जैक्सन की मौत २५ जून २००९ को एक शक्तिशाली एनस्थीनिया--प्रोपोफोल अधिक मात्रा में दिये जाने के कारण हुई थी।
५८ वर्षीय डाक्टर मरे को इस मामले में चार साल की सजा हो सकती है और उनका डाक्टरी का लायसेंस छीना जा सकता है। डॉ. मरे को २९ नवम्बर को सजा सुनायी जायेगी।

--------

भारत के खिलाफ नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज आज कल के स्कोर दो विकेट पर २१ रन से आगे खेलना शुरू करेगा। कल का खेल खत्म होने तक किर्क एडवर्ड्‌स १५ रन पर खेल रहे थे, जबकि फिडेल एडवर्ड्‌स ने अपना खाता नहीं खोला था। एक रिपोर्ट


ओखला की पिच हमेशा की तरह इस बार भी स्पीनरों की मददगार रही और कल दूसरे दिन कुल १७ विकेट गिरे। वेस्टइंडीज कुल अब तक ११६ रन की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा ने एक-एक विकेट हांसिल किया है। पिच के मिजाज को देखते हुए भारतीय टीम के लिए २५० से ऊपर का लक्ष्य भी काफी चुनौतीपूर्ण सबित हो सकता है। ऐसे में आज भारतीय गेंदबाजों को केरीबियाई पारी कम से कम स्कोर पर समेटना ही होगा। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शशांक कुमार। ''

--------
पटियाला में आयोजित दूसरे विश्वकप कबड्डी प्रतियोगिता के पूल-ए में आज भारत का मुकाबला ब्रिटेन से, अफगानिस्तान का नेपाल से और ऑस्ट्रेलिया का सामना जर्मनी से होगा।
इससे पहले स्पेन ने श्रीलंका को ७०-२६, पाकिस्तान ने इटली को ५०-३७ और अमरीका ने अर्जेंटिना को ७१-१७ से हराया।
इस बीच, अमरीका, स्पेन और अजेर्ंटिना सहित पूल-बी टीमों के टीम खिलाड़ियों के डोप टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पिछले दो दिनों में कुल सात खिलाड़ियों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है।

--------

२२वां लालबहादुर शास्त्री अंडर-२१ महिला हॉकी प्रतियोगिता आज से नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो रही है। बारह नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और न्यूजीलैंड की टीमें भाग ले रही है। आज प्रारंभिक मैचों में जर्मनी का सामना ऑस्ट्रेलिया से और भारत का न्यूजीलैंड से होगा। इस प्रतियोगिता में कुल आठ मैच खेले जाएंगे।

--------

भारत ने अगले साल मार्च तक अंटार्कटिका में तीसरा स्थायी केंद्र शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है। इस केंद्र का नाम भारती होगा। भारत ने दक्षिण धु्रवीय क्षेत्र में २० साल पहले अपना पहला स्थायी अनुसंधान केंद्र खोला था। भारती का कामकाज शुरू होने के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके अंटार्कटिका में एक से अधिक स्थायी केंद्र हैं।

--------

भारत ने लंदन में वर्ल्ड ट्रेवलमार्ट में पर्यटन के प्रमुख स्थल सहित दो पुरस्कार हासिल किए। ये पुरस्कार विश्व के अग्रणी पर्यटन स्थल और पर्यटन सेवाएं देने वाले कार्यक्रम अतुल्य भारत के लिए दिया गया।

---------


समाचार पत्रों से
सरकारी योजनाओं पर निगरानी रखने के लिए कानून बनाए जाने की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सिफारिश जनसत्ता के पहले पृष्ठ पर है। पत्र के अनुसार श्रीमती सोनिया गांधी की अगुआई वाली इस परिषद ने अपनी ओर से प्रस्तावित एक विशेष दलित उपयोजना के तहत केन्द्र सरकार से सरकारी योजनाओं पर निगरानी रखने के लिए कानून बनाने की सिफारिश की है।
अगले शैक्षिक सत्र से ३५ फीसदी अंकों के साथ हाई स्कूल पास करने वाले छात्र इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्केटेक्चर, होटल मेनेजमेंट या एप्लाइड आर्ट्स और क्राफ्‌ट्स के तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। ये समाचार हिन्दुस्तान और नवभारत टाइम्स के पहले पन्ने पर है।
देश के उत्तरी राज्यों - जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में सोमवार को भूकम्प के झटके महसूस किये जाने को अमर उजाला ने सुर्खी दी है- भूकम्प के झटकों ने उत्तरी राज्यों को हिलाया। इसी समाचार को पंजाब केसरी, राजस्थान पत्रिका, हरिभूमि और देशबंधू ने भी वरीयता दी है।
अन्ना हजारे द्वारा कोर कमेटी का पुनर्गठन किये जाने की खबर भी आज के लगभग सभी अखबारों में है।
वर्ष २००६ से पहले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी छठे वेतन आयोग का लाभ मिलने का समाचार दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर है।
और अब नई दुनिया में छपी ये खबर - चावल से बनेगा खून। जी हां अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो जीएम चावल से खून बनने लगेगा और रोगियों में खून की कमी को पूरा किया जा सकेगा। चीन के वैज्ञानिकों के अनुसार धान के पौधों से निकाले गए प्रोटीन में मानवीय जीन पाया जाता है और इस प्रोटीन का इस्तेमाल अस्पतालों में आगजनी का शिकार और बड़े पैमाने पर खून की कमी से जूझ रहे मरीजों में किया जा सकता है।
8th November, 2011
THE HEADLINES:
  • Government hopeful that the bill for providing Time-Bound Services to Citizens will be passed during the Winter Session of Parliament.
  • The Centre appointed expert committee on Kudankulam Nuclear Power plant issue to meet at Tirunelveli in Tamil Nadu today.
  • Iranian President warns against a military attack on Iran; Insists Tehran’s atomic programme is for peaceful purposes.
  • A Los Angeles Jury convicts Pop Star Michael Jackson's personal physician Dr Conrad Murray of involuntary manslaughter.
  • The West Indies to resume their second innings at 21 for two against India in the first Cricket Test at the Feroze Shah Kotla Stadium in Delhi.
[]><><><[]
The government is hopeful that the bill providing for time bound delivery of services to citizens will be passed in the winter session of Parliament. The session begins from the 22nd of this month. In an interview to AIR, the Minister of State in the Prime Minister’s Office V. Narayansamy said that the draft of the bill has been unveiled to get a response from all stakeholders to deal with corruption at the lower level.
S/B of Narayan sami
"To ensure time bound delivery of services to the people of the country, this Bill has been envisaged. It's a very basic bill which is the main concern of the large sections of the society including NGOs, then the civil society and also the various organisations - that the grassroot level corruption is to be eliminated. Therefore the Bill has been brought."
The draft makes it mandatory for any authority to respond to the demands of citizens within 15 days or face action. Narayansamy said a five fold strategy has been prepared to deal with the menace of corruption comprehensively.
The minister said, the Lokpal bill dealing with corruption at the higher levels will be introduced in the coming session. Mr. Narayansamy hoped that the standing committee will submit its report on the bill early next month and it will be passed in Parliament. Apart from this, he said a bill has been prepared to deal with corruption in the judiciary.
[]><><><[]
In Tamil Nadu, a fifteen member committee constituted by the Centre on the Kudankulam nuclear power plant issue will meet the six member expert panel formed by the state government at Tirunelveli today. More from our correspondent:
"The central government’s panel includes experts from radiation safety, oncology and fisheries departments. The State Government’s expert committee led by Tirunelveli District collector R Selvaraj consists of Tuticorin Bishop Yvon Ambrose, Pushparayan from the protesters side. Meanwhile, former President Dr APJ Abdul Kalam after visiting the nuclear site had submitted a report to the state government. Allaying the fears of the locals, he had suggested a Rs 200 crore special development scheme called Koodankulam PURA. This includes better roads, multispeciality hospital, job opportunities for locals and subsidized loans. K. Devi Padmanabhan, AIR News, Tiruchirapalli."
[]><><><[]
In Kerala, four flights scheduled to land at the Cochin International Airport last night were diverted to other airports in the region following heavy thunder showers. The Sharjah-Kochi Air India Express and the Delhi-Kochi Air India flights were diverted to Thiruvananthapuram, while the Go Air Chennai-Kochi flight was diverted to Bangalore. The Kolkatta-Chennai-Kochi Jet Airways flight was diverted to Madurai. All the flights returned to the Cochin International Airport later.
[]><><><[]
Manipur is reeling under acute shortage of essential commodities following the indefinite economic blockade along the two life-lines- the Imphal-Dimapur and the Imphal-Jiribam National Highways. The Sadar Hills Districthood Demand Committee, SHDDC suspended its economic blockade after 93 days on the 31st of the last month. However, the United Naga Council refuses to call off its blockade demanding an alternative arrangement for the Nagas in Manipur. The blockade has caused immense hardship in the life of the common men. More from our correspondent:
"The economic blockade entered the 100th day today. However, there is no sign of lifting the blockade so far. Since the supply lines are choked, stock position of essential commodities including petroleum products in the main market Imphal is fast depleting. Petrol pumps have stopped selling petroleum products. It is now difficult to get petrol oil even at a cost of 200 rupees per litre in the black market. LPG cylinders are not available in the black market. In view of the sufferings of the common people the state government is making special arrangement to bring essential commodities by providing adequate security to the transporters. Ibomcha Sharma, AIR News, Imphal."
[]><><><[]
Iran’s President Mahmoud Ahmadinejad has warned against a military attack on Iran and insisted the Tehran’s atomic program was for peaceful purposes only. His remarks published in an Egyptian newspaper, have come barely a day after Israeli President Shimon Peres warned in a television interview that an attack on Iran is becoming more and more likely. Later on Shimon Peres was quoted as saying to Israel Hayom daily that the possibility of a military attack against Iran is now closer to being applied than the application of a diplomatic option. The war of words has gathered momentum in the wake of the release of International Atomic Energy Agency Report on Iran’s nuclear ambitions which is expected later today.
[]><><><[]
Michael Jackson's personal physician, Dr Conrad Murray, has been found guilty of involuntary manslaughter of the star by a jury in Los Angeles. A panel of seven men and five women took two days of deliberation to reach a verdict. Michael Jackson died on the 25 June 2009 from an overdose of the powerful anaesthetic propofol and Murray, 58, could now receive a maximum prison term of four years and lose his licence to practise medicine.
[]><><><[]
The United States has said that Pakistan's decision to grant the Most Favoured Nation - MFN status to India will help in enhancing trade and improving relations between the two countries. US Under Secretary for International Trade Francisco Sanchez said this at a CII event in New Delhi yesterday. India had granted Pakistan MFN status way back in 1996, but Islamabad had refrained from reciprocating due to opposition from some trade lobbies and religious and hardline political parties.
[]><><><[]
The US State Department says Assistant Secretary of State, Robert O. Blake, will lead the US delegation to the 2011 South Asian Association for Regional Cooperation - SAARC summit in the Maldives. The summit will be held on Thursday and Friday in Addu City. A statement issued yesterday said Blake's nearly week-long trip to the Maldives will include bilateral meetings with government officials from South Asia and fellow observer nations.
[]><><><[]
India is all set to commission the third permanent station, named as 'Bharti', in Antarctica by March next year. The first permanent research station in the South Polar region was set up by India twenty years ago. After 'Bharti' becomes operational, India will join the league of select nations that have multiple operation stations in the region. The National Centre for Antarctic and Ocean Research - NCAOR Director Rasik Ravindra stated that the new station is located almost 3,000 km away from the existing 'Maitri' station which has been serving the nation since its inception in 1988-89.
[]><><><[]
Switzerland has indicated it is ready to cooperate with India on sharing information related to Swiss bank accounts held by Indians within the framework of amended double taxation treaty between the two countries. The Swiss Ambassador to India Philippe Welti told reporters in New Delhi yesterday. He was responding to a query on whether Swiss authorities would provide information on 700 bank accounts allegedly held by Indians in the HSBC Bank, Geneva. The Ambassador said as per the treaty, both the governments are entitled to release data in cases defined in the treaty.
[]><><><[]
US lawmakers have lifted a hold on aid to the Palestinians which was suspended earlier this year in response to their bid for United Nations membership. Representative Ileana Ros-Lehtinen, head of the House Foreign Affairs Committee, says she will no longer block some 200 million dollars in aid used to fund the Palestinian police force and other development projects in the territories. In a letter sent to the US Foreign Aid Agency, Ros-Lehtinen said, the committee received assurances about the use of the funds and their importance to national security.
[]><><><[]
West Indies will resume their second innings at a overnight score of 21 for two agaist India in the first cricket Test at the Ferozeshah Kotla in New Delhi today. Kirk Edwards was batting on 15 while night-watchman Fidel Edwards was yet to open his account.
After restricting West Indies to 304 all out, riding on Pragyan Ojha's career-best six for 72, India's batting line up bundled out for a paltry 209 on an unpredictable Feroz Shah Kotla track. A Desk report:
"Seventeen wickets fell yesterday as the Kotla pitch started turning and offered variable bounce to the batsmen. The West Indies no doubt have an upper hand in the match with an overall lead of 116 runs with 8 wickets in hand. Needless to say today's first hour match is crucial for the host and the bowlers have to bowl flat out to restrict the West Indies within a gettable target. Anything over 250 will be an uphill task for Team India to achieve as the pitch will deteriorate and India will have to bat in the forth innings of the test match. With Pratyush Ghosh, this is Gunmala Kapur for AIR News."
[]><><><[]
In the 2nd World Cup Kabaddi Tournament, India will take on UK, while Afghanistan will face Nepal and Australia will meet Germany in Pool-A Group at Patiala. All the matches would be played under flood light today.
Earlier, Spain thrashed Sri Lanka 70-26, Pakistan beat Italy 50-37 and USA crushed Argentina 71-17 yesterday at Taran Taran.
[]><><><[]
The 22nd Lal Bahadur Shastri Under-21 Four Nation women's hockey tournament is all set to begin today at the Major Dhyan Chand National Stadium in New Delhi. The event features hosts India, Australia, Germany and New Zealand. In the opening match, Germany will take on Australia, while India will play New Zealand later in the day.
[]><><><[]
TODAY'S NEWSPAPERS
  • Government the biggest gainer from petrol price hikes, writes the Hindustan Times in a front page story. According to the paper, its cheaper to tank up cars in Washington, New York, Karachi, Dhaka, Beijing and many other cities than in Delhi as about 40% of what you pay for petrol goes to the government as taxes and duties.
  • The Economic Times reports that by the end of this year, one in every 10 Indian will be an Internet user making the country the third largest Internet market in the world after China and the United States. The country is set to log in 121 million users by December, adds the Hindustan Times.
  • The thrill of catching a glimpse of the black and yellow striped cat in the wild is posing a unique problem for the Tourism Industry writes the Economic Times. The Pioneer adds that the controversial issue of banning tourism in critical tiger habitats has intensified ahead of the Supreme Court hearing on the 9th of November pressing for responsible tourism across National Parks and Wildlife Sanctuaries for protecting the tiger population.
  • The Pioneer headlines the fact, that China plans to deploy three aircraft carriers to dominate the Indian Ocean. In a related story the Hindustan Times writes about China creeping up in Ladakh by setting up at least 2 missile facilities just across the line of actual control in that area.
  • And Finally, Mail Today reports the story of a dead man walking out of a UP Mortuary. According to the paper, 20 year old Chintu was taken to the district hospital in Muzzafarnagar where he was declared brought dead and dispatched to the Morgue. After 12 hours in the Mortuary when the body was taken out for a postmortem examination, Chintu opened his eyes and walked out of the Morgue. "Boy declared dead wakes up in Mortuary" reports the Times of India.
 ०८.११.२०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को भूमि अधिसूचना रद्द करने के मामले में जमानत मिली।
  • केरल उच्च न्यायालय ने अदालत की अवमानना के मामले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम वी जयराजन को छह महीने कैद की सजा सुनाई।
  • तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजलीघर मुद्दे से सम्बद्ध १५ सदस्यों की केन्द्रीय समिति ने आज तिरूनलवेली में राज्य सरकार विशेषज्ञ समिति के साथ विचार विमर्श किया।
  • प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश में गोरखपुर में जापानी एनसेफलाइटिस बुखार से निपटने के उपाय सुझाने के लिए मंत्रि समूह का गठन किया।
  • मणिपुर सरकार और राजमार्गों की आर्थिक नाकेबंदी जबरन खुलवाने की तैयारी में जुटी।
  • पर्यटन मंत्रालय का १२वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान दो करोड़ से अधिक नौकरियां जुटाने का लक्ष्य।
  • और वेस्टइंडीज के साथ फिरोजशाह कोटला क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिए २७६ रन के लक्ष्य के जवाब में चाय के समय तक भारत के बिना विकेट खोए ३८ रन।

---------
हरिद्वार में आज चंडीद्वीप इलाके में एक आश्रम में भगदड़ मच जाने से सोलह लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए।
राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया है कि अधिकांश श्रद्धालु बुजुर्ग थे, इसलिए यज्ञ के धुंए से उनका दम घुट गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधीश और जिला पुलिस प्रमुख घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज में संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्मतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु भागीदारी कर रहे हैं। कार्यक्रम के तीसरे दिन आज वहां चल रहे यज्ञ में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी जिसमें शामिल कई वृद्धजन यज्ञशाला से निकलने वाले धुएं और गर्मी से बेहोश हो गए जिनमें आयोजन स्थल पर स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस बीच, हादसे में १६ लोगों के मरने की खबर है जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। प्रशासन के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कार्यक्रम बिना रूकावट के जारी है। राघवेश पांडेय, आकाशवाणी समाचार, देहरादून

---------
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आज पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येडियुरप्पा को भूमि अधिसूचना रद्द करने के मामले में जमानत दे दी है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी वी पिन्टो ने इस शर्त पर उन्हें जमानत दी है कि वे दस लाख रुपये का बांड, दो मुचलके और यह गारंटी देंगे कि मामले से संबंधित किसी सबूत के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। लोकायुक्त की विशेष अदालत ने श्री येडियुरप्पा के खिलाफ दर्ज पांच शिकायतों में से दो में उनकी जमानत याचिका रद्द किये जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इन दोनों मामलों में उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद १५ अक्टूबर से न्यायिक हिरासत में रह रहे श्री येडियुरप्पा के रिहा होने का रास्ता साफ हो गया है।
श्री येडियुरप्पा, उनके पुत्रों और दामाद पर आरोप है कि उन्होंने अपने फायदे के लिए बंगलौर विकास प्राधिकरण की भूमि अधिसूचना रद्द की। उच्च न्यायालय आज उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर भी सुनवाई कर रहा है। यह अग्रिम जमानत उन तीन शिकायतों से संबंधित है, जिन पर लोकायुक्त की विशेष अदालत में अभी विचार होना है।

---------
केरल उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम० वी० जयराजन को अदालत की अवमानना के एक मामले में छह महीने की कैद की सजा सुनाई। न्यायमूर्ति वी० राम कुमार और न्यायमूर्ति पी० क्यू० बरकत अली की खंडपीठ ने जयराजन पर दो हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया। न्यायालय ने राज्य में नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के उच्च न्यायालय के एक आदेश के सिलसिले में न्यायाधीशों ेके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के कारण जयराजन के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी। न्यायालय का फैसला सुनाये जाने के तुरन्त बाद पुलिस ने जयराजन को हिरासत में ले लिया।

---------
केरल उच्च न्यायालय में आज सवेरे चार अतिरिक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलायी गई। इनमें न्यायमूर्ति वी.चितम्बरेश, न्यायमूर्ति ए.एम.शफीक, न्यायमूर्ति के.हरीलाल और न्यायमूर्ति के विनोद चन्द्रन शामिल हैं। केरल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी.एन.रामचन्द्रन नैयर ने नए न्यायाधीशों को शपथ दिलायी। इन चारों न्यायाधीशों के पदभार संभालने के साथ ही केरल उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या ३१ हो गई है। न्यायमूर्ति श्रीमती मंजुला चेल्लुर को कर्नाटक उच्च न्यायालय से केरल उच्च न्यायालय में स्थानांतरित किया गया है। वे कल पदभार संभालेंगी।

---------
तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु बिजली घर के मुद्दे के समाधान के लिए गठित केन्द्रीय समिति ने आज तिरूनलवेली में तमिलनाडु सरकार के विशेषज्ञ दल से मुलाकात की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस बैठक से कुडनकुलम परमाणु बिजली घर की सुरक्षा को लेकर उठा विवाद हल होने की उम्मीद है। केन्द्रीय समिति की अध्यक्षता नूरूल इस्लाम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर ए ई मुत्तुनायगम कर रहे हैं और इसमें अन्य लोगों के अलावा भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के निदेशक एस के मैथ्यू और परमाणु कचरा प्रबंधन गुट के अवकाश प्राप्त निदेशक के बालू शामिल हैं। राज्य सरकार के विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष तिरूनलवेली के जिलाधीश आर सेल्वाराज हैं। केन्द्रीय समिति ने राज्य के दल को परमाणु संयंत्र के सुरक्षा पहलुओं के बारे मे समझाया।
इस बीच, संयंत्र के विरोध में इदिन्थकराई में चल रहीे भूख हड़ताल आज २२वें दिन भी जारी है।

---------
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि उनकी पार्टी के सांसदों की प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से मुलाकात का उद्देश्य पैट्रोल की बढ़ती कीमतों पर चिन्ता व्यक्त करना है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह जानकारी दी।
आज हमारा जो है पार्टी संसदीय दल आ रहा है प्राइम मनिस्टर से हम बातचीत करेंगे। प्राइस राइस के बारे में और जो डिसीजन होगा हमारी नेत्री ममता बैनर्जी जो डिसीजन करेंगी वो फाइनल होगा। ममता बैनर्जी कभी रोल करता नहीं, सिर्फ जनता के लिए रोल करता है, उसका हम जानते हैं वो लोग जो करते हैं दिल से करते हैं मन से करते हैं, आदमी के लिए करता है।
श्री त्रिवेदी ने इन खबरों का खंडन किया कि तृणमूल कांग्रेस, यूपीए गठबंधन से बाहर हो रही है। उन्होंने कहा कि परिपक्व लोकतंत्र धमकियों पर काम नहीं कर सकता। श्री त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों का ही उद्देश्य आम आदमी पर बोझ कम करना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात का व्यवहारिक परिणाम रहेगा।

---------
केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री जी० के० वासन ने आज गुजरात के कांडला बन्दरगाह पर तीन जेट्टी के निर्माण की छह सौ करोड़ रूपये की परियोजना की आधारशिला रखी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि तीन नई जेट्टी बन जाने के बाद कांडला बन्दरगाह में माल की आवाजाहीं और बढ़ जाएगी।

१९४७ में भारत के विभाजन के बाद पश्चिमी तट पर कांडला को देश का सबसे पहला महा-बंदरगाह के रूप में विकसित किए जाने के बाद देश के बारह महा बंदरगाहों में कंडल ऑव्वल स्थान पर रहा है। ये तीनों जे टी के बन जाने के बाद कंडला बंदरगाह का ८० लाख टन माल सामान का अतिरिक्त आयात-निर्यात से बढ़ जाएगा। इटली में निर्मित देश के सबसे पहले चलती-फिरती क्रेन का लोकार्पण एव भारतीय जहाजरानी विश्वविद्यालय देश का आठवां और गुजरात का पहला कैंपस कांडला में शुरू हो जाने से इस क्षेत्र में जहाजरानी व्यवसाय को भी और बल मिलेगा। आकाशवाणी समाचार के लिए कांडला से शैलेष व्यास

---------
सरकार, जल्दी ही ऋण गारन्टी कोष शुरू करेगी। इससे कम आय वर्ग के लोगों को आवास ऋण प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। एक सरकारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार यह कोष राजीव आवास योजना के तहत बनाया जायेगा। इसका इस्तेमाल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और समाज के कम आय वर्ग के लोगों को छोटे आवास ऋण दिलवाने में ऋण संस्थाओं के लिए गारन्टी के रूप में किया जायेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार जमीन जायदाद क्षेत्र का कामकाज सुधारने और इसमें पारदर्शिता लाने के लिए एक नियामक व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से एक विधेयक लाने पर विचार कर रही है। लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय इस काम में निजी क्षेत्र को शामिल करने के प्रयास भी कर रहा है। मंत्रालय, इसके अलावा आवास क्षेत्र में मंजूरी की प्रक्रिया को सुचारू बनाने, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की भागीदारी और नई निर्माण तकनीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर भी विशेष ध्यान दे रहा है।

---------
राष्ट्रीय ताप बिजली निगम-एन टी पी सी अगले दो-तीन महीनों में प्रतिवर्ष दो करोड़ टन तक आयातित कोयले की आपूर्ति के लिए निविदा आमंत्रित करने की सोच रहा है। नई दिल्ली में आज एक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में एन टी पी सी के मुख्य प्रबन्ध निदेशक अरूप राय चौधरी ने कहा कि अगले १५ से २० वर्षों की अवधि के लिए आयातित कोयले की आपूर्ति के लिए निविदा मंगवाई जाएगी। कोयले की मात्रा प्रतिवर्ष दो करोड़ टन तक हो सकती है। अगले दो से तीन महीनों के बीच यह बोलियां आमंत्रित की जायेंगी।
हाल में विभिन्न कारणों से कोयले की भारी कमी हो गई थी जिससे एन टी पी सी के बिजलीघरों में बिजली उत्पादन पर असर पड़ा था। श्री रायचौधरी ने कहा कि कोयले का आयात इस समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि वह बहुत महंगा पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश में कोयले का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है।

---------


प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में जापानी इनसेफेलाइटिस बुखार से निपटने के तरीके सुझाने के लिए मंत्रियों का समूह गठित किया। आज नई दिल्ली में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के पुरस्कार वितरण समारोह के बाद, संवाददाताओं से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में उन्होंने इस बीमारी से प्रभावित बच्चों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया है।
मैंने प्रधानमंत्री जी को एक पत्र लिखा था कि इसमें खाली राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के बस का काम नहीं है। क्योंकि ये वाटर ब्राउन डिजीज है, पानी में जो मिलावट है उससे फैलती है तो उसमें स्टेट गवर्मेंट, हेल्थ मिनिस्ट्री और वाटर रिसोर्स मिनिस्ट्री, ड्रिंकिंग वाटर मिनिस्ट्री, सोशल वेलफेयर मिनिस्ट्री, जो विकलांग हो गए हैं उनकी री-हैबिलीटेशन की बात आएगी। चाइल्ड, वूमेन इन चाइल्ड डिपार्टमेंट की मिनिस्ट्री इनका होना बहुत जरूरी है तो प्रधानमंत्री जी ने वो ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग कॉन्सटीच्यूट की है तो मैं अपने दूसरे साथियों की एवेलेबलिटी देखूंगा जो इसमें मंत्री है तो इस हफ्‌ते के अंदर-अंदर हम उसकी मीटिंग करेंगे।
इससे पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की उपलब्धियों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस परिषद के तहत आने वाले अनुसंधान संस्थानों ने देश में एच-१ एन-१ वायरस की जांच किट और वैक्सीन विकसित करके सराहनीय कार्य किया है।
संचार और सूचना टैक्नोलोजी मंत्री कपिल सिब्बल ने इस अवसर पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष डाक टिकट जारी करते हुए कहा कि उनका मंत्रालय चिकित्सा के क्षेत्र में हर तरह की तकनीकी सहायता उपलब्ध करायेगा।
वर्तमान समय में संचार और सूचना तकनीकी मंत्रालय में चिकित्सा अनुसंधान क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए मैं आपको संचार और सूचना तकनीकी मंत्रालय के भी पूरे समर्थन का भरोसा दिलाता हूं।
श्री सिब्बल ने कहा कि देश के दूरदराज के इलाकों में मरीजों के इलाज में संचार सुविधाओं और प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर ३३ वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में नई खोजों में योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये।

---------
सरकार, उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए करीब पांच लाख शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करेगी ताकि निचले स्तरों पर भ्रष्टाचार का सफाया किया जा सके। नागरिक शिकायत निवारण अधिकार विधेयक के मसौदे में इसकी व्यवस्था है। कल रात आकाशवाणी के पब्लिक स्पीक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी० नारायणसामी ने कहा कि इन अधिकारियों को उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने के लिए उपयुक्त प्रशिक्षण दिया जायेगा। विधेयक के मसौदे के अनुसार उपभोक्ताओं की शिकायतों को १५ दिन के अन्दर दूर करना होगा। श्री नारायणसामी ने बताया कि अगर शिकायत निवारण अधिकारी, उपभोक्ताओं की शिकायतों को १५ दिन के अन्दर हल नहीं कर सके तो उपभोक्ता उच्च अधिकारियों के पास जा सकते हैं। इसके बाद एक महीने के अन्दर इन शिकायतों का हल निकालना होगा। विधेयक के मसौदे में उन अधिकारियों पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था भी है, जो निर्धारित समय के अन्दर शिकायतें दूर नहीं करेंगे। श्री नारायणसामी ने बताया कि शिकायतें दर्ज करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन या एस एम एस के जरिेये शिकायतें दर्ज करने की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है। सरकार ने नागरिक शिकायत निवारण अधिकार विधेयक के मसौदे पर आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। श्री नारायणसामी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संसद के शीतकालीन सत्र में यह विधेयक पास हो जायेगा।

---------
मणिपुर में राज्य सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर आर्थिक नाकेबन्दी जबरन हटवाने की तैयारी कर रही है। आज इस नाकेबन्दी का सौवां दिन है और राज्य में आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत हो रही है। मणिपुर जाने वाले दो प्रमुख मार्गों इम्फाल-दीमापुर और इम्फाल-जिरीबाम राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनिश्चितकाल की आर्थिक नाकेबन्दी की जा रही है। राज्य के लोगों के सामने आ रही परेशानियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने सभी आन्दोलनकारी गुटों से फिर अपील की है कि वे राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों पर किसी तरह की और गड़बड़ी पैदा न करें। उन्होंने इन गुटों को चेतावनी दी है कि सरकार की सहनशक्ति की सीमा पहले ही समाप्त हो गई है।

---------

झारखंड के लातेहार जिले में आज तड़के कोन गांव में सुरक्षा बलों के अस्थाई शिविर पर माओवादियों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। माओवादियों ने आधी रात के बाद शिविर पर धावा बोला और मुठभेड़ सुबह चार बजे तक चलती रही। पुलिस अधीक्षक डी०बी० शर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि समझा जाता है कि मुठभेड़ में कुछ माओवादियों को भी गोलियां लगी हैं। उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से एक हजार से अधिक गोलियां दागी गईं।

---------
उत्तर प्रदेश सरकार ने मौजूदा पिराई मौसम में गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ४० रूपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करके इसे २५० रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। मुख्यमंत्री मायावती ने आज लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि अब राज्य में गन्ने की विभिन्न किस्मों का समर्थन मूल्य २३५ रुपये, २४० रुपये और २५० रुपये प्रति क्विंटल होगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से राज्य के ४० लाख से अधिक गन्ना किसानों को लाभ होगा।
पिछले पिराई मौसम में सरकार ने गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य २०५ से २१० रुपये प्रति क्ेिवंटल तय किया था। सुश्री मायावती ने कहा कि चीनी मिलों को निर्देश दिया है कि वे अगले तीन दिनों के अन्दर पिराई का काम शुरू कर दें।

---------

पर्यटन मंत्रालय ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार के दो करोड़ से अधिक अवसर पैदा करने का लक्ष्य तय किया है। पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय ने एक सम्मेलन में कहा कि सरकार पर्यटन को गरीबी हटाने का एक बड़ा जरिया बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय कम-कुशल और अर्ध-कुशल कामगारों के लिए रोजगार के अवसर जुटाने की कोशिश कर रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने पर्यटन क्षेत्र पर असर डालने वाले मुद्दों की समीक्षा के लिए अन्तर मंत्रालय समन्वय समिति बनायी है। सचिव स्तरीय इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव करेंगे और इसमें गृह, नागर विमानन, विदेश और शहरी विकास मंत्रालयों तथा योजना आयोग के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह समिति पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए प्रक्रियाओं को चुस्त करेगी।
विश्व भर में पर्यटन उद्योग रोजगार के सबसे अधिक अवसर उपलब्ध कराने वाला एक प्रमुख क्षेत्र है। भारत में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में हर दस लाख रुपये के निवेश सेरोजगार के ७८ अवसर पैदा होते हैं, जबकि विनिर्माण क्षेत्र में प्रति दस लाख रुपये के निवेश पर केवल ४५ नौकरियां मिलती हैं।

---------
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क के १७वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल मालदीव रवाना होंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दो दिन की यह शिखर बैठक इस महीने की १० तारीख को अद्दु द्वीप में शुरू होगी। इसमें सार्क के आठ सदस्य देशों के बीच क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने पर विशेष रूप से चर्चा होगी।
१९८५ में अपनी स्थापना के बाद से दक्षिण एशिया क्षेत्रों में सहयोग संगठन ÷सार्क' अपने सदस्य देशों की सामान्य समस्याओं का हल ढूंढने में अच्छी सफलता हासिल की है। क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने हेतु सामूहिक प्रयास करने और सदस्यों की शिकायतें दूर करने के वास्ते यह एक उचित मंच बन गया। अपनी २६वीं वर्षगांठ पर ÷सार्क' अब आने वाले दिनों में एक अलग दक्षिण एशियाई पहचान कायम करके सदस्यों के बीच के क्षेत्रीय सहयोग को और ऊंचाई पर ले जाना चाहता है। इस संदर्भ में, ÷सेतु निर्माण' को केन्द्रीय विषय बनाकर १७वीं सार्क सम्मेलन ने व्यापक सहयोग की योजनाओं पर चर्चा की दिशा तयकर दी है। ये योजनाएं विशेषक वाणिज्य तथा व्यापार, बुनियादी ढांचा निर्माण और आपदा प्रबंधन सहित तमाम क्षेत्रों में क्षेत्रीय सहयोग को और सुदृढ़ बनाएगी। सुप्रशान्ति के साथ विनयराज तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली

---------
नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने अपने मंत्रिमंडल में सात नये मंत्रियों को शामिल किया है। श्री भट्टराई ने आज काठमांडू में शीतल निवास में राष्ट्रपति रामबरन यादव की उपस्थिति में नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। सात मंत्रियों में से छह उनकी अपनी यूनीफाइड कम्युनिस्ट पार्टी आफ नेपाल (माओवादी) के सदस्य हैं, जबकि एक मंत्री नेपाल सद्भावना (आनन्दीदेवी) पार्टी से है। माओवादी प्रवक्ता दीनानाथ शर्मा को शिक्षा मंत्री, लोकेन्द्र बिष्ट मागर को पर्यटन तथा नागर विमानन मंत्री, भीम प्रसाद शर्मा को भूमि सुधार तथा प्रबंधन मंत्री, सत्य पहाड़ी को शांति तथा पुनर्निर्माण मंत्री, राम कुमार यादव को सामान्य प्रशासन तथा कल्पना धामला को विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है। सद्भावना पार्टी की सरिता गिरी को श्रम तथा परिवहन मंत्रालय सौंपा गया है।

---------
ईरान के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के बारे में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट आज जारी होने की संभावना है। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने खबर दी है कि ताजा दस्तावेज+ खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट है जिससे बम बनाने और उसे लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए मिसाइल विकसित करने के ईरान के कथित प्रयासों के बारे में पता लग सकता है।
इससे पहले एजेंसी की रिपोर्ट में यूरेनियम और प्लूटोनियम तैयार करने की ईरान की कोशिशों का जिक्र था। जिसका उपयोग बिजली पैदा करने या परमाणु बम बनाने में हो सकता है। खबर है कि रूस और चीन ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख यूकिया अमानो से राजनयिक विरोध जाहिर किया है कि वे रिपोर्ट का ब्योरा आम न करें।
रिपोर्ट आने से पहले ईरान और इस्राइल के बीच बयानबाजी जारी है। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनिजाद ने मिस्र के एक अखबार से बातचीत में ईरान पर किसी सैन्य हमले के खिलाफ चेतावनी दी है।
उनका कहना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। दूसरी तरफ इस्राइल के एक अखबार के साथ बातचीत में वहां के राष्ट्रपति शिमोन पेरेज+ ने कहा है कि ईरान के साथ अब राजनयिक बातचीत के बजाय सैनिक हमले की संभावना अधिक है। ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने कहा है कि परमाणु एजेंसी की रिपोर्ट की जो भी बातें सामने आईं हैं, उनसे लगता है कि वे राजनीति से प्रेरित हैं और सच नहीं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी विदेशी ताकतों के दबाव में काम कर रही है।

---------
इटली के प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी आज संसद में शक्ति परीक्षण का सामना करेंगे। देश के बजट पर आज होने वाले मतदान से पता चलेगा कि उनकी सरकार बहुमत में है या नहीं। इटली, यूरोज+ोन के ऋण संकट का अगला शिकार होने से बचने के लिए संघर्ष कर रहा है। इटली की सरकार के लिए ऋण की लागत बढ़ती जा रही है, क्योंकि ऐसी आशंका है कि वह अपना भारी कर्ज नहीं लौटा सके। अपने कार्यकाल के दौरान दर्जनों बार विश्वास मत जीत चुके श्री बर्लुस्कोनी ने इन खबरों का खंडन किया है कि वे त्यागपत्र देने की सोच रहे हैं।
इस बीच, यूरोप के वित्त मंत्रियों की आज ब्रसेल्स में बैठक होने वाली है। इटली की स्थिति पर अब ग्रीस की स्थिति से ज्यादा चिन्ता होने लगी है।

---------

और अब एक खबर स्वास्थ्य जगत से- शहरों में रहने वाले प्रत्येक पांच वयस्क भारतीयों में से एक मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित है। देश के सबसे बड़े क्लीनिक-आधारित सर्वेक्षण से यह आंकड़े सामने आये हैं। भारत की दो सबसे बड़ी बीमारियों के इस सर्वेक्षण एस आई टी ई-साइट की रिपोर्ट कल मुंबई में जारी की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि अकेले महाराष्ट्र में हर तीन लोगों में से एक मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित है। पूरे देश में भी स्थिति गंभीर है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने इन दोनों बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या पर गहरा आश्चर्य व्यक्त किया है। उनका यह भी कहना है कि आंकड़ों से पता चलता है कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप कितने अधिक अनियंत्रित हो चुके हैं। विशेषज्ञों ने इसके लिए मोटापे, मांसाहार और व्यायाम की कमी को जिम्मेदार बताया है।

---------
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में करीब ७० अंक की बढ़त रही। पूंजीगत वस्तुएं, रिफाइनरी, बिजली, धातु और ऑटो क्षेत्र के शेयरों की लिवाली से बाजार में तेज+ी रही। दोपहर के कारोबार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा लेकिन बाद में सेन्सेक्स संभला और अब से कुछ देर पहले यह ---१४--अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार५७७पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी --३---अंक बढ़कर --५--हजार---२८८--पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १८ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये २८ पैसे बोली गई।

---------
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और पदम भूषण से सम्मानित, प्रख्यात गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका का अंतिम संस्कार गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर में झालुकाबाड़ी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल किया जाएगा। ८६ वर्षीय श्री हजारिका का शनिवार को मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी मैमोरियल अस्पताल में देहांत हो गया था। हमारे गुवाहाटी संवाददाता ने खबर दी है कि जनता के लाडले इस कलाकार के अंतिम दर्शनों के लिए पूरा गुवाहाटी शहर उमड़ पड़ा है।


राज्य के लोगों ने डॉ हजारिका के कालजई गीतों बजाकर और शाम को घर, बाजार और सड़क आदि के किनारे मिट्टी के दीपक जलाकर उन पर श्रद्धांजलि दिए। जॉर्ज फील्ड में रखे गए उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए भी आज सुबह तक लोगों का भीड़ दिखाई दिया। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने डॉ हजारिका के चीता भस्म को सभी जिला के पवित्र जलों में समर्पण के हेतु जिला अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिया है। डॉ हजारिका के समाधि स्थल पर एक भूपेन भवन निर्माण के लिए भी राज्य सरकार ने योजना बनाई है। यहां एक संग्रहालय भी स्थापन किए जाएंगे। रमणीकांत शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी

---------
डॉक्टर हजारिका का अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद किया जाना था लेकिन उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ को देखते हुए उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। उनका शव जजेज फील्ड में जनता के दर्शनार्थ रखा गया है। उनकी शवयात्रा कल सवेरे छः बजे शुरू होगी। राज्य सरकार ने कल आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

---------
दिल्ली में वेस्ट इंडीज ने पहले क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत को जीत के लिए २७६ रन का लक्ष्य दिया है। आज तीसरे दिन भारत ने ताजा समाचार मिलने तक --१--- विकेट पर --६६---- रन बना लिए हैं। वीरेन्द्र सहवाग---४०--- और राहुल द्रविड ---३--- बनाकर खेल रहे हैं। गौतम गंभीर २२ रन बनाकर आउट हो गए हैं। ब्यौरे के साथ हमारे
पहली पारी में प्रज्ञान ओझा के सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के बाद आज दूसरी पारी में डेब्यूटन रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट लेकर वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी १८० रन पर समेट दी। अश्विन के अलावा उमेश यादव ने दो, प्रज्ञान ओझा और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। सुबह अपनी कल की रन संख्या दो विकेट पर २१ रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज शिवनारायण चंद्रपॉल के ४७ और डेरेन सैमी के ४२ रन की बदौलत ही भारत को २७६ रन का चुनौती पूर्ण लक्ष्य दे पाया है। वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में ३०४ रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में २०९ रन पर सिमट गई थी। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शशांक कुमार।

---------
पूर्व हैवीवेट मुक्केबाजी चैम्पियन जो फ्रेजर का निधन हो गया है। ६७ वर्षीय फ्रेजर को कुछ हफ्‌ते पहले ही कैंसर होने की पुष्टि हुई थी। फ्रेजर पहले ऐसे मुक्केबाज थे जिन्होंने मोहम्मद अली को १९७१ में हराया था। लेकिन इसके बाद वो अगले दो मुकाबले अली से हार गए थे। उन्होंने १९७० से १९७३ तक विश्व चैम्पियन खिताब जीता था। फ्रेजर ने १९६४ में ओलम्पिक स्वर्ण पदक भी जीता था। फ्रेजर को इस ओलम्पिक खेलों में चोटिल बस्टर मैथिस की जगह भेजा गया था। उन्होंने १९७० में जिमी एलिस को हराकर हैवीवेट खिताब जीता था।

---------
पटियाला में आयोजित दूसरे विश्वकप कबड्डी प्रतियोगिता के पूल-ए में आज भारत का मुकाबला ब्रिटेन से, अफगानिस्तान का नेपाल से और ऑस्ट्रेलिया का सामना जर्मनी से होगा। कल स्पेन ने श्रीलंका को ७०-२६, पाकिस्तान ने इटली को ५०-३७ और अमरीका ने अर्जेंटिना को ७१-१७ से हराया था।

8th November, 2011
THE HEADLINES:
  • In Uttarakhand, 16 people killed and several injured in a stamped in an Ashram in Haridwar.
  • Former Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa gets bail, from Karnataka High Court in the land denotification case; Likely to walk out of jail today.
  • Kerala High Court sentences CPI(M) leader M V Jayarajan to six months imprisonment in a contempt of court case.
  • In Tamil Nadu, the fifteen member central committee on Kudankulam nuclear power plant issue meets the state expert panel at Tirunelveli.
  • Prime Minister constitutes a Group of Ministers, to suggest measures to tackle Japenese Encephalitis at Gorakhpur in Uttar Pradesh.
  • Manipur government starts preparations to forcibly open the economic blockade on the National Highway of the state.
  • Tourism Ministry targets to create over twenty million jobs during the twelfth five year plan.
  • AND ON THE DAY THREE OF FEROZ SHAH KOTLA CRICKET TEST; Chasing a victory target of 276, India were 26 for no loss against the West Indies, a short while ago.
||<<><>>||
In Haridwar, sixteen persons were killed and several others injured when a stampede broke out at an ashram in Chandidweep area. Officials said, the stampede broke out when a large number of followers tried to enter the gate of the Shantikunj Ashram to take part in a 'yagya' as part of the centenary celebrations of the ashram founder Pandit Shreeram Sharma.
Principle Secretary, Home, Utpal Kumar Singh most of the people being old were suffocated and due to smoke emanating from Yagnas. The District Magistrate and District Police Chief have rushed to the spot to take stock of the situation.
<><><>
Former Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa was granted bail by the High court today in the land denotification case. High Court Judge B V Pinto allowed bail today on the condition that Yeddyurappa should furnish a bond of 10 lakh rupees, two sureties and an undertaking that he will not tamper with any evidence related to the case. Yeddyurappa was sent to Judicial custody after the Lokayuktha Special court, rejected his bail plea in two of the five complaints against him. The High Court has now granted bail in both the cases enabling the release of Yeddyurappa who is under Judicial custody since October 15.
Yeddyurappa, his sons and Son-in-law are facing charges that Bangalore Development Authority land was denotified to benefit them. The High Court is also hearing a plea for Anticipatory bail today. The Anticipatory bail is sought in the remaining three complaints which are yet to appear before the Lokayuktha Special court.
<><><>
A Division Bench of the Kerala High Court today sentenced CPI(M) leader M V Jayarajan to six months imprisonment in connection with a contempt of court case against him. The Division Bench comprising Justice V Ramkumar and Justice PQ Barkat Ali also imposed a fine of two thousand rupees on him. The court had suo moto initiated contempt of court proceedings against the CPI-M leader for making derogatory remarks against the judges in connection with a High Court order banning road side public meetings across the state. Jayarajan was taken into custody by the police, shortly after the judgement was pronounced.
<><><>
In Tamil Nadu, the 15 member Central committee led by Noor-ul-Islam University Vice Chancellor Dr A E Muthunayagam met the expert panel formed by the Tamil Nadu government at Tirunelveli today to find a solution to the Koodankulam Nuclear power plant issue. Our Correspondent reports, that expectations are high on the meeting to resolve the issue on the safety aspects of Koodankulam nuclear power plant as both the panels met today.
"Expectations are high in resolving the issue of safety aspects of Koodankulam nuclear power plant as both the panels met today. The central government’s panel includes former Bhaba Atomic Research centre Director S K Mathew, Retd Director of Nuclear Waste Management Group K Balu and other experts. The State Government’s expert committee led by Tirunelveli District collector R Selvaraj. The Central committee explained the safety aspects of the nuclear power plant to the State committee".
<><><>
In Jharkhand, three policemen were injured when Maoists attacked their make-shift camp at Cone village in Latehar district in the wee hours today. The ultras attacked the camp of the securitymen well past midnight triggering an encounter which continued till 4 am. Superintendent of Police D B Sharma told reporters that some of the Maoists are also believed to have suffered bullet wounds in the encounter. He said, more than a thousand bullets were fired in the exchange of fire between the two sides.
<><><>
In Kerala, four new Additional Judges were sworn in at the Kerala High Court this morning. The judges sworn in are Justice V Chithambaresh, Justice A M Shaffique, Justice K Harilal and Justice K Vinod Chandran. All four of them were elevated to the Bench from the Bar. The Acting Chief Justice of the Kerala High Court Justice C N Ramachandran Nair administered the oath to the new judges at the Chief Justice's Court this morning. With four more judges assuming charge, the strength of the judges at the Kerala High Court has gone up to 31. Justice Mrs Manjula Chellur, judge of the Karnataka High Court who has been transferred to the Kerala High Court will take over charge tomorrow.
<><><>
Senior Trinamool Congress leader and Railway Minister Dinesh Trivedi today said that the meeting of his party MPs with the Prime Minister Dr. Manmohan Singh is to convey the concern over rising petrol prices. Talking to reporters in New Delhi, Mr. Trivedi denied reports of the TMC pulling out of the UPA alliance. He said that mature democracies cannot function on threats. Mr. Trivedi said that both the Congress and TMC have a mutual objective of reducing the burden on the common man. He expressed confidence that the meeting with the Prime Minister will result in a workable solution.
We are in a mature democracy and weather our party with the Hon'ble Prime Minister the objective is very common entire to talk and firnd the solution.
<><><>
In Manipur, the state government is gearing up to forcibly open the economic blockade on the National Highways. The blockade entered its 100th day today and the state is reeling under acute shortage of essential commodities following the indefinite economic blockade along the two life-lines of Manipur, the Imphal-Dimapur and the Imphal-Jiribam National Highways.
In view of the hardships faced by the people of Manipur, state Chief Minister Okram Ibobi Singh has again appealed to all agitating groups not to further impose any form of disturbance along the National Highways of the state. He further cautioned them that the tolerance limit of the government has already crossed.
<><><>
The Prime Minister has constituted a Group of Ministers, GoM, to suggest the ways to tackle Japenese Encephalitis at Gorakhpur in Uttar Pradesh. Talking to Media persons after an award ceremony of Indian Coucil of Medical Research, ICMR in New Delhi today, Health Minister Ghulam Nabi Azad said, a number of Ministries and Departments, at the Centre and State will have to be involved to tackle the disease. In a letter to the Prime Minister, Mr. Azad took up the issue of rehabilitation of the affected children. The first meeting of the GoM will be held soon to discuss the situation and suggest the ways and means and a new policy in this regard.
The Indian Council of Medical Research has made many significant contribution in enhancing our knowledge about various health problems facing our country. Coordinating with Major Government of India initiative to university gained the reasons of these is Gorakhpur and the other parts of the country and manage the same by clinical environmental and Rectal management studies.
<><><>
Earlier, lauding the achievements of ICMR, the Health Minister said, Research Institutes under the ICMR have done commendable work in indigenously developing testing kits and vaccine for H1 N1 virus.
Communication and Information Technology Minister Kapil Sibal while releasing a commorative stamp on 100 years of ICMR, said that his ministry will extend every technological support in the field of Medicine.
"icmr has provided critical Research support to whenever the Healths needs of the country demanded rapid responses for example Saans, HIV, Influenza and other new and re-emerging infection like dengue and chomovisities like HIV, TB emerging epidemic of life style disease . There is a lot of technology to be used now days Medical Research so I can not assure you also of the full support of the Ministry of Communication and Information technology contribution of ICMR towards the health year India. I feel these delighted to be least 45th commutative posts stands 2011."
33 Scientists and researchers were presented awards on this occasion for their contribution in the innovative research in different fields.<><><>
The Tourism Ministry has set an ambitious target of creating over twenty million jobs during the twelfth five year plan to increase the sector's growth. Speaking at a conference, Tourism Minister Subodh Kant Sahai said the government's plan is to create tourism as a poverty elimination sector. Mr Sahai said his ministry is working to create employment generation opportunities for low and semi-skilled workers. Our correspondent reports, that Prime Minister Dr Manmohan Singh has constituted an inter-ministerial coordination committee to look into the issues affecting the Tourism sector.
Principal secretary to the Prime Minister will chair the secretary level committee with representatives from Home Ministry, Civil Aviation Ministry, External Affairs Ministry, Urban Development Ministry and the Planning Commission. The committee will streamline the procedures to uplift the tourism sector.
Across the world, the tourism industry is one of the largest generators of employment. In India, the travel and tourism sector is estimated to create 78 jobs per ten lakh rupees of investment as compared to 45 jobs per ten lakh rupees in the manufacturing sector.
<><><>
The Centre will soon launch a Credit Gurantee Fund to ease the access of home loans to the lower income groups. According to an official release, the fund will be provided under the Rajiv Awas Yojana. It will be used as guarantee to the lending agencies for small housing loans to the Economically Weaker Section and Lower Income group of society. The release stated that the Government is also working on a legislation to establish a regulatory oversight mechanism to enforce disclosure, fair practices and hence improve governance and transparency in the real estate sector. With an aim to improve affordable housing, the Housing and Urban Poverty Alleviation Ministry is working on involving the private sector in creation of affordable housing stock in the country. Streamlining of approval processes, encouragement of Public Private Partnerships and use of new construction technology in housing, are some of the important issues that are being addressed on priority basis by the Ministry.
<><><>
In Assam, the last rites of the deceased music maestro, Dada Saheb Phalke award and Padma Bhusan receipient Dr. Bhupen Hazarika will take place with full State Honours in Guwahati tommorow. Dr. Hazarika’s last rites will be performed at a location in the Guwahati University campus at Jhalukbari in the city. AIR Correspondent reports that the Guwahati city witnessed the rush of a sea of humanity to pay their tearful homage to the artist of the masses. Huge crowds gathered on the streets singing Dr. Hazarika’s epoch-making songs when the legendary singer’s mortal remains reached his native place from Mumbai yesterday.
State Chief Minister Tarun Gogoi has instructed the authorities to dispatch the ashes of Dr. Hazarika to the district Deputy Commissioners of the State to perform religious rites in holy waters of their respective areas. He also announced the setting up of a Bhupendra Bhavan at the cremation site at the Gauhati University campus. The proposed Bhavan will have an auditorium, archive centre, museum and research centre. The project would serve as the centre for all research initiatives centering on the works of the multifaceted genius. Dr. Hazarika, 86, breathed his last at Kokilaben Dhirubhai Ambani Memorial Hospital in Mumbai on Saturday following multi-organ failure.
<><><>
Some International News, Prime Minister Dr. Manmohan Singh leaves for Maldives tomorrow to attend the 17th South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC) Summit. The two-day summit, beginning at Addu Island on the 10th of this month will focus on reinforcing regional cooperation among the eight member states of the South Asian grouping. A report from our correspondent.
Since its inception in 1985, SAARC has come a long way in finding solutions to the common problems being faced by the member countries. It became an apt platform for the members to redress their grievances and make collective efforts to enhance regional cooperation. In its 26th year of existence now, SAARC desires to take regional cooperation among its members to a higher level by developing a South Asian identity for the region in the days to come. Set against this background, ‘building bridges’, the central theme of the 17th SAARC summit sets the tone for deliberating on wide-ranging cooperative projects that reinforces regional cooperation among the members in various fields, particularly trade and commerce, infrastructure development and disaster management. The two -day summit is also expected to stress the need to have people-to people contact in the region as one fifth of the world population lives in SAARC region. Vinay Raj Tiwari/ Suprasanthi devi
<><><>
Italian Prime Minister Silvio Berlusconi faces a crucial test in Parliament today as Italy struggles to avoid becoming the next victim of the Euro zone debt crisis. The vote on the country's budget will reveal whether his government has lost its majority. Borrowing costs for Italy's government have soared because of fears that it may be unable to repay its huge debts. Yesterday, Mr Berlusconi, who has survived dozens of confidence votes during his tenure, dismissed reports that he planned to resign. Meanwhile, the European finance ministers are due to meet in Brussels for talks today.
Concerns over Italy are overshadowing the developments in Greece, where political leaders are wrangling over the formation of a new unity government to impose austerity measures in return for international loans.
<><><>
International Atomic Energy Agency’s report on Teheran’s Nuclear drive is expected to be released later today. Our West Asia correspondent reports, that the latest document is an intelligence update which may shed some light on Iran’s alleged efforts towards putting radioactive material in a warhead and developing missiles to deliver them to a target.
Earlier IAEA reports had highlighted Iran’s efforts to produce Uranium and Plutonium which can be used for power generation, or make a nuclear bomb. According to reports, Russia and China have sent a diplomatic protest to the IAEA Chief Yukia Amano not to make the details of the report public.
Meanwhile the war of words between Iran and Israel is on before the expected release of the IAEA Report.
<><><>
Back Home, In Sikkim, a 108 feet tall statue of Lord Shiva encircled with twelve other Jyotirlingas and replica of Chardham within the newly constructed Siddheswardham Piligrimage Complex was inaugurated today at Solophok. Our correspondent reports, the Pilgrimage Centre constructed in 5 years time with an estimated cost of more than 90 crore rupees will promote religious tourism.
"This Chardham concept spread over in 25 acre on Solophok hill has included replica of Badrinath, Jaganath , Dwarka and Rameshwaram besides a Sai Baba Temple and a Kirateshwar statue. The phase wise construction work begun from the year 2005 has some more future plan to construct a Yatri Niwas and a auditorium having light and sound show facility to generate more revenue attracting both domestic and international tourists in Sikkim "Ajit Singh/Gangtok
<><><>
In Gujarat, Union shipping minister G K. Vasan today laid the foundation stone of the 600 Crore rupee project for the construction of three jetties at Kandla port. The Minister also inaugurated the country's first mobile habour cranes and the Gujarat campus of indian martime university at Kandla. Our correspondent reports, that after completion of the construction of three new jetties, the handling of goods at the country's first major Port Kandla will increase by 8 million tonnes.More from our correspondent.
(V/C-Shailesh Vyas)
":After the patrician in 1947 the Western Coast of the country thread the dire need of thus Kandla coast has created as the first major port of the country. Today with the handling of 82 million tonnes of cargo annually. Kandla port ranked no. one in all 12 major ports in the country. Dedication of the countries first Mobile Harbour cargo and inauguration of 8th campus university at Kandla will boost the marine trade and port related business in the region. Gujrat having the largest 1600 kilometer of coastal line in the country would be benefited by the Union Shipping Ministries effort to boost marine activities in the region. Shailes Vyas /AIR News/Bhuj"
<><><>
One in every five Indian adults living in urban cities suffers from hypertension and diabetes. This was revealed in the findings of India's largest clinic based survey to assess the prevalence of diabetes and hypertension released in Mumbai on Monday. The study called ' Screening India's Twin Epidemic' (SITE) revealed that, in Maharashtra alone, one in three persons is struck by the twin diseases of hypertension and diabetes. It has stated that nationally, the health picture is grim because three out of every five Indians suffer from either diabetes or hypertension. Medical experts have expressed their shock over the figure of people in India suffering from the twin diseases.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 70 points, or 0.4 per cent, to 17,632, in early trade, today, on fresh buying by investors, amid encouraging quarterly results announced by oil major, ONGC. But later, the Sensex gave up all its initial gains, on mild selling pressure, to stand 75 points, or 0.4 percent in negative territory, at 17,488 in afternoon deals a short while ago.
Other Asian markets in Japan, Singapore, South Korea, China, Hong Kong, and Indonesia were trading mixed, today, on euro-zone debt worries. But over on Wall Street, the Dow Jones Industrial Average had gained 0.7 per cent, overnight.
<><><>
The rupee today weakened by 18 paise to trade at 49.28 rupees against the US currency as the dollar strengthened in the overseas markets.
The rupee had strengthened by 4 paise to close at 49.11 rupees against the US dollar in the previous session on Friday. <><>
On the third day of the first cricket test at Feroze Shah Kotla stadium in New Delhi, Team India were 38 for no loss in the second innings against the West Indies, AT TEA. The hosts are chasing a victory target of 276. The West Indies had a lead of 95 runs in the first innings and earlier today they were all out for 180, which gave India the target of 276. With 6 wickets, Debutant spinner Ravichandran Ashwin was the leading wicket taker for India in the second innings. Debutant Pacer Umesh Yadav bagged 2 wickets, while Ishant Sharma and Pragyan Ojha took a wicket each.
After resuming their second innings on the overnight score of 21 for 2, the visitors lost 5 wickets in the opening session today for just 88 runs. Pacer Ishant Sharma started the day's wicket deluge for India, sending night watchman Fidel Edwards back to the pavilion in the third over of the day. Indian bowlers, led by Ashwin, picked from there on, bundling up the West Indian innings for 180 in the post-lunch session.
Earlier, Team India had made 209 in the first innings, in reply to West Indies 304.
<><><>
In World Cup Kabadd in Punjab, hosts India will today take on United Kingdom in the Pool-A match at Patiala. After winning the first three matches, India will today look to further consolidate its position up the table. On the other hand, United Kingdom, who lost their last match against Canada, will look to gain some momentum with a victory. In other Pool-A matches, Afghanistan will face Nepal, while Australia will meet Germany.
In yesterday's Pool-B fixtures at Taran Taran, Spain thrashed Sri Lanka 70-26 while Pakistan defeated Italy 50-37 and the United States of America crushed Argentina 71-17.
Meanwhile, with three more players from the Pool-B teams testing positive in the dope test, a total of seven players have been suspended in the past two days.
<><><>
NTPC plans to seek bids in next two to three months for long-term supply of imported coal of up to 20 million tonnes per annum. Speaking to reporters in New Delhi today on the sidelines of a conference, NTPC CMD Arup Roy Choudhury said the PSU will seek bids for supply of imported coal for a period of 15-20 years. The amount will be up to 20 million tonnes per year . He said bids wills be invited in the next two to three months.
Recently, severe coal shortages due to multiple factors had hurt power generation at various NTPC plants. Mr Choudhury noted that imported coal would not be the solution for the country due to its cost. He said that domestic coal production needs to be increased.
०८.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • उत्तराखंड में हरिद्वार के चंडीद्वीप इलाके में आज सवेरे शांतिकुंज आश्रम में मची भगदड़ में सोलह लोग मरे ४६ से अधिक घायल। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
  • भूमि अधिग्रहण मामले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येडियुरप्पा जमानत मिलने के बाद, जेल से रिहा।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टरई ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। सात नए कैबिनेट मंत्री शामिल।
  • विश्व कप कबड्डी के १२ खिलाड़ी डॉप टेस्ट में फेल।
  • वैस्टइंडीज के साथ दिल्ली क्रिकेट टेस्ट मैच के आज तीसरे दिन भारतीय टीम की स्थिति मजबूत।
-----
उत्तराखंड में, हरिद्वार के चंडीद्वीप इलाके में आज सवेरे शांतिकुंज आश्रम में मची भगदड़ में सोलह व्यक्ति मारे गए और ४६ घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आश्रम के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा के जन्मशती समारोहों के सिलसिले में एक यज्ञ में भाग लेने के लिए प्रवेश द्वार से घुसने की कोशिश की।
जिलाधिकारी डी सेंथिल पाडेयन के अनुसार गर्मी और यज्ञ के धुंए के कारण दम घुटने से श्रद्धालुओं के मारे जाने की बात फिलहाल सामने आ रही है। लेकिन वास्तविकता की जानकारी पूरी जांच के बाद ही मिल पायेगी। उन्होंने बताया कि मृतकों में १४ महिलायें और दो पुरुष हैं। इस बीच राज्य सरकार ने कल के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रद्द  करने का निर्णय लिया है। उधर राज्यपाल श्रीमती मारगेट अलवा ने  हादसे पर शोक व्यक्त किया है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।
मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
-----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने उत्तराखंड में हरिद्वार के एक आश्रम में भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।
-----
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी भगदड़ की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों से घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने को कहा है। श्रीमती गांधी ने इस घटना के शिकार लोगों के परिवारों को समवेदना संदेश भेजा है।
-----
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येडियुरप्पा को, उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद, आज जेल से रिहा कर दिया गया। वे भूमि अधिग्रहण मामले में सिराजिन बाशा द्वारा दायर पांच शिकायतों में से दो के सिलसिले में पिछली १५ अक्टूबर से न्यायिक हिरासत में थे। उच्च न्यायालय ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दे दी।
लोकायुक्त न्यायालय के नतीजे को रद्द करते हुए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वी वी पिंटो ने अपने फैसले में कहा है कि भूमि अधिसूचन का अधिकार सरकार के पास उपलब्ध है और इस कारण येडियुरप्पा को जमानत देने से रोका नहीं जा सकता। उनका आदेश यह भी कहता है कि लोकायुक्त न्यायालय में येडियुरप्पा के खिलाफ हाजिर किये गये दस्तावेजों को किसी भी सक्षम अधिकारी ने प्रमाणित नहीं किया है। येडियुरप्पा को जमानत मिलने पर मुख्यमंत्री डीवी सदानन्द डौड़ा मंत्रीमंडल के सदस्यों और पार्टी राज्याध्यक्ष ईश्वरप्पा ने स्वागत किया है। कांग्रेस राज्याध्यक्ष परमेश्वर ने उल्लेख किया है कि जमानत मिलने से येडियुरप्पा में लगे इल्जाम साफ नहीं हो जाते। उन्होंने ये भी बताया कि जमानत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट जायेगा। सुधीन्द्र आकाशवाणी समाचार बंगलौर।
-----
बंगलौर की विशेष अदालत ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आय से अधिक सम्पत्ति मामले में २२ नवम्बर को अदालत में हाजि+र होने का निर्देश दिया है। उन्हें अपना बयान पूरा करने के लिए पेश होने को कहा गया है। जयललिता इस मामले में अपना बयान रिकार्ड कराने के लिए २० और २१ अक्टूबर को भी अदालत में पेश हुई थी। जयललिता ने अदालत से आज कार्रवाई स्थगित करने की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
इस मामले के तीन अन्य आरोपी शशिकला नटराजन, डी. सुधाकरण और इलावरसी भी आज अदालत में पेश हुए।
-----
केरल उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम० वी० जयराजन को अदालत की अवमानना के एक मामले में छह महीने कैद की सजा सुनाई। न्यायालय ने राज्य में नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध लगाने के उच्च न्यायालय के एक आदेश के सिलसिले में न्यायाधीशों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के कारण जयराजन के खिलाफ  कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई शुरू की थी।
-----
तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की सुरक्षा के बारे में उठाए गये पचास प्रश्नों पर विशेषज्ञों की केन्द्रीय समिति, विचार करेगी। समिति के सदस्य डॉक्टर मुत्तुनायगम ने आज तिरूनेलवेली में केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकार की समिति की बैठक के बाद बताया कि स्थानीय लोगों की आशंकाएं दूर की जायेगी और विचार-विमर्श के बाद उनके सभी सवालों के जवाब दिए जायेंगे। आंदोलनकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे, राज्य समिति के सदस्य श्री पुष्परायन ने बताया कि बैठक में परमाणु कचरे के निपटान और बिजली उत्पादन के बारे में सवाल उठाये गये।
इस बीच तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के वी थंगबालू ने कहा है कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र राज्य के लोगों के लिए एक वरदान है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे इसका समर्थन करें और इस मुद्दे का राजनीतिकरण करें।
-----
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद को मधुमेह की जांच के लिए सस्ती स्ट्रिप तैयार करने का काम सौंपा गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज नई दिल्ली में बताया कि ये स्ट्रिप फिलहाल आयात की जा रही हैं उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक स्वदेशी स्ट्रिप तैयार कर सकते हैं।
परिषद की उपलब्धियों की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके तहत काम करने वाले अनुसंधान संस्थानों ने एच-१ एन-१ वायरस के लिए स्वदेशी जांच किट और टीका तैयार करने में उल्लेखनीय  उपलब्धि हासिल की है।
श्री आजाद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में जापानी इनसेफिलाइटिस बीमारी से निपटने के सुझाव देने के लिए मंत्रियों का एक दल बनाया है।
उन्होंने कहा कि मंत्रियों के इस दल  की पहली बैठक जल्दी ही होगी, जिसमें इस बीमारी से पैदा हुए हालातों से निपटने के उपायों पर विचार किया जाएगा।
मैंने प्रधानमंत्री जी को एक पत्र लिखा था कि इसमें खाली राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के बस का काम नहीं है। क्योंकि ये वाटर ब्राउड डिजीज है, तो उसमें स्टेट गवर्मेंट, हेल्थ मिनिस्ट्री और वाटर रिसोर्स मिनिस्ट्री ड्रिंकिंग वाटर मिनिस्ट्री, सोशल वेलफेयर मिनिस्ट्री, जो विकलांग हो गए हैं उनकी री-हैबिलीटेशन की बात आएगी। चाइल्ड, वूमेन इन चाइल्ड डिपार्टमेंट की मिनिस्ट्री इनका होना बहुत जरूरी है तो प्रधानमंत्री जी ने वो ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग कॉन्सटीच्यूट की है।
-----
तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने पेट्रोल के बढ़े हुए दाम वापस लेने के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने यह बात आज नई दिल्ली में बताई। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का शिष्टमंडल पेट्रोल के दाम   बढ़ाए जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने गया था। श्री बंदोपाध्याय ने बताया कि डा० मनमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि मुख्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें चढ़ने के कारण पेटोल के दाम बढ़ाने पड़े हैं।
-----
उत्तरप्रदेश सरकार ने गन्ने की कीमतें चालीस रुपये क्विंटल  बढ़ा दी हैं। २०११-१२ के पिराई मौसम के  लिए अच्छी किस्म के गन्ने का दाम ढाई सौ रुपये प्रति क्विंटल होगा। गन्ने की औसत किस्म की कीमत दो सौ चालीस रुपये तय की गई है। हल्की क्वालिटी के गन्ने का दाम दो सौ पैंतीस रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। यह फैसला मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया। सुश्री मायावती ने कहा कि इस फैसले से राज्य के चालीस लाख से अधिक गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।
-----
डॉक्टर भूपेन हज+ारिका का अंतिम संस्कार अब कल सवेरे किया जाएगा। राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार गुवाहाटी के जजेज+ फील्ड में उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए उनका अंतिम संस्कार आज शाम की बजाय कल सवेरे करने का फैसला किया गया है। कल सवेरे छह बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी। असम सरकार ने कामरूप मेट्रो और कामरूप ग्रामीण जिलों में दोपहर १२ बजे तक अवकाश की घोषणा की है। दोनों जिलों में स्कूल - कॉलेज भी बंद रहेंगे। गुवाहाटी विश्वविद्यालय परिसर में झालुकबाड़ी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
-----
नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टरई ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया मंत्रिमंडल में सात मंत्री और १८ राज्यमंत्री शामिल किये गये हैं। श्री भट्टरई ने काठमांडू में राष्ट्रपति कार्यालय में राष्ट्रपति डॉ० रामबरन यादव की उपस्थिति में इन नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। छह कैबिनेट मंत्री श्री भट्टरई की अपनी पार्टी- युनाइटेड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल से हैं। एक, नेपाल सद्भावना आनन्दी देवी पार्टी से हैं।
-----
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह १७वें सार्क शिखर सम्मेलन के लिए कल सवेरे मालदीव जा रहे हैें। वे सार्क  नेताओं के साथ आपसी बातचीत भी करेंगे। दो दिन का शिखर सम्मेलन मालदीव के अद्दू  शहर में बृहस्पतिवार को शुरू होगा।
सार्क देशों के प्रमुख जब १७वें सार्क सम्मेलन के सिलसिले में सुरम में अट्टू द्वीप पर जब कल मिलेंगे तो उनमें तमाम मसलों पर विस्तार से चर्चा होगी। ऐसे में जबकि वैश्विक आर्थिक मंदी सभी देशों पर असर डाल रही है सार्क चाहता है कि उसके सदस्य क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दें। इस सिलसिले में सम्मेलन में दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र साफटा पर गहराई से चर्चा होने की उम्मीद है। जो भी हो सार्क इस क्षेत्र के देशों को अपनी समस्याओं का समग्रतावादी समाधान खोजने का एक बड़ा मंच मोहैया कराता है। विनयराज तिवारी आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
-----
हमारे संवाददाता ने माले से खबर दी है कि सार्क देशों के विदेश सचिवों की दो दिन की बैठक आज संपन्न हो गई। सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक कल होगी।
-----
पंजाब में चल रहे दूसरे विश्व कप कबड्डी में राष्ट्रीय डोप निरोधक एजेंसी-नाडा ने अब तक ७२ खिलाड़ियों का डोप टेस्ट किया है और इनमें से १२  खिलाड़ियों के नमूने पोजिटिव पाए गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि डोप टेस्ट में पोजिटिव पाए गए खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले दो दिनों में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है। इस बीच, आज हुए मैच में अफगानिस्तान ने नेपाल को ४८-४१ से पराजित किया। एक अन्य मैच में इस समय भारत का सामना ब्रिटेन के साथ हो रहा है।
-----
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत को वेस्ट इंडीज से पहला क्रिकेट टैस्ट मैच जीतने के लिए १२४ रन और बनाने हैं, जबकि उसके आठ खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं। जीत के लिए २७६ रन के जवाब में  आज तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में विकेट पर १५२ रन बना लिए थे। सचिन तेंदुलकर ३३ और राहुल द्रविड़ ३० रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर २८वां रन बनाते ही टेस्ट िŘdsV esa १५ हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने अपनी कल की रन संख्या पांच विकेट पर २५६ रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम १८० रन पर सिमट गई। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आर. आश्विन ने दूसरी पारी में छह खिलाड़ियों को आउट किया।
नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले जा रहे लाल बहादुर शास्त्री महिला अंडर-२१ हॉकी टूर्नामेंट में आज भारत ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को ३-२ से हरा दिया। उसका अगला मुकाबला बुधवार को vkLVªsfyया से होगा।
8th November, 2011
THE HEADLINES:
  • In Uttarakhand, 16 people killed and over 46 injured in a stampede at an ashram in Haridwar; Prime Minister announces ex-gratia relief of one lakh rupees to the next of kin of the deceased.
  • Former Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa released from jail after grant of bail in the land denotification case.
  • Prime Minister of Nepal Baburam Bhattarai expands his Cabinet; Seven new Ministers inducted.
  • Twelve athletes participating in the World Cup Kabaddi championship, test positive for dope.
  • Team India in a strong position at close of third day in the Delhi Cricket test against West Indies.
||<<><>>||
In Uttarakhand, sixteen persons were killed and about 46 others were injured in a stampede at an ashram in Chandidweep area of Haridwar district during a religious ceremony today. Chief Minister B.C. Khanduri expressing his condolence to the aggrieved families, announced an ex-gratia relief of two lakh rupees each to the next of kin of the deceased. Our Correspondent reports that the Chief Minister ordered a Magisterial probe into the circumstances leading to the stampede.
"The cause of mishap seems to be suffocation in the area leading to stampede but exact cause will only come out after an inquiry. Meanwhile, the state government has cancelled all cultural programmes scheduled on the occasion of Uttarakhand foundation day in memory of the 14 women and two men killed in the stampede. Governor Mrs Margret Alva also expressed grief on the mishap. Raghwesh Pandey/ AIR NEWS /Dehradun."
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has expressed grief over the loss of lives in Haridwar. He has announced an ex-gratia of one lakh rupees to the next of kin of the deceased. The Prime Minister also sanctioned 50,000 rupees for those seriously injured. Congress President Sonia Gandhi has expressed her deep shock and sorrow over the tragic incident.
<><><>
In Karnataka, former Chief Minister B S Yeddyurappa was released from jail after he was granted bail in the High court today. Facing charges of land denotification, Yeddyurappa was under Judicial custody since the 15th of last month in two of the five cases filed by Sirajin Basha. The High Court has now given bail in both these cases enabling his release from jail. The High Court Judge B V Pinto allowed bail today on the condition that Yeddyurappa should furnish a bond of 10 lakh rupees, two sureties and an undertaking that he will not tamper with any evidence related to the case. Yeddyurappa, his sons and son-in-law are facing charges that the Bangalore Development Authority land was denotified to benefit them. In the remaining three cases, the High Court is hearing a plea for anticipatory bail. Judge H Bilappa heard the submissions made by the counsel for Yeddyurappa and adjourned the case till tomorrow.
"Turning down the verdict of Lokayuktha Court, High Court Judge B V Pinto has observed in his judgement that Section 48 of the Land Acquisition Act provides for denotification of land by the government. He also noted in his judgement that the Lokayuktha court should not have taken into consideration the documents furnished by the complainants, which had not been verified or subjected to scrutiny. BJP leaders welcomed the court order. However the Congress State President G Parameshwar noted that Yeddyurappa has got bail as per the provisions of the law but this does not exonerate him from charges. He also informed that complainants are planning to appeal before Supreme Court against the High Court order giving bail to Yeddyurappa. Sudhindra /AIR News /Bangalore."
<><><>
The Special Court at Bangalore today directed the Tamil Nadu Chief Minister Ms. J. Jayalalithaa to appear before it on the 22nd of this month in the disproportionate assets case. Ms. Jayalalithaa has been directed to appear for completing recording of her deposition at the Parappana Agrahara Jail complex in the 66 crore rupees disproportionate assets case against her. Justice B.M. Mallikarjunaiah accepted Ms. Jayalalithaa’s plea for postponing today’s proceedings and fixed November 22 for the next hearing. The Senior Counsel for Ms. Jayalalithaa, B.Kumar moved an application seeking deferment of the hearing to another date in accordance with the Supreme Court’s directive last week. Three other accused in the case, Mrs. Sasikala Natarajan, D. Sudhakaran and Ms. Ilavarasi were present in the Court today. Ms.Jayalalithaa had appeared before the Court on October 20 and 21 to record her statements in the case.
<><><>
The CBI was today directed by a Delhi court to provide a certified copy of a file relating to 2G spectrum allocation to Janata Party chief Subramanian Swamy who alleged the document would prove the alleged complicity of the then Finance Minister P Chidambaram in the scam. Swamy, in an application filed before the court, said the file, relating to the Unified Access Services Licences policy regarding the sale of equity, was seized by the CBI on October 22, 2009, during the investigation.
<><><>
The Expert Committee appointed by the Central government has said that the fears of the local people will be allayed on the safety aspects of Koodankulam Nuclear Power plant in Tamil Nadu. More from our Correspondent:
The central committee led by Noor-ul-Islam University Vice chancellor Dr A E Muthunayagam met the State committee led by Tirunelveli district collector R Selvaraj today. He said that the Central committee will respond to the questions after deliberations among its members. Pushparayan one of the State committee member representing the protesters said that questions on nuclear waste disposal and generation of electricity were raised in the meeting. It was decided that the two panels will meet again after ten days. Tamil Nadu Congress Committee president K V Thankabalu has said that this power plant is a boon for the state of Tamil Nadu. He welcomed the comments of former president Dr A PJ Abdul Kalam on the issue and urged the local people to support the nuclear plant. K Devi PadmanabhaN/ Tiruchirapalli."
<><><>
The Indian Council of Medical Research, ICMR has been entrusted to develop cheaper strips for testing diabetes. Speaking to media persons in New Delhi today at a function to mark the Centenary of ICMR, Health Minister Ghulam Nabi Azad said, at present, these strips for sugar testing are being imported and each strip costs around 30 rupees. He said that Diabetes is highly prevalent in the country and our scientists are capable of developing the strips indigenously. Lauding the achievements of ICMR, the Health Minister said, Research Institutes under the ICMR have also done commendable work in indigenously developing testing kits and vaccine for H1N1 virus. Mr. Azad informed that the Prime Minister has constituted a Group of Ministers, GoM, to suggest the ways to tackle Japanese Encephalitis at Gorakhpur in Uttar Pradesh. He said, a number of Ministries and Departments, at the Centre and State, will have to be involved to tackle the disease.
"I had written to the Prime Minister that state government and Health ministry alone can not fight this disease because it's a water borne disease. State government, Health Ministry, Water Resources Ministry, Drinking Water Ministry, and Social Welfare Ministry will work together to tackle the problem of rehabilitation of the handicapped. The PM has constituted a Group of Ministers, which will be meeting within a week."
<><><>
The Trinamool Congress says that no assurance was given by the Prime Minister on the roll back of petrol price hike. Trinamool leader, Sudeep Bandyopadhyay was talking to reporters in New Delhi after its MPs met the Prime Minister to discuss the price hike issue. He said that the Prime Minister explained them the reasons for the hike in petrol prices, mainly its rise in the international market. He said that the party gave a memorandum to the Prime Minister seeking withdrawal of price hike. In Kolkata, the West Bengal Chief Minister and Trinamool Supremo, Ms. Mamta Banerjee met the Finance Minister, Mr. Pranab Mukherjee. Finance Minister of West Bengal, Amit Mitra was also present in the meeting.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh is leaving tomorrow morning for the Maldives for the 17th SAARC Summit. He will be holding bilateral talks with the South Asian leaders on the sidelines of the Summit. The two day long meeting will start at Addu in the southern most Maldives, on Thursday. More from our Correspondent:
"All aspects of bilateral relations are likely to be discussed when Dr. Singh meets his Pakistan counterpart Mr. Yusuf Raza Gilani .These also include the release of the Indian Army helicopter which strayed into their territory recently and the decision in principle by the Pakistan Cabinet on the Most Favoured Nation status to India. India also expects some forward movement on mutual visits by the Judicial Commissions of the two countries. An overall bilateral relationship will be discussed in the meeting between Dr. Singh and the Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina .These may include any of the unfinished business from the Prime Minister’s last visit to Dhaka as well. Four important Agreements are to be finalized in this SAARC Summit. WITH VINAY RAJ TEWARI, SUPRASHANTI,AIRNEWS/DELHI"
Our Correspondent reports from Male that the two day meeting of the Foreign Secretaries, ahead of the SAARC summit has concluded today. The 34th session of the SAARC Council of Foreign Ministers meeting will be held tomorrow.
<><><>
Nepal’s Prime Minister Baburam Bhattarai expanded his Cabinet by inducting seven new Ministers. Mr. Bhattarai administered the oath of office and secrecy to the new Ministers in the presence of President Dr. Ram Baran Yadav at the President’s office in Shital Niwas in Kathmandu today. The seven Ministers include six from his own party, Unified Communist party of Nepal (Maoist) and one from Nepal Sadbhawana-Anandidevi. He also inducted eighteen Ministers of State.
<><><>
Exports grew by 10.8 per cent to 19.9 billion US dollars in October this year. This is the lowest in the last two years. According to preliminary data released today, pushed by expensive crude oils and vegetable oils, imports grew at a faster rate of 21.7 per cent to 39.5 billion dollars leaving a trade deficit of 19.6 billion dollars. Experts believe this is the impact of the Euro Zone Crisis. However, the cumulative growth of exports from April-October period, exports aggregated to 179.8 billion dollars showing a handsome growth of 46 per cent, thanks to a sterling trend witnessed in the previous months of the current fiscal.
<><><>
In Uttar Pradesh, the Government has announced the cane procurement prices for crushing season 2011-12 today. The cane procurement price has been hiked by 40 rupees per quintal. The price for good variety cane will now be 250 rupees per quintal while 240 rupees will be given for average variety of cane. The lower grade cane procurement price is fixed at 235 rupees per quintal for this crushing season.
<><><>
"The Sensex at the Bombay Stock Exchange closed with a nominal gain of 7 points, at 17,570, after volatile trade, today. The Nifty at the National Stock Exchange rose 5 points, or 0.1 percent, to 5,289. But stock markets in Japan, China, and South Korea lost between 0.2 percent and 1.3 percent. The rupee depreciated 37 paise, to 49.48 against the dollar. Gold surged 400 rupees, to 28,940 rupees per ten grams in Delhi. Silver rose 650 rupees, to 57,350 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures rose 76 cents, to 96.28 dollars a barrel, while Brent crude crossed 115 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News"
<><><>
In Assam, the funeral of the deceased music maestro Dr. Bhupen Hazarika has been deferred till tomorrow morning. This was stated in a press release issued by the State Government. The step has been taken as people in large numbers are pouring in spontaneously to pay tribute to the legendary singer, composer. Dr. Hazarika’s body has been kept for public viewing in Judges Field. The Union Minister for Development of North Eastern Region Mr. Pawan Singh Ghatowar will attend funeral function of Dr. Bhupen Hazarika.
<><><>
Dr Kim In-Kyu has been elected as the new President of Asia- Pacific Broadcasting Union, ABU, while Naoji Ono was elected Vice President. This was announced at two day 48th General Assembly of the ABU which concluded in New Delhi today. Dr Kim assumes the position after serving as ABU Vice President and his term will last till the end of 2014. After the election, they called on the Information and Broadcasting Minister and apprised her of the activities of ABU.
<><><>
Team India were 152 for 2 in the second innings against the West Indies at close on the third day of the first cricket test at Ferozshah Kotla stadium in New Delhi. Tendulkar -33 and Dravid 30 were at the crease at stumps. The Men out were Sehwag-55 and Gambhir 22. Earlier, West Indies, starting with a lead of 95 runs in the first innings, were all out for 180 today, giving India the target of 276. After resuming their second innings on the overnight score of 21 for 2, the visitors lost 5 wickets in the opening session today for just 88 runs.
With 8 wickets in hand and two days play still to go and only 124 runs for victory, the hosts appear to be in better position to wrest the match.
The scores: West Indies - 304 and 180. India - 209 and 152 for 2
<><><>
To keep the 2nd World Cup Kabaddi Tournament dope free, the five member Dope Control Committee working in coordination with National Anti Doping Agency (NADA) has so far taken 84 samples of various players from different countries. Out of which, 12 have been found positive. Most of the dope positive cases are from Pool-A teams.
Meanwhile, in today's first match, Afghanistan has defeated Nepal by a close margin of 48-41. This is the first win for Afghanistan whereas Nepal has lost all its matches played till today. In the second match at Patiala, India beat United Kingdom 58-22. The third match will be played between Australia and Germany.
In tomorrow’s fixtures of Pool-B matches in Kapurthala, Norway will take on Sri Lanka, Pakistan will face Argentina and Italy will clash with Spain.
||<<><>>||
 

    No comments:

    Post a Comment