२१/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-.- पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में कल शाम हुए एक भीषण अग्निकांड में १४ लोगों की मौत और ३१ घायल।
- रेल टिकट आरक्षण की संशोधित तत्काल योजना आज से लागू, तत्काल टिकट आरक्षण की अवधि घटाकर एक दिन की गई।
- कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकपाल विधेयक सहित ३१ विधेयक पेश किये जाएंगे।
- भारत ने दूसरी विश्वकप कबड्डी प्रतिंयोगिता के पुरूष और महिला दोनों खिताब जीते।
---------
दिल्ली के पूर्वी इलाके नन्दनगरी में कल शाम एक सामुदायिक भवन में भीषण अग्निकांड में १४ लोग मारे गए और ३१ घायल हो गये। सामुदायिक भवन में किन्नरों का समारोह चल रहा था, जिसमें लगभग एक हजार किन्नर एकत्र हुए थे। घायलों को गुरूतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री डॉक्टर अशोक कुमार वालिया ने अस्पताल जाकर घायल लोगों का हालचाल पूछा।आग को बुझाने के लिए बीस दमकल गाड़ियों को लगाया गया था। पुलिस ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि यह आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि आग शाम सात बजे लगी और उसने पूरे सामूदायिक भवन को अपनी चपेट में ले लिया।
दिल्ली सरकार ने आग की वजह का पता लगाने के लिए इंक्वायरी करने को कहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने के कई वजह दिए। दमकल विभाग और आम लोगों का कहना है कि तंग गलियों की वजह से लोगों के बचाने के काम में बाधाएं उत्पन्न हुईं। और साथ ही उस कम्युनिटी सेंटर में कोई इमरजेंसी दरवाजा भी नहीं था जबकि आग बुझा दिया गया है। गौरतलब बात ये है कि ऐसी इमारतों में सलामती के क्या इंतजेमात हैं। ये मुद्दा इसलिए और अहम हैं क्योंकि दिल्ली में ऐसी इमारतों की तादाद में हर रोज बढ़ोत्तरी हो रही है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं विजय रैना।''
---------
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह इंडोनेशिया और सिंगापुर की सफल यात्रा के बाद कल रात स्वदेश लौट आये। प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया में बाली में नौवें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इन सम्मेलनों के दौरान उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, चीन के प्रधानमंत्री वेन चियापाओ, कम्बोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन, आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति एच सुसीलो बम्बांग युद्धोयूनो के साथ बैठकें की।अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री ने सिंगापुर का दौरा किया और वहां के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग के साथ बैठक की। श्री ली ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता की भारत की दावेदारी का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर चाहता है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय मामलों में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाए। और ब्यौरा दे रहे हैं हमारे संवाददाता।
बाली इंडोनिशया में हुए एशियाई देशों के सबसे बड़े सम्मेलन में आपसी हित के आर्थिक मुद्दे छाए रहे। प्रयास एक ही था आपसी फायदे के लिए सहयोग। एशियाई देशों में ये भरोसा-विश्वास साफ दिख रहा था और क्यों न हो। वे उस वक्त मिल रहे थे जब विश्व के दूसरे देश, खासतौर से यूरोप के देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैें। दूसरी ओर, एशिया के देश न सिर्फ अपनी तरक्की कर रहे हैं बल्कि विश्व के आर्थिक उत्थान में भी अपना योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि एशियाई देशों को ऐसे समय में यूरोप को समर्थन का संदेश देना चाहिए। चीनी प्रधानमंत्री मंत्री वेन जिया पाओ ने कहा कि भारत और चीन आपसी सहयोग से दिखा सकते हैं कि २१वीं सदी एशिया की सदी होगी। रतन प्रकाश, आकाशवाणी सामचार, दिल्ली। ''
---------
कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में ३१ विधेयक पेश किए जायेंगे। सत्र के दौरान विपक्ष की अन्य मुद्दों के साथ-साथ भ्रष्टाचार और मंहगाई के मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि सत्र के दौरान जिन महत्वपूर्ण विधेयकों को पेश किए जाने की सम्भावना है उनमें लोकपाल विधेयक और न्यायिक जवाबदेही विधेयक प्रमुख हैं। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने इन महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा करने और उन्हें पारित कराने में विपक्ष से सहयोग मांगा है। भारतीय जनता पार्टी और वामदल पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि वे मंहगाई के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लायेंगे।---------
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का शीतकालीन अधिवेशन आज शुरू हो रहा है। हमारे लखनऊ संवाददाता ने बताया है कि अधिवेशन के पहले दिन सरकार आज विधानसभा में मौजूदा वित्त वर्ष के अगले तीन वर्ष के लिए लेखानुदान पेश करेगी।उत्तर प्रदेश के बंटवारे, खराब कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों की वजह से शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने की उम्मीद की जा रही है। मायावती सरकार विभाजन संबंधी प्रस्ताव इसी सत्र में पारित कराने की घोषणा पहले ही कर चुकी है जबकि राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर कोई भी दल इसके पक्ष में नहीं हैं। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता शिवपाल सिंह यादव ने आशंका व्यक्त की है कि सरकार सत्र के पहले ही दिन इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर सकती है। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है और कहा है कि सरकार विश्वास खो चुकी है। मुख्यमंत्री मायावती ने अपने विधायकों से पूरी संख्या में सत्र में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।''
---------
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी आज से भोपाल में शुरू हो रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि १२ दिन के इस अधिवेशन में दस बैठकें होंगी। शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए अपना दूसरा अनुपूरक बजट और एक दर्जन से अधिक विधेयक प्रस्तुुत करेगी। कांगे्रस सरकारी हलकों में कथित भ्रष्टाचार, अवैध उत्खनन, सीधी जिले में मलेरिया से बड़ी संख्या में आदिवासियों की मौत होने, सड़कों की खराब हालत और बीज और खाद की किल्लत जैसे मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार भोपाल
---------
रेलवे आरक्षण की संशोधित तत्काल योजना आज से लागू हो गई है। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने पिछले सप्ताह इसकी घोषणा की थी। इस योजना में आरक्षण कराने की अवधि दो दिन से घटाकर एक दिन कर दी गई है। सुबह आठ बजे से दस बजे तक रेलवे एजेंट तत्काल कोटे से टिकट नहीं बुक करा सकेंगे। पहचान पत्र दिखाने पर ही कांउटर से टिकट मिल सकेगा।---------
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के कार्यान्वयन पर निगरानी रखने के लिए पंचायतीराज प्रणाली का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। श्री रमेश ने कल कोलकाता में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति द्वारा आयोजित पंचायतीराज समारोह में यह बात कही।---------
भारत, भूटान, नेपाल और बंगलादेश ने अपनी-अपनी पर्यावरण प्रणलियों के संरक्षण के लिए ऊर्जा, जल, खाद्य और जैव-विविधता जैसे मुद्दों पर एक व्यापक घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विश्व की प्रमुख संस्था वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड ने नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा है कि भूटान की राजधानी थिंपू में हुआ यह समझौता खतरे में पड़ी अन्य पर्यावरण प्रणालियों को भी रास्ता दिखा सकता है।---------
असम में ब्रह्यमपुत्र नदी पर तैरते अस्पताल आशा से लाखों लोगों को फायदा हुआ है। इससे दूरदराज के इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिली है और उनके जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है। डिब्रुगढ़ में वर्ष २००५ में शुरू की गई इस योजना का विस्तार अब १३ जिलों में हो गया है। पूर्वोत्तर अध्ययन और नीति अनुसंधान केंद्र ने अस्पताल नौकाओं की संख्या बढ़ा कर १५ कर दी है। यह योजना केवल एक नौका से ही आरंभ हुई थी।---------
ऋण संकट से जूझ रहे स्पेन में मध्य-दक्षिण पंथी पॉपुलर पार्टी ने संसदीय चुनाव जीत लिया है। सभी वोटों की गणना हो चुकी है। श्री मारियानों राजोय के नेतृत्व वाली पॉपुलर पार्टी को संसद के निचले सदन में स्पष्ट बहुमत मिल गया है। वर्ष २००४ से सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।---------
अरब लीग ने, सीरिया का संकट समाप्त करने के लिए सुझाई गई अपनी शांति योजना में सीरिया के प्रस्तावित संशोधनों को नामंजूर कर दिया है। कल काहिरा में जारी अरब लीग के बयान में कहा गया है कि योजना में सीरिया के सुझाव को स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि उनसे शांति योजना की मूल भावना ही बदल जाएगी। ब्यौरा हमारे संवाददाता सेअरब लीग के विदेश मंत्री सीरिया के संकट पर काहिरा में गुरूवार को चर्चा करेंगे। सीरिया सरकार ने लीग के प्रस्ताव पर सफाई मांगी है। विदेश मंत्री वलिद अल मोअल्लम ने कहा कि पर्यवेक्षकों के दल को ज्यादा अधिकार दिए गए है वो भी उन मुद्दों पर जिनसे सीरिया की अखंडता पर आंच आएगी। साथ ही उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पर्यवेक्षकों की आवाजाही पर सीरिया में कोई रोक-टोक या पाबंदी लगेगी। इससे पहले राष्ट्रपति बशद अल असद ने ब्रिट्रेन के संडे टाइम्स अखबार को एक भेंट में कहा कि वे विदेशी सैनिक हस्तक्षेप के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ेंगे। अरब लीग ने तीन दिन की समय-सीमा सीरिया के लिए तय की थी जो खत्म हो चुकी है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार। ''
---------
अंतर्राष्ट्रीय दबाव को नज+र अंदाज करते हुए लीबिया के अंतरिम शासन ने कर्नल गद्दाफी के उत्तराधिकारी माने जाने वाले उनके बेटे सैफ अल इस्लाम पर लीबिया में ही मुकदमा चलाने का फैसला किया है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने अंतर्राष्ट्रीय अपराध अदालत ने उस पर मुकदमा चलाने के लिए अनुरोध किया था । इन नेताओं को आशंका है कि कर्नल गद्दाफी के मौत के बाद उनके बेटे सैफ की निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। आरोप है कि उन्होंने इस साल फरवरी में सरकार विरोधी मुहिम के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गद्दाफी की सेना से दमनकारी कार्रवाईयां करवायीं थी।इस बीच, गद्दाफी शासन के खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख अब्दुल्ला अल सेनूसी को देश के दक्षिणी इलाके के अल गुईरा में पकड़ लिया है।
---------
मिस्र में राजधानी काहिरा के तहरीर चौक पर सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में ११ लोग मारे गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस और लाठी चार्ज का इस्तेमाल किया। प्रदर्शकारी सैनिक शासन खत्म करने और सत्ता नागरिक प्रशासन को सौंपने की मांग कर रहे थे। ---------
भारत ने दूसरी विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता के पुरूष और महिला दोनों ही खिताब जीत लिये हैं। कल रात लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत की पुरूष टीम ने कनाडा को ५९-२५ से हराया।भारतीय महिला टीम ने ब्रिटेन को ४४-१७ से पराजित किया। बीस दिन की कबड्डी प्रतियोगिता में १४ देशों की टीमों ने भाग लिया।
---------
समाचार पत्रों सेदिल्ली के नन्दनगरी इलाके में एक कम्युनिटी सेंटर में आग लगने को सभी अखबारों ने पहली खबर बनाया है। हिन्दुस्तान का कहना है काल बना पंडाल। ऐसा भयानक मंजर की दिल दहल जाए। नई दुनिया का शीर्षक है खुशियों की बधाई देने वालों को लग गई बद्दुआ।
प्रधानमंत्री के सिंगापुर यात्रा के दौरान यह बयान कि भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश करें- जनसत्ता ने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है। देश बंधु ने उनके इस बयान को अहमियत दी है कि सिंगापुर ने खोले संभावनाओं के नये द्वार।
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी का यह बयान कि आर्थिक संकट से हो सकते हैं दीर्घकालीन असर को जनसत्ता ने पहले पन्ने पर प्रकाशित करते हुए लिखा है कि देश को इस तरह के चुनौतियों से निपटने के लिए सतर्क रहना होगा और तात्कालिक आधार पर नीतिगत उपाय करने होंगे। देशबंधु ने उनके इस बयान को प्रकाशित किया है कि नौकरशाही की पंचायत में दखल से कमजोर होगा लोकतंत्र।
पंचायती व्यवस्था के जरिए मनरेगा पर रखें नजर, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के इस वक्तव्य को हिन्दुस्तान ने अंदर के पृष्ठों पर छापा है। इसी के साथ एक और खबर छपी है कि ३५ हजार आरक्षित पदों पर नियुक्ति फरवरी तक हो जाएगी। अखबार के अनुसार सामाजिक न्याय मंत्री के हस्तक्षेप से कार्मिक मंत्रालय सक्रिय हुआ है।
कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना सभी अखबारों में है। राष्ट्रीय सहारा ने भ्रष्टाचार का हमाम शीर्षक से लिखा है कि संसद के इस सत्र में भ्रष्टाचार को मटियामेट करने का कदम उठाने का सबसे बढ़िया मौका है। उधर, नवभारत टाइम्स का कहना है कि सिर्फ लोकपाल कानून से नहीं जाएगा भ्रष्टाचार। हरिभूमि का मानना है कि शीत सत्र में सरकार लोकपाल मुद्दे के साथ- साथ उच्च शिक्षा पर भी अहम विधेयक पास कराने की कोशिश में रहेगी।
इकॉनोमिक टाइम्स की पहली खबर है कि भारतीय फर्मो का लोन बेचने बाजार में उतरे यूरोपीय बैंक। अखबार के अनुसार यूरोप के कई बड़े बैंक भारतीय कंपनियों को दिए गये फॉरेन करेंसी लोन को बेचना चाह रहे हैं। इससे मुश्किलें बढ़ेंगी, यह ट्रेंड अगले कुछ महीनों तक एशियाई फर्मो को डराता रहेगा क्योंकि उनके लिए फंड जुटाना मुश्किल होगा।
राष्ट्रीय सहारा के अनुसार रूस में मिले हिम मानव के सबूत। अखबार के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय हिममानव सम्मलेन में विशेषज्ञों ने कहा है कि इस दावे को प्रमाणित करने के लिए उन्हें महज कुछ महीने और लगेंगे।
कोहरे ने किया हर मार्ग बेदम शीर्षक से हिन्दुस्तान ने लिखा है कि कोहरे के कारण विमान सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। नई दुनिया ने यह संभावना व्यक्त की है कि दिल्ली कोहरे की चपेट में, अभी और बढ़ेगी धुंध। इसी अखबार के अनुसार कोहरे से बढ़ सकती है दिल की परेशानी।
0815 HRS
21st November, 2011
THE HEADLINES:
- At least 14 people killed and 31 injured in a major fire in Nand Nagari area of East Delhi last evening.
- Modified Tatkal scheme, reducing reservation period to one day for booking of train tickets, comes into effect today.
- 31 bills including the Lokpal bill to be tabled during the winter session of parliament, beginning tomorrow.
- India clinch both men and women titles at 2nd World Cup Kabaddi Championship in Ludhiana.
<><><>
At least 14 people were killed and 31 others injured in a major fire that broke out at a Community Centre in Nand Nagari area of East Delhi last evening. Delhi Health Minister A.K. Walia visited Guru Tegh Bahadur hospital where the injured are being treated.
About 20 fire tenders were rushed to the spot to douse the flame. According to the police, nearly 1000 eunuchs had gathered at the community hall for a function. Our correspondent reports that narrow lanes in the area posed great problem during rescue operation.
"It was around 7 p.m. when the fire started which engulfed the entire community Centre very fast. Though Delhi government has ordered enquiry to look into the cause of the fire, eye witness gave different versions about its cause. Fire officials and common people who joined the rescue efforts said narrow lanes in the area created problems to carry out operation and there was no emergency door in the community hall. Authorities cut the power supply to save the people from being electrocuted, but this added to the panic as it was complete dark resulting in a stampede. The blaze has been doused, but it raises a very big question about the safety of such buildings with their number rising everyday in the metro city. Vijay Raina, AIR News, Delhi."
<><><>
The modified Tatkal scheme for booking of train tickets will come into effect from today. Under the new scheme announced by Railway Minister Dinesh Trivedi last week, the reservation period has been reduced to one day from the earlier two days. The scheme also restricts the agents from booking the ticket under the tatkal quota from 8 am to 10 am. Tatkal tickets will now only be issued on production of identity proof at the counter.
<><><>
Thirty-one bills will come up for consideration and passage in the Winter Session of Parliament, beginning tomorrow. The opposition plans to take up corruption and price rise apart from other issues during the month long session, which is expected to be a stormy. The Official sources said among the key bills that are expected to be tabled during the session include Lokpal Bill and Judicial Accountability Bill besides the legislation which provides for an effective public delivery system. The opposition BJP and the Left parties have already announced that they will move an adjournment motion on the price rise issue.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh returned home last night after a successful visit to Indonesia and Singapore. The Prime Minister attended the 9th ASEAN-India and East Asia Summits at Bali in Indonesia. He also held bilateral talks with US President Barack Obama, Chinese Prime Minister Wen Jiabao. Dr. Singh also met Prime Minister of Cambodia, Hun Sen, Prime Minister of Australia, Julia Gillard and President of Indonesia, Susilo Bambang Yudhoyono on the sidelines of the Summits. Here is more from our correspondent :
"The biggest gathering of Asian countries in Bali, Indonesia sought domination of economic agenda of interest to their region. The Asian leaders met with confidence and new optimism, obviously so as they were meeting at a time when European economies were showing signs of stress. Asian countries expressed confidence that they were growing and even contributing to the recovery of world economy. Prime Minister Man Mohan Singh said Asian countries have stake in early resolution of erosion crisis and should send a message of solidarity to Europe. Chinese Premier Wen Jiabao minced no words when he termed 21st Century as century of Asian. Ratan Prakash, AIR News, Delhi."
In the second leg of his tour, the Prime Minister visited Singapore, where he held bilateral meeting with Prime Minister of Singapore, Lee Hsien Loong. Mr. Lee supported India's permanent membership in the UN Security Council. He said that Singapore looks forward to India playing a more active role in global affairs. Dr. Manmohan Singh invited greater investment from Singapore for India's ambitious infrastructure plans. He also unveiled the bust and commemorative marker of the first Prime Minister of India, Pandit Jawaharlal Nehru, at the Asian Civilizations museum.
<><><>
Over 10 lac cases have been disposed off by Lok Adalats across the country since 2010. This is part of the drive to reduce the pendency of cases in judiciary. The Official sources said that shift courts disposed off over 12 lac cases and over 3 lac 50 thousands people were provided free legal aid in the same period. The Chief Justice of State High courts have also been requested to initiate a campaign mode approach towards clearing petty and long pending cases. According to law commission's recommendations senior citizens, women and marginalized communities have to be given priority while clearing such cases. <><><>
Thirty-one bills will come up for consideration and passage in the Winter Session of Parliament, beginning tomorrow. The opposition plans to take up corruption and price rise apart from other issues during the month long session, which is expected to be a stormy. The Official sources said among the key bills that are expected to be tabled during the session include Lokpal Bill and Judicial Accountability Bill besides the legislation which provides for an effective public delivery system. The opposition BJP and the Left parties have already announced that they will move an adjournment motion on the price rise issue.
<><><>
In Uttar Pradesh, winter session of both the Houses of State Legislature begins today. The government on the first day of the session, will present Vote on Account for next three months of current financial year in the Assembly.
Meanwhile, Chief Minister Mayawati has issued directives to her legislators to attend the House in full strength. Here is more from our correspondent:
"The issues such as the proposed splitting of the state, corruption and the poor law and order situation are likely to make the Assembly session stormy. The BSP government had announced that it would get the proposal for division of the state into four parts passed in the winter session itself. The Samajwadi Party and the BJP have also announced for bringing a no-confidence motion against the government. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<><><>
In Madhya Pradesh, the winter session of the State Legislative Assembly begins today in the capital Bhopal . Our correspondent reports that the twelve day session will have ten sittings in all.
"The state government will table its second supplementary budget for the current financial year and more than one dozen bills during the winter session. The main opposition party Congress will bring its first ever no-confidence motion against the chief minister Shivraj Singh Chouhan’s government. The ruling BJP will try to counter attack Congress by raising issues of alleged step motherly attitude of UPA government with Madhya Pradesh. Shariq Noor, AIR News, Bhopal."
<><><>
The Arab League has rejected amendments proposed by Syria to the peace plan to end the crisis in the country. A statement issued by the League in Cairo yesterday said, the changes suggested by Damascus are not acceptable as they alter the essence of the plan. The Arab League's deadline for Syria to implement its peace plan or face economic sanctions, ended on Saturday. Here is more from our West Asia correspondent:
"Arab League foreign ministers will meet in Cairo on Thursday to hold another crisis meeting on Syria. Damascus has asked for more clarifications on the League's plan to send Observers in the country. Syrian Foreign Minister Walid al-Moallem said the League's observers mission gave excessive authority to the observers in a way that violated Syria's sovereignty. He denied that Damascus was trying to restrict the observers' movement within the country. Earlier the 22-member bloc rejected Syrian request to amend its plan to send observers. Arab League Chief Nabil al-Arabi, said the changes are unacceptable as they would radically change the mission of the Arab Observers to protect civilians in Syria. Atul Tiwary, AIR News."
<><><>
In Egypt, at least 11 people have been killed as security forces tried to clear protesters from Cairo's Tahrir Square, casting a shadow over the country's first elections since Hosni Mubarak's downfall. Police and military forces used batons, tear gas and birdshot to clear the Central square of thousands of protesters demanding that the ruling military cede power to a civilian authority. It was the second day of violence in the Egyptian capital, following a peaceful anti-military mass rally on Friday.
<><><>
Ignoring world pressure, Libya's interim rulers insisted that Seif al-Islam, Gaddafi's one-time heir apparent, would be tried inside Libya rather than at the International Criminal Court, ICC, at The Hague. World powers, are fearful that Seif would not be given a fair trial after being captured a month ago. They are urging Libya to work with the ICC. But Libya's National Transition Council, Vice Chairman and official spokesman Abdel Hafiz Ghoga told reporters that the decision is that he will be tried by Libyan courts.
Meanwhile, Moamer Gaddafi's Spy Chief Abdullah Senussi was also arrested from Al-Guira region in the south of the country yesterday. He is considered one of the most powerful and efficient organs of repression of the Gaddafi's regime.
<><><>
Spain's centre-right Popular Party, PP, has won a resounding victory in the Parliamentary election dominated by the country's deep debt crisis. With almost all the votes counted, the PP, led by Mariano Rajoy, is assured of a clear majority in the lower chamber. The Socialist Party, which has governed Spain since 2004, has admitted defeat. Mr Rajoy, who is expected to tackle the country's debts amid slow growth and high unemployment, said he was aware of the magnitude of the task ahead.
<><><>
At the 2nd World Cup Kabaddi Championship, the Indian Kabaddi team crushed Canada 59-25 in the final, winning the championship and the highest ever prize money of two crore rupees at Ludhiana's Guru Nanak Stadium last night. In a virtually one sided match, India dominated from the very beginning and maintained an unassailable lead in the final match. Canada, as runners up, won a prize of one crore rupees. Indian Eves also clinched the maiden World Cup Women's Kabaddi trophy by crushing United Kingdom, 44-17.
Earlier in a match to decide the third position, Pakistan trounced Italy, 60-22. In the 20 day long sports extravaganza that came to an end last night , 14 countries participated in the men's and four in the women's section.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The dreaded fog season has arrived, writes the Hindustan Times. The capital and its neighbouring areas were surrounded in dense fog on Sunday morning throwing air, rail and road traffic out of gear. Mercury dips below 15 degree Celsius, fog delays trains says the Asian Age. Season's first fog brings along accidents and delays is the Times of India headline.
13 burnt alive in a major East Delhi fire. Photographs of the charred remains at the Community Centre in Nand Nagari are splashed across most newspapers.
The Pioneer on its front page has a photographs of L.K. Advani speaking at the end of his 40 day long Jan Chetna Yatra at the Ram Lila Maidan in Delhi. NDA to raise pressure on the UPA writes the Asian Age. Senior BJP leader L. K. Advani announced on the final day of his yatra that all NDA MPs would declare their assets in the Lok Sabha next week. "Advani asks NDA MPs to come clean on black money" is the Tribune headline.
The Financial dailies focus on Corporate profits being badly bruised. The Financial Express, Business Standard and Economics Times write about heavy debt loans taken by Indian companies in the past to build mobile networks, power plants and airports coming back to haunt them with the sharp depreciation of the rupee.
Lokpal to be free to prosecute says the Times of India. According to the paper, prior sanction for prosecution of public servants, like bureaucrats and MPs will not be required if the Lokpal is convinced about the gravity of charges. The prospects of this provision becoming part of the Lokpal are bright.
And finally, visitors at the India International Trade Fair in Pragati Maidan crossed the 1 lakh cap on Sunday putting the organisers in a tizzy. The entry gates had to be closed and metro station tickets were sold out, writes the Hindustan Times. The Hindu adds that large crowds throng the trade fair and many had to be turned away. Most papers have photographs of the record crowds at the trade fair.
२१.११ २०११
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- बंगलादेश का अपनी घरती को भारत के खिलाफ गतिविधियों के लिए इस्तेमाल ना करने देने का आश्वासन। बंगलादेश में गिरफ्तार अल्फा सदस्यों को जल्दी ही भारत के हवाले किया जाएगा।
- उत्तरप्रदेश को चार नए राज्यों में बांटने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पास कर, राज्य विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।
- केरल उच्च न्यायालय ने घरों का कूड़ा-कचरा प्लास्टिक की थैलियों में सार्वजनिक स्थानों पर फैंकने पर प्रतिबंध लगाया।
- विदेशों से मिला धन राजनीतिक गतिविधियों के लिए देने के कथित आरोप में सरकार को दस ्एनजीओ के खिलाफ जांच का आदेश।
- पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर और मेघालय में आज सुबह भूकम्प के झटके।
- असम में रेल पटरियों पर शक्तिशाली बम रखते समय विस्फोट हो जाने से दो उग्रवादियों की मौत।
- म्यामां में आंग सान सू ची का चुनाव में उतरने का फैसला। १९९० के बाद पहली बार आगामी उपचुनावों में उम्मीदवार बनेंगी।
- सेंसेक्स में गिरावट का रूख। रूपया डॉलर के मुकाबले ४४ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ७८ पैसे।
----
भारत और बंगलादेश ने एक दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की अदला बदली करने के लिए परस्पर कानूनी सहायता संधि पर अमल करने का फैसला किया है। इस संधि पर पिछले साल जनवरी में बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये गये थे। इससे बंगलादेश से अलफा के महासचिव अनूप चेतिया के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता खुल जाएगा। इससे दोनों देशों में एक दूसरे के खिलाफ गतिविधियां चला रहे आतंकवादियों और अपराधियों को भी एक दूसरे को सौंपा जा सकेगा।नई दिल्ली में दोनों देशों के गृह सचिवों ने दो दिन की वार्ता के अंत में पत्रकारों को बताया कि दोनों देशों ने ये प्रतिबद्धता फिर व्यक्त की है कि किसी के यहां ऐसी कोई गतिविधि नहीं चलने दी जाएगी, जिससे दूसरे देश के हितों को नुकसान पहुंचता हो।
बंगलादेश के गृहसचिव मंजूर हुसैन ने कहा कि बंगलादेश की धरती पर भारत विरोधी गतिविधियां नहीं चलने दी जाएंगी। उन्होंने ये आश्वासन भी दिया कि अनूप चेतिया को जल्दी से जल्दी भारत के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगलादेश सुरक्षा की स्थिति में सुधार करना चाहता है, ताकि दोनों पड़ोसी देश आपसी लाभ के नये क्षेत्रों का पता लगा सकें।
गृहसचिव आर के सिंह ने कहा कि भारत अनूप चेतिया के प्रत्यपर्ण के लिए बंगलादेश द्वारा उठाये जा रहे कदमों से संतुष्ट है। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ साल से दोनों देश काफी नजदीकी सहयोग कर रहे हैं और ऐसा सहयोग बना रहना चाहिए।
कुछ लीगल प्रोसिजर्स हैं, कुछ लीगल मेटर्स हैं, वो चल रहे हैं हम लोग संतुष्ट हैं जो सिटी है और जो कार्रवाई बंगलादेश के द्वारा की जा रही है।
गृहमंत्रालय के एक वक्तव्य में बताया गया है कि दोनों देश संगठित अपराध और नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के समझौते करने पर भी सहमत हो गये हैं। दोनों देश सीमा प्रबंधन में पूरा तालमेल भी करेंगे। उन्होंने एक दूसरे के यहां जेलों में बंद कैदियों की नागरिकता की पहचान का काम तेज करने का भी फैसला किया है, ताकि उन्हें जल्दी स्वदेश भेजा जा सके। भारत-बंगलादेश सीमा पर मानव तस्करी से निपटने के लिए दोनों पक्षों ने दो कार्यदलों के बीच नियमित बैठकों के लिए बेहतर तालमेल करने को कहा है।
दोनों देशों के गृहसचिव अपनी अपनी पुलिस तथा कानून का पालन कराने वाली अन्य एजेंसियों की क्षमता बढ़ाने पर भी सहमत हुए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गृहसचिवों की अगली वार्ता ढाका में होगी।
-----
कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान महंगाई कालाधन और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा होने की सम्भावना है। सरकार, ३१ विधेयकों पर बहस कराने और उन्हें पास कराने पर विचार कर रही है जबकि विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव रखने की तैयारी कर रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विपक्षी दल सत्र के लिए अपनी रणनीति को अन्तिम रूप दे रहे हैं जबकि सरकार ने विधायी कामकाज निपटाने के लिए विपक्ष से सहयोग की मांग की है।लगभग एक महीने के इस सत्र में चर्चित लोकपाल बिल और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक उन महत्वपूर्ण विधेयकों में है जो संसद में लाये जायेंगे। विपक्ष के आम लोगों से जुडे मुद्दे को लेकर कड़े रूप से सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर सरकार भी कई महत्वपूर्ण कार्य निपटाने की पूरी कोशिश करेगी। सरकार भ्रष्टाचार के खातमे को लेकर हाल ही में उठाये गये कदमों से विपक्ष के आरोप की धार को कम करेगी। देखा जाये तो यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार के खातमे को लेकर पांच सूत्री रणनीति बनाई है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अधिक होने के बावजूद पैट्रोल के दामों में कमी कर आम जनता को महंगाई से राहत दी है। चाहे जो भी हो संसद बहस और चर्चा की संस्था है और उम्मीद है कि इस सत्र में जन सरोकार से जुडे महत्वपूर्ण विधायिका संजीदगी से निपटाये जायेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से विजय रैना के साथ मैं दिवाकर।
----
संसद के शीतकालीन अधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी की रणनीति बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की आज लालकृष्ण आडवाणी के घर पर बैठक हुई। भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष नितिन गड़करी, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली तथा राज्यसभा में उपनेता एस एस आहलुवालिया भी शामिल हुए। बैठक में ं मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, यशवंत सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, शांता कुमार और अनंत कुमार भी मौजूद थे।हमारे संवाददाता ने बताया है कि कांग्रेस कोर ग्रुप की पार्टी की रणनीति तय करने के लिए आज शाम बैठक हो रही है।
----
उत्तरप्रदेश विधानसभा ने समूचे विपक्ष के जोरदार विरोध के बीच राज्य को चार नए राज्यों में बांटने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। यह प्रस्ताव पारित करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है है कि वित्तमंत्री लाल जी वर्मा ने अगले वित्त वर्ष के तीन महीनों के लिए अनुदान मांगें भी पेश की जिन्हें नारेबाजी के बीच पारित कर दिया गया।मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश नहीं करेगी। विधानसभा में उत्तरप्रदेश के बंटवारे का प्रस्ताव पारित होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सदन की कार्रवाई निर्धारित समय से पहले स्थगित होने के लिए विपक्ष जिम्मेदार है। उन्होंने विपक्ष के इस आरोप से इंकार किया है कि उनकी सरकार अल्पमत में है। विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्रवाई आज जो शुरू हुई समूचा विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग करने लगा । समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने बैनर लगाते हुए बसपा सरकार के भ्रष्ट और अल्पमत से होने का आरोप लगाया और उसे बर्खास्त करने की मांग की। सदस्यों के शोर शराबे के कारण सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल तक स्थगित हो गई। दोबारा कामकाज शुरू होने पर विपक्ष के भारी शोरशराबे और विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश को चार नये राज्यों में बांटने का प्रस्ताव पढा जिसे सत्तारूढ दल की भारी उपस्थिति के बीच ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि वित्त विधेयक स्वीकृत होने को विश्वास मत हासिल करने के रूप में देखा जाना चाहिए। हरि लाल के साथ मै सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनउ।
-----
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन आज भोपाल में शुरू हुआ। हमारे संवाददाता ने बताया है कि १२ दिन के इस सत्र में कुल १० बैठकें होंगी।राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत की हंगामेदार रही। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में पैट्रोलियम पदार्थों में टैक्स कम करने की मांग को लेकर आज सदन से बर्हिगमन किया। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पहले ही दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा इस महीने की २८ और २९ तारीख को होगी। सत्र के दौरान राज्य सरकार मौजूदा वित्त वर्ष के लिए २४ नवम्बर को अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। सरकार एक दर्जन से भी अधिक विधेयक सदन में लायेगी। शारिक नूर, आकाशवाणी समाचार, भोपाल।
----
केरल सरकार ने घरों का कूड़ा-कचरा प्लास्टिक थैलियों में सार्वजनिक स्थानों पर फैंकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उच्च न्यायालय की पीठ ने स्थानीय निकायों से भी इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। न्यायमूर्ति सी.एन. रामचन्द्रन नायर और न्यायमूर्ति पी.एस. गोपीनाथन की पीठ ने महिला वकील परिसंघ की याचिका पर यह निर्देश दिया। ----
पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर और मेघालय में आज सुबह करीब पौने नौ बजे हल्का भूकम्प आया। इसे रिक्टर पैमाने पर पांच दशमलव आठ मापा गया। भूकम्प का केन्द्र भारत-म्यामां सीमा पर था। कहीं से जानमाल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई खबर नही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भूकम्प का झटका करीब तीस सैकेंड तक महसूस किया गया। गुवाहाटी में कुछ ऊंची इमारतों में दरारें आ गई हैं। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए।मणिपुर में भी भूकम्प के हलके झटके आए, जिनका केन्द्र म्यांमा में चिंदविन नदी के निकट था। लोग घबरा कर बाहर निकल आए। भूकम्प के झटके करीब १५ मिनट तक आते रहे।
मेघालय में भी भूकम्प का झटका महसूस किया गया। किसी के घायल होने या नुकसान की खबर नहीं है।
उधर, म्यामां के सगाइंग क्षेत्र के एक छोटे शहर होमालिन के निकट भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।
-----
असम के शिबसागर जिले में आज तड़के रेल पटरियों पर शक्तिशाली विस्फोटक रखते समय विस्फोट हो जाने से दो उग्रवादी मारे गये। इस रेल मार्ग से लंबी दूरी की रेलगाड़ियां गुजरती हैं।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रेल पटरी पर विस्फोट के कारण गुआहाटी और ऊपरी असम के इलाकों के बीच रेल सम्पर्क बाधित हुआ है।
डिब्रुगढ़-कोलकाता कामरूप एक्सप्रेस, दिल्ली जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के आने से पहले ये उग्रवादी बोजो लांगपोटिया के बीच पटरी पर बम लगा रहे थे। तड़के करीब पौने दो बजे इसमें विस्फोट हो गया और दोनों इसकी चपेट में आ गये। ये उग्रवादी उल्फा के वार्ता विरोधी गुट के थे। घटनास्थल से पुलिस ने उनके शव बरामद किये। सेना और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेर लिया है और सुरक्षा एजेन्सियों से अनुमति मिलने तक रेलों की आवाजाही रोक दी गई है। विस्फोट से क्षतिग्रस्त रेल पटरी की मरम्मत की जा रही है। घटना के मद्देनजर असम के साथ सीमावर्ती राज्य नागालैण्ड और अरूणाचल प्रदेश में भी सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। गुवाहाटी से रमणीकांत शर्मा की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से आनंद प्रकाश सोनी।
----
दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक सामुदायिक भवन में कल रात लगी आग की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भवन में किन्नरों का तीन दिन का सम्मेलन चल रहा था। घटना में चौदह लोग मारे गए और चालीस से अधिक घायल हुए। घायलों का गुरू तेग बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आज सुबह घायलों को देखने अस्पताल गई। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की।कंपनसेशन, वेरिफिकेशन के बाद पचास हजार रूपया हम उनको देते हैं जो सीरियसली इंजर्ड हैं। पांच हजार जो थोडा कम इंजरी है और दो-दो लाख रूपया जितने मृतक हैं उनको भी वेरिफिकेशन के बाद मिल जायेगा। इन्क्वायरी हमने बैठा दी है।
-----
केन्द्र सरकार ने कम से कम दस गैर सरकारी संगठनों अर्थात् एनजीओ के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। खबर है कि इन संगठनों ने विदेशों से मिला पैसा देश में राजनीतिक गतिविधियां चलाने को दिया। हमारे संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गृह मंत्रालय को ये सूचना मिली थी कि इन संगठनों को विदेशों से करोड़ों रूपये सामाजिक कार्यो के लिए मिले हैं, लेकिन ये पैसा सामाजिक कार्यकर्ताओं को, सरकार की नीतियों खलाफ प्रदर्शन करने और आंदोलन चलाने के लिए दिया गया।सरकार ने हाल ही में सभी एनजीओ और धर्मार्थ संगठनों के लिए यह अनिवार्य कर दिया था कि वे विदेशी अंशदान नियमन कानून के अपने नम्बर के साथ साथ विदेशों से मिले दान का ब्यौरा अपनी आयकर रिर्टन में भी दें।
आयकर में छूट संबंधी महानिदेशक ने इस बारे में एक संशोधित आयकर रिर्टन का फॉर्म भी तैयार किया है। मंजूरी के लिए ये फॉर्म केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के पास पड़ा है। उसके अगले वित्त वर्ष में अधिसूचित तथा कार्यान्वित होने की संभावना है।
-----
भारत ने जोर देकर कहा है कि शांति प्रयासों की सफलता के लिए सीमा पर तथा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसपास के क्षेत्रों में स्थिरता बहुत आवश्यक है। विदेश सचिव रंजन मथाई ने ये बात आज नई दिल्ली में रक्षा अध्ययन तथा विश्लेषण संस्थान की संगोष्ठी में अपने मुख्य भाषण में कही। दक्षिण एशिया में सुरक्षा तथा आर्थिक व्यवस्था खड़ी करने में भारत की भूमिका की व्याख्या करते हुए उन्होंने अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण परियोजनाएं चलाने , व्यापार के जरिये पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने और बंगलादेश के साथ कई महत्वपूर्ण मामले सुलझाने के भारत के महत्वपूर्ण प्रयासों का जिक्र किया। आतंकवाद के बारे में श्री मथाई ने कहा कि भारत उन कुछ देशों में से एक है, जिन्होंने लगातार आतंकवादी घटनाओं के बावजूद लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष संस्थाओं के मूल्य बनाए रखे।
अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन की न्यूसिल्क रूट की हाल की धारणा पर श्री मथाई ने कहा कि तुर्की से लेकर दक्षिण एशिया और मध्य एशिया से लेकर खाड़ी तक आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए इस इलाके के देशों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।
चीन के साथ भारत के संबंधों के बारे में उनका कहना था कि दोनों देशों को अपनी समस्याएं सुलझाने के लिए प्रतिस्पर्धा के साथ साथ आपस में सहयोग भी करना चाहिए। भारत और चीन की समस्याएं हल होने से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के मंच-ब्रिक्स को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
-----
म्यामां की लोकतंत्र समर्थक आंग सान सू ची ने पुष्टि की है कि वे आगामी उपचुनावों में उम्मीदवार होंगी। नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी के प्रवक्ता ने बताया है कि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वे किस जगह से चुनाव लड़ेंगी। बी बी सी की खबरों में बताया गया है कि १९९० के बाद आंग सान सू ची पहली बार चुनाव लड़ेंगी। -----
अमरीका में अलकायदा के एक समर्थक को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया है। २७ वर्षीय जोस पिमेन्टल पर आरोप है कि वह इराक और अफगानिस्तान से स्वदेश लौटे सैन्य और पुलिसकर्मियों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। अमरीकी अधिकारियों ने बताया कि उस पर आतंकवाद से जुड़े कई आरोप हैं, जिनमें बम बनाने की साजिश और बम रखना शामिल हैं। न्यूयॉर्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस ने उसे एक अपार्टमैंट से शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस का आरोप है कि अलकायदा से सहानुभूति रखने वाला यह शख्स पुलिस के गश्ती वाहन तथा डाक सेवाओं पर बम धमाके की साजिश कर रहा था। उसने पाइप बम के इस्तेमाल से इराक और अफगानिस्तान से स्वदेश लौटे अमरीकी सैनिकों को निशाना बनाने की भी योजना बनाई थी। पुलिस कमीशनर रे कैली ने बताया कि बेरोजगार पिमेन्टल, डोमिनिकन गणराज्य का अमरीकी नागरिक है और २००९ से ही पुलिस उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।-----
दुबई में काम कर रहे भारतीयों द्वारा स्वदेश में पैसा भेजने में तेजी आई है। पिछले तीन महीने में दुनिया भर से भारतीयों ने लगभग २१ अरब डॉलर की रकम स्वदेश भेजी है। पिछले सितम्बर में देश के बैंकों में प्रवासी भारतीयों के एन० आर० ओ० खातों में ५६ करोड़ ५० लाख डॉलर आए, जो एक रिकार्ड है। ये पिछले ढाई साल में, विदेशों से भेजी गई सबसे बड़ी राशि है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका एक कारण ये भी है कि भारत के बैंक एन० आर० ओ० के फिक्स्ड डिपोजिट खातों में दस प्रतिशत तक ब्याज देते हैं। ये अब तक की सबसे अधिक ब्याज दर है। इतनी ब्याज दर विकसित देशों में भी नहीं मिलती।-----
इस्राइल के रक्षा मंत्री एहुद बराक ने कहा है कि परमाणु हथियार बनाने पर आमादा ईरान को रोका जाना चाहिए। रविवार को सी एन एन को दिये साक्षात्कार में उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि क्या इस्राइल, ईरान पर सैनिक कार्रवाई की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस्राइल ने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं और उसे अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय से भी ऐसी ही उम्मीद है। श्री बराक ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा सार्वजनिक बहस का विषय नहीं है। अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने ईरान की परमाणु गतिविधियों की निन्दा करते हुए शुक्रवार को एक प्रस्ताव पास किया था।इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी समिति ने ८ नवम्बर को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा था कि इस बात की पक्की सूचना है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ईरान ने इस खबर को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शान्तिपूर्ण कार्यों के लिए है।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज भी गिरावट का रूख है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स १९१ अंक गिरा। पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेन्सेक्स में एक हजार एक सौ ९८ अंकों से अधिक की गिरावट आ चुकी है। अब से कुछ देर पहले यह ३२१ अंक की गिरावट के साथ १६ हजार ५० पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ९९ अंक गिरकर -४ हजार ८०९ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ४४ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ७८ पैसे हो गई।
----
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच कल से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच मुम्बई में खेला जाने वाला यह ग्यारहवां टैस्ट मैच होगा।भारतीय टीम तीन टैस्ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी मैच जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। दिल्ली और कोलकाता में खेले गए पहले दोनों टैस्ट मैच जीतकर भारत यह श्रृंखला पहले से अपने पक्ष में कर चुका है।
कल खेले जाने वाले भारत वेस्टइंडीज सीरीज की अखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को सचिन तेंदुलकर के महा शतक का इंतजार रहेगा। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए कई क्रिकेट प्रेमी नारे लगाएंगे और उनका उत्साह बढाएंगे। इंगलैंड के ओवल मैदान में ९१ रन्स लेकर और हाल ही में चल रहे इंडिया-वेस्टइंडीज सीरीज में कोटला में ७६ रन्स और कोलकाता में ३८ रन्स और उम्मीदा -के साथ सचिन तेंदलकर ने साबित किया है कि वे शानदार फार्म में है। अब वानखेडे स्टेडियम का मैच उनके महा शतक के लिए लाभदायक रहे यही क्रिकेट प्रेमियों की आशा है। इससे पहले वानखेडे स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने दिसम्बर १९९७ में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक टैस्ट शतक बनाया है। वहंी वेस्टइंडीज टीम इस वर्ष कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पाई है। सीरीज के पिछले दो मैच हारकर वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ ०-२ के स्कोर पर खेल रहा है। कल का अखिरी टेस्ट मैच जीतकर वेस्टइंडीज टीम के युवा खिलाडी टीम की गरिमा बनाये रखने का प्रयास करेंगे। अभिषेक कुमार, मुंबई।
-----
अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में कल से शुरू हो रही लड़कों और लड़कियों की सातवीं राष्ट्रीय वेटलिफ्टंग चैम्पियनशिप के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में इसी स्थान पर इस महीने की २८ तारीख से पुरूषों की ४८वीं और महिलाओं की २४वीं राष्ट्रीय वेटलिफ्टंग चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी। नौ दिन की इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्यों की करीब तीस टीमें भाग लेंगी, जिनमें एक हजार से अधिक वेटलिफ्टर और ढाई सौ अधिकारी होंगे। अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नाबांम तुकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। एन.कुंजुरानी देवी और कर्णम मलेश्वरी सहित जैसी जानी-मानी वेटलिफ्टर भी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगी।भारोत्तलन प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के लिए रहने, खाने और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। पिछले कुछ दिनों में टीमों ने यहां आना शुरू कर दिया है। भारोत्तलन प्रतियोगिता राजधानी ईटानगर से करीब बीस किलोमीटर दूर निर्दुली के निकुम नियाहाल में आयोजित होगी। राजधानी के ज्यादातर होटले खिलाडियों और अधिकारियों के लिए पहले से बुक कर दिये गये हैं। आयोजकों के मुताबिक इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों को किसी भी अन्य राष्ट्रीय खेल आयोजनो की तरह खाने और ठहरने की समुचित व्यवस्था होगी। कल होने वाले उदघाटन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन शो का भी आयोजन होगा। मुरारी गुप्ता आकाशवाणी समाचार ईटानगर
-----
दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों व्यापार मेले की धूम मची हुई है। विभिन्न पैविलियन में प्रदर्शित वस्तुओं को देखने और खरीदने के साथ साथ दर्शकों को दूसरे राज्यों और देशों के पकवान भी खूब लुभा रहे हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि लोग पड़ोसी देश पाकिस्तान के ज+ायकेदार पकवानों का भी भरपूर मजा ले रहे हैं।कहते हैं दिल का रास्ता पेट से जाता है और प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में पाकिस्तान से आये शाहिद ए बंदुखान अपने खाने के स्टॉल पर जायकेदार व्यंजनों से भारतीयों का दिल जीतने की कोशिश में लगे हैं। पाकिस्तान द्वारा व्यापार में भारत को सबसे अधिक तरजीह देने का जिक्र करते हुए शाहिद का कहना है कि दोनों देश भाईयों के समान हैं।
रूमाली रोटी और कबाब का मजा लेते हुए इसी तरह की भावनाएं वहां पर आये लोगों ने भी व्यक्त की।
इसमें कोई शक नहीं कि व्यापार और दोनों देशों के लोगों के आपसी संपर्क और आवागमन से ही दोनों पड़ोसियों के बीच आपसी विश्वास बनाया जा सकता है।
1400 HRS
21th November, 2011
THE HEADLINES:
- Bangladesh asserts no anti-India activity would be tolerated on its soil; Dhaka says ULFA fugitives held in Bangladesh prison to be handed over to India at the earliest.
- Uttar Pradesh Assembly adjourns sine-die after passing the proposal for splitting the state in four parts by voice vote.
- Kerala High Court bans dumping of household waste wrapped in plastic carry bags in public places.
- Centre orders enquiry against at least ten NGOs for allegedly utilising funds received from abroad for funding political activities.
- A moderate intensity earthquake rocks the North- eastern states of Assam, Manipur and Meghalaya this morning.
- In Assam, two ULFA militants killed in a powerful bomb planted by them on railway tracks to target long distance trains.
- In Myanmar, Aung San Suu Kyi to contest in the upcoming by-election for the first time since 1990.
- Sensex loses 190 points in afternoon trade; Rupee depreciates 44 paise to 51 rupees 78 paise against the dollar.
<<<>>>
India and Bangladesh have decided to operationalise Mutual Legal Assistance Treaty for transfer of sentenced fugitives. The treaty was signed during the visit of Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to India in January last year. The treaty , paves the way for extradition of ULFA general secretary Anup Chetia from Bangladesh. It will also facilitate handing over of terrorists and criminals operating on each other's soil. Addressing a joint press conference at the end of two day Home Secretary level talks, the two sides reaffirmed their commitment not to allow the territory of either country for any activity inimical to each other's interests. Bangladesh Home Secretary Monzur Hossain said that his country will not tolerate anti-India activities on its soil and gave the assurance that fugitives like ULFA general secretary Anup Chetia will be handed over to India at the earliest. He added that Dhaka was keen to further improve security cooperation with New Delhi by exploring new areas for mutual benefit of the two neighbours.Home Secretary R K Singh said that New Delhi was happy with the the steps being taken by Bangladesh on extradition of ULFA general Secretary Anup Chetia. He said that in the past one-and-a-half years, cooperation has been very close and the two countries look forward to this cooperation.
A Home Ministry statement said, the two nations also agreed to operationalise the agreements on Combatting Organised Crime and Illegal Drug Trafficking and to implement the Coordinated Border management plan. They have also decided to hasten the process verification of nationality status of prisoners lodged in jails of either country to enable their early repatriation. To prevent the menace of human trafficking along the Indo-Bangladesh border, the two sides called for regular meeting of the two task forces for better coordination. The Home Secretaries also agreed to enhance cooperation in capacity building of Police and other law enforcement agencies. Our correspondent reports, that the next Home Secretary level talks will be held in Dhaka.
<<<>>>
In Uttar Pradesh, amid strong protests from the entire opposition, the resolution for the division of the state in four new states was passed by a voice vote in the State Assembly. The assembly has been adjourned sine die after the passage of the resolution.
Chief Minister Mayawati has said that her government would not recommend for early dissolution of the Assembly. She has said that opposition was responsible for early adjournment of the house. She also refuted the allegation of running a minority government. As soon as both the houses met for today's business members from most of the opposition parties protested against the alleged misrule of Mayawati government. Members from different parties trooped into the bell and repeated requests for normalcy of the Speaker in the assembly were not headed forcing him adjourned the house till question hour. When house met for second time amid protest from opposition Mayawati read out resolution for division of the State and it was passed with voice vote. Ruling party members were present in the house almost with full strength. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<<<>>>
In Madhya Pradesh, the winter session of the state legislative assembly began today in Bhopal . Our correspondent reports that the twelve day session will have ten sittings.
The session began on a stormy note as demanding reduction in taxes imposed on petroleum products in the state, the main opposition party Congress staged walk out from the House. Leader of opposition Ajay Singh presented no confidence motion against Chief Minister Shivraj Singh Chouhan’s government on the very first day of the session. The House will discuss no-confidence motion on 28th and 29th of this month. During the session, the state government will table its second supplementary budget for the current financial year on 24th November. It will also table more than one dozen bills. SHARIQ NOOR,AIR NEWS,BHOPAL
<<<>>>
The Kerala High Court has banned the dumping of household waste wrapped in plastic carry bags in public places. A Division Bench of the High Court directed the local bodies to adopt strict measures against the offenders. The Bench comprising Justice C N Ramachandran Nair and Justice P S Gopinathan issued the directive on a petition filed by the Federation of Women Lawyers.
<<<>>>
Senior leaders of the BJP today met at the residence of party leader L K Advani to chalk out the party's strategy ahead of the Winter Session of Parliament. The meeting of the executive committee of BJP parliamentary party was attended by BJP President Nitin Gadkari, Leaders of Opposition in Lok Sabha and Rajya Sabha, Sushma Swaraj and Arun Jaitley, and deputy leader in the Rajya Sabha S S Ahluwalia. Among other party leaders who were present at the meeting were Murli Manohar Joshi, Rajnath Singh, Venkaiah Naidu, Jaswant Singh, Yashwant Sinha, Ravishankar Prasad, Shanta Kumar and Ananth Kumar. Our correspondent reports, the Congress core group is meeting this evening to discuss the party's strategy.
<<<>>>
The Centre has ordered an inquiry against at least 10 Non Governmental Organisations (NGOs) following reports that they were providing funds received from abroad for funding political activities in the country. Our correspondent quoting sources reports, the inquiry has been ordered after the Home Ministry received information that funds to the tune of crores of rupees received by these NGOs have been given to social activists to stage protests and resort to other agitational programmes against government policies and creating unrest. The Government recently made it mandatory for all NGOs and charitable trusts to file details of foreign contributions received in their Income Tax returns along with their Foreign Contributions Regulation Act number. A revised I-T return form has been prepared by the Directorate General of I-T Exemption and is pending with the Central Board of Direct Taxes for final approval before it is notified for implementation, likely from the next financial year.
<<<>>>
Two militants belonging to the anti-talk faction of the ULFA were killed when a powerful bomb they were planting on railway tracks to target long-distance trains exploded in Assam's Sibsagar district early today. The police have recovered two bodies of the suspected militants from the blast site.
Train movement between Guwahati and Upper Assam area has been affected following the explosion on the railway track. A portion of the railway track between Bhojo and Longpotia stations has been damaged following the blast. Our correspondent reports, security forces have been alerted across the state, particularly in bordering areas along Nagaland and Arunachal Pradesh following the incident.
The two militants were fixing the bomb on the railway tracks between Bojo and Langpotia under Charaido subdivision of Sibsagar district in Upper Assam at around 1:45 this morning when they were blown off in the blast. Officials said, the blast went off ahead of the arrival of the long-distance Dibrugarh-Kolkata Kamrup Express, the Delhi-bound Brahmaputra Mail and the North East Express. Security forces have launched a massive search operation in the neighbouring areas to flush out militants. RAMANI KANTA SHARMA,AIR NEWS,GUWAHATI.
<<<>>>
An earthquake of moderate intensity rocked the Northeastern states of Assam, Manipur and Meghalay at 8.46 this morning. The magnitude of the quake has been recorded as 5.8 in the Richter scale. According to official reports, the epicenter has been located on the Indo-Myanmar border. No reports of damage to life and property has so far been received. AIR Correspondent reports that, cracks developed in some high-rise buildings in Guwahati city following the impact of the quake that lasted for around 30 seconds. People came out of their houses out of fear. It was the second quake experienced in the State within one week. Mild tremors of the quake epicentred near Chindwin River in Myanmar rocked Manipur creating panic. People ran out of their homes as the tremors lasted for about 15 seconds in the state. Sources from the Seismological Observatory Centre at the Manipur University in Imphal said, the quake occurred at a depth of 120 kilometres from the sea level.
Tremors were also felt in Meghalaya, the seismic observatory in Shillong said the quake was epicenter on 95.3 degree east longitude and 25.1degree north Latitude.
<<<>>>
In Myanmar, the earthquake jolted an area near Homalin, a small town in Sagaing region. The quake-hit area lies 336 kilometres northwest of Mandalay with a depth of 121 kms. No immediate reports of damage were reported..
<<<>>>
The enquiry into the fire incident at a Community Centre in East Delhi has started. The probe will look into whether any permission was sought for such a large scale programme. The State government had ordered a probe into the incident which claimed 14 lives and injured more than 40 others. The Delhi Police has also registered a case against unknown persons for causing death due to negligence in the accident which occurred last night. The injured are being treated at the Guru Teg Bahadur, GTB Hospital. The Chief Minister Shiela Dikshit visited the hospital this morning and announced a compensation of two lakh rupees each to the kin of those who died in the incident. The incident took place last evening at the community hall in Nand Nagri area where a three-day congregation of eunuchs was taking place.
<<<>>>
The long-awaited trial of top four Khmer Rouge leaders, accused of genocide and other atrocities, gets under way in Cambodia today. One of the accused will however be absent. More than three decades after the country's 'Killing Fields' era, a UN-backed war crimes court is set to hear opening statements in the case against "Brother Number Two" Nuon Chea, former Head of State Khieu Samphan and former Foreign Minister, Ieng Sary.In a bid to create an agrarian utopia, the communist Khmer Rouge, led by "Brother Number One" Pol Pot, had wiped out nearly a quarter of the Cambodian population through starvation, overwork and executions.
<<<>>>
Price rise, black money and corruption are likely to dominate the discussions in the Winter session of Parliament beginning tomorrow. The Government plans to take up thirty-one bills for discussion and passage and the Opposition is gearing up to bring an adjournment motion on price rise. Our Correspondent reports that political parties are giving final touches to their strategy for the session today which has a heavy government business on agenda. Government has sought help from the Opposition in carrying out the legislative business.
The National Food Security bill ,the important legislations to be taken up during the month long session. It is expected to be a stormy one with Opposition training its guns on issues of public concern. Government on the other hand is keen to see its business through in the two houses as it is armed with a series of measures taken to effectively deal with the menace of corruption. This will help in blunting the Opposition's attack. UPA led government has prepared a five fold strategy to tackle corruption at all levels. Petrol prices were also slashed recently to reduce the burden on common man despite high international crude oil prices. Be that as it may Parliament is and institution of debated and discussion and it is hoped that important legislative business will be conducted in the two houses. With Vijay Raina, Sumita Yadav, AIR News, Delhi.
<<<>>>
Myanmar's democracy campaigner, Aung San Suu Kyi, has confirmed that she will stand as a candidate in upcoming by-elections. A spokesman for her party, the National League for Democracy, said she still has not decided which constituency she would contest. BBC reports said, it will be the first time Aung San Suu Kyi is taking part in an election since 1990.
<<<>>>
Jordan’s King Abdullah will visit the occupied West Bank today. King Abdullah who has been critical of the diplomatic deadlock, will meet Palestinian President Mahmoud Abbas in Ramallah. The two leaders will discuss the regional situation. A Jordanian palace official said the visit comes in the context of Jordan’s support for the Palestinian Authority. It also shows its support for the Palestinian people's right to have an independent state. Jordan is one of the few Arab countries which recognizes Israel. It is also the home to many Palestinians who were displaced during the 1948 war when Israel was founded.
The visit is significant in the wake of proposed peace talks between Israel and Palestine and between Hamas and Fatah on the other end. The Palestinian President met U.S. envoy William Burns on Sunday. The US Envoy will be in Jerusalem today to hold talks with Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu.
<<<>>>
Israeli Defence Minister Ehud Barak has said Iran is determined to acquire nuclear weapons and it should be stopped. In an interview to CNN on Sunday he refused to say if Israel was planning a military strike on Iran. He said Israel is keeping all options open, and expects the rest of the international community to do the same. The Israeli Defence Minster made it clear that the issue is not a subject of public discussion. The International Atomic Energy Agency board on friday passed a resolution condemning Iran's nuclear activities.
<<<>>>
A 27-year-old "Al-Qaeda sympathiser" who planned to carry out terror attacks in the United States targetting police and military personnel returning home from Iraq and Afghanistan has been arrested in New york. US officials said, Jose Pimentel of Washington Heights in Manhattan faces terrorism related charges, including conspiring to build a bomb for terrorist purposes and possessing a bomb. Mayor Michael Bloomberg said, Pimentel, arrested by New York City police officers on Saturday from an apartment, is an "Al-Qaeda sympathiser who was plotting to bomb police patrol cars and also postal facilities, as well as target members of the US Armed Forces returning from abroad using pipe bombs. Police Commissioner Ray Kelly said, Pimentel, an unemployed native of the Dominican Republican, is a US citizen and was under police surveillance since 2009.
<<<>>>
Now Business News; The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 191 points, or 1.2 per cent, to 16,180 within the first five minutes of trade, this morning, as investors continued to offload stocks amid falling regional bourses. Later, in afternoon trade the Sensex lost further ground, and stood 270 points, or 1.7 percent in negative territory, at 16,102, a short while ago. The 30-share Sensex has already lost almost 1,200 points in the past seven trading sessions. Other Asian bourses in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, South Korea, Taiwan and Singapore were down by between 0.4 percent and 2.4 percent, as investors fretted about European and US debt problems.
<<<>>>
The Indian rupee depreciated by 44 paise to 51 Rupees 78 paise against the US dollar in early trade today. The fall was due to the pull-out of foreign capital from the equity market, amid persistent dollar demand from banks and importers, despite weakness of the American currency overseas. In the previous session, the domestic currency had tumbled by 44 paise to close at 51 rupees 35 paise against the dollar.
<<<>>>
The visitors to the India International Trade Fair going on at Pragati Maidan in Delhi are not only visiting various stalls to buy things but also enjoying the cuisine from various States as well as Pakistan.
<<<>>>
Now soorts News;The third and final test match in the India - West Indies test series will be played at Wankhede Stadium in Mumbai tomorrow. It will be the 11th test between the two teams to be played in Mumbai. Here is a report from AIR correspondent:
Although India has won all the tests against West Indies this year, cricket enthusiastic are still waiting for an epic moment in the history of Indian cricket. At Mumbai’s Wankhede stadium, all eye balls will settle on Sachin Tendulkar and all cheers will be reserved for him, as cricket lovers await his 100th century. Playing early big shots, will definitely prove to be beneficial for the little master to get rid of the nervousness. On the other hand, while the West Indies, have already lost the test series and are at 0 - 2 , the young team still has a spirit that is alive and hopeful about a decent closure to the test series by winning tomorrow’s match. Meanwhile, cricket lovers remain hopeful about Wankhede stadium being a lucky venue for team India, since it was the same place where Sachin Tendulkar realized his dream of being a world cup winner.ABHISHEK KUMAR,AIR NEWS,MUMBAI
<<<>>>
In Arunachal Pradesh, preparation has been almost completed for hosting the 7th National Youth Boys and Girls National Weightlifting Championship in Itanagar tomorrow. The state will also be holding the 48th Men and 24th Women Junior National Weightlifting from the 28th of this month at the same venue. Around 30 teams comprising more than one thousand weightlifters and 250 officials representing different states of the country will be participating in the 9 day long championship. State Chief Minister Nabam Tuki will inaugurate the championship at the Nyikum Niya Hall . Famous names like N Kunjarani Devi and Karnam Malleswori are also in the fray in the national championship held in the state for the first time.
<<<>>>
In Tennis, the Indo-Pak duo of Rohan Bopanna and Aisam-ul-Haq Qureshi began their ATP World Tour Finals campaign with a defeat as they lost to the Canadian-Belarus combo of Daniel Nestor and Max Mirnyi in a Group-B match in London yesterday. The fifth seeded Indo-Pak pair lost to the third seed 6-7, 6-4, 9-11 in one hour and 41 minutes. Bopanna and Qureshi will now have to win their remaining two Group matches, for a spot in the semifinals.The Indian Express of Leander Paes and Mahesh Bhupathi will compete in Group A. The top two teams in each Group will make it to the semifinals.
<<<>>>
India's Ankita Das crashed out of the World Junior Table Tennis Championships in Bahrain, ending India's challenge at the world meet. Ankita, who was ranked 25, fought valiantly before losing to China's World Number 10 Ruochen Gu 3-11, 2-11, 11-7, 8-11, 11-9, 12-14 in the quarter-finals yesterday.Earlier, Ankita had made it to the main draw through qualification. She caused a major upset in the pre-quarterfinals, when she defeated higher-ranked Hsien-Tzu Cheng of Chinese Taipei.
<<<>>>
Hosts and Defending Champions India maintained their splendid form in the 2nd World Cup Kabaddi Championship in Punjab, to emerge victorious in both Men's and Women's category. In the Men's section, India defeated Canada 59-25 in Ludhiana last night, to win the prize money of two crore rupees. Canada, who finished as runners up, bagged one crore rupees. India's Gagandeep Gaggi Khiranwali and Mangat Singh Mangi were adjudged best raider and best stopper of the tournament.In the Women's section, India clinched the maiden World Cup Women's Kabaddi trophy, beating United Kingdom, 44-17. Pakistan trounced Italy, to finish third.The 20-day extravaganza ended last night, with a scintillating closing ceremony. 14 countries had participated in the Men's category, with four in the Women's section.
<<<>>>
In the northern parts of the country dense fog has disrupted rail services. Talking to reporters in New Delhi, Northern Railway spokesperson S K Sharma said that 18 trains originating from the national capital have been rescheduled due to late arrival of trains. The late arriving trains included Rajdhani Express trains from Patna, Howrah, Sealdah and Bhuwneshwar. These trains have been rescheduled by four to five hours from New Delhi railway station.
<<<>>>
In Spain, the head of the Conservative Popular Party, Mariano Rajoy, has claimed victory in the general election over the governing Socialists. His party won the biggest majority for any party in three decades, taking 186 seats in the 350-seat lower house. The Socialists slumped to 111 seats from 169 in the outgoing parliament. Mr Rajoy will now be faced with devising majors to deal with Spain's huge debts.
२१.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचार२०४५
- विशेष जांच दल ने गुजरात उच्च न्यायालय को बताया- इशरतजहां और तीन अन्य के साथ मुठभेड़ फर्जी। हत्या के आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नयी एफ आई आर दर्ज करने का न्यायालय का आदेश।
- उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्य को चार हिस्सों में बांटने का प्रस्ताव पारित। समूचे विपक्ष के विरोध के बीच विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित।
- संसद का शीतकालीन सत्र कल से। मूल्य वृद्धि, कालाधन और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के छाए रहने की संभावना।
- भारत और बंगलादेश का सजायाफ्ता भगोड़ों के स्थानांतरण के लिए कानूनी सहायता संधि पर अमल का फैसला।
- वैश्विक बाजारों में गिरावट से सेंसेक्स ४ सौ २५ अंक लुढ़ककर १६ हजार के नीचे। रुपया ८१ पैसे कमजोर होकर ३२ महीने के सबसे निचले स्तर पर। एक डॉलर की कीमत ५२ रुपये १५ पैसे हुई।
----
विशेष जांच दल-एस.आई.टी. ने गुजरात उच्च न्यायालय को बताया है कि इशरत जहां और तीन अन्य के साथ हुई मुठभेड़ फर्जी थी। इस घटनाक्रम से गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार को झटका लगा है। उच्च न्यायालय ने फर्जी मुठभेड़ में शामिल लोगों के खिलाफ एक नई एफ.आई.आर. दाखिल करने के आदेश दिए है। एसआईटी ने पिछले शुक्रवार को गुजरात उच्च न्यायालय में अपनी रिपोर्ट पेश की।हमारे संवाददाता ने बताया है कि न्यायालय अभी इस बात पर विचार कर रहा है कि दूसरी एफआईआर के दर्ज कराये जाने के बाद इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाय या एनआईए द्वारा।
१९ वर्षीय मुंबई की कॉलेज गर्ल इशरतजहां और तीन अन्य लोग १५ जून २००४ को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में मारे गये थे। पहले क्राइम ब्रांच ने दावा किया था कि ये लोग आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तइबा के सदस्य थे और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या के इरादे से गुजरात आये थे। इशरत की माता शमीमा कौसर और मुठभेड में मारे गये अन्य व्यक्ति जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई के पिता गोपीनाथ पिल्लई की जनहित याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने विशेष जांच दल गठित कर जांच की सीधी निगरानी की थी। कुछ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों सहित कुल २१ पुलिस अधिकारी इस केस में आरोपी बताये गये हैं। योगेश पांडेया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
----
उत्तर प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदन आज विपक्ष के भारी हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए।हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि विपक्ष के भारी विरोध के बीच राज्य को चार भागों में बांटने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव विधानसभा में मुख्यमंत्री मायावती ने रखा। हालांकि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार को अल्पमत में आ जाने और भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए, इे बर्खास्त करने की मांग की। भारी शोर-गुल के बीच अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कार्यवाही स्थगित कर दी। जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, तो बिना बहस के अगले वित्त वर्ष के चार महीनों के लिए अनुदान मांगों और राज्य के बंटवारे का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल से अलग-अलग भेंट कर आज की सदन की कार्यवाही खारिज करने की मांग की। उन्होंने सदन की बैठक फिर से बुलाने की मांग की।
उधर, कांग्रेस ने राज्य विधानसभा में प्रस्ताव को जल्दबाजी में पास कराने के लिए मायावती सरकार की आलोचना की।
राज्य के बंटवारे के प्रस्ताव को राजनीतिक चाल के आरोप को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इसके लिए विवश थीं। बाद में संवादाताओं से बातचीत में सुश्री मायावती ने कहा कि उनकी सरकार विधानसभा को भंग करने की सिफारिश नहीं करेगी।
----
कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार का कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने और पारित कराने का कार्यक्रम है। सरकार ३१ विधेयकों पर चर्चा और उन्हें पारित कराना चाहेगी। इसके अलावा २३ नए विधेयक पेश किए जाएंगे। सरकार १६ महत्वपूर्ण आर्थिक विधेयक पारित कराकर स्पष्ट संदेश देना चाहेगी कि वह दूसरी पीढ़ी की वित्तीय सुधारों की ओर बढ़ रही है।विपक्षी दलों ने भी सत्र के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। एनडीए की बैठक आज शाम को हुई तथा भाजपा ने आज सुबह में चर्चा की। सत्ताधारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी आज शाम बैठक कर पार्टी की रणनीति तय की। वामदलों ने पहले ही अपना रूख तय कर लिया है। हमारे संवाददाता का मानना है कि सत्र की शुरूआत हंगामेदार हो सकती है।
बहुचर्चित लोकपाल बिल शीतकालीन सत्र में चर्चा के लिए लाया जायेगा। संसद की स्थानीय समिति पहले ही इस बिल पर विस्तृत परामर्श कर चुकी है। न्यायिक उत्तरदायित्व बिल भी इसी सत्र में आना है। इधर आर्थिक मोर्च पर पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण बिल भी महत्वपूर्ण हैं। इससे पेंशन में २६ प्रतिशत विदेशी निवेश का रास्ता खुलेगा। सरकार और कांग्रेस ने विपक्ष से सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील की है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं विजय रैना।
----
संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज हिन्दी में विशेष परिचर्चा संसद के समक्ष मुद्दे प्रसारित करेगा। इसमें भाग ले रहे हैं - कांग्रेस पार्टी की श्रीमती गिरिजाव्यास, भारतीय जनता पार्टी के श्री शाहनवाज+ हुसैन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के श्री बसुदेव आचार्य और समाजवादी पार्टी के श्री मोहन सिंह। इसे रात साढ़े नौ बजे से इन्द्रप्रस्थ चैनल और एफ एम गोल्ड तथा अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।अंग्रेजी में रात साढ़े नौ बजे से राजधानी चैनल पर इश्यूज बिफोर पार्लियामेंट प्रसारित किया जाएगा। परिचर्चा में भाग ले रहे हैं - कांग्रेस के शकील अहमद, भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अज+ीज+ पाशा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के ए. सम्पत।
----
कांग्रेस ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले पर गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग और संसद में बहिष्कार के एनडीए के फैसले को बाधक बताया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि समय आ गया है कि एनडीए सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के रवैये को छोड़े और महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराकर राष्ट्र निर्माण में योगदान करे।----
भारत और बंगलादेश ने सजायाफ्ता भगौड़ों के स्थानांतरण के लिए परस्पर कानूनी सहायता संधि पर अमल करने का फैसला किया है। इस संधि पर पिछले साल जनवरी में बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किये गये थे। इससे बंगलादेश से अल्फा के महासचिव अनूप चेतिया के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता खुल जाएगा। इससे दोनों देशों की जमीन से एक-दूसरे के खिलाफ गतिविधियां चला रहे आतंकवादियों और अपराधियों को भी एक-दूसरे को सौंपा जा सकेगा।नई दिल्ली में दोनों देशों के गृह सचिवों ने दो दिन की वार्ता के अंत में पत्रकारों को बताया कि दोनों पक्षों ने ये प्रतिबद्धता फिर व्यक्त की है कि किसी के यहां ऐसी कोई गतिविधि नहीं चलने दी जाएगी, जिससे दूसरे देश के हितों को नुकसान पहुंचता हो।
हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस वर्ष सितम्बर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ढाका यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच संबंध काफी मजबूत हुए हैं।
दोनों देशों के बीच वार्ता ने आपसी सहयोग और बेहतर सीमा प्रबंधन के लिए एक सद्भावपूर्ण माहौल तैयार किया है। दोनों गृहसचिवों ने व्यापक चर्चा के बाद जेल में कैद दोनों देशों के कैदियों की राष्ट्रीयता सम्बन्धी जांच में तेजी लाने का निर्णय लिया है। ताकि ये कैदी अपने अपने देश लौट सकें। वार्ता में भारत और बांग्लादेश ने पुलिस और विधि व्यवस्था से जुड़ी अन्य एजेंसियों के बीच बेहतर सहयोग का भी फैसला किया है। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मैं सुमिता यादव।
----
भारत ने अमरीका से अपने विदेश विभाग की वेबसाइट पर मौजूद भारत के मानचित्र में गलतियों को सुधारने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णुप्रकाश ने आज नई दिल्ली में कहा कि सरकार ने अमरीका सरकार द्वारा इस्तेमाल किए गये मानचित्रों में भारत की सीमाओं को गलत तरीके से दर्शाने को लगातार खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में भारत ंने हर मौके पर अपनी आपत्ति जताई है और अमरीका से इन मानचित्रों को सुधारने के लिए कहा है। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज अमरीका के उप मिशन प्रमुख को भारत के इस रूख से अवगत कराया, जिन्होंने भारत की चिन्ताओं के बारे में अमरीकी विदेश विभाग को बताने का आश्वासन दिया।अमरीकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर भारतीय उपमहाद्वीप का एक मानचित्र मौजूद है, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को पाकिस्तान के एक हिस्से के रूप में दिखाया गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उत्तर में चीन के साथ लगने तथा अभी चीन के कब्जे वाले अक्साई चिन क्षेत्र के मामले में मानचित्र में एक संकेतक दिया गया है जिसमें ''भारतीय दावा'' लिखा गया है। लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मामले में इसके विवादित होने और इसके संदर्भ में भारतीय स्थिति के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।
----
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज ४२५ अंक की भारी गिरावट के साथ १५ हजार ९४६ पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों द्वारा बाजारों से अपना पैसा निकाला जाना और रुपये का लगातार कमजोर होना शेयर बाजार में गिरावट की मुख्य वजह माना जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दो दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट के साथ चार हजार ७७८ पर बंद हुआं एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी आज गिरावट रही।
रुपया डॉलर के मुकाबले ३२ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। एक डॉलर की कीमत रही ५२ रुपये पंद्रह पैसे।
सोना ३५ रुपये चढ़कर २९ हजार २४० रुपये प्रति दस ग्राम हो गया, लेकिन चांदी की कीमत साढ़े पांच सौ रुपये लुढ़ककर प्रतिकिलो ५५ हजार आठ सौ पचास रुपये पर पहुंच गईं।
----
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक को विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप कर रूपए के मूल्य में गिरावट से निपटने के लिए सीमित अधिकार है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में आर्थिक मामलों के सचिव आर. गोपालन ने कहा कि रिजर्व बैंक रातभर में गिरावट की स्थिति को बदल नहीं सकता।----
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। नई दिल्ली में आज रेल पुरस्कार समारोह में उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए रेलों का पूरी तरह आधुनिकीकरण करने के प्रति वचनबद्ध है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने इस बारे में तौर-तरीके सुझाने के लिए श्री सैम पित्रोदा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है।----
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि अनुसूचित जाति और जनजाति जैसे वंचित वर्गों को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने के लिए भारत को अभी-भी बहुत कुछ करना है। वे आज नई दिल्ली में समग्र विकास और सहकारिता आंदोलन पर जवाहरलाल नेहरू इफ्को स्मारक व्याख्यान दे रही थीं। श्रीमती मीरा कुमार ने कहा कि सदियों से अलग-थलग रखने की समस्या के हल के बिना सतत विकास हासिल नहीं किया जा सकता।----
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच कल से मुंबई के वानखेडे+ स्टेडियम पर शुरू होगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल सुबह नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण राजधानी चैनल, एफ. एम. गोल्ड तथा आर. एन. नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।----
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में हुए एक हमले में अर्धसैनिक सीमा बल के चौदह सैनिक मारे गए और दस घायल हो गए ।सेना ने बताया कि पृथकतावादियों ने यह हमला चामालांग प्रांत में किया। चामालांग प्रांत में भारी मात्रा में कोयला पाया जाता है और पिछले दिनों यहां कई झड़पें हुई हैं। बलूचिस्तान के विद्रोही प्रांत के प्राकृतिक संसाधनों पर अधिक अधिकार और स्वायत्तता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
----
मिस्र में आज चौथे दिन भी राजधानी काहिरा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें जारी रही। तहरीर स्क्वेयर को प्रदर्शनकारियों से खाली कराने के लिए सैनिक कार्रवाई में सप्ताह के अंत में कम से कम २२ लोग मारे गये।2100 HRS.
21th November, 2011
THE HEADLINES:
- Special Investigation Team tells Gujarat High Court that encounter of Ishrat Jahan and three others was fake; Court orders registration of separate FIR for murder against accused police officers.
- Uttar Pradesh Assembly passes resolution for the division of the state into four parts; Assembly adjourned amidst strong protests from the entire opposition.
- Winter session of Parliament begins tomorrow; Price rise, black money and corruption likely to dominate the discussions.
- India and Bangladesh decide to operationalise Mutual Legal Assistance Treaty for transfer of sentenced fugitives.
- Sensex tumbles 425 points, to close below 16,000 mark, amidst falling Global markets; Rupee depreciates 81 paise to a 32 month closing low of 52.15 against the dollar.
<<<<>>>>
In a setback to the Narendra Modi government, the Special Investigation Team, SIT probing the 2004 Ishrat Jehan case has concluded that Ishrat and three others were killed in a fake encounter. Gujarat high court has ordered a fresh FIR against accused police officers in the case. SIT in its report said Ishrat and three others were killed prior to the encounter date of June 15, 2004. A division bench of Justice Jayant Patel and Justice Abhilasha Kumari ordered that a separate FIR under section 302 for murder should be filed in the concerned police station against the accused police officers involved in the fake encounter. SIT had submitted its final report in the Gujarat high court last Friday. Our Ahmedabad Correspondent reports that the court is at present considering which central agency-CBI or NIA-can probe the case after the second FIR will be filed.
"19-year-old college girl from Mumbai Ishrat, along with three others were killed in a shoot out by Ahmedabad Crime Branch on 15th June 2004. Earlier, Crime Branch had claimed that four were Lashkar e Taiba members and killed while on a mission to kill Chief Minister Narendra Modi. A judicial inquiry report by metropolitan magistrate S P Tamang submitted in September 2009 in this encounter case had also found that the encounter was fake. Gujarat high court had constituted SIT last year to investigate genuineness of the encounter after petitions filed by Ishrat's mother Shamima Kausar and Gopinath Pillai, father of another victim of the encounter-Javed Sheikh alias Pranesh Pillai. Yogesh Pandya, AIR News Ahmedabad."
<<<<>>>>
In Uttar Pradesh both the houses of State legislature have been adjourned sine die amidst noisy scenes by the Opposition members. Our Lucknow correspondent reports that amid strong protest from the entire opposition the resolution for division of the state in four new states has been passed with voice vote. It was moved by the Chief Minister Mayawati in the Assembly although it was mentioned in the agenda. Samajwadi Party members demanded dismissal of BSP government alleging that it is in minority and is a corrupt government. More from AIR correspondent.
"Within 16 minutes of proceedings vote on account for four months for next financial year, resolution of division and other amendment bills were passed in the assembly without any discussion and amendments. Most of the opposition parties including Samajwadi Party, Bharatiya Janata Party and Congress have strongly protested against the division resolution and the way it was passed. Delegations from SP and BJP met the Governor separately and handed over memorandums to him seeking quashing of today's proceedings. They have also demanded that both the houses should be reconvened. Meanwhile Chief Minister Mayawati has claimed that the decision on bringing the resolution to split the state was taken under compulsion. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<<<<>>>>
The winter session of Parliament begins tomorrow. The Government has listed 31 bills for consideration and passing while 23 new bills will be introduced in the session. Among other legislations, the government will seek passage of 16 key economic bills in the session to give a clear signal that it is moving ahead with the second generation financial reforms. The opposition has finalised its strategy for the session. The NDA had a meeting this evening and the BJP met in the morning. The top brass of ruling Congress also met this evening to chalk out its strategy. The Left parties have already finalised their strategy. The session is likely to be stormy with Opposition keen to bring an adjournment motion on price rise. They will also raise black money, Corruption and Telengana among other issues in the month long session. Our Correspondent has filed this report.
"Much talked about Lok Pal Bill is scheduled to come up for discussion after wider consultations by the Parliamentary Standing Committee. Judicial accountability bill is also slated . On the economic front , the Pension Fund Regulatory and Development Authority Bill is of significance. It will pave the way for 26 per cent Foreign investment and encourage the private sector participation in the pension sector. Government and the ruling Congress has sought Opposition's support for smooth conduct of business in the session but opposition seems to be in no mood to relent. It goes to the credit of the government that it took a number of measures to deal with corruption since Monsoon session of parliament as it led to its disruption during that session. Vijay Raina, AIR News, Delhi"
<<<<>>>>
The Congress top brass met at Prime Minister Dr Manmohan Singh's residence today in the national capital to finalize the strategy ahead of the winter session of Parliament. The meeting was attended by Congress President Mrs Sonia Gandhi, Defence Minister A.K Antony, Home minister P. Chidambaram and Health Minister Ghulam Nabi Azad. According to Party Sources, the meeting finalized the strategy for the winter session.
<<<<>>>>
Congress today appealed to all the political parties to cooperate and ensure smooth functioning of the winter session of Parliament. Talking to reporters in New Delhi today, party spokesperson Manish Tewari said that the opposition should not stall the proceedings to gain political mileage. He added that the government is bringing many significant bills including Lokpal and Judicial Accountability bill to end corruption. Congress also condemned Mayawati led Uttar Pradesh Government for the hasty approach adopted by it to get the resolution for the division of the state to pass in the legislature.
<<<<>>>>
The BJP led NDA has decided to support adjournment motion of Left parties on price rise issue and bring an adjournment motion against the government in Lok Sabha on Black money. Disclosing this in New Delhi today, BJP leader S.S Ahluwalia said the adjournment motion on black money will be supported by the Left. Briefing reporters after the meeting of NDA floor leaders chaired by L.K Advani in New Delhi, Mr. Ahluwalia said that they will demand the government to disclose the names of those who have stashed black money in foreign banks. Alleging that Home Minister P. Chidambaram is responsible for 2G scam , Mr Ahluwalia demanded his resignation and said, if Mr Chidambaram does not resign then they will boycott him.
<<<<>>>>
Congress has dubbed as destructive disruption the NDA's decision to boycott Home Minister P Chidambaram in Parliament and demand his resignation on the 2G issue. Party spokesperson Abhishek Singhvi said in New Delhi that it is time NDA gets out of this vicious cycle of destructive disruptions and join hands at least a little in the task of passing significant legislations, and hence nation-building.
<<<<>>>>
On the eve of the Winter Session of Parliament, the News Services Division of All India Radio will bring you a special programme “Issues Before Parliament.” This can be heard tonight on Rajdhani channel, and additional frequencies from 9.30 p.m. The Hindi version “Sansad Ke Samaksh Mudde” can be heard at the same time on Indraprastha and FM Gold Channels.
<<<<>>>>
India and Bangladesh have decided to operationalise Mutual Legal Assistance Treaty for transfer of sentenced fugitives. The treaty was signed during the visit of Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina to India in January last year. It paves the way for extradition of ULFA general secretary Anup Chetia from Bangladesh. It will also facilitate handing over of terrorists and criminals operating on each other's soil. Addressing a joint press conference at the end of the Home Secretary level talks, the two sides reaffirmed their commitment not to allow the territory of either country for any activity inimical to each other's interests. More from our correspondent;
"The discussions have certainly created a congenial atmosphere for greater cooperation and better border management. In their extensive discussions, the two Home Secretaries, also decided to hasten the process of verification of nationality status of prisoners lodged in jails of either country. This is to enable their early repatriation. The issue of menace of human trafficking along the Indo-Bangladesh border also figured prominently in the talks with the decision to have regular meeting of the two task forces for better coordination. They also agreed to enhance cooperation in capacity building of Police and other law enforcement agencies. SUMITA YADAV Air News Delhi."
<<<<>>>>
India has asked the US to correct the inaccuracies, in the map of India, on the US State Department website. External Affairs Spokesperson Vishnu Prakash today said in New Delhi that the Government has consistently rejected incorrect depiction of India's borders on maps used by the US Government. He said, it has used every opportunity to convey to the US side its concern in this regard, and has asked that these maps be corrected. This position was reiterated by a senior MEA official to the US Deputy Chief of Mission today, who assured that the US Embassy would convey the concerns to the US State Department. Mr. Prakash said, the entire State of Jammu and Kashmir is an integral part of India and it has consistently been conveyed to the international community that maps of India should depict the boundaries of the country correctly.
<<<<>>>>
"Extending its losses for the eight straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange tumbled 425 points, or 2.6 percent, to close below the psychological 16,000 mark, at 15,946, today, amid a depreciating rupee, and falling global markets. The Nifty slumped 127 points, or 2.6 percent, to 4,778. The rupee sank 81 paise, to an over 32-month closing low of 52.15 against the dollar. Gold rose 35 rupees, to 29,240 rupees per ten grams in Delhi. But silver lost 550 rupees, to 55,850 rupees per kilo, and U.S. crude oil futures plunged more than 2 dollars, to 95.61 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News"
<<<<>>>>
Railway Minister Mr Dinesh Trivedi today said that the government has accorded high priority to passenger's safety. Speaking at a Railway Award Function in New Delhi, he said that his Ministry is fully committed for the modernization of Railways to ensure security and safety of passengers. Mr Trivedi said that his Ministry has also constituted a committee under the chairmanship of Sam Pitroda to suggest ways and means for this purpose. Our Correspondent reports that a total of 269 Railway staff were honoured with National Awards for Outstanding Services for the year 2011.
<<<<>>>>
The Lok Sabha Speaker has said that India still has miles to go before it brings marginalized groups, like Scheduled Castes and Scheduled Tribes, into the mainstream. Delivering the Jawaharlal Nehru Memorial IFFCO lecture on Inclusive Development And Cooperative Movement in New Delhi today Mrs. Meira Kumar said,unless this centuries-old exclusion is addressed, sustainable growth can not be achieved. She said,the emphasis of government policies and plans should be on erasing the lines that stratify the society into social and economic enclaves of the 'haves' and the 'have-nots'.
<<<<>>>>
The third and final cricket Test between India and the West Indies begins at the Wankhede Stadium in Mumbai tomorrow. All India Radio will broadcast live commentary on all the five days of the match. The commentary on the opening day's play tomorrow will begin at 9 A.M. The commentary on remaining four days is slated to begin at 9.20 A.M. Both sides have not yet announced their final Eleven. India who have already clinched the series Two-Nil, would be aiming for a clean sweep against the visitors. All eyes will once again be on Sachin Tendulkar, who is one short of his elusive 100th international century.
No comments:
Post a Comment