Loading

18 December 2011

समाचार News 18.12.2011

१८/१२/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • लोकपाल विधेयक आज मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा, प्रधानमंत्री ने कहा विधेयक को संसद के इसी सत्र में पारित कराने के पूरे प्रयास जारी।
  • डॉ० मनमोहन सिंह ने देश को भरोसा दिलाया-कुडनकुलम दुनिया का सबसे सुरक्षित परमाणु बिजलीघर।
  • केन्द्रीय मंत्रिपरिषद् का आज विस्तार।
  • उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में, उत्तर प्रदेश और झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में २६ लोगों की मौत, बिहार में सभी स्कूल बंद।
  • फिलीपीन्स में अचानक आई बाढ़ से ४४० लोग मरे और २०० लापता।
  • चीन में बैडमिन्टन वर्ल्ड फेडरेशन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में आज सायना नेहवाल का सामना यिहान वांग से।
......................
प्रधानमंत्री ने कहा है कि संसद के वर्तमान सत्र में लोकपाल विधेयक पारित कराने की हर संभव कोशिश की जा रही है। डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि यह विधेयक आज मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


हम विधेयक को अंतिम रूप देने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस विधेयक को कैबिनेट के सामने रखने में कामयाब होंगे। इसके बाद इसे संसद में लाया जायेगा। एक बार जब विधेयक संसद में पेश कर दिया जायेगा तब यह संसद के हाथों में होगा और तब क्या होगा हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन संसद के इसी सत्र में विधेयक को पास कराने की हमारी प्रतिबद्धता के बारे में कोई शक नहीं होना चाहिए।''
कुडनकुलम परमाणु बिजली घर के बारे में प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यह परमाणु रिएक्टर दुनिया भर के रिएक्टरो में सबसे सुरक्षित हैं।

हमें पूरी उम्मीद है कि बिजली के संकट से जूझ रहे तमिलनाडु में १४ हजार करोड़ रुपये की लागत से २००० हजार मेगावाट का बिजली संयंत्र स्थापित हो जायेगा। हम इस बारे में कोई ढिलाई नहीं बरत सकते और हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि आखिरकार बेहतर माहौल बनेगा।''
डॉ. सिंह ने कहा कि एक खरब ४० अरब रुपए की लागत से बनने वाले दौ हजार मेगावॉट की क्षमता के इस परमाणु बिजली घर से तमिलनाडु और दक्षिणी राज्यों की जनता को फायदा होगा।
अर्थव्यवस्था के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में आठ से नौ प्रतिशत की वृद्धि दर बरकरार रखने की क्षमता रखता है, लेकिन विश्व अर्थव्यवस्था की उथल-पुथल से अछूता नहीं रह सकता।
विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के मुद्दे पर डॉक्टर सिंह ने कहा कि राज्य विधान सभा चुनावों के बाद इस मुद्दे पर व्यापक सर्वसम्मति बनाई जाएगी।
तमिलनाडु और केरल के बीच मुल्लपेरियार बांध के मामले में प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस मुद्दे को पारस्परिक विचार-विमर्श से सुलझा लिया जाएगा। प्रधानमंत्री कल नई दिल्ली लौट आये हैं।
......................
केंद्रीय मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह दिन में साढ़े ११ बजे होना है। मीडिया की खबरों में बताया गया है कि राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजीत सिंह को शामिल किए जाने की संभावना है। उनकी पार्टी हाल में ही यूपीए में शामिल हुई है ।
......................
केन्द्रीय मंत्रिमंडल में आज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को मंजूरी देने पर विचार किया जा सकता है। विधेयक का उद्देश्य देश की साढ़े ६३ फीसदी जनसंख्या को कानूनी रूप से सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराना कराना है।
खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने कहा कि उन्होंने घटक दलों सहित सभी सदस्यों को विधेयक के प्रावधानों की पूरी जानकारी दे दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विधेयक के मसौदे को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि विधेयक को मंजूरी मिलने पर संसद के इसी सत्र में पेश करने का प्रयास किया जाएगा।
......................
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी उद्यमों के नियमित कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु ५८ से बढ़ाकर ६० वर्ष कर दी है। राज्य सरकार ने सेवा के १०, १६ और २६ वर्ष पूरे होने पर तीन सुनिश्चित पदोन्नति देने का भी फैसला किया है। लखनऊ में जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को अब १८ वर्ष की बजाय १६ वर्ष की नौकरी पूरी करने पर दूसरी पदोन्नति मिल जाएगी। लिपिक वर्ग के कर्मचरियों की ग्रेड पे में सुधार का भी फैसला किया गया है। इससे राज्य सरकार पर पांच सौ पचपन करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
......................
रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने नागौर से करईकल तक बढाई गई लाइन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने चेन्नई जाने वाली कम्बन एक्सप्रैस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कल करईकल रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में श्री मुनियप्पा ने सेलम और माइलादुथुरई तक रेल सेवा की मांग के बारे में कहा कि मंत्रालय इन जरूरतों पर गौर करेगा।
......................
उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से में शीतलहर जारी है। झारखंड और उत्तर प्रदेश में पिछले २४ घंटों में ठंड के कारण २६ लोगों की मौत हो गई है। घने कोहरे से कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात में बाधा उत्पन्न हुई है। उतराखंड में ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित है।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रात के तापमान में दो से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है, खासकर राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमौली में। उधर, देहरादून, हरिद्वार उधमसिंह नगर सहित प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे से रेल सेवा और सड़क यातायात बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों में मौसम में किसी खास बदलाव से इनकार किया है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।''

उत्तर प्रदेश में भी सर्दी बढ़ रही है।
राज्य में सर्दी का कहर और बढ़ गया है क्योंकि बीते २४ घंटों के दौरान कई जगहों पर तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया। लोग भीषण ठंड के कारण घरों के भीतर रहने पर मजबूर हैं। ऊनी कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है और समूह में आग जलाकर तापते देखे जा रहे हैं। नगरपालिकाओं द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इस बीच, आजमगढ़, प्रतापगढ़ और माहराजगंज जिलों में तीन-तीन जिलों की मौत सर्दी की वजह से हो गई है। जिला प्रशासन ने विभिन्न जिलों में ग़रीबों को कम्बल बांटना शुरू कर दिया है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गौरखपुर।''
उधर, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर तापमान में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक कमी आने की वजह से शीतलहर का प्रकोप है। राजस्थान में कई स्थानों पर तापमान में गिरावट आई है। चुरू में न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहा।
जम्मू कश्मीर में राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से चार दशमलव तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लद्दाख क्षेत्र के लेह जिले में तापमान शून्य से १४ डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट के नीचे होने की वजह से सारे विकास कार्यों पर एक तरफ से ब्रेक लग गया है। यहीं नहीं ठंड की वजह से सड़के और बाजार भी विरान नजर आने लगे हैं। लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पहले से ही बंद है और लोगों के पास देश और दुनिया से जुड़ने के लिए सिर्फ वायुमार्ग ही एक विकल्प है। यही हाल करगिल का भी है, जहां पारा फ्रीजिंग प्वाइंट. से नीचे है। लेह से यांचन के साथ दिवाकर कुमार, आकाशवाणी समाचार के लिए''
......................
उधर, बिहार में पिछले कुछ दिनों से राज्यभर में कड़ाके की सर्दी के कारण अगले आदेश तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार ठंड अभी जारी रहेगी।

पश्चिम बंगाल के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में भी कुछ ठंड महसूस की जा रही है। उत्तरी भारत के कई हिस्से जहां ठंड की चपेट में हैं वहीं केरल में धूप खिली है और खुशगवार मौसम बना हुआ है।
......................
दक्षिणी फिलीपीन्स में समुद्री तूफान के कारण आई बाढ़ से ४४० लोग मारे गए और २०० लापता हैं। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि मिंदानाव के उत्तरी तट के कई गांव समुद्री तूफान ÷÷वाशी'' के कारण आई भारी बारिश से समुद्र में बह गए हैं। इलिगन और कागायन डी ओरो शहरों पर भी असर पड़ा है। घरों में सो रहे लोग बाढ़ में बह गए। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हैं। फिलीपीन्स में आमतौर पर एक साल में बीस बड़े तूफान आते हैं लेकिन इसने उत्तरी मिंदानाव को भी अपनी चपेट में ले लिया है जो आमतौर पर इस तरह के तूफान से सुरक्षित माना जाता है। यह १९७० के दशक के बाद सबसे भयानक तूफान है।
......................
इंडोनेशिया के जावा द्वीप में दो सौ से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक नौका डूब गयी है। अब तक ३३ लोग बचा लिया गये हैं। स्थानीय पुलिस का कहना है कि यात्रियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से नाव डूबी। समझा जाता है कि इसमें सवार ईरान और अफगानिस्तान सहित अनेक देशों के लोग थे। पश्चिम एशिया और एशिया के लोग अवैध रूप से इंडोनेशिया के रास्ते ऑस्ट्रेलिया जाते हैं।
......................
मणिपुर में कूकी रिवोल्यूशनरी आर्मी के संदिग्ध उग्रवादियों ने कल सेनापति जिले में कांगपोकपी में एक समारोह में गोलीबारी की। इस समारोह में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह भी शामिल थे। मुख्यमंत्री स्वायत्तशासी जिला परिषद - एडीसी परिसर के उदघाटन समारोह में पूरे समय गोलीबारी के बावजूद मौजूद रहे।
......................
देश में चाय उद्योग का कुल कारोबार २०१५ तक ३३ हजार करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। गुवाहाटी में एसोचैम की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चाय उद्योग का मौजूदा कारोबार १९ हजार ५०० करोड़ रुपये है।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा चाय उपभोक्ता और दूसरा चाय उत्पादक है। देश भर में छह लाख हेक्टेयर जमीन पर चाय के बागान है और घरेलू चाय उद्योग, १५ प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से बढ़ रहा है। देशभर में लगभग ३५ लाख श्रमिक डेढ़ हजार चाय बागानों पर काम कर रहे हैं। देश के कुछ चाय उत्पादन में असम के पचास प्रतिशत भागिदारी है, जो दुनिया भर के चाय उत्पादन का लगभग १२ प्रतिपशत है। देश के लगभग ९० प्रतिशत लोग रोज चाय पीते हैं। मानस प्रदीप शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।''
......................
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन सुपर सीरिज टूर्नामेंट के फाइनल में आज सायना नेहवाल का सामना विश्व की नंबर एक खिलाड़ी यिहान वांग से होगा। सायना नेहवाल विश्व सुपर सीरीज+ के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
......................
समाचार पत्रों से
चंद्रिका, आज प्रकाशित अखबारों ने लोकपाल बिल इसी सत्र में पारित होने की प्रधानमंत्री की उम्मीद को और उनके इस बयान को कि सरकार की गंभीरता पर संदेह न किया जाए, प्रमुखता दी है। आज प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई कैबिनेट की बैठक का समाचार अखबारों ने साथ ही दिया है। राजस्थान पत्रिका लिखता है - आज तय होगा खाका।
नई दुनिया ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है-दुनिया के कई देशों में भ्रष्टाचार के लिए लोकपाल जैसी संस्था दशकों से काम कर रही है। १९६७ में संसद में पहली बार विधेयक पेश होने के बाद अब शक्तिशाली लोकपाल की मांग जोर पकड़ चुकी है।
कुदनकुलम परियोजना को उबारने के प्रधानमंत्री के संकल्प को भी अखबारों ने प्रमुखता दी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी के इस बयान को भी अखबारों ने प्रमुखता दी है कि चुनाव आयोग के दल ने पांच राज्यों का दौरा कर लिया है और कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
नई दुनिया ने पहले पन्ने पर खास खबर में लिखा है-लोकसभा में उपस्थिति के मामले में महिलाओं ने बाजी मारी। पत्र लिखता है-संसद में महिलाओं को आरक्षण न मिलने के बावजूद तमाम विपरीत परिस्थितियों में वे चार से ११ फीसदी हो गई हैं और पुरूष सांसदों की तुलना में अपने संसदीय क्षेत्र में ज्यादा धन खर्च कर रही हैं।
भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल के चीन में बी डब्ल्यू एफ सुपर सीरिज में इतिहास रचने को हिन्दुस्तान, अमर उजाला और कुछ अन्य समाचार पत्रों ने प्रमुखता दी है।
हिन्दी काव्य के प्रणय और अवसाद के नवगीतों को नया आयाम देने वाले कवि भारत भूषण के शनिवार को इस दुनिया से अलविदा कहने की खबर को हरिभूमि ने पहले पन्ने पर दिया है।
हिमाचल और उत्तराखंड में ठंड बढ़ने से उत्तर भारत में शीतलहर और दिल्ली में तापमान चार दशमलव सात डिग्री सेल्सियस तक गिरने की खबर भी अखबारों में है। नई दुनिया लिखता है-दिल्ली में सोमवार को हो सकती है बारिश, तापमान चार डिग्री से नीचे जा सकता है।
दैनिक भास्कर ने हेल्थ शीर्षक से खबर दी है-बत्तीसी अब रह गई अट्ठाइस दांतों की। पत्र लिखता है लोगों के जबड़े में बदलाव आ रहा है, पचास फीसदी लोगों के ३२ के बजाय २८ दांत ही निकल रहे हैं।
0815 HRS
 18th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Lokpal Bill to come up before the Cabinet today; Prime Minister says, all efforts are on to get the Bill passed in the current session of Parliament.
  • Dr Singh assures the country that Koodankulam nuclear reactors are the safest available in the world.
  • Union Cabinet to be expanded today.
  • Cold wave grips North India; 26 people die in last 24 hours in Uttar Pradesh and Jharkhand; All schools closed in Bihar.
  • 440 people killed and 200 missing in flash floods in the Philippines.
  • Saina Nehwal to take on World No. 1 Yihan Wang in the finals of the BWF World Super Series badminton tournament in China.
[]<><><>[]
The Prime Minister says, all efforts are being made to pass the Lokpal bill in the current session of Parliament. Talking to reporters on board the flight on his way back from Moscow, Dr. Manmohan Singh said the bill will come up before the cabinet today and there should be no doubt about the sincerity of the government in this regard.
"We are working day and night to give shape to the Bill. Once it is in Parliament, it is in the hands of the Parliament, we don't know what could happen. But there be should no doubt about our sincerity to get the bill passed in this session."
About the Koodankulam nuclear power plant, the Prime Minister assured that these reactors are the safest available anywhere in the world. He said that the 2,000 Megawatt power plant set up at a cost of 14,000 crore rupees cannot be allowed to sit idle. Dr. Singh said that more and more people were now of the view that the agitation on the issue was overdone.
"This is my sincere hope that Tamil Nadu, which is short of power supply, will recognise that here is a plant of 2,000 megawatt set up at a cost to the nation of 14,000 crore. We cannot simply let it idle. So, I am confident that ultimately good sense will prevail."
Dr. Singh said India has the ability to sustain a growth rate of 8 to 9 per cent in the next five years but we cannot be oblivious of what is happening to the world economy.
"In India, we have the ability and the will to push for a growth rate of atleast 8 percent per annum. If we can increase investment in infrastructure and create adequate domestic demand for capital goods, we have the ability to sustain a growth path of 8, maybe even 9 percent in the next five years."
On the FDI issue, the Prime Minister said that a broadbased consensus has to be evolved, once the elections to the state assemblies are over. He said, his government is committed to the reforms process.
"We have to evolve a broad-based consensus and we will work towards that. All political parties can sit together and we will then explore with them the possibilities of implementing the decision, which is placed on hold."
On the Mullaperiyar dam issue between Tamil Nadu and Kerala, the Prime Minister hoped that good sense would prevail with the leadership of the two states and the matter resolved in a mutually satisfactory manner. The Prime Minister returned to New Delhi yesterday.
[]<><><>[]
Minister of State in the Prime Minister's Office V. Narayanasamy has urged the Tamil Nadu government to act against the activists trying to hold up work on the Kudankulam Nuclear Power Project. Speaking to reporters in Puducherry yesterday, he charged the protesters with resorting to delaying tactics by asking for irrelevant information. He said, the experts committee formed by the central government has explained in detail the safety aspects.
[]<><><>[]
The Union Cabinet will be expanded today. A Rashtrapati Bhavan Spokesperson said, the swearing-in ceremony is scheduled for 11.30 AM. Media reports say the probables include RLD Chief Ajit Singh. His party had recently joined the UPA.
[]<><><>[]
The National Food Security Bill is likely to be discussed in the Union Cabinet today. The bill aims at providing legal entitlement to subsidised foodgrain to 63.5 per cent of the country's population. Food Minister KV Thomas said that he has explained the provisions of the Bill to all members, including the allies. He expressed the hope that the Bill will get Cabinet approval. He said once the Cabinet approves the bill, his Ministry will finalise the Bill and try to introduce it in the winter session of Parliament, as promised.
[]<><><>[]
A Cold wave has gripped large parts of North India, while dense fog disrupted road and rail traffic at several places. In Uttar Pradesh, 14 people lost their lives due to the cold during the past 24 hours. Our correspondent reports that Agra remained the coldest place, where the minimum temperature dipped to 2.5 degrees celsius.
"The cold wave has intensified in the state as mercury further dropped by up to 8 degrees below normal. This has compelled people to remain indoors. The sale of woolen clothing has picked up and people were seen clustered around the log fire in towns during the night. Bonfire has been arranged by the municipalities. The district administration at several places has made arrangements to distribute blankets and to open night shelters for needy people. Salman Haider, AIR news, Gorakhpur."
Most parts of Uttarakhand are reeling under dry cold conditions, particularly the hill areas of the state. Our correspondent has more;
"According to weatherman, minimum temperature has dropped to 2 to 5 degrees celsius at various places in the night. The people are facing difficulty, due to dry cold at border districts of Pithrogadh, Uttarkashi, and Chamoli. Whereas, fog has been disrupting road traffic and train services in the plain areas of the state, Dehradun, Haridwar, and Udham Singh Nagar. Raghvesh Pandey, Air News, Dehradun."
In Bihar, all schools have been closed till further orders due to the intense cold wave sweeping the state. The MET department has predicted cold wave conditions in the state for the next few days. In Jharkhand, the cold wave has claimed 12 more lives during the past 24 hours taking the total toll this season to 25. The Cold wave also tightened its grip in Punjab and Haryana with the mercury dipping to five degrees celsius below normal at many places. In Rajasthan, the mercury dipped further at many places with Churu recording a minimum of one degrees Celsius. In Jammu and Kashmir, the cold has intensified with the minimum temperature in the capital Srinagar plunging to minus 4.3 degrees Celsius. In the remote Leh district in Ladakh region, the mercury plummeted to a low of minus 14 degrees celsius. In contrast, the southern state of Kerala is experiencing pleasant weather and bright sunny days. Our correspondent has filed this report;
"Bright sunny days and pleasantly cold nights, prior to Christmas and the New year, attract large number of tourists to Kerala during this season every year. Even if there is slight decline in foreign tourist arrival due economic melt down in many European countries, domestic tourism to Kerala is growing considerably. Thiruvananthapuram Met department says in the capital city, partly cloudy sky is likely during the next two days. RK Pillai, Air News, T'Puram."
[]<><><>[]
The Uttar Pradesh government has decided to raise the retirement age of regular employees under public enterprise from 58 to 60 years. The state government also decided to grant three assured career promotions on completion of 10, 16 and 26 years of service. A decision was also taken to amend the grade pay for clerical staff which will put an additional burden of 555 crore rupees on the state exchequer.
[]<><><>[]
Congress President Sonia Gandhi has called upon the people of Goa to work unitedly for the state's economic growth and preservation of its bio-diversity. She was addressing a public meeting in Panaji, on the occasion of then golden jubilee celebrations of the state's liberation.
[]<><><>[]
Congress General Secretary Rahul Gandhi has alleged that the money meant for Bundelkhand farmers was misused. Addressing a rally at Ramabai Nagar on the last day of his five-day mass contact programme in Uttar Pradesh, he accused State Ministers and officials of siphoning off central funds.
[]<><><>[]
A tropical storm has hit the southern Philippines, triggering flash floods that killed 440 people and left 200 missing. An army spokesman said, many villagers on the north coast of Mindanao island were swept into the sea after Tropical Storm Washi brought heavy rain. Iligan and Cagayan de Oro cities have been hit hard, where many victims were asleep as the flood swept into their homes. Tens of thousands of people have fled to higher grounds. This has been the most ferocious storm to hit the region since the 1970s.
[]<><><>[]
In Egypt, the death toll in clashes between the Egyptian military police and protesters in the capital Cairo has gone up to 10, with 299 people being injured. The Tahrir Square was evacuated by the security forces as the clashes continued on Saturday. Our West Asia correspondent reports that the clashes have overshadowed the ongoing polls in the country.
"The clashes between the security forces and the protesters began on Friday, as the security forces were tried to break up the sit ins at the Cabinet headquarters in Cairo. The Freedom and Justice Party of Muslim Brotherhood has condemned the use of force against protesters and sought an immediate probe into the violent clashes and that the findings be made public. The Advisory council to the military rulers has frozen its meetings till the military rulers apologize for the incident and inquiry report is made public. Two of its members have resigned in protest. The military rulers have expressed regret at the incident and said all those injured will be treated in army hospitals. Atul Tiwary, AIR News."
[]<><><>[]
Ace Indian shuttler Saina Nehwal will today clash with World Number One Yihan Wang of China in the final of the BWF World Super Series Badminton tournament at Liuzhou in China. In the semi-finals yesterday, World Number 4, Saina defeated Tine Baun of Denmark 21-17, 21-18 to set up a summit clash with the home nation's top seed. With this, Saina has become the first Indian singles player to reach the final of the Super series tournament.
[]<><><>[]
NEWSPAPERS HEADLINES
Several papers this morning report the Prime Minister promising all efforts to get the Lokpal Bill passed in the current session of Parliament. "Fast tracking Lokpal, Bill in Cabinet today : PM", headlines the Indian Express. Papers give the information that the Cabinet is scheduled to meet at 7.30 pm on Sunday to discuss the amended legislation.
The Hindustan Times writes, 'At a time when experts are wondering whether the great Indian growth story is over, Prime Minister Manmohan Singh dismissed the current downtrends as a temporary setback and asserted that the country could sustain an 8 to 9 percent growth a year.'
"Black Money trail : Government may move against the HSBC, Rs 80 crore mopped up", writes the Indian Express on its front page. After French authorities handed over lists of around 700 Indians with accounts with HSBC Geneva, Income Tax officials revealed that bank accounts were operated from New Delhi, for both deposits and withdrawals.
Most papers tell us of the US administration naming career diplomat Nancy Powell as America's next ambassador to India. The Tribune writes that the appointment of Powell, who was the former US Ambassador to Pakistan, will take effect once confirmed by the US Senate.
Papers report of the Bhagvad Gita facing a ban in Russia. The Statesman writes that a Court in Russia is seeking a ban on a Russian translation of the 'Bhagvad Gita As It Is', written by A C Bhaktivedanta Swami Prabhupada - founder of ISKCON.
The Asian Age quoting a Provincial Minister in Pakistan, writes that the ancestral homes of Bollywood legends, Dilip Kumar and Raj Kapoor - in Peshawar - will be given the status of National Heritage Sites.
१८.१२ २०११
१४३०
मुख्य समाचार :
  • राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह केन्द्रीय मंत्रिमंडल मे ंशामिल। उन्हें नागर विमानन मंत्रालय सौंपा गया।
  • लोकपाल विधेयक के मसौदे पर  केन्द्रीय मंत्रिमंडल आज विचार करेगा।
  • उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में सड़क दुर्घटना में १२ लोगों की मौत।
  • इराक में नेटो का प्रशिक्षण मिशन समाप्त।
  • चीन में विश्व सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट फाइनल में सायना नेहवाल को हराकर चीन की यिहान वांग ने खिताब जीता।
---
राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह को केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया  गया है। उन्होंने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मंत्रि पद की शपथ ली। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मैं अजीत सिंह ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण रखूंगा। मैं संघ के मंत्री के रूप में अपने कर्त्तव्यों का श्रद्धापूर्वक अशुत अंतकरण से निर्वाहन करूंगा तथा मैं भय या पक्षपात अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या अब ३३ हो गई है। यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिपरिषद का यह तीसरा विस्तार है। राष्ट्रीय लोकदल, यूपीए  में हाल ही में शामिल हुआ है।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनंिसंह तथा मंत्रिपरिषद के उनके सहयोगी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---
लोकपाल विधेयक का मसौदा संसद में पेश किये जाने से पहले आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए रखा जायेगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार यह विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में ही पारित करने के सभी प्रयास करेगी। डा० मनमोहन सिंह ने मॉस्को से स्वदेश लौटते हुए विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस विधेयक के बारे में उनकी सरकार के इरादे पर किसी प्रकार का शक नहीं होना चाहिए।
कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र पर प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि यह  दुनियाभर के रियेक्टरों में सबसे सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि १४ हजार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले दो हजार मेगावाट क्षमता के इस परमाणु बिजलीघर से तमिलनाडु और अन्य दक्षिणी राज्यों को लाभ होगा। डा० सिंह ने कहा कि अब अधिकतर लोग मान रहे हैं कि इस मुद्दे पर जरूरत से ज्यादा विरोध हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में अगले पांच वर्षों मे ंआठ से नौ प्रतिशत वृद्धि दर बनाये रखने की क्षमता है लेकिन वह विश्व अर्थव्यवस्था की उथलपुथल से  अछूता नहीं रह सकता।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर डाक्टर सिंह ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों के बाद इस पर व्यापक आम सहमति बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सुधार प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है।
तमिलनाडु और केरल के बीच मुल्लपेरियार बांध के मामले में प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि दोनों राज्य इसे आपसी विचार विमर्श से संतोषजनक तरीके से सुलझा लेंगे।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आज की बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक पर भी विचार होने की आशा है। इस विधेयक का उद्देश्य देश की ६३ प्रतिशत से अधिक आबादी को कम कीमत पर अनाज उपलब्ध कराने का कानूनी प्रावधान करना है। खाद्य मंत्री के० वी थॉमस ने कहा है कि उन्होंने घटक दलों सहित सभी सदस्यों को विधेयक के प्रावधानों के बारे में स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विधेयक के मसौदे को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जायेगी। श्री थॉमस ने बताया कि अपने वायदे के अनुसार मंत्रालय इसके बाद इसे अन्तिम रूप देकर संसद के मौजूदा सत्र में पेश करने की कोशिश करेगा।
---
इस बीच, कांग्रेस ने कहा है कि वह लोकपाल विधेयक पर आम सहमति बनाने के सभी प्रयास कर रही है। पार्टी प्रवक्ता जर्नादन द्विवेदी ने कहा कि पार्टी संसद के मौजूदा सत्र में सशक्त लोकपाल विधेयक लाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अन्ना हजारे के आंदोलन से पहले ही भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रभावी व्यवस्था करने का सुझाव दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अंतिम फैसला संसद पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर श्री द्विवेदी ने कहा कि किसानों और उपभोक्ताओं, दोनों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ शर्तो के साथ इसकी अनुमति दी जानी चाहिए।
---
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को चेन्नई हवाई अड्डे पर काले झण्डे दिखाने के लिए पांच लोगों को गिरफ्‌तार किया गया है। श्री अन्ना हजारे आज बंगलौर से चेन्नई गये। उन्होंने बंगलौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, सरकार पर आरोप लगाया कि वह  सशक्त लोकपाल विधेयक लाने के अपने  वायदे से पलट रही है।
---
गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने मुल्लपेरियार बांध मामले को उपचुनाव से जुड़ा बताने का अपना बयान वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं थी। श्री चिदम्बरम ने कहा कि बांध की सुरक्षा को लेकर जताई जा रही आशंका उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आशंकाओं को दूर करना सरकार का फर्ज है। उन्होंने केरल और तमिलनाडु के लोगों से अपील की कि वे कल चेन्नई में कांग्रेस की बैठक में दिये गये उनके भाषण को पूरा पढ़ें। उन्होंने कहा कि मुल्लपेरियार बांध का मुद्दा  दोनो राज्यों को आपसी भाईचारे और सहयोग  से निपटाना चाहिए।
---
भारत  के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक - कैग ने पिछले वर्ष विभिन्न संस्थाओं से ४५ अरब रूपये से अधिक की बकाया कर  वसूली नहीं करने के लिए आयकर विभाग की आलोचना की है। संसद में पेश की गई अपनी ताजा रिपोर्ट में कैग ने कहा है कि बकाया कर के डेढ़ लाख से अधिक मामले हैं। कर आकलन अधिकारियों द्वारा चार हजार, ५४३ करोड़ रूपये के बकाया कर के मामलों को कर वसूली अधिकारियों को नहीं सौंपा गया। कैग ने आयकर विभाग की इन दो इकाइयों के बीच तालमेल बेहतर बनाने के लिए उचित उपाय करने के वास्ते वित्त मंत्रालय को सुझाव दिया है, ताकि मामलों को तेजी से निपटाया जा सके।
---
संसद में इस सप्ताह एक ऐसा विधेयक पेश किया जा सकता है जिसके अनुसार, लोगों की शिकायतों को १५ दिनों के भीतर न निपटाने वाले मंत्रालय और सरकारी विभाग के संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। नागरिक शिकायत निपटान अधिकार विधेयक-२०११ में प्रशासन में निचले स्तर पर रिश्वतखोरी से निपटने के लिए व्यवस्था कायम करने का प्रावधान है। मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को हाल ही में मंजूरी दी है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, अब सरकारी अधिकारियों को शिकायत प्राप्ति की सूचना लोगों को अनिवार्य रुप से २४ घंटे के भीतर देनी होगी। इस विधेयक के दायरे में केन्द्र सरकार की सभी योजनाएं और विभाग होंगे।
---
प्रधानमंत्री की वैज्ञानिक सलाहकार परिषद ने वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए देश में दो सौ छोटे उत्कृष्टता केन्द्रों की स्थापना की सिफारिश की है। परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर सी.एन.आर. राव ने आज बंगलौर में, परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि ये केन्द्र महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए, मान्यता-प्राप्त वैज्ञानिक समूहों को अनुदान और सहायता उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि इन सिफारिशों का उद्देश्य भारत को अगले पांच वर्षों में वैज्ञानिक महाशक्ति बनाना है।
---
उत्तराखंड में कल रात उधमसिंह नगर जिले में गदरपुर के पास, एक वाहन के नाहल नदी में गिर जाने से, १२ लोगों की मौत हो गई और १८ घायल हो गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई।

हादसे के शिकार सभी लोग उत्तरप्रदेश के रामपुर और बरेली के निवासी हैं। जिन्हें हरियाणा के कुरूक्षेत्र में आयोजित संत समागम में भाग लेकर अपने घरों को लौट रहे थे। इस बीच घने कोहरे के कारण पुल की रेलिंग तोडते हुए इनका वाहन नाहल नदी में गिर गया। उधमसिंह जिला के गदरपुर के निकट हुए इस हादसे में जबकि सभी लोगों को रूद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चार की हालत गंभीर बताई जाती है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
---
देश के उत्तरी भागों में कड़ाके की शीतलहर चल रही है। राजस्थान में चुरू एक दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है। पिलानी में न्यूनतम तापमान तीन दशमलव तीन, श्रीगंगानगर में तीन दशमलव छह और वनस्थली तथा सीकर में  चार दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस है। जयपुर में न्यूनतम तापमान पांच दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
---
कश्मीर घाटी में गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से सात दशमलव चार डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से चार दशमलव छह डिग्री, लद्दाख के लेह जिले में शून्य से नौ डिग्री नीचे जबकि करगिल जिले में शून्य से १२ दशमलव चार डिग्री सेल्सियस नीेचे रहा। तापमान शून्य से नीचे पहुंचने के कारण कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हुई है। अगले कुछ दिनों में शीतलहर और बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है।
---
नेपाल में भैतादी जिले में श्रीकेदार राजमार्ग पर कल शाम एक बस के सड़क से फिसलकर गिर जाने से १५ लोग मारे गए और ६ घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में ११ पुरूष और चार महिलाएं हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि ये बस धारचुला से पश्चिमी नेपाल के महेन्द्रनगर जा रही थी।

दुर्घटना शाम करीब सात चालीस पर हुआ। बस पश्चिम नेपाल में दारचूला से महेंद्र नगर जा रही थी।  रिपोर्ट अनुसार बस टर्न लेते समय पहाड से लगभग तीन सौ मीटर नीचे गिर गई।  मरने वाले पंद्रह लोग में एक परिवार के पांच सदस्य है। जेन नामचू आकाशवाणी समाचार, काठमांडू।
---
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन-नाटो ने इराक में अपना प्रशिक्षण मिशन समाप्त कर दिया है। इस मिशन का उद्देश्य इराक में सुरक्षा बलों के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था और संस्थाओं के विकास में सहायता देना था। मिशन में १२ देशों के १२० सैनिक शामिल थे। ये सभी वर्ष के अंत तक इराक छोड़ देंगे।
एक दिन पहले ही, अमरीकी सेना ने इराक में अपने आखिरी सैन्य अड्डे को खाली करते हुए इराक में अपना अभियान बंद करने की घोषणा की है। इससे पहले, नाटो के प्रवक्ता ने कहा था कि इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी ने नाटो से अपना प्रशिक्षण मिशन २०१३ तक जारी रखने का आग्रह किया था जिसे सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया था। लेकिन इराक सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नाटो के सैनिकों को, मंत्रिमंडल और संसद की मंजूरी के बाद ही मुक्ति दी जा सकेगी।
---
फिलीपिन्स में समुद्री तूफान के कारण आई भीषण बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच सौ हो गई है।  ३७० से अधिक लोग अब भी लापता हैं। देश के दक्षिणी भागों में कल आए समुद्री तूफान- वाशी के कारण आई इस बाढ़ में कई गांव बह गये और पुल टूट गये। बचाव कर्मियों को लोगों को कीचड़ से निकालने में काफी कठिनाई हो रही है। बीस हजार सैनिकों को बचाव कार्यो में लगाया गया है। अमरीकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने फिलीपिन्स को भेजे अपने संवेदना संदेश में कहा है कि उनका देश उसे हर प्रकार की मदद देने को तैयार है। ब्रिटेन ने भी तूफान के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है।
---
इंडोनेशिया में जावा द्वीप के पास, मछली पकड़ने वाली एक नौका के डूबने के बाद, लापता सैकड़ों लोगों की तलाश जारी है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि नौका पर ३८० लोग सवार थे जिनमें से केवल ७६ को बचाया जा सका है। खबरों के अनुसार अस्पतालों में इलाज के लिए लाए गए यात्री अब भी दहशत में हैं। खराब मौसम के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
इंडोनेशिया से आ रही खबरों में कहा गया है कि जहाज पर सवार अधिकतर लोग पश्चिम एशिया से आए शरणार्थी थे जो ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे।
---
रूस में एक तेलवाहक पोत सखालिन द्वीप से दो सौ किलोमीटर दूर ओखोत्स समुद्र में डूब गया है। इस पोत पर ७६ यात्री थे। एक एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि १४ लोगों को बचा लिया गया है जबकि दो की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बचाव कार्य में एक हेलीकॉप्टर, एक आईसब्रेकर और एक जहाज को लगाया गया है। खबरों के मुताबिक यह   दुर्घटना खराब मौसम के कारण हुई लगती है।
---
ट्यूनीशिया के लोगों ने सिदी बौजि+द के युवा विद्रोही मोहम्मद बौजि+द के बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त किया है। इस बलिदान के बाद ही अरब क्षेत्र में आन्दोलन की लहर पैदा हुई। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति मजर्+ौकी, सिदी बौजि+द में आन्दोलन के दौरान विद्रोहियों के बलिदानों के सम्मान में सप्ताह भर के समारोह में शामिल हुए। राष्ट्रपति मजर्+ौकी ने  घोषणा की कि वे रोज+गार कार्यक्रमों के लिए धन के वास्ते, पूर्व शासक बिन अली के कई महल बेचेंगे।

करीब एक साल पहले ट्यूनीशिया के सिदी बौजिद कस्बे के फल बेचने वाले युवक मोहम्मद बौजि+द ने पुलिस के दमन के खिलाफ खुद को आग लगा दी थी। वजह यह थी कि पुलिस बिना लाइसेंस के उसकी रेहडी को लगातार जब्त कर रही थी। हादसे में उसकी मौत ने ट्यूनीशिया के दमनकारी शासकों के खिलाफ युवाओं को गोलबंद कर डाला। बढती बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार  और शासकीय दमन के खिलाफ ट्यूनीशिया के लोग सड़कों पर उतर आये। नतीजा सामने आया बेनली सरकार के खातमे  से। ट्यूनीशिया के आंदोलन ने अरब जगत में बदलाव की बयार को लोगों की भावनाओं के रूप में सामने रखा। फिर एक-एक कर मिस्र, लीबिया और यमन  में निरंकुश शासको को अपनी कुर्सी छोड़ने को मजबूर होना पडा।  अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, दुबई।
---
चीन में बैडमिंटन विश्व सुपर सीरीज+ फाइनल्स के फाइनल में भारत की सायना नेहवाल , विश्व की नंबर एक खिलाडी चीन की यिहान वांग से २१-१८, १३-२१, १३-२१ से हार गई हैं।
कल , सेमीफाइनल में सायना ने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए डेनमार्क की टिन बॉन को २१-१७, २१-१८ से हराया था और वे विश्व सुपर सीरीज+ के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयी थी। ज्वाला गुट्टा और वी. दीजू की मिक्सड डब्ल्स की भारतीय जोड़ी २००९ के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी लेकिन क्रिस्टिीना पैडरसन और ज्वाकिम निल्सन की जोड़ी से हार गई थी।
1400 HRS

18th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Union Cabinet expanded with the induction of Rashtriya Lok Dal Chief Ajit Singh; Gets Civil Aviation portfolio.
  • The draft Lokpal bill to come up before Cabinet today.
  • At least 12 killed in a road mishap in Udhamsingh Nagar district in Uttarakhand.
  • NATO wraps up its training mission in Iraq.
  • The final clash of BWF World Super Series Badminton tournament is now on between Saina Nehawal and world number one Yihan Wang of China; Saina wins the first game 21-18.
<><><>
The Rashtriya Lok Dal Chief Ajit Singh has been inducted into the Union Cabinet. He has been allocated the Civil Aviation Ministry. This is the third expansion of the Union Cabinet in the second term of the UPA government. The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil administered the oath of office and secrecy to him at a brief function at Rashtrapati Bhawan this morning. The 72 year old Ajit Singh has recently joined the UPA government. With his induction into the Cabinet its strength has gone upto 33. The Vice President, the Prime Minister Union Ministers besides the Congress President Mrs. Sonia Gandhi and other dignitaries were present on the occasion.
<><><>
The draft Lokpal Bill will come up before the Union Cabinet today for its approval before presentation to Parliament. Disclosing this, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that his government will make every effort to pass the bill in the current session of Parliament itself. He was talking to reporters on board the special flight on his way back to New Delhi from Moscow, Dr. Singh said there should be no doubt about the sincerity of the government in this regard.
About Koodankulam nuclear power plant, the Prime Minister stated that these reactors are the safest available anywhere in the world. He said that the 2,000 Megawatt power plant set up at a cost of 14,000 crore rupees will benefit Tamil Nadu and southern states. It cannot be allowed to sit idle. Dr. Singh said that more and more people were now of the view that the agitation on the issue was overdone. Dr. Singh said India has the ability to sustain a growth rate of 8 to 9 per cent in the next five years but we cannot be oblivious of what is happening to the world economy.
On the FDI issue, the Prime Minister said that a broadbased consensus has to be evolved once the elections to the state assemblies are over. On the Mullaperiyar dam issue between Tamil Nadu and Kerala, the Prime Minister hoped that good sense will prevail on the leadership of the two states and the matter will be resolved in a mutually satisfactory manner.
The Union Cabinet is also expected to take up the National Food Security bill for approval today. The bill aims to provide legal entitlement to subsidized foodgrain to 63.5 per cent of the country's population.
Food Minister K V Thomas has said that he has explained the provisions of the Bill to all the members, including those from allies. He expressed the hope that the draft Bill will get the Cabinet approval. He said once the Cabinet approves the bill, his Ministry will finalise the draft Bill and try to introduce it in the current winter session of Parliament, as promised.
<><><>
Congress today said that it is making all efforts to develop consensus on the Lokpal bill. Party General Secretary Janardan Dwivedi said that congress is in favour of bringing a strong Lokpal bill in the ongoing winter session of Parliament. He said his party had suggested creation of a robust anti-corruption ombudsman even before Anna Hazare's agitation and added that it should be left to Parliament to take the final call on such significant issues.
On Foreign Direct Investment in retail, he said that it should be allowed with some safeguards and conditions keeping the interests of both farmers and consumers in mind.
<><><>
Five persons were arrested for showing black flags to the social activist, Anna Hazare when he arrived at Chennai airport today to attend a series of events including addressing a public gathering in the evening. He landed in Chennai from Bangalore where, addressing a gathering, he accused the Government of volte face on its promise to bring a strong Lokpal Bill.
<><><>
Home Minister P Chidamabram has withdrawn his remarks referring to by-elections in the context of the Mullaiperiyar dam issue. The Home Minister today said that it was not his intention to hurt the feelings of anyone. He said fears over the safety of the dam are not justified but it is the government's duty to allay all such apprehensions. The Home Minister appealed to the people of Kerala and Tamil Nadu to read the whole of his speech delivered at a Congress Party meeting in Chennai yesterday. Mr. Chidamabram said that the Mullaiperiyar dam row must be resolved in a spirit of cooperation and brotherhood between the people of the two states.
<><><>
The Comptroller and Auditor General of India has pulled up the Income Tax Department for not recovering tax arrears worth over 4,500 crore rupees from various entities in the past one year. In its latest report tabled in Parliament, the government auditor has said that over one lakh and fifty thousand cases involving outstanding demands of 4,543 crore rupees were not transferred to Tax Recovery Officers by the Assessing Officers. The CAG has recommended that the Finance Ministry should work out appropriate modalities for improving the liaison between the two wings of the income tax department to ensure speedy disposal of cases.
<><><>
 Severe cold wave is sweeping large part of northern India. Dense fog disrupted road and rail traffic at several places.
In the Kashmir valley, people continue to shiver under freezing weather as the skiing resort of Gulmarg recorded a minimum of minus 7.4 degrees Celsius. Pahalgam recorded a freezing minus 4.6 degrees Celsius. The sub-zero night temperatures have resulted in freezing of water supply lines in many areas.
In the remote Leh district of Ladakh region, the mercury plunged to a low of minus 9.0 degrees Celsius. Kargil district in the Ladakh region recorded a minimum of minus 12.4 degrees Celsius.The cold wave is expected to further intensify in coming days.
In Rajasthan, Churu remains the coldest place in the state with minimum 1.8 degree Celsius followed by Pilani where people shivered at 3.3 degrees. Sriganganagar recorded a low of 3.6 degree celsius while Vanasthali and Sikar recorded 4.8 degrees. Most parts of Uttarakhand also reeling under dry cold conditions particularly the hill areas of Uttar Pradesh.
Cold wave tightened its grip in Punjab and Haryana with mercury dipping up to five degrees Celsius below normal at many places. Ambala turned out to be the coldest place in the region with the minimum temperature settling at 2.3 deg C, down by five notches.
In Uttar Pradesh, 14 people lost their lives due to cold during the last 24 hours. Agra remained the coldest place. In Jharkhand, cold wave has claimed 12 more lives during the past 24 hours taking the total toll this season to 25. Minimum temperature has dipped to 2.5 degree Celsius in the state capital Ranchi.
In Bihar, all schools have been closed till further orders due to intense cold wave sweeping the state. Met department has predicted that the cold wave conditions will prevail in the state for a few days.
<><><>
12 people were killed and 18 others injured in a road accident in Uttarakhand late last night. Quoting official sources our correspondent reports that all the deceased were from Uttar Pradesh.
"As per officials all the passengers were from Rampur and Bareilly districts of Uttar Pradesh. They were coming back to their home after participating in a religious congregation at Kurukshetra in Haryana. The vehicle, in which they were travelling, fell down in Nahal river after breaking the bridge ralling due to dense fog. The accident took place near Gadarpur in Udhamsingh Nagar district. All the injured have been hospitalised in Rudrapur where condition of four passengers is said to be serious. RAGHWESH PANDE AIR NEWS DEHRADUN"
<><><>
The five-day Winter Session of the Assam Legislative Assembly is beginning at Dispur tomorrow. According to official sources, three Bills are to be laid on the table of the Assembly during the Session. A Bill seeking to make incidents of violence against the doctor on-duty a non-bailable offence, with punishment ranging from three years’ imprisonment or heavy fine is likely to be tabled in the House. The need for such a Bill has been felt following the increase in cases of violence by irate attendants of patients off late in the State.
<><><>
NATO has ended its training mission in Iraq. The mission was aimed at assisting in the development of Iraqi security forces training structures and institutions. It was comprised of 120 soldiers from 12 countries. All of them will leave by year end. The move follows a day after US military handed over the last military base in Iraq and officially announced shutdown of its operations in the country. Earlier, the NATO spokesman had said the alliance had been asked by Prime Minister Maliki to extend its training mission until the end of 2013 and it had accepted the request in principle. However Baghdad made it clear that it can't grant immunity to the soldiers on its own as the matter has to be taken to the cabinet and then parliament for approval.
<><><>
Reports says that the last convoys of American troops to leave Iraq have crossed into Kuwait. The US forces ended combat missions in Iraq last year and have already handed over much of their security role. At the peak of their presence, there were One Hundred and Seventy thousand US troops and more than 500 bases in Iraq. About 4,500 Americans and tens of thousands of Iraqis have lost their lives since the operation began in 2003.
<><><>
Tunisians paid their respects to Mohammad Bouzid, the young rebel from Sidi Bouzid whose sacrifice heralded the Arab Spring in the region. President Marzouki joined the nation in a week long festival for the revolution in Sidi Bouzid to honor the vendor and the protesters whose sacrifices transformed the Arab world. President Marzouki announced that he was going to sell off many of the former ruler Ben Ali’s palaces to fund employment programs. Our West Asia correspondent has filed this report-
"An year ago the 26 year old Mohammad Bouzid, a fruit seller from Sidi Bouzid set himself on fire after he was slapped and humiliated by the police for selling his fruits without a license. He suffered full body burns and died. His suffering galvanized the youth in Tunisia, grappling with rising unemployment, poverty, corruption and restrictions under the autocratic regime of Ben Ali. The local unrest fanned out across the country as the unplugged social media networks uploaded the videos and the messages of protest and the reactions online. Massive public uprising in protest led to the overthrow of 23 year old regime of Ben Ali who fled to Saudi Arabia. The events in the birthplace of Arab Spring has since, inspired the people in Egypt, Libya and Yemen who showed the door to autocratic rulers. Atul Tiwari , AIR News, Dubai "
<><><>
In Nepal, fifteen people have been killed and six injured when a bus fell off the highway at Shreekedhar in Bhaitadi district last evening. Police sources said, the dead include eleven men and four women . Our Kathmandu correspondent reports that the bus was travelling from Darchula to Mahendranagar in Far west of the country when it skidded off the road.
"The accident took place around 7.40 after darkness hampering relief and rescue operation in the far western part of the country. The ill fated bus which was travelling from Darchula to Mahendranagar which is at a distance of about hundred and five kilometers had started with 37 passengers and picked more on the way . Reports say the bus which was overcrowded skidded off the road while taking a turn and fell off a cliff plunging about three hundred meters down. Four members of a single family were among the fifteen killed while identification of the dead was difficult due to the mangled remains. Jane Namchu, AIR NEWS, KATHMANDU"
<><><>
In Indonesia, rescuers are searching for hundreds of people feared missing after a fishing boat sank off the main Island of Java. A local official said, of 380 people on board the vessel, only 76 could be rescued so far. Television images show many of the injured being treated in hospitals visibly shaken by the ordeal. Bad weather is hampering rescue efforts. Some reports say the boat may have been overcrowded but survivors say turbulent weather conditions caused the vessel to capsize.
<><><>
In the Philippines, the death toll in the devastating flash floods and tropical storm has gone up to 500. Over 370 people are still missing. Entire villages were washed away when tropical storm Washi whipped the southern parts of the country yesterday, leaving a deadly trail of flattened homes, broken bridges and smashed vehicles. Rescuers today struggled with mud, fatigue and the stench of death to help dazed survivors A 20,000-strong military force has been mobilised in the relief operation across the north coast of the island of Mindanao.
<><><>
In Russia, an oil rig with 76 people on board ha overturned and sank in the Sea of Okhotsk in the Far East region, 200 kilometres off Sakhalin Island. An agency report said fourteen people have been rescued so far and two were killed. It said a helicopter, an icebreaker and a ship have been sent for rescue operation. According to reports, the incident may have happened due to bad weather in the area.
<><><>
The final clash of BWF World Super Series Badminton tournament is now on between Saina Nehwal and world number one Yihan Wang of China. Saina wins the first game 21-18 while Yihan Wang wins the second 21-13. A report from our sports desk:
Saina feels if she can beat, Xin Wang of China and Tine Baun of Denmark, she can beat anyone in the world. Saina said that she is desperately waiting for one big win to get back her rhythm and confidence. However, the World No. 1, Yihan who enjoys a 3-0 head-to-head record over the Indian star, defeated Saina twice this year- in the Indonesia Super Series Premier final and in the last eight stage of the China Masters. Saina, however, is unperturbed by these figures or past defeats. Lanky Chinese girl may give hard time to Saina because of his long reach but considering the present form it is very difficult for her to over power the Hyderabadi girl who is moving in the court like a panther. So the sports lovers will watch a nail bite encounter between the world class shuttlers today. With Pratyush Ghosh, this is Devika from sports Desk, Air news.
<><><>
Close to 17,000 Delhiites have been caught for drunken driving since January, making in the history of Delhi Police. While driving licenses have been suspended in 2,200 cases this year, 2,869 were sent to prison to check the menace of drunken driving in the capital. More than 5,000 cases are still under trial.  
१८.१२.२०११
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा हुई।
  • राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजित सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करके नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया।
  • देश के उत्तरी भागों में शीत लहर का प्रकोप जारी।
  • फिलिपीन्स में बाढ़ से मरने वालों की संख्या छह सौ पचास से ज्यादा हुई। अभी भी आठ सौ से अधिक लापता।
  • इराक में बाकी बचे सभी अमरीकी सैनिक स्वदेश रवाना।
  • चीन में साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन सुपरसीरीज के फाइनल में हारीं।
  • अर्जेंटीना में चार देशों की महिला हॉकी प्रतियोगिता में भारत को दो-एक से हराकर दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में।
--------
आज शाम केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक प्रधानमंत्री के निवास पर हुई।  बैठक में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले विधेयक के मसौदे पर चर्चा हुई। इस विधेयक में देश की आधी जनसंख्या को तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल और दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं देने का प्रावधान है। इस विधेयक पर मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में चर्चा हुई थी और अधिक जानकारी के लिए बात करते है बैठक स्थल पर मौजूद हमारे संवाददाता विजय रैना से.... विजय, क्या अपडेट है..

विजय रैना
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष अजित सिंह को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है और उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। अब मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या ३३ हो गई है। पिछले फेरबदल में श्री प्रफुल्ल पटेल के केबिनेट स्तर का मंत्री बनाए जाने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार विदेशी मामलों के मंत्री व्यालार रवि के पास था। हमारे संवाददाता ने बताया कि यू पी ए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान मंत्रिमंडल में यह तीसरा फेरबदल है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने आज राष्ट्रपति भवन में एक संक्षिप्त समारोह में श्री अजित सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। हाल ही में अजित सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल यू पी ए गठबंधन में शामिल हो गया था।
इसके साथ ही लोकसभा में यू पी ए सदस्यों की संख्या दो सौ बहत्तर से बढ़कर दो सौ सतहत्तर हो गई है। पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
--------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि देश में मुद्रास्फीति की दर दस प्रतिशत के आसपास है और अगर कीमतों में गिरावट का वर्तमान दौर जारी रहा तो यह मार्च तक ६ से ७ प्रतिशत तक आ सकती है। आज बंगलौर में दक्षिण राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दक्षिण भारत में स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद श्री मुखर्जी ने कहा कि हालांकि विनिर्माण क्षेत्र, ईंधन और कुछ अन्य ेवस्तुओं के बारे में मुद्रास्फीति की दर ऊंची है लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति में कमी आई है।
वैश्विक मंदी के बारे में श्री मुखर्जी ने कहा कि यह सच है कि न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हम कठिन समय से गुजर रहे हैं।
इससे पहले, दक्षिणी क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में श्री मुखर्जी ने मुख्यमंत्रियों और बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर ऋण देने, किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा स्वाभिमान और कैवेलरीमैन कार्यक्रमों पर तेजी से अमल करने को कहा। उन्होंने देश के सभी जिलों में जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा कंपनियों की शाखाएं खोलने की जरूरत पर भी जोर दिया।
--------
इस सम्मेलन में केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा है कि अगर मुल्लपेरियार बांध के नीचे की तरफ रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए केरल को आवश्यक कदम उठाने की अनुमति दी जाती है तो वह तमिलनाडु को पानी देना जारी रखेगा। श्री चांडी ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु के वित्तमंत्री पनीरसेलवम के साथ मुल्लपेरियार बांध के मुद्दे पर चर्चा की है और उनसे मुख्यमंत्री जयललिता को यह संदेश देने को कहा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को पानी देना केरल के अपने हित में है क्योंकि वह पड़ोसी राज्य के चार जिलों पर सब्जियों और फलों के लिए निर्भर है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों राज्यों के बीच सद्भावपूर्ण संबंध बने रहेंगे और इस मुद्दे को आपसी बातचीत से निपटा लिया जाएगा।
--------
देश की समुद्री और तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तटीय सुरक्षा लागू करने और उसकी प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है। इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है जिसके अध्यक्ष कैबिनेट सचिव हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि २००५ से तटीय सुरक्षा व्यवस्था को दो चरणों में लागू किया जा रहा है। पहला चरण इस वर्ष मार्च में संपन्न हो गया था। इसके लिए धन केंद्र ने उपलब्ध कराया था।
--------
देश के उत्तरी भाग कड़ाके की शीतलहर की चपेट में हैं। उत्त्राखंड मे घने कोहरे के कारण बारह लोगों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य के पर्वतीय इलाकों में रात के तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट से मुसीबते बढ़ गई हैं।

ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा घरों को लौट रहे बारह श्रद्धालुओं के लिए उस वक्त कहर बनकर बरपा जब उनका वाहन रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। प्रशासन ने घने कोहरे को देखते हुए सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी वाहनों के आवागमन पर रात में रोक लगा दी है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में राज्य के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। राघवेश पाण्डेय, आकाशवाणी समाचार, देहरादून
उत्तर प्रदेश में शीतलहर से मरने वालों की संख्या छब्बीस हो गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि ठंड के कारण प्रतापगढ़, देवरिया, बाराबंकी, बलिया, बस्ती और लखनऊ में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

हड्डियों को कपा देने वाली हवा के कारण अब अलाव की आग भी लोगों को राहत नहीं दे पा रही है। रातें उन गरीबों और साधनहीन लोगों के लिए भारी पड़ रही हैं, जो रेलवे प्लेटफार्मों, बंद दुकानों की छतों और ऐसी ही दूसरी जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं। कुछ पूर्वी जिलों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा ८ तक स्कूल आगामी बुधवार तक के लिए बंद कर दिये हैं। घने कोहरे के कारण  रेल, सड़क और हवाई यातायात पिछले चार दिनों से प्रभावित है। मौसम विभाग ने अगले एक दो दिनों में शीतलहर और कोहरे की स्थिति बने रहने और प्रदेश के कुछ हिस्सों में और ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार गोरखपुर
राजस्थान में चुरू एक दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है।
पंजाब और हरियाणा में भी कडाके की ठंड पड़ रही है।

आमदपुर आज भी मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा शहर रहा, यहां पारा लुढ़ककर १ दशमलव दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अंबाला और अमृतसर में भी ठंड ने जोर पकड़ा है, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान ५ डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। परन्तु सुबह व शाम की ठंड लोगों को अंदर रहने पर मजबूर करने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर कोहरे के साथ सुबह व शाम के समय धुंध भी पड़ सकती है।
राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जांलधर
उधर, कश्मीर घाटी में गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से सात दशमलव चार डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। तापमान शून्य से नीचे पहुंचने के कारण कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हुई है। अगले कुछ दिनों में शीतलहर और बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है।
इधर, राजधानी में भी शीत लहर चल रही है, जिसके कारण कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। आज न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दिल्ली में लगभग ७० रेलगाड़ियां देर से आ और जा रहीं हैं।

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते ऊनी कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने से इनकी कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है वहीं घने कोहरे से रेल, सड़क और वायुयातायात प्रभावित हुआ है। कई उड़ानें और बड़ी संख्या में रेले देरी से चल रही हैं। घने कोहरे की वजह से शाम को दिल्ली में सड़कों पर यातायात रेंगते हुए दिखाई दिया और वाहन चालक अपने-अपने वाहनों की हैडलाइट जलाए नजर आए। यात्रियों के लिए एक बुरी खबर यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है।
आकाशवाणी समाचार के लिए लक्ष्मी के साथ दिल्ली से मैं शारिक नूर
--------
फिलीपिन्स में समुद्री तूफान के कारण आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या छह सौ बावन हो गई है। आठ सौ से अधिक लोग अब भी लापता हैं। रेडक्रास सूत्रों ने आज बताया कि कागयान डी ओरो और मिंदानाओ द्वीप में इलिगन में ज्यादातर मौतें हुई हैं। सरकार की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख बेनिटो रामोस ने कहा है कि उनके पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार ५१६ लोगों की मृत्यु हुई है और २७४ लोग लापता हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
--------
इराक़ में बाकी बचे अमरीकी सैनिक स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं। पांच सौ सैनिकों को ले जाने वाले सौ बख्तरबंद वाहनों का अंतिम काफिला इराक़ से रवाना होकर पड़ोस के कुवैत में प्रवेश कर गया जहां से ये लोग अमरीका जाएंगे। सैनिकों की रवानगी के साथ ही इराक़ में करीब नौ साल से चला आ रहा अमरीका का आक्रमण समाप्त हो गया है।
--------
मिस्र में आज तीसरे दिन भी सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें जारी रहीं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव और पेट्रोल बम फेंकने का आरोप लगाया। मिस्र के आंतरिक मंत्रालय के केन्द्रीय सुरक्षाबल भी प्रदर्शनकारियों पर हमलों में शामिल हो गये हैं। प्रदर्शनकारी तुरंत सैनिक शासकों को हटाये जाने और अंतरिम नागरिक सरकार को सत्ता सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं।
--------
अफगानिस्तान में एक बंदूकधारी ने कन्धार में जनजातिय और सीमा मामलों के मंत्री के सलाहकार अब्दुल बाकी रगब+ात की हत्या कर दी। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल कन्धार शहर में शाम की सैर के समय उनपर यह हमला किया गया। राष्ट्रपति हामिद करजई ने इस हत्या की निन्दा की है। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि रगब+ात पर इसलिये हमला किया गया क्योंकि वे सरकार के लिये काम करते थे।
--------
चेकोस्लोवाकिया के पूर्व राष्ट्रपति वाक्लाव हावेल का निधन हो गया है। वे ७५ वर्ष के थे। ७० के दशक में एक विद्रोही पटकथा लेखक के रूप में हावेल को विशेष ख्याति मिली थी। हावेल १९८९ से २००३ तक चेक राष्ट्रपति रहे। उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
--------
भारत की साइना नेहवाल को विश्व बैडमिंटन सुपर सीरीज के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। चीन के लियुजोउ में खेले गए फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की वांग यिहान ने साइना को  एक घण्टे ग्यारह मिनट तक चले मुकाबले में १८-२१, २१-१३, २१-१३ से पराजित किया। वांग ने साइना के साथ अब तक खेले गए सभी चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है।
--------
उधर, दक्षिण अफ्रीका की टीम अर्जेंटीना में चार देशों के महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। अंतिम राउंड रोबिन मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो-एक से पराजित किया। भारत की ओर से मैच का एकमात्र गोल जसप्रीत कौर ने किया। कल होने वाले फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना विश्व चैंपियन अर्जेंटीना से होगा।
--------
भारत और ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के बीच तीन दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच कल से कैनबरा में शुरू होगा। चोटिल इशांत शर्मा के इस मैच में खेलने की उम्मीद नहीं है। २६ दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारतीय टीम के लिए अभ्यास का यह अंतिम अवसर होगा। दोनों टीमों के बीच कैनबरा में ही खेला गया पहला अभ्यास मैच ड्रॉ रहा था।
--------
देश में बाघों की संख्या में लगातार हो रही कमी की ओर जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज दिल्ली में एक कार रैली का आयोजन किया गया। कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस रैली में ७० से ज्यादा सांसदों ने भाग लिया। रैली को उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री जयंती नटराजन ने रैली के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
--------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा सोमवार को प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैरू जहरीली शराब से होने वाली मौतों की रोकथाम।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बररू २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।
 
2100 HRS.
18th December, 2011.
THE HEADLINES:
  • Food Security Bill discussed at the Union Cabinet meeting  in New Delhi.
  • Rashtriya Lok Dal Chief Ajit Singh inducted into Union Cabinet; gets Civil Aviation Ministry.
  • Cold wave  sweeps northern parts of the country.
  • In the Philippines death toll in flash floods rises to over 650 ; more than 800 still missing.
  • All the  remaining US troops in Iraq left for home today.
  • Saina Nehwal loses BWF World Super series Badminton Final Summit clash in China.
  • South Africa enter  the finals of four nation women's Hockey tournament beating India 2-1 in Argentina.
<><><>
The Union Cabinet met in New Delhi this evening.  The Prime Minister Dr. Manmohan Singh chaired the meeting which discussed the Food Security Bill.  Now we go over live to our Correspondent V.K.Raina, for an update.Q.1 Raina give us the details of the meeting.
<><><>
The Rashtriya Lok Dal Chief Ajit Singh has been given  cahrge of the Civil Aviation Ministry after his induction into the  Union Cabinet this morning.With his induction into the Cabinet its stength has gone upto 33.  Overseas Affairs Minister Vylar Ravi was holding the additional charge of the Civil Aviation ministry after Praful patel was elevated to cabinet rank in the last reshuffle. Our Correspondent reports that this is the third  expansion of the Union Cabinet in the second term of  the UPA government.  The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil administered the oath of office and secrecy to Ajit Singh  at a brief function at Rashtrapati Bhawan. RLD led by Ajit Singh recently joined the UPA alliance.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said,  headline inflation in the country remains perilously close to double digits but is expected to moderate to 6-7 per cent by March if the present declining trend continues. He was speaking at a press conference  in Bangalore today after meeting with the chief ministers of southern states and the CEOs of public sector banks based in the South.
Mr. Mukherjee however highlighted that though overall inflation is high in the manufacturing sector, fuel and certain other commodities, food inflation has come down. Earlier, addressing the South Zone Chief Ministers’ Conference, Mr. Pranab Mukherjee called upon the participating Chief Ministers  and Bank CEOs to expedite their efforts in priority lending and issue of Kisan Credit card and speedy implementation of Swabhiman and Cavalryman programmes. He also stressed the need to  opening of branches of Life insurance and non-life insurance companies in all the districts of the country. Talking about the global slowdown, Mr. Mukherjee said, it is true that we are going through difficult times, not only in India, but also all over the world.
Many of the emerging economies, their growth are come down, rate of inflation is high in those country ,therefor in that context, we are also facing problems.
<><><>
Kerala Chief Minister Oomen Chandy has said, his state will continue to give water to Tamilnadu if it is allowed to take care of the safety of its people living downstream of Mullaperiyar dam. Speaking to newsmen on the sidelines of the South Zone Chief Minister’s Conference in Bangalore, Mr. Oomen Chandy said, he spoke to Tamilnadu Finance Minister Panneerselvam on the Mullaperiyar dam issue, asking him to convey this message to  Chief Minister Jayalalitha.
<><><>
Intense cold wave conditions continue to prevail over northern parts of the country including Punjab, Haryana, Uttar Pradesh and Himachal Pradesh. The intensity of cold wave in Delhi has increased with the night temperature coming down by three degrees below normal.  Our correspondent reports that  fog engulfed Delhi this evening putting normal life out of gear.
"The cold wave coupled with fog has not only disrupted the rail, road and air traffic but also severely affected the normal life in the national capital. Over 70 trains to and from Delhi are running late while a number of domestic and international flights have been delayed. With the foggy conditions resulting in poor visibility, the vehicular traffic was seen operating head lights even during the day time. Meanwhile, the local markets witnessed sudden spurt in business for woolens with vendors doing brisk business.Lakshmi Air News Delhi.
<><><>
In Punjab and Haryana, Adampur near Jalandhar  shivered with a minimum of 1.2 degree Celsius and remained the coldest in the plains followed by Ambala and Amritsar. Our correspondent reports that Chandigarh has also registered below five degrees Celsius.
Although, it was a sunny day but early morning chill and pulmmeting evening temperatures force people to be indoors. The Met Deptt. has predicted ground frost at isolated places in Punjab and Haryana. Fog is also expected at many places in both the states during morning and late evening. RAJESH BALI AIR NEWS JALANDHAR.
<><><>
The cold wave conditions claimed six more lives in Uttar Pradesh taking the toll in the state to 26. Our correspondent reports that dense fog is hampering the movement of road and rail traffic.
Even bonfire is not giving enough respite due to bone chilling wind. The poor and resource-less people are the worst affected lot who are spending restless night on railway platforms or under the tin sheds of closed shops. Schools up to eighth standard have been closed till Wednesday in view of cold. The rail, road and air traffic is affected due to dense fog for past 4 days. The met office has predicted coldwave and foggy condition to continue for next couple of days and further drop in night temperature in certain pockets of the state. Salman Haider/AIR news/ Gorakhpur.
<><><>
In Uttarakhand, winter has become harsher in the hill areas as the mercury dropped by above four degree Celsius in the night. Here is more from our correspondent:                               
In Udhamsingh Nagar twelve devotees of Uttar Pradesh were killed when their vehicle fell down in a river after breaking a bridge’s railing due to dense fog. District administration has banned the movement of heavy vehicles on the national highway to check the road accidents due to foggy weather conditions. Met department predicts that dense fog will prevail in plain areas of the state in coming 24 hours. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
<><><>
The death toll from the mammoth floods unleashed in the southern Philippines by tropical storm Washi has climbed to 652 with over 800 still  missing. The Red Cross sources said today, the devastated port cities of Cagayan de Oro and Iligan in Mindanao island accounted for most of the deaths. The head of the government's disaster response agency, Benito Ramos however said their own count stood at 516 deaths and 274 missing. But he conceded that the death toll would be likely to go up.
<><><>
In Egypt, violent clashes between the security forces and the protesters are continuing for the third day today. Both the sides have accused each other of stone pelting and throwing of petrol bombs. Egyptian Interior Ministry’s Central Security Forces joined the crackdown on protesters who have been demanding immediate exit of the military rulers and handing over power to a transitional civilian Government. The clashes are now concentrated on Sheikh Rihan Street, adjacent to Qasr al-Aini, a major downtown Cairo thoroughfare.
<><><>
Meanwhile, masked attackers blew up the Egyptian pipeline which supplies natural gas to Israel and Jordan in the Sabeel region of the North Sinai district. This was the tenth attack on the pipeline since the beginning of the year. Egypt’s state run GASCO Agency Chief said the pipeline has been under maintenance and inoperative since the November explosion. Egypt signed a 20-year gas deal with Israel during the Mubarak era.
<><><>
All the  remaining US troops in Iraq have left for home. The last convoy of 100 armoured vehicles carrying 500 soldiers moved out of Iraq into neighbouring Kuwait on their way back to US.  Our correspondent reports that their exit marks the end of the nearly nine year long US invasion of Iraq.
The end of US invasion in Iraq has come at a price. It left over one lakh Iraqis dead while  over 4000 American soldiers were killed. Almost an equal number were injured while more than 1.75 million Iraqis were displaced. The cost of the mission was nearly $800 billion. For President Obama the military pullout is the fulfillment of an election promise while for Iraqi Prime Minister Nouri Al Maliki it a matter of pride that Iraqi sovereignty has been restored. However, the war that was launched to oust Saddam Hussein has left behind a legacy of a fragile democracy facing insurgents, sectarian tensions and a struggle to define its place in the Arab world. Atul Tiwary,AIR News,Dubai.
<><><>
In Afghanistan, a gunman killed Abdul Baqi Raghbat, adviser to the minister of tribal and border affairs in Kandhar. Official sources say he was attacked when he was walking in Kandhar city last evening. Afghan President Hamid Karzai has condemned the killing. A statement issued by the presidential palace today said that Raghbat was targeted because he worked for the government.
<><><>
A petition has been filed in a Pakistani court to restrain President Asif Ali Zardari  from holding his position as his mental health was not up to the mark. The petitioner, who approached the Lahore High Court yesterday, sought the interpretation of Article 47 of the Constitution, which provides for the removal of a President on the ground of physical or mental incapacity.   He claimed the President had violated his oath and disregarded the Constitution, and should be restrained from holding office. Zardari's abrupt departure for Dubai on December 6 to seek treatment for a heart condition triggered speculation that he might be facing pressure from the powerful military to resign.
<><><>
The US government has lifted most of its sanctions on Libya, unfreezing some of Libya's assets held in the United States. On Friday, the US government freed about 30 billion dollars in assets owned by the Libyan government and 2 Libyan banks that had been blocked since February. But holdings of the late leader Muammar al-Qadhafi and his family, as well as those of his aides, will be kept frozen. The US decision coincided with a similar action by the UN Security Council, which decided to end a freeze on the assets of Libya's financial institutions, including the central bank.          
<><><>
India's ace shuttler Saina Nehwal went down fighting to World Number One Yihan Wang of China in the finals of the BWF World Super series Badminton tournament at Liuzhou, China. The home nation's top seed defeated World Number 4 Saina 18-21, 21-13, 21-13 in a match that lasted for over an hour. With this win, Yihan Wang has kept her 100 per cent record against Saina intact, having now beaten her in all the four face matches, played between the two so far. Saina, yesterday became India's first Singles player to reach the finals of the Super Series tournament.
<><><>
The South African women's hockey team defeated India 2-1 in the last round robbin league match to qualify for tomorrow's Four nation finals against world champions Argentina in Parana. The South Africans who were 1-0 up at half time, scored via penalty corner goals from Kate Woods and Captain Marsha Maredscia. For India  Jaspreet Kaur scored the lone corner goal.  It was a high pressure match, but the South Africans put up a gusty performance.

No comments:

Post a Comment