१५.०३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-०८००
- तृणमूल कांगे्रस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने रेल बजट में यात्री किराए में प्रस्तावित वृद्धि का विरोध किया। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को हटाने को कहा।
- प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने रेल बजट को भविष्योन्मुखी बताया।
- वार्षिक आर्थिक सर्वेक्षण आज संसद में पेश होगा।
- समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आज उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
- ईरान का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों और जर्मनी के साथ विवादित परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत का प्रस्ताव।
- एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में ढाका में आज पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से।
----
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष, ममता बनर्जी ने श्री दिनेश त्रिवेदी को केन्द्रीय रेलमंत्री पद से हटाने को कहा है। उन्होंने कल रात प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को इस आशय का पत्र लिखा। श्री त्रिवेदी ने कल लोकसभा में वर्ष २०१२-२०१३ के लिए रेल बजट पेश किया था जिसमें यात्री किराये में वृद्धि का प्रस्ताव है। उसके बाद ही सुश्री ममता बनर्जी ने यह फैसला किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि तृणमूल कांग्रेस रेल यात्री किराये में वृद्धि के विरूद्ध है और इसे तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए।कल देर रात प्रधानमंत्री निवास पर कांग्रेस कोर गु्रप की बैठक हुई और समझा जाता है कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने इस बारे में सुश्री ममता बनर्जी से टेलीफोन पर बात की। ----
रेल बजट में यात्री किराए में मामूली वृद्धि, ७५ नई एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलाने और देश के अल्पविकसित क्षेत्रों में नई रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव किया गया है। रेलवे का आधुनिकरण, यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए डिब्बे और आपदा प्रबंध, सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत नयी रेल लाइनें बिछाने और बुनियादी ढांचे का विकास, यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं, गंभीर रोगियों के लिए छूट और ग्रीन रेलवे स्टेशनों की स्थापना रेल बजट की मुख्य विशेषताएं हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल बजट को भविष्योन्मुखी बताया है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने रेल बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यदि इससे रेल चलाने की लागत में कटौती हुई तो यह महत्वपूर्ण सुधार होगा। राजनीतिक दलों ने रेल बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस ने रेल बजट का स्वागत किया है। कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास ने कहा कि यात्री किराए में प्रस्तावित वृद्धि बहुत मामूली है और इससे आम आदमी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।डीजल, पेट्रोल आदि वर्ल्ड वाईड जो हमारा इंकरिज हो रहा है। उसके आधार पर बहुत थोड़ा सा और लोगों की जेब पर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ये रेलवे हमारी देन है और इसको जिंदा रखना जरूरी है जिसके लिए आश्वयकता है। भारतीय जनता पार्टी ने रेल बजट को जन विरोधी बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनन्त कुमार ने कहा कि मालभाड़े और यात्री किराए में वृद्धि से आम आदमी पर बोझ पड़ेगा।
हर चीज का इन्होंने दर बढ़ाया है। पूरा देश में इस कारण मंहगाई बढ़ेगी आम आदमी के खिलाफ की बजट। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता वासुदेव आचार्य ने कहा कि किराए में वृद्धि सही ढंग से नहीं की गई है।
रेल भाड़ा में यात्री भाड़ा में वृद्धि का हम विरोध करते हैं। ये बढ़ाना उचित नहीं है। हमारा जो सुझाव है। भाड़ा न बढ़ाकर रेल अपना फ्रेट ट्रेफिक बढ़ाकर अपना आमदनी बढ़ा सकता है। पूर्व रेल मंत्रियों लालू प्रसाद और रामविलास पासवान ने भी यात्री किराए में वृद्धि पर निराशा प्रकट की है। श्री लालू प्रसाद यादव ने इसे जनता पर बोझ बताया।
भारतीय रेल का जो बजट आया है। यह बिल्कुल आश्यर्च हैं। इस मंहगाई के समय में देश की जनता देश के लोग सभी तबका सहित वर्ग के लोग एक तरफ ऐरोप्लेन का भाड़ा रेल का भाड़ा नीचे से लेकर ऊपर तक का एकाउंटी ये सब होगा। यह बहुत बड़ा बोझ पड़ गया हम लोगों के सामने। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने अपने प्रस्तावों को न्यायोचित बताया। श्री त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर सोच समझकर फैसला किया है।
हमको कहीं न कहीं संतुलन तो बनाना पड़ेगा। एक संतुलन नहीं बनाओगे तो पूरी सिस्टम तहस नहस हो जायेगा। सरकार भी ग्रांड न दें। सबको नई रेलगाडी चाहिए। सबको १०० प्रतिशत सुरक्षा चाहिए। सबको डबलिंग चाहिए। सबको ड्रिपल लाइन चाहिए, हॉल चाहिए, कैसे होगा। थोड़ा तो यू हेव टू बी रिज+नेबल।
----
वर्ष २०११-१२ के लिए वार्षिक आर्थिक सर्वेक्षण आज संसद में पेश किया जाएगा। इसमें देश के वार्षिक आर्थिक विकास के बारे में वित्त मंत्रालय का नजरिया पेश किया जाता है। आर्थिक सर्वेक्षण में वैश्विक मुद्दों पर ध्यान दिये जाने की संभावना है जो विदेश की घटनाओं और घरेलू अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन के बीच बढ़ते संबंध के मद्देनजर महत्वपूर्ण हो गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी कल लोकसभा में २०१२-१३ का आम बजट पेश करते समय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के उपायों की घोषणा कर सकते हैं। ----
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी विधायक दल के नेता अखिलेश यादव आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे प्रदेश के सबसे युवा और ३३वें मुख्यमंत्री होंगे। समाजवादी पार्टी राज्य में चौथी बार सरकार बनायेगी।शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के ला-मार्टिनियर स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में राज्यपाल बी एल जोशी अखिलेश यादव और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को शपथ दिलायेंगे। अखिलेश यादव को दस मार्च को समाजवादी पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने कहा है कि उनके मंत्रिपरिषद का आकार छोटा होगा। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
----
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज मुम्बई में राज्यपाल के.शंकर नारायणन के संबोधन के साथ शुरू होगा। उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री अजित पवार २६ मार्च को बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि इस सत्र में महाराष्ट्र अनधिकृत संस्थान/पाठ्यक्रम रोकथाम विधेयक और मुम्बई विद्युत शुल्क विधेयक सहित नौ नये विधेयक पेश किए जाएंगे। पिछले सत्र से लंबित १३ विधेयक भी पारित कराने के प्रयास किए जाएंगे। ----
पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल एम के नारायणन के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। बजट इस महीने की २३ तारीख को सदन में पेश जायेगा। ----
ईरान ने अपने विवादित परमाणु शक्ति कार्यक्रम पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्यों और जर्मनी के साथ वार्ता का औपचारिक प्रस्ताव किया है। हमारे संवाददाता के अनुसार पिछली बातचीत करीब एक वर्ष पहले टूट गई थी।ईरान के प्रमुख परमाणु वार्ताकार सईद जलीली ने यूरोपीय संघ की विदेश नीति मामलों की प्रमुख कैथरिन मेरी एस्टम को बुधवार को एक पत्र भेजा। इसमें सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों और जर्मनी के साथ ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम के बारे में विधिवत बातचीत का प्रस्ताव है। साथ ही बातचीत कहां, कब हो और समय सीमा तय करने की बात रखी गई है। पश्चिमी देश आरोप लगाते रहे हैं कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की दिशा में काम कर रहा है। जबकि ईरान का कहना है कि उसका कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
----
पाकिस्तान का एक न्यायिक आयोग आज मुम्बई जाएगा और २६ नवंबर २००८ के मुम्बई आतंकी हमलों के गवाहों के बयान दर्ज करेगा। अजमल कसाब पर चलाए गए मुकदमे में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पेश विशेष वकील उज्ज्वल निकम को आयोग की सहायता के लिए नियुक्त किया गया है। आयोग मुंबई में एस्प्लेनेड अदालत में गवाहों से पूछताछ करेगा। ----
छत्तीसगढ़ में माओवादियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो गए और छह घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कल कांकेर जि+ले के पखंजर पुलिस थाने के निकट हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के जवान एक वाहन से इरकबट्टा में अपने आधार शिविर लौट रहे थे, तो नक्सलवादियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। ----
मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद आज शुरू हो रही है। हमारे भोपाल संवाददाता ने खबर दी है कि गेहूं की खरीद में किसी तरह की गड़बड़ी और कुप्रबंध से बचने के लिए राज्य में पहली बार ई-खरीद प्रणाली अपनाई जा रही है। ----
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा। चार देशों की प्रतियोगिता में दोनों ही टीमों का यह दूसरा लीग मैच है। पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को जबकि भारत ने श्रीलंका को हराया था। अंक तालिका में पाकिस्तान चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए श्रीलंका को यह मैच जीतना जरूरी है। ----
सानिया मिर्जा और रूस की एलिना वेस्नीना की जोड़ी डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स के सेमी फाइनल में पहुंच गई हैं। दोनों ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की गिसेला डुल्को और पाओला सुआरेज को लगातार सेटो में ६-२, ६-३ से पराजित किया। ----
समाचार पत्रों से
नवभारत टाइम्स ने लिखा है- रेल मंत्री की यात्रा मंगलमय नहीं रही। बकौल हिन्दुस्तान त्रिवेदी पर चढ़ गई रेल। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है- दीदी का खेल, त्रिवेदी डीरेल। जनसत्ता ने आठ साल बाद रेल सफर महंगा होने की खबर देते हुए रेल बजट की खास बातों का उल्लेख किया है। अन्य अखबारों ने भी सुरक्षा का खास ध्यान रखे जाने और एक लाख से अधिक रोजगार के अवसर जुटाने जैसे प्रावधानों को अहमियत दी है। प्रकाश सिंह बादल के पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की खबर विभिन्न अखबारों में है। अमर उजाला और पंजाब केसरी ने लिखा है - पांचवी बार शपथ लेकर इतिहास रचा। मणिपुर में ओकराम इबोबी सिंह के लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने को वीर अर्जुन ने पहले पन्ने पर जगह दी है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश की ताजपोशी को भी कई अखबारों ने महत्व दिया है। राष्ट्रीय सहारा और नई दुनिया का अनुमान है कि देश की कई अहम हस्तियां शपथ ग्रहण की गवाह बनेंगी। जनसत्ता ने अखिलेश के इस बयान को सुर्खी बनाया है कि वादा किया है तो देंगे बेरोजगारी भत्ता। हिन्दुस्तान लिखता है- हरीश रावत नहीं पहुंचे संसद, मनाने में जुटी कांगे्रस। जनसत्ता ने भी रावत समर्थकों के दिल्ली में डेरा जमाने का समाचार दिया है। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में तीन जवानों के शहीद होने की खबर देशबंधु के पहले पन्ने पर है। हिन्दुस्तान ने दिल्ली के एक अस्पताल में हुई सफल सर्जरी का जिक्र करते हुए लिखा है कि अब अलग ब्लड ग्रुप में भी लीवर का प्रत्यारोपण संभव हो जाएगा। दो वर्षीय जुहाना के शरीर में, उसकी नानी के लीवर का एक हिस्सा काम कर रहा है। उन दोनों का ब्लड ग्रुप एक नहीं था लेकिन बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए यह सर्जरी की गई और सात हते बाद बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है।
0815 HRS
15th March, 2012
THE HEADLINE:
- Trinamool Chief Mamata Bannerjee opposes hike in passenger fares in Rail Budget; Seeks replacement of Railway Minister Dinesh Trivedi.
- Prime Minister and Finance Minister call it a forward looking budget.
- The Annual Economic Survey to be tabled in Parliament today.
- Samajwadi party leader Akhilesh Yadav takes oath as Uttar Pradesh Chief Minister today.
- Iran offers to hold talks with permanent members of the UN Security Council and Germany over its disputed nuclear programme.
- Pakistan to take on Sri Lanka in a league match of the Asia Cup Cricket in Dhaka.
<><><>
Trinamool Congress leader and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has sought replacement of Railway Minister Dinesh Trivedi from the Union Cabinet. Ms. Banerjee wrote a letter to this effect to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh last night. Ms. Banerjee took this decision after a couple of hours of Mr. Dinesh Trivedi presenting the rail budget in the Lok Sabha yesterday. The rail budget proposed a hike of passenger fares which the Trinamool Congress is opposing. The West Bengal Chief Minister yesterday said that the Trinamool Congress is against the hike of passenger fares in the Railway and demanded its immediate roll back.
The Congress Core group met at the Prime Minister's residence last night and it is learnt that Finance Minister Pranab Mukherjee held a telephonic conversation with Mamata Banerjee on the issue.
The Congress Core group met at the Prime Minister's residence last night and it is learnt that Finance Minister Pranab Mukherjee held a telephonic conversation with Mamata Banerjee on the issue.
<><><>
The Railway Budget 2012-13, proposed a moderate hike in passenger fare, introduction of 75 new express trains and construction of new lines in underdeveloped parts of the country. Modernisation of railways, a new body to ensure passenger safety and disaster management, the setting up of more railway lines and infrastructure through Public private partnership, were some of the other highlights in the rail budget .
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has called "the Railway Budget 2012-13" a forward looking one. Finance Minister Pranab Mukherjee hailed the Railway Budget saying if the exercise succeeds in cutting operating costs, it would be a major improvement. Political parties have offered mixed reactions to the Railway Budget.
"The proposals Railway minister has made if they are effectively implemented then surely it will provide the elbow room to railway to build up the capacity in the various areas."
The Congress welcomed the Rail Budget. Talking to reporters outside Parliament, party leader Girija Vyas said the proposed rise in passenger fares is very minimal and is not going to have any impact on the common man. The BJP, on the other hand, termed the Rail budget anti-people. Senior Party leader, Anant Kumar said that the hike in freight and passenger fare will largely impact the common man.
" Prices and tariffs of freight and passenger which have been raised will spiral the price rise more and aam admi will suffer. It is anti aam admi rail budget."
The Railway Minister Mr. Dinesh Trivedi justified his proposals in the new rail budget. Mr Trivedi told AIR that he has taken a conscious decision on the issue.
" I had to take a consensus decision and I have consulted cross section of the people. Safety and modernization are the two sides of the same coin. And in times to come you have got to understand. Today our neighbouring countries are 50 years ahead of us in railways we can not remain behind."
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has called "the Railway Budget 2012-13" a forward looking one. Finance Minister Pranab Mukherjee hailed the Railway Budget saying if the exercise succeeds in cutting operating costs, it would be a major improvement. Political parties have offered mixed reactions to the Railway Budget.
"The proposals Railway minister has made if they are effectively implemented then surely it will provide the elbow room to railway to build up the capacity in the various areas."
The Congress welcomed the Rail Budget. Talking to reporters outside Parliament, party leader Girija Vyas said the proposed rise in passenger fares is very minimal and is not going to have any impact on the common man. The BJP, on the other hand, termed the Rail budget anti-people. Senior Party leader, Anant Kumar said that the hike in freight and passenger fare will largely impact the common man.
" Prices and tariffs of freight and passenger which have been raised will spiral the price rise more and aam admi will suffer. It is anti aam admi rail budget."
The Railway Minister Mr. Dinesh Trivedi justified his proposals in the new rail budget. Mr Trivedi told AIR that he has taken a conscious decision on the issue.
" I had to take a consensus decision and I have consulted cross section of the people. Safety and modernization are the two sides of the same coin. And in times to come you have got to understand. Today our neighbouring countries are 50 years ahead of us in railways we can not remain behind."
<><><>
The Budget session of the Maharashtra assembly will begin in Mumbai today. The session will start with the address of Maharashtra’s Governor K Shankarnarayan at 11 AM. Speaking to reporters during the press conference, Chief Minister Prithviraj Chavan said the government will be introducing nine new bills including Maharashtra unauthorized institutes prevention bill and the Mumbai electricity tariff bill in this session and was keen to pass 13 more bills that have been pending since the last session.
<><><>
The annual Economic Survey 2011-12 will be tabled in Parliament today. The survey will be given an overview of the Indian economy and reflects on its strength and weaknesses and indications for the future. The Finance Minister Pranab Mukherjee is to table the survey in the Lok Sabha after the question hour today. The economic survey will deal in depth on the different sectors of the economy including agriculture, industry and services. The survey assumes significance in the backdrop of the global economic slowdown, high international oil prices and falling domestic investment. It is also likely to focus on the ways and means for India to achieve double digit GDP growth and also move ahead with economic reforms. The economic survey is tabled in Parliament a day before the presentation of the union budget 2012-13.
<><><>
In Chhattisgarh, at least three BSF jawans were killed and six reported to have been injured in a landmine blast by the Maoists. The injured have been admitted to a local hospital. The incident took place yesterday near Kherkhatta under the Pakhanjur police station area of Kanker district. According to police sources, the BSF jawans were travelling in a vehicle to their base camp at Irakbutta when the ultras triggered the landmine explosion damaging the vehicle.
<><><>
The Pakistan judicial commission will arrive in Mumbai today to record the statements of witnesses in connection with the 26/11 Mumbai terror attacks case.
Special public prosecutor Ujjwal Nikam, who represented the Maharashtra government in the trial against Kasab, has been appointed to assist the Commission which will examine witnesses at the Esplanade court in Mumbai.
The Statements of witnesses will be used as evidence before an anti-terrorism court in Pakistan, which is conducting the trial against the Lashker-e-Taiba's Zaki-ur-Rehman Lakhvi and six other suspects.
Special public prosecutor Ujjwal Nikam, who represented the Maharashtra government in the trial against Kasab, has been appointed to assist the Commission which will examine witnesses at the Esplanade court in Mumbai.
The Statements of witnesses will be used as evidence before an anti-terrorism court in Pakistan, which is conducting the trial against the Lashker-e-Taiba's Zaki-ur-Rehman Lakhvi and six other suspects.
<><><>
In Uttar Pradesh, leader of the Samajwadi Legislative Party Akhilesh Yadav takes oath today as Chief Minister of the state. He will be the youngest and 33rd Chief Minister of the state and this will be the fourth tenure of the Samajwadi Party. Our Correspondent has filed this report.
"The swearing-in ceremony is being held at La Martiniere school ground at Lucknow . Governor B L Joshi would administer oath to Akhilesh Yadav and his team of council of ministers. Akhilesh was selected the leader of Samajwadi Party legislative group anonymously on 10th of this month. Senior leaders from different political parties and several film actors are likely to participate in the function. LCD TVs are installed at all corners of the ground and elaborate security arrangements have been made. Samajwadi Party has won 224 seats in just concluded assembly elections. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
"The swearing-in ceremony is being held at La Martiniere school ground at Lucknow . Governor B L Joshi would administer oath to Akhilesh Yadav and his team of council of ministers. Akhilesh was selected the leader of Samajwadi Party legislative group anonymously on 10th of this month. Senior leaders from different political parties and several film actors are likely to participate in the function. LCD TVs are installed at all corners of the ground and elaborate security arrangements have been made. Samajwadi Party has won 224 seats in just concluded assembly elections. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<><><>
In Andhra Pradesh, campaigning for by-polls to 7 assembly constituencies has intensified with just two days left for canvassing to come to an end. While top leaders of all main political parties are engaged in whirlwind tours of the constituencies going to the polls, candidates are taking up door to door canvassing to win the voters. The ruling congress and the main opposition Telugu Desam party are contesting in all 7 seats; the Telengana Rashtra Samithi is in the fray for 5 seats, the CPM in 4, the BJP 1, and the Loksatta for two seats.
<><><>
The President and Supreme Commander of the Indian Armed Forces Mrs Pratibha Devisingh Patil conferred one Kirti Chakra, and twelve Shaurya Chakras to Armed Forces Personnel for displaying gallantry, courage and devotion to duty at a solemn ceremony at Rashtrapati Bhawan in New Delhi last evening.
The President also conferred twelve Param Vishisht Seva Medals, one Uttam Yudh Seva Medal, three bar to Ati Vishisht Seva Medal and twenty six Ati Vishisht Seva Medals to senior officers of the Armed Forces for distinguished service of an exceptional order.
The President also conferred twelve Param Vishisht Seva Medals, one Uttam Yudh Seva Medal, three bar to Ati Vishisht Seva Medal and twenty six Ati Vishisht Seva Medals to senior officers of the Armed Forces for distinguished service of an exceptional order.
<><><>
In Madhya Pradesh, wheat procurement on minimum support price begins today. Our correspondent reports that for the first time an e-procurement system has been adopted in the state to prevent any irregularity or mismanagement in procurement of wheat.
"About 65 lakh metric ton wheat is expected to be purchased on support price from farmers this year. Wheat will be procured at the support price of 1385 rupees per quintal. It includes 100 rupees bonus by the state government. Wheat procurement will continue till 20th May at 2316 centres across the state. Under the novel e-procurement system advance online registration of farmers has been done for the wheat procurement. A SMS alert is being sent to the all registered farmers giving details about procurement date and place to save them from middle men and other inconveniences. Payment to farmers will be made within 7 days through banks. Shariq Noor, AIR News, Bhopal."
"About 65 lakh metric ton wheat is expected to be purchased on support price from farmers this year. Wheat will be procured at the support price of 1385 rupees per quintal. It includes 100 rupees bonus by the state government. Wheat procurement will continue till 20th May at 2316 centres across the state. Under the novel e-procurement system advance online registration of farmers has been done for the wheat procurement. A SMS alert is being sent to the all registered farmers giving details about procurement date and place to save them from middle men and other inconveniences. Payment to farmers will be made within 7 days through banks. Shariq Noor, AIR News, Bhopal."
<><><>
Iran has made a formal offer to hold talks with the five permanent members of the UN Security Council and Germany over its disputed nuclear program. The move is being seen as an attempt to defuse tensions over the programme.
<><><>
Pakistan will take on Sri Lanka in a league match of the Asia Cup Cricket tournament in Dhaka today. The match starts at 1.30 pm IST.
For the Pakistan side, it will be their first big test in the event when they meet an injury-hit Sri Lankan team. The Lankans were outclassed by India in their first match in the tournament. Pakistan started their campaign on a winning note by beating Bangladesh.
For the Pakistan side, it will be their first big test in the event when they meet an injury-hit Sri Lankan team. The Lankans were outclassed by India in their first match in the tournament. Pakistan started their campaign on a winning note by beating Bangladesh.
<><><>
In Assam, the forest department will start a rhino census from today in 3 wildlife habitats. The State's Wildlife Principal Chief Conservator of Forests said that, on the first day, it will be conducted in Orang National park, followed by the Pobitara Wildlife Sanctuary on the 20th of March. The census will cover the Kaziranga National Park, which is also in the list of World Heritage sites, on the 26th and 27th of March.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Railway Minister Dinesh Trivedi introducing an increase in passenger fares in yesterday's Rail Budget, drawing the ire of party boss Mamta Banerjee - receives front page coverage. "Angry didi derails Trivedi" - headlines the Mail Today. The Indian Express reports that Mamta Banerjee has sought the sacking of Trivedi, her nominee in the cabinet, who is to be replaced by Mukul Roy. "What happens to Rail Budget now" questions Hindustan Times.
85 year old SAD leader Prakash Singh Badal and 63 year old Okram lbobi Singh being sworn in as Chief Ministers of Punjab and Manipur respectively, is also covered in the Press. The Tribune writes - With this, Badal becomes the oldest and most experienced Chief Minister in the Country.
"Uttarakhand stalemate drags on as Rawat digs in" - is written in The Times of India, with senior leader Harish Rawat not being placated with any acceptable formula, including his inclusion at cabinet rank at the center.
The Indian Express reports that a weak after Delhi journalist Mohd Ahmad Kazmi was arrested for his alleged role in the attack on an Israeli diplomat in Delhi, non bailable warrants have been issued against three Iranian Nationals in the case. The Times of India writes that the Iranian bombers came on tourist visas.
'Kayani plans a big reshuffle of Pakistan Generals' writes the Asian Age, after ISI Chief Lt. Gen. Ahmad Shuja Pasha retires on march 18, and is replaced by Lt. Gen Zaheer-ul-Islam.
AND FINALLY Hindustan Times inform us that Encyclopedia Britannica, the oldest continuously-in-print encyclopedia in the world, pulled the plug on its print edition on Tuesday, thus ending a glorious 244 year run.
85 year old SAD leader Prakash Singh Badal and 63 year old Okram lbobi Singh being sworn in as Chief Ministers of Punjab and Manipur respectively, is also covered in the Press. The Tribune writes - With this, Badal becomes the oldest and most experienced Chief Minister in the Country.
"Uttarakhand stalemate drags on as Rawat digs in" - is written in The Times of India, with senior leader Harish Rawat not being placated with any acceptable formula, including his inclusion at cabinet rank at the center.
The Indian Express reports that a weak after Delhi journalist Mohd Ahmad Kazmi was arrested for his alleged role in the attack on an Israeli diplomat in Delhi, non bailable warrants have been issued against three Iranian Nationals in the case. The Times of India writes that the Iranian bombers came on tourist visas.
'Kayani plans a big reshuffle of Pakistan Generals' writes the Asian Age, after ISI Chief Lt. Gen. Ahmad Shuja Pasha retires on march 18, and is replaced by Lt. Gen Zaheer-ul-Islam.
AND FINALLY Hindustan Times inform us that Encyclopedia Britannica, the oldest continuously-in-print encyclopedia in the world, pulled the plug on its print edition on Tuesday, thus ending a glorious 244 year run.
१५.०३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष २०११-१२ में अर्थिक वृद्धि दर छह दशमलव नौ प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में सात दशमलव छह प्रतिशत रहने का अनुमान।
- रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे की खबर को लेकर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में बाधा। श्री त्रिवेदी ने कहा- उनसे किसी ने इस्तीफा देने को नहीं कहा।
- रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही मौद्रिक समीक्षा में नकद आरक्षी अनुपात में कोई परिवर्तन नहीं। उसे चार दशमलव सात-पांच प्रतिशत रखने का फैसला। रैपो दर साढ़े आठ प्रतिशत ही रहेगी।
- अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
- विश्व बैंक ने भारत को गरीबी उन्मूलन के लिए आसान शतोर्ं पर चार अरब ३० करोड़+ डॉलर की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
- सेंसेक्स में गिरावट। रूपया २५ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५० रुपये १६ पैसे हुई।
- ढाका के मीरपुर में एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय लीग मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी।
----
भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर वित्त वर्ष २०११-१२ में छह दशमलव नौ प्रतिशत रहेगी। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा आज संसद के पटल पर रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि २०१२-१३ में आर्थिक विकास दर बढ़कर सात दशमलव छह प्रतिशत और २०१३-१४ में आठ दशमलव छह प्रतिशत होने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में कृषि की विकास दर दो दशमलव पांच प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जबकि सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर नौ दशमलव चार प्रतिशत रहेगी और इसका सकल घरेलू उत्पाद में ५९ प्रतिशत योगदान रहेगा। औद्योगिक विकास दर चार से पांच प्रतिशत रहेगी और अर्थव्यवस्था में सुधार को देखते हुए इसमें और वृद्धि होगी। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि मुद्रास्फीति ज्यादा है, लेकिन इस वर्ष के अंत तक इसमें कमी होगी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति इस वर्ष जनवरी में गिरकर एक दशमलव छह प्रतिशत रह गई जो फरवरी २०१० में बीस प्रतिशत से ज्यादा थी।आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में निर्यात में चालीस दशमलव पांच प्रतिशत और आयात में तीस दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि हुई। सर्वेक्षण में कहा गया है कि हमारी राजकोषीय स्थिति मजबूत हो रही है तथा बचत और पूंजी निर्माण बढ़ने की उम्मीद है। सामाजिक सेवाओं के लिए चालू वित्त वर्ष में केन्द्र की तरफ से साढ़े १८ प्रतिशत राशि दी गई जो २००६-०७ में १३ दशमलव चार प्रतिशत थी। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि यूपीए सरकार के प्रमुख ग्रामीण विकास कार्यक्रम - मनरेगा के तहत आने वाले परिवारों की संख्या बढ़कर ५४ करोड़ ४९ लाख हो गई
दुनियाभर में आर्थिक मंदी के दौर में भारत सबसे तेज+ी से उभर रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कुछ धीमेपन का मुख्य कारण वैश्विक है, लेकिन मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए मौद्रिक नीति को कड़ा करने जैसी कुछ बातों का भी विकास पर असर पड़ा, लेकिन सर्वेक्षण के अनुसार घरेलू आर्थिक गतिविधियों में इस मंदी के बाद अब तेज+ी आना स्वाभाविक है।
आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति में कमी आने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए रिज+र्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कमी किए जाने की संभावना है। ब्याज दरों में कमी से निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और आर्थिक विकास बढ़ेगा। कृषि क्षेत्र के बारे में सर्वेक्षण में कहा गया है कि अनाज का उत्पादन २५ करोड़ चार लाख बीस हजार टन से अधिक होने की उम्मीद है। ऐसा मुख्य रूप से चावल का उत्पादन बढ़ने के कारण होगा।
सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारत विश्व अर्थव्यवस्था के साथ ज्यादा नजदीकी के साथ जुड़ रहा है। सकल घरेलू उत्पाद में वस्तुओं और सेवाओं के कारोबार का हिस्सा १९९० और २००० के बीच तीन गुणा हो गया है।
सर्वेक्षण के अनुसार वैश्विक आर्थिक स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है और इसे फिर से स्थिर बनाने और इसे विकास के रास्ते पर लाने के लिए ठोस उपाय किए जाने की जरूरत है। ऋण संकट से निपटने, वित्तीय नियमन, आर्थिक वृद्धि,रोजगार के अवसर जुटाने और ऊर्जा सुरक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास किए जाने चाहियें।
----
भारतीय रिज+र्व बैंक ने अनूसूचित बैंकों के लिए नकद आरक्षी अनुपात-सी आर आर में कोई परिवर्तन न करके उसे चार दशमलव सात-पांच प्रतिशत रखने का फैसला किया है। रिज+र्व बैंक की आज घोषित मध्य तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह साढे आठ प्रतिशत ही रहेगी। पिछले हते रिज+र्व बैंक ने सी आर आर में दशमलव सात-पांच प्रतिशत की कमी करके उसे साढ़े पांच प्रतिशत से चार दशमलव सात-पांच प्रतिशत कर दिया था। इसका उद्देश्य अग्रिम करों के भुगतान के कारण पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए व्यवस्था में ४८ हजार करोड़ रूपये की नकदी डालना था।आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष २४ जनवरी को रिज+र्व बैंक की तीसरी तिमाही समीक्षा के बाद से विश्व की आर्थिक की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है। रिज+र्व बैंक ने कहा है कि उभर रही और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि कुछ धीमा होने के संकेत हैं, जिसके परिणामस्वरूप २०१२ और २०१३ में वैश्विक विकास अनुमान से कम रहने की संभावना है। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने २०११-१२ के लिए छह दशमलव नौ प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान लगाया है जो रिज+र्व बैंक के अनुमान अनुरूप है।
----
संसद के दोनों सदनों में आज शोर-शराबे के कारण कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित की गई। विपक्षी सदस्य आज रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के त्यागपत्र की खबरों के मुद्दे को लेकर स्पष्टीकरण की मांग कर रहे थे।राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए और लोकसभा की आधे घंटे के लिए स्थगित की गई। बाद में दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर आगे बहस शुरू हुई।
लोकसभा में विपक्षी सदस्य अपनी मांग को लेकर सदन के बीचों-बीच आ गए। उसके जवाब में सदन के नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बैनर्जी ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिस पर सक्रियता से विचार हो रहा है।
तृणमूल कांग्रेस नेता से पत्र मिला है जिस पर सरकार सक्रियता से विचार कर रही है। पहले भी कहा है कि जैसे ही इस मुद्दे पर कोई फैसला लिया जाएगा, सदन को इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
विपक्ष के एक प्रश्न के उत्तर में वित्तमंत्री ने कहा कि रेल बजट को प्रधानमंत्री या केबिनेट की मंजूरी की ज+रूरत नहीं होती। श्री मुखर्जी ने कहा कि वित्त मंत्री होने के नाते उन्होंने रेल बजट को मंजूरी दी है और वो इसकी जिम्मेदारी लेते हैं।
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ने श्री त्रिवेदी से त्यागपत्र देने को नहीं कहा है।
राज्यसभा में भी रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के रेल बजट पेश किए जाने के बाद के घटनाक्रम को लेकर विपक्षी और सत्तारूढ पक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई और सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए बारह बजे तक स्थगित कर दी।
आज जैसे ही सदन की बैठक शुरू हुई, विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि एक-एक करके मंत्री त्यागपत्र दे रहे हैं, जिससे अभूतपूर्व स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने पूछा कि ये मंत्री केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य बने हुए हैं या नहीं। इस पर संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री को रेलमंत्री की तरफ से कोई त्यागपत्र नहीं मिला है, हालांकि उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का पत्र प्राप्त हुआ है। श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी कोई फैसला लेंगे। सदन को सूचित कर दिया जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री जेटली ने कहा कि यूपीए अपने सहयोगी दलों को लुभा रही है।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर कानून बनाते समय राज्यों को विश्वास में न लेने का आरोप लगाया। इस संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र का जि+क्र किया।
राज्यसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता वैंकैया नायडू ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने देश का शासन चलाने में इच्छा शक्ति की कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार दूर करने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के शासनकाल में बड़ी संख्या में घोटाले हुए हैं। कालेधन के बारे में श्री वैंकैया नायडू ने कहा कि इस मामले में अभी कुछ नहीं किया गया है।
----
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह या तृणमूल अध्यक्ष सुश्री ममता बैनर्जी में से किसी ने भी उनसे इस्तीफा देने को नहीं कहा है। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में श्री त्रिवेदी ने बताया कि इनमें से कोई भी अगर मुझे रेल मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहेंगे तो मैं दे दूंगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने लोकसभा में रेल बजट पेश किया है और वे इसे सदन में पारित भी कराएंगे।किसी ने मेरा इस्तीफा नहीं मांगा है और मेरा एक कर्तव्य है, दायित्व है कि जो बजट मैने पेश किया है रेलवे का सरकार की तरफ से उसको पार्लियामेंट में पास कराना। मगर जिस वक्त हमारी लीडर ममता बनर्जी या ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर हमसे इस्तीफा मांगेगे, उस समय हम तुरंत इस्तीफा देगें।
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि रेल बजट अब संसद की संपत्ति है और इस पर फैसला सदन के सदस्यों को ही करना है।
उन्होंने रेल बजट प्रस्तुत किया है। बड़ी संख्या में आम लोगों ने रेल बजट का स्वागत किया है और अब यह सदन की सम्पत्ति है। इस पर फैसला सदन के सदस्य ही करेंगे।
----
कांग्रेस ने इस बात से इंकार किया है कि उनकी सरकार को कोई खतरा है। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कहने का कोई आधार नहीं है कि डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार कमजोर है। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे की खबर के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल वे मंत्री हैं।तृणमूल कांग्रेस हमारी पार्टनर हैं और ये यूपीए का अंदरूनी मामला है। इस पर कोई बहुत चर्चा बाहर नहीं की जा सकती। प्रधानमंत्री का प्रीजोगेटिव है और वो मुनासिब वक्त पे मुनासिब कदम उठायें। त्रिवेदी साहब अभी रेल मंत्री हैं और अभी से किसी तरीके के अंदाज लगाना बिल्कुल गलत है।
----
सरकार देश के सभी जिलों में राष्ट्रीय भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम समयबद्ध तरीके से चला रही है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री शिशिर कुमार अधिकारी ने आज लोकसभा में बताया कि १२वीं पंचवर्षीय योजना के अंत तक देश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की राजस्व प्रशासन को मजबूत करने और भूमि रिकॉर्ड अपडेट करने की विभिन्न केन्द्र समर्थित योजनाओं के विलय की स्वीकृति मिल चुकी है।----
सरकार सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की यूरिया परियोजनाओं में नये निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से मौजूदा पूंजी निवेश नीति-२००८ में संशोधन करने की सोच रही है। इस समय देश में यूरिया उत्पादन मांग से करीब एक करोड़ टन कम है। उम्मीद है कि पूंजी निवेश नीति-२००८ में प्रस्तावित संशोधनों के अंतर्गत अगले पांच वर्षों में आठ नये हरित क्षेत्र या विस्तार संयंत्र लगाए जाएंगे ताकि यूरिया की मांग और आपूर्ति का अंतर खत्म किया जा सके। यह जानकारी आज लोकसभा में रसायन और उर्वरक मंत्री श्रीकांत जेना ने दी।----
मानसून के बारे में राष्ट्रीय मिशन की परियोजना रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसका उद्देश्य वर्षा का पूर्वानुमान लगाने के उन्नत तरीके विकसित करना है। इसके अंतर्गत देश भर में विभिन्न स्थानों पर बारिश के आंकड़े एकत्र किए जाएंगे। इस समय मिशन को सरकार के योग्य अधिकारियों की स्वीकृति की प्रतीक्षा है। यह जानकारी पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ अश्विनी कुमार ने आज लोकसभा में दी।----
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र आज राज्यपाल के शंकरनारायणन के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया।राज्यपाल ने कहा कि सरकार राज्य में संतुलित क्षेत्रीय विकास के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जानेमाने अर्थशास्त्री डॉ विजय केलकर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है जो आवश्यक उपाय सुझाएगी।
राज्य में आतंकवाद और नक्सलवादी गतिविधियों की रोकथाम के लिए अपराध और अपराध खोज नेटवर्क प्रणाली पर व्यापक कम्प्यूट्रीकृत परियोजना चलाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अपराध की छानबीन में फॉरेंसिक विज्ञान के बढ़ते महत्व पर भी ध्यान दिया जा रहा है और नागपुर में फॉरेंसिक साइंस इंस्ट्च्यिूट खोला गया है।
----
नगालैंड मे चालू बजट सत्र के तीसरे दिन आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई, जिसमें विपक्ष कांग्रेस सदस्यों ने राज्य के विभिन्न विभागों के कामकाज में सुधार की मांग करते हुए और इस मामले मे अनदेखी किये जाने पर चिंता व्यक्त की और इसे दूर करने की मांग की।मुख्यमंत्री ने सदन में वर्ष २०११-१२ के लिए पूरक अनुदान मांगों का प्रस्ताव रखा। उन्होंने सदन में नगालैंड राज्य वित्त आयोग की रिपोर्ट के साथ कार्यवाही रिपोर्ट भी पेश की। मुख्यमंत्री आज बाद में सदन में वर्ष २०१२-१३ का राज्य बजट भी पेश करेंगे। वित्त मंत्री का पदभार भी मुख्यमंत्री के पास है।
-----
उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी गई है। राज्यपाल बी.एल. जोशी ने आज लखनऊ में ला मार्टिनेयर स्कूल मैदान में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। अखिलेश यादव राज्य के सबसे कम उम्र के और ३३ वें मुख्यमंत्री हैं।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्रियों, अनेक राष्ट्रीय नेताओं और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी हिस्सा लिया।
अखिलेश यादव के साथ उन्नीस केबिनेट और २७ राज्य मंत्रियों को भी शपथ दिलायी गई है। अधिकांश केबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यादव की नेतृत्व वाली पिछली सरकारों में काम कर चुके हैं। विवादास्पद दुर्गाप्रसाद यादव निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया भी नई सरकार में जगह पाने में सफल रहे हैं। पार्टी के वरिष्ट नेता अंबिका चौधरी को भी मंत्री बनाया गया है, जो विधानसभा हार गये हैं। राज्य मंत्री के रूम में कई नये चेहरे को शपथ दिलाई गई है, जो पहली बार विधानसभा चुनाव जीतने में सफल हुए हैं। अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली ये सरकार समाजवादी पार्टी की राज्य में चौथी सरकार है। पिछले तीन सरकारों का नेतृत्व मुलायम सिंह यादव ने किया था। आज के समारोह में अन्य लोगों के अलावा गृहमंत्री पवन कुमार बंसल, राज्य मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुल्तान अहमद पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जनतादल यूनाईटेड के नेता शरद यादव मार्कक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रकाश करात और सीताराम यूचुरी भारतीय कांग्रेस पार्टी के ए वी वर्धन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडे, पूर्व सांसद जयाबच्चन और उद्योगपति अनिल अम्बानी भी शामिल हुए। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
----
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि राज्य में जाट आंदोलन के दौरान हुई घटनाओं की पूछताछ और छानबीन के बारे में व्यापक स्थिति रिपोर्ट छह हफ्ते के भीतर पेश करे। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति महेश ग्रोवर की खंडपीठ ने राज्य सरकार को यह हिदायत भी दी कि वह आरक्षण के मुद्दे पर हुए आंदोलन के नेताओ की पहचान करके उनके नाम बताएं। हमारे संवाददाता ने बताया कि पीठ ने उस घटना के बारे में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी देने को कहा है जिसमें आंदोलनकारियों ने छह मार्च को जींद के जिला और सत्र न्यायाधीश रमिन्दर जैन के सरकारी वाहन को मिर्चपुर के पास आग लगा दी थी।अदालत ने सारे मामले का संज्ञान लेते हुए टिप्पणी की है कि चाहे जाट आंदोलन को छह महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है पर उच्च न्यायालय द्वारा पहले की तरह इस बार नजर रखने की जरूरत है। अदालत इस बात को लेकर भी खफा है कि आंदोलन के दौरान हिंसा को रोकने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाने संबंधी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने में राज्य सरकार नाकाम रही है। इसलिए अदालत ने राज्य सरकार से आंदोलन पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अश्वनी कुमार शर्मा, आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।
----
मध्य प्रदेश में, आज से न्यूनतम समर्थन मूल्य परं गेहूं की खरीदारी शुरू हो गई है। राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने राजधानी भोपाल के निकट आदमपुर छावनी गांव में सरकारी खरीद का उद्घाटन किया। राज्य के दो हजार तीन सौ सोलह केन्द्रों में गेहूं की सरकारी खरीद २० मई तक की जाएगी।----
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में १०३ अंक की गिरावट आई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले फंडों और छोटे निवेशकों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार में यह गिरावट दर्ज हुई। अब से कुछ देर पहले यह २७७ अंक की गिरावट के साथ १७ हजार ६४१ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी ९३ अंक गिरकर ५ हजार ३७१ पर आ गया।
अर्न्तबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया २५ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५० रूपये १६ पैसे हो गई।
----
विश्व बैंक ने भारत को गरीबी उन्मूलन के लिए आसान शतोर्ं पर चार अरब ३० करोड़+ अमरीकी डॉलर की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। बैंक की अंतर्राष्ट्रीय नवनिर्माण और विकास शाखा की ओर से सहायता का ये प्रबंध किया गया है। एक वक्तव्य में बैंक ने कहा है कि नये प्रबंध के तहत विश्व बैंक विशेष बांड जारी करेगा, जिसे भारत खरीदेगा। इस तरह भारत अपनी विकास परियोजनाओं, लोगो के उत्थान और गरीबी उन्मूलन के लिए कम ब्याज पर दीर्घकालीक वित्त प्राप्त करता रहेगा।----
ढाका में मीरपुर के शेरे-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में एशिया कप क्रिकेट-२०१२ के तीसरे लीग मैच में पाकिस्तान से खेलते हुए ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका ने १८ ओवर में ४ विकेट पर ७१ रन बना लिए थे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ----
आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इसका उद्देश्य बाजार की गड़बड़ियों और सामाजिक अन्याय के खिलाफ विरोध व्यक्त करना भी है। इस वर्ष उपभोक्ता दिवस का उद्देश्य है- हमारा पैसा हमारे अधिकार : वित्तीय सेवाओं में सही पंसद के लिए अभियान'' इस अवसर पर आज देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।1400 HRS
15th March, 2012
THE HEADLINES:
- Economic Survey for 2011-12 estimates the economic growth at 6.9 per cent and for 2012-13 at 7.6 per cent.
- Both the Houses of Parliament witness disruptions on reports about the resignation of the Railway Minister Dinesh Trivedi; Mr.Trivedi says, nobody has asked him to resign.
- Reserve Bank of India keeps cash reserve ratio unchanged at 4.75 per cent in its Mid-Quarter Review of Monetary Policy; Repo rate also unchanged at 8.5 per cent.
- Akhilesh Yadav sworn in as Chief Minister of Uttar Pradesh.
- World Bank announces 4.3 billion US dollar financial aid to India to help the country fight poverty.
- Sensex drops over 200 points in afternoon trade. Rupee depreciates 25 paise to 50.16 against dollar.
- Sri Lanka were 33 for 1 against Pakistan in the third one-day international of the Asia Cup League 2012, at Mirpur in Dhaka.
||<<><>>||
The Indian economy is poised to grow at 6.9 per cent in the current financial year. The Economic Survey tabled in Parliament by Finance Minister Pranab Mukherjee today said the GDP growth is expected to pick up to 7.6 per cent in 2012-13 and 8.6 per cent in 2013-14. Agricultural growth in the current fiscal, is likely to perform well with growth forecast at 2.5 percent this fiscal. The services sector is projected to grow by 9.4 per cent and contribute 59 per cent of GDP. Industrial growth is pegged at 4 to 5 per cent and is expected to improve as the economic recovery resumes. The Economic Survey said, Inflation was high but showed clear easing by the year end. WPI Food inflation dropped from over 20 per cent in February 2010 to 1.6 per cent in January 2012.
The survey said, Exports grew by 40.5 per cent in the fist half of this fiscal and imports by 30.4 per cent. The Survey said fiscal consolidation is on track and saving and capital formation is expected to rise. The Central funding on social services went up from 13.4 per cent in 2006-07 to 18.5 per cent in the current fiscal. The survey said the UPA government's flagship rural development employment programme MGNAREGA coverage increased to 54.49 crore house holds.
<><><>
In a scenario of significant slowdown across the world, India remains one of the fastest growing economies. The Economic Survey says, the primary reason for the slowdown of the Indian economy is due to global factors, but domestic factors like tightening of monetary policy to fight inflation also impacted growth. But the Survey said, domestic economic activity may have bottomed out and a gradual pick up may be imminent.
<><><>
The Reserve Bank of India (RBI) has decided to keep the cash reserve ratio (CRR) of scheduled banks unchanged at 4.75 per cent in its Mid-Quarter Review of Monetary Policy announced today. It has also kept the policy repo rate unchanged at 8.5 per cent. Last week, the RBI had reduced the CRR by 75 basis points from 5.5 per cent to 4.75 per cent to infuse 48,000 crore rupees into the system to mitigate pressure on account of payment of advance taxes.
Since the Reserve Bank’s Third Quarter Review of January 24, 2012, there has been modest improvement in the global macro economic situation.
The apex bank said that the emerging and developing economies (EDEs) are showing signs of growth slowdown. As a result, the global growth for 2012 and 2013 is expected to be lower than earlier anticipated. The Central Statistics Office (CSO) has estimated the full year growth for 2011-12 at 6.9 per cent, which is in line with the Reserve Bank’s projection.
The apex bank said that the emerging and developing economies (EDEs) are showing signs of growth slowdown. As a result, the global growth for 2012 and 2013 is expected to be lower than earlier anticipated. The Central Statistics Office (CSO) has estimated the full year growth for 2011-12 at 6.9 per cent, which is in line with the Reserve Bank’s projection.
The apex bank said, on the domestic front, while most indicators suggest that the economy is slowing down, the performance in Q4 of 2011-12 is expected to be better than that in the 3rd Quarter. However, upside risks to inflation have increased from the recent surge in crude oil prices, fiscal slippage and rupee depreciation.
It said that recent growth-inflation dynamics have prompted the Reserve Bank to indicate that no further tightening is required and that future actions will be towards lowering the rates. However, notwithstanding the deceleration in growth, inflation risks remain, which will influence both the timing and magnitude of future rate actions.
<><><>
Both Houses of Parliament witnessed noisy scenes seeking clarifications on the issue of the reports about Railway Minister Mr. Dinesh Trivedi having submitted his resignation. The Rajya Sabha was adjourned for one hour and Lok Sabha for half an hour till noon. The two Houses later resumed discussion on the motion of thanks on the President's address to the joint siting of Parliament. In the Lok Sabha, opposition members trooped into the well of the House in support of their demand. Responding to this, the Leader of the House and Finance Minister, Mr. Pranab Mukherjee clarified that the Trinamool Chief Ms. Mamata Banerjee has written a letter to the Prime Minister, which is under active consideration of the government.
We have received a communication, when the leader of the Trinamool Congress. It is under the active consideration of the Prime Minister. It already informed as and when, the decision will be taken, house will be communicated.
In response to an opposition query, the Finance Minister said the Rail Budget does not need approval of either the Prime Minister or the Cabinet.
Prime Minister's approval is not required. So far as Railway Budget is concerned, Cabinet approval is not required. It is the approval of Finance Minister. As Finance Minister I own the responsibility. Now it is the property of the house.
Earlier, Trinamool leader Mr. Sudeep Bandyopadhyaya, clarified that his party has not asked Mr. Trivedi to tender his resignation.
The Rajya Sabha witnessed exchange of words between opposition and treasury benches over the developments after the Railway Minister Mr. Dinesh Trivedi presented Rail Budget.
As soon as the House met for the day, the Leader of Opposition, Mr. Arun Jaitley said Minister after Minister is resigning, creating an unprecedented situation. He asked whether these Ministers continued to be the member of the Union Cabinet.
Responding to this, the Minister of State for Parliamentary Affairs, Mr. Rajiv Shukla said the Prime Minister has not received any resignation from the Railway Minister. However, he has received a communication from the West Bengal Chief Minister Ms. Mamata Banerjee. Mr. Shukla said whenever the Prime Minister takes any decision, this House will be informed.
Reacting to this, Mr. Jaitley said the UPA is enticing the loyalties of its allies. This is like a theatre of absurd. During the discussion on the Pesidentail address,In the Lok Sabha, opposition members criticize the government for not taking states into confidence while making laws and cited the functioning of the National Counter Terrorism Centre.
In the Rajya Sabha, senior BJP leader Venkaiah Naidu, charged the government with lack of will in the country's governance saying it failed to curb corruption. He alleged that a large number of scams have taken place during the Congress-led UPA regime.
The essence of the government, particularly in the age of coalition politics, is leadership, decisiveness, credibility and trust between allies. The development of the last few days has shown that this government has failed on all these account. The Railway Budget. which is the property of this house, is it continue in original form, or its becoming subject matter of some intrigues of political negotiations. That is not known. There is nothing new. There is no vision in the Presidential address.
<><><>
The Railway Minister Dinesh Trivedi said neither Prime Minister Dr. Manmohan Singh nor Trinamool chief Ms. Mamta Banerjee has asked him to resign from the post. Talking to reporters outside Parliament a short while ago, Mr. Trivedi said that if anyone of them asked me to resign then he will resign from the post. He asserted that he has presented the Rail budget in Lok Sabha and will get it passed in the house.
No body has asked for my resignation. I have a duty to perform to ensure the Budget which I have presented on behalf of the government to get it passed in the Parliament and I will not run away from my duty. But at the same time the moment, my leader Mamta Banerjee or the Honorable Prime Minister ask for my resignation I will do so.
Information and Broadcasting minister Ambika Soni said the Rail budget is now the property of Parliament. Ms Soni said whether there would be roll back of hike in passenger fares or not will be decided by the members of the House.
We have presented a Railway Budget a large number of people have welcome the Railway Budget, And now it is the property of the house and the Members of Parliament will be the ultimate one who will decide what will happen.
<><><>
The Congress today denied that there is any threat to the government. Talking to reporters outside Parliament, party spokesman Rashid Alvi said that it is baseless to say that the Dr. Manmohan Singh led UPA government is weak. On reported resignation of Railway minister Dinesh Trivedi, Mr. Alvi said he is the minister as of now.
<><><>
The government is considering to amend the existing Investment Policy of 2008 in order to attract new investments in urea projects in public and private sector. The current shortage in urea production in the country is about one crore tonne. It is expected that the proposed amendments in the Investment Policy of 2008 will motivate investors to set up eight new Greenfield or expansion plants in the next five years to bridge the gap between the demand and supply of urea, a vital component of agriculture. This information was given by the Minister for Chemicals and Fertilizers, Mr. Srikant Jena, in the Lok Sabha today.
<><><>
The National Land Records Modernisation Programme, NLRMP is being implemented in a time bound manner in all the districts of the country by the government. In a written reply in the Lok Sabha today, Minister of State for Rural Development Sisir Kumar Adhikari said that all the districts in the country will be covered by the end of the 12th five year Plan under the NLRMP. He said the cabinet has already approved merging of the centrally sponsored schemes of strengthening of revenue administration and updating of land records.
<><><>
A project report on National Mission on Monsoon has been finalized. Its objective is to develop an advanced method for monsoon forecasting. The rainfall data at different places across the country will be maintained. Presently, the Mission is awaiting appropriate clearances by the competent authorities in the government. This information was given by the Minister for Earth Sciences, Dr. Ashwani Kumar, in the Lok Sabha today.
<><><>
Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav has been sworn in as Chief Minister of Uttar Pradesh. Governor B.L. Joshi administered him the oath of office today at La Martiniere school ground in Lucknow. He is the youngest and 33rd chief Minister of the state. With this Samajwadi Party begins its fourth tenure in the state. Mulayam Singh Yadav has served as Chief Minister of the state three times. Our Correspondent reports that Union Ministers, several national leaders and Chief Ministers of several states attended the function.
A total of 19 cabinet and 27 Ministers of state have also taken oath with Akhilesh Yadav. Most of the cabinet Minister have served with previous Samajwadi Party governments lead by Mulayam Singh Yadav. Controversial MLA from Azamgarh Durga Prasad Yadav and independent MLA Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya have also managed getting birth in the cabinet. Senior party leader Ambika Chaudhray has also been included in the ministry who has lost the assembly elections. Several new faces winning assembly elections first time have also been made Minister of state in the Akhilesh Ministry. It is fourth tenure of the Samajwadi Party in the state. On this occasion Union Ministers Pawan Kumar Bansal, Minister for state and Trinmool Congress leader Sultan Ahmed, Punjab Chief Minister Prakash Singh Badal, JDU Chief Sharad Yadav, CPIM leader Prakash Karat and Sitaram Yechuri, CPI leader AB Verdhan , industrialists Mukesh Ambani, and Subrat Roy, also participated in the function. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><>
The World Bank has announced 4.3 billion US dollar financial aid to India through a new innovative and flexible financing arrangement to help the country fight poverty. This arrangement has been designed in a way to maintain net exposure of the lending arm of World Bank, International Bank for Reconstruction and Development, IBRD within the limit of 17.5 billion dollar established by it. In a statement, the World Bank said the new arrangement will allow for special bonds to be issued by the World Bank and purchased by India, to offset additional planned lending. This will enable India to continue accessing long-term, low-interest IBRD finance for development projects aimed at improving the lives of its people, one third of whom are yet to make their way out of poverty.
<><><>
Punjab and Haryana High Court has directed the Haryana government to file a comprehensive status report within six weeks about the investigations done into the incidents of violence and vandalism during the Jat reservation stir across the state. The division bench comprising Chief Justice Ranjan Gogoi and justice Mahesh Grover also directed the state government on Wednesday to identify and give the names of the leaders spearheading the agitation. The bench asked to submit the report about the action taken into the incident in which agitators have set ablaze the official vehicle of the district and session judge of Jind Raminder Jain on the 6th of this month, near Mirchpur forcing the officer to flee to save his life. The court issued the directions with the aim of implementing the Supreme Court guidelines regarding the destruction of public property, while hearing the the two petitions filed by an NGO and a resident of Hisar seeking directions to the state government to ensure safety life and property of citizens during such agitations. The case would now come up for hearing on the 16th of May.
<><><>
The budget session of the Maharashtra legislature began today with the traditional address by Governor K Sankaranarayanan to the joint session of the state assembly. The Governor began his speech by lauding the contribution done by the first Chief Minister of Maharashtra Late Shri Yashwantrao Chavan in development of the state of Maharashtra. During his address, the Governor informed that the state is celebrating 2012-13 as the Birth Centenary Year of the Architect of Modern Maharashtra, Late Shri Yashwantraoji Chavan.
The Governor said that the Government is committed to achieve balanced regional development in the State. He informed that to make it happen, a Committee has been appointed under the chairmanship of the eminent economist Dr.Vijay Kelkar to suggest ways and means.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 103 points, or 0.6 percent, to 17,816 in early trade, today, as funds and retail investors booked profits ahead of the RBI's monetary policy review. Later, after the apex bank's announcement, the Sensex lost further ground, and stood 254 points, or 1.4 percent in negative territory, at 17,664 in afternoon deals a short while ago. The 30-share Sensex had gained over 770 points in the past four trading sessions.
<><><>
The rupee fell by 25 paise to 50.16 rupees against dollar in early trade today on the Interbank Foreign Exchange, weighed down by dollar's gains against other currencies overseas. The rupee had ended marginally higher by 2 paise at
49.92 rupees against dollar in the previous session.
49.92 rupees against dollar in the previous session.
<><><>
World Consumer rights day is being observed today to create awareness among consumers about their rights. The day is an opportunity to promote basic rights of the consumers, demand those rights are respected and protected. It also aims to protest against market abuses and social injustices undermining the rights. This year the theme - is Our money, our rights: campaigning for real choice in financial services. Several functions are being organised across the country to mark the day. Our correspondent reports that the day was first celebrated in 1983 and since became an important annual occasion for mobilizing citizens action and solidarity within the international consumer movement.
<><><>
In the third one day international of the Asia Cup 2012 league today Sri Lanka were 52 for 3 in 10 overs against Pakistan at the Shere-e-Bangla National Stadium at Mirpur in Dhaka when reports last came in. Earlier the Islanders won the toss and decided to bat first for a change.
आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि यूपीए सरकार के प्रमुख ग्रामीण विकास कार्यक्रम-मनरेगा के तहत आने वाले परिवारों की संख्या बढ़कर ५४ करोड़ ४९ लाख हो गई है। सामाजिक सेवाओं के लिए केन्द्रीय सहायता बढ़कर १३ दशमलव चार प्रतिशत हो गई है।
बाइट-प्रणब मुखर्जी
हमने आर्थिक सर्वेक्षण में इस साल दो नये अध्याय जोड़े हैं, अध्याय १२ जलवायु परिवर्तन के वित्त पोषण से संबंधित है जो एक महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दा है। दूसरा अध्याय १४ है जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के उदय के बारे में है। वैश्विकरण ने नए अवसर पैदा किए है लेकिन इसके साथ नई जिम्मेदारी और चुनौतियां भी आई है।
मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष २०१३-१४ में अर्थव्यवस्था आठ दशमलव छह प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है।
बाइट-कौशिक बसु
हम आशा करते है कि बचत और निवेश दर बढ़ेगी इसके बाद वैश्विक मंदी में कमी की शुरूआत होनी चाहिए, इसलिए हमने आर्थिक सर्वेक्षण में कुछ ऐसा किया है जो असामान्य-सा लग सकता है, जिसके बारे में हमने आने वाले वित्त वर्ष २०१३-१४ के बारे में चर्चा की है। ये पूर्वानुमान ज्यादा हो सकता है, लेकिन हमें आशा है कि विकास दर ८.६ प्रतिशत रहेगी। फिर भी हम उस दर तक नहीं पहुंचेंगे जहां हम थे, पर उसके आस-पास रहेंगे।
विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए सदन के बीचोबीच आ गए। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बासुदेव आचार्य और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गुरूदास दासगुप्ता ने प्रश्नकाल स्थगित करने के नोटिस दिए थे, तथा सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था। राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर सत्ताधारी और विपक्षी सदस्यों के बीच गर्मा-गरम बहस हुई।
विपक्ष की मांग पर लोकसभा में सदन के नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि सुश्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
प्रणव मुखर्जी
तृणमूल कांग्रेस नेता से पत्र मिला है जिस पर सरकार सक्रियता से विचार कर रही है। पहले भी कहा है कि जैसे ही इस मुद्दे पर कोई फैसला लिया जाएगा, सदन को इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
डा. मनमोहन सिंह ने कहा है कि अगर ऐसी स्थिति पैदा होती है, तो सरकार रेल मंत्री को बदलने पर विचार करेगी। उधर, श्री त्रिवेदी ने स्पष्ट किया है कि वे तभी त्याग-पत्र देंगे, जब सुश्री ममता बनर्जी या डॉक्टर मनमोहन सिंह उनसे ऐसा करने को कहेंगे।
त्रिवेदी
किसी ने मेरा इस्तीफा नहीं मांगा है और मेरा एक कर्तव्य है, दायित्व है कि जो बजट मैने पेश किया है रेलवे का सरकार की तरफ से उसको पार्लियामेंट में पास कराना। मगर जिस वक्त हमारी लीडर ममता बनर्जी या ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर हमसे इस्तीफा मांगेगे, उस समय हम तुरंत इस्तीफा देगें।
सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि यात्री किराये में किसी भी तरह के परिवर्तन का फैसला सांसद करेंगे।
अंबिका सोनी
उन्होंने रेल बजट प्रस्तुत किया है। बड़ी संख्या में आम लोगों ने रेल बजट का स्वागत किया है और अब यह सदन की सम्पत्ति है। इस पर फैसला सदन के सदस्य ही करेंगे।
उनके साथ १९ कैबिनेट और २८ राज्य मंत्रियों को भी शपथ दिलायी गई। कैबिनेट मंत्रियों में मोहम्मद आजम खान, शिवपाल सिंह यादव और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद थे।
प्रदेश सरकार की आज हुई बैठक में हाई स्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को लेपटाक देनें और ३५ वर्ष से अधिक उम्र के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों को एक-एक हजार रूपये प्रतिमाह बेराजगारी भत्ता देने का भी निर्णय लिया गया है। नई सरकार ने मुस्लिम समुदाय की बालिकाओं को कक्षा दस से आगे की शिक्षा जारी रखने अथवा विवाह के लिए ३० हजार रूपये दिये जाने का भी निर्णय लिया है। हरीलाल के साथ मैं सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
टूर्नामेंट में कल भारत का मुकाबला बंग्लादेश से होगा। इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी से दिन में एक बजकर दस मिनट से प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण एफ एम गोल्ड और राजधानी चैनल पर उपलबध रहेगा।
१५.०३.२०१२
२०४५
२०४५
मुख्य समाचार
- आर्थिक सर्वेक्षण में अगले वित्तवर्ष में विकास दर बढ़कर सात दशमलव छः प्रतिशत होने का अनुमान, सर्वेक्षण के अनुसार सामाजिक सेवाओं के लिए केन्द्रीय सहायता बढ़कर १३ दशमलव ४ प्रतिशत हुई।
- रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी को कथित रूप से हटाने के मुद्दे को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित।
- उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में ४८ सदस्यों की मंत्रिपरिषद ने शपथ ली।
- रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा में नकद आरक्षी अनुपात और रैपो रेट में कोई बदलाव नहीं।
- सैंसेक्स २४३ अंक गिरकर १७ हजार ६७६ पर।
- अफगानिस्तान में बम विस्फोट में १३ लोग मरे।
- ढ़ाका में, एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को ६ विकेट से हराया।
----
आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार अगले वित्त वर्ष में विकास दर सात दशमलव छह प्रतिशत रहेगी। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा आज संसद में पेश इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस महीने के अंत तक मुद्रास्फीति की दर साढ़े छह प्रतिशत से सात प्रतिशत के बीच आ जाएगी। सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि कठोर मौद्रिक नीति तथा सरकार द्वारा किए गए उपायों से अगले वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर में और कमी आएगी। चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर छह दशमलव नौ प्रतिशत के आसपास रहेगी। सर्वेक्षण के अनुसार औद्योगिक उत्पादन अगले वित्त वर्ष में बढ़कर चार से पांच प्रतिशत रहेगा। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि यूपीए सरकार के प्रमुख ग्रामीण विकास कार्यक्रम-मनरेगा के तहत आने वाले परिवारों की संख्या बढ़कर ५४ करोड़ ४९ लाख हो गई है। सामाजिक सेवाओं के लिए केन्द्रीय सहायता बढ़कर १३ दशमलव चार प्रतिशत हो गई है।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण में दो नए अध्याय जोड़े गए हैं।बाइट-प्रणब मुखर्जी
हमने आर्थिक सर्वेक्षण में इस साल दो नये अध्याय जोड़े हैं, अध्याय १२ जलवायु परिवर्तन के वित्त पोषण से संबंधित है जो एक महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दा है। दूसरा अध्याय १४ है जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत के उदय के बारे में है। वैश्विकरण ने नए अवसर पैदा किए है लेकिन इसके साथ नई जिम्मेदारी और चुनौतियां भी आई है।
मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष २०१३-१४ में अर्थव्यवस्था आठ दशमलव छह प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है।
बाइट-कौशिक बसु
हम आशा करते है कि बचत और निवेश दर बढ़ेगी इसके बाद वैश्विक मंदी में कमी की शुरूआत होनी चाहिए, इसलिए हमने आर्थिक सर्वेक्षण में कुछ ऐसा किया है जो असामान्य-सा लग सकता है, जिसके बारे में हमने आने वाले वित्त वर्ष २०१३-१४ के बारे में चर्चा की है। ये पूर्वानुमान ज्यादा हो सकता है, लेकिन हमें आशा है कि विकास दर ८.६ प्रतिशत रहेगी। फिर भी हम उस दर तक नहीं पहुंचेंगे जहां हम थे, पर उसके आस-पास रहेंगे।
----
तृणमूल कांग्रेस नेता और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को मंत्रिपरिषद से कथित रूप से हटाने के मुद्दे पर आज संसद की कार्यवाही बाधित रही। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री से श्री दिनेश त्रिवेदी को मंत्रिपरिषद से हटाने के अनुरोध के बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ। तृणमूल कांग्रेस ने रेल बजट में यात्री किराया बढाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। विपक्षी सदस्य इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए सदन के बीचोबीच आ गए। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बासुदेव आचार्य और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गुरूदास दासगुप्ता ने प्रश्नकाल स्थगित करने के नोटिस दिए थे, तथा सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था। राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर सत्ताधारी और विपक्षी सदस्यों के बीच गर्मा-गरम बहस हुई।
विपक्ष की मांग पर लोकसभा में सदन के नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि सुश्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
प्रणव मुखर्जी
तृणमूल कांग्रेस नेता से पत्र मिला है जिस पर सरकार सक्रियता से विचार कर रही है। पहले भी कहा है कि जैसे ही इस मुद्दे पर कोई फैसला लिया जाएगा, सदन को इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
डा. मनमोहन सिंह ने कहा है कि अगर ऐसी स्थिति पैदा होती है, तो सरकार रेल मंत्री को बदलने पर विचार करेगी। उधर, श्री त्रिवेदी ने स्पष्ट किया है कि वे तभी त्याग-पत्र देंगे, जब सुश्री ममता बनर्जी या डॉक्टर मनमोहन सिंह उनसे ऐसा करने को कहेंगे।
त्रिवेदी
किसी ने मेरा इस्तीफा नहीं मांगा है और मेरा एक कर्तव्य है, दायित्व है कि जो बजट मैने पेश किया है रेलवे का सरकार की तरफ से उसको पार्लियामेंट में पास कराना। मगर जिस वक्त हमारी लीडर ममता बनर्जी या ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर हमसे इस्तीफा मांगेगे, उस समय हम तुरंत इस्तीफा देगें।
सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि यात्री किराये में किसी भी तरह के परिवर्तन का फैसला सांसद करेंगे।
अंबिका सोनी
उन्होंने रेल बजट प्रस्तुत किया है। बड़ी संख्या में आम लोगों ने रेल बजट का स्वागत किया है और अब यह सदन की सम्पत्ति है। इस पर फैसला सदन के सदस्य ही करेंगे।
----
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी कल लोकसभा में वर्ष २०१२-२०१३ का आम बजट पेश करेंगे। आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग दिन में दस बजकर ३० मिनट से दस बजकर ५५ मिनट तक हिन्दी और अंग्रेजी में बजट पर परिचर्चा का सीधा प्रसारण करेगा। इसके बाद संसद से वित्त मंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। वित्त मंत्री के भाषण के बाद हिन्दी में बारह बजकर ३० मिनट से बारह बजकर ४५ मिनट तक, और अंग्रेजी में बारह बजकर ४५ मिनट से एक बजे तक विशेष बजट बुलेटिन प्रसारित किए जायेंगे। अगर बारह बजकर तीस मिनट के बाद भी वित्त मंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण जारी रहा, तो विशेष बुलेटिन उसके बाद प्रसारित किए जाएंगे। दोपहर एक बजे से दो बजे तक दिल्ली स्टूडियो से बजट प्रस्तावों पर विशेष परिचर्चा का सीधा प्रसारण जारी रहेगा। इसे राजधानी, एफ. एम. गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है। विशेष कार्यक्रम के कारण आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले क्षेत्रीय भाषाओं के समाचार बुलेटिनों के समय में भी फेर-बदल किया गया है। ----
प्रधानमंत्री सोमवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे। विपक्षी सदस्यों ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार कानून बनाते समय राज्यों को विश्वास में नहीं लेती।----
समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। लखनऊ में राज्यपाल बी. एल. जोशी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अखिलेश यादव राज्य के ३३वें और समाजवादी पार्टी के चौथे मुख्यमंत्री बने हैं। वे राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं। उनके साथ १९ कैबिनेट और २८ राज्य मंत्रियों को भी शपथ दिलायी गई। कैबिनेट मंत्रियों में मोहम्मद आजम खान, शिवपाल सिंह यादव और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद थे।
----
उत्तर प्रदेश की नई सरकार ने हाईस्कूल पास करने वालों को टेबलेट और इंटरमीडिएट पास होने वालों को लैपटॉप देने का फैसला किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह फैसला आज नवगठित मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किया गया।प्रदेश सरकार की आज हुई बैठक में हाई स्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को लेपटाक देनें और ३५ वर्ष से अधिक उम्र के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगारों को एक-एक हजार रूपये प्रतिमाह बेराजगारी भत्ता देने का भी निर्णय लिया गया है। नई सरकार ने मुस्लिम समुदाय की बालिकाओं को कक्षा दस से आगे की शिक्षा जारी रखने अथवा विवाह के लिए ३० हजार रूपये दिये जाने का भी निर्णय लिया है। हरीलाल के साथ मैं सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
----
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने दावा किया है कि वे इस महीने की २६ तारीख से शुरू हो रहे राज्य के बजट-सत्र में विश्वासमत प्राप्त कर लेंगे। विधानसभा में आज नव-निर्वाचित सदस्यों के शपथ समारोह से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। ----
रिजर्व बैंक ने अनूसूचित बैंकों के लिए नकद आरक्षी अनुपात-सी आर आर में कोई परिवर्तन नहीं किया है। इसे चार दशमलव सात-पांच प्रतिशत पर ही रखने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक की आज घोषित मध्य तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह साढे आठ प्रतिशत ही रहेगी। पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने सी आर आर में दशमलव सात-पांच प्रतिशत की कमी करके उसे साढ़े पांच प्रतिशत से चार दशमलव सात-पांच प्रतिशत कर दिया था। ----
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में पिछले चार दिनों से जारी बढ़त का सिलसिला आज टूटा। सेंसेक्स आज दो सौ ४३ अंक गिरकर सत्रह हजार छह सौ ७६ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में तिरासी अंकों की गिरावट दर्ज हुई। यह पांच हजार तीन सौ इक्यासी आ गया।----
अफगानिस्तान में आज उरुज गान प्रांत के देहरावूद जिले में सड़क पर बारूदी सुरंग फटने से १३ नागरिक मारे गये। प्रांतीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतकों में चार महिलाएं और नौ बच्चे शामिल हैं। कल पड़ोस के हलमंद प्रांत के मरजाह जिले में भी सड़क पर बारूदी सुरंग के विस्फोट में आठ लोग मारे गये थे।----
भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त प्रसाद करियावासन ने कुछ सांसदों और एलटीटीई के बीच कथित संबंधों के बारे में अपने बयान के लिए माफी मांगी है। उन्हें नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय बुलाया गया, और संयुक्त सचिव हर्षवर्द्धन श्रिंगला ने इस बारे में भारत की चिंताएं बताई और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। खबरों के अनुसार उच्चायुक्त ने कहा था कि डीएमके तथा ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के कुछ सांसदों और एम.डी.एम.के. पार्टी के वाईको की एलटीटीई के साथ दोस्ती है, इसलिए ये लोग श्रीलंका के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।----
ढाका में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जीत के लिए १८९ रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने ४०वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम ४६वें ओवर में १८८ रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने पहले मैच में बंग्लादेश को हराया था।टूर्नामेंट में कल भारत का मुकाबला बंग्लादेश से होगा। इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी से दिन में एक बजकर दस मिनट से प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण एफ एम गोल्ड और राजधानी चैनल पर उपलबध रहेगा।
----
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रोफेसर के वी थॉमस ने कहा है कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति और जागरूक होना चाहिए ताकि बाजार में शोषण से बचे रह सकें। नई दिल्ली में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यों की सहायता के लिए चार राज्यों में प्रायोगिक आधार पर उपभोक्ता परामर्श केन्द्र स्थापित किए हैं।100 HRS
15th March, 2012
THE HEADLINES:
- Economic Survey projects a higher growth of 7.6 per cent for the next fiscal, says Central funding on social services has gone up to 13.4 percent.
- Proceedings in Parliament disrupted over the issue of removal of Railway Minister Dinesh Trivedi.
- A 47 member cabinet led by Akhilesh Yadav takes oath in Uttar Pradesh.
- Reserve Bank keeps cash reserve ratio and repo rate unchanged in its mid-quarter review of Monetary policy.
- Sensex dips 243 points to close at 17,676.
- 13 civilians killed in a road side bomb blast in Afghanistan.
- Pakistan defeat Sri Lanka by six wickets in the third ODI of Asia Cup atDhaka.
||<<><>>||
The Economic Survey projects a 7.6 per cent growth for the next fiscal. The Survey tabled by the Finance Minister, Mr. Pranab Mukherjee in Parliament said, the growth in the country's GDP during the current fiscal will be around 6.9 per cent. It projects inflation between 6.5 to 7 per cent by the end of this month. It adds that inflation may further moderate during the next fiscal due to tightening of monetary policy and other measures put in place by the Government. According to the survey, industrial production is likely to improve in the next financial year between 4 to 5 per cent. Talking to reporters in New Delhi, Mr. Mukherjee said that, the Economic Survey this time includes two new chapters keeping in mind recent global developments .
This year we have added two new chapters to the economic survey. Chapter 12 deals with the financing the climate change which is a significant global issue. Other is chapter-14 that discusses India's emergence in the global economy. Globalisation has given new opportunities but it has also brought with it new challenges and responsibilities.
The survey said that the coverage of the UPA Government's flagship rural development employment programme MGNAREGA increased to 54.49 crore households and central funding on social services were up to 13.4 per cent.
The Chief Economic Advisor, Dr. Kaushik Basu expressed the hope that the economy may grow at 8.6 per cent in 2013-14.
We expect saving and investment rates to pick up handsomely, after that the global crisis should begin to calm down. So we have done something which is unusual to the economic survey that we talked about that next year that is 2013-14 this forecast gets harder as you are going further out, but we expect that growth to be 8.6 per cent, still nowhere we were, but very close to that.
<><><>
Parliament was today disrupted over the issue of removal of Trinamool Congress leader and Railway Minister, Dinesh Trivedi from the Council of Ministers. The controversy began after Trinamool Congress Chief Ms Mamta Banerjee urged the prime minister to remove Mr. Dinesh Trividi from the council of ministers .The party voiced strong opposition to the rail budget proposal of hiking the passenger fares.
The opposition members trooped into the well of the House seeking clarification from the Government on the issue. In the Lok Sabha, leader of the Opposition, Mrs. Sushma Swaraj, Mr. Sharad Yadav, JDU, Basudeb Acharia, CPIM and Gurudas Dasgupta, CPI had given notices for suspension of Question Hour and sought clarification from the Government. The Rajya Sabha also witnessed heated exchanges between treasury and opposition benches on the issue.
Responding to the demand in the Lok Sabha, the leader of the House and Finance Minister, Pranab Mukherjee clarified that Trinamool Congress Chief, Ms. Mamata Bannerjee had written a letter to the Prime Minister, Dr Manmohan Singh which was under active consideration of the Government.
We have received a communication, when the leader of the Trinamool Congress. It is under the active consideration of the Prime Minister. I already informed as and when, the decision will be taken, house will be communicated.
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh said that Government will consider replacing the Rail Minister if such a situation develops. Mr. Trivedi has made it clear that he will resign only after Mamata Bannerjee or the Prime Minister asks him to do so. He however made it clear that it is his duty to ensure passage of the railway budget.
No body has asked for my resignation. I have a duty to perform to ensure the Budget which I have presented on behalf of the government to get it passed in the Parliament and I will not run away from my duty. But at the same time the moment, my leader Mamta Banerjee or the Honorable Prime Minister ask for my resignation I will do so.
The Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni said that the rail budget is now the property of Parliament and any change in passenger fares will be decided by its members.
A large number of people have welcomed the Rail budget and now it is the property of the parliament. So it not changing unless the members of Parliament decides to vote one way to other way, it is a different matter.
Congress Spokesperson, Rashid Alwi today described the issue as an internal affair of the Government which cannot be discussed outside.
<><><>
Union Budget for the financial year 2012-13 will be presented in the Lok Sabha tomorrow. The News Services Division of All India Radio will broadcast a Special live bilingual discussion in Hindi and English from 10.30 in the morning. The discussion will be followed by a relay of the Finance Minister’s speech from parliament from10.55 a.m. After the speech, there will be Special Budget bulletins in Hindi followed by a special live discussion on the budget proposals.
A special live bilingual Radio Bridge programme in Hindi and English on the General Budget will also be broadcast from 9.30 to 10.30 tomorrow night. Listeners can ask questions to the experts sitting in the Studio on telephone number: 2331-4444. The special budget programmes can be heard on the Rajdhani and FM Gold channels and additional frequencies.
<><><>
Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav was sworn in as Chief Minister of Uttar Pradesh. The youngest Chief Minister of the State was administered the oath of office and secrecy by the Governor, Mr. B.L.Joshi in Lucknow today. Mr. Akhilesh Yadav is the 33rd Chief Minister of the State. Our correspondent reports that 19 cabinet and 28 Ministers of state were also administered the oath.
Most of the cabinet Ministers have served with Mulayam Singh Yadav. Smt Aruna Kumari Kori is lone woman Minister who has been given included as Minister of state. Controversial MLA from Azamgarh Durga Prasad Yadav and independent MLA Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya have also included in Akhilesh ministry. Senior party leader Ambika Chaudhray has also been included in the ministry who has lost the assembly elections. Omprakash Singh, Ram Govind Chaudhary and Arvind Singh Gope have also got birth who had been associated with students' politics. In its first meeting Akhilesh Yadav government has decided to make available laptop to high school and intermediate passed students. Similarly 1000 rupees will be given to 35 year old unemployed youths registered at employment offices. Sunil Shukla, AIR News Lucknow. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><>
Uttarakhand Chief Minister Vijay Bahuguna, has claimed that he will prove his majority in the coming Budget session which is commencing from the 26th of this month. Talking to the media before the oath taking ceremony of the newly elected members in the state assembly today, he said that his government will complete its five-year term in office.
Our correspondent quoting party sources reports that Mr. Bahuguna is leaving forNew Delhi tomorrow to discuss cabinet formation in the state with the party high command.
<><><>
The Election Commission today made a strong pitch for financial autonomy on the lines granted to constitutional bodies like the Supreme Court and the Comptroller and Auditor General. It said that dependence on the government could lead to conflict of interest. Speaking at a function in New Delhi, Chief Election Commissioner S Y Quraishi said they want the budget of the Election Commission to be charged through the Consolidated Fund of India and not voted through Parliament. Apart from the funding, the CEC also sought an independent secretariat for the Commission.
<><><>
In Madhya Pradesh, CBI investigations have begun into the alleged murder of young IPS Officer Narendra Kumar in Morena district. A team of CBI with CFSL officials reached Morena today. The team met senior police officers of Chambal region and inspected the site of the incident and the tractor-trolley used in the alleged murder.
<><><>
In Manipur, one girl was killed and five other persons injured in a powerful bomb blast at Pangei in Imphal East District today.The condition of four injured persons is still critical.
<><><>
In Jammu and Kashmir Curfew was re-imposed in the border town of Rajouri today following clashes between people and the police. The clashes began when the police resorted to lathicharge to disperse crowd, demanding action against miscreants who pelted stones at a religious procession in Rajouri town a couple of days ago.
<><><>
The Reserve Bank of India has decided to keep the cash reserve ratio, CRR of scheduled banks unchanged at 4.75 per cent in its Mid-Quarter Review of Monetary Policy announced today. CRR is the percentage of deposit which commercial banks have to maintain in cash as a reserve with the RBI. It has also kept the repo rate unchanged at 8.5 per cent. Repo rate is the rate at which RBI lends money for short term to commercial banks. Last week, the RBI had reduced the CRR by 75 basis points from 5.5 per cent to 4.75 per cent to infuse 48,000 crore rupees into the system to mitigate pressure on account of payment of advance taxes.
<><><>
Snapping four days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 243 points, or 1.4 percent, to 17,676, today, after the RBI kept key interest rates unchanged, and on investor caution ahead of the Union budget. The Nifty fell 83 points, or 1.5 percent, to 5,381. Stock markets inJapan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore ended mixed. The rupee depreciated a hefty 47 paise, to 50.38 against the dollar. Gold lost 200 rupees, to 27,690 rupees per ten grams in Delhi. Silver declined 800 rupees, to 56,200 rupees per kilo. And US crude oil futures added 9 cents, to 105.52 dollars a barrel, while Brent crude stood below 125 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
In Afghanistan, thirteen civilians, were killed today when a roadside bomb went off in the southern province of Uruzgan. The dead include four women and nine children. The victims were members of the same family. Police have held Taliban insurgents responsible for the attack.
Meanwhile, the Taliban have suspended talks with the United States. It is being seen as a setback for the fledgling moves towards peace negotiations.
<><><>
At Mirpur in Dhaka, today, Pakistan recorded an emphatic six-wicket win over Sri Lanka in the on-going Asia Cup Cricket Tournament. Set to score 189 runs for a win, Pakistan achieved the target in 39.5 overs. While Umar Akmal top-scored with 77, Skipper Misbah-ul-Haq remained unbeaten on 72.
Earlier, electing to bat, Sri Lanka were all out for 188 in 45.4 overs. Sangakkara was the top scorer with 71.
No comments:
Post a Comment