Loading

10 April 2012

समाचार News 10.04.2012

दिनांक : १०.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • ओड़िशा सरकार ने माओवादी गुटों से कहा कि वे बीजू जनता दल विधायक और इटली के नागरिक को छोड़ने के लिए जिन कैदियों की जल्दी रिहाई चाहते हैं उनकी जमानत की अर्जी दें।
  • रक्षा मामलों से संबद्ध संसदीय स्थायी समिति ने सुरक्षा बलों की तैयारी की स्थिति का जायजा लेने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बुलाने का फैसला किया।
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने लाइसेंस प्राप्त सभी बैंकों को राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिक भुगतान प्रणाली में शामिल होने की अनुमति दी।
  • आई पी एल क्रिकेट में विशाखापत्तनम में कल खेले गए लीग मैच में मुंबई इंडियन्स ने डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हराया। 
  • ओड़िशा सरकार ने दो माओवादी गुटों से कहा है कि वे बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक पाओलो बोसस्को को छोड़ने के लिए जिन कैदियों की रिहाई चाहते हैं उनकी जमानत की अर्जी दें। राज्य के गृह सचिव यू एन बेहड़ा ने कल रात पत्रकारों से कहा कि माओवादियों को जेल से रिहा करने के लिए संबद्ध अदालतों से जमानत लेनी होगी जिसके लिए कैदियों की ओर से जमानत की अर्जी दी जानी चाहिए।
इटली के नागरिक बोसस्को के अपहरणकर्ताओं ने सरकार से स्पष्ट करने को कहा है कि वह कितने कैदियों को छोड़ रही है। इस बारे में श्री बेहड़ा ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार और माओवादी मध्यस्थों ने जिस संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किये हैं वो माओवादियों की ओड़िशा राज्य संगठन समिति के सचिव सव्यसाची पांडा तक नहीं पहुंचा है। माओवादियों के मध्यस्थ बी डी शर्मा और दण्डपाणी मोहन्ती से कहा गया है कि वे संयुक्त वक्तव्य की प्रति सव्यसाची पांडा को भेज दें ताकि उनके सामने स्थिति स्पष्ट हो जाए और पाओलो बोसस्को को छोड़ दिया जाए।
-
    दोनों माओवादी गुटों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए जो समय सीमा रखी थी वो आज समाप्त हो रही है। राज्य सरकार ने चेन्डा भूषणम सहित कट्टर माओवादियों की रिहाई के बारे में पुलिस से राय मांगी है।

इस बीच, ओड़िशा पुलिस संघ और ओड़िशा कांॅस्टेबल, हवलदार और सिपाही मानसंघ ने धमकी दी है कि अगर किसी भी कट्टर माओवादी को छोड़ा गया तो वे नक्सल विरोधी कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेंगे।
-
    रक्षा मामलों से संबद्ध संसदीय स्थायी समिति ने सुरक्षा बलों की तैयारी की स्थिति का जायजा लेने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बुलाने का फैसला किया है। थल सेना अध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने हाल ही में कमियों और खामियों का मसला उठाया था। पीटीआई ने जानकार सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि थल सेना, वायु सेना और नौसेना प्रमुखों को २० अप्रैल को बुलाने का फैसला किया गया है। समिति वर्ष २०१२-१३ के लिए रक्षा मंत्रालय के बजट प्रस्तावों पर विचार कर रही है। उसी सिलसिले में रक्षा तैयारियों को समझने की कोशिश में सेना प्रमुखों को बुलाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया इस तारीख में बदलाव किया जा सकता है ताकि तीनों सेनाओं के प्रमुख एक ही दिन आ सकें।

यह फैसला समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने इस बात की पुष्टि की कि सेना को अपनी आवाजाही के बारे में सरकार को सूचित करने की जरूरत नहीं है और मीडिया में १६-१७ जनवरी के जिस अभ्यास का जिक्र हुआ है वो सामान्य अभ्यास था।
-
गृहमंत्री पी चिदम्बरम जम्मू कश्मीर की एक दिन की यात्रा पर आज जम्मू पहुंच रहे हैं। वे सुरक्षा के बारे में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपमुख्यमंत्री ताराचंद और राज्य के गृहमंत्री नसीर असलम वानी मौजूद रहेंगे। हमारे संवाददाता के अनुसार राज्य में नागरिक प्रशासन, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के प्रमुख अधिकारी और राज्य में सक्रिय केन्द्रीय पुलिस बलों तथा गुप्तचर एजेंसियों के प्रमुख भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

जम्मू में उच्च स्तर की बैठक में गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस और खुफिया एजेंसियों की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा प्रदर्शन और राज्य की अंतरिम सुरक्षा पर व्यापक जारकारी दी जाएगी। २५ जून से दो अगस्त तक चलने वाले वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ राज्य के कुछ जिलों जम्मू, सांभा, कुटवा, श्रीनगर और बड़गांव जिलों से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट हटाने और श्रीनगर से सीआरपीएफ के बंकरों को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर चर्चा करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर. के. रैना।-

   भारत ने कहा है कि वह पड़ोस तथा आस-पास के क्षेत्रों में चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति के प्रति सचेत है और उस पर नजर रखे हुए है। कल २०११-१२ के लिए जारी वार्षिक रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन ने तेजी से आधुनीकीकरण के जरिए भारत के खिलाफ अपने सैन्य शक्ति अनुमानों को बढ़ा दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना सुरक्षा परिदृश्य से पूरी तरह अवगत है तथा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ढांचागत जरूरतों की पहचान कर ली गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत चीन के साथ अच्छे संबंध का इच्छुक है। मंत्रालय ने कहा है कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद भारत की सुरक्षा परिकल्पना में एक महत्वपूर्ण पहलू है।

    पाकिस्तान पर रिपोर्ट में कहा गया है कि एक समृद्धपाकिस्तान भारत के हित में है, लेकिन सीमा पार आतंकवादी ठिकानों और सीमा पार से घुसपैठ की लगातार कोशिशों से खतरा है।

    म्यामां पर मंत्रालय ने कहा है कि वहां की सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह अपनी भूमि को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा।
-
  निर्वाचन आयोग ने सरकार से उन घटनाओं की सीबीआई जांच कराने का अनुरोध किया है जिनके कारण झारखंड में राज्यसभा चुनाव रद्द करना पड़ा। आयोग के सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि राज्यसभा चुनाव की सीबीआई जांच कराने के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को एक पत्र भेजा गया है। झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में राज्यसभा चुनाव रद्द किये जाने के विरूद्ध दायर दो याचिकाओं का निपटारा करते हुए चुनाव आयोग से कहा था कि उन घटनाओं की किसी स्वतंत्र एजेंसी से पूरी जांच कराई जाए जिनके कारण ये चुनाव रद्द करना पड़ा।
-
भारतीय रिजर्व बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों को केन्द्रीयकृत इलैक्ट्रोनिक भुगतान प्रणाली में शामिल होने की अनुमति दे दी है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लाइसेंस प्राप्त सभी बैंकों को राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिक धन अंतरण प्रणाली एन ई एफ टी और तुरंत सकल निपटान प्रणाली आर टी जी एस में हिस्सा लेने के लिए उप सदस्यता तंत्र का दायरा बढ़ाने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक ने मुंबई में कल जारी अधिसूचना के अनुसार रिजर्व बैंक ने यह फैसला इलैक्ट्रोनिक धन अंतरण व्यवस्था को लोकप्रिय बनाने के लिए किया गया है। अब तक सिर्फ सार्वजनिक और निजी बैंकों सहित सदस्यों को ही केन्द्रीय भुगतान प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है। केन्द्रीयकृत भुगतान प्रणाली में एन ई एफ टी यानी पैसे के इलैक्ट्रोनिक लेन देन की सुविधा खुदरा ग्राहकों के लिए है जबकि आर टी जी एस प्रणाली के जरिये दो लाख रूपये और उससे अधिक का का लेन-देन किया जा सकता है।-

सरकार ने सेवा कर और केन्द्रीय उत्पाद कर को एकरूप करने के लिए समान कर संहिता अपनाये जाने की संभावना पर विचार के लिए एक अध्ययन दल गठित किया है। इसकी अध्यक्षता भारतीय राजस्व सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी एम के गुप्ता करेंगे। नई दिल्ली में जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने इस दल से सितम्बर के अंत तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। यह दल विचाराधीन वस्तु और सेवा कर के संदर्भ में चुनौतियों को देखते हुए सेवा कर और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क के लिए समान कर संहिता की व्यवहारिकता पर विचार कर उसका मसौदा तैयार करेगा। अध्ययन दल प्रक्रियाओं और क्रियाविधियों को व्यापारियों के लिए और सरल बनाने के उपाय भी सुझायेगा।-
 
भारत बहुराष्ट्रीय डिजाइन आकलन कार्यक्रम एमडीईपी में शामिल हो गया है। यह कार्यक्रम नये परमाणु रिएक्टर के डिजायन की समीक्षा में परमाणु नियामक संगठनों के संसाधनों और ज्ञान के उपयोग का अवसर देता है। परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।  २००६ में यह कार्यक्रम शुरू होने के बाद से भारत का परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड पहला नया सदस्य है। कार्यक्रम की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार बोर्ड ने अपनी भूमिका और कर्त्तव्यों के साथ साथ भारत में परमाणु ऊर्जा नियमन तंत्र के बारे में जो जानकारी दी थी उस पर सावधानी से विचार करने के बाद भारत को शामिल करने का निर्णय लिया गया।

अमरीका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस कनाडा, चीन, फिनलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत इस कार्यक्रम का ग्यारहवां सदस्य है।
-
आंध्र प्रदेश में, हैदराबाद के मदनापेट और सैदाबाद क्षेत्रों में स्थिति शांत है, जबकि अनिश्चितकाल का कर्यू आज तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी हिस्से से रविवार शाम से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। दो गुटों में झड़पों के बाद यहां कर्यू लगा दिया गया था। पुलिस पुराने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी बरत रही है। धारा १४४ लागू करने के अलावा गश्त बढ़ा दी गई है और हैदराबाद तथा सिकंदराबाद के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
-
    ईरान ने कहा है कि वो अपने विवादित परमाणु कार्यक्रम के बारे में दुनिया के प्रमुख देशों के साथ वार्ता से पहले कोई शर्त नहीं मानेगा। ये वार्ता शनिवार को इस्ताम्बुल में होने वाले वाली है। ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने कहा कि बैठक से पहले शर्तें रखने का मतलब नतीजों तक पहुंचना है, जो पूरी तरह बेमानी है। अमरीका और उसके सहयोगियों का कहना है कि इस वार्ता से पहले ईरान यूरेनियम संवर्धन बंद करे और फोर्दो परमाणु संयंत्र को खत्म कर दे।
-
 अमरीका ने भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता में हुई प्रगति का स्वागत किया है। वाशिंगटन में संवाददाताओं से बातचीत में अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि अमरीका बेहद प्रसन्न है कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने निकट भविष्य में पाकिस्तान की यात्रा करने का राष्ट्रपति आसिफ अली ज+रदारी का न्यौता स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अमरीका का मानना है कि संबंध बेहतर होने से इन दोनों पड़ोसियों को ही लाभ नहीं होगा बल्कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षित और स्थिर वातावरण बनाने में भी मदद मिलेगी।

   पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज+रदारी रविवार को एक दिन की यात्रा पर भारत आए थे। इस दौरान श्री ज+रदारी ने नई दिल्ली में डॉ. मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उसके बाद जि+यारत के लिए अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर गए।-

सीरिया में विरोध प्रदर्शन के केन्द्र बने शहरों से सेना और भारी हथियार हटाने की समय-सीमा स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह छह बजे समाप्त हो गई, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान के शांति मिशन में ज्यादा प्रगति के आसार दिखाई नहीं दे रहे। विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कल देश भर में ६९ लोगों के मारे जाने की खबर दी। हमारे संवाददाता ने बताया कि सीरिया में हिंसा लगातार जारी है।
सीरिया में सैनिकों और भारी हथियारों को संघर्ष वाले इलाकों से वापस हटाने की समय-सीमा खत्म होने से पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान-की-मून ने राष्ट्रपति असद से नागरिकों का दमन बंद करने और अपने वायदे का पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने सीरिया की सीमा से तुर्की और लेबनान में हुई फायरिंग की कड़ी निंदा की। विपक्षी सीरियन नेशनल काउंसिल ने कोफी अन्नान के छह सूत्री शांति फार्मूले को मान तो लिया है मगर फ्री सीरियन आर्मी का कहना है कि इस बारे में कोई भी बातचीत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से होगी न कि असद सरकार से। इस बारे में जद्दोजहद जारी है। आकाशवाणी समाचार के लिए अतुल तिवारी।
-
आईपीएल क्रिकेट में कल रात विशाखापत्तनम में मुम्बई इंडियन्स ने डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हरा दिया। डेक्कन चार्जर्स ने जीत के लिए १३९ रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मुम्बई इंडियंस ने मैच की आखिरी गेंद पर पार किया और पांच विकेट पर १४२ रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

आज दो आईपीएल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम चार बजे बंगलूर में रॉयल चैलंजर्स बंगलूर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा। दूसरा मैच रात आठ बजे दिल्ली में डेल्ही डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।    
समाचार पत्रों  से
असम समस्या का स्थायी हल निकालने की दिशा में सरकार और अल्फा की बातचीत जनसत्ता की पहली सुर्खी है। अखबार ने इसे सार्थक बातचीत कहा है। 
उच्चतम न्यायालय द्वारा पाकिस्तानी वैज्ञानिक खलील चिश्ती को जमानत दिये जाने को आज सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है।
बिजनेस भास्कर की पहली सुर्खी है - भारत-पाकिस्तान के कारोबारियों को अब आसानी से मिलेगा वीजा, शर्तों में ढ़ील देने पर दोनों देश सहमत। सबहेड में है - साल के अंत तक पाकिस्तान द्वारा भारत को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिये जाने की संभावना। हिन्दुस्तान ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति के वक्तव्य को सुर्खी बनाया है - व्यापार बढ़ाने पर ही घटेंगी दूरियां।
  द इकोनॉमिक टाइम्स में है - ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत न्यूनतम मजदूरी पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मतभेद दूर करेगा नरेगा मजदूरी पर झगड़ा खत्म करेगी सरकार।
  अमर उजाला के पहले पन्ने के बॉटम स्प्रेड पर है - अमरीका में देसी वेडिंग यानी भारतीय ढंग की शादियों का छाया जलवा। भारतीय मूल के लोगों की तरह अब अमरीकी भी ले रहे हैं सात फेरे।

0815 HRS
10th April, 2012
THE HEADLINES;
  • Odisha government asks the Maoists to move bail pleas for quick release of imprisoned ultras in exchange for a BJD MLA and an Italian national.
  • Parliamentary Standing Committee on Defence decides to call chiefs of three armed sevices to give an account of defence preparedness.
  • RBI allows all licensed banks to participate in centralised electronic payment systems.
  • Mumbai Indians beat Deccan Chargers by 5 wickets in a league match at Vishakhapatnam.
[]><><><[]
The Odisha government has asked the two Maoist groups to move bail pleas for the quick release of the detenus sought by them in exchange for the BJD MLA Jhina Hikaka and Italian Paolo Bosusco. State Home Secretary UN Behera, told media persons last night that since the Maoists' release from jail involves the judicial process of grant of bail by the concerned courts, the detainees would have to file their bail applications. More from AIR correspondent who has filed this report;     
"The deadline given by Maoists to free ruling BJD MLA Jhina Hikaka and Italian national Paolo Boususco comes to an end today. Uncertainty looms large over the release of two hostages as the demands of their Maoist abductors are still being examined by the Odisha Government. Things appeared to have complicated for the state government with the Odisha police protesting release of top Maoist leaders in lieu of the hostages. The three bureaucrats representing the state government and two- Maoist chosen interlocutors reiterated their appeal to the Maoist abductors to set the hostages free unharmed. They have said the release of the 23 Maoists and Maoist-backed Chasi Mujliya Adivasi Sangh activits as promised by the state government would take time due to legal formalities. Prakash Dash, For AIR News, Bhubaneswar"
[]><><><[]
The Parliamentary Standing Committee on Defence has decided to call the three service chiefs to give an account of the state of preparedness of the forces against the backdrop of Army Chief General, VK Singh speaking of shortages and deficiencies. Quoting sources, PTI reported that the decision to call the Chiefs of the Army, Indian Air Force and Navy on April 20, is part of an exercise to understand the issue of defence preparedness as the panel is examining the budgetary proposals of the Defence Ministry for 2012-13. The sources said the date for appearance could be adjusted to ensure that all the three Chiefs are available on the same day.
[]><><><[]
India says, it is conscious and watchful of Beijing's rising military profile in the immediate and extended neighbourhood. In its annual report for 2011-12 released yesterday, the Defence Ministry noted that China has upgraded its military force projection against India through rapid modernisation.
The report said, the Army is fully seized of the security scenario and has identified strategically important infrastructure requirements along the Line of Actual Control (LAC) and they are being developed in a phased manner. The report said, India has been desirous of cordial relations with China and to this end, a policy of positive engagement and maintaining peace and tranquillity along the LAC is ensured.
[]><><><[]
Home Minister, P. Chidambaram will arrive in Jammu this morning on a day long visit to Jammu and Kashmir. He will chair a high level security meeting in Jammu which will be attended by Chief Minister Omar Abdullah, Deputy Chief Minister Tara Chand and Minister of State for Home Nasir Aslam Wani.
[]><><><[]
The Election Commission has written to the government seeking a CBI probe into the events that led to the countermanding of the recent Rajya Sabha elections in Jharkhand. Election Commission sources told AIR that a letter was sent to the Department of Personnel and Training for conducting a CBI probe into the Rajya Sabha polls which were countermanded as the poll was vitiated.
The Jharkhand High Court, while disposing off two petitions challenging the countermanding of the Rajya Sabha polls in the state, had asked the Election Commission to conduct a thorough probe by an independent agency into the events that led to the countermanding of the poll.
[]><><><[]
The Reserve Bank of India has allowed all licenced banks to participate in the centralised electronic payment systems. In a notification issued in Mumbai yesterday, the RBI announced its decision to expand the sub-membership route to enable regional rural banks, RRBs and co-operative banks to participate in the national electronic funds transfer or NEFT system and real time gross settlement system or RTGS.
The RBI said this decision has been taken to popularise electronic transfer of funds. At present, the centralised payment systems can be accessed only by members that include public and private sector banks. NEFT is an electronic transfer of funds meant for retail customers while the RTGS system facilitates high-value transfer of money with a threshold limit of 2 lakh rupees.
[]><><><[]
The government has constituted a study team to examine the possibility of a common tax code for service tax and central excise, which could be adopted to harmonize the two legislations. The team, to be headed by a retired Indian Revenue Service officer MK Gupta, was constituted by the Finance Ministry. An official release in New Delhi said that the government has asked the Study Team to submit its report by the end of September this year.
[]><><><[]
India has joined the Multinational Design Evaluation Programme or MDEP, an initiative to leverage resources and knowledge of nuclear regulators in reviewing new reactor designs. Atomic Energy Regulatory Board, AERB will represent India at the MDEP. The AERB has become the first new member of the MDEP since its inception in 2006. An MDEP statement said that the Policy Group's decision to induct India is based on careful consideration of the information provided by the AERB, concerning its role and duties as well as India's nuclear regulatory framework.
[]><><><[]
To boost bilateral trade, India and Pakistan will finalise a new visa agreement which will make it easier for certified businessmen from both sides to get a one-year multiple-entry non-reporting visa. The Pakistani High Commissioner Shahid Malik said, this decision was taken at the meeting between Indian Prime Minister Manmohan Singh and Pakistan President Asif Ali Zardari. Malik was speaking at a function organised by ASSOCHAM in New Delhi yesterday to welcome a Pakistani business delegation.
[]><><><[]
         
The United States has applauded the progress of the talks between India and Pakistan. Talking to reporters in Washington, State Department spokesperson Victoria Nuland said that the US is pleased at the decision of Prime Minister Manmohan Singh to accept the invitation of President Asif Ali Zardari to visit Pakistan in the near future. She said, the US believes that expanded and improved engagement between these two countries is not only going to help the neighbours, but will also help the entire region to live in a more secure and stable atmosphere. President Zardari visited India on Sunday on a day-long private tour, during which he met Dr. Singh in New Delhi and then went to Ajmer to offer prayers at the shrine of Sufi Saint Khwaja Moinuddin Chishti.
[]><><><[]
In Syria, the deadline for the Government to pull out troops and heavy weapons from the protest cities comes to a close at 6 am local time today. But UN special envoy Kofi Annan’s peace mission does not seem to have made much progress. The violence continued unabated as opposition activists reported 69 deaths across the country yesterday. More from AIR West Asia correspondent;      
"UN Secretary General Ban Ki Moon made a final plea before the deadline to the Syrian President Bashar Al Assad to stop all military actions against civilians and fulfill its commitments. He also deplored the cross border shootings from Syria into Turkey and Lebanon. Damascus had accepted Kofi Annan's peace plan to withdraw government troops and weapons.But Syrian regime put up last minute conditions that opposition groups must make a written guarantee that they would lay down their arms. Main Opposition Syrian National Council says it is ready to give a written guarantee while the rebel Free Syrian Army Chief told that it will negotiate only with the international community, Violence continues and peace remains elusive. Atul Tiwary, AIR News"
[]><><><[]
In Assam, a three day Orchid Festival will begin in Dhemaji today. State Forest minister Rockybul Hussain will inaugurate an Orchid Village at Rangajaan to commemorate the festival. The festival is being organized by the Dhemaji district administration and supported by the Assam Tourism Development Corporation. More from AIR correspondent;
"The main idea of organizing the festival is to promote orchid for economic benefit. Over 100 orchids found in the wilds of Northeast will be showcased in the festival. Northeast is the home of over 800 species of beautiful orchids. Orchids are famous for their different colours, shapes and beauty. Orchids are also being used in making of scent and cosmetics. Photography competition, seminars, exhibitions and cultural show will also be organized as a part of the festival. Manas Pratim Sarma,AIR News, Guwahati."
[]><><><[]      
Air and train traffic was affected in Kolkata due to norwester winds that lashed the city and its adjoining districts last evening. None of the scheduled 10 flights were able to take off or land at the Netaji Subhas Chandra Bose International Airport between 7.30 pm and 8 pm due to the storm. Airport sources said, air traffic started normalising after 8 pm. Trees uprooted due to the norwester, halted train services for about one and a half hours in both the Metro Railway and the Eastern Railway's Sealdah South section.
[]><><><[]
Mumbai Indians beat Deccan Chargers by 5 wickets in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament at Visakhapatnam last night. Chasing a victory target of 139 runs set by the Deccan Chargers, the Mumbai Indians overhauled the target on the last ball of the match, scoring 142 for the loss of five wickets. In today's fixtures, Royal Challengers Bangalore will meet Kolkata Knight Riders in Bangalore at 4 p.m., while the Delhi Daredevils will face Chennai Super Kings in Delhi at 8 in the evening.

[]><><><[]
TODAY'S NEWSPAPERS
  • A Gujarat court finding 23 persons guilty of murder and conspiracy in the massacre of 24 persons at Ode in Gujarat in the post godhra riots of 2002 dominates the front pages. "Gujarat riots: 23 held guilty for Ode carnage" reports the Hindustan Times. The Indian Express, highlighting the conspiracy charge, writes "Conspiracy charge upheld for the first time, 23 convicted for Ode killing".
  • The granting of bail by the Supreme Court to jailed Pakistani virologist Dr Mohd. Khaleel Chisty in a 20 year old murder case is highlighted on the front pages of many dailies. "SC breather: day after Zardari visit, bail for Chisty" reports the Times of India. The Asian Age writes "Pak scientist Chisty,80, is granted bail".
  • The re-election of Prakash Karat as general secretary of the CPI(M) is widely noticed with the Hindu observing "Karat at the helm again" and the Pioneer writing "Karat gets fresh mandate from diminshed CPM".
  • In a front page exclusive, the Mail today writes that a recent input by the Intelligence Bureau pinpoints two refineries, one in Jamnagar in Gujarat and the other in Bathinda in Punjab as possible terror targets for the Pakistan based terror group Lashkar e Tayyaba.
  • The Times of India highlights the recommendations made by  a working group of the Planning Commission which has reviewed the Maternity Benefit Act, 1961. The paper writes that the panel has suggested increasing the duration of maternity leave and forbidding the sacking of a pregnant employee on any ground.
  • The return of cricketer Yuvraj Singh to Delhi after successfully completing a four month chemotherapy course in the US for treatment of lung cancer is widely noticed with many papers carrying pictures of him with his mother. The Tribune calls it "A triumphant return" while the Hindustan Times writes "Yuvi returns home a winner"
 []><><><[]
         
The Centre has earmarked ten thousand crore rupees for construction of residential facilities and upgradation of border posts for troops of the Central Paramilitary Forces. Addressing a Central Reserve Police Force function in New Delhi yesterday, Minister of State for Home Affairs, Jitendra Singh said, the Ministry has decided to create additional facilities including some recreation facilities of personnel of the Central Armed Police Forces at their Border Outposts. 
१०.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • थलसेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने, सेना के एक अवकाश प्राप्त अधिकारी द्वारा उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की शिकायत सीबीआई से की।
  • प्रधानमंत्री ने देश में बेहतर जल प्रबंधन के लिए वर्तमान संस्थात्मक व्यवस्था तथा कानूनी ढांचे में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
  • संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने देश की पहली फोर-जी मोबाइल सेवा की शुरुआत की।
  • केन्द्रीय गृहमंत्री पी० चिदम्बरम ने जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
  • ओडिशा में एक अदालत ने चोटी के माओवादी नेता सव्यसाची पांडा की पत्नी सुभाश्री पांडा को एक मुठभेड़ मामले में बरी किया।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज बंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स तथा दिल्ली में डेल्ही डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला।
----
थलसेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने, सेना के एक अवकाश प्राप्त अधिकारी द्वारा उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की शिकायत सीबीआई से की है। हमारे संवाददाता ने सीबीआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस शिकायत की जांच की जा रही है।
----
प्रधानमंत्री ने देश में बेहतर जल प्रबंधन के लिए वर्तमान संस्थात्मक व्यवस्था तथा कानूनी ढांचे में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया है। डॉ० मनमोहनसिंह ने कहा है कि जल संसाधनों के प्रबंधन, नियोजन और विकास को वर्तमान वास्तविकताओं के अनुरूप ढालना होगा। आज नई दिल्ली में एक समारोह में भारत जल सप्ताह का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने जलवायु परिवर्तन पर अपनी कार्ययोजना के तहत एक राष्ट्रीय जल मिशन भी शुरू किया है।

जल संसाधनों का समन्वित प्रबंधन, इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे प्रबंधन के जरिये पानी का संरक्षण करने, पानी की बर्बादी कम से कम करने और पूरी जनता तक पानी की एक समान मात्रा पहुंचाने का काम किया जा सकता है। डॉक्टर मनमोहनसिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जल नीति के मसौदे में, जल संसाधनों के प्रबंधन के लिए नदी के थाले को एक इकाई के रूप में मानने की सिफारिश की गई है। इसके तहत केन्द्र और राज्यों में विभिन्न विभागों और संगठनों को इस प्रकार से नया रूप देने की बात कही गई है कि वे विभिन्न भूमिकाएं निभा सकें। इस नीति के मसौदे में प्रत्येक राज्य में जल नियमन प्राधिकरण स्थापित करने का भी प्रस्ताव किया गया है। एक राष्ट्रीय मंच बनाने की बात भी कही गई है, जिसमें पानी से जुड़े सभी मुद्दों पर सहयोग की आम सहमति बनाई जा सके और विभिन्न राज्यों के बीच तालमेल बढ़ाया जा सके। प्रधानमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय जल नीति की समीक्षा और एक नई नीति का मसौदा तैयार करने की बात आम लोगों के बीच रखी गई है और उनसे सुझाव मांगे गये हैं। जमीनी पानी बचाने और इसके बेहतर इस्तेमाल को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कहते हुए डॉ० मनमोहनसिंह ने इसके लिए स्पष्ट कानूनी ढांचा बनाने की वकालत की। प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह ने कहा कि देश में भूजल की उपलब्धता के बारे में बुनियादी जानकारी हासिल करने के लिए १२वीं योजना में देश के सभी जल स्रोतों का नक्शा बनाने के उपाय किये जाएंगे। उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री शरद पवार, जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल, वनमंत्री जयन्ती नटराजन और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटक सिंह आहलूवालिया भी उपस्थित थे।
-----
जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने बेहतर भविष्य के लिए पानी के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया है। पानी की कमी और पानी की बर्बादी पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को पानी की कीमत समझनी चाहिए और इसके संरक्षण के लिए सभी संभव उपाय करने चाहिए। आज नई दिल्ली में सप्ताहभर चलने वाले वाटर एक्सपो-२०१२ का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को पानी के महत्व के बारे में और इसके संरक्षण के तरीकों के बारे में बतायेगी।
----
केन्द्रीय गृहमंत्री पी० चिदम्बरम ने जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। वे आज एक दिन के दौरे पर आज सुबह जम्मू पहुंचे और माता वैष्णो देवी के दर्शन किये। उनके साथ उपमुख्यमंत्री ताराचंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री के निवास पर उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अब से कुछ देर पहले बैठक समाप्त हो गई है।

जानकार सूत्रों के अनुसार जम्मू में चली उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम के सामने राज्य के कुछ जिलों से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट हटाने की मांग रखी और राज्य में हालात में बेहतरी आने के कारण श्री नगर के शहरी इलाकों से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बंकरों को हटाने पर भी जोर दिया है। इससे पहले गृहमंत्री चिदम्बरम ने माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के बाद भवन और कटरा से भवन तक १३ किलोमीटर मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर.के. रैना।

----
रक्षामंत्री ए के एंटनी ने देश को भरोसा दिलाया है कि भारत किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। आज नई दिल्ली में भारतीय वायुसेना के कमाण्डरों के दो दिन के सम्मेलन से अलग उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सेना देश की एकता और अखण्डता के लिए किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि स्थिति पहले के मुकाबले कहीं बेहतर है। मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि देश पूरी तरह से तैयार है। भारत पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में है। भारतीय सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह मुस्तैद हैं और वे देश की एकता के सामने मौजूद किसी भी चुनौती का सामना बहुत अच्छी तरह से कर सकती है। रक्षा मंत्री ने सेना के पास गोला बारूद की कमी की खबरों को गलत बताया। उनका कहना था कि ऐसी खबरें बिल्कुल अफवाह हैं। लेकिन रक्षामंत्री का कहना था कि कुछ कमियां तो हमेशा रहती हैं, उन्हें दूर किया जा रहा है। श्री एंटनी ने विश्वास व्यक्त किया कि वायुसेना भी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि कुछ नये उपकरण और साज-सामान आ चुका है और कुछ निकट भविष्य में आने वाला है। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की कि वायुसेना ने पिछले पांच वर्षों में एक करोड़ ११ लाख रूपये के साज-सामान खरीदने के ३१५ से अधिक अनुबंध पूरे कर लिये हैं।
----
अवकाश प्राप्त लेफि्‌टनेंट जनरल तेजिन्दर सिंह ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि उन पर टेट्रा और वेक्ट्रा कंपनी की ओर से थलसेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह को रिश्वत देने के आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं। इन आरोपों को लेकर लेफि्‌टनेंट जनरल तेजिन्दर ने जनरल वी के सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। अदालत ने लेफि्‌टनेंट जनरल तेजिन्दर सिंह का बयान रिकार्ड करना शुरू कर दिया है। इस बीच, सीबीआई, थलसेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह की इस शिकायत की जांच कर रही है कि लेफि्‌टनेंट जनरल तेजिन्दर सिंह ने उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की।
----
संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज देश की पहली ४ जी मोबाइल सेवा कोलकाता में शुरू की। भारत के लिए ये एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इससे भारत, इस आधुनिकतम टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है। वर्तमान ३ जी सेवा के तहत २१ एमबी प्रति सैकेण्ड की रफ्‌तार से डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन ४ जी सेवा से ये गति लगभग पांच गुना बढ़ जाएगी। अब १०० एमबी प्रति सैकेण्ड की रफ्‌तार से डाउनलोड किया जा सकेगा।
----
कंपनियों का कामकाज चलाने के बारे में एक राष्ट्रीय नीति बनाने के लिए सरकार ने एक समिति का गठन किया है। उद्योगपति आदि गोदरेज की अध्यक्षता में बनाई गई इस समिति को इस नीति का व्यापक ढांचा तैयार करने को कहा गया है। समिति के अन्य सदस्यों में बायोकॉन की मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ० किरण मजूमदार शॉ और फिक्की के महानिदेशक सिद्धार्थ बिड़ला शामिल हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि ये समिति विभिन्न कंपनियों, विशेषज्ञों और आम जनता से परामर्श करने के बाद अपनी सिफारिशें देगी। समिति से कहा गया है कि अपनी पहली परामर्श बैठक के छह महीने के अन्दर रिपोर्ट दे दे।
----
केन्द्र ने, उत्तराखंड को चार धाम यात्रा के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तीन हजार टन गेहूं और तीन हजार टन चावल का अतिरिक्त आवंटन किया है। यह यात्रा इस महीने शुरू हो रही है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के० वी० थॉमस ने यह अतिरिक्त खाद्यान्न उत्तराखंड को तुरन्त उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह आवंटन उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर किया जा रहा है।
----
उच्चतम न्यायालय ने इस बात पर नाखुशी जाहिर की है कि भारत की जेलों में ऐसे पाकिस्तानी कैदी अब भी मौजूद हैं, जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और जो अपनी सजा पूरी काट चुके हैं। न्यायालय ने सरकार से पूछा है कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान वापस क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए ? न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जब भी दोनों देशों के वरिष्ठ नेता या अधिकारी मिलें, तो ऐसे मामलों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करना चाहिए। इस पीठ ने ऐसे २१ पाकिस्तानी कैदियों का जिक्र किया। इनमें से १६ की मानसिक दशा ठीक नहीं है और पांच गूंगे और बहरे हैं। ये लोग सजा पूरी करने के बाद भी भारत की जेलों में बंद हैं। अदालत ने केन्द्र सरकार से तीन हफ्‌तों के भीतर ये बताने को कहा है कि इन्हें पाकिस्तान भेजने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है। मामले की अगली सुनवाई दो मई को होगी।
-----
पटना की एक सी बी आई अदालत ने आज निजी स्कूल अध्यापिका रूपम पाठक को उम्र कैद की सजा सुनाई है। वह पूर्णिया से भारतीय जनता पार्टी विधायक राज किशोर केसरी हत्या मामले में आरोपी है। न्यायाधीश, वशिष्ठ नारायण सिंह ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि आरोपी ने जघन्य अपराध किया है। इससे पहले, सी बी आई द्वारा उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के बाद अदालत ने रूपम पाठक को दोषी पाया था। उसे पिछले वर्ष मार्च से पटना की बेउर जेल में रखा गया था।
-----
माओवादियों के प्रमुख नेता सव्यसाची पांडा की पत्नी शुभाश्री पांडा को आज ओडिशा की एक अदालत ने, मुठभेड़ के एक मामले में बरी कर दिया। ओडिशा सरकार जिन पांच माओवादियों को छोड़ने के लिए तैयार है, उनमें शुभाश्री पांडा भी शामिल है।
सरकार ने माओवादियों से अपील की है कि वे बंधकों को छोड़ दें, क्योंकि सरकार माओवादियों की सभी मांगों के बारे में गंभीर है। माओवादियों ने अभी इस अपील का कोई जवाब नहीं दिया है। इस बीच, ओडीशा में बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक को छोड़ने के लिए माओवादियों की समयसीमा आज समाप्त हो रही है। राज्य सरकार, दो माओवादी गुटों के जवाब की इंतजार कर रही है। सरकार दोनों बंधकों के बदले जेल में बंद २७ माओवादियों को छोड़ने पर सहमत हो गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि दोनों बंधकों को छोड़ने के बदले माओवादियों को रिहा करने के लिए ओडीशा पुलिस पशोपेश में है। राज्य सरकार को माओवादियों की उस शर्त पर फैसला लेना है कि विधायक हिकाका को छुड़ाने के लिए उनकी पत्नी, रिहा किये गये ३० कैदियों के साथ कोरापुट जिले के गांव पहुंचे या नहीं। विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल पर आरोप लगाया है कि वह बंधक संकट सुलझाने में विफल रही है।
----
राजस्थान में डुंगरपुर जिले में आज एक नाव के डूब जाने से सात किशोरों की मृत्यु हो गई जिनमें छह लड़किया हैं। यह दुर्घटना चित्री गांव में उस समय हुई जब एक भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के लड़के-लड़कियां नाव से वजहपुर जा रहे थे। नाव में सवार अन्य ११ को सुरक्षित निकाला गया है।
----
आंध्र प्रदेश में, हैदराबाद के मदनापेट और सैदाबाद क्षेत्रों में स्थिति सामान्य है। अनिश्चितकाल का कर्फ्यू आज तीसरे दिन भी जारी है। स्थिति नियंत्रण में है। शहर के पुलिस आयुक्त ए० के० खान ने बताया कि कुछ इलाकों में छिटपुट घटनाओं की खबर मिली है इसलिए कर्फ्यू जारी है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और कहा कि अफवाहों पर विश्वास न करें। रविवार को दो गुटों में झड़पों के बाद यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पुराने शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी बरत रही है।
----
मध्यप्रदेश में आज दूसरे दिन भी ज्यादातर खुदरा किराना दुकानें, रेस्तरां और होटल बंद रहे। अखिल भारतीय व्यापार परिसंघ ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के विरोध में तीन दिन के बंद का आह्‌वान किया है। राजधानी भोपाल में ज्यादातर किराना बाजार बंद रहे। लोगों, खासकर होटलों में ठहरे विद्यार्थी तथा शहरों और गांवों से आने वाले खरीददारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों के आसपास सभी रेस्तरां और खाने पीने की दुकानें बंद होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।
----
मणिपुर में १४ पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन पर बलात्कार, तस्करी और जबरन वसूली जैसे आरोप हैं। राज्य के गृहमंत्री गायखंगम ने कहा है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
----
मध्यप्रदेश में आज से बिजली मंहगी हो गई है। राज्य बिजली नियमन आयोग ने बिजली के शुल्क में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को एक सौ एक से तीन सौ यूनिट के बीच बिजली खपत करने पर चार रूपये अस्सी पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। इससे पहले, वे दो सौ यूनिट तक की बिजली खर्च करने पर चार रूपये साठ पैसे प्रति यूनिट दे रहे थे। कृषि कार्य के लिए तीन सौ यूनिट तक बिजली खपत करने पर प्रति यूनिट बीस पैसे ज्यादा देना पड़ेगा।
----
असम के धेमाजी जि+ले में आज से तीन दिन का ऑर्किड महोत्सव शुरू हुआ। राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव लोचन पेगु ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया। इस महोत्सव का आयोजन धेमाजी जि+ला प्रशासन, असम पर्यटन विकास निगम के सहयोग से कर रहा है। इसका उद्देश्य आर्थिक लाभ के लिए ऑर्किड की खेती को बढ़ावा देना है। अरूणाचल प्रदेश और ऊपरी असम से ऑर्किड की दुर्लभ किस्में इकट्ठी की गई हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अरूणाचल प्रदेश के ऑर्किड अनुसंधान केन्द्र के विशेषज्ञ ऑर्किड की कुछ किस्मों के साथ इस महोत्सव में हिस्सा लेंगे।

आर्थिक लाभ के लिए ऑर्किड को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस उत्सव का आयोजन किया गया है। पूर्वोत्तर के जंगलों में पाए जाने वाले १०० से भी अधिक ऑर्किड धेमाजी में प्रदर्शित होंगे। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर में ऑर्किड के लगभग ८ सौ प्रजातियां पाए जाते हैं। ऑर्किड अपने अलग और आकर्षक रंग, आकार और सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। ऑर्किड परफ्यूम और सौंदर्य प्रसाधनों में भी इस्तेमाल होते हैं। ऑर्किड उत्सव के तहत फोटोग्राफी प्रतियोगिता, सेमिनार, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।

----
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक शुरूआती कारोबार में ४८ अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार २७० पर खुला। बाद में इसमें कुछ गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह १७ हजार २१८ पर था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी ५ हजार २३५ पर था। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले १२ पैसे की मजबूती के साथ खुला। एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये दो पैसे हो गई।
----
आईपीएल क्रिकेट में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच शाम चार बजे बंगलूर में रॉयल चैलंजर्स बंगलूर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा। दूसरा मैच रात आठ बजे दिल्ली में डेल्ही डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
कल खेले गए मुकाबले में विशाखापत्तनम में मुम्बई इंडियन्स ने डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हरा दिया। डेक्कन चार्जर्स ने जीत के लिए १३९ रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मुम्बई इंडियंस ने मैच की आखिरी गेंद पर पार किया और पांच विकेट पर १४२ रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
----
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह मौसम खुशगवार रहा। शहर में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और बाद में धूप खिल गई। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह शून्य दशमलव ४ मिलीमीटर वर्षा हुई। आज का न्यूनतम तापमान २२ दशमलव ३ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने दोपहर तक बादल छाये रहने और शाम तक कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने की सम्भावना व्यक्त की है।
----
सउदी अरब में १८ साल से फंसे एक भारतीय चरवाहे के इस हफ्‌ते के अंत तक तमिलनाडु में पैरम्बलूर जिले के अपने गृृह नगर मंगलमेडु तालुकिन वापस आने की सम्भावना है। ४५ वर्षीय पी० पेरियारस्वामी, हेल इलाके में चरवाहा के रूप में एक सउदी नागरिक के यहां काम कर रहा है। मालिक ने वेतन रोक लिया और उसे घर जाने के लिए छुट्टी नहीं दी। पेरियारस्वामी की कहानी भी विदेशों में रह रहे उन तमाम प्रवासी भारतीयों की तरह है जिन्हें धोखेबाज एजेन्ट विदेशों में भेज देते है जहां उन्हें धन और नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। पेरियारस्वामी, तमिलनाडु से १९९४ में उत्तरी सउदी अरब के अल-सामली के हेल इलाके में पहुंचा था।
----
अमरीका ने भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता में हुई प्रगति का स्वागत किया है। वाशिंगटन में संवाददाताओं से बातचीत में अमरीकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि अमरीका बेहद प्रसन्न है कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने निकट भविष्य में पाकिस्तान की यात्रा करने का राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का न्यौता स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अमरीका का मानना है कि संबंधों बेहतर होने से इन दोनों पड़ोसियों को ही लाभ नहीं होगा बल्कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षित और स्थिर वातावरण बनाने में भी मदद मिलेगी। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी रविवार को एक दिन की यात्रा पर भारत आए थे।
-----
सीरिया में, लगता है कि संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान की शांति योजना का कोई असर नहीं पड़ा है। इस योजना के अनुसार सरकारी सेनाओं और भारी हथियारों को बैरकों में वापस भेजने की समय सीमा आज सवेरे समाप्त हो चुकी है, लेकिन सीरिया के इदलीब शहर में सेना और विद्रोहियों के बीच हिंसा तथा झड़पें होने की खबरें मिल रही हैं। सीरिया सरकार ने सेनाएं और हथियार हटाने की कोफी अन्नान की योजना मंजूर कर ली थी। ४८ घंटे बाद सरकारी और विद्रोही सेनाओं को हर प्रकार की हिंसा रोकनी थी, मगर सीरिया सरकार ने अंतिम क्षणों में ये शर्त रख दी कि विद्रोही गुट, हथियार डालने के बारे में लिखकर गारंटी दें। मुख्य विपक्षी गुट सीरियन नेशनल काउंसिल लिखित गारंटी देने के लिए तैयार हो गया था, पर विद्रोही संगठन फ्री सीरियन आर्मी ने कहा कि वे इस बारे में केवल अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। इस बीच, तुर्की ने चेतावनी दी है कि अगर सीरिया की सेना ने फिर सीमा पार गोलाबारी की, तो वह सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
----
अफगानिस्तान में पश्चिमी हेरात सूबे में आज एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम नौ लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। मृतकों में छह नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने जिला मुख्यालय के बाहर अपनी कार को उड़ा दिया। अफगान पुलिस ने इस हमले को रोकने की कोशिश की लेकिन हमलावार ने मुख्यालय के द्वार पर तुरन्त विस्फोट कर अपने को उड़ा दिया।
-----
नेपाल सरकार देश में मलेरिया की रोकथाम के लिए अगले महीने से एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू कर रही है। मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकार देश के मलेरिया संभावित जिलों में मच्छरों को मारने के लिए पॉंच लाख लोगों को दवाएं उपलब्ध करायेगी। एक अध्ययन के अनुसार ६५ जिलों के करीब दो करोड़ लोगों को मलेरिया का खतरा है। इनमें ३१ जिले मलेरिया प्रभावित जबकि तराई सीमावर्ती १३ जिले मलेरिया संभावित हैं।
----
ईरान ने कहा है कि वो अपने विवादित परमाणु कार्यक्रम के बारे में दुनिया के प्रमुख देशों के साथ वार्ता से पहले कोई शर्त नहीं मानेगा। ये वार्ता शनिवार को इस्ताम्बुल में होने वाले वाली है। ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने कहा कि बैठक से पहले शर्तें रखने का मतलब नतीजों तक पहुंचना है, जो पूरी तरह बेमानी है। अमरीका और उसके सहयोगियों का कहना है कि इस वार्ता से पहले ईरान यूरेनियम संवर्धन बंद करे और फोर्दो परमाणु संयंत्र को खत्म कर दे।
----
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने विद्रोहियों की धरपकड़ के सिलसिले में अफगान लोगों के घरों में होने वाली विदेषी फौजों की विवादास्पद छापेमारी रोकने के बारे में अमरीका के साथ हुए समझौते का स्वागत किया है और कहा है कि इससे अफगानिस्तान की संप्रभुता मजबूत होगी। काबुल में कल मंत्रिमंडल की बैठक में श्री करज+ई ने कहा कि समझौते से रात के वक्त तलाषी में मुख्य भूमिका निभाने की जिम्मेदारी अफगान सुरक्षा बलों के कंघों पर आ गयी है। राष्ट्रपति महल की ओर से काबुल में जारी विज्ञप्ति के अनुसार विद्रोहियों की धरपकड़ के लिए अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं के रात के अभियान अफगानिस्तान और अमरीका के बीच २०१४ के बाद सामरिक साझेदारी के प्रस्तावित समझौते के रास्ते में बाधा बनते रहे हैं। रविवार को हुए समझौते के तहत रात्रिकालीन धरपकड़ के अभियानों की जिम्मेदारी अफगान सुरक्षा बलों पर आ जाएगी. जहां एक तरफ पष्चिमी देषों में सैन्य कमांडर हमेषा यही कहते रहे हैं कि रात के समय छापामारी विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, वहीं अफगान लोग इन्हें अपने पारिवारिक जीवन में हस्तक्षेप मानते हैं।

1400 HRS
10th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Army Chief General V K Singh files a complaint with Central Bureau of Investigation, regarding alleged bribe offer made to him by a retired army officer.
  • Prime Minister calls for institutional and legal reforms for better management of water in the country.
  • Telecom Minister Kapil Sibal launches the first ever fourth generation mobile services in the country.
  • Union Home Minister P. Chidambaram reviews the security arrangements for pilgrims visiting Mata Vaishnodevi Shrine in Jammu and Kashmir.
  • An Odisha court acquits Subhashree Panda wife of a top maoist leader, Sabyasachi Panda in an encounter case.
  • Royal Challengers Bangalore to clash with Kolkata Knight Riders in Twenty-20 tournament at Bangalore and in the other match Delhi Daredevils to take on Chennai Super Kings in Delhi.
[]><><><[]
The Army Chief General V K Singh has filed a complaint with Central Bureau of Investigation, CBI, regarding alleged bribe offer made to him by a retired army officer. Our correspondent quoting CBI sources reports that the complaint is being examined by the investigating agency.
[]><><><[]
Retd. Lieutenant General Tejinder Singh has informed a Delhi trial court that the allegations against him that he offered bribe on behalf of Tatra and Vectra company are absolutely baseless and ill founded. The court today started recording statement of the General in a criminal defamation case against army chief.
[]><><><[]
The Defence Minister Mr. A K Antony today assured the nation that India is fully prepared for any eventuality. Talking to reporters on the sidelines of the two-day IAF Commanders' Conference in New Delhi today, he asserted that the armed forces are prepared for any challenge to the integrity of the country. Mr Antony expressed happiness that things are much better now and India is in much more strong position as compared to the past.
I can assure you that country is fully prepared. India is much much better in strong position compared to the past. Indian Armed Forces are now self prepared and much more better position to meet any challenges to our integrity.
The Defence Minister dismissed reports about shortage of ammunition in the army as rumours. The minister, however, maintained that there will always be some shortcomings and that is also being taken care of.
At the IAF conference, the Defence Minister exuded confidence on the air assault preparedness. He said, some new platforms have already started coming and more will come in the near future. He also expressed happiness over the fact that the Air Force had concluded 317 capital acquisition contracts worth over 1.11 lakh crore rupees in the last five years.
[]><><><[]  
The Prime Minister has stressed the need for reforms of current institutional and legal structure for better management of water in the country. Dr. Manmohan Singh said that the planning, development and management of water resources has to keep pace with current realities.
Inaugurating India Water Week at a function in New Delhi today, Dr. Singh said, the government has launched a National Water Mission as part of an Action Plan on Climate Change.

The main objective of this Mission is to achieve an integrated management of water resources by conserving water, minimizing wastage and ensuring its more equitable distribution both across and within various states of our union.

The Prime Minister informed that the Mission proposed a review of the National Water Policy and the draft of the new Policy recommends taking the river basin as a unit for planning and management of water resources. It also proposes the establishment of water regulatory authorities in each State and a national forum to deliberate upon issues relating to water and evolve consensus, cooperation and reconciliation amongst various States.
The Prime Minister said conservation of groundwater is the top priority and stressed on a legal framework to govern the use of scarce groundwater resources.
Inadequate and sub-optimal pricing of both power and water is promoting the misuse of ground water. We need to move to a situation where ground water can be treated as a common property resource.

The Prime Minster said steps will be initiated in the 12th plan to map the aquifers of the country to obtain basic information on groundwater availability.
The inaugural function was also attended by Agriculture Minister Sharad Pawar, Water Resources Minister Pawan Kumar Bansal, Environment Minister Jayanthi Natarajan and Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia.
[]><><><[]
Telecom Minister Kapil Sibal today launched the country's first ever fourth generation mobile services in Kolkata. Today's launch is a major milestone for India and Bharti Airtel as it will result in India becoming one of the first countries in the world to commercially deploy the cutting-edge technology. Compared to the existing 3G services that allow downloads speed of up to 21 mbps, 4G allows download speed of upto 100 mbps, which is almost 5 times higher than 3G.
[]><><><[]
Union Home Minister P. Chidambaram today reviewed security arrangements for pilgrims visiting Mata Vaishnodevi Shrine in Jammu and Kashmir. He reached Jammu on a day long visit to the state this morning and paid obeisance at Mata Vaishnodevi shrine . He was accompanied by Deputy Chief Minister Tara Chand and other senior officers. The Union Home Minister reviewed the security in the state at a high level meeting at Chief Minister Omar Abdullah's residence. Our Correspondent reports that the meeting concluded a short-while ago.
According to reliable sources during the security review meeting, state Chief Minister Omar Abdullah discussed with Union Home Minister P. Chidambaram the issue of partial withdrawal of security forces and revocation of Armed Forces Special powers act from some districts of the State where situation has shown considerable improvement OVER last couple of years. Omar is also reported to have stressed the need for removing CRPF bunkers from urban areas of Srinagar city. Earlier, P. Chidambaram, after paying obeisance at the holy shrine of Mata Vaishno Devi, reviewed the security of the Holy shrine and the 13 kilo meter track from Katra to Bhawan. R. K . Raina,Air News,Jammu
[]><><><[]
Centre has constituted a Committee for framing a policy on National Corporate Governance in the country. The committee under the chairmanship of Adi Godrej has been asked to suggest a comprehensive policy framework to enable corporate governance of highest quality . The other members of the committee include Chief Managing Director of Biocon Dr. Kiran Mazumdar Shaw and Director General of FICCI Sidharth Birla.
Our correspondent reports that the committee is expected to make its recommendations within six months from the date of its first meeting after wide consultations with all stakeholders in the corporate sector, academics and members of the public.
[]><><><[]
The Center has made an additional allocation of three thousand tonnes of wheat and three thousand tonnes of rice to Uttarakhand at Minimum Support Price for Char Dham Yatra. The Yatra begins this month. According to an official release, Food and Public Distribution Minister, K V Thomas has directed his ministry to release the additional quantity of foodgrains to the state immediately. The allocation has been made in view of the request received from the state government in this regard.
[]><><><[]
The Supreme Court today expressed displeasure over mentally unsound Pakistani nationals languishing in Indian jails even after completion of their sentences. The apex court sought response from the government why they should not be repatriated. A bench headed by Justice R M Lodha said such matters should be taken up on priority basis and at the highest level when the top authorties of the two nations meet. The bench was referring to 21 prisoners, 16 of whom are mentally unsound and five are deaf and dumb and are in jail despite serving out their sentences. The court asked the Centre to find out in three weeks what can be done for sending these prisoners back to their country and posted the matter for further hearing on May 2.
[]><><><[]
A CBI court in Patna today awarded life imprisonment to Rupam Pathak, a private school teacher. She was accused of the killing of Purnia BJP MLA Rajkishore Keshari. Pronouncing the judgement Spl court Judge Vasishta Narayan Singh said that the accused had committed a heinous crime.Earlier the court had found Rupam Pathak guilty after the CBI filed a chargesheet against her. Rupam Pathak has been lodged in the Patna Beur Jail, since March last year.
[]><><><[]
In Madhya Pradesh, electricity has become dearer from today. The state power regulatory commission has increased the tariff by seven percent. Now domestic power consumers will have to pay four rupees 80 paisa per unit for consuming between 101 to 300 units. Earlier they were paying four rupees 60 paisa per unit for consumption of up to 200 units. An Agriculture consumer will have to pay 20 paisa more for every unit for consumption of up to 300 units.
[]><><><[]
In Madhya Pradesh, most of the retail grocery shops, restaurants and hotels are closed for second consecutive day today to protest against the Food Safety and Standards Act. The three day bandh call was given by the Confederation of All India Traders (CAIT). In capital Bhopal major grocery markets are closed. People particularly students living in hostels and floating population from cities and villages around are facing hardships in getting eatables and drinks. Passengers at bus stands and railway stations are also facing problems in finding eatables as all nearby restaurants and food stalls are closed.
[]><><><[]
In Madhya Pradesh, lawyers abstained from the courts in most parts of the state today. The State Bar Association urged them to do so to protest against the center’s move to charge service tax from lawyers.
[]><><><[]
In Rajasthan, seven children including six girls died in Dungarpur District, when a boat drowned in a pond. The accident occurred near Chitri Village. 18 persons including some children were going to Vajahpur by boat. Eleven persons travelling in the boat have been rescued.
[]><><><[]
In Andhra Pradesh, curfew continued in Madannapet and Saidabad areas of old city of Hyderabad for the third consecutive day today. The situation is under control. The City Police Commissioner, A K Khan said the curfew continued as sporadic incidents reported in some other areas. Stating that the situation is being continuously monitored and urged people not to believe rumours. The indefinite curfew was clamped in these areas on Sunday following clashes between two groups. Tight vigil kept in all the sensitive areas of the old city to prevent any untoward incident.
[]><><><[]
14 Police personnel suspended in Manipur. Government has suspended them in connection with different incidents of rape, smuggling and extortion. In a written statement, state Home Minister Gaikhangam said that stringent action will be taken against the police personnel involved in criminal activities.
[]><><><[]  
In Odisha, the deadline set by Maoists for the Odisha Government for securing release of ruling BJD MLA Jhina Hikaka and Italian national comes to an end today. The Naveen Patnaik Government is waiting for response from the two Maoist groups holding the two hostages. It has already agreed to release 27 jailed Maoists in lieu of the MLA and Italian national Paolo Boscusco. Our correspondent reports that there is stiff resistance from Odisha police to release maoists in exchange of the hostages. The state government is yet to decide on the condition by the Maoists that the wife of the 37-year-old MLA should reach a village in Koraput district today along with 30 freed prisoners for release of Hikaka. As the twin-hostage crises turned murkier, Opposition Congress and BJP charged the ruling BJD government of failure to resolve the crisis.
[]><><><[]
Top maoist leader Sabyasachi Panda's wife Subhashree Panda was today acquitted in an encounter case by a Odisha court. Panda's wife Subhashree is among the five persons whose release the government was ready to facilitate. The government has appealed to the rebels to free the hostages saying it was serious about all of their demands, but the rebels are yet to respond.
[]><><><[]
In Syria, the deadline for the Government to pull out troops and heavy weapons has come to an end. UN special envoy Kofi Annan’s peace plan doesn’t seem to have made much of a headway. Violence continues amidst reports of fresh clashes between the Syrian troops and the rebel forces in Idlib. The Syrian regime had accepted Kofi Annan's plan to withdraw troops and weapons this morning and 48 hours later both Government and opposition rebels were supposed to halt the violence. But the Syrian regime put last minute conditions that opposition groups must give a written guarantee that they will lay down their arms. Main Opposition Syrian National Council was ready to give a written guarantee , while the rebel Free Syrian Army said they will negotiate only with the international community.Meanwhile ,Turkey has warned Syria that it will take necessary measures if the Syrian forces fire across the border again.
[]><><><[]
In Afghanistan, at least nine people have been killed in a suicide bomb attack in the western Herat province. Many others have been injured in the explosion. Local officials said the bomber detonated his car outside the district headquarters. Afghan police tried to stop the suicide bomber but he detonated his explosives at the gate. The dead included six civilians and three policemen.
[]><><><[]
Iran has said it has no interest in reviving the nuclear fuel swap deal with Western powers. The Chief of Iran’s Atomic Agency, Fereydoon Abbasi-Davani dismissed reports about a swap deal to supply Iran with fuel enriched abroad for peaceful purposes. Abbasi however said, Teheran might scale back production of higher-grade enriched uranium once it has the material it needs. He said Iran may scale down Uranium enrichment at the level of 3.5 percent for power requirements.
[]><><><[]
The British Prime Minister has arrived in Tokyo, Japan, on the first leg of his visit to East Asia. The visit is aimed at encouraging trade deals with Britain. Mr Cameron may agree to a new defence deal with Japan which would see both countries develop weapons together for the first time. The British leader, whose planned trip to Japan last year was postponed due to the eurozone crisis, will hold discussions with Japanese Prime Minister Yoshihiko Noda on a variety of issues.
[]><><><[]
An Indian Shepherd ,stranded in Saudi Arabia for 18 years is set to return to his home town of Mangalamedu Taluk in Perambaur district in Tamilnadu by the end of this week. 45 year old P.Periyarswamy was stranded in Hail region as a shepherd since his Saudi sponsor withheld his salary and didn’t allow him a vacation to go home. 45 year’s old, P.Periyarswamy’s story is like several expatriates who get lost in the lure of money and jobs abroad by scrupulous recruiting agents, only to find themselves cheated at the end. P.Periyarswamy came from Mangalamedu in Tamilnadu to Al Shamli in the Hail region, north of Saudi Arabia in 1994, barely a year after his marriage.
[]><><><[]
Three Asian airlines are making changes to flight paths to avoid a North Korean rocket launch. Philippine Airlines, Japan Airlines and All Nippon Airways have announced changes in several routes. Pyongyang says the rocket, to be launched between 12th to 16th of this month, will put a satellite into orbit. Meanwhile, a Pentagon spokesman said US Defence Secretary Leon Panetta had spoken to his South Korean counterpart on the phone about the launch.
[]><><><[]
The United States and South Korea will consider a missile launch by North Korea as serious provocation, a top Pentagon official has said. It will be seen as a violation of Nortyh Korea's international obligations and standing UN Security Council Resolutions, Pentagon Press Secretary, George Little, said after telephonic talks between US Defence Secretary Leon Panetta and his South Korean counterpart , Kim Kwan Jin. US and South Korea reaffirmed their shared commitment to closely monitor North Korea's efforts and to ensure the defense of the Republic of Korea, Little said.
[]><><><[]
In Philippines, at least twenty two soldiers were injured in an explosion in southern province of Basilan. The military said the troops were patrolling the village of Baiwas in Sumisip town when an improvised bomb exploded today. Lt. Col. Randolf Cabangbang, Westmincom spokesman, said the improvised bomb could be among the booby traps set up by the Abu Sayyaf near its former training base.
[]><><><[]
The Sensex at the Bombay stock Exchange rose 48 points, or 0.2 per cent, to 17,270 in opening deals, this morning, on selective buying by funds and retail investors. But the Sensex later gave up all its initial gains, in volatile trade, and stood 51 points, or 0.3 per cent in negative territory, at 17,172 a short while ago. The 30-share Sensex has lost more than 375 points in the past two trading sessions.Other regional stock markets in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, Singapore and Taiwan were trading mixed.
[]><><><[]
The rupee recovered by 12 paise to 51 rupees 2 paise against the dollar in late morning trade due to fresh selling of dollars by banks and exporters in view of its weakness in overseas market. The rupee resumed slightly higher at 51 rupees 13 paise per dollar at the Interbank Foreign Exchange Market as against the last closing level of 51 rupees 14 paise and moved up further to 51 rupees 2 paise.
[]><><><[]
In Assam, a three day long Orchid Festival began in Dhemaji today. State Water Resources minister Mr. Rajeev Lochan Pegu inaugurated it at Dhemaji. Over 100 orchids found in Northeast have been showcased in the festival. Orchids are being used in traditional medicine for the treatment of many diseases and ailments. Photography competition, seminars, exhibitions and cultural shows will also be held as a part of the festival.
[]><><><[]
In cricket, Royal Challengers Bangalore will today clash with Kolkata Knight Riders in the IPL Twenty-20 tournament at Bangalore. The match will begin at 4 PM. In the other match today, Delhi Daredevils will take on Chennai Super Kings in Delhi at 8 in the evening.Yesterday, Mumbai Indians defeated Deccan Chargers by 5 wickets at Visakhapatnam. Chasing a victory target of 139 runs set by Deccan Chargers, Mumbai Indians overhauled the target on the last ball of the match, scoring 142 for the loss of five wickets.
[]><><><[]
The Nepalese government will launch a nationwide programme next month to check the spread of malaria in the country. Under the malaria control programme, the government will provide drugs to 500,000 people to kill mosquitoes in malaria prone districts of the country. According to a study, around 20 million people in 65 districts are at risk of being afflicted with malaria. Among them, 31 districts were found affected with malaria while 13 districts along the Terai border were found to be prone to malaria.
[]><><><[]
In the National Capital today, people witnessed a pleasant morning. The city received light showers in the early hours which later gave way to a bright sunny day. According to the MeT Department, the city received 0.4 millimeters of rain this morning.
१०.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • सेना प्रमुख वी.के. सिंह ने सेना के एक अवकाश प्राप्त अधिकारी द्वारा उन्हें रिश्वत की कथित पेशकश की शिकायत सीबीआई से की।
  • सरकार एक सौ बाईस टू-जी दूरसंचार लाइसेंस रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर राष्ट्रपति के जरिए उच्चतम न्यायालय से राय मांगेगी।
  • अहमदाबाद में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के बारे में विशेष जांच दल को गुलबर्ग सोसायटी मामले के आरोपी मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और ६२ अन्य लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले।
  • प्रधानमंत्री ने कहा - भूजल संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन के लिए बारहवींय पंचवर्षीय योजना के दौरान देश के जलस्रोतों का नक्शा बनाया जाएगा।
  • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नए मानकों की घोषणा कमोडिटी बाजार में संस्थागत विदेशी निवेश के लिए सरकार की मंजूरी आवश्यक होगी।
  • आईपीएल क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ४२ रन से हराया।
----
थलसेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने, सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी लेफि्‌टनेंट जनरल तेजिन्दर सिंह द्वारा उन्हें रिश्वत देने की पेशकश की शिकायत सीबीआई से की है। हमारे संवाददाता ने सीबीआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि इस शिकायत की जांच की जा रही है।
इस बीच, जनरल तेजिन्दर सिंह ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि उन पर टेट्रा और वेक्ट्रा कंपनी की ओर से रिश्वत देने के जनरल वी. के. सिंह के आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं। इन आरोपों को लेकर लेफि्‌टनेंट जनरल तेजिन्दर ने जनरल वी के सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। अदालत ने लेफि्‌टनेंट जनरल तेजिन्दर सिंह का बयान रिकार्ड करना शुरू कर दिया है।
----
रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने आश्वासन दिया है कि सरकार भारतीय वायुसेना को अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए आधुनीकीकरण की उसकी योजनाओं के लिए हर संभव संभव सहायता देगी। आज नई दिल्ली में वायुसेना के कमांडरों के द्वि-वर्षीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सरकार, वायुसेना को अगली तीन पंचवर्षीय योजनाओं की अवधि में उसके आधुनीकीकरण की प्रक्रिया में सहयोग देती रहेगी।
रक्षा मंत्री ने, आत्मनिर्भता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रक्षा उत्पादों की खरीद देश की कंपनियों से करने पर जोर दिया।
रक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि देश किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि देश पूरी तरह से तैयार है। भारत पहले से ज्यादा मजबूत स्थिति में है। भारतीय सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह हैं और वे देश की एकता के सामने मौजूद किसी भी चुनौती का सामना बहुत अच्छी तरह से कर सकती है।
----
सरकार १२२ टू-जी दूर संचार लाइसेंसों को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर राष्ट्रपति के जरिए इसे उच्चतम न्यायालय को भेजने पर सहमत हो गई है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दूर संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति की राय पर मंजूरी दे दी गई है। दूरसंचार विभाग का मानना है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का अन्य कई क्षेत्रों पर भी प्रभाव पड़ेगा। उच्चतम न्यायालय ने प्राकृतिक संसाधनों के आवंटन के लिए पहले आओ पहले पाओं नीति को गलत ठहराया है।
----
संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज देश की पहली ४ जी मोबाइल सेवा कोलकाता में शुरू की। भारत के लिए ये एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इससे भारत, इस आधुनिकतम टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है। वर्तमान ३ जी सेवा के तहत २१ एमबी प्रति सैकेण्ड की रफ्‌तार से डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन ४ जी सेवा से ये गति लगभग पांच गुना बढ़ जाएगी। अब १०० एमबी प्रति सैकेण्ड की रफ्‌तार से डाउनलोड किया जा सकेगा।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में भू-जल की उपलब्धता के बारे में बुनियादी जानकारी हाासिल करने के लिए १२वीं पंचवर्षीय योजना में देश के सभी जल स्रोतों का नक्शा बनाने का काम शुरू किया जाएगा। आज नई दिल्ली में भारत जल सप्ताह का उद्घाटन करते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने देश में भू-जल के स्तर में गिरावट पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भू-जल के संरक्षण और इसके प्रबंधन के लिए एक स्पष्ट कानूनी व्यवस्था की जरूरत है।

हमें भूमि जल के सतत तथा समान रूप से इस्तेमाल सुनिश्चित करने तथा फसल चक्र को बढावा देने के लिए इसके प्रबंधन में भागीदारी को बढ़ावा देना होगा। हमें भू-जल के इस्तेमाल के प्रबंधन के लिए स्पष्ट कानून की रूपरेखा तैयार करने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने जलवायु परिवर्तन संबंधी कार्ययोजना के तहत राष्ट्रीय जल मिशन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य जल संसाधनों का समन्वित प्रबंधन करना है।

इस मिशन का मुख्य उद्देश्य राज्यों और राज्यों के बीच जल संरक्षण को बढ़ावा देना जल की बर्बादी को रोकना तथा बराबरी के आधार पर वितरण के जरिए भू-जल के समेकित प्रबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि नई राष्ट्रीय जल नीति के मसौदे में प्रत्येक राज्य में जल नियमन प्राधिकरण स्थापित करने और एक ऐसा राष्ट्रीय मंच बनाने की बात कही गई है, जिसमें पानी से जुड़े मुद्दों पर विभिन्न राज्यों के बीच तालमेल बढ़ाया जा सके।
उद्घाटन समारोह में कृषि मत्री शरद पवार, जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल, पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने भी भाग लिया।
----
अहमदाबाद में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के बारे में विशेष जांच दल की रिपोर्ट में कहा गया है कि गुलबर्ग सोसायटी मामले के आरोपी मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और ६२ अन्य लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच दल ने फरवरी में सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट विशेष अदालत को सौंपी थी। अदालत ने इस रिपोर्ट को देखने के बाद कहा कि ज+ाकिया जाफरी द्वारा लगाए गए आरोपों को साबित करने के लिए सबूत नहीं है। अदालत ने विशेष जांच दल को निर्देश दिया है कि वह तीस दिन के भीतर गुजरात में २००२ की साम्प्रदायिक हिंसा पर अपनी अंतिम रिपोर्ट शिकायतकर्ता जाकिया जाफरी को उपलब्ध कराए। जाकिया जाफरी पूर्व सांसद तथा कांग्रेस नेता एहसान जाफरी की पत्नी है। एहसान जाफरी की, २००२ के दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में उनके घर में ही एक हिंसक भीड़ ने जला कर हत्या कर दी थी।
-----
भारतीय जनता पार्टी ने श्री नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट दिए जाने को एक बड़ी राहत बताया है। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मनगढ़ंत सबूतों के आधार पर जांच जारी नहीं रखी जा सकती। उन्होंने कहा कि गुजरात के दंगे और इनमें हुई मौतें दुर्भाग्यपूर्ण थीं।
-----
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम में तीन संशोधनों का प्रस्ताव किया है। इन पर सुरक्षा के बारे में मंत्रिमंडलीय समिति विचार कर रही है। गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने जम्मू में बताया कि सुरक्षा समिति द्वारा निर्णय लेने के बाद गृहमंत्रालय इसकी घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारे में केन्द्र के वार्ताकारों की रिपोर्ट को कैबिनेट कमेटी द्वारा विचार के बाद सार्वजनिक किया जायेगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि एक दिन के दौरे पर जम्मू गए गृहमंत्री ने सुरक्षा और कानून तथा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

एक घंटे तक चली इस बैठक में गृह मंत्री ने राज्य के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा प्रबंधन। राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास की गति पंचायती राज्य संस्थानों के सशक्तिकरण के लिए किए गए उपाय और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री से चर्चा की। चिदम्बरम ने राज्य के कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ पार्टी के कामकाज और गठबंधन सरकार के कामकाज पर भी चर्चा की। ऑल पार्टी कॉटीनेशन कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने भी गृह मंत्री के साथ मुलाकात की। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर.के. रैना।
इससे पहले गृहमंत्री ने माता वैष्णो देवी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।
-----
ओडीशा में माओवादियो द्वारा अगवा किए गए सत्ताधारी बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक पाओलो बोसुस्को की रिहाई को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। दोनों माओवादी गुटों द्वारा अपनी मांगें पूरी करने के लिए सरकार को दी गई समय सीमा आज शाम समाप्त हो गई। अपहरणकर्ताओं से कोई और सूचना नहीं मिली है।
इस बीच, ओडीशा सरकार ने माओवादियों की नई मांगों पर अपना रुख कड़ा कर लिया है। विधायक के अपहरणकर्ताओं ने तीस कैदियों को छोड़ने की नई मांग रखी है जबकि इटली के नागरिक का अपहरण करने वाले माओवादी गुट ने रिहा किए जाने वाले नक्सलियों की संख्या और नाम के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
-----
निर्वाचन आयोग ने झारखंड से राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव अगले महीने की तीन तारीख को होगा और उसी दिन वोटों की गिनती होगी। इसके लिए अधिसूचना अगले सोमवार यानी इस महीने की १६ तारीख को जारी की जाएगी और २३ तारीख तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
इससे पहले, राज्य में इन सीटों के चुनाव में धनबल के इस्तेमाल के आरोपों के कारण निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने चुनाव स्थगित कर दिए थे।
-----
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय और असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने आज गुवाहाटी में देश के सबसे बड़े रिवर क्रूज एम.वी. महाबाहू का उद्घाटन किया। यह ब्रहमपुत्र नदी में सात दिन की अवधि में गुवाहाटी से जोरहाट जिले में निमाती तक जाएगी।
-----
आंध्रप्रदेश में पुराने हैदराबाद शहर के मदनापेट और सयैदाबाद इलाकों में आज तीसरे दिन भी कर्यू जारी है। इन क्षेत्रों में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। रविवार को दो गुटों के बीच झडपों के बाद कर्यू लगाया गया था।
-----
सरकार ने विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नए मानदण्डों की घोषणा की है। इनके तहत विदेशी संस्थागत निवेशक अब सरकार की पूर्व अनुमति के बगैर कोमोडिटी बाजार में २३ प्रतिशत तक निवेश कर सकते हैं। हालांकि एफ डी आई के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की अनुमति जरूरी रहेगी। औद्योगिक नीति तथा संवर्धन विभाग की समेकित प्रत्यक्ष निवेश नीति और नये मानदंड आज से लागू हो गए हैं। फिलहाल कोमोडेटी बाजार में संस्थागत विदेशी निवेश के जरिए २३ प्रतिशत और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के जरिए २६ प्रतिशत के लिए सरकार की मंजूरी आवश्यक है।
-----
आर्थिक जगत की खबरें
दो दिन से जारी तेजी सिलसिला तोड़ते हुए मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स २२ अंकों की मामूली बढ़त से १७ हजार २४४ पर बंद हुआ। निटी नौ अंक बढ़कर पांच हजार २४४ हो गया। सोना दिल्ली में डेढ़ सौ रूपये मंहगा होकर २८ हजार ६५० रूपये प्रति दसग्राम हो गया। लेकिन चांदी ४०० रूपये सस्ती होकर ५६ हजार १०० रूपये प्रति किलो दर्ज हुई। रूपया डालर के मुकाबले ३३ पैसे कमजोर हुआ और एक डालर की कीमत ५१ रूपये ४७ पैसे दर्ज हुई। जो लगभग तीन महीने का न्यूनतम स्तर है।
-----
आई. पी. एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेल्ही डेयर डेविल्स के साथ खेलते हुए ताजा समाचार मिलने तक .....४......... ओवर में .........२.... विकेट पर .......२८.... रन बना लिए थे। इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर चेन्नई से पहले बल्लेबाजी करने को कहा।
इससे पहले बंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को ४२ रन से हराया।
टूर्नामेंट में कल मेजबान मुंबई इंडियन्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा।
-----
मिस्र में काहिरा की प्रशासनिक अदालत ने उदारवादी और धर्मनिरपेक्ष पार्टियों द्वारा बहिष्कार के बाद देश के नये संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए गठित सौ सदस्यों वाली असेम्बली को निलंबित कर दिया है। अदालत में दायर विभिन्न अर्जियों में आरोप लगाया गया है कि असेम्बली मिस्र के समाज की विविधता का प्रतिनिधित्व नहीं करती है।

2100 HRS
10th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Army Chief General V.K. Singh files a complaint with Central Bureau of Investigation, regarding alleged bribe offer made to him by a retired army officer.
  • Government to issue a Presidential Reference to Supreme Court on the apex court's order cancelling one hundred twenty two 2G Telecom Licenses.
  • Special Investigation Team on post Godhra riots finds no evidence against Gujarat Chief Minister Narendra Modi and 62 others accused in the Gulbarga Society case in Ahmedabad.
  • Aquifers of the country to be mapped in 12th Five Year Plan for effective management of ground water resources, says Prime Minister.
  • New Foreign Direct Investment norms announced; Mandatory requirement of Government approval done away with, for Foreign Institutional Investment in commodity exchanges.
  • Indian Premier League: Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bangalore by 42 runs.
<><><>
Army Chief General V.K. Singh has filed a complaint with Central Bureau of Investigation, CBI, regarding alleged bribe offer made to him by a retired army officer. Our correspondent quoting CBI sources reports that the complaint is being examined by the investigating agency.
Meanwhile, Retd. Lieutenant General Tejinder Singh has informed a Delhi trial court that the allegations against him that he offered a bribe on behalf of Tatra and Vectra company are absolutely baseless and ill founded. The court today started recording statements of the General in a criminal defamation case against the army chief.
The CBI is examining the complaint of the Army Chief General V K Singh regarding alleged bribe offer made to him by Tejinder Singh.
<><><>
Defence Minister Mr. A K Antony assured the nation that India is fully prepared for any eventuality. Talking to reporters on the sidelines of the two-day IAF Commanders' Conference in New Delhi today, he asserted that the armed forces are prepared for any challenge to the integrity of the country.
"I can assure you that country is fully prepared. India is in much much better strong position compared to the past. Indian Armed Forces are now well prepared and they are in much more better position to meet any challenge to our integrity."
The Defence Minister dismissed reports about shortage of ammunition in the army as rumours.
<><><>
The government today agreed to issue a Presidential reference to the Supreme Court on the apex court's order cancelling 122 2G telecom licenses. Telecom Minister Kapil Sibal told reporters after the Cabinet meeting that the proposal for Presidential reference has been cleared. The Department of Telecom feels that the judgment has ramifications on several other sectors which also use the Supreme Court condemned 'first-come-first-serve' policy for allocation of natural resources. The Department had hence sought Presidential reference for clarifications from the Apex court.
The government's limited review petition on the process of auction to be followed on the cancelled licenses, has been accepted by the Supreme Court. The apex court had, however, rejected 10 other petitions filed by telecom companies seeking review of its February order.
<><><>
Special Investigation Team, SIT has found no evidence against the Gujarat Chief Minister Narendra Modi and 62 others accused in the Gulbarga society carnage case in Ahmedabad in 2002. An Ahmedabad Magisterial Court after perusing the voluminous SIT report today, observed that there was no evidence to establish the offences alleged by Zakia Jafri against the accused. Zakia Jafri is the widow of Parliamentarian and Congress leader Ehsan Jafri who was burnt to death in 2002 in his own home by a violent mob in the Gulburg society. Metropolitan Magistrate MS Bhatt directed the SIT to provide its final report to complainant Zakia Jafri within 30 days. Zakia had sought a copy of the report and had urged the court to reveal the content of the report, which was submitted by the Supreme Court appointed SIT in a sealed cover in February.
Meanwhile, BJP termed SIT's clean chit to Gujrat Chief Minister as a big relief. Talking to reporters in New Delhi, party spokesperson, Ravishankar Prasad said that investigation cannot be continued on manufactured evidence. He said, the riots and deaths in Gujarat were unfortunate.
<><><>
The Union Home Ministry has proposed three amendments in Armed Forces Special Powers Act. The Act is under the consideration of Cabinet Committee on Security Affairs. Talking to reporters in Jammu today Home Minister, P. Chidambaram said Interlocutors Report on Jammu and Kashmir will be made public after Cabinet Committee on Security reviews the whole report.
The Home Minister who was on a day long visit to Jammu also reviewed the security situation in Jammu and Kashmir and paid obeisance at the Vaishno Devi Shrine. Mr. Chidambaram took stock of the security situation and law and order at a high-level meeting. Our Correspondent reports that the meeting reviewed various measures on the anti-militancy front.
"During his day long visit, Union Home Minister, P. Chidambaram held wide ranging consultations with Governor N. N. Vohra and Chief Minister Omar Abdullah on several important matters at a meeting held at Raj Bhavan in Jammu today. During their hour long luncheon meeting, the Governor, Union Home Minister and the Chief Minister discussed several important matters which related, inter-alia, to the pace of socio-economic development of the State, internal and external security management, measures taken for empowerment of Panchayati Raj institutions and ensuing elections to the urban local bodies. R.K Raina, AIR News, Jammu. "
<><><>
In Odisha, suspense continues over the release of ruling BJD MLA, Jhina Hikaka and Italian national Paolo Bosusco from the captivity of Maoists. As the deadline set by two Maoist groups in the twin hostage crisis, ended today evening, there has been no further communication from the abductors.
Meanwhile, the Odisha Government has toughened its stand on the new demands put forward by the Maoists. The fresh demand made by the abductors of BJD MLA is immediate release of 30 prisoners, while the abductors of Italian national wanted a clarification on the number and names of ultras to be freed.
<><><>
The Prime Minister today said that mapping of the aquifers in the country will be initiated in the 12th five year plan to obtain basic information on ground water availability. Aquifers are continuous underground water resources. Dr. Manmohan Singh said, it will help in their effective management. Inaugurating India Water Week at a function in New Delhi today, Dr. Singh expressed serious concern over the decline in the ground water across the country.
"We also need to promote participatory management of aquifers to ensure sustainable and equitable use and promoting cropping pattern which are aligned with the ground water actually available. We should also examine seriously the proposal to have a clear legal frame work to govern the use of scarce ground water resources."
Noting that inadequate and sub-optimal pricing of power and water are promoting misuse of groundwater, the Prime Minister stressed on the need to move towards participatory mechanisms of pricing of water by the primary stakeholders themselves. Dr. Singh said, the government has been working on watershed management, rainwater harvesting and groundwater recharge. He said, the government has launched a National Water Mission as part of an Action Plan on Climate Change.
"The main objective of this mission is to achieve an integrated management of water resources by conserving water, minimising wastage and ensuring its more equitable distribution both across and within various states of our union."
<><><>
The government today announced new Foreign Direct Investment, FDI norms for Foreign Institutional Investors, FIIs. Under the new norms, FIIs can now invest up to 23 per cent in commodity exchanges without seeking prior approval of the government. However, FDI will continue to require the approval of the Foreign Investment Promotion Board. The Department of Industrial Policy and Promotion's consolidated FDI policy and the new norms came in force from today. At present both type of foreign investments, 23 per cent through FII route and 26 per cent through FDI route in commodity exchanges require government approval.
This change aligns the policy for foreign investment in commodity exchanges, with that of other infrastructure companies in the securities markets, such as stock exchanges, depositories and clearing corporations.
<><><> 
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Snapping two days of losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange rose a modest 22 points, or 0.1 percent, to 17,244, on selective buying at lower levels, today. The Nifty gained 9 points, or 0.2 percent, to 5,244. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore and South Korea ended mixed. Gold rose 150 rupees, to 28,650 rupees per ten grams in Delhi. But silver lost 400 rupees, to 56,100 rupees per kilo. The rupee depreciated 33 paise, to close at a nearly three-month low of 51.47 against the dollar. And US crude oil futures declined 71 cents, to 101.75 dollars a barrel, while Brent crude fell below 122 dollars a barrel,AIR News.
<><><>
In Andhra Pradesh, curfew continued on the third day today in Madannapet and Saidabad areas of the old city of Hyderabad as the situation remains tense but under control. Hyderabad police has arrested six more persons in connection with the Madannapet clashes today. With this a total of 11 persons have been arrested relating to the clashes. The Special Investigation Team is interrogating some more persons who were picked up for questioning.
Meanwhile, City Police Commissioner, A K Khan said, curfew is being continued as a precautionary measure as some sporadic incidents have been reported in some other areas.
<><><>
In Yemen, 63 persons were killed in violent clashes last night between the military and Al Qaeda militants in the southern province of Abyan. These include 56 militants, four soldiers and three tribal fighters killed overnight and early today. Yemenese Army officials said the clashes began in Lawder early Monday and spilled over into Tuesday. The death toll in the fighting in the region over the past two days has gone up to 127. Army shelled militant hideouts to flush them out. Al-Qaeda in Yemen has exploited the country's political turmoil to seize territory in the south of the impoverished Arab nation. Meanwhile, the visiting Yemen Prime Minister Mohammed Salem Basendwah met the Deputy Emir of Qatar, Tamim Bin HAMAD Al Thani in Doha today to discuss the regional situation. He sought assistance from Qatar in rebuilding Yemen.
<><><>
Over 100 top brands from Pakistan will be showcased for the first time at a lifestyle exhibition beginning in New Delhi on Thursday. Visitors will have an opportunity to buy the unique Pakistani designs, high-end textiles, jewellery and fashion accessories during the four-day exhibition to be held at Pragati Maidan. The event will be inaugurated by the Commerce Ministers of both the countries.
Our correspondent reports, for the first time, India is hosting such an exposition exclusively for Pakistani traders under one roof. Items that would be showcased include fashion textiles, designer furniture, semi-precious jewellery, leather accessories, food items, marble ornaments and intricate handicrafts.
<><><>
Kolkata Knight Riders brought their IPL campaign back on track today with a 42-run victory over Bangalore Royals Challengers in the match played in Bangalore. Sent into bat, the Knight riders posted a challenging 165 for eight in their stipulated 20 overs. Skipper Gautam Gambhir was the top scorer with a strokeful 64 in just 39 balls. Kolkata then restricted the Challengers to 123 for nine in their twenty overs.
In the other match now under way in Delhi, put in to bat, Chennai Super Kings were 53 for 3 in 8 overs against Delhi Daredevils, a short while ago.
<><><>
Union Commerce Minister Anand Sharma today laid the foundation stone of the Regional Tea Board Office at Palampur in Kangra District of Himachal Pradesh. On this occasion, he also announced setting up of a Tea Museum at the cost of one crore rupees to promote Kangra Tea at the international level.
Our Correspondent reports that Kangra region produces nine lakh tonnes of tea every year and the flavour of the tea is very popular in European countries.

No comments:

Post a Comment