Loading

13 April 2012

समाचार News 13.04.2012

१३.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने एयर इंडिया के पुनर्गठन के लिए तीस हजार करोड़ के निवेश की योजना को मंजूरी दी , विवाह पंजीकरण के नये विधेयक को भी मंजूरी।
  • उत्तर कोरिया ने आज लम्बी दूरी का रॉकेट छोड़ा, अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान ने प्रक्षेपण को विफल बताया।
  • पाकिस्तान की संसद ने अमरीका के साथ अपने संबधों को नई दिशा देने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी।
  • और आई पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब ने पुणे वॉरियर्स को और चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराया।       
----
केन्द्रीय मंत्रिमडल ने नकदी संकट से जूझती एयर इंडिया के लिए नौ साल की अवधि में ३० हजार करोड़ के निवेश से कंपनी की स्थिति सुधारने और उसके वित्तीय पुनर्गठन की योजनाओं को मंजूरी दी है। इससे इस एयर लाइन को अपने +ऋणों के पुनर्गठन और अपनी परिचालन कुशलता बढ़ाने में मदद मिलेगी। नई दिल्ली में कल नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एयर इंडिया को छह हजार सात सौ पचास करोड़ रुपए की पूंजीगत सहायता की मंजूरी दी है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नई पेंशन प्रणाली के तहत स्वावलंबन योजना लागू करने के वास्ते सभी अंशदाताओं के लिए धन उपलब्ध कराने की अवधि वर्तमान तीन साल से बढा कर पांच साल करने की भी मंजूरी दी है।  मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने यह जानकारी दी।

नई पेंशन प्रणाली के तहत अंशदाताओं को ६० साल की आयु के स्थान पर ५० वर्ष की आयु में या २० वर्ष की न्यूनतम अवधि पर योजना की सदस्यता छोड़ने के लिए योजना में ढील भी दी है
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक खरीद विधेयक २०१२ का भी अनुमोदन किया है, जिसमें पचास लाख रुपए से अधिक की सरकारी खरीद को नियमित करने और बोली लगाने वालों के साथ उचित व्यवहार करने में मदद मिलेगी।
एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने संसद के बजट सत्र के दौरान जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण अधिनियम १९६९ को संशोधित करने वाले एक विधेयक को भी मंजूरी दी। इसमें विवाह का पंजीकरण भी शामिल होगा। मंत्रिमंडल ने आनंद विवाह अधिनियम १९०९ को भी अनुमोदित किया, जिसके तहत सिखों के विवाह के पंजीकरण का प्रावधान है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रस्तावित विधेयक से महिलाओं को वैवाहिक  तथा भरण-पोषण के मामलों में अनावश्यक परेशानियों से बचने में मदद मिलेगी। श्री सिब्बल ने बताया कि मंत्रिमंडल संसद में एक विधेयक को पेश किए जाने वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी दी, जिससे पांच राज्यों की ग्यारह जातियों और समुदायों को अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल किया जा सकेगा या निकाला जा सकेगा।
-----
उच्चतम न्यायालय ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम - २००९ की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी है। इसके अनुसार देशभर के सरकारी और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब छात्रों के लिए २५ प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने की व्यवस्था है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि उसका फैसला  कल से लागू हो गया है। इससे पहले हुए दाखिलों पर इसका कोई असर नहीं होगा।
मुख्य न्यायाधीश एस० एच० कपाड़िया, न्यायमूर्ति के० एस० राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की पीठ ने बहुमत के फैसले से कहा कि यह कानून गैर सहायता प्राप्त निजी अल्पसंख्यक स्कूलों को छोड़कर सभी सरकारी और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे स्थिति स्पष्ट हो गई है और सभी विवाद समाप्त हो गए हैं।         
मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्रीमती डी. पूरनदेश्वरी ने आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में कहा कि इसका पालन न करने वाले स्कूलों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इनको लागू करना ही पड़ेगा क्योंकि ये जो राइट टू एजुकेशन है, ये ट्वेंटी फाइव परसेंट आरक्षण ही नहीं देते बच्चों को बल्कि हमें यह समझना चाहिए कि हम ऐसे बच्चों को गुणवत्ता विद्या देंगे, जो पिछड़े हुए वर्गों से हों या इक्नॉमिक्ली बैकवर्ड स्टेटस से हों।
-----   
केन्द्र ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत मैट्रिक के बाद की शिक्षा के लिए सात लाख से ज्यादा छात्रवृत्तियां दीं। इस योजना के तहत पांच लाख छात्रवृत्तियां प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ५३ प्रतिशत से ज्यादा छात्रवृत्तियां छात्राओं को दी गईं। अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा से पीएचडी स्तर की शिक्षा के लिए यह छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं। इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक कुल मिलाकर १८ लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है।
-----
उत्तर प्रदेश में नवगठित अखिलेश यादव सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के सरकारी कॉलेजों में लड़कियों को निःशुल्क इंजीनियरिंग और चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी।
लखनऊ में एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार, विज्ञान की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क बनाएगी। श्री अखिलेश यादव ने बताया कि उनकी सरकार महिलाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये कन्या विद्या धन योजना फिर से शुरू कर रही है। उन्होंने युवाओं का आह्‌वान किया कि वे नयी प्रौद्योगिकी अपनाएं और उसे राज्य की प्रगति के लिए इस्तेमाल करें।

अखिलेश यादव सरकार राज्य के सभी सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक स्तर की पढ़ाई छात्राओं को निःशुल्क देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा हाई स्कूल के आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रत्येक मुश्लिम लड़की को ३० हजार रुपये एक मुश्त देने का भी एलान कर चुकी है। लखनऊ के मशहूर इक्नोवेल कॉर्बोन कॉलेज के १२५वें साल गृह के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने लड़कियों के छात्रावास के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
------
ऐसी खबरें है कि उत्तर कोरिया का लम्बी दूरी का रॉकेट परीक्षण विफल हो गया है। दक्षिण कोरिया और जापान ने कहा है कि यह रॉकेट, छोड़े जाने के तुरंत बाद टूट गया और समुद्र में गिर गया। जापान, दक्षिण कोरिया और अमरीका का कहना है कि रॉकेट परीक्षण विफल हो गया है।
जापान के रक्षा मंत्री नाओकी तनाका ने पत्रकारों को बताया कि उत्तर कोरिया ने आज सुबह रॉकेट छोड़ा जो एक मिनट के बाद ही समुद्र में गिर गया। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय का कहना है कि रॉकेट का मलबा दक्षिणी जेओला प्रांत के गुनसान शहर से तकरीबन १९० किलोमीटर दूर समुद्र में गिरा। उत्तर कोरिया ने रॉकेट के प्रक्षेपण के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
----
पाकिस्तान की संसद ने अमरीका के साथ मौजूदा तनावपूर्ण संबधों को नई दिशा देने के उपायों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान ने मांग की है कि अमरीका ड्रोन हमलों पर तत्काल रोक लगाए और नैटो के हवाई हमलों में २४ पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की घटना पर माफी मांगे।  पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली और सीनेट की संयुक्त बैठक में पारित प्रस्ताव में पाकिस्तान की विदेशी नीति के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंद्ध संसदीय समिति की १४ सिफारिशें शामिल है।
-----
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मांग की है कि सूडान और दक्षिणी सूडान के बीच चल रही लड़ाई तत्काल और बिना शर्त खत्म हो । सुरक्षा परिषद ने दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रहे संघर्ष को अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति के लिए खतरा बताया और दोनो ंदेशों से अपील की कि वे अपनी सेनायें वापिस बुला लें। दक्षिण सूडान से हवाई बमबारी रोकने को भी कहा गया है। लेकिन दक्षिणी सूडान ने हेगलिंग से अपनी सेनाएं हटाने से इंकार कर दिया है।
----
आज देश भर में वैशाखी,   बिहु और पुथांडु पिरापु के त्यौहार मनाए जा रहे हैं।  फसलों के त्योहारोंसे विभिन्न राज्यों में परंपरागत नववर्ष की शुरूआत होती है। राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को इस अवसर पर बधाई दी है।
----
पंजाब में बैसाखी का पर्व आज परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज भारतीय पंचांग के अनुसार बैसाख मास का पहला दिन है। इसे सर्दियों के समाप्ति और गर्मियों के शुरूआत भी माना जाता है। आज ही के दिन १६९९ में सिखों के दसवें गुरु गुरुगोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस सिलसिले में आज राज्य स्तरीय कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आज बैशाखी के अवसर पर खालसा पंथ का जन्मोत्सव मनाने के लिए लोग बड़ी मात्रा में गुरूद्वारों में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु गुरुद्वारों के साथ बने हुए सरोवरों में स्नान आदि कर रहे हैं। सुबह से ही गुरुद्वारों में गुरुवाणी कीर्तन चल रहा है। खालसा के जन्म-स्थान अनंतपुर साहेब, हरमंदर साहेब अमृतसर और भटिंडा जिले के त्रिवन्डी साहबों में बड़ी मात्रा में लोग एकत्र हुए हैं। आज दिन में जगह-जगह लंगरो का भी इंतजाम किया गया है। आज से ही किसान फसल की कटाई शुरू करना शुभ मानते हैं। जसविंदर सिंह रंधावा, आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।
-----
राष्ट्रपति सचिवालय ने मीडिया की उन ख़बरों को गलत बताया है, जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने पुणे में सेवानिवृत्ति के बाद अपना आवास बनाने के लिए अपनी पात्रता से अधिक जमीन पर कब्जा किया है। इस संबंध में जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है और यह रक्षा मंत्रालय के पास ही रहेगी। जमीन और मकान, जहां राष्ट्रपति रहेंगी वह सरकार के पास ही रहेगा और इसलिए निजी लाभ के आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।
राष्ट्रपति की परिलब्धियां और पेंशन अधिनियम, १९५१ के तहत कार्यभार समाप्ति के बाद राष्ट्रपति, आवास प्राप्त करने का पात्र होता है, इसलिए राष्ट्रपति को सरकारी आवास में रहने की कानूनी अधिकार है और सभी पूर्व राष्ट्रपतियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है।
-----
केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम आज पंजाब में भारत और पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा सीमा पर एकीकृत सीमा चौकी का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर, केन्द्रीय योजना राज्य मंत्री अश्विनी कुमार और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी होंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर यह देश की पहली एकीकृत सीमा चौकी है।
-----
आईपीएल क्रिकेट में कल चंडीगढ़ के पास  मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब ने पुणे वॉरियर्स इंडिया को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे वॉरियर्स की टीम १९ ओवर में सिर्फ ११५ रन बना कर आउट हो गई। किंग्स इलेवन पंजाब ने १४ गेंदे बाकी रहते जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई में एक अन्य मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। आज कोलकाता में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।
-------
                
समाचार पत्रों से

शिक्षा का अधिकार कानून २००९ को सुप्रीम कोर्ट द्वारा संवैधानिक तौर पर वैध ठहराये जाने की खबर आज के तमाम अखबारों की सुर्खियों में है। बकौल उमर उजाला- आर.टी.ई. को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, गरीब बच्चों को बड़ा तोहफा, नंदू, मुनिया भी जायेंगे प्राइवेट स्कूल। हिन्दुस्तान के अनुसार- अमीर स्कूलों में पढ़ेंगे गरीब बच्चे।
अब जन्म और मौत की तरह शादी का रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी होगा। इस समाचार को अपने मुख पृष्ठ पर प्रमुखता देते हुए नवभारत टाइम्स ने शीर्षक दिया है- शादी दर्ज करवा लो। ओड़ीशा में नक्सलियों द्वारा इतालवी बंधक को छोड़े जाने की खबर को राष्ट्रीय सहारा ने अपने पहले पृष्ठ पर जगह दी है।
सैन्य गतिविधि से जुड़ी खबरों पर प्रतिबंध को चुनौती देगी पे्रस परिषद-यह समाचार आज के दैनिक भास्कर में है। आरूषि हत्या कांड मामले में गिरफ्‌तारी से बचने के लिए नुपूर तलवार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई को जनसत्ता ने महत्व दिया है।
वित्तीय संकट से जूझ रही एयर इंडिया के कायाकल्प की सरकार की योजना को इकोनामिक टाइम्स ने सुर्खी दी है-महाराजा को तीस हजार करोड़।
इसके अलावा आज हिन्दुस्तान के पहले पन्ने पर छपी यह खबर भी ध्यान अपनी ओर खींचती है- साफ्‌टवेयर बताएगा अस्पताल में कहां-कितना खतरा। खबर के अनुसार यह साफ्‌टवेयर आपरेशन थियेटर, आई सी यू, जनरल वार्ड, ब्लड बैंक और इमरजेंसी में संक्रमण का स्तर बताएगा। इससे एहतियात बरतने का दायरा बढ़ेगा।

0815 HRS
13th April, 2012
THE HEADLINES
  • Government approves turn around plan and restructuring package for Air India with 30,000 crore rupees infusion; Also approves a new bill on marriage registration.
  • North Korea launches long range rocket; US, South Korea and Japan claim that the launch failed.
  • Pakistan's Parliament approves a resolution for resetting its ties with United States.
  •  Kings XI Punjab beat Pune Warriors while Chennai Super Kings defeat Royal Challengers Bangalore.
<><><>

The government has approved a Turn Around Plan, TAP and Financial Restructuring Package, FRP with a 30 thousand crore rupee infusion over a nine year period for cash trapped Air
India.  The plan envisages a massive fund infusion into the Airline, debt restructuring and higher operational efficiency.  Briefing the media in New Delhi yesterday, Civil Aviation Minister Ajit Singh said the Cabinet Committee on Economic Affairs has approved an upfront equity support of 6,750 crore rupees to Air India.

"Finally the cabinet has approved the turn around plan, for Air
India and also the financial restructuring package.  Under the turn around plan, the Air India will hive of two subsidiaries, one is for the transport that is basically passenger related and the other would be MRO, Maintenance, Repair, Overhaul.  They will become independent companies fully on subsidiary."
Mr. Singh said, Air
India will also be able to gain further equity for cash deficit support of 4,552 crore rupees till 2021. He said the Airline will also be able to raise equity for the already guaranteed aircraft loan of 18,929 crore rupees till 2021. Mr. Singh said that Air India has been allowed to raise government guaranteed non-convertible debentures of 7,400 crore rupees.

<><><>

The Union Cabinet has approved introduction of the bill in the ongoing Budget Session to amend the Registration of Births and Deaths Act, 1969 to include registration of marriages as well.  Cabinet also approved introduction of the Anand Marriage Act, 1909 to provide for registration of marriages of Sikhs under the act, fulfilling a long standing demand of the community.
Cabinet also approved the extension of funding support for implementing the Swavalamban scheme under the New Pension System, NPS from present three years to five years for all subscribers. Speaking to reporters after the Cabinet meeting, HRD Minister Kapil Sibal said the exit norms of the scheme have been relaxed to enable subscribers under Swavalamban to exit at the age of 50 years instead of 60 years, or a minimum tenure of 20 years, which ever is later.

"For that the Cabinet has approved an additional funding of 2065 crores to the Swavalamban scheme upto 2016-17 as government's co-contribution to the subscribers and also for promotional and developmental activities.  Now this will benefit about 70 lakh workers in the unorganised sector till 2016-17."        
The  Cabinet approved Public Procurement Bill 2012 that seeks to regulate public procurement of above 50 lakh rupees and provide fair treatment to bidders. The Bill, likely to be introduced in the ongoing Budget session of Parliament, will not apply to purchases below 50 lakh rupees.

<><><>

The Supreme Court has upheld the constitutional validity of the Right to Education Act, 2009, which mandates 25 per cent free seats to the poor in government and private unaided schools uniformly across the country. The apex court clarified that its judgement will come into force from April 12 but will only have a prospective affect and not retrospective effect. A three judge bench of Chief Justice SH Kapadia and justices KS Radhakrishnan and Swatanter Kumar said by a majority view that the act will apply uniformly to government and unaided private schools except unaided  private minority schools.

<><><>

 The Centre has distributed over 7 Lakh Post-Matric Scholarships under Minority scholarship scheme during the last fiscal. According to an official release, over 53 percent of the Scholarships have been given to girl students. It is against the target of over 5 lakh scholarships. The Post-Matric Scholarships are provided to students belonging to the minority communities for studies from class Eleven to Ph.D. level.

<><><>

Uttar Pradesh government has announced free engineering and medical education for girls in government colleges of the state. Addressing a function in
Lucknow, Chief Minister Akhilesh Yadav said the government will set up information technology parks across the state to promote the science education. More from our correspondent:

"The Akhilesh Yadav government has already announced free education to girls at graduation level in all government and aided colleges. Similarly the government has also already announced to provide 30 thousand rupees to every Muslim girl to continue her education after high school. Addressing a function on 125th year celebrations of the famous Isabella Thoburn college at Lucknow, chief minister Akhilesh Yadav announced 1 crore rupees for the girls' hostel in the college. He announced that his government would revive Kanya Vidya Dhan scheme to promote education among girls. Sunil Shukla, AIR News,
Lucknow."

<><><>

The President's Secretariat has dismissed media report that Mrs Pratibha Devisingh Patil has grabbed land much in excess of her entitlement to build her post retirement home in Pune. A clarification in this regard said  that the land belongs to the Ministry of Defence and will continue to remain with the Ministry of Defence. The title of the land is not being alienated in any manner whatsoever.

<><><>

The launch of a long-range rocket by
North Korea appears to have failed. Early reports from Japan, South Korea and the US say that North Korea's rocket launch has failed.  US media reports say there have been a larger than expected flare 90 seconds into the flight.
Japanese Defense Minister Naoki Tanaka  also told reporters the rocket that
North Korea launched this morning fell into sea after flying for more than a minute. The South Korean defence ministry said the wreckage of the rocket fell into waters about 190  kilometers west off Gunsan, South Jeolla Province of South Korea. There is no comment from North Korea about the launch. 

<><><>

Pakistan's Parliament has unanimously approved a resolution for resetting the country's troubled relations with the US. It called for an immediate cessation of American drone strikes and an apology for the killing of 24 Pakistani soldiers in a NATO air strike. A joint sitting of the National Assembly and Senate adopted a resolution containing 14 recommendations made by the Parliamentary Committee on National Security for ties with the US and overall foreign policy.

<><><>

The Festival of harvest - Baisakhi, and Bihu are being celebrated today in different parts of the country. These festivals also mark the beginning of the traditional new year in different states.
Our
Chandigarh correspondent reports that Baisakhi is being celebrated in Punjab with traditional fervour and enthusiasm.    
People are reaching the Gurudwaras in large numbers to celebrate the creation of Khalsa. Devotees are taking bath in the holy tanks of Gurudwaras. Gurbani Kirtan is going on in the Gurudwaras. Community kitchens have been planned for the day. A large number of people have reached at Anandpur Sahib, the birth place of Khalsa and at Telbandi Sabo in Bhatinda district and at Golden temple in
Amritsar. At Telbandi Sabo in Bhatinda district, political parties are organising politcal conferences to convey their message to the people. Jaswinder Singh Randhawa, AIR News, Chandigarh.
Our Guwahati correspondent has filed this report on Bihu celebrations in
Assam:
 
"The Rongali Bihu begins on the last day of the Assamese month Chaitra. Today is being observed as Goru Bihu. Assamese people worship cows and other domesticated animals with traditional manner and by bathing them in rivers and ponds on this day. People also worship their agricultural instruments and crops. In the evening, bihu functions are being held where the people from all communities assimilate together irrespective of caste and creed in the open fields and stages for all-round merry-making by exhibiting impressive ‘Bihu Husori’ dance and rich traditional Assamese culture. Ramani Kanta Sharma, AIR News, Guwahati"
The President, Vice President and Prime Minister have greeted the nation on the occasion.

<><><>

In
Punjab, the Integrated Check Post, ICP at Attari-Wagah border between India and Pakistan will be inaugurated by Union Home Minister, P. Chidambaram, today.
Our Correspondent reports that this is the first ICP in the country is constructed along the international border.

 "Spread over an area of about 130 acres in Attari, the ICP has been  constructed in a span of two years at a cost of nearly 150 crore rupees. This much awaited check post is expected to boost trade between
India and Pakistan five times more in the coming years. It will also give a fillip to people to people ties between the neighbouring countries. Pakistan is having a similar ICP at their own side at Wagah. This technologically equipped Integrated Check Post is having a dedicated cargo and passenger terminals for smooth transition under one roof. Secretary, Department of Border Management, Mr. E. Ahmed believes that this Integrated Check Post would also increase employment opportunities leading to better economic ties of border area residents. This is Rajesh Bali for AIR News."

<><><>

In IPL cricket, Kings XI Punjab beat Pune Warriors by 7 wickets at Mohali near
Chandigarh. Batting first, the Warriors were dismissed for a modest 115 in 19 overs. The hosts then returned to achieve the target with 14 balls to spare.
 In another match, Chennai Super Kings beat Royal Challengers Bangalore by five wickets in a thrilling clash in Chennai.
 In today's encounter, Kolkata Knight Riders take on Rajasthan Royals at
Eden Gardens in Kolkata.

<><><>

TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINES

The Supreme Court upholding 25 percent seats for the poor under 'Right to Education' Act makes front page news in most newspapers. The Times of India calls it 'revolution in schooling' and explains that this would mean free schooling up to age 14 for poor students.
'Rs.30,000 crores to keep Air
India in air' is the Hindustan Times headline, of the beleaguered national carrier. The Business Standard calls it a 'King size bailout for the maharaja.
The Hindustan Times, the Pioneer and the Statesman have a picture of the freed Italian Paul Bosusco. 'Bosusco says was treated well by rebels, time to head home' writes the Hindustan Times.
18 people getting life term for killing 23 muslims in Ode, during the
Gujarat riots of 2002 features prominently in the Hindu and the Indian Express.
New York Life exiting
India and selling its shares to a Japanese insurer is featured in the Economic Times as 'Mitsui to buy 26 percent in Max'. The Hindustan Times business page reports that as a consequence, Max India shares have jumped 8 percent.
With the threat of arrest looming large on Nupur Talwar, the Pioneer writes 'Nupur moves Supreme Court against NBW, hearing today'. 'Aarushi mom knocks at SC doors for bail' writes Mail Today.
The Hindu has an interesting picture on its front page. Captioned 'Chopper on roof', it shows a helicopter, which made an emergency landing on the terrace of a 5 storey residential building in
Bangalore.
The Times of India reports of scientists in
Toronto who are close to developing a blood test that would detect breast cancer at a very early stage, and could make mammography obsolete.
Looking forward to attending a wedding or two this weekend? Well, there is a dampenar, 'MCD polls dry up Baisakhi shadis' writes Delhi Times, adding that no liquor licenses are being issued starting today.
१३.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार
  • सुचारू व्यापार सुविधा और आपसी संपर्क बढ़ाने के लिए पंजाब में अटारी सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच पहली एकीकृत चौकी खुली।
  • उच्चतम न्यायालय ने टू-जी स्पैक्ट्रम आवंटन मामले में अपने आदेश की समीक्षा की मांग के बारे में केन्द्र की याचिका स्वीकार की।
  • सरकार ने अमरीका में भारतीय राजदूत से
  • न्यूयार्क हवाई अड्डे पर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान को रोके जाने के मामले को वहां के बड़े अधिकारियों के सामने उठाने को कहा।
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपमानजनक कॉर्टून वितरित करने के मामले में कोलकाता का गिरफ्तार प्रोफेसर जमानत पर रिहा।
  • सेंसेक्स २३८ अंक लुढ़ककर दो सप्ताह के निचले स्तर पर। १७ हजार ९५ पर बंद।
  • आई.पी.एल क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला जारी।
-----
भारत और पाकिस्तान के बीच पहली एकीकृत चौकी - आई.पी.सी आज से पंजाब में अटारी सीमा पर खोल दी गयी है। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने आज शाम अटारी सीमा पर इस चौकी का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार सुविधा और लोगों का आपसी सम्पर्क मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के लिए उदार वीज व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है। श्री चिदम्बरम ने आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान भी जल्द ही ऐसा करेगा।

कट - चिदम्बरम
हमने नई उदार वीजा व्यवस्था को मंजर किया है। मुझे पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने बताया कि जल्दी ही पाकिस्तान भी नई वीजा व्यवस्था को मंजरी देगा। मैं उस दिन के इंतजर में हूं जब दोनों देशों के प्रतिनिधि इस नई उदार वीज व्यवस्था पर हस्ताक्षर करेंगे और इस नई वीजा व्यवस्था पर संचालन शुरू होगा। श्री चिदम्बरम ने कहा कि एकीकृत चौकी से दोनों देशों के बीच सुचारू व्यापार सुविधाएं होगीं और लोगों के बीच आपसी सम्पर्क बढेगा। उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से अपील की कि वे इस नई एकीकृत चौकी और उसकी सुविधाओं का इस्तेमाल करे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एकीकृत चौकी का उद्घाटन दोनों देशों के वाणिज्य और गृहमंत्रियों ने किया । दोनों देशों के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
-----
इस अवसर पर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने सभी पड़ौसी देशों से सार्क देशों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए मिल कर काम करने और संसाधनों का अन्य तरीके से इस्तेमाल करके गरीबी की चुनौती से निपटने का आह्‌वान किया। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम ने कहा कि उनके देश ने दोनों देशों के व्यापारियों को एक वर्ष के लिए मल्टीपल वीजा देने का सैद्धांतिक रूप से फैसला किया है।
-----
पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, एक व्यापार शिष्टमंडल के साथ वाघा सीमा पार कर आज भारत आए। वे, एक सौ पचास करोड़ रूपये की लागत से बनी नई सीमा चौकी के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। सौ एकड़ जमीन पर बनी इस सीमा चौकी में पूरे कन्टेनर को स्कैन करने वाले अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। नई सीमा चौकी पूरी तरह व्यापार के उद्देश्य से बनाई गई है और इससे वाघा सीमा चौकी पर भीड़ कम होने की संभावना है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार संबंधों को सामान्य बनाने के उपायों का हिस्सा है।
-----
इसबीच, पाकिस्तानी अधिकारियों ने कैंसर से पीड़ित एक मछुआरे सहित ३३ से अधिक कैदियों को आज भारतीय अधिकारियों को सौंपा। इन कैदियों को सद्भावना के तौर पर रिहा किया गया। इनमें कुल २६ मछुआरे हैं। पाकिस्तानी रेंजर कर्मियों ने इन्हें वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा। ये कैदी अवैध रूप से पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश करने और समुद्री क्षेत्र का उल्लंघन करने के आरोपों में कैद थे।
-----
उच्चतम न्यायालय ने टू जी स्पेक्ट्रम मामले में अपने फैसले पर सरकार की पुनर्विचार याचिका आज सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली। सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से पूछा है कि क्या प्राकृतिक संसाधनों को केवल नीलामी के जरिये निजी कंपनियों को आवंटित किया जाए। न्यायालय ने उन टेलीकॉम कंपनियों की सुनवाई से इन्कार कर दिया, जिन्होंने लाईसेंस रद्द होने के बाद पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की थी। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन की खंडपीठ ने
गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन-सीपीआईएल तथा जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी को नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि नोटिस जारी करने का यह अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए कि संबंधित फैसले के अमल पर किसी तरह की रोक लग गई है। न्यायालय ने कहा कि वह सरकार की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की तारीख बाद में तय करेगा।
-----
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा है कि सरकार, देश में उद्यमिता की प्रगति और विकास के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। हरियाणा के मानेसर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे देश के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।

कट-पी.एम-१
राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में कॉरपोरेट क्षेत्र का एक बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। इसलिए यह आवश्यक है कि निगमित क्षेत्र की वृद्धि के लिए पारदर्शी ग्राहकों के अनुकूल और निर्बाध वातावरण बनाने के लिए प्रयास किये जायें। इससे देश के आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी और उनका सामाजिक दायित्व भी पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार, ऐसा नियामक और नीतिगत वातावरण बनाने के लिए वचनबद्ध है, जहां रचनात्मकता को बढ़ावा मिले और भारतीय गणतंत्र के संस्थापकों की आशाएं पूरी हों। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि निगम कानूनों में बदलाव लाने वाला और सामाजिक दायित्व को बढ़ावा देने वाला नया कंपनी विधेयक जल्द ही संसद में पारित हो जाएगा। यह विधेयक, कंपनी कानून-१९५६ की जगह लेगा।
-----
राष्ट्रपति ने कहा है कि सरकारी कंपनियों को अपने संचालन में पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि भारत की अच्छी छवि बनी रहे। आज नई दिल्ली में केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के पुरस्कार समारोह में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और निगमित क्षेत्र को मिलकर दुनिया में भारत की छवि उजागर करने के प्रयास करने चाहिए। हमें याद रखना चाहिए कि विकास जरूरी है लेकिन सामाजिक दायित्व के साथ ऐसा विकास हो जो नैतिक मूल्यों पर आधारित हो। मेरा मानना है कि सार्वजनिक क्षेत्र को इन तत्वों को अपनाना चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय समग्र विकास में सीधी भूमिका है। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत जैसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश की मांग पूरी करने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को मिलकर काम करना होगा।
-----
भारत ने न्यूयार्क हवाई अड्डे पर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के रोके जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने आज कहा कि रोके जाने और फिर माफी मांगना अमरीका की आदत बन गई है, जो जारी नहीं रह सकती और इस मुद्दे को अमरीका में उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। भारत ने वाशिंगटन में अपनी राजदूत निरूपमा राव से कहा कि वे इस मुद्दे को वहां के उच्च अधिकारियों के सामने उठाएं। शाहरूख खान, अमरीका के येल विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। एक निजी विमान से हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उन्हें आव्रजन अधिकारियों द्वारा करीब दो घंटे तक रोका गया और भारतीय महावाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप के बाद उन्हें आव्रजन अनुमति दी गई।
-----
समाचार एजेंसियों ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारत ने शाहरूख खान के रोके जाने के मुद्दे पर आज अमरीकी दूतावास के उप प्रमुख को नोटिस भेज कर अपना विरोध दर्ज कराया।
-----
भारत, रूस और चीन यानी रिक समूह के विदेश मंत्रियों ने आज मॉस्को में महत्त्वपूर्ण क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें ईरान की स्थिति, उत्तर कोरिया का रॉकेट प्रक्षेपण और आतंकवाद भी शामिल थे। बैठक में भारत के एस एम कृष्णा, रूस के सर्गेई लेवरोफ और चीन के यांग जियेची शामिल हुए। तीनों नेताओं ने आतंकवाद की, उसके सभी रूपों में, कड़ी निन्दा की। सूत्रों के अनुसार बैठक में यह भी कहा गया कि आतंकवादी हमले करने वालों के ही नहीं, बल्कि उन्हें धन और समर्थन देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
-----
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा १४ से १६ अप्रैल तक तीन दिन की यात्रा पर कल संयुक्त अरब अमारात की राजधानी अबुधाबी के लिए रवाना होंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे भारत-संयुक्त अरब अमारात के आर्थिक सहयोग से संबंधित संयुक्त आयोग के दसवें सत्र की सहअध्यक्षता करेंगे। श्री कृष्णा के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी जाएगा।
-----
कोलकाता में जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर और उनके पड़ौसी को एक सोशल नेटवर्किस साइट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के कथित रूप से अपमानजनक कार्टून प्रचारित करने के आरोप में गिरफ्‌तार किया गया है। कैमिस्ट्री के प्रोफेसर अमरीष महापात्रा की गिरफ्‌तारी को लेकर विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और बुद्धिजीवी समुदाय का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई बर्बरतापूर्ण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक हमला है। बाद में प्रोफेसर को अलीपुर अदालत ने जमानत दे दी।
-----
ओड़ीशा सरकार ने माओवादियों से बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका की सुरक्षित रिहाई की फिर अपील की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके अपहरण के मद्देनज+र स्थिति की समीक्षा के लिए माओवाद प्रभावित कोरापुट जिले का आज दौरा किया। उन्होंने लक्ष्मीपुर में श्री हिकाका के परिवार से भी मुलाकात की। अपहृत विधायक की पत्नी ने भी माओवादियों से उन्हें बिना नुकसान पहुंचाए, तुरंत छोड़ने की अपील की है।
-----
हैदराबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने सांसद जगनमोहन रेड्डी के निकटवर्ती विजय साईं रेड्डी को आज सशर्त जमानत दे दी। वे आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार हुए थे। सीबीआई द्वारा हाल में दाखिल आरोप-पत्र में दूसरे आरोपी हैं।
-----
आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में इस समय कोलकाता में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ताजा समाचार मिलने तक १३ ओवर में ३ विकेट पर ७७ रन बना लिए हैं। आई पी एल में शनिवार को एकमात्र मैच में मेजबान पुणे वारियर्स का सामना मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।
-----
और अब आर्थिक जगत की खबरें अंबरीष सक्सेना सेः-
कट-अंबरीष सक्सेना
मुम्बई शेयर बाज+ार का सैंसेक्स आज २३८ अंक की गिरावट के साथ दो सप्ताह के न्यून्तम स्तर १७ हज+ार ९५ अंकों पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ६९ अंक की गिरावट के साथ ५ हज+ार २०७ अंकों पर बंद हुआ। रूपया २८ पैसे मजबूत हुआ, एक डॉलर का मूल्य ५१ रूपये ३० पैसे रहा। दिल्ली के सर्राफा बाज+ार में सोना २१० रूपये बढ़कर २९ हजर ९० रूपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। चांदी ८०० रूपये बढ़कर ५६ हज+ार ९०० रूपये प्रति किलो पर जा पहुंची।
-----
सरकार वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लगभग १५ अरब रूपये लगाएगी ताकि उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो सके। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की पूंजी क्षमता बेहतर बनाने के लिए सरकार वर्ष २०१२-१३ में उन्हें १५ अरब रूपये उपलब्ध कराएगी।
-----
भारतीय रजर्व बैंक - एक हजार रुपये के ऐसे करेंसी नोट जारी करेगा, जिनमें नम्बर क्रम में नहीं होंगे। आरबीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि एक पैकेट में हमेशा की तरह सौ नोट होंगे। आरबीआई ने पिछले वर्ष जून में पांच सौ रुपये के ऐसे ही नोट जारी किए थे, जिनके नम्बर क्रम में नहीं थे। ऐसे पैकेटों पर लिखा होगा कि इनमें सौ नोट है, जिनके नम्बर क्रम में नहीं हैं।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग अपने साप्ताहिक करंट अफेयर्स कार्यक्रम में आज रात चैलेंजेज बिफोर इंडियन इकोनॉमी (ब्ससमदहमे इमइवतम प्दकपंद म्बवदवउलद्ध विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से राजधानी और एफ.एम.गोल्ड चैनल सहित अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
-----
अमरीका और यूरोप जैसे अपने बड़े बाजारों की चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति के बावजूद भारत ने वर्ष २०११-१२ में तीन खरब अमरीकी डॉलर का निर्यात लक्ष्य पार कर लिया है।
2100 HRS
13th April, 2012
THE HEADLINES:
  • First Integrated check post between India and Pakistan opens at Attari border in Punjab to facilitate trade and people to people contact.
  • Supreme Court admits Centre's petition seeking review of its judgement in 2G spectrum allocation case.
  • Government asks Indian Ambassador in USA to take up actor Shahrukh Khan's detention at New York airport with highest authorities there.
  • A Kolkata professor arrested for circulating defamatory cartoons of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee; released on bail.
  • Sensex sheds 238 points, a two-week low to close at 17,095.
  • Rajasthan Royals were 77 for 3 in 14overs against Kolkata Knight Riders at Eden Gardens, Kolkata.
||<<><>>||
First Integrated check post, ICP between India and Pakistan was opened today at Attari border in Punjab. Inaugurating the check post, Union Home Minister, Mr. P. Chidambaram said that the ICP will facilitate smooth trade between the two countries apart from strengthening people to people contact. He stated that India has finalised a new liberal Visa regime for Pakistan. He expressed hope that Pakistan will also finalise a similar regime soon.
We have approved the new visa regime, I was told by my counterpart Mr. Rehman Malik. Then very soon Pakistan will approve the visa regime and I look forward to the day when representatives will sign the new visa regime and the new visa regime will become operative.
Our Correspondent reports that the new 150-crore rupees integrated customs check post, has sophisticated equipment to scan entire containers.
The new check post is expected to reduce congestion at Wagah border crossing.
The ICP was inaugurated by the Home Ministers alongwith commerce minister of two countries. Punjab Chief Minister Prakash Singh Badal and his counterpart from across the border ,Shahbaz Sharif, were also present on the occasion.<>
India today said that it will allow Foreign Direct Investment, from Pakistan, paving the way for industries from the neighbouring country to set up businesses in the growing Indian market. After meeting his Pakistani counterpart Makhdoom Amin Fahim in New Delhi today, Commerce and Industry Minister Anand Sharma said that in-principle decision has been taken in this regard.
India has taken in principle decision as part of the process even on economic engagements to allow Foreign Direct Investments from Pakistan and India . The procedural requirements of the process are underway and it will be notified soon.
<><><>
Pakistani authorities today handed over 33 prisoners, including a fisherman suffering from cancer, to Indian authorities following their release as a goodwill gesture.
Pakistan Rangers personnel handed over the prisoners, including a total of 26 fishermen, at the Wagah border.
<><><>
The Supreme Court today admitted the Government's plea seeking review of its 2G ruling that natural resources should be allotted to private companies only through auction. The apex court however refused to hear affected telecom firms whose petitions for reconsideration of the verdict cancelling their licences were dismissed.
A bench of justices G S Singhvi and K.S. Radhakrishnan issued notices to the NGO, Centre for Public Interest Litigation and Janata Party president Subramanian Swamy, seeking their response on Government's plea seeking review of the February 2 judgement by which the first-come-first-serve policy was held as flawed.
The bench, said it will indicate a date for hearing the review petition in open court. The Court made it clear that the issuance of notice in the matter did not mean a stay on the operation of its directives in the judgement cancelling the licences and asking allocation of spectrum through auction.
<><><>
Prime Minister, Dr. Manmohan Singh today said the Government is committed to provide a conducive environment for growth and development of corporate sector in the country. Addressing a function at the Indian Institute of Corporate Affairs in Manesar in Haryana, Dr. Singh, said a transparent customer friendly and non-cumbersome environment is needed for growth of the entrepreneurship . The Prime Minister said, his Government is committed to have a regulatory and policy environment which will unleash creative energies and fulfill the expectations of the founding fathers of the Republic.
If this is to happen, as it must happen, we must focus more on challenges of the future. We must adjust our systems, rules, procedures and process of administration to meet the needs that would arise in the years to come. We must, therefore constantly look ahead the horizon and plan for solutions in advance to emerging challenges.
Dr. Singh expressed the hope that the new Companies Bill, which seeks to update corporate law and promote Corporate Social Responsibility, will be passed by Parliament shortly.
The Companies Bill presently under consideration of our Parliament, seeks to provide a further fillip to the cause of Corporate Social Responsibility, corporate governance and investor protection. I expect the Bill to be passed shortly.
The new Companies Bill, will replace the Companies Act 1956 and make it mandatory for firms to maintain their documents in electronic format.
<><><>
A money laundering case has been registered against Vectra chief Ravinder Rishi and his firms by the Enforcement Directorate to probe alleged generation of illegal funds in the defence deal between Tatra Sipox UK and defence PSU BEML.
The CBI has earlier questioned Rishi many times in connection with the alleged irregularities in the Tatra truck supply to the Army.
<><><>
India has reacted sharply to Bollywood star Shahrukh Khan's detention at a New York airport . External affairs minister S M Krishana said today detention and apology have become a habit with the US which cannot continue and it will take up the matter at the highest level there. New Delhi has asked its Ambassador Nirupama rao in Washington to take up the issue with the highest authorities. On his way to address students at Yale University, Shahrukh was detained by immigration officials for nearly two hours after arriving from India in a private plane and was given immigration clearance after intervention by Consulate General of India .
Agencies quoting official sources report that New Delhi today summoned the US Deputy Chief of Mission to register its protest over the issue.
<><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has stressed the need for change in the working style of zonal cultural centres. Inaugurating the Silver Jubilee celebrations of seven Zonal cultural centres at Panchkula today, Dr. Singh said the report submitted by a committee headed by Mani Shankar Aiyer, has suggested that 70 per cent of the allocated funds should be used to encourage the new talents in villages and slums.
Committee has also recommended to pay more attention to those art forms whose existence is in some danger. We should save the traditional art of rural areas and these should be taken forward.
UPA Chairperson, Mrs. Sonia Gandhi said on the occasion that the vision of late Rajiv Gandhi has taken shape in the form of zonal centres and it has become a cultural movement now.
<><><>
In Kolkata a professor of the Jadavpur University and one of his neighbors were arrested for allegedly circulating defamatory cartoons of West Bengal Chief Minister Miss Mamata Banerjee and some other Trinamool Congress leaders on a social networking site today. The arrest of Ambikesh Mohapatra, a chemistry professor sparked an outrage with opposition CPI (M) and the academic community saying that the police action is highly atrocious and attack on the democratic freedom of expression. The professor was later granted bail by the Alipur Court in the city.
<><><>
Chief Election Commissioner S Y Quraishi today sought Prime Minister's intervention for speeding up the process of electoral reforms. In a letter to Dr.Manmohan Singh some of the key electoral reforms suggested by the poll body relate to debarring of criminals from contesting elections and curbing the role of money power in elections by bringing transparency in funding of political parties and getting their accounts audited.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 238 points, or 1.4 percent, to a 2-week low of 17,095, on heavy selling in IT stocks, amid weak European markets, today. The Nifty slipped 69 points, or 1.3 percent, to 5,207.But, stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore rose between 0.3 percent and 1.8 percent. The rupee appreciated 28 paise, to 51.30 against the dollar. Gold gained 210 rupees, to 29,090 rupees per ten grams in Delhi. Silver jumped 800 rupees, to 56,900 rupees per kilo. And US crude oil futures fell 78 cents, to 102.86 dollars a barrel, while Brent crude neared 121 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.

Capital market regulator, SEBI today said both public and private sector companies will have to increase public shareholding to a minimum of 25 per cent by August 2013 and there will be no relaxation of the guidelines. SEBI Chairman Mr. U K Sinha gave this information to reporters on the sidelines of Bombay Stock Exchange function in Mumbai today.
<><><>
The Reserve Bank of India, RBI will issue currency notes of 1,000 rupees denomination in non-sequential numbering. The RBI in its statement has said that the packets of notes in non-sequential number will as usual have hundred notes.
<><><>
The government will infuse about 1,500 crore rupees in the public sector banks during the current fiscal to enhance their financial strength. This was stated by the Finance Minister Pranab Mukherjee at the 118th foundation day function of Punjab National Bank in New Delhi.
<><><>
The Indian Premier League match between Kolkata Knight Riders (KKR) and Rajasthan Royals is in progress at the Eden Gardens in Kolkata. Rajasthan Royals were 108 for 4 in 16.4 overs when reports last came in. Earlier, Rajasthan Royals won the toss and elected to bat. Rajasthan Royals is taking on KKR for the second time in the current IPL season. Tomorrow, Pune Warrirors India will play against Chennai Super Kings in Pune.
<><><>
The Foreign Ministers of India, Russia and China today held discussions on key regional and international issues, including situation in Iran, North Korean rocket launch and terrorism during a trilateral in Moscow.The RIC (Russia-India-China) ministerial meeting was attended by External Affairs Minister SM Krishna and his Russian and Chinese counterparts Sergey Lavrov and Yang Jiechi during which the three leaders condemned terrorism in all its forms.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "Current Affairs" programme tonight will bring you a discussion on "CHALLENGES BEFORE INDIAN ECONOMY ." This can be heard on Rajdhani, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><>
The Supreme Court today accepted the recommendations of a Central Empowered Committee, CEC, that no new mining leases should be granted in Bellary, Tumkur and Chitradurga districts of Karnataka unless rehabilitation plans for the existing leases were executed.

No comments:

Post a Comment