Loading

06 May 2012

समाचार News 06.05.2012

०६.०५.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र-एन सी टी सी पर हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्रियों के सुझावों पर केन्द्र ध्यानपूर्वक विचार करेगा। एन सी टी सी के गठन पर मुख्यमंत्रियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया।
  • केन्द्र का मनरेगा की अनिवार्य लेखा परीक्षा कराने का फैसला।
  • वित्तमंत्री ने मनीला में एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का पद संभाला।
  • ईरान में संसदीय चुनाव में महमूद अहमदीनेजाद के विरोधियों को ६५ में से ४१ सीटों पर जीत मिली।
  • और आईपीएल ट्वेंटी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को ४३ रन और कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुणे वॉरियर्स को सात रन से हराया।
----
राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र - एनसीटीसी पर कल नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्रियों के सुझावों पर केंद्र विचार करेगा। गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार, खुफिया ब्यूरो में एनसीटीसी स्थापित करने और विशेष मामलों में भी राज्यों के कार्यों को केंद्र के अंतर्गत लेने पर कुछ मुख्यमंत्रियों की चिंताओं पर विचार करेगी। बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री चिदंबरम ने कहा कि खुफिया ब्यूरो में एनसीटीसी की स्थापना का फैसला २००१ में मंत्रियों के समूह की सिफारिशों पर लिया गया था।
२००१ में गठित मंत्री समूह की सिफारिशों के आधार पर यह फैसला लिया गया जिसका कहना था कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए आईबी एक नोडल संस्था है। इस सिफारिश को मानते हुए सरकार ने फैसला किया कि इसकी स्थापना आईबी के तहत की जाए।
गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की मदद से आतंकवाद का असर कम करने में पर्याप्त सफलता हासिल की है। हालांकि कुछ मामलों में असफलता का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे निकाय की जरूरत है और एनसीटीसी इन विफलताओं को पूरी तरह खत्म करने में मदद करेगा।
बहुत से गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों ने वर्तमान स्वरूप में राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र पर आपत्ति जताई है।
इससे पहले, सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र राज्य बनाम केंद्र का मामला नहीं है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्यों के कार्य क्षेत्र में दखल देना केंद्र की मंशा नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि एनसीटीसी की स्थापना के लिए इसके कार्यों और अधिकारों पर व्यापक सहमति बनाया जाना जरूरी है।
----
केंद्र ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की अनिवार्य रूप से लेखा परीक्षा कराने का फैसला किया है। लेखा परीक्षा नियंत्रक और महालेखा परीक्षक - सीएजी द्वारा नियुक्त चार्टर्ड एकाउंटेंट यह काम करेंगे। मनरेगा के अंतर्गत दिये गये कार्य आदेशों में से दस प्रतिशत का वास्तविक सत्यापन करने का फैसला किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने भुवनेश्वर में पत्रकारों को बताया कि चालू वित्त वर्ष से इस फैसले पर अमल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे मनरेगा में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही आयेगी। चालू वित्त वर्ष में ग्रामीण विकास, जलापूर्ति और सफाई क्षेत्र पर ९९ हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। उन्होंने माओवाद से प्रभावित जिलों के धीमे विकास पर चिंता जताई। श्री जयराम रमेश ने कहा कि केंद्र ने वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित सभी ७८ जिलों के लिए एकीकृत कार्य योजना के तहत इस साल तीस करोड़ रुपये प्रति जिला आवंटित करने का फैसला लिया है।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। उन्होंने बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की फिलीपींस में मनिला में आयोजित ४५वीं वार्षिक बैठक में कार्यभार ग्रहण किया। श्री मुखर्जी मई २०१३ तक पद पर बने रहेंगे। श्री मुखर्जी ने कहा कि एशियाई विकास बैंक भारत की आर्थिक वृद्धि में मूल्यवान सहयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक का संस्थापक भागीदार होने के नाते भारत का १९६६ से इससे संबंध है। हालांकि देश में इसके ऋण संबंधी प्रचालन दो दशक बाद १९८६ में शुरू हुये।
----
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अमरीका, भारत और बांग्लादेश के साथ भागीदारी और मजबूत करना चाहता है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डा. दीपूमोनी के साथ ढाका में बातचीत के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सुश्री क्लिंटन ने कहा कि बांग्लादेश और भारत, दक्षिण एशिया में दो महत्वपूर्ण देश हैं और अमरीका इन दोनों देशों को अग्रिम पंक्ति में देखना चाहता है। वार्ता के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री और सुश्री हिलेरी क्लिंटन ने दोनों देशों के सहयोग पर वार्ता के संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये। बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी इस अवसर पर मौजूद थीं। इस घोषणापत्र में आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, और नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव और हथियारों की तस्करी को रोकने सहित सुरक्षा सहयोग में वार्ता आगे बढ़ाने की पुष्टि की गई है। सुश्री क्लिंटन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात की और पड़ोसी देश म्यामां के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए बांग्लादेश सरकार की सराहना की।
अमरीकी विदेशी मंत्री तीन देशों की यात्रा में चीन और बांग्लादेश के बाद आज भारत पहुंच रही हैं। वे आज कोलकाता के लिए रवाना होने से पहले, विभिन्न नेताओं और समाज के कई वर्गों से मुलाकात करेंगी।
----
ईरान में संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद को भारी धक्का लगा है। समाचार एजेंसी ईरानियन मेहर ने खबर दी है कि ६५ में से विरोधी दलों को ४१ सीटों पर जीत मिली है जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने ११ सीटों पर कब्जा कर लिया है। अहमदीनेजाद के वफादारों को मात्र १३ सीटों पर संतोष करना पड़ा है।

संसदीय चुनाव के दूसरे दौर में दो सौ ९० सांसदों वाली मजलीस की ६५ सीटें दाव पर थीं। जिनमें से अकेले २५ सिर्फ राजधानी तेहरान में थी। नतीजे उम्मीदों के अनुसार ही रहे और राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के विरोधी गुट ने एक बार फिर भारी जीत हासिल की। इसके साथ ही सत्ता पर इस गुठ की पकड़ मजबूत हो गई है। पहले दौर के चुनाव में मार्च में अहमदीनेजाद  के विरोधी भारी बहुमत से जीते थे। जानकारों की राय में चुनाव में हार का असर अगले राष्ट्रपति के चुनाव और सब्सिडी के कटौती के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद की योजना पर पड़ सकता है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
----
ईरान का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल आज से छह दिन की यात्रा पर भारत आ रहा है। इससे पहले इस साल के शुरू में भारतीय व्यापारियों का एक शिष्टमंडल ईरान गया था। ईरानी प्रतिनिधिमंडल व्यापार संबंधों को बढ़ाने और आपसी सहयोग की नई संभावनाएं तलाशने के लिए नई दिल्ली और मुम्बई जाएगा।
----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कल दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में रोबेन द्वीप का दौरा किया। इसी स्थान पर रंग-भेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला को १८ साल के लिए बंदी बनाया गया था। राष्ट्रपति ने कहा कि नेल्सन मंडेला और उनके साथी स्वतंत्रता सेनानियों ने ताकत, हिम्मत और कुर्बानी की मिसाल पेश की जिससे युवकों को स्वतंत्रता और न्याय की रक्षा करने की लगातार प्रेरणा मिलती रहेगी।
----
गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं जयंती के अवसर पर ढाका में आज सुबह एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पिछले एक वर्ष से भारत और बांग्लादेश संयुक्त रूप से विभिन्न समारोह आयोजित कर रहे थे। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल रात ढाका पहुंचे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। 
श्री मुखर्जी के साथ उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी गया है जिसमें संस्कृति मंत्रालय की सचिव संगीता गैरोला और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर सरकार शामिल हैं।
भारतीय संस्कृति प्रतिनिधिमंडल में शर्मिला टैगोर, डा. पवित्रा भूषण सरकार और संगीत नाटक आकदमी की नृत्य-नाटक मंडली भी समापन समारोह में हिस्सा लेने गयी है।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ,प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी मुलाकात करेंगे।
----
फ्रांस में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। यह सुबह आठ बजे से शुरू होगा जो शाम छह बजे तक चलेगा। ओपिनियन पोल के अनुसार मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को
समाजवादी नेता फ्रांसवा ओलांद के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा। फ्रांस में १९९५ के बाद से कोई समाजवादी नेता राष्ट्रपति के तौर पर नहीं चुना गया है।
----
पेरू की राजधानी लीमा में नशा मुक्ति केंद्र में लगी आग में १४ लोग मारे गए हैं। अग्निशमन दल के अनुसार केंद्र के मरीज बच कर नहीं निकल सके क्योंकि वहां दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं। इस साल जनवरी महीने में ऐसी ही घटना में पेरू में २९ लोग मारे गए थे।
----
हरियाणा में रोहतक जिले में आज तड़के फिरोज+पुर-मुम्बई पंजाब मेल के आठ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम १९ यात्री घायल हुए। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रोहतक से लगभग बीस किलोमीटर दूर खरावड़ और सांपला स्टेशनों के बीच तड़के साढ़े तीन बजे दुर्घटना हुई। और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
----
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है और आठ घायल हुए हैं। हमारे लखनऊ संवाददाता के अनुसार दुर्घटना इन लोगों को ले जा रहे वाहन की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर  हो जाने के कारण हुई।
----
आज बुद्ध पूर्णिमा है। ईसा पूर्व सातवीं शताब्दी में आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म, बोधिसत्व की प्राप्ति और परिनिर्वाण हुआ था। दुनिया भर में बौद्ध धर्म के अनुयायी इसे धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मना रहे हैं।
बिहार में बोधगया में बुद्ध पूर्णिमा धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। भगवान बुद्ध को यहीं बोधिसत्व की प्राप्ति हुई थी। समारोह की शुरुआत भगवान बुद्ध की ८० फुट ऊंची प्रतिमा के स्थान से मंदिर के पीछे बोधि वृक्ष तक शोभा यात्रा के साथ हुई। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिषद के सदस्य और बौद्ध भिक्षु इस शोभायात्रा में शामिल हुये।
लद्दाख क्षेत्र में भी आज बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया कि बौद्ध मठों को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है और कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर आज लेह के प्रसिद्ध पोलो ग्राउंड में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पूरे लेह में आज लोग पारंपरिक परिधान में सज-धज कर सड़कों पर निकल रहे हैं और भगवान बुद्ध की झांकी को देखने के लिए उमर पड़े हैं। स्कूली बच्चे झांकी को बेहतरीन तरीके से पेश करेंगे, जिसमें भगवान बुद्ध के हर संदेश को लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। हर कोई गोम्पा में भगवान बुद्ध के दर्शन कर रहे हैं और उनसे आर्शीवाद ले रहे हैं। आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ, ज्ञान की प्राप्त हुई और फिर महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुए। तब से बुद्ध पुर्णिमा के दिन को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। लेह से यांचन के साथ दिवाकर कुमार, आकाशवाणी के लिए।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी को बधाई दी है। आज के दिन चंद्रमा पूरे वर्ष में पृथ्वी से सर्वाधिक निकट होगा और हमेशा से अधिक बड़ा दिखाई देगा।
----
कल रात मोहाली में खेले गए आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को ४३ रन से हरा दिया। ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए एक अन्य मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुणे वॉरियर्स को सात रन से हरा दिया।
आज के मैचों में मुम्बई इंडियन्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से वानखेड़े स्टेडियम मुम्बई में और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का डेक्कन चार्जर्स से चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलौर में होगा।
----
समाचार पत्रों से
राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र पर बुलाई गई बैठक में कल कोई रास्ता न निकल पाने को आज कई अखबारों ने पहली खबर बनाया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा- मुख्यमंत्रियों के जबर्दस्त विरोध से खटाई में पड़ा गठन। नेशनल दुनिया लिखता है- नहीं बनी बात। नवभारत टाइम्स ने इस पर उठे मतभेदों को विस्तार दिया है।
भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की खबर अमर उजाला के पहले पन्ने पर है। जबकि नेशनल दुनिया ने लिखा है- वसुंधरा के इस्तीफे की धमकी। पंजाब के कृषि मंत्री को सरकारी मशनीरी के दुरूपयोग के आरोप में स्थानीय अदालत की सजा की खबर भी अखबारों में है।
दैनिक हिंदुस्तान ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के उस बयान को अहमियत दी है जिसमें उन्होंने गठबंधन से अहम सुधारों की धीमी रफ्तार पर चिंता जाहिर की है।
जापान के अपने आखिरी परमाणु संयंत्र को बंद करने का समाचार आज कुछ अखबारों ने मुख पृष्ठ पर दिया है। जापान ने देश के सभी ४० परमाणु रिएक्टर बंद किए हैं और उसकी ऊर्जा जरूरतों का ३० प्रतिशत हिस्सा परमाणु ऊर्जा से पूरा होता था।
0815 HRS
6th May, 2012
THE HEADLINES;
  • Centre to examine carefully suggestions made by Chief Ministers at National Counter Terrorism Centre conference, says Home Minister P. Chidambaram; Mixed reaction by Chief Ministers to the setting up of NCTC.
  • Government decides to go for compulsory auditing of MGNREGA Scheme accounts by CAG.
  • Finance Minister Pranab Mukherjee takes over as Chairperson of Asian Development Bank Board of Governors at Manila.
  • In Iran, Opponents of President Ahmedinejad gain strength in Parliament winning 41 of the 65 seats which went for run off elections.
  • Rajasthan Royals beat Kings Eleven Punjab by 43 runs at Mohali last night; Kolkata Knight Riders  defeat Pune Warriors by seven runs in Kolkata.
{}<<<>>>{}
The Centre is to examine carefully the suggestions made by the Chief Ministers at the day-long conference on the National Counter Terrorism Centre, NCTC held in New Delhi yesterday. The Home Minister P Chidambaram said, the Centre will look into the concerns of some Chief Ministers on locating the NCTC in the Intelligence Bureau, IB and the undertaking of operations in the states by the centre even in exceptional cases. Addressing a news conference after the meeting, he said, the decision to locate the NCTC in the IB was taken on the basis of recommendations made by a Group of Ministers in 2001.

"Based upon the GoM of 2001 recommendation, which said the IB is a nodal organisation for the counter terrorism now taking that as a starting point the government decided that it will located in the IB."
The Minister said, the government has significantly succeeded in neutralizing terrorist modules with the help of different security agencies, though there were some failures too. He said, there is a need for such a body and the NCTC can fill the gap to reduce the failure to zero level.          
Several non-Congress Chief Ministers raised objections against the National Counter Terrorism Centre in its present form. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee said the setting up of institutions like the NCTC upsets the federal structure of the country. Gujarat Chief Minister Narendra Modi claimed that the well-defined and constitutionally mandated Centre-state relations are being disturbed. Bihar Chief Minister Nitish Kumar raised issues related to jurisdiction, accountability and power to investigate saying that these are prone to misuse. Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh emphasised the need for a national policy to deal with naxalism and terrorism and said there should be no negotiations in case of a hostage crisis. Tamil Nadu Chief Minister J Jayalalithaa demanded that a Sub-Committee of Chief Ministers be set up to go into the proposed body and till then the proposal should be kept in abeyance. But, Chief Ministers of Rajasthan,
Maharashtra and Andhra Pradesh supported the Centre on the NCTC issue.
Earlier, Inaugurating the conference, the Prime Minister said, the National Counter Terrorism Centre, is not a State versus the Centre issue. Dr. Manmohan Singh said, it is not the Government's intention to infringe upon the States domain. He admitted that for operationalisation of the NCTC, it is fairly important to have a broad consensus on its powers and functions.
{}<<<>>>{}
The Centre has decided to go for compulsory auditing of the Mahatma Gandhi national Rural Employment Guarantee Scheme, MGNREGA, by Chartered Accountants appointed by the Comptroller and Auditor General, CAG. It has been decided to go for physical verification of at least 10 to 15 percent of the work orders and expenditure details of works under MGNREGA. Union Minister of Rural Development, Mr Jairam Ramesh, told media persons at Bhubaneswar that the decision will be implemented from the current financial year.
He said the move will bring more transparency and accountability in the MGNREGA Scheme. 99,000 crore rupees will be spent on rural development, water supply and sanitation in the current financial year.
{}<<<>>>{}
Finance Minister Pranab Mukherjee has taken over as the Chairperson of the Board of Governors of the Asian Development Bank at Manilla in the Philippines. He took charge at the 45th Annual Meeting of the ADB Board of Governors. Mukherjee will hold this post till May, 2013. Mr. Mukherjee said that the ADB has been a valued multilateral partner in India's economic growth. He said that as one of the founder members of the ADB, India’s association with the ADB dates back to 1966 while the bank's lending operations in the country commenced two decades later in 1986.
{}<<<>>>{}
In Iran, results from the run off elections show the rivals of President Mahmoud Ahmedinejad gaining strength in parliament. Iranian Mehr news agency reported that out of the 65 seats which went to the polls, opponents of the Iranian president won 41 seats, independents got 11 while Ahmadinejad loyalists were left with only 13 seats. More from our West Asia Correspondent:
"Friday's vote saw 130 candidates competing for 65 seats in Iran's 290-member parliament. The results were on expected lines as the rivals of President Ahmedinejad consolidated their gains. They have already registered an emphatic win in the first round of election in March this year. Iranian Parliament is a largely symbolic body with little sway over policy issues, but it has a say in the domestic matters. Experts say the new parliament is likely to pose a challenge to Ahmadinejad, who completes his second and final four-year presidential term in August 2013. The electoral reverses might complicate the President's plans to have a successor of his own choice and his plans to cut subsidies. Atul Tiwary, AIR News."
{}<<<>>>{}
President  Pratibha Devi Singh Patil yesterday visited Robben Island in Cape Town where South Africa's Anti-Apartheid leader Nelson Mandela was incarcerated for 18 years. Expressing her views in the visitor's book Mrs. Patil wrote that Robben Island is today a place of pilgrimage for all those who respect the inalienable right of all people to a life of freedom and dignity.
The President left
Cape Town for Durban last night.
{}<<<>>>{}
A special programme to mark the conclusion of the India Bangladesh joint celebrations of the 150th birth anniversary of Gurudev Rabindranath Tagore will be held in Dhaka this morning. Finance Minister Pranab Mukherjee reached Dhaka last night to participate in the programme as the Guest of Honour while Bangladesh Prime minister Sheikh Hasina will be the Chief Guest. Mr. Mukherjee is leading a high level delegation of officials which includes Sangita Gairola Secretary, Ministry of Culture and Jawhar Sircar, Chief Executive Officer of Prasar Bharati who had planned and implemented the Joint Celebrations programme with Bangladesh during his previous assignment as the Secretary. More from our correspondent:

"
India and Bangladesh have been jointly celebrating the 150th birth anniversary of Gurudev Rabindranath Tagore over the last one year by organizing programmes like dance, drama, music concerts, painting exhibitions, and other cultural and literary programmes in different cities of Bangladesh and India. The two hour long special concluding programme at the Bangabandhu International Convention Centre in Dhaka today includes Recitations of Tagore Poetry by Jayant Chattopadhyaya from Bangladesh and Sharmila Tagore from India, Tagore lectures by Dr. Pabitra Bhushan Sircar From India and Proefssor Fakhrul Alam from Bangladesh and also song and dance performances related to Tagore's works. this is SENTHIL RAJAN for  AIR NEWS from DHAKA."
Finance Minister Pranab Mukherjee is also scheduled to call on Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina before returning to Delhi this evening.  
{}<<<>>>{}
Italian vessel Enrica Lexie last night left the Kochi coast for Colombo, after being detained for nearly 80 days in connection with the shooting incident that killed two fishermen on February 15. The vessel, which was anchored off the Kochi coast, left around 11 P.M.
{}<<<>>>{}
Today is Budha Purnima. The day marks the birth, enlightenment and Mahaparinirvan of Mahatma Budha in the 7th century Before Christ. Buddhists from all across the world, including India, Srilanka, Japan, Singapore, Taiwan, Indonesia and Nepal celebrate the day with religious ferver.
In Bihar Budha Purnima is being celebrated with religious fervour and gaiety at Bodh Gaya where Lord Budha attained enlightment.
Our correspondent says several functions are being held to mark the auspicious occasion in the Ladakh region of
Jammu and Kashmir.
The President, the Vice President and the Prime Minister have greeted the people on the occasion of Budh Purnima.
Coinciding with 'Budha Purnima', the moon will be closest to the earth today than it will be on any other night in 2012 and will appear significantly larger.
{}<<<>>>{}
In the Indian Premier League Cricket match at Mohali last night, Rajasthan Royals beat Kings Eleven Punjab by 43 runs. Chasing a target of 178 to win, Kings Eleven Punjab could score only 134 for the loss of 8 wickets in the stipulated 20 overs.   
In the other IPL League match at the
Eden Garden in Kolkata, the Kolkata Knight Riders defeated Pune Warriors by seven runs.
In today's encounter, Mumbai Indians meet Chennai Super Kings at Wankhede Stadium, Mumbai while Bangalore Royal Challengers will clash with Deccan Chargers at Chinaswamy Stadium, Bengaluru.
{}<<<>>>{}
An Iranian trade delegation is to pay a six-day visit to India from today. Indian businessmen had visited the Islamic republic earlier this year. The Iranian delegation will visit New Delhi and Mumbai to expand trade relations and to explore new avenues of mutual co-operation.
{}<<<>>>{}
US Secretary of State Hilary Clinton has said Washington wants to see its partnership with India and Bangladesh to develop and flourish. Addressing a joint press conference after holding talks with Bangladesh Foreign Minister Dr. Dipumoni in Dhaka, Ms. Clinton said that Bangladesh and India are two important countries in South Asia and the United States wants to see both the countries as leaders on many fronts.
{}<<<>>>{}
The US President Barack Obama has launched his campaign for the November election with noisy rallies in Ohio and Virginia. He said the United States had battled its way back from recession under his leadership and warned that his Republican challenger Mitt Romney would go back to the policies that had created the economic mess such as tax cuts for the rich.
{}<<<>>>{}
NEWSPAPERS HEADLINES
The Chief Ministers' Conference on the National Counter Terrorism Centre, NCTC on the front page on most papers. Highlighting the strong objections raised by some Chief Ministers, the Hindustan Times reports "It's still no to NCTC : State's don't buy Centre's hardsell". The Tribune says "NCTC back on drawing board".
The DMK's support for Pranab Mukherjee as the next President of India is widely noticed. "Race heats up: DMK chief backs Pranab for Prez" reports the Hindustan Times. The Statesman also observes "DMK endorses Pranab for Prez".
Most papers take note of the move by a magisterial court to transfer the defamation complaint filed by retired Lieutenant General Tejinder Singh against Army Chief General VK Singh to a higher court. The Indian Express reports the court as saying "Pressure from Tejinder's lawyer, wont hear defamation case". Similarly, the Asian Age writes "Lieutenant General lawyer tried pressure, case shifted".
In a special front page story, the Hindu writes that the Supreme Court has set a three month deadline for the Madhya Pradesh government to ensure supply of clean drinking water to victims of the
Bhopal gas tragedy living in settlements around the Union Carbide factory. The paper reports that these people have been forced to drink contaminated water for over 30 years.  
In a bid to woo tourists, the Government has expanded the "visa on arrival" list to include nationals of
France, Germany and Russia states the Times of India in a front page report.
The switching off of the last of the nation's 50 nuclear reactors in
Japan is highlighted in many papers. "Curtains on nuke power in Japan as last reactor closed" writes the Tribune. The Indian Express observes "Japan free of nuclear power".
And finally, the Mail Today informs us of a unique initiative in Ahmedabad where an NGO called Gramshree has started a rent-a-sari service. Aimed at providing women from the lower economic strata a chance to wear saris they ordinarily cannot buy, this service rents out saris for 5 rupees a week.
 ०६.०५.२०१२ 
१४३०
मुख्य समाचार
  • भारत और बंगलादेश आपसी समस्याओं के बावजूद अपने सम्बन्ध और मजबूत करने पर सहमत।
  • अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत की तीन दिन की यात्रा पर कोलकाता पहुंची। वे मंगलवार को नई दिल्ली में असैन्य परमाणु सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और ईरान जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
  • भारत ने दुश्मन की मिसाइलों से सुरक्षा की प्रणाली विकसित की। जरूरत पड़ने पर दो शहरों में इसे तुरन्त तैनात किया जा सकेगा। भारत, दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल।
  • एशियाई विकास बैंक, भारत को विभिन्न परियोजनाओं के लिए छह अरब २५ करोड़ डॉलर की सहायता देगा।
  • आई.पी.एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मुम्बई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से मुम्बई म, जबकि दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स से बंगलूरू में।
  • तुर्की में अंताल्या में विश्व कप तीरन्दाजी में दीपिका कुमारी ने पहला रिकर्व स्वर्ण पदक जीता।
-----
भारत औेर बंगलादेश ने कहा है कि आपसी समस्याओं को, दोनों देशों के घनिष्ठ संबधों में बाधा नहीं बनने दिया जाएगा। गुरूदेव रविन्द्रनाथ ठाकुर की १५०वीं जयंती के साल भर से चल रहे समारोहों के समापन अवसर पर ढाका में एक समारोह में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि रविन्द्रनाथ ठाकुर के कृतित्व ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सेतु का काम किया है। उन्होंने कहा कि भौगौलिक रूप से दोनों देशों की सीमाएं भले ही बटीं हुई है लेकिन रविन्द्रनाथ टैगोर के साहित्य और रचनाओं ने हमेशा ही दोनों देशों की साझा संस्कृति, एकता और संपन्न विरासत का प्रतिनिधित्व किया है। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरूदेव की १५०वीं जयंती के समारोह को दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सहयोग की मुख्य घटना बताते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि इससे निश्चित रूप से आपसी संबंध और मजबूत हुए हैं और एक सार्थक आदान-प्रदान की शुरूआत हो सकेगी। बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने तैयार किए हुए भाषण से हटकर कहा कि भारत और बंगलादेश के निकट पड़ोसी होने के कारण कुछ समस्याएं हो सकती हैं लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि इनका समाधान नहीं हो सकता। समारोह के समापन के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर सहित दोनों देशों के जानेमाने कलाकार शामिल थे।
-----
अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन तीन दिन की भारत यात्रा पर कोलकाता पहुंच गई हैं। वे कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से रायटर्स बिल्डिंग में बातचीत करेंगी। अमरीकी पूंजी निवेश और खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। आज श्रीमती क्लिंटन विक्टोरिया मैमोरियल जाएंगी और भारतीय सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगी। उनकी यात्रा को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय नेताओं के साथ उनकी बातचीत के दौरान भारत-अमरीका असैनिक परमाणु सहयोग, दक्षिण एशिया क्षेत्र की सुरक्षा और ईरान जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। वे विदेशमंत्री एस एम कृष्णा के साथ- साथ, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलेंगी। डॉ० सिंह के साथ भेंट के दौरान वे दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी की प्रगति पर चर्चा करेंगी। भारत-अमरीका महत्वपूर्ण वार्ता का अगला दौर अगले महीने की १३ तारीख को वाशिंगटन में होना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीमती क्लिंटन की भारत के नेताओं के साथ ये वार्ता इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे चीन के नेताओं के साथ बातचीत के बाद भारत आई हैं। उधर, अमरीका में शिकागो में नेटो देशों का शिखर सम्मेलन होने वाला है, जहां अफगानिस्तान के बारे में कुछ अहम फैसले किये जा सकते हैं। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीका उस पर पाबंदियां लगा चुका है और वह भारत से भी कहता रहा है कि ईरान से कच्चे तेल का आयात कम करे। लेकिन भारत का कहना है कि वह किसी देश की एकतरफा कार्रवाई को नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र की तरफ से लगाये गये प्रतिबंधों को मान्यता देता है।
-----
ईरान का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल आज से छह दिन की यात्रा पर भारत आ रहा है। इससे पहले इस साल के शुरू में भारतीय व्यापारियों का एक शिष्टमंडल ईरान गया था। ईरानी प्रतिनिधिमंडल व्यापार संबंधों को बढ़ाने और आपसी सहयोग की नई संभावनाएं तलाशने के लिए नई दिल्ली और मुम्बई जाएगा।
-----
भारत ने दुश्मन की मिसाइलों से सुरक्षा की प्रणाली तैयार कर ली है। आदेश मिलने पर, इसे कम से कम दो शहरों में तुरन्त तैनात किया जा सकता है। भारत अब दुनिया के उन कुछ चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जिनके पास मिसाइल सुरक्षा कवच मौजूद है। इस प्रणाली को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डी आर डी ओ- ने तैयार किया है। इसका सफलतापूर्वक परीक्षण भी कर लिया गया है। इस प्रणाली से भारत पर हमला करने वाली दुश्मन की किसी भी मिसाइल को दो हजार किलोमीटर तक नष्ट किया जा सकता है। डी आर डी ओ के अध्यक्ष वी के सारस्वत ने नई दिल्ली में पीटीआई को बताया कि ये सुरक्षा प्रणाली कहीं भी बहुत कम समय में तैनात की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के दूसरे चरण में २०१६ तक इसकी क्षमता और बढ़ा दी जाएगी और इससे पांच हजार किलोमीटर की दूरी तक दुश्मन की मिसाइल को नष्ट किया जा सकेगा। इस प्रणाली के अंतर्गत दुश्मन की मिसाइलों को रोकने और बर्बाद करने के लिए पृथ्वी प्रक्षेपास्त्रों का इस्तेमाल किया गया है। श्री सारस्वत ने बताया कि इस प्रणाली के सभी उपकरणों का परीक्षण सफल रहा है।
-----
केन्द्र सरकार ने बिजली की भारी किल्लत से जूझ रहे बिहार को राहत देते हुए, उसे पटना जिले में बन रहे एनटीपीसी के एक हजार ३२० मेगावाट क्षमता के बाढ़ बिजली घर से, ५० प्रतिशत बिजली देने का फैसला किया है। केन्द्र ने बरौनी कारखाने को ईंधन की लगातार सप्लाई के मुद्दे पर कोयला मंत्रालय के साथ बातचीत करने पर सहमति व्यक्त की है। केन्द्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाल ही में भेजे एक पत्र में यह आश्वासन दिया है।
-----

एशियाई विकास बैंक - ए डी बी - भारत को विभिन्न परियोजनाओं के लिए अगले तीन वर्ष के दौरान छह अरब २५ करोड़ डॉलर की सहायता देगा। इसके तहत ऊर्जा, शिक्षा, परिवहन, शहरी विकास, कृषि, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। एशियाई विकास बैंक के सचिव रॉबर्ट डॉसन (क्ूंेवद) ने बताया कि २०१२-२०१४ की योजना अवधि के दौरान भारत में समग्र विकास की परियोजनाओं के लिए यह सहायता दी जाएगी। इन सभी परियोजनाओं में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे पहले एशियाई विकास बैंक ने भारत के लिए २४ अरब १२ करोड़ डॉलर के १५९ ऋण मंजूर किए थे।
-----
एक संसदीय समिति ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकारण को वित्तीय स्वयत्तता देने की जोरदार मांग की है, ताकि वह कर-मुक्त बांड जारी करके पैसा जुटा सके। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी की अध्यक्षता में, संसद की, परिवहन, पर्यटन और संस्कृति से संबद्ध स्थायी समिति ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकारण को अपनी परियोजनाएं पूरी करने के लिए वित्तीय स्वयत्तता देने की योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ी है। ये मिनी रत्न प्राधिकरण, कर-मुक्त बॉड से तीन सौ करोड़ रुपये जुटाने के अपने प्रस्ताव के लिए वित्त मंत्रालय की मंजूरी की अब भी प्रतीक्षा कर रहा है। इस रकम से देश के विभिन्न हवाई अड्डों का विकास और आधुनिकीकरण करने का प्रस्ताव है। चेन्नई और कोलकाता हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण के अलावा, प्राधिकरण अन्य पैंतीस नगरों के हवाई अड्डों के सुधार कार्य में लगा हुआ है। समिति ने आशा व्यक्ति की है कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण चालू वित्त वर्ष के दौरान आवंटित धन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेगा।
-----
हरियाणा में रोहतक से लगभग १४ किलोमीटर दूर खरावड़ गांव के पास आज तड़के दिल्ली आ रही पंजाब मेल के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये। कम से कम १९ यात्री घायल हुए हैं। रोहतक रेंज के आई जी पुलिस आलोक मित्तल ने बताया है कि ये हादसा लगभग साढ़े तीन बजे हुआ। एस-५ से एस-१० तक स्लीपर कोच और गार्ड तथा सामान वाला डिब्बा पटरी से उतरा है। घायलों को रोहतक के पी जी आई अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बचाव और राहत दल मौके पर भेजे गये हैं। पंजाब मेल के बाकी १६ डिब्बे दिल्ली रवाना कर दिये गये हैं। कुछ यात्रियों को बस से दिल्ली भेजा गया है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। रेल अधिकारियों ने बताया है कि लगभग तीन सौ मीटर पटरी को नुकसान पहुंचा है।
-----
असम ने ब्रह्मपुत्र नदी में जहाजरानी सुविधाएं बढ़ाने के लिए, केन्द्र से तीन सौ ६५ करोड़ रुपये का विशेष अनुदान देने को कहा है। ब्रह्मपुत्र, देश का दूसरा राष्ट्रीय जलमार्ग है। असम में सादिया से धुबरी तक इस नदी में लगभग आठ सौ ९० किलोमीटर तक जहाज चल सकते हैं। पिछले सोमवार को धुबरी में मेदेरतारी के पास एक नाव डूबने के बाद, कल केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने घटनास्थल का दौरा किया। असम सरकार ने उनके सामने विशेष अनुदान की यह मांग रखी। सोमवार को हुई त्रासदी में मरने वालों की संख्या ६३ हो गई है। करीब दो सौ यात्री अब भी लापता बताये जा रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा निवारण बल, सेना, सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के गोताखोर शवों की तलाश कर रहे हैं। बंगलादेश राइफल्स और कुड़ीग्राम जिला के अधिकारी भी अपने क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी में शवों की तलाश कर रहे हैं।
-----
मध्यप्रदेश में आज सुबह सिंगरोली जिले के चिंगीतोला क्षेत्र में कोयले की एक अवैध खान धंस जाने से छह लोगों की मृत्यु हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। शुरूआती खबरों के अनुसार करीब १४ लोग गैरकानूनी ढंग से खनन कर रहे थे। आठ लोगों को बचा लिया गया है। जिला प्रशासन ने तीन दिन पहले अवैध खान को बंद कराने के निर्देश दिये थे।
-----
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम -एच एस सी एफ डी सी - ने मार्च २०१२ तक, विभिन्न योजनाओं के तहत, १२ हजार से अधिक लोगों को लगभग ४८ करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दी है। इसमें नौ करोड़ रूपये की सब्सिडी भी शामिल है। हरियाणा की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने चंडीगढ़ में कहा कि निगम, लोगों को खुद का काम शुरू करने के लिए कर्ज देता है।
-----
राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील आज डर्बन में फिनिक्स फॉर्म का दौरा कर रही हैं। महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में १९०४ में डर्बन के निकट इस फार्म की स्थापना की थी। एक रिपोर्ट

डर्बन से ३६ किलोमीटर की दूरी पर प्रतिष्ठित फिनिक्स सेटलमेंट वर्ष १९०४ में महात्मा गांधी द्वारा भारत से आने वाले लोगों के रहने के लिए स्थापित किया गया था। महात्मा गांधी ने यहां एक हजार पॉड से सौ एकड़ जमीन खरीदी थी। इसका बुनियादी मकसद इंडियन ओपिनियन नामक की एक साप्ताहिक पत्रिका निकालना था और इस पत्रिका में एक राजनीतिक संगठन नडाल इंडियन कांग्रेस के विचारों को पेश करना था, जो बाद में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस की बुनियाद बनी। १९८५ में हुए जातीय दंगों में इस पुनर्वास कॉलोनी को तहस नहस कर दिया गया और महात्मा गांधी के निवास के साथ साथ सारे निवास नष्ट कर दिये गए, लेकिन जैसा कि महात्मा गांधी ने स्वयं कहा था कि हम धूल में मिलकर भी पुर्न जीवित हो जाएंगे और ऐसा ही हुआ। आकाशवाणी समाचार के लिए डर्बन से मणिकांत ठाकुर के साथ मैं तौहीद खान।

-----
आज बुद्ध पूर्णिमा है। दुनियाभर में यह पर्व श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ, उन्हें बोध की प्राप्ति हुई और महा-परिनिर्वाण मिला। बिहार में बोध गया में बोधि वृक्ष के नीचे विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। इसी वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को सम्यक्‌ सम्बोधि प्राप्त हुआ था। दुनियाभर से हजारों बौद्ध भिक्षु वहां एकत्र हुए हैं। भगवान बुद्ध की ८० फुट ऊंची प्रतिमा से बोधि वृक्ष तक शोभा यात्रा निकाली गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि महा-बोधि मंदिर को रंग-बिरंगी पताकाओं और फूलों से सजाया गया है।

पंचशील ध्वज से सजे बौद्धगया में आज सुबह बौद्धभिक्षुओं की धम यात्रा के साथ समारोह शुरू हुआ। बोधिस्त्व वृक्ष की छाव में धम सभा आयाजित की गई। इसमें भगवान बुद्ध के संदेश को मानवता के लिए सर्वोपरि बताया गया। बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर महाबोधी मंदिर सहित अन्य विदेशी महाविहारों में विशेष पूजा अर्चना आयोजित की गई है। आकाशवाणी समाचार के लिए बोद्धगया से कमल नयन बक्श।
उत्तर प्रदेश में, सारनाथ और कुशीनगर के दो प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थानों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े उत्तरप्रदेश में दो महत्वपूर्ण केन्द्रों सारनाथ और कुशी नगर में आज सुबह से ही कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सारनाथ में भगवान बद्ध के मंदिरों में विशेष प्रार्थना सभाएं की जा रही हैं। भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशी नगर में आज उनके निर्वाण स्थल से १२ किलोमीटर लम्बी एक रथ यात्रा निकाली गई। कुशी नगर में आज से ही दो माह तक चलने वाला बैशाखी मेला भी शुरू हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विदेशी भक्त भी जमा हैं। जाकिर मलिक के साथ संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
इस अवसर पर दार्जिलिंग और सिक्किम के सभी बौद्ध मठों में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। लद्दाख क्षेत्र में बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यहां बौद्ध मंठों को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। बौद्ध मठों की धरती के नाम से मशहूर लेह में आज बुद्धपूर्णिमा काफी उत्सह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। आज बौद्ध मठों के साथ-साथ पूरे लेह शहर को भी खूबसूरत पारम्परिक झंडों और पताकों से सजाया गया है। लेह के प्रसिद्ध पोली ग्राउंड में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है, जिसमें स्कूली बच्चे लद्दाख की धार्मिक परम्परा और संस्कृति की झलक पेश कर रहे हैं। गौतम बुद्ध का शांति, अहिंसा, करूणा और दया का संदेश आज के समय में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पौराणिक काल में था। आज ही के दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ, ज्ञान की प्राप्ति हुई और फिर महा परिनिर्माण को प्राप्त। हुए। तब से बुद्धपूर्णिमा के दिन को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। लेह से यांग के साथ दिवाकर कुमार आकाशवाणी के लिए।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। नेपाल में बड़ी संख्या में लोग काठमांडु के ऐतिहासिक स्वयंभू नाथ मंदिर और बौद्ध स्तूप पर प्रार्थना कर रहे हैं और दीप जला रहे हैं। भगवान बुद्ध के जन्म स्थान लुम्बिनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्रीलंका, जापान, सिंगापुर, ताईवान और इंडोनेशिया में भी बुद्ध पूर्णिमा मनाये जाने के समाचार मिले हैं। आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है कि आज चंद्रमा पृथ्वी के बहुत अधिक निकट होगा। चांद, आकार में बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई देगा। इसे सुपर मून कहा जाता है। इस वर्ष २८ नवंबर को चंद्रमा पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर दिखाई देगा।
-----
आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मुम्बई इंडियन्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से वानखेड़े स्टेडियम मुम्बई में और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का डेक्कन चार्जर्स से चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलौर में होगा। कल रात मोहाली में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को ४३ रन से हरा दिया। ईडन गार्डन, कोलकाता में खेले गए एक अन्य मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुणे वारियर्स को सात रन से हराया।
-----
भारत की दीपिका कुमारी ने तुर्की में विश्व कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में अपना पहला रिकर्व गोल्ड मेडल जीता है। उसने कोरिया की ली सुंग जिन को इस प्रतियोगिता के फाइनल के दूसरे चरण में चार के मुकाबले छह अंकों से हराया। हालांकि दीपिका पहला सैट २७-३० से हार गई थी। लेकिन उसने दूसरे सैट को २९-२७ और तीसरे सैट को २७-२६ से जीतकर शानदार वापसी की। चौथे सैट में २७-२९ से हारने के बावजूद उसने पांचवां सैट २८-२७ से जीता और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
1400 HRS
6th May, 2012
THE HEADLINE:
  • India and Bangladesh agree to take their relations to a more meaningful give and take in spite of bilateral problems.
  • US Secretary of State Hillary Clinton arrives in Kolkata on a three day visit to India; Civil nuclear cooperation, regional security and Iran among key issues to be discussed in New Delhi on Tuesday.
  • India develops missile defence shield to protect at least two cities, bringing the country at par with an elite group of nations.
  • Asian Development Bank to provide 6.25 billion dollar assistance to India for various projects.
  • Mumbai Indians take on Chennai Super Kings in Mumbai, in the IPL Cricket tournament; Bangalore Royal Challengers to clash with Deccan Chargers in Bengaluru this evening.
In Archery, Deepika Kumari wins first World Cup recurve gold medal at Antalya in Turkey.
{}<<<>>>{}
A host of strategic bilateral issues, including extradition treaty, Teesta water treaty and boundary implementation agreement are expected to be high on the agenda in the first Indo-Bangla Joint Consultative Commission, JCC meeting to be held in New Delhi tomorrow.
According to an official statement, External Affairs Minister S M Krishna and his Bangladeshi counterpart Dipu Moni will co-chair the JCC meeting, which was formed under the framework agreement on development and cooperation signed during the Prime Minister Dr Manmohan Singh's visit to Dhaka in September last year.
The JCC, which was envisaged as an annual event at the level of foreign ministers, will also explore newer avenues for cooperation including progress of activities under the Framework Agreement, besides discussions on a wide range of issues, including water sharing, connectivity, border security and trade. The Commission is also expected to review the progress made in implementation of the accords signed during Sheikh Hasina's visit to New Delhi in 2010 and Dr. Singh's reciprocal visit to Bangladesh.
Our correspondent reports that India has been pushing for early signing of an extradition treaty that will facilitate bringing back of insurgents from north-eastern India holed up in Bangladesh.
Later during the day, the Bangladesh Foreign Minister would be the Guest of Honour and participate on behalf of her government at the closing ceremony of the year-long joint celebrations of the 150th birth anniversary of Rabindranath Tagore. Vice-President Hamid Ansari would be the Chief Guest at the ceremony to be held at Vigyan Bhavan in New Delhi.
{}<<<>>>{}
Civil nuclear cooperation, regional security and Iran are among the key issues that US Secretary of State Hillary Clinton is expected to discuss with External Affairs Minister S M Krishna during their meeting in New Delhi on Tuesday. On the last leg of her three-nation Asia tour, Clinton arrived in Kolkata from Bangladesh today, where she is to hold talks with West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, before arriving New Delhi tomorrow.
During her stay in the national capital, she is expected to call on Prime Minister Dr. Manmohan Singh apart from holding talks with Mr Krishna, during which they will also review progress made in their countries' strategic partnership ahead of the India-US strategic dialogue to be held in Washington on 13 th of next month.
Our correspondent reports that the meeting between Clinton and Indian leaders gains significance as it comes immediately after her high-level talks in China and ahead of the crucial NATO summit in Chicago, where some important decisions are expected to be made on Afghanistan. The US, which has imposed sanctions against Tehran, has been asking India to restrict its import of crude oil from Iran but New Delhi has been maintaining that it only accepts sanctions which are made by the United Nations and not unilateral sanctions.
{}<<<>>>{}
India has developed a missile defence shield which can be put in place at a short notice to protect at least two cities, bringing the country at par with an elite group of few nations. The shield, developed by Defence Research Development Organisation, has been tested successfully. With this an incoming ballistic missile with the range of up to 2,000 kms can be destroyed. Talking to PTI in New Delhi, DRDO chief V K Saraswat said, the Ballistic Missile Defence shield is now mature and we are ready to put phase one in place and it can be put in very short time. He said, the system is to be upgraded to the range of 5,000 kms by 2016.
The DRDO used variants of Prithvi missiles as simulated targets and successfully intercepted missiles in test-firings. Mr. Saraswat said, all the elements such as long-range radars and tracking devices, real-time data link and mission control system required for the missile system, have been realized successfully. Under the phase two of the project, the premier defence research agency would upgrade the system to handle ballistic missiles with the range of 5,000 kms.
{}<<<>>>{}
In Haryana, at least 19 passengers were injured when eight coaches of the Delhi-bound Firozpur-Mumbai Punjab Mail derailed near Kharawar village, about 14 km from Rohtak in the wee hours today. Mr. Alok Mittal, the IGP of the Rohtak Range, informed that the incident took place around 3:30 am. The derailed coaches include sleeper coaches from S-5 to S-10, apart from the guard-cum-luggage van. The injured have been admitted to the PGIMS hospital in Rohtak.
Mr. Mittal said that all the officers have reached the spot and rescue and relief operations are on. He said that the 16 remaining bogies of the train have been flagged off to Delhi. Some of the passengers have been sent to Delhi by buses.
The Railway authorities have started an investigation to ascertain the cause of the accident. They said, around 300 metres of railway track has been damaged.
{}<<<>>>{}
The Centre is to examine carefully the suggestions made by the Chief Ministers at the day-long conference on the National Counter Terrorism Centre, NCTC, held in New Delhi yesterday. The Home Minister P Chidambaram said, the Centre will look into the concerns of some Chief Ministers on locating the NCTC in the Intelligence Bureau, IB, and the undertaking of operations in the states by the Centre even in exceptional cases. Addressing a news conference after the meeting, he said, the decision to locate the NCTC in the IB was taken on the basis of recommendations made by a Group of Ministers in 2001.
Several non-Congress Chief Ministers raised objections against the National Counter Terrorism Centre in its present form. However, Chief Ministers of Rajasthan, Maharashtra and Andhra Pradesh supported the Centre on the NCTC issue.
{}<<<>>>{}
The Centre has decided to go for compulsory auditing of the Mahatma Gandhi national Rural Employment Guarantee Scheme, MGNREGA, by Chartered Accountants appointed by the Comptroller and Auditor General, CAG. It has been decided to go for physical verification of at least 10 to 15 percent of the work orders and expenditure details of works under MGNREGA. Union Minister of Rural Development, Jairam Ramesh, told media persons at Bhubaneswar that the decision will be implemented from the current financial year.
He said, the move will bring more transparency and accountability in the MGNREGA Scheme. 99,000 crore rupees will be spent on rural development, water supply and sanitation projects in the current financial year.
{}<<<>>>{}
A Parliamentary panel has made a strong pitch for grant of financial autonomy to Airports Authority of India, AAI, allowing it to raise funds through tax-free bonds. Headed by CPI-M leader Sitaram Yechury, the Parliamentary Standing Committee on Transport, Tourism and Culture, in its latest report, noted that the much-emphasized financial autonomy to AAI to plan and execute its projects, has not materialized so far.
The AAI, a mini-ratna, has long been awaiting the Finance Ministry's approval to its proposal to raise 3,000 crore rupees through tax-free infrastructure bonds to fund various airport development and modernization projects.
The Committee's 174th report, tabled in the Parliament last week, also asked the government to lend a helping hand to AAI in recovering its outstanding dues from various agencies for the services rendered to them, so that its cash flow was maintained at the desired level.
{}<<<>>>{}
The President, Mrs. Pratibha Devisingh Patil is visiting Phoenix farm in Durban today. The Phoenix farm was set up by Mahatma Gandhi near Durban in 1904 in South Africa. Our Correspondent covering the visit has filed this report:-
"phoenix Settlement , 26km from Durban is Gandhi's first experiment with community living and agriculture to Sabarmati Ashram. In 1904, he bought the 100 acres holding for 1000 pounds. His basic purpose behind moving to the farm house was publishing the Indian Opinion weakly in which he quote the spirit of Natal Indian Congress, a political organisation that remain the guiding spirit for the later day African National Congress. The farm was founded on ideas of simplicity and equality where Mahatma Gandhi tried to persuade relatives who had come with him from India to settle down. The community was classified into daily wage workers and skimmers comprising Indians who were given an acre of land each, the house ,the montly allowance of 3 pounds for working in the press and the share of profit if any. With Tauhid Khan, this is Manikant Thakur from Phoenix Settlement in Durban, South AFrica."
{}<<<>>>{}
The Asian Development Bank, ADB, will provide an assistance of 6.25 billion US Dollars to India over the next three years for various projects, including those in the energy and education sectors. The other key areas are transport, energy urban development, agriculture, natural resource management and finance.
According to Secretary ADB Robert Dawson, the assistance for the plan period 2012-2014 will support inclusive and environmentally sustainable growth in the country. Earlier, the ADB had approved 159 loans both sovereign and non-sovereign for India amounting to 24.12 billion US Dollars.
{}<<<>>>{}
Assam Government has demanded the Centre to release a special grant of 365 crore rupees for improvement of shipping facilities in the river Brahmaputra. The Brahmaputra River, declared as the second National Waterways of the Country, has 891 Kilometre navigable length of waterways from Sadiya to Dhubri in Assam. The demand was placed before the Union Shipping Minister G. K. Vasan, who visited last Monday’s ferry boat tragedy site at Medertari in Dhubri district yesterday.
Mr Vasan reviewed the entire shipping system in the river Brahmaputra with the Assam Minister for Transport Chandan Brahma and other top officials. Meanwhile, with one more body recovered, the toll in the worst-ever boat tragedy has gone up to 63. Around 200 passengers of the ferry are still reported to be missing. Search for more bodies is on by the divers of the National Disaster Response Force, Army, BSF and Police.
{}<<<>>>{}
Buddha Purnima is being celebrated with religious fervour and gaiety by Buddhists across the world today. The day marks the birth, enlightenment and Mahaparinirvan of Mahatma Budha in the 7th century Before Christ. At Bodh Gaya where Lord Budha attained enlightenment, a special prayer was organised under Bodhi tree for world peace Thousands of monks across the world have assembled at the Mahabodhi temple to offer prayer.
The celebration began with a procession from the 80-ft tall Buddha statue up to the Bodhi tree behind the temple. Monks , including members of the International Buddhist Council, took part in the procession. AIR Correspondent reports, the Mahabodhi Temple wears a festive look and is decorated with colorful flags and flowers.
In Uttar Pradesh, several programmes are being organized in two main pilgrim centers of Sarnath and Kushinagar. Our correspondent reports:
"The celebration of Buddha Purnima is not only a festival but it reminds us of Buddha's teachings of life. Several programmes are being organized in two main pilgrim centers of Sarnath and Kushinagar in Uttar Pradesh. In Sarnath special prayer sessions are being organized in different Buddha temples. A large number of devotees of Buddha from other countries have also assembled. In Kushinagar, a 12-kilometer rath yatra was organised on the occasion. Two-month long Baishak Fair has also begun at Kushinagar. With Sanjay Pratab Singh, this is Zakir Malik for AIR News, Delhi"
The President, the Vice President and the Prime Minister have greeted the people on the occasion of Budh Purnima. In neighbouring Nepal, a large number of Buddhists have gathered at the historic Swayambhunath temple and Boudha Stupa in Kathmandu to offer prayers and light lamps. A special function is being organised in Lumbini, the birth-place of Buddha. Reports of celebrations have also come in from Srilanka, Japan, Singapore, Taiwan and Indonesia.
Coinciding with 'Budha Purnima', the moon will be closest to the earth today than it will be on any other night in 2012 and will appear significantly larger and brighter. The phenomenon is called supermoon. On November 28 this year, the moon will be farthest from earth.
{}<<<>>>{}
In Kerala, Calicut International airport is badly in need of expansion of development activities. A report from our Kozhikode Correspondent.
Calicut International Airport which began in 1988 and stationed at Karipur is facing problems related to lack of expansion of infrastructure facilities. Most modern equipments are needed to ensure safety of air passengers. The development works of the airport will be badly hit if the government fails to give land at the earliest. Most passengers to the gulf countries from Kerala depend on Calicut airport. All Haj flights from Kerala, Male and Lakshadweep are operated from this airport. Civil aviation Director Mr Bharath Bhushan who visited the airport recently said that top priority will be given to the development of the Calicut international airport. A yearlong development works have been planned in connection with the silver jubilee celebration of the airport. K.P.Rajeevan/Air News/ Kozhikode.
{}<<<>>>{}
Greeks have begun voting in the parliamentary elections, with the country's two mainstream parties expected to lose support to anti-austerity candidates. The centre-left Pasok and centre-right New Democracy parties have been in coalition since last November.
{}<<<>>>{}
Japan has switched off its last functioning nuclear reactor, leaving the country without atomic power for the first time in four decades. Japan's last operational nuclear reactor at Tomari on the northern island of Hokkaido was shut down overnight. Like the country's 49 other functional reactors, it has been taken offline for routine maintenance.
Not one has been switched back on because of opposition from local communities fearful of nuclear power since an earthquake and Tsunami last year caused meltdowns at Fukushima power station.
{}<<<>>>{}
Mumbai Indians will take on Chennai Super Kings in a league match of the IPL Twenty-20 cricket tournament today at Wankhede Stadium in Mumbai. The match will be played at 4 P.M. In another match today, Bangalore Royal Challengers will clash with Deccan Chargers at M.Chinnaswamy Stadium in Bengaluru at 8 P.M.
{}<<<>>>{}
In Archery, India's Olympic prospect Deepika Kumari won her first World Cup individual recurve gold medal at Antalya in Turkey today. She beat Korea's Lee Sung Jin by six set points to four in the final of the Stage 2 of the championship. 
०६.०५.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :
  • राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के ५६ विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।
  • भारत-बंगलादेश संयुक्त परामर्शदात्री आयोग की पहली बैठक कल नई दिल्ली में। प्रत्यर्पण संधि और तीस्ता जलसंधि सहित विभिन्न महत्वपूर्ण आपसी मुद्दों पर प्रमुखता से बातचीत की आशा।
  • अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भारत की तीन दिन की यात्रा पर कोलकाता पहुंची।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री ने नई राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन किया। सी.पी.एन.-यू.एम.एल. का सरकार में शामिल ना होने का फैसला।
  • फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम दौर का मतदान जारी।
  • मुम्बई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो विकेट से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और डेक्कन चार्जर्स के बीच मुकाबला जारी।
-------
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के ५६ विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आज जयपुर में विधानसभा में विपक्ष की नेता श्रीमती वसुंधरा राजे को इन विधायकों ने अपने इस्तीफे सौंपे। ये विधायक पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाब चन्द कटारिया की लोक जागरण यात्रा का विरोध कर रहीं श्रीमती राजे का समर्थन कर रहे हैं। श्रीमती राजे के निकट सहयोगी विधायक भवानी सिंह राजावत ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए। इससे पहले श्री कटारिया ने कल अपनी यात्रा रद्द करने की घोषणा की। श्रीमती राजे ने कहा था कि अगर श्री कटारिया को उदयपुर संभाग में लोक जागरण यात्रा करने की अनुमति दी गई तो वे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देंगी।

श्री गुलाब चंद कटारिया की उदयपुर संभाग में होने वाली लोक जागरण यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती वंसुधरा राजे के रूख के बाद भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान ईकाइ में दरार खड़ी हो गई है। श्री राजे का निवास दिन भर गतिविधियों का केन्द्र रहा जहां लगातार एक के बाद एक विधायक आए और उन्होंने अपने इस्तीफे सौंपे, हालांकि श्रीमती राजे ने कहा है कि ये पार्टी का अंधरूनी मामला है जिसे पार्टी के भीतर ही सुलझा लिया जाएगा लेकिन भाजपा के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इस मुद्दे पर केन्द्रीय नेतृत्व के दखल के बाद ही कुछ समाधान संभव है।

अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार जयपुर
-------
भारत-बंगलादेश संयुक्त परामर्शदात्री आयोग की कल नई दिल्ली में होने वाली पहली बैठक में प्रत्यर्पण संधि, तीस्ता जलसंधि और सीमा समझौते के कार्यान्वयन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण आपसी मुद्दों पर प्रमुखता से बातचीत होने की आशा है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार विदेशमंत्री एस.एम. कृष्णा और बंगलादेश की विदेशमंत्री दीपू मोनी इस बैठक की सहअध्यक्षता करेंगे। इस आयोग का गठन पिछले वर्ष सितंबर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बंगलादेश यात्रा के दौरान विकास और सहयोग के बारे में किए गए समझौते के तहत किया गया था। आयोग की हर वर्ष होने वाली बैठक में सहयोग के नए अवसरों का पता लगाया जाएगा। इनके अलावा पानी के बंटवारे, संपर्क, सीमा-सुरक्षा और व्यापार सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत प्रत्यर्पण संधि पर जल्द हस्ताक्षर किये जाने पर जोर दे रहा है। इससे बंगलादेश में छिपे भारत के पूर्वोत्तर के उग्रवादियों को वापस लाने में मदद मिलेगी।
बंगलादेश की विदेशमंत्री कल नई दिल्ली में गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की डेढ़ सौवीं जयंती के वर्षभर चलने वाले संयुक्त समारोहों के समापन समारोह में भी भाग लेंगी। समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मुख्य अतिथि होंगे।
-------
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि भारत ने बंगलादेश को एक अरब डालर की ऋण सुविधा में से बीस करोड़ डालर अनुदान के रूप में देने का फैसला किया है। श्री मुखर्जी ने बंगलादेश के इलेक्ट्रानिक और प्रिन्ट मीडिया के सम्पादकों के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बैठक के दौरान उन्हें यह बताया। श्री मुखर्जी ने बताया कि बंगलादेश को दिए जाने वाले बीस करोड़ डालर के अनुदान का वह अपनी किसी भी परियोजना के लिए इस्तेमाल कर सकता है। श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत-बंगलादेश संयुक्त नदी आयोग के तहत एक उप समिति बनाने पर भारत सहमत हुआ है जो तिपाईमुख परियोजना से जुड़े सभी मुद्दों की जांच करेगी।
-------
अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन कल कोलकाता में राइटर्स बिल्डिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत करेंगी। मुलाकात के दौरान राज्य में अमरीकी निवेश पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। राइटर्स बिल्डिंग के चारो तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अमरीकी गुप्तचर एजेंसी-एफबीआई के अधिकारियों ने कोलकाता के वरिष्ठ पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ राइटर्स बिल्डिंग का निरीक्षण किया। श्रीमती क्लिंटन आज कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल देखने गईं और वहां कुछ चीजों को देखकर काफी प्रसन्न हुईं। अमरीकी विदेश मंत्री, कल दोपहर बाद नई दिल्ली पहुंचेगी।
-------
नेपाल में प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने नई राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन किया है। इसमें बारह मंत्री शामिल किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने शांति प्रक्रिया को तेज करने और इस महीने की २७ तारीख की निर्धारित समय- सीमा में नए संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए बृहस्पतिवार को बुलाई गई बैठक में बड़े राजनीतिक दलों के बीच बनी सहमति के तहत नई सरकार का गठन किया है। प्रधानमंत्री ने सबसे बड़ी पार्टी यू.सी.पी.एन.-माओवादी, मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट से मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया ।

इस बीच, सीपीएन-यूएमएल ने बाबूराम भट्टराई के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय एकता सरकार में फिलहाल शामिल नहीं होने का फैसला किया है। पार्टी की स्थायी समिति की आज काठमांडू में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
-------
फ्रांस में आज राष्ट्रपति पद के लिए दक्षिणपंथी निकोला सारकोजी और उनके प्रतिद्वंद्वी सोशलिस्ट पार्टी के फ्रेंकोइस होलैंडे के बीच चुनाव के वास्ते अंतिम दौर का मतदान हो रहा है। स्थानीय समय के अनुसार मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ । आतंरिक मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि स्थानीय समय-१२ बजे तक लगभग ३१ प्रतिशत मतदान हुआ था । मतदान पूर्व सर्वेक्षण मे कहा गया है कि सारकोजी की हार के संकेत है, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी स्थिति थोड़ी मजबूत कर ली है। फ्रांस के बाहर शनिवार को दूसरे दौर का मतदान शुरू हुआ। कनाडा, अमरीका और दक्षिण अमरीका में मतदान समाप्त हो गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आज सुबह मतदान शुरू हुआ।
-------
ग्रीस में संसदीय चुनावों में मतदान जारी है। दो साल पहले शुरू हुए ऋण संकट के बाद देश में पहली बार चुनाव कराए जा रहे हैं। स्थानीय समय के अनुसार आज शाम सात बजे तक नब्बे लाख अस्सी हजार नागरिकों ने वोट डाले। आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि अंतिम चुनाव परिणामों की घोषणा कल की जाएगी।
-------
सीरिया में संसद के ढाई सौ सदस्यों के चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे। सरकार ने कहा है कि कल होने वाला मतदान देश में लोकतांत्रिक सुधारों के प्रति उसकी इच्छा शक्ति का सूचक है। ब्यौरा हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता से।

सीरिया में संसद के चुनाव हिंसा के साए में हो रहे हैं जबकि संघर्ष विराम पूरी तरह लागू नहीं हो पाया है। देश में नये संविधान के पारित होने के बाद यह पहला मौका है जब बहुदलीय आधार पर संसद की २५० सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। सत्ता पर पार्टी का एकाधिकार खत्म करने के साथ ही इस बार सात पार्टियों के ७ हजार १९५ उम्मीदवार २५० सीटों के लिए चुनाव मैदान में है। सत्तारूढ पार्टी नेशनल प्रोग्रसिव फ्रंट गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ रही है। प्रमुख विपक्षी गुट सीरिया नेशनल काउंसिल ने चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया है और इसे महज एक छलावे की संज्ञा दी है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचारे
-------
भारत ने कहा है कि वह अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका में मानव संसाधनों के विकास और क्षमता निर्माण में दक्षिण अफ्रीका सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने यह बात आज डर्बन में फ्यूनिक्स सेटलमेंट में महात्मा गांधी सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा और कौशल विकास में मदद की दृष्टि से भारत का यह प्रयास काफी महत्वपूर्ण है। इस सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र से युवाओं को ज्ञान अर्जन में काफी लाभ होगा। फ्यूनिक्स सेटलमेंट की स्थापना १९०४ में महात्मा गांधी ने कम्युनिटी लिविंग के लिए प्रायौगिक तौर पर की थी। श्रीमती पाटील आज डॉक्टर जे.एल. दुबे मेमोरियल भी गईं और उन्होंने महात्मा गांधी के एक सहयोगी और अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की।
-------
आज बुद्ध पूर्णिमा है। दुनियाभर में यह पर्व श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ, उन्हें बोध की प्राप्ति हुई और महा-परिनिर्वाण मिला। बिहार में बोध गया में बोधि वृक्ष के नीचे विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। इसी वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को सम्यक्‌ सम्बोधि प्राप्त हुआ था। दुनियाभर से हजारों बौद्ध भिक्षु वहां एकत्र हुए हैं। भगवान बुद्ध की ८० फुट ऊंची प्रतिमा से बोधि वृक्ष तक शोभा यात्रा निकाली गई।
जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में बुद्ध पूर्णिमा पारम्परिक श्रद्धा और धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि लेह में आयोजित मुख्य समारोह में पहली बार बौद्ध भिक्षुओं ने धार्मिक विधि के अनुसार मुखौटा नृत्य प्रस्तुत किया।
आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बौद्ध मठो की धरती के नाम से मशहूर लेह की रौनक और खुबसूरती देखने लायक है। इस वक्त पूरा शहर चांद की दूधिया रोशनी और दीपो की जगमगाहट से जगमगा उठा है। बौद्ध मठों के साथ-साथ घरों में भी लोग दीप जला रहे हैं। इससे पहले आज लेह के प्रसिद्ध पोलो ग्राउंड में खास धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पहली बार बौद्ध भिक्षुकों ने मास डांस का प्रदर्शन किया। सुबह से ही आज लोग भगवान बुद्ध की झांकी को देखने के लिए उमड़ पड़े स्कूली बच्चे इस झांकी बेहतरीन तरीके से पेश कर रहे थे जिसमें भगवान बुद्ध के हर संदेश को लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश की गई।

लेह से यानचन के साथ दिवाकर कुमार आकाशवाणी के लिए
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
-------
आज चन्द्रमा पृथ्वी के निकट आ रहा है तथा आकार में बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई दे रहा है। इस घटनाक्रम को सुपरमून कहा जाता है। इसमें चन्द्रमा आकार में १४ प्रतिशत बड़ा और तीस प्रतिशत अधिक चमकीला दिखाई देता है। चन्द्रमा के सबसे बड़े आकार में होने पर इसकी दूरी तीन लाख ८४ हजार किलोमीटर की बजाय तीन लाख ५६ हजार चार सौ किलोमीटर होगी।
-------
आई.पी.एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के इस समय बंगलुरू में डेक्कन चार्जर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर से हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने ताजा समाचार मिलने तक १३ ओवर में १ विकेट पर ९३ रन बना लिए हैं।
इससे पहले एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को दो विकेट से हरा दिया। मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने आठ विकेट पर १७३ रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने जीत का लक्ष्य आठ विकेट खोकर मैच की अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया। सचिन तेंदुलकर ने ७४ और रोहित शर्मा ने ६० रन बनाए।
आई पी एल में सोमवार को खेले जाने वाले एकमात्र मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।
-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा से कल प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है : गेहूं खरीद और भंडारण यानी ूीमंज चतवबनतउमदज ंदक ेजवतंहमण्
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। दिल्ली के बाहर के श्रोता दिल्ली का एसटीडी कोड ०११ लगाना न भूलें। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
-------
झारखंड में प्रधानमंत्री गा्रमीण सड़क योजना के तहत पिछले वित्त वर्ष के दौरान सात हजार २८५ किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सारंडा वन क्षेत्र में पिछले दो महीने के दौरान लगभग ग्यारह किलोमीटर मेटल रोड का निर्माण किया गया है।
-------
दिल्लीवासियों को आज दूसरे दिन लगातार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। आज का अधिकतम तापमान भी ४० डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जो कि इस मौसम में सबसे ज्यादा तापमान है। न्यूनतम तापमान २५ दशमलव ४ डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों में राजधानी और आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहने और शाम में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

2100 HRS
6th May, 2012
THE HEADLINES:
  • 56 BJP MLAs in Rajasthan resign from primary membership of the party.
  • First Indo-Bangla Joint Consultative Commission meets in New Delhi tomorrow; Bilateral issues like extradition treaty and Teesta water treaty likely to dominate the agenda.
  • US Secretary of State Hillary Clinton arrives in Kolkata on a 3-day visit to India.
  • Nepal Prime Minister forms a new national unity government; CPN-UML decides not to join Baburam Bhattarai led government.
  • Second and final round of voting is underway for French presidential elections.
  • Mumbai Indians beat Chennai Super Kings by two wickets; Another match between Royal Challengers Bangalore and Deccan Chargers is underway.
<><><>

In Rajasthan, 56 BJP MLAs tendered their resignations today from the primary membership of the party. They handed over their resignations to the leader of Opposition Vasundhara Raje at Jaipur. All these MLAs are supporting Mrs Raje who opposed the Lok Jagran Yatra of senior party leader Gulab Chand Kataria yesterday.
An MLA and a close associate of Vasundhara Raje, Bhawani Sinh Rajawat told media persons that the Party should declare Mrs Raje as the Chief Ministerial candidate in the next assembly elections. Senior BJP leader Gulab Chand Kataria called off his Yatra yesterday.
Mrs Raje said if Kataria will be allowed to conduct his Yatra in Udaipur division she will resign from the primary membership of the party. She, however, said that the issue will be solved amicably within the party. Our correspondent has filed this report:
Mrs. Vasundra Rajes stand over Gulab Chandra Kataria’s Lok Jagran yatra has created a rift in state BJP unit. Today the residence of Mrs. Raje was centre of activity where many MLAs reached and handed over their resignations . Though Mrs. Raje said that it is BJPs internal matter. It will be resolved within the party but according to reliable party sources this issue will be resolved only after intervention of central leadership as Kataria also has a very high status and support of hardcore group of BJP. Now it is assumed that this storm in BJP wall end in change of some key posts in the state unit. Anurag Vajpeyi AIR News Jaipur
<><><>
The Congress says, the National Counter Terrorism Centre is the need of the hour to fight terrorism in the country. Talking to reporters in New Delhi, party spokesman Rashid Alvi said, the government is consulting all chief ministers and political parties to evolve a consensus over the issue.
NCTC is the need of the hour. Government of India is trying its best to create a consensus. We are consulting all the Chief Ministers and all the political parties.
BJP spokesman Ravi Shankar Prasad said that terrorism should be tackled with the coperation of the states.
There is no contradiction between fight against terrorism and federal structure. Fight against terrorism should be with the cooperation, co-ordination and active participation of the states and not through the violation of rights of states by the centre.
<><><>
The first Indo-Bangla Joint Consultative Commission, JCC meeting will be held in New Delhi tomorrow. A host of bilateral issues, including extradition treaty, Teesta water treaty and boundary implementation agreement are expected to dominate the agenda. An official statement said, External Affairs Minister SM Krishna and his Bangladeshi counterpart Dipu Moni will co-chair the meeting of the JCC, which was formed under the framework agreement on development and cooperation signed during Prime Minister Dr Manmohan Singh's visit to Dhaka in September last year.
<><><>
India and Bangladesh will form a sub-committee of experts to remove any confusion about proposed cross border Tipaimukh hydro-power project. Finance Minister Pranab Mukherjee announced this today while interacting with the Editors of the Bangladesh Electronic and print media of Bangladesh after meeting with the Prime Minister Sheikh Hasina in Dhaka. He said India will write off 200 million US dollars of the 1 billion US dollar line of credit offered to Bangladesh. Mr. Mukherjee also promised to implement all bilateral agreements, including those that have witnessed delays.
<><><>
The US Secretary of State Hillary Clinton arrived in Kolkata today on a 3-day visit to India. She will hold talks with West Bengal Chief Minister, Mamata Banerjee at the Writers' Building tomorrow. Matters of mutual interests including US investment and FDI in retail sector are likely to figure in the talks. Mrs Clinton today visited Victoria Memorial, the grand edifice of the British Raj in Kolkata.
She will leave for New Delhi tomorrow.
<><><>
Nepal's Prime Minister Baburam Bhattarai has formed a new national unity government, inducting 12 ministers. The Premier formed the government as per a deal reached among the major political parties on Thursday night to expedite the peace process and to draft the new Constitution within the May 27 deadline. The Prime Minister inducted ministers from the largest party UCPN (Maoist), the main opposition Nepali Congress and United Democratic Madhesi Front.
The CPN-UML has decided not to join the Baburam Bhattarai led national unity government for now. This was decided at a meeting of the party’s Standing Committee held in Kathmandu today. In a statement the CPN-UML has objected to the arbitrary change of structure of certain ministries and the sharing of ministerial portfolios by going against the spirit of the five-point agreement.
<><><>
The second round of voting is underway for French presidential elections. The run-off will decide the fate of incumbent President Nicolas Sarkozy and the Socialist Francois Hollande. The campaign has been dominated by the faltering economy and their different approaches to the euro zone debt crisis. Both contenders are telling supporters it is likely to be an extremely tight result, so every vote will count.
<><><>
Voting is also underway in Greece to elect a new Parliament. Today's poll is the country's first parliamentary election since the start of its debt crisis two years ago. Outgoing Prime Minister Lucas Papademos and party leaders expressed optimism over the outcome of the election which has turned into a kind of austerity and reform referendum that could seal the debt-laden country's future.  
Opinion polls have suggested that the two main parties that have been alternating in power for almost four decades, the socialist PASOK party and the conservative New Democracy party will be punished for their pro-bailout stance. Final results will be announced tomorrow.
<><><>
In Syria, elections for the 250 member parliament will be held tomorrow. Syrian Government says Monday’s vote will be a sign of its willingness to carry out democratic reforms. The main opposition Syrian national Council has called upon the Syrians to boycott the elections. More from our West Asia Correspondent:
Syria goes to polls tomorrow at a time when a fragile ceasefire is yet to hold ground in the country. This will be the first multi party elections in the country after the new constitution ended the monopoly of Baath party and allowed the political parties to contest elections. Nine parties have been created, and seven have candidates vying for a parliamentary seat. Pro-regime parties led by the Baath Party are represented the National Progressive Front. A total of 7,195 candidates are in the fray for 250 seats. In Homs province, the country's industrial hub and home to 2.3 million people, more than 450 candidates are vying for 23 seats. Atul Tiwary,AIRNews,Dubai
<><><>
India has said that it is committed to work with the South African government to assist in capacity building and human resource development in South Africa and in Africa. Laying the foundation stone for the Mahatma Gandhi Centre for Information Technology at the Phoenix Settlement in Durban today, President Mrs. Pratibha Devisingh Patil said this is an important step forward in India's efforts to help generate good quality, cost effective and relevant higher education and skills.
Mrs. Patil also visited Dr.J L Dubey Memorial and paid homage to the founding Chairman of the African National Congress and an associate of Mahatma Gandhi. Talking to the media she said she has been inspired by the indomitable spirit of the great leader.
He was a founder leader of ANC and his determination, courage and his hard work is a spirit which was imbibed by his followers.
<><><>
The Jharkhand government has constructed 7,285 km of all-weather roads that connect about 3,200 habitats across the state. The roads have been constructed under the 'Pradhan Mantri Grameen Sadak Yozna'. Our correspondent reports that about 11 kms of metalled road has also been constructed during the past two months in Saranda forest range.
 
Although the overall target of seventy thousands kilometre roads connecting about 10 thousands habitats is quite an ambitious task for Jharkhand under ‘Pradhan Mantri Grameen Sadak Yozna’, but the works are surely coming on grounds. Seeing the shortage of quality contractors, the state government has sought the services of the Central Government PSU- Indian Railways Construction Company - IRCON, to undertake construction of roads under, although three other Central PSUs - HSCL, NPCC and NBCC are being already used for the Yozana. Apart from perennial Maoists threats to any construction works in rural areas and problem of getting clearances from the forest department, the issue of acquiring private land for this Yozna is also acting as roadblock. But the state government is clear that it will overcome all these challenges. Rajesh Sinha, AIR News, Ranchi
<><><>
Budh Purnima was celebrated in different parts of the country today with traditional fervor and gaiety. The day marks the birth, enlightenment and Mahaparinirvan of Mahatma Budha in the 7th century.
At Bodh Gaya in Bihar, where Lord Budha attained enlightenment, a special prayer was organised under Bodhi tree for world peace. Thousands of monks from across the world have assembled at the Mahabodhi temple to offer prayers.
In Uttar Pradesh, several programmes were organized at the two main pilgrim centres of Sarnath and Kushinagar. In Jammu and Kashmir, monasteries in Ladakh region have been tastefully decorated and iluminated to mark the occassion. Our correspondent has filed this report:
Entire Ladakh seems illuminated today with illumination of monasteries, Buddhist Stupa and residential colonies on the occasion of Budh Purnima. The Leh town with Buddhist prayer flags has wore colorful look. There are also reports of organizing meditation and special prayer at many monasteries in different villages to mark the occasion. The main function was held at Leh town during which for the first time , the Buddhist monks have performed ritual mask dances on the occasion of Budh Purnima. Yangchan Dolma, air news,Leh
<><><>
A supermoon has graced the skies, appearing bigger and brighter than usual, as it came closer to the Earth and is likely to bring higher tides. The phenomenon, known as a perigee full moon, means the Moon appears up to 14 per cent bigger and 30 per cent brighter than when it is furthest from the planet. The optimum effect was observed across the world. Britain's Royal Astronomical Society's Dr Robert Massey said the Moon's size may be more obvious than its brightness.
<><><>
A government survey says, Internet revolution has bypassed rural India with less than half a per cent of families having the facility at home as against 6 per cent in cities. National Sample Survey Organisation (NSSO) report on expenditure in 2009-10 says at all India level only about 0.4 per cent of rural households had access to Internet at home as compared to about 6 per cent of urban households.
Reflecting the digital divided in India, the study said just 3.5 households per 1000 families, had access to Internet services at home in rural areas in the year.
<><><>
In the IPL Mumbai Indians beat Chennai Super Kings by 2 wickets. Chasing a victory target of 174 set by Chennai Super Kings in Wankhede Stadium in Mumbai, the Mumbai team achieved the target with 2 wickets in hand. Earlier, Chennai Super Kings made 173 for 8 in stipulated 20 overs.
The other match between Royal Cahllengers Bangalore and Deccan Chargers is now in progress in Bangalore. Deccan Chargers were 126 for 1 in 16 overs when reports last came in.
Earlier, the Bangalore team won the toss and opted to field first.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme will bring you a discussion tomorrow on "Wheat procurement and storage." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can pose questions to the experts sitting in our studio on telephone number: 011-2331-4444. This programme is also available on Doordarshan's DTH.

No comments:

Post a Comment