Loading

01 June 2012

समाचार News 31.05.2012

३१.०५.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नई राष्ट्रीय दूरसंचार नीति को मंजूरी दी। मोबाइल फोनसेवा पर रोमिंग शुल्क खत्म करने और देशभर में एक ही नम्बर रखने की सुविधा का प्रस्ताव।
  • उत्तर प्रदेश में जौनपुर में दून एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु और २० घायल।
  • पैट्रोल के मूल्य में बढ़ोतरी के विरोध में कुछ विपक्षी दलों के राष्ट्रव्यापी बंद का मिला-जुला असर।
  • सरकार ने राजकोषीय घाटा पर नियंत्रण के लिए खर्च में कमी के उपायों की घोषणा की।
  • भारत ने कहा-ईरान के खिलाफ एकतरफा प्रतिबंध से भारत के व्यापार हितों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
  • मलेशिया में अजलानशाह कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को हराया।
-----
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नई राष्ट्रीय दूरसंचार नीति २०१२ को मंजूरी दे दी है। इसमें मोबाइल फोन सेवा पर रोमिंग शुल्क खत्म करने और देशभर में एक ही नम्बर रखने की सुविधा देने का प्रस्ताव है। संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा कि स्पैक्ट्रम आवंटन को लाइसेंसिंग प्रक्रिया से अलग किया जाएगा।

आने वाले वर्षों में यूनिफाइड लाइसेंस दिये जायेंगे। जहां स्पैक्ट्रम और लाइसेंस अलग होगा। डिलिंक स्पैक्ट्रम फॉर्म लाइसेंस। लक्ष्य यह है वन नेशन फुल मोबाइल नम्बर पोट्रेविलिटी एण्ड वर्क टू वर्ड्स वन नेशन फ्री रोमिंग वाइस मूविंग टू वर्ड्स वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल एण्ड टेकिंग एडवांटेज ऑफ क्लाउड कम्प्यूटिंग नैक्स्ट जनरेशन नेटवर्कस इंक्यूलिडिंग आईपी वी सिक्स। ये खास-खास जो मुद्दे हैं ये लक्ष्य हैं हमारे टेलिकॉम पॉलिसी २०१२ के।
एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में सरकार ने एक अध्यादेश के जरिये अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आदिम जनजातियों का शोषण करने पर सात साल तक की कैद का प्रावधान किया है। मंत्रिमंडल ने अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह आदिम जनजातियों के संरक्षण संशोधन नियमन-२०१२ को भी मंजूरी दी।
इसके तहत जारवा जनजातीय सुरक्षित इलाके के पांच किलोमीटर के दायरे में अनधिकृत प्रवेश, फोटोग्राफी और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों पर कड़े दंड का प्रावधान है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने बताया कि नया नियमन पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में लागू होगा।

बफर जोन में पर्यटन प्रतिष्ठानों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को विनियमित किया जायेगा। ताकि जन-जातीय लोगों को अवांछित बाहरी प्रभाव से बचाया जा सके।
बुनियादी ढांचे पर मंत्रिमंडलीय समिति ने पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू कश्मीर में चलाई जा रही परियोजनाओं की दूसरी किस्त की धनराशि को जारी करने को सुधार कार्यक्रमों पर अमल से अलग करने को मंजूरी दे दी है।
-----
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में महरवां स्टेशन के पास हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस रेलगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर जाने से पांच लोग मारे गए और बीस घायल हो गए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं।

दुर्घटना स्थल पर दो राहत ट्रेने पहुंच गईं हैं और राहत कार्य चल रहा है। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में थोड़ी बाधा आई है बोगियों को सीधा किया जा रहा है और अधिकारियों का कहना है कि बोगियों की तलाशी के बाद ही मृतकों और घायलों की सही संख्या का पता चल सकेगा। जौनपुर में लोलारक दुबे के साथ गोरखपुर से मैं सलमान हैदर।
रेलमंत्री मुकुल राय ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रूपये और मामूली रूप से घायलों को २५-२५ हजार रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
-----
राज्य में एक अन्य दुर्घटना में बुलंदशहर जिले के लकूटी इलाके में आज एक सड़क दुर्घटना में १८ लोगों की मौत हो गई और २४ से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना उत्तराखण्ड रोड़वेज की बस के, एक मिनी ट्रक से टकरा जाने से हुई। बस हलद्वानी जा रही थी और इसमें सवार यात्री गढ़मुक्तेश्वर में गंगा में अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे थे। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-----
केंद्र ने सरकारी विभागों में खर्च घटाने का अभियान शुरू किया है। वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालय और विभागों से चालू वित्त वर्ष के दौरान गैर-योजना खर्च में दस प्रतिशत कटौती करने को कहा है। वित्त मंत्रालय ने सरकारी विभागों में नये पदों के सृजन, पांच सितारा होटलों में बैठकों और सम्मेलनों के आयोजन और नये वाहनों की खरीद पर रोक लगा दी है तथा अधिकारियों की विदेश यात्राओं में भी कमी करने को कहा गया है। विदेशों में प्रदर्शनियों, सेमिनारों और गोष्ठियों के आयोजन को भी कम करने का निर्देश दिया गया है।
वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अनुदान सहायता के लिए उपयोग सर्टिफिकेट नहीं देने वाली राज्य सरकारों सहित सभी निकायों, को मंत्रालय की पूर्व अनुमति के बिना और राशि जारी न करने को कहा है।
-----
वर्ष २०११-१२ में संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का पांच दशमलव सात प्रतिशत रहा। यह बजट अनुमान पांच दशमलव नौ प्रतिशत से कम है। लेखा महानियंत्रक के अनुसार इस अवधि में कुल राजस्व की प्राप्ति सात लाख ८८ हजार करोड़ रूपये से अधिक रही जबकि खर्च बारह लाख ९८ करोड़ रूपये से ज्यादा था। उल्लेखनीय है कि राजकोषीय घाटा सरकार की कुल प्राप्ति और कुल खर्च का अंतर होता है।
आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ अंशुमान तिवारी ने आकाशवाणी के साथ बातचीत में बताया कि राजकोषीय घाटे के ताजा आंकड़े काफी संतोषजनक हैं।

काफी समय बाद हम ये देख रहे हैं कि जो बजट में आई फिगर घाटे की फिगर है वो संशोधित आकंड़ों में कुछ कम दिखाई दे रही है। राजकोषीय घाटा पिछले वित्तवर्ष में बहुत कम ५ दशमलव सात फीसदी है हम अगर याद करने की कोशिश करें तो भारतीय वित्तीय की सबसे बड़ी समस्या राजकोषीय घाटे से शुरू हुई थी और पिछले दो साल से सबसे बड़ा चैलेंज बना हुआ है। यदि इस साल बजट के फिगर और राजकोषीय घाटे के लक्ष्य अपनी जगह मौजूद रहे तो हम अगले वित्तवर्ष कुछ बेहतर ढंग से समाप्त करेंगे और शायद एक बड़ा तनाव और चिंता का विषय अर्थव्यवस्था से दूर हो जायेगा।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार आर्थिक विकास में सुधार लाने के लिए जरूरी कदम उठाएगी। श्री मुखर्जी ने २०११-१२ में पिछले नौ साल के दौरान विकास दर के घटकर साढे+ छह प्रतिशत के निचले स्तर पर आने पर चिंता व्यक्त की है। एक बयान में उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटा और चालू खाते घाटे के असंतुलन को दूर करने के लिए सरकार सभी आवश्यक उपाय करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे महंगाई की आशंकाएं कम होंगी और पूंजी के प्रवाह में वृद्धि के साथ-साथ घरेलू निवेश बढ़ने के बारे में विश्वास पैदा होगा।
-----
गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने जम्मू कश्मीर पर वार्ताकारों की जारी रिपोर्ट पर अनौपचारिक चर्चा का स्वागत किया है। नई दिल्ली में उन्होंने बताया कि सरकार ने वार्ताकारों के सुझाव पर संवैधानिक समिति बनाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। रिपोर्ट को महत्वपूर्ण बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इसके बारे में कोई भी फैसला लेने के लिए सर्वदलीय बैठक सबसे उपयुक्त मंच होगा।
जम्मू-कश्मीर पर वार्ताकारों की अंतिम रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। रिपोर्ट को गृहमंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और इसकी प्रति संसद भवन के लाइब्रेरी में रखी गई है। मैं सभी सम्बन्धित लोगों से अनुरोध करूंगा कि जो जम्मू-कश्मीर का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं वे रिपोर्ट को पूरा पढ़ें और चर्चा में भाग लें।
राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र पर श्री चिदम्बरम ने कहा कि केंद्र ने राज्यों के मुद्दों को गंभीरता से लिया है और इनका उपयुक्त समाधान खोजा जायेगा।
-----
जनरल बिक्रम सिंह ने सेनाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। वे भारतीय सेना के २५वें अध्यक्ष हैं। उन्होंने जनरल वी के सिंह से कार्यभार संभाला, जो आज सेवानिवृत्त हो गए। उनसठ वर्षीय जनरल बिक्रम सिंह सेना के सर्वोच्च पद पर सवा दो साल तक रहेंगे। इस पद पर नियुक्ति से पहले वे ईस्टर्न आर्मी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ थे।
-----
पेट्रोल के दाम में वृद्धि के खिलाफ आज कुछ विपक्षी दलों के राष्ट्रव्यापी बंद का मिलाजुला असर पड़ा। देश के कुछ भागों में बंद समर्थकों के रेल पटरियों पर धरना देने से रेलगाड़ियों के परिचालन में बाधा आई, हालांकि विमानों की उड़ान में व्यवधान की कोई खबर नहीं है।
पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में बंद का प्रभाव रहा, लेकिन सरकारी कार्यालयों में आमदिनों की तरह कामकाज हुआ। मध्य प्रदेश में बंद का आंशिक असर पड़ा, वहीं गुजरात के सभी प्रमुख शहरों में बाजार बंद रहे लेकिन यातायात सामान्य था। राजस्थान में नगर बस सेवा और रेल यातायात सामान्य रहा। ओडिशा में रेल पटरियों पर धरने के कारण रेल सेवा बाधित रही। बिहार में भी हावड़ा-मुगलसराय रेल सेक्शन प्रभावित था, पश्चिम बंगाल में बंद का कोई प्रभाव नहीं था। कार्यालय और शिक्षण संस्थान खुले हुए थे। मुम्बई के विभिन्न इलाकों में दुकानें बंद थीं, लेकिन यातायात आमदिनों की तरह सामान्य था। मुम्बई शेयर बाजार और अन्य कमोडिटी मार्केट खुले हुए थे। कर्नाटक में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद थे।
असम में रेल यातायात बाधित करनेवाले आंदोलनकारियों को गिरफ्‌तार किया गया।
राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी समर्थकों ने कई जगहों पर सड़क जाम किया।
भारतीय जनता पार्टी ने बंद को सफल और ऐतिहासिक बताया है। वामपंथी दलों ने एक संयुक्त वक्तव्य में भारत बंद को पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ लोगों का गुस्सा बताते हुए बढोतरी वापस लेने की मांग की हैं।
-----
भारत ने ईरान को आश्वासन दिया है कि उसके खिलाफ लगाये गए एकतरफा प्रतिंबंधों का भारत के साथ उसके व्यापारिक हितों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नई दिल्ली में ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही के साथ वार्ता के बाद विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने स्पष्ट किया कि कच्चे तेल की बढ़ती घरेलू मांग को देखते हुए ईरान, भारत के लिए तेल का महत्वपूर्ण स्रोत बना हुआ है। श्री सालेही ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा के मामलों में ईरान, भारत का एक भरोसेमंद साझेदार रहा है और भविष्य में भी रहेगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री सालेही ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अगस्त में तेहरान में होने वाले गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निमंत्रण देने एक विशेष दूत के रूप में भारत आए हैं। कल उनका डॉ० मनमोहन सिंह से मिलने का कार्यक्रम है।
-----
भारत ने कहा है कि वह अफ्रीका में बिल गेट्स फाउन्डेशन के साथ काम करने की संभावनाएं खोज रहा है। अफ्रीका में भारत ने विकास परियोजनाओं के लिए पचास लाख अमरीकी डॉलर की राशि खर्च करने की पेशकश की थी। नई दिल्ली में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ बैठक के बाद विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा ने कहा कि उन्होंने और श्री गेट्स ने अफ्रीका में भारत द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।
-----
आर्थिक जगत की खबरें

मुंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और एशिया के बाजारों में कमजोरी के बीच सेंसेक्स ९४ अंक की गिरावट के साथ १६ हजार २१९ अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी २७ अंक की गिरावट के साथ चार हजार ९२४ अंकों पर पहुंच गया। रूपया १६ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ५६ रूपये आठ पैसे रही। और अमरीका में, कच्चे तेल का फ्‌यूचर मूल्य ३५ सेंट बढ़कर, ८८ दशमलव एक सात डालर प्रति बैरल पर जा पहुंचा।
-----
मलेशिया के इपोह में अजलानशाह कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को २-१ से हरा दिया। भारत की तरफ से पहला गोल ३१वें मिनट में संदीप सिंह ने और दूसरा ६९वें मिनट में एस. वी. सुनील ने किया।
भारत के टूर्नामेंट में छह मैचों में यह तीसरी जीत है और वह नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
-----
फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स में महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहले ही दौर में हार गई। एक अन्य मुकाबले में लिएंडर पेस और ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया का सामना इटली के सिमोन बोलेली और फेबियो फेगनिनी से होगा।
-----
इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने वनडे और अंतरराष्ट्रीय ंटी-२० से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग,आई पी एल के टी-२० टूर्नामेंट में खेलना जारी रखेंगे।
-----
युवा मामले और खेल मंत्री अजय माकन ने आज राष्ट्रीय युवा नीति-२०१२ का मसौदा जारी किया। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में श्री माकन ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य कौशल विकास के जरिये नौजवानों को सशक्त बनाना है, ताकि रोजगार प्राप्त करने की उनकी क्षमता बढ़ सके और दूसरे मंत्रालय तथा विभागों के साथ तालमेल से उन्हें उद्यम के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
-----
पवनहंस हेलिकॉप्टर लिमिटेड ने राजधानी दिल्ली को हेलिकॉप्टर सेवा के जरिए आसपास के शहरों को जोड़ने की योजना बनाई है, जिनमें मथुरा और वृन्दावन पहले स्थान पर हैं। इनके अलावा जिन शहरों को हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ने की योजना है, उनमें मुजफ्‌फरनगर, मेरठ और आगरा शामिल हैं। कंपनी आवश्यक सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से विचार-विमर्श करेगी।
2100 HRS
31st May, 2012
THE HEADLINES:
  • Cabinet approves new Telecom Policy; proposes to abolish roaming charges on mobile phones and allow users to retain the same number across the country.
  • Doon Express derails near Jaunpur in Uttar Pradesh killing five and injuring 20.
  • Nation-wide bandh called by some opposition parties against petrol price hike evokes partial response.
  • Government announces austerity drive to contain fiscal deficit.
  • India says unilateral sanctions against Iran will not impact New Delhi's legitimate trade interests with it.
  • India defeat Pakistan in their last league match of the Azlan Shah Cup tournament at Ipoh, Malaysia.
<><><>
The government today approved a new telecom policy, NTP 2012, that proposes to abolish roaming charges on mobile phones and allow users to retain the same number across the country. Briefing the media the Telecom Minister Mr. Kapil Sibal that the spectrum allocation will be delinked from licensing.
"As far as spectrum is concerned there must be a market related process, through which the spectrum should be alloted and allocated. But the core of the policy is affordability for effective communication. So the affordability of the consumer is the core of our policy."
The Minister said that the new Telecom Policy aims at increasing tele density in rural areas. The NTP 2012 aims to provide free roaming to telecom users and allow them to retain the mobile number even outside their circles without having to pay any extra charge.
In another important decision the government today approved promulgation of a legislation that provides for imprisonment upto seven years for exploiting tribes in Andaman and Nicobar Islands. Briefing newsmen following the cabinet decision in New Delhi, the Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said, the zone would comprise of an area upto 5 km radius around the Jarwa tribal reserve.
The offenders can be imprisoned from 3 to 7 years and fined upto 10,000 rupees.
"That tourist establishments would be prohibited and other commercial establishments would be regulated in the buffer zone, which would protect the tribes from undesirable outside influences . They would be a stringent penal provisions now and they would act as deterrent to check the menaces of unauthorised entry in reserved areas.
<><><>
In UP the rescue and relief work is in full swing at the site where 7 bogies of Howrah - Dehradoon Express derailed this afternoon. Five people were killed while more than 20 people injured in the accident which occurred near Mehrawan Railway Station in Jaunpur district. The railway sources said that an Accident Relief Train from Varanasi along with doctors and equipment has reached the spot. Another relief train from Lucknow is soon to reach the accident site.
The member, Railway Board, A P Mishra said that the cause of accident seems to be the expansion of rail tracks due to extreme heatwave condition. He however, did not deny the act of sabotage.
Meanwhile the Railway Minister Mukul Roy has announced ex-gratia payment of five lakh rupees to the next of kins of those deceased. One lakh rupees will be provided to seriously injured people while 25 thousand rupees will be given to the persons with minor injuries. The Railway Minister has left for the accident site.
The Railway has released telephone helpline numbers to provide information regarding the rail accident near Mehrawan in Jaunpur district of Uttar Pradesh. The help line number at Varanasi railway station is 0542-2504658, Gaya - 0631-2223320, Mughalsarai-05412-254145, Dehradoon - 0135-2624002 and 2624003. The number of Lucknow Railway Control Room is 0522-2234533. As reported earlier 5 bogies of 13009 UP Howrah-Dehradoon Express Train today derailed near Mehrawan railway station.
<><><>
In another accident, eighteen people were killed and over two dozen injured when an Uttarakhand Roadways bus collided with a mini-truck in Bulandshahar today. According to the police, the accident occurred when the bus, on its way to Haldwani town of Uttarakhand, collided head-on with the mini-truck, carrying people back from Garhmukteshwar after performing last rites of a deceased at river Ganga.The injured have been admitted in a government hospital.
<><><>
The nation - wide bandh called by some opposition parties against the recent petrol price hike evoked mixed response. Train services in some parts of the country were affected as people sat on tracks. However, there were no reports of disruption of flights.
In Punjab and Haryana bandh had affected normal life in some of the cities but government offices remained open.
In Madhya Pradesh, the bandh evoked partial response.
In Gujarat, most of the main markets were closed in all major cities including Ahmedabad, Vadodara, Surat and Rajkot however vehicular traffic movement was normal.
In Rajasthan, city bus service of roadways and rail services were normal. The bandh in Chhattisgarh remained peaceful .
In Odisha and Bihar protesters disrupted railway services. However, in West Bengal, the bandh evoked little response.
In Mumbai, municipal buses, trains, autos and taxis were plying as usual but shop -keeper in some areas kept their establishment closed.
In the National Capital, the BJP supporters blocked traffic at some places putting commuters to hardship. Office establishments reported normal attendance.
<><><>
Home minister P. Chidambaram today welcomed an informed debate on the interlocutors report on Jammu and Kashmir that has been put on the public domain. Briefing newsmen in New Dehi, he said, the Government has not taken a view on the appointment of Constitutional Committee as recommended by the JK interlocutors. He said, workshops would be organised to debate the issue and the interlocutors have offered to act as resource persons. Terming it as an important issue to be addressed seriously, the Home minister said, an All party meeting would be an ideal forum for taking a decision.
"The final report - ‘A New Compact with The People of Jammu and Kashmir’ of the Group of Interlocutors was released. The report has been uploaded on the website of MHA and copies have been placed in the library of Parliament." I would urge all stakeholders and all those were interested in finding a peaceful and durable solution to the issues concerning J&K to read the report in full and participate in informed debate."
On NCTC, the Home minister said, the Centre has taken on board the issues raised by the States and will address them suitably.
<><><>
General Bikram Singh, a veteran infantry officer, today took over as the 25th Chief of the Indian Army succeeding General V K Singh who retires today. Prior to his appointment as Army Chief, General Bikram Singh was commanding the Kolkata-based Eastern Army Command. He has held several important appointments,one of them,was the face of the Army during the Kargil war when he was serving in the Military Operations Directorate in New Delhi.
<><><>
The government's fiscal deficit during 2011-12 worked out to be 5.7 per cent of the GDP, lower than 5.9 per cent projected in the revised estimates in the Budget. As per the provisional data released by Controller General of Accounts (CGA) today, the total receipt stood at 7,88,713 crore and the expenditure was 12,98,444 crore in 2011-12 which is 4.3 per cent of the GDP. Fiscal deficit is the difference between the government's total receipts and expenditure.
The Centre is aiming to bring it down to 5.1 per cent in the current fiscal. It is targeting to cut the subsidy bill to below 2 per cent of the GDP this fiscal and 1.75 per cent in the subsequent years.
We spoke to senior business journalist, Anshuman Tiwari on the revised fiscal deficit numbers:
Meanwhile, as per the Gross Domestic Product (GDP) data released by the CSO today, the country's GDP growth rate was 6.5 per cent in 2011-12, as against the earlier estimate of 6.9 per cent.
<><><>
NEWS FROM THE World of BUSINESS  
(Falling for the second straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 94 points, or 0.6 percent, to 16,219, amid weak Asian markets, today. The Nifty lost 27 points, to 4,924. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore declined between 0.1 percent and 1 percent. The rupee strengthened 16 paise, to close at 56.08 against the dollar, after earlier slipping to a record intra-day low of 56.52 per dollar. And US crude oil futures rose 35 cents, to 88.17 dollars a barrel, while Brent crude stood just above 104 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News)
<><><>
Heat wave sweeps the northern plains,making life miserable for people in the plains. Entire Rajasthan is facing severe heatwave condition. Today mercury touched 48.7 degree Celsius at Churu. Jammu is also in the grip of severe and blistering heat wave which has badly affected the normal life. The day temperature in Jammu from the last couple of days is hovering around 44 degrees Celsius which is 2 to 3 degees above normal .
In Madhya Pradesh Khajuraho, Guna, Gwalior and several other places recorded temperatures over 45 degrees celsius. In Punjab, Haryana and Chandigarh mercury is hovering in the range of 41 to 46 degrees Celsius at many places.
<><><>
India has reassured Iran that unilateral sanctions against the Persian nation is not going to impact upon its legitimate trade-interests with it. Talking to media after talks with the visiting Iranian Foreign Minister Ali Akbar Salehi in New Delhi today, External Affairs Minister S M Krishna made it clear that Iran remained India's important source for oil given the growing domestic demand for the crude.
Both the leaders also discussed threats the two nations faced from terrorism and extremism.
Mr.Salehi is in India as a Special Envoy of Iranian President Mahmoud Ahmedinijad to extend an invitation to Prime Minister Manmohan Singh to attend the Non-Aligned Movement Summit to be held in Tehran in August. He is scheduled to meet Dr.Singh tomorrow.
<><><>
In Nepal, Supreme Court Justice Rana Bahadur Bam who had been shot succumbed to his injuries while being treated in a hospital in Kathmandu . Justice Bam had sustained bullet injuries in an attack when he was returning from visiting a temple in Sankhamul and was on his way to office.
<><><>
In Iraq, seven persons were killed and 25 others were injured in a series of car bomb explosions in Baghdad. Unconfirmed reports have put the death toll at 12 and 37 injured.
<><><>
In Egypt, state of emergency is due to expire at midnight today, after 31 years in force. It has been in place without interruption since the assassination of President Anwar Sadat in 1981. The law gave authorities extensive powers including the right to detain people indefinitely without charge, prohibit protests and censor the media. Campaigners have long argued for it to be lifted, but some fear Egypt will be left in a vacuum without it.
<><><>
At Ipoh, Malaysia today, India beat arch rivals Pakistan 2-1 in a thrilling match of the Sultan Azlan Shah Cup hockey tournament. The victory gave India a chance to stay in the hunt for the bronze medal match. India collected nine points from their six round-robin league matches. They now await the other results to know who would be their opponent in the playoffs for final positions.

No comments:

Post a Comment