Loading

03 July 2012

समाचार News 03.07.2012

दिनांक : जुलाई ३, २०१२
०८००
मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री की बाढ़ प्रभावित असम को पांच सौ करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा। बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए केन्द्रीय दल असम में।
  • सरकारी-निजी भागीदारी के तहत असम, त्रिपुरा और राजस्थान में तीन नए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना को केन्द्र की मंजूरी।
  • १२वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सात करोड़ लोगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने का सरकार का लक्ष्य।  
  • विम्बलडन टेनिस में : शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा महिला सिंगल्स से बाहर। अमरीका की सेरेना विलियम्स महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में।
        ..............................................
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल, सेना और वायुसेना द्वारा चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्यों पर संतोष व्यक्त किया है। डॉ० सिंह ने कहा कि राहत और बचाव कार्य समाप्त हो जाने के बाद बाढ से नष्ट हुई बुनियादी सुविधाओं की बहाली का काम शुरू किया जाएगा।
     .............................................
भारत सरकार सुनियोजित योजनाओं के जरिए क्षतिग्रस्त संपत्ति के निर्माण और बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए भी सहायता प्रदान करेगी।ं हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में अनाज और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो।प्रधानमंत्री ने कल राज्य के बाढ़ प्रभावित जोरहाट, लखीमपुर और धेमाजी जिलों का विमान से सर्वेक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए केन्द्रीय दल असम पहुंच गया है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर केन्द्र सरकार वित्तीय सहायता की राशि के बारे में अंतिम फैसला करेगी। डॉ० मनमोहन सिंह ने राज्य के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की। यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी और असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने भी प्रधानमंत्री के साथ बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
.............................................
हमारे संवाददाता के अनुसार राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक ८१ लोगों की मृत्युु हो चुकी है।
.............................................
प्रधानमंत्री डॉक्टर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और उसकी विभिन्न एजेंसी बाढ़ पीड़ित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि तत्काल राहत के काम पूरे हो जाने पर सरकार मध्यावधि और दीर्घावधि योजनाओं के जरिए बाढ़ नियंत्रण, मिट्टी का कटाव रोकने और दूसरे समस्याओं को हल करने पर ध्यान देगी। असम सरकार ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि तत्काल और मध्यम अवधि के लिए ११ हजार ३१६ करोड़ रूपया मंजूर किया जाए, इसमें से २० करोड़ रूपए से राष्ट्रीय उद्यान और अभ्यारण्य के मरम्मत और दूसरे कार्य किए जाएंगे।मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवहाटी।
...............................................
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने ताजिकिस्तान के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ बताया है। उन्होंने कल दुशाम्बे में ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री हमरोखोन ज+रीफी से मुलाक़ात की। दोनो नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा और आतंकवाद से निपटने सहित क्षेत्रीय स्थिति पर खासकर अफगानिस्तान की स्थिति पर बातचीत की। पिछले नौ वर्ष में भारत के किसी विदेश मंत्री की यह पहली ताजिकिस्तान यात्रा है। श्री कृष्णा ने कहा कि भारत सितम्बर में ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा है। श्री कृष्णा आज श्री रहमोन से मिलेंगे।दोनों देशों के बीच आतंकवाद से निपटने के लिए संयुक्त कार्य दल की व्यवस्था पहले से है। भारत ताजिकिस्तान में अयनी में एक सैन्य अस्पताल बनाने के लिए भी बातचीत कर रहा है, जबकि वहां भारत का हवाई ठिकाना पहले से ही है। नई दिल्ली और ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे के बीच इस महीने से सीधी उड़ान संचालित करने की भी योजना है।
..............................................
सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार और पूर्व वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी नामांकन पत्र भरते समय किसी लाभ के पद पर थे। संसदीय कार्यमंत्री और राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए के चुनाव प्रबंधक पवन कुमार बंसल ने कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में स्पष्ट किया कि यह आरोप तथ्यों से परे और कानूनी दृष्टि से बेबुनियाद है।
.............................................
जब हम श्री मुखर्जी के नोटिस में यह बात लाए तो उन्होंने सीधे यही कहा कि वे पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। इसलिए अब हम एक लिखित उत्तर तैयार कर रहे हैं और निर्धारित अवधि तक इसे सौंप देंगे।एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी.ए. संगमा ने चुनाव अधिकारी से लिखित शिकायत की थी कि श्री प्रणब मुखर्जी का नामांकन स्वीकार न किया जाए, क्योंकि वे लाभ के पद पर हैं।इस बीच, भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने स्पष्ट किया है कि श्री मुखर्जी ने २० जून को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वेबसाइट पर यह सूचना  जारी नहीं की गई थी।
...............................................
कर्नाटक में नौ मंत्रियों के इस्तीफे से उत्पन्न विवाद सुलझ गया है। इन सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान के हवाले से खबर दी है कि पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के वफादार नौ मंत्रियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और अरूण जेटली की श्री येदियुरप्पा से बातचीत के बाद अपने इस्तीफे वापस लिए।
...............................................
केन्द्र ने सरकारी और निजी भागीदारी से, तीन नये भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईआईटी खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये संस्थान असम, त्रिपुरा और राजस्थान में खोले जाएंगे। इन राज्यों ने इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे हैं। प्रत्येक आईआईआईटी की स्थापना पर लगभग एक अरब २८ करोड़ रुपये का खर्च आएगा।इस समय देश में चार आईआईआईटी हैं। केन्द्र की सरकारी-निजी भागीदारी से बीस और ऐसे संस्थान खोलने की योजना है।
..............................................
सरकार ने बारहवीं पंचवर्षीय योजना में सात करोड़ लोगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है। केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय में श्रम कल्याण विभाग के महानिदेशक अनिल स्वरूप ने कल बंगलौर में इस योजना की राज्य स्तरीय समीक्षा कार्यशाला में ये जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत समाज के सुविधा वंचित वर्गों जैसे निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों, बीड़ी श्रमिकों, घरेलू नौकरों और फेरी वालों को देश के लगभग दस हजार अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
...............................................
सरकार ने प्रथम श्रेणी और वातानुकूलित डिब्बों में यात्रा किराये और मालभाड़े पर तीन महीने तक १२ प्रतिशत सेवाकर से छूट दी है। कल जारी वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने जनहित में इन प्रमुख सेवाओं को सेवाकर से मुक्त रखा है। यह छूट तीस सितंबर तक लागू रहेगी।रेल मंत्री मुकुल राय ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार देख रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस बारे में पत्र लिखा था।
..............................................
सरकार ने दस लाख रूपये से अधिक वार्षिक आय वाले व्यक्तियों के लिए वित्त वर्ष-२०११-२०१२ से इलैक्ट्रॉनिक माध्यम द्वारा आय कर रिटर्न फाइल करना अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार अगर व्यक्तिगत, या हिन्दू अविभाजित परिवार की कुल वार्षिक आय दस लाख रूपये से अधिक हो, तो उनके लिए ई-फाइलिंग अनिवार्य हो जाएगी। इन कर दाताओं के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य नहीं होंगे। इन कर दाताओं के लिए वर्ष २०१०-२०११ तक ई-फाइलिंग सिर्फ एक विकल्प था।
...............................................
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि झारखण्ड की सारंडा पहाड़ियों में निजी कंपनियों को दी गई खनन की अनुमति रद्द कर दी जानी चाहिए और किसी भी निजी कंपनी को भविष्य में कोई ऐसी लीज+ नहीं दी जानी चाहिए। वे कल रांची में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। माओवादियों और उन्हें समर्थन देने वालों पर दोहरा रूख अपनाने का आरोप लगाते हुए श्री रमेश ने कहा कि सार्वजनिक रूप से तो वे निजी खनन कंपनियों की निंदा करते हैं, लेकिन चाहते हैं कि ऐसी कंपनियां चलती रहें, ताकि वे उनसे भारी धनराशि वसूली जा सकें।
    ..............................................
मुम्बई में कल भारी वर्षा के साथ मॉनसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बारिश की वजह से यातायात बाधित हुआ और शहर की चार मुख्य बिजली आपूर्ति लाइनें कुछ समय के लिए ठप्प पड़ गई। मुम्बई के उपनगरीय इलाके अंधेरी में शॉर्ट सर्किट के कारण दो बच्चों की मृत्यु हो गई।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए और पानी जमा हो गया।
.............................................
मुंबई में कल रात हुई तेज वर्षा से मुंबईकरों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं तेज वर्षा के कारण कल रात मुंबई शहर की बिजली सेवाओं में कुछ समय के लिए बाधा आई इसके चलते मुंबई के सेंट्रल रेलवे की लोकल गाड़ियां १५ से २० मिनटों की देरी से चल रही थी। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों में मुंबई और उपनगरी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। अभिषेक कुमार आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
...............................................
केन्द्र ने एक करोड़ ९० लाख टन से अधिक दाल उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिए मौजूदा खरीफ मौसम में एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य फसलों के साथ दालें उगाकर और पोषक तत्व तथा पानी के प्रयोग से संबंधित नई तकनीक अपनाकर उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए अरहर, मूंग और उड़द दालों को चुना गया है।
..............................................
विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा महिला सिंगल्स से बाहर हो गईं हैं। चौथे दौर के मैच में उन्हें १५वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की सबीन लिसिकी ने हराया। चार बार की विजेता रही सेरेना विलियम्स, मौजूदा चैम्पियन पेट्रा क्वितोवा और दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजांरेंका भी अपने-अपने मैच जीत गई हैं। अमरीका की सेरेना विलियम्स का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में चैक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा से होगा।पुरूष वर्ग में छह बार के चैम्पियन रॉजर फेडरर बेल्जियम के जेवियर मलीसे को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक योकोविच ने भी अपने ही देश के विक्टर त्रोइकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।भारतीय खिलाड़ियों के पुरूष डबल्स तथा मिक्स्ड डबल्स मैचों सहित कल कई मैच बारिश के कारण स्थगित करने पड़े।
...............................................
नाइजीरियाई सेना के अनुसार इस्लामी आंतकवादी गुट बोको हरम का गढ़ माने जाने वाले देश के पूर्वोत्तर इलाके में नौ मजदूर मारे गए हैं। सेना अधिकारियो ंने बताया कि ये मजदूर मैदुगुड़ी शहर में एक मस्जिद में काम कर रहे थे। अधिकारियों ने हमलावरों के बारे में कुछ नहीं बताया। मैदुगुड़ी नाईजीरिया के बोर्नो प्रांत की राजधानी है, जहां बोको हरम बार-बार हमले करता रहा है।
.............................................
समाचार पत्रों से
आज के अखबारों ने कर्नाटक में भाजपा का संकट फिलहाल टलने को अहमियत देते हुए लिखा है-बागी मंत्रियों ने इस्तीफे वापस लिए।
सरकार के सामने मंत्री समूह के मुखिया का संकट भी आज सुर्खियों में है। दैनिक भास्कर लिखता है-इस मामले पर कोई भी सरकार को संकट से उबारता नजर नहीं आ रहा। जनसत्ता ने लिखा है-पवार ने अहम मंत्री समूह की कमान संभालने से इनकार किया।
राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी के नामांकन पर आपत्ति उठाने और उसे खारिज कर दिए जाने की खबरें समाचारपत्रों के मुखपृष्ठ पर छाई हुई हैं।
नवभारत टाइम्स की पहली खबर है-सालाना दस लाख से ज्यादा कमाने वालों को ऑनलाइन आयकर जमा कराना होगा।
बिजनेस भास्कर की खबर है कि नई शिक्षा ऋण पॉलिसी के बाद विदेशों में पढ़ाई के लिए केवल उन्हीं छात्रों को फायदा मिलेगा जो प्रतिष्ठित कॉलेजों में प्रोफेशनल या तकनीकी शिक्षा लेंगे।
हिंदुस्तान और नेशनल दुनिया के पहले पन्ने की खबर है कि अगले तीन महीने तक रेल किराए और मालभाड़े पर सेवा कर नही बढ़ाया जाएगा।
अखबारों ने भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए ये अच्छी खबर मुखपृष्ठ पर दी है कि ४८ घंटे में जोर पकड़ेगा मॉनसून। अमर उजाला की सुर्खी है-बंगाल की खाड़ी में शुरू हुई हलचल। जबकि राष्ट्रीय सहारा ने मौसम की धीमी चाल को विस्तार देते हुए लिखा है-कल से शुरू हो रहे सावन का स्वागत हो सकता है बारिश की फुहारें न करें जबकि हिंदुस्तान ने लिखा है-२४ घंटे में फुहारें दिल्ली एनसीआर को भिगो सकती हैं।
0815 HRS
3rd ,July, 2012
THE HEADLINES
  • Prime Minister announces an assistance of 500 crore rupees to flood-hit Assam; Central Team in Assam to asses the actual damage caused by flood.
  • Centre clears a proposal to set up three new Indian Institutes of Information Technology under the Public-Private Partnership mode in Assam, Tripura and Rajasthan.
  • Government sets a target  to bring 70 million people under the Rashtriya Swasthya Beema Yojana during the 12th five year plan period.
  • And In Wimbledon Tennis Championships:
  • Top-seeded Russian player Maria Sharapova crashes out of tournament; Serena Williams of the US enters quarterfinals of Women's Singles; Swiss player Roger Federer reaches the quarterfinals in men's Singles.
<><><>
Prime Minister Dr. Manmohan Singh has announced an ad-hoc package of 500 crore rupees to flood affected Assam. Addressing a press conference in Guwahati after an aerial survey of flood hit areas in Jorhat, Lakhimpur and Dhemaji districts yesterday, the Prime Minister said that a Central team has already reached Assam to assess the damage caused by floods and based on their reports the Central government will decide on the exact amount for the financial package. He also announced an ex-gratia of 1 lakh rupees to the next-of-kin of the deceased. Prime Minister expressed satisfaction on the relief and rescue operations being carried out by the National Disaster Response Force, Army and Air Force in the flood affected areas. Dr. Singh also said that once relief and rescue operations are over, focus will be shifted to restoration of the damaged infrastructure.

"We will ensure that adequate quantities of food grain and other essential commodities are available in the state, and that agricultural seeds of the desired varieties required for replacement purposes are also available."

UPA Chairperson Sonia Gandhi and
Assam Chief Minister Tarun Gogoi also took stock of the flood situation with the Prime Minister. Our correspondent has filed this report:

"Terming the floods as one of the worst in recent times, Dr. Singh said that Central government and its agencies are working closely with the state government to provide relief works. The Prime Minister said that the government will pay adequate attention through medium and long term problems of flood control, control of erosion and related problems. So far 81 people have died in flood and landslides.
Assam Chief Minister urged the Prime Minister to release 11 thousand 316 crore rupees as immediate and medium term assistance to the flood affected state. Out of the total amount,20 crore rupees are required for the restoration of parks and Sanctuaries. The recent flood wave damaged two World Heritage Sites, Kaziranga and Manas National parks. Manas Pratim Sarma/AIR News/Guwahati."
<><><>
The Centre has cleared a proposal to set up three new Indian Institutes of Information Technology (IIITs) under the Public-Private Partnership mode. The IIIT's will come up in Assam, Tripura and Rajasthan which had sent proposals to the HRD Ministry under the PPP scheme. The capital cost of each IIIT would be about 128 crore rupees in which the Centre will contribute 50 per cent, State Government 35 per cent and the industry 15 per cent. For the North East, the industry participation for capital expenditure will be 7.5 per cent, while the Central Government participation will be 57.50 per cent and  state government's 35 per cent.
<><><>
People with income of ten lakh rupees per annum will have to file their tax returns electronically beginning 2011-12 Financial year . The Central Board of Direct Taxes has issued a notification making E-filing compulsory for assessment year 2012-13 onwards for an individual or a Hindu undivided family if his or its total income exceeds ten lakh rupees. However, digital signature will not be mandatory for these tax payers. E-filing of such assesses was optional till 2010-11. A Finance Ministry statement said that the Income Tax Department had received record 1.64 crore E-returns in 2011-12 financial year.
<><><>
The Government has rejected allegations that UPA Presidential candidate and former Finance Minister Pranab Mukherjee was holding an office of profit while filing nomination for Presidential election.  Talking to reporters in New Delhi yesterday, the Parliamentary Affairs Minister and UPA Presidential candidate's poll manager Mr. Pawan Kumar Bansal clarified that the allegation is factually incorrect and legally inconceived and formal clarification in this regard is coming.

"We went to Mr. Pranab Mukharjee. When we brought it to his notice, he straight away told us that he has already resigned from there . And therefore we are now preparing a written reply, We will submit the reply by the stipulated time ."

NDA's Presidential nominee, Mr. P.A. Sangma had made a written complaint to the Returning officer saying that Mr.  Mukherjee's nomination papers may not be accepted as he was holding an office of profit. Meanwhile, Indian Statistical Institute has clarified that Mr. Mukherjee had resigned on 20th of last month but the website was not updated accordingly.
<><><>
The External Affairs Minister S M Krishna has described India's relationship with Tajikistan as excellent after meeting his Tajik counterpart Hamrokhon Zarifi in Dushanbe. During the meeting, the two leaders discussed bilateral issues like trade, energy and counter-terrorism besides situation in the region especially Afghanistan. Mr. Krishna's visit to Dushanbe, first by any Indian External Affairs Minister in nine years, is part of India's Connect Central Asia Policy to tap the natural resources-rich region. Talking to reporters alongside his Tajik counterpart, Krishna said, this year India will be completing 20 years of diplomatic relations with Tajikistan. The two countries have a Joint Working Group on Counter-Terrorism in place. India is also in talks with Tajikistan to set up a military hospital even as it maintains an airbase in Ayni there, the country's only such facility overseas. India also plans to operate direct flights between New Delhi and the Tajik capital, beginning this month.
<><><>
 Under the 12th five year plan period the Central Government has set a target to bring 70 million people under the Rashtriya Swasthya Beema Yojana, RSBY. The Director General of  Union Labour Welfare ministry, Mr. Anil Swarup informed this during the State Level Review Workshop on RSBY in Bangalore yesterday.  RSBY is a health insurance scheme of Central government, with around 10,000 hospitals across the country offering health services to the downtrodden. A report:

"RSBY is considered 18th best programme in the world by International Labour Organisation ILO. Mr.Swarup informed that
Punjab, Chattisgarh, Jharkhand, West Bengal, Kerala, Karnataka and Tamil Nadu are some of the states where the scheme is being effectively implemented. He however added that there were some cases of fraud being reported while implementing the scheme. He also pointed out that capacity building, further reaching out to the beneficiaries and removing fraud are the areas they will focus on in the coming years. Sudhindra AIR News Bangalore."
<><><>
The Centre has launched a special programme in the current Kharif season to achieve more than 19 million tonnes of pulse production in the country. According to an official release, the programme focuses on inter-cropping of pulse crops over other crops and accelerating productivity through adoption of innovative technologies relating to plan nutrition and water use. Three crops - pigeon pea (arhar), green gram (moong) and black gram (urad)  have been selected for the programme. It will promote planting of pigeon pea with groundnut, soyabean or cotton. Besides this, emphasis will be on inter-cropping of moong and urad with maize, jowar or bajra. Our correspondent reports that the production of pulses during the kharif season in the past two years has been hovering around 18 million tonnes.
<><><>
The monsoon made its presence felt in Mumbai as heavy rain lashed the city yesterday. There were traffic disruptions and the city's four main electricity supply lines collapsed after a heavy spell of shower leaving half of the city in darkness last night for sometime. Our correspondent reports that two children lost their lives due to a short circuit in Andheri in suburban Mumbai.

"Mumbaikars got respite from the scorching heat of June as heavy rains lashed Mumbai on Monday. Due to disruptions in electricity supply Mumbai's life line Central railway network was thrown out of gear leaving thousands of commuters stranded yesterday night. According to railway sources, train services were delayed by 15 - 20 minutes last night. Instances of water logging and uprooted trees were also reported in the city. The Mumbai met department has predicted occasional spells of rain or thundershowers in parts of  the city and suburbs in the next twenty-four hours. Abhishek Kumar, AIR News, Mumbai."
<><><>
India Meteorological Department - IMD has said that monsoon will gain pace in the next 2 to 3 days as conditions are favourable. Talking to AIR , the IMD Director R.C Vasishtha said that northern parts of the country including Delhi and adjoining areas may receive light rains in the next  24 hours. Our Correspondent reports that  monsoon missed the date of 29th June in the national capital as wind conditions over Uttar Pradesh have delayed monsoon advancement.
<><><>
In Uttar Pradesh, 25 senior engineers from Jal Nigam including chief general manager of Construction and Design Services Wing have been suspended for dereliction of their duties. FIRs against four engineers of the wing posted in Allahabad have also been lodged for compromising the quality of construction of a school in the district. Our Allahabad correspondent reports that senior officials have been charged of not supervising the works done by their subordinates.
<><><>
In Wimbledon Tennis Championships in London, top-seeded Russian player Maria Sharapova was knocked out of the tournament yesterday, losing 6-4, 6-3 to Sabine Lisicki in the fourth round of Women's Singles just a month after completing a career Grand Slam. Also advancing were four-time women's winner Serena Williams, defending champion Petra Kvitova and second-seeded Victoria Azarenka, but four-time Grand Slam champion Kim Clijsters lost in what she says is her final Wimbledon before retirement later this year.In men's singls , six-time champion Swiss player Roger Federer was the first to reach the quarter finals, beating Belgium's Xavier Malisse 7-6, 6-1, 4-6, 6-3. Top seed Serbian Novak Jokovic sauntered into the quarter-finals with a 6-3, 6-1, 6-3 demolition of countryman Viktor Troicki yesterday. Several matches were postponed yesterday due to rain.
<><><>
 NEWSPAPERS HEADLINES
The interesting turn that the Presidential race took yesterday has been widely reported by the day's papers. "Cancel Pranab's candidature, he holds office of  profit: Sangma". Government rubbishes allegation, says it's factually  incorrect", reads the front page headline of the Tribune. Hindustan Times writes that Opposition sponsored candidate Purno Sangma objected to the candidature of Pranab Mukherjee on the ground that he holds an office of profit as the Chairman of Kolkata based Indian Statistical Institute, a charge rejected both by the Organisation and the Government.
The Asian Age writes, that the nine Karnataka Ministers owing allegiance to former Chief Minister B.S. Yeddyurappa withdrew their resignations at a time when the crisis in the ruling party was threatening to spiral  out of control.
Fearing attempts to drag him into controversies Agriculture Minister Sharad Pawar recused himself from heading the Empowered Group of Ministers on Telecom, three days after he replaced Mr. Pranab Mukherjee in the job. The story, along with Mr.Pawar's phtograph has been carried by the Statesman, the Times of India, Hindustan Times, and the Indian Express.
The Times of India on its front page reports that this summer has been the hottest in decades for the National Capital.While the Pioneer on its front page says "Don't sweat, humidity means early rains."
Financial Express reports that until last year the law mandated only disclosure of foreign income but not foreign assets. Now the Income Tax Department is planning to prosecute those who fail to comply with its directive that mandates disclosure of not only foreign income but foreign assets as well.
"NDA jobs scam: another Colonel held", reports the Indian Express. The CBI's Anti-Corruption Bureau on Monday arrested Colonel Anil Kumar Singh the Presiding Officer for recruiting civil employees for various posts in the
National Defence Academy  after CBI special court judge D R Mahajan cancelled his anticipatory bail.
०३.०७.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • कृषि मंत्री शरद पवार ने मॉनसून में देरी से उत्पन्न चिन्ताएं खारिज की, कहा- धान की फसल के लिए कोई खतरा नहीं।
  • असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या ९५ हुई। राहत और बचाव कार्य जारी।
  • भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की दो दिन की वार्ता कल से नई दिल्ली में।
  • रूस में बर्ड फ्‌लू महामारी पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय आपात योजना लागू।
  • रूपये में आज डॉलर के मुकाबले ५७ पैसे का उछाल। एक डॉलर ५५ रूपये से नीचे। सेन्सेक्स में शुरूआती तेजी के बाद उतार-चढ़ाव।
  • विम्बलडन टेनिस में रूस की मारिया शारापोवा बाहर। सेरेना विलियम्स महिला और रोजर फेडरर पुरूष सिंगल्स के र्क्वाटर फाइनल में।
----
सरकार ने कहा है कि मॉनसून में कुछ देरी की वजह से चिंता की कोई बात नहीं है । अगले हफ्ते से वर्षा की स्थिति बेहतर होगी। केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने माना हैं कि पिछले महीने कम वर्षा होने का  मोटे अनाजों की बुआई पर असर पड़ा है लेकिन धान की फसल को लेकर चिंता की कोई बात नहीं हे। श्री पवार के अनुसार मौसम विभाग ने सूचना दी है कि जुलाई और अगस्त में मॉनसून जोर पकड़ लेगा और इन दो महीनों में ७० फीसदी वर्षा होगी जबकि कुल ९६ फीसदी वर्षा का अनुमान है। श्री पवार ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि पूरे देश में इस महीने की दो तारीख तक औसत से ३१ फीसदी कम वर्षा हुई।    

श्री पवार ने स्वीकार किया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदेश ं तथा उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में मॉनसून में देरी के कारण अगेती बुआई पर असर पडा है। यह पूछे जाने पर कि इस साल धान की पैदावार कम होगी, श्री पवार ने कहा कि बुआई का इलाका सामान्य से अधिक है। इस बात की बहुत संभावना है कि पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में उपज अच्छी रहेगी। 

उन्होंने कहा कि पिछले महीने की २९ तारीख तक तीस दशमलव सात-दो लाख हेक्टेयर भूमि में धान, दस दशमलव चार-दो लाख हेक्टेयर में मोटे अनाजं, दस दशमलव सात-सात लाख हेक्टेयर में तिलहन और तीन दशमलव नौ-नौ लाख हेक्टेयर जमीन में दालों के लिए बुआई की गई। कृषि मंत्री ने कहा कि मॉनसून में देरी से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए सरकार ने आपात योजना बनाई है। उनका मंत्रालय दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून पर नजर रखे हुए है। श्री पवार ने कहा कि राज्यों को अच्छी किस्म के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जायेंगे।

ये आप समझें कि भई आपको कोई धान का फसल लेना है मगर धान की फसल लेने का समय गया। तो ऐसे में सिर्फ पल्सेज ले सकतें हैं ऑयल सीड्स ले सकते हैं तो राज्य सरकार को यह बतलाया गया है कि आप इसकी तैयारी में रखिए। कंटिगजेसी प्लान लेने इसक्रॉप पर जाना हो तो इसका सीड का बंदोबस्त करने की आवश्यकता है। सीड का बंदोबस्त राज्य सरकार को पास किया गया है।

श्री पवार ने जोर देकर कहा कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है। उन्होंने सूचना दी कि पांच सौ एक लाख मीट्रिक टन गेहूं और तीन सौ २१ दशमलव चार-आठ लाख मीट्रिक टन चावल उपलब्ध है। यदि कोई समस्या होती है तो सरकार राज्यों को पर्याप्त मात्रा में गेहूं और चावल मुहैया कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिन वर्षों में सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन हुआ उनमें पिछला वर्ष भी शामिल है।

पिछले कुछ सालों से यह बात सामने आ रही है कि जो मानसून की शुरूआत है जून या २५ मई को केरल में शुरू होती थी। इसमें देर हो रही है। मगर ये सब होने के बावजूद पिछले कुछ सालों में हमारा प्रोड्क्शन में वृद्धि हुई क्योकि करैक्टिव एक्शन किसानों को सुझाव दिये गये और उन्होंने इसको स्वीकार किया।
----
इस बीच, मौसम कार्यालय ने उत्तरी भारत में अगले तीन दिनों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाडी पर बने चक्रवाती दबाव के कारण अच्छी वर्षा होने की संभावना बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित, उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड रही है।
----
असम के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल, राज्य आपदा कार्रवाई बल और सेना के जवान नौ जिलों में इस काम में जुटे हैं। राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की १६ और राज्य आपदा कार्रवाई बल की १८ टीमें इस काम में लगाई गई हैं।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि बाढ़ग्रस्त सात जिलों में सेना के ७० जवानों को भी तैनात किया गया है।

असम के स्वास्थ्य विभाग पानी और बैक्टरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने कहा कि सभी जिलो ंमें नियंत्रण कक्ष के जरिये इन विषयों पर नजर रखा जा रहा है। प्रदेश सरकार ने जरूरी दवाइयां खरीदने के लिए दो करोड़ रूपये की मंजूरी दी है। बाढ़ पीड़ित जगहों पर जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं साथ ही चिकित्सा दल भी तैनात किये गये हैं। इस समय ५५१ राहत शिविरों पर ढाई लाख लोग रह रहे हैं। इस बीच काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ की स्थिति सुधरने के कारण वन विभाग द्वारा जल्दी ही नुकसान का आंकलन शुरू किया जाएगा। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।

बाढ़ और चट्टानें खिसकने से मरने वालों की संख्या ९५ तक पहुंच गई है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सरकार से कहा है कि वह वर्तमान स्थिति का आकलन करने और समस्या के स्थायी समाधान के तौर तरीके ढूंढने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाये। असम गण परिषद ने  केन्द्र से अनुरोध किया है कि वह असम की बाढ़ को  राष्ट्रीय आपदा घोषित करे।
----
मुम्बई में कल भारी बारिश की वजह से यातायात में रूकावट आई और शहर की चार मुख्य बिजली आपूर्ति लाइनें कुछ समय के लिए ठप्प हो गई। बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण मध्य रेलवे लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ जिसकी वजह से हजारों यात्री फंसे रहे। रेलवे सूत्रों के अनुसार कल रात रेल सेवाएं पन्द्रह से बीस मिनट की देरी से चली। शहर के कई हिस्सों में पानी भरने और पेड़ उखड़ने की भी खबर है।  भारी वर्षा के कारण विमान सेवाओं में भी बाधा पड़ी। अभी मुम्बई में सड़क और रेल यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
----
वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉक्टर कौशिक बसु ने कहा है कि अगले एक दो महीनों में मुद्रास्फीति की दर साढे सात प्रतिशत से नीचे आ जाने की उम्मीद है। वे चेन्नई में भारतीय अर्थव्यवस्था और आर्थिक सर्वेक्षण के बारे में एक कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्तूबर के मध्य तक मुद्रास्फीति की दर सात फीसदी से भी नीचे आ सकती है।
डाक्टर बसु ने कहा कि पिछले दो-तीन महीनों में वैश्विक बाजार में नाटकीय परिवर्तन हुआ है और यदि विकास के लाभ निचले स्तर तक पहुंचेगे तो भारतीय अर्थव्यवस्था ज्यादा मजबूत होकर उभरेगी। इसके लिए सरकारी स्तर पर सुधारों और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाने के उपायों की जरूरत है। डाक्टर बसु ने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देना आवश्यक है जिससे वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चय की स्थिति के बीच देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आयेगा।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मनरेगा की भूमिका की सराहना करते हुए श्री बसु ने कहा कि इस परियोजना की कुछ खामियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा ने गांवों के गरीब लोगों को सुरक्षा प्रदान की है। डाक्टर बसु के अनुसार समुचित ढांचागत व्यवस्था कायम करने और अनाज, पानी और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में बड़ी मदद मिल सकती है क्योंकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था ही देश की अर्थव्यवस्था का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिये दिये जाने वाले अनाज में ४४ फीसदी की कालाबाजारी होती है। डाक्टर बसु ने कहा कि गरीबों को यह आजादी मिलनी चाहिए कि वे जो कुछ चाहते हैं उसी को प्राप्त करें।

बाजार में भारतीय मुद्रा के प्रवाह को सुधारने के सिलसिले में डॉक्टर बसु ने कहा कि भारत को पूर्वोत्तर में अपनी सीमाओं को खोलने पर विचार करना चाहिए क्योंकि ये सीमाएं बाहरी दुनिया से सम्पर्क की द्वार हैं। उन्होंने कहा कि खुदरा बाजार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा और इससे रूपये की स्थिति बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।
----
प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों को अपनी प्रतिभा का विकास करने का अवसर मिलता है। उन्होंने आज छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों के एक सौ पचास से अधिक छात्रों से भेंट की जिन्होंने आई आई टी-संयुक्त प्रवेश परीक्षा और अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पास की है। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह भी थे। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि ये राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विशेष पहल ÷प्रयास' के पहले बैच के छात्र हैं। प्रधानमंत्री ने इन छात्रों को परीक्षा में पास होने पर बधाई दी।

नक्सलवाद की वजह से .कुछ बदअबनी सी है, .लेकिन फिर भी आपने हौसला नहीं हारा। आपने अपनी शिक्षा में पूरा-पूरा ध्यान दिया है। इसके लिए भी मैं आपकी जितनी सराहना करूं, बहुत कम है। भारत एक बहुत शक्तिमान देश है जिसमें हमारे देश के हर तबके के लिए आगे बढ़ने की जगह है और उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि हमारे मुल्क में गरीब बच्चे-बच्चियों को शिक्षा के तौर पर ज्यादा से ज्यादा सहूलियतें देनी चाहिए।
----
श्री जवाहर ठाकुर ने पहली जुलाई से नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का पदभार संभाल लिया है। वे १९७९ बैच के भारतीय लेखा सेवा  के अधिकारी हैं। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री ठाकुर ने सूचना प्रणाली के प्रभावी वित्तीय प्रबंधन की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं।
----
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच दो दिन की वार्ता कल से नई दिल्ली में शुरू हो रही है। विदेश सचिव रंजन मथाई से बातचीत के लिए पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी आज दोपहर नई दिल्ली आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्षों के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने, जम्मू कश्मीर और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने सहित शांति और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा होगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले साल फिर से शुरू हुई बातचीत के दूसरे दौर तक के परिणामों की भी दोनों विदेश सचिवों द्वारा समीक्षा किए जाने की आशा है। २६ नवम्बर २००८ के मुम्बई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक स्तर पर वार्ता मे ठहराव आ गया था। यह भी संभावना है कि भारत इन हमलों के दोषियों को पाकिस्तान सरकार की एजेंसियों की मदद के बारे में अबू जुंदाल के खुलासे के मुद्दे को उठायेगा। 

समझा जाता है कि जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के बारे में जुंदाल ने जो जानकारियां दी हैं उन्हें भी भारत द्वारा पाकिस्तान के सामने रखा जायेगा ताकि पाकिस्तान पर जेहादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव डाला जा सके। साथ ही रावलपिंडी में आतंकवाद निरोधी अदालत ने लश्करे तैयबा के सात लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई में तेजी लाई जा सके।
पाकिस्तान के विदेश सचिव हुर्रियत कांफ्रेस गुट सहित कश्मीरी अलगाववादियों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
----
रूस में बर्डफ्लू को नियंत्रित करने के लिए एक राष्ट्रीय आपात योजना शुरू की गई है। मॉस्को में बर्डफ्लू से लगभग १० लाख ७० हजार मुर्गियों पर असर पड़ा है। कृषि मंत्रालय ने कल बताया कि जेलिस्को के पश्चिमी राज्य तेपातितलान ;ज्मचंजपजसंदद्ध और अकेटिक ;।बंजपबद्ध शहरों में एच-७ एन-३ वायरस के होने की पुष्टि के बाद पिछले सप्ताह आपात योजना लागू कर दी गई। इस योजना के तहत मुर्गियों, मुर्गी उत्पादों और अन्य जानवरों के लाने-ले जाने पर कड़ा नियंत्रण लगा दिया गया है । इसके साथ ही संक्रमित या संक्रमण की आशंका वाली मुर्गियों को नष्ट कर दिया जाएगा। स्थानीय मीडिया ने बताया कि दस लाख ७० हजार संक्रमित मुर्गियों में से आधे से ज्यादा या तो मर गई हैं या उन्हें मार डाला गया है।
----
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कल शाम कंधार प्रांत में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा आज काबुल में जारी विज्ञप्ति में श्री करज+ई ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति सम्वेदना व्यक्त की  और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कंधार के गवर्नर के कार्यालय से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरी एक कार को कल शाम कंधार शहर में विच्च्वविद्यालय परिसर के बाहर धमाका करके उड़ा दिया जिससे सात लोगों की मौत हो गयी और २३ अन्य घायल हो गये।

इस बीच अफगान और नैटो गठबंधन सेनाओं ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि हनज+ल्ला नाम का अल-कायदा का एक सरगना रविवार को कुनार प्रांत के वताहपुर इलाके में सुरक्षा कार्रवाई में मारा गया । हनज+ल्ला सऊदी अरब का नागरिक था और अफगानिस्तान के कुनार, नूरिस्तान और लग़मान प्रांतों में विद्रोहियों को सलाह देने के साथ-साथ देसी बमों के बारे में प्रच्चिक्षण भी देता था। सुरक्षा अभियान में अल-कायदा के कुछ और लोग भी मारे गये हैं।
----
म्यांमा के राष्ट्रपति थियेन सियेन ने ४६ कैदियों को माफी दे दी है। म्यांमा के सरकारी मीडिया ने बताया है कि इनकी रिहाई की शुरूआत आज से हो रही है। रिहा होने वालों में ३७ पुरूष और नौ महिलाएं हैं। यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सैंकड़ों की संख्या में शेष राजनीतिक बंदियों में से भी कोई इनमें शामिल है।  कैदियों को छोड़ने का फैसला देश में स्थिरता लाने, शांति स्थापित करने और राष्ट्रीय सुलह सफाई के उद्देश्य से किया गया है ताकि सभी लोग राजनीतिक प्रक्रिया में हिस्सेदारी निभा सकें।
म्यांमा के एक मंत्री ने विपक्ष की नेता आंग सांग सू ची के पिछले महीने यूरोप के दौरे से पहले जेल में बंद विरोधियों को माफी देने का संकल्प व्यक्त किया था।
----
ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के संबंध में संयुक्त राष्ट््र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य देश और जर्मनी आज तुर्की की राजधानी इस्ताम्बुल में विशेषज्ञ स्तर की वार्ता आयोजित कर रहे हैं। यूरोपीय संघ ने घोषणा की है कि ये वार्ता छह पक्षों और ईरान के बीच १९ जून को मास्को वार्ता के दौरान प्राप्त सहमतियों को लागू करने के लिए है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि संबंधित देशों  और ईरान के तकनीकी विशेषज्ञ इस वार्ता में भाग लेंगे।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर तकनीकी विशेषज्ञों के स्तर की बातचीत मॉक्को में तीसरे दौर की वार्ता के बाद तय हुई थी। बैठक का उददेश्य मॉस्को में छह देशों के समूह के प्रस्ताव पर ईरान का रूख जानना तकनीकी विशेषज्ञों की राय  लेना और आगे का रास्ता तय करना है। पश्चिमी देशों ने ईरान से उच्च स्तर का योजन संवर्द्धन का काम बंद करने, फोटोसेन्स को बंद करने, संवर्द्धित उच्च स्तर के यूरेनियम को दूसरे देशों को भेजने और उसके परमाणु ठिकानों के निरीक्षण का प्रस्ताव रखा है। ईरान का कहना है कि वह यूरेनियम संवर्द्धन के  अधिकार को नहीं छोड़ेगा।  इस्ताम्बूल बैठक का महत्व और भी इसलिए बढ़ जाता है कि यूरोपीय संघ और अमरीका के ईरान पर लगाये गये कडे आर्थिक प्रतिबंध एक जुलाई से  अमल में आ गये हैं। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।

इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने कहा कि ईरान के परमाणु मुद्दे का समाधान सिर्फ राजनयिक और राजनीतिक माध्यमों से हो सकता है। उन्होंने कहा कि ईरान वार्ता के दौरान दोनों पक्षों की जीत चाहेगा, लेकिन वह अपने परमाणु अधिकारों की रक्षा जरूर करेगा।
----
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन की प्रमुख नवी पिल्लई ने अपील की है कि सीरिया के संघर्ष में सेना का और इस्तेमाल हर कीमत पर रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी सेनाएं और विपक्ष दोनों ही आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सुश्री पिल्लई ने सीरिया के संघर्ष को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय को सौेंपने का फिर से अनुरोध किया।

इस बीच तुर्की के सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि सीरिया के ८५ सैनिक कल विद्रोह कर तुर्की की सीमा पार कर गये हैं। इनमें एक जनरल और कई सैन्य अधिकारी शामिल हैं। पिछले हफ्ते भी खबरें आई थीं कि सीरियाई सेना के एक जनरल, दो कर्नल और दो मेजर रैंक के अधिकारियों सहित तीस सैनिक सेना छोड़कर तुर्की चले गए हैं। पिछले महीने की २३ तारीख को सीरिया की सेना ने तुर्की के एक लड़ाकू जैट विमान को मार गिराया था और तभी से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है।          
----

सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों पर संयुक्त राष्ट््र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मातृत्व मुत्यु दर को कम करने के मामले में काफी प्रगति हुई है लेकिन वह अब भी तय लक्ष्य से बहुत दूर है। भारत में  वर्ष १९९९ से २००९ के बीच मां बनने के दौरान होने वाली मौतों में ३८ फीसदी की कमी आई है।  रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति एक लाख जन्मों पर मातृत्व मृत्यु दर २१२ है जबकि सहस्राब्दि विकास लक्ष्य के तहत इस आंकड़े को घटाकर १०९ तक लाया जाना है। संयुक्त राष्ट््र के जनसंख्या कोष की भारत की प्रतिनिधि फ्रेडेरिका मेइजर ने बताया कि वर्ष २०१० में भारत में मां बनने के दौरान ५७ हजार महिलाओं की मौत हुई है, जो बहुत चिंता का विषय है। इस रिपोर्ट में २०१५ तक हासिल किए जाने वाले आठ विकास लक्ष्यों के सिलसिले में क्षेत्रीय प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई है।
----
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज रूपये की कीमत में ज+बर्दस्त उछाल आया और यह ५७ पैसे मजबूत होकर ५४ रूपये ८६ पैेसे प्रति डॉलर हो गया। पिछले चार सप्ताह में रूपये की कीमत में पहली बार इतना उछाल आया है। उधर बम्बई शेयर बाजार के सेन्सेक्स में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में इसमें करीब ८९ अंक बढ़त रही। अब से कुछ देर पहले यह २१ अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार ४२० पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी छह अंक बढ़कर पॉंच हजार २८५ पर था।एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में भी आज वृद्धि का रूख है। हांगकांग के हैंगसैंग में एक दशमलव तीन-शून्य प्रतिशत और जापान के निक्केई में शून्य दशमलव सात-छह प्रतिशत की वृद्धि हुई।
----
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव गिरे। अगस्त की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड १७ सेंट सस्ता होकर ८३ डॉलर ५८ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में भी छह सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ९७ डॉलर २८ सेंट का हो गया।
----
भारत और बंगलादेश अंतरदेशीय जल परिवहन और व्यापार समझौते को और दो वर्षों के लिए बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। इस सहमति से यह समझौता अब ३१ मार्च २०१४ तक लागू रहेगा। ढाका में दोनों देशों के जहाजरानी सचिव स्तर की वार्ता में विचार विमर्श के दौरान यह सहमति हुई। संवाददाताओं से बातचीत में बंगलादेश के जहाजरानी सचिव ने बताया कि भारत सरकार बंगलादेश के भीतर जलमार्गों के रखरखाव की फीस बढ़ाने पर सहमत हो गयी है। अभी तक साढे पांच करोड़ टका की फीस दी जा रही थी जिसे बढ़ाकर भारत अब दस करोड़ टका की फीस देगा। भारत के जहाजरानी सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों पक्षों के अधिकारी दोनों देशों के बीच तटीय जहाजरानी व्यवस्था के बारे में बंगलादेश के प्रस्ताव का अध्ययन और जांच पड़ताल करेंगे।
----
राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार  प्रणब मुखर्जी अपने लिए समर्थन हासिल  करने के वास्ते शुक्रवार को गुवाहाटी का दौरा करेंगे। असम के संसदीय कार्यमंत्री नीलमणि सेन डेका ने आज बताया कि  श्री मुखर्जी कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों के सांसदों और विधायकों से मिलेंगे।
----
सरकार ने कहा है कि नेशनल इंस्टीट्युट ऑफ ओपन स्कूलिंग के तहत कौशल विकास कार्यक्रम ÷÷हुनर÷÷ के दायरे में मुस्लिम समुदाय की और लड़कियों को लाया जाएगा, ताकि वे अपने कौशल का विकास कर सकें। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज नई दिल्ली में हुनर कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण पाए लोगों को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए यह जानकारी दी। इसमें एक हजार छह सौ १३ लड़कियों ने प्रवेश लिया था और पुरानी दिल्ली के १४ केन्द्रों से दो सौ १८ लड़कियों ने विभिन्न व्यवसायों जैसे-सिलाई, कढ़ाई, कम्प्यूटर की बुनियादी जानकारी, सब्जियों और फलों के संरक्षण का प्रशिक्षण लिया।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कम सुविधा प्राप्त समुदायों में स्कूली शिक्षा और कौशल को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत पिछले साल फरवरी में हुनर कार्यक्रम शुरू किया गया था।       
----
सरकार ने बारहवीं पंच वर्षीय योजना में सात करोड़ लोगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा है। केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय में श्रम कल्याण विभाग के महानिदेशक अनिल स्वरूप ने कल बंगलौर में इस योजना की राज्यस्तरीय समीक्षा कार्यशाला में ये जानकारी दी। श्री स्वरूप ने बताया कि सरकार राशन तथा मनरेगा के जॉब कार्ड जारी करने के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने की सोच रही है।

इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन आईएलओ द्वारा आरएसपीवाई कार्यक्रम को विश्व का १८वां सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम का खिताब प्राप्त हुआ है। स्वरूप जी ने बताया कि पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड, वेस्ट बंगाल, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में इस कार्यक्रम को प्रभावी तौर पर जारी किया जा रहा है। मगर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जारी करते वक्त घोटाले संभावना भी सामने आया है और इसी कारण दो सौ अस्पतालों को इस कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम से जुड़े संस्थाओं को और बलिष्ठ बनाने कार्यक्रम की सीमा बढ़ाने और घोटाले से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाने वाली है। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बंगलौर।
---- 
विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा महिला सिंगल्स मुकाबलों से बाहर हो गईं हैं । लंदन में चौथे दौर में १५वीं वरीयता प्राप्त ंजर्मनी की सबीन लिसिकी ने शारापोवा को ६-४, ६-३ से हरा दिया। अब लिसिकी का मुकाबला अपने ही देश की नंबर आठ खिलाड़ी एंजेलिक करबर से होगा, जिन्होंने किम क्लाइस्टर्स को ६-१, ६-१ से पराजित किया था। चार बार महिला सिंगल्स विजेता रही सेरेना विलियम्स, मौजूदा चैम्पियन पैट्रा क्वितोवा और दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अज+ारेंका अपने-अपने मैच जीत गई हैं। अमरीकी खिलाड़ी सेरेना का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में चैक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा से होगा।

पुरूष वर्ग में छह बार के चैम्पियन रॉजर फेडरर बैल्जियम के जेवियर मलीसे को ७-६, ६-१ ४-६, ६-३ से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं।  सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक योकोविच ने भी अपने ही देश के विक्टर त्रोइकी को ६-३, ६-१, ६-३ से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। कल के कई मैच बारिश के कारण स्थगित करने पड़े।
----
पिछले साल के दौरान घरेलू पर्यटकों की संख्या १३ दशमलव आठ प्रतिशत बढ़ी है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष २०११ में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश जाने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या ८५ करोड़ १०  लाख हो गई, जबकि २०१० में यह संख्या ७४ करोड़ ८० लाख थी।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसी दौरान भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या १९ करोड़ ५० लाख हो गई, जबकि २०१० में यह संख्या १७ करोड़ ९० लाख थी। २०११ में विदेशी पर्यटकों ने जिन दस राज्यों का दौरा किया उनमें महाराष्ट्र आने वाले पर्यटकों की संख्या चार करोड़ ८० लाख, तमिलनाडु आने वालों की संख्या तीन करोड़ ४० लाख और दिल्ली आने वाले पर्यटकों की संख्या दो करोड़ २० लाख थी।
----
गुजरात में कच्छ जिले के नालिया तालुका के निकट पिछले कुछ दिनों में प्रवासी पक्षियों को देखा गया है। इससे संकेत मिलता है कि मॉनसून जल्दी ही आने वाला है। पक्षी विज्ञान विशेषज्ञ नवीन बापट के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि हर साल लगभग इसी समय प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं। श्री बापट ने बताया कि ऐसे पक्षी घोंसले नहीं बनाते और अपने अंडे दूसरे पक्षियों के घोंसलों में रखते हैं।

एक तरफ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों मे मानसून फिर से सक्रिय होने के संकेत दिये हैं। तब कच्छ आने वाले विदेशी पक्षी भी ऐसा ही संकेत दे रहे हैं। ंस्थानीय भाषा में चातक के नाम से जाने वाले फायड क्रिस्टेड कूकू कच्छ के नलिया के क्षेत्र में देखा गया है। दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यह पक्षी कच्छ में नवम्बर तक रहते है और कहा जाता है स्वाती नक्षत्र में आसमान से गिरने वाली बूंदें ही पीते हैं। कच्छ का छोटा रणक्षेत्र विदेशी पक्षियों का विश्व का सबसे बड़ा स्थान बन चुका है।  योगेश पांडया आकाशवाणी समाचार भुज।
1400 HRS
3rd July, 2012  
THE HEADLINES:     
  • Agriculture Minister Sharad Pawar allays fears over delay in monsoon, says no cause to worry for paddy crops.
  • In Assam flood death toll mounts to 95; Relief and rescue operations are on.
  • Foreign Secretaries of India and Pakistan to hold two-day bilateral talks in New Delhi from tomorrow.
  • National emergency plan activated in Russia to contain bird flu epidemic.
  • Sensex gains over 70 points in afternoon trade; Rupee gains a hefty 57 paise to fall below past the 55 level against the US dollar.
  • Top-seeded Russian player Maria Sharapova crashes out of Wimbledon; Serena Williams in Women's Singles and Roger Federer reach quarterfinals in men's Singles.         
{}<><><>{}
The government today said that the situation due to some delay in the monsoon is not worrisome and rainfall will be better from next week onwards. Agriculture Minister Sharad Pawar, however, admitted that the deficient rainfall during last month, has affected the sowing of coarse cereals but there is no cause for worry for the paddy crop.
 
The widespread rain in North Eastern and Eastern region that is Odisha, West Bengal, Chhattisgarh, Jharkhand and coastal areas of Andhra Pradesh and Karnataka, this will, help for increasing the area under rise. So by large overall situation under rise is not worrisome.
Talking to media persons in New Delhi, Mr Pawar said that according to the Met Department, the monsoon will pick up during the month of July and August, which will have 70 per cent of rains of overall 96 per cent rainfall, which has been predicted by it. He said that the monsoon rains have been 31 per cent below average up to the 2nd of this month. Mr Pawar said, early sowing has been affected in certain states including Maharashtra, Madhya Pradesh and some parts of Uttar Pradesh and Bihar due to the delay in the monsoon.

"Upto 2nd of July, country as a whole the deficiency is 31 per cent. Southern States, which is known for early showing, has been affected particularly, Maharashtra, Karnataka, Rajasthan, Madhya Pradesh parts of  Uttar Pradesh and Bihar."

Mr. Pawar said, till the 29th of last month of the current Kharif season, rice was sown in 30.72 lakh hectare, coarse cereals in 10.42 lakh hectare, oilseeds in 10.77 lakh hectare and pulses in 3.99 lakh hectare.    The Minister said, the government is ready with contingency plans to deal with the problem of the delayed monsoon. He said that his Ministry is keeping an eye on the development of the South-West monsoon. Mr. Pawar said, states have been provided good quantity and quality of seeds to distribute them to the farmers as it is also an opportunity to sow alternative crops like pulses and oilseeds. The Agriculture Minister asserted that there is enough food stock in the country. He said, 501 lakh metric tons of wheat and 321.48 lakh metric tons of rice are available. The Centre is ready to supply as much quantity to states if any adverse situation arises. He said, last year was one of the best years as far as food grain production is concerned.        
{}<><><>{}
In Assam, relief and rescue operations are on in the flood affected areas. The National Disaster Response Force, NDRF, the State Disaster Response Force (SDRF)and the Army have been carrying out rescue and relief works in 9 districts. 16 NDRF and 18 SDRF teams are being deployed. 70 army personnel have also been engaged in seven flood affected districts. Meanwhile, the death toll due to flood and landslides mounted to 95. Official sources said that 79 people have died in floods while 16 people lost their lives in landslides. The opposition BJP has urged the government to call an all party meeting to assess the current situation and to find ways for a permanent solution to the problem. Our correspondent reports that the Asom Gana Parishad also urged the Centre to declare Assam’s flood as a national problem.

"Health department has taken utmost care to prevent any kind of water and vector borne diseases. Director of Health services said that control room has been set -up to monitor to health related issues. Assam government also sanctioned 2 crore rupees to purchase necessary medicines. Awareness meeting are also being organised .137 medical teams have been deployed in the affected areas. At present 2 lakh 55 thousand people have been sheltered at 551 relief camps. Meanwhile, as the flood condition at Kaziranga National Park improved considerably, forest department will start assessment of damaged caused by floods. Manas Pratim Sarma/AIR News/Guwahati."
{}<><><>{}
The Centre has launched a special programme in the current kharif season to achieve more than 19 million tonnes of pulse production in the country. According to an official release, the programme focuses on inter-cropping of pulse crops over other crops and accelerating productivity through adoption of innovative technologies relating to plan nutrition and water use. Three crops - pigeon pea (arhar), green gram (moong) and black gram (urad) - have been selected for the programme. It will promote planting of pigeon pea with groundnut, soyabean or cotton. Besides this, emphasis will be on inter-cropping of moong and urad with maize, jowar or bajra. Research institutes, fertiliser cooperatives (IFFCO and KRIBHCO) and private companies engaged in micro irrigation and production of special nutrients are being involved in the programme. Our correspondent reports the production of pulses during the kharif season in the past two years has been hovering around 18 million tonnes. To meet the growing demand, stabilized and increased production of pulses is necessary, especially as pulse crops are sown in rainfed areas with little irrigation.
{}<><><>{}
The monsoon made its presence felt in Mumbai as heavy rain lashed the city yesterday. There were traffic disruptions and the city's four main electricity supply lines collapsed after a heavy spell of shower leaving half of the city in darkness last night for sometime. Due to disruptions in electricity supply Mumbai's life line the Central railway network was thrown out of gear leaving thousands of commuters stranded yesterday night. According to railway sources, train services were delayed by 15 to 20 minutes last night. Instances of water logging and uprooted trees were also reported in the city. Air traffic was also disrupted due to heavy rains. Airport authorities informed AIR that eight incoming domestic flights were diverted to different airports from the Mumbai International Airport last evening due to strong tail wind and poor visibility. Operations were stalled at both runways of the airport between 7:55-8:30 pm. Normal operations resumed at 8:32 pm. Meanwhile, now road and rail traffic is running normally.
{}<><><>{}
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today said that all sections of society have the opportunity to excel in India. He met over 150 tribal students from Maoist affected areas of Chhattisgarh, who have cleared IIT-JEE and AIEEE.

India is a powerful country where there is scope for every section of society to grow and for that all poor children should be given access to education.
The Chief Minister of Chhattisgarh, Raman Singh who accompanied the students, told the Prime Minister that the students were a part of the first batch of students of "PRAYAS", a special initiative of the state government. The Prime Minister congratulated the students.
{}<><><>{}
Mr. Pranab Mukherjee who is the UPA’s nominee for the next President's election, will visit Guwahati on Friday to canvass support for his candidature. Assam state Parliamentary Affairs Minister Nilmani Sen Deka today said that, Mr. Mukherjee will meet MPs and MLAs of the Congress and its allies of the North-East on that day.
{}<><><>{}
The government says, the skill development programme - "Hunar" - under the National Institute of Open Schooling will be extended to more girls from the Muslim community to enable them to nurture their skills. Human Resource Development Minister Kapil Sibal informed this while giving away certificates to the pass-outs of the programme in New Delhi. About 1,613 girls took admission and 218 learners passed out from 14 centres in the old city area of Delhi in different trades such as tailoring, basic computing, preservation of vegetables and fruits and embroidery under the programme.
Our Correspondent reports that "Hunar" was launched in February last year as a part of an endeavour to promote school education and skills among disadvantaged communities.                                                  
{}<><><>{}
Under the 12th five year plan period, the Central Government has set a target to bring 70 million people under the Rashtriya Swasthya Beema Yojana, RSBY. The Director General of the Union Labour Welfare ministry, Mr. Anil Swarup gave this information during the State Level Review Workshop on RSBY in Bangalore yesterday. RSBY is a health insurance scheme of the Central government, with around 10,000 hospitals across the country offering health services to the downtrodden like construction workers, beedi factory workers, domestic workers and street vendors. Mr. Swarup further informed that the Central Government is mulling over the idea of using Swasthya Beema Yojana smart cards for issuing ration cards and Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme job cards. Speaking on the occasion, the Karnataka State Labour Minister Bache Gowda informed that RSBY smart cards have been issued to more than 17 Tuesday, July 03, 2012 2:10:46 PMakh people in the state, but only 13,261 people have availed health services, incurring an expenditure of five crore eight lakh rupees. He felt a need to sensitize the marginalised sections of society about the benefits of this Central scheme, so that more people can reap its benefit. More from our Correspondent:

"RSBY is considered 18th best programme in the world by International Labour Organisation ILO. Mr.Swarup informed that Punjab, Chatisgarh, Jharkhand, West Bengal, Kerala, Karnataka and Tamil Nadu are some of the states where the scheme is being effectively implemented. He however added that there were some cases of fraud being reported while implementing the scheme. He also pointed out that capacity building, further reaching out to the beneficiaries and removing fraud are the areas they will focus on in the coming years. Sudhindra AIR News Bangalore."
{}<><><>{}

The foreign secretaries of India and Pakistan are to hold a two-day dialogue in New Delhi from tomorrow. Pakistan Foreign Secretary Jalil Abbas Jilani is arriving in New Delhi later this afternoon to meet his Indian counterpart Ranjan Mathai. According to External Affairs Ministry, Jilani and Mathai will discuss peace and security including confidence building measures CBMs, Jammu and Kashmir, and the promotion of friendly exchanges. Our correspondent reports, they are also likely to review the outcome of the talks held so far in the second round of the dialogues that resumed last year after the end of the post 26/11 diplomatic chill. India is likely to take up what Abu Jundal revealed to the interrogators about Pakistani state agencies’ support to the perpetrators of the November 26, 2008 terrorist attacks in Mumbai.
New Delhi might also cite the information given by Jundal on Jamaat-ud-Dawa chief Hafiz Saeed, one of the masterminds of 26/11, to once again put pressure on Islamabad to act against the jihadi ideologue and to expedite the trial of the seven LeT operatives in the anti-terrorism court in Rawalpindi. The Pakistani foreign secretary will also hold meetings with Kashmiri separatists, including the Hurriyat Conference faction.
{}<><><>{}
Six major world powers - the US, Britain, France, Germany, Russia and China engage in technical expert level talks with Iran in Istanbul today. Ahead of the talks, the European Union Foreign policy chief Catherine Marie Ashton expressed hope that Iran will take concrete steps to address the concerns of the international community about the nature of its nuclear program. In a statement issued by semi official news agency ISNA, Iran’s Foreign Minister Ali Akbar Salehi said, his country wants a win -win outcome in talks with world powers over its nuclear program. Our West Asia Correspondent has filed this report:

"The Istanbul talks follow the third round of meeting over Iran's controversial nuclear program in Moscow. The meeting is aimed at seeking clarifications from Iran on the proposals made by the six major world powers to Iran at Moscow round of talks. Iran’s response and a technical roadmap will be up for discussion at the talks. Western nations have asked Iran to stop higher grade Uranium enrichment, shut down its Fordow underground facility, ship enriched uranium to other countries and allow credible inspections. Iran says its rights of uranium enrichment are non negotiable. Western nations allege Iran is trying to develop atom bomb under the cover of its nuclear program. Iran insists that its nuclear program is for peaceful civilian purposes. The outcome of the talks is significant in the wake of a US legislation cutting off institutions engaged in Iranian oil sales from US banking networks and embargo on Iranian oil imports EU from July 1. Atul K Tiwary,AIR NEWS, Dubai."
{}<><><>{}
The President of Myanmar, Thein Sein has granted amnesty to 46 prisoners. The State media of Myanmar said that 37 men and nine women would be set free starting today. It was unclear if any of the remaining political prisoners, estimated to be in hundreds, were among them. The decision was made with a view to ensuring the stability of the state and making peace and national reconciliation, enabling all to participate in the political process. It came shortly after a Myanmar Minister pledged further amnesties for jailed dissidents during a high profile European tour by opposition leader Aung San Suu Kyi, last month.
{}<><><>{}
 Russia has activated a national emergency plan to contain a bird flu epidemic that has affected nearly 1.7 million poultry in Moscow. The Agriculture Ministry said yesterday, the plan was set in motion last week after authorities had confirmed the existence of the H7N3 virus in the towns of Tepatitlan and Acatic in the western state of Jalisco. Under the plan, tight controls are placed on the transportation of poultry, poultry products and other animals, and birds infected or at risk of infection will be destroyed. Local Media reported that more than half of the 1.7 million infected fowls have died or have been destroyed.
{}<><><>{}
The Chief Economic Advisor to the Ministry of Finance, Dr. Kaushik Basu has said that inflation is expected to come down from 7.5 per cent in one or two months. Speaking at a workshop on Indian Economy and Economic Survey in Chennai, Mr. Basu said that by the middle of October, the inflation may further dip below 7 per cent.
Observing that for the past two or three months, dramatic changes have been witnessed in the global market, he said that India's economy would emerge strong if development trickles down to the roots. For that, he said, governance reforms and corruption control measures are needed. He said that exports needed to be given a boost which would improve the country's economy in the uncertainties of global economic scenario.
{}<><><>{}
The Sensex at the Bombay stock Exchange rose 89 points, or 0.5 per cent, to 17,488 in opening trade, this morning, on fresh buying by funds and retail investors, amid rising Asian markets. Later, the Sensex remained firm, and stood 72 points, or 0.4 percent in the green, at 17,471 in afternoon trade, a short while ago. Key stock indices in Japan, Hong Kong, Indonesia, South Korea, Singapore and Taiwan were up by between 0.7 percent and 1.2 percent.
{}<><><>{}
The rupee gained a hefty 57 paise to move past the 55 level against the US dollar for the first time in nearly four weeks on sustained capital inflows amid government measures to revive the economy, and continued selling of the American currency by exporters. The local unit opened marginally higher at 55.41 rupees at the Interbank Foreign Exchange market, and rose by 57 paise to trade at 54.86 rupees.
{}<><><>{}
 Crude prices slipped in Asian trade today. New York's main contract, light sweet crude for August delivery, retreated 17 cents to 83.58 dollars a barrel and Brent North Sea crude for delivery in August shed six cents to 97.28 dollars.
{}<><><>{}
In the Wimbledon Tennis Championships in London, top-seeded Russian player Maria Sharapova was knocked out of the tournament yesterday, losing 6-4, 6-3 to Sabine Lisicki in the fourth round of the Women's Singles just a month after completing a career Grand Slam. Also advancing were four-time women's winner Serena Williams, defending champion Petra Kvitova and second-seeded Victoria Azarenka, but four-time Grand Slam champion Kim Clijsters lost in what she says is her final Wimbledon before retirement later this year. In the Men's Singles , six-time champion Swiss player Roger Federer was the first to reach the quarter finals, beating Belgium's Xavier Malisse 7-6, 6-1, 4-6, 6-3. Top seed Serbian Novak Jokovic sauntered into the quarter-finals with a 6-3, 6-1, 6-3 demolition of countryman Viktor Troicki yesterday. Several matches were postponed yesterday due to rain.
{}<><><>{}
In Gujarat, migratory birds, including the Pied-Crested Cuckoo, Florican Black Partridge and the Rain Quil, have been spotted in the Kutch region during last few days, which is a strong indication of the onset of Monsoon. According to Mr. Navin Bapat, an ornithologist, the migratory birds arrive in the sub-continent around this time of the year, riding the seasonal winds of the south-west monsoon. He said the birds come from South Africa and camp in the region till the beginning of November.It is believed that the Pied-Crested Cuckoo or Chatak, as it is locally known, drinks rain water tumbling down from the sky directly and that too during the Swati Nakshatra. More from our correspondent:

"When Gujarat is eagerly waiting for onset of south west monsoon already delayed in North-western parts of the country, the good indicators received from the migratory birds are really welcomed. At the one end, the met officials are predicting advancement of monsoon in coming days, the migratory birds coming from South Africa are also indicating the same. Birds experts believed that the Pied-Crested Cuckoo, locally known as Chatak have been spotted in the grasslands near Nalia in Kutch district. The birds which stay in Kutch till November is a sort of parasite and does not believe in setting up a nest, instead, it puts its eggs in the nest of other birds like Laughing Dove and Common Babbler. The Little Rann of Kutch, one of the largest wet lands the world, becomes a haven for the migratory birds in the winters including the Flamingos. Yogesh Pandya,AIR News Bhuj."
{}<><><>{}
Domestic tourism in the country has grown by 103 million, registering an increase of 13.8 per cent during the last year. An official release says, the number of domestic tourist visits to the states and union territories during 2011 was 851 million as compared to 748 million, the previous year. The top ten states in terms of number of domestic tourist visits in millions, during 2011, include Uttar Pradesh with 155.4 million, Andhra Pradesh 153.1 million and Tamil Nadu 137.5 million. The contribution of the states was about 85.3 per cent to the total number of visits. Our correspondent reports, during the same year, the number of foreign tourist visits to the states and union territories was 19.5 million as compared to 17.9 million in 2010. The top ten states in terms of number of foreign tourist visits in millions during 2011 include Maharashtra with 4.8 million, Tamil Nadu, 3.4 million and Delhi, 2.2 million.
०३ जुलाई, २०१२
२०४५
समाचार संध्या : -
  • राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए श्री प्रणब मुखर्जी और पी. ए. संगमा ही उम्मीदवार।
  • उपराष्ट्रपति पद का चुनाव, अगले महीने की सात तारीख को होगा।
  • मंत्रिपरिषद ने बीस लाख टन गेहू के निर्यात को अनुमति दे दी है। मौजूदा दूरसंचार कम्पनियों के पास सभी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी आधारित राशि पर एकमुश्त शुल्क का प्रस्ताव अधिकार प्राप्त मंत्रियों के समूह को भेजा।
  • नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह ने आशा व्यक्त की कि सभी हड़ताली पायलट दिल्ली उच्च न्यायालय में किए गए अपने वायदे के अनुसार ४८ घंटे के अन्दर काम पर लौट आयेंगे।
  • उच्चतम न्यायालय ने २००२ के दंगों के दौरान नष्ट धार्मिक स्थलों के लिए मुआवजा देने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने की गुजरात सरकार की याचिका नामंजूर की।
  • डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत छह हफ्ते में सबसे अधिक। एक डॉलर की कीमत ५४ रूपये ३८ पैसे।
-----
राष्ट्रपति चुनाव के लिए यू पी ए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का नामांकन वैध पाया गया है और चुनाव अधिकारी ने उसे स्वीकार कर लिया है। चुनाव अधिकारी और राज्यसभा महासचिव वी. के. अग्निहोत्री ने बताया कि श्री मुखर्जी के लाभ के पद पर होने का आरोप जांच के बाद खारिज कर दिया गया है।

दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात दोनों मामलों में उठाई गई आपत्तियां खारिज+ कर दी। आज सम्पन्न हुई सम्पूर्ण संवेक्षा प्रकिया के पश्चात यह पाया गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज किये गये नाम निर्देशन पत्र, सभी अपेक्षाएं पूर्ण करते हैं। नम्बर एक श्री प्रणब मुखर्जी नम्बर दो श्री पूर्णो अगितोक संगमा।

राष्ट्रपति पद के एक अन्य प्रमुख उम्मीदवार पी. ए. संगमा ने शिकायत की थी कि श्री मुखर्जी नामांकन भरते समय लाभ के पद पर आसीन थे। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने श्री मुखर्जी को अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।
संसदीय मामलों के मंत्री और श्री मुखर्जी के अधिकृत प्रतिनिधि पवन कुमार बंसल ने बताया कि श्री मुखर्जी ने नामांकन दाखिल करने से आठ दिन पहले, २० जून को ही भारतीय सांख्यिकी संस्थान के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए श्री मुखर्जी और श्री संगमा के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कल दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर जरूरी हुआ, तो मतदान इस महीने की १९ तारीख को कराया जाएगा। वोटों की गिनती २२ तारीख को होगी।
-----
निर्वाचन आयोग ने उप राष्ट्रपति का चुनाव अगले महीने की सात तारीख को कराने की घोषणा की है। आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, वोटों की गिनती भी इसी दिन होगी। मौजूदा उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का कार्यकाल अगले महीने की दस तारीख को समाप्त हो रहा है। चुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार यानी इस महीने की छह तारीख को जारी की जाएगी। २० तारीख तक नामांकन भरे जा सकते है। इससे अगले दिन यानी २१ तारीख को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इस महीने की २३ तारीख तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
-----
सरकार ने नई फसल के लिए भंडारण की जगह बनाने के वास्ते अपने बफर स्टाक में से २० लाख टन गेहूं के निर्यात की मंजूरी दे दी है। यह फैसला आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की आज हुई बैठक में लिया गया। बैठक के बाद खाद्य मंत्री के वी थामस ने कहा कि मंत्रिमंडल समिति ने गेहूं के इस निर्यात के लिए करीब बारह हजार चार सौ रुपए प्रति टन की न्यूनंतम कीमत को मंजूरी दी है।
मंत्रिमंडल समिति ने सार्वजनिक व्यापार कंपनी एस टी सी की हाल की निविदा में प्राप्त बोलियों के आधार पर तत्काल ९० हजार टन गेहूं के निर्यात का फैसला किया है। शेष गेहूं के निर्यात के लिए वाणिज्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का फैसला किया गया है।
अभी सरकार को भंडारण की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि छह करोड़ ४० लाख टन की वर्तमान क्षमता वाले सरकार के गोदाम, आठ करोड़ २० लाख टन की रिकार्ड मात्रा में चावल और गेहूं से भरे हैं। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने अतिरिक्त भंडार को निकालने के लिए भारतीय खाद्य निगम के गोदामों में रखे २० लाख टन गेहूं के निर्यात का प्रस्ताव किया है।
-----
सरकार, औषधि क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढावा देने के लिए बीस अरब रुपए की जोखिम पूंजी निधि बनाने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि इस बारे में एक्सिस बैंक के साथ बातचीत चल रही है। श्री शर्मा ने औषधि क्षेत्र की समीक्षा बैठक में कहा कि उद्योग की सभी समस्याओं पर सचिवों की एक समिति द्वारा विचार किया जाएगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत, औषधि निर्माण का तीसरा सबसे बड़ा देश है पिछले साल भारत ने १३ अरब डालर की औषधियों का निर्यात किया था। दुनिया में २० प्रतिशत जैनेरिक दवाइयां भारत में बनती हैं।
-----
दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय ट्राइब्यूनल ने रोमिंग के लिए समझौते के जरिए अपने लाइसेंस क्षेत्र से बाहर थ्री-जी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले मोबाइल फोन ऑपरेटरों की वैधता पर अलग-अलग फैसला दिया है। ट्राइब्यूनल के चेयरमैन एस. बी. सिन्हा ने सरकार के निर्देश के खिलाफ दूरसंचार कंपनियों की दलील को स्वीकार करते हुए कहा कि यह आदेश प्राकृतिक न्याय का उल्लंघन है। दूसरी ओर न्यायमूर्ति रस्तोगी ने दूरसंचार कंपनियों की इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि वे रोमिंग सेवा उपलब्ध नहीं करा सकते। ये कंपनियां अब उच्च अदालतों में अपील करेंगी।
-----
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने आशा व्यक्त की है कि एयर इंडिया के हड़ताली पायलट जल्द हड़ताल खत्म करेंगे और सेवारत पायलट दिल्ली उच्च न्यायालय में व्यक्त की गई अपनी वचनबद्धता के अनुसार, ४८ घंटों के अंदर काम पर लौट आएंगे। नई दिल्ली में जारी वक्तव्य में श्री सिंह ने कहा है कि सरकार, निकाले गए पायलटों सहित सभी पायलटों की शिकायतों पर विचार के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि हड़ताल के बारे में उच्च न्यायालय के निर्देशों से भी सरकार की इस राय की पुष्टि होती है कि पायलटों को बिना शर्त के हड़ताल खत्म करनी चाहिए और काम पर वापस आना चाहिए। श्री अजित सिंह ने कहा कि सरकार, पायलटों सहित एयर इंडिया के सभी कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और कंपनी को घाटे से उबारने तथा इसे एक सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस बनाना चाहती है।
-----
सरकार ने कहा है कि मॉनसून में कुछ देरी की वजह से चिंता की कोई बात नहीं है । अगले हफ्ते से वर्षा की स्थिति बेहतर होगी। केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने माना हैं कि पिछले महीने कम वर्षा होने का मोटे अनाजों की बुआई पर असर पड़ा है लेकिन धान की फसल को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। श्री पवार के अनुसार मौसम विभाग ने सूचना दी है कि जुलाई और अगस्त में मॉनसून जोर पकड़ लेगा और इन दो महीनों में ७० फीसदी वर्षा होगी जबकि कुल ९६ फीसदी वर्षा का अनुमान है। श्री पवार ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मॉनसून में देरी से उत्पन्न समस्या से निपटने के लिए सरकार ने आपात योजना बनाई है।
श्री पवार ने जोर देकर कहा कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है। यदि कोई समस्या होती है तो सरकार राज्यों को पर्याप्त मात्रा में गेहूं और चावल मुहैया कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिन वर्षों में सबसे अधिक खाद्यान्न का उत्पादन हुआ, उनमें पिछला वर्ष भी शामिल है।
पिछले कुछ सालों से यह बात सामने आ रही है कि जो मानसून की शुरूआत है जून या २५ मई को केरल में शुरू होती थी। इसमें देर हो रही है। मगर ये सब होने के बावजूद पिछले कुछ सालों में हमारा प्रोड्क्शन में वृद्धि हुई क्योकि करैक्टिव एक्शन किसानों को सुझाव दिये गये और उन्होंने इसको स्वीकार किया।

-----
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात सरकार की उस याचिका को नामंजूर कर दिया है, जिसमें २००२ के दंगों के दौरान नष्ट हुए पांच सौ से अधिक धार्मिक स्थलों के लिए मुआवजा देने के गुजरात उच्च न्यायालय के आठ फरवरी के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने इस याचिका को नामंजूर करते हुए, राज्य सरकार को यह निर्देश भी दिया कि वह दंगों के दौरान धार्मिक स्थलों को हुए वास्तविक नुकसान और उनके पुनर्निर्माण की लागत का ब्यौरा दे। न्यायालय ने मामले की सुनवाई इस महीने की नौ तारीख तक स्थगित कर दी है।
-----
राजस्थान उच्च न्यायालय ने आज भंवरी देवी के अपहरण और हत्या मामले में एक अभियुक्त कैलाश जाखड़ को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कैलाश जाखड़ जोधपुर उच्च न्यायालय परिसर से १४ जून को भाग गया था। सी बी आई ने कल उसे गिरफ्‌तार कर लिया था। न्यायालय ने आज इस मामले के एक अन्य अभियुक्त त्रिलोक को भी दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
-----
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई ने आज आंध्र प्रदेश में कडप्पा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में पूरक आरोप-पत्र दायर किया। जांच एजेंसी ने इसमें भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की एक और धारा शामिल की है। सी बी आई ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में जगनमोहन रेड्डी को प्रमुख आरोपी बनाया है। श्री जगनमोहन रेड्डी अभी चंचलगुडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
-----
बंबई उच्च न्यायालय ने गुजरात में उन नौ व्यक्तियों की अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है जिन्होंने वड़ोदरा के २००२ बेस्ट बेकरी मामले में आजीवन कारावास की सजा को चुनौती दी थी।
गोधरा दंगों के बाद पहली मार्च २००२ को चौदह लोगों ने वड़ोदरा में हनुमान टेकरी पर बेस्ट बेकरी में शरण ली थी, जिन्हें बीस लोगों की एक भीड़ ने मार डाला था। १७ आरोपियों में से नौ के खिलाफ आरोप सिद्ध हुए थे।
-----
प्रसार भारती और आकाशवाणी ने भारतीय रेल विभाग को राजधानी, शताब्दी और दुरन्तो रेलगाड़ियों में कर्नाटक और हिन्दुस्तानी वाद्य संगीत बजाने की अनुमति दी है। रेल विभाग को आकाशवाणी संगीत संग्रहालय से प्राप्त शास्त्रीय संगीत की रिकार्डिंग से बनाई गई सी.डी. दी गई है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह संगीत बजाने से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि दिन का कौन सा पहर है और कौन से क्षेत्र से रेलागाड़ी गुजर रही है।
-----
आर्थिक जगत की खबरें
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स २७ अंकों की मामूली तेजी से १७ हजार ४२६ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी नौ अंक बढ़कर पांच हजार २८८ हो गया।
रूपया डॉलर के मुकाबले एक रूपये पांच पैसे की जबरदस्त मजबूत हुआ, और एक डॉलर की कीमत ५४ रूपये ३८ पैसे दर्ज हुई। पिछले दस सालों में रूपए में आई ये चौथी सबसे बड़ी वृद्धि है।
दिल्ली के सार्राफा बाजार में सोना १४० रूपये सस्ता होकर ३० हजार ६० रूपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी १७५ रूपये महंगी होकर ५३ हजार तीन सौ रूपये प्रतिकिलो हो गई।
अमेरिका में कच्चे तेल की वायदा कीमत ८८ सेंट बढ़कर ८४ डॉलर ६३ सेंट प्रति बैरल हो गई।
-----
भारत ने जूनियर महिला एशिया कप हॉकी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बैंकॉक में भारतीय टीम ने ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया को २-१ से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। भारत ग्रुप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा। इस मैच में भारत के लिए अनुपा बारला और कप्तान रितु रानी ने गोल किए। सेमीफाइनल में भारत का सामना गुरुवार को कोरिया या जापान से होगा।
-----
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कल की जाएगी। फिटनेस समस्याओं से उबर चुके सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज जहीर खान की टीम में वापसी लगभग तय है। अभी यह तय नहीं है कि राज्यसभा के सदस्य बने सचिन तेंदुलकर श्रीलंका दौरे पर जायेंगे या नहीं। टीम में हरभजन सिंह की वापसी की भी उम्मीद की जा रही है। २१ जुलाई से शुरू हो रही सीरीज में भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे और एक टी-२० मैच खेला जाएगा।
-----
असम में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहे हैं। जमीन खिसकने और बाढ़ से मरने वालों की संख्या ९५ तक पहुंच गई है। सरकारी खबरों के अनुसार राज्य में ५५१ राहत शिविरों में १२ लाख ३३ हजार लोगों ने शरण ली हुई है।
ब्रह्‌मपुत्र नदी में भूमि के कटाव से गंभीर खतरा पैदा हो गया है। गुवाहाटी में आज पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री तरुण गोगई ने कहा कि उन्होंने कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी।
-----
पाकिस्तान ने कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का समर्थन करेगा। पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने आज नई दिल्ली पहुंचने पर कहा कि भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई के साथ दो दिन की बातचीत के दौरान उन्हें भारत के साथ वार्ता प्रक्रिया को आगे बढाने के निर्देश दिए गए हैं।
विदेश सचिव रंजन मथाई और श्री जिलानी कल से दो दिन की वार्ता की शुरूआत करेंगे। इस बैठक में शांति और सुरक्षा जैसे मुद्दों के साथ साथ विश्वास बहाली उपायों, जम्मू कश्मीर और मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदानों को बढावा देने पर विशेषरूप से चर्चा की जाएगी।
-----
इराक में सिलसिलेवार हुए बम धमाकों में ३३ से ज्यादा लोग मारे गये और ८५ घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कई की हालत चिन्ताजनक है। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने बताया है कि इराक के दक्षिणी और मध्य इलाकों में एक के बाद एक हुए कार बम धमाकों ने सुरक्षा स्थिति पर सवाल खड़े कर दिये हैं।
 2100 HRS.
03-07-2012
NEWS AT NINE.
THE HEADLINES:
  • Pranab Mukherjee and P.A.Sangma are the only two contestants left in the election to the post of President.
  • Polls for the post of Vice President on 7th of next month.
  • Union Cabinet clears two million tonnes of wheat exports; Refers levy of one time auction determined fee for all airwaves held by existing telecom operators to Empowered Group of Ministers.
  • Civil Aviation Minister, Ajit Singh hopes that striking pilots will join back in 48 hours as promised by them in the Delhi High Court.
  • Supreme Court refuses to grant stay on Gujarat Government's application against state High Court's order for compensation to shrines damaged during 2002 riots.
  • Rupee strengthens by 105 paise to close at a nearly six week high of 54.38 against the US Dollar.
<><><>
The nomination of UPA candidate Pranab Mukherjee has been found valid and accepted by the Returning Officer for the Presidential polls. Giving details, the Secretary General of Rajya Sabha Mr. V.K. Agnihotri who is also the Returning officer, said that the allegations of holding office of profit against the UPA candidate has been rejected after a scrutiny. The former Finance Minister Mr. Mukherjee was asked to explain his position by the Returning Officer after the NDA supported candidate P.A. Sangma complained that Mr. Mukherjee was holding an office of profit while filing nomination for the Presidential election.
The nominations papers filed by Shri Purno Agitok Sangma and Shri Pranab Mukherjee were accordingly taken up for scrutiny. For upon conclusion of the entire scrutiny process held today, the nomination papers filed by the following candidates were found to fulfilled all the requirements of a valid nomination.
The Parliamentary Affairs Minister P.K. Bansal, who is also the authorised representative of Mr. Pranab Mukherjee said that Mr. Mukherjee had resigned from the post of Chairman of the Indian Stratistical Institute on 20th of June, that is eight days earlier than filing his nomination. Our correspondent reports that with this, Mr. Pranab Mukherjee and Opposition supported candidate Mr. P.A. Sangma, whose nomination papers were found valid after scrutiny for the Presidential Election 2012 are in direct fight.

The Returning Officer informed 106 Nominations were received and out of these 33 nomination papers pertaining to 28 candidates were rejected at the time of presentation itself as they were not accompanied by a certified copy of the electoral roll. The remaining 73 nomination papers pertaining to 59 candidates were taken up for scrutiny yesterday.
Out of these nominations 65 nomination papers were rejected during the course of the scrutiny for want of requisite number of proposers and seconders and not accompanied by the requisite deposit of fifteen thousand rupees. Mr. Agnihotri said tomorrow is last date for withdrawal of candidature by 3.00 PM. The poll, if required, will be held on 19th of this month and counting will take place on 22nd.
<><><>
The Election Commission of India, ECI has announced to hold the election to the post of Vice President on 7th of next month. According to a release issued by the Commission, the counting of votes will take place on 7th of August, the same day of poll. The term of the incumbent Md. Hamid Ansari expires on 10 of next month. The notification will be issued on the 6th of this month.
<><><>
The government today approved export of two million tonnes of wheat from its buffer stock in order to clear storage space for new crops. The decision was taken by the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA). Food Minister K V Thomas said, after the meeting that the CCEA has approved export of two million tonnes of wheat from government stock with floor price of USD 228 (about Rs 12,400) per tonne.
The CCEA has decided to immediately allow 90,000 tonnes of wheat export from the bids received by the state-run public trading firm STC in its recent tender. For export of the remaining quantity, the CCEA has decided to set up a committee headed by Commerce Secretary.
<><><>
The Cabinet also referred to an Empowered Group of Ministers (EGoM) the proposal to levy a one-time, auction-determined fee for all airwaves held by existing telecom operators. The Cabinet headed by Prime Minister Manmohan Singh decided to refer the issue to EGoM after the move was opposed by Finance Ministry, Planning Commission and the Department of Industrial Policy and Promotion.
Our correspondent reports, the Department of Telecom wants existing telecom operators to pay one-time auction-determined price for all spectrum they currently hold so as to create a level playing field between the new entrants and the incumbents.
<><><>
Civil Aviation Minister Mr Ajit Singh has expressed hope that the striking Air India pilots will call off the strike immediately and those who are in service will join their duties within 48 hours as per the commitment made by them in the Delhi High Court.
In statement issued in New Delhi, Mr Singh has said that the Government is always willing to consider the grievances of the pilots including reinstatement of the terminated pilots of Air India. He said that the High Court direction on the strike has endorsed the views of the Government that the pilots should call off the strike unconditionally and report back to duty. The Minister said that the Government is committed to the welfare of the employees of Air India including pilots and at the same time to revive Air India .
<><><>
The Supreme Court has refused to entertain the Narendra Modi government's plea for staying the Gujarat High Court's February 8 order to pay compensation to over 500 shrines damaged during the 2002 riots in wake of Godhra train carnage.
While declining to entertain the plea, a two judge bench also asked the state government to furnish details of the number of religious structures actually damaged and the financial cost of their reconstruction.
<><><>
Meanwhile Bombay High Court today reserved its judgement on the appeal filed by nine persons challenging the life sentence awarded to them in the 2002 Best Bakery case of Vadodara, Gujarat.
<><><>
In Assam, rescue and relief operations are in full swing in the flood affected areas. Death toll following landslide and flood has mounted to 95 people. Official reports said that 12 lakh 33 thousand people took shelter in 551 relief camps in the state.
The state has lost around 4 lakh 50 thousand hectare land so far due to erosion. Mr Gogoi also asked the Centre to take steps for the installation of an early warning system for flood in the region.
<><><>
The government today said that the situation due to some delay in monsoon is not worrisome and rainfall will be better from next week onwards. Agriculture Minister Sharad Pawar, however, admitted that the deficient rainfall during last month, has affected the sowing of coarse cereals but there is no cause for worry for the paddy crop.
The widespread rain in North Eastern and Eastern region that is Odisha, West Bengal, Chhattisgarh, Jharkhand and coastal areas of Andhra Pradesh and Karnataka, this will, help for increasing the area under rice. So by and large overall situation under rice is not worrisome.
Talking to media persons in New Delhi, Mr Pawar said that according to the Met Department, monsoon will pick up during the month of July and August.He however said that the monsoon rains have been 31 per cent below average up to the 2nd of this month. Mr Pawar said, early sowing has been affected in certain states including Maharashtra, Madhya Pradesh, Karnataka and some parts of Uttar Pradesh and Bihar, due to delay in monsoon.
The Minister said, government is ready with contingency plans to deal with the problem of delayed monsoon,adding that states have been provided good quantity and quality of seeds to distribute them to the farmers as it is also an opportunity to sow alternative crops like pulses and oilseeds. The Agriculture Minister asserted that there is enough food stock in the country.
<><><>
Business news.
The Sensex at the Bombay Stock Exchange ended with a small gain of 27 points, at 17,426, today. The Nifty rose 9 points, to 5,288. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore rose between 0.1 percent and 1.5 percent. The rupee strengthened by a huge 105 paise, or 1.9 percent, to close at a nearly six-week high of 54.38 against the dollar. This is the rupee's fourth largest gain in absolute terms in the last decade.Gold declined 140 rupees, to 30,060 rupees per ten grams in Delhi. But silver climbed 175 rupees, to 53,300 rupees per kilo. And Brent crude oil futures crossed 98 dollars a barrel, while US crude rose 88 cents, to 84.63 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
The Competition Commission of India, CCI, has slapped a penalty of more than eight crore rupees on multi system operators group - Fast Way - for violating the provisions of the Competition Act, 2002. According an official release, CCI has found the group abusing its dominance in the cable television service in Punjab and Chandigarh in violation of the Act.
<><><>
Telecom tribunal TDSAT today gave a split verdict on validity of mobile phone operators offering 3G services beyond their licence areas through roaming pacts with its Chairman concurring with such a practice, while the other member on the bench differed with him.
The split verdict came on a petition filed by mobile phone companies challenging a government order asking them to stop offering 3G services beyond their licensed circles or zones through mutual roaming agreements. The two-member bench comprising TDSAT Chairman Justice S B Sinha and Member P K Rastogi differed in theirs findings.
Justice Sinha allowed the telecom operators' plea against the government's directive to stop intra circle 3G roaming saying that it was violative of natural justice. But Rastogi dismissed telecom operators plea saying they cannot provide roaming. The operators would now appeal in higher courts.
<><><>
Pakistan has said that it will support India in its fight against terrorism. Pakistan Foreign Secretary Jalil Abbas Jilani today arrived in New Delhi, saying he has been given the mandate to carry forward the dialogue process with India during the two day talks with his Indian counterpart Ranjan Mathai.
Foreign Secretary Ranjan Mathai and Jilani will begin two-day talks tomorrow .
<><><>
In Afghanistan, eighty two armed insurgents were killed and twelve others arrested in joint operations by Afghan and the NATO-coalition forces in in eight provinces of the country during the past 24 hours. This was disclosed in a press release by the Afghan Interior Ministry in Kabul today.
<><><>
In Iraq, 33 persons were killed and more than 85 others injured in a series of car bomb blasts today. The death toll is likely to go up with several of the injured in critical condition. Our West Asia Correspondent has filed this report.
Three days after the deadliest month in the history of post war Iraq, a spate of car bomb explosions rocked the Southern and Central part of the country. The most powerful blast happened in a busy market in the southern Iraqi city of Diwaniya in which 25 persons were killed and 40 others were wounded, many of them are in critical condition. Eight more persons were killed and 45 others wounded in a series of blasts in central Iraq. In the Shiite holy city of Karbala, two cars exploded at a vegetable market early morning killing five people and wounding 30 others. Hours later, two bombs exploded in the Sunni city of Taji, killing three people and wounding 15 others. Atul Tiwary,AIR NEWS, DUBAI
<><><>
Six major world powers - US, Britain, France, Germany, Russia and China engage in technical expert level talks with Iran in Istanbul today. Ahead of the talks, the European Union Foreign policy chief Catherine Marie Ashton expressed hope that Iran will take concrete steps to address the concerns of the international community about the nature of its nuclear program. In a statement issued by semi official news agency ISNA, Iran’s Foreign Minister Ali Akbar Salehi said, his country wants a win -win outcome in talks .
<><><>
Russia has activated a national emergency plan to contain a bird flu epidemic that has affected nearly 1.7 million poultry in Moscow, after the existence of the H7N3 virus in two nearby towns .Local Media reported that more than half of the 1.7 million infected fowls have died or been destroyed.
<><><>
The Indian Railways has given permission to play Carnatic and Hinustani instrumental music from the Libararies of Prasar Bharati and All India Radio, AIR in Rajdhani, Shatabdi and Duronto trains. The Railways has been handed over CDs prepared and provided by AIR containing recording of classical music drawn from Akashvani Sangeet Library. A senior Railway official said factors like the time of the day and the region the train is passing through will determine the music that will be played.
<><><>
India beat Malaysia 2-1 in their final league match today to make the semifinal of the sixth Junior Women's Asia Cup Hockey Championship in Bangkok. India finished second in group A behind China. In a must-win match for India, the teams played out a goal-less first half. 

No comments:

Post a Comment