दिनांक : १७ जुलाई, २०१२
भारत और पाकिस्तान के बीच मुम्बई आतंकी हमलों के बाद से
बंद पड़े क्रिकेट रिश्ते जल्दी ही फिर बहाल होने पर नवभारत टाइम्स की बैनर हेडलाइन है-पांच साल बाद पड़ोसी खेलेंगे। बकौल नेशनल दुनिया-क्रिकेट फिर बनेगा दोस्ती का पुल। सुनील गावस्कर का विरोध हरिभूमि और दैनिक भास्कर में है।
देश में दवाओं के अवैध क्लिनिकल परीक्षण को लेकर दाखिल जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी कि मनुष्यों के साथ गिनी पिग की तरह सलूक दुर्भाग्यपूर्ण है- जनसत्ता की बड़ी खबर है।
मनरेगा की समीक्षा रिपोर्ट पर अखबार की सम्पादकीय टिप्पणी है-मनरेगा को भ्रष्टाचार मुक्त और उत्पादक बनाए बगैर उसकी प्रासंगिकता साबित नहीं की जा सकती।
दैनिक भास्कर की आर्थिक खबरों में प्रमुख है- मंहगाई घटी पर खाद्य पदार्थों के दाम में भारी बढ़ोत्तरी।
कमजोर मौनसून और अब तक २३ प्रतिशत कम बारिश से निपटने के लिए आपात योजना की तैयारी द इकोनामिक टाइम्स में विस्तार से है।
नौ वर्ष पहले कुछ युवकों की मनमानी की शिकार तेजाब से जली सोनाली मुखर्जी के निःशुल्क इलाज के लिए रांची के एक डाक्टर की पेशकश को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता दी है।
दिल्ली के चौदह साल के सागर कश्यप की नहर में डूब रहे चार बच्चों में से तीन को बचा लेने की बहादुरी नवभारत टाइम्स और अमर उजाला के मुख पृष्ठ पर है। दैनिक भास्कर के शब्द हैं- ''नहर बनी काल तो सागर ने किया कमाल''। हरि भूमि में है-सागर के पिता ने भी बचाई है कई लोगों की जानें।
गोमुख में एक बड़ा ग्लेशियर गिर जाने के बाद गंगा के पहली बार अपना उदगम स्थल बदलकर पास के नन्दन वन से निकलने की खबर जनसत्ता में विस्तार से है। गंगा के पृथ्वी पर आने के बाद से यह ऐसी घटना मानी जा रही है जो अब तक नहीं हुई। इसने पर्यावरणविदों और ज्योतिषविदों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
THE HEADLINES
भारत और रूस ने २०१५ तक आपसी व्यापार दुगुना कर २० अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचाने का फैसला किया है। यह फैसला सैनिक, तकनीकी, व्यापारिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक सहयोग के बारे में भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की बैठक के बाद लिया गया। नई दिल्ली में हुई इस बैठक में रूस के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन और भारतीय पक्ष की अगुवाई विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने की। संयुक्त प्रेस वक्तव्य में श्री कृष्णा ने कहा कि बैठक में आर्थिक पहलुओं और सामरिक क्षेत्र के सहयोग पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया। भारत ने रूस में अपने व्यापारियों की कुछ समस्याओं का निश्चित समाधान करने पर भी जोर दिया। दोनों पक्षों ने व्यापार और वाणिज्य बढ़ाने के उपाय खोजने के लिए संयुक्त कार्यदल गठित करने का फैसला किया।
असम पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। घटना की जांच के लिए गठित विशेष टास्कफोर्स ने सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि सभी आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव एमिली चौधरी .ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और इस महीने की २८ तारीख तक रिपोर्ट सरकार को सौंपने की उम्मीद है। पुलिस ने घटना में कथित रूप से शामिल होने के लिए एक पत्रकार से भी पूछताछ की है। मानस प्रतिम सरमा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से रामखिलाड़ी मीणा
इस बीच, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे महिलाओं के खिलाफ ट्वीट पर सामग्री डालने के कारण निजी समाचार चैनल के प्रभारी सम्पादक के खिलाफ कड़ा कदम उठायें। कल गुवाहाटी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पूनम रानी वानखेम ने श्री गोगोई से कहा कि वे घटना में शामिल इसी चैनल के संवाददाता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
इस बीच, दुबई तट के निकट अमरीकी जहाज की गोलीबारी में मारे गये भारतीय मछुआरे का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान शेखर, सुपुत्र अरूमुगम के रूप में हुई है, जबकि घायलों के नाम मुत्तु कन्नन, पंडुसीनाथन और मुनइराज हैं। ये सभी तमिलनाडु में रामेश्वरम के निकट के रहने वाले हैं। घायल मछुआरों का दुबई के शेख राशिद अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने आज अस्पताल में इन घायलों से मुलाकात की।
अमीरात में भारत के राजदूत एम के लोकेश ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि दूतावास अमीरात के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए आगे कार्रवाई कर रहा है। अमीरात के अधिकारियों ने बताया है कि अमरीकी नौसैनिक जहाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच का काम चल रहा है। श्री लोकेश ने बताया कि मृतक के परिवार को सहायता उपलब्ध कराने और तीन घायल मछुआरों की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इससे पहले कल दुबई में जबील अली बंदरगाह के निकट एक छोटी नौका पर अमरीकी नौसेना के एक जहाज द्वारा गोली चलाये जाने से एक भारतीय मछुआरा मारा गया और तीन घायल हो गये थे। अमरीका के रक्षा अधिकारियों ने दावा किया है कि ये नौका जहाज के बहुत नजदीक आ रही थी। उसे जहाज की तरफ न आने की चेतावनी भी दी गई, जिसकी उसने अनदेखी कर दी। अमरीकी जहाज में सवार नौसैनिकों को लगा कि ये नौका उनके लिए खतरा हो सकती है। अमरीका के बहरीन स्थित पांचवें बेडे के वक्तव्य में कहा गया है कि जहाज के सुरक्षाकर्मियों को बाध्य होकर गोली चलानी पड़ी।
प्रौद्योगिकी सुधार कोष योजना के तहत ११वीं योजना में १२ हजार करोड़ रूपये का प्रावधान था। इस योजना के अंतर्गत सरकार उद्योगों को नई मशीनें लगाने और सुधरी टैक्नोलोजी अपनाने के लिए सब्सिडी देती है। यह योजना कताई, बुनाई जैसी विभिन्न प्रक्रियाओं में लगे उद्योगों में बहुत लोकप्रिय है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यूरोप और अमरीका जैसे बड़े बाजारों में मांग कम हो जाने के साथ ही कच्चे माल की कीमतें और ब्याज दरें बढ़ने से कपड़ा उद्योग को झटका लगा है। सरकार ने कपड़ा उद्योग को खराब स्थिति से उबारने के लिए ३५ हजार करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की थी।
पार्टी उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी में बहस और मतभेद हमेशा रहे हैं, लेकिन इन्हें हर बार हल भी कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा बैठक ऐतिहासिक मानी जानी चाहिए, क्योंकि यह परिवर्तन काल में ऐसे समय हो रही है, जब पार्टी सरकार का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने पार्टी द्वारा हाल में किये गए उपायों को उचित ठहराया और कहा कि प्रगति के लिए यही रास्ता सही था।
जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री श्याम लाल शर्मा के नेतृत्व में एक दल ने आज अमरनाथ यात्रियों के शिविरों में जाकर उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के मार्ग में ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु होने के कारण ऐसा किया जा रहा है। कल यह दल नुनवां, शेषनाग, पंचतरणी, पवित्र गुफा और बालताल गया था। उच्चतम न्यायालय ने मार्ग में मरने वाले अमरनाथ यात्रियों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए केन्द्र और जम्मू-कश्मीर सरकार से इन यात्रियों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था। २५ जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक ८३ तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश की मृत्यु की वजह हृदय गति रूक जाना था।
इस बीच, रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दो वाहनों की टक्कर में चार अमरनाथ यात्री घायल हो गए।
उधर, जम्मू से आज दो हजार ६५५ अमरनाथ यात्रियों का एक और दस्ता कड़ी सुरक्षा के साथ पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ। इन्हें मिलाकर कुल ७८ हजार ६५० तीर्थयात्री जम्मू से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो चुके हैं।
विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए आवास राज्यमंत्री सचिन अहीर ने कहा कि प्रमोटरों को पंजीकरण कोड दिया जाएगा और वे वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अपने फ्लैट बेच सकेंगे। मालिक को फ्लैट सौंपे जाने के बाद पांच वर्षो तक उसमें किसी भी कमी या टूट-फूट की जिम्मेदारी प्रमोटर की होगी। किसी भी शिकायत संबंधी अपील की सुनवाई आवास ट्राइब्युनल करेगा और तीन महीने के अन्दर फैसला देगा। इस फैसले को केवल उच्च न्यायालय में चुनौती दी जा सकेगी। नये कानून की व्यवस्थाओं का उल्लंघन करने पर प्रमोटर पर दस लाख रूपये जुर्माना और तीन साल की कैद की सजा दी जा सकती है।
इस अवसर पर श्री बहुगुणा ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के नाते राज्य एक व्यापक जल प्रबंधन कार्यक्रम बनाना चाहेगा, जिसमें सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण पानी का पुर्नभरण और भू-संरक्षण के उपाय शामिल होंगे।
इस साल लंदन ओलम्पिक की खास तैयारियों के साथ पदक की आस के लिए भारत का बॉक्सिंग का सबसे बड़ा दल अब से बस कुछ दिन बाद बॉक्सिंग ऐरेणा में होगा, जहां पॉंच बार की महिला विश्व चैम्पियन एम सी मेरिकॉम तो होंगी ही, साथ ही साथ २००८ के ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता विजेन्द्र सिंह भी मौजूद होंगे। शिव थापा और सुमित सांगवान नवोदित सितारे हैं। विजेन्द्र सिंह से तो पूरे देश को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। शिव थापा ने कजकिस्तान के अस्ताना में सीरिया के वसीम सालामाना को ५६ किलो वर्ग में हराया और ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई करने वाले सबसे युवा मुक्केबाज बन गये। वहीं लाइट हैवी वेट वर्ग में सुमित सांगवान ने भी मात्र १९ साल की आयु में ही ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। लाइट वेल्टर वर्ग की बात करें तो मनोज कुमार से खासी उम्मीदें होंगी। वेल्टर वेट वर्ग में विकास कृष्ण यादव का लेखा जोखा भी उम्मीद जगाने वाला है। एल देवेन्द्रो सिंह लाइट फलाइवेट में कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। लेकिन अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन की रैंकिंग पर अगर नज+र डालें तो ४६ से ४९ किलो भार वर्ग में कोरिया के जॉनगुन शिन को इस वर्ग का स्वर्ण जीतने की उम्मीद जताई जा रही है। ५२ किलो भार वर्ग में वेल्स के एंड्रयू क्रिस्टोफर सेल्बी का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। जबकि ६० किलो भार वर्ग में इटली के डोमनिको वेलेंटीनो और ७५ किलोभार वर्ग में युक्रेन के लेवगन खित्रोवा को इस वर्ग के विजेता के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में ये देखना गौरतलब होगा कि नामीगिरामी अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाजों के बीच भारत के कौन कौन से मुक्केबाज अपने मुक्कों के दम पर भारत को पदक दिलवाने में सफल हो पाते हैं।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब से कुछ देर पहले यह १० अंक गिरकर ५ हजार १८५ पर था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरूआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया ४३ पैसे मजबूत हुआ लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और यह ३६ पैसे मजबूत होकर ५४ रूपये ९५ पैसे प्रति डॉलर हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कलिंगपोंग महकुमा में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। सिक्किम को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग २१-ए के कई हिस्सों में भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई है। कर्सियांग महकुमा में प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ३९ शिविर स्थापित किये गये हैं जहां १३० परिवारों को रखा गया है। सिंचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार इस मॉनसून अवधि में अब तक ७ करोड़, ८७ लाख रूपये मूल्य की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार निम्न हिमालयांचल में अगले २४ घंटों में भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई है। आकाशवाणी समाचार के लिए एस बी सुनवार।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि विश्व हिन्दी सम्मेलनों का आयोजन तीन दशक पहले वर्धा स्थित राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने जनवरी १९७५ में नागपुर में पहले विश्व हिन्दी सम्मेलन के साथ किया था। अब तक कुल आठ विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत, मॉरिशस, त्रिनिडाड और टोबैगो, ग्रेट ब्रिटेन, सुरिनाम और अमरीका में हो चुके हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा दलों ने श्री पी.ए. संगमा को अपना उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी श्री संगमा का समर्थन कर रही है।
हमारा विश्वास है कि जो सामग्री वहां उपलब्ध है। वह सामग्री साक्ष्य के लिए मान्य है और बयान मजिस्ट्रेट ने लिया है। लेकिन अब हम यह देखेंगे कि न्यायालय ने क्या कहा है और दोनों देश बैठकर यह फैसला करेंगे कि आगे क्या करना है।
श्री आर के सिंह आज रावलपिंडी की एक अदालत के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कहा गया है कि भारत की यात्रा पर गया न्यायिक आयोग अवैध है और उसे मुंबई आतंकी हमले के खिलाफ सबूतों में शामिल नहीं किया जा सकता।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना में एक मछुआरा मारा गया है। मैं भारत सरकारी की तरफ से उसके संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हॅूं और हम आशा करते हैं कि सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की जाएगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि मछुआरों के मोटर बोट पर अमरीकी नौसैनिक पोत से गोलीबारी उस समय हुई जब वे मछली पकड़ने के बाद वापस लौट रहे थे।
अमरीकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि लगातार चेतावनी देने के बाद भी जब यह पोत अमेरिकी जहाज यूएनएस रेता हेनोस के काफी करीब आया तो रोकने की कोशिश में मशीनगनों से गोलियां चलानी पड़ी। मगर तीन घायल भारतीय मछुआरों जिनका इलाज दुबई के शेख रासिद अस्पताल में चल रहा है, ने बताया कि बगैर किसी चेतावनी उनके ऊपर गोलियों की बौझार हुई जब वे अमरीकी नौसेना के पोत से दूर जाने की कोशिश कर रहे थे। दुबई के पुलिस कमिश्नर लेफ्टिनेंट जनरल दाही खलिफान ने भी उनके बयान की तस्दीक की और कहा कि यह भूल से उठाया गया कदम था। बहरीन स्थित अमरीकी पांचवे बेड़े के प्रवक्ता लेफि्टनेंट ग्रेग राएलसन ने कहा कि आतंरिक जांच अभी जारी है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
विद्युत मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि २०१२ से २०१७ तक की चालू योजना अवधि में ८८ हजार मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता का लक्ष्य पूरा करने के लिए ईधन की उपलब्धता और नये बिजलीघरों के लिए पर्याप्त भूमि का पता लगाने के मुदृदों को हल करना जरूरी है।
१२वीं पंचवर्षीय योजना में पांच हजार ३०० मेगावाट परमाणु ऊर्जा प्रस्तावित है और तेरहवीं योजना में देश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, हमें इर्ंधन उपलब्धता की समस्या का भी समाधान करना पड़ेगा। इसके साथ ही नए बिजली घर स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराना भी महत्वपूर्ण है।
न्यायालय ने राज्य सरकार से इस बारे में जवाब देने को कहा है और सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है।
आर्थिक जगत की खबरें
मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज दो अंक की मामूली बढ़त के साथ १७ हजार १०५ के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी चार अंक की गिरावट से ५ हजार १९३ के स्तर पर बंद हुआ। उधर, मुद्रा बाजार में रूपये की कीमत में २० पैसे की मजबूती आई और एक डॉलर ५५ रूपये ११ पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड १६५ रूपये की बढ़त से २९ हजार ७७० रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। चांदी भी एक सौ रूपये की बढ़त से ५२ हजार ५०० रूपये प्रति किलो ग्राम के स्तर पर दर्ज हुई। अमरीका में कच्चे तेल के वायदा भाव १३ सेंट की बढ़त से ८८ डॉलर ५६ सेंट प्रति बैरल के स्तर पर रहे । ब्रैंट क्रूड के भाव बढ़त से १०४ डॉलर के ऊपर दर्ज हुए।
पदक की आस लिए भारतीय मुक्केबाजों का आठ सदस्यीय दल जब बॉक्सिंग रिंग में उतरेगा तो उम्मीदों का सैलाब होना स्वाभाविक है। २००८ के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेन्द्र सिंह अपने पदक का रंग बदलना चाहेंगे वहीं पहली बार शामिल महिला मुक्केबाजी में पांच बार की महिला विश्व चैम्पियन एम सी मेरिकॉम पर सभी की नजरें होंगी। नवोदित सितारे शिव थापा, और सुमित सांगवान जहां खुद को साबित करना चाहेंगे वहीं मनोज कुमार से भी खासी उम्मीदें होंगी। विकास कृष्ण यादव का लेखा-जोखा भी खासा उम्मीद जगाने वाला है। एल देवेन्द्रो सिंह भी पदक के दावेदार माने जा रहे हैं। कुल मिलाकर भारतीय मुक्केबाजों के दमदार मुक्कों की गूंज के बॉक्सिंग रिंग में सुनाई देने की पूरी उम्मीद है।
०८००
मुख्य समाचार :.- सरकार ने आतंकवाद, बंदरगाह और हवाई सुरक्षा की चुनौतियों से कारगर ढंग से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय दल गठित किया है।
- भारत और रूस के बीच आज नई दिल्ली में होने वाली बातचीत में असैन्य परमाणु सहयोग और आपसी व्यापार पर मुख्य रूप से चर्चा।
- असम पुलिस ने गुवाहाटी में एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया।
- उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के बड़े हिस्से में भारी बारिश से बाढ़।
- भारत-पाकिस्तान के बीच पांच साल के बाद फिर होंगे क्रिकेट मैच। पाकिस्तानी टीम दिसम्बर में तीन एक दिवसीय और दो ट्वन्टी-ट्वन्टी मैच खेलने के लिए भारत आएगी।
------
सरकार ने चुनौतियों का सामना करने के लिए दस सदस्यों के एक उच्चस्तरीय दल का गठन किया है जो देश की सुरक्षा एजेंसियों के बीच असरदार तालमेल रखेगा। यह दल सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों के लिए आवश्यक, महत्वपूर्ण टैक्नॉलॉजी की पहचान भी करेगा। कल जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार यह स्ट्रेटेजिक सिक्योरिटी टैक्नॉलॉजी कॉर्डिनेशन ग्रुप-एसएसटीसीजी आतंकवाद से निपटने, सीमा सुरक्षा, बंदरगाह और विमानन सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर नजर रखेगा। इसका उद्देश्य देश में कानून लागू करने वाली विभिन्न एजेंसियों की कार्य कुशलता और प्रभावशीलता बढ़ाना है।ये दल आपातस्थिति से निपटने की तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए नई टैक्नॉलॉजी का पता लगाकर उसके सुझाव देने के अलावा जैविक, रेडियोधर्मी तथा रसायनिक हथियारों की रोकथाम और देश-विदेश में गोपनीय सूचनाएं जुटाने का काम भी करेगा।-----
देश में बिजली क्षेत्र की स्थिति पर विचार करने के लिए योजना आयोग ने आज राज्यों के बिजली मंत्रियों की बैठक बुलाई है। केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे बैठक का उद्घाटन करेंगे, जिसमें ईंधन की कमी और बिजली वितरण करने वाली कंपनियों की कमजोर वित्तीय स्थिति पर विचार किए जाने की संभावना है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया भी बैठक को संबोधित करेंगे। ---
भारत और रूस के बीच आज नई दिल्ली में होने वाली बातचीत में असैन्य परमाणु सहयोग और आपसी व्यापार पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।भारत की यात्रा पर आए रूस के उप-प्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन, विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा के साथ भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। श्री रोगोजिन के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी आया है, जिसमें फैडरल सर्विस फॉर मिलिट्री एण्ड टैक्नीकल कॉपरेशन के निदेशक भी शामिल हैं।श्री कृष्णा से बातचीत के अलावा श्री रोगोजिन, प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से मुलाकात भी करेंगे। रूस के उप-प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से भी मिलेंगे।----
केन्द्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने वर्ष २००१ से २००७ के दौरान दूरसंचार स्पेक्ट्रम आवंटन में अपनी आरंभिक जांच के करीब १९ महीने बाद टू जी मामले में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री अरुण शौरी के खिलाफ जांच बंद कर दी है। सीबीआई जनवरी २०११ में प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज करने के बाद दो मंत्रियों प्रमोद महाजन और द्रविड मुनेत्र कषगम के नेता दयानिधि मारन के कार्यकाल के दौरान कथित अनियमितताएं पाई थीं और इस मामले में प्राथमिकियां दर्ज की थीं। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि श्री शौरी के कार्यकाल से जुड़े दस्तावेजों और जांच के दौरान उनसे पूछताछ से कोई अनियमितता सामने नहीं आई। यह जांच २००१ से २००७ के दौरान दूरसंचार स्पेक्ट्रम आवंटन से संबंधित थी जबकि श्री शौरी जनवरी, २००३ से मई, २००४ तक राजग सरकार में दूरसंचार मंत्री थे।---
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा है कि खाप पंचायत जो कुछ कहती है, या करती है, अगर वह कानून के विरूद्ध है, तो उसका समर्थन नहीं किया जा सकता। श्री अजित सिंह बंगलौर में कल संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। ड्रीमलाइन विमानों की डिलीवरी में देरी के लिए बोइंग कंपनी द्वारा मांगे गए मुआवजे के बारे में उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति वित्तीय और विधि विभागों से परामर्श करने के बाद मुआवजे को मंजूरी देगी। बर्खास्त पायलटों के बारे में उच्च न्यायालय के फैसले के बारे में पूछे जाने पर श्री अजित सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय प्रत्येक मामले पर विचार करेगा और इसमें कुछ समय लगेगा।---
झारखंड उच्च न्यायालय ने रांची के केंद्र सरकार के मानसिक रोगी अस्पताल के कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगा दी है। केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान की कल से प्रस्तावित हड़ताल पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रकाश चंद्र ततिया और न्यायमूर्ति जया राय की दो सदस्यों की खंडपीठ ने कहा कि ऐसी हड़ताल की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस मामले की अगली सुनवाई २४ जुलाई को होगी।------
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने नागार्जुन सागर जलाशय से कृष्णा थाले में पानी छोड़ने पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अगर जलाशय का जलस्तर पांच सौ दस फुट से कम है, तो पानी न छोड़ा जाए। एक सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर और दस अन्य की ओर से दाखिल जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कल उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश पारित किया। न्यायालय ने सरकार को इस याचिका का जवाब देने का निर्देश देते हुए सुनवाई दो हफ्ते तक स्थगित कर दी है।------
असम पुलिस ने एक लड़की के साथ दुर्व्यव्हार के मामले में कल पांच और गिरफ्तारियां की। इसके साथ ही सोमवार की इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या बढ़कर १२ हो गई है। हालांकि मुख्य आरोपी अब तक फरार है। पुलिस ने उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हमारे गुवाहाटी संवाददाता ने खबर दी है कि पीड़िता ने कल असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से उनके सरकारी आवास पर भेंट की।मुख्यमंत्री ने पीड़ित लड़की को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गोगोई ने ये भी कहा कि घटना से जुड़े सभी आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाएगा। घटना की शिकार लड़की एक ब्यूटीपार्लर खोलना चाहती है। असम सरकार ने इसलिए शुरू में पचास हजार रुपये देने की बात कही। अतिरिक्त मुख्य सचिव अमीली चौधरी ने मुख्यमंत्री के आदेश पर इस घटना की जांच शुरू कर दी है और १५ दिन के भीतर वो अपना रिपोर्ट सौपेंगे। गोगोई ने साथ में ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर घटना की जांच सीआईडी को सौंप दिया जाएगा। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।-------
पश्चिम बंगाल में हिमालय की तराई वाले क्षेत्रों में भारी वर्षा और नदियों में बाढ़ के कारण उत्तर बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले का बहुत बड़ा इलाका पानी में डूब गया है।सरकारी सूत्रों के अनुसार, मूसलाधार वर्षा के कारण नदियों के पानी ने कई जगह तटबंध तोड़ दिए हैं।तीस्ता नदी का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया है और रेती तथा दुधुआ नदियों के साथ इसका पानी चाय बागान वाले खायेरकाटा गांव और धूपगुड़ी सहित जलपाईगुड़ी जिले के अनेक क्षेत्रों में फैल गया है।जलपाईगुड़ी के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि राष्ट्रीय आपदा बल की दो टुकड़ियां राहत कार्यों में लगाई गई हैं। राहत सामग्री भी बांटी जा रही है। दार्जिलिंग जिले में चट्टानें गिरने से दार्जिलिंग को जोड़ने वाली पंखाबाड़ी सड़क बंद हो गई है।------
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष - आईएमएफ ने दुनिया में बिगड़ती आर्थिक स्थिति को देखते हुए २०१२ के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को शून्य दशमलव ७ प्रतिशत घटाकर ६ दशमलव एक प्रतिशत कर दिया है। आईएमएफ ने किसी देश की वृद्धि दर के अनुमान में यह सबसे बड़ी कटौती की है। आईएमएफ ने विश्व के आर्थिक परिदृश्य की नई रिपोर्ट में २०१३ के लिए भी भारत की वृद्धि दर के अनुमान को इसी अंतर से घटाकर ६ दशमलव ५ प्रतिशत कर दिया है।मुद्राकोष ने २०१२ के लिए वैश्विक वृद्धि दर का अनुमान ३ दशमलव ६ से घटाकर ३ दशमलव ५ प्रतिशत कर दिया है।---
दुबई में जबल अली बंदरगाह के पास अमरीकी नौेसैनिक पोत से चली गोलियों से एक भारतीय मछुआरा मारा गया और तीन घायल हो गए हैं। खाड़ी के दक्षिणी तट पर दुबई के जबल अली बंदरगाह के पास तेल भरवा रहे अमरीकी पोत यू एस एन एस रेप्प्हन्नौक ने मछुआरों की इस छोटी मोटरबोट पर गोलियां चलाई। अमरीका के रक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि ये नौका चेतावनियों को नज+रअंदाज+ करके पोत के बहुत करीब आ रही थी जिससे पोत को खतरा हो सकता था। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय के अधिकारी तारीक अहमद अल - हिदान ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि जांच जारी है।---
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध पांच साल के अंतराल के बाद फिर से शुरू होने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने कल पाकिस्तानी टीम को दिसंबर में भारत आमंत्रित करने का फैसला किया। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।वर्किंग कमेटी ने तय किया कि हम उनको तीन वनडे मैचेस के लिए और दो ट्वंेंटी-ट्वेंटी मैचेसं के लिए इनवाइट करेंगे। जो वेन्यू अभी तक तय हुए हैं। उसमें चेन्नई, कोलकता, दिल्ली वनडे के लिए और ट्वेंटी-ट्वेंटी के लिए बेंगलौर और अहमदाबाद।-----
ओलंपिक काउंटडाउन में भारतीय मुक्केबाजी दल की संभावनाओं के बारे में आज जानकारी लेते हैं अपने संवाददाता अरविन्द से -इस वर्ष लंदन ओलंपिक की खास तैयारियों के साथ पदक की आस लिये भारत का मुक्केबाजी का आठ सदस्यीय दल अब से कुछ दिन बाद बॉसिंग रिंग में होगा। जहां पांच बार की महिला विश्व चैम्पियन एमसी मेरीकोम और २००८ के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेन्द्र सिंह होंगे वहां उम्मीदों का सैलाब होना स्वाभाविक है। मिडल वेट में विजेन्द्र सिंह से तो पूरे देश को सबसे अधिक उम्मीदें हैं ही साथ ही बैंटम वेट में नवोदित सितारे शिव थापा से भी सभी को उम्मीदें हैं, जो ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा भारतीय मुक्केबाज हैं। लाइट हेवी वेट वर्ग में सुमित सांगवान ने भी मात्र १९ वर्ष की उम्र में ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई किया। लाइट वेल्टर वेट वर्ग की बात करें तो २०१० के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके मनोज कुमार से खासी उम्मीदें होंगी। वेल्टर वेट वर्ग में २०१० के क्वांटाउ एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्ण यादव का लेखाजोखा भी खासा उम्मीद जगाने वाला है। एल देवेन्द्रो सिंह लाइट फ्लाइ वेट में कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।-----
लंदन ओलंपिक खेलों के दौरान बडे पैमाने पर एण्टी डोपिंग अभियान चलाया जाएगा। माना जा रहा है कि आधे प्रतियोगियों का ड्रग टेस्ट होगा। इस काम में १५० से ज्यादा वैज्ञानिक लगाए गए हैं जो खेल की समाप्ति तक छह हजार सैम्पल लेंगे।---
भारतीय चाय बोर्ड आगामी ओलम्पिक खेलों के दौरान टी टेस्टिंग, नृत्य प्रस्तुति और भारत के विभिन्न हिस्सों से व्यंजनों को तैयार करने के कई आयोजन करेगा। लंदन में भारतीय उच्चायोग की जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बेहतरीन भारतीय चाय के कई स्वादों का प्रदर्शन लंदन के हिथ्रो हवाई अड्डे, साउथ बैंक सेंटर और कई प्रमुख स्थानों पर किया जाएगा। साथ ही नेहरू केन्द्र पर विशेष भारतीय चाय के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। दो दिन का यह कार्यक्रम अगले महीने की एक और दो तारीख को होगा। ------
उच्चतम न्यायालय ने अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उचित चिकित्सा सहायता और अन्य सुविधाओं के अभाव पर केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है।मीडिया में प्रसारित श्रद्धालुओं की मौतों की खबरों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए न्यायमूर्ति बी.एस. चौहान और न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह श्रद्धालुओं की मौतों की बढ़ती घटनाओं की वजह बताए तथा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं पर स्पष्टीकरण दे।------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से भारत और पाकिस्तान के बीच मुम्बई आतंकी हमलों के बाद से
बंद पड़े क्रिकेट रिश्ते जल्दी ही फिर बहाल होने पर नवभारत टाइम्स की बैनर हेडलाइन है-पांच साल बाद पड़ोसी खेलेंगे। बकौल नेशनल दुनिया-क्रिकेट फिर बनेगा दोस्ती का पुल। सुनील गावस्कर का विरोध हरिभूमि और दैनिक भास्कर में है।
देश में दवाओं के अवैध क्लिनिकल परीक्षण को लेकर दाखिल जनहित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी कि मनुष्यों के साथ गिनी पिग की तरह सलूक दुर्भाग्यपूर्ण है- जनसत्ता की बड़ी खबर है।
मनरेगा की समीक्षा रिपोर्ट पर अखबार की सम्पादकीय टिप्पणी है-मनरेगा को भ्रष्टाचार मुक्त और उत्पादक बनाए बगैर उसकी प्रासंगिकता साबित नहीं की जा सकती।
दैनिक भास्कर की आर्थिक खबरों में प्रमुख है- मंहगाई घटी पर खाद्य पदार्थों के दाम में भारी बढ़ोत्तरी।
कमजोर मौनसून और अब तक २३ प्रतिशत कम बारिश से निपटने के लिए आपात योजना की तैयारी द इकोनामिक टाइम्स में विस्तार से है।
नौ वर्ष पहले कुछ युवकों की मनमानी की शिकार तेजाब से जली सोनाली मुखर्जी के निःशुल्क इलाज के लिए रांची के एक डाक्टर की पेशकश को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता दी है।
दिल्ली के चौदह साल के सागर कश्यप की नहर में डूब रहे चार बच्चों में से तीन को बचा लेने की बहादुरी नवभारत टाइम्स और अमर उजाला के मुख पृष्ठ पर है। दैनिक भास्कर के शब्द हैं- ''नहर बनी काल तो सागर ने किया कमाल''। हरि भूमि में है-सागर के पिता ने भी बचाई है कई लोगों की जानें।
गोमुख में एक बड़ा ग्लेशियर गिर जाने के बाद गंगा के पहली बार अपना उदगम स्थल बदलकर पास के नन्दन वन से निकलने की खबर जनसत्ता में विस्तार से है। गंगा के पृथ्वी पर आने के बाद से यह ऐसी घटना मानी जा रही है जो अब तक नहीं हुई। इसने पर्यावरणविदों और ज्योतिषविदों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
THE HEADLINES
- Government constitutes a high level group to deal effectively with counter-terrorism, border, ports and aviation security challenges.
- Civil nuclear cooperation and bilateral trade likely to be the focus of Indo-Russian talks beginning in New Delhi today.
- Assam Police arrests five more persons in connection with Guwahati molestation case.
- Vast areas of Jalpaigudi district flooded following heavy rain in North Bengal.
- Indo-Pak cricketing ties set to revive after five years; Pakistan to visit India in December for three ODIs and two Twenty20 matches.
||<<><>>||
The Centre has constituted a high level ten member group for effective co-ordination among the security agencies to face the challenges. The group will also identify the strategic technologies required in security-related areas. An official order said yesterday that the Committee named as Strategic Security Technology Coordination Group, SSTCG, will deal with counter-terrorism, border security, ports and aviation security among other sectors. It has been set up with an aim to increase efficiency and effectiveness of the country's various law enforcement agencies.
The group will also study and suggest newer technologies for emergency preparedness and response, biological, radiological and chemical agent prevention and for gathering domestic and foreign intelligence. The Committee will identify existing and adequately tested technologies in India and abroad to support the operational needs of security agencies and Law Enforcement Agencies and for fulfilling the special technology needs of the state police and para-military forces.
<><><>
Civil nuclear cooperation, bilateral trade, will be high on the agenda during India Russia talks in New Delhi today . Visiting Russian Deputy Prime Minister Dmitry Rogozin will co-chair with External Affairs Minister S M Krishna the Indo-Russian Inter-Governmental Commission (IRIGC). Russian Deputy Prime Minister is accompanied by a high-level delegation which includes Director of Federal Service for Military and Technical Cooperation. Apart from holding talks with Krishna, the visiting
dignitary will call on Prime Minister Manmohan Singh and meet Defence Minister A K Antony and the Commerce and Industry Minister Anand Sharma.
dignitary will call on Prime Minister Manmohan Singh and meet Defence Minister A K Antony and the Commerce and Industry Minister Anand Sharma.
<><><>
An Indian fisherman was killed and three others were injured when a US navy ship fired at their small boat near Jebel Ali port in Dubai. The incident took place off the southern gulf coast near Jebel Ali port in Dubai when the US refuelling ship USNS Rappahannock fired at the small motorboat carrying the fishermen. The US defence officials claimed that the boat was getting too close to the ship and ignored warnings not to approach the ship the sailors on board the American vessel feared it could pose a threat. A statement from the US Fifth Fleet, which is based in Bahrain said the crew had opened fire as a last resort. The UAE foreign ministry official Tareq Amed Al-Hidan confirmed the incident and said the investigations are on.
<><><>
Assam Police arrested another five persons yesterday in connection with molestation of a girl in Guwahati last Monday. With this, the number has gone up to 12 so far while the main accused are still absconding. Police has already intensified efforts to nab the main culprit. Our Guwahati correspondent reports that the victim met the Chief Minister Tarun Gogoi yesterday at his official residence.
The Chief Minister assured all helps to the victim. Gogoi said that all the culprits will be brought to book. Assam government announced initially 50 thousand rupees to the victim. Additional chief secretary Amily Choudhury already started investigation as ordered by the Chief Minister and to submit a report within 15 days. Gogoi also said that if need, the case will be handed over to CID. The opposition parties yesterday stalled the proceeding of the Legislative Assembly over the alleged deteriorating law and order situation. Manas Pratim Sarma/AIR NEWS/Guwahati.
<><><>
Expressing concern over rising incidents of deaths of Amarnath pilgrims on way to the holy shrine, the Supreme Court has sought explanation from the Centre and Jammu and Kashmir government on lack of proper medical and other facilities to them. Taking suo motu note of media reports of pilgrims' deaths, a bench of Justices B S Chauhan and Swatanter Kumar directed the Central and state government to explain the causes for the growing fatalities among pilgrims and the facilities being provided to them.
<><><>
The Planning Commission has called a meeting of state Power Ministers today to address the issues of power sector in the country. The one day conference which will be inaugurated by the Union Power Minister, Sushil Kumar Shinde, is likely to discuss the fuel shortages and the weak financial health of distribution companies in the sector. The Deputy Chairman of the Commission, Montek Singh Ahluwalia will also address the Conference.
<><><>
Vast areas of Jalpaiguri district in north Bengal have been submerged following heavy rain and flood in rivers in sub-Himalayan region of West Bengal. Official sources said rivers in the area, which originate in the sub-Himalayan region, are in spate due to incessant heavy rain and the rushing flood water breached embankments in many places. The water level in Teesta river has touched the extreme danger mark, and along with Reti and Dudhua, flooded large tracts of Jalpaiguri district, including Khayerkata village and Dhupguri, a tea area.
District Magistrate Jalpaiguri said two units of National Disaster Relief Force have been deployed to work in the flood affected area of the district. Relief materials have been distributed to the people of flood affected areas. In adjoining Darjeeling district, landslides have blocked Pankhabari Road, the main thoroughfare to the hill station.
<><><>
International Monetary Fund, IMF has lowered India's growth forecast by 0.7 per cent to 6.1 per cent for 2012. The IMF, in its update of the World Economic Outlook, has also cut India's growth projection for 2013 by a similar margin, to 6.5 per cent. It has also reduced the global growth forecast for 2012 to 3.5 per cent from 3.6 per cent. For 2013, the growth forecast has been lowered to 3.9 per cent, from 4.1 per cent, indicating that there are harder times ahead for economies. Besides India, the IMF said that growth momentum has also slowed in various emerging market economies, notably Brazil and China. The Asian Development Bank had last week lowered the growth forecast for India to 6.5 per cent for the current fiscal, from the earlier 7 per cent.
<><><>
The CBI has closed probe against Arun Shourie in the 2G case, after nearly 19 months of its preliminary enquiry into telecom spectrum allocation during 2001-07. Arun Shourie was the Telecom Minister during that period. After registering the preliminary enquiry in January, 2011, the CBI had found alleged irregularities during the tenure of two Ministers - the late Pramod Mahajan and DMK leader Dayanidhi Maran - in which it had filed FIRs. CBI sources said that the first-come, first-served policy adopted during Shourie's tenure was to promote telecom services in less lucrative areas where telecom operators were reluctant to go. During its probe, the agency scrutinised meetings chaired by Shourie, observations of Shivraj V Patil committee besides other documents and concluded that no irregularity was committed during his tenure.
<><><>
The Directorate General of Civil Aviation, DGCA, has asked all the Airlines to ensure that the airfares remain within the fare band. This follows in the wake of media reports about increase in airfares over the last few days. In a statement issued in New Delhi yesterday, the Civil Aviation Ministry said that the DGCA had conducted study of airfares and concluded that the airfare offered by various scheduled domestic airlines on different sectors, remained within the fare bands available on their respective websites. The statement also said that in the last 15 to 20 days, airfares of flights to and from Delhi have gone up on account of increased User Development Fee and Service Tax.
<><><>
The Jharkhand High Court has stopped the employees of a Central government mental hospital of Ranchi from going on strike. Taking a suo-moto cognizance of the proposed strike of the employees of Central Institute of Psychiarty from tomorrow, a two Judge division bench of Chief Justice Prakash Chandra Tatia and Justice Jaya Rai said that such strike cannot be allowed. The Court also directed the matter to be converted into a PIL and issued notices to the Central and State governments and the Director of the Mental Hospital. The next date of hearing is on 24 July.
<><><>
Indo-Pak cricketing ties are set for revival after the BCCI agreed to a three match ODI series between the two nations. The two arch-rivals have not played each other in a bilateral series for close to five years. The ties had been snapped after the 2008 Mumbai terror attacks. The decision to resume cricketing ties with Pakistan was taken by the BCCI Working Committee which met in New Delhi yesterday. BCCI Vice President Rajiv Shukla told the media that the BCCI has decided that the short series will be held in India between December 2012 and January 2013 and the modalities will be worked out shortly, adding that the venues have also been decided.
"Working Committee has decided that it will invite Pakistan Cricket team for three ODI and 2 Twenty-20 matches. The venues decided for ODI till now are Chennai, Kolkata, Delhi while Bangalore and Ahmedadab are the venues for 20-20 matches."
<><><>
And now a special capsule on the London Olympics 2012.
"8 Indian pugilists will vie for glory in the London Summer Olympics 2012, slated to kick off on the 27th of this month. Vijender Singh, L Devendro Singh, Shiva Thapa, Jai Bhagwan, Manoj Kumar, Vikas Krishan Yadav and Sumit Sangwan are the 7 boxers in the Men's Section and MC Mary Kom is the lone Indian in the Women's category. Among the lot, Vijender Singh had won a Bronze Medal in the Middleweight section in the 2008 Beijing Olympics; while Shiva Thapa had won a Silver in the Bantamweight category in the Singapore Youth Olympic Games in 2010. But, after looking at the recent performance of all the boxers, we have all reasons to believe that the Indian lot in this section is no ordinary one. With a total of 17 medals, including 14 Gold in her kitty, MC Mary Kom has been billed as favourite to get India a medal in the Women's Section. Other pugilists have also had a great recent past. What's in store for them. Let's just wait and watch. SAVVY HASAN KHAN, for AIR NEWS."
<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINES
India and Pakistan will resume bilateral cricketing ties after a five years hiatus when they face off in a short series in December- January. The story has been front paged by Mail Today, Hindustan Times, The Hindu, The Asian Age and The Times of India.
"Jaswant nominated for VP" reads the Statesman headline. The paper elaborates, putting behind differences, the BJP-led NDA today unanimously chose Mr. Jaswant Singh as its Vice Presidential candidate rejecting UPA nominee Mr. Hamid Ansari.
"Jaswant nominated for VP" reads the Statesman headline. The paper elaborates, putting behind differences, the BJP-led NDA today unanimously chose Mr. Jaswant Singh as its Vice Presidential candidate rejecting UPA nominee Mr. Hamid Ansari.
"Truant Monsoon may impact Kharif crop, say Pawar,reports Hindu". While insisting that there is no drought like situation in the country yet, Union Agriculture Minister Sharad Pawar hinted that the unreliable southwest monsoon would impact Karif crop this year.
The Tribune and Hindustan Times have covered the news about the Delhi High Court rejecting the plea of Vice Chief of Army Staff SK Singh and two others for a stay on the trial court summons to them in a criminal defamation case filed by Lt. Gen (retd.) Tejinder Singh for levelling false allegations against him.
The Indian Express has carried a story under the headline, "Cops must play active role to check Khaps" wherein the Supreme Court amicus curiae has told the apex court that the police should take initiative to prevent Khap Panchayats from coming out with"illegal" declarations which may en-danger the life of young couples.
"Provide medical help to Bihar twins" reports the India Express, adding that the Supreme Court asks the government to constitute and expert pannel to help conjoined twins Saba and Farha Saleem.
The Indian Express reports, that the US food and drug Administration has approved the first drug, shown to reduce the risk of HIV infection, a milestone in the 30 year battle against the virus the cause AIDS.
१४३०
मुख्य समाचार : -
मुख्य समाचार : -
- भारत और रूस के बीच आपसी कारोबार को २०१५ तक दोगुना कर २० अरब डॉलर तक ले जाने की सहमति।
- गुवाहाटी में एक लड़की से दुर्व्यवहार के मामले की जांच कर रहे विशेष कार्यबल ने पड़ोसी राज्यों से मदद मांगी। मुख्य अभियुक्त और दो अन्य व्यक्ति अभी भी फरार।
- भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के तट पर एक नौका पर अमरीकी नोसैनिक जहाज की गोलीबारी की घटना का अपने दुबई दूतावास से ब्यौरा मांगा। अमेरिका ने घटना पर खेद व्यक्त किया।
- अमरीकी वैज्ञानिकों ने मलेरिया के जीवाणु को संक्रमण फैलाने से पहले ही मारने की दवा खोजी।
- सुनीता विलियम्स और उनके दो सहयात्रियों ने अपने रूसी अंतरिक्ष यान को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र से जोड़ा।
- सेन्सेक्स में मामूली वृद्धि। डॉलर के मुकाबले रूपया ३६ पैसे मजबूत। एक डॉलर ५४ रूपये ९५ पैसे का हुआ।
-----
भारत और रूस ने २०१५ तक आपसी व्यापार दुगुना कर २० अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचाने का फैसला किया है। यह फैसला सैनिक, तकनीकी, व्यापारिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक सहयोग के बारे में भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की बैठक के बाद लिया गया। नई दिल्ली में हुई इस बैठक में रूस के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन और भारतीय पक्ष की अगुवाई विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने की। संयुक्त प्रेस वक्तव्य में श्री कृष्णा ने कहा कि बैठक में आर्थिक पहलुओं और सामरिक क्षेत्र के सहयोग पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया। भारत ने रूस में अपने व्यापारियों की कुछ समस्याओं का निश्चित समाधान करने पर भी जोर दिया। दोनों पक्षों ने व्यापार और वाणिज्य बढ़ाने के उपाय खोजने के लिए संयुक्त कार्यदल गठित करने का फैसला किया।
----
असम में पुलिस ने एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार के मामले में कल रात पांच और गिरफ्तारियां की। इस घटना के सिलसिले में अब तक १२ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने स्थानीय निजी समाचार चैनल को नोटिस जारी करके इस घटना का फुटेज मांगा है, जिसका नौ जुलाई को प्रसारण किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पीड़िता ने कल असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई से उनके आवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री ने पीड़िता को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।असम पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। घटना की जांच के लिए गठित विशेष टास्कफोर्स ने सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि सभी आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव एमिली चौधरी .ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और इस महीने की २८ तारीख तक रिपोर्ट सरकार को सौंपने की उम्मीद है। पुलिस ने घटना में कथित रूप से शामिल होने के लिए एक पत्रकार से भी पूछताछ की है। मानस प्रतिम सरमा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से रामखिलाड़ी मीणा
इस बीच, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे महिलाओं के खिलाफ ट्वीट पर सामग्री डालने के कारण निजी समाचार चैनल के प्रभारी सम्पादक के खिलाफ कड़ा कदम उठायें। कल गुवाहाटी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पूनम रानी वानखेम ने श्री गोगोई से कहा कि वे घटना में शामिल इसी चैनल के संवाददाता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
-----
इस बीच गुवाहाटी शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपूर्ब जीवन बरूआ का तबादला शोणितपुर कर दिया गया है। राज्य के गृह विभाग के अधिकारी ने बताया कि शोणितपुर के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार तिवारी को श्री बरूआ के स्थान पर गुवाहाटी शहर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।-----
भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के तट के पास समुद्र में एक नौका पर अमरीकी नोसैनिक जहाज की गोलीबारी की घटना का ब्यौरा मांगा है और अमीरात ने भारतीय अधिकारियों से तुरन्त इस मामले की जांच करने को कहा है। खबर है कि कल दुबई के पास समुद्र में एक छोटी नौका पर अमरीकी नोसैनिक जहाज के सुरक्षाकर्मियों के गोली चलाने से एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई और तीन घायल हो गये। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने आज नई दिल्ली में कहा कि भारत में अमरीका की राजदूत नेन्सी पॉवेल ने विदेश सचिव रंजन मथाई को टेलीफोन किया और घटना पर खेद व्यक्त किया।इस बीच, दुबई तट के निकट अमरीकी जहाज की गोलीबारी में मारे गये भारतीय मछुआरे का शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान शेखर, सुपुत्र अरूमुगम के रूप में हुई है, जबकि घायलों के नाम मुत्तु कन्नन, पंडुसीनाथन और मुनइराज हैं। ये सभी तमिलनाडु में रामेश्वरम के निकट के रहने वाले हैं। घायल मछुआरों का दुबई के शेख राशिद अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने आज अस्पताल में इन घायलों से मुलाकात की।
अमीरात में भारत के राजदूत एम के लोकेश ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि दूतावास अमीरात के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए आगे कार्रवाई कर रहा है। अमीरात के अधिकारियों ने बताया है कि अमरीकी नौसैनिक जहाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच का काम चल रहा है। श्री लोकेश ने बताया कि मृतक के परिवार को सहायता उपलब्ध कराने और तीन घायल मछुआरों की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इससे पहले कल दुबई में जबील अली बंदरगाह के निकट एक छोटी नौका पर अमरीकी नौसेना के एक जहाज द्वारा गोली चलाये जाने से एक भारतीय मछुआरा मारा गया और तीन घायल हो गये थे। अमरीका के रक्षा अधिकारियों ने दावा किया है कि ये नौका जहाज के बहुत नजदीक आ रही थी। उसे जहाज की तरफ न आने की चेतावनी भी दी गई, जिसकी उसने अनदेखी कर दी। अमरीकी जहाज में सवार नौसैनिकों को लगा कि ये नौका उनके लिए खतरा हो सकती है। अमरीका के बहरीन स्थित पांचवें बेडे के वक्तव्य में कहा गया है कि जहाज के सुरक्षाकर्मियों को बाध्य होकर गोली चलानी पड़ी।
-----
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बारे में आज सभी राज्यों से पार्टी के सांसदों से विचार विमर्श किया। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत ने बताया कि इन बैठकों में मतदान की प्रक्रिया के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के हर चुनाव से पहले इस तरह की बैठकें होती हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इन सांसदों ने श्रीमती गांधी से अलग अलग ग्रुपों में बातचीत की। श्रीमती गांधी से मुलाकात करने वाले सांसदों में विभिन्न राज्यों के केन्द्रीय मंत्री शामिल थे।----
उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए के उम्मीदवार मोहम्मद हामिद अंसारी कल अपने नामांकनपत्र दाखिल करेंगे। वे कल सुबह ११ बजे चुनाव अधिकारी और लोकसभा के महासचिव टी के विश्वनाथन के सामने अपने पर्चे दाखिल करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अब तक उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए १६ नामांकनपत्र भरे गये हैं। नामांकन पत्र इस महीने की २० तारीख तक भरे जाएंगे और उससे अगले दिन इनकी जांच होगी। मतदान ७ अगस्त को होगा। इस बीच, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए के उम्मीदवार जसवंत सिंह ने अभी अपना नामांकनपत्र दाखिल नहीं किया है।------
कपड़ा क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी १२वीं योजना अवधि में भी जारी रहेगी। इसके लिए १५ हजार ८८६ करोड़ रूपये और आबंटित किये गये हैं। वाणिज्य और कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि सरकार पावरलूम और रेशम क्षेत्रों के लिए भी पैकेज तैयार कर रही है।प्रौद्योगिकी सुधार कोष योजना के तहत ११वीं योजना में १२ हजार करोड़ रूपये का प्रावधान था। इस योजना के अंतर्गत सरकार उद्योगों को नई मशीनें लगाने और सुधरी टैक्नोलोजी अपनाने के लिए सब्सिडी देती है। यह योजना कताई, बुनाई जैसी विभिन्न प्रक्रियाओं में लगे उद्योगों में बहुत लोकप्रिय है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यूरोप और अमरीका जैसे बड़े बाजारों में मांग कम हो जाने के साथ ही कच्चे माल की कीमतें और ब्याज दरें बढ़ने से कपड़ा उद्योग को झटका लगा है। सरकार ने कपड़ा उद्योग को खराब स्थिति से उबारने के लिए ३५ हजार करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की थी।
-------
अमरीकी वैज्ञानिकों ने मलेरिया के जीवाणु को संक्रमण फैलाने से पहले ही मार डालने वाली दवा खोजकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। जॉन हॉपकिन्स मलेरिया अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं ने बताया कि इस खोज से मच्छरों को मलेरिया फैलाने से रोका जा सकेगा। दुनियाभर में आठ लाख से ज्यादा लोग हर साल मलेरिया के कारण मर जाते हैं, जिनमें अधिक संख्या बच्चों की होती है। प्रोसिडिंग्स ऑफ नेशनल एकेडमी आफ साइंसेज की पत्रिका में प्रकाशित इस नए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने ऐसा जीवाणु विकसित किया है, जिसमें से निकलने वाले प्रोटीन से मलेरिया के जीवाणु नष्ट हो जाएंगे, पर यह दवा मच्छर या इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी। शोध में पाया गया है कि नया बैक्टीरिया मलेरिया फैलाने वाले जीवाणुओं को समाप्त करने में ९८ प्रतिशत कारगर है।-----
नेपाल में एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी- यूसीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल ने नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और अन्य पार्टियों से अपील की है कि वे सहयोग के लिए आगे आएं ताकि देश की प्रगति की प्रक्रिया जारी रखी जा सके। काठमांडू में यूसीपीएन-माओवादी के सातवें पूर्ण अधिवेशन के उद्घाटन पर श्री दहल ने बताया कि वह १२ सूत्री समझौता खत्म नहीं हुआ है और अब भी सामयिक है, जिसके आधार पर माओवादी मुख्य धारा में शामिल हुए थे और देश में लोकतंत्र स्थापित हुआ था। विपक्षी दलों से अपील में उन्होंने कहा कि यह सही है कि संविधान सभा संविधान की घोषणा से पहले ही भंग कर दी गयी थी। उन्होंने मोहन बैद्य ग्रुप से भी मूल पार्टी में लौट आने की अपील की।पार्टी उपाध्यक्ष और प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी में बहस और मतभेद हमेशा रहे हैं, लेकिन इन्हें हर बार हल भी कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मौजूदा बैठक ऐतिहासिक मानी जानी चाहिए, क्योंकि यह परिवर्तन काल में ऐसे समय हो रही है, जब पार्टी सरकार का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने पार्टी द्वारा हाल में किये गए उपायों को उचित ठहराया और कहा कि प्रगति के लिए यही रास्ता सही था।
-----
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि २१वीं सदी के उद्योगों के मामले में अमरीका अपना दबदबा कायम रखेगा और चीन, भारत या यूरोप को आगे नहीं आने देगा। राष्ट्रपति के एक प्रमुख सहायक ने अमरीकी प्रशासन के ऋण गारंटी कार्यक्रम को उचित ठहराते हुए यह बात कही। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने ओहायो में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। विरोधी इस आधार पर श्री ओबामा को निशाना बनाते रहे हैं कि अधिक सहायता देने वाले ही प्रशासन के महत्वपूर्ण पद और सरकारी सहायता प्राप्त कर लेते है। विपक्षी सदस्य सबसे पहले ऊर्जा ऋण गारंटी विभाग का नाम लेते हैं, जो वैकल्पिक ऊर्जा कम्पनियों के हाथ में जा रहा है। -----
जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री श्याम लाल शर्मा के नेतृत्व में एक दल ने आज अमरनाथ यात्रियों के शिविरों में जाकर उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के मार्ग में ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु होने के कारण ऐसा किया जा रहा है। कल यह दल नुनवां, शेषनाग, पंचतरणी, पवित्र गुफा और बालताल गया था। उच्चतम न्यायालय ने मार्ग में मरने वाले अमरनाथ यात्रियों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए केन्द्र और जम्मू-कश्मीर सरकार से इन यात्रियों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था। २५ जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक ८३ तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश की मृत्यु की वजह हृदय गति रूक जाना था।
इस बीच, रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दो वाहनों की टक्कर में चार अमरनाथ यात्री घायल हो गए।
उधर, जम्मू से आज दो हजार ६५५ अमरनाथ यात्रियों का एक और दस्ता कड़ी सुरक्षा के साथ पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ। इन्हें मिलाकर कुल ७८ हजार ६५० तीर्थयात्री जम्मू से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो चुके हैं।
------
महाराष्ट्र विधानसभा ने आवास नियमन और विकास विधेयक २०१२ को मंजूरी दे दी है, जिसमें इस कानून के तहत बनने वाले वैधानिक प्राधिकरण में बिल्डरों और उनकी आवास परियोजनाओं को अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाना होगा। नये कानून के तहत फ्लैट मालिकों को आवास परियोजना पूरी होने के बाद पांच वर्षो तक बिल्डर मरम्मत और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए आवास राज्यमंत्री सचिन अहीर ने कहा कि प्रमोटरों को पंजीकरण कोड दिया जाएगा और वे वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अपने फ्लैट बेच सकेंगे। मालिक को फ्लैट सौंपे जाने के बाद पांच वर्षो तक उसमें किसी भी कमी या टूट-फूट की जिम्मेदारी प्रमोटर की होगी। किसी भी शिकायत संबंधी अपील की सुनवाई आवास ट्राइब्युनल करेगा और तीन महीने के अन्दर फैसला देगा। इस फैसले को केवल उच्च न्यायालय में चुनौती दी जा सकेगी। नये कानून की व्यवस्थाओं का उल्लंघन करने पर प्रमोटर पर दस लाख रूपये जुर्माना और तीन साल की कैद की सजा दी जा सकती है।
-----
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज अभूतपूर्व हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही दस मिनट से देर से शुरू हुई क्योंकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए। वे मांग कर रहे थे कि अध्यक्ष भ्रष्टाचार, अवैध खनन और सत्तारूढ़ भाजपा के नजदीकी दो व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे के मुद्दे पर चर्चा करायें। सदन की कार्यवाही वरिष्ठ भाजपा विधायक ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में शुरू करानी पड़ी क्योंकि कांग्रेस सदस्य शून्यकाल तक अध्यक्ष श्री रोहाणी के कमरे के सामने बैठे रहे, इसलिए वे बाहर नहीं निकल पाये। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने श्री रोहाणी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रख दिया जिस पर दोनों पक्षों की ओर से काफी शोर शराबा हुआ और दोनों दलों के सदस्य पीठासीन अधिकारी के सिहासन तक आए। इस पर मार्शल की सहायता से अध्यक्ष ज्ञान सिंह को ले जाना पड़ा। श्री ज्ञान सिंह ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।-----
उत्तराखण्ड की चालू वित्त वर्ष की वार्षिक योजना के लिए ८२ अरब रूपये मंजूर किये गये हैं। नई दिल्ली में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बीच बैठक में वार्षिक योजना को अंतिम रूप दिया गया। श्री आहलुवालिया ने कहा कि योजना आयोग इस बात को जानता है कि उत्तराखण्ड में बुनियादी ढांचे की कमी है और इन सुविधाओं को विकसित करने के लिए उसके पास पैसे की भी कमी है। उन्होंने कहा कि राज्य को बुनियादी ढांचे के विकास में निजी क्षेत्र की भागीदारी को और बढ़ावा देना चाहिए।इस अवसर पर श्री बहुगुणा ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के नाते राज्य एक व्यापक जल प्रबंधन कार्यक्रम बनाना चाहेगा, जिसमें सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण पानी का पुर्नभरण और भू-संरक्षण के उपाय शामिल होंगे।
-----
पंजाब में अबोहर और फाजि+ल्का के बीच नई रेल लाइन पर रेलगाड़ी चलना शुरू हो गया है। रेल राज्य मंत्री के.एच. मुनियप्पा ने कल पहली यात्री गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। ४२ किलोमीटर लम्बी रेल लाइन पर दो सौ पच्चीस करोड़ रूपये की लागत आई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सम्बन्धित राज्य सरकारों की मदद से अधिक क्षेत्रों को रेल सेवा से जोड़ना चाहती है।-----
ओलंपिक काउंटडाउन में भारतीय मुक्केबाजी दल की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेते हैं अपने सहयोगी मुकेश श्रीवास्तव से।इस साल लंदन ओलम्पिक की खास तैयारियों के साथ पदक की आस के लिए भारत का बॉक्सिंग का सबसे बड़ा दल अब से बस कुछ दिन बाद बॉक्सिंग ऐरेणा में होगा, जहां पॉंच बार की महिला विश्व चैम्पियन एम सी मेरिकॉम तो होंगी ही, साथ ही साथ २००८ के ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता विजेन्द्र सिंह भी मौजूद होंगे। शिव थापा और सुमित सांगवान नवोदित सितारे हैं। विजेन्द्र सिंह से तो पूरे देश को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। शिव थापा ने कजकिस्तान के अस्ताना में सीरिया के वसीम सालामाना को ५६ किलो वर्ग में हराया और ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई करने वाले सबसे युवा मुक्केबाज बन गये। वहीं लाइट हैवी वेट वर्ग में सुमित सांगवान ने भी मात्र १९ साल की आयु में ही ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। लाइट वेल्टर वर्ग की बात करें तो मनोज कुमार से खासी उम्मीदें होंगी। वेल्टर वेट वर्ग में विकास कृष्ण यादव का लेखा जोखा भी उम्मीद जगाने वाला है। एल देवेन्द्रो सिंह लाइट फलाइवेट में कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। लेकिन अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन की रैंकिंग पर अगर नज+र डालें तो ४६ से ४९ किलो भार वर्ग में कोरिया के जॉनगुन शिन को इस वर्ग का स्वर्ण जीतने की उम्मीद जताई जा रही है। ५२ किलो भार वर्ग में वेल्स के एंड्रयू क्रिस्टोफर सेल्बी का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है। जबकि ६० किलो भार वर्ग में इटली के डोमनिको वेलेंटीनो और ७५ किलोभार वर्ग में युक्रेन के लेवगन खित्रोवा को इस वर्ग के विजेता के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में ये देखना गौरतलब होगा कि नामीगिरामी अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाजों के बीच भारत के कौन कौन से मुक्केबाज अपने मुक्कों के दम पर भारत को पदक दिलवाने में सफल हो पाते हैं।
-----
भारतीय मूल की अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो अन्य सहयात्रियों ने अपने रूसी अंतरिक्ष यान को आज अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र से जोड़ दिया, जहां वे चार महीने रहेंगे। ४६ वर्षीय सुनीता विलियम्स रूस के सोयूज+ कमांडर मलेंचेंको और जापान एयरो स्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के फ्लाइट इंजीनियर अकीहिको होशिदे अंतरिक्ष कक्षा में दो दिन रहने के बाद इस अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र पर पहुंचे। नासा से जारी वक्तव्य के अनुसार इन तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने सोयूज+ यान को भारतीय समय के अनुसार सवेरे करीब १० बजकर २१ मिनट पर केन्द्र से जोड़ा। ------
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज एक सौ तीस अंकों की वृद्धि के साथ १७ हजार २३४ पर खुला। यह वृद्धि एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत और खुदरा निवेशकों की लिवाली के कारण आई। अब से कुछ देर पहले यह ६ अंक गिरकर १७ हजार ९६ पर था।इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब से कुछ देर पहले यह १० अंक गिरकर ५ हजार १८५ पर था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरूआती कारोबार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया ४३ पैसे मजबूत हुआ लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और यह ३६ पैसे मजबूत होकर ५४ रूपये ९५ पैसे प्रति डॉलर हो गया।
-----
एशियाई बाजारं में आज कच्चे तेल के भाव बढ़े। अगस्त की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड १७ सेंट महंगा होकर ८८ डॉलर ६० सेंट प्रति बैरल हो गया। सितम्बर की डिलीवरी के लिए लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी ३० सेंट की वृद्धि हुई और एक बैरल १०३ डॉलर ६७ सेंट का हो गया।-----
अमरीकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने ऐसी पहली दवा के उपयोग को मंजूरी दे दी है जिससे एचआईवी संक्रमण का खतरा कम करने में मदद मिलती है। त्रुवदा नाम की इस दवा को वे लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके एचआईवी संक्रमित लोगों से शारीरिक संबंध रहे हों। अमरीकी खाद्य और दवा प्रशासन एजेंसी के बयान में कहा गया है कि इस दवा को एचआईवी रोकथाम उपायों के एक हिस्से के तौर पर लेना चाहिए। अध्ययनों से पता चलता है कि इस दवा से एचआईवी का खतरा ७५ फीसदी तक कम हुआ है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इससे असुरक्षित यौन संबंधों के मामलों में इजाफा हो सकता है।----
तमिलनाडु में पट्टाली मक्कल कच्ची के संस्थापक डॉक्टर एस रामादोस को आज चेन्नई मे उनकी पार्टी के सैंकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वे शराब की दुकानों के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी पार्टी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही शराब की दुकानों पर राज्यभर में धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। -----
मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री वायेंगबाम नीपामचा सिंह का आज सुबह इम्फाल के एक अस्पताल में देहान्त हो गया। वे ८२ वर्ष के थे। वे मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे। वे वर्ष १९९७ से २००१ तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।----
दार्जिलिंग के दार्जिलिंग खड़सावल कलिंगपोंग क्षेत्र में भूस्खलन के कारण मकानों और खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-पुलिस सूत्रों के अनुसार कलिंगपोंग महकुमा में कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। सिक्किम को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग २१-ए के कई हिस्सों में भूस्खलन से व्यापक तबाही हुई है। कर्सियांग महकुमा में प्रभावित लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ३९ शिविर स्थापित किये गये हैं जहां १३० परिवारों को रखा गया है। सिंचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार इस मॉनसून अवधि में अब तक ७ करोड़, ८७ लाख रूपये मूल्य की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार निम्न हिमालयांचल में अगले २४ घंटों में भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई है। आकाशवाणी समाचार के लिए एस बी सुनवार।
----
नौंवा विश्व हिन्दी सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सिबर्ग शहर में इस वर्ष २२ से २४ सितम्बर तक होगा। सम्मेलन का मुख्य विषय भाषा की अस्मिता और हिन्दी का वैश्विक सन्दर्भ रखा गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विदेश राज्यमंत्री श्रीमती परणीत कौर की अध्यक्षता में एक संचालन समिति बनाई गई है जो सम्मेलन के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगी। भारतीय उच्चायुक्त वीरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक संगठन समिति भी दक्षिण अफ्रीका में बनाई गई है। दक्षिण अफ्रीका में स्थित एक स्वयंसेवी संगठन हिन्दी शिक्षा संघ इसका स्थानीय सहयोगी है। सम्मेलन के दौरान नौ अकादमिक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम और हिन्दी के विभिन्न पहलुओं पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों पर आधारित विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।हमारे संवाददाता ने बताया है कि विश्व हिन्दी सम्मेलनों का आयोजन तीन दशक पहले वर्धा स्थित राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने जनवरी १९७५ में नागपुर में पहले विश्व हिन्दी सम्मेलन के साथ किया था। अब तक कुल आठ विश्व हिन्दी सम्मेलन भारत, मॉरिशस, त्रिनिडाड और टोबैगो, ग्रेट ब्रिटेन, सुरिनाम और अमरीका में हो चुके हैं।
THE HEADLINE
- India and Russia decide to double their bilateral trade to 20 billion US dollars by 2015.
- Special Task Force probing Guwahati molestation incident seeks help of neighbouring states to nab culprits; Main accused and two other identified persons still absconding.
- India seeks report from its Dubai mission about firing on Indian fishermen by a US navy vessel off UAE coast; US regrets the incident.
- US scientists genetically modify a bacterium to kill the parasite that causes malaria before it infects humans.
- Soyuz spacecraft carrying Indian-American cosmonaut Sunita Williams docks with International Space Station.
- Sensex gains 42 points in afternoon trade; Rupee strengthens 36 paise to 54 rupees 95 paisa against the dollar.
{}<><><>{}
India and Russia have decided to double their bilateral trade volume to 20 billion US dollar by 2015. The decision was taken following the Russian Indian Inter-Governmental Commission on military-technical, trade, economic, scientific and cultural cooperation meeting led by Deputy Prime Minister of Russia Mr. Dmitry Rogozin and External Affairs Minister Mr. S.M. Krishna in New Delhi today. In a joint press statement Mr. Krishna said that the Inter-session meeting focus on economic aspects and cooperation of strategic sector.
We sought definite solution to certain outstanding problems confronting our business communities and explore ways to enhance our trade turnover. We agreed to redouble our efforts to achieve the 20 billion US dollars trade target by 2015.
We sought definite solution to certain outstanding problems confronting our business communities and explore ways to enhance our trade turnover. We agreed to redouble our efforts to achieve the 20 billion US dollars trade target by 2015.
{}<><><>{}
In Assam, the Special Task Force formed to investigate the Guwahati molestation incident has asked all police stations of the state to remain alert. The Task Force has also sought help from neighbouring states. Police have arrested 12 persons in connection with the molestation incident so far. Official sources said, 3 person including the main culprit are still absconding. More from our correspondent:
Assam Police has adopted all possible means to nab all the culprits. The Chief Minister Tarun Gogoi re- assured that all persons involved in the molestation case will be arrested soon. Additional Chief Secretary Amily Choudhury has already started investigation into the matter and likely to submit report by 28th of this month. Police also questioned a local journalist for his alleged involvement in the case. All India Mahila Congress urged the Chief Minister to take action against an editor-in-charge of a private news channel for tweeting against women. The victim of the molestation case met the Chief Minister yesterday and she was assured of all necessary help.Manas Pratim Sarma/AIR NEWS/Guwahati.
{}<><><>{}
The Senior Superintendent of Police Guwahati city Apurba Jiban Baruah was today transferred to Sonitpur district. State Home department official said that Sonitpur S P Anand Prakash Tiwari will be the next Senior Superintendent of Police of Guwahati city.
{}<><><>{}
The ruling United Progressive Alliance, UPA, candidate for Vice Presidential Polls Mohammad Hamid Ansari will file his nomination papers tomorrow. Mr Ansari will file the paper at 11 AM before Returning Officer and the Secretary General of Lok Sabha T K Vishvanathan in New Delhi. Our correspondent reports, sixteen nominations have been filed till date for the Vice Presidential election, scheduled for 7th next month. The last day for filing of nominations for the Vice Presidentship is the 20th of this month and scrutiny will take place the next day. Meanwhile, National Democratic Alliance, NDA candidate for the post of vice president Mr. Jaswant Singh has not filed his nomination papers so far.
{}<><><>{}
The technology modenisation subsidy for the textile sector would continue in the twelfth Plan with an enhanced allocation of 15,886 crore rupees.Talking to newsmen in New Delhi Commerce and Textile Minister Anand Sharma said, the government is also working on a package for powerloom and silk sectors.
The outlay for Technology Upgradation Fund Scheme, in the eleventh Plan was 12,000 crore rupees. Under the scheme, government provides subsidies to the industry for modernisation by installing new machinery and adopting upgraded technology. The scheme is very popular among textiles segments such as spinning, cotton ginning and pressing, garments and weaving.
Our correspondent reports,the industry has been hit by high raw material prices, high interest rates, besides demand slowdown in major markets such as Europe and the US. The government had announced a 35,000-crore rupee debt restructuring package for the ailing textile industry, which has been faced with massive unemployment and shutdown of business.
{}<><><>{}
The Indian Railways have registered an increase of over 27 per cent on revenue earnings from commodity-wise freight traffic during April-June this year. An official release says, the Railways generated over twenty one thousand crore rupees of revenue between April to June this year as compared to sixteen thousand crore rupees during the corresponding period last year. It also carried nearly 245 million tonnes of commodity-wise freight traffic during the same period as against more than 233 million tonnes carried during the corresponding period last year, registering an increase of 4.77 per cent.
{}<><><>{}
The Annual Plan of 8, 200 crore rupees for the current fiscal for Uttarakhandhas been finalised at a meeting between Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia and Chief Minister of Uttarakhand, Mr. Vijay Bahuguna in New Delhi. Commenting on the plan performance of the state, Mr Ahluwalia said the commission is fully aware of the infrastructure deficit in Uttarakhand and their constraint in meeting the cost of infrastructure development. He said the state need to further encourage private sector participation in infrastructure development.
Speaking on the occasion, Mr. Bahuguna said being a hill-state, the state will appreciate a Comprehensive Water Management Programme which would look at irrigation, flood control, water recharging and soil conservation measures in a holistic way.
{}<><><>{}
India has asked for details of the firing incident by a US navy vessal off UAE coast and has directed Indian officials in UAE to look in the matter with utmost urgency. As per reports, an Indian fisherman was killed and three others injured when a security team onboard a US Navy ship fired at their small boat off Dubai yesterday. External affairs ministry spokesperson syed Akbaruddin in New Delhi today said,US ambassador to india Nancy Powel called foreign secretry Ranjan Mathai to express regret. Indian consulate in Dubai has begun probe into the killing.
Meanwhile, US has released a statement on the tragic incident saying that it had issued several warnings to the boat carrying the Indians before firing at them. As per the statement their warning were not heeded.
In Rameswaram, Tamil Nadu, Karaiyur Fishermen Association President Malairajan said the dead fisherman has been identified as Sekar of Periyapattinam in Ramanathapuram district. The injured are Muniraj, Panpuvan and Murugan who also hail from Ramanathapuram, he said, adding Munira had been admitted to hospital with bullet injuries.Malairajan said fishermen from Ramanathapuram district were working for Dubai fishing companies on daily wage basis.
Lt Gred Raelson, a spokesman for US Navy's Bahrain-based 5th Fleet, said a security team aborad the USNS Rappahannock fired from a .50-calibre machinegun on the boat after it disregarded warnings and raced towards the ship.Meanwhile, the Indian Embassy in Washington got in touch with the Pentagon and the State Department soon after the incident to seek its details.However, there was no immediate response from the Pentagon or the State Department.
{}<><><>{}
A team led by Jammu and Kashmir Health Minister Sham Lal Sharma visited camps of pilgrim, on their way to the holy shrine of Amarnath, to review medical facilities provided to them. The step comes after the rising number of deaths of devotees en route the cave shrine of Amarnath were reported this year. The team visited camps at Nunwan, Sheshnag, Panjtarni, Holy cave and Baltal yesterday. Expressing concern over the rising number of deaths of pilgrims on way to the holy shrine, the Supreme Court had yesterday sought explanation from the Centre and Jammu and Kashmir government on lack of proper medical facilities for them. As many as 83 pilgrims have died, mostly due to cardiac arrest since the commencement of the yatra on June 25.
Meanwhile Four Amarnath pilgrims were today injured when two vehicles collided on the Jammu-Srinagar national highway in Ramban district.
Besides, a fresh batch of 2,655 pilgrims today left for the Amarnath cave shrine in south Kashmir Himalayas amid tight security.With today's batch, as many as 78,650 pilgrims have left Jammu for their onward journey to the Amarnath cave shrine.
{}<><><>{}
In a breakthrough, US scientists have genetically modified a bacterium to kill the parasite that causes malaria before it infects humans. Researchers at John Hopkins Malaria Research Institute said their breakthrough could help prevent mosquitoes from transmitting malaria to humans.
Malaria kills over 800,000 people worldwide every year,
most of them children. In the new study, published in the journal Proceedings of the National Academy of Sciences, the researchers modified the bacterium, called Pantoea agglomerans, to secrete proteins that are toxic to the malaria parasite, but not harmful to the mosquito or humans.
most of them children. In the new study, published in the journal Proceedings of the National Academy of Sciences, the researchers modified the bacterium, called Pantoea agglomerans, to secrete proteins that are toxic to the malaria parasite, but not harmful to the mosquito or humans.
The bacterium is commonly found in the mosquito's midgut. It was found that the modified bacteria were 98 per cent effective in reducing the malaria parasite burden in the insects.
Jacobs-Lorena and his team found that the engineered P.agglomerans strains inhibited development of the deadliest human malaria parasite "Plasmodium falciparum" and rodent malaria parasite "Plasmodium berghei" by up to 98 per cent within the mosquito. The proportion of mosquitoes carrying parasites (prevalence) decreased by up to 84 per cent.
{}<><><>{}
Record-setting Indian-American cosmonaut Sunita Williams along with two other astronauts today docked their Russian spacecraft at the International Space Station for a four-month stay. 46-year-old NASA astronaut Williams, Russian Soyuz Commander Yuri Malenchenko and Japan Aerospace Exploration Agency flight engineer Akihiko Hoshide arrived at the ISS after two days in orbit. NASA said in a statement, the trio docked its Soyuz TMA-05M spacecraft to the Rassvet module at around 10:21 IST. The crew took off to the ISS successfully from Baikonur cosmodrome in Kazakhstan on Sunday. This is the second space mission for Sunita Williams. She also holds the record of the longest spaceflight -- 195 days -- for woman space travellers. The crew which will return home in mid-November is expected to conduct over 30 scientific missions during theirstay aboard the ISS.
Williams, Malenchenko and Hoshide will join current station residents Commander Gennady Padalka and Flight Engineers Joe Acaba and Sergei Revin when the hatches open a little over three hours later.
{}<><><>{}
The United States is currently suffering its widest drought since 1956, according to data released by the National Oceanic and Atmospheric Administration (NOAA). The agency said that by the end of June, 55 per cent of the continental US was in a moderate to extreme drought. Crops, including corn and soybeans, have been hit by the dry conditions, and several states have seen wildfires. High temperatures across much of the country in June contributed to the spread of the drought. As much as 80 per cent of the US is abnormally dry, the report said, noting that the drought expanded in the West, Great Plains and Midwest areas. The US Department of Agriculture said over 1,000 counties in 26 states have been declared disaster areas following drought.
{}<><><>{}
Congress President Sonia Gandhi today held interactions with party MPs from all states on the issue of the Presidential election for which voting will take place on Thursday. Talking to reporters in New Delhi, Union Minister Harish Rawat said that discussions took place about the process and procedure of voting. He said that such meetings are held ahead of every presidential and vice presidential election. Our correspondent reports that Congress MPs led by AICC in-charges of states came to meet Gandhi in separate batches. Those who met Gandhi included most of the Union Ministers hailing from different states.
{}<><><>{}
The country has achieved the highest ever production of more than 257 million tonnes of foodgrains during the last year as compared to nearly 245 million tonnes the previous year. According to the 4th advance estimates released in New Delhi today, 104.3 metric tonnes of rice, 93.9 metric tonnes of wheat, 35.2 million bales of cotton and 357.7 metric tonnes of sugarcane were produced during 2011-12.
{}<><><>{}
Reserve Bank Governor D Subbarao today proposed a producers price index saying that the present structure of measuring inflation does not capture the price movement of services and is a hybrid of rate quotes. He said, the Producer Price Index (PPI) will be better able to measure the average change over time in the sale prices of domestic goods and services. Addressing a function in Mumbai, Mr.Subbarao said, sellers' and purchasers' prices differ due to government subsidies, sales and excise taxes, and distribution costs. The RBI Governor further said that core inflation gives a better picture of price trend as it is less volatile WPI-based inflation. Core inflation is usually estimated by excluding food and energy prices from the basket of goods and services that represents a household's spending.
{}<><><>{}
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rose 131 points, or 0.8 per cent, to 17,234 in opening trade, this morning, on fresh buying by funds and retail investors, amid firm regional bourses. But the Sensex later trimmed much of its early gains, to stand 42 points, or 0.2 per cent in the green, at 17,145 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had lost 515 points in the last four trading sessions.
Stock markets in Japan, China, Singapore, Taiwan, South Korea, Hong Kong and Indonesia were up by between 0.2 percent and 1.5 percent, today, as investors hoped that US central bank chairman Ben Bernanke will indicate fresh policy-easing moves in his semi-annual testimony to the US Congress.
Stock markets in Japan, China, Singapore, Taiwan, South Korea, Hong Kong and Indonesia were up by between 0.2 percent and 1.5 percent, today, as investors hoped that US central bank chairman Ben Bernanke will indicate fresh policy-easing moves in his semi-annual testimony to the US Congress.
{}<><><>{}
The rupee trimmed early gains against the dollar, but was still stronger by 36 paise at 54 rupee 95 paise. It was due to the selling of American currency by banks and exporters, coupled with continuing capital inflows. The dollar also lost some ground against other currencies in the overseas markets.The rupee , in its opening session had resumed higher at 54 rupee 89 paise a dollar as against the yesterday's closing level of 55.31 .
{}<><><>{}
Oil rose in Asia today. New York's main contract, light sweet crude for delivery in August was up 17 cents to 88.60 dollars a barrel and Brent North Sea crude for September delivery gained 30 cents to 103.67 dollars.
{}<><><>{}
Utter chaos prevailed on London's streets as athletes started arriving for the upcoming Olympics. A 51 kilometers long traffic jam hitting logistic problems forcing some of them to take an unintentional tour of the city.
The Olympics are set to begin from the 27th of this month and the period is being described as Britain's biggest peacetime transport challenge, as contingents from 50 countries camp in the city.
The first of the teams - Russia, Australia, Italy, China - arrived amidst reports that many athletes and officials had to make circuitous routes around London because untrained bus drivers lost their way en route to the Olympic Park in Stratford.
Two buses containing Americans and Australians were reportedly lost, one for four hours, the other three hours this morning, even though their route was supposed to be fast-tracked by the implementation of the Olympic lane on the M4 motorway.
Hugh Robertson, the sports and Olympics minister, apologized to athletes who were caught up in the transport problems. But London Mayor Boris Johnson made light of the road problems by saying that athletes and officials took four hours then they will have seen far more of the city than they might otherwise have done.
And now a capsule on Indian prospects in Boxing at London Olympics.
“Come 5th of August, and Women will box for the first time in the Olympic rings. Till now, Boxing used to be an event, open only to males at the Olympics. MC Mary Kom, the five time world champion and lone Indian challenger in the women’s category is amongst the brightest hopes for a medal. Marykom, though will have to watch out for Chinese Ren CanCan and the English boxer Nicola Adams. For India, The seven member Men’s section too, is studded with star pugilists like Vijender Singh and Manoj Kumar. Vijender had won India, a bronze medal at the 2008 Beijing Olympics; while Manoj Kumar is 2010 Common wealth games gold medallist. Infact, the recent performance of all boxers are encouraging enough to expect a shinier and heavier medal haul from Boxing. However, they are likely to face tough competition from the international challengers like English boxer Tom Stalker and the Ukranian pugilist Khytrov. VARUN BHARDWAJ for AIR News”
And now a capsule on Indian prospects in Boxing at London Olympics.
“Come 5th of August, and Women will box for the first time in the Olympic rings. Till now, Boxing used to be an event, open only to males at the Olympics. MC Mary Kom, the five time world champion and lone Indian challenger in the women’s category is amongst the brightest hopes for a medal. Marykom, though will have to watch out for Chinese Ren CanCan and the English boxer Nicola Adams. For India, The seven member Men’s section too, is studded with star pugilists like Vijender Singh and Manoj Kumar. Vijender had won India, a bronze medal at the 2008 Beijing Olympics; while Manoj Kumar is 2010 Common wealth games gold medallist. Infact, the recent performance of all boxers are encouraging enough to expect a shinier and heavier medal haul from Boxing. However, they are likely to face tough competition from the international challengers like English boxer Tom Stalker and the Ukranian pugilist Khytrov. VARUN BHARDWAJ for AIR News”
{}<><><>{}
UN Security Council talks on Syria have virtually collapsed, leaving the major powers heading for a veto showdown on a proposal to impose sanctions on President Bashar al-Assad. Russia ambassador to the UN Vitaly Churkin said after council talks that he will veto a western resolution linking the renewal of the UN mission with sanctions when it comes to a vote on Wednesday. US envoy Susan Rice told reporters that a rival Russian resolution just proposing to renew the UN mission would fail to get enough votes from the 15 council members to pass. Russia is Assad's main ally. The 90-day mandate of the UN Supervision Mission in Syria (UNSMIS) ends on Friday and if no resolution is passed by then it would have to shut down this weekend. Rice said it would be immoral to leave the nearly 300 unarmed observers in Syria if the council was not going to pressure Assad to carry out the peace plan of UN-Arab League envoy Kofi Annan.
Russia's Foreign Minister Sergei Lavrov has accused the West of using elements of blackmail by trying to get Russia to agree to link sanctions to the renewal of the UNSMIS mandate. Britain, France, United States, Germany and Portugal want a vote on their resolution -- proposing sanctions under Chapter 7 of the UN Charter -- on Wednesday. A Russian vote against is a veto of any council resolution. Britain, China, France and the United States also have the veto power as permanent members.
{}<><><>{}
In Nepal, Chairman of the Unified Communist party of Nepal -Maoist (UCPN-Maoist ) Puspha Kamal Dahal , has appealed to the Nepali Congress , CPN-UML and other parties to come forward and continue the process to take the country forward . Addressing the inaugural of UCPN (maoist ) seventh plenum in Kathmandu today, Mr Dahal said that the twelve point agreement that led to the Maoist joining the mainstream and the establishment of democracy is not dead and is still relevant today. Appealing to the opposition parties he said that it is a reality that the Constituent Assembly was dissolved without promulgating the constitution. He also appealed to the Mohan Baidya group to come back to the parent party.
Party Vice chairman and Prime Minister, Baburam Bhattarai said discussions and disagreements has always been present in the communist party but it has always been resolved. He said the present meeting should be a historic one as it is taking place in a time of change and when the party is leading the government. He justified the steps taken by the party in recent times saying it is the only way forward.
{}<><><>{}
The newly-elected chairperson of the African Union Commission, South Africa's Nkosazana Dlamini-Zuma, was sworn into office today, becoming the first woman to lead the pan-African institution. Erastus Mwencha, the newly-elected deputy chairperson of the AU Commission, and five new AU commissioners also took the oath at the closing ceremony of the 19th AU Summit, held in the Ethiopian capital Addis Ababa. The five new commissioners will be in charge of peace and security, political affairs, social affairs, infrastructure and energy, and rural economy and agriculture, respectively.
१७ जुलाई, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -२०४५
- तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया।
- भारत ने कहा-२६ नवम्बर के मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान के न्यायिक आयोग द्वारा एकत्र किये गये सबूत दोषियों को सजा दिलाने के लिए काफी।
- दुबई में भारत के वाणिज्य दूतावास ने अमरीकी नौसेना के जहाज से की गई गोलीबारी में एक भारतीय मछुआरे के मारे जाने की घटना की जांच शुरू की। संयुक्त अरब अमारात से दोषियों को सजा देने का अनुरोध भी किया।
- देश में वर्ष २०११-१२ में २५ करोड़ ७० लाख टन से अधिक अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान।
- भारतीय क्रिकेट टीम पांच एकदिवसीय और एक २०-ट्वेंटी मैच खेलने के लिए कल श्रीलंका जाएगी।
---
तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला किया है। पार्टी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में यह घोषणा की। बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।राष्ट्रपति चुनाव में गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा दलों ने श्री पी.ए. संगमा को अपना उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी श्री संगमा का समर्थन कर रही है।
---
कांगे्रस ने श्री मुखर्जी को समर्थन देने के तृणमूल कांगे्रस प्रमुख ममता बनर्जी के फैसले का स्वागत किया है। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने आशा व्यक्त की कि इस फैसले से श्री मुखर्जी बडे+ अंतर से जीतेंगे।--
उधर, भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के यूपीए के उम्मीदवार को समर्थन देने के फैसले से उसे निराशा हुई है।---
हैदराबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी को राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की इजाजत दे दी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार श्री रेड्डी न्यायिक हिरासत पर चंचलगुडा जेल में हैं। आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और आय से अधिक संपत्ति मामले के अन्य आरोपी वेंकटारमन को भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की अनुमति दे दी गई है।---
गृह सचिव आर के सिंह ने कहा है कि २६ नवम्बर के मुंबई आतंकी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान के एक न्यायिक आयोग ने भारत में जो सबूत इकट्ठे किए हैं, वे इस मामले में शामिल लोगों को सजा दिलाने के लिए काफी है। नई दिल्ली में श्री सिंह ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की अदालत के फैसले की जानकारी है और वह इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के जरिए इस फैसले की एक प्रति लेने की कोशिश करेगा।हमारा विश्वास है कि जो सामग्री वहां उपलब्ध है। वह सामग्री साक्ष्य के लिए मान्य है और बयान मजिस्ट्रेट ने लिया है। लेकिन अब हम यह देखेंगे कि न्यायालय ने क्या कहा है और दोनों देश बैठकर यह फैसला करेंगे कि आगे क्या करना है।
श्री आर के सिंह आज रावलपिंडी की एक अदालत के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कहा गया है कि भारत की यात्रा पर गया न्यायिक आयोग अवैध है और उसे मुंबई आतंकी हमले के खिलाफ सबूतों में शामिल नहीं किया जा सकता।
---
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पाकिस्तान को २६ नवम्बर के मुंबई हमले के दोषियों को सजा दिलाने में गंभीरता दिखानी चाहिए। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तानी अदालत के उस फैसले का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि मुंबई हमलों के बारे में पाकिस्तानी न्यायिक जांच दल द्वारा दी गई रिपोर्ट अवैध है।---
दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने संयुक्त अरब अमारात के तटीय इलाके में एक अमरीकी नौसैना के जहाज से गोली चलाए जाने की घटना की जांच शुरू कर दी है। इसमें एक मछुआरा मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए थे। संयुक्त अरब अमारात में भारतीय राजदूत एम के लोकेश ने हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता को बताया कि दूतावास का अमारात अधिकारियों के साथ सम्पर्क बना हुआ है और वे दोषी को सजा दिलाने के लिए जोर दे रहे हैं। अमारात अधिकारियों ने बताया कि अमरीकी जहाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में अमरीका और अमारात में भारतीय दूतावासों से उनके मंत्रालय का सम्पर्क लगातार बना हुआ है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना में एक मछुआरा मारा गया है। मैं भारत सरकारी की तरफ से उसके संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हॅूं और हम आशा करते हैं कि सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की जाएगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि मछुआरों के मोटर बोट पर अमरीकी नौसैनिक पोत से गोलीबारी उस समय हुई जब वे मछली पकड़ने के बाद वापस लौट रहे थे।
अमरीकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि लगातार चेतावनी देने के बाद भी जब यह पोत अमेरिकी जहाज यूएनएस रेता हेनोस के काफी करीब आया तो रोकने की कोशिश में मशीनगनों से गोलियां चलानी पड़ी। मगर तीन घायल भारतीय मछुआरों जिनका इलाज दुबई के शेख रासिद अस्पताल में चल रहा है, ने बताया कि बगैर किसी चेतावनी उनके ऊपर गोलियों की बौझार हुई जब वे अमरीकी नौसेना के पोत से दूर जाने की कोशिश कर रहे थे। दुबई के पुलिस कमिश्नर लेफ्टिनेंट जनरल दाही खलिफान ने भी उनके बयान की तस्दीक की और कहा कि यह भूल से उठाया गया कदम था। बहरीन स्थित अमरीकी पांचवे बेड़े के प्रवक्ता लेफि्टनेंट ग्रेग राएलसन ने कहा कि आतंरिक जांच अभी जारी है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार, दुबई।
----
उधर, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस भारतीय मछुआरे के परिवार को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। घटना में तीन मछुआरे घायल भी हो गए थे। घायलों के परिवारों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।----
नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और रोजगार के अवसरों की कमी के कारण वर्ष २०११-१२ में लगभग तीन लाख ८४ हजार युवक रोजगार के लिए विदेश गए। विदेश रोजगार संवर्धन बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार यह संख्या इससे पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग तीस हजार अधिक है। नौकरी के लिए कतर नेपाल के युवाओं की पहली पसंद है। वहां एक लाख ३३ हजार नेपाली कार्यरत हैं।---
सरकार ने कहा है कि फसल वर्ष २०११-१२ में देश में अनाज का कुल उत्पादन अब तक का सबसे अधिक-२५ करोड़ ७० लाख टन से अधिक होने का अनुमान है। यह अप्रैल के अनुमान से ५० लाख टन अधिक है। अप्रैल में जारी तीसरे अग्रिम अनुमान में २५ करोड़ २० लाख टन अनाज उत्पादन की बात कही गई थी। कृषि मंत्रालय द्वारा आज नई दिल्ली में जारी चौथे अग्रिम अनुमान के अनुसार देश में इस बार १० करोड़ ४३ लाख ३२ हजार टन धान की कटाई हो चुकी है। इससे पिछले वर्ष धान का उत्पादन लगभग नौ करोड़ ६० लाख टन रहा। गेहूं उत्पादन के अग्रिम अनुमान के अनुसार इस वर्ष इसमें पिछले वर्ष के मुकाबले ४० लाख टन की बढ़ोतरी होगी, जो अब तक का सबसे अधिक है।--
विद्युत मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने महत्वपूर्ण राजीव गांधी ग्रामीण वि+द्युतीकरण योजना के लिए योजना आयोग से अतिरिक्त धन की मांग की है। नई दिल्ली में आज राज्य विद्युत मंत्रियों की बैठक में श्री शिन्दे ने कहा कि अगले पांच वर्षों में इस योजना के लिए पचास हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। इस योजना का उद्देश्य सभी गांवों और बस्तियों में बिजली पहुंचाना, सभी ग्रामीण परिवारों को बिजली उपलब्ध कराना और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान करना है।विद्युत मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि २०१२ से २०१७ तक की चालू योजना अवधि में ८८ हजार मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता का लक्ष्य पूरा करने के लिए ईधन की उपलब्धता और नये बिजलीघरों के लिए पर्याप्त भूमि का पता लगाने के मुदृदों को हल करना जरूरी है।
१२वीं पंचवर्षीय योजना में पांच हजार ३०० मेगावाट परमाणु ऊर्जा प्रस्तावित है और तेरहवीं योजना में देश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, हमें इर्ंधन उपलब्धता की समस्या का भी समाधान करना पड़ेगा। इसके साथ ही नए बिजली घर स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराना भी महत्वपूर्ण है।
---
आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ने कृष्णा डेल्टा के लिए नागार्जुन सागर जलाशय से पानी छोड़ने पर रोक लगा दी है। न्यायालय ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि अगर पानी का स्तर पांच सौ दस फुट से कम है तो पानी न छोड़ा जाए। न्यायालय की एक खंडपीठ ने एक सेवानिवृत्त मुख्य सिंचाई इंजीनियर तथा दस अन्य लोगों द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर कल अंतरिम आदेश जारी किए।न्यायालय ने राज्य सरकार से इस बारे में जवाब देने को कहा है और सुनवाई दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है।
---
भारत और रूस, वर्ष २०१५ तक बीस अरब डालर का व्यापार लक्ष्य पाने के अपने प्रयास तेज करने पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों का व्यापार २०११ में नौ अरब डालर का था। रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन के साथ आज नई दिल्ली में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि इस वर्ष की पहली तिमाही के व्यापार संबंधी आंकड़े उत्साहवर्धक हैें, लेकिन अभी और प्रयास करने की जरूरत है।---
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा, पिछले सोमवार की रात एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार के मामले की जांच करने के लिए कल गुवाहाटी जाएंगी। वे मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और पीड़ित लड़की से मिलेंगी। इस सिलसिले में अब तक १२ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने पीड़ित लड़की को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मामले की जांच के लिए एक विशेष कार्य बल गठित किया गया है। असम सरकार ने सी आई डी को जांच कार्य पर नजर रखने और प्रतिदिन रिपोर्ट देने को कहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव एमिली चौधरी ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जांच शुरू कर दी है। इस बीच, एक स्थानीय टी वी चैनल के प्रधान संपादक ने आज इस्तीफा दे दिया है।---
आर्थिक जगत की खबरें
मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज दो अंक की मामूली बढ़त के साथ १७ हजार १०५ के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी चार अंक की गिरावट से ५ हजार १९३ के स्तर पर बंद हुआ। उधर, मुद्रा बाजार में रूपये की कीमत में २० पैसे की मजबूती आई और एक डॉलर ५५ रूपये ११ पैसे के स्तर पर दर्ज हुआ। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड १६५ रूपये की बढ़त से २९ हजार ७७० रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ। चांदी भी एक सौ रूपये की बढ़त से ५२ हजार ५०० रूपये प्रति किलो ग्राम के स्तर पर दर्ज हुई। अमरीका में कच्चे तेल के वायदा भाव १३ सेंट की बढ़त से ८८ डॉलर ५६ सेंट प्रति बैरल के स्तर पर रहे । ब्रैंट क्रूड के भाव बढ़त से १०४ डॉलर के ऊपर दर्ज हुए।
---
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला और एक मात्र ट्वेंटी-२० मैच के लिए कल श्रीलंका रवाना हो रही है। दोनों देशों के बीच पहला एकदिवसीय मैच शनिवार को हब्बनटोटा के महिन्दा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।---
पेईचिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, तीरंदाजी टीम के कुछ सदस्य और चार सदस्यीय भारोत्तोलकों का दल कल शाम लंदन ओलंपिक के खेलगांव में पहुंच गया। लंदन ओलम्पिक के काउंट डाउन में आज बॉक्सिंग में भारतीय संभावनाओं पर एक नजर-पदक की आस लिए भारतीय मुक्केबाजों का आठ सदस्यीय दल जब बॉक्सिंग रिंग में उतरेगा तो उम्मीदों का सैलाब होना स्वाभाविक है। २००८ के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेन्द्र सिंह अपने पदक का रंग बदलना चाहेंगे वहीं पहली बार शामिल महिला मुक्केबाजी में पांच बार की महिला विश्व चैम्पियन एम सी मेरिकॉम पर सभी की नजरें होंगी। नवोदित सितारे शिव थापा, और सुमित सांगवान जहां खुद को साबित करना चाहेंगे वहीं मनोज कुमार से भी खासी उम्मीदें होंगी। विकास कृष्ण यादव का लेखा-जोखा भी खासा उम्मीद जगाने वाला है। एल देवेन्द्रो सिंह भी पदक के दावेदार माने जा रहे हैं। कुल मिलाकर भारतीय मुक्केबाजों के दमदार मुक्कों की गूंज के बॉक्सिंग रिंग में सुनाई देने की पूरी उम्मीद है।
---
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कार्बन उत्सर्जन के प्रबंधन और उसमें कमी के प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त करने वाला एशिया प्रशांत क्षेत्र का पांचवा हवाई अड्डा बन गया है।---
राजधानी के एक सत्र न्यायालय ने आज इस्रायली राजनयिक पर हमले के मामले में मजिस्ट्रेट की अदालत के फैसले को रद्द कर दिया ।उसने कहा है कि यह फैसला चुपचाप और गुप्त रूप से दिया गया है। इस मामले में पत्रकार सईद मोहम्मद काजमी आरोपी है।---
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने नई दिल्ली में सेंटर फॉर ई गर्वनेंस-सीईजी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस केन्द्र से विचारों के आदा-प्रदान के लिए एक प्रभावी मंच उपलब्ध होगा।JULY 17, 2012
2100 HRS.
NEWS AT NINE.
THE HEADLINES :
- Trinamool Congress decides to support UPA Candidate, Pranab Mukherjee in the Presidential poll.
- India says evidences collected by a Pakistan Judicial Commission in connection with 26/11 Mumbai terror attack case are enough to punish the perpetrators.
- Indian Consulate in Dubai begins probe into the firing incident by a US Naval Vessel ; Urges UAE to bring the guilty to book.
- Foodgrains production for 2011-12 estimated to be at an all-time high of more than 257 million tonnes.
- Indian team to leave for Sri Lanka tour tomorrow to play 5 ODIs and one T20 match.
<><><>
Trinamool Congress has decided to support UPA Candidate, Mr. Pranab Mukherjee in the Presidential poll. An announcement to this effect was made by the Party Chief and the Chief Minister of West Bengal, Ms. Mamata Banerjee in Kolkata this afternoon. The non-Congress, non-BJP parties have fielded Mr. P.A.Sangma in the presidential poll. BJP is also supporting Mr. Sangma. The votes for the poll will be cast on Thursday.
Congress welcomed the decision of Trinamool Congress, Chief Mamta Banerjee to back the candidature of Pranab Mukherjee who is a UPA candidate in the Presidential Election. Briefing reporters in New Delhi, the party spokesperson, Manish Tewari expressed hope that with this decision, Mr. Mukherjee will emerge successful with more margin.
Meanwhile, UPA nominee Mohd. Hamid Ansari will file his nomination papers in the Vice Presidential poll tomorrow. The National Democratic Alliance has fielded Mr. Jaswant Singh in the Vice-Presidential poll.
BJP today said that it is disappointed at Trinamool Congress Chief's decision to support UPA candidate in the Presidential poll. The party spokesperson Nirmala Sitharaman sought to know under what compulsion she had taken this stand.
<><><>
A CBI special court in Hyderabad today granted permission to YSR Congress President and Kadapa Lok Sabha Member Y S Jaganmohan Reddy to cast his vote in the Presidential Election to be held on Thursday. Jaganmohan Reddy, who was arrested in disproportionate assets case against him, is presently in Chanchalguda Jail on Judicial Remand. In a related development, Andhra Pradesh former Minister and another accused in the assets case, Venkata Ramana has also been permitted to take part in the voting on the day.
<><><>
Home Secretary R K Singh today said that evidences collected by a Pakistan Judicial Commission in India in connection with 26/11 Mumbai terror attack case are enough to punish those involved in it. Talking to reporters in New Delhi Mr Singh said India was aware of the ruling of the Pakistani court and would seek a copy of it from the authorities there through Indian High Commission in Islamabad. The Home Secretary said that after going through the ruling, the government will discuss with the Pakistan government as to what they propose to do about it.
The Home Secretary was reacting to the ruling of a Rawalpindi court today which said all findings of a judicial commission which visited India were illegal and could not be made part of the evidence against the 26/11 accused.
The court is hearing the terror case against seven 26/11 accused, including Lashkar-e-Taiba commander Zakiur Rehman Lakhvi.
<><><>
The Chairperson of National Commission for Women Mamta Sarma will visit Guwahati tomorrow to investigate the case of molestation of a girl on last 9th July night. She will meet Chief Minister Tarun Gogoi and the victim. Talking to newsmen in Guwahati this evening, Gogoi revealed this. The Chief Minister expressed dissatisfaction over a section of media reports that tarnished the image of the state. Terming the incident as most condemnable, the Chief Minister assured that all the culprits will be brought to book. So far 12 people have been arrested but the main culprit is still absconding. A special Task Force has been formed to look into the matter.
<><><>
India and Russia have agreed to accelerate their efforts to achieve the 20 billion US Dollars trade target by 2015. The bilateral trade between the countries stood at 9 billion U S Dollars in 2011. Addressing a joint press conference with the Russian Deputy Prime Minister Dmitry Rogozin, External Affairs Minister S M Krishna said the trade figures for the first quarter of this year are encouraging but more efforts need to be done.
The Russian Deputy Prime Minister said India is experiencing tremendous industrial growth and energy is required for it. He said that both the sides can cooperate in the field of knowledge, air and space technologies. Both countries can produce combat air crafts, multitask interceptors and helicoptors. He also advocated for easy VISA regime to enhance trade between the two countries.
<><><>
The Andhra Pradesh High Court has stayed release of water from Nagarjuna Sagar reservoir to Krishna Delta. It has directed the state Government not to release water if the water level is below 510 feet. A division bench of the High Court passed interim orders yesterday on a public interest litigation filed by a retired irrigation chief engineer and 10 others seeking directions to the state Government to maintain dead storage level in Nagarjuna Sagar.
<><><>
Indian Consulate in Dubai has begun a probe into the firing incident by a US Navy vessel of UAE coast. One fisherman was killed and three others injured into the incident. Indian Ambassador in UAE M.K. Lokesh told our Dubai Correspondent that the Embassy is in touch with the UAE authorities and pushing the case to bring the guilty to book. UAE authorities have informed that a case has been registered against the US ship and investigations are on. The External Affairs Minister, Mr. S.M.Krishna said that this is an unfortunate incident.
Disputing the US claims on the firing incident, the three eye witnesses who were wounded in the incident said there were no warnings by the US ship. The condition of all them is stable. Indian Embassy in UAE is now focussing on providing assistance to the family of the deceased and take care of three injured fishermen.
The UAE registered fishing trawler carrying four Indian and two Emirati nationals came under fire yesterday by a US naval ship on its way back after trawling in the waters off Jebel Ali . The US defence officials claim the crew fired as a last resort after the boat ignored warnings and came too close to the US refueling ship USNS Rappahannock which could have posed a threat. However, the three injured Indian fishermen recuperating at Sheikh Rashid Hospital in Dubai said there was no warning and their boat tried to avoid any contact with the ship. Dubai Police Commissioner Lt. Gen. Dahi Khalifan said the boat was on its right course, the captain of the ship didn’t receive any warning and the shooting was a mistake. The US Fifth Fleet spokesman, Lt. Greg Raelson said internal inquiry is still on and he can’t make any comments whether the identification of the craft as a fishing boat would have reduced the reported threat to the US ship. Atul Tiwary, AIR NEWS, DUBAI <><><>
The government has pegged the country's total foodgrains production at an all-time high of more than 257 million tonnes, for the 2011-12 crop year. It is 5 million tonnes higher than the April estimate. In the third advance estimate released in April, foodgrains productions was projected at more than 252 million tonnes for the current crop year against over 245 million tonnes. Similarly, wheat production has also been revised upward nearly four million tonnes to an all time high 93.90 million tonnes.
<><><>
Power Minister Sushilkumar Shinde today sought from the Planning Commission, additional funds for the government's flagship rural electrification scheme, Rajiv Gandhi Grameen Vidyutikaran Yojana (RGGVY). Speaking at the State Power ministers meeting in New DelhiMr. Shinde said, 50,000 crore rupees additional funds were needed for the Rajiv Gandhi Grameen Vidyutikaran Yojana in the next five years.
5,300 MW from the nuclear power proposed for the 12th plan and also considering the nation's requirement in the 13th plan will have to address the issues of fuel availability, equally important is the issue of finding adequate land for setting up new power stations.
Deputy Chairman Planning commission Mr. Montek Singh Ahluwalia emphasized that energy prices have to be aligned globally. Speaking to All India Radio, Power Secretary P. Uma Shanker said, today's meeting took on board the views of the States to address issues of power and for suitable incorporation in the Energy Chapter of the 12th Plan.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Snapping four days of losses, the Sensex at the Bombay Stock Exchange closed with a marginal gain of 2 points, at 17,105, today. But the Nifty at the National Stock Exchange declined 4 points, to 5,193. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore climbed between 0.2 percent and 1.8 percent, on hopes of further monetary easing by the US central bank. The rupee strengthened 20 paise, to 55.11 against the dollar. Gold rose 165 rupees, to 29,770 rupees per ten grams in Delhi. Silver moved up 100 rupees, to 52,500 rupees per kilo.And Brent crude oil futures climbed above 104 dollars a barrel, while US crude rose 13 cents, at 88.56 dollars a barrel.Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
And now a capsule on India's Boxing edition in the London Olympics 2012.
With 10 days left for the London Summer Olympics 2012, sports lovers around the world are waiting with bated breath for the multi-sport extravaganza to begin. The Boxing schedule at the 2012 Summer Olympics will be held from the 28th of july onwards. 8 Indian pugilists are gearing up for the big day when they will be sweating out for the Olympics glory. The Men's boxing squad comprises of 7 boxers namely Vijender Singh, L Devendro Singh, Shiva Thapa, Jai Bhagwan, Manoj Kumar, Vikas Krishan Yadav and Sumit Sangwan. Whereas MC Mary Kom is the lone flagbearer from India in the Women's category. It is a first in the format of Olympics when women will fight it out in the ring.
Star Indian pugilist , Vijender Singh who had won a Bronze Medal in the Middleweight section at the 2008 Beijing Olympics was the first-ever Olympic medal for an Indian boxer; while Shiva Thapa had won a Silver in the Bantamweight category in the Singapore Youth Olympic Games in 2010. Another promising name in the squad is Manoj Kumar who had bagged a gold medal in lightwelter weight division at the 2010 Common Wealth games.
Time will tell whether these pugilists can bring home the long-awaited gold medals. LOLA JUTTA, FOR AIR NEWS
<><><>
India and Sri Lanka will be engaging in cricketing action from Saturday. The Indians who arrive in Colombo tomorrow will play 5 ODIs and one T20 match. The first ODI will be played at Mahinda Rajapaksa International Stadium in Hambanatota. Ahead of the tour, the Indian team attended a two day training camp in Chennai. On the upcoming Sri Lanka tour, Indian captain Mahindra Singh Dhoni said they knew the conditions in Sri Lanka quite well and exuded confidence that the team would do well in the series.
<><><>
Record-setting Indian-American cosmonaut Sunita Williams along with two other astronauts today docked their Russian spacecraft at the International Space Station for a four-month stay.
46-year-old NASA astronaut Williams, Russian Soyuz Commander Yuri Malenchenko and Japan Aerospace Exploration Agency flight engineer Akihiko Hoshide arrived at the ISS after two days in orbit. NASA said in a statement, the trio docked its Soyuz TMA-05M spacecraft to the Rassvet module at around 10:21 IST. The crew took off to the ISS successfully from Baikonur cosmodrome in Kazakhstan on Sunday.
<><><>
In Syria, the clashes between the government troops and the opposition armed groups continued overnight and after daybreak today in a number of rebellious southern neighborhoods of Damascus, which have emerged as strongholds for armed insurgency. Syrian troops launched a wide-scale operation on Sunday in Midan, Tadamun, Zamalka, Harasta, Jobar, Qaboun and nearby areas and the operation continued as a result of the armed response from the other armed parties.
<><><>
Indira Gandhi International airport here has become the fifth airport in the Asia-Pacific region to receive accreditation for its efforts in managing and reducing carbon emissions. A global body of airports, Airport Council International (ACI), has accredited the IGI airport at Level 2 - 'Reduction' under the Airport Carbon Accreditation programme.
Airport Carbon Accreditation is an institutionally endorsed programme that independently assesses and recognises airports' efforts to manage and reduce their carbon emissions.
No comments:
Post a Comment