Loading

01 February 2017

19 वां मूर्ति स्थापना दिवस 11 फरवरी को
ओढ़ां
स्थानीय नैशनल हाइवे पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में 19 वां मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए श्री हनुमत सेवा समिति के प्रधान जोतराम शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर बालाजी की प्रतिमा को दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाते हुए उनका श्रृंगार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति हवन यज्ञ और भंडारा होगा तथा बालाजी का जागरण आयोजित किया जायेगा जिसमें चुनीराम सिहाग एवं भजन मंडल बालाजी का गुणगान करेंगे।


आरोही मॉडल स्कूल में उद्यान प्रशिक्षण दिवस आयोजित
ओढ़ां
आरोही मॉडल स्कूल जलालआना में फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना की ओर से उद्यान प्रशिक्षण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उद्यान विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र बैनिवाल ने विद्यार्थियों को खेती के साथ साथ बागवानी करने के संबंध में आवश्यक टिप्स देते हुए उद्यानिक फसलों के बारे में बताया। स्कूल के कृषि संकाय के मेघावी विद्यार्थियों सहित अन्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कृषि के साथ साथ बागवानी भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इससे जहां एक ओर आपको पोषक तत्व प्राप्त होते हैं वहीं दूसरी ओर आप इसके माध्यम से अधिकतम आय भी प्राप्त कर सकते हैं तथा अब बाग लगाने का भी उपयुक्त समय आ चुका है। उन्होंने बताया कि किसानों को खेती के साथ साथ बागवानी करने की दिशा में अग्रसर करने हेतु सरकार द्वारा नि:शुल्क बाग स्कीम चलाई जा रही हैं जिनका लाभ किसान ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को किचन गार्डन लगाने के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल बलविंद्र कौर ने नरेंद्र बैनिवाल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यापक नवीन सिंगला, वरूण बजाज, रमेश कुमार, आमीन खान, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार, अध्यापिका अरूणा देवी, शमा, रजनी देवी, सुमनलता, अरूणा देवी और परमजीत कौर सहित कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थी मौजूद थे।


शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
अरनियांवाली, झुनीर और मौजगढ़ की टीमें अगले राउंड में
ओढ़ां
खंड के गांव आनंदगढ़ में जनचेतना युवा क्लब द्वारा गांववासियों के सहयोग से आयोजित शहीद मदन लाल माकड़ मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को अनेक टीमों के मध्य संघर्षपूर्ण क्रिकेट देखने को मिली। आज खेले गए मैचों में अरनियांवाली ने सुखचैन को, झुनीर ने कालूआना को तथा मौजगढ ने किराडकोट को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। पहला मैच गांव सुखचैन और अरनियांवाली की टीमों के मध्य खेला गया। इस मैच में अरनियांवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 36 रन बनाये जिसमें बल्लेबाज हिम्मत ने 20 रनों का योगदान दिया।
वहीं सुखचैन के गेंदबाज रमेश ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 2 विकेट लिये। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी सुखचैन की टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 26 रन ही बना सकी। इस प्रकार अरनियांवाली की टीम ने यह मैच 10 रनों से जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
पंजाब के गांव झुनीर की टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कालूआना की टीम ने कुल 53 रन बनाये जिसमें कुलवंत ने 17 गेंदो में 33 रनों और हैप्पी ने 7 गेंद में 12 रनों का योगदान दिया। वहीं झुनीर के गेंदबाज हक ने 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट लिये। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए झुनीर की टीम ने अपने बल्लेबाज मल के 15 गेंदों में 40 रनों और बिल्ला के 6 गेंदों में 11 रनों की बदौलत आसानी के साथ 54 रनों का लक्ष्य पार करते हुए मैच जीत लिया। वहीं गांव मौजगढ़ और किराडकोट की टीमों के मध्य खेले गये एक मैच में मौजगढ़ की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को कड़ी टक्कर देते हुए 5 रनों से मैच जीता। इस मौके पर जनचेतना युवा क्लब के प्रधान ओमप्रकाश गोदारा, विक्की गोदारा, संतलाल गोदारा, कुलबीर माकड़, सुरेंद्रपाल गोदारा, रणवीर भडिय़ा, बजरंग लाल, जसवंत सिंह और मुकेश गोदारा सहित अनेक खेलप्रेमी गांववासी मौजूद थे।

छायाचित्र: 1ओडीएन1.जेपीजी-ओढ़ां। क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान एक मैच का दृश्य।


अदालत ने बाबा को न्यायिक हिरासत में भेजा
ओढ़ां
लड़का होने की दवाई और तावीज के बदले रूपये लेने के आरोपी बाबा बकील दास को ओढ़ां पुलिस ने डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आज बाबा बकील दास के समर्थन में गांव मिठडी, मलिकपुरा, किंगरा व टप्पी के अनेक लोग सीएमओ सूरजभान कंबोज को गुहार लगाने गए और बताया कि धार्मिक प्रवृति के बाबा बकील दास निर्दोष हैं उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरसा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओढ़ां के एसएमओ डॉ. भूषण गर्ग एवं माधो सिधाना के एसएमओ डॉ. राजकुमार तथा डॉ. गौरव भाटी पर आधारित टीम ने एक महिला को बेटा होने की दवा व तावीज लेने बाबा के पास भेजा और उनके बदले रूपये लेते समय बाबा को पकड़ पुलिस थाना ओढ़ां में लाकर बाबा के खिलाफ पीएनडीटी व आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया था।


आरोही मॉडल स्कूलों में तीन महीनों से वेतन ना मिलने के कारण निराशा का माहौल
ओढ़ां
प्रदेश के आरोही मॉडल स्कूलों में कार्यरत अध्यापक पिछले तीन महीनों से वेतन ना मिलने के कारण निराशा के माहौल में जीने पर मजबूर हैं। खंड ओढ़ां के गांव जलालआना में स्थित आरोही मॉडल स्कूल सहित खंड बड़ागुढ़ा के गांव झिड़ी, खंड डबवाली के गांव कालूआना, खंड नाथूसरी के गांव चोपटा, खंड ऐलनाबाद के गांव खारी सुरेरां तथा खंड रानिया के गांव महमदपुरिया में स्थित आरोही मॉडल स्कूलों के अनेक अध्यापकों ने बताया कि गत नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह का वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक हालत अति दयनीय हो गई है।
गौरतलब है कि सरकार ने आरोही मॉडल स्कूलों की स्थापना प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के उद्देश्य से की है तथा इन स्कूलों में विशेष प्रतिभा सम्पन्न अध्यापकों को नियुक्त किया गया है, लेकिन विभागीय तालमेल के अभाव का खामियाजा पूर्ण दृढ़ता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने वाले अध्यापकों को भुगतना पड़ रहा है। इन अध्यापकों को अभी तक सातवें वेतन आयोग का लाभ भी प्रदान नहीं किया गया है जबकि प्रदेश के लगभग सभी विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दो महीने पूर्व दिया जा चुका है।
सत्र 2011-12 में प्रारंभ हुए आरोही मॉडल स्कूल वार्षिक परीक्षा परिणाम के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां प्राप्त कर रहे हैं फिर भी इन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को वेतन के लिए प्रतिवर्ष लंबा इंतजार आखिर क्यूं करना पड़ता है? उन्होंने मांग की कि उन्हें वेतन अन्य विभागों की भांति समय पर मिलना चाहिए।
इस विषय में आरोही मॉडल स्कूल जलालआना की प्रिंसिपल बलविंद्र कौर से बात किये जाने पर उन्होंने बताया कि वेतन निकालने के ऑर्डर आ चुके हैं लेकिन आज ट्रेजड़ी की साइट बंद है, जिस कारण आज वेतन नहीं निकाला जा सकता। उन्होंने बताया कि एक दो दिन में वेतन निकालते ही सभी को दे दिया जाएगा।


ट्रैक्टर ट्राली से कार भिड़ी, 5 घायल
ओढ़ां
नैशनल हाइवे पर गांव चोरमार के निकट एक कार व ट्रैक्टर ट्राली के भिड़ जाने से हुए हादसे में कार में सवार 3 महिलाओं सहित 5 लोग घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया गया। सिरसा निवासी रानी देवी अपने रिश्तेदारों शारदा देवी, दर्शना देवी निवासी सिरसा और बुढलाडा निवासी प्रदीप कुमार के साथ कार में बठिंडा के मैक्स अस्पताल में दाखिल अपने भाई का हालचाल जानने जा रही थी तथा कार को रानी देवी का पुत्र अक्षय चला रहा था। गांव चोरमार के निकट धुंध के कारण आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। धमाका सुनकर एकत्र हुए लोगों ने डबवाली अस्पताल से एंबूलेंस मंगवा घायलों को अस्पताल भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया।



क्लब सदस्यों ने 320 बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
ओढ़ां
पल्स पोलियो अभियान के तहत उपस्वास्थ्य केंद्र नुहियांवाली के सहयोग से शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया कुल 320 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई। इस अभियान का क्रियांवयन अपनी देखरेख में करवाते हुए क्लब प्रधान अनिल परिहार ने अभिभावकों को पालियो के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को नियमित समय पर पोलियो ड्रॉप्स पिलाना कभी ना भूलें। उन्होंने बताया कि पोलियो बहुत खतरनाक बीमारी है और अपने बच्चों को इस बीमारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बच्चों को समय समय पर पोलियो की बूंदे अवश्य पिलायें
अभियान के प्रथम दिवस क्लब सदस्यों ने उपस्वास्थ्य केंद्र में बूथ पर बच्चों को पोलियो की बूंदे पिलाई, उसके बाद गांव के आसपास स्थित 75 ढाणियों में सोमवार व मंगलवार को गांव में घर घर जाकर नौनिहालों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई। क्लब सदस्यों द्वारा अपने स्तर पर चलाये गए इस अभियान में एएनएम, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्करर्स ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया। इस मौके पर क्लब प्रधान अनिल परिहार, विनोद कुमार, एएनएम, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्करों सहित सुमित्रा, कमलेश, सीमा, रीना, विद्या देवी सहित अनेक ग्रामीणों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

छायाचित्र: 31ओडीएन2.जेपीजी-ओढ़ां। एएनएम से बच्चे को पोलियो की बूंदे पिलवाते क्लब अध्यक्ष अनिल परिहार।

No comments:

Post a Comment