Loading

15 April 2017

डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 126वां जन्मदिवस मनाया

ओढ़ां
गांव पन्नीवाला मोटा में सविंधान रचियता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 126वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सुधार युवा मंडल व ओलिंपिक फुटबॉल एवं स्पोर्ट्स युवा क्लब द्वारा ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयाग से कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित उनको भाववीनी श्रद्धाजलि दी।
इस अवसर पर सरपंच सतवीर कुमार तथा क्लब प्रधान संदीप बादल ने उपस्थितजनों को बाबा साहेब के जीवन से परिचित करवाते हुए कहा कि बाबा साहेब अपने समय के महान विद्वानों तथा शिक्षाविदों में से एक थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सभी ने बाबा साहेब के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए समाज को शिक्षित बनाने, समाज को संगठित करने तथा आपसी भाईचारा बढाने में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर  सरपंच सतवीर कस्वां ने क्लब कार्यालयों के लिए दो पंखें भेंट करने की घोषणा की। इस मौके पर ग्राम सचिव जगवीर सिंह,अजयपाल कस्वां, राजेन्द्र कस्वां, हनुमान कस्वां, पाला राम, लाला राम डूडी, राजेंद्र किराड़, जय प्रकाश, बंसी लाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment