ओढ़ां
गांव मलिकपुरा के हाई स्कूल में ग्राम पंचायत व शिव शक्ति ब्लड बैंक द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं सहित कुल 66 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर सरपंच गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम अपने जन्मदिवस व सालगिरह जैसे विशेष अवसरों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें। इस अवसर पर सरपंच गुरमीत सिंह के अतिरिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों पूर्व सरपंच इकबाल सिंह, मैनेजर रणजीत सिंह व हरविंद्र सिंह, रूपनीत सिंह पटवारी और अध्यापक कुलविंद्र सिंह ने रक्तदान विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करके हम किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं। इस मौके पर शिविर के आयोजन में स्कूल स्टाफ, ग्राम पंचायत सदस्य और अनेक युवाओं सहित अन्य अनेक गांववासियों ने सराहनीय योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment