सोमवार को की जाएगी प्लाटों की निशानदेही
ओढ़ां
गांव बनवाला में प्लाट नंबर 317 के मालिकों द्वारा सड़क मार्ग के बीचोंबीच दीवार खड़ी किए जाने के मामले में गांववासियों द्वारा निशानदेही करवाने के लिए एसडीएम सुनीता तेतरवाल के समक्ष गुहार लगाए जाने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार को तथा तहसीलदार ने कानूनगो मोहनलाल को निशानदेही करने के आदेश दे दिए हैं। कानूनगो के अनुसार सोमवार को निशानदेही की जाएगी। गांववासियों जसवंत जाखड़, मोहन लाल, अंकित कुमार, राकेश कुमार, सुरेश कुमार और बालूराम सहित अन्य गांववासियों के अनुसार इस दीवार के कारण किसानों को अपनी फसल खेत से घर लाने, बच्चों की स्कूल बस गली में आने तथा श्रद्धालुओं को श्री गोगा मैड़ी मंदिर में जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के गांव बनवाला में गत 4 मार्च को प्लाट नंबर 317 के मालिकों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग के बीचोंबीच 300 फीट लंबी दीवार खड़ी कर दी गई थी। जिससे परेशान ग्रामीणों बनवारी लाल, बालूराम, शीशपाल, पतराम, साहिब राम, राजेश कुमार, राय सिंह, जयवीर सिंह और मोहन लाल बांसल तथा सरपंच सुमन कासनिया ने उसके साथ लगते पंचायती प्लाट नंबर 318 व अन्य प्लाटों की निशानदेही शीघ्र किये जाने की मांग करते हुए तहसीलदार को 16 मार्च को एक पत्र सौंपा था लेकिन निशानदेही न होने पर ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष गुहार लगाई थी।
No comments:
Post a Comment