प्रधानमंत्री कौशल विकास एंव कुशल भारत अभियान के अंतर्गत
ओढ़ां
आज दयासुख मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पन्नीवाला मोटा में प्रधानमंत्री कौशल विकास एंव कुशल भारत अभियान के अंतर्गत दयासुख स्किल प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा जी ने शिरकत की। दयासुख मेमोरियल में प्राचार्य शीशपाल कस्वां ने कहा कि दयासुख स्किल प्रशिक्षण संस्थान में तीन प्रकार के कोर्स रिटेलर, कटिंग एंड सेविंग, एनिमल हेल्थ चल रहे है। जगदीश नेहरा ने बताया कि प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच है कि देश के हर युवा को उसके हुनर के मुताबिक कार्य मिले। उन्होंने कहा कि आजकल सरकारी नौकरिया मिलना कठिन है लेकिन इस योजना के बाद हर युवा को हुनर के मुताबिक कार्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की सोच है कि बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तो देश प्रगति की तरफ अग्रसर होगा। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए ग्राम सुधार युवा मण्डल के उपाध्यक्ष प्रवीण कस्वां तथा अध्यक्ष भजनलाल ने उपस्थितिजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज भारत में युवाओं की प्रतिशतता विश्व में सबसे अधिक हैं, हमारी जनसंख्या का लगभग 65 फीसदी हिस्सा युवा वर्ग हैं। आज हमें इस युवा शक्ति का अपने हुनर तथा प्रतिभा को पहचानते हुए आगे बढऩा होगा।
इस कार्यक्रम में सरपंच सतबीर कस्वां, पूर्व सपरंच श्रवण कुमार डूडी, गऊशाला प्रधान आदराम सहारण, इंद्रपाल सहारण, जगतपाल सहारण, प्रहलाद सिंह कस्वां नम्बरदार, पृथ्वी राज डूडी पंच, देवीलाल गोदारा, महेंद्र लुटासरा, प्रशिक्षक महेंद्र पुनिया, अनिल यादव, राकेश, विक्रम, दीपक, गोल्डन स्टार युवा क्लब से कार्तिक बेनीवाल, ग्राम सुधार युवा मंडल तथा ओलिंपिक फुटबॉल एवं स्पोर्ट्स युवा क्लब से भजनलाल, प्रवीण कस्वां, विजय सोढ़ी, सुरेश सोनी, शांतनु, शंकरलाल, विकाश, सोनू और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment