Loading

06 March 2018

सुख, मान बड़ाई, आदर सत्कार मानव के लिए घातक हैं : विजयानंद गिरी

ओढ़ां की बाबा संतोखदास गऊशाला के श्री राधाकृष्ण मंदिर में दुर्लभ सत्संग
ओढ़ां
ओढ़ां की श्री श्री 108 बाबा संतोखदास गऊशाला में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित दुर्लभ सत्संग के दौरान स्वामी विजयानंद गिरी ने कहा कि अच्छा भोजन तो कहीं भी मिल जाएगा लेकिन उसके लिए भूख का होना आवश्यक है क्योंकि यदि भूख नहीं तो भोजन किस काम का, अत: अपने अंदर प्रभु को पाने की वैसी भूख पैदा करो जैसी 600 वर्ष पूर्व मीरां बाई ने की थी। प्रभु के प्रेम में मीरां का निंद्रा, विषय भोग, हंसी, जगतप्रीत और मान बड़ाई से मोह भंग हो गया था।

उक्त 5 लक्षण जब आपमें भी दिखाई देने लगें तो समझ लेना कि आपने प्रभु को पा लिया है। इन पांचों से मोह ही आपके और प्रभु के मिलन में बाधा है अन्यथा भगवान तो इस जग के कण कण में विराजमान हैं तथा ब्रह्मांड में सुई की नोक बराबर भी स्थान ऐसा नहीं जहां भगवान न हों।
स्वामी जी ने कहा कि संसार निरंतर नाश के प्रवाह में प्रवाहित हो रहा है, इसीलिए संसार को नाशवान कहा गया है। बेटा मां का पुत्र होता है लेकिन जब वो मां से कहता है कि मां मैं तेरा बेटा हूं तो एक जन्म की मां प्रसन्न होकर उसे गले से लगा लेती है। भगवान तो हमारी जन्म जन्म की मां है अत: जीव जब भगवान को कहता है मैं तेरा हूं तो भगवान प्रसन्न हो जाते हैं। वे इतने दयालु हैं कि मात्र याद करने से ही प्रसन्न हो जाते हैं वे मनुष्य से मात्र ये सुनने को व्याकुल रहते हैं कि मैं तेरा हूं और आप मेरे। आपको जितनी खुशी संतान से सुख पाकर मिलती है उससे भी ज्यादा खुशी भगवान को तब मिलती है जब आप उन्हें याद करते हैं। उन्होंने कहा कि मानव जीवन सुख भोगने के लिए नहीं मिला क्योंकि सुख चाहने वाला कभी साधक हो ही नहीं हो सकता। सुख, मान बड़ाई, आदर सत्कार आदि मनुष्य के लिए बहुत घातक हैं, इन सबका त्याग कर दो तो इसी जन्म में कल्याण संभव है।
स्वामी जी ने बताया कि दो विभाग हैं एक करने का दूसरा होने का। करना मनुष्य का काम है और होना भगवान के हाथ, इसलिए हर काम सावधानी के साथ सही करो तथा जो होता है उसमें प्रसन्न हो जाओ। जैसे यदि कहीं जाते हो तो अपने घर को अच्छे से चैक करके सावधानी से ताला लगाकर जाओ और यदि आपके जाने के बाद घर में चोरी हो जाए तो दुखी होने की बजाय प्रसन्न हो जाओ कि वाह प्रभु बड़ी कृपा करदी आपने। क्योंकि भगवान जो भी करते हैं सब अच्छा ही करते हैं तथा चोरी होने में भी अप्रत्यक्ष रूप से आपकी भलाई ही छुपी रहती है जिसके दूरगामी परिणाम आपको बताते हैं कि भगवान ने अच्छा ही किया था। इस मौके पर सिरसा, ऐलनाबाद, बालासर, नुहियांवाली, तलवाड़ा और कालांवाली आदि अनेक स्थानों से आए श्रद्धालुओं सहित पवन गर्ग, जोतराम शर्मा, मंदर सिंह सरां, अमर सिंह गोदारा, नरेंद्र मल्हान, महावीर गोदारा, हरीराम गोयल, रामकुमार गोदारा, सुरेंद्र बांसल, सुधीर सैन, रतनलाल, इंद्रसैन व सूरजभान कालांवाली, दलीप सोनी, राजेंद्र नेहरा व महेंद्र सिंह नुहियांवाली और अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

छायाचित्र: ओढ़ां गऊशाला में आयोजित सत्संग में उपस्थित महिला श्रद्धालु।

No comments:

Post a Comment