Loading

04 December 2010

छात्राध्यापिकाओं का शिक्षण प्रशिक्षण शुरू

ओढ़ां न्यूज़ :-

    माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां की छात्राध्यापिकाओं के शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या सुनीता स्याल की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी ओढां मंजू जायसवाल की अनुमति से क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में किया जा रहा है जो 21 दिसंबर तक चलेगा। महाविद्यालय की छात्राएं ओढां के राजकीय स्कूलों जैसे सीनियर सैकंडरी स्कूल, राजकीय उच्च एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, राजकीय प्राथमिक एवं कन्या प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां, राजकीय उच्च विद्यालय आनंदगढ़ एवं ख्योवाली, राजकीय मिडल स्कूल रोहिडांवाली तथा राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल पन्नीवाला मोटा आदि स्कूलों में शिक्षण विद्याओं का प्रशिक्षण लेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्रवक्ता दीप्ति रेडू द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलग अलग स्कूलों में महाविद्यालय के अलग अलग स्टाफ सदस्य इंचार्ज रहेंगे।

No comments:

Post a Comment