Loading

04 December 2010

विश्व विकलांग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया

जागरूकता भाषण के दौरान संबोधित करती दीपिका
 ओढ़ां न्यूज़ :-

    माता हरकी देवी कन्या शिक्षण महाविद्यालय ओढ़ां द्वारा विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्या सुनीता स्याल के मार्गदर्शन में कॉलेज के यूथ क्लब की ओर से सुषमा रानी व दीप्ति रेडू ने राजकीय उच्च विद्यालय ओढ़ां में विद्यार्थियों को विकलांगों के प्रति समाज की जिम्मेदारी से अवगत करवाते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन छात्राध्यापिका हरप्रिया ने किया और जागरूकता भाषण दीपिका ने दिया। दीपिका ने बच्चों को बताया कि पूरे देश में विभिन्न सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं जो असमर्थ या विकलांग व्यक्तियों की सहायता करते हैं। उन्होंने बच्चों को वेबसाइट व ईमेल भी बताया जिसके जरिए ज्यादा जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि विकलांग व्यक्ति को विशेष रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए तथा नवजात शिशुओं की आंखों, कानो और गले की प्रारंभिक जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकलांग व्यक्तियों के लिए भी एड्स एचआइवी की जानकारी के लिए जागरूक सामग्री अवश्य होनी चाहिए। इस जागरूकता कार्यक्रम में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय ओढ़ां के अध्यापकों के अलावा ख्योवाली, दादू और पन्नीवाला मोटा के अध्यापकों ने भी भाग लिया। अंत में दीप्ति रेडू ने सभी को धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment