Loading

30 April 2011

समाचार News (1) 30.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • एयर इंडिया प्रमुख मार्गों पर उड़ानें फिर शुरू करने के लिए दूसरी एयर लाइन्स से पायलट लेगी।
  • सी बी आई के अनुसार पुरूलिया हथियार कांड में किसी भारतीय नेता या सरकारी एजेंसी के शामिल होने का कोई सबूत नहीं।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार तेज, मतदान मंगलवार को।
  • भारत और मोरक्को द्विपक्षीय और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सहमत।
  • तकनीकी खराबी के कारण अमरीकी अंतरिक्ष शटल एनडेवर के प्रक्षेपण में बाधा।
------
 सरकार ने एयर इंडिया के महत्त्वपूर्ण मार्गो पर उड़ान चलाने के लिए निजी एयरलाइंस से पायलट लेने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने नई दिल्ली में बताया कि एयर इंडिया ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक से इन पायलटों को एयर इंडिया के विमान उड़ाने की अनुमति देने को कहा है। हड़ताली पायलटों के लिए ÷काम नहीं तो वेतन नहीं' का सिद्धांत अपनाने का भी फैसला लिया गया है।
 इस बीच एयर इंडिया द्वारा अपने हड़ताली पायलटों को कल पांच बजे तक काम पर लौटने की चेतावनी के बाद दस पायलट ड्यूटी पर हाजिर हो गए हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही और काम पर लौटे पायलटों की सही संख्या आज बाद में बताई जायेगी।
 एयर इंडिया सूत्रों के अनुसार प्रबंधक बिना किसी सूचना के गैर-हाजिर पायलटों की सूची तैयार कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।
 दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी अदालत के आदेश के बावजूद काम पर नहीं लौटने वाले पायलटों के खिलाफ अदालत की अवमानना के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
 एयर इंडिया को कल पूरे देश में १२६ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एयर इंडिया अगले पांच दिनों तक कोई नई बुकिंग नहीं करेगा।


 इस आंदोलन के कारण एक तरफ जहां यात्री बुरी तरह परेशान हैं वहीं एयर इंडिया को रोजाना जबरदस्त नुकसान हो रहा है। सरकार ने पिछले वर्ष ही एयर इंडिया को वित्तीय संकट से उबारने के लिए दो हजार करोड़ रूपए दिए थे। अब भी वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी को इस आंदोलन से और झटका लगा है। प्रेक्षकों का मानना है कि तुरंत काम पर लौटना पायलटों के हित में है लेकिन साथ ही एयर इंडिया को भी उनकी मांगों पर तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।
विजय रैना की रिपोर्ट के साथ मैं लिज्जाराम शर्मा, आकाशवाणी समाचार के लिए ।
------
 सी बी आई ने कहा है कि १९९५ में पुरूलिया में हथियार गिराये जाने की घटना से किसी भारतीय राजनेता या सरकारी एजेंसी के जुड़े होने का कोई सबूत नहीं है। सी बी आई प्रवक्ता ने अभियुक्त किम डेवी के इस दावे को खारिज कर दिया कि पश्चिम बंगाल की वाम मोर्चा सरकार को अस्थिर करने के लिए केन्द्र की राजनीतिक ताकतों ने यह काम करवाया था। सी बी आई ने नई दिल्ली में एक बयान में कहा कि उसके पास इस आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने में किम डेवी के खिलाफ ठोस सबूत हैं और उसे सुनवाई के लिए भारत लाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
 इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पुरूलिया हथियार कांड में केन्द्र सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है।  पश्चिम बंगाल के मुख्य मंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा कि घटना की गंभीरता और आन्तरिक सुरक्षा पर इसके दुष्प्रभाव के मद्दे नजर सरकार को अपना पक्ष साफ करना चाहिए। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव और वाममोर्चा अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से राज्य में कम्युनिस्ट सरकार को हिलाने के लिए सोलह साल पहले हुई कथित साजिश का पर्दाफाश करें।
-----
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में प्रचार जोरों पर है। इस चरण में अगले महीने की तीन तारीख को वोट डाले जाएंगे। हावड़ा, हुगली, पूर्वी मेदनीपुर और बर्दमान जिलों के कुछ क्षेत्र की ६३ सीटों के लिए कुल ३६६ उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के मतदान के लिए बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर कुमार राकेश को विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
 हुगली जिले के आरामबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में तेजी से औद्योगिकरण के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वाम मोर्चों को फिर सत्ता में आने का मौका मिला तो सिंगूर की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
 दूसरी तरफ तृणमूल कांगे्रस की नेता ममता बनर्जी ने दोहराया कि वे औद्योगिकरण के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनकी पार्टी भूमि खासतौर पर उपजाऊ भूमि के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ है। वे पूर्वी मेदनीपुर के नंदीग्राम और हुगली में चुनाव रैलियों को संबोधित कर रही थी।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस चरण के दौरान उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के खर्च की सीमा पर पैनी नजर रखने के लिए व्यय पर्यवेक्षकों को निर्देश गए हैं।


 चौथे चरण के चुनावी प्रचार में विकास, भू-अधिग्रहण, औद्योगीकरण, किसानों की समस्याएं जैसे मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप के अलावा अब जहां वामदलों ने पुरलिया हथियार कांड को भी एक चुनावी मुद्दा बना लिया है तो वहीं तृणमूल और कांग्रेस पार्टी इस मामले में नए खुलासे को खारिज करते हुए इसके जारी होने के समय पर सवाल उठा रहे हैं। बहरहाल कल शााम समाप्त होने वाले चुनाव प्रचार से पहले सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए अरिजीत चक्रवर्ती के साथ कोलकाता से मैं शंभूनाथ चौधरी
-----
 बिहार में पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत ६२ ब्लॉक के ९०५ ग्राम पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर बाद तीन बजे तक ही वोट डाले जाएगे।  हमारे पटना संवाददाता ने खबर दी है कि ५३ लाख से अधिक मतदाता ९३ हजार पांच सौ ६० उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को उपद्रवियों को तुरंत गिरफ्तार करने और फास्ट ट्रैक अदालत में दो सप्ताह के भीतर उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है।
-----
 प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह आज उत्तर प्रदेश में बांदा जायेंगे। उनके साथ कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी भी जा रहे है। प्रधानमंत्री बुंदेलखण्ड क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे। केन्द्र ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि चालू वित्त वर्ष में बुंदेलखण्ड के विकास के लिए केन्द्र ने बारह हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की है। वर्ष २००९ में इस इलाके के लिए आठ हजार करोड़ रुपये आबंटित किये गए थे। श्री राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों में बुंदेलखण्ड के विभिन्न जिलों का अनेक बार दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कल हमीरपुर और जालौन जिलों में युवक कांगे्रस की बैठकों में हिस्सा लिया।
 प्रधानमंत्री की बांदा यात्रा को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।


-----
 भारत और मोरक्को ने आर्थिक और आपसी सहयोग के विस्तार के लिए एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। कल नई दिल्ली में भारत मोरक्को संयुक्त आयोग की चौथी बैठक में यह सहमति हुई। बैठक के सह-अध्यक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार और निवेश पर संतोष व्यक्त किया। वाणिज्य मंत्री ने भविष्य में संबंधों में मजबूती की गुंजाइश पर बल देते हुए कहा कि कृषि वस्तुओं तथा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में  व्यापार की अपार संभावनायें हैं।
---
 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमलो की जांच के लिए एक दल भेजने का प्रस्ताव पारित किया है। जिनेवा में परिषद की बैठक में अमरीका के इस प्रस्ताव का ४७ सदस्यों में से नौ सदस्य देशों ने विरोध किया, चार सदस्यों ने वोट नहीं दिया जबकि सात देशों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। रूस और चीन इस प्रस्ताव के विरोध में हैं। सऊदी अरब, बहरीन, जॉर्डन और कतर सहित अरब देशों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।
 इस प्रस्ताव में सीरिया से मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय से भेजे गये दल के साथ पूरा सहयोग करने को कहा गया है।  अमरीकी सरकार ने सीरिया की खुफिया एजेंसी और राष्ट्रपति बशर अल असद के दो रिश्तेदारों पर प्रतिबंध लगाए हैं।


 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति की जांच के फैसले  से संकेत मिलता है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को नामंजूर है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के राजदूत ने कहा कि समिति को दीग्भ्रमित किया गया है। क्योंकि उनका देश अपने आपको केवल उग्रवादी तत्वों से बचाने की कोशिश कर रहा है। सीरिया में राष्ट्रपति द्वारा कई दसकों से लागू आपातकाल हटाए जाने और कुछ अन्य कदमों के बाद भी प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि केवल आपातकाल हटाया जाना ही काफी नहीं है और वे देश में व्यापक राजनीतिक परिवर्तन की मांग कर रहे हैं जिनमें सत्ताधारी बाम पार्टी के राजनीति एकाधिकार को खत्म करने की मांग भी शामिल है। धीरेन्द्र ओझा आकाशवाणी समाचार।
 इस बीच, सीरिया से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि वहां लोकतंत्र की स्थापना को लेकर चल रहे प्रदर्शन में देश भर में लगभग ६२ लोग मारे गए।
----
अंतरिक्ष यान एन्डेवर की अंतिम उड़ान तकनीकी खराबी के कारण प्रक्षेपण से कुछ घण्टे पहले टालनी पड़ी। अंतरिक्ष यात्री प्रक्षेपण स्थल की तरफ बढ़ रहे थे कि अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यान के हीटर में खराबी के कारण उलटी गिनती रोक दी। प्रक्षेपण देखने के लिए केप कानवेरल में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनका परिवार भी इस उड़ान को देखने के लिए आने वाला था। इस खराबी को दूर करने में कम-से-कम तीन दिन लग सकते हैं।
----
 फिल्म निर्माता के० बालाचन्दर को वर्ष २०१० का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। भारतीय सिनेमा के विकास औेर संवर्द्धन में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें चुना गया है। इस पुरस्कार में एक स्वर्ण कमल, दस लाख रूपये और एक शाल भेंट की जाती है।
 के० बालाचन्दर ४५ वर्ष से फिल्म निर्माण, निर्देशन और पटकथा लेखन  में लगे हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़  में सौ से अधिक फिल्मों का लेखन , निर्देशन और निर्माण किया है।
----
 आईपीएल क्रिकेट में आज कोच्चि में कोच्चि टस्कर्स का मुकाबला डेल्ही डेयर डेविल्स से होगा, जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी।
 कल बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेटिडयम में हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वारियर्स को २६ रन से हरा दिया। रॉयल चैंलेंजर्स ने क्रिस गेल के २६ गेंदों पर ४९ रन और कोहली के ४२ गेंदों में ६७ रन की पारी की बदौलत पांच विकेट पर १८१ रन बनाये। जवाब में पुणे की टीम निर्धारित २० ओवर में १५५ रन ही बना सकी। हालांकि उसकी ओर से जेस्सी राइडर ने ५० रन और कप्तान युवराज सिंह ने ४१ रन बनाए। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
 एक अन्य मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से हराया।
---
 पंकज आडवाणी और आदित्य मेहता एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि कमल चावला कड़े संघर्ष के बावजूद अंतिम चार में जगह बनाने से चूक गये। इंदौर में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आडवाणी ने चीन के तियान पेंगफी को हराया, जबकि आदित्य ने थाईलैंड के नोयल सेंगनील को पराजित किया। एक अन्य मुकाबले में अफगानिस्तान के मोहम्मद रईस सेनजाही ने चावला को हराया।
---
 केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कल उत्तराखण्ड में काशीपुर में आईआईएम की आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्री सिब्बल ने कहा कि बौद्धिक सम्पदा किसी भी देश की वास्तविक पूंजी होती है। उन्होंने कहा कि शहर से दूर इलाके में यह पहला आईआईएम होगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।


------
 आज के अख़बारों से
आज के अख़बारों पर ब्रिटिश राजपरिवार में हुई शादी का खुमार छाया है। हिंदी अंग्रेजी के अधिकतर अख़बारों ने शादी की रस्मों और शाही सवारी के चित्रों के साथ विवाह समारोह का विवरण विस्तार से छापा है।
 एयर इंडिया की हड़ताल के संदर्भ में पायलटों की जिद और कंपनी के रुख से जुड़ी खबरें भी अखबारों के पहले पन्ने पर हैं। हिंदुस्तान लिखता है-उड़ानों पर आफत, घरेलू विमान सेवाएं बंद करने पर विचार कर रही है एयर इंडिया। अधिकतर अखबारों के मुताबिक पायलट जेल जाने को तैयार हैं पर काम पर नहीं लौटेंगे। नवभारत टाइम्स लिखता है-पायलट नहीं माने, कोर्ट अब सख्त।
अंग्रेजी दैनिक द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक-योजना आयोग ने बारहवीं योजना के दृष्टिकोण पत्र में गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की राय शामिल की है और उन्हें योजना प्रक्रिया का अंग बनाया है।
भारत के आई.टी. उद्योग की सबसे चर्चित इन्फोसिस कंपनी के नये अध्यक्ष की तलाश के संदर्भ में अख़बार ने विशेषज्ञों की यह राय छापी है कि कंपनी को बड़े नामों की जगह निरंतरता की जरूरत है। कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति अध्यक्ष का पद छोड़ रहे हैं। आज नये अध्यक्ष की घोषणा होने की उम्मीद है। इकनॉमिक टाइम्स को लगता है कि इन्फोसिस बोर्ड में आयेंगे कंपनी के सीनियर अधिकारी।
इकनॉमिक टाइम्स के ही अनुसार-चार्टर्ड विमानों से भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने चंडीगढ़ पहुंचे रईस अब आयकर विभाग के रडार पर हैं। बिजनेस भास्कर की ख़बर के मुताबिक-तेज+ी की दौड़ में सोना नहीं बल्कि कॉपर है किंग, निवेशकों को शानदार रिटर्न देने में तांबे का कोई जवाब नहीं है।
वकीलों पर दस प्रतिशत सेवा कर लगाने की केंद्र सरकार की अधिसूचना पर दिल्ली उच्च न्यायालय की रोक की ख़बर दैनिक भास्कर और अमर उजाला ने दी है।
दिल्ली में दो मई से नये रंग में नई बसें चलने की ख़बर नवभारत टाइम्स ने दी है। नारंगी और बैंगनी रंगों में ये बसें क्लस्टर्स स्कीम के तहत चलेंगी।
अमर उजाला के मुताबिक-राजधानी में अगले महीने से मोबाइल टावर सील करने का अभियान फिर शुरू होगा। दिल्ली में दो हजार सात सौ सतहत्तर अवैध टावर हैं।
-----
THE HEADLINES:
  • Air India to mobilise pilots from other airlines to resume flights on trunk routes.
  • CBI  says no evidence to suggest link between any Indian politician or government agency with Purulia arms drop case; CPIM demands judicial probe.
  • Hectic campaigning on for fourth phase of assembly elections in West Bengal; polling on Tuesday.
  • India and Morocco sign memorandum of understanding to expand bilateral and economic cooperation.
  • Launch of space shuttle Endeavour aborted due to technical snag.
[]><><><[]
The Government has decided to bring on board some pilots from private airlines to operate Air India trunk routes. Official sources said in New Delhi that Air India has approached DG, Civil Aviation to enable these pilots to fly Air India planes. It has also been decided to follow the 'no work no pay' principle for agitating pilots.  Ten pilots have reported for work after Air India's ultimatum to the agitating pilots to resume duties by five p.m. yesterday. Air India spokesman said that they are keeping a close watch on the situation and will be able to give the final figure of those who have joined work later today. According to Air India Sources, the management is preparing a list of pilots who absented themselves without any intimation and will initiate action against them. AIR Correspondent reports.
Passengers continue to bear the brunt of agitation. At the same time the national carrier is suffering huge revenue losses every day.  Already two thousand crore rupees were given to Management last year to tide over financial crisis.  National carrier is still not out of woods and the continuing agitation will only adds to its ailing financial help.  Observers say it is in the interest of Pilots to resume work immediately and at the same time Air India Management must expedite action on their demands.  Vijay Raina, AIR News, Delhi.
[]><><><[]
The CBI has said there is no evidence linking any Indian politician or government agency with the Purulia arms drop case of 1995. The CBI spokesperson dismissed claim of accused Kim Davy that the clandestine work was carried out by political forces at the Centre to destabilise the Left Front Government of West Bengal. The CBI has said in a statement in New Delhi that the agency has clinching evidence against mastermind Kim Davy's alleged act of terror and is making all efforts to bring him to India to face trial in the case.
[]><><><[]
The West Bengal Chief Minister Budhadeb Bhattacharya has demanded a judicial enquiry into the Purulia arms drop case. Talking to reporters in Kolkata, he said in view of the gravity of the incident and its implications for internal security, the government should come out clean on the issue.  The CPIM State Secretary and Left Front Chairman Biman Bose asked party cadres and supporters to take to the streets to expose the conspiracy which took place 16 years ago allegedly to topple the communist government in the state.
[]><><><[]
Prime Minister Dr. Manmohan Singh will visit Banda  in Uttar Pradesh today accompanied by Rahul Gandhi. He will address a rally in  the Bundelkhand region of the state. The centre has taken several measures for the development of this region.  AIR Lucknow correspondent reports that it will be the first visit of the Prime Minister after allocation of a 12 thousand crore rupees special package by the centre for the development of the Bundelkhand region for the current financial year.
[]><><><[]
Hectic campaigning is on for the fourth phase of Assembly elections in West Bengal, where voting is scheduled for the 3rd of next month. Campaigning will come to a close tomorrow evening for 63 seats spread across Howrah, Hooghly, East Midnapore and parts of Burdwan districts. The Election Commission has appointed, the Chief Electoral Officer of Bihar, Sudhir Kumar Rakesh as a special observer for the fourth phase of elections. Here's more from AIR correspondent.
There is a marked step in this phase of campaigning as leaders from dominant parties are focussing more on important issues rather than resorting to personal attacks.  Development, land acquisition, industrialisation, problems of farmers and issues like education, health care and jobs are the common refrain in most of the campaigns.  The allegedly new revelation in Prulia's arms dropping case have given the Left parties a new weapon in the poll campaign.  The Congress and Trinamool on the other hand dismisased the same and questioned the timing of the revelation.  Never-the-less the campaign heat is on.  With Arijit Chakraborty, Shambhu Nath Chaudhury reporting for AIR News, Kolkata.
Addressing an election rally  at Arambag in Hooghly district, , the West Bengal Chief Minister Budhadeb Bhattacharya has asserted that there will not be any compromise with rapid industrialisation of the state. He said, there will be no repeat of Singur, if left front is again voted to power. Trinamool leader Mamta Banerji on the other hand reiterated her stand that, she is not against industrialisation, but her party will oppose forcible occupation of land and mainly the rich crop yielding land for the purpose.
[]><><><[]
In Bihar, amidst tight security arrangements, polling is underway for the fourth phase of Panchayat elections at 905 Gram Panchayats in 62 blocks of the state. The polling began at 7 am and will continue till 5 pm this afternoon. In Naxal affected area, polling will be up to 3 pm. Our correspondent reports that over 53 lakh electorate will decide the fortune of 93,560 candidates.
[]><><><[]
Two army personnel’s were injured in firing by the militants in Pulwama district of South Kashmir in the wee hours this morning. According to sources, after the incident militants managed to escape. Security forces have launched search operation in the area to nab the militants.  Both injured army personnel have been taken to army hospital Srinagar for treatment.
[]><><><[]
India and Morocco have signed a memorandum of understanding to expand bilateral and economic cooperation. The MOU was signed during the 4th session of the India -Morocco Joint Commission Meeting in New Delhi. Co-chairing the meeting, Commerce and Industry Minister, Anand Sharma expressed satisfaction over the expanding trade and investment between the  two countries.  He underlined the possibilities of expanding these ties and said there is vast scope for trade in agricultural commodities and food processing.
[]><><><[]
The UN Human Rights Council has passed a resolution to send a mission to Syria to investigate into the alleged human rights violations in the crackdown against anti-government protesters. Moved by the United States, the 47-member world body based in Geneva, approved the resolution with nine countries voting against it while seven abstained and four did not vote.  Russia and China were among those which opposed the resolution. Several Arab nations, including Saudi Arabia, Bahrain, Jordan, Qatar either abstained or were absent. A report from AIR correspondent
The Council’s statement, coupled with its decision to establish an urgent investigation, signals that use of force to quell peaceful political demonstrations is unacceptable to international community.  However, Syria's U.N. ambassador has said that council is misguided since his nation is only defending itself against extremists.  The demonstration in the country continue despite government’s decision last week to repeal the state of emergency, abolition of Supreme State Security Court and regulation of the right to peaceful protest. Protest leaders say that lifting the state of emergency is not enough, and demanding sweeping political reforms including end of Baath party's monopoly on Syrian politics. Dhirendra Ojha, AIR News.
Reports from Syria say, at least 62 people were killed yesterday as thousands of pro democracy demonstrators rallied in several cities.
[]><><><[]
The US President Barack Obama visited storm-ravaged Alabama yesterday as south-eastern US states are grappling to face the aftermath of devastating storms. At least 318 people have died, most of them in Alabama, as tornadoes ripped through many states. Widespread devastation has also been reported in Tennessee, Mississippi, Georgia and Virginia. A state of emergency has been declared in seven states, and federal aid money is being sent to Alabama.  The President said after visiting a tornado-ravaged city in the state of Alabama that he has never seen devastation like this .
[]><><><[]
The final launch of the space shuttle Endeavour was aborted just hours before lift-off because of a technical problem.  The astronauts were on their way to the launch pad when NASA called off the countdown due to a malfunction in the shuttle's onboard heaters. A huge crowd had converged at Cape Canaveral area for the lift off.  The Space Shuttle is likely to take at least three days to fix the fault.
[]><><><[]
Libya says it will not allow any more sea deliveries to the besieged city of Misrata and the aid agencies should preferably use land routes. The Government spokesman  said rebels in the city would be given four days to lay down their arms in return for an amnesty.
[]><><><[]
The UN Secretary-General Ban Ki-moon has urged political parties in Nepal to reach a consensus for the adoption of a new constitution. In a statement, he said Nepal is at a decisive point in the peace process, which is incomplete due to continuing differences among political parties. He called on political parties to resolve outstanding issues including the integration and rehabilitation of Maoist army personnel.
[]><><><[]
Royal Challengers Bangalore registered a comprehensive 26 run win over Pune Warriors in the Indian Premier League at Bangalore yesterday. Virat Kohli made 67 off 42 balls and Chris Gayle 49 off 26 at the Chinnaswamy Stadium in  Bangalore
In reply, Pune could  manage 155 for five in their stipulated 20 overs, despite a fighting fifty from Jesse Ryder and a quick-fire 41 from skipper Yuvraj Singh. Kohli was declared Man of the Match.
In the other match in Jaipur, a fine all-round show by Johan Botha helped Rajasthan Royals inflict a seven wicket defeat on table toppers Mumbai Indians.
[]><><><[]
India's Pankaj Advani and Aditya Mehta have advanced to the semi-finals of the Asian Snooker Championship.  Advani defeated China's Tian Pengfei by five frames to two at the Yeshwant Club in Indore yesterday, while  Mehta humbled Thailand's Sangnil five-nil.
Another Indian, Kamal Chawla failed to qualify for the last four stage when he lost his quarter-final encounter against Afghanistan's Mohammad Rais Senzahi. Thailand's Passakorn Suwannawat booked the fourth semi-final spot by beating Shahid Aftab of Pakistan.
[]><><><[]
Union Minister of Human Resource Development, Kapil Sibbal laid the foundation stone of IIM, Kashipur in Uttarakhand yesterday, proposed to be built in an area of 200 acres.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
Britain's Prince William kissing his wife Kate, on the balcony of the Buckingham Palace is splashed across the front pages of most newspapers.  'A much needed kiss of life in times of recession' is how the Times of India puts it.  'More than two billion people worldwide watched as the Prince married a commoner' writes Mail Today.  The magazine section of the Hindustan Times has pictures of the other Royals and celebrities who were part of the celebrations.
Well, back home, what seems to be hitting people hard is the pilots strike.  'Air India pilots refuse to resume duty' says the Hindu.  'No end to strike, Government may ask Kingfisher pilots to fly Air India planes' writes the Indian Express.  'Is it time to pull the plug on Air India?'  asks the Hindustan Times, adding that last year, 2000 crore rupees of the taxpayers money was handed over to Air India to keep it afloat.
PAC Chairman Murli Manohar Joshi figures in many dailies.  'Joshi adjourns PAC meet amid acrimony' is the Pioneer headline, adding that UPA, SP, BSP MP's chose Soz as Chairman to replace Joshi, after he left PAC meeting.
The Hindu has given prominence to the removal proceedings against Dinakaran, which have been stayed for two weeks.  'Dinakaran gets Supreme Court breather' says the Statesman.
The Commonwealth games saga continues.  CVC blames civic agencies for CWG mess' writes the Times of India.  The paper says that Delhi's civic agencies, under the Shiela Dikshit government are being blamed for inflated rates and poor quality.
The ghost of match fixing has returned to haunt international cricket.  Most dailies have reported former Srilankan skipper Tilakratne's revelations that his country has been rigging matches since 1992.
Infosys to announce a board rejig today and film veteran Balachander to get Dada Saheb Phalke award also figure in many dailies.
[]><><><[]

No comments:

Post a Comment