Loading

04 June 2011

प्रादेशिक समाचार-04.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल को आज उनके पैतृक गांव में बिश्नोई समाज के रीति
रिवाज के साथ अंतिम विदाई दी गई।
* इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा अनेक मंत्रियों ने दिवंगत नेता को श्रद्धाजंलि अर्पित
की।
* योग गुरू रामदेव बाबा के भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ आज शुरू हुए सत्याग्रह को पंजाब,
हरियाणा तथा चंडीगढ़ में भारी समर्थन मिल रहा है।
* सरकार विदेशी बैंकों में जमा काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने पर विचार कर रही है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल का अब से थोड़ी देर पहले हिसार जिले के मंडी आदमपुर में
बिश्नोई समाज के रीति रिवाज से पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आज दोपहर उनकी शवयात्रा हिसार में उनके निवास स्थान से उनके पैतृक गांव मंडी आमपुर पहुॅची जहॉ भारी
संख्या में लोगों ने दिवंगत नेता को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ
पहाड़िया, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला, केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा उनकी
अंतिम विदाई में शामिल हुए।
पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल ने हिसार पहुॅच कर चौधरी भजन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और
कहा किवे एक बहुत उॅचे दर्जे को सियासतदान थे।
आदमपुर में अंतिम विदाई में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्तियों में विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप शर्मा पूर्व
मंत्री श्री बीरेंद्र सिंह , श्री फूल चंद मुलाना तथा राज्य सरकार के मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल थे।
यू पी ए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाध्ंाी तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने भी श्री भजन लाल के
आकस्मिक निधन पर शाोक व्यक्त किया हैं।
कांग्रेस पार्टी की और से राज्य के पार्टी प्रभारी श्री बी के हरप्रसाद भी चौधरी भजन लाल की अंतिम विदाई मे
शामिल होने के लिए आज मंडी आदमपुर पहुॅचे।
चौधरी भजन लाल का कल हिसार में दिल को दौरा पड़ने से निधन हो गया था। राज्य सरकार ने तीन दिन के
राजकीय शोक की घोषणा की है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि श्री भजन लाल को हरियाणा में
राजनीति का चाणक्य माना जाता था और उनमें अपने विरोधियों को भी जीत लेने कह क्षमता थी।
श्री भजन लाल ने एक पंच तथा संरपंच के पद से आदमपुर से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी और करनाल
संसदीय चुनाव को छोड़कर उनका विजय रथ कभी नही रूका।
वर्ष 2005 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव उनकी अगुवाई में लड़ा गया था लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री न बनाए जाने
से वे टूट गए थे। हरियाणा में वे पहले गैर जाट कद्दावर नेता थे।

हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में बाबा रामदेव द्वारा भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ दिल्ली में शुरू किए गए
अनशन को भारी समर्थन मिल रहा है लोग सड़कों पर उतर आए है।
भिवानी, करनाल, पानीपत, बठिण्डा, जालंधर, चंडीगढ़ हित अनेक शहरों में कई लोग बाबा रामदेव के समर्थन में
अनशन पर बैठ गए है जिनमें स्कूली बच्चे बुजुर्ग और विंकलाग भी शामिल हैं
उधर केंद्र सरकार द्वारा बाबा रामदेव को अनशन छोड़ने के लिए मनाने का प्रयास जारी हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री हरमोहन धवन की अगुवाई में चंडीगढ़ के सैक्टर 17 में बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे है।
इस अवसर पर श्री धवन ने कहा कि हर वो व्यक्ति जो भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ है इस मुहिम में बाबा
रामदेव के साथ है।
फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक पर स्थित अम्बेडकर पार्क में पतंजली योग समिति एवं स्वाभिमान ट्रस्ट के नेतृत्व में
दर्जनों लोगों ने आंदोलन शुरू किया। सत्याग्रह कर रहे लोगों में नगर के काफी गणमान्य व्यथ्कत उपस्थित थे।
जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों के नेता, नगर पार्षद, वकील तथा चिकित्सक भी ष्शामिल
है।

सरकार विदेशी बैंकों में जमा काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने पर विचार कर रही है जो योग गुरू
रामदेव की एक मुख्य मांग है। भ्रष्ट लोगों के खिलाफ अधिकतम सजा में भी भारी बढ़ोतरी की जाएगी। कल षाम
बाबा रामदेव और वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक के बाद जारी बयान में प्रधालमंत्री कार्यालय ने कहा है कि सरकार
भ्रष्टाचार के मामलों की तेजी से सुनवाई के लिए और विशेअ अदालते गठित करने की मांग पर खुल दिमाग से
विचार करने को भी तैयार हैं कालेधन से जुड़ें मौजूदा कानूनों को और कारगार बनाने के लिए सुझाव देने के
वास्ते एक समति पहले से ही काम कर रही है। समिति कालेधन के पैदा होने की समस्या से निपटने के लिए
वर्तमान काूनों और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के उपायों की जांच करेगी। बयान में बताया गया है कि
बाबा रामदेव की मांगों पर बिंदुवार जवाब दे दिया गया है। सार्वजनिक सेवाओं को कारगर ढंग से लागू करने की
मांग पर ब्यान में कहा गया है कि सरकार जितनी जल्द हो सके संसद में विधेयक पेश करने के लिए तैयार है।
इसके लिए राज्यों को इस आदर्श विधेयक को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। भूमि अािग्रहण के मुद्दे
पर सरकार का कहना है कि वह इस मुद्दे से जुड़े कानूनों में संशोधन के लिए व्यापक सार्वजनिक विचार विमर्श
के प्रति वचनबद्ध है। ब्यान में काले धन के मुद्दे पर कहा गया है कि विदेशों में बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया
भारतीय रिजर्व बैंक के नियम कानूनों द्वारा नियंत्रित होती है। ब्यान में यह भी कहा गया है कि परस्पर विधि
सहायता संधि के जरिये विदेशों में जमा काले धन को वापस लाया जा सकता है और भारत ने 26 देशों के साथ
इस तरह की संधि की है। बाबा रामदेव ने अपनी मंागों पर जोर देने के लिए आज नई दिल्ली में अनशन शुरू
किया।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम हाई टैंशन औद्योगिक उपभोक्ताओं को यंत्रवत मीटर रीडिंग की सुविधा
देगा। अपने आप मीटर रीडिंग दर्ज करने वाली इस सुविधा के शुरू होने से मीटर रीडिंग के काम में इन्सानी
दखल नही रहेगा। इस प्रणाली को लागू करने का काम टाटा कन्सल्टैसी सर्विस नामक कंपनी को दिया गया है।
निगम के प्रबंधक निदेशक श्री अरूण कुमार ने बताया है कि निगम के लगभग 3000 हाई टैंशन उपभोक्ता है
जिनकी राजस्व में सौ करोड़ रूपए की भागीदारी है वे सब इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। प्रबंध निदेशक ने
बताया कि आगामी 6 माह में इस प्रणाली के लागू हो जाने की उम्मीद है।

चंडीगढ़ पुलिस ने सोशन नैटवर्किग साइट फेसबुक पर अपना खाता खोल लिया है।
इसका संचालन सैक्टर 38 स्थित टेफिक लाइन्स से किया जाएगा। एस एस पी टेफिक पुलिस श्री एच एस दू ने
कहा है कि फेसबुक उपभोग, यातायात नियम तोड़ने वालों को जनता के सामने लाने के लिए कहा जाएगा तथा
इसके माध्यम से पुलिस कर्मियों के कामकाज पर भी नजर रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब कोई भी नागरिक यातायात नियम तोड़ने वालों की सूचना फसबुक के माध्यम से पुलिस तक
पहुॅचा सकेगा। इससे प्राप्त हुई शिकायतों पर कार्रवाई के लिए 6 पुलिस कर्मियों की एक टीम बनाई गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इन शिकायतों की जांच कर उपर्युक्त कार्यवाही के निर्देश देगे।

यमुनानगर जिले में कल शाम अलग अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खिजराबाद में बीस वर्षीय एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जीवलन लीला
समाप्त कर ली।
वही युमना नहर में नहाते समय एक 15 वर्षीय बालक डूब गया। तीसरी घटना में गांव मुस्ताफाबाद कान्हड़ी कलां
में तालाब में डूब कर एक 20 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई।

भिवानी पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तोशाम
बाईपास के निकट नाकाबंदी करके चूरा पोस्त से भरे एक ट्रॉले को पकड़ा ट्रॉले में 19 क्विंटल चूरापोस्त था।
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफतार भी किया है ये दोनों व्यक्ति सिरसा जिले में डिंग के बताए जा
रहे है।

No comments:

Post a Comment