Loading

04 June 2011

local sirsa news, स्थानीय सिरसा समाचार


चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कर्मचारियों की जायज मांगों पर अपनी सहमति की मोहर अवश्य लगाएंगे
सिरसा
    चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सर्वजन हितैषी हैं। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों और युवाओं सहित सभी वर्गों  के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। नगर परिषद कर्मचारियों की जायज मांगे भी मुख्यमंत्री अवश्य स्वीकार करेंगे। उपरोक्त शब्द गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने शू-कैंप कार्यालय में मांग पत्र देने आए सैकड़ों नगर परिषद कर्मियों से कहे। श्री कांडा ने कहा कि 11 जून को 11 बजे परशुराम चौक के निकट मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का भव्य अभिनंदन किया जाएगा। इस मौके पर वे नगर परिषद कर्मचारियों की मांगों के विषय में मुख्यमंत्री को अवगत करवाएंगे और उन्हें विश्वास है कि विकास पुरुष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कर्मचारियों की जायज मांगों पर अपनी सहमति की मोहर अवश्य लगाएंगे।
    वहीं मुख्यमंत्री के सिरसा आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए गोबिंद कांडा ने राधा स्वामी सत्संग घर के सामने स्थित धर्मशाला स्थल का दौरा किया और समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री कांडा के साथ बाबू राम फुटेला, कश्मीरी लाल नरूला, अश्वनी बठला, राजेन्द्र मकानी, गोपाल सर्राफ, भूपेश गोयल, सिकंदर खट्टर, तरसेम गोयल, विजय जुईवाला, अंजनी कनोडिया, अमन सर्राफ, गृह राज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, राजेश गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


जिले के लोगों के दिलों में राज कर रहे है सीएम हुड्डा:भूपेश मेहता
11 जून को  सीएम के अभिनंदन समारोह को लेकर भूपेश ने दिया लोगों को न्यौता
सिरसा
    वर्षों से विकास से महरूम सिरसा जिला के लोगों को विकास की नई राह दिखाकर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सिरसा जिला के हर वर्ग के लोगों पर छाए हुए है, राज कर रहे हैं और लोग आगामी 11 जून को सिरसा में मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अभिनंदन समारोह को लेकर काफी उत्सुक है। यह बात ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता ने कल देर सायं वार्ड न. 2 में कांग्रेसी नेता मुरलीधर कटारिया व राकेश वाल्मीकि द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहे। अपने संबोधन में श्री मेहता ने कहा कि सिरसा में रेलवे उपरगामी पुल का निर्माण, बाजेकां से खैरेकां तक बाईपास निर्माण को मंजूरी, ओटू झील का निर्माण, चत्तरगढ पट्टी, महावीर कालोनी, थेहड मोहल्ला, जेजे कालोनी इत्यादि स्लम बस्तियों में सीवर, सड़क,व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना, हाकी अकादमी तथा एस्टोटर्फ मैदान, कंगनपुर में जिला का सबसे बड़ा पशु अस्पताल, पंजुआना में तीसरा सबसे बड़ा जलघर इत्यादि अनेक विकास योजनाओं को लागू करवाकर इसके साथ साथ सिरसा को औधोगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करवाने के लिए जिले को पिछडा वर्ग जोन में घोषित करने, अग्रवाल-अरोड़वंश व गुज्जर समुदाय के लिए धर्मशालाओं का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए है, जो जिले के लोगों को मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद अशोक तंवर तथा कांग्रेस पार्टी के प्रति आकर्षित कर रहे है। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने लोगों की समस्याएं सुनी, उन्होने कालोनी में घरों के उपर से जा रही हाईटेंशन तारे को हटवाने तथा विभिन्न गलियों के निर्माण संबधित मांगों को उच्चाधिकारियों, मुख्यमंत्री तथा सांसद तक पहुंचाकर उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्री मेहता ने वार्डवासियों से आह्वान किया कि वे 11 जून को मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह में बढ़ चढकर शिरकत करें। इस मौके पर उनके साथ डा. राजकुमार धींगड़ा, विनोद उपाध्याय, मुरलीधर कटारिया, कैप्टन महेंद्र सिंह, औमप्रकाश मोंगा, करनैल सिंह, अशोक कायत, अभिमन्यू मलिक, विनोद भाटिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शिविर में 240 नेत्र रोगियों की जांच की गई
सिरसा
    समाज सेवा को समर्पित श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में प्रत्येक शनिवार को लगाए जाने वाले नेत्र जांच व ऑप्रेशन शिविर का आयोजन अस्पताल परिसर में किया गया। इस शिविर में अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल व उनकी सहयोगी टीम ने नेत्र रोगियों की जांच की। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरराज करन सिंह ने बताया कि इस शिविर में 240 नेत्र रोगियों की जांच की गई, जिनमें से 45 रोगी मोतियाबिंद रोग से पीडि़त पाए गए। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद रोग से पीडि़त सभी मरीजों का ऑप्रेशन अस्पताल में नि:शुल्क किया जाएगा व दवाईयां, चश्मे व ठहरने की व्यवस्था भी श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल द्वारा की गई है।

करोड़ों रूपयों की परियोजनाओं का उद्घाटन व नींव पत्थर रखेगें डा. अशोक तंवर
सिरसा
    सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर 6 व 7 जून को उपमण्डल डबवाली के कई गांवों में करोड़ों रूपयों की परियोजनाओं का उद्घाटन व नींव पत्थर रखेगें। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह सहित जिला के विभिन्न अधिकारी व कांग्रेस नेता उनके साथ इस अवसर पर रहेगें। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर 6 जून को अपने हुड्डा स्थित निवास स्थान पर प्रात: 9 बजे संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेगें। प्रात: 11 बजे सांसद तंवर डबवाली के गांव नुहियांवाली में नव निर्मित खेल स्टेडियम का उद्घाटन करेगें। 11:30 बजे वे गांव चोरमार से नुहियांवाली तक नवनिर्मित रोड़ का उद्घाटन करेगें। 12 बजे सांसद तंवर गांव जंडवाला जाटान में 33 केवी बिजली घर का नींव पत्थर रखेगें। 1 बजे सांसद तंवर गांव गोदिकां व 2 बजे गांव गंगा में खेल स्टेडियम का उद्घाटन करके ग्रामीणों को समर्पित करेगें। 3 बजे वे गांव आसाखेड़ा में आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन करेगें। उन्होंने बताया कि 7 जून को सांसद तंवर 12 बजे गांव पाना में पाना से माखां तक नवनिर्मित रोड़ का उद्घाटन करेगें। 1 बजे वे गांव पिपली में 33 केवी बिजली घर का नींव पत्थर रखेगें। तत्पश्चात 2 बजे वे इसी गांव में पिपली से पाना तक नवनिर्मित रोड़ का उद्घाटन करेगें। 3 बजे  सांसद तंवर गांव खोखर में नवनिर्मित 33 केवी बिजली घर का नींव पत्थर रखेगें। सांय 4 बजे सांसद तंवर कालांवाली के वार्ड नं. 1 में नवनिर्मित सैन समाज धर्मशाला का उद्घाटन करेगें और समाज के लोगों को समर्पित करेगें।


64वां निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
सिरसा
    निकटवर्ती गांव जोधकां में डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साध संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के द्वारा 64वां निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 346 मरीजों की जांच की गई, 48 को चश्में वितरित किए गए तथा 22 लोगों को आंखों के आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। गांव जोधकां के सरकारी स्कूल में आयोजित किए गए चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सरपंच रवि गोदारा ने अपने कर कमलों से पहली पर्ची काटकर किया इसके अलावा महिलाओं की ओर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स की सदस्या प्रोमिला इन्सां ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सरपंच रवि गोदारा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यांे से पूरा समाज लाभांवित हो रहा है। डेरा सच्चा सौदा द्वारा ग्रामीण आंचलों में लगाए जाने वाले चिकित्सा शिविरों से ग्रामीणों खासकर गरीब लोगों को बहुत लाभ होगा। इस मौके पर 15 मैंबर मनोहर लाल इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों पर प्रकाश डाला। चिकित्सा शिविर में शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल के चिकित्सक डा. अशोक इन्सां, रविंद्र इन्सां, मंजू इन्सां, डा. विजोय इन्सां सहित पैरामेडिकल स्टाफ सदस्य वीरेंद्र, प्रदीप, मायादेवी इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी। इसके साथ अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस मोबाईल अस्पताल फरिश्ता ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर उनके साथ पंचायत सदस्य बख्शीश सिंह, दलबीर ङ्क्षसह, भंगीदास रामकुमार, जगदीश, 15 मैंबर मनोहर लाल इन्सां, 7 मैंबर अमरजीत इन्सां, राजकुमार इन्सां, सतीश इन्सां, ग्रीन एस सदस्य यशपाल शर्मा, कृष्ण सेठी, नरेंद्र सेठी, विकास, राकेश, अतुल, सुशील पपला, राहुल, प्रेम गांधी, बबलू इन्सां,राज कुमार जीप वाला,डिंग मंडी के भंगीदास नरेश इन्सां, रिंकू, सुमित्रा, नीलम, कैलाश, वीणा इन्सां, उषा इन्सां, सत्या इन्सां, राज इन्सां, पृष्पा इन्सां, शिल्पा, प्रियंका, शैलजा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पुलिस समाचार
सिरसा
    जिला की सदर डबवाली पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर दहेज प्रताडना का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी मुताकिब शिकायतकर्ता सुशीला पुत्री भोजराज निवासी चौटाला ने अपने पति रावतराम, ससुर संतदास , सास गीता देवी निवासी लुणकरणसर, ननद मंजूदेवी पत्नी दयाराम , विनोद देवी पत्नी देवीलाल निवासी नगराना राजस्थान पर आरोप लगाया कि वे उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करते है, मारपीट करते है तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर से निकाल दिया। सदर डबवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 498ए, 406,323 व 504 के तहत अभियोग दर्ज किया है। एक अन्य घटना में ऐलनाबाद पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर दहेज प्रताडना का अभियोग दर्ज किया है। शिकायतकर्ता विद्यादेवी पत्नी महावीर सिंह निवासीवार्ड 3 ऐलनाबाद में अदालत में इस्तगासा दायर कर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति महावीर, ससुर साहबराम, सास रामदेवी निवासी ऐलनाबाद ने उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया, मारपीट की व उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। शहर सिरसा पुलिस ने विनोद पुत्र जगदीश निवासी चंडीगढिया मोहल्ला को 10 बोतल देसी शराब के साथ आईटीआई चौक क्षेत्र से काबू किया है। वहीं डिंग पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में गोपालराम पुत्र पन्नाराम निवासी भावदीन को उसी के गांव से 110 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। डिंगपुलिस ने दल ङ्क्षसह पुत्र जगदीश निवासी जगान जिला हिसार को 7 बोतल शराब के साथ गांव कोटली से जबकि चिरंजी लाल पुत्र मोहन लाल निवासी कोटली को 8 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया। एक अन्य मामले में डिंग पुलिस ने पूर्णचंद पुत्र मेलाराम निवासी कोटली को 7 बोतल देसी शराब के साथ तथा लखमीचंद पुत्र देवीदयाल निवासी कोटली को 9 बोतल देसी शराब के साथ गांव कोटली से काबू किया है।  ओढां पुलिस ने साहबराम पुत्र बहादूर राम निवासी घुक्कांवाली को 600 ग्राम चूरापोस्त के साथ तथा मोहन ङ्क्षसह पुत्र कद्दू सिंह निवासी खन्नौरी कनाल जिला संगरूर पंजाब को 1 किलो 400 ग्राम चूरापोस्त के साथ बस स्टैंड घुक्कांवाली से काबू किया है।


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भजन लाल के देहांत पर शोक जताया
सिरसा
    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद भजन लाल के देहांत पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मृत्यु से एक युग का अंत हो गया। श्री शर्मा के कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित हुई जहां पर दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्री शर्मा  कहा कि भजनलाल एक योग्य सांसद और लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने कुशल प्रशासक के रूप में अपनी छाप छोड़ी । राजनीतिक धुरंधर भजनलाल के निधन के साथ ही हरियाणवी सियासत का लाल युग भी समाप्त हो गया। भजन लाल का गत दिवस हिसार के निजी हॉस्पिटल में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया । वे 81 साल के थे। भजन लाल हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार में कृषि एवं पर्यावरण मंत्री भी रहे थे। उनके देहांत पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, संजय शर्मा, संत लाल गुंबर, भोला जैन, तिलक चंदेल, बृजदान चारन, कृष्ण सिंगला, युसूफ खान, राजरानी जिंदल, वेद सैनी, मदन सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दु:ख व्यक्त किया।
    ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की व अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि स्व. चौ. भजन लाल एक कुशल प्रशासक व नेक दिल इंसान थे। चौ. भजन लाल ने बतौर मुख्यमंत्री प्रदेश में विकास कार्यों को महत्व दिया साथ ही कांग्रेस पार्टी को बुलंदियों पर पहुंचाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घडी में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर औमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, राजकुमार मेहता, संत सोनी, राजकुमार मेहता, श्याम मेहता, संजय मेहता, बाबूराम मित्तल, रमेश जोशी, संजीव जसूजा, गौरव शर्मा, राकेश शर्मा, रामदास बजाज,  प्रेम सैनी, रमेश गोयल, कृष्ण सैन, सुभाष सैनी, पवन सिंगला, मुन्नी देवी शेखावत, विनोद भाटिया व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
    आत्मविश्वास व दृढ़ निश्चय का धनी व्यक्ति अपनी मंजिल अवश्य पा लेता है, इस कहावत को चौधरी भजनलाल ने उस वक्त चरितार्थ कर दिखाया जब 1979 में वे पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए। मुख्यमंत्री बन कर उन्होंने न केवल प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाया बल्कि दबे-कुचले लोगों को भी सत्ता में सम्मानजनक हिस्सेदारी का अहसास करवाया। ये बात कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रुप में चौ. भजनलाल उन्हें हरियाणा में एक अमित छाप छोड़ी है और लोग उनके कामों के लिए हमेशा उन्हें याद करते रहेंगेेे। खोसा ने राजनीति में भजनलाल के निधन को अपूर्णिय क्षति बताते हुए कहा है कि  जिसकी पूॢत कभी नहीं हो सकेगी। उन्होंने भजनलाल परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
    हरियाणा के पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चौ. भजनलाल ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में जहां हरियाणा में अनेक उपलब्धियां अॢजत की और आम जन के लिए भलाई के काम किए वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री के रुप में देश के किसानों उत्थान हेतू काफी काम किया। जगदीश नेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के रुप में चौ. भजनलाल उन्हें हरियाणा में एक अमित छाप छोड़ी है और लोग उनके कामों के लिए हमेशा उन्हें याद करते रहेंगेेे। चौ. भजनलाल के निधन को अपूॢणय क्षति बताते हुए नेहरा ने कहा कि भजनलाल के निधन के साथ ही हरियाणा की र ाजनीति  के एक युग का अवसान हो गया है। जिसकी पूॢत कभी नहीं हो सकेगी। उन्होंने भजनलाल परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसी प्रकार जिला कांग्रेस के स्थाई सचिव संगीत कुमार ने भी चौ. भजनलाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और बिश्रोई परिवार से संवेदना व्यक्त की।
    हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री गोबिंद कांडा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भजन लाल के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि भजन लाल के निधन से हरियाणा की राजनीति में एक ऐसी कमी हुई है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि भजन लाल ने हरियाणा प्रदेश के 12 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे तथा केन्द्रीय मंत्री रहे। श्री भजन लाल साधारण परिवार में जन्में तथा उनका सारा जीवन संघर्षपूर्ण रहा। उन्होंने भजन लाल के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने श्री भजन लाल को एक कुशल नेता बताया और कहा कि भगवान उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति दे।
    सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व हिसार के सांसद चौ. भजन लाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। यहां जारी शोक संदेश में सांसद तंवर ने कहा कि चौ. भजन लाल ने हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए अपना विशेष योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि चौ. भजन लाल प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री पद् पर रहे है। हरियाणा की राजनीति में उनके सियासी सफर को मिसाल समझा जाता है। उनके निधन से हरियाणा को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। सांसद तंवर ने कहा कि वे एक मृदुभाषी व व्यक्तित्व के धनी थे। हरियाणा कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान की थी। सांसद तंवर ने शोकाकुल परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए कामना की।

पत्रकार बलजीत सिंह को हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स को प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई प्रेषित की
सिरसा
    पत्रकार बलजीत सिंह को हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स को प्रदेशाध्यक्ष बनने पर प्रदेश कांग्रेस कमेेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बधाई प्रेषित की है। श्री शर्मा ने कहा कि पत्रकार बलजीत सिंह ने हमेशा पत्रकारों के हितार्थ कार्य किया है। प्रदेशाध्यक्ष बनने पर वे अब पत्रकारों के हितों के लिए प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बलजीत सिंह को पत्रकारिता में काफी लंबा अनुभव है । उनके यूनियन के प्रधान बन जाने से यूनियन को नया बल मिलेगा और पत्रकारों की काफी समय से चली आ रही मांगों को भी वे बखूबी ढंग से सरकार से पूरा करवाएंगे।

श्री ब्राह्मण सभा का सदस्यता अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है
सिरसा
    श्री ब्राह्मण सभा सिरसा के प्रधान आरपी शर्मा ने कहा कि सभा का सदस्यता अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है। आज जारी बयान में श्री शर्मा ने ब्राह्मण समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सभा के सदस्य बनें। उन्होंने बताया कि सदस्यता फार्म गीता भवन ब्राह्मण धर्मशाला, परशुराम चौक सिरसा स्थित पं. चुन्नी लाल हलवाई के प्रतिष्ठान, अजय विहार में दीपक ट्रेडिंग कंपनी, एकता चौक पर शर्मा किरयाणा, पुरानी चुंगी स्थित बाला जी जनरल स्टोर सहित अन्य स्थानों पर उपलब्ध है। आरपी शर्मा ने यह भी बताया कि 18 जून को सायं 7 बजे ब्राह्मण परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह संत कबीर पब्लिक स्कूल, प्रेम नगर में महेश पारीक एडवोकेट के निवास पर आयोजित होगा। श्री शर्मा ने समाज के लोगों से जल्द से जल्द सदस्यता फार्म भरने व मिलन समारोह में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।


जमीनी विवाद को लेकर चोरमार में फायरिंग
ओढ़ां
    गांव चोरमार में जमीन के झगड़े को लेकर शुक्रवार की रात को हुई फायरिंग में ओढ़ां पुलिस ने छह नामजद व सात आठ अन्य के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने व फायरिंग करने का मामला दर्ज कर लिया है। यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि चोरमार निवासी बिकर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह की शिकायत पर उसी गांव के जग्गा सिंह, बलदेव सिंह, टेक सिंह पुत्र बंता सिंह व कुलविंद्र सिंह पुत्र जग्गा सिंह, बीरा व मीना पुत्र सुखदेव सिंह अपने साथियों के साथ रात को करीब साढ़े दस बजे तीन गाडिय़ों में सवार होकर उसके घर के सामने आए और उसे गालियां देने लगे, गेट पर पत्थर मारे तथा हवाई फायरिंग की। बिकर सिंह ने अपने घर का गेट नहीं खोला तथा पुलिस को सूचित किया। कुछ समय बाद पुलिस के वहां पहुंचने से पहले वे सभी फिर देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए।
    बिकर सिंह के अनुसार उपरोक्त सभी ने शुक्रवार को गांव टप्पी रकबा में स्थित उसकी 10 मरले नरमा की फसल को वाह दिया और सांझी बट को ढहा दिया था। उनको रोकने से खफा होकर ही इन सभी ने मिलकर रात को उस पर जानलेवा हमला किया। एएसआई कश्मीरी लाल ने मुकदमा दर्ज करने के बाद उपरोक्त सभी की तलाश शुरू कर दी है और दावा किया है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चुरापोस्त सहित दो दबोचे
ओढ़ां
    ओढ़ां पुलिस ने गांव बनवाला के बस स्टेंड के नजदीक दो व्यक्तियों को दो किलोग्राम चुरापोस्त सहित गिरफ्तार करके उनका एनडीपीएस अधिनियम के तहत चालान पेश कर दिया है। सबइंस्पैक्टर धर्मबीर के अनुसार उन्होंने गश्त के दौरान शुक्रवार की रात को 40 वर्षीय साहबराम पुत्र बहादुर राम निवासी घुकांवाली को 600 ग्राम चुरापोस्त व 45 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र कुंदु राम निवासी कन्होड़ी कलां थाना शेरपुरा जिला संगरूर पंजाब को एक किलो 400 ग्राम चुरापोस्त सहित गिरफ्तार करके उन्हें आज डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश कर दिया जहां से साहबराम को जमानत मिल गई और मोहनलाल को जेल भेज दिया गया।


आवारागर्दी करते युवक युवती काबू
ओढ़ां
    ओढ़ां पुलिस ने बनवाला क्षेत्र से एक युवक व युवती को आवारागर्दी के आरोप गिरफ्तार करके डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश कर दिया जहां से उन्हें जमानत मिल गई है। यह जानकारी देते हुए जगदीश प्रसाद एएसआई ने बताया कि शुक्रवार की शाम को गश्त के दौरान गांव बनवाला के निकट 24 वर्षीय सुमन पुत्री कृष्णलाल निवासी खाट थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ व 25 वर्षीय अमरनाथ पुत्र जीवन राम निवासी गांव साहबा जिला चुरू राजस्थान को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा और संतोषजनक जवाब न देने पर उनका भादस की धारा 109 के तहत चालान पेश कर दिया।


सड़क हादसे में फरार चालक काबू
ओढ़ां
    गत दिवस चोरमार बस स्टेंड के निकट हुए सड़क हादसे में फरार फोरव्हीलर चालक 21 वर्षीय मोनू पुत्र अमर सिंह निवासी हाल फतेहाबाद को गिरफ्तार करके उसे डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश कर दिया जहां से उसे जमानत मिल गई। यह जानकारी देते हुए एएसआई सुभाषचंद्र ने बताया कि शुक्रवार को जलालआना निवासी 30 वर्षीय हेमंत अग्रवाल को फोरव्हीलर ने टक्कर मार दी थी और जिस कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मृतक के भाई तरसेम लाल की शिकायत पर उपरोक्त चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

अभय सिंह चौटाला का ओढ़ां दौरा 6 जून को
ओढ़ां
    आगामी छह जून को ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ओढ़ां क्षेत्र का दौरा करेंगे। यह जानकारी देते हुए इनेलो जिला महासचिव बलविंद्र सिंह व मंदर सिंह ने बताया कि अभय सिंह चौटाला गांव किंगरे, मलिकपुरा, चोरमार, जंडवाला, सालमखेड़ा, ओढ़ां, नुहियांवाली, घुकांवाली, राजपुरा और रत्ताखेड़ा सहित करीब एक दर्जन गांवों का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके साथ डॉ. सीताराम, राधेराम गोदारा, प्रदीप गोदारा और गुरमेल सिंह सहित अनेक नेतागण उपस्थित रहेंगे।

No comments:

Post a Comment