आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा रोडवेज संघर्ष समति का चक्का जाम कुछेक जिलो को छोड़ लगभग सफल रहा।
* पूर्व मुख्यमंत्री र्स्वगीय भजन लाल को आज उनके भोग पर श्रद्धाजलियां दी गई।
* हैफेड ने खाद व उर्वरक की जरूरतें पूरा करने के लिए इफको के समक्ष समझौते का प्रस्ताव रखा।
* हिसार कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डा आर पी नरवाल ने जिले में मौसम में संभावित बदलाव
के चलते किसानों को सचेत किया है।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा निजी ऑपरेटरों को दो हजार सात सौ परमिट दिए जाने के विरोध
में आज किया गया चक्का जाम कुछ जिलों को छोड़कर सफल रहा।
पुलिस ने रोहतक सहित कई स्थानों पर सुबह ही सौ से भी अधिक हड़ताली रोडवेज कर्मियों को हिरासत में ले
लिया और पुलिस के साथ कमांडो भी तैनात किए।
करनाल और भिवानी के रोडवेज कर्मियों के एक छड़े द्वारा कल मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद इन स्थानों पर
हड़ताल का असर नहीं दिखा। रोडवेज बसे पुलिस सुरक्षा में सामान्य रूप चलती रही।
रोडवेज के महाप्रबंध के अनुसार चक्का जाम पूरी तरह विफल रहा और रोडवेज बसें सामान्य रूप से चली।
प्रदेश के किसानों को एक ही छत के नीचे कृषि संबंधी नवीनतम जानकारी उपलब्ध की जाएगी। जिसके लिए
करनाल में करीब 30 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश का पहला अत्याधुनिक एग्रो मॉल बनाया जा रहा है।
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने बताया कि इस माफल पर किसानों को कृषि के अलावा मत्सयपालन बागवानी व
अन्य व्यवस्याओं के बारे भी जानकारी की जाएगी। साथ ही इस केंद्र के माध्यम से किसानों को उनके अधिकारों
के प्रति भी जागरूक किया जाएगा । इस केंद्र में 80 ष्शोरूम भी बनाए जा रहे है जहॉ देश की नामी गिरानी
कम्पनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।
सुल्तान पुर राष्ट्रीय पार्क और भिंडवास पक्षी विहार के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन के लिए एक सदस्यीय समिति
गठित की गई है। वन विभाग के प्रधान सचिव इस समिति के अध्यक्षा होंगे।
विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इन पक्षी विहरों के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी संबंधित विभागों के
बीच समन्वय स्थापित करके नए संसाधनों एवं गतिविधियों की भी पहचान की जाएगी। इसके अलावा इस दिशा में
पर्यावरण सद भावना परियोजना को भी बढ़ाना दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि स्वर्गीय भजन लाल का व्यक्त्त्वि ऐसा था कि जो भी उनसे मिलता उस
पर वे अपनी छाप छोड़ते थे।
आज हिसार में स्वर्गीय भजन लाल के श्रद्धाजलिं सभा में शिरकल करते हुए मंख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि श्री
भजन लाल ने मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता जैसे
महत्वपूर्ण राजनैतिक पदों पर रहते हुए देश की सेवा की।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने गांव डोमी जाकर रधुबीर सिंह गिल के निर्धन पर ष्शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों
को ढारस बंधया।
विदेशों में जमा काले धन को देश वापस लाने के मुद्दे को लकर स्वामी रामदेव का परिवार भी अनशन पर बैठ
गया है। नारनौल के सैअद अलीपुर गांव में धरने पर बैठे बाबा रामदेव के परिवार वालों ने कहा कि जब तक
बाबा को न्याय नही मिलता वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।
सैअद अलीपुर गांव के लोग भी धरने पर बैठे हुए है।
राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसव ने प्रदेश के किसानों की खाद एवं उर्वरक की जरूरतों को पूरा करने के
लिए इफको के समक्ष लधु अवधि के समझौता करने का प्रस्ताव रखा है।
हैफेड के प्रबंध निदेशक अलिन मलिक ने आज इफको द्वारा आयोजित एक समारोह में वर्ष 2010-11 का 4 करोड़
15 लाख रूपये के लाभांश का चैक प्राप्त किया।
श्री मलिक ने कहा कि हैफेड ने गित वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा उर्वरक की बिक्री का लक्ष्य रखा है। हैफेड
खरीफ सीजन के दौरान 2 लाख ट डी ए पी खाद तथा 3 लाख टन यूरिया की आपूर्ति करेगा। उन्होंने बताया कि
किसानों को उर्वरकों की कमी से बचाने के लिए इस वर्ष 5 लाख टन यूरिया तथा साढ़े चार लाख टन डी ए पी
खाद के स्टॉक रखने का लक्ष्य भी रखा हैं।
संासद डा अशोक तंवर ने कहा है कि कुम्हारिया गोरखपुर परमाणु बिजली संयत्र, राष्ट्र हित में है और इस
परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। डा तंवर ने आज फतेहाबाद में बताया कि यह
परियोजना, उत्तर भारत की पहली परमाणु परियोजना है जो क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थ्र साबित होगी।
उन्होने बताया कि इस संयंत्र के लिए 85 से 90 प्रशित किसानों ने जमीन देने की सहमति दे दी है और बाकी
प्रभावित किसानों से भी विचार विमर्श किया जा रहा है । डा तंवर ने यह भी बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री
भूपेन्द्र सिंह हुडडा की अध्यक्षता में चण्डीगढ़ में हुई्र एक बैठक में इस परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं की
समीक्षा की गई। उन्होने यह भी बताया कि फतेहाबाद में रेलवे लार्इ्रन बिछाने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा।
पंजाब और हरियाणा में कई जगह पारा उपर चला गया है। हरियाणा में हिसार में सर्वाधिक गर्मी पड़ रही है।
कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अनुसंधान निदेशक डाक्टर आर पी नरवाल ने जिले में आने वाले दो दिनों में धूल
भरी हवाएं और गरज के साथ बूंदा बांदी होने की सम्भावना जताई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 11 जून तक
अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुभव है। डाक्टर
नरवाल ने यह भी कहा कि किसान नरमा और कपास की बिजाई करते समय मौसम में सम्भावित बदलाव को ध्यान
में रखे । उन्होंने यह भी कहा कि किसान गन्ने की फसल में खरपतवार की रोकथाम के लिए निराई गोड़ाई करते
रहे।
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा रोडवेज संघर्ष समति का चक्का जाम कुछेक जिलो को छोड़ लगभग सफल रहा।
* पूर्व मुख्यमंत्री र्स्वगीय भजन लाल को आज उनके भोग पर श्रद्धाजलियां दी गई।
* हैफेड ने खाद व उर्वरक की जरूरतें पूरा करने के लिए इफको के समक्ष समझौते का प्रस्ताव रखा।
* हिसार कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डा आर पी नरवाल ने जिले में मौसम में संभावित बदलाव
के चलते किसानों को सचेत किया है।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा निजी ऑपरेटरों को दो हजार सात सौ परमिट दिए जाने के विरोध
में आज किया गया चक्का जाम कुछ जिलों को छोड़कर सफल रहा।
पुलिस ने रोहतक सहित कई स्थानों पर सुबह ही सौ से भी अधिक हड़ताली रोडवेज कर्मियों को हिरासत में ले
लिया और पुलिस के साथ कमांडो भी तैनात किए।
करनाल और भिवानी के रोडवेज कर्मियों के एक छड़े द्वारा कल मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद इन स्थानों पर
हड़ताल का असर नहीं दिखा। रोडवेज बसे पुलिस सुरक्षा में सामान्य रूप चलती रही।
रोडवेज के महाप्रबंध के अनुसार चक्का जाम पूरी तरह विफल रहा और रोडवेज बसें सामान्य रूप से चली।
प्रदेश के किसानों को एक ही छत के नीचे कृषि संबंधी नवीनतम जानकारी उपलब्ध की जाएगी। जिसके लिए
करनाल में करीब 30 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश का पहला अत्याधुनिक एग्रो मॉल बनाया जा रहा है।
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने बताया कि इस माफल पर किसानों को कृषि के अलावा मत्सयपालन बागवानी व
अन्य व्यवस्याओं के बारे भी जानकारी की जाएगी। साथ ही इस केंद्र के माध्यम से किसानों को उनके अधिकारों
के प्रति भी जागरूक किया जाएगा । इस केंद्र में 80 ष्शोरूम भी बनाए जा रहे है जहॉ देश की नामी गिरानी
कम्पनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।
सुल्तान पुर राष्ट्रीय पार्क और भिंडवास पक्षी विहार के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन के लिए एक सदस्यीय समिति
गठित की गई है। वन विभाग के प्रधान सचिव इस समिति के अध्यक्षा होंगे।
विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इन पक्षी विहरों के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी संबंधित विभागों के
बीच समन्वय स्थापित करके नए संसाधनों एवं गतिविधियों की भी पहचान की जाएगी। इसके अलावा इस दिशा में
पर्यावरण सद भावना परियोजना को भी बढ़ाना दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि स्वर्गीय भजन लाल का व्यक्त्त्वि ऐसा था कि जो भी उनसे मिलता उस
पर वे अपनी छाप छोड़ते थे।
आज हिसार में स्वर्गीय भजन लाल के श्रद्धाजलिं सभा में शिरकल करते हुए मंख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि श्री
भजन लाल ने मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता जैसे
महत्वपूर्ण राजनैतिक पदों पर रहते हुए देश की सेवा की।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने गांव डोमी जाकर रधुबीर सिंह गिल के निर्धन पर ष्शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों
को ढारस बंधया।
विदेशों में जमा काले धन को देश वापस लाने के मुद्दे को लकर स्वामी रामदेव का परिवार भी अनशन पर बैठ
गया है। नारनौल के सैअद अलीपुर गांव में धरने पर बैठे बाबा रामदेव के परिवार वालों ने कहा कि जब तक
बाबा को न्याय नही मिलता वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।
सैअद अलीपुर गांव के लोग भी धरने पर बैठे हुए है।
राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसव ने प्रदेश के किसानों की खाद एवं उर्वरक की जरूरतों को पूरा करने के
लिए इफको के समक्ष लधु अवधि के समझौता करने का प्रस्ताव रखा है।
हैफेड के प्रबंध निदेशक अलिन मलिक ने आज इफको द्वारा आयोजित एक समारोह में वर्ष 2010-11 का 4 करोड़
15 लाख रूपये के लाभांश का चैक प्राप्त किया।
श्री मलिक ने कहा कि हैफेड ने गित वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा उर्वरक की बिक्री का लक्ष्य रखा है। हैफेड
खरीफ सीजन के दौरान 2 लाख ट डी ए पी खाद तथा 3 लाख टन यूरिया की आपूर्ति करेगा। उन्होंने बताया कि
किसानों को उर्वरकों की कमी से बचाने के लिए इस वर्ष 5 लाख टन यूरिया तथा साढ़े चार लाख टन डी ए पी
खाद के स्टॉक रखने का लक्ष्य भी रखा हैं।
संासद डा अशोक तंवर ने कहा है कि कुम्हारिया गोरखपुर परमाणु बिजली संयत्र, राष्ट्र हित में है और इस
परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। डा तंवर ने आज फतेहाबाद में बताया कि यह
परियोजना, उत्तर भारत की पहली परमाणु परियोजना है जो क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थ्र साबित होगी।
उन्होने बताया कि इस संयंत्र के लिए 85 से 90 प्रशित किसानों ने जमीन देने की सहमति दे दी है और बाकी
प्रभावित किसानों से भी विचार विमर्श किया जा रहा है । डा तंवर ने यह भी बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री
भूपेन्द्र सिंह हुडडा की अध्यक्षता में चण्डीगढ़ में हुई्र एक बैठक में इस परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं की
समीक्षा की गई। उन्होने यह भी बताया कि फतेहाबाद में रेलवे लार्इ्रन बिछाने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा।
पंजाब और हरियाणा में कई जगह पारा उपर चला गया है। हरियाणा में हिसार में सर्वाधिक गर्मी पड़ रही है।
कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अनुसंधान निदेशक डाक्टर आर पी नरवाल ने जिले में आने वाले दो दिनों में धूल
भरी हवाएं और गरज के साथ बूंदा बांदी होने की सम्भावना जताई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 11 जून तक
अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुभव है। डाक्टर
नरवाल ने यह भी कहा कि किसान नरमा और कपास की बिजाई करते समय मौसम में सम्भावित बदलाव को ध्यान
में रखे । उन्होंने यह भी कहा कि किसान गन्ने की फसल में खरपतवार की रोकथाम के लिए निराई गोड़ाई करते
रहे।
No comments:
Post a Comment