Loading

09 June 2011

प्रादेशिक समाचार-09.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़

मुख्य समाचार:-
ऽ परिवहन मंत्री ओम प्रकाश जैन और मुख्य संसदीय सचिव जिले राम शर्मा का नाम करनाल के पूर्व सरपंच
की हत्या के मामले में आने के बाद इन दोनों से इस्तीफा ले लिया गया है।
ऽ केद्र सरकार ने राष्ट्रीय बीमा योजना का लाभ बीड़ी मजदूरों को भी देने की मंजूरी दी।
ऽ राज्य सरकार ने वित्त व्यवस्था में सुधार के लिये विशेष उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया है।
ऽ जल स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में दूषित जल आपूर्ति को बंद करने के लिये प्रभावी कदम उठाये
जायेंगे।
हरियाणा के परिवहन मंत्री ओम प्रकाश जैन और मुख्य संसदीय सचिव जिले राम शर्मा पर करनाल के सरपंच
कर्मसिंह की हत्या का आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कड़ा रूख अपनाते हुए दोनों से
इस्तीफा ले लिया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार श्री जैन का इस्तीफा मजंूरी के लिए राज्यपाल को भेज दिया
गया है और श्री शर्मा का इस्तीफा मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री
जैन और श्री शर्मा का इस्तीफा पूर्व सरपंच हत्या कांड मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए लिया गया
है। श्री जैन का विभाग अब मुख्यमंत्री के अधीन समझा जायेंगा।
परिवहन मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव श्री शर्मा के इस्तीफे का कारण करनाल के एक गांव के पूर्व सरपंच कर्म
सिंह के बेटे राजेंद्र द्वारा उन पर अपने पिता की हत्या करवाए जाने का आरोप लगाया जाना है। राजेंद्र ने अपनी
शिकायत में कहा है कि दोनों कथित आरोपियों ने उनके पिता से तीन युवकों को सिपाही , र्क्लक और कंडक्टर
की नौरी दिलाने के लिए 12 लाख 45 हजार रूपए लिए थे और मंगलवार सुबह जब उनके पिता पैसे वापिस
मांगने गए उनकी हत्या कर दी गई। शव बरामद होने के बाद गांव वासी कथित आरोपियों पर कारवाई की मांग
को लेकर करनाल कमेटी चौक पर धरने पर बैठ गए थे और यातायात अवरूद्ध कर दिया था और धरना तभी
उठाया गया जब पुलिस ने राजेंद्र की लिखित शिकायत स्वीकार कर ली ।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री रजींव दलाल का कहना है कि दोनों नेताओं के हत्या में शामिल होने की
जांच राज्य अपराध शाखा को सौंप दी गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच की जायेगी।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ बीड़ी मजदूरों को भी देने की मंजूरी दे दी है। आज नई
दिल्ली में प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।
योजना के तहत बीड़ी मजदूरों के परिवारों को 20 हजार रूपये वार्षिक की सहायता दी जायगी। इससे अधिक की
राशि संबद्ध कल्याण आयुक्त द्वारा मौजुदा नियमों के अनुसार पैनल में रखे। अस्पतालों को सीधे दी जायगी। देश
के 50 लाख बीड़ी मजदूरों को इस योजना का लाभ देने के लिए स्मार्ट कार्ड भी जारी किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेशवासियों को शीघ्र सक्षम एवं समय बद्ध सेवायें मिलेगी। प्रथम
चरण में 15 चयनित सेवाओं के लिए समयबद्ध सेवा निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए 21 जून को एक योजना
लागू की जायगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नये राशन कार्ड 15 दिनों में जारी हो जायेंगे। एक ही अधिकार क्षेत्र में
पते बदलवाने तथा एफ पी एस बदलाव का काम तीन दिन में कर दिया जायगा। उपायुक्त नियमित आधार पर
इनका परिवीक्षण करेंगे। इसी प्रकार एस सी , एस टी, ओ बी सी प्रमाण पत्र तथा निवासी या अधिवासी प्रमाण पत्र
, तहसीलदार द्वारा सात दिनों में जारी किये जायेंगे। एस डी एम इसका निरीक्षण करेंगे।

जन स्वास्थ्य तथा आबकारी कराधान मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने कहा है कि राज्य में दूषित जल आपूर्ति को बंद
करने के लिये प्रभावी कदम उठाये जायेंगे। आज भिवानी में निगरानी समिति के सदस्यों जनस्वास्थ्य सिंचाई भवन
निर्माण बिजली वितरण निगम आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि भिवानी ष्शहर में पानी
निकासी के पुख्ता प्रबंध हो रहे है और सामान्य अस्पताल से लेकर देवसर सुंगी तक 6 करोड़ रूपये से सीवरेज
पाइप लाइन की सी आई पी पी तकनीक द्वारा मरम्मत की जायगी। यी प्रयोग प्रदेश में पहली बार हो रहा है।

राज्य सरकार ने वित्त व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विशेष उपायों को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया है।
विभागीय प्रवक्ता के अनुसार इन उपायों में प्रतिस्थाप को छोड़ कर नई कारों की खरीद तथा नये पदो ंके
अपग्रेडेशन पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है। विशेष परिस्थितियों में नये पद सृजित करने तथा वर्ष से अधिक अवधी से
रिक्त पड़े पद को भरने के लिए वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। साथ ही किसी भी श्रेणी के अधिकारियों के
जिये बिजनेस क्लास में कोई घरेलू हवाई यात्रा नही होगी। प्रशासनिक खर्चो में गैर योजनागत परिव्यय में पांच
प्रतिशत की कटौती अनिवार्य होगी।

सूत्रो के अनुसार केंद्र सरकार ने धान और कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में वृद्धि की है। धान का समर्थन
मूल्यस 80 रूपये प्रति किंवटल और कपास 300 रूपये प्रति क्ंिवटल बढ़ाया गया है।
केंद्र सरकार ने अभी इस समाचार की पृष्टि नही की है।

कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 11 जून से होने वाली विभिन्न प्रदेश परीत्राओं की तैयारियां पूरी कर जी गई है।
कुलपति डा के एस खोखर ने सभी प्रबंधो का जायजा लिया। बी एस सी आनर्स कृषि , एम एस सी फूड साईस
एड टैक्नॉलोजी बायो इफोरमैटिक्स व बायो टैक्नोलौजी पाठयक्रमों के लिये केवल हिसार में हो रही प्रदेश
परीखओं में करीब 5 हजार उम्मीदवार बैठेंगे। इसके लिये परिसर में सात तथा परिसर से बाहर 4 केंद्र होंगे और
सारी सूचना प्रवेश द्वारा पर उपलब्ध होगी।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतें काल सेंटर में दर्ज कराने के लिए छोटा
व आपस टेलीफोन नंबर 155333 उपलब्ध कराया है। यह नंबर निगम क्षेत्र के फरीदाबाद , गुड़गांव, पलवल, मेवात,
रिवाड़ी, महेंद्रगड़, भिवानी, हिसार , फतेहाबाद और सिरसा में चालू हो गया हैं पहले से उपलब्ध टोल फ्री नंबर
180018001615 है। प्रवक्ता के अनुसार 24 घंटे आपूर्ति संबंधी शिकायतों की सुनवाई हेतु काल सेंटर स्थापित
किया गया है जिसने गुड़गांव में काम करना ष्शुरू कर दिया है।

जींद के जिलए एवं सत्र न्यायधीश श्री राजेंद्र जैन की अदालत ने नकली भारतीस करंसी को बाजार में चलाने के
दोष में एक व्यक्ति को सात वर्ष की कैद और 50 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई हैं इस आरोपी को गतम
वर्ष 23 जनवरी को उचाना पुलिस ने नकली नोटों के साथ पकड़ा था।

कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 11 जून से होने वाली विभिन्न प्रदेश परीत्राओं की तैयारियां पूरी कर जी गई है।
कुलपति डा के एस खोखर ने सभी प्रबंधो का जायजा लिया। बी एस सी आनर्स कृषि , एम एस सी फूड साईस
एड टैक्नॉलोजी बायो इफोरमैटिक्स व बायो टैक्नोलौजी पाठयक्रमों के लिये केवल हिसार में हो रही प्रदेश
परीखओं में करीब 5 हजार उम्मीदवार बैठेंगे। इसके लिये परिसर में सात तथा परिसर से बाहर 4 केंद्र होंगे और
सारी सूचना प्रवेश द्वारा पर उपलब्ध होगी।

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग स्पार्ट एड फिजील एपिचूड टैस्ट के तहत प्रदेश के चयनित खिलाड़ियो के लिए
हिमाचल के पोंग डेम में एक से 28 जुलाई तक दो बेसिक वाटर स्पोर्टस शिविष्ट आयोजित करेगा। विभागीय
प्रवक्ता के अनुसार 15 से 29’ वर्ष आयु वर्ग के 40 युवा स्पैट स्पोट खिलाड़ियो के लिये एक से 14 तक तथा इसी
वर्ग की चालीस युवती स्पैट खिलाड़ियो के लिये 15 से 28 जुलाई तक बेसिक वाटर स्पोर्टस शिविर लगेगा।

योग गुरू बाबा रामदेव के समर्थकों का जींद में कल 5 वें दिन भी अनशन जारी रहा और जींद के पटियाला चौक
पर एक सभा भी की गई। इसी दौरान जींद की ऐतिहासिक कंडोला खाप भर बाबा के समर्थन में उतर आई है।

No comments:

Post a Comment