Loading

11 June 2011

प्रादेशिक समाचार-10.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
ऽ इनैलो के प्रधान महासचिव डा अजय सिंह चौटाला ने करनाल के पूर्व सरपंच हत्याकांड मामले की जांच
उच्च न्यायालय के कार्यरत न्यायाधीश की देखरेख में कराये जाने की मांग की है।
ऽ हरियाणा सरकार ने मानेसर स्थित मारूति कारखने में चल रही हड़ताल पर प्रतिबंध लगाया।
ऽ राज्य के गृहमंत्री ने कल मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे के समय इनैलो द्वारा सिरसा बंद के आहवान की
आलोचना की है।
ऽ हरियाणा में बी पी एल परिवारों का पुनः सर्वेक्षण किया जायगा।
इडियन नैशनल लोकदल के प्रधान अजय सिंह चौटाला ने करानल के कंबोरापुरा गांव के पूर्व सरपंच कर्मसिंह की
हत्या मामले की जांच उच्च न्यायालय के कार्यरत न्यायाधीश की देख रेख में कराने की मांग की है। आज चंडीगढ़
में एक पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हत्या के कथित आरोपयिों पूर्व परिवहन मंत्री ओम प्रकाश जैन व पूर्व
मुख्य संसदीय सचिव जिले राम को भ्रष्टाचार व हत्या के आरोपों में तुरंत गिरफतार किया जाय ताकि वे मामले से
जुड़े सबूतों और साक्ष्यों को नष्ट न कर सकें और गवाहों को प्रभावित न कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक
जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि दोनों ने पूर्व सरपंच से उनके बेटों व रिश्तेदार को नौकरी दिलाने के
लिये पैसे लिये थे और नौकरी न दिलाने पर कर्म सिंह द्वारा पैसे वापस मांगे जाने पर उसकी हत्या कर दी गई।
श्री चौटाला ने कहा कि दोनों मंत्रियों से इस्तीफे लेकर मामले की लीपा पोती नही की जा सकती और मंत्रियों के
इस तरह नाम आने के बाद मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये।

हरियाणा सरकार ने मारूति सुजुकी उद्योग लिमिटेड मानेसर में श्रमिकों द्वारा की जा रही हड़ताल के मामले को
औद्योगिक विवाद अधिनियम 1945 के प्रावधानों के तहत सक्षम श्रम न्यायालय को भेज दिया है और औद्योगिक
इकाई में हड़ताल जारी रखने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश भी पारित किये हैं श्रम एवं रोजगार मंत्री शिव चरण
लाल शर्मा ने आज चंडीगढ़ में जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी के मानेसर प्लांट में काम बिल्कुल ठप्प पड़ा है और
2000 से ज्यादा कर्मचारियों की हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र यिसंह हुड्डा ने सार्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा इस वर्ष की खरीफ फसलों के लिये
न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वीकृत करने के निर्णय का स्वागत किया है। चंडीगढ़ से जारी एक वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने
धान, ज्वार, बाजरा, मक्की और रागी का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर यू पी ए अध्यक्षा सोनियां गांधी ,
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कृषि मंत्री श्री ष्शरद पवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंनें दालों, तिलहनों और
कपास का समर्थन मूल्य भी बढ़ाये जाने की सराहना की और कहा कि इससे केंद्र सरकार की किसान हितैषी
नीतियां प्रतिबंधित होती है।

समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धवस्था
पेंशन योजा का लाभ का दायरा बढ़ाने के लिये यू पी ए अध्यक्षा सोनिया गांधी व प्रधानमंत्र.ी डा मनमोहन सिंह
का आभार व्यक्त किया है। यहॉ जारी वक्तव्य में उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के बुजुर्गो के लिये पेंशन
आयु सीमा घटा कर 60 वर्ष करना और 80 वर्ष से अधिक आयु वालों की पेंशन पांच सौ रूपये करना, बुजुर्गो के
सम्मान में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पेंशन वितरण में पारदर्शिता लेने व समय
पर पैंशन सुनिश्चित करने के लिय लाभप्राप्तों के बैंक खातों में हर महीने की 10 तारीख को पेंशन जमा कराती
है।

हरियाणा में जिला परिषद व पंचायत समतियों के सदस्यों, पंचों और सरपंचों के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा
उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है जहां इस साल 19 जून को
उपचुनाव होने है। राज्य चुनाव आयुक्त श्री धर्मवीर ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के दौश्रन मुख्यमंत्री , मंत्री , मंख्य
संसदीय सचिव अपने विवेकाधीन कोष से या सरकारी कोष से कोई अनुदान स्वीकृत नही करेंगे और न ही कोई
योजना स्वीकृत करेंगे।

गृह एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री गोपाल कांडा ने कल इंडियन नैशनल लोकदल द्वारा सिरसा बंद के आहवान की
आलोचना की है। इसी दिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिरसा में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करने
वाले हैं उल्लेखनीय है कि इनैलो के ऐलना बाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने ऐलनाबाद दोहरे हत्याकांड
मामले में कल के बंद का आहवान किया था और बाद में इसके साथ जिला पुकलस में भ्रष्टाचार और खराब
कानून व्यवस्था का मुद्दा भी जोड़ दिया था। श्री कांडा ने कहा कि यह हत्याकांड पहले सुलझाया जा चुका है
और इनैलो द्वारा कलब बंद का आहवान व्यापार और गरीब विरोधी है।

हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे बी पी एल परिवारों का सरकार द्वारा पुनः सर्वेक्षण कराया जायगा तथा
जो परिवार बी पी एल ष्शर्तो व नियमों को पूरा नही करते है के नाम सूची से काटकर पात्र परिवारों को बी पी
एल सूची में शामिल किया जायगा। पंचायत विकास तथा कृषि के मुख्य संसदीय सचिव धर्मवीर सिंह ने पूंडरी में
25 लाख रूपये लागत से बने राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन करने के बाद जिला स्तरीय पंचायती राज
सम्मेलन में बोलते हुये कहा कि बी पी एल नई गाइड लाइन के तहत बी पी एल सूची में शामिल परिवार यदि
मनरेगा के तहत काम नही करेगा तो उसका नाम बी पी एल सूची से काट दिया जायगा।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने निर्णय लिया है कि किसानों के लिये चलाई गई अनाधिकृत लोड की
स्वैच्छिक घोषणा योजना का लाभ बिना मीटर वाले नलकूप उपभोक्ता भी ले सकते है। निगम के प्रवक्ता के
अनुसार जिनका बिल फलैट रेट आधार पर बनता है वो उपभोक्ता भी अनाधिकृत लोड का घोषणा कर बिना
जुर्माना दिये स्कीम का लाभ उठा सकते है। योजना एक जून से 30 अगसत तक जारी रहेगी।

अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण परिषद नई दिल्ली ने हरियाणा पुलिस के सात अंर्तराष्ट्रीय स्तर के
खिलाड़ियों का आगामी 26 अगस्त से 5 सिंतबर तक अमेरिका के न्यूयार्क में होने वाली विश्वपुलिस व फायर गेम्स
में भाग लेने के लिये चयन किया है। इनके नाम है। पुनीत राणा तैराक, दिनेश कुमार व विलेंद्र सिंह मुक्केबाज,
रमेश गुलिया, मनजीत सिंह और मनु पाल पहलवान तथा सीमा अंतिल एथलीट। परिषद ने हरियाणा पुलिस के
कमांडेट राजेंद्र सिंह मोर को उक्त दल का उपप्रबंधक भी नियुक्त किया है। पुलिस प्रवक्ता एस ए एच जैदी के
अनुसार पुलिस महानिदेशक आर एस दलाल ने सभी को ष्शुभकामनाये दी है।

औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद गुरूकुल के निकट अनाधिकृत रूप से पानी का दोहन करते हुये एक प्राइवेट कंपनी के
तीन व्यक्तियों को रंगे हाथो पकड़ा गया है। सरकारी प्रवक के अनुसार अभियुक्तो के विरूद्ध मामला दर्ज कर
लिया गया है।

अपराधियों की धरपकड़ व अपराध पर अकुंश लगाने के लिये झज्जर पुलिस ने डे एड नाइट डोमीनेशन नामक
अभ्यिान चलाया है जो एक महीने तक चलेगा और इसके तहत जगह जगह नाकेंबदी कर चैकिंग की जा रही है।

उत्तर हरियाणा बिजी वितरण निगम ने बिजली के बकाया बिलों की वसूली के लिये चलाये गये अभ्यिान के तहत
इस वर्ष मई तक 21 करोड़ 36 लाख रूपये वसूल किये है और बिल का भुगतान न करने वाले 54 हजार 347
उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्थाई व अस्थाई तौर पर कांटे । निगम के प्रवक्ता के अनुसार इन बकायादारों से 30
करोड़ 58 लाख रूपये वसूले जाने थे। कनेक्शन कटे परिसरों की जांच के लिये विशेष टीमें गठित है तसकि
दोबरा बिजला उपयोग न ही जा सके।

No comments:

Post a Comment