Loading

11 June 2011

प्रादेशिक समाचार-11.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* आज सिरसा जिले में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगभग एक अरब रूपए की विकास परियोजनाओं
की आधारशिला रखी। इंडियन नैशनल लोकदल द्वारा सिरसा में बंद के आह्वान को आज भरपूर समर्थन
मिला।
* राज्य में सभी व्यवसायिक वाहनों को स्पीड गवर्नर लगाने के निर्देश दिए गए है।
* राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों की पेंशन अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशन खातों में चली
जाया करेगी।
* फतेहाबाद में परमाणु संयंत्र के विरोध में अनशन आज 47 वें दिन में प्रवेश कर गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गांव पंजुआना में करोड़ लाख की लागत से बनने वाले नहरी
पानी आधारित जलघर की आधारशिला रखी व श्री हुड्डा ने सांगवान चौक पर श्री गुरू गांबिन्द सिंह मार्ग का
शिलान्यास भी किया। गांव पंजुआना में श्री हुड्डा ने कहा कि सिरसा में विकास कार्य बंद नही होंगे। विकास का
विरोध करने वालों को जनता ने पहचान लिया है। और जनता ऐसे लोगों का साथ नही देगी। उन्होंने विकास
कार्यो पर खर्च की गई रकम का ब्यौरा देते हुए कहा कि इंडियन नैशनल लोकदल के शासन काल में जिले में
लगभग 8 अरब रूपए खर्च किए जा चुके है। इसके इलावा 1 हजार करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाएं
प्रस्तावित है। उन्होंने इनेलो पर प्रहार करते हुए कहा कि उन लोगों ने स्वयं का विकास किया लेकिन जनता का
प्रदेश के विकास पर कोई ध्यान नही दिया। ऐसे लोग विकास विरोधी है और जनता को उन्हे सबक सिखाना
चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन्हें दोबारा सेवा करने का मौका दिया है। उनका प्रयास है कि जनता
से किए वायदों को पूरा किया जाए वे प्रदेश के विकास और जनता सेअकिए वायदों को हर कीमत पर पूरा करेंगे।
सांसद डा अशोक तंवर जो भी मांग करेंगे। उसे अवश्य पूरा किया जाएगा। सांसद व अखिल भारतीय कांग्रेस
कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले को
करोड़ो की सौगात देकर मान बढ़ाया है। गृह राज मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आरोप लगाया कि इनैलो विकास
विरोधी है। प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो को वह पचा नही पा रही और बंद जैसे हल्के
हथकंडे अपना रही है।
इसी दौरान इंडियन नैशनल लोकदल द्वारा बंद के आह्वान को आज सिरसा, रानिया, ऐलनाबाद में पूरा समर्थन
मिला। इनेलो के प्रवक्ता श्री राम सिंह बराड़ ने बताया कि सिरसा की सभी दुकाने व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की अप्रैल में भी सिरसा बंद का ऐलान किया गया था पर उस समय मुख्यमंत्री के दौरे
के अवसर पर किए गए विपक्ष के बंद का आह्वान इतना प्रभावी नही था। इनेलो के महासचिव तथा विधायक श्री
अजय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री विकास का ढिढोरा पीट रहे है जिसे जनता ने बंद को
सफल बनाकर प्रभावित किया है।

हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाड़िया ने कहा है कि लेखक और रचनाकार समाज की तस्वीर पेंश करते है
और जन चेतना को जगाने में उनकी अहम भूमिका होती है। साहित्यकारों ने सदैव समाज को दिशा देने का
कार्य किया है। उन्होंने ये विचार आज नई दिल्ली के विहार भवन में लेखिका श्रीमती रेणुका पालित के कथा
संग्रह गृह की मिठास के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए। राज्यपाल ने कहा कि साहित्य सूजन एवं
तपस्या है। जिसका सुफल समाज को मिलता है पूरा समाज अपना प्रतिविम्ब साहित्यकार की रचना में निहारता है।

हरियाणा के परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर लगवाने के निर्देश जारी किए है। इस
आशय की एक अधिसूचना में सभी परिवहन वाहनों के मालिकों से ए आई एस:018 मानक के स्पीड गवर्नर जो
भारत सरकार की प्राधिकृम एजेंसी से अनुमोदित हो लगवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि स्पीड
गवर्नर खरीदते समय मालिक डीलर से बिल तथा स्पीड गवर्नर के सही मानक होने बारे प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त
करलें।

हरियाणा में अब किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारक को पेंशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की देरी या
असुविधा का सामना नही करना पडेगा क्योंकि राज्य सरकार ने प्रत्येक महीने की 10 तारीख को बैंक खातों में
पैशन जमा करवाने का निर्णय लिा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने अब चंडीगढ़
में बताया कि इस प्रक्रिया से पेंशन वितरण में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में बैक द्वारा 700 पेंशन
धारकों पर एक ग्राहक सेवा केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र पर प्रतिदिन बैक का एक प्रतिनिधि अपनी
सेवाएं देगा जो खाते से लेन देन संबंधी सभी प्रकार का हिसाब किताब रखेगा।

फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र का विशेष कर रहे किसानों का अनशन आज 47 वें
दिन में प्रवेश कर गया है। किसान परमाणु संयंत्र की स्थापना के लिए अपनी उपजाउ भूमि के अधिग्रहण का
पुरजोर विरोध कर रहे है। उनका कहाना है कि यह संयंत्र उपजाउ भूमि में न लगाकर किसी बंजर भूमि में लगाया
जाए ताकि भूमिहर किसान बेघर न हो किसानों ने सरकार से यह अपील भी की है कि वह इस मामले में अड़ियल
रवैया न अपनाएं।

हरियाणा सरकार ने राज्य में लिंगानुपात को संतुलित करने तथा लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए संबंधित
जिला उपायुक्तो की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले में जिला कार्यबल गठित करने का निर्णय लिया है । एक सरकारी
प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि जिला परिषद के चेयरमैन इसके सह अध्यक्ष हांेगे। उन्होंने बताया कि कार्यबल
प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के प्रावधानों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगा। कार्यबल की महीने में एक
बार बैठक बुलाई जाएगी और इसकी मासिक रिर्पोट सदस्य सचिव द्वारा महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को प्रेषित की
जाएंगी।

हिसार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न स्नातक पूर्व एवं स्नामकोत्तर डिग्री कोर्सो के लिए आज राज्य स्तरीय
प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। विश्व ने 4 वर्षीय कृषि में बी एस सी ओनरस डिग्री की 150 सीटों और
फूड साईंस व टैकनोलोजी , बायो अैक्नोलोजी एड मालिक्लूर बायोलोजी व बाये इनवोरमेंशन में एम एस सी डिग्री
की 22 सीटों के लिए परीक्षा ली है। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के चलते सभी 11 केंद्रो पर परीक्षा बिना किसी बाधा के
सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए 7 केंद्रो एवं नगर में 4 केंद्रो में कुल 4 हजार 935 उमीदवारा
परीक्षा में बैठे। विश्व के वाइस चांसलर डा के एस खोखर और रजिस्ट्रार डा एस एस दहिया ने परीक्षा केंद्रो पर
प्रबंधों का जायजा लिया बाद में उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि किसी के स्थान पर
परीक्षा देने का कोई मामला सामने नही आया है।

पंडित भगवत दयाल शर्मा चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक ने कल होने वाली एम बी बी एस , बी एड एस
और बी एम एस प्रवेश परीक्षाओं के लिए समुचित प्रबंध किए है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा सुखबीर सिंह
सांगवान ने बताया है कि इस परीक्षा में लगभग 7 हजार उम्मीदवार भाग लेंगे और इसके लिए 33 परीक्षा केंद्र
बनाए गए है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकने के उद्देश्य से ड्यूटी
स्टाफ को पहचान पत्र जारी किए गए है जिसके बिना किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नही करने दिया
जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए परीक्षा केंद्रो के आस पास धारा 144
लागू कर दी गई है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने निर्णय लिया है कि कृषि फीडरों से ग्रामरण फीडरों पर कनैक्शन
बदलने के लिए ढाणियों में लगने वाले ट्रांसफार्मर का खर्च निगम द्वारा वहन किया जाएगा। निगम के प्रबंध
निदेशक मोहम्द शाईन ने बताया कि मौजुदा योजना के तहत 11 व इससे अधिक आबादी वाली ढाणियों में कृषि
फीडर से घेरलू फीडर में कनैक्शन बदलने के लिए अपने वाला खर्चा सरकार व उपभोक्ता द्वारा आधा आधा वहन
किया जाता है । अब ट्रांसफार्मर पर आने वाला पूरा खर्च निगम द्वारा वहन किया दजाएगा तथा बाकि वास्तविक
खर्चा उपभोक्ता व सरकार के बीच आधा आधा बांटा जाएगा।

No comments:

Post a Comment