आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य की नई खेल
नीति के परिणामस्वरूप ही खिलाड़ी राष्ट्रीय और अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में
बाजी मार रहे है।
* मुख्यमंत्री ने असज भिवानी जिले के गांव धनाना में 77 करोड़ रूपए की लागत से
बनने वाली धनाना समैण ड्रेन का शिलान्यास किया।
* सिरसा के सांसद डाफक्टर अशोकतंवर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को
जिले में बाढ़ को रोकने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है।
* पानीपत जिले के गांव कुटानी में ग्रामीण लोक अदालत के माध्यम से 25 मामलों
का निपटान किया गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज रोहतक में अंतर्राष्ट्रीय जूनियर
चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले सोनीपत जिले के नाहरी गांव के पहलवान प्रदीप
दहिया को शुभकामनांए देते हुए कहा कि यह हरियाणा की नई खेल नीति का ही
परिणाम है कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बाजी मार
रहे है। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों
में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की नई
खेल नीति के तहत प्ले फॉर इंडिया कार्यक्रम के तहत 8 से 14 और 14 से 29 वर्ष तक
के बच्चों में खेल प्रतिभा विकसित करने के लिए टेलेंट हंट के तहत उनका चयन किया
जाता है।
श्री हुड्डा ने कहा कि इस कार्य क्रम के तहत चुने गए बच्चो को खेल प्रशिक्षण देने के
साथ साथ उन्हें 1500 रूपए और 2000 रूपए की छात्रवृति तथा अन्य सुविधाएं भी दी
जाती है। गौरतलब है कि पहलवान प्रदीप दहिया ने साठ किलोग्राम वर्ग में ग्रीको रोमन
स्टाईल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के पहलवान को हरा कर रजत पदक जीता है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हर गांव में पीने का पानी उपलब्ध करवाने
के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध है। भिवानी जिले के गांव धनाना में आज एक रैली को
संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गांव धनाना में 77 करोड़ रूपए की लगात से बन कर तैयार होने
वाली धनाना समैण ड्रेन का उद्घाटन किया जिससे अकेले भिवानी जिले के 35 गांवों
को लाभ होगा।
उन्होंने धनाना रैले में बवानी खेड़ा हलके के विभिन्न विकास कार्यो के लिए दस करोड़
रूपए खर्च करने और बवानी खेड़ा कस्बे में आगामी वित्त वर्ष के बजट से एक महिला
कॉलेज बनाने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव श्री रामकिशन
फौजी की मांग पर बवानी खेड़ा हल्के के मानदंडो को पूरा करने वाले स्कूलों को अपग्रेड
करने प्रस्तावित खेल स्टेडियम और डिस्पैस्री का शीघ्र निर्माण करवाने का भी आश्वासन
दिया । श्री हुड्डा ने बताया कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद भिवानी जिले के विकास
पर लगभग चार हजार एक सौ इकासी करोड़ रूपए खर्च किए गए है जो अपने आप में
एक रिकॉर्ड है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य की वर्तमान सरकार के
अब तक के कार्यकाल के विकास कार्यो और चौटाला सरकार के कार्यकाल के दौरान
करवाए गए विकास कार्यो के तुलनात्मक अध्ययन से यह स्वयं स्पष्ट हो जाएगा कि कौन
गलत है और कौन सही। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका तो एकमात्र लक्ष्य हरियाणा प्रदेश
का विकास है। आज सुबह रोहतक में लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के बाद
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि झूठ की राजनीति ने चौटाला
परिवार की राजनीतिक साख को बुट्टा लगाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन नैशनल लोकदल के पास जनहित से जुड़ा कोई ठोस
मुद्दा नही है।
उन्होंने सवाल किया कि यदि श्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे सिरसा के हितेषी
है तो उन्होंने सत्ता में दरहते हुए इस जिले का विकास क्यो नही करवाया। उन्होंने कहा
कि वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक सिरसा के विकास के लिए 2486 करोड़ रूपए खर्च
किए है जबकि चौटाला सरकार के शासनकाल में लगभग 799 करोड़ रूपये खर्च किए
गए थे। पत्रकारों के सवालों के जवबा देते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि किसी भी प्रदेश के
विकास का पैमाना उसका योजनागत बजट होता है। उनहोंने कहा कि वर्तामन सरकार
के सत्ता में आने से पहले हरियाणा का योजनागत बजट लगभग 22 सौ करोड़ रूपए था
जो अब बढ़ कर 20 हजार 346 करोड़ रूपए हो चुका है।
इंडियन नैशनल लोकदल सुप्रीमो श्री ओम प्रकाश चौटाला पर निशाना साधते हुए
मंख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी आलोचना की श्री हुड्डा ने कहा कि पूरा
चौटाला परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। यही वजह है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो आय से
अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रहा है।
सिरसा के सांसद डॉक्टर अशोक तंवर ने प्रशासनिक एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों
इको निर्देश दिए है कि वे यह सुनिश्चित करें कि इस बार जिले में बाढ़ न आए । आज
विभागीय अधिकारियों के साथ ओटू वीयर और फिरोजाबाद तथा अन्य गांवों का दौरान
करते हुए डॉक्टर तंवर ने कहा कि अधिकारी आगामी निश्चित अवधि तक बाढ़ बचाव से
संबंधित सभी इंतजामों को पुख्ता करें। बाढ़ बचाव इंतजामों से संबंधित किसी भी काम
को हल्के से न लिया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जिले में घग्घर से आई बाढ़ की
वजह से करोड़ो रूपए का नुकसान हुआ था इस बार अधिकारी समय रहते सभी बचाव
कार्य पूरे करे। जिले के बाढ़ से बचाने के लिए बरसात शुरू होने से पहले ही विभिन्न
स्थानों पर घग्घर और रंगाई वाले की सफाई करवाई जाए।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घग्घर नदी में जहॉ कहा भी किसानों
ने सिचंाई के लिए पाइपें दबाई हुई है। उन पाइपों को विभागीय मानदंडो के अनुसार
दबवाएं और पाइपों की लीकेज को बंद करवाए तथा पाईपों के आस पास दीवारे
बनावाए।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री एस एस हुड्डा ने बताया कि ओटू वीयर से
राजस्थान सीमा तक घग्घर नहर की मुख्य धारा को और चौड़ा किया जा रहा है और
घग्घर नदी में बने बंधों को हटवाया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ बचाव कार्यो के लिए
नदी के साथ साथ विभिन्न ड्रेनों की सफाई का कार्य मनरेगा के तहत किया गया है।
पानीपत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के माध्यम से आज मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री
सुनील जिंदल की अध्यक्षता में गांव कुटानी में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया
गया। इस अदालत में कुल 25 मामलों का निपटान किया गया जिनमें 22 इंतकाल के
और तीन दीवानी मामले शामिल थे।
इस अवसर पर ग्रामीण लोक अदालतों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए श्री जिंदल
ने बताया कि इन अदालतों में रिकवरी के केंसो का निपटान करवाने पर दावाकर्ता को
कोर्ट की स्टाम्प फीस वापस मिल जाती है ये ग्रामीण लोक अदालते ग्रामवासियों के लिए
अत्यंत लाभकारी है इनमें मामलों का निपटान दोनों पक्षो की आपसी सहमति से किया
जाता है।
हरियाणा पुलिस के विशेषदलों ने पुलिस की पकड़ से बाहर 35 उद्घोषित अपराधियों
को एक विशेष अभियान के तहत केवल 15 दिन में पकड़ने में सफलता हासिल की है
जबकि कुछ अपराधियों की मृत्यृ हो चुकी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि हिसार
के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हनीफ कुरैशी के निर्देशो पर आठ पुलिस टीमों का गठन
कर उन्हें सूचीबद्ध उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेवारी सौपंी गई। इन
पुलिस टीमों ने अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए केवल 15 दिनो में 35 उद्घोषित अपराधियो
को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक श्री हनीफ कुरैशी ने प्रत्येक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए पांच
सौ रूपए तथा बेल जंपर को पकड़ने के लिए दौ सै रूपए प्रति अपराधी देने की घोषणा
की है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यह अभ्यिान जारी रहेगा।
व्यापारी वर्ग की सम्सयाओं को लेकर आज करनाल में प्रदेश स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का
आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने
हिस्सा लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष श्री
बजरंग दास गर्ग ने प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग को दी जा रही सुविधाओं और
रियायतों का जिक्र किया और केंद्र सरकार से सी एस टी को समाप्त करने की मांग
की। सम्मेलन से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं
को सुलझाने के लिए जल्द ही एक तीस सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा जिसमें
11 सदस्यों का एक कोर गु्रप भी होगा।
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य की नई खेल
नीति के परिणामस्वरूप ही खिलाड़ी राष्ट्रीय और अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में
बाजी मार रहे है।
* मुख्यमंत्री ने असज भिवानी जिले के गांव धनाना में 77 करोड़ रूपए की लागत से
बनने वाली धनाना समैण ड्रेन का शिलान्यास किया।
* सिरसा के सांसद डाफक्टर अशोकतंवर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को
जिले में बाढ़ को रोकने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है।
* पानीपत जिले के गांव कुटानी में ग्रामीण लोक अदालत के माध्यम से 25 मामलों
का निपटान किया गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज रोहतक में अंतर्राष्ट्रीय जूनियर
चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले सोनीपत जिले के नाहरी गांव के पहलवान प्रदीप
दहिया को शुभकामनांए देते हुए कहा कि यह हरियाणा की नई खेल नीति का ही
परिणाम है कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अतंर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बाजी मार
रहे है। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों
में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की नई
खेल नीति के तहत प्ले फॉर इंडिया कार्यक्रम के तहत 8 से 14 और 14 से 29 वर्ष तक
के बच्चों में खेल प्रतिभा विकसित करने के लिए टेलेंट हंट के तहत उनका चयन किया
जाता है।
श्री हुड्डा ने कहा कि इस कार्य क्रम के तहत चुने गए बच्चो को खेल प्रशिक्षण देने के
साथ साथ उन्हें 1500 रूपए और 2000 रूपए की छात्रवृति तथा अन्य सुविधाएं भी दी
जाती है। गौरतलब है कि पहलवान प्रदीप दहिया ने साठ किलोग्राम वर्ग में ग्रीको रोमन
स्टाईल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के पहलवान को हरा कर रजत पदक जीता है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हर गांव में पीने का पानी उपलब्ध करवाने
के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध है। भिवानी जिले के गांव धनाना में आज एक रैली को
संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गांव धनाना में 77 करोड़ रूपए की लगात से बन कर तैयार होने
वाली धनाना समैण ड्रेन का उद्घाटन किया जिससे अकेले भिवानी जिले के 35 गांवों
को लाभ होगा।
उन्होंने धनाना रैले में बवानी खेड़ा हलके के विभिन्न विकास कार्यो के लिए दस करोड़
रूपए खर्च करने और बवानी खेड़ा कस्बे में आगामी वित्त वर्ष के बजट से एक महिला
कॉलेज बनाने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव श्री रामकिशन
फौजी की मांग पर बवानी खेड़ा हल्के के मानदंडो को पूरा करने वाले स्कूलों को अपग्रेड
करने प्रस्तावित खेल स्टेडियम और डिस्पैस्री का शीघ्र निर्माण करवाने का भी आश्वासन
दिया । श्री हुड्डा ने बताया कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद भिवानी जिले के विकास
पर लगभग चार हजार एक सौ इकासी करोड़ रूपए खर्च किए गए है जो अपने आप में
एक रिकॉर्ड है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य की वर्तमान सरकार के
अब तक के कार्यकाल के विकास कार्यो और चौटाला सरकार के कार्यकाल के दौरान
करवाए गए विकास कार्यो के तुलनात्मक अध्ययन से यह स्वयं स्पष्ट हो जाएगा कि कौन
गलत है और कौन सही। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका तो एकमात्र लक्ष्य हरियाणा प्रदेश
का विकास है। आज सुबह रोहतक में लोगों की शिकायतों का निपटारा करने के बाद
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि झूठ की राजनीति ने चौटाला
परिवार की राजनीतिक साख को बुट्टा लगाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडियन नैशनल लोकदल के पास जनहित से जुड़ा कोई ठोस
मुद्दा नही है।
उन्होंने सवाल किया कि यदि श्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे सिरसा के हितेषी
है तो उन्होंने सत्ता में दरहते हुए इस जिले का विकास क्यो नही करवाया। उन्होंने कहा
कि वर्तमान राज्य सरकार ने अब तक सिरसा के विकास के लिए 2486 करोड़ रूपए खर्च
किए है जबकि चौटाला सरकार के शासनकाल में लगभग 799 करोड़ रूपये खर्च किए
गए थे। पत्रकारों के सवालों के जवबा देते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि किसी भी प्रदेश के
विकास का पैमाना उसका योजनागत बजट होता है। उनहोंने कहा कि वर्तामन सरकार
के सत्ता में आने से पहले हरियाणा का योजनागत बजट लगभग 22 सौ करोड़ रूपए था
जो अब बढ़ कर 20 हजार 346 करोड़ रूपए हो चुका है।
इंडियन नैशनल लोकदल सुप्रीमो श्री ओम प्रकाश चौटाला पर निशाना साधते हुए
मंख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी आलोचना की श्री हुड्डा ने कहा कि पूरा
चौटाला परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। यही वजह है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो आय से
अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रहा है।
सिरसा के सांसद डॉक्टर अशोक तंवर ने प्रशासनिक एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों
इको निर्देश दिए है कि वे यह सुनिश्चित करें कि इस बार जिले में बाढ़ न आए । आज
विभागीय अधिकारियों के साथ ओटू वीयर और फिरोजाबाद तथा अन्य गांवों का दौरान
करते हुए डॉक्टर तंवर ने कहा कि अधिकारी आगामी निश्चित अवधि तक बाढ़ बचाव से
संबंधित सभी इंतजामों को पुख्ता करें। बाढ़ बचाव इंतजामों से संबंधित किसी भी काम
को हल्के से न लिया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जिले में घग्घर से आई बाढ़ की
वजह से करोड़ो रूपए का नुकसान हुआ था इस बार अधिकारी समय रहते सभी बचाव
कार्य पूरे करे। जिले के बाढ़ से बचाने के लिए बरसात शुरू होने से पहले ही विभिन्न
स्थानों पर घग्घर और रंगाई वाले की सफाई करवाई जाए।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घग्घर नदी में जहॉ कहा भी किसानों
ने सिचंाई के लिए पाइपें दबाई हुई है। उन पाइपों को विभागीय मानदंडो के अनुसार
दबवाएं और पाइपों की लीकेज को बंद करवाए तथा पाईपों के आस पास दीवारे
बनावाए।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री एस एस हुड्डा ने बताया कि ओटू वीयर से
राजस्थान सीमा तक घग्घर नहर की मुख्य धारा को और चौड़ा किया जा रहा है और
घग्घर नदी में बने बंधों को हटवाया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ बचाव कार्यो के लिए
नदी के साथ साथ विभिन्न ड्रेनों की सफाई का कार्य मनरेगा के तहत किया गया है।
पानीपत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के माध्यम से आज मैजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री
सुनील जिंदल की अध्यक्षता में गांव कुटानी में ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया
गया। इस अदालत में कुल 25 मामलों का निपटान किया गया जिनमें 22 इंतकाल के
और तीन दीवानी मामले शामिल थे।
इस अवसर पर ग्रामीण लोक अदालतों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए श्री जिंदल
ने बताया कि इन अदालतों में रिकवरी के केंसो का निपटान करवाने पर दावाकर्ता को
कोर्ट की स्टाम्प फीस वापस मिल जाती है ये ग्रामीण लोक अदालते ग्रामवासियों के लिए
अत्यंत लाभकारी है इनमें मामलों का निपटान दोनों पक्षो की आपसी सहमति से किया
जाता है।
हरियाणा पुलिस के विशेषदलों ने पुलिस की पकड़ से बाहर 35 उद्घोषित अपराधियों
को एक विशेष अभियान के तहत केवल 15 दिन में पकड़ने में सफलता हासिल की है
जबकि कुछ अपराधियों की मृत्यृ हो चुकी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि हिसार
के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हनीफ कुरैशी के निर्देशो पर आठ पुलिस टीमों का गठन
कर उन्हें सूचीबद्ध उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेवारी सौपंी गई। इन
पुलिस टीमों ने अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए केवल 15 दिनो में 35 उद्घोषित अपराधियो
को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक श्री हनीफ कुरैशी ने प्रत्येक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए पांच
सौ रूपए तथा बेल जंपर को पकड़ने के लिए दौ सै रूपए प्रति अपराधी देने की घोषणा
की है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यह अभ्यिान जारी रहेगा।
व्यापारी वर्ग की सम्सयाओं को लेकर आज करनाल में प्रदेश स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का
आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने
हिस्सा लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष श्री
बजरंग दास गर्ग ने प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग को दी जा रही सुविधाओं और
रियायतों का जिक्र किया और केंद्र सरकार से सी एस टी को समाप्त करने की मांग
की। सम्मेलन से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं
को सुलझाने के लिए जल्द ही एक तीस सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा जिसमें
11 सदस्यों का एक कोर गु्रप भी होगा।
No comments:
Post a Comment