आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मानेसर में सामुदायिक कॉलेज और शिक्षक
क्षमता संवर्धन संस्थान के खुलने से युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़गे।
* सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने सर्वशिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण
स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं को पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये आरक्षण की मांग की है।
* भाजपा के महामंत्री ने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
* राज्य में अलग अलग घटनाओं में नौ व्यक्ति मारे गये है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कौशल विकास से युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़ेगे व
आज मानेसर में समुदाय कॉलेज और शिक्षक क्षमता संवर्धन संस्थान के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे
पहले उन्होंने मानेसर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के नये शिक्षण भवन का उद्घाटन किया जिस पर 15
करोड़ रूपये की लागत आई है। इस मौके पर आयोजित महेंद्र प्रताप सिंह कृषि एवं खेत्र मंत्री श्री सुखबीा
कटारिया , बादशाहपुर से विधायक राव धर्मपाल इग्नू के कुलपति प्रो वी एन राज ष्शेखर पिल्लै व वितायुक्त एवं
तकनीकी शिक्षा विभाग व सचिव श्री अजीत ष्शरण मौजुद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इग्नू के सहयोग से आज
जिस कम्यूनिटी कॉलेज की शुरूआत हुई है वह शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि 6
वर्ष पहले तकनीकी शिक्षा में केवल 23 हजार सीटें थी औी आज बढ़कर सवा लाख हो गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसी
केंद्रीय प्रयोजित योजनाओं के तहत अनुबंधित आधार पर कर्मचारियों की हाने वाली भर्ती में अनुसूचित जाति व
पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण का प्रावधान होना चाहिये। इसके साथ साथ उन्होंने अनुसूचित जाति के विद्याार्थियों
को प्रवेश परीक्षओं की तैयारियों के लिये दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिये जरूरत मंदो की पारिवारिक
आय सीमा बढ़ाने का भी सुझाव दिया। वे आज नई दिल्ली में केद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा
आयोजित सभी प्रदेशों में मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन में बोल रही थ्ी। सम्मेलन का ष्शुभारंभ प्रधानमंत्री डॉ
मनमोहन सिंह ने किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री भुकुल वासनिक ने सभी को सुझाव रखने
का मौका दिया। श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय के सहयोग सो बाबू जगजीवन राम छात्रावास
योजना के तहत हरियाणा में 30 छात्रावास बनाये गये है और जल्द ही प्रदेश के सभी जिलो में ये छात्रा वास
बनाये जायेंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने कहा है कि सूचना प्रौ़द्योगिकी के बदलते इस
युग में सूचना व जनसंपर्क अधिकारियों को भी स्वयं को बदलना चाहिये तथा कॉरपोरेट शैली के अनुरूप सूचना
प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगो के साथ खुद को जोड़ते हुये काम करना चाहिये क्योंकि जलसपंर्क अधिकारी जनता और
सरकार के बीच की कड़ी होते है। आज विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हमें
सरकार की प्रगतिशील नीतियों को आगे बढ़ाना है। विभाग के निदेशक शिवचरण गौड़ ने बैठक में मंत्री को
बताया कि भविष्य में ऐसी बैठकें आयोजित होती रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हरियाणा के उपायुक्तो व पुलिस अधीक्षको की यहॉ 25 जून को
चंडीगढ़ में होनी वाली कॉन्फ्रेस स्थगित कर दी गई है अब यह बैठक 9 जुलाई को होगी।
पी जी आई में हीमोफीलिया के उपचार के लिये आने वाले मरीजो के लिए शुभ समाचार है कि अब उन्हें एटी
हीमोफीलिया फैक्टर 8 और 9 लेने के लिए दिल्ली नही जाना पड़ेगा क्योंकि अब यह पी जी आई एम एस
रोहतक के वार्ड 14 में उपलब्ध होगा। रोहतक में हीमोफीलिया के पंजीकृत 55 मरीज है। इस बीमारी से पीड़ित
मरीज को यदि थोड़ी भी चोट लगती है तो खून बहना बंद नही होता क्योंकि इस बीमारी से खून जमता नही है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्र्ाी वीरकुमार यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है!और
लोगों में भय का माहौल है! श्री यादव आज रेवाडी में पत्र्ाकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार
भ्रष्टाचार के कार्रवाई करने की बजाए विदेशों में जमा काला धन वापस लाने एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ उठने वाली
आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है! भाजपा नेता ने कहा कि भूमि अधिगृहण की आड में प्रदेश में बहुत
बडा घोटाला हुआ है! नहरी पानी व रोजगार के नाम पर अहिरवाल के साथ भेदभाव हो रहा है।
---
फतेहाबाद जिले में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार की मौत के समाचार है। ढानी बवनपुर में 33
वर्षीय व्यक्ति खेत में नलकूप से करंट लगने से मौत हो गई। जबकि बड़ोपल निवासी एक युवक की नहर में डूबने
से मौत हो गई है। एक औरत का दुपट्टा मोटरसाइकिल के टायर में आने से महिला सड़क पर आ गिरी और
मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। एक अन्य घटना में अभाल्की गांव के 32 वर्षीय युवक का इसे आत्महत्या नही
हत्या का मामला बताते है।
राज्य के खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा खेल एवं शारीरिक योग्यता परीक्षण यानी स्पैट उतीर्ण लड़के लड़कियों
के लिए 23 जून से 2 जुलाई तक मनाली में दस दिवसीय इंकिग शिविर लगाया जा रहा है जिसमें कुल 40 लड़के
लड़कियां खिलाड़ी भाग लेंगे।
यमुनानगर में गत दिवस अलग अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दुर्गा गार्डन
कालोनी निवासी जय प्रकाश का शव जंगल में पेड़ से बंधा मिला। दूसरी घटना में बीस वर्षीय युवक का शव
जगाधरी रेलवे स्टेशन ट्रैक के नजदीक पड़ा मिला। वहीं जिले के रादौर कस्बे में ग्राम सचिव के कर्मचारी बाबू
राम सैणी व बिजली निगम के कर्मचारी धर्मपाल की ड्यूटी दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई । अन्य घटना में
यमुनानगर की प्रोफेसर कालोनी निवासी आशीश कुमार ने नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली । उधर
हरबंस पुरा कलोनी तमें गत दिवस ष्शाम को छत पर काम कर रहे दो मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से
बुरी तरह झूलस गए।
हज यात्रा के 2011 के लिये चयनित हरियाणा के उनह ज यात्रियो जिन्होंने पासपोर्ट के लिये आवेदन किया हुआ
है के मामलों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय नई दिल्ली में विशेष अदालत आयोजित कर निपटाया जायेगा और इन
यात्रियो को पासपोर्ट ष्शीघ्र दिये जायेंगे। हज कमेटी के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि ऐसे उम्मीदवार अपने
आवश्यक दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्याल्य नई दिल्ली में संपर्क करें। वहॉ इनकी सूची भेजी जा रही
है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने क्षेत्र में नलकूप कनैक्शन जारी करने का काम तेज करेगा औ इसकी
आगामी जनवरी तक 21 हजार नलकूप कनैक्शन जारी करने की योजना है। निगम के प्रबंध निदेशक मोहम्मद
ष्शाईन ने ऑपरेशन गतिविधियां की समीक्षा बैठक में बताया कि कृषि नलकूपों के लिये मौजुदा उच्च वोल्टेज
वितरण प्रणाली संशोधन करते हुये निगम ने प्राथी किसानों को 3 विकल्प दिये है। जिनके तहत किसान कनैक्शन
ले सकते है।
दिल्ली में बाबा रामदेव के सत्यागृह में पुलिस में पुलिस कार्रवाई के विरोध में पूर्व विधायक एवं सर्वजाति जनता
महापंचायत के अध्यक्ष रधुयादव द्वारा निकाली जा रही पदयात्र्ाा आज नारनौल पहंुच गई! इस मौके पर श्री यादव
ने पत्र्ाकारों से बातचीत में कहा कि आधी रात को पुलिस की कार्रवाई लोकतंत्र्ा की हत्या है और 10 अगस्त 1983
को भी नारनौल कांग्रेस सरकार ने ही पानी की मांग करने वालों पर लाठी चलवाई थी!
-------
राज्य पुलिस ने सिरसा में नकली चांदी के आभूषण बेचने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफतार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इन महिलाओं ने एक दूकान पर जाकर चांदी बेचने का सौदा तय किया और आभूषणो
की जांच पर दूकानदार ने उसे नकली पाया और पुलिस को सूचना दे दी। आरोपियों के कब्जे से दो किलो सात
सौ ग्राम नकली चांदी के आभूषण बरामद हुये है।
एम डी यू रोहतक की एम बी ए प्रवेश परीक्षा कल और एल एल बी प्रवेश परीक्षा 21 जून को आयोजित की
जायगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के अनुसार सभी पात्र अभयार्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा चुके है।
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मानेसर में सामुदायिक कॉलेज और शिक्षक
क्षमता संवर्धन संस्थान के खुलने से युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़गे।
* सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने सर्वशिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण
स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं को पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये आरक्षण की मांग की है।
* भाजपा के महामंत्री ने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
* राज्य में अलग अलग घटनाओं में नौ व्यक्ति मारे गये है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कौशल विकास से युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़ेगे व
आज मानेसर में समुदाय कॉलेज और शिक्षक क्षमता संवर्धन संस्थान के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इससे
पहले उन्होंने मानेसर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के नये शिक्षण भवन का उद्घाटन किया जिस पर 15
करोड़ रूपये की लागत आई है। इस मौके पर आयोजित महेंद्र प्रताप सिंह कृषि एवं खेत्र मंत्री श्री सुखबीा
कटारिया , बादशाहपुर से विधायक राव धर्मपाल इग्नू के कुलपति प्रो वी एन राज ष्शेखर पिल्लै व वितायुक्त एवं
तकनीकी शिक्षा विभाग व सचिव श्री अजीत ष्शरण मौजुद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इग्नू के सहयोग से आज
जिस कम्यूनिटी कॉलेज की शुरूआत हुई है वह शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि 6
वर्ष पहले तकनीकी शिक्षा में केवल 23 हजार सीटें थी औी आज बढ़कर सवा लाख हो गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसी
केंद्रीय प्रयोजित योजनाओं के तहत अनुबंधित आधार पर कर्मचारियों की हाने वाली भर्ती में अनुसूचित जाति व
पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षण का प्रावधान होना चाहिये। इसके साथ साथ उन्होंने अनुसूचित जाति के विद्याार्थियों
को प्रवेश परीक्षओं की तैयारियों के लिये दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिये जरूरत मंदो की पारिवारिक
आय सीमा बढ़ाने का भी सुझाव दिया। वे आज नई दिल्ली में केद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा
आयोजित सभी प्रदेशों में मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन में बोल रही थ्ी। सम्मेलन का ष्शुभारंभ प्रधानमंत्री डॉ
मनमोहन सिंह ने किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्री भुकुल वासनिक ने सभी को सुझाव रखने
का मौका दिया। श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय के सहयोग सो बाबू जगजीवन राम छात्रावास
योजना के तहत हरियाणा में 30 छात्रावास बनाये गये है और जल्द ही प्रदेश के सभी जिलो में ये छात्रा वास
बनाये जायेंगे।
सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री श्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने कहा है कि सूचना प्रौ़द्योगिकी के बदलते इस
युग में सूचना व जनसंपर्क अधिकारियों को भी स्वयं को बदलना चाहिये तथा कॉरपोरेट शैली के अनुरूप सूचना
प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगो के साथ खुद को जोड़ते हुये काम करना चाहिये क्योंकि जलसपंर्क अधिकारी जनता और
सरकार के बीच की कड़ी होते है। आज विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हमें
सरकार की प्रगतिशील नीतियों को आगे बढ़ाना है। विभाग के निदेशक शिवचरण गौड़ ने बैठक में मंत्री को
बताया कि भविष्य में ऐसी बैठकें आयोजित होती रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हरियाणा के उपायुक्तो व पुलिस अधीक्षको की यहॉ 25 जून को
चंडीगढ़ में होनी वाली कॉन्फ्रेस स्थगित कर दी गई है अब यह बैठक 9 जुलाई को होगी।
पी जी आई में हीमोफीलिया के उपचार के लिये आने वाले मरीजो के लिए शुभ समाचार है कि अब उन्हें एटी
हीमोफीलिया फैक्टर 8 और 9 लेने के लिए दिल्ली नही जाना पड़ेगा क्योंकि अब यह पी जी आई एम एस
रोहतक के वार्ड 14 में उपलब्ध होगा। रोहतक में हीमोफीलिया के पंजीकृत 55 मरीज है। इस बीमारी से पीड़ित
मरीज को यदि थोड़ी भी चोट लगती है तो खून बहना बंद नही होता क्योंकि इस बीमारी से खून जमता नही है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्र्ाी वीरकुमार यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है!और
लोगों में भय का माहौल है! श्री यादव आज रेवाडी में पत्र्ाकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार
भ्रष्टाचार के कार्रवाई करने की बजाए विदेशों में जमा काला धन वापस लाने एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ उठने वाली
आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है! भाजपा नेता ने कहा कि भूमि अधिगृहण की आड में प्रदेश में बहुत
बडा घोटाला हुआ है! नहरी पानी व रोजगार के नाम पर अहिरवाल के साथ भेदभाव हो रहा है।
---
फतेहाबाद जिले में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार की मौत के समाचार है। ढानी बवनपुर में 33
वर्षीय व्यक्ति खेत में नलकूप से करंट लगने से मौत हो गई। जबकि बड़ोपल निवासी एक युवक की नहर में डूबने
से मौत हो गई है। एक औरत का दुपट्टा मोटरसाइकिल के टायर में आने से महिला सड़क पर आ गिरी और
मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। एक अन्य घटना में अभाल्की गांव के 32 वर्षीय युवक का इसे आत्महत्या नही
हत्या का मामला बताते है।
राज्य के खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा खेल एवं शारीरिक योग्यता परीक्षण यानी स्पैट उतीर्ण लड़के लड़कियों
के लिए 23 जून से 2 जुलाई तक मनाली में दस दिवसीय इंकिग शिविर लगाया जा रहा है जिसमें कुल 40 लड़के
लड़कियां खिलाड़ी भाग लेंगे।
यमुनानगर में गत दिवस अलग अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दुर्गा गार्डन
कालोनी निवासी जय प्रकाश का शव जंगल में पेड़ से बंधा मिला। दूसरी घटना में बीस वर्षीय युवक का शव
जगाधरी रेलवे स्टेशन ट्रैक के नजदीक पड़ा मिला। वहीं जिले के रादौर कस्बे में ग्राम सचिव के कर्मचारी बाबू
राम सैणी व बिजली निगम के कर्मचारी धर्मपाल की ड्यूटी दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई । अन्य घटना में
यमुनानगर की प्रोफेसर कालोनी निवासी आशीश कुमार ने नहर में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली । उधर
हरबंस पुरा कलोनी तमें गत दिवस ष्शाम को छत पर काम कर रहे दो मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से
बुरी तरह झूलस गए।
हज यात्रा के 2011 के लिये चयनित हरियाणा के उनह ज यात्रियो जिन्होंने पासपोर्ट के लिये आवेदन किया हुआ
है के मामलों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय नई दिल्ली में विशेष अदालत आयोजित कर निपटाया जायेगा और इन
यात्रियो को पासपोर्ट ष्शीघ्र दिये जायेंगे। हज कमेटी के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि ऐसे उम्मीदवार अपने
आवश्यक दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्याल्य नई दिल्ली में संपर्क करें। वहॉ इनकी सूची भेजी जा रही
है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने क्षेत्र में नलकूप कनैक्शन जारी करने का काम तेज करेगा औ इसकी
आगामी जनवरी तक 21 हजार नलकूप कनैक्शन जारी करने की योजना है। निगम के प्रबंध निदेशक मोहम्मद
ष्शाईन ने ऑपरेशन गतिविधियां की समीक्षा बैठक में बताया कि कृषि नलकूपों के लिये मौजुदा उच्च वोल्टेज
वितरण प्रणाली संशोधन करते हुये निगम ने प्राथी किसानों को 3 विकल्प दिये है। जिनके तहत किसान कनैक्शन
ले सकते है।
दिल्ली में बाबा रामदेव के सत्यागृह में पुलिस में पुलिस कार्रवाई के विरोध में पूर्व विधायक एवं सर्वजाति जनता
महापंचायत के अध्यक्ष रधुयादव द्वारा निकाली जा रही पदयात्र्ाा आज नारनौल पहंुच गई! इस मौके पर श्री यादव
ने पत्र्ाकारों से बातचीत में कहा कि आधी रात को पुलिस की कार्रवाई लोकतंत्र्ा की हत्या है और 10 अगस्त 1983
को भी नारनौल कांग्रेस सरकार ने ही पानी की मांग करने वालों पर लाठी चलवाई थी!
-------
राज्य पुलिस ने सिरसा में नकली चांदी के आभूषण बेचने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफतार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इन महिलाओं ने एक दूकान पर जाकर चांदी बेचने का सौदा तय किया और आभूषणो
की जांच पर दूकानदार ने उसे नकली पाया और पुलिस को सूचना दे दी। आरोपियों के कब्जे से दो किलो सात
सौ ग्राम नकली चांदी के आभूषण बरामद हुये है।
एम डी यू रोहतक की एम बी ए प्रवेश परीक्षा कल और एल एल बी प्रवेश परीक्षा 21 जून को आयोजित की
जायगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के अनुसार सभी पात्र अभयार्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा चुके है।
No comments:
Post a Comment