Loading

28 June 2011

प्रादेशिक समाचार 28.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा ने 3250 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर धान की पैदावार का लक्ष्य निर्धारित
किया, समय पर वर्षा होने से औसत पैदावार में वृद्धि की सम्भावना हुई।
* राज्य सरकार ने सिरसा के संचालित बाबू जगजीवन राम छात्रा वास योजना के
तहत 4 करोड़ से अधिक खर्च करके अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए
छात्रावास का निर्माण किया है।
* पिपली के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर पलटने के बाद प्रशासन ने
ऐतितहाती कदम उठाए।
* ंमौसम विभाग ने पंजाब हरियाणा में कई जगह भारी बारिश की संभावना व्यक्त
की।
हरियाणा में अब तक तीन लाख हैक्टेयर क्षेत्र में धान की रोपाई का कार्य हो चुका है
और उम्मीद है कि धान की रोपाई का लक्ष्य समय पर पूरा हो जायेगा। जून मास में
समय पर वर्षा होने से औसत पैदावार में वृद्धि होने की सम्भावना बढ़ गई है। अब तक
औसतन 72.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य से 25 मिलीमीटर अधिक है।
कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि विभाग ने वर्ष 2010-11 के 12
लाख 45 हजार हैक्टेयर धान के क्षेत्र की तुलना में इस वर्ष 12 लाख हैक्टेयर क्षेत्र का
लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा पैदावार की लक्ष्य 2789 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर की
तुलना में इस वर्ष 3250 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है।
उन्होंने बताया कि उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिये सरकार द्वारा प्रदेश भर में गांव
स्तर पर 9 मई से 26 मई तक बीज उपचार अभियान चलाया गया ताकि किसानों को
कम से कम लागत पर बीजों से और भूमि जनित बीमारियों से छुटकारा दिलाया जा
सके।

राज्य सरकार द्वारा सिरसा के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में संचालित बाबू जगजीवन
राम छात्रावास के तहत 4 करोड़ 31 लाख रूपए की राशि खर्च करके अनुसूचित जाति
की छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण किया गया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि इस छात्रावास में 168 छात्राओं के
रहने की सुविधा है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति की लड़कियों के लिए छात्रावास बनाने हेतु केंद्र
सरकार द्वारा शत प्रतिशत अनुदान मुहैया करवाया जाता है। छात्रों के लिए छात्रावास
योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बराबर राशि खर्च की जाती है। स्वैच्छिक
संस्थाओं द्वारा लड़कों के छात्रावास के विस्तार हेतु 45 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार एवं
45 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है जबकि शेष 10 प्रतिशत
राशि स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा वहन की जाती है।

बहुजन समाज पार्टी केंद्र सरकार पैट्रोलियम पदार्थो, डीजल, रसोई गैस और केरोसीन
की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ 30 जून को चंडीगढ़ में धरना प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने
धरना प्रर्दशन के जरिए मूल्य वृद्धि के खिलाफ देश व्यापी जन आंदोलन करने का भी
फैसला किया है। स्थानीय नेताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पहली अप्रैल 2008 से
अब तक पैट्रोल की कीमतों में 12 बार ईजाफा किया है। उन्होंने कहा कि पैट्रोलियम
पदार्थों के मूल्य में वृद्धि करने का सरकार के इस फैसले का कोई आधार नहीं है क्योंकि
अतंर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है।

केंद्र सरकार, शिक्षण संस्थानों में फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए दाखिला को रोकने के लिए
संसद के मॉनसून सत्र में एक विधेयक पेश करेगी। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल
सिब्बल ने नई दिल्ली में बताया कि मंत्रिमंडल ने इस से संबंधित विधेयक के मसौदे को
अपनी मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि अब प्रमाण पत्र डी मैट स्वरूप में तैयार किए
जाएंगे, जिससे इनकी नकल न की जा सके।

हरियाणा में आज दोपहर पिपली के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर पलटने से
टैंकर, टैंकर में भरी गैस लींक हो गई। घटना की जानकरी मिलने के तुरंत बाद कुरूक्षेत्र
के उपायुक्त रजनी कांत, एस डी एम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुॅच गए।
हादसें से दो किलोमीटर की परिधि का क्षेत्र खाली करवा लिया। और वहां पहुॅची फायर
बिग्रेड की गाड़ियों ने गैस के प्रभाव को कम करने के लिए पानी की बौछारे छोड़ी।
करनाल-कुरूक्षेत्र, शाहबाद-कुरूक्षेत्र मार्ग ऐहितहाती तौर पर बंद कर दिए गए है और
टैªफिक को करनाल से लाडवा तथा शाहबाद से लाडवा मोड़ा गया है।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री आर एस दलाल ने आज पंचकुला स्थित मोगीनंद
पुलिस लाईन में हरियाणा पुलिस में शामिल हुई प्रोबेशनल निरीक्षकों की बैठक ली। श्री
दलाल ने निरीक्षकों को हरियाणा की कानून व्यवसथा स्थिति के बारे में बताया और उन्हें
अपनी ड्यिूटी निष्ठा के साथ करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश
दिए।

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मॉनसून के जल्दी पहुॅचने से लोगों को गर्मी और
आर्दता भरे मौसम से राहत मिली है। क्षेत्र में अधिकतम स्थानों पर पारा 3 से 7 डिग्री
सैल्सिस नीचे चला गया है। हरियाणा में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून प्रबल है और पंजाब में
पूरी तरह सक्रिय हो गई है। मौसम विभाग ने दोनों क्षेत्र में मध्यम से भारी वर्षा होने की
संभावना व्यक्त की है। विभाग ने अगले 48 घंटो के दौरान उत्तरी पंजाब और उत्तर
पश्चिमी हरियाणा में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश होने की चेतावनी दी है। कृषि
माहिरों के अनुसार वक्त पर आये मॉनसून धान की फसल के लिये हितकारी है।

यमुनानगर में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए डैम में दरारें आ
गई है जिससे यमुनानगर जिले में बाढ. का खतरा बन गया है। यह डैम पांच वर्ष पहले
बनाया गया था जबकि इसकी आयु 20 वर्ष बताई गई थी। यमुनानगर के लोगों ने
सरकार से मांग की है कि मॉनसून मौसम के मद्देनजर इस डैम की तुरंत मरम्मत
करवाई जाए और अगर मरम्मत सम्भव न हो तो एहितयाती कदत उठाए जाएं।
-----------------------------------

No comments:

Post a Comment