Loading

29 June 2011

प्रादेशिक समाचार-29.06.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पानीपत जिले के गांव बड़ोली में एक कलस्टर
विकसित करेंगी।
* मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों के लिए नई रोजगार गांरटी नीति , हरियाणा खेल विकास फंड
और राष्ट्रमंडल तथा एशियाई खेलों के विजेताओं की पुलिस में नियुक्ति की घोषणा की है।
* हिमाचल प्रदेश में हुई भारी वर्षा से सोम और मारकण्डा नदी में बाढ़ आने से यमुनानगर और मुलाना क्षेत्र
के कई गांवों में पानी घुसा, फसल को नुकसान।
* अंबाला प्रशासन ने टागरी, घग्घर, मारकण्डा व अन्य नदियों के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने का
आह्वान किया।
हरियाणा सरकार कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के मद्देनजर पानीपत जिले के गांव बड़ोली में एक कलस्टर
स्थापित कर रही है। ये कलसटर सात एकड़ भूमि में विकसित किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए 20 करोड़
रूपए की राशि स्वीकृत की है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में यह जानकारी देते हुए बताया कि ये
कलस्टर पानीपत होम कलस्टर समिति की देखरेख में बनाया जायेगा और ये सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त
होगा ताकि कपड़ा उद्योग से जुड़े लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि पानीपत में एक सैंटर फॉर एक्सीलैंसी भी स्थापित की जायेगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा ने आज वर्ष 2010 मे आयोजित राष्ट्रमंडल तथा एशियन खेलों के 37
पदक विजेताओं को उनकी योग्यता एवं खेल प्रर्दशन के आधार पर हरियाणा पुलिस में नियुक्त करने की घोषणा
की ।इन खिलाड़ियों में से पांच की नियुक्ति डी एस पी , 18 की इंसपैक्टर तथा 14 की सब इंसपैक्टर के पद पर
की गई है।
मुख्यमंत्री ने आज चंडीगढ़ में एक पत्रकार वार्ता के दौरान पदक लाओं पद पाओं का नारा देते हुए खिलाड़ियों को
सरकारी नौकरी देने बारे नई रोजगार गारण्टी नीति का खुलासा भी किया । इस मौके मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों
को प्रोफैशनल एवं तकनीकी संस्थाओं तथा विश्वविद्यालयों में तीन प्रतिशत आरक्षण देने तथा हरियाणा खेल
विकास फंड की स्थापना की भी घोषणा की।
श्री हुड्डा ने बताया कि नई नीति के तहत प्रदेश के उम्दा खिलाड़ियों के कल्याण हेतु वित्तीय मदद , अनुदान ,
मैडिकल सहायता तथा उनके लिए प्रशिक्षण प्रबंध करने का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व
खिलाड़ियों के लिए हरियाणा खेल विकास कोष की स्थापना का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिए पांच करोड़
रूपए की समग्र निधि दी जाएगी। इसमें सरकार, गैर सरकारी संस्थाओं एवं औद्योगिक घरानों का भी सहयोग
लिया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में हुई भारी वर्षा से हरियाणा में यमुना, सोम और मारकण्डा नदी में जलस्तर बढ़ गया है।
यमुनानगर भी जोरदार वर्षा होने के बाद यमुना खतरे के निशान तक बह रही है। राज्य सिंचाई विभाग के प्रवक्ता
ने बताया है कि हथनी कुंड बैराज से 97 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। प्रशासन ने यमुना नदी के साथ
लगते गांवों में रैड अलर्ट घोषित कर दिया हैं और लोगों को सावधान रहने को कहा है। हमारे यमुनानगर
संवाददाता ने बताया है कि सोम नदी में पानी बढ़ने से पमजेतो, मदखेड़ी, उद्यमगढ़, गांवों में पानी चला गया है
जबकि भोकारी गांव की कृषि भूमि पानी में डूब गई है। इन गांवों मे आई बाढ़ के पानी के दबाव से दादूपूर
नलवी नहर का किनारा टूट गया है और पानी नहर की और बह रहा है। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया
है। उधर मारकण्डा नदी में पानी बढ़ने से मुलाना क्षेत्र के कई गांव पानी में डूब गए है जिससे हाल ही में बीजी
गई फसलों को काफी नुकसान पहुॅचा है।

ग्रामीण विकास सचिव बी के सिन्हा ने आज पश्चिम त्रिपुरा के संखोता गॉंव में जाति आधारित जनगणना की
शुरूआत की। इसके साथ ही देश भर में जाति आधारित जनगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस अवसर पर
श्री सिन्हा ने बताया कि यह गणना चालू वित्तीय वर्ष के अन्त तक पूरी कर ला जाएगी और इससे प्राप्त आंकड़ों
को अगले वितीय वर्ष शुरू हो रही बारहवी पंचवर्षीय योजना में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा। उन्होने
यह भी बताया कि प्राप्त ऑकड़ों को मनरेगा, इन्दिरा आवास योजना और अन्य केन्द्रीय परियोजनाओं के प्रभावी
क्रियान्वयन और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

म्ुाख्य मंत्री भूपेन्द्र ंिसह हुडडा ने कहा है कि हाल ही में भोपाल में सम्पन्न सीनियर हॉकी चैम्पियनशिप का खिताब
जीत कर आई प्रदेश के हॉकी टीम के सदस्यों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कल नई दिल्ली में,
टीम के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हे उनकी जीत पर बधाई दी। उन्होने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को
बेहतर सुविधाएॅं दी जाएॅंगी। उन्होने खिलाड़ियों को और अधिक लगन के साथ खेलने को कहा ताकि वे राष्ट्रीय
टीम में अपनी जगह बनाकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सकें ।

अंबाला के उपायुक्त समीर पाल सरो ने अंबाला छावनी स्थित टांगरी नदी सहित घग्घर मारकंडा व अन्य नदियों
के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि तीन नदियों के किनारे अवैध
तरीके से रिहायश बनाकर रह रहे लोगों को प्राकृतिक आपदा से जानमाल का नुकसान होने पर कोई मुआवजा
नही दिया जाएगा। इन लोगों के लिए बरसात के मौसम के दौरान धर्मशालाओं में रहने की व्यवस्था की जा रही
है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अपना समान स्वयं ही सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचा देना चाहिए।

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2011-12 के लिए प्रदेश के गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को वेतन,
अनुदान, ग्रेजूएटी तथा संशोधित वेतनमान के अनुसार संशोधित वेतन के बकायों की पहली किश्त देने के लिए
लगभग 22 करेाड़ रूपये की राशि जारी की है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री वीजेंद्र कुमार ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित
जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने जिलों में सहायता प्राप्त स्कूलों के स्वीकृत मैनेजमैंट को इसका वितरण
करने के निर्देश दिये गये है।
,

No comments:

Post a Comment