Loading

07 June 2011

प्रादेशिक समाचार

आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
तिथिः-06.06.2011
मुख्य समाचार:-
ऽ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कृषि नलकूपों पर बढ़ाए गए अनाधिकृत लोड की स्वैच्छिक
घोषणा योजना शुरू की।
ऽ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार, मोजांबिक के कृषि विकास एवं वैज्ञानिक
कौशलवर्धन में सहयोग करेगा।
ऽ हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने 19 जून को प्रदेश में होने वाले पंचायत उपचुनावों को शान्तिपूर्वक
सम्पन्न करवाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये।
ऽ हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सात जिलो के दस गांवों में ग्रामीण लोक अदालतें लगाकर
354 मामलों का निपटारा किया।
भूमिगत जलस्तर का ज्यादा दोहन या वर्षा की कमी के कारण भूमिगत जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है
जिसके कारण किसानों को मजबूरीवश अपने नलकूपों की मोटरों की क्षमता बढ़ानी पड़ रही है।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण की स्वीकृति के बिना नलकूपों पर लोड गैर कानूनी है जिस पर भारी जुर्माना
किया जा सकता है। किन्तु किसानों की सहूलियत को देखते हुए, निगम ने कृषि नलकूपों पर बढ़ाए गए
अनधिकृत लोड की स्वैच्छिक घोषणा शुरू की है जिसके तहत वे बिना जुर्माना, अवैध लोड को नियमित करवा
सकते है। यह जानकारी, सिरसा के उपायुक्त युद्धबीर सिंह ने दी।

कृषि विश्वविद्यालय हिसार और मोजंबिक ने, कृषि एवं विज्ञान के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए सैद्धांतिक
तौर पर सहमति व्यक्त की है।
आज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ के एस खोखर एवं अन्य उच्च अधिकारियों के साथ मोजांबिक से आए उच्च
स्तरीय शिष्ट मंडल की बैठक में यह सहमति हुई।
बैठक में मोजांबिक के कृषि विशेषकर मकई, गेहॅू व चायल जैसी मुख्य फसलों के उत्पादन वृद्धि एवं कृषि
वैज्ञानिकों व छात्रों के कौशलवर्धन के लिए नई रणनीति तैयार करने बारे सहमति बनी।
बैठक में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपने अपने क्षेत्र में लागू किए गए विकास कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत
किया। विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई तकनीकों से प्रभावित होकर मोजांबिक के शिष्टमंडल के नेता
डॉक्टर एनासियों केलविनो मैपोज ने इस बारे में शीघ््रा द्विपक्षीय समझौता किए जाने की मांग की। बैठक में
कृषि वैज्ञानिकों एवं छात्रों के कौशलवर्धन के लिए आपसी आदान प्रदान, कृषि शोध एवं विकास, बीज उत्पदन
एवं कृषि विधियों पर भी कार्य्रक्रम लागू करने पर सहमति बनी।

स्वामी रामदेव और उनके हजारों समर्थकों पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में आज कैथल में कई समाज
सेवी संस्थाओं और राजनैतिक पार्टियों के लोगों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया और शहर में जलूस
प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और लोगों से प्रार्थना करके
बाजार बंद करवाए। दिल्ली के राम लीला मैदान में आधी रात को सोये पुरूष, महिलाओं और बच्चो पर पुलिस
द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों में भारी रोष है। उनका आरोप है कि सरकार ने बाबा के शांति पूर्वक किये जा
रहे अनशन पर इस प्रकार की कार्यवाही करके जलिआवाले बाग की घटना की याद को ताजा किया हैं। बाबा
के समर्थक महावीर, किसान नेता बूटा सिंह और भाजपा नेता रवि भूषण गर्ग ने कहा कि सरकार की
कार्यवाही की वे घोर निंदा करते हैं सरकार जनता द्वारा शांतिपूर्वक किये जा रहे आंदोलन को बलपूर्व दबाना
चाहती है जिसे लोग सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बाबा का बाल भी बांका नही कर सकती। जब
तक सरकार बाबा की मांगे नही मानती और इस घटना पर माफी नहीं मांगती यह आंदोलन जारी रहेगा।
राज्य के हर जिलो से बाबा के समर्थन में रोष प्रदर्शन करने के समाचार मिले है।

हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने 19 जून को प्रदेश में होने वाले पंचायत उप चुनाव शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप
से सम्पन्न करने के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं।
राज्य चुनाव आयुक्त धर्मवीर ने आज चंडीगढ़ में बताया कि आयोग ने प्रत्याशी द्वारा स्वयं या उसके एजेंट या
उसके समर्थकों द्वारा मतदान के दिन, दो से अधिक वाहनों के प्रयोग पर पांबदी लगा दी है।
उन्होंने कहा कि आयोग ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों एवं जिला चुनाव अधिकारियों को भी निर्देश दिये है कि
प्रत्याशियों को मतदान से कम से कम दो दिन पहले निर्धारित फार्म में परमिट जारी किये जाएं। श्री धर्मवीर ने
कहा कि जिला प्रशासन, प्रत्याशी के साथ जाने वाले लोगों तथा उसके समर्थको द्वारा इस्तेमाल किए जाने
वाहनों पर भी कड़ी नजर रखेगा।

राज्य सरकार ने राज्य के पेशनधारकों को देश में किसी भी जगह भ्रमण के लिए जाने दी जाने वाली यात्रा
रियायत छूट के बारे स्पष्टीकरण दिया है।
मुख्य सचिव द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि इस सुविधा के तहत राज्य सरकार के सभी पेशनधारक एक
महीने की पेशन लेने के पात्र है। फिलहाल, पारिवारिक पेशनधारकों के लिए यात्रा रियायत की सुविधा उपलब्ध
नहीं है। परिपत्र के अनुसार, जिन पेशधारकों ने ब्लॉक वर्ष 2008-11 में यह सुविधा नहीं ली है, वे इस वर्ष 31
दिसम्बर तक यह सुविधा ले सकते हैं ।

हरियाणा राज्य विधिक सेवांए प्राधिकरण के तत्वाधान में कल अंबाला जिले के गोला, भिवानी जिले के
बोंदकलां, फतेहाबाद के हरिपुरा, जींद के अमरावली खेरा, राय चांदवाला और घोघरिया, झज्जर के कनोडा,
कैथल के बैदाकरी खुर्द और चाकू लडाना ओर जिला पंचकुला जिले के बीड़, घग्घर गांवों में आयोजित
ग्रामीण लोक अदालतों में सुनवाई के जिए रखे गए 452 मामलों में से 354 मामलों का निपटारा किया गया।
प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि निपटाए गए अधिकांश मामले सिविल , छुटपुट अपराध, इंतकाल, बैंक ऋण
इत्यादि से संबंधित थे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों से स्थानातंरण के लिए आनलाईन आवेदन मांगे हैं। इस बारे
में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जो भी कर्मचारी स्थानातंरण करवाना चाहता है और जो
तीन साल से ज्यादा एक ही स्थान पर है वे विभाग की वैबसाईट पर आनलाईन अपना आवेदन भेज सकता है।


प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
(तिथिः-05.06.2011)
मुख्य समाचार:-
ऽ आवास मंत्रालय वर्ष 2013-14 तक बी पी एल परिवारों के लिए एक करोड़ बीस
लाख मकान बनायेगा।
ऽ हरियाणा सरकार तीन कृषि परियोजनाओं पर 104 करोड़ रूपये खर्च करेगी।
ऽ भाजपा के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रभारी संासद अविनाश राये खन्ना ने बाबा
रामदेव के सर्मथकों पर रात में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को लोकतंत्र की
हत्या बताया है।
ऽ जींद जिले में दस पंचों दो सरपंचों और एक पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पद
का चुनाव 19 जून को होगा।
केंद्रीय आवास मंत्रालय इंदिरा आवास योजना के तहत वर्ष 2013-14 तक गरीबी रेखा से
नीचे रहने वाले परिवारों के लिए एक करोड़ बीस लाख मकानों का निर्माण करेगा।
वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान मंत्रालय का प्रस्ताव इन परिवारों के लिए 27 लाख मकान
बनाने का है।
प्रैस सूचना ब्यूरा के जालंधर कार्यालय से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार गत
दो वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों के लिए इंदिरा आवास योजना के
अंतर्गत साठ लाख मकानों का निर्माण किया गया। मंत्रालय की योजना ऐसे परिवारों को
स्थाई पक्के मकान उपलब्ध करावने की है।

हरियाणा में वर्तामन वित्त वर्ष के दौरान राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत फसलों
का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने , कृषि मशीनीकरण को प्रोत्साहित करने तथा राज्य
में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए तीन प्रमुख कृषि परियोजनाओं पर 104 करोड़
रूपये खर्च किए जाएंगे।
कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि इन तीन प्रमुख परियोजनाओं में
गेहॅू के प्रमाणित बीजों के वितरण पर सबसीडी प्रदान करना, संसाधन संरक्षण प्रौद्योगिकी
को प्रोत्साहन तथा खेतों में जल प्रबंधन शामिल है।
इस परियोजना में साढ़े तीन लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को कवर किया जाएगा तथा
इससे 18 हजार महिला कृषकों तथा 36 हजारी अनुसूचित जाति किसानों सहित साढ़े
तीन लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

पांचवे गुरू श्री गुरू अर्जुन देव जी का शहीदी गुरूपर्व आज पंजाब, हरियाणा तथा
चंडीगढ़ में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है जगह जगह गुरूद्वारों में कीर्तन दरबार सजाए
गए है तथा मीठे पानी की छबीले लगाई गई है। यमुनानगर जिले में गुरूद्वारों में गुरू
अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व धार्मिक श्रद्धा से मनाए जाने की खबरे मिली है। जगाधरी
के ऐतिहासिक गुरूद्वारे हनुमान गेट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पंजाबी
प्रतिनिधि सभा की ओर से गुरूद्वारा भाई मशा सिंह होल में रक्त दान शिविर लगाया
गया वहॉ नगर कीर्तन भी निकाला गया। कैथल में गुरूद्वारा नीम साहब में शहीदी दिवस
के उपलक्ष्य में गुरबानी का पाठ किया गया तथा रागी जत्थो द्वारा शब्द कीर्तन किया
गया। नगर में कई जगह ठंडे पानी की छबीले लगाई गई।

भारतीय जनता पार्टी के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी सांसद श्री अविनाश राय
खन्ना ने कहा है कि बाबा रामदेव तथा उनके समर्थको पर रात को की गई कार्रवाई को
लोकतंत्र की हत्या कहा जा सकता है। यह संविधान में बोलने की स्वतंत्रता को दबाने
की कार्रवाई है। आज चंडीगढ़ में चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू
कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रकोष्ठों की बैठक के बाद मीडिया से बात
करते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लोगों ने बाबा रामदेव को समर्थन
दिया है और उन्होंने किसी प्रकार से कानून का कोई उल्लघंन नही किया था। श्री खन्ना
ने कहा कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और
इसके संबंध में प्रकोष्ठ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को बताएगा।

इंडियन नैशनल लोकदल ने कांग्रेस सरकार द्वारा बाबा रामदेव तथा अनेक समर्थकों पर
की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की कड़े शब्दो में निंदा की है पार्टी प्रमुख तथा हरियाणा के
पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा है कि बाबा रामदेव तथा उनके समर्थकों
द्वारा भ्रष्टाचार और विदेशों में जमा काले धन को वापस ला कर उसे राष्ट्रीय संपत्ति
घोषित किए जाने की मांग को लेकर शुरू किए गए अनशन से बौखला कर कांग्रेस
सरकार ने आधी रात के समय महिलाओं और बच्चों सहित लोगों पर जो जुल्म और
ज्यादती की है उसने न सिर्फ जून 1975 में कांग्रेस द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के दिनों
बल्कि जलियावाला बाग की घटना को भी ताजा कर दिया है। इंडियन नैशनल लोकदल
प्रमुख ने देश के सभी राजनीतिक दलों से एकजुट हो कर इस घटना का कड़ा विरोध
करने का आह्वान किया और कहा कि सरकार की इस हरकत से ये बात साबित होती है
कि कांग्रेस का जनतंत्र में विश्वास नहीं है और देश में फिर से इमरजेंसी लगाने के
हालात पैदा किए जा रहे है।

जींद जिले का उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डॉक्टर अभय सिंह यादव
ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अनुसार जिले में दस पंचों, दो
सरपंचों तथा एक पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पद के लिए 19 जून को उपचुनाव
करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सात जून से नौ जून तक इन रिक्त पदो ंके लिए
सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक नामाकंन भरे जाएंगे और 13 जून शाम चार बजे
तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 19 जून को सुबह आठ बजे से चार बजे ते
होगा। पंचों तथा सरपंचों के चुनाव के लिए मतगणना, मतदान समाप्त होते ही मौके पर
ही करवा दी जाएगा, जबकि पंचायत समिति के सदस्य के लिए वोटो की गिनती बीस
जून को सुबह आठ बजे शुरू की जाएगी।

जो किसान सहकारी बैंक से लिए गए फसली ऋण समय पर अदा करेंगे वे भविष्य में
पड़ने वाली धन की सभी जरूरतों को कम ब्याज पर ऋण ले कर पूरा कर सकते है ऐसे
किसान अपनी सभी जरूरतों जैसे बच्चो के लिए शिक्षा ऋण मकान बनाने के लिए ऋण
आदि सभी दूसरी स्कीमों के लिए पात्र हो जाएंगे।
पानीपत केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री टी एस चट्टा ने जिले में बैंक की
शाखाओं के प्रबंधकों को किसानों को ऋण अदा करने के लिए जागरूकता अभियान
चलाने के लिए आयोजित बैठक में कहा कि किसानों को समय पर ऋण का भुगतान
करने के लिए जागरूक करके उन्हे कर्ज के बोझ से बचाया जा सकता है।
सरकार ने किसानों के लिए सस्ती ब्याज दर पर ऋण के भुगतान की सुविधा प्रदान की
हुई है। किसानों इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय पर अदायगी करने
वाले किसानों को रिवॉल्विग कैश कैडिट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। प्रबंध
निदेशक ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए इस समय जिले में कुछ ब्रिक्री केंद्र
बनाए गए है। जिनके माध्यम से किसानों को उत्तम किस्म के बीज खाद, दवाएं तथा
घरेलू जरूरत का सामान सस्ती दरों पर दिया जा रहा है।

पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के छात्र रहे उत्सव सिंह बैंस को यू पी ए अध्यक्ष श्रभ्मती
सोनियां गांधी नैशनल एडवाइजरी कांउसिल का कंसल्टेट नियुक्त किया गया हैं उत्सव
इस दैरान देश के बच्चो के उत्थान को लेकर बनाई जा रही राष्ट्रीय नीतियों पर काम
करेंगे। गौरतलब है कि नैशनल एडवाइजरी काउंसिल का गठन यू पी ए सरकार के
घोषणापत्र एवं अन्य नीतियों की मॉनीटरिंग तथा इन्हें लागू करवाने के लिए किया गया
है।
नैशनल एडवाइजरी कांउसिल को सहयोग और फंड प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से
दिया जाता है।

समाजिक रूप से पिछड़े लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज भिवानी में ऑल
इंडिया कुम्हार महासभा द्वारा एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महासभा को
राष्ट्रीय सचिव श्री जगदीश भंढोलीवाला ने पिछड़ी जातियों एवं वर्गो में फैली कुरीतियों ,
कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, पर्दा प्रथा, नशाखोरी जैसी बुराईयों को समाज से उखाड़
फैकने के बारे में चर्चा की इस शिविर के माध्यम से उन्होंने बताया कि वर्तमान हुड्डा
सरकार ने कुम्हार समुदाय तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के दस्ताकारों के लिए कला बोर्ड का
गठन किया है जिससे समाज के लोगों को अपनी कला को तराशने और प्रदर्शित करने
का मंच उपलब्ध हुआ है।

No comments:

Post a Comment