Loading

03 July 2011

प्रादेशिक समाचार 03.07.2011

प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा में कन्या भ्रण हत्या रोकने माता तथा बच्चे के स्वास्थ्य की जॉच के लिए एक साफ्टवेयर तैयार
किया गया है।
* राज्य सरकार गॉवों के विकास कार्यो के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत एक हजार रुपए प्रतिवर्ष खर्च
कर रही है।
* सरकार ने स्पष्ट किया हैं कि महिला विकास एंव बाल कल्याण परिषद केंद्र पंचकूला आगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्राधिकृत नहीं है।
* सिरसा जिले में महात्मा गंाधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सौ सौ वर्ग गज के आबंटित प्लॉटो की
रजिस्ट्री दस जुलाई तक करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्या पर शत प्रतिशत अंकुश लगाने, माता तथा बच्चे के स्वास्थ्य की जांच के उद्देश्य से
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मदर एंड चाइल्ड ट्रेकी नाम का एक सॉफटवेयर तैयार किया गया है, जिसे सभी सामुदायिक
स्वास्थ्य केद्रों के कंप्युटर सैंटरों मेें अपलोड भी कर दिया गया है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि इस सॉफटवेयर से माताओं, बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का
पंजीकरण रने में आशा कार्यकर्ता, ए एन एम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। स्वास्थ्य
विभाग द्वारा इन सभी कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिला की पहचान कर, उनके पंजीकरण करने के
लिए फार्म भी वितरित कर दिए गए हैं। ये सभी कर्मचारी संबंधित क्षेत्रों में जा कर गर्भवती महिलओं की पहचान
कर, फार्म भरने का कार्य करेंगे, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के कम्प्यूटरों में फीड कर ऑनलाइन किया
जाएगा। बाद में विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से जानकारी प्राप्त कर भ्रूण हत्या जैसे मामलों, गर्भवती
महिलाओं, माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित मामलों पर प्रभावी कदम उठाए जा सकेंगे।

हरियाणा सरकार गॉंवों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत एक हजार करोड़ रूपए प्रतिवर्ष खर्च कर
रही है। गॉंवों के विकास कार्यों के लिए अब सारा रूपया सीधा पंचायतों के माध्यम से खर्च करवाया जाएगा।
मुख्य संसदीय सचिव श्री धर्मबीर सिंह ने हिसार जिले के गॉंच अगरोहा में महात्मा गाांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी
अधिनियम के तहत किए जा रहे विकास कार्यों के समीक्षा शिविर में यह जानकारी दी। शिविर में खंड अगरोहा,
आदमपुर, उकलाना और बरवाला के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुख्य संसदीय सचिव
ने कहा कि प्रदेा में लगभग छह हजार से ज्यादा पंचायतें हैं। इनमें से केवल चार सौ पंचायतों के पास ही विकास
कार्यों के लिए खुद का फंड है, बाकी की पंचायतें देश तथा प्रदेश सरकार की स्कीमों के माध्यम से गॉंवों में
विकास कार्य करवाती हैं। मनरेगा अधिनियम के अनुसार पंचायतें गॉंवों का चहुॅंमुखी विकास करवा सकती हैं।
इसके लिए धनराशि की कोई कमी नही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में ग्रामीण विकास की सभी
सत्तर हजार करोड़ रूपए की योजनाओं को समायोजित किया गया है। इस अधिनियम के अनुसार गॉवों में सभी
विकास कार्य करवाए जा सकते हैं और मनरेगा एक स्कीम न हो कर कानून बन गया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी ने आगामी चुनावों के मददेनज़र डॉक्टर हर्षवर्धन को
हरियाणा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। श्री जगत सिंह नड्डा को पंजाब का प्रभारी तथा श्री नवजोत सिंह
सिद्धू को दिल्ली का सह प्रभारी बनाया गा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश और
उत्तराखंड के चुनावों की ओर विशेष ध्यान देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हरियाणा सरकार ने महिला विकास एवं बाल कल्याण परिषद केंद्र, पंचकूला को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और
हैल्परों को प्रशिक्षण देने के लिए प्राधिकृत नहीं किया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने आज
चंडीगढ़ में बताया कि यमुनानगर जिले के रादौर में दो प्रशिक्षण केंद्र हैं, जो कस्तूरबा गांधी नैशनल मैमोरियल
ट्रस्ट नामक एन जी ओ के माध्यम से विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं। सरकार ने किसी अन्य गैर सरकारी संगठन
को ऐसा केंद्र चलाने के लिए प्राधिकृत नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा हैल्परों को प्रशिक्षण देने के लिए विभाग द्वारा चलाए जा रहे आठ
अन्य प्रशिक्षण केंद्रों में पंचकूला, गुड़गॉंव, भिवानी, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार, रिवाड़ी और सिरसा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र प्रदेश के लगभग दो जिलों को कवर करता है।

सिरसा जिले के विकास एवं पंचायत विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे महात्मा गांधी
ग्रामीण बस्ती योजना के तहत निशुल्क वितरित किए गए सौ सौ वर्ग गज के सभी प्लॉटों की रजिस्ट्री आगामी दस
जुलाई तक करना सुनिश्चित करें। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती
योजना को भी प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजन के तहत अभी तक जिले के दो सौ सत्तर
गॉंवों में अट्ठाईस हजार छह सौ पैंसठ परिवारों को सौ सौ गज के पलॉट निशुल्क उपलब्ध करवा दिए गए हैं
जिनमें से दस हजार तीन सौ तिरानवे परिवारों को प्लॉटों की गिफट डीड भी करवा दी गई है। प्रवक्ता ने कहा
कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुपालन में निर्धारित की गई प्रद्रह विभिन्न प्रकार की सेवाएं
या मामलों का निपटान निश्चित अवधि में किया जाना चाहिए।
हरियाणा और पंजाब में यमुना और घग्घर नदियों से सटेे गॉवों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।
अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा में यमुनानगर में हथिनी कुंड बैराज से एक लाख क्यूसेक्स से ज्यादा पानी
छोड़ा गया है। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों तथा शिवालिक पहाडित्रयों में भारी वर्षा के कारण हरियाणा की
सोम नदी में बाढ़ आ गई है और मानकपुर, लाला हरिकला, कहनपुरा, उर्जनी, याकूबपुर, भुकड़ी, और चुहाड़पुर
गॉंवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव श्री प्रकाश कारात ने आज रोहतक में पार्टी कार्यकर्ताओं की आम सभा को
संबोधित किया और उसके बाद एक वक्तव्य दिया, जिसका विषय था, वर्तमान दौर में वामपंथ चुनौतियां एवं
भूमिका । देश में एक के बाद एक उभर कर आ रहे भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनका
मूल कारण शासक वर्गों द्वारा अपनाई जा रही वर्गीय नीतियां हैं। श्री कारात ने कहा कि भ्रष्टाचार एक व्यवस्थागत
मुद्दा बन चुका है जिसमें राजनेता, पूंजीपति और नौकरशाहों का एक गठजोड़ कायम है। इसे तोड़ना बेहद
महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त लोकपाल कानून बनाना जरूरी है प्रधानमंत्री को भी
इसके दायरे में आना चाहिए।
न्यायपालिका के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बोलते हुए कम्युनिस्ट नेता ने कहा कि न्यायपालिका को लोकपाल के
दायरे में लाने की बजाय इसके लिए एक विशेष आयोग बनाए जाने की जरूरत है और सांसदों के भ््राष्ट आचरण
पर रोक लगाने के लिए संविधान में संशोधन किए जाने की जरूरत है।
महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए श्री कारात ने कहा कि यू पी ए सरकार को आम आदमी की भूख और पीड़ा के
बजाय कंपनियों के मुनाफे की ज्यादा चिंता है। गत तीन वर्षों से देा में खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ती
जा रही हैं।
पार्टी अभियान के बारे में कम्युनिस्ट नेता ने बताया कि बंगाल में वामपंथ पर हमले के विरोध में मार्क्सवादी
कम्युनिस्ट पार्टी, सी पी आई के साथ मिल कर पहली जुलाई से सात जुलाई तक अभियान चला रही है। इसके
बाद पंद्रह जुलाई से इक्कीस अगस्त तक भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाते हुए देश भर में केद्र सरकार के
कार्यालयों को घेरा जाएगा।

हरियाणा के सहकारिता एवं आवास मंत्री श्री सतपाल सांगवान ने कहा है कि सहकारिता विभग से संबंधित
सोसायटी अथवा बैंकों से ऋण लिए जाने की प्रकिया को सरल बनाया जएगा। आज चरखी दादरी के गॉंव
इमलोटा में उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग को चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में ऋण प्रकिया
को भी सरल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। पूरे प्रदेा में किसानों को ऋण लेने के लिए इधर उधर
भटकना नहीं पड़ेगा, इसके लिए भी अलग से विशेष प्रावधान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को लिने
वाली वृद्धावस्था सम्मान राशि एवं अन्य सामाजिक पेंशन के भुगतान में किसी तरह की देरी होती है तो उस राशि
की अदायगी सरकार द्वारा ब्याज सहित की जाएगी। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पाने के लिए नए आवेदकों के लिए
भी प्रणाली को और सहज किया गया है। इसके तहत आवेदक को स्वयं के ाठ वर्ष की आयु पूरी करने का
प्रमाणपत्र देना होगा। कोई प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने पर चिकित्सक बोर्ड आयु को प्रमाणित करेगा।

हरियाणा पुलिस ने जींद जिले के जजवान गॉंव से कल रात दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे
से तीन पिस्तौलें, सात जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि तीन सदस्यों वाला एक गिरोह गॉंव के निकट वाहन चोरी की योजना बना रहा था। सूचना
मिलने पर सी आई ए स्टाफ ने इलाके की घेराबंदी की और गिरोह के दो सदस्यों को काबू करने में कामयाब रहे
जबकि तीसरा सदस्य मौके से भाग निकला।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान कर ली है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि उनके
गिरोह ने हाल ही में कैथल में एक युवक से एक बाइक तथा पचीस हजार रूपए लूटे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री
अशोक कुमार ने बताया कि गिरफतार लुटेरों से पूछताछ अभी चल रही है और तीसरे लुटेरे को पकड़ने के लिए
पुलिस दल भेजे गए हैं।

No comments:

Post a Comment