आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा में धारूहेड़ा की एक निजी औद्योगिक कम्पनी के प्रबंधन और श्रमिकों के बीच पिछले तीन महीने
से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है।
* हरियाणा सरकार ने सिरसा और फतेहाबाद जिलों के सरकारी गैर सरकारी महाविद्यालयों को चौधरी देवी
लाल विश्वविद्यालय सिरसा से जोड़ दिया है।
* हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के बाद यमुना व सोमनदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा
है।
* केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा है कि दिल्ली पलवल को चार मार्गी तथा दिल्ली बण्ठिडा को दो मार्गी
बनाया जाएगा।
हरियाणा के श्रम और रोजगार मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा के प्रयासों से दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर
स्थित धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की ओमैक्स आटो लिमिटिड कम्पनी के प्रबंधन तथा श्रमिकों के बीच पिछले तीन
महीने से चला आ रहा विरोध समाप्त हो गया है। दोनों पक्षो के बीच गुड़गांव में बीस घंटे तक वार्ता के दौर
चलें। कम्पनी के प्रबंधन की ओर से एन सी कौशिक गौरव और डी पी यादव ने और श्रमिकों की ओर से सत्यपाल
सिंह कुंवर पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार और मन मोहन दुबे ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने सिरसा और फतेहाबाद के लोंगो की चिर लम्बित मांग को पूरा करते हुए शैक्षणिक सत्र
2011-12 से इन दोनो जिलो के सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालयों के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
सिरसा से जोड़ दिया है। कुलपति डा के सी भारद्वाज ने बताया है कि इन जिलो के महाविद्यालयों को इस
विश्वविद्यालय से जोड़ने के संबंध में इस क्षेत्र के लोगो ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आग्रह किया था
और सरकार ने इस मानते हुए सिरसा तथा फतेहाबाद जिलों के महाविद्यालयों को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
सिरसा से जोड़ने का निर्णय लिया है। आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी गई है। हरियाणा के गृह राज्य मंत्री श्री
गोपाल कांडा ने फतेहाबाद तथा सिरसा जिलों के सरकारी तथा गैर सरकारी महाविद्यालयों को चौधरी देवी लाल
विश्वविद्यालय सिरसा से सम्बद्ध करने के लिए सरकार के निर्णय पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति
आभार व्यक्त किया है।
------------------------------------
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने बी ए , बी कॉम , बी एस सी आनर्ज प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के वार्षिक
परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। विश्वविद्यालय किे प्रवक्ता के अनुसार वैबसाइट ूूूण्उकनतवीजंाण्ंबण्पद
पर भी परिणाम उपलब्ध है। इसी परिणाम के आधार पर इच्छुक अभ्यार्थी 19 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क फार्म
भर सकते है। उन्होंने कहा कि बी एड की सारणी में संशोधन किया गया है। संस्कृत अध्यापन ओल्ड न्यू कोड
क्रमांक 14052 तथा 14548 का 25 जुलाई का निर्धारित पेपर प्रशासनिक कारणों के चलते अब 2 अगस्त को
होगा। परीक्षा के समय और केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने पोस्ट मैट्रिक वजीफा योजना के अतंर्गत सभी डिप्लोमा अथवा डिग्री स्तर के छात्रों की फीस
की प्रतिपूर्ति करने संबंधी तकनीकी संस्थाओं को दिशा निर्देश जारी किए है। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री महेंद्र प्रताप
सिंह ने चंडीगढ़ में यह जानकारी देते हुए कहा है कि पोस्ट मैट्रिक वजीफे का लाभ केंद्रीकृत कॉसलिंग के माध्यम
से दाखिला लेने वाले छात्रों के साथ साथ संस्थान स्तर पर प्रवेश पाने वाले अनुसूचित जाति छात्रों को भी दिया
जाएगा।
यह वजीफा प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2011-12 के दाखिले के बाद लागू होगी। इस योजना के तहत अनुसूचित
जाति छात्रवुति संस्थानों में दाखिल हुए कुल छात्रों के 40 प्रतिशत तक ही सीमित होगी। चयन निर्धारित प्रवेश
परीक्षा में योग्यता के आधार पर होगा। 10 वीं की परीक्षा गणित तथा विज्ञान के साथ पास करने की शर्त से
हरियाणा राज्य तकनीकी की शिक्षा बोर्ड द्वारा छूट दी गई है।
------------------------------------
पर्वतीय क्षेत्रों में आज की भारी वर्षा के बाद यमुनानगर और सोमनदी का जल स्तर फिर से बढ़ गया है।
प्रशासनिक अधिकारी पूरी चौकसी बरतने की बात कह रहे है। नहरी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज
दोपहर में हथनी कुंड बराज पर यमुना का जलस्तर 49 हजार 278 क्यूसिक्स और सोमनदी का जलस्तर दादूस्तर
हैड पर 14 हजार क्यूसिक्स दर्ज किया गया। इसमें से लगभग 50 हजार क्यूसिक्स पानी यमुना में छोड़ा गया है।
जिला उपायुक्त अशोक सांगवान का कहना है कि प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से चौकस है।
------------------------------------
इंडियन नैशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला ने दावा किया है
कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी क पलड़ा भारी रहेगा। फतेहाबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में
उन्होंने कहा कि उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन इतना तय है कि चुनाव परिणाम
प्रदेश की भावी राजनीति का भविष्य तय करेगा। यह स्थान पूर्व मुख्य मंत्री श्री भजन लाल के निधन से रिक्त
हुआ है। श्री चौटाला ने भूमि अधिग्रहण नीति की निंदा की और कहा कि परमाणु संयंत्र के लिए सरकार गोरखपुर
के किसानों की उपजाउ भमि का अधिग्रहण कर रही है। भारतीय राष्ट्रीय लोकदल इस का विरोध करता है।
------------------------------------
पंचकूला जिला प्रशासन ने महिलाओं पर घरेलू हिंसा पर अकुंश लगाने के लिए विशेष कदम उठाए है और उनकी
सहायता के लिए हैल्पलाइन की भी शुरूआत की है। एक सरकारी प्रवक्ता के लोगो से आग्रह किया है कि कहीं
पर भी बच्चों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार किसी लावारिस बच्चे बाल मजदूर अपना बाल विवाह , शिशु
हत्या अथवा घरेलू हिंसा का शिकार हो रही महिला के बारे में जानकारी दें। यह सूचना टोलफ्री दूरभाष
18001802056 पर दी जा सकती हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
------------------------------------
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के एस मुनिय्यपा ने कहा है कि आगामी पांच वर्षो में सभी रेलों में शौचालय सुविधा दे दी
जाएगी और आगामी रेल बजट में राशि प्रावधान किया जाएगा। आज करनाल में संवाददाताओं से बातचीत में
उन्होंने कह है कि राज्य सरकारें अगर सहयोग करें तो उनका मंत्रालय सभी राज्यों में निर्माणाधीन सभी
परियोजनाएं आगामी पांच वर्षों में मुकम्मल करने के भरपूर प्रयास करेगा। यात्री सुविधाओं की चर्चा करते हुए
उन्होंने कहा कि आगामी रेल बजट में सभी रेलवे स्टेशनों को साफ और स्वच्छ रखने के साथ साथ अन्य बेहतरीन
सुविधाओं का भी प्रावधान किया जाएगा। रेल राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में रेल यातायात विस्तार के अंतर्गत
दिल्ली से पलवल को चार मार्गी, दिल्ली से बण्ठिडा को दो मार्गी तथा पलवल से मथुरा को तीन मार्गी बनाया
जाएगा।
------------------------------------
हरियाणा तकनीकी की शिक्षा विभाग ने फैशन, टी वी तथा फैशन डिजाईंनिग संस्थान के लिए 9 जुलाई को
नौकरी के लिए साक्षातकार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को यात्रा भत्ता देने का निर्णय लिया है। विभाग के
प्रवक्ता ने बताया है कि लैक्चरर के लिए रेल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का किराया तथा सहायक प्रोफेसर के
पद के लिए द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का रेल किराया दिया जाएगा। जबकि प्रोफेसर के पद के लिए साक्षात्कार
के लिए आने वाले को हवाई जहाज का किराया मिल जाएगा किराया प्रतिपूर्ति यात्रा टिकट प्रस्तुति पर ही की
जाएगी।
------------------------------------
एयर कोमोडोर एस पी सिंह ने सिरसा के वायु सेना स्टेशन के कमांडर का पद भार संभाल लिया है। उन्होंने ग्रुप
कैप्टन अनिल समर वाल से पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर वायु सैनिकों द्वारा प्रस्तुत एक भव्य पैंटेड
समारोह का आयोजन भी किया गया। नए वायु अधिकारी कमांडिग एयर आफिसर कोमोडोर एस पी सिंह एक
फाईटर पायलट है और उन्हें तीन हजार घंटे उड़ान का अनुभव प्राप्त है।
------------------------------------
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा में धारूहेड़ा की एक निजी औद्योगिक कम्पनी के प्रबंधन और श्रमिकों के बीच पिछले तीन महीने
से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया है।
* हरियाणा सरकार ने सिरसा और फतेहाबाद जिलों के सरकारी गैर सरकारी महाविद्यालयों को चौधरी देवी
लाल विश्वविद्यालय सिरसा से जोड़ दिया है।
* हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के बाद यमुना व सोमनदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा
है।
* केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा है कि दिल्ली पलवल को चार मार्गी तथा दिल्ली बण्ठिडा को दो मार्गी
बनाया जाएगा।
हरियाणा के श्रम और रोजगार मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा के प्रयासों से दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर
स्थित धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की ओमैक्स आटो लिमिटिड कम्पनी के प्रबंधन तथा श्रमिकों के बीच पिछले तीन
महीने से चला आ रहा विरोध समाप्त हो गया है। दोनों पक्षो के बीच गुड़गांव में बीस घंटे तक वार्ता के दौर
चलें। कम्पनी के प्रबंधन की ओर से एन सी कौशिक गौरव और डी पी यादव ने और श्रमिकों की ओर से सत्यपाल
सिंह कुंवर पाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार और मन मोहन दुबे ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने सिरसा और फतेहाबाद के लोंगो की चिर लम्बित मांग को पूरा करते हुए शैक्षणिक सत्र
2011-12 से इन दोनो जिलो के सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालयों के चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
सिरसा से जोड़ दिया है। कुलपति डा के सी भारद्वाज ने बताया है कि इन जिलो के महाविद्यालयों को इस
विश्वविद्यालय से जोड़ने के संबंध में इस क्षेत्र के लोगो ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आग्रह किया था
और सरकार ने इस मानते हुए सिरसा तथा फतेहाबाद जिलों के महाविद्यालयों को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
सिरसा से जोड़ने का निर्णय लिया है। आवश्यक अधिसूचना जारी कर दी गई है। हरियाणा के गृह राज्य मंत्री श्री
गोपाल कांडा ने फतेहाबाद तथा सिरसा जिलों के सरकारी तथा गैर सरकारी महाविद्यालयों को चौधरी देवी लाल
विश्वविद्यालय सिरसा से सम्बद्ध करने के लिए सरकार के निर्णय पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति
आभार व्यक्त किया है।
------------------------------------
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने बी ए , बी कॉम , बी एस सी आनर्ज प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के वार्षिक
परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। विश्वविद्यालय किे प्रवक्ता के अनुसार वैबसाइट ूूूण्उकनतवीजंाण्ंबण्पद
पर भी परिणाम उपलब्ध है। इसी परिणाम के आधार पर इच्छुक अभ्यार्थी 19 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क फार्म
भर सकते है। उन्होंने कहा कि बी एड की सारणी में संशोधन किया गया है। संस्कृत अध्यापन ओल्ड न्यू कोड
क्रमांक 14052 तथा 14548 का 25 जुलाई का निर्धारित पेपर प्रशासनिक कारणों के चलते अब 2 अगस्त को
होगा। परीक्षा के समय और केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने पोस्ट मैट्रिक वजीफा योजना के अतंर्गत सभी डिप्लोमा अथवा डिग्री स्तर के छात्रों की फीस
की प्रतिपूर्ति करने संबंधी तकनीकी संस्थाओं को दिशा निर्देश जारी किए है। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री महेंद्र प्रताप
सिंह ने चंडीगढ़ में यह जानकारी देते हुए कहा है कि पोस्ट मैट्रिक वजीफे का लाभ केंद्रीकृत कॉसलिंग के माध्यम
से दाखिला लेने वाले छात्रों के साथ साथ संस्थान स्तर पर प्रवेश पाने वाले अनुसूचित जाति छात्रों को भी दिया
जाएगा।
यह वजीफा प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2011-12 के दाखिले के बाद लागू होगी। इस योजना के तहत अनुसूचित
जाति छात्रवुति संस्थानों में दाखिल हुए कुल छात्रों के 40 प्रतिशत तक ही सीमित होगी। चयन निर्धारित प्रवेश
परीक्षा में योग्यता के आधार पर होगा। 10 वीं की परीक्षा गणित तथा विज्ञान के साथ पास करने की शर्त से
हरियाणा राज्य तकनीकी की शिक्षा बोर्ड द्वारा छूट दी गई है।
------------------------------------
पर्वतीय क्षेत्रों में आज की भारी वर्षा के बाद यमुनानगर और सोमनदी का जल स्तर फिर से बढ़ गया है।
प्रशासनिक अधिकारी पूरी चौकसी बरतने की बात कह रहे है। नहरी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज
दोपहर में हथनी कुंड बराज पर यमुना का जलस्तर 49 हजार 278 क्यूसिक्स और सोमनदी का जलस्तर दादूस्तर
हैड पर 14 हजार क्यूसिक्स दर्ज किया गया। इसमें से लगभग 50 हजार क्यूसिक्स पानी यमुना में छोड़ा गया है।
जिला उपायुक्त अशोक सांगवान का कहना है कि प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से चौकस है।
------------------------------------
इंडियन नैशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला ने दावा किया है
कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी क पलड़ा भारी रहेगा। फतेहाबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में
उन्होंने कहा कि उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन इतना तय है कि चुनाव परिणाम
प्रदेश की भावी राजनीति का भविष्य तय करेगा। यह स्थान पूर्व मुख्य मंत्री श्री भजन लाल के निधन से रिक्त
हुआ है। श्री चौटाला ने भूमि अधिग्रहण नीति की निंदा की और कहा कि परमाणु संयंत्र के लिए सरकार गोरखपुर
के किसानों की उपजाउ भमि का अधिग्रहण कर रही है। भारतीय राष्ट्रीय लोकदल इस का विरोध करता है।
------------------------------------
पंचकूला जिला प्रशासन ने महिलाओं पर घरेलू हिंसा पर अकुंश लगाने के लिए विशेष कदम उठाए है और उनकी
सहायता के लिए हैल्पलाइन की भी शुरूआत की है। एक सरकारी प्रवक्ता के लोगो से आग्रह किया है कि कहीं
पर भी बच्चों एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार किसी लावारिस बच्चे बाल मजदूर अपना बाल विवाह , शिशु
हत्या अथवा घरेलू हिंसा का शिकार हो रही महिला के बारे में जानकारी दें। यह सूचना टोलफ्री दूरभाष
18001802056 पर दी जा सकती हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
------------------------------------
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के एस मुनिय्यपा ने कहा है कि आगामी पांच वर्षो में सभी रेलों में शौचालय सुविधा दे दी
जाएगी और आगामी रेल बजट में राशि प्रावधान किया जाएगा। आज करनाल में संवाददाताओं से बातचीत में
उन्होंने कह है कि राज्य सरकारें अगर सहयोग करें तो उनका मंत्रालय सभी राज्यों में निर्माणाधीन सभी
परियोजनाएं आगामी पांच वर्षों में मुकम्मल करने के भरपूर प्रयास करेगा। यात्री सुविधाओं की चर्चा करते हुए
उन्होंने कहा कि आगामी रेल बजट में सभी रेलवे स्टेशनों को साफ और स्वच्छ रखने के साथ साथ अन्य बेहतरीन
सुविधाओं का भी प्रावधान किया जाएगा। रेल राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में रेल यातायात विस्तार के अंतर्गत
दिल्ली से पलवल को चार मार्गी, दिल्ली से बण्ठिडा को दो मार्गी तथा पलवल से मथुरा को तीन मार्गी बनाया
जाएगा।
------------------------------------
हरियाणा तकनीकी की शिक्षा विभाग ने फैशन, टी वी तथा फैशन डिजाईंनिग संस्थान के लिए 9 जुलाई को
नौकरी के लिए साक्षातकार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को यात्रा भत्ता देने का निर्णय लिया है। विभाग के
प्रवक्ता ने बताया है कि लैक्चरर के लिए रेल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का किराया तथा सहायक प्रोफेसर के
पद के लिए द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का रेल किराया दिया जाएगा। जबकि प्रोफेसर के पद के लिए साक्षात्कार
के लिए आने वाले को हवाई जहाज का किराया मिल जाएगा किराया प्रतिपूर्ति यात्रा टिकट प्रस्तुति पर ही की
जाएगी।
------------------------------------
एयर कोमोडोर एस पी सिंह ने सिरसा के वायु सेना स्टेशन के कमांडर का पद भार संभाल लिया है। उन्होंने ग्रुप
कैप्टन अनिल समर वाल से पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर वायु सैनिकों द्वारा प्रस्तुत एक भव्य पैंटेड
समारोह का आयोजन भी किया गया। नए वायु अधिकारी कमांडिग एयर आफिसर कोमोडोर एस पी सिंह एक
फाईटर पायलट है और उन्हें तीन हजार घंटे उड़ान का अनुभव प्राप्त है।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment