Loading

20 July 2011

प्रादेशिक समाचार 20.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
1. हरियाणा सरकार ने राष्ट््रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले अपने क्षेत्रों के
विकास के लिए 716 करोड़ रूपये से अधिक राशि आवंटित की है ।
2. राज्य सरकार राष्ट््रीय राजधानी के लिए मुनक कनाल में यमुना का 610
क्यसिक पानी छोड़ने पर सहमत हो गई है ।
3. राज्य सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिये हैं कि वे लोगों को दी जानी
वाली सेवायों के लिये तय समयसारणी का दृढता से पालन करें ।
4. केन्द्र सरकार ने देश में अगले शिक्षा स्तर से साझा मडिकल प्रवेश परीक्षा
कराने का फैसला किया है ।
---------------------------------
हरियाणा सरकार ने राष्ट््रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ने वाले अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों के
लिए राष्ट््रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड के साथ संयुक्त परियोजनाओं के लिये 716
करोड़ रूप्ये से अधिक की राशि निर्धारित की है । आज चण्डीगढ़ में मुख्य सचिव उर्वशी
गुलाटी की अध्यक्षता में परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई । बैठक
में बताया गया कि राष्ट््रीय राजधानी क्षेत्र बोर्ड द्वारा विभिन्न 44 योजनाओं के लिये धन
राशि उपलब्ध कराई जा रही है जिनकी कुल लागत 8658 करोड़ रूप्ये से भी अधिक है

----------------------------------
हरियाणा सरकार राष्ट््रीय राजधानी के लिए मुनक कनाल में यमुना का 610 क्यसिक पानी
छोड़ने पर सहमत हो गई है । यह सल्लाई हरियाणा द्वारा दिल्ली को नांगलोई के पास
दिये जा रहे 125 क्यसिक पानी से अतिरिक्त होगी । इसके साथ ही मंत्रियों के समूह ने
नई दिल्ली में एक बैठक में हरियाणा और दिल्ली के बीच लम्बे समय से चले आ रहे
जल विवाद को सुलझा लिया है । केन्द्र ने इस विवाद को सुलझाने के लिये गृह मंत्री
पी. चिन्दमबरम की अध्यक्षता में इस वर्ष गत जनवरी में 4 सदस्सीय मंत्रियों के समूह का
गठन किया था ।
----------------------------------
हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि यमुना नदी पर रेणुका किशव
और लखवार व्यासी जलाश्यों का शीध्र निर्माण किया जाये । कल नई दिल्ली में उपरी
यमुना नदी कमेटी की चौथी बैठक में मुख्य मंत्री भुपिन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि
हरियाणा में यमुना नदी ही ऐसी नदी है जंहा सारा साल भर पानी रहता है और सरकार
इस हर बुन्द की उपयोग राज्य के विकास में करना चाहती है । उन्होंने कहा कि उन्होंने
लाइन चैनल के निर्माण में दिल्ली प्रदेश को 165करोड़ रूप्ये की बकाया राशि तथा
हथनी कुंड बराज के निर्माण में उत्तर प्रदेश और दिल्ली की ओर से बाकी राशि का
मुद्दा भी उठाया है । बैठक में दिल्ली की मुख्य मंत्री, हरियाणा की सिचांई मंत्री तथा
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की ओर से संबधित मंत्रियों ने भाग लिया ।
-------------------------------
प्ंाजाब के सिचांई मंत्री जनमेजा सिंह सेखो ने कहा है कि अगर हरियाणा सरकार ने
हांसी बुटाना नहर के साथ-साथ बनाई जा रही दिवार का काम न रोका तो पंजाब के
साथ हरियाणा के सैंकड़ों गांव की बाढ़ चपेट में आ जाएगें । आज दीवार वाले क्षेत्र का
दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरा उन्होंने कहा कि बाढ़ के लिये केनद्र
और हरियाणा सरकार जिम्मेवार होंगी ।
------------------------------------
राज्य सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा
लोगों को सेवायें देने के लिये जारी समयसारणी की दृढ़ता से पालन करने के निर्देश
दिये हैं
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री महेन्द्र प्रताप ने बताया कि राज्य सरकार ने लोगों को समय पर
सेवाएं देना सुनिश्चित करने के लिये 15 सेवाओं की समयसारणी तय की है उन्होंने
बताया कि अनुसूचित जाति, जन जाति एवं पिछड़े वर्गों को निवास प्रमाण पत्र 7 कार्य
दिनों के भीतर जारी कर दिये जाएगें जबकि भूमि इंतकाल 5 कार्य दिवसों की भीतर
सविकृत हो जायेगे और लोगों को मूल रिकार्ड की प्रतियां भी प्रदान कर दी जाएगी ।
-----------------------------------
केन्द्र सरकार ने अगले शिक्षा स्तर से देश के सभी मैडीकल कालजों में दाखिले के लिये
साझा प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया । कल नई दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय,
भारतीय चिकित्सा और परिषद और केन्द्रीय माध्यमीक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की
बैठक में यह फैसला लिया गया । स्वास्थ्य सचिव के. चन्द्रमोली ने इस फैसले की पुष्टि
की है । देश भर में 330 मैडिकल कालेजों में दाखिले के लिये हर साल लगभग 10
लाख छात्र मैडिकल प्रवेश परीक्षा देते हैं ।
-----------------------------------
यमुनानगर जिले में आज 2 अलग-अलग हादसों में एक छात्रा सहित दो लोगो की मौत
हो गई । मिली सुचना के अनुसार बिजली क्रैट लगने से गोविन्दपुरी निवासी एक 30
वर्षीय महीला की मौत हो गई उधर दूसरी घटना में पटेल नगर निवासी एक छात्र की
टरक की चपेट में आने से मौत हो गई ।
------------------------------------
राष्ट््रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एम. शशिधर रेडी ने राज्य सरकारों को
कहा है कि वे किसी आपदा के दौरान गर्भवती महिलाओं की देखभाल का विशेष ध्यान
रखें । कल गुड़गाव के निकट सोहना में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन स्तर को
संबोधित करते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि किसी भी आपदा के समय आबादी की 5
प्रतिशत संख्या गर्भवती महिलाओं की होती है जिसके दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन योजनाओं
को तैयार करते वक्त उनकी जरूरतों को पुरा करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये
जाये । इस कार्यक्रम में उत्तरी क्षेत्र के 10 राज्यों से करीब 30 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे
हैं ।
------------------------------------
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अपने अधीन आने वाले जिलों में 10 वितरण
ट््रासफार्मर केन्द्र स्थापित किये हैं ताकि क्षतिग्रस्त ट््रासर्फामरों को यथा शीघ्र बदला जा
सके । निगम के प्रवक्ता ने बताया कि इन वितरण केन्द्रों में 8000 से अधिक ट््रासफार्मर
उपलब्ध कराये गये हैं और्र क्षतिग्रस्त ट््रासर्फामरों की शीघ्र मरम्मत की जिम्मेवारी संबधित
स्टोर एवं वर्कशाप अधिक्षक अभियन्ताओं की होगी ।

No comments:

Post a Comment