दिनांक : ०८.०८.२०११
०८००
समाचार प्रभात
-------
मुख्य समाचार :-०८००
समाचार प्रभात
-------
- एम वी जहाज से तेल रिसाव के कारण मुंबई तट को खतरा, तटरक्षक बल ने दुष्प्रभाव से निपटने के लिए अभियान शुरू किया।
- सरकार ने कालेधन का पता लगाने और कर-चोरी रोकने के प्रयास तेज किए।
- दिल्ली सरकार ने विभिन्न एजेंसियों से राष्ट्रमंडल खेलों पर नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के विस्तृत जवाब तैयार करने को कहा।
- सीरिया में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई में ७५ लोगों की मौत।
- इंगलैंड के साथ टेस्ट श्रृंखला के लिए, घायल जहीर खान की जगह आर पी सिंह टीम में शामिल।
-------
मुंबई तट के पास पनामा के जहाज एम वी रैक के तीन दिन पहले डूबने के बाद अब उससे तेल रिसाव शुरू हो गया है। तटरक्षक अधिकारियों का कहना है कि हर घंटे डेढ़ से दो टन तेल का रिसाव हो रहा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कल गेटवे ऑफ इंडिया, गोराई, अक्सा, जुहू और वरसोवा में समुद्र तटों के पास तेल की परतें देखी गईं। इन स्थानों से समुद्र जल के नमूने लिये गए हैं और उन्हें विश्लेषण के लिए भेजा गया है।हमारी संवाददाता के अनुसार जहाज से तेल रिसाव की पुष्टि होने के बाद, स्थिति की समीक्षा के लिए मुंबई में जहाजरानी महानिदेशक ने कल बैठक की। इसमें पर्यावरण प्रदूषण के खतरों से निपटने के उपायों पर विचार किया गया।
पिछले गुरूवार मुम्बई के पास अरब सागर में डूबे पनामा के माल वाहक जहाज एम वी रेक से तेल का रिसाव होने से पर्यावरण पर खतरा बना हुआ है। रक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार रात के बाद से रेक केरियर में से डेढ़ से दो टन प्रति घंटे की औसत दर से तेल रिस रहा है। यह तेल जहाज के आस-पास के करीब सात नोटिकल माईल इलाके में फैल गया है। पर्यावरण सुरक्षा अभियान के तहत कोस्टगार्ड के गस्ती जहाज, समुद्र प्रहारी और संकल्प को तेल रिसाव को रोकने और इसके फैलाव को नियंत्रित करने के काम में लगाया गया है। पर्यावरण विशेषज्ञो के अनुसार अगर ये काला तेल और ज्यादा समुद्र में फैलता है तो इससे मेंग्रोस को नुक्सान पहुंच सकता है। बहरहाल कमीश्नर ऑफ फिशरीज ने मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया है और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की हिदायत दी है। स्विटी कोठारी आकाशवाणी समाचार मुम्बई।
----
सरकार ने देश में काले धन का पता लगाने और कर चोरी रोकने के प्रयास तेज कर दिये हैं। इन प्रयासों में कर रिटर्न की जांच, सर्वेक्षण, जुर्माना लगाना और कुछ मामलों में मुकदमा चलाना शामिल है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि करदाताओं के बारे में सूचना इकट्ठी करने, उसका मिलान करने और उसे जारी करने के बारे में सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयकर विभाग ने विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना का इलैक्ट्रॉनिक मशीनों की सहायता से मिलान करने के लिये एक समेकित करदाता आंकड़ा प्रबंधन प्रणाली भी कायम की है।-------
कांग्रेस ने डाक्टर मुरली मनोहर जोशी पर लोक लेखा समिति की विवादास्पद रिपोर्ट को दोबारा जारी करने का आरोप लगाया। डाक्टर जोशी टू-जी घोटाले की जांच कर रही लोक लेखा समिति के अध्यक्ष हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा लोकलेखा समिति पर राजनीति कर रही है।आज जोशी जी पीएसी के चेयरमेन की हैसियत से विदेश मूव कर रहे हैं। वो भारतीय जनता पार्टी के लीडर की हैसियत से ............................. अभी तक भारतीय जनता पार्टी ............. करती थी कि जेपीसीएन चाहिए। आज जेपीसी अपना कार्य काम रही है और पीएसी को वो राजनीति का एक अड्डा बनाना चाहते है जो बहुत अनफोर्चुनेट है।
-------
भाजपा ने डॉक्टर जोशी का समर्थन किया है और कहा कि दोबारा रिपोर्ट जारी करने में कुछ भी गलत नहीं है। पार्टी प्रवक्ता एस एस आहलूवालिया ने कहा है कि अभी तक रिपोर्ट को स्वीकृति नहीं दी गई है। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने ये कहते हुए रिपोर्ट डाक्टर जोशी को वापिस कर दी थी कि इसे पूरी समिति का समर्थन प्राप्त नहीं है।-------
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने संकेत दिया है कि वह प्रधानमंत्री को लोकपाल बिल के दायरे से बाहर रखने के बारे में उसी शर्त पर विचार कर सकते हैं जब सरकार सिविल सोसायटी की अन्य मांगों को मानने के लिए तैयार हो जाती है। श्री हजारे ने कल औरंगाबाद में संवाददाताओं से कहा कि वह इस मुद्दे पर सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।-------
राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दिल्ली सरकार पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सी ए जी रिपोर्ट में लगाए अनियमितताओं के आरोपों के बारे में दिल्ली सरकार ने संबंधित विभागों से अपना विस्तृत जवाब तैयार करने को कहा है। दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने जिन विभागों और एजेंसियों की परियोजनाओं पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है, उनसे कहा गया है कि वे खर्च के ब्यौरे सहित इन परियोजनाओं की पूरी जानकारी तैयार रखें ताकि सी ए जी रिपोर्ट का स्पष्टीकरण तुरंत दिया जा सके।------
राष्ट्रपति ने कानून की शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों से कहा है कि वे अपने पाठ्यक्रमों में अंतरराष्ट्रीय कानून को भी शामिल करें। बंगलुरू में कल नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के १९वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने विधि संकायों से आग्रह किया कि वे वैश्वीकरण के इस युग में अपने आपको समय के अनुसार ढालें। -----
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत, गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एक सौ सड़सठ लाख परिवारों को पिछले महीने की १५ तारीख तक निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। योजना के तहत देशभर में ९८ लाख गांवों को मुफ्त बिजली दी गई है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि सरकार ने देश में इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं।-------
गुरूदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन १९४१ में महान कवि का देहान्त हुआ था। पश्चिम बंगाल सरकार ने निगोशियेबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट के तहत आज अवकाश की घोषणा की है। इस अवसर पर राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। दिल्ली में भी संगीत नाटक अकादमी, संस्कृति मंत्रालय और ललितकला अकादमी ने रविन्द्रनाथ ठाकुर की ७१ वीं पुण्यतिथि पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये हैं।-------
उत्तराखंड में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं। राज्य के विभिन्न भागों में पिछले २४ घंटों के दौरान बारिश हुई है।बद्रीनाथ राजमार्ग छिन्नका और पागल नाला के पास भू-स्खलन से आज सुबह एक बार फिर बंद हो गया। उधर केदार नाथ मार्ग नाला पानी में मलवा आने से अवरूद्ध है। जबकि गंगोत्री मार्ग कल से ही बंद है। रास्ते बंद होने से सैकड़ों तीर्थ यात्री जगह-जगह फंसे हुए है। प्रशासन सड़कों को दुरूस्त करने में लगा है। इस बीच रास्ते बंद होने से सुदूर वर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणो की मुसीबतें बढ़ गई है। राघवेश पाण्डे आकाशवाणी समाचार देहरादून।
-------
उधर मध्यप्रदेश में वर्षा के बाद कई नदियां उफान पर हैं।पिछले चौबीस घण्टों के दौरान बुंदेलखण्ड विंध्य महा कौशल ग्वालियर और चंबल क्षेत्रो में अच्छी बारिश हुई। जल स्तर बढ़ने के चलते जबलपुर बर्गी बांध के १९ गेट खोल दिए गए। वर्षा जनित हादसों में विदिशा मंडला और शिवपुर में नौ लोगों की मौत हो गई। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले २४ घंटों के राज्य के सभी हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। कुछ इलाकों भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ''पब्लिक स्पीक'' का विषय है - अदालतों में लम्बित मामलों के शीघ्र निपटाने के उपाय।यह कार्यक्रम एफ.एम. गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नंबर - ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी.टी.एच.-डी.डी. डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
-------
सीरिया में विपक्षी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकारी सैनिकों ने दीर-अल-ज+ोर और सूला में प्रदर्शनकारियों पर हमला किया है, जिसमें ७५ से ज्यादा लोग मारे गए हैं। कार्यकर्ताओं ने बताया कि दीर-अल-ज+ोर में कम से कम ५० लोग उस वक्त मारे गए जब सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर अचानक हमला बोल दिया। भारी बमबारी के बाद शहर के अनेक इलाकों में टैंकों और बख्तरबंद गाडियों ने प्रवेश किया। होम्स प्रांत में कम से कम २६ और इदलिब में छह लोग मारे गए।राष्ट्रपति बशर अल असद ने सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को उचित बताया है।
------
अरब लीग ने सीरिया सरकार से कहा है कि वह उन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक तरीके अपनाना बंद करे जो सुधारों की मांग को लेकर मार्च से प्रदर्शन कर रहे हैं। अरब लीग ने कहा कि वह सुरक्षा की स्थिति से चिंतित है। अल अरबिया चैनल से प्रसारण में इस आशय का एक बयान जारी किया। इस बीच, सउदी अरब ने विचार विमर्श के लिए दमिश्क से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।
----
पाकिस्तान के कराची में पिछले २४ घंटों में १३ लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार जातीय और राजनीतिक दुश्मनी के कारण उन्हें निशाना बनाया गया। कई शवों पर प्रताड़ना के गहरे निशान हैं। कराची में पिछले कई दिनों से साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हो रही हैें।जुलाई में हिंसक घटनाओं में दो सौ से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
-----
विकसित देशों के समूह जी सात के वित्तीय प्रमुखों और केन्द्रीय बैंकों ने वैश्विक बाजारों में निराशा के माहौल को दूर करने के आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया है। एक बयान में नकदी प्रवाह को सुनिश्चित करने और बाजारों की वित्तीय व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा वित्तीय स्थायित्व और आर्थिक विकास के लिए समन्वित दृष्टिकोण अपनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है।----
यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक ने कल एक आपात बैठक के बाद घोषणा की कि वह उन यूरोपीय देशों में सरकारी बॉन्ड खरीदेगा, जो गंभीर ऋण संकट का सामना कर रहे हैं। विशलेषकों का मानना है कि इटली और स्पेन के बॉन्ड खरीदे जा सकते हैं। यूरोजोन और अमरीका में कर्ज संकट के कारण पिछले हफ्ते दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई थी।---
भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान चोट के कारण इंग्लैंड के साथ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। ज+हीर खान को लॉर्ड्स में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। ज+हीर के स्थान पर बांए हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज आर.पी. सिंह को टीम में शामिल किया गया है।-----
समाचार पत्रों से संसद की लोकलेखा समिति पर फिर राजनीतिक घमासान शुरू होने पर नई दुनिया लिखता है कांग्रेस ने रिपोर्ट पर सवाल उठाया, पीएसी को राजनीतिक मंच बनाने का आरोप। आज समाज ने मतभेद शीर्षक से लिखा है- जोशी द्वारा तैयार पीएसी रिपोर्ट पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने। राष्ट्रीय सहारा लिखता है- दोनों पक्षों ने लड़ाई का होमवर्क पूरा किया, आज संसद में भाजपा सरकार को घेरेगी।
अमरीकी संकट की आंच खाड़ी पहुचीं, लिखता है अमर उजाला। खाड़ी के ज्यादातर शेयर बाजार कल अपने निचले स्तर पर बन्द हुए। सउदी अरब के बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई।
इस बीच, नई दुनिया के मुख पष्ठ की खबर ध्यान खींचती है- भारत अमरीका को कर्ज देने के मामले में दुनिया के शीर्ष १५ देशों में शामिल। भारत ने अमरीका को करीब ४१ अरब डॉलर का कर्ज दिया है।
जनसत्ता के पहले पन्ने पर मुम्बई तट के नजदीक डूबे जहाज से तेल रिसाव की खबर चित्र के साथ है। दैनिक भास्कर के शब्द है मुम्बई के समुद्र में आफत का रिसाव।
नवभारत टाइम्स, अमर उजाला और दैनिक भास्कर ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-३ पर शनिवार रात कई घंटे बिजली गुल होने पर लिखा है- अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस टर्मिनल पर ग्रहण जैसी स्थिति हो गई। उड़ानों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। हिन्दुस्तान का शीर्षक है- आसमानी यात्री, जमीनी फसाना।
बिजनेस भास्कर ने पहले पन्ने पर विस्तार से दिए आलेख में आगाह किया है कि मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं। इतिहास में पहली बार ग्राहकों को पर्याप्त अधिकार दिए गये हैं। नई व्यवस्था में ग्राहक खाद्य पदार्थ का नमूना लेकर स्वयं परीक्षण करवा सकते हैं।
इकॉनोमिक टाइम्स का विश्लेषणात्मक आलेख है पिछले छह वर्षों में करीब ५० ज्वाइंट वेंचर टूटे। कारोबारी समझौते दस साल भी नहीं चले। पत्र ने इसे शीर्षक दिया है- कारोबारी गलियारों में नया तराना, अब सलामत नहीं रहा दोस्ताना।
-------
08 August, 2011
THE HEADLINES:
- Oil spill from sunken ship threatens Mumbai's shores; Coast Guard launches operation to neutralise adverse effect of the spill.
- Government steps up efforts to unearth black money and prevent tax evasion.
- Delhi Government asks different agencies to prepare a detailed reply to all allegations made by CAG in its report on Commonwealth Games.
- At least 75 people killed in government crackdown against protestors in Syria.
- R.P.Singh to replace injured Zaheer Khan in the test series against England.
<><><>
The sunken Panamian Ship MV Rak has started spilling oil that has reached the Gateway of India, Juhu beach, Versova, Gorai and Aksa yesterday threatening Mumbai's shores. The Coast Guard has launched an operation to neutralise the adverse effect of the spill. Our correspondent has filed this report:
As feared by ecologists, oil has started leaking from MV RAK, the ship that sank at the entrance of Mumbai harbour on 4th of this month. According to officials, the spill was noticed yesterday and is taking place at a rate of 1.5 tonnes per hour. The Indian coast guard ship Samudra Prahari, which was patrolling the seas, immediately responded and used an oil spill dispersant to neutralise the spill. A helicopter was also pressed into service. Operation "Pariyavaran Suraksha" has now been launched by the coast guard. People on Juhu beach noticed tar balls and patches of oil at the beach. Environmentalists fear that if more oil reaches the shores, mangroves could be affected.
Alpana Pant Sharma, AIR News, Mumbai.
<><><>
Environment and Forests Minister Jayanthi Natarajan has denied any delay in issuing environmental clearance for projects and said they were given within the specified period. She said in Chennai that while around 75 per cent of the projects are cleared by state governments, the rest are cleared by regional offices of the Environment and Forests Ministry.
<><><>
Government has stepped up efforts to unearth black money in the country and prevent tax evasion. This includes scrutiny of tax returns, surveys, imposition of penalty and launching of prosecution in appropriate cases. Official sources said, Information Technology is also being used in collection, collation and dissemination of taxpayer information. The Income Tax Department has also set up an Integrated Taxpayer Data Management System to electronically collate Information collected from various sources. The sources said, information received from Financial Intelligence Unit about suspicious transactions are being investigated by the Department. It has also set up two specialized wings to investigate the cases relating to foreign companies, expatriates and non-residents indians.
<><><>
Delhi Government has directed concerned agencies to prepare detailed replies to all allegations made by the Comptroller and Auditor General of India, CAG. A Delhi government Spokesman told AIR that all departments and agencies whose projects figure in the CAG report for any sort of irregularities, wrong-doings and procedural lapses have been asked to be ready with their replies at the earliest. Delhi Chief Minister Sheila Dikshit had said on Saturday that action will be taken if any wrongdoing is found by the Public Accounts Committee looking into the issue.
<><><>
The Congress has charged Public Accounts Committee chairman MM Joshi with re-circulating the controversial report on the 2G scam. Party spokesman Abhishek Singhvi said in New Delhi that it amounted to making the committee partisan and motivated. Congress MP Sanjay Nirupam said, the PAC Chairman is not maintaining decorum and should be replaced.
Without circulating the opinion of the experts, our chairman has started circulating the same report which deserves to be thrown in the garbage. So my point is that Mr. Chairman is not at all maintaining decorum and he is basically playing politics, that's why I am demanding from BJP that to protect the dignity of PAC Mr. Chairman should be replaced and some body else should come.
<><><>
President Pratibha Devi Singh Patil has asked law schools to incorporate international law in their curriculum. Addressing the 19th convocation of National Law School of India University in Bangaluru yesterday, Mrs Patil asked the faculty members to keep pace with time especially in the context of globalisation. She said the legal systems must be able to cope with the impact of 21st century in the field of IT, biotechnology, medicine and intellectual property. Mrs Patil has concluded her 3 day visit to the city.
<><><>
The Opposition activists in Syria say that government forces have attacked civilians in Deir al-Zour and Sula, killing more than 75 people. They say, at least 50 people died when soldiers stormed Deir al-Zour, the largest city in the east and a scene of frequent protests. Scores of tanks and armoured vehicles are reported to have entered several areas of the city after a heavy bombardment that began before dawn.
<><><>
The Arab League has called on the Syrian Government for immediate stopping of violence against the protesters who have been demanding reforms since the middle of March. It said, it was increasingly concerned about the security situation in the region.
Meanwhile, Saudi Arabia has recalled its Ambassador from Damascus for consultations. Saudi King Abdullah said this in a statement, appealing to Syria's leaders to stop the "killing machine" and the bloodshed. He also said that the happenings in Syria are not acceptable to Saudi Arabia.
<><><>
Separate bomb blasts in southern Afghanistan have killed 10 policemen and wounded nine civilians. The policemen were killed yesterday when their vehicle hit an improvised explosive device in Kandahar province. In the city of Lashkar Gah, in Helmand province, another improvised bomb wounded nine people.
<><><>
In Britain, police in Tottenham in north London, have appealed for calm after Saturday night's riots which left shops looted, buildings burnt out and vehicles overturned. The rioting erupted at the end of a protest against the police after they shot dead a young man on Thursday. Fifty-five people arrested during the disorder are being questioned.
<><><>
Financial chiefs and central bankers of the G7 nations early today pledged to take all necessary measures to support financial stability and growth as nervous global markets re-opened. A statement issued by them said, they were committed to taking coordinated action where needed, to ensuring liquidity, and to supporting financial market functioning, financial stability and economic growth.
The European Central Bank, ECB yesterday said, it would make major purchases of Eurozone bonds in the latest move to stem a debt crisis that has world leaders scrambling for a global response.
<><><>
In Madhya Pradesh, most parts of the state are receiving moderate to heavy showers. Our correspondent reports that capital Bhopal is receiving showers since last night.
Bundelkhand, Vindhya, Mahakaushal, Gwalior and Chambal regions of the state have received considerable rainfall during the last 24 hours. Rivers and streams are in spate at several places. In Jabalpur , nineteen gates of Bargi dam were opened yesterday. Nine people have been killed in Vidisha, Mandla and Sheopur in rain related incidents. According to Met department all the parts of state might receive rains or thundershowers during the next 24 hours. Heavy rains have been predicted at isolated places.
Shariq Noor, AIR News, Bhopal.
<><><>
In Uttarakhand, the national highways leading to Badrinath, Kedarnath and Gangotri, have been blocked due to landslides following intermittent rain. Various places in the state experienced rain during the last 24 hours. Here more from our correspondent:
Bandrinath national highway has been blocked once again due to landslide near Chinkara and Pagalnala whereas road leading to Kedarnath shrine in Garhwal region has been closed near Naulapani. Meanwhile, efforts are on to repair the Gangotri route which was damaged yesterday following the torrential rains. As per reports, villagers and pilgrims are facing difficulties due to road blockage in Garhwal region.
Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
<><><>
The death anniversary of Gurudev Rabindranath Tagore is being observed throughout West Bengal today. The Nobel laureate Poet died on this day in 1941. The State Government has declared a holiday under Negotiable Instrument act in all government offices to pay homage to Gurudev Tagore. Our correspondent reports that a number of programmes have been organised to mark the occasion.
The day is being spent somberly and with solemnity. The day may mark the death anniversary of Ravindra Nath. But it also reminds all Bengalis that the poet lives on even so many years after being consigned to flame. He is immortal in the linguistic fabric, the cultural milieu and in fact the daily life of all Bengals
Tagore is immortal in the life of all Bengalis as he comes as a philosopher and guide to each and every Indian through his work even so many years after his death. He will always be remembered with reverence.
Sudeep Banerjee, AIR News, Kolkata.
<><><>
Indian pacer Zaheer Khan has been ruled out of the Test and ODI series against England due to a hamstring injury. A BCCI statement said, R P Singh will replace Zaheer in India's Test, ODI and Twenty-20 squad for the series.
<><><>
And, In the on-going 2011 Commonwealth Wrestling championships in Melbourne, India bagged a rich haul of medals. In the women's freestyle, they won five gold, seven silver and one bronze. The Men also performed impressively by clinching five gold, seven silver and one bronze.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme will bring you a discussion tonight on " MEASURES TO EARLY SETTLEMENT OF PENDING CASES IN COURTS." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can pose questions to the experts sitting in our studios the number is: 2331-4444.
This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
T-3 powerless for 4 hours, flights hit-report the Hindustan Times, Mail Today and most other papers this morning. A massive power failure paralysed the airport to such an extent on Sunday that it resulted in chaos and stranded passengers with over a hundred international and domestic flights being affected.
Coast guard battle to contain Mumbai oil spill, writes The Pioneer adding that officials fear that the spill has spread upto seven nautical miles. Photographs of the oil slick on Juhu beach have been displayed on most front pages this morning.
Government scramble to calm markets, writes The Times of India. According to the paper, after the recent degrading of the US credit rating, authorities across the globe were frantically trying to take measures to reassure spooked markets. According to the Economic Times, however, the world is unlikely to plunge into double dip recession, despite the loss of US credit rating as the fall looks more like a buying opportunity rather than the start of another recession. The global economy however is slowing down writes the paper and the trend is likely to continue for a few years.
The government braces for BJP onslaught writes The Hindu in a front page story. The opposition plans a privilege motion against Minister of State for Sports Ajay Maken for misleading the house by saying that the decision on how the CWG committee would be constituted was done during the NDA tenure. The opposition also plans to take up the matter on the just released CAG report on last year's controversial CWG games. In a related story The Times of India writes that the PMO played a key role in appointing Kalmadi to head the Organising Committee of the CWG.
And finally, mindless snacking is a problem for many weight watchers. Now scientists have developed a new device that can be worn like a watch but is a Pedometer for eating. The Times of India has reported this story.
[]><><><[]
No comments:
Post a Comment