Loading

06 September 2011

समाचार News 05.09.2011

०५.०९.२०११

मुख्य समाचार : -
  • सीबीआई ने कर्नाटक में अवैध खनन मामले में रेड्डी बंधुओं को इस महीने की १९ तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेजा।
  • भूमि अधिग्रहण विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी। कल संसद में पेश किये जाने की संभावना।
  • गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर शोर-शराबे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।
  • कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सौमित्र सेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर अब लोकसभा में आगे कार्यवाही नहीं होगी।
  • शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति ने उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किये। श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा- युवाओं को पे्ररित करने में शिक्षकों की भूमिका अहम।
  • अमरीकी ओपन टेनिस के मिक्स्ड डबल्स र्क्वाटर फाइनल में आज लिएंडर पेस तथा इलिना वेस्नीना की जोड़ी का मुकाबला मार्सिन मैटकोवस्की और ओल्गा गोवोर्तसोवा की जोड़ी से।

-----
हैदराबाद में विशेष सीबीआई अदालत ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री तथा ओबलापुरम खनन कंपनी के मालिक जी. जर्नादन रेड्डी और इसके प्रबंध निदेशक श्रीनिवास रेड्डी को कर्नाटक में अवैध खनन मामले में इस महीने की १९ तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि सीबीआई ने अदालत से दोनों आरोपियों से और पूछताछ करने के लिए अपनी हिरासत में देने की अपील की है। मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी।

सीबीआई के अनुसार जर्नादन रेड्डी के घर से तीन करोड़ रुपया और ३० केजी सोना बरामद हुआ है। इसमें यह भी कहा गया है कि ओबलापुरम माइनिंग कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवास रेड्डी के घर से डेढ़ करोड़ रुपया और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। जर्नादन रेड्डी पर हुए सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी ने अपनी आपत्ति उठाई है। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर ने साफ किया है कि सीबीआई रेड के पीछे कांग्रेस का हाथ नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से गुजारिश की है कि आंध्रप्रदेश सरकार के अनुरूप वह भी अवैध खनन के मामले को सीबीआई को सौंप दे। उन्होंने यह भी मांग की है कि लोकायुक्त रिपोर्ट के ऊपर कार्रवाई शुरू हो और सरकार दोषी अधिकारियों के विरूद्ध का कार्य करे। सुधीन्द्र आकाशवाणी समाचार बैंगलूरू।
इससे पहले, सीबीआई दोनों आरोपियों को बंगलौर से हैदराबाद लाई थी।

-----
कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा है कि खनन घोटाले में रेड्डी बंधुओं की गिरफ्‌तारी, सत्ता का दुरूपयोग करने वाले हर व्यक्ति के लिए सबक होना चाहिए। श्री मोइली ने कहा कि ये गिरफ्‌तारी सही दिशा में एक कदम है, हालांकि ये देरी से उठाया गया है। इस मामले में जगन रेड्डी की भूमिका के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी, चाहे कोई किसी भी राजनीतिक दल से सम्बद्ध हो।

-----
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि अवैध खनन मामले में रेड्डी बंधुओं के शामिल होने के बारे में सीबीआई की जांच राजनीतिक बदले की कार्रवाई नहीं है।

अगर कोई ऐसी जांच होती है जिसमें विपक्ष को परेशानी होती है तो यह आरोप लगाया जाता है और सीबीआई के काम काज में अक्सर मीन-मेक निकाली जाती है। दुर्भाग्य से जब जांच की आंच विपक्ष तक पहुंचती है तो उन्हें सीबीआई फरिश्ता लगने लगती है। इसी से विपक्ष के दोहरे मापदण्ड का पता चलता है।

-----
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि खनन व्यवसायी रेड्डी बन्धुओं के व्यवसायिक और व्यक्तिगत मामलों से उसका कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी नेता एस.एस अहलूवालिया ने कहा कि पार्टी आरोप तय हो जाने के बाद ही रेड्डी बंधुओं पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सीबीआई का दुरूपयोग कर रहा है।

-----
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री के एन नेहरू के भाई के एन रामाजियम को आज सुबह केरल के कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्‌तार कर लिया गया। उन्हें दुबई से एमिरेट्स की उड़ान से हवाई अड्डे पहुंचते ही गिरफ्‌तार किया गया। रामाजियम भूमि हथियाने के मामले में अभियुक्त हैं।

-----

भू-अधिग्रहण विधेयक के कल संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है। उच्च सरकारी सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज इस विधेयक को मंजूरी दे दी। विधेयक का उद्देश्य भू-अधिग्रहण के बारे में एक पारदर्शी कानूनी ढांचा तैयार करना है। प्रस्तावित विधेयक के अनुसार सार्वजनिक उद्देश्य के लिए भूमि अधिग्रहण को छोड़कर, भूमि अधिग्रहण के अन्य सभी मामलों में कम से कम ८० प्रतिशत लोगों की सहमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इस विधेयक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए भू-अधिग्रहण के अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं। नए विधेयक के अंतर्गत राज्यों को अपने अलग भू-अधिग्रहण कानून बनाने की छूट होगी।

-----
गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति के मुद्दे पर आज भी भारतीय जनता पार्टी ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही में बाधा डाली। उन्होने गुजरात के राज्यपाल द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति की वैधता का मुद्दा उठाया। बार-बार के स्थगन के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने उत्तरप्रदेश में दो वकीलों की हत्या का मुद्दा भी उठाया।

-----
संसद में शोर-शराबे के बीच आज भारतीय स्टेट बैंक के सहायक बैंक, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के हस्तांतरण का अधिकार रिजर्व बैंक से लेकर केंद्र सरकार को देने संबंधी विधेयक पारित कर दिया गया। लोकसभा ने राज्यसभा द्वारा मंजूर संशोधन को अनुमोदित करने के बाद विधेयक पारित कर दिया।

-----
लोकसभा में राष्ट्रीय अकादमी न्यासी विधेयक-२०११ पेश किया गया। इस विधेयक के अंतर्गत इलैक्ट्रॉनिक या डीमेट फार्मेट में शैक्षणिक योग्यताओं का एक राष्ट्रीय डाटाबेस बनाया जाएगा, जिससे प्रमाण-पत्रों को प्रमाणित किया जा सकेगा और उन्हें दोबारा जारी किया जा सकेगा।

-----
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सौमित्र सेन लोकसभा में महाभियोग से बच गए हैं। सदन की आज की कार्यसूत्री में यह मुद्दा शामिल था। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने सदन को बताया कि श्री सेन ने इस महीने की पहली तारीख को त्यागपत्र दे दिया है, इसके बाद सदन की भावनाओं को देखते हुए महाभियोग का प्रस्ताव समाप्त कर दिया गया। आज सुबह सरकार ने लोकसभा के नेता और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और संसदीय कार्य मंत्री पवनकुमार बंसल की बैठक में महाभियोग की कार्यवाही को आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया। अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार और राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श भी किया था। हमारे संसदीय संवाददाता ने बताया है कि लोकसभा में श्री सेन के खिलाफ न्यायालय के रिसीवर के रूप में दुराचरण और वित्तीय अनियमितताओं के लिए महाभियोग चलना था। राज्यसभा ने पिछले महीने की १८ तारीख को भारी बहुमत से महाभियोग प्रस्ताव पारित किया था।

-----
राष्ट्रपति ने कहा है कि युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने शिक्षकों से कहा कि वे युवाओं के लिए आदर्श बनें ताकि उनमें भी ईमानदारी के साथ साथ भ्रष्टाचार और कदाचार से लड़ने का गुण पैदा हो सके।

राष्ट्र के विकास की बहुत सी जरूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उनको शिक्षा और बौद्धिक क्षमता और दक्षता देकर सक्षम बनाने के लिए शिक्षकों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। हमें विश्व के सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों की स्पर्धा के बराबर हमारी नई पीढ़ी को बनाना है। इसलिए हमारे शिक्षकों को सहयोग और सम्मान दिया जाना चाहिए।
राष्ट्रपति ने स्कूल में भर्ती का अनुपात बढ़ाने का आह्‌वान किया।
इससे पहले राष्ट्रपति ने उल्लेखनीय योगदान की लिए २९८ शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये।

-----
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि सरकार देश के सभी बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और वे भी इस लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दें। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून में स्कूलों और बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाने की क्षमता है।

-----
प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि बंगलादेश की उनकी दो दिन की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के ठोस समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। ढाका के लिए रवाना होने की पूर्व संध्या पर डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि उनके साथ बंगलादेश की सीमा से लगने वाले उत्तर-पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्री भी ढाका जा रहे है, जिससे पता चलता है कि भारत बंगलादेश के साथ व्यापक आधार पर बातचीत करना चाहता है।
डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि वे बंगलादेश के राष्ट्रपति से भेंट करेंगे और आपसी सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के नेताओं से भी मिलेंगे। उन्होंने बंगलादेश को विकास प्रयासों में भारत के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

-----
विदेश सचिव रंजन मथाई ने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान भारत, व्यापार संतुलन के बारे में कुछ रियायतों की घोषणा कर सकता है।
तीस्ता नदी के पानी के बंटवारे के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उठाई गई आपत्तियों के बारे में उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के हितों का ख्याल रखा जायेगा।

हम तीस्ता नदी के पानी के बंटवारे के बारे में सहमति पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जो सभी पक्षों को मान्य हो। हमारी संघीय व्यवस्था में राज्य सरकारों की सहमति के बिना कुछ भी नहीं किया जाता है और न ही किया जायेगा। हम जो भी समझौता करेंगे वह उन्हें मान्य हो साथ ही वह बंगलादेश को भी स्वीकार हो।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री की ढाका यात्रा बहुत ही महत्वपूर्ण होगी और इससे दोनों देशों के बीच संबंधों का एक नया अध्याय शुरू होगा।

नई दिल्ली को एक ओर जहां जल और सीमा के मुद्दों और प्रत्यावर्तन पर समझौतों की उम्मीद है। वहीं बंगलादेश एनक्लेव सुचारू आवागमन और व्यापार के क्षेत्र में प्रगति की अपेक्षायें रखता है। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देश विपक्षीय समझौते से आगे बढ़ते हुए भुटान, नेपाल और म्यामांर को मिलाकर एक क्षेत्रीय उपसमूह का गठन करने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। जिससे न केवल इन देशों के बीच व्यापार और वाणिज्य समृद्ध होगा बल्कि ये देश प्रगति की नई कहानी लिख सकते हैं। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार दिल्ली।

-----

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला कल साउथ हैम्प्टन में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल शाम छः बजे से प्रसारित किया जाएगा। इस बीच, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दायें पैर के अंगूठे की चोट के कारण एक-दिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। विशेषज्ञों ने सचिन को चार सप्ताह के विश्राम की सलाह दी है।
अमरीकी ओपन टेनिस में आज मिक्स्ड डबल्स र्क्वाटर फाइनल में लिएन्डर पेस और एलेना वेस्नीना का मुकाबला मार्सिन मैटकोवस्की और ओल्गा गोवोर्तसोवा से होगा। पुरूष डबल्स प्री-र्क्वाटर फाइनल में लिएन्डर पेस और महेश भूपति की जोड़ी सोमदेव देवबर्मन और ट्रीट कॉनरैड ह्‌यूई से खेलेगी।
चीन के ओर्डोस में एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी में कल भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा। भारत ने पहले मैच में चीन को हराया था, जबकि जापान से उसका मैच ड्रा रहा था।

-----
मुम्बई के शेयर बाजार में तीन दिन से चली आ रही तेजी रूक गयी और सेंसेक्स १०८ अंक गिरकर सोलह हजार ७१३ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफटी २३ अंक फिसलकर पांच हजार १७ पर जा पहुंचा। पये के बीस पैसे कमजोर होने की वजह से एक डालर का मूल्य ४५ रूपये ९९ पैसे रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने का मूल्य ९० रूपये बढकर २८ हजार २८० रूपये हो गया। चांदी ४०० रूपये बढकर ६५ हजार पांच सौ रूपये प्रतिकिलोग्राम पर जा पहुंची। उधर अमरीका में कच्चे तेल का वायदा मूल्य डेढ डालर कम होकर ८४ डालर ९५ सेंट प्रति बैरल रहा। जबकि बे्रंट क्रू्रड का मूल्य १११ डालर प्रति बैरल से कम हो गया।

-----
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा में कमी आई है। इससे जन-जीवन और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। रत्नगिरि से हमारे संवाददाता ने बताया है कि कोंकण रेलवे की जो रेल सेवाएं कल अस्थाई तौर पर शुरू की गई थीं, वे लगातार जारी हैं।

-----
उधर, ओड़िशा के उत्तरी भाग के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है, हालांकि बाढ़ प्रभावित बालासोर जिले में बुधाबलंगा, सुवर्णरेखा और जलाका नदियों का जलस्तर घटना शुरू हो गया है।
इस बीच, उत्तरी ओड़िश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों के पास बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव का केन्द्र बन गया है।

-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ''पब्लिक स्पीक'' का विषय है : भारत में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में कमी लाने के उपाय
यह कार्यक्रम एफ.एम.गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नंबर - ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ और २ ३ ७ १ ७ १ १ ७ पर सवाल पूछ सकते हैं।
5th  September, 2011
THE HEADLINES
  • CBI court sends Reddy Borthers to judicial custody till the 19th of this month in the illegal mining case in Karnataka.
  • Cabinet approves Land Acquistion Bill; It is likely to be introduced in Parliament tomorrow.
  • Both Houses of Parliament adjourned for the day amid uproar over appointment of Lokayukta in Gujarat.
  • Lok Sabha not to take up Impeachment Motion against Calcutta High Court Judge, Soumitra Sen.
  • President gave away best teachers awards on the occasion of Teachers Day; Teachers have a crucial role in inspiring young generation, says Pratibha Devisingh Patil.
  • Leander Paes and Elena Vesnina to take on Marcin Matkowski and Olga Govortsova in mixed doubles quarter-finals.
<><><>
A CBI Special Court in Hyderabad sent former Karnataka Minister and Owner of Obulapuram Mining Company, Gali Janardhan Reddy and its Managing Director, Srinivasa Reddy to judicial custody till the 19th of this month in the illegal mining case in Karnataka. The CBI asked the Judge to transfer both the accused to their custody for further interrogation. The Judge adjourned the case for Wednesday. Earlier, the CBI officials brought the accused persons from Bangalore to Hyderabad. CBI Joint Director Lakshmi Narayana said that there is enough evidence to prove that the accused indulged in illegal mining and violation of the forest protection act. The CBI seized several imporant documents from the residences of the Reddy Brothers. Our Bangalore Correspondent has filed this report:
According to the CBI release cash worth more than three crore rupees and gold more than 30 kgs and several incriminating documents were found during searches at the residence of Janardhan Reddy. It also adds that searches at the premises of the Obalapuram Mining Company Managing Director, Srinivas Reddy has yielded cash of more than Rs.1.5 crore and several incriminating documents. It says that after vacation of stay by Hyderabad High Court around 1530 documents and 112 Iron Ore Samples had been collected and around 85 witnesses and suspected have been examined as part of the probe on illegal mining. SUDHINDRA AIR NEWS BANGALORE
<><><>
Congress today charged the BJP with adopting dual standards while dealing with the issue of corruption. Briefing reporters in New Delhi today, Party spokesman Manish Tewari denied allegation of political vendetta in the CBI's investigation into the involvement of Reddy brothers in illegal mining. He criticized the BJP of crying hoarse every time the CBI investigates against its leaders. He said that they point out irregularities into CBI's functioning only when charges against them are being investigated.
S/B of Manish Tiwari
When ever there is an investigation inconvenient to the opposition, this charge resurfaces with an amazing degree of regularity. Unfortunatewhen the shoe is on the other foot, the Central Bureau of Investigation becomes an angel which should be entrolled. Tjhe double standards of the opposition are fairly evident for everybody to see what they are for.
Replying to a question on the Gujarat Lokayukta issue, Mr Tewari did not make any statement, saying that the matter is sub-judice. The BJP today said that it has nothing to do with the business and personal affairs of the mining barons, Reddy brothers. Talking to reporters in New Delhi Senior party leader, S S Ahluwalia, however said that the party will take action against Reddy brothers only after the charges are established. He alleged that the CBI is being misused by the centre. Talking about the Gujarat Lokayaukta issue, Mr. Ahluwalia demanded a statement from the government in Parliament.
S/B of Ahluwalia
The issue of un constitutional appointment of lokayukta by Gujrat Governor was raised on 20th. All political parties are asking for its clarification with one voice .
<><><>
The Land Acquistion Bill is likely to be introduced in Parliament tomorrow. Highly placed official sources said that the Bill was approved by the Union Cabinet today. It aims to put in place a transparent and legal framework for land acquisition. According to the proposed Bill, consent of at least 80 per cent of people will be mandatory to acquire land except where land is acquired for public purpose. The Bill defines public purpose as land use for strategic purposes, infrastructure and industry. The Bill calls for different land acquisition norms for rural and urban areas. Under the new Bill, the states will be free to have their own land acquisition laws.
<><><>
Opposition BJP today stalled proceedings in both the Houses of Parliament on the appointment of the Lokayukta in Gujarat. The Lok Sabha was finally adjourned for the day after repeated adjournments. As the Lok Sabha met at 4 PM, the opposition BJP continued to press for its demand on the Gujrat Lokakyuta issue. Noisy scenes were witnessed and opposition members trooped into the well forcing the Presiding Officer to adjourn the house. The Samajwadi Party members also raised the issue of the killing of two lawyers in Uttar Pradesh when the house met for the day. The Rajya Sabha was adjourned finally for the day after the house met at 2PM. Agitated BJP members continued to raise their demand of the validity of the appointment of the Lokayukta in Gujarat by the state Governor.
<><><>
Justice Soumitra Sen of the Calcutta High Court today escaped impeachement by the Lok Sabha. The House before which the impeachment business was listed, dropped it after a sense of the House was taken when Law Minister Salman Khurshid conveyed to the House, the information about Justice Sen's resignation on September 1st.
S/B of Salman Khurshid
I have to bring to your notice into the notice of the houourable house that justice Sri Soumitre Sen resigned from the office of the Judge of Calcutta High Court in pursuence of appriasal A to clause 1 of Article 217 of the Constitution of India with effect from the afternoon of 1st september 2011.
Speaker Meira Kumar then sought the sense of the House to drop the proceedings against Sen. The Members responded in agreement after which she declared that the House agrees. Justice Sen is the first Judge who has been impeached by the Rajya Sabha. Our Parliamentary Correspondent reports that the House was to impeach Sen for misconduct and isappropriation of funds in the capacity of a Court Receiver, over which he was impeached by an overwhelming majority in the Rajya Sabha on August 18th. The proceedings of the impeachment motion were set in process when over 50 Rajya Sabha MPs moved such a motion.
<><><>
Pacts on enhancing trade and investment besides culture, education and land connectivity, are expected to be signed during Prime Minister Dr. Manmohan Singh’s two-day state visit to Bangladesh. The Prime Minister is leaving for Dhaka tomorrow. Briefing media, the Foreign Secretary Ranjan Mathai today said that a broad-based agenda of cooperation has been put in place to enhance trust, cooperation and stability between the two countries and in the South Asian region. The Foreign Secretary said that 13 out of 20 infrastructure projects have been finalised for speedy development of Bangladesh. He said, India has extended one billion dollar line of credit to that country for the purpose. Mr. Mathai said that chief ministers of Asam, Tripura, Meghalaya and Mizoram, will be accompanying the Prime Minister apart from Union Minister for Water Resources, Pawan Kumar Bansal and Foreign Minister S.M. Krishna. On the objections raised by West Bengal Chief Minister Mamta Banerjee over sharing of water of Teesta river, Mr. Mathai said, in a federal system, anything which involves the state and the Centre, the view of the state government is always taken into account.
S/B of Rajan Mathais
We have been trying to arrive at an agreement on the Teesta, which is acceptable to all parties. In our federal scheme of things nothing is done or will be done without consultation with the state government. Any agreement that we will conclude will have to the acceptable to them. At the same time it would also have to be acceptable to Bangladesh.
Our Correspondent says that the PM’s visit to Dhaka will be path breaking and dawn a new chapter of relationship between the two countries.
"Prime Minister Dr Man Mohan Singh’s visit is being seen as of historic significance to both the countries as hopes are high that the relations between the two countries will touch a new high. While New Delhi expects to resolve the water and boundary issues and put an extradition treaty in place, Dhaka will be anxious to resolve issue of enclaves, enhanced connectivity and to boost trade. Eperts point out that the two countries may even go beyond and attempt to set up a regional sub-grouping involving Nepal, and Bhutan and even Myanmar to realise the full potential of economic relation. Salman Haider / AIR news/ Delhi"
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has expressed the hope that concrete agreements will be signed during his two-day visit to Bangladesh leading to greater cooperation between the two countries. In his statement on the eve of his departure to Dhaka, Dr. Manmohan Singh said that he is being accompanied by the Chief Ministers of all North Eastern States neighbouring Bangladesh which reflects India's desire to have across the board engagement with Dhaka.
<><><>
The President, Mrs. Pratibha Devisingh Patil gave away awards to 298 teachers for their outstanding performance on the occasion of Teachers Day. She asserted that the Teachers have a crucial role in inspiring the young generation. Speaking at a function in New Delhi today, Mrs. Patil urged the Teachers to be role models for youth to inculcate values of honesty, fight against corruption and corrupt practices.
S/B of Pratibha Patil
Teachers have a crucial role in inspiring the young generation in area of education, intellectual capacity and caliber to meet new challenges and requirements of a developing nation. We have to make the new generation internationally competitive to be leading intellectuals, so we must support and honour our teachers.
Speaking on the occasion, the Prime Minister has said that the Government is committed to providing quality education to all children. Addressing the National Award winning teachers in New Delhi today, Dr.Manmohan Singh sought the dedicated commitment of teachers to achieve this goal.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
Snapping three days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 108 points, to 16,713, on profit-booking by investors, amid plunging global markets, today. The Nifty declined 23 points, to 5,017. The rupee weakened 20 paise, to 45.99 against the dollar. Gold gained 90 rupees, to 28,280 rupees per ten grams in Delhi. Silver rose 400 rupees, to 65,500 rupees per kilo. Pradeep Kumar, AIR News
<><><>
The United States has asked Switzerland for detailed information about thousands of American citizens. A Swiss news report says that the United States suspects the citizens of using Swiss Banks, to cheat on their taxes. The report was noted in the August 31st letter of the United States' Deputy Attorney General, James Cole. The letter asked for detailed information on suspected tax avoidance at Credit Suisse and as many as nine smaller Swiss banks.
<><><>
Special prayers were held today at the Missionaries of Charity in Kolkata to mark Mother Teressa's 14th death anniversary. She died on the 5th of September, 1997. Prayers and floral tributes were offered at the grave of the mother inside Mother House. Hundreds of people from all walks of life and faiths participated in a special morning mass.
<><><>
In the US Open Tennis, the Indo-Russian pair of Leander Paes and Elena Vesnina will today take on the Polish-Belarusian combine of Marcin Matkowski and Olga Govortsova in the quarter-finals of the Mixed Doubles event. Paes and Vesnina defeated the duo of Poland's Mariusz Fyrstenberg and Yung-Jan Chan of Chinese Taipie in a tight second round match on Friday. In the Men Doubles pre-quarter-finals, the Indian duo of Leander Paes and Mahesh Bhupathi will today clash with the Indo-Philippine combine of Somdev Devvarman and Treat Conrad Huey.
<><><>
The News Service Division of All India Radio in its Public speak Programme will bring you a discussion tonight on "Measures to reduce the infant mortality rate".
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 PM. Listeners can ask questions to experts in our studios on telephone number 2331-4444.
This programme is also available on Doordarshan DTH.-DD Direct Plus.
<><><>

No comments:

Post a Comment