२४/०९/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-- भारत सहित जी-४ समूह के सदस्य देशों का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार के लिए मिलकर काम करने का संकल्प।
- प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने ईरान और जापान के शासनाध्यक्षों के साथ बैठकों में आपसी मुद्दों पर चर्चा की।
- वयोवृद्ध कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वसन्त साठे का निधन।
- ओडिशा के अधिकांश उत्तरी इलाके बाढ़ की चपेट में।
- और तोक्यो में जापान ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में सिंगल्स सेमीफाइनल में सायना नेहवाल का जर्मनी की जूलियन शेंक से मुकाबला।
-----
संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले, भारत तथा जी-४ समूह के अन्य तीन सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन के दौरान मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विदेश सचिव रंजन मथाई ने बताया कि जी-४ देशों का मानना है कि स्थायी और अस्थायी, दोनों वर्गों में सुरक्षा परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।जी-४ देशों ने २१ वीं शताब्दी के लिए सुरक्षा परिषद में सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए साझा दृष्टिकोण को महत्व दिया। स्थाई और अस्थाई दोनों वर्गों में सदस्यों की संख्या बढ़ाते समय अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा में उस देश के योगदान पर विचार किया जाना चाहिए तथा दोनों वर्गों में विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की आवश्यकता है।
जी-४ में अन्य तीन देश ब्राजील, जर्मनी और जापान हैं। बैठक में विदेशमंत्री एस.एम.कृष्णा और समूह के अन्य देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया।
चीन ने भी सुरक्षा परिषद में सुधारों का समर्थन किया है। हमारे संवाददाता से बातचीत में चीन के विदेश मंत्री यांग जाइची ने कहा कि चीन चाहता है कि विकासशील देश सुरक्षा परिषद में बड़ी भूमिका निभाएं । सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है और चीन इस मुद्दे पर बात करेगा।
ईरान और श्रीलंका के राष्ट्रपतियों तथा जापान के प्रधानमंत्री के साथ डॉक्टर मनमोहन सिंह की द्विपक्षीय बैठकों के बारे में विदेश सचिव ने बताया कि बैठक के दौरान परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
श्री मथाई ने कहा कि भारत और जापान असैन्य परमाणु सहयोग पर बातचीत जारी रखेंगे।
ये देखने के बाद कि सभी देश सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं, हम परमाणु सहयोग पर बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं। सुरक्षा परिषद में सुधार पर जी-४ देशों के बीच परामर्श जारी रखे जाने पर सहमति हुई।
उन्होंने कहा कि जापान की सहायता से माल ढुलाई के लिए बन रहे विशेष मार्गों और अन्य बुनियादी परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई। श्री मथाई ने कहा कि संयुक्त आर्थिक मंच की बैठक बुलाने का फैसला भी लिया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ईरान-पाकिस्तान-भारत गैस पाईपलाइन परियोजना पर कोई बात नहीं हुई लेकिन विकास परियोजनाओं पर व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में विस्थापित तमिलों के पुनर्वास की प्रक्रिया के मुद्दे पर भी बातचीत की गई। अमरीका के साथ भारत की बैठक के बारे में विदेश सचिव ने बताया कि विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा और अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बीच बैठक तय की जा रही है।
-----
फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के सामने संयुक्त राष्ट्र में पूर्ण सदस्यता का औपचारिक आवेदन रख दिया है। अमरीका के जबरदस्त विरोध के बावजूद यह आवेदन दिया गया। आखिरी क्षण तक फलस्तीन को आवेदन न करने के लिये मनाया जाता रहा। संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से आग्रह किया कि उनका आवेदन सुरक्षा परिषद को भेज दिया जाये। उन्होने सदस्य देशों से फलस्तीन को पूर्ण सदस्यता देने के पक्ष में वोट देने की अपील की।फलस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा कि फलस्तीनी मुद्दे को सदस्य देशों का समर्थन मिलना सत्य, स्वतंत्रता, न्याय और कानून की जीत होगी।
न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र अधिवेशन के समाचार देने गए हमारे संवाददाता ने बताया है कि अनेक प्रतिनिधियों ने महमूद अब्बास के भाषण का जोरदार स्वागत किया। भारत साफ कह चुका है कि वह संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन को पूर्ण सदस्यता देने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेगा।
-----
कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वसंत साठे का कल रात गुड़गांव में निधन हो गया। वे ८६ वर्ष के थे। कल देर शाम उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पेशे से वकील श्री साठे इंदिरा गांधी मंत्रिमंडल में केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री रहे। उन्होंने १९७२ में महाराष्ट्र के अकोला से लोकसभा में सांसद के रूप में राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। बाद में, १९८० से १९९१ तक उन्होंने वर्धा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।स्वर्गीय साठे की इच्छा के अनुसार उनका शव नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स को दान किया जाएगा।
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विभिन्न नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
-----
जाने-माने गजल गायक जगजीत सिंह को ब्रेन हैमरेज के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि श्री सिंह के दिमाग से खून का थक्का हटाने के लिए बांद्रा के लीलावती अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि श्री जगजीत सिंह अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें अगले २४ घंटे तक गहन चिकित्सा कक्ष में रखा जाएगा।-----
ओड़ीशा के उत्तरी क्षेत्र के बड़े हिस्से में बाढ़ का प्रकोप जारी है। पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार वर्षा से ब्राह्मणी, बैतरणी, बुद्धबलंगा और सुबर्णरेखा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे क्योंझर, मयूरभंज, बालेश्वर, जाजपुर, भद्रक और केंद्रपाड़ा जिलों में कई इलाके पानी में डूब गये हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हजारों लोगों ने घर के छतों या पेड़ों पर शरण ली हुई है और राहत और भोजन सामग्री का इंतज+ार कर रहे हैं।-----
झारखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा से सामान्य जनजीवन प्रभावित है। राजधानी रांची में इस साल अब तक दो हजार चार सौ आठ मिलीमीटर वर्षा हुई जो कि एक रिकार्ड है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं जिससे कई सड़कें, पुल और रिहाइशी इलाके पानी में डूब गये हैं।आज सुबह राजधानी रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश थोड़ी रूक चुकी है। पर मौसम विभाग के अनुसार अगले १२ घंटों तक बारिश लगातार होती रहेगी। इससे राज्य भर की नदियां उफान पर हैं जिससे कई हिस्सों में सड़क यातायात ठप हो चुका है। चतरा, गुमला, लोहरदगा गिरीडीह, रामगढ़, बोकारो और रांची में कई मकान भारी बारिश से ढह चुके हैं। राज्य भर में जनजीवन इस मूसलाधार बारिश से पैदा हुई मुसीबतों से जूझ रहा है। आकाशवाणी समाचार के लिए रांची से मैं राजेश सिन्हा।
-----
भूकंपग्रस्त सिक्किम में राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। उत्तरी सिक्किम के भूकंप प्रभावित इलाकों में खाद्य सामग्री के दस हजार से अधिक पैकेट विमान से गिराये गये। मुख्य सचिव करमा ग्यास्तों ने संवाददाताओं को बताया कि समूचे राज्य में सौ से अधिक राहत शिविर लगाये गये हैं। सेना के सूत्रों ने बताया कि तीस्ता बिजली परियोजना के लिये काम कर रही एक निजी कंपनी के २२ इंजीनियरों और तकनीशियनों को तुंग से निकाल लिया गया है। इनकी बस पिछले पांच दिन से इस इलाके में फंसी हुई थी।भूकंप में नष्ट हुई इमारतों के मलबे से कल ११ और शव निकाले गए। इसके साथ ही भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर ९२ हो गई है।
-----
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर ४८ घंटे के रेल रोको आंदोलन के कारण बीती आधी रात से तेलंगाना क्षेत्र से शुरू होने वाली या वहां से गुजरने वाली ज्यादातर रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। दक्षिण-मध्य रेलवे ने क्षेत्र से गुजरने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों समेत सैकड़ों रेलगाड़ियों को या तो आंशिक रूप से रद्द कर दिया है या उनके मार्ग बदल दिये हैं।इस बीच, हैदराबाद में तेलंगाना संयुक्त संघर्ष समिति की हड़ताल के समर्थन में ऑटो ड्राइवर्स यूनियन ने भी बीती आधी रात से ४८ घंटे की हड़ताल कर दी है।
दूसरी तरफ राज्य सरकार ने जन-जीवन पर हड़ताल का असर कम करने की कोशिशें तेज कर दी हैं और राज्य परिवहन विभाग कें कर्मचारियों को आज बातचीत के लिए बुलाया है।
-----
जम्मू-कश्मीर में बम निरोधक दस्ते ने एक संदिग्ध विस्फोटक उपकरण-आईईडी को समय पर निष्क्रिय कर जम्मू शहर के बाहरी इलाके में कल रात एक बड़ा हादसा टाल दिया। विस्फोटक की सूचना एक नागरिक ने दी थी। इसमें दो टाइमर घड़ियां, छह कैपेसिटर और पांच सौ ग्राम विस्फोटक सामग्री के दो पैकेट थे।-----
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म ÷अदामिन्ते मकन अबू' को इस वर्ष भारत की ओर से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है। यह फिल्म एक ऐसे गरीब मुसलमान की कहानी है जो इत्र बेचकर हज के लिए पैसे जुटाता है। इस फिल्म के निर्माता सलीम अहमद हैं और जरीना वहाब और सलीम कुमार ने मुख्य भूमिकायें निभाई हैं।-----
जापान ओपन बैडमिंटन के महिला सिंगल्स सेमिफाइनल में तोक्यो में आज तोक्यो में भारत की सायना नेहवाल का मुकाबला जर्मनी की जूलियन शेंक के साथ होगा। भारत की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में कल सिंगापुर की ज्वान गु को २१-१७, २१-१३ से हराया जबकि जूलियन ने विश्व की नंबर दो खिलाड़ी चीन की शिचियान वांग को २१-१५, २१-१९ से हराया।दूसरे सेमिफाइनल में आज दुनिया की अव्वल खिलाड़ी चीन की यि हान वांग अपने ही देश की जिम ल्यु के साथ खेलेंगी।
-----
यमन में राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह की वापसी के साथ ही देश में विस्फोटों और गोलीबारी में तेरह लोग मारे गये हैं। सालेह, जानलेवा हमले के बाद सऊदी अरब में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे और तीन महीने के बाद यमन लौटे हैं। राष्ट्रपति अपने निजी विमान से यमन पहुंचे और उन्होंने युद्धविराम की अपील करते हुए कहा कि बातचीत से ही खून-खराबा बंद हो सकता है।-----
समाचार पत्रों सेआतंकवाद के मुद्दे पर अमरीका और पाकिस्तान के बीच बयानबाजी के सिलसिले में नवभारत टाइम्स ने पाकिस्तान के नेताओं का ये बयान छापा है कि इस तरह अमेरिका खो सकता है पाकिस्तान का साथ।
पूर्ण राष्ट्र की मान्यता के लिए संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन का आवेदन नई दुनिया के पहले पन्ने पर है।
नई दुनिया के ही पहले पन्ने पर अमरीका में आर्थिक तंगी का असर न्यूयार्क की सड़कों पर दिखाई देने की खबर है। पत्र के संपादक ने लिखा है संयुक्त राष्ट्र की सड़कों पर सायरन और बदहाली की गूंज, टूटी-फूटी सड़कों पर क्नॉट प्लेस से भी अधिक कूड़े के ढेर।
दैनिक भास्कर ने जानेमाने विशेषज्ञ अरूण मायरा की राय छापी है कि विकास का रास्ता सोशल इनोवेशन्स से ही शुरू होता है। काबलियत बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी जरूरी।
शेयर बाजार की खस्ता हालत पर बिजनेस भास्कर की सुर्खी है-वैश्विक दबाव में शेयर बाजार निढाल। कमजोर रूपये का फायदा उठाने में जुटे निर्यातक। इकनॉमिक्स टाइम्स का कहना है कि जी-२० और यूरोपीय केंद्रीय बैंक के वायदों पर भी नहीं रीझा बाजार।
आज सभी अखबारों में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोयेब अख्तर की आत्मकथा के अंश प्रकाशित हुए हैं।
भारतीय क्रिकेट के टाइगर मंसूर अली खान पटौदी की अंतिम विदाई तस्वीरों के साथ सभी अखबारों में है। अमर उजाला ने पूरे पन्ने की सामग्री को सुर्खी दी है-बहती हवा सा था वो प्रख्यात गजल गायक जगजीत सिंह को ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर सभी अखबारों में है।
बालिका दिवस के अवसर पर हिन्दुस्तान में कुछ बेटियों की दर्दभरी दास्तान के साथ देश में बेटियों की स्थिति पर नजर ड़ाली गई है।
-----
24th September, 2011
THE HEADLINES:
- G-4 countries, including India pledge to work together to bring about urgent reforms in the Security Council.
- Dr. Manmohan Singh holds bilateral meetings with heads of Iran, Japan and Sri Lanka; A host of bilateral issues discussed.
- Veteran Congress leader and former Union Minister Vasant Sathe passes away .
- Large parts of northern Odisha continue to reel under flood.
- And in Japan Open Badminton
- Ace Indian shuttler Saina Nehwal to take on Juliane Schenk of Germany in the Semi Final of the Women's Singles Competition in Tokyo.
<><><>
Ahead of Prime Minister's address to the UN General Assembly today, India and three other members of G-4 countries have pledged to work together to bring about urgent reforms in the UN Security Council. Briefing reporters after a Ministerial meeting on the margins of the UN General Assembly in New York, Foreign Secretary Ranjan Mathai said, G-4 countries called for enlarging the Security Council in both permanent and non-permanent categories.
The G-4 countries reiterated their common vision of an enlarged security council for the 21st century, expansion in both permanent and non-permanent categories of membership taking into consideration the contribution made by the countries to maintainence of international peace and security as well as the need for increase representation of developing countries in both categories. The Minister noted that inter-governmental negotiations are continuing in this session.
The other countries in the group are Brazil, Germany and Japan. Mr Mathai said, the Ministers of the grouping welcomed the decision by the General Assembly to continue the process of inter-governmental negotiations for reforms. The meeting was attended by External Affairs Minister SM Krishna and Foreign ministers of the three other countries in the grouping.
In a related development, China came in support of reforms in the Security Council. Talking to our correspondent Chinese Foreign Minister Yang Jiechie said that Beijing wants developing nations to play a bigger role in the Security Council. When asked about China’s support to India’s candidature in the Security Council, he said India is a big country and china will talk to them.
Giving details of the bilateral meetings held by the Prime Minister with the Presidents of Iran, Sri Lanka and the Prime Minister of Japan, the Foreign Secretary said the entire gamut of bilateral issues came up for review.
Mr Mathai said, India and Japan will continue discussions on the civil nuclear co-operation. He said that dedicated freight corridor and other infrastructural projects aided by Japan were discussed. Mr Mathai said Japan favoured that G-4 nations should continue consultations on expansion of the UN Security Council.
The two Prime Ministers reviewed bilateral relations. They agreed to continue discussions on nuclear cooperation after noting that all countries are conducting safety views. The discussions also took in the reform of the Security Council and it is agreed that the G-4 consultations should continue.
On talks with the Iranian President, Mr Mathai said the situation in the region, West Asia and North Africa came up for review. The Situation in Afghanistan was also discussed. In reply to a question, he said India supports an Afghan led inclusive process.
The two leaders also discussed the bilateral relations including major projects. They reviewed the situation in the region including Afghanistan and they also discussed development in West Asia and North Africa.
<><><>
The News Services Division of All India Radio will broadcast live the Prime Minister's address to the UN General Assembly today. It will be preceded and followed by a live discussion in English and Hindi. This can be heard on Rajdhani, Indraprastha, FM Gold channels and additional frequencies from 6.45 PM to 7.45 PM.
<><><>
President of the Palestinian National Authority Mahmoud Abbas yesterday submitted a formal application to the UN Secretary General for a full membership in the world body. It has been done despite strong opposition by the United States. Addressing the UN General Assembly in New York, Mahmoud Abbas made a strong plea to the Secretary General to expedite transmittal of their request to the Security council. He urged member countries to vote in favour of the full membership.
On India’s stand on the Palestinian bid for membership of the United Nations India’s representative at the UN Hardeep Puri categorically stated that New Delhi will extend unflinching support to the Palestinian aspiration.
<><><>
In Andhra Pradesh, almost all train services originating or passing through Telangana region have been cancelled since midnight due to the 48-hour long rail roko called by Telangana Joint Action Committee as part of the ongoing General Strike. The South Central railways have also diverted or partially cancelled hundreds of other train services including superfast and long distance train services passing through the region. The railway authorities have set up help lines for passenger information at 51 stations in the region with a central help line at Hyderabad with phone number 040-27829999.
Meanwhile, extending solidarity to the ongoing General Strike, most of the auto drivers unions in Hyderabad have begun a 48-hour long strike since last midnight.
<><><>
Veteran Congress leader and former Union Minister Vasant Sathe died in Gurgaon last night. He was 86. Sathe complained of chest pain late in the evening and was rushed to a private hospital where Doctors declared him dead. A lawyer by training, Sathe was Union Minister for Information and Broadcasting in Indira Gandhi's cabinet. Sathe made his debut in the Lok Sabha from Akola, Maharashtra, in 1972 and later represented Wardha constituency from 1980 to 1991. Sathe authored seven books with the latest being 'Memoirs of a Rationalist' which was released in 2006. As per his wishes, Sathe's body will be donated to All India Institute of Medical Sciences in New Delhi.
President Pratibha Devisingh Patil, Prime Minister Manmohan Singh and Congress President Sonia Gandhi have condoled his death.
<><><>
Large parts of northern Odisha continues to reel under flood. Incessant rain for the last two days has raised water level in the Brahmani, Baitarani, Budhabalanga and Subarnarekha rivers submerging large tracts of Keonjhar, Mayurbhanj, Balasore, Jajpur, Bhadrak and Kendrapara districts. Our correspondent reports that the state government has also decided to request the Centre to make more helicopters available for the relief operation.
Rising rivers Baitarani, Brahmani, Salandi and Budhabalanga have been creating havoc in northern and interior parts of Odisha. Flood waters of these rivers have entered hundreds of villages and marooned more than three lakh people fo the State. Jajpur town, a major city of Odisha, has been cut off from with an age-old bridge being washed away in flood water. The water resources department of the State Government has warned more flood waters in Brahmani, Baitarani and Subarnarekha today. Though State Government is claiming to have taking steps to tackle the flood situation, complaints of relief materials being not received by the marooned people have been pouring in from the affected areas. Prakash Dash, AIR news, Bhubaneswar.
<><><>
In Jharkhand, heavy rains since last three days have disrupted the normal life. Capital Ranchi has recorded 2408 milli meter of rainfall so far this year which is all time high so far. All major rivers in the state are overflowing, submerging roads, bridges and some residential areas. More from our Ranchi Correspondent.
"Entire Jharkhand is under constant rains since last three days. There is some relief this morning, but the deep dark clouds in the sky confirm the met department forecast of rains for another 12 hrs. All major rivers of the state are overflowing. This has caused big problems not only for the road transport, but in normal daily life of ordinary citizens. Rajesh Sinha, AIR News, Ranchi."
<><><>
Relief and rescue work continues on war footing in earthquake devastated Sikkim. Over 10,000 food packets have been air-dropped in the quake-hit areas of north Sikkim as two major roads connecting the region remained blocked due to landslides after Sunday’s 6.8 magnitude earthquake. Home Ministry officials said that another 5000 food packets are being sent to Chungthan, Lachung and Lachen.
Death toll due to earthquake in Sikkim has gone up to 92 with rescue workers recovering 18 more bodies from the debris of collapsed buildings yesterday.
<><><>
In Jammu and Kashmir, a major tragedy was averted at the outskirts of Jammu City last night with the timely recovery of a suspected Improvised Explosive Device (IED). The suspected IED fitted with two timer clocks and six capacitors and two packets of explosive powder of 500 grams was later defused by a Bomb Disposal Squad after it was spotted by a civilian. Police sources said, Military Hospital and family quarters of Army were some distance away where the suspected IED was found.
<><><>
Renowned ghazal singer Jagjit Singh has been admitted to a hospital in Mumbai after he suffered a brain hemorrhage. Doctors at the Lilavati Hospital in suburban Bandra performed a life-saving surgery on him. A close family friend told reporters that the singer was operated upon for removal of a blood clot in his brain. He claimed that the singer is out of danger but will be kept under observation in the ICU for the next 24 hours.
<><><>
Pakistan has warned the United States that it risks losing an ally if it continues to make statements against Islamabad. Foreign Minister Hina Rabbani Khar said in New York that Pakistan's views have been conveyed to the US. Pakistan's response comes in the wake of US assertion that ISI was acting in tandem with the Hakkani network in Afghanistan.
<><><>
In Japan Open Badminton, India's Ace Shuttler Saina Nehwal will today lock horns with Juliane Schenk of Germany in the semi-finals of the Women's Singles competition in Tokyo. While the fourth seeded Indian defeated Juan Gu of Singapore 21-17, 21-13 in the quarter-finals yesterday, Juliane stunned World Number two Shixian Wang of China 21-15, 21-19 to make it to the last four stage.
In the other semi-final, World Number One Yihan Wang of China will take on compatriot Xin Liu today.
All the Men's Singles, Men's Doubles and Women Doubles matches will also be played today.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The latest controversy on the 2G scam dominates the headlines of major news dailies today. The Mail Today observes " PAC set to open 2G probe after letter gate" while the Pioneer notes "Subbarao kept PC in loop - several consultation with then FM on 2G, former Finance Secretary told PAC". The Hindustan Times reports that the 2G note was for defending the government and that a bureaucratic exercise initiated by PMO turned into opposition's weapon.
In a prominent front page story, the Hindu reports on the split verdict on centre's plea to recall black money order and adds that centre argues that court should not interfere in the economic policy.
In yet another shocking incident of urban intolerance and aggression, the Hindustan Times reports with photographs of CC TV footage of "Drive by killing at Gurgaon toll plaza over Rs.27" The Times of India adds " Victim waived payment, was still murdered".
The US military Chief Mike Mullin's comments claiming ISI was backing militant activities, has been reported by the Mail Today which headlines "Pak fumes over US 'Terror Tag' on ISI". While the Asian Age reports "Angry Pak ready to dump US" and adds that the Pakistani Foreign Minister says that Pakistan is prepared to part ways with the US if its sovereignty is not respected.
The final journey of legendary cricketer Mansoor Ali Khan Pataudi has emotive eulogies along with photographs in all the dailies. "Cricket's Nawab is laid to rest" says the Asian Age. The Times of India notes "village flocks to pay tribute to Tiger, see stars".
Shoaib Akhtar's autobiography aptly title "Controversialy Yours" has also found mention in the dailies today. "Pindi Express rams Indian icons" headlines the Mail Today, while the Hindustan Times adds "Sachin no good in Shoaib's book".
And finally, major newspapers have reported that scientists CERN laboratory at Geneva claim to have recorded sub atomic particles known as neutrinos, travelling faster than the speed of light, a feat considered impossible by Einsteins theory of relativity.
२४.०९.२०११
१४३०
मुख्य समाचार :१४३०
- भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान ने ग्रुप-चार की बैठक में सुरक्षा परिषद का विस्तार करके स्थायी और अस्थायी सदस्यों की संख्या बढाने को कहा।
- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज शाम संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करेंगे।
- वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी का दूसरी मंदी की आशंका को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर।
- तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति के आन्दोलन के कारण तेलंगाना क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित। दो सौ से अधिक रेलगाड़ियां रद्द।
- ओडीशा में बाढ़ की स्थिति अब भी गम्भीर। जाजपुर जिला राज्य के बाकी हिस्सों से अब भी कटा हुआ है। झारखंड में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित।
- छह टन का सेटेलाइट पृथ्वी पर गिरा। नासा ने कहा, गिरने के स्थान का अभी पता नहीं।
- सायना नेहवाल जापान ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप से बाहर।
-------
भारत, ब्राजील, जर्मनी और जापान ने सुरक्षा परिषद का विस्तार करने के लिए मिलकर काम करने का अपना संकल्प दोहराया है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन से इतर इन चारों देशों के ग्रुप की मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि इस ग्रुप ने सुरक्षा परिषद के स्थायी और अस्थायी दोनों वर्गो में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग की।जी-४ देशों ने २१ वीं शताब्दी के लिए सुरक्षा परिषद में सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए साझा दृष्टिकोण को महत्व दिया। स्थाई और अस्थाई दोनों वर्गों में सदस्यों की संख्या बढ़ाते समय अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा में उस देश के योगदान पर विचार किया जाना चाहिए तथा दोनों वर्गों में विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
इससे संबंधित एक अन्य घटनाक्रम में चीन ने सुरक्षा परिषद में सुधार का समर्थन किया है। हमारे संवाददाता से बातचीत में चीन के विदेश मंत्री यांग जाइची ने कहा कि चीन चाहता है कि विकासशील देश सुरक्षा परिषद में बड़ी भूमिका निभाएं। सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी को समर्थन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है और चीन इस बारे में बात करेगा।
विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा और अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्ंिलंटन के बीच बातचीत की व्यवस्था की जा रही है। ये बैठक सोमवार को होने की उम्मीद है।
श्री मथाई ने बताया कि ईरान और श्रीलंका के राष्ट्रपति और जापान के प्रधानमंत्री के साथ डॉक्टर मनमोहन सिंह ने द्विपक्षीय बैठकों में सभी आपसी मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत और जापान ने असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा जारी रखने और आर्थिक सहयोग बढ़ाने का फैसला किया। ईरान के राष्ट्रपति के साथ डॉक्टर सिंह की बातचीत के बारे मे उन्होंने कहा कि इसमें इस क्षेत्र, पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका की स्थिति की समीक्षा की गई। श्री मथाई ने कहा कि संयुक्त आर्थिक मंच की बैठक जल्द ही बुलाने का फैसला भी किया गया।
संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से बढ़ते समर्थन के बीच आज शाम महासभा में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह अपने संबोधन में सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधारों की जोरदार अपील करेंगे। ऐसा मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार सभी को बराबरी का प्रतिनिधित्व देने के लिए जरूरी है। उम्मीद है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह आतंकवाद से निपटने के लिए एक व्यापक अन्तर्राष्ट्रीय समझौते पर जोर देंगे। भारत कई दशकों से इस समस्या से जूझ रहा है।
प्रधानमंत्री के भाषण में लीबिया की स्थिति, पश्चिम एशिया, संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिए फलस्तीन के लिए प्रयास का समर्थन, जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत के १९ वर्षों बाद सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बनने के बाद प्रधानमंत्री का संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह पहला भाषण होगा।
भारत एक तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है, जो विश्व को मंदी के दौर से बाहर लाने में योगदान कर रहा है। इससे अर्थव्यवस्था के नेता प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह संयुक्त राष्ट्र को भारत की तरफ से फिर यह वचन दे सकते हैं कि भारत दुनिया के हिस्सों में आई मंदी से बाहर आने में अपना पूरा सहयोग देगा। अमरीका और यूरोप के कुछ हिस्सों में आजकल मंदी का दौर है और लोग भारत की अर्थव्यवस्था पर रश कर रहे हैं। मगर साथ ही दुनिया महंगाई की मार भी झेल रही है। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री उन वजूहात की निशानदेही करेंगे, जिनकी वजह से ऐसी सूरत ए हाल है। इससे विश्व बाजार में बढ़ते तेल के दाम और अनाज के दामों में इजाफा महत्वपूर्ण है। संजय घोष के साथ न्यूयॉर्क से मैं विजय रैना, आकाशवाणी समाचार के लिए।
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण करेगा। भाषण से पहले और बाद में अंग्रेजी और हिंदी में सीधी परिचर्चा प्रसारित की जायेगी। इसे शाम पौने सात से पौने आठ बजे तक राजधानी, इंद्रप्रस्थ, एफ एम गोल्ड चैनल सहित अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
-------
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने फलस्तीन का संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता का औपचारिक आवेदन विचार के लिए सुरक्षा परिषद को भेज दिया है। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने पूर्ण सदस्यता का यह आवेदन दिया था। श्री बान ने कहा कि उन्होंने यह आवेदन संयुक्त राष्ट्र चार्टर के प्रावधानों के अनुसार लेबनान के राजूदत नवाफ़ सलाम को भेज दिया है, जो इस महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं। फलस्तीन को इस समय संयुक्त राष्ट में प्रेक्षक का दर्जा प्राप्त है। श्री नवाफ सलाम ने कहा वे फलस्तीन के आवेदन पर विचार करने के लिए सोमवार को सुरक्षा परिषद के सदस्यों की बैठक बुलाएंगे।-------
फलस्तीनी लोगों ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता हासिल करने के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रयास का जोरदार स्वागत किया है।-------
दूसरी महामंदी की आशंकाओं के बीच वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि स्थिति से निपटने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने होंगे, क्योंकि ऐसी स्थितियों से जूझने के लिए कोई बना बनाया फार्मूला नहीं होता। वाशिंगटन में भारतीय पत्रकारों से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि विश्व के विभिन्न भागों में यह समस्या अलग-अलग रूपों में प्रकट हुई है। श्री मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए वाशिंग्टन गए हुए हैं। उन्होंने कहा कि २००८ के आर्थिक संकट के बाद विकसित देशों में अब तक आम धारणा यही है कि मंदी से उबरने की गति आशा के अनुकूल नहीं रही है। वित्तमंत्री ने कहा कि कुछ उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों में सुधार की गति तेज रही है। चीन और भारत तथा लातिन अमरीकी देश इसके उदाहरण हैं। उन्होंने कहा अगले महीने पेरिस में ग्रुप-२० के देशों के वित्तमंत्री इन मुद्दों पर विचार करेंगे। इसके बाद नवम्बर में कांस में इन देशों की शिखर बैठक होगी।-------
पाकिस्तान पर दबाव बनाते हुए अमरीका ने पाकिस्तानी प्रशासन, विशेषकर आईएसआई से कहा है कि वह तालिबान के हक्कानी नैटवर्क से अपना संबंध तोड़ ले। अमरीका ने हक्कानी गुट के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सेके्रटरी जे. कारने ने कल बताया कि अमरीकी प्रशासन का मानना है कि हक्कानी गुट ने ही काबुल में अमरीकी दूतावास और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल मुख्यालय तथा अन्य स्थानों पर हमले किये, जिनमें न केवल अफगान, बल्कि अमरीकी सैनिक भी हताहत हुए। उन्होंने कहा कि अमरीका को मालूम है कि पाकिस्तान में हक्कानी गुट को पनाह मिली हुई है और पाकिस्तान उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।-------
पाकिस्तान ने ओरकजई और खैबर एजेंसी क्षेत्रों में हेलिकॉप्टरों से किये हमले में १४ आतंकवादी मारे गये हैं और उनके छिपने के दो ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।-------
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और उच्च शांति परिषद के अध्यक्ष बुरहानुद्दीन रब्बानी को शांति के लिए बलिदान देने वाले शहीद का खिताब मरणोपरांत दिया गयाहै। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने राष्ट्रपति महल में उनके अंतिम संस्कार के बाद यह घोषणा की।-------
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर ४८ घंटे के रेल रोको आंदोलन के कारण आधी रात से तेलंगाना क्षेत्र से रवाना होने वाली या वहां से गुजरने वाली अधिकतर रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। रेलवे सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस और राज्य पुलिस के सैंकड़ों कर्मियों को तैनात किया गया है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि प्रदर्शनकारी कई स्थानों पर रेल पटरियों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।इस आंदोलन के दौरान तेलंगाना प्रांत के राज्य की दो अन्य प्रांतों से ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य प्रांतों में से भी परिवहन सेवाएं कट गई हैं। इससे पहले दक्षिण मध्य रेलवे में दो से ज्यादा रेल सेवाओं को रद्द किया है और कई अन्य रेल सेवाओं को रि-शड्यूल किया है। इस बीच तेलंगाना प्रांत में पिछले १२ दिनों से हो रहा सार्वजनिक आंदोलन का साथ देते हुए ऑटो रिक्शा यूनियन ने हैदराबाद में आज से दो दिन का स्ट्राइक शुरू किया है। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने सार्वजनिक आंदोलन का असर आम आदमी पर कम करने के प्रयास तेज किया है। लक्ष्मी, आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से।
-------
भूकम्प प्रभावित सिक्किम में स्थिति सामान्य होने लगी है। पुनर्वास और मरम्मत कार्य तेजी से चलाएं जा रहे हैं। गंगतोक को सिलिगुड़ी से जोड़ने वाले और सिक्किम की जीवन रेखा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ३१ ए पर यातायात सामान्य हो गया है। सीमा सड़क संगठन बुरी तरह प्रभावित उत्तरी जिले में सड़कों को सुचारू बनाने में सफल रहा है, लेकिन उत्तरी जिले के मुख्यालय मंगन से चुंगथांग को जोड़ने वाली सड़क तुंग से आगे बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। कई स्थानों पर यह बह गई है। चुंगथांग में भारत संचार निगम लिमिटेड की लैंडलाइन फोन सेवा आज बहाल कर दी गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ की सात टीमें शिपग्यार, बिहा, ब्रिंगबंग रमाम, लिंग्ज्या, जंगू, चुंगथान और लाचुंग में खोज तथा बचाव का काम कर रही है। सिक्किम में तैनात सेना के करीब साढ़े पांच हजार जवान भी राहत तथा बचाव के काम में जुटे है। सैनिक अस्पतालों में करीब एक हजार नागरिकों का ईलाज किया जा चुका है, जबकि सेना के हेलीकॉप्टरों के जरिए बाहर निकाले गए २८ नागरिकों का सेना के अस्पतालों में ईलाज चल रहा है। उत्तर जिले के सुदूर हिस्से में अब तक कोई दस हजार खाने के पैकेज हेलीकॉप्टर के जरिए गिराए जा चुके हैं, जबकि पांच हजार और पैकेज तैयार है। सेना और वायु सेना के १५ हेलीकॉप्टर राहत और बचाव के खोज के काम में लगे हुए हैं, जो अब तक कुल डेढ़ सौ उड़ाने पूरी कर चुके है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के भी करीब साढ़े आठ सौ जवान बचाव के काम में लगे हुए हैं और बचाए गए गांव वालों के लिए वे राहत शिविर भी चला रहे हैं। विनय राज तिवारी, आकाशवाणी समाचार, गंगतोक।
-------
ओडीशा में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अनेक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उत्तरी ओड़ीशा में भद्रक और जाजपुर में वैतरणी, बालेश्वर में सुवर्णरेखा और मयूरभंज जिले में बुढ़ा बलंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। हमारे कटक संवाददाता ने बताया है कि जाजपुर जिला सबसे ज्यादा बाढ़ग्रस्त है।हाल ही में राज्य के लगभग १९ जिलों में आई बाढ़ के प्रकोप थमने से पहले भी फिर एक बार राज्य के उत्तरी प्रांत में बाढ़ का कहर पैदा हो गया है। राज्य के वैतरणी, ब्राह्मणी और बूढ़ा बलान नदियों में आई बाढ़ के कारण भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, क्योन्झर, बालेश्वर जिले में जनजीवन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है। इस बार आई बाढ़ में राज्य की जाजपुर जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। जिले को जोड़ने वाला पूल टूट जाने से जाजपुर आम दुनिया से अलग हो गया है। उधर प्रभावित लोगों को सहायता के लिए राज्य सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य को जोरदार कर दिया गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को सात दिन के लिए रिलीफ किये जाने के लिए राज्य सरकार इसी बीच ऐलान कर दी है, जो लोग आज भी पानी के घेरे में है उनके बचाव और राहत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है। इस बार आई बाढ़ में राज्य के लगभग २५ ब्लॉक से ८२९ गांव प्रभावित हुआ है। बाढ़ आने के २४ घंटे के बाद भी लोगों को सरकारी सहायता नहीं मिलने का शिकायत भी जगह जगह से आ रही हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए रामेश्वर नायक।
बाढ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए एक केन्द्रीय दल सोमवार को राज्य का दौरा करेगा।
-------
उधर, झारखंड में तीन दिन से लगातार हो रही भारी वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त है। हालांकि रांची सहित कुछ इलाकों में बारिश थमी है। मौसम विभाग ने शाम तक और वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। हमारे रांची संवाददाता ने बताया है कि राज्य की सभी बड़ी नदियां उफान पर हैं।पूरे झारखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यह सब ओड़ीशा के तट पर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण हो रहा है। और इसका केंद्र लगातार उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है। इसके अलावा मानसून के बादल भी राज्य पर लगातार बारिश कर रहे हैं। राज्य की सभी बड़ी नदियां दामोदर, स्वर्ण रेखा, हडकई, वेतरणी, कोयल तथा संजय उफान पर है। ओडीशा तथा छत्तीसगढ़ की तरफ जाने वाले यात्री फंसे पडे हैं, क्योंकि इन राज्यों के संपर्क पुलों के उपर से पानी बह रहा है। राजेश सिन्हा, आकाशवाणी समाचार, रांची।
-------
इधर, दिल्ली में मौसम साफ है। आज अधिकतम तापमान ३३ डिग्री सैलसियस और न्यूनतम तापमान २३ डिग्री सैलसियस रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।इस बीच, देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से मॉनसून की वापसी शुरू हो गयी हैं। हालांकि पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अब भी वर्षा जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि इस सप्ताह के अंत तक उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों से मॉनसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी। देश में इस मौसम में सामान्य से चार प्रतिशत अधिक वर्षा हुई।
-------
उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार से मृतकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वच्छता तथा मच्छर नियंत्रण के उपायों पर जोर दिया है। राज्य के मुख्य सचिव अनूप कुमार मिश्र ने आज गोरखपुर में बी आर डी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस क्षेत्र में दिमागी बुखार से अब तक ३२९ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले २४ घंटे में ही सात लोग मर गए। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने बताया है कि वाराणसी, इलाहाबाद और लखनऊ में भी दिमागी बुखार, डेंगू और मलेरिया के मामले सामने आए हैं।अस्पतालों का दृश्य बड़ा ही हृदयविदारक है। एक तरफ तो मरीजों के परिजन उनकी मृत्यु पर विलाप कर रहे हैं। दूसरी ओर नए मरीज भर्ती के लिए आ रहे हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव अनुप मिश्रा ने आज मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का भ्रमण करके स्थिति की समीक्षा की और मरीजों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि ईलाज में संसाधनों की कमी नहीं होने पाएगी। फिलहाल जगह की कमी की वजह से एक ही बिस्तर पर दो-तीन बच्चों का ईलाज किया जा रहा है। नवजात शिशु कक्ष और शिशु विशेष देखभाल की ईकाईयों में भी मरीज भरे हुए हैं। इसे देखते हुए सौ बिस्तर वाला एक अतिरिक्त वार्ड इनफेलाइटेस के मरीजों के लिए खोला गया है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार, गौरखपुर।
-------
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए एक त्वरित कार्रवाई बल का गठन किया है। खबरों के अनुसार डेंगू के कारण राज्य में छः लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में एक सौ से अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं।-------
सीबीआई ने टूजी-स्पैक्ट्रम मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह का आज बयान दर्ज किया। हमारे संवाददाता ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व वित्त मंत्री का बयान वर्ष २००१ से २००७ की अवधि की प्रारम्भिक जांच के सिलसिले में लिया गया।श्री जसवंत सिंह वर्ष २००३ और २००४ के बीच मंत्री समूह के प्रमुख थे। उस समय श्री अरूण शौरी संचार मंत्री थे।
-------
ओड़ीशा में नबरंगपुर जिले के गोना में संदिग्ध माओवादियों ने उमरकोट के विधायक जगबंधु माझी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस समय विधायक को गोली मारी गयी उस समय वे लोगों को ज+मीन के पट्टे बांट रहे थे।-------
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि उसका छह टन वजन का बेकार उपग्रह आज सुबह पृथ्वी के वातावरण में जलकर टुकड़े-टुकड़े हो गया। लेकिन यह कहां गिरा है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। समझा जाता है कि इसके अधिकतर टुकड़े जल गए हैं।अमरीका का बाह्य वातावरण अनुसंधान उपग्रह- यू.ए.आर.एस. अपनी कक्षा से भटककर अनियंत्रित हो गया था। इसे १९९१ में छोड़ा गया था। निचली कक्षा में आने के बाद नासा ने वर्ष २००५ में इससे काम लेना बंद कर दिया था और इसकी कार्य अवधि २० वर्ष कम हो गई थी।
-------
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डी.आर.डी.आ.े ने ऊंचाई और कम ऑक्सीजन वाले स्थानों में शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ाने की एक नई हर्बल दवा- परफोमेक्स का विकास किया है। लेह में एक समारोह में रक्षा राज्यमंत्री एम एम पल्लमराजू ने कहा कि इस दवा में एंटी ऑक्सिडेंट और जैविक सक्रिय तत्व हैं, जिससे पहाड़ी और ऊंचे स्थानों पर काम करने वाले रक्षाकर्मियों की कार्य क्षमता में सुधार होगा।-------
बिहार के उप मुख्यमंत्री और वस्तु तथा सेवा कर से सम्बद्ध समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि वस्तु तथा सेवा कर की नई व्यवस्था से भारतीय माल और सेवा, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सस्ते होंगे। आकाशवाणी से बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद देश का निर्यात तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की अगले साल एक अप्रैल से नई व्यवस्था लागू करने की योजना है।-------
कोचिन इन्टरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने अपने शेयर धारकों के लिए पिछले वित्त वर्ष के दौरान १५ प्रतिशत लाभाशं देने की घोषणा है। कंपनी के अध्यक्ष और केरल के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने आज कोच्चि में कंपनी की १७वीं वार्षिक आम बैठक में यह घोषणा की। श्री चांडी ने बताया कि आज सुबह कंपनी के निर्देशक मंडल की बैठक में इस हवाई अड्डे पर एक नया अत्याधुनिक अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल बनाने को भी मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि कोचिन इन्टरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और हुडको के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद सिद्धांत रूप से हल हो गया है।-------
भारत की स्टार बैंडमिन्टन खिलाडी सायना नेहवाल, जापान ओपन बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के महिला सिग्लस से बाहर हो गई हैं। आज तोक्यो में सेमीफाइनल मैच में उन्हें जर्मनी की जूलियन शैंक ने २१-१९, २१-१० से हराया। आज बाद में दूसरे सेमीफाइनल में विश्व की नम्बर एक खिलाडी चीन की यिहान वांग का मुकाबला उनके ही देश की शिन लियु से होगा। पुरूषों के सिग्लस और डबल्स तथा महिला डबल्स मैच भी आज खेले जाएंगे।24th September, 2011
THE HEADLINES:
- India, Brazil, Germany and Japan at the G 4 meeting, call for enlarging the Security Council in both permanent and non-permanent categories.
- Prime Minister Dr. Manmohan Singh to address the UN General Assembly this evening.
- Finance Minister Pranab Mukherjee stresses on concrete steps to stall the fears of a second recession.
- Normal life hit in Telengana region following agitation by Telangana Joint Action Committee; Over 200 trains cancelled.
- In Odisha, flood situation remains grim; Jaipur district still cut off from rest of the state; Heavy rain continues to disrupt normal life in Jharkhand.
- A six tonne satellite hits earth; Location unknown, says NASA.
- Saina Nehwal crashes out of the Japan Open Championship in Tokyo.
<><><>
India, Brazil, Germany and Japan renewed their vision of an enlarged Security Council for the 21st century. Briefing reporters after a Ministerial level meeting of G 4 countries on the margins of the UN Session in New York, Foreign Secretary Ranjan Mathai said, the grouping called for enlarging the Security Council in both permanent and non-permanent categories.
(S/B of Ranjan Mathai)
The G-4 countries reiterated their common vision of an enlarged security council for the 21st century, expansion in both permanent and non-permanent categories of membership taking into consideration the contribution made by the countries to maintenance of international peace and security as well as the need for increase representation of developing countries in both categories. The Minister noted that inter-governmental negotiations are continuing in this session
Amidst growing support from the members of the United Nations, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh is expected to make a strong pitch for a comprehensive reform of the UN Security Council in his speech at the General Assembly later in the day. This is to create an equitable system that is reflective of current realities. Dr Singh is likely to push for a Comprehensive Convention on International Terrorism to tackle the scourge that India has been suffering for decades. Situation in Libya, West Asia, support for the Palestinian bid for membership of the UN may figure in his speech. Our Correspondent reports, the Prime Minister is addressing the General Assembly for the first time since India became a Non Permanent member of the Security Council after 19 years.
As Prime Minister of a key emerging economy that is playing a constructive role in contributing to global economic recovery, Dr Manmohan Singh is expected to reaffirm India's commitment at the UN to continue working with other countries on furthering global economic and financial stability as well as to foster, strong sustainable and balanced economic growth. Even as Europe and America are struggling to tackle the economic slow down, the world looks with awe on India’s growth story. There is growing concern over rising inflation and Prime Minister’s will deal at length with the international developments responsible for the increase in prices of crude oil prices and food products. With Vijay Raina/Sanjay ghosh/AIR News /New York.
In a related development, China came in support of reforms in the Security Council. Talking to our Correspondent, Chinese Foreign Minister Yang Jiechie said that Bejing wants developing nations to play a bigger role in the Security Council. When asked about China’s support to India’s candidature in the Security Council, he said, India is a big country and china will talk to them. Foreign Secretary Mathai said that a meeting between External Affairs Minister S.M.Krishna and US Secretary of State, Hillary Clinton is being worked out. The meeting is likely to take place on Monday. He said, the entire gamut of bilateral issues came up for review when Prime Minister had bilateral meetings with the Presidents of Iran, Sri Lanka and the Prime Minister of Japan. He said, India and Japan resolved to continue discussions on the civil nuclear co-operation and to intensify economic co-operation. On talks with the Iranian President, he said, the situation in the region, West Asia and North Africa came up for review. Mr. Mathai said, it was also decided to convene a meeting of Joint economic forum soon. In his meeting with Sri Lankan President Mahinda Rajapaksha, the resettlement and rehabilitation process of displaced Tamils in Sri Lanka was also discussed. Devolution of power to the ethnic minority featured in the talks between the two leaders. Giving details on the BRICS Foreign Ministers meeting, Mr. Mathai said, preparations for the forthcoming meeting of the grouping in New Delhi in March next, were also reviewed. Climate change also figured prominently in the deliberations with the stress that developing countries must have access to modern technology and funds for mitigation.
{}<><><>{}
The News Services Division of All India Radio will broadcast live the Prime Minister's address to the UN General Assembly today. It will be preceded and followed by a live discussion in English and Hindi. This can be heard on Rajdhani, Indraprastha, FM Gold channels and additional frequencies from 6.45 PM to 7.45 PM.
{}<><><>{}
Secretary-General Ban Ki-moon has sent Palestine’s application to become a United Nations Member State to the Security Council for its consideration. He received the bid from Palestinian Authority President Mahmoud Abbas earlier today. Mr. Ban said, he sent the application to Ambassador Nawaf Salam of Lebanon, which holds the Council Presidency this month, in line with the provisions of the UN Charter. Palestine currently has observer status at the UN. Mr. Salam said, he would convene Council Members on Monday to hold consultations on the Palestinian application. Any application for the UN membership is considered by the Council, which decides whether or not to recommend admission to the 193-member General Assembly, which then has to adopt a resolution for the admission of a Member State. Members of the Middle East diplomatic Quartet - comprising the UN, the European Union, Russia and the United States - met yesterday in New York and took note of the application. In a statement issued after their meeting, they reiterated appeals to the Israelis and Palestinians to resume direct bilateral negotiations without delays or preconditions. Earlier, in his address to the Assembly’s annual general debate, Mr. Abbas said, the application for full membership of the UN is on the basis of the so-called 4th June, 1967 borders. Mr. Abbas said that Israeli Government policies were responsible for the continued failure of the successive international attempts to salvage the peace process.
{}<><><>{}
Palestinians have welcomed the U.N. statehood bid by their president Mahmoud Abbas as large number of Palestinians gathered in the streets of various West bank cities last night singing, dancing and waving flags. People watched the U.N. proceedings on outdoor screens with families and friends when Palestinian Authority President Mahmoud Abbas announced his request for admission of a Palestinian state to the United Nations. Meanwhile, the Middle East Quartet in a statement has proposed a preparatory meeting between the parties to agree on an agenda and method of proceeding in the negotiation within a month with the objective of reaching an agreement not longer than the end of 2012.
{}<><><>{}
Amid fears of a second recession, Finance Minister Pranab Mukherjee has said that "concrete steps" will have to be taken to deal with the situation as there is no ready-made formula to address the problems. In an interaction with the Indian journalists in Washington yesterday, Mr. Mukherjee said, the crisis has manifested in different forms in different parts of the world. Mr. Mukherjee is in Washington to attend the annual meetings of the International Monetary Fund, IMF, and the World Bank. He said, the general tendency in the advanced world is that the expected level of recovery has not taken place, though the process of recovery began after the 2008 crisis. But it was fragile, uneven and very poor, not of very high order. The Finance Minister said, in some of the emerging market economies, the recovery was quick. First was of course China, followed by India, Latin America, some of the African countries, including South Africa. But there, the problems are high rate of commodity and fuel prices, inflation pressure, effecting the growth and also destabilising the fiscal consolidation process. Mr. Mukherjee said, volatility in stock and commodity prices has led to erratic capital inflows. He added that G-20 Finance Ministers will discuss the issues at their meeting in Paris in October ahead of the leaders' summit at Cannes in November.
<><><>
In Andhra Pradesh, normal life in Telangana region has been hit today following cancellation of almost all train services in the region in the wake of two-day rail roko protest called by Telangana Joint Action Committee. More from our Correspondent:
The transport services in the Telangan region have come to a grinding halt as the two-day Rail Roko agitation that began this morning further added to the problems of common man who is already facing the brunt of the ongoing protest by the state owned Road Transport corporation employees. Following a Rail Roko call given by the Telangana Joint Action Committee, agitators are holding protest demonstrations since morning on the rail tracks at several places in the region. The rail transport between Telangana and two other regions of the state has almost been crippled besides snapping the link between Hyderabad and other parts of the country. Earlier, the South Central Railways cancelled hundreds of train services originating or passing through Telangana region as a precautionary measure following which the passengers had to face severe hardships. Meanwhile, in a solidarity measure, Auto Riksha Drivers’ unions in Hyderabad have joined the ongoing general Strike that is underway for the past 12 days in the region. On the other hand, the state Government has been making all out efforts to reduce the impact of the general strike on the common man.M S Lakshmi/AIR NEWS/Hyderabad.
{}<><><>{}
In Odisha, flood situation is still grim as many rivers are flowing above danger mark. In North Odisha, Baitarani in Bhadrak and Jajpur, Subarnarekha in Baleswar and Budabalanga in Mayurbhanj district are flowing above the danger marks. Jajpur district is the worst affected as it remains cut off from rest of the State. Air dropping of food items is being carried out for the people of maroon villages. National Disaster response force and fire service personnel have been pressed into service to conduct rescue and relief operations. Our correspondent reports that a central team is scheduled to visit the state on Monday to assess the loses and damages in the floods.
Rescue and relief and rescue operation are on in the affected areas of Jajpur, Keonjhar, Baleswar, Bhadrak district. Thousand of people are still reported to be marooned. The state government has announced seven days relief for the second phase flood affected people. A high level meeting chaired by the state chief minister has decided to put helicopter in service to carry out relief and rescue works in the affected. More than three lakh people of 829 villages of the 25 blocks have been affected in the fresh spell of flood in odisha.Rameswar Naik/AIR NEWS/Cuttack
{}<><><>{}
Normal life in many parts of Jharkhand has been disrupted following heavy rain for last three days. There is however some respite now in some areas, including capital Ranchi. However, the met department predicts more rain till evening. Ranchi has already recorded an all time high rainfall this year. More from our Ranchi Correspondent.
Entire Jharkhand has been under constant rains since last three days due to a shifting low pressure, which had originated at Bay of Bengal near Odisha. In addition to this, the monsoon clouds have caused heavy and continuous rains in major parts of the state. All major rivers of the state- Damodar, Swarnrekha, Kharkai, Vaitarini, Koyal and Sanjay are overflowing. Many travelers are stranded as the bridges connecting Jharkhand to Chhatisgarh in Gumla and to Odisha in West Singhbhum, have submerged. Administration has taken up all necessary steps to ensure safety of the people. Rajesh Sinha//AIR NEWS/Ranchi.
{}<><><>{}
As the situation is limping back to normalcy in the earthquake ravaged Sikkim, the attention now is shifting towards restoration work gradually. While the national highway no. 31 A, the sole lifeline to Sikkim connecting Gangtok to Siliguri, remains open for normal traffic, the BRO has succeeded to a large extent in restoring the vehicular traffic along the roads in the worst affected North district as well as in other parts of the state. However , the road connecting the North district headquarter Mangan to Chungthang remains in a very bad shape beyond Tung as it has been washed away at many places. On the other hand, BSNL has succeeded in restoring the landline phone traffic to Chungthang from today. More from our Gangtok correspondent ;
Seven teams of National Disaster Response Force are deployed for search and rescue operations at Shipgyar, Biha , Bringbang Ramam, Lingzya, Dzongu , Chungthan and Lachung. Over 5500 Army personnel located in Sikkim have been pressed into relief and rescue operations.Some one thousand civilians have been treated at Military hospitals while 28 civilians, evacuated by Army helicopters are currently under treatment at Military Hospitals. Approximately 10,000 food packets have been air-dropped so far in the northern part of North District. Another 5000 food packets are ready for dropping at Chungthan, Lachung and Lachen. Fifteen Army and Air Force helicopters have been pressed into relief and reconnaissance work and 150 sorties have been carried out by them so far. Some 850 ITBP personnel too are engaged in rescue operations, who have also been running relief camps for the rescued villagers. Vinay Raj Tiwari, AIR News, Gantok.
{}<><><>{}
In Odisha, suspected Maoists shot dead Umarkot MLA Jagabandhu Majhi and his personal security officer today at the weekly hat in Gona in Nabrangpur district. The MLA was distributing land pattas to people when they were shot dead.
{}<><><>{}
The Uttar Pradesh government has ordered the authorities to make rigourous efforts for sanitation and control of mosquitoes in view of mounting brain fever death toll, The state’s Chief Secretary Anup Kumar Mishra today visited BRD Medical College and District Hospital in Gorakhpur and took stock of the situation. The toll due to encephalitis has mounted to 329 in the region this year as seven more patients have succumbed to deadly disease in past twenty four hours. Our Gorakhpur correspondent says that cases of Japanese Encephalitis, Dengue and Malaria have been reported from Varanasi , Allahabad and Lucknow also. More from our correspondent:-
The scenario in the district hospital and Medical College here is very painful as while the kins are carrying out the dead bodies of patients, more patients are being admitted. Chief Secretary Anup Kumar Mishra today visited the hospitals where two to three encephalitis patients are being treated on a single bed. Even neo-natal and Intensive Children Care Unit is overflowing with encephalitis patients. Chief Secretary assured the wards of patients that there will be no dearht of resources to combat the disease. A separate 100 bed ward is being earmarked exclusively for encephalitis patients. Salman Haider/AIRnews/ Gorakhpur.
{}<><><>{}
Piling up pressure on Pakistan, the US has asked its authorities, particularly ISI, to sever ties with the Haqqani network of Taliban. It demanded strong and immediate action against the outfit, even as it insisted there is no permanent breach in bilateral relations and lines of communication are open. White House Press Secretary Jay Carney told reporters last evening that the Obama administration believes and knows that the Haqqani network was responsible for the attacks on the US embassy in Kabul and the International Security Assistance Force, ISAF headquarters, and a number of other recent attacks that caused death and injury not only to Afghans but to American soldiers. He said, the US knows that the Haqqani network operates from safe havens in Pakistan and that the government of Pakistan has not taken action against these safe havens. Carney said, top US officials including Secretary of State, Hillary Clinton and Chairman of the Joint Chiefs of Staff, Admiral Mike Mullen, would continue to have conversations with the Pakistani leadership on this issue.
{}<><><>{}
In Yemen, troops loyal to President Ali Abdullah Saleh killed at least five anti-government protesters in an assault early today in the capital Sanaa. Witnesses said, soldiers launched the attack a little after midnight, opening fire with guns and shelling Change Square, the focus of anti-government activity since it was first occupied in January. Snipers also targeted the people in the square from buildings around the square. They said, an hour after the start of the attack, forces loyal to the President, tried to storm the square, which by then was coming under fire from all sides. Tents in the southern part of the square caught fire during the attack. These latest deaths brought the number of those killed to 25 since yesterday and to 120 since a fresh wave of violence hit the capital on Sunday. The attack came after the surprise return of the President yesterday from Saudi Arabia, where he had spent three months getting treatment for his injuries sustained during an attack on his palace on June 3. The official Saba news agency said, Saleh called on all Yemenis to overcome their pain and wounds for the sake of the nation and its dignity.
{}<><><>{}
NASA says, a defunct 6-ton satellite has fallen from the sky. The agency posted on its official Twitter site that the spacecraft crashed through the atmosphere early today. The location was not immediately known. Most of it was believed to have burned up. The Upper Atmospheric Research Satellite UARS was NASA's biggest spacecraft to tumble out of orbit, uncontrolled, in 32 years. UARS was launched aboard space shuttle Discovery in 1991. NASA decommissioned the satellite in 2005, after moving it into a lower orbit that cut its life short by two decades. Bits of space junk re-enter the atmosphere virtually every day. No injuries have ever been reported from it.
{}<><><>{}
India's ace shuttler Saina Nehwal crashed out of the Japan Open Badminton competition in Tokyo. Juliane Schenk of Germany defeated Saina in the semi-finals 21-19, 21-10. In the other semi-final, World Number One Yihan Wang of China will take on compatriot Xin Liu later today. All the Men's Singles, Men's Doubles and Women Doubles matches will also be played today.
{}<><><>{}
२४.०९.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः -२०४५
- प्रधानमंत्री ने संयुक्तराष्ट्र का आह्वान किया कि वह आर्थिक मंदी को संरक्षणवाद का कारण न बनने दे और मौजूदा वास्तविकताओं का प्रतिनिधित्व करने के वास्ते सुरक्षा परिषद में शीघ्र सुधार लाए।
- संयुक्तराष्ट्र महासभा में डा० मनमोहन सिंह ने कहा कि आतंकवाद से निपटने में भेदभावपूर्ण दृष्टिकोण नहीं होना चाहिए।
- ओड़िशा में बीजू जनता दल विधायक जगबंधु माझी की संदिग्ध माओवादियों ने हत्या की।
- भारत ने, हाइपरसोनिक शौर्य मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
- आंध्र प्रदेश में तेलंगाना आंदोलन शांतिपूर्ण, रेल सेवाओं पर असर।
- यमन की राजधानी साना में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में १७ लोग मारे गये।
-----
प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने आतंकवाद, आर्थिक मंदी और अन्य महत्वपूर्ण वैश्विक मसलों से निपटने के लिए टकराव की नीति के बजाय सहयोगपूर्ण नीति अपनाए जाने की जोर दिया है।आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के नए खतरों को देखते हुए सभी मोर्चों पर आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद के ढांचे से निपटने के लिए अलग-अलग दृष्टिकोण नहीं अपनाया जा सकता। डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि आतंकवाद अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नया खतरा बन रहा है।
ऐसे समय जब दुनिया को और ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की जरूरत है हिंद महासागर में बहुत से सम्पर्क रास्तों का घेराव कर लिया गया है। समुद्री लुटेरे बिना किसी खौफ के लुटपाट की वारदातें ऐसे स्थानों में कर रहे हैं जहां कोई अंतर्राष्ट्रीय जवाबदेही नहीं है।
अफगानिस्तान के बारे में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि हाल ही में वहां के पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या शांति के दुश्मनों के इरादों का संकेत देती है। उन्होंने कहा कि भारत बेहतर भविष्य के निर्माण में अफगानिस्तान के लोगों की सहायता करने में अपनी भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, एशिया प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग के एक समग्र और पारदर्शी ढांचे के पक्ष में है और विवादों का शांतिपूर्ण हल चाहता है।
अपने भाषण में आर्थिक मंदी पर काफी लंबी चर्चा करते हुए डॉ० सिंह ने कहा कि आर्थिक मंदी से उभरने के जो संकेत २००८ के संकट के बाद दिखाई पड़ने लगे थे, वे अभी तक पनप नहीं पाए हैं।
कई दृष्टियों से यह आर्थिक संकट और गहरा गया है। विश्व को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले देश अमरीका, यूरोप और जापान खुद आर्थिक मंदी झेल रहे हैं। इन देशों में आर्थिक मंदी से विश्व के वित्तीय और पूंजीगत बाजारों का विश्वास हिल रहा है। इन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक मंदी का विकासशील देशों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा जिन्हें आर्थिक मंदी के अलावा मुद्रास्फीति के दबावों का भी सामना करना पड़ता है।
डॉ. मनमोहन सिंह स्पष्ट किया कि सुरक्षा परिषद में सुधार और इसका विस्तार जरूरी है तभी यह वर्तमान वास्तविकताओं का प्रतिनिधित्व कर पाएगी और अपनी विश्वसनीयता तथा प्रभावशीलता बढ़ा पाएगी।
डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों की प्रशासन प्रणाली में तेजी से और कारगर ढंग से सुधार लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को वैश्विक आर्थिक मंदी को संरक्षणवाद या लोगों, सेवाओं और पूंजी के आने-जाने में बाधाएं उत्पन्न करने का कारण नहीं बनने देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने परमाणु सुरक्षा पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा की पूरी समीक्षा की है। डॉ सिंह ने कहा कि सुरक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए भारत अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के तहत अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करता है।
पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में उथल-पुथल का जिक्र करते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि सभी देशों को अपनी नियति चुनने और अपना भविष्य तय करने का अधिकार है।
डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत प्रभुसत्ता सम्पन्न, स्वतंत्र, आर्थिक रूप से स्थिर फलस्तीन के लिए वहां के लोगों के संघर्ष का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि भारत इस देश की राजधानी पूर्वी येरूशलम के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि भारत फलस्तीन को संयुक्त राष्ट्र के एक सदस्य के रूप में देखना चाहता है।
डॉ सिंह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अधिकार से जो कार्रवाई की जाती है उसमें संबंधित देशों की एकता, क्षेत्रीय अखंडता, प्रभुसत्ता और स्वतंत्रता का आदर किया जाना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र महासभा से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री के भाषण को बहुत ध्यान से सुना गया और बीच-बीच में सदस्य मेजें थप-थपाकर उनकी सराहना करते रहे।
-----
जी-२० देशों के एजेंडे में विकास का मुद्दा प्रमुख बना रहेगा। वाशिंगटन में समूह के देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में इस बात पर फिर सहमति व्यक्त की गई कि विकास और वैश्विक आर्थिक मुद्दों को अब और अलग- थलग नहीं रखा जा सकता। अमरीका, चीन और भारत सहित विभिन्न देशों के वित्त मंत्रियों द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि जी-२० समूह समृद्धि के स्तरों में अंतर को कम करने के लिए मजबूत, संतुलित और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा। समूह के देश, समग्र विकास के लिए तथा गरीबी को और कम करने की दिशा में अधिक प्रयास करेगे।-----
भारत ने, ओडिशा तट के बालासोर के पास चांदीपुर परीक्षण रेन्ज से आज हाइपरसोनिक शौर्य मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल एक टन तक की युद्ध सामग्री के साथ ध्वनि की रतार से छह से सात गुना अधिक रतार पर उड़ान भर सकती है। यह पनडुब्बी-अरिहंत में लगायी गयी मिसाइल के-१५ की तरह ही जमीन पर कार्य करने वाली मिसाइल है। के-१५ को तैयार करने का काम पहले से ही चल रहा है।आज का परीक्षण इस मिसाइल का दूसरा परीक्षण है। पहले १२ नवम्बर २००८ को इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। बहुत जल्द ही इस मिसाइल को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा। यह मिसाइल साढ़े सात सौ किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है।
-----
ओड़िशा में बीजू जनता दल के विधायक जगबंधु माझी और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी की आज संदिग्ध माओवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। खबरों के अनुसार श्री मांझी की हत्या उस समय की गई जब वे नवरंगपुर जिले के रायघर पुलिस थाने के तहत गोना हाटपदार में एक सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करने के बाद जमीन के पट्टे बांट रहे थे। गोली चलाने के बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए। श्री माझी पर इससे पहले भी जानलेवा हमला हुआ था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और अपराध शाखा से मामले की छानबीन करने को कहा है।-----
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र में ४८ घंटे के रेल रोको आंदोलन का पहला दिन आज शांतिपूर्ण रहा। तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति ने अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर दो दिन के इस आंदोलन का आह्वान किया था।दो सौ तीस रेलगाड़ियों को रद्द करने और कई स्थानों पर रेल पटरियों पर आंदोलनकारियों के प्रदर्शन से पूरे क्षेत्र में रेल सेवा ठप्प हो गई है। आंदोलनकारियों ने कई स्थानों पर रेल पटरियों पर प्रदर्शन किया। क्षेत्र से आने-जाने वाली सभी रेलगाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। विजयवाड़ा और गुंटूर जैसे इलाकों में भी सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।
हैदराबाद में सभी स्थानीय रेलगाड़ियां भी दो दिन के लिए रद्द कर दी गई हैं। हैदराबाद में ऑटो रिक्शा ड्राइवर भी आम हड़ताल में शामिल हो गए हैं, जो पिछले १२ दिन से चल रही है।
-----
कांग्रेस ने टू-जी स्पैक्ट्रम आबंटन घोटाले में गृह मंत्री पी० चिदम्बरम के शामिल होने के भाजपा के आरोप को निराधार और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज नई दिल्ली में बताया कि वित्त मंत्री के रूप में श्री चिदम्बरम के खिलाफ कोई आरोप होने का सवाल ही नहीं पैदा होता।भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया कि ऐसे कई सबूत हैं, जो श्री चिदम्बरम के वित्त मंत्री के पद पर रहते उनकी तरफ उंगली उठाते हैं।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव ए बी बर्द्धन ने कहा कि श्री चिदम्बरम पर प्रधानमंत्री के विश्वास व्यक्त करने से श्री चिदम्बरम को क्लीन चिट नहीं मिल जाती।
-----
सीबीआई ने आज टू जी-स्पैक्ट्रम मामले में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह का बयान दर्ज किया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस मामले में वर्ष २००१ से २००७ की अवधि की प्रारम्भिक जांच के सिलसिले में ऐसा किया गया है।-----
ओडिशा के अधिकतर उत्तरी और तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। बैतरणी, ब्राह्मणी और सुबर्णरेखा जैसी बड़ी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। पिछले चार दिनों में हजारों लोग बेघर हो गए हैं और सरकार से राहत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने छतों, पेड़ों या तटबंधों पर शरण ली है। जाजपुर, केन्द्रपाड़ा और क्योंझर में आज से दो हेलीकाप्टर से खाने के पैकेट गिराना शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम और रक्षा मंत्री ए. के. ऐंटनी से बाढ़ की स्थिति के बारें में बातचीत की। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने आज नई दिल्ली में बताया कि राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के एक सौ पचपन कर्मियों के पांच दल राहत और बचाव कार्यों में लगाए गए हैं। इनमें से चार दलों को जाजपुर में और एक को केन्द्रपाड़ा में तैनात किया गया है।-----
उधर, भूकंप प्रभावित सिक्किम में हालात सामान्य होते जा रहे है। अब पुनर्वास कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है। राहत और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए सभी चार जिलों के कलेक्टरों को पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई है।-----
यमन की राजधानी साना में सरकार विरोधी ताज+ा प्रदर्शनों में १७ लोगों के मारे जाने ओर ५५ के घायल होने की खबर है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति के वफादार सैनिकों और विरोधियों के बीच तीखी झड़पें होने की खबर है।राष्ट्रपति सालेह खुद पर हुए हमले के सउदी अरब से तीन महीने के इलाज के बाद यमन लौटे हैं और इसके बाद से हिंसा में काफी बढ़ोतरी हुई है। सरकार विरोधी प्रदर्शनों और संघर्ष के अलावा यमन देश के दक्षिणी भाग में अलकायदा प्रेरित अलगाववादी विद्रोह से भी गुजर रहा है। संकट और बढ़ती हुई अव्यवस्था से अमरीका, सउदी अरब और पड़ोसी देश खासे चिंतित दिखाई देते हैं। क्योंकि उन्हें भय है कि इसके फलस्वरूप अलकायदा को पूरे क्षेत्र में अपनी जड़ें जमाने का मौका मिलेगा। धीरेन्द्र ओझा आकाशवाणी समाचार दुबई।
-----
पाकिस्तान रेलवे, भारत से रेल इंजन किराये पर लेगा। स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि रेल मंत्री गुलाम बिलौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारत से इंजन किराये पर लेने का आंकलन किया गया। रेल मंत्रालय के अनुसार ये इंजन पाकिस्तान रेलवे की कुशलता बढ़ाने के लिए दिए जाएंगे। शुरू में भारत से पचास इंजन लिए जाएंगे।-----
भारत ने आज श्रीलंका के पूर्वी प्रांतों के दो सौ ६१ स्कूलों के लिए एक हजार दो सौ साठ कम्प्यूटर और सहायक उपकरण उपहार में दिए हैं। इनकी कीमत दस लाख पचास हजार डॉलर है। भारत ने श्रीलंका को परंपरागत औषधियों को बढ़ावा देने में सहायता के लिए त्रिंकोमाली कैपस में इस्टर्न यूनिवर्सिटी की सिद्धा फैकल्टी के लिए कई उपकरण भी सौंपे।-----
थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने सेना में प्रौद्योगिकी हथियार और उपकरणों की खरीद में दूसरे देशों पर निर्भरता कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। आज जयपुर में भारतीय सेना के स्वदेशीकरण पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए सेना में निजी क्षेत्र के निवेश को प्रोत्साहन देना होगा।-----
जापान ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला सिंगल्स में भारत की सायना नेहवाल की चुनौती समाप्त हो गई है। तोक्यो में आज सेमीफाइनल में उन्हें जर्मनी की जूलियन शैंक ने हराया।-----
24th September, 2011
THE HEADLINES
- Prime Minister asks United Nations not to allow the economic slow down to trigger protectionism; Calls for speedy reforms of the Security Council to reflect present realities.
- Addressing the UN General Assembly, Dr. Manmohan Singh rejects selective approach to terrorism.
- In Odisha, BJD MLA Jagabandhu Majhi shot dead by suspected Maoists.
- India successfully test fires hypersonic missile - Shourya.
- Telangana Rail Roko agitation passes off peacefully; Train services hit.
- In Yemen, at least 17 people killed in clashes between troops and protestors in capital, Saana.
{}<><>>{}
Prime Minister Dr Manmohan Singh today strongly advocated adopting a co-operative rather than a confrontationist approach in dealing with the challenges of terrorism, economic slowdown and other important global issues.
Addressing the UN General Assembly in New York, Dr Manmohan Singh called for unrelenting fight against terrorism on all fronts as new threats to international security have emerged. He asserted there cannot be selective approaches in dealing with terrorist groups or the infrastructure of terrorism.
Dwelling at length on the dangers posed by terrorism, the Prime Minister said acts of piracy are being carried out with impunity from lands that are beyond the writ of any functioning state or international accountability.
He said at a time when the world needs more international commerce, the sea lanes of communication across the Indian Ocean are under siege.
Terrorism continues to rear its ugly head and take a grievous toll of innocent lives. New threats to international security have emerged. At a time when the world needs more international commerce, the sea lanes of communication across the Indian Ocean are under siege. Acts of piracy are being carried out with impunity from lands that are beyond the writ of any functioning state or international accountability.
On Afghanistan, he said the recent assassination of its Former President Burhanuddin Rabbani is a grim reminder of the designs of the enemies of peace The Prime Minister said India will play its part in helping the people of Afghanistan to build a better future .
Devoting substantial part of his speech on the economic slow down, Dr Singh said the recovery which were visible after 2008 crisis have yet to blossom. He said in many respects the crisis has deepened even further.
The traditional engines of the global economy such as the United States, Europe and Japan, which are also the sources of global economic and financial stability, are faced with continued economic slowdown. Recessionary trends in these countries are affecting confidence in world financial and capital markets.
Dr Singh said economic slow down in major economies is bound to have a negative impact on developing countries which also have to bear the additional burden of inflationary pressures.
Building a strong case for urgent reforms in the Security council, Dr Manmohan Singh said United Nations has to be sensitive to the aspirations of everyone - for this the world body and its principal organs, the General Assembly and the Security Council, must be revitalized and reformed.
He made it clear that the reform and expansion of the Security Council are essential to reflect contemporary reality and enhance its credibility and effectiveness. He called for pursuing the reform agenda of the Security Council and said it must be pursued with renewed vigour and urgently enacted.
Dr. Singh also said the reform of governance systems of international financial institutions ought to be pursued with speed and efficiency.
He said United Nations should not allow the global economic slowdown to become a trigger for building walls around ourselves through protectionism or erecting barriers to movement of people, services and capital.
We should not allow the global economic slowdown to become a trigger for building walls around ourselves through protectionism or erecting barriers to movement of people, services and capital. Effective ways and means must be deployed to promote coordination of macro economic policies of major economies. The reform of governance systems of international financial institutions ought to be pursued with speed and efficiency.
Commending the United Nations for its efforts in focusing world attention on nuclear safety, Dr Singh said India’s plans for utilizing nuclear power to meet the energy needs hinge upon full satisfaction about the safety of nuclear energy.
He said the government has undertaken a thorough review of the safety of nuclear plants and said India supports international efforts under the aegis of the International Atomic Energy Agency to enhance levels of safety and security.
Referring to the upheavals in West Asia and North Africa, Dr Manmohan singh said societies cannot be reordered from outside through military force. He said people in all countries have the right to choose their own destiny and decide their own future.
He said the Palestinian question still remains unresolved and a source of great instability and violence.
India is steadfast in its support for the Palestinian people's struggle for a sovereign, independent, viable and united state of Palestine with East Jerusalem as its capital, living within secure and recognizable borders side by side and at peace with Israel. We look forward to welcoming Palestine as an equal member of the United Nations.
<><><>
Development agenda will remain at the core of G20 countries' priorities. Finance Ministers of the G-20 group of nations, who met in Washington, have reaffirmed that development and global economic issues can no longer be treated in isolation.
In a joint communique issued by their finance ministers, including those from the US, China and India, they said that G20 will work to promote a strong, balanced and sustainable growth to narrow gaps in levels of prosperity.
<><><>
Back home, in Odisha, BJD MLA Jagabandhu Majhi and his Personal Security Officer have been shot dead by suspected Maoists. According to reports, the Umerkote MLA of Biju Janata Dal was attending a public meeting and distributing land records in Nowarangpur district when he was shot dead by some assailants.
Chief Minister Naveen Patnaik has strongly criticised the attack and has asked the Crime Branch to probe the matter. More from our Correspondent:
The killing of ruling Biju Janata Dal (BJD) MLA from Umerkote of Nowarangpur district, Jagabandhu Majhi, by some unidentified assailants in day broad light speaks the deteriorating law and order situation in the Maoist-affected areas of Odisha. The brutal incident before hundreds of people has stunned not only the people of the state but also the security agencies. Police is yet to come to a conclusion about the killers of the MLA, though it is suspected Maoist could have given a full-proof plan to the entire incident. The facts that the assailants did not cover their face with masks and no leaflets were left on the incident spot have raised a number of questions as Maoists do not commit such crimes in such a manner. The three assailants came in motorcycle and fled away after committing the crime. Prakash Dash/air Bhuwneshwer.
<><><>
Still with Odisha, the flood situation remains alarming in most of the northern and coastal areas. Major rivers like Baitarani, Brahmani and Subarnarekha are flowing above the danger level and rising.
Home ministry officials said in New Delhi today that ,five teams of National Disaster Response Force,NDRF, comprising 155 personnel have been deployed for rescue and relief operations.
The relief teams have already started evacuating the marooned people to safer places.
<><><>
India has sucessfully test-fired hypersonic missile - Shourya. The state of the art nuclear capable missile was test fired at 2.30 this afternnon from the launch complex of Integrated Test Range at Chandipore near Balasore off the Odisha coast. The hypersonic missile can carry conventional warheads upto 1 tonne and can fly at six to seven times the speed of sound at low altitudes. It is the land-variant of underwater-launched missile K-15 being fitted into nuclear-powered submarine Arihant. K-15 is already under production.
<><><>
Life is limping back to normal in earthquake ravaged Sikkim with the attention now shifting towards restoration works. The State Government has allocated sufficient funds to the District Collectors of all the four districts to undertake relief and rehabilitation works for the disaster victims. The High Court of Sikkim has established a Disaster Management Committee to coordinate with the State Legal Services Authority in rendering legal aid and services to the victims of disaster.
<><><>
In Andhra Pradesh, the first day of the 48-hour long Rail Roko agitation in Telangana region for separate shatehood passed off peacefully today. Our Correspondent reports that rail transport has come to a grinding halt following cancellation of over 230 train services.
The 48-hour rail roko agitation called by the JAC has crippled rail services across the region on the first day of the agitation. The woes of the commuters have been multifold with the state-owned Road Transport Corporation buses continued to remain off the roads for the past few days. Hundreds of long distance rail commuters have been stranded at different places of the state due to cancellation and rescheduling of rail services. The twin cities of Hyderabad-Secunderabad are the worst hit as even auto rickshaws have gone on a two-day strike since last midnight. Lakshmi,AIR,Hyderabad
<><><>
The Election Commission has started a toll free help line " 1950" service to address the complaints of voters regarding enrolling names in voter list. It will also entertain discrepancies in the voter's identity card provided by the commission and other election related concerns. Talking to AIR, Deputy Election Commissioner Alok Shukla said people can register their complaints on this number and action will be taken to address their concerns.
<><><>
CBI has recorded senior BJP leader Jaswant Singh's statement in connection with its ongoing probe into the 2G spectrum scam. Our correspondent quoting official sources said former Finance Minister's statement was recorded today as a part of the preliminary inquiry during the period 2001-2007. Jaswant Singh headed the Empowered Group of Ministers when, Arun Shourie was the Communications Minister between 2003-04.
<><><>
The Congress today termed BJP's allegation against Union Home Minister P. Chidambaram on his alleged involvement in the 2G Spectrum allocation scam as baseless and unfortunate. Briefing reporters in New Delhi, the General Secretary of the Party Digvijay Singh said that there is no question of any charges against Chidambaram, the then Finance Minister. He said that it was the BJP who changed the Spectrum tendering policy during NDA government.
Senior BJP leader Yashwant Sinha alleged that there are many evidences that point fingers at Chidambaram's role in 2G Scam when he was the Finance Minister.
<><><>
CPI General Secratery A.B Bardhan has demanded a probe against Home Minister P. Chidambaram in his alleged involvement in 2G scam.
<><><>
In Yemen, at least 17 people have been killed in a government assault on protesters in the capital Sanaa. Witnesses said the demonstrators came under attack in the capital's Change Square - the main centre of the protests. Reports quoting a Yemeni pro-opposition officer also say that nearly 100 people were injured in the fighting.
<><><>
Japan has found elevated radiation levels in rice growing near the crippled Fukushima nuclear power plant. Japan's farm ministry said that it is ordering more intensive testing of rice crops in the region.
<><><>
No comments:
Post a Comment