Loading

25 September 2011

समाचार News 25.09.2011

२५/०९/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री ने वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए सुरक्षा परिषद् में सुधारों का आह्‌वान किया।
  • डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा - हिन्द महासागर में समुद्री डकैती अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बड़ी बाधा।
  • ब्रिटेन ने सुरक्षा परिषद् में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन किया।
  • प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों में पूरा विश्वास व्यक्त किया, प्रणब मुखर्जी आज न्यूयार्क में डॉ. सिंह से मुलाकात करेंगे।
  • आंध्र प्रदेश में तेलंगाना आंदोलन से रेल सेवाएं प्रभावित
  • ओडिशा में बाढ़ की स्थिति बिगड़ी, राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की पांच टीमें भेजी गईं ।
-
वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व की भूमिका की जोरदार वकालत करते हुए भारत ने कहा है कि वह इस प्रयास में अपना योगदान देने को तैयार है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रों के सामने उत्पन्न संकट टकराव की बजाय सहयोग से निपटा जा सकता है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को मजबूत और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि सामयिक वास्तविकताओं के अनुरूप सुधार  किए जायें और निर्णय लेने वाली सुरक्षा परिषद का विस्तार किया जाए।

संयुक्त राष्ट्र और महासभा के मुख्य अंगों तथा सुरक्षा परिषद में सुधार किया जाना चाहिए। अगर समकालीन वास्तविकताओं को प्रतिबिंबित करना है तो सुरक्षा परिषद में सुधार और विस्तार की जरूरत है। ऐसे कार्यों से सुरक्षा परिषद की विश्वसनियता बढ़ेगी और वैश्विक चुनौतियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री ने २० मिनट के भाषण में विश्व अर्थव्यस्था में मंदी, आतंकवाद पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में राजनीतिक उथल-पुथल समेत कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में फलीस्तीन की पूर्ण सदस्यता की भी चर्चा की। आर्थिक मंदी की चर्चा करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि कई मायनों में यह संकट गहराया है।

कई दृष्टियों से यह आर्थिक संकट और गहरा गया है। विश्व को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले देश अमरीका, यूरोप और जापान खुद आर्थिक मंदी झेल रहे हैं। इन देशों में आर्थिक मंदी से विश्व के वित्तीय और पूंजीगत बाजारों का विश्वास हिल रहा है। इन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक मंदी का विकासशील देशों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा जिन्हें आर्थिक मंदी के अलावा मुद्रास्फीति के दबावों का भी सामना करना पड़ता है।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद की समाप्ति के लिए सभी मोर्चों पर अथक संघर्ष करने का आह्‌वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवादी ग्रुपों या आतंकवाद के ढांचे से निपटने के लिए चुनिंदा दृष्टिकोण नहीं अपनाना चाहिए।
उन्होंने सचेत किया कि शांति और सुरक्षा के लिए नई चुनौतियां सामने आई है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब विश्व को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की जरूरत है हिंद महासागर के समुद्री रास्तों पर डकैतियों से घेराबंदी जैसी स्थिति बनी हुई है।

ऐसे समय जब दुनिया को और ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की जरूरत है हिंद महासागर में बहुत से सम्पर्क रास्तों का घेराव कर लिया गया है। समुद्री लुटेरे बिना किसी खौफ के लुटपाट की वारदातें ऐसे स्थानों में कर रहे हैं जहां कोई अंतर्राष्ट्रीय जवाबदेही नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के बेहतर भविष्य के लिए पुनः निर्माण में अपनी मदद देगा। अफ्रीका का जिक्र करते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने इस क्षेत्र के लोगों को सशक्त बनाने और उनके लिए प्रौद्योगिकी, शिक्षा और कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
परमाणु सुरक्षा पर विश्व का ध्यान आकर्षित करने में संयुक्त राष्ट्र की सराहना करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल की भारतीय योजना परमाणु ऊर्जा की सुरक्षा  के अनुरूप है।
राजनीतिक विवाद में पश्चिमी देशों द्वारा शक्ति के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विचार खतरनाक है कि बाहर से समाधान थोपें जाएं।
हमारे संवाददाता का कहना है प्रधानमंत्री ने आर्थिक क्षेत्र में भारत के प्रयासों का भी जिक्र किया और भारत का मॉडल अपनाए जाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री के भाषण का स्वागत करते हुए सदस्यों ने बार बार मेजें थपथपाई।

भारत एक तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है के इसी देश के सरबराह डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में उन मुद्दों की निशानदेही की, जो विश्व के सामने एक चुनौती बने हैं और जिनसे तेजी से प्रगति की राह में बाधाएं आती है। उन्होंने भारत का प्रगति मॉडल अपनाने की बात की और साथ ही कहा कि आर्थिक उदारीकरण के रास्ते में कई ख़तरे भी हैं। उन्होंने भारत को संयुक्त राष्ट्र के सिक्योरिटी कांउसिल का मेम्बर बनाने की वकालत की और उन देशों की चिन्ताओं को भी सामने लाया जो मुश्किलात से जूझ रहे हैं। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री का पैग़ाम साफ था कि मुद्दों को मिल बैठकर हल किया जा सकता है न की टकराव से। संजय घोष के साथ न्यूयॉर्क से मैं आकाशवाणी समाचार के लिए विजय रैना।
-
ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता के प्रयास का समर्थन किया है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग के बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अवसर पर एक बैठक में यह समर्थन व्यक्त किया गया। दोनों देशों ने आपसी संबंधों पर भी विचार-विमर्श किया और लीबिया, सीरिया, तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों को लेकर विचारों का आदान प्रदान-किया। विदेश सचिव रंजन मथाई ने बताया कि राष्ट्रमंडल राष्ट्राध्यक्षों की अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होने वाली बैठक के बारे में भी बातचीत हुई।
-
जी-२० देशों के एजेंडे में विकास का मुद्दा प्रमुख बना रहेगा। वाशिंगटन में समूह के देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक में इस बात पर फिर सहमति व्यक्त की गई कि विकास और वैश्विक आर्थिक मुद्दों को अब और अलग- थलग नहीं रखा जा सकता। अमरीका, चीन और भारत सहित विभिन्न देशों के वित्त मंत्रियों द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि जी-२० समूह असमानता को कम करने के लिए मजबूत, संतुलित और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा।
-
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा है कि उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों पर पूरा भरोसा है। न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा गृहमंत्री पी चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग कोई नई बात नहीं है। २-जी स्पैक्ट्रम आबंटन मामले में वित्त मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे एक नोट के बाद विपक्ष, चिदम्बरम के इस्तीफे की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी से आज न्यूयॉर्क में मुलाकात करेंगे जो उन्हें आर्थिक मुद्दों और वाशिंगटन में उनकी बैठकों के परिणामों के बारे में जानकारी देंगे।
-
भारत ने कहा है कि हक्कानी आतंकवादी नेटवर्क के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से सांठगांठ होने के अमरीकी दावे से भारत के दृष्टिकोण की पुष्टि हुई है। न्यूयॉर्क में आज पत्रकारों से बातचीत में विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि भारत इस तथ्य को अमरीकी प्रशासन और विश्व के अन्य देशों के सामने बार-बार रखता रहा है। अमरीका के सैन्य प्रमुख माइक मलन ने भी हाल ही में दक्षिण एशिया में हक्कानी नेटवर्क के  आतंकी चुनौती के रूप में उभरने पर िचंता जाहिर की थी।
-
 पश्चिम बंगाल में विधानसभा की भवानीपुर और बशीरहाट उत्तर सीटों के उपचुनाव के अंतर्गत कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांगे्रस की उम्मीदवार के रूप में भवानी पुर से चुनाव लड़ रही हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रोफेसर नंदिनी मुखर्जी इस सीट पर मुख्यमंत्री की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं।
-
ओडिशा के अधिकतर उत्तरी और तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बैतरणी, ब्राह्‌मणी और सुबर्णरेखा जैसी बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। जाजपुर, केन्द्रपाड़ा और क्योंझर में कल से दो हेलीकाप्टरों से खाने के पैकेट गिराये जा रहे हैं। राज्य सरकार ने राहत कार्यों में मदद के लिए भारतीय वायुसेना से चार और हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
-
आंध्र प्रदेश में तेलंगाना क्षेत्र में रेल रोको आंदोलन के दूसरे दिन आज भी परिवहन व्यवस्था बाधित है। अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर तेलंगाना संयुक्त कार्यवाही समिति द्वारा ४८ घंटे के रेल रोको आंदोलन के आह्‌वान के बाद इस क्षेत्र में रेलसेवा कल से बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई रेलगाड़ियों के न चलने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

रेल रोको आंदोलन के वजह से आज दूसरे दिन भी आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है। पिछले कुछ दिनों से चल रहा रोड ट्रांसपोर्ट कॉपरेशन के कर्मचारियों के आंदोलन जारी होने की वजह से पुरी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन बंद पड़ा है। रेल आंदोलन की वजह से सैकड़ों यात्रियों राज्य के अन्य प्रांतों में भी फंसे हुए हैं। दक्षिण मध्य रेल अधिकारियों ने आज दूसरे दिन भी कई रेलगाड़ियों को रद्द किये हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए हैदराबाद से लक्ष्मी।
इस बीच, राज्य सरकार ने आज सुबह से गु्रप-१ की परीक्षाएं आयोजित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।
-
सिक्किम में भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित उत्तरी जिले के छह इलाकों का अब भी संपर्क कटा हुआ है। कल जमीन खिसकने की ताजा घटना से एक और क्षेत्र जिला मुख्यालय मंगन से अलग-थलग पड़ गया। ब्यौरा हमारे संवाददाता से
भारी बारिश और घने कोहरे के चलते पहले से ही लोगों तक पहुंचने में दुसवारियां झेल रहे राहत तथा बचाव कर्मियों के काम को ताजा भूस्खलनों ने और मुश्किल बना दिया है। साकियोम, पेंगतोम, बे, सफों, लाचुंग तथा चुंगथांग के बाद मंगन सांकरन सड़क पर कल चट्टाने खिसकने से जंगु का इलाका भी अलग थलग पड़ गया। उधर, राज्य के बिजली मंत्री श्री सोनम गेतोम लिपचा ने जोर ै कि जरूरी चीजों की कोई कमी नहीं है। जो उत्तर जिले के सभी प्रभावित इलाकों में भेजी जा रही है। विनयराज तिवारी आकाशवाणी समाचार गंगटोक।-
समाचार पत्रों से
संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री का संबोधन अखबारों की प्रमुख खबर है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-टकराव नहीं सहयोग का रास्ता अपनाए विश्व, भारत अहम पार्टनर। नई दुनिया लिखता है-सुरक्षापरिषद के ढांचे में सुधार की पुरजोर मांग। जनसत्ता की सुर्खी है, मंदी के माहौल में संरक्षणवादी दीवारों से बचे देश।
टू-जी मामले पर राजनीतिक दलों की बयानबाजी अखबारों के मुख पृष्ठ पर है। पंजाब केसरी का शीर्षक है, पीएम-पीसी को घेरने की, भाजपा रणनीति तैयार।
अगले चार महीनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी पर दैनिक भास्कर का विश्लेषण है-वोट बैंक में अटके मुसलमानों के मुद्दे। नई दुनिया की खबर है-रेलवे का आर्थिक चक्का जाम होने की आशंका, रोज ढ़ाई हजार वैगनों का हो रहा नुकसान, लदाई के लिए नहीं मिल रहा कोयला और लौह अयस्क।
मिर्चपुर दलित हत्याकांड पर अदालत का फैसला हरिभूमि की पहली खबर है। दैनिक ट्रिब्यून के शब्द हैं - १५ दोषी, ८२ बरी।
अमरीका और पाकिस्तान के हाल के संबंधों पर जनसत्ता का विश्लेषण है-अमरीका की जंग में हक्कानी की कुर्बानी को तैयार नहीं है पाकिस्तान। एकतरफा कार्रवाई की धमकी के बाद दोनों देशों में बढ़ा तनाव। दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में पहली इंडियन ग्रां-प्री फार्मूला-वन रेस आयोजन पर अमर उजाला की सुर्खी है-१० लाख रूपये में बुक होगी एफ-वन पार्टी की टेबल।
-
25th September, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister calls for UN Security Council reforms to meet global challenges.
  • Dr. Manmohan Singh says acts of piracy are being carried out with impunity putting Indian Ocean under siege resulting in hampering of international commerce.
  • Britain backs India for a permanent seat in the Security Council.
  • Prime Minister expresses full confidence in his Ministers; Pranab Mukerjee to meet Dr. Singh today in New York.
  • Train services hit in Andhra Pradesh following Telengana Agitation.
  • In Odisha, five teams of National Disaster Response Force, deployed for rescue and relief operations as flood situation worsens.
{}<<<>>>{}
India has strongly advocated for reassuming leadership role by the United Nations to meet global challenges. In his address to the UN General Assembly in New York, the Prime Minister Dr Manmohan Singh stressed the need for making the UN stronger and more effective by strengthening the UN General Assembly and through reforms and expansion of the decision making Security Council to reflect contemporary reality.
The United Nation and its principle organs the General Assembly and the security Council must be revitalize and reform. The reform and expansion of the security council are essential if it is to reflect contemporary realties. Such an out come will enhance the council credibility and effectiveness in dealing with the global challenges.
In his 20 minute address, the Prime Minister dwelt at length on a range of issues including the slow down in the world economy, terrorism, social and political upheaval in West Asia and North Africa besides the Palestinian bid to get full membership in the United Nations. Devoting substantial part of his speech on the economic slow down, Dr Singh said the recovery which was visible after 2008 crisis is yet to show results.
We should not allowed the global economy slow down to become it triggered for building walls around ourselves through recourse to protactinium are aerating barriers to movement of people services and capital. Effective ways and means must be deployed to promote effective co-ordination of macro economy policy of major economies. The reform of governance system of international financial institution are to be perused with speed and efficiency.
On the use of force by western powers to engage with political conflicts, the Prime Minister said the idea that preions have to be imposed from outside is fraught with danger. On terrorism, the Prime Minister called for unrelenting fight against it on all fronts. He asserted that there cannot be selective approaches in dealing with terrorist groups or the infrastructure of terrorism.
There can not be selected approaches in dealing with terrorist groups or the infrastructure of terrorism. Terrorism as to be fought across all fronts. In south Asia their are encourage signs of co-operation in the area of security as exemplified in India's growing co-operation with Bangla Desh. Such co-operation is adding to the security of both our countries.
Cautioning that new threats have emerged to peace and security, the Prime Minister said acts of piracy are being carried out with impunity from lands that are beyond the writ of any functioning state or international accountability. He said at a time when the world needs more international commerce, the sea lanes of communication across the Indian Ocean are under siege. On Afghanistan, the Prime Minister said India will play its part in helping the people of Afghanistan to build a better future.
Talking about Africa, Dr Manmohan Singh stressed the need to empower and open the doors of human advances in technology, education and skill development to the people in the region. Our correspondent reports that Dr. Singh's speech was hailed by the members present in the assembly by thumping of desks.
With India’s image transforming to that of an emerging economy, a confident Dr. Manmohan Singh dwelt at length on the issues hampering growth across the world. As many countries continue to reel under economic crisis, the Prime Minister showcased the Indian model of development. Seeking to a give new direction to globalization, the Prime Minister advised caution stating that this process may also have many pitfalls. He made a strong case for including India in the reformed UN Security council. He reflected the opinion of developing countries that the big brother attitude of the rich club is fraught with danger. The message was loud and clear that all that solutions have to be found through co-operative approach and not through confrontation.
{}<<<>>>{}
Britain backed India's bid to get permanent membership of the UN Security Council. The support came at a meeting between External Affairs Minister S M Krishna and his British counterpart William Hague who met on the sidelines of the UN General Assembly. The two Ministers also discussed bilateral relations between the two countries and exchanged notes on Libya, Syria and reform of the UNSC. Briefing reporters foreign Secretary Ranjan Mathai said the two leaders also talked about the upcoming meeting of the Commonwealth Heads of Government (CHOGM) in Perth in Australia in October.
{}<<<>>>{}
New Delhi says United State’s assertion that the Haqqani Network of terrorists is an arm of the Pakistan's ISI has vindicated India’s position. Talking to reporters in New York today, External Affairs Minister Mr S..M..Krishna said that India has been reiterating this fact to the US administration and the rest of the world. The chairman of the US Joint Chiefs of Staff Mike Mullen had recently expressed america's concern about the Haqqani network becoming South Asia’s rising terror threat.
{}<<<>>>{}
Prime Minister Dr Manmohan Singh has said all Ministers in the Union cabinet enjoy his confidence. Speaking to reporters in New York, he said there is nothing unusual in the Opposition seeking resignation of Home Minister P.Chidambaram and there is nothing new in their demand. The opposition has been demanding Chidambaram's resignation following a note from the Finance Ministry to the PMO on the 2G Spectrum allocation. He said, he wil meet the Finance Minister Mr Pranab Mukerjee in New York today who will brief him on economic issues and also on the outcome of the meetings attended by him in Washington
All my ministers enjoy my confidence influent. There are lots of things happening in the world, there is global economic crisis, he was there at the meeting of the fund banks and he would like to brief me what happen their, so there is nothing unusual is all this.
{}<<<>>>{}
In Andhra Pradesh, the Rail Roko agitation continue to affect the transport services in the Telangana region on the second day today. Our correspondent reports that commuters face hardship as trains that pass through the region remained off the tracks.
Hundreds of long distance rail passengers unaware of the agitation have been stranded ate different places of the state where trains were partly terminated or cancelled as the South central Railways has also cancelled a number of trains on the second day of the agitation today. The woes of common man in Hyderabad and Secunderabad further added with the Auto-rickshaws have been off the roads since yesterday in support of the statehood cause. M S LAKSHMI,AIR NEWS,HYDERABAD.
{}<<<>>>{}
In Odisha, the flood situation remains alarming in most of the northern and coastal areas. Major rivers like Baitarani, Brahmani and Subarnarekha are flowing above the danger level and rising. Five teams of National Disaster Response Force, NDRF, comprising 155 personnel have been deployed for rescue and relief operations. The relief teams have already started evacuating the marooned people to safer places.
Thousands of people are marooned. The situation in Jajpur, Kendrapada and Bhadrak districts, which were hit by the first-phase flood in the Mahanadi river system only a few days ago has worsened.
{}<<<>>>{}
In Uttar Pradesh, also incessant rain in most of eastern and western districts has disrupted normal life in the state.
{}<<<>>>{}
In Sikkim, six areas of the worst earthquake hit North district Mangan still remain cut off. Fresh landslides yesterday rendered one more area isolated from the District headquarters. Our correspondent reports that essential commodities are being airdropped by the army helicopters in these areas.
Adding to the woes of the relief and rescue personnel already finding it hard to reach the people because of heavy rains and a dense fog, fresh landslides have made their work even more difficult. . After Sakyong, Pentong, Bay, Saffo, Lachung and Chungthang, it was the Dzongu area which was blocked by landslides on the Mangan-Sankalang road yesterday. The five member team sent by the State government to assesses the loss and damages in Lachen , Lachung and Upper Dzongu has not been able to reach there.On the other hand, the State Power Minister, Mr. Sonam Gyatso Lepcha has asserted that there is an abundance of essential commodities which are being sent to all the affected areas of the North District. The NDRF teams have started a health camp at Mangan for immediate help to the persons, reaching the District headquarters from the affected areas. Meanwhile, the Mangan Nagar Panchayat has started the work of surveying the damage to property in all of its wards from yesterday and the relief will be provided accordingly. -VINAY RAJ TEWARI,AIRNEWS,GANGTOK
{}<<<>>>{}
In West Bengal, polling for bi-elections in Bhawanipur and Basirhat North Assembly constituencies has begun amidst tight security. The Chief Minister Ms. Mamta Banerjee is contesting from Bhawanipur seat as Trinamool Congress nominee against her main rival Prof. Nandini Mukherjee of CPIM. From the Basirhat North Constituency, Mr. ATM Abdullah of the Trinamool Congress is contesting against Mr. Subid Ali Gazi of the CPIM.
{}<<<>>>{}
India and Bangladesh will begin Director General, Border Security Force level talks in Dhaka today. The Indian delegation will be led by Director General, BSF Raman Srivastava while the Bangladesh delegation by Major General Border Guards Anwar Hussain. More from our correspondent :
The six day bi-annual Director General level conference between the Border Security force and Border Guards Bangladesh is the first meeting being held after the two sides signed a co-ordinated border management plan in July this year. The meeting will review the progress made on the implementation of the plan which aims to tackle border crimes related to insurgency, terrorism and militancy. In addition to this the talks will also focus on joint efforts by the BSF and BGB to prevent smuggling of Fake Indian Counterfeit Notes, Illegal Migration and trafficking of Women and Children. C.Senthil Rajan, AIR NEWS, Dhaka
{}<<<>>>{}
NEWSPAPERS HEADLINES
Most newspapers have carried Prime Minister Manmohan Singh's address to the UN General Assembly as their lead story. "India's growth can expand global economy: PM at UN" is the headline in Hindustan Times. The Asian Age headline reads, "PM asserts India's world vision". The headline in The Times of India reads, "PM slams West for using force to change regimes", and The Financial Express quotes him in its headline as saying, "Slowdown should not lead to protectionism."
News related to the 2G spectrum scam is highlighted on the front pages of many dailies. "Sonia rebuff leaves PC high and dry" reads the headline in Mail Today, referring to Sonia Gandhi's "disinclination" to meet Chidambaram before discussing the issue with the Prime Minster. The Indian Express quotes the Prime Minister in its headline as saying, "Opposition's role is to oppose, ministers enjoy my confidence".
Most dailies have reported, on their front pages, a Delhi court's pronouncement in the case related to the 2010 murder of Dalits in Mirchpur, Haryana. "15 convicted in Mirchpur killing case" headlines The Hindu. Hindustan Times, under the headline, "All 97 acquitted of murdering Dalits", writes that while 82 of them were acquitted by the court and 15 were convicted, none was found guilty of murder. The paper reports that the court blamed the police for "shoddy investigation" and for giving in to political pressure.
The shooting down in Odisha, of a BJD MLA and his personal security officer by Maoists, has been prominently reported in dailies. The Tribune writes that the MLA had been confined to a wheelchair since he was attacked by some people in 2004.
{}<<<>>>{}
२५.०९.२०११
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र को फिर नेतृत्व संभालने का जोरदार समर्थन।
  • ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थाई सदस्यता के दावे का समर्थन किया। विदेशमंत्री एस.एम.कृष्णा ने कहा - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत को पर्याप्त समर्थन हासिल।
  • रक्षा मंत्री ए० के० एंटनी ने ओड़ीशा के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में सहायता के लिए भारतीय वायुसेना को निर्देश दिया।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा की दो सीटों के उपचुनाव के लिए ६५ प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव मैदान में।
  • इस्तांबुल में तीरंदाजी विश्वकप में दीपका कुमारी ने रजत पदक जीता।
--------
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमरीका की सफल यात्रा के बाद कल स्वदेश रवाना होंगे। वे २२ सितंबर को न्यूयॉर्क गए थे। उन्होंने दुनिया के सामने मौजूद कई चुनौतियों के बारे में अनेक विश्व नेताओं से व्यापक बातचीत की। डॉ. मनमोहन सिंह श्रीलंका, ईरान, जापान, नेपाल और दक्षिणी सूडान के नेताओं से भी मिले और उनसे आपसी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनिजाद के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने ईरान आने का न्यौता भी स्वीकार किया। बातचीत में अफगानिस्तान में बन रहे हालात का भी जायजा लिया गया। जापान के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान डाक्टर सिंह ने असैनिक परमाणु सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच हुई प्रगति की चर्चा की। दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति के साथ डाक्टर मनमोहन सिंह ने तेल क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ वहां स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के बारे में बातचीत की। श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान विस्थापित तमिलों के पुनर्वास कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में डाक्टर मनमोहन सिंह ने शांति वार्ता में प्रगति का जायजा लिया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में डाक्टर मनमोहन सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि विश्व की चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान की अपनी भूमिका फिर संभालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत भी अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने महासभा को और कारगर बनाकर संयुक्त राष्ट्र को और मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में सुधार तथा विस्तार किया जाना चाहिए ताकि वह विश्व की वर्तमान वास्तविकताओं की झलक प्रस्तुत कर सके। उन्होंने वैश्विक आर्थिक संकट, आतंकवाद और पश्चिम एशियाई तथा उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में जन आंदोलनों का जिक्र करने के साथ-साथ फिलस्तीनियों द्वारा संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता प्राप्त करने के प्रयास की भी चर्चा की।
ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता के प्रयास का समर्थन किया है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा और ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग के बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से हटकर एक बैठक में यह समर्थन व्यक्त किया गया। दोनों मंत्रियों ने आपसी संबंधों पर भी विचार-विमर्श किया और लीबिया, सीरिया, तथा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों को लेकर विचारों का आदान प्रदान-किया। संवाददाताओं को जानकारी देते हुए विदेश सचिव रंजन मथाई ने बताया कि राष्ट्रमंडल राष्ट्राध्यक्षों की अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होने वाली बैठक के बारे में भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।
विदेश मंत्री एस० एम० कृष्णा ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत को पर्याप्त समर्थन हासिल है। वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन से अलग संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। भारत की उम्मीदवारी के लिए चीन के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ भी पक्का नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन अंत में भारत का समर्थन कर सकता है, क्योंकि यह विकासशील देशों के पक्ष में है, जो इस विश्व संस्था में केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन से इतर दोहराया कि सुरक्षा परिषद में स्थायी और अस्थायी दोनों वर्गों में जल्द सुधार की आवश्यकता है।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी आज न्यूयार्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने वाले हैं। टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय के नोट पर उठे विवाद के बाद श्री मुखर्जी पहली बार डाक्टर मनमोहन सिंह से मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने किसी भी मंत्री के त्याग पत्र की विपक्ष की मांग खारिज कर दी है। डॉक्टर सिंह ने कहा है कि उन्हें अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों में पूरा विश्वास है। उन्होंने मंत्रिमंडल में किसी प्रकार के आपसी टकराव की खबरों का भी खंडन किया। डाक्टर मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि उनकी श्री मुखर्जी के साथ आज की मुलाकात के बारे में कोई अटकल न लगाई जाए।
दुनिया में बहुत सी घटनाएं हो रही हैं। विश्व आर्थिक संकट से गुजर रहा है। वे विश्व बैंक की बैठक में शामिल हुए और वे इस बात की जानकारी देना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ, इसलिए कुछ भी असामान्य नहीं है।
--------
सातवें क्षेत्रीय भ्रष्टाचार निरोधक सम्मेलन में आतंकवादियों को पैसा भेजने की समस्या से निपटने के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी। भारत, एशियाई विकास बैंक और आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन की पहल पर यह सम्मेलन बुधवार को नई दिल्ली में हो रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग को एक विशेष भेंट में बताया कि मनी लाँड्रिग के जरिए पैसा मिलने के कारण ही हिजबुल मुजाहिदीन और लश्करे तैयबा जैसे आतंकवादी गिरोह भारत में आतंकी हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देश भी भारत को अस्थिर करने के उद्देश्य से आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा दे रहे हैं।

हमारी कान्फ्रेंस में हम मुख्य रूप से इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि देश के भीतर आतंकवादियों को कैसे पैसा मिल रहा है। हम विभिन्न देशों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान कैसे कर सकते है। इसके अलावा हिजबुल मुजाहिदीन और लश्करे-ए-तैयबा जैसे आतंकी गिरोह को पैसा कैसे मिल रहा है।

श्री नारायणसामी ने बताया कि सरकार ने भारतीय दंड संहिता में संशोधन के भी कई उपाय किए हैं ताकि भ्रष्टाचार में शामिल विदेशी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
--------
रक्षा मंत्री ए० के० एंटनी ने भारतीय वायुसेना को निर्देश दिया है कि वह ओड़ीशा के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत और बचाव कार्यों के लिए और हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराएं। सात एम आई-१७, नौसेना का एक सी-किंग और एक चीता विमान तैनात किए गए हैं। दो एम आई-१७ और दो चेतक हैलीकॉप्टरों ने आज राहत सामग्री सप्लाई की। खराब मौसम के कारण गोरखपुर, रायपुर और जगदलपुर से पांच हैलीकॉप्टर आज उड़ान नहीं भर सके। राहत और बचाव कार्य कल भी जारी रहेंगे।
--------
केंद्र सरकार, ओड़ीशा के बाढ़ग्रस्त छह जिलों में राहत और बचाव कार्यों पर पूरी नजर रखे हुए है। वह, आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार से भी सम्पर्क बनाए हुए है। गृह मंत्रालय की जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के दस दल, राहत और बचाव कार्यों में लगाए गए हैं, इनमें तीन सौ से अधिक कर्मी और साठ नौकाएं शामिल हैं।
--------
इस बीच, ओडिशा में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। पांच दिन बाद भी हजारों लोगों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई है। हालांकि सुवर्णरेखा, बुढ्ढाबलंगा और बैतरणी जैसी नदियों का पानी उतरने लगा है लेकिन ब्राह्‌मणी नदी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जाजपुर, केन्द्रपाड़ा और अन्य कई जिलों के बहुत से इलाके बाढ़ से घिरे हुए हैं।
--------
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कई जिलों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। इन्द्रपुरी बराज से नौ लाख क्यूसिक से अधिक पानी छोडे+ जाने के बाद सोन और गंगा नदियों में बाढ़ आ गई है।
--------
इधर, उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में पिछले ४८ घंटों में भारी वर्षा के कारण कई लोगों की जानें गईं हैं। राज्य के राहत आयुक्त के अनुसार जोनपुर जिले में १७ और मिर्जापुर जिले में सात लोगों की मौत हुई है। इन जिलों में भारी वर्षा के कारण घरों और दीवारों के ध्वस्त होने की घटनाओं में ज्यादातर लोग मारे गए हैं। मुगलसराय और वाराणसी में भारी वर्षा और जल-भराव से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग भी बाधित हो गया।
--------
अरूणाचल प्रदेश के तीन जिलों में, पड़ोसी राज्य असम के धीमाजी जिले में शुक्रवार से आई बाढ़ की वजह से, सड़क संपर्क बाधित है।
--------
सिक्किम सरकार ने जाने-माने भू-वैज्ञानिकों और भूकंप वैज्ञानिकों का एक विशेषज्ञ दल बनाया है। छह सदस्यों का यह दल कल लाचुंग, लाचेन, चुंगथांग और उत्तरी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों का दौरा करेगा। यह क्षेत्र में भूमि स्थिरता के बारे में एक रिपोर्ट तैयार करेगा और इसे आवश्यक कार्रवाई के लिए सरकार को सौंपेगा।
--------
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की भवानीपुर और बशीरहाट उत्तरी सीट के उपचुनाव के लिये आज ६५ प्रतिशत मतदान की खबर है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। किसी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है क्योंकि शाम तक मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में लोग कतारों में खड़े थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही है। उनका मुकाबला मुख्य रूप से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की प्रोफेसर नंदिनी मुखर्जी से है। चार और उम्मीदवार भी मैदान में हैं। बशीरघाट उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ए टी एम अब्दुल्ला और मार्क्सवादी पार्टी के सुबिदअली गाजी के बीच है।
--------
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हथियार बंद नक्सलियों ने आज एक सरपंच की हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने उन्हें छोटेडूंगर गांव के पास गोली मार दी।
--------
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़ चिरौली जिले के अहेरी तालुक में एक नक्सली नेता को गिरफ्‌तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसका नाम सोमजी अयुतू माड़े है और वह छत्तीसगढ़ के अहेरी मिलिसिया दालम का कमांडर बताया जाता है।
--------
आंध्रप्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य की मांग करते हुए तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति का ४८ घंटे का रेल रोको आंदोलन शांतिपूर्वक समाप्त हो गया है। रेल पटरियों पर धरना दिए जाने और ऑटो रिक्शा चालकों तथा राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पिछले दो दिन परिवहन सेवाएं बाधित रहीं।
--------
नेपाल में आज सवेरे काठमाण्डु में हुई विमान दुर्घटना की जांच के लिए तीन सदस्यों की समिति बना दी गई है। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के पूर्व महानिदेशक राजेश राज डाली इस समिति के अध्यक्ष होंगे। दुर्घटना में १० भारतीयों सहित १९ लोगों की मौत हो गई। अट्ठारह व्यक्ति मौके पर ही मारे गए, एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस विमान में चालक दल के तीन सदस्य और सोलह यात्री थे।

दुर्घटना आज सवेरे सात बजकर ३१ मिनट पर कांठमाडु के निकट त्रिभुवन हवाई अड़डे के दक्षिण में विमान के एक पहाड़ी से टकरा जाने से हुई। खराब मौसम के कारण शुरू में सेना के हेलीकॉप्टर उतर नहीं सके लेकिन मौसम साफ होने के बाद शवों को हेलीकॉप्टर के जरिये कांठमाडू लाया गया। १० भारतीय मृतकों में ८ तमिलनाडु से हैं।

काठमाडू से जे नामचू की रिपोर्ट के साथ नई दिल्ली मैं वर्तिका
--------
भारतीय टेलीकॉम नियामक प्राधिकरण ने भारती एयरटेल और वोडाफोन सहित प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से मोबाइल सेवा दरें २० प्रतिशत तक बढ़ाने के निर्णय का कारण पूछा है।
--------
भारतीय टेलीकॉम नियामक प्राधिकरण - ट्राई ने कहा है कि सभी उपभोक्ताओं के लिये त्यौहारों को छोड़कर बाकी किसी भी मौके पर प्रतिदिन प्रति सिम के लिये सौ एस एम एस की सीमा बदलने की उसकी कोई योजना नहीं है। ट्राई के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया है कि अवांछित फोन कॉल और एस एम एस पर लगाम लगाने के लिये इस सिफारिश को सभी उपभोक्ताओं पर लागू किया जाएगा। ट्राई का यह स्पष्टीकरण टेलीकॉम आपरेटरों द्वारा नियामक प्राधिकरण से उनकी सिफारिशों पर पुनर्विचार की अपील के कुछ दिन बाद आया है। इस महीने की २७ तारीख से यह सिफारिशें लागू होंगी।
--------
भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने इस्तांबुल में तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में रजत पदक हासिल किया। विश्व कप फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व सिर्फ दीपिका ही कर रही थीं। भारत को विश्व कप फाइनल चरण में अब तक सिर्फ एक स्वर्ण पदक मिला है, और यह उपलब्धि तीन साल पहले डोला बनर्जी ने हासिल की थी।
--------
भारतीय महिला हॉकी टीम ने बैंकॉक में अंडर १८ एशिया कप टूर्नामेंट में कोरिया को २-० से हराकर कांस्य पदक जीता। भारत, शंघाई में २००९ में हुए पिछले टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहा था।
--------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा सोमवार को प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷÷पब्लिक स्पीक÷÷ का विषय है : प्राकृतिक आपदाओं का प्रबंधन।
यह कार्यक्रम एफ० एम० गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।
--------
25th September, 2011
THE HEADLINES
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh strongly advocates reassuming of leadership role by the United Nations to meet global challenges.
  • Britain backs India's bid to get permanent membership of the UN Security Council.
  • Government directs Indian Air force to step up deployment of their assets in flood affected areas of Odisha.
  • In Nepal, 19 killed including 10 Indians in a private aircraft crash near Tribhuvan international airport.
  • 65 per cent polling recorded in two assembly by elections in West Bengal; Chief Minister Ms. Mamata Banerjee among those in the fray.
  • Deepika Kumari wins silver medal in Archery World Cup final in Istanbul.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh is leaving for home tomorrow after his successful visit to United States. Dr. Singh who reached New York on 22nd of this month held wide ranging discussions with global leaders on the common challenges facing the world. He held bilateral meetings with the leaders of Sri Lanka, Iran, Japan, Nepal, and South Sudan and discussed issues of mutual concern and the international situation. In his discussions with Iranian President Mahmoud Ahmadnejad he accepted his invitation to visit Tehran.
In his address to the UNGA, Dr. Singh strongly advocated revival of leadership role by the United Nations to meet global challenges adding that India is ready to play its own role. Dr. Singh stressed the need for making the UN stronger and effective by strengthening the UN General Assembly.
The United Nations and its principle organs the General Assembly and the Security Council must be revitalized and reformed. The reform and expansion of the security council are essential if it is to reflect contemporary realties. Such an out come will enhance the council's credibility and effectiveness in dealing with global challenges. 
Dr. Singh dwelt at length on a range of issues including the slow down in the world economy, terrorism, social and political upheaval in West Asia and North Africa besides the Palestinian bid to get full membership in the United Nations. The Prime Minister called for unrelenting fight against terrorism on all fronts. He asserted that there cannot be selective approaches in dealing with terror infrastructure. On the side lines of the UNGA many other important meetings took place. The important meetings include G-4, IBSA and external Affairs Minister S M Krishna’s meeting with his British counterpart.
<><><>
Britain has backed India's bid to get permanent membership of the UN Security Council. The support came at a meeting between External Affairs Minister S M Krishna and his British counterpart William Hague who met on the sidelines of the UN General Assembly. The two Ministers also discussed bilateral relations and international  issues. Briefing reporters foreign Secretary Ranjan Mathai said the two leaders also talked about the upcoming meeting of the Commonwealth Heads of Government (CHOGM) in Perth in Australia in October.
<><><>
News just in
The Finance Minister, Mr. Pranab Mukherjee is meeting the Pirme Minister, Dr. Manmohan Singh in New York now.  This is the first meeting between Mr. Mukherjee and Dr. Singh after a Finance Ministry note on 2G spectrum allocation surfaced in the media.  Highly placed sources said that the Prime Minister will try to end the perception of rift between the Finance Minister and the Home Minister, Mr. P. Chidambaram.  The Finance Minister is likely to brief the media after the meeting.
<><><>
External Affairs Minister S. M. Krishna has said that India has enough support to gain membership of the reformed UN Security Council. He was speaking to reporters in New York on the sidelines of the UN General Assembly. On the question of China's support to India's candidature he said nothing is static and said that Beijing may finally come in support as it in favour of developing countries playing a central role in the world body. Foreign Ministers of India, Brazil and South Africa issued a joint statement on the margins of the UNGA, reiterated the need for early reforms in the securitycouncil both in permanent and non permanent categories. Mr. Krishna said that it was good that the Obama administration recognised the links between the ISI and Haqqani network of Taliban, amid a raging US-Pak row over the spy agency's support to the dreaded terror outfit.     External Affairs Minister S M Krishna said in New York, he thinks that New Delhi's stand has been vindicated.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has said, the World Bank needs to find ways to improve its capital base so that it can enhance lending to developing countries. He underlined that with another crisis looming, prioritization of activities is the need of the hour. Mr. Mukherjee said this while intervening during the World Bank's Development Committee meeting on Global Development Issues and the World Development Report 2012 on Gender in Washington.
<><><>
The flood situation in Odisha continues to be grim with thousands of marooned people waiting for relief even after five days. Though major rivers have started receding, Brahmani river is flowing above the danger level. Large tracts of areas are still marooned. Road communication to many areas in Keonjhar, Jajpur, Balasore, Bhadrak and Kendrapada have been cut off. At least, 17 people have so far lost their lives in the second phase of flood in Odisha that affected more than 22 lakh people in 10 of the 30 districts in the state. The Defence Minister, Mr. A. K. Antony today directed the Indian Air Force to step up deployment of their assets in the flood affected areas of Odisha following the State Government's request for increased assistance to mount relief and rescue operations. Seven MI-17 choppers, one Sea King of the Navy and one Cheetah have been detailed for deployment.
<><><>
In West Bengal, 65 per cent voting was recorded in the by-election in Bhawanipur and Basirhat North Assembly Constituencies today.  The State Chief Electoral Officer, Mr. Sunil Gupta told newsmen this evening that voting was ended peacefully without any major untoward incident. The Chief Minister, Ms. Mamta Banerjee is contesting from Bhawanipur seat as Trinamool Congress nominee against her main rival Prof. Nandini Mukherjee of the CPIM.  Besides four other candidates are in the fray in this seat.  In Basirhat North Constituency the Trinamool Congress candidate, Mr. A.T.M. Abdullah is fighting against Mr. Subid Ali Gazi of CPIM.  Two candidates including BJP are also contesting from this seat.
<><><>
In Andhra Pradesh, the 48-hour long Rail Roko agitation called by Telangana Joint Action Committee demanding statehood has passed off peacefully this evening. Transport services remained paralysed in the region for the past two days due to the rail blockade and strike by auto rickshaw and employees of the state-owned transport corporation for statehood.
Meanwhile, the South Central Railways have begun restoring several express and passenger trains from Hyderabad to other places and also those which pass through Telangana region from tonight. With this, hundreds of passengers who were stranded at various other cities in the state are expected to be deported to their destinations.
<><><>
Telecom Regulatory Authority of India, TRAI today said that there is no plan to do away with the restriction of 100 SMSes per SIM per day for all subscribers, except on festivals. Top TRAI sources said that in order to curb the menace of pesky calls and messages this recommendation will be applicable to all users.  TRAI's clarification comes within days of telecom operators urging regulator to reconsider its recommendation. Our correspondent reports that TRAI also informed that the recommendations will be applicable from the 27th of this month. 
TRAI’s this innovative step is an endowment for the millions of mobile users in the country. This will help to do away with the irritating pesky calls and messages. The mobile users will be no more bothered by unwanted job, insurance regarding calls and messages on registering themselves under fully block category . If any user wants any of such updating messages they can register themselves under partially blocked category. A customer can register himself under fully block category by sending a message - START in capitals, SPACE 0 to 1909. For other information you can log on to the Trai web site. Vinayak Dutt AIR NEWS, New Delhi.
<><><>
Meanwhile TRAI  has sought additional information from leading service providers, including Bharti airtel and Vodafone, on their recent decision to hike mobile tariffs by up to 20 per cent. Industry experts are of the view that the hike in mobile tariffs is anti-consumer and it will only result in an abnormal increase in companies' profits.
<><><>
In Nepal, nineteen people, including ten Indians were killed in an air crash in a hill south- of Kathmnadu’s Tribhuvan International airport this morning. While eighteen were killed on the spot, one succumbed to injuries in hospital. The flight was carrying sixteen passengers and three crew. Our correspondent reports that the Indian Embassy at Kathmandu has said it is providing all assistance for prompt evacuation of the remains of the Indian nationals killed in the accident.
The crash took place at Kotdanda in Lalitipur ,while the mountain flight of Buddha air was approaching to land at the Kathmandu Tribhuvan airport valley when it lost contact at 7.31 am local time . Initially due to bad  weather Nepal army helicopter could not land but however as the weather cleared the helicopter landed and brought the bodies to Kathmandu .Among the ten dead Indians , two were a couple one , working with UNICEF -Nepal, while the other eight from Tamil Nadu had arrived in Kathmandu only yesterday . They belonged to Thiirupchupalli Centre for Buildings Association and had a three day booking in the hotel . It was a flight to see the Majestic Himalayas but turned into tragedy . Jane namchu AIR NEWS Kathmandu.
<><><> 
A six day conference of Border Security Force and Border Guards Bangladesh began in Dhaka today to discuss ways to strengthen co-operation in border security and management. A twenty one member BSF Delegation led by Director General Raman Srivastava arrived in Dhaka this afternoon to hold talks with the Border Guard Bangladesh delegation which will be led by its Director General Major General Anwar Hussain. Our correspondent has filed this report;
The current conference is the first meeting being held after the two sides signed a co-ordinated border management plan in July this year. The meeting will review the progress made on the implementation of the plan which aims to tackle border crimes related to insurgency, terrorism and militancy especially along certain vulnerable areas along the 4096 kilometre border shared by the two countries. Apart from this it is also expected that the two forces will finalise the modalities to hold a retreat ceremony at some border posts on the India Bangladesh border similar to the ceremony at Wagah along the India Pakistan border. C.Senthil Rajan AIR NEWS Dhaka
<><><>
India's woman archer Deepika Kumari settled for a silver medal in the prestigious Archery World Cup final held in Istanbul today.  She lost narrowly to Ming Cheng of China in a shoot off. The 17 year old Ranchi girl who was India's solitary participant at the World Cup final, had a 4-2 lead at the end of 3rd set, but in a dramatic finish Deepika Kumari lost out 5-6 to miss the gold.  India have only one gold medal in the world cup final so far won by Dola Banerjee in Dubai 3 years ago.
<><><>

No comments:

Post a Comment