Loading

02 November 2011

समाचार News 02.11.2011

०२/११/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री जी-२० देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने आज कान रवाना हो रहे हैं। यूरोजोन के ऋण संकट का मुद्दा कार्यसूची में सबसे ऊपर।
  • ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेन्द्रू यूरोपीय संघ के प्रस्तावित सहायता पैकेज के बारे में जनमत संग्रह कराने के फैसले पर कायम।
  • नेपाल में राजनीतिक दलों ने सर्वसम्मति से ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। साढ़े छह हजार माओवादी लड़ाकों को सेना में शामिल करने पर सहमति।
  • उत्तराखंड विधानसभा ने लोकायुक्त विधेयक पारित किया। मुख्य मंत्री पद को भी लोकायुक्त के दायरे में लाने वाला देश का पहला राज्य।
  • पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ स्पॉट फिक्सिंग के दोषी। आई सी सी ने इसे भ्रष्ट खिलाड़ियों को चेतावनी बताया।
-
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह औद्योगिक और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों के संगठन जी-२० के छठें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आज फ्रांस के कान शहर रवाना हो रहे हैं। दो दिन के इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। योजना आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. मोन्टेक सिंह अहलुवालिया भी उनके साथ जा रहे हैं। श्री अहलुवालिया, जी-२० प्रक्रिया के बारे में भारत के मुख्य प्रतिनिधि हैं। सम्मेलन की शुरूआत कल होगी। यूरो क्षेत्र में ऋण संकट का मुद्दा सम्मेलन की कार्यसूची में सबसे ऊपर होगा। जिन अन्य मुद्दों पर मुख्य रूप से बातचीत होने की संभावना है, उनमें अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक प्रणाली, वित्तीय विनियमों, वैश्विक प्रशासन और वित्तीय विकास में सुधार शामिल हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, कर चोरी से निपटने की संधि, जलवायु, ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी बातचीत होने की संभावना है।
-
ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पॉपेन्द्रू देश के मौजूदा ऋण संकट के हल के लिए यूरोपीय संघ के सहायता पैकेज पर जनमत संग्रह कराने के अपने फैसले पर कायम हैं। ग्रीस सरकार ने इस मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए कल रात आपात बैठक बुलाई। इस बीच, एक सांसद के सत्तारूढ़ पासोक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होने से राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। जॉर्ज पॉपेन्द्रू से पद से इस्तीफा देने और जल्द चुनाव कराने की विपक्ष की मांग के बीच शुक्रवार को विश्वास प्रस्ताव पर भी मतदान होना है।
ग्रीस के प्रधानमंत्री के इस निर्णय से अन्य देशों के नेता भी आश्चर्य में  हैं। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने घोषणा की है कि वे कल से कान में शुरू हो रहे जी-२० शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ, अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और यूरो जोन के नेताओं के साथ ग्रीस के मुद्दे पर बातचीत करेंगे।
श्री पॉपेन्द्रू द्वारा यूरोपीय संघ के प्रस्तावित बेलआउट पैकेज पर जनमतसंग्रह कराने के फैसले के बाद यूरोप और अमरीका के शेयर बाजारों में तेजी से गिरावट आई।
यूरोपीय संघ के बेलआउट पैकेज के तहत खर्च में किफायत बरतने के उपायों पर ग्रीस में बड़े पैमाने पर विरोध होने की खबर है।
-
इस्ताम्बुल सम्मेलन आज तुर्की की राजधानी में शुरू हो रहा है। भारत, पाकिस्तान, ईरान, चीन, रूस, मध्य एशियाई देश और सउदी अरब समेत १४ क्षेत्रीय देश और अमरीका तथा यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्ताम्बुल पहुंच गये हैं। सम्मेलन में अफगानिस्तान की सुरक्षा, स्थिरता और वर्ष २०१४ तक देश से सभी विदेशी सैनिकों की वापसी के बाद विकास से संबंधित एक कार्य योजना निर्धारित की जाएगी। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
-
सरकार ने सरकारी खरीद नीति को मंजूरी दे दी है जिसके तहत सरकारी विभाग और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सामान की खरीदारी में लघु और छोटे उद्यमियों को तरजीह दी जाएगी। मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर इस नीति ने इन क्षेत्रों से वार्षिक २० प्रतिशत सामान की खरीदारी करने का लक्ष्य रखा है। २० प्रतिशत में से चार प्रतिशत की खरीददारी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित उद्यमियों से करनी होगी।
मंत्रिमंडल ने केन्द्र द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय शिक्षा मिशन योजना के तहत शिक्षा संस्थाओं के बीच तालमेल के एक प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी है। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि इस योजना से निजी विश्वविद्यालयों सहित विश्वविद्यालय स्तर की ५७२ संस्थाएं ई-कनेक्टिविटी से जुड़ जायेंगी।
-
उत्तराखंड लोकायुक्त विधेयक २०११ को राज्य विधानसभा ने कल देर रात पारित कर दिया। लगभग पांच घंटे की लम्बी चर्चा के बाद सदन ने इसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। इससे पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मांग की थी कि विधेयक चयन समिति के विचार के लिए भेजा जाना चाहिए। इस विधेयक के पास हो जाने से उत्तराखंड भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत कानून बनाने वाला पहला पर्वतीय राज्य बन गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुख्यमंत्री को भी इस विधेयक के दायरे में लाया गया है और मुख्यमंत्री के पद को इसके दायरे में लाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है।

भ्रष्टाचारियों के लिए कढ़े दंड के प्रावधान वाले विधेयक का पुरजोर समर्थन करते हुए कांगे्रस ने इसे जल्दबाजी में लाया जाने वाला विधेयक बताया और कुछ बिंदुओं पर आपत्ति करते हुए इसे प्रवर समिति को सौंपने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से यह विधेयक नहीं लाया गया है। उन्होंने बताया कि विधेयक के मसौदे पर विधि विशेषज्ञों से भी राय ली गई है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।
-
बिहार में माओवादियों द्वारा अपहृत एक निजी निर्माण कंपनी के १५ कर्मचारियों का पता लगाने के लिए जमुई जिले के जंगलों में सघन अभियान  चलाया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक इस कार्रवाई की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई पर नजर रखने के लिए जिले में ही डेरा डाले हुए हैं। जमुई जिले में बिहार-झारखंड सीमा सील कर दी गई है और माओवादियों की धरपकड़ के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा हा रहा है। माओवादियों ने जमुई में सोमवार की रात बलथर घाट के निकट एक निजी निर्माण कंपनी के कर्मचारियों का अपहरण कर लिया था।
-
 
बिहार, झारखंड और देश के अन्य भागों में आज सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही छठ पूजा संपन्न हो गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने ३६ घंटे का उपवास रखा।
आकाशवाणी के पटना संवाददाता ने खबर दी है कि पारंपरिक छठ गीतों के बीच श्रद्धालु नदियों, सरोवरों और जलाशयों पर सूर्य देवता को अर्य देने के लिए तड़के से ही जमा होने लगे थे।
भक्तिपूर्ण माहौल के बीच गंगा, गंडक और कोसी समेत अन्य नदियों, तालाबों और जलाशयों के किनारे कमर भर पानी में खडे+ होकर लाखों श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूरज को अर्ध्य अर्पित किया। औरंगाबाद के देव, नालंदा के बरगांव और पटना के सूर्य मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। राज्य के विभिन्न जेलों में कैदियों को छठ पर्व मनाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए थे। छठ पर्व की आस्था का यह आलम है कि भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी के कई मुस्लिम परिवारों ने भी भगवान सूर्य की उपासना की। पटना से मैं कृष्ण कुमार लाल।
-
उच्चतम न्यायालय ने २ जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में कम्पनियों के पांच अधिकारियों की जमानत अर्जी पर कल अपना फैसला सुरक्षित रखा। ये अधिकारी छह महीने से ज्यादा समय से जेल में हैं। न्यायमूर्ति जी. एस. सिंघवी और न्यायमूर्ति एच एल दातू की खंडपीठ ने इन अधिकारियों की दलीलों को सुना। इन अधिकारियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय और निचली अदालत के आदेशों को चुनौती दी थी जहां इनकी जमानत की अर्जी नामंजूर कर दी गई थी।
-
सीबीआई ने नर्स भंवरी देवी के बारे में जानकारी देने के लिए पांच लाख रूपये के इनाम की घोषणा की है। राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के कथित निर्देश पर भंवरी देवी का अपहरण होने के बाद वह लापता हो गई। सीबीआई ने फरार अभियुक्त सहीराम की गिरतारी के लिए सूचना देने वाले को भी एक लाख रूपये के इनाम देने की घोषणा की है।
-
नेपाल में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में राजनीतिक दलों ने शांति प्रक्रिया लागू करने के ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला, सीपीएन-यूएमएल अध्यक्ष झालानाथ खनाल और संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोर्चे के प्रतिनिधि विजय कुमार गछाधर ने कल शाम काठमांडू में सात सूत्रीय समझौते पर हस्ताक्षर किए।
हमारी संवाददाता ने खबर दी है कि समझौते के अनुसार सेना में साढे+ छह हजार माओवादी लड़ाकों को शामिल किया जाएगा और इसके लिए एक नया निदेशालय बनाया जाएगा।

लगभग पांच वर्षों के बाद शांति प्रक्रिया के लिए राजनीतिक दलों के ऐतिहासिक सहमति व्यक्त किया है। १९ माओवादी ल+ड़ाकों के समायोजन और उन लोगों के पुर्नस्थापन बारे में दलों के बीच वाद-विवाद का विषय था। सहमति के अनुसार सभी हथियार सरकार के नियंत्रण में आ जायेंगे और सभी जब्त संपत्ति २३ नवम्बर तक वापस की जायेंगे। सभी राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति से आशा की झलक दिखाई देती है। इससे नेपाल में स्थिरता आ जायेंगी। जेन नामचू आकाशवाणी समाचार के लिए काठमांडू।
-
पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया है। लंदन में मामले की सुनवाई कर रही बारह सदस्यीय ज्यूरी इस नतीजे पर पहुंची कि बट्ट ने सटोरिए से पैसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों से धोखाधडी की और आसिफ ने भी ऐसी साजिश की है, लेकिन आसिफ को सटोरिए से धन लेने का दोषी नहीं साबित किया जा सका। बट्ट को सात साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्-आई सी सी का कहना है कि यह फैसला भ्रष्ट गतिविधियों में लगे खिलाड़ियों के लिए चेतावनी है।
-
पंजाब के फरीदकोट शहर में हो रही दूसरी विश्वकप कबड्डी प्रतियोगिता में आज मेजबान भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा। अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया नेपाल से और कनाडा अफगानिस्तान के साथ खेलेगा।
-
समाचार पत्रों से
नई खरीद नीति पर केन्द्र की मुहर-जनसत्ता की पहली सुर्खी है। देशबंधु के अनुसार यह लघु उद्योगों का संरक्षण है, जबकि इकनॉमिक टाइम्स ने इसे रिजर्वेशन बताया है। हिन्दुस्तान ने आगाह किया है कि पेट्रोल मूल्य वृद्धि के लिए तैयार रहें। बिजनेस भास्कर को लगता है-मोबाइल फोन पर बतियाना और सस्ता हो सकता है।
÷ब्लैक मनी का पीछा शुरू' शीर्षक से नवभारत टाइम्स लिखता है कि विदेश में जमा हैं भारतीयों के चार हज+ार करोड़। नई दुनिया के अनुसार-स्विस सरकार ने ७८२ बैंक खातों के बारे में बताया। हरि भूमि ने तीन सांसदों के घेरे में आने और राजस्थान पत्रिका ने दो खातों में एक हज+ार करोड़ रुपये जमा होने का जिक्र किया है। दैनिक ट्रिब्यून ने इस सिलसिले में हरियाणा के एक सांसद से पूछताछ की ख्बर दी है।
 नवभारत टाइम्स का कहना है-अन्ना ने फिर दिया अल्टीमेटम। अन्य अखबारों ने भी इस आशय की ख्+ाबरों को अहमियत दी है। नई दुनिया ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के हवाले से लिखा है-खाता न बही, जो केजरीवाल कहें वही सही। अमर उजाला ने टीम अन्ना को करीब दो करोड़ ९४ लाख रुपये का चंदा मिलने की ख्+ाबर बॉक्स में प्रकाशित की है।
यू.पी. के दो मंत्रियों पर शिकंजा कसे जाने को नवभारत टाइम्स और उत्तराखण्ड में लोकायुक्त बिल सर्वसम्मति से पारित होने को दैनिक जागरण ने महत्व दिया है।
बिज+नेस भास्कर ने लिखा है कि अमरीका और यूरोप में मंदी के माहौल को देखते हुए निर्यातकों को रिज+र्व बैंक से मिली राहत-पैसे स्वदेश भेजने की रियायत अगले वर्ष तीस सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। इकनॉमिक टाइम्स की यह ख्+ाबर उत्साहवर्धक है कि छह महीने में पहली बार मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है।
देश को गौरव दिलाने वाले क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शूटर अभिनव बिंद्रा को प्रादेशिक सेना में लेटिनेंट कर्नल के मानद रैंक से अलंकृत किए जाने को कई अखबारों ने सचित्र प्रकाशित किया है।
0815 HRS
2nd November, 2011
THE HEADLINES:
  • The Prime Minister Dr Manmohan Singh leaves today for Cannes to participate in the G20 summit; sovereign debt crisis in the Eurozone to dominate the agenda of the summit.
  • Prime Minister of Greece George Panpandreou sticks to his decision for referendum on proposed European Union aid package.
  • Political parties in Nepal sign historic peace deal through consensus; agree to integrate 6,500 Maoist combatants into the army.
  • Uttarakhand Assembly passes Lokayukta Bill; becomes first state to bring the Chief Minister under the Lokayukta's ambit.
  • Pakistan cricketers Salman Butt and Mohammad Asif found guilty in a "spot-fixing" scam; ICC says guilty verdict a warning against corrupt activity of players.
[]><><><[]
The Prime Minister Dr Manmohan Singh will be leaving today for Cannes in France to attend the 6th summit of the group of 20 industrialized and emerging economies, G-20. He will be heading the Indian delegation to the two-day Summit and will be assisted by Deputy-Chairman, Planning Commission, Montek Singh Ahluwalia. The summit will begin tomorrow. The agenda of the sovereign debt crisis in the Eurozone will dominate the summit. Other issues that are likely to be taken up during the summit are reforming the International Monetary system, Financial regulations, Global governance and financing Development.
[]><><><[]
The Prime Minister of Greece, George Papandreou has stuck to his stand to call for referendum on European Union aid package intended to resolve the country's debt crisis. The Greek Government held emergency talks to discuss the issue last night. The Country in the meantime plunged into political bickering with one Member of Parliament defecting from the ruling Pasok party to reduce the majority in parliament to 152 to out of 300 seats. Greece is also to vote on a confidence motion on Friday amidst calls from the opposition for Papandreou to resign and face early elections.
The decision by the Greek Prime Minister has also shocked the political leaders of other countries. German Chancellor Angela Merkel and French President Nicolas Sarkozy have announced that talks would be held on Greece with the European Union, the International Monetary Fund (IMF) and eurozone leaders at the G20 summit beginning in Cannes tomorrow. The Stock markets in Europe and the United States had fallen sharply after Greek Prime minister George Papandreou called for a referendum on the proposed EU bailout package. Papandreou's announcement followed wide spread protests in Greece against the austerity measures under the EU bail out package. In a related development the Greek government has reshuffled its military chiefs amid the political crisis.
[]><><><[]
In Nepal, in a major breakthrough in peace process, the political parties signed a historic deal last evening to implement the peace process. The seven point deal was signed by the UCPN (maoist ) chairman Pupsha Kamal Dahal, Nepali Congress president Sushil Koirla, CPN-UML Chairman Jhala Nath Khanal and Bijaya Kumar Ga-chha-dhar as the representative of the Samyukta Loktantrik Madhesi Morcha. According to the deal, there will be integration of 6500 maoist combatants and a separate directorate will be set up in the army. More from our correspondent:
After the signing of the Comprehensive Peace agreement in November 21 ,2006 the deal reached last evening has been a historic landmark in the peace process during the last five years. Under the deal, 6500 maoist combatants will be given a non-combatant role, in a separate directorate ,all weapons will be brought under government control, properties seized by Maoist will be returned by 23rd of this month. This consensus among the political parties has brought a sign of hope that the transition phase will gather momentum and bring stability to the country. Jane Namachu, AIR News,Kathmandu.
[]><><><[]
The Istanbul Conference begins in the Turkey capital today. Representatives from 14 regional countries including India, Pakistan, Iran, China, Russia, some central Asian countries, Saudi Arabia, along with the United Nations and the European Union have reached Istanbul to take part in the conference. The conference will set a road map for Afghanistan’s security, stability and development after the withdrawal of all combatant foreign troops from the country by 2014. Foreign Minister S. M. Krishna is representing India at the conference.
[]><><><[]
The Uttarakhand Lokayukta Bill 2011 was passed by the State Assembly late last night. The House passed the bill unanimously after a marathon debate. The main Opposition Congress earlier demanded that it be referred to the Select Committee. Our Correspondent says that the passage of the Bill makes the hill state the first to have a strong anti-corruption law and also have the Chief Minister and top bureaucrats under its ambit.
The bill was not opposed by any party but the congress leaders pointed out many lacunas in the bill. That day described as hurriedly compiled as a political gimmick with an eye to the assembly polls due early next year. Meanwhile, Chief Minister B C Khanduri stressed that the reason of hurry was due to the strong bill of his govt to curb the corruption and not to gain cheap political mileage. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
[]><><><[]
The Supreme Court reserved its order on the bail plea of five corporate honchos who have been in jail for over six months for their alleged involvement in the 2G spectrum allocation scam. A Bench of Justices G. S. Singhvi and H. L. Dattu heard the arguments on the plea of the corporate executives - Unitech Wireless' MD Sanjay Chandra, Swan Telecom's Director Vinod Goenka and Reliance Anil Dhirubhai Ambani group executives Hari Nair, Gautam Doshi and Surendra Pipara - who have approached the apex court for bail. The CBI opposed their bail plea saying that they can approach the trial court for relief.
[]><><><[]
The Union Minister for Information and Broadcasting, Ambika Soni has underlined the need for a robust TV rating and media measurement system which reflect the country's realities. Delivering her inaugural address at the 'Ad Asia 2011 Conference' in New Delhi yesterday, Mrs Soni said that the measurement process needs to be constantly assessed and upgraded. She said that Television is presently covering 140 million homes and the number of channels has risen from 10 to 800 at the national and regional levels. The Minister said that advertising is an integral part of freedom of expression.
[]><><><[]
The "National Commission for Protection of Child Rights" has expressed concern over reports of child labourers working under dismal conditions in Meghalaya's coal belts. The Commission has asked the state government to undertake mapping of schools in the area around the Jaintia Hills district. An official release in New Delhi said that the commission has also directed the concerned department to ensure that mapping of schools and survey of out-of-school children in the state is done within three months.
[]><><><[]
The CBI has announced a reward of 5 lakh rupees for information about whereabouts of the midwife Bhanwari Devi who has gone missing after being abducted allegedly at the instance of sacked Rajasthan minister Mahipal Maderna. The agency also announced another 1 lakh rupees for information leading to the arrest of absconding accused Sahiram who is suspected to be the mastermind behind Devi's disappearance.
[]><><><[]
In Bihar an intensive search operation is on in the forest areas of Jamui district of the state to locate 15 employees of a private construction company who were kidnapped by Maoists. Our correspondent reports that the Bihar- Jharkhand border along Jamui district has been sealed and a massive manhunt is continuing to nab the ultras.
[]><><><[]
In Bihar, Jharkhand and other parts of the country, Chhath Puja concluded today with oblations to the rising Sun this morning. More from our correspondent.
Amid religious fervour and gaiety devotees paid oblations to the rising sun this morning. Devotees started gathering at various ghats of rivers, ponds and water reservoirs in wee hours to pay offerings to the Sun God..A large number of devotees performed Chhath puja celebrations at Sun temples in Deo of Aurangabad, Bargao of Nalanda and Pandark of Patna district. The state government has made arrangements in different jails for inmates for observing Chhath puja. It is believed that those who observe Chhath festival with serenity and purity of heart their wishes are fulfilled. Krishna Kumar Lal, AIR News, Patna.
[]><><><[]
Pakistan cricketers Salman Butt and Mohammad Asif have been found guilty of their part in a "spot-fixing" scam. Former Pak cricket team captain Butt and bowler Asif had denied conspiracy to cheat and conspiracy to accept corrupt payments. But a jury at London's Crown Court found Butt guilty on both charges and Asif guilty of conspiring to cheat. The two players plotted to deliberately bowled no-balls during a Lord's Test match against England last summer. The International Cricket Council, ICC said last night that the guilty verdicts in the spot-fixing case in England will have no impact on the length of the suspensions meted out to the two players at its own hearing in Doha early this year. Speaking at a press conference in Dubai, ICC chief Haroon Lorgat said that the verdict was a warning to players who might be tempted to engage in the corrupt activity.
[]><><><[]
In the 2nd World Cup Kabaddi tournament being held at Faridkot in Punjab, host India will clash with Germany today. In other fixtures, Australia will take on Nepal, whereas Canada will play against Afghanistan. The opening ceremony was held yesterday. As Chief Minister Prakash Singh Badal and Bollywood star Shahrukh Khan handed over the baton to the players, the announcement of opening of World Cup Kabaddi by Punjab Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal set the pace for the tournament.
[]><><><[]
In Jammu and Kashmir, the pilgrimage to the world famous shrine of Shri Mata Vaishno Devi achieved all time high record last night. This year over 87 lakh devotees have paid obeisance at this holy cave shrine in Trikuta Hills till the first day of November. Our Correspondent reports that about 82 lakh 35 thousand pilgrims had visited the shrine last year.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
In a boost for developing entrepreneurship among SCs and STs, the Center has made it mandatory for all Central bodies to make as least 4% of Annual Purchases from small-scale industries owned by dalits and tribals, as part of new Public Procurement Policy- reports the Times of India.
A British court convicting Pakistani cricketers Salman Butt and Mohamad Asif of 'Fixing' parts of a Test match - makes front page news. The Mail Today writes "In a First, Pak Cricketers convicted by UK jury for spot fixing and face up to 7 years in jail."
"Details of Notorious Pakistani scientist A Q Khan's personal role in selling deadly nuclear equipment to Libya have come to light, following discovery of secret files in Tripoli, writes the Tribune.
" Draft Citizen's Charter set to be finalized", reports the Indian Express, with the UPA Govt. in the process of finalising the draft legislation, where-by every citizen will have the right to time-bound delivery of goods and services.
With the Formula 1 extravaganza over, organisers are now looking for ways to sustain the massive infrastructure. The Business Standard writes that the Jaypee Sports International is in talks to bring home other high profile sports events such as MotoGP, which in the Formula 1 equivalent of Motor Bike Racing.
Papers talk of yet another fuel hike. The Hindustan Times writes," get ready to pay 1 rupee 82 paise more for petrol".
And finally, The Asian Age informs us that doctors at the All India Institute of Medical Sciences are looking at ways to turn Dental Pulp - made up of living connective tissue, into Heart cells, as Dental Pulp is a rich source of Stem Cells.

No comments:

Post a Comment