Loading

01 December 2011

समाचार News 01.12.2011

०१/१२/२०११
०८००
मुख्य समाचार :-.
  • खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर संसद में गतिरोध जारी।
  • पेट्रोल के दाम ७८ पैसे प्रति लीटर घटे, दो हते में दूसरी बार दामों में कमी।
  • ब्रिटेन ने ईरानी राजनयिकों को ४८ घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा।
  • आज विश्व एड्स दिवस है। इस वर्ष का विषय है एड्स को पूरी तरह खत्म करना।
  • जोहानिसबर्ग में चैम्पियन्स चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज भारत का सामना मलेशिया से।
 -------
मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार में सीधे विदेशी निवेश के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी है। इस मुद्दे पर कल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा में  विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की और कुछ सदस्य सदन के बीचोबीच आ गये। कुछ सदस्य अलग तेलंगाना राज्य की मांग  वाले नारों की तख्तियां लिए हुए दिखाई दिए। शोर शराबे के बीच पीठासीन अधिकारी पी. सी. चाको ने सदन की बैठक आज तक के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा।
खुदरा व्यापार में सीधे विदेशी निवेश की अनुमति देने के सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने पार्टी सांसदों को इस फैसले के औचित्य की जानकारी दी। उन्होंने सांसदों को बताया कि सरकार ने मंहगाई और कालेधन से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाये हैं। श्री मुखर्जी से पार्टी सांसदों को सरकार के रूख के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया था। उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल को बताया कि मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार में ५१ प्रतिशत और सिंगल ब्रांड कारोबार में १०० प्रतिशत सीधे विदेशी निवेश को अनुमति देने से किसान की उपज और उपभोक्ताओं कीमतों के बीच की खाई पाटने में मदद मिलेगी। वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा आज कांग्रेसी सांसदों को सीधे विदेशी निवेश के बारे में विस्तार से बताएंगे।
-------
पेट्रोल के दाम कल मध्यरात्रि से ७८ पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल ६६ रुपये ४२ पैसे की जगह ६५ रुपये ६४ पैसे प्रति लीटर मिलेगा। पिछले दो सप्ताह में पेट्रोल के दामों में दूसरी बार कमी की गई है। कच्चे तेल के अन्तर्राष्ट्रीय मूल्यों में गिरावट आने के बाद ऐसा किया गया है।     कोलकता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में ८२ पैसे और चेन्नई में ८३ पैसे की कमी आयेगी।
-------
लोकपाल पर संसद की स्थाई समिति ने कल लोकपाल विधेयक पर अपनी चर्चा पूरी कर ली । समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि समिति ने रिपोर्ट मंजूर कर ली है लेकिन विपक्षी सदस्यों ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि जबतक उनके  मतभेद शामिल नहीं किये जाते रिपोर्ट को मंजूर हुआ नहीं माना जा सकता। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अगस्त में संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकपाल विधेयक समिति को विचार के लिए सौंपा गया था। अपनी १५ बैठकों में समिति ने लोकपाल के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जिनमें प्रधानमंत्री को लोकपाल के अधीन लाने, नागरिक चार्टर, जन शिकायत निवारण प्रणाली और समूची अफसरशाही को इसके दायरे में लाने के मुद्दे शामिल हैं।
-------
केरल में राजनीतिक पार्टियों के सभी वरिष्ठ नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए मुल्लापेरियार बांध की सुरक्षा के मुद्दे पर तत्काल केन्द्रीय हस्तक्षेप की मांग की है। राज्य मंत्रिमंडल की कल रात हुई विशेष बैठक में फैसला किया गया कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए इस महीने की नौ तारीख को राज्य विधानसभा का आपात अधिवेशन बुलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ओम्मन चंडी केरल और तमिलनाडु के बीच के इस विवाद में प्रधानमंत्री के सीधे हस्तक्षेप की मांग करने आज नई दिल्ली पहुंच रहे है॥

केरल के मुख्यमंत्री ने साफ किया है वह इद्दुकी सहित चार जि+लों में रह रहे ३० लाख लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर न्यायालय के निर्णय का इंतजार नहीं कर सकते। इस संवेदनशील मुद्दे पर विधानसभा के विशेष सत्र के अलावा आने वाले दिनों में सर्वदलीय बैठक भी होगी। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की पूरी पीठ भी सोमवार को इस मुद्दे पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने फिर कहा है कि मुल्लापेरियार में प्रस्तावित नए बांध से पानी की आपूर्ति के लिए तमिलनाडू को कानूनी आश्वासन दिया जा सकता है।'' तिरूअनंतपुरम्‌ से आर के पिल्लई के साथ की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं प्रियंका अरोड़ा आकाशवाणी समाचार।
इस बीच, केरल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह शुक्रवार तक एक लिखित वक्तव्य पेश कर मुल्ला पेरियार बांध को संभावित खतरे से बचाने की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करे।
-------
आंध्र प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन आज होगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस संक्षिप्त सत्र के दौरान तेलगुदेशम पार्टी का सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का इरादा है और तेलंगाना राष्ट्र समिति अलग तेलंगाना राज्य पर प्रस्ताव लाने की मांग करेगी, जिसके कारण सदन में हंगामा होने की संभावना है।
-------
रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेलवे के सभी क्षेत्रीय प्रमुखों से कहा है कि वे रेल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। कल नई दिल्ली में रेल सुरक्षा पर क्षेत्रीय महाप्रबंधको के विशेष सम्मेलन में श्री त्रिवेदी ने कहा कि  सुरक्षा से जुड़े सभी लोगों को नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि गाड़ियों के परिचालन में सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाए। श्री त्रिवेदी ने कहा कि हाल ही में दून एक्स्प्रेस में आग लगने की घटना को देखते हुये सुरक्षा में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-------
ब्रिटेन ने सुरक्षा कारणों से तेहरान में अपना दूतावास बंद कर दिया है और वहां के सभी कर्मचारियों को तेहरान छोड़ने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को तेहरान में ब्रिटेन के दूतावास पर प्रदर्शनकारियों के हमले की प्रतिक्रिया के तौर पर ब्रिटेन सरकार ने अपने यहां तैनात सभी ईरानी राजनयिकों से ४८ घंटे के अंदर ब्रिटेन छोड़ने और लंदन में ईरानी दूतावास बंद करने के आदेश दिए हैं।
ब्रिटेन के विदेशमंत्री विलियम हेग ने तेहरान में ब्रिटेन के दूतावास पर हुए हमले में ईरान सरकार के शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ईरान का यह तर्क स्वीकार नहीं किया जा सकता कि वह भीड़ को रोक नही पाई।

हम चाहते हैं कि लंदन में ईरानी दूतावास को तुरंत बंद किया जाए और ईरान के सभी राजनयिक ४८ घंटे के अंदर ब्रिटेन छोड़ कर  चले जाए। ईरान की इस कार्रवाई से दोनों देशों के रिश्ते काफी कमजोर हुए हैं।''
जर्मनी, फ्रांस और स्वीडन ने भी अपने यहां कार्यरत ईरानी राजनयिकों को तलब कर ब्रिटेन के दूतावास पर हुए हमले पर विरोध व्यक्त किया है। इटली ने भी कहा है कि वह तेहरान में अपना दूतावास बन्द करने पर विचार कर रहा है।
     -------
पाकिस्तान ने कहा है कि वह अफगानिस्तान मुद्दे पर जर्मनी के बॉन में होने वाली बैठक के बहिष्कार के अपने फैसले पर कायम है और  अमरीकी दबाव के आगे नहीं झुकेगा। शनिवार को नेटो के एक हवाई हमले में २४ पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की घटना पर अपना रूख कड़ा करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि इस हमले ने संयम की सीमा पार कर दी है।
इस बीच, पश्चिमी देशों ने बॉन बैठक में पाकिस्तान की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बैठक में ८५ देश और १५ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को भाग लेना है।
-------
कुवैत में निवर्तमान रक्षा मंत्री शेख जाबर मुबारक अल-सबाह को कुवैत के अमीर ने नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। मुबारक ने निवर्तमान प्रधानमंत्री शेख नासिर मोहम्मद अल-अहमद अल-सबाह का स्थान लिया है। नासिर मोहम्मद ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नासिर मोहम्मद पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर इस्तीफा देने का दबाव बनाया था।
-------
आज विश्व एड्स दिवस है। एचआईवी संक्रमण से होने वाले एड्स रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये १९८८ से दुनिया भर में यह दिवस मनाया जाता है। इस साल एड्स दिवस का थीम  एचआईवी संक्रमण को पूरी तरह खत्म करना है। एड्स से होने वाली मौतों को पूरी तरह रोकना और एड्स रोगियो के साथ भेदभाव पूरी तरह खत्म करना। इस सिलसिले में देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं।
उधर, मुम्बई में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं। मुम्बई जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी के आंकड़ों में बताया गया है कि शहर में पिछले पांच वर्षों में एड्स के मामलों में ८८ दशमलव छह चार प्रतिशत की कमी आई है।

इस बार मुम्बई एड्स नियंत्रण सोसाईटी को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मुम्बई की एड्स के केसिस में पिछले पांच सालों में ८८ दशमलव छह चार प्रतिशत की कमी हुई है। मुम्बई में एच आई वी पोजिटीव केसिस में भी पिछले पांच सालों में कमी पाई गई है। एड्स  के कारण मृत्यु दर के मामले भी इस शहर में पिछले पांच सालों में घटे हैं। सुधारमन सुब्रमणियम आकाशवाणी समाचार मुम्बई।
-------
चैम्पियन्स चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज भारत का सामना मलेशिया से होगा। जोहानिसबर्ग में भारतीय टीम पूल ए में शीर्ष पर है जबकि मलेशिया पूल बी की आखिरी टीम होने के बावजूद नाकआउट चरण में पहुंची है। क्योंकि नये प्रारूप के तहत सभी आठ टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। भारत के तीन मैचों में सात और मलेशिया का केवल एक अंक है। ग्रुप मुकाबलों में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका और पोलैंड को हराया था जबकि बेल्जियम के साथ ड्रॉ खेला था।
-------
भारतीय निशानेबाज मानसिंह ने एशियाई शाटगन चैंपियनशिप में एशियाई रिकार्ड की बराबरी करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। कल क्वालालम्पुर में मानसिंह ने क्वालीफिकेशन में १२५ में से १२४ अंक और फाइनल्स में २५ में से २५ अंक हासिल किए। मानसिंह, पीपी सिंह और मैराज अहमद खान की भारतीय टीम ने टीम स्पर्द्धा में भी स्वर्ण पदक दिलाया।
-------
गोवा में पणजी में चल रहे ४२वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह में आज पिछले जमाने के लोकप्रिय अभिनेता शम्मी कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए ६० के दशक की उनकी फिल्म प्रोफेसर दिखाई जाएगी। श्रद्धांजलि श्रेणी की सात फिल्मों में यह अंतिम फिल्म है।
इस बीच, फिल्म समारोह के संचालन समिति की अध्यक्ष माईक पांडेय ने कहा है कि क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्यों की एक समान नीति होनी चाहिए।
-------
देश में रहने के लिहाज से बंगलौर सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में उभरा है। एक ग्लोबल सर्वे के अनुसार बंगलौर ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे चार महानगरों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि विश्व के २२१ देशों में बंगलौर का स्थान १४१ है।
-------
समाचार पत्रों से
कल जारी सरकारी आंकड़ों के मद्देनजर बिजनेस भास्कर की सुर्खी है-विकास को भारी ठेस। दैनिक भास्कर के अनुसार धीमा पड़ा अर्थव्यवस्था का पहिया, वृद्धि दर घटकर छह दशमलव नौ प्रतिशत। इकोनोमिक टाइम्स ने कारण का विश्लेषण करते हुए लिखा है-महंगे लोन, जिद्दी महंगाई से ग्रोथ दो साल में सबसे सुस्त।
जनसत्ता ने जहां पेट्रोल के दाम ७८ पैसे प्रतिलीटर घटने की खबर दी है, वहीं विमान ईंधन के दाम बढ़ाये जाने का भी समाचार दिया है।
इंडियन मुजाहिदीन के छह आतंकवादियों की गिरतारी पर नवभारत टाइम्स लिखता है- तीन टेरर केस क्रैक। बकौल अमर उजाला-कई धमाकों का राज खुला। राष्ट्रीय सहारा का कहना है कि इससे आई एम के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
देशबंधु ने लिखा-खुदरा का विरोध थोक में। हिन्दुस्तान को लगता है-भारत बंद और जाम बढ़ायेगा मुश्किलें।
जनसत्ता ने पी चिदम्बरम के उस बयान को तरजीह दी है कि नक्सली हिंसा छोड़ने को तैयार हों तो बातचीत संभव, जबकि अमर उजाला ने उनके  यूपी के बंटवारे पर विचार संबंधी बयान को स्थान दिया है। जनसत्ता का कयास है कि कांग्रेस का अब उत्तर प्रदेश में नया अवतार होने को है। पार्टी सभी जातियों और वर्गों को साथ लेकर चुनावी समर में उतरने वाली है।
विधानसभा उपचुनावों में भारी मतदान को दैनिक ट्रिब्यून ने मतदाताओं की कतारों के चित्र के साथ प्रकाशित किया है।
असमिया की जानी मानी लेखिका इंदिरा राइसोम गोस्वामी के निधन पर राष्ट्रीय सहारा अपने सम्पदकीय में लिखता है-भाषा के कथ्य और कथानक को उसकी अधिकतम संवेदना के साथ अखिल अभिव्यक्ति देने वाली इंदिरा राइसोम गोस्वामी के न रहने से पैदा हुआ शून्य बहुत बड़ा है।
 0815 HRS
 01st December, 2011
THE HEADLINES:
  • Stalemate in Parliament on allowing FDI in retail sector continues.
  • Petrol prices slashed by 78 paise per litre; second reduction in two weeks.
  • Britain asks Iranian diplomats to leave the country within 48 hours.
  • World AIDS Day is being observed today: This year's  theme is  Getting to zero.
    India  take on Malaysia in the quarterfinals of the Champions Challenge hockey tournament in Johannesburg today.
<><><>
The stalemate in Parliament on allowing FDI in the retail sector continues. Both   Houses of Parliament were adjourned  yesterday on the issue of allowing Foreign Direct Investment in the multi-brand retail sector.  In the Lok Sabha, the Opposition members again raised slogans with some of them surging into the well of the House. Some others were seen holding placards demanding a separate Telangana state. Amidst noisy scenes, the Presiding Officer, Mr. P.C. Chako adjourned the House till today. Similar scenes were witnessed in the Rajya Sabha as well.
Finance Minister Pranab Mukhjee has said that the government is committed to break the logjam in the Parliament. Talking to reporters in
New Delhi he said that government is ready and willing to discuss all issues in Parliament.
Defending the Government's decision to allow  FDI in  retail, the Finance Minister Pranab Mukherjee  briefed party MPs about the rationale behind the decision. He also explained to them the steps being taken to address inflation and black money  to  counter the opposition attack.
Mr. Mukherjee was deputed to apprise party MPs about the government's actions and positions.  He told the Congress Parliamentary Party that the move to  allow 51 percent FDI in multi-brand retail and 100 percent in single brand will help bridging the gap between farm-gate and consumer prices. Commerce Minister Anand Sharma will give a detailed briefing on FDI to the party MPs today.
<><><>
The price of Petrol has been slashed by 78 paise, a litre in Delhi. Petrol in Delhi now costs  65.64 rupees per litre against 66.42. This came in to force from midnight last night.  Petrol now costs 82 paise less in Kolkata and Mumbai and 83 paise less in Chennai. This is the  second reduction in two weeks. This follows  firming of international prices.
But, State-owned oil companies have hiked the Aviation turbine fuel  - ATF - price by 3.7 per cent. This  also came in to force by
Midnight last night. This is the third increase in rates in a month.  The price of ATF in Delhi has been raised to 2,312 rupees per kilo litre to cost  64,622 rupees.
<><><>
The parliamentary Standing Committee on Lokpal completed its deliberations on the Lokpal Bill yesterday. The committee chairman Abhishek Manu Singhvi said the report has been adopted by the committee but opposition members contested this saying it cannot be considered as adopted till the time their dissent notes were submitted.  Our correspondent reports, the committee concluded its deliberations on the Lokpal bill that was referred to it in August during the monsoon session of Parliament. During its 15 sittings, the panel deliberated on various issues, including bringing the office of the Prime Minister under the Lokpal, the citizens' charter, public grievances mechanism and inclusion of the entire bureaucracy under its ambit.
<><><>
In Kerala, cutting across party lines all senior  leaders are  demanding  immediate central intervention to sort out the Mullapperiyar dam safety issue.  A special cabinet meeting held yesterday night has decided to convene an emergency session of the state assembly on the 9th of this month to discuss the issue. Our correspondent reports that Chief Minister Oommen Chandy is reaching Delhi today to seek the Prime Minister's direct intervention in the dispute between the state and Tamil Nadu.
Kerala Chief Minister has made it clear that the state cannot afford to wait for court decision in the Mullapperiyar dam case considering the safety of 30 lakh people living in four districts including Idukki. Apart from special session of the state assembly  all party meeting will be held in coming days on the sensitive issue.  Kerala High court has also sought details of disaster management  strategy in place in case of an exigency. The full bench of the National Human Rights Commission will consider Mullapeiyar dam issue on Monday. Water level of the 116 year old dam continues to above the permissible level of 136 feet.
<><><>
Security of the country's major airports at Delhi, Mumbai and Hyderabad has been further increased. The Government has sanctioned more than 250 additional Central Industrial Security Force, CISF,  personnel to provide  security at the Delhi, Mumbai and Hyderabad  international airports. Talking to reporters in New Delhi yesterday, Home Minister P Chidambaram said that all these airports already have a deployment strength of 3,000 to 4,000 personnel each at present. The Home Minister announced sanction of additional CISF personnel for the samadhi sthal's of late Indian leaders in Delhi and at the Rajiv Gandhi memorial, Sriperumbudur in Tamil Nadu.
<><><>
The United Kingdom shut down the Iranian embassy in London and expelled all its staff in retaliation to the storming of the British diplomatic compound by an angry mob. This has been announced by  Foreign Secretary William Hague. He was asking for immediate closure of the Iranian embassy in London, with all its staff to leave the UK within 48 hours. Reports say that the British government also shut its embassy in Iran and evacuated the staff.
The Iranian Charter in London is being informed now that we require the immediate closure of the Iranian embassy in London and all Iranian diplomats and expect must leave the United Kingdom within the next 48 hours.  If any country makes it impossible for us to operate on their soil. They cannot expect to have a functioning embassy here.
France and Germany have both recalled their ambassadors to Iran for consultations following the attack on the U.K. embassy in Tehran.
<><><>
Pakistan  stuck by its decision to boycott the Bonn meet on Afghanistan saying that its stand was  final  and that it would not  bow before US pressure .
Signalling a hardening of its stand on the NATO air strike that killed 24 Pakistani soldiers, Foreign Minister Hina Rabbani Khar while briefing the standing committee on foreign affairs of the Senate, said the attack had crossed the red lines.
Meanwhile, Western Countries had stepped up efforts to ensure
Islamabad's participation in the meet, in which 85 nations and 15 international organisations are due to attend.
<><><>
World Aids Day is being  observed today.  The day is dedicated to raising awareness of the Aids pandemic caused by the spread of HIV infection  The day has been marked across the globe since 1988. This years theme is "Getting to zero".  Several functions across  the country have been organised to mark the day. In Delhi, seminars  symposiums discussions are being organised to create awareness of the decease. A report from our desk.
According to latest UNAIDS report,
India has been placed in the list of 22 countries fighting against Mother to child transmission infection. The report released ahead of World AIDS Day says, out of fortyeight lakh people living with HIV in Asian in 2010, 49 persons are in India.  However, the government has taken suitable measures to prevent the dreaded pandemic.  World Bank also hailed India's advances in preventing HIV AIDS. A recently published impact evaluation found a significant decline in HIV prevalence among female sex workers and young women seeking ante natal care in high prevalence southern states in the country.  This is only the positive input in this significant day. With Swati Rakheja, this is Sunil Varma for AIR news.
As Mumbai observes the World Aids Day today, many events have been organised across the city to spread awareness about AIDS. The Mumbai District AIDS Control Society's data shows that the number of new Aids cases reported annually in the city has dropped 88.64% in the last five years. According to the data, even
Maharashtra has seen a drop in AIDS cases.
<><><>
The winter session of the Andhra Pradesh Legislature will commence this morning. The brief session is likely to be stormy with the main opposition, Telugu Desam Party firm on moving a no-confidence motion and the Telangana Rastra Samithi insisting for a resolution on Statehood for Telangana. Issues like farmers’ problems, the drought situation, price rise of essential commodities and corruption at high places are likely to dominate the debates to be taken in both houses of the legislature.
Though the opposition wanted the winter session to continue for 15 days for taking up a lengthy agenda the Government intended to conduct it for 5 days.
<><><>
India’s IT hub    Bangalore has been declared as the best city to live in India. The global Human Resource consultancy firm called Mercer has given Bangalore the first place in India as a city which provides the best standard of living to its residents. Our Bangalore correspondent says the social groups working together with the city municipal Corporation has made Bangalore relatively a better place to live in India.
Bangalore is home to nearly 8.5 million people. It has many national and international brands functioning here. Last month a long-awaited metro rail service was launched in the city. Garbage collection, transport management and delivery of civic amenities have been made operational due to pressure groups formed in many localities of the city which remain constantly in touch with people’s representative to get government machinery rolling now and then. Sudhindra AIR News Bangalore
<><><>
India  take on Malaysia in the quarterfinals of the Champions Challenge hockey tournament in Johannesburg today. Despite two convincing wins on the trot, India will have to guard against complacency when they face an unpredictable Malaysia.
India topped Pool A while Malaysia, despite finishing last in Pool B, advanced as the new format allows all eight competing nations a place in the knock-out rounds.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The logjam in Parliament over the Government's decision to allow 51 percent FDI in multi brand retail, continues to make headlines.  "House sees no work for 7th day running", is the headline in the Hindustan Times. The Indian Express reports that the UPA worked overtime to get its allies on board, to muster up numbers in case it came to voting in the House. The Hindu reports that the Confederation of All India Traders has called for a Bharat Vyapar bandh against FDI-today.
What shape the Lokpal Bill will ultimately take is extensively highlighted in the papers. "Entire bureaucracy to be under Lokpal Scanner", is the top headline in the Times of India.  The Hindustan Times writes "Lokpal panel agrees on employees, split on PM".
"Pan India terror module busted; Six Indian Mujahideen men held", is the top headline in the Tribune, with the Delhi Police claiming to have smashed the terror module involved in nationwide blasts in Pune's Germany Bakery, the Chinnaswamy Stadium in Bangalore and Delhi's Jama Masjid.
Economic Times writes "Slowdown hits hard, as growth slumps to 6.9 percent". "Economy slumps to two-year low", highlights the Mail Today, adding that growth had been 8.4 percent in the corresponding quarter last year. "FDI could help revive economy", writes the
Hindustan Times with economists saying that this is the time to ease norms for foreign investors, to attract global capital.
The Hindustan Times reports that the Union Cabinet is expected to decide on
India's stance at the UN climate conference in Durban, with Environment Minister Jayanthi Natarajan suggesting adoption of a 'Hard Line' approach.
MPs wanting a ‘status upgrade’ are also covered by the Press.  The Hindustan Times writes that a report placed before the Lok Sabha by the Committee of Privileges, recommends that MPs be permitted to flash red beacons on their vehicles and that their official status be brought on par with Chief Justices of High Courts.
AND FINALLY, Times of India writes that
India's fish eating population has something to cheer about. A new research conducted in America says that consuming baked or broiled fish reduces the risk to Alzheimers disease by almost 'five fold'.
०१.१२ २०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी। दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित।
  • खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में व्यापारियों के अखिल भारतीय बंद का मिलाजुला असर।
  • गुजरात उच्च न्यायालय का इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच सीबीआई से  कराने का आदेश।
  • अग्नि-१ मिसाइल का सफल परीक्षण।
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - केन्द्र एड्स पीड़ितों के साथ भेदभाव के खिलाफ जल्दी ही एक कानून बनाएगा।
  • १९ नवम्बर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति गिरकर आठ प्रतिशत हुई।
  • दुनिया के बाजारों में उछाल से सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी।
  • खेलों में, चैम्पियन्स चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जोहानिसबर्ग में भारत का मुकाबला मलेशिया से।
-----
 खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और अन्य मुद्दों पर संसद में गतिरोध जारी रहने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज लगातार आठवें दिन स्थगित करनी पड़ी। दोपहर १२ बजे तक स्थगन के बाद दोनों सदनों की बैठक फिर शुरू होने पर शोरशराबा होता रहा। लोकसभा को खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, अलग तेलंगाना राज्य और केरल में मुल्लई पेरियार बांध के मुद्दों पर विरोध के कारण स्थगित करना पड़ा जबकि राज्यसभा में भी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और अन्य मुद्दों पर शोर शराबे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सुबह लोकसभा की बैठक शुरू होते ही विपक्षी सदस्य नारे लगाने लगे और कुछ सदस्य सदन के बीच में आ गये। अलग तेलंगाना राज्य की मांग और केरल में मुल्लई पेरियार बांध की सुरक्षा के समर्थन में तख्तियां भी लहराई गई। शोर शराबा होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही १२ बजे तक के लिए स्थगित की। राज्यसभा में भी बैठक शुरू होते ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में नारे लगने लगे। भारतीय जनता पार्टी के कुछ सदस्य सदन के बीच में आ गये। सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी को कार्यवाही दोपहर तक स्थगित करनी पड़ी। पिछले सप्ताह शुक्रवार को विपक्ष ने खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का विरोध शुरू किया था। इस सप्ताह आज चौथे दिन इस मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। पिछले सप्ताह मूल्य वृद्धि, कालेधन पर अंकुश, तेलंगाना राज्य की मांग और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे दोनों सदनों में उठे थे और चार दिन तक कोई कामकाज नही हो सका था।
-----
 प्रधानमंत्री ने मल्टीब्रैंड खुदरा व्यापार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए यूपीए में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं से आज मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए तृणमूल कांगे्रस के नेता, केन्द्रीय मंत्री सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि उन्होंने इस मामले में अपनी पार्टी का रूख रखा और प्रधानमंत्री को जनभावनाओं से अवगत कराने की कोशिश की।
 डीएमके, मुस्लिम लीग, नेशनल कांफ्रेंस और राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के नेताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे। लोकसभा के नेता, वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने बैठक में प्रत्यक्ष विदेश निवेश के फायदे समझाये।
-----
 संसदीय मामलों के कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने संसद की कार्रवाही के गतिरोध को दूर करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इसे व्यस्थित करने की कोशिश जारी है।
 भारतीय जनता पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर अपना रूख दोहराते हुए सरकार से मल्टीब्रैंड खुदरा व्यापार में इसकी अनुमति तुरंत वापस लेने को कहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव प्रताप रूढ़ी ने आज कहा कि सरकार जब तक ये फैसला वापस नहीं लेती उनकी पार्टी संसद में किसी बहस में हिस्सा नहीं लेगी।
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचूरी ने इस मुद्दे पर गतिरोध के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि संसद में इस पर बहस होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार मूल्य वृद्धि और कालेधन पर अंकुश जैसे मुद्दों पर बहस नहीं कराना चाहती।
 उधर, फिक्की के अतिरिक्त महासचिव समीर बर्डे ने आकाशवाणी के साथ खास बातचीत में खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के फैसले से जुड़ी कई भ्रांतियों को निराधार बताया।
----
 खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में व्यापारियों के अखिल भारतीय बंद का मिलाजुला असर रहा है। राजधानी दिल्ली में कुछ बाजार बंद हैं। व्यापारियों के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने मार्च आयोजित किये और सत्तारूढ़ दल के नेताओं सहित अनेक नेताओं के पुतले जलाये। महाराष्ट्र में मुंबई सहित कई शहरों में छोटे और मझोले व्यापारियों ने दुकाने बंद रखीं हैं। अनाज, फल, सब्जी और किराने के बड़े बाजार भी बंद हैं। तमिलनाडु में भी दुकाने बंद हैं। चेन्नई में मशहूर कोयमबेदू सब्जीमंडी एक दिन के लिए बंद है। आंध्र प्रदेश में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व्यापारियों के विरोध का समर्थन कर रही है। असम में गुवाहाटी के फैंन्सी बाजार और अन्य बाजारों में कुछ दुकाने बंद हैं। लेकिन अन्य इलाकों में दुकाने खुली हैं।
 उधर, बिहार में प्रमुख बाजारों में दुकाने खुली हैं। लेकिन एहतियात के तौर पर निजी स्कूल बंद हैं। सत्तारूढ़ एन डी ए ने भारत व्यापार बंद का समर्थन किया है जबकि कांगे्रस और लोकजनशक्ति पार्टी इसका विरोध कर रही हैं।
-----
 लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने केन्द्र से राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को निर्देश देने को कहा है कि वे सांसदों के मामले में शिष्टाचार का उल्लंघन न होने दें। समिति के अध्यक्ष पी सी चाको ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि वरीयता के वारंट के उल्लंघन के बारे में कई शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क परिवहन मंत्रालय को निर्देश दे कि सांसदों की गाड़ियों पर लालबत्ती लगाई जाए।
----
 आन्ध्रप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सुबह हंगामे के साथ शुरू हुआ। विपक्षी तेलुगुदेशम पार्टी के सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए जोर दे रहे थे। सदन की कार्यवाही निर्दलीय सदस्य राजेश्वर रेड्डी के सम्मान में शोक प्रस्ताव पारित करने के बाद कल तक के लिए स्थगित हो गई। श्री रेड्डी का अक्तूबर में देहांत हो गया था।
 आज सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तेलुगुदेशम पार्टी के ेसदस्यों ने कुछ देर के लिए कार्यवाही में बाधा डाली। वे नारे लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के पास आ गए। वे मांग कर रहे थे कि अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत बहस कराएं, जिसके लिए उन्होंने नोटिस दिया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य भी अलग तेलंगाना राज्य की मांग का समर्थन करने वालों के खिलाफ मामले वापस लेने की मांग को लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए। शोर-शराबे के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक फिर शुरू होने पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया।
 -----
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है। यह सत्र इस महीने की ९ तारीख तक चलेगा। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बताया कि इस सत्र में नया लोकायुक्त विधेयक रखा जाएगा।
-----
उत्तरप्रदेश में अम्बेडकर ग्रामसभा विकास मंत्री रतनलाल अहिरवार ने आज भ्रष्टाचार के आरोप में मायावती सरकार से त्यागपत्र दे दिया। कुछ दिन पहले राज्य लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री से उनको हटाने की सिफारिश की थी। हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि राज्यपाल बी एल जोशी ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है और उनके विभाग का काम पंचायती राज मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को सौंप दिया है। लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन के महरोत्रा ने सरकार को लिखा था कि यह मंत्री बुंदेलखण्ड विकास कोष, विधायक कोष के दुरूपयोग और ग्रामसभा भूमि हड़पने जैसे कई भ्रष्टाचार के आरोपो में शामिल है। मंत्री पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक धन जमा करने का भी आरोप है। लोकायुक्त ने ये भी लिखा कि इस मंत्री को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अदालत ने एक साल की सजा सुनाई थी। श्री अहिरवार झांसी में बबीना से विधायक हैं। लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों में शामिल राज्य का यह पांचवां मंत्री है।
---
 भारत के परमाणु बिजली घर कड़ी से कड़ी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी सुरक्षित हैं और सरकार परमाणु ऊर्जा के उपयोग में सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व देती है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने आज राज्यसभा में बताया कि भारत के परमाणु बिजली निगम और परमाणु ऊर्जा नियमन बोर्ड में गठित कार्यदलों और समितियों ने सभी चालू और निर्माणाधीन परमाणु बिजली घरों में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया है। इनकी सिफारिशों को समयबद्ध ढंग से अपनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
---
 सरकार चालू वित्त वर्ष में एक राष्ट्रीय मॉनसून मिशन लाने पर विचार कर रही है। भू विज्ञान मंत्रालय ने देश भर में मॉनसून की वर्षा के बारे में भविष्यवाणी करने संबंधी एक परियोजना तैयार की है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी ले ली गई है। ये जानकारी आज लोकसभा में भू विज्ञान राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार ने दी।
----
  केरल के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को पत्र लिखकर उनसे इडुक्की जिले में मुल्लापेरियार बांध के बारे में केरल के लोगों की सुरक्षा चिंताओं पर विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने सुश्री जयललिता से इस बारे में मानवता के आधार पर विचार करने को कहा है। इस बीच, केरल सरकार ने इडुक्की जलाशय से बिजली का उत्पादन बढ़ा दिया है, ताकि बांध का जलस्तर कम किया जा सके। एक सौ १६ साल पुराने मुल्लापेरियार बांध से सम्बन्धित आपात स्थिति में आपदा प्रबंधन के उपाय के तौर पर ऐसा करना जरूरी है। मुख्यमंत्री उम्मन चांडी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग को लेकर आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस महीने की नौ तारीख को राज्य  विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाया गया है तथा सात तारीख को सर्वदलीय बैठक भी होगी। केरल विधानसभा के अध्यक्ष जी. कार्तिकेयन और मंत्री पी.जे. जोजफ ने आज इडुक्की मे सत्याग्रह स्थल का दौरा किया। बांध का जलस्तर आस-पास के इलाकों में भारी वर्षा के कारण अब भी एक सौ ३६ फुट के निर्धारित स्तर से ऊपर बना हुआ है। केरल जलस्तर तुरंत घटाकर एक सौ २० फुट करने और नये बांध का निर्माण करने की मांग कर रहा है, जो भूकंप के झटकों को सहन कर सके।
------
 गुजरात उच्चन्यायालय ने इशरत जहान और तीन अन्य व्यक्तियों की फर्जी मुठभेड़ की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिये है। २००४ में हुई इस घटना की जांच के बाद विशेष जांच दल ने कहा था कि कॉलेज की इस छात्रा को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया था। उसके बाद गुजरात उच्च न्यायालय ने इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज करने को कहा था।
 विशेष जांच दल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इशरत और तीन अन्य व्यक्तियों को १५ जून २००४ को मुठभेड़ से पहले ही मार दिया गया था। जांच दल ने १८ नवंबर को अपनी जांच रिपोर्ट उच्च न्यायालय को सौंपी थी।
 न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी ने आदेश दिया कि संबंद्ध थाने में गोलीबारी के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धारा ३०२ के तहत अलग एफआईआर दर्ज की जाए।
 १९ वर्ष की कॉलेज छात्रा इशरत जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई , अमजद अली राणा और जीशान जौहर को अहमदाबाद अपराध नियंत्रण शाखा के अधिकारियों ने १५ जून २००४ को गोली मार दी थी।
----
 भारत ने आज परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ओड़िशा तट के पास व्हीलर द्वीप पर स्थित परीक्षण रेंज से सेना के उपयोग परीक्षण के तहत ये मिसाइल दागा गया जो सात सौ किलोमीटर तक मार कर सकता है। देश में विकसित, जमीन से जमीन पर मार करने वाले एक चरण वाले इस मिसाइल में ठोस ईंधन इस्तेमाल हुआ है। इसे आज सुबह करीब सवा नौ बजे एक मोबाइल लांचर से दागा गया।
 एक वरिष्ठ अधिकारी ने परीक्षण को सफल बताया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के एक अधिकारी का कहना है कि अग्नि एक मिसाइल में विशेषज्ञ किस्म की दिशा निर्देशन प्रणाली लगी है जिससे यह लक्ष्य पर बहुत सटीक मार करता है। इसे देश की प्रमुख और उन्नत रक्षा अनुसंधान प्रयोगशालाओं में विकसित किया गया है।
 इससे पहले २५ नवंबर २०१० को इसी प्रक्षेपण स्थल से अग्नि एक मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ था।
-----
  आज विश्व एड्स दिवस है। एचआईवी संक्रमण से होने वाले एड्स रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये १९८८ से दुनिया भर में यह दिवस मनाया जाता है। इस साल एड्स दिवस का थीम है एचआईवी संक्रमण को पूरी तरह खत्म करना। एड्स से होने वाली मौतों को पूरी तरह रोकना और एड्स रोगियो के साथ भेदभाव पूरी तरह खत्म करना। ताजा आंकलन के अनुसार भारत में लगभग २५ लाख़ लोग एचआईवी एड्स पीड़ित हैं। इस सिलसिले में देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं।
-----
  इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि केन्द्र एड्स पीड़ितों के साथ भेदभाव के खिलाफ जल्दी ही एक कानून बनाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार एड्स के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए गैर-सरकारी संगठनों को पूरी वित्तीय सहायता देगी। श्री आजाद ने कहा कि सरकार का लक्ष्य देश से एड्स का पूरी तरह से सफाया करने का है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट के कारण अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियों से पैसा कम मिल रहा है, लेकिन एड्स को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। श्री आजाद ने कहा कि देश में एड्स के मरीजों की संख्या ५० प्रतिशत कम हो गई है। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एड्स से प्रभावित बच्चों के लिए १६ सौ से दो हजार रुपये के बीच नकद मासिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वयस्कों के लिए ये सहायता एक हजार रुपये प्रति माह होगी। श्रीमती दीक्षित ने एड्स के मरीजों से भेदभाव बरतने के खिलाफ संघर्ष की आवश्यकता पर जोर दिया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राजधानी दिल्ली में एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों, वाद-विवाद, परिचर्चाओं और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
-----
  लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि करीब तीन करोड़ चालीस लाख से अधिक लोग एच आई वी एड्स के शिकार हैं। १९८१ में इसका पहला मामला सामने आने के बाद से दुनियाभर में करीब ढाई करोड़ लोग इसके कारण मर चुके हैं। एड्स को सबसे कठिन चुनौती बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने सबसे आग्रह किया कि एच आई वी पीड़ितों की मदद करें।
------
  खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति में १९ नवम्बर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान काफी गिरावट दर्ज की गई और ये आठ प्रतिशत हो गई, जबकि इससे पहले के हफ्ते में ये दर नौ दशमलव शून्य एक प्रतिशत थी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति की यह दर पिछले वर्ष इसी अवधि में नौ दशमलव शून्य तीन प्रतिशत थी।  गैर खाद्य वस्तुओं की मूल्यस्फीति की दर दो दशमलव एक चार प्रतिशत रही, जो इससे पहले के हफ्ते में चार दशमलव शून्य पांच प्रतिशत थी।
-----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि मार्च, २०१२ तक मुद्रास्फीति की दर छह से सात प्रतिशत के सामान्य स्तर तक आ जाएगी। वे नई दिल्ली मे संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
---
 वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार अंशुमन तिवारी ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट का रूख अच्छा संकेत है।
----
  सरकार ने दिसंबर में खुली बिक्री और राशन की दुकानों से बिक्री के लिए १९ लाख सात हजार टन चीनी अवंटित की है। सरकारी प्रैस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें से दो लाख सात हजार टन चीनी राशन की दुकानों से और बाकी खुले बाजार में बेची जाएगी। चीनी मिलों को अपने उत्पादन का दस प्रतिशत सरकार को सस्ती दरों पर बेचना जरूरी है और यह चीनी राशन की दुकानों पर बेची जाती है।
-----
 गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों की पहचान के लिए व्यापक तरीका तय करने के लिए राज्यों और अन्य संबंद्ध पक्षों की सलाह से विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी। योजना राज्य मंत्री डॉ० अश्विनी कुमार ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि गरीबी का पैमाना तय करने के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सबसे विश्वसनीय विधि तय करने के लिए जरूरत पड़ने पर सारे मामले पर दुबारा गौर किया जायेगा।
-----
 तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस का दुरूपयोग रोकने के लिए एक ही परिवार में एलपीजी के कई कनेक्शन होने का पता लगाने का फैसला किया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर बताया है कि एक विशेष सोफ्‌टवेयर की मदद से एक ही नाम या एक ही पते पर कई कनेक्शन होने की पहचान की जा रही है। उन्होंने सदस्यों को सूचित किया कि पिछले तीन वर्ष के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों में करीब १६ हजार छापे मारकर घरेलू एलपीजी के ८६ हजार से अधिक सेलेंडर जब्त किये गये हैं।
----
 बम्बई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज शुरूआती कारोबार में पांच सौ नब्बे अंक से अधिक का उछाल आया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर पांच हजार के स्तर पर पहुंच गया। इसे वित्तीय प्रणाली में नकदी डालने की केन्द्रीय बैंकों की सामूहिक कार्रवाई के बाद दुनियाभर के बाजारों में चुस्ती का असर बताया जा रहा है। बम्बई शेयर बाजार में आज खुलने की घंटी बजने के साथ ही सेंसेक्स साढे तीन प्रतिशत से भी ज्यादा उछलकर १६ हजार ७१४ तक पहुंच गया।  अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स -३३० अंक के उछाल के बाद १६ हजार ४५३ पर था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ४ हजार ९२४  पर था। अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले ४८ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ५१ रुपये ७२ पैसे हो गई।
-----
 जोहानिसबर्ग में चैम्पियन्स चैलेंज हॉकी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज भारत का सामना मलेशिया से होगा। भारतीय टीम पूल ए में शीर्ष पर है जबकि मलेशिया पूल बी की आखिरी टीम होने के बावजूद नाकआउट चरण में पहुंची है। क्योंकि नये प्रारूप के तहत सभी आठ टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। ग्रुप मुकाबलों में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका और पोलैंड को हराया था जबकि बेल्जियम के साथ ड्रॉ खेला था। इस साल खेले मुकाबलों में भारत, मलेशिया पर बढ़त बनाए हुए है लेकिन पिछले वर्ष एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में मलेशिया ने भारत को हराया था।
 ------
 गोआ के पणजी में चल रहे ४२वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में आज शाम लघु फिल्मों और वृत्तचित्रों को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। इस श्रेणी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म और वृत्तचित्र को गोल्डन लैम्प ट्री अवार्ड और सिल्वर लैम्प ट्री अवार्ड सहित विशेष ज्यूरी पुरस्कार दिये जाएंगे।  हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट फिल्म को वसुधा पुरस्कार दिया जाएगा। इस बार गोआ की किसी फिल्म को विशेष ज्यूरी पुरस्कार भी दिया जाएगा।

इस वर्ष से गोवा में बनी फिल्मों को पुस्कृत करने के लिए नया सेक्शन शुरू किया गया है। इस श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में यूएआई अवार्ड और वसुधा अवार्ड दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला श्रेणी के जूरी मेम्बरों में वसु चटर्जी, पयोना लार्सन,  मेकर्स और  .........शामिल हैं। जबकि वसुधा अवार्ड श्रेणी में ईवन कृष्णनेदु...घोष और अलका जूरी मेम्बर हैं बालाजी प्रभुगांवकर के  साथ मैं राजेश बाली। आकाशवाणी समचार पणजी गोआ।
---
 नगालैण्ड में एक सप्ताह तक चलने वाले हार्नबिल समारोह की शुरूआत किसामा गांव में हुई। समारोह का उदघाटन करते हुए राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि हार्नबिल समारोह नगालैण्ड के लोगों को एक साथ, एक मंच पर लाने का एक उल्लेखनीय प्रयास है।
    -----
 इलाहाबाद में चल रहे चौथे विज्ञान सम्मेलन में भाग ले रहे कई वैज्ञानिकों ने विज्ञान शिक्षा के गिरते स्तर और विज्ञान के प्रति स्कूली बच्चों में घटती रूवि को लेकर चिन्ता प्रकट की। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सम्मेलन में भाग ले रहे अनेक वैज्ञानिकों ने विज्ञान से जुड़े विषयों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये।
-----
सरकार ने बताया है कि सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में बदलाव लाने संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं है। यह जानकारी राज्यसभा में लिखित रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने दी।
----
संयुक्त राष्ट्र में भारत के मनोनीत दूत दिलीप लाहिड़ी को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रणाली के अंतर्गत आने वाली संस्था जातीय भेदभाव दूर करने सम्बन्धी समिति के लिए फिर से चुन लिया गया है। उनका कार्यकाल २० जनवरी, २०१२ से तीन वर्षों के लिए होगा।
-----
मिस्र में राष्ट्रीय अंतरिम सरकार के गठन की कोशिशें जारी हैं। अंतरिम प्रधानमंत्री कमाल अल गनजोरी ने बताया कि राष्ट्रपति पद के पांच उम्मीदवारों ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से इंकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने इनके नाम नहीं बताये। श्री गनजोरी ने कहा कि वे मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए लोगों से बात कर रहे हैं और अगले दो दिनों में नई सरकार का गठन हो सकता है।
०१.१२.२०११
२०४५

मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री ने मल्टीब्रान्ड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर डीएमके और तृणमूल कांगे्रस के नेताओं से मुलाकात की। इस मुद्दे पर संसद में गतिरोध जारी।
  • खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में देशव्यापी बंद का मिलाजुला असर।
  • गुजरात उच्च न्यायालय का इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले की सीबीआई से जांच का आदेश।
  • दिल्ली की एक अदालत ने टू-जी स्पैक्ट्रम मामले में पूर्व संचार मंत्री ए.राजा के तत्कालीन निजी सचिव आर.के. चंदोलिया को जमानत दी।
  • मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने ब्याज सब्सिडी योजना के तहत लघु और मझोले उपक्रमों के लिए अतिरिक्त दो हजार करोड़ रूपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी।
  • खाद्य मुद्रास्फीति गिरकर आठ प्रतिशत हुई। सेंसेक्स ३६० अंक बढ़कर १६ हजार ४८३ पर बंद।
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच कल विशाखापट्टनम में।



----
खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश-एफडीआई की अनुमति के मुद्दे पर गतिरोध जारी रहने के मद्देनजर प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आज डीएमके और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की। यूपीए के इन दोनों सहयोगी दलों ने मल्टी-ब्रांड खुदरा व्यापार में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है। एजेंसी की खबरों के अनुसार, डॉक्टर मनमोहन सिंह ने इन नेताओं को फैसला वापस लेने का कोई आश्वासन नहीं दिया।
कांग्रेस ने विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनके पास पर्याप्त संख्या है, तो वे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी विपक्षी दलों से संसद की कार्यवाही में बाधा न डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि मल्टी-ब्रांड खुदरा व्यापार में एफडीआई की अनुमति का फैसला देश के हित में है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए ने भी अपने २००४ के चुनावी घोषणा-पत्र में खुदरा व्यापार में २६ प्रतिशत एफडीआई लाने की बात कही थी।
दूसरी तरफ भाजपा और अन्य दलों ने आरोप लगाया कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर सरकार संसद में अल्पमत में है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एस. एस. अहलुवालिया ने आरोप लगाया कि सरकार इस मुद्दे पर संसद में मत विभाजन प्रस्ताव के तहत बहस नहीं कराना चाहती है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि एफडीआई मुद्दे पर सरकार का फैसला अनुचित है, क्योंकि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर जारी गतिरोध समाप्त करना नहीं चाहती है।

एफडीआई मुद्दे पर विपक्षी दलों ने आज भी संसद की कार्यवाही चलने नहीं दी और दोनों सदनों को स्थगित कर देना पड़ा।

----
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा है कि मल्टी-ब्रांड खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के पहले यूपीए के सहयोगी दलों सहित सभी संबद्ध पक्षो से सरकार ने परामर्श किया है। श्री अहलुवालिया ने एक टी वी कार्यक्रम में कहा कि इस फैसले में राज्यों को ऐसे स्टोर खोलने के बारे में निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है।

श्री अहलुवालिया ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां देश के करीब २० शहरों में अपने स्टोर खोल पाएंगी।

----

खुदरा व्यापार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विरोध में देशव्यापी बंद का आज मिलाजुला असर रहा। कई जगहों पर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, लेकिन दिल्ली, आंध्रप्रदेश, असम तथा एन.डी.ए. शासित गुजरात और बिहार सहित कई जगहों पर बंद का आंशिक असर रहा। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और हिमाचलप्रदेश में छोटे और मझोले व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। तमिलनाडु, कर्नाटक और ओड़ीशा में बाजार बंद रहे।

----
गुजरात उच्च न्यायालय ने इशरत जहां और तीन अन्य लोगों की फर्जी मुठभेड़ की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिये है। २००४ में हुई इस घटना की जांच के बाद विशेष जांच दल ने कहा था कि कॉलेज की इस छात्रा को फर्जी मुठभेड़ में मारा गया। उसके बाद गुजरात उच्च न्यायालय ने इस मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज करने को कहा था।
न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी ने आदेश दिया है कि संबंद्ध थाने में गोलीबारी के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धारा ३०२ के तहत अलग एफआईआर दर्ज की जाए।

----
दिल्ली की एक अदालत ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में आज पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के तत्कालीन निजी सचिव आर. के. चंदोलिया को जमानत दे दी। इसके साथ ही इस मामले में अब तक विभिन्न अदालतों द्वारा १२ आरोपियों को जमानत दी जा चुकी है। केवल दो आरोपी- ए. राजा और पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा अभी-भी जेल में हैं।

सीबीआई ने बेहुरा की जमानत अर्जी का यह कह कर विरोध किया कि लोक सेवकों की सह-अपराधिता को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

----
हैदराबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने खनन में अनियमितताओं के मामले में गिरफ्‌तार आई.ए.एस. अधिकारी श्रीलक्ष्मी को १२ दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ओबलापुरम माइनिंग कंपनी में खनन अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने उन्हें मंगलवार को गिरफ्‌तार किया गया था। सीबीआई अधिकारियों ने तीन दिन की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद श्रीलक्ष्मी को आज अदालत में पेश किया। अदालत ने श्रीलक्ष्मी की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

----

मुंबई में मकोका अदालत ने ज्योर्तिमय डे हत्या मामले में गिरफ्‌तार एशियन ऐज+ की पत्रकार जिग्ना वोरा की पुलिस हिरासत सोमवार तक बढ़ा दी है। उसे पिछले सप्ताह गिरफ्‌तार किया गया था।

न्यायालय ने जिग्ना वोरा का नारको टेस्ट कराने की पुलिस की मांग नामंजूर कर दी है, क्योंकि वह इसके लिए राजी नहीं हुई। पत्रकार ज्योतिर्मय डे० की ११ जून को मुंबई में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

----
केंद्रीय विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने पिछड़े मुसलमानों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की वकालत की है। उन्होंने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि पिछड़े मुसलमानों को उन्हें अलग से आरक्षण देना संभव नहीं है, लेकिन अन्य पिछड़े वर्गों के लिए २७ प्रतिशत आरक्षण में उन्हें जगह दी जा सकती है।

बाइट-सलमान खुर्शीद (१९सै.)
जो हमारा मेनूफस्टू वो मानियूर्टी, बेकवर्ड मानियूर्टीज+ के रिजरवेशन विद् रिजरवेशन का जो कर्नाटक, केरला, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में किया गया है। उसपर गौर करके उसपर एक फैसला करने कर हमारा कमिटमेंट है वो कमिटमेंट वही है कि हम पूरा कर सकेंगे उसपर हम लोग काम कर रहे हैं।

उधर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अंतिम निर्णय लेने से पहले इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के पक्ष में है।

----

प्रधानमंत्री ने कहा है कि मुल्लापेरियार बांध का मुद्दा अभी न्यायालय के विधाराधीन है, इसलिए इस बारे में कुछ नहीं किया जा सकता । तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के पत्र के जवाब में डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने सुश्री जयललिता द्वारा उठाई गई बातों पर ध्यान दिया है और केरल के मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए मुद्दों को भी सुना है।

----
केरल के इड्डुकी जिले में मुल्लापेरियार बांध में पानी का स्तर एक सौ छत्तीस दशमलव छह फुट तक पहुंच गया है। बांध के ऊपरी इलाकों में भारी वर्षा होने और तमिलनाडु की तरफ सीमित पानी निकलने से एक सौ सोलह साल पुराने इस बांध में जलस्तर बढ़ गया है।

----

उधर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो ने केरल और तमिलनाडु से ऐसा रवैया अपनाने को कहा है, जिससे जटिल और लंबे अर्से से जारी मुल्लापेरियार बांध मामले को सुलझाने में मदद मिल सके। पार्टी ने इस मामले को सुलझाने में केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

----
केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरम ने नक्सलवाद से ग्रस्त राज्यों में गुप्तचर सूचनाओं के आधार पर कारगर कार्रवाई जारी रखने पर बल दिया है। सीमा सुरक्षाबल-बी.एस.एफ.- के छियालीसवें स्थापना दिवस पर आज नई दिल्ली में एक समारोह में जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री चिदंबरम ने बी.एस.एफ. की महत्वपूर्ण स्नूप यूनिट के लिए आठ सौ से अधिक नए पद स्वीकृत करने की घोषणा की।

----

अग्नि-एक प्रक्षेपास्त्र का सेना ने आज सफल परीक्षण किया। ओड़ीशा में व्हीलर द्वीप के पास इसे सड़क से मोबाइल लॉन्चर से छोड़ा गया और उसने बंगाल की खाड़ी में अपने लक्ष्य पर सफलतापूर्वक प्रहार किया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि ये मिसाइल सेना में शामिल की जा चुकी है।

कट - सुधीन्द्रा - २६ सै.
देश में विकसित भूमि से भूमि पर चलने वाले अग्नि-एक मिसाइल १२ टन वजन का है और १५ मीटर लम्बा है। इसमें हजार केजी तक विस्फोट भरा जा सकता है। सितम्बर में शौर्य, पृथ्वी-दो और अग्नि-दो मिसाइल सक्सेस रहे और सितम्बर १५ को उड़ाये गये अग्नि-चार के भी अच्छे नतीजे आये हैं। इन सबसे भारत को अपनी सुरक्षा के मामले में ताकत प्राप्त हुई है। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बैंगलोर।

----
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति-सीसीईए ने आज ब्याज सब्सिडी योजना के तहत दो हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त फंड देने को मंजूरी दी। छोटे और मझौले उद्यमियों के लिए इस योजना का विस्तार अगले साल मार्च तक के लिए किया गया है। इस योजना में हस्तशिल्प, हथकरघा और कालीन क्षेत्र को भी शामिल किया गया है। आज नई दिल्ली में जारी सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज सब्सिडी दावों के लिए अब तक एक हजार छह सौ ५४ करोड़ रूपए जारी किए हैं।
सीसीईए ने जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है, जो दिल्ली में यमुना कार्ययोजना के तीसरे चरण में सहायता कर रही है।

----
खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति १९ नवम्बर को समाप्त हुए सप्ताह में गिरकर आठ प्रतिशत हो गई। इससे पहले के हफ्ते में ये नौ दशमलव शून्य एक प्रतिशत थी। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति की यह दर पिछले वर्ष इसी अवधि में नौ दशमलव शून्य तीन प्रतिशत थी। गैर खाद्य वस्तुओं की मूल्यस्फीति की दर दो दशमलव एक चार प्रतिशत रही, जो इससे पहले के हफ्ते में चार दशमलव शून्य पांच प्रतिशत थी।

----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि महंगाई की दर अगले वर्ष मार्च तक गिरकर लगभग छह से सात प्रतिशत हो जाएगी। उन्होंने यह बात, पिछले महीने की १९ तारीख को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति के नौ दशमलव शून्य एक प्रतिशत से घटकर आठ प्रतिशत हो जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

कट-प्रणब मुखर्जी २१सै.
अगस्त महीने के बाद सितम्बर और अक्तूबर में पहली बार खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति घटकर आठ प्रतिशत पर आ गई है, यदि यही स्थिति बनी रहती है तो इस वित्त वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति की दर छह से सात प्रतिशत के बीच आ जायेगी।

----

बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज ३६० अंक बढ़कर सोलह हजार चार सौ तिरासी पर बंद हुआ। दिन में एक समय इसमें पांच सौ ९५ अंक की बढ़त दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक सौ पांच अंक बढ़कर चार हजार नौ सौ सैंतीस हो गया।

----
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला कल विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। आकाशवाणी से इस मैच का आंखों देखा हाल दोपहर दो बजे से प्रसारित किया जाएगा। यह प्रसारण एफ एम गोल्ड, राजधानी चैनल तथा आर एन नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। भारत कटक में खेला गया पहला वनडे मैच जीतकर, श्रृंखला में एक-शून्य से आगे है।

----

राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने देश में गैरसंचारी रोगों की रोकथाम और उनके नियंत्रण पर ध्यान देने पर जोर दिया है। उन्होंने पुणे में एंडोक्राइम सोसाइटी ऑफ इंडिया के ४१वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि गैरसंचारी रोगों के कारण मरीज अपंगता का शिकार हो सकते हैं।

----
स्मिता भिडे की लघु फिल्म एनअदर प्लेनेट को गोआ में पणजी में ४२वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में गोल्डन लैंप ट्री अवार्ड मिला। इस फिल्म में भारत में गरीब बच्चों की स्थिति को अलग तरीके से दिखाया गया है। इस पुरस्कार में प्रशस्ति-पत्र ट्रॉफी और चार लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।

2100 HRS
1st December, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister meets DMK and Trinamool leaders on FDI issue; Stalemate continues in Parliament over the problem.
  • The call for Bandh against FDI in retail sector evokes mixed response across the country.
  • Gujarat High Court orders CBI probe into fake encounter case of Ishrat Jahan.
  • A Delhi court grants bail to former Telecom Minister A Raja's erstwhile Private Secretary R.K. Chandolia in the 2G case.
  • Cabinet Committee on Economic Affairs, approves proposal for additional 2000 crore rupees under the interest subsidy scheme for small and medium enterprises.
  • Food inflation falls sharply to 8 per cent; Sensex spurts 360 points to close at 16,483.
  • India enter the semifinals of the Champions Challenge Hockey Tournament at Johannesburg.
  • India take on the West Indies in the Second One-Dayer at Visakhapatnam tomorrow.
<><><>
The Prime Minister today had a meeting with the leaders of the DMK and Trinamool on the vexed issue of FDI. Both allies of the UPA expressed reservation over the Government's announcement of allowing 51 per cent FDI in multi-brand retail. Agency reports said Dr.Manmohan Singh gave no assurance of any roll back. The BJP has charged the government of being in minority in Parliament on the issue of Foreign Direct Investment. Senior party leader S.S. Ahluwalia alleged that the government is shying away from debates with voting provisions in Parliament. The Congress on the other hand has challenged the opposition to move a no confidence motion if it has the required strength. Party spokesman, Rashid Alvi called upon the opposition not to disrupt proceedings in Parliament. He said the BJP-led NDA in its 2004 election manifesto had also favoured the entry of 26 per cent FDI in the retail sector. The CPIM has said the decision on FDI issue amounts to impropriety as the winter session of Parliament is on. Senior party leader Sitaram Yechury said the government is not interested to end the ongoing logjam on the FDI issue. FDI in retail and other issues including a separate Telangana state and safety of the Mullapperiyar dam led to adjournment of both Lok Sabha and the Rajya Sabha for the eighth consecutive day today.
<><><>
Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia has said the government has consulted all stakeholders, including UPA allies, before opening the multi-brand retail to foreign investment. Participating in a TV programme he said the decision provides States the power to decide on opening up of such stores.
<><><>
The call for Bandh against FDI in the retail sector evoked a mixed response across the country today. The response was partial in many places including the capital Delhi, Andhra Pradesh, Assam and opposition-ruled Gujarat and Bihar. Nearly one lakh wholesalers, small traders and retailers across Mumbai, Navi Mumbai and other cities of Maharashtra kept their shops shut today. Most of the shops and business establishments in Tamil Nadu, Karnataka, West Bengal, Himachal Pradesh and Odisha also remained closed. In some cities, shop keepers took out marches demanding a rollback.
<><><>
In Kerala, the water level of the 116 year old mullapperiyar dam in Idukki district has gone up to 136.6 feet after heavy rain in the catchment area. Meanwhile Kerala Chief Minister Oommen Chandy has reached Delhi to seek immediate central nod to reduce the water level to 120 feet and permission for a new dam. In a letter to his Tamil Nadu counterpart, Chandy urged Jayalalitha to adopt a humanitarian approach for the safety of thirty lakh people in Kerala. The Prime Minister in his reply to a letter by Jayalalitha has said that nothing should be said or done to create undue alarm among the people on the issue as the matter is sub-judice. Meanwhile, the Tamil Nadu Government today moved the Supreme Court accusing the Kerala Government of whipping up "fear psychosis" on the Mullapperiyar row. It also sought the court's direction, restraining the state from making any controversial statement on the issue.
<><><>
In a setback to the Narendra Modi Government, the Gujarat High Court today ordered a CBI inquiry into the fake encounter case of Ishrat Jahan and three others. Earlier the special investigation team probing the 2004 case had concluded that the college girl was killed in a fake encounter, prompting the Gujarat High Court to order a fresh FIR against accused policemen in the case. The SIT in its report said Ishrat and three others were killed prior to the encounter date of June 15, 2004. A division bench ordered that a separate FIR under section 302 (punishment for murder) should be filed in the concerned police station against those police officers who were involved in the shootout.
<><><>
A Delhi court today granted bail to former Telecom Minister A Raja's erstwhile private secretary R K Chandolia in the 2G case. With this order, twelve accused, including Chandolia, have been granted bail so far by various courts. Only 2 accused - A.Raja and former Telecom Secretary Siddharth Behura - are still in jail. The CBI today opposed the bail plea of Behura in the case saying complicity of public servants should be viewed seriously. The agency said, if he is released, A Raja may also seek the same relief on grounds of parity.
<><><>
The Delhi Police today announced a reward of 15 lakh rupees for giving any information about Indian Mujahideen(IM) operative Imran alias Shahrukh, wanted in several terror-related cases. The announcement of the Police Commissioner B K Gupta comes a day after the police arrested six suspected IM operatives allegedly involved in several blast cases. Two each of the six were arrested from Delhi, Chennai and Bihar.
<><><>
Union Law Minister Salman Khurshid today called for reservation to the backward Muslims. Talking to reporters in New Delhi, he said that the separate reservation for a community is not possible and it can be provided to them under 27 per cent seats reserved for other backward classes. Congress leader Rashid Alvi hailed the proposal of Salman Khurshid.
"Separate reservation for the Muslim community is not possible according to the constitution, so what Salman Sahib has said, I welcome that,"
The CPIM on the other hand is in favour of a discussion on the issue before any final decision is taken.
<><><>'
The Cabinet Committee on Economic Affairs, CCEA, today approved a proposal for additional funds under the interest subsidy scheme to the tune of over 2000 crore rupees. This scheme has been extended for the small and medium enterprises till March next year. It also covers handicrafts, handloom and carpet sector. An official release issued in New Delhi says, 1654 crore rupees have been released by the Reserve Bank of India as the interest subsidy claims so far. In another decision, the CCEA approved 1645 crore rupees proposal by Japan International Cooperation Agency, assisted Yamuna Action Plan Phase III project at Delhi.
<><><>
Food inflation witnessed a sharp moderation to 8 per cent for the week ended November 19. Food inflation, as measured by the Wholesale Price Index was 9.01 per cent in the previous week. It stood at 9.03 per cent in the corresponding week of the previous year. According to data released by the government today, onions, potatos and wheat became cheaper but all other food items grew more expensive on an annual basis. Inflation in the overall primary articles category stood at 7.74 per cent during the week ,as against 9.08 per cent in the previous week. Commenting on the sharp fall in food inflation, Finance Minister Pranab Mukherjee said the overall rate of price rise will moderate to around 6 to 7 percent by March, 2012.
"After month of August, that means full September and October, for the first time, it has comedown to 8% if this trend continue perhaps we may have the year end inflation around 6 to 7%."
<><><>
News from the business world:
"Lifted by rising global markets, the Sensex at the Bombay Stock Exchange spurted 360 points, or 2.2 percent, to 16,483, today. The Nifty surged 105 points, or 2.2 percent, to 4,937. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore rallied between 2 percent and 5.5 percent, after the world's six major central banks moved to boost liquidity in the global financial system. The rupee strengthened 74 paise, to 51.47 against the dollar. Gold fell 55 rupees, to 29,050 per ten grams in Mumbai. But silver rose 340 rupees, to 56,740 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures dropped 12 cents, to 100.24 dollars a barrel, while Brent crude fell below 110 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR New"
<><><>
India today successfully flight tested AGNI one ballistic messile from Wheeler Island near Orissa by the Armed Forces. Our Bangalore Correspondent quoting DRDO press release says, the missile was launched from Road Mobile Launcher System and reached the target point in the Bay of Bengal.
"The indigenously developed surface-to-surface, single-stage missile, powered by solid propellants weighs 12 tonnes and is 15-metre-long and carry payloads up to 1000 kg. The Strategic Forces Command of the Army carried out the tests today as it is important to conduct user trials for training of defence personnel and improvement of their skills.This was the fifth success in a row when a series of missiles developed by DRDO were launched from the Wheeler Island. The flights included Shourya, Prithvi-II and Agni-II missiles in the last week of September and Agni-IV on November 15. This has given a big boost to India’s capabilities in self defence.Sudhindra AIR News Bangalore"
<><><>
Home Minister P Chidambaram has called for continuing effective and intelligence-based operations in Naxal-hit states. Addressing jawans and officers of the BSF on its 46th Raising Day celebrations in New Delhi Mr. Chidambaram announced over 800 fresh posts for the crucial snoop unit of the BSF. Mr. Chidambaram also said that approvals have been granted to the force for acquiring new land for creating operational bases.
<><><>
New Delhi is against any legal binding on the emission of green house gases. Top government sources said that the Government is also not in favour of absolute cut in green house gases. The issue came up for discussion in the Cabinet meeting chaired by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh this evening. The government's view point assumes importance in the wake of ongoing UN Summit on Climate Change in Durban, South Africa.
<><><>
In Iraq, 17 persons have been killed in two incidents in the north eastern province today. 10 persons were killed in a car bomb explosion in Khalis town while 7 persons were gunned down in Diyala.
<><><>
India have entered the semi-finals of the Champions Challenge Hockey tournament, now under way in Johannesburg. In the quarter-final played today, India beat Malaysia 5-4. The winning goal came when Raghunath converted a penalty corner in the dying moments of extra-time. Earlier, at the end of the regulation period the teams were level 4-4. In the last four stage, India will meet the winners of the quarter-final match between South Africa and Japan. <><><>
The second Cricket One-Dayer between India and the West Indies will be played in Visakhapatnam tomorrow. All India Radio will broadcast live a commentary on the Day-Night fixture. The commentary can be heard on the Rajdhani Channel and FM Gold from 2 P.M. onwards.
<><><>
Two world's leading motor manufacturers, the Toyota and BMW have joined forces to work on ways of making cars more environmentally sound. A report from Tokyo says car manufacturers are facing huge costs as they work to make tougher standards on emissions and fuel efficiency.

No comments:

Post a Comment