Loading

05 January 2012

समाचार News 05.01.2012

 ५/०१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • बंधक बनाये गये दोनों भारतीय व्यापारियों को शंघाई के भारतीय महावाणिज्य दूतावास में सुरक्षित लाया गया।
  • सी बी आई ने परिवार कल्याण विभाग घोटाले के संबंध में  उत्तर प्रदेश में तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरतार किया।
  • हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी में फंसे सैंकड़ों पर्यटकों को निकाला गया।
  • यूरोपीय संघ ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर दबाव बनाने के लिए कच्चे तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर सहमत।
  • सिडनी क्रिकेट टैस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पहली पारी में ४विकेट पर ६०३ रन बना लिए हैं।
---
भारत ने चीन में बंधक बनाए गए दो भारतीय व्यापारियों को सुरक्षित रिहा करा लिया है। स्थानीय लोगों ने यीवू व्यापार केन्द्र में व्यापारियों को बंधक बनाकर यातनाएं दी थी। व्यापारियों को शंघाई में महावाणिज्य दूतावास में पहुंचा दिया गया है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने बताया कि चीन के राजदूत चांग यान ने आश्वासन दिया है कि चीन भारतीय व्यापारी दीपक रहेजा और श्याम सुन्दर अग्रवाल की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन इस बात पर सहमत हैं कि दोनों भारतीयों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

भारत की चीन के साथ सहयोग पूर्ण राजनीतिक साझेदारी है और हम चीन के साथ बहुत सदभावपूर्ण और मैत्रीपूर्ण  संबंध चाहते हैं। हमें किसी व्यक्ति के मामले को उछालना नहीं चाहिए, जो कुछ व्यपारिक मतभेदों के कारण पैदा हुए हैं। हमें इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश नहीं करना चाहिए, जिससे चीन के साथ हमारे संबंधों पर असर पड़े।''
चीन के राजदूत यांग यान ने कहा कि चीन के अधिकारी इस मामले को हल करने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं।
---
उत्तर प्रदेश में सीबीआई ने राज्य सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरतार किया है। जिनमें परिवार कल्याण विभाग के दो पूर्व महानिदेशक और जल निगम का महाप्रबंधक शामिल हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के संबंध में छापेमारी के बाद ये गिरतारियां हुई हैं।
सीबीआई ने इन अधिकारियों के आवासों से अनेक दस्तावेज और भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। सीबीआई ने इसके संबंध में आठ एफआईआर दर्ज की है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि सीबीआई ने इससे पहले कल लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, बांदा, नोएडा, मुरादाबाद, अमेठी और गाजियाबाद सहित साठ स्थानों पर छापे मारे।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित नेता और प्रदेश के तत्कालीन परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के निकट सहयोगियों के आवासों और प्रतिष्ठानों पर छापे डाले हैं। जांच एजेंसी ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रामचन्द्र प्रधान, परिवार कल्याण विभाग के दो सेवा निवृत्त महानिदेशक डा० एस पी राम और आर आर भारती, उत्तर प्रदेश जल निगम के महाप्रबंधक पी के जैन और उत्तर प्रदेश उद्योगिक विकास निगम के प्रमुख अभय कुमार वाजपेयी के आवासों पर भी छापे डाले हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन से जुड़े निजी प्रतिष्ठान भी सीबीआई के निशाने पर थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पिछले वर्ष नवम्बर में सीबीआई को इस मामले के जांच का अदेश दिया था। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।''
---
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ७७ उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। इसमें लगभग १५ पूर्व विधायक और चार पूर्व सांसद तथा दस महिला उम्मीदवार शामिल हैं। अब तक भाजपा ३०१ उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
उधर, जनता दल युनाइटेड ने घोषणा की है कि वह विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी और भाजपा से उसका गठबंधन टूट गया है। पार्टी ने ३२ उम्मीदवार घोषित किये हैं।
इस बीच, निर्वाचन उपायुक्त विनोद जुत्शी ने राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
---
पंजाब में विधानसभा की ११७ सीटों के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन भरने का काम भी आज से शुरू हो जाएगा, जो १२ जनवरी तक चलेगा। १३ जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और १६ जनवरी तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे।
---
अमरीका में भारत की राजदूत निरूपमा राव आज भुवनेश्वर में चल रहे ९९वें भारतीय विज्ञान सम्मेलन में आज महिला विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगी। इस वर्ष महिला विज्ञान कांग्रेस का विषय - विज्ञान में महिला और विज्ञान महिला के लिए रखा गया है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में महिला वैज्ञानिक ओड़ीशा की राजधानी पहुंची हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डी पुरनदेश्वरी सहित अनेक गण्यमान्य महिलाओं के भी सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की संभावना है।
---
नई दिल्ली में आज से ग्यारहवां ऑटो एक्सपो शुरू हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि हर दो साल पर आयोजित इस ऑटो प्रदर्शनी में कई नई कारें पेश की जाएंगी।

ऑटो एक्सपो के नवीनतम संस्करण में तकरीबन ५० अंतर्राष्ट्रीय वाहन निर्माता अपने आधुनिकतम वाहनों का प्रदर्शन करेंगे। एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में २४ भारतीय और आठ अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियां हर उपभोक्ता की जेब के लिए नये-नये डिजाईनों की कारें दिखायेंगे। इसके अलावा आठ भारतीय कम्पनियां अपने दो पहिये वाहन भी दर्शकों के नज+रे इनायत के लिए पेश करेंगी। आम दर्शकों के लिए ये प्रदर्शनी शनिवार से बुधवार तक खुली रहेगी। आकाशवाणी समाचार के लिए, दिल्ली से मणिकांत ठाकुर।''
---
केन्द्रीय सूचना आयोग ने कहा है कि भारत के प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय की सभी सूचनाओं को सूचना के अधिकार कानून के तहत प्रकट करने से पूरी तरह छूट हासिल नहीं है। आयोग ने जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया में प्रस्तावित बदलावों के सवाल पर भारत के प्रधान न्यायाधीश और विधि मंत्रालय के बीच पत्र व्यवहार को प्रकट करने के लिए उच्चतम न्यायालय को निर्देश देते समय यह बात कही। मुख्य सूचना आयुक्त सत्यानन्द ने इस आदेश में कहा कि जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया या इस प्रक्रिया में संशोधन के लिए किसी प्रस्ताव को सार्वजनिक वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि नागरिकों को वस्तुस्थिति की जानकारी हो सके।
---
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले में मनाली के निकट गुलाबा में भारी हिमपात के कारण फंसे सैंकड़ों पर्यटकों को कल रात निकाल लिया गया। हमारी शिमला संवाददाता ने खबर दी है कि सभी पर्यटकों को मनाली लाया गया है और अब वे   सुरक्षित हैं। इस बीच क्षेत्र में हिमपात जारी है। सरकारी प्रवक्ता ने पर्यटकों को दूरदराज के क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है क्योंकि अगले तीन दिनों में भारी हिमपात होने की आशंका है।
---
उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। घने कोहरे से क्षेत्र में सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित है। हमारे संवाददाता ने बताया कि दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान लगभग आठ डिग्री सेल्सियस था और घना कोहरा छाया रहा।

घने कोहरे के वज+ह से राजधानी में हवाई और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। इसकी वज+ह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार रनवे पर दृष्यता सीमा लगभग ५० मीटर रही और खराब दृष्यता की वज+ह से कुछ उड़ाने देर से शुरू हुई। कोहरे की वज+ह से दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़िया देर से चल रही है। उत्त्र रेलवे ने कोहरे को देखते हुए पहले ही २० गाड़ियों का परिचालन इस महीने के अंत तक रद्द कर दिया है। दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए आनन्द कुमार।''

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी कोहरे के कारण सामान्य जीवन पर असर पड़ा है। इन क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि कोहरे के कारण पंजाब और हरियाणा से गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं।
जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्शियस नीचे बना हुआ है।
---
ईरान से तेल आयात करने पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूरोपीय संघ के देशों के बीच सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन गई है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर दबाव बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा ३० जनवरी को यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक में की जाएगी। अमरीका ने यूरोपीय संघ के फैसले का स्वागत किया है।
ईरान ने नए प्रतिबंधों के खतरे से इनकार किया है और पश्चिमी जगत के इस दावे को ठुकरा दिया है कि वह परमाणु हथियार विकसित कर रहा है।
---
भारत ने अमरीका के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दिखाए गए  भारतीय मानचित्र में जम्मू-कश्मीर की सीमा संबंधी गंभीर खामियों पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा कि भारत ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को साफ बता दिया है कि भारत के नक्शे में सीमाओं को ठीक से चिन्हित किया जाना चाहिए।
इस बीच अमरीकी विदेश विभाग ने खामियों को स्वीकार किया है और  वेबसाइट पर भारत का नया मानचित्र जारी किया है।
---
२३ वर्षीय भारतीय छात्र अनुज बिदवे के शव को स्वदेश लाने के लिए उनके परिजन कल लंदन पहुंचे। अनुज के माता पिता आज ब्रिटेन के गृहमंत्रालय की समिति के अध्यक्ष, सांसद कीथ वाज+ से मिलेंगे। बिदवे का परिवार अंतिम संस्कार के लिए अनुज के शव को लेकर कल मुंबई लौटेगा।
---
सिडनी में भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक ४ विकेट पर ६२२ रन बना लिए हैं। उसकी कुल बढ़त ४३१ रन की हो गयी है। आज ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर चार विकेट पर ४८२ रन से आगे खेलना शुरू किया। भारत ने पहली पारी में १९१ रन बनाये थे।
---
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के डबल्स क्वार्टर फाइनल में आज स्टेनिलास वायरिंका और आंद्रेस बेक से खेलेंगी। कल दोनों ने पहले दौर में बैल्जियम के हावियर मैलिसे और ब्रिटेन के कैन स्कुप्सी को पराजित किया।
---
समाचार पत्रों से
केन्द्रीय मंत्रिमंडल का फैसला अखबारों की अहम सुर्खियां है। जनसत्ता का शीर्षक है- केन्द्र सरकार में कोटे के  ५० हजार पद भरे जाएंगे। नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- हर गोल्ड जूलरी पर होगी शुद्धता की मुहर, हॉल मार्किंग जरूरी बनाने को मंजूरी।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव और दागी-बागी नेताओं के दलबदल पर राष्ट्रीय सहारा की खबर है- कुशवाहा मामले में भाजपा शीर्ष स्तर पर दो फाड़। अब बचाव के लिए रास्ते तलाश रहे हैं नेता। दैनिक भास्कर ने उत्तरप्रदेश में आपराधिक रिकार्ड वाले उम्मीदवारों को टिकट देने पर टिप्पणी की है कि शुचिता और स्वच्छ राजनीति की कसौटी पर सभी दल एक ही थैली के चट्टे-बट्टे साबित हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में ६० स्थानों पर सीबीआई के छापे अमर उजाला की पहली खबर है। स्वास्थ्य विभाग के दो पूर्व महानिदेशक और जल निगम के महा प्रबंधक हिरासत में।
राजस्थान में लापता नर्स भंवरी की हत्या के मामले में एक प्रमुख आरोपी की गिरफ्‌तारी पर पंजाब केसरी की सुर्खी है- आखिरकार सुलझ गया भंवरी का भंवर।
बिजनेस भास्कर में है- जीएसटी यानी माल और सेवाकर पर बात बढ़ रही आगे, जीएसटी कमेटी की बैठक नौ और दस जनवरी को। सरकारी कम्पनी में हिस्सेदारी बेचने की सरकार की योजना पर इकनॉमिक टाइम्स  का कहना है कि मंत्रालयों के एतराज से टला विनिवेश पर फैसला।

0815 HRS
05th January, 2012
THE HEADLINES:
  • Two captive Indian traders in China safely brought to the Indian consulate in Shanghai
  • CBI arrests three senior officers in Uttar Pradesh in connection with National Rural Health Mission scam.
  • Central information Commission asks Supreme Court to disclose information on appointment procedure of Judges under RTI Act.
  • Hundreds of  tourists stranded due to heavy snowfall, rescued near Manali in  Himachal Pradesh
  • European Union agrees to ban import of Iranian crude oil to put pressure on Iran for its nuclear programme.
  • Australia were 628 for the loss of 4 wickets in their first inning against India on the third day of second test match at Sydney.
<><><><>
India has secured the release of two Indian traders who were tortured and taken captive by locals in a trading hub in China. They have been safely brought to the consulate in Shanghai. External Affairs Minister S.M. Krishna said after talks with the Chinese Ambassador Zhang Yan that he has been assured that Beijing was paying serious attention to the safety of the Indian traders, Deepak Raheja and Shyam Sunder Agarwal.  He said the incident should not be blown out of proportion.
"India has cooperative strategic partnership with China and we would like to have very cordial, very friendly and fraternal relationship with China. And you should not blow some of these incidents which arise out of some trading differences or trading conflicts to blow out of the proportion and get distort good relationship that we have with China."
<><><><>
India has taken strong objection to the American government's gross inaccuracies regarding the Jammu and Kashmir boundaries depicted in a map posted on a US State Department Website. In a statement in New Delhi, External Affairs Ministry, MEA,  spokesperson Vishnu Prakash said that India has consistently rejected incorrect depiction of its borders on maps used by the US government. He asserted that the entire border state of Jammu and Kashmir is an integral part of the country. 
Meanwhile, the US State Department has accepted a goof up in this regard and has posted a new map of India on its Website. Talking to reporters  in Washington, US State Department Spokesperson Victoria Nuland said that the revised map has been put on the Website in which the dotted line  representing the Line of Control of 1972 has now been labelled.
<><><><>
In Uttar Pradesh, the Central Bureau of Investigation CBI has arrested three senior officers of state government following raids in connection with National Rural Health Mission, NRHM scam. The arrested officers include two former Director General of Family Welfare department and a General Manager of Jal Nigam.   CBI had registered eight FIRs in connection with the NRHM scam. Our Lucknow correspondent reports that investigation agency has recovered relevant documents and huge cash from their residences.
The CBI has raided offices and residences of expelled BSP leader and then Family Welfare Minister Kushwaha and his close associates and some businessmen.  The CBI teams also raided establishments including residences of BSP MLC Ram Chander Pradhan, two former DG of Medical Health and Family Welfare, Dr SP Ram and Dr RR Bharti, General Manager UP Jal Nigam PK Jain and Uttar Pradesh State Industrial Development Corporation, Chief Abhay Kumar Vajpayee. The CBI has been investigating the case after a direction from the Allahabad High Court in November last year. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
<><><><>
The Central Information Commission has held that all information in possession of the office of the Chief Justice of India is not completely exempt from disclosure under the Right To Information,  RTI act. The CIC said this while directing the Supreme Court to disclose communication exchange between Chief Justice of India and the Law Ministry on the question of proposed changes in appointment procedure for Judges. Chief Information Commissioner Satyananda Mishra said in an order that, the procedure of appointment of judges or any proposal for modifying that procedure should necessarily be available in the public domain so that citizens know what is transpiring among the major stake holders. The order came on an appeal by RTI activist Subhash Agrawal on this issue.
<><><><>
Eminent scientist, Prof Trinh Xuan Thuan, of Vietnam has been conferred with the prestigious 'Kalinga Chair' award at the 99th Indian Science Congress being held at Bhubaneswar. Chief Minister of Odisha, Naveen Patnaik, gave away the award marking 60th anniversary of the prestigious UNESCO Kalinga Prize. The award was given by United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization (UNESCO) in association with Bhubaneswar-based Kalinga Foundation Trust, Union Ministry of Human Resources Development, Department of Science and Technology.
<><><><>
In Himachal Pradesh, hundreds of tourists who were stranded due to heavy snowfall in Gulaba area near Manali  in Kullu district, were rescued last night. Our Shimla correspondent reports that all the tourists have been brought to Manali and they are reported to be safe now. After receiving the news about the tourists trapped in the area, the administration deployed Snow Scooters to rescue them.
Meanwhile, intermittent snowfall continues in the region and a government  spokesperson has advised tourists not to venture into remote areas of the state during winter as chances of snow are high in the next three days.
<><><><>
The Cold wave has tightened its grip over North India with fog disrupting road, rail and air traffic in the region. Delhiites woke up to a cold morning today with the minimum temperature hovering at around eight degree Celsius while a dense layer of fog covered the city in the early hours. More from our correspondent:
Hundreds of passengers were stranded at Indira Gandhi International airport and at the various railways stations in Delhi as the dense fog disrupted the flights and train operations in the morning. According to the Airport officials, the railway visibility was reduced to 50 meters due to which some flights were delayed. Over two dozens of trains are reported to be running late. Northern Railways has already cancelled services of 20 long route trains  upto the end of this month in view of the foggy weather conditions. Anand Kumar for AIR news, Delhi.
Dense fog also enveloped many parts of Uttar Pradesh,  Punjab, Haryana and Chandigarh affecting normal life even as bitter cold persisted in the region. Railway sources said that fog affected the normal movement of trains passing through these states and many were delayed by hours.
<><><><>
In Punjab, notification for 117 Punjab Assembly elections  will be issued today. Filing of nominations will also start today from 11 O’ clock till 3 O’ clock in the afternoon on any day other than a public holiday and which will continue till January the 12th, 2012. Scrutiny of nominations will be on the 13th January. The Last date for withdrawal of candidature is the 16th of this month.
<><><><>
In Uttarakhand, filing of nominations for seventy Assembly seats begins today with issuing of notification. The elections in the state will be held in a single phase. The last date of filing nominations is January 12. Scrutiny will be on 13th of this month. The last date of withdrawal of candidature is January 16 and the Polling will be held on 30th January.
<><><><>
A  fire broke out at the cargo terminal of the Indira Gandhi International Airport at New Delhi early this morning but there were no immediate reports of any casualties. Officials said the blaze erupted at around 1.15 AM and that 22 fire tenders were rushed to the spot. The cause of the fire is yet to be ascertained. The cargo terminal is located at a distance of about one km from Terminal 3.
<><><><>
European Union, member states have agreed in principle to ban import of Iranian crude oil to put pressure on Iran for its nuclear programme. The move is expected to be announced formally at European Union Foreign Ministers' meeting at the end of January. The United States, which recently imposed fresh sanctions on Iran, has welcomed the news. Meanwhile, Iran has dismissed the threat of new sanctions and denies Western claims that it is trying to develop a nuclear weapons programme.
<><><><>
In the post Lunch session, Australia were 632 for 4 in their first innings against India on the third day of the second Cricket test at Sydney, when reports last came in. Hosts were leading by 441 runs. Skipper Michael Clarke on 319 and Michael Hussey on 133 were at the crease. Earlier Australia resumed the day on the overnight score of 482 for 4. Australia is currently leading the 4-match series, 1-0.
<><><><>
In Chennai Open Tennis 2012, the top seeded Indian pair of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna defeated the British-Belgian pair of Ken Skupski and Xavier Malisse in the opening round of the Doubles category  to enter the quarterfinals . Bhupathi and Bopanna battled back to win other two sets after losing the first set 5-7. Now the duo will meet the Swiss-German pair of Stanislas Wawrinka and Andreas Beck in the quarterfinals today.
<><><><>
The 11th Auto Expo starts in New Delhi today. Our correspondent reports, auto enthusiasts can look forward to several new launches and a flurry of other activities at the biennial event.
The latest edition of Auto Expo will witness as many as 50 global brands showcasing their products. The event will witness the unveiling of 24 cars by domestic companies and eight by global players, besides eight two-wheelers by homegrown firms. The event, which will be open to the public from  7th to 11th of this month, will see Netherlands-based commercial vehicles maker Paccar, UK motorcycle brand Triumph and US off-road vehicle and bike-maker Polaris Industries showcasing their products in India  for the first time. This is  Manikant Thakur for AIR News.
<><><><>
Jharkhand has banned extraction of sands from rivers near bridges with immediate effect. The order issued by Chief Minister Arjun Munda bans sand extraction from both sides within 250 meters for minor and 500 meters for major bridges on all National and State highways and district roads.  The order has been issued to prevent instability to the pillars of bridges as there were reports that suggested that sand extraction from Kanchi River near the bridges on NH 33 could create problem for the bridges.
<><><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
  • The freeing on Wednesday, of two Indian traders held in forced detention in a Southern Chinese trading town, following a bitter trade dispute with local businessmen - is reported by the Hindu and several other papers. “Tortured traders out of Chinese hell hole", writes the Mail Today. The Asian Age headline reads - " Action on 5 China traders"- Indians taken to Shanghai".
  • The other big story this morning is of the BJP drawing fire for inducting " tainted" ex-BSP leader (and former Uttar Pradesh Family Welfare Minister), Babu Singh Kushwaha, despite his alleged involvement in the multi-crore National Rural Heath Mission scam. The Statesman writes - "Parties slam BJP over Kushwaha induction". The Hindu writes "Red faced BJP won't field BSP Minister in Uttar Pradesh polls".
  • "New telecom network for government soon", headlines the Hindu - The paper writes - India's vulnerability to spying activities by unfriendly nations in the Internet era has forced the government to chalk out a 450 crore rupee plan to develop and deploy a pan India secure network, for foolproof Internet communication exclusively for government use.
  • The Directorate General Civil Aviation, which carried out a financial audit of all domestic Airlines, has found sickness to be pretty endemic in the Indian aviation sector. The Times of India writes - DGCA's scathing report finds fault with all Airlines, and says, "Kingfisher safety an issue".
  • And finally: The Times of India writes that British scientists have discovered what they claim is a 'lost world' of unknown species nearly 8,000 feet deep on the sea floor, off the coast of Antarctica, kept alive by undersea volcanoes. The species found - include colonies of marine life, crabs, an octopus and starfish, totally new to science, living in the murky depths. 
  •  

No comments:

Post a Comment