Loading

09 January 2012

समाचार News 09.01.2012

९/०१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में चार फरवरी को निर्धारित पहले चरण के मतदान का कार्यक्रम बदला। नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
  • वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी का प्रवासी भारतीयों से भारत में और अधिक निवेश करने का आह्‌वान। उनकी निवेश क्षमता और उद्यम कौशल  का पूरा उपयोग करने पर जोर।
  • राज्यों के वित्तमंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की दो दिन की बैठक आज से भोपाल में।
  • उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी।
  • चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब लिएंडर पेस और जांको टिप्सारेविच ने जीता।
................
निर्वाचन अयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान कार्यक्रम में फेरबदल किया है।  आयोग ने बताया कि नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी और पहले चरण के मतदान की अधिसूचना कल जारी नहीं की जाएगी। यह फैसला बारावफात की तारीख पर अनिश्चितता के कारण किया गया है।

निर्वाचन आयोग के हाल की लखनऊ में हुई समीक्षा बैठकों के दौरान  कानून व्यवस्था से जुड़ी ईकाइयों और जिला निर्वाचन अधिकारियों ने इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने यह भी आशंका जाहिर की थी कि बारावफात के कार्यक्रमों में शामिल होने की वज+ह से लोगों के मतदान में शामिल नहीं होने की आशंका बनी रहेगी। राज्य के पश्चिमी और तराई क्षेत्र के दस जिलों के साठ विधानसभा क्षेत्रों में चार फरवरी को प्रथम चरण में मतदान होना था। राज्य में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तीन लाख से अधिक शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए निर्वाचन अधिकारियों ने साढ़े चार सौ से अधिक प्राथमिकी दर्ज करायी है। अभी तक तीन हजार से अधिक संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।''
................
दसवां प्रवासी भारतीय दिवस समारोह आज जयपुर में सम्पन्न हो रहा है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल समापन अधिवेशन को संबोधित करेंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग दोगुने प्रतिनिधि आये।

विश्व के साठ देशों से आये ये अनिवासी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी स्वास्थ्य और शिक्षा से लेकर उद्योग और खेल जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हैं। आज यहां राजस्थान, गोवा, गुजरात, मध्यप्रदेश, झारखण्ड और केरल के मुख्यमंत्री अनिवासी भारतीयों से बातचीत करेंगे और उन्हें निवेश तथा विकास की अपने-अपने राज्यों की नीतियों की जानकारी देंगे। वे राज्यों द्वारा अनिवासी भारतीयों को दिए जाने वाले संस्थागत सहयोग पर भी चर्चा करेंगे। आज के अन्य सत्र-विकास में सहभागिता, युवा संपर्क और लिंग भेद के मुद्दों पर आयोजित किए जाएंगे। खाड़ी देशों से जुड़े विषयों पर एक अलग सत्र विदेश राज्यमंत्री श्री ई. अहमद की अध्यक्षता में होगा। अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार जयपुर।''
................
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने प्रवासी भारतीयों से आग्रह किया है कि वे भारत में और अधिक निवेश करें। उन्होंने कल जयपुर कहा कि प्रवासी भारतीयों ने बड़े बड़े निवेश किये हैं लेकिन ये उनकी क्षमता से कहीं कम है।
चीन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत को भी प्रवासी भारतीयों की निवेश क्षमता और उद्यम कौशल का पूरा लाभ उठाना होगा ताकि सबको साथ लेकर वृद्धि के रास्ते पर बढ़ा जा सके।
................
विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की दो दिन की बैठक आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हो रही है। इसकी अध्यक्षता बिहार के उप मुख्यमंत्री और समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी करेगें। बैठक में राज्यों के साझा हितों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि बैठक  में सेवाकर के दायरे से बाहर रखी गई सेवाओं की सूची के आधार पर  सेवा कर लगाने के प्रस्ताव पर विशेष रूप से चर्चा होगी।

बैठक में विशेष रूप से केन्द्र सरकार द्वारा वस्तुओं की ऋणात्मक सूची के आधार पर प्रस्तावित सेवा कर अधिरोपण के संबंध में चर्चा की जायेगी। केन्द्रीय बिक्री कर की दरों में केन्द्र सरकार द्वारा कमी किये जाने से राज्यों को हो रही राजस्व हानि की क्षतिपूर्ति और वर्ष २०११-१२ वेट-राजस्व की प्रवृति की समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही प्रोफेशनल टैक्स, केन्द्रीय बिक्री कर, क्षतिपूर्ति की स्थिति, वस्तु और सेवा कर, वेट और नॉन-वेट राजस्व की स्थिति और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में ग्यारह राज्यों के वित्त सांख्यिकी और वाणिज्य कर मंत्री हिस्सा लेंगे। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।''
................
दिल्ली विधानसभा का पांच दिन का शीतकालीन अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है। १३ जनवरी तक चलने वाले अधिवेशन में पांच बैठकें होंगी।  कार्रवाई की शुरूआत उप राज्यपाल तेजेन्दर खन्ना के अभिभाषण से होगी। दिल्ली में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चर्चा होगी। इसके अलावा बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन और जनता की सुविधा के लिए दिल्ली नगर-निगम को तीन हिस्सों में बांटे जाने पर भी चर्चा की जाएगी। दिल्ली सहकारी समितियां संशोधन विधेयक २०१२ पर भी विचार किया जाएगा।
................
चक्रवाती तूफान थाने से हुए नुकसान का जायजा लेने गए केन्द्रीय दल ने कल पुद्दुचेरी के शीर्ष अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।  इस तूफान की वजह से पुद्दुचेरी में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने तूफान से २ हजार पांच सौ करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही है। गृहमंत्रालय में संयुक्त सचिव लोकेश झा की अगुवाई में नौ सदस्यों का केन्द्रीय दल आज तमिलनाडु के कुड्डालोर में नुकसान का जायजा लेगा।
................
विदेश मंत्री एसएम कृष्णा आज इस्राइल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेज और विदेश मंत्री अविगादोर लिबर्मेन से मुलाकात करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बातचीत में आतंकवाद से लड़ने तथा व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने का मुद्दा अहम  रहेगा।

ग्यारह सालों के बाद किसी भारतीय विदेशमंत्री का यह पहला इस्राइल का दौरा है। दोनों ही देशों के बीच प्रत्यर्पण-संधि और एक दूसरे की जेलों में बंद पड़े कैदियों को बाकी बची सजा अपने ही देश में काटने के समझौते पर दस्तखत होने के आसार हैं। तेलअवीव से विदेश मंत्री बुधवार को रामल्ला जायेंगे, जहां उनका फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलने का कार्यक्रम है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।''
................
अरब लीग के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने सीरिया भेजे गए पे्रक्षकों से कहा है कि वे अपनी आलोचना तथा वापस लौटने की मांगों के बावजूद अपना मिशन जारी रखें। काहिरा में बैठक के दौरान इन नेताओं ने सीरिया सरकार से भी असंतुष्टों का दमन रोकने का अनुरोध किया।
इस बीच, विपक्षी जनरल कमीशन ऑफ द रिवोल्यूशन ने बताया है कि कल देशभर में हुई हिंसा में २० लोग मारे गए।
................
भारत और दक्षिण अफ्रीका आपसी व्यापार में वृद्धि को देखते हुए  निवेश संर्वधन और संरक्षण समझौते पर विचार-विमर्श तेज करने पर सहमत हो गए हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका के ब्लॉमफोन्टेन शहर में वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के मंत्री रॉब डेविस ने वाणिज्यिक और आर्थिक संबंधों की समीक्षा की। दोनों देशों ने वर्ष २०१२ में दस अरब डॉलर का आपसी व्यापार करने की घोषणा की थी लेकिन लक्ष्य एक साल पहले ही हासिल किया जा चुका है।
................
 उत्तर प्रदेश में महीने भर का माघ मेला आज से इलाहाबाद में शुरू हो गया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कड़ाके की सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही संगम में स्नान कर रहे हैं।

ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कल्पवासी आज सुबह से ही पौष पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए संगम और गंगा के विभिन्न विभिन्न घाटों पर पहुंच रहे हैं। संगम स्नान के बाद संगम के घाटों और यहां लगे तमाम शिवरों में परम्परागत धार्मिक पूजा-पाठ के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। संगम की ओर जाने वाली सड़कों पर हर उम्र के तीर्थ यात्रियों के झुंड नजर आ रहे हैं। माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। संयज प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद।''
................
समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जारी है। कश्मीर घाटी भीषण शीतलहर की चपेट में है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीनगर में शून्य से पांच दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस कम न्यूनतम तापमान के साथ कल इस मौसम की सबसे सर्द रात रही।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला घाटी में हिमपात के बाद उत्पन्न स्थिति पर व्यक्तिगत तौर पर निगाह रखे हुए हैं और बिजली और अन्य सुविधाएं बहाल किए जाने के भरसक प्रयासों की समीक्षा कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड में बिजली न मिलने से पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। इधर जम्मू, श्रीनगर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के भरसक प्रयासों में भी बाधा आ रही है और ये शाहराह आज चौथे दिन भी अभी तक यातायात के लिए बंद है। मुश्ताक अहमद तांत्रे आकाशवाणी समाचार श्रीनगर।''
हिमाचल प्रदेश के बहुत से इलाकों में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। कल शिमला में बीस सेन्टीमीटर और मनाली में चालीस सेन्टीमीटर बर्फ पड़ी।
पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बर्फ पड़ी है।
उत्तराखंड के देहरादून में कल बारिश और ओले पड़ने से तापमान में कमी आई।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान घटकर १८ डिग्री सेल्सियस रह गया।
................
लिएंडर पेस और सर्बिया के यांको टिप्सारेविच ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का डबल्स खिताब जीत लिया है। कल फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने जोनाथन एर्लिच और एंडी रैम की जोड़ी को लगातार सेटों में ६-४, ६-४ से पराजित किया।
इससे पहले कनाडा के मिलोश राउनिक ने सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया।
....................
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा आज प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम 'पब्लिक स्पीक' का विषय है : नर्सरी कक्षाओं में दाखिला।
यह कार्यक्रम एफ. एम. गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : ०११-२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
................
समाचार पत्रों से
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में प्रधानमंत्री की इस चिंता को कई अखबारों ने पहली खबर बनाया है कि देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। दैनिक भास्कर ने प्रवासियों के लिए पेंशन-बीमा की
घोषणा को महत्व दिया है। राजस्थान पत्रिका के अनुसार सम्मेलन में अपनेपन का वास नजर आया, जबकि जनसत्ता का कहना है कि निवेश में प्रशासनिक अड़ंगेबाजी से प्रवासी भारतीय दुखी।
अमर उजाला ने उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में फेरबदल की खबर देते हुए लिखा है -बारावफात के कारण किया गया बदलाव। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार नई तिथि की घोषणा जल्द।
देशबंधु की सुर्खी है- माया की मूर्तियों पर पड़ा पर्दा। पंजाब केसरी ने सवाल उठाया है -हाथी के बाद क्या हैंडपंप भी ढके जाएंगे।
 जनसत्ता ने लिखा है - सियासी वजूद के लिए अनुराधा चौधरी ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन। नई दुनिया के अनुसार ईडी के जाल में फंस सकते हैं कुशवाहा।
बिजनेस भास्कर की खबर है-जीएसटी से चीजें सस्ती होंगी, ग्रोथ को भी मिलेगी रतार।
राष्ट्रीय सहारा ने अलग बॉक्स में खबर दी है कि पिछले दो वर्षों में कंपनियों के अंतर्राष्ट्रीय तथा घरेलू सौदों में ६३ हजार करोड़ रुपए की आमदनी छिपाने का मामला पकड़ा गया है।
 हिन्दुस्तान ने असम के नौगांव और पश्चिम बंगाल के बाली जैसे छोटे शहरों से सबक लेने की बात की है जहां लड़कियों का अनुपात उत्साहजनक है और इस तरह बेटियों के यह छह शहर महानगरों को आईना दिखा रहे हैं।
0815 HRS
9th January, 2012
THE HEADLINES:
  • Election Commission reschedules first phase of Assembly Elections in Uttar Pradesh scheduled for the fourth of next month; New dates to be announced soon.
  • Finance Minister Pranab Mukherjee calls upon Non Resident Indians to invest more in India; Says investment potential and entrepreneurial skills of NRIs should be fully tapped.
  • Two-day meeting of the Empowered Committee of State Finance Ministers to begin in Bhopal today.
  • North India continues to reel under severe cold wave.
  • Indo-Serbian pair of Leander Paes and Janko Tipsarevic wins the doubles title at the Chennai Open Tennis tournament.
<><><>
The Election Commission has rescheduled the first phase of Assembly Elections in Uttar Pradesh. Sixty constituencies spread over 10 districts were scheduled to go to the polls in this phase on the 4th of next month.  An Election Commission spokesman said that the new dates will be announced soon. The spokesman said, notification for the first phase of polls will not be issued tomorrow, as scheduled earlier. Our correspondent has filed this report
"The law and order enforcing agencies and District Election Officers of the state had raised this issue to the Commission during the recent Commission's two-day review meeting in Lucknow. They had expressed their concerns that people would not be able to come out to exercise their franchise on account of Barawafat programmes. 60 constituencies spread over 10 districts of Pilibhit, Rampur, Bareilly, Lakhimpur Kheri, Shahjahanpur, Badaun, Moradabad, Bijnore, Bhim Nagar and Jyotiba Phule Nagar were scheduled to go to polls on February 4. Taking action on more than 3 lakhs complaints for violations of model code of conduct, poll authorities have lodged more than 450 FIRs. Sunil Shukla, AIR News Lucknow."
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has called upon Non Resident Indians to invest more in India. Addressing the Pravasi Bhartiya Divas in Jaipur yesterday, he said though there have been large ticket investments by the diaspora, it is much less than the potential. Mr Mukherjee said, to achieve this, an alternate model that is more balanced and holistic needs to be pursued.
Citing China's example, he said India too needs to fully tap the investment potential of NRIs and their entrepreneurial skills and promote inclusive growth. Mr Mukherjee said, overseas Indians should increase their contribution in social and economic areas like education, healthcare and skill development and supplement the efforts of the government to promote inclusive growth.
Inaugurating the 10th Pravasi Bhartiya Divas in Jaipur yesterday, Prime Minister Manmohan Singh said that while India greatly values the important role being played by  Indian communities living abroad, they have to do much more for the building of modern India. He said, the notification for registration of Overseas Indians has been issued to enable them to participate in elections in India.   
<><><>
The 10th Pravasi Bhartiya Divas will come to an end in Jaipur today.  President Pratibha Devisingh Patil will address the valedictory session in the evening. She will also present  the Pravasi Bhartiya Samman awards.  Our correspondent reports that  the number of delegates this year has almost doubled compared to the previous year.
"Overseas Indians from various fields like industry, trade IT health, sports and education are actively participating in various events of Pravasi Bhartiya Divas. They are discussing about mutual co-operation and common cultural heritage. Today the Chief Ministers of Rajasthan, Goa, Gujarat, Madhya Pradesh, Jharkhand and Kerala will come together to highlight their policies for investment and development to discuss the institutional support offered by them for overseas Indians. The CMs will describe their innovative models of progress. A separate session on Gulf issues will be chaired by Minister of state for Foreign Affairs Mr. E Ahmed. Anurag Vajpeyi, AIR NEWS Jaipur."
<><><>
In Madhya Pradesh, a two-day meeting of the Empowered Committee of State Finance Ministers will begin today in Bhopal. It will be presided over by Bihar’s Deputy Chief Minister and Chairman of the Empowered Committee Sushil Modi. Our correspondent reports that the Committee set up by the central government will discuss the issues related to common interests of the states at the meeting.
"The committee will especially discuss proposed imposition of service tax on the basis of negative lists of services. Compensation of losses being suffered by the states in the wake of reduction in the rates of sales tax by the Union Government and tendency of VAT revenue during the year 2011-12 will also be reviewed. Discussions will also be held on status of the CST compensation, Goods and Services tax, professional tax as well as VAT and Non-VAT revenues and other related matters. Finance, commercial tax and statistics ministers of 11 states will attend the meeting. Shariq Noor, AIR News, Bhopal."
<><><>
The five day winter session of the Delhi Legislative Assembly will begin today. The session will have five sittings and end on the 13th of this month. The proceedings of the Assembly will begin with the customary address of the Lt Governor Tejinder Khanna. Later during the session, a debate will be initiated on the deteriorating law and order in the capital and trifurcation of the civic agency MCD for better administrative arrangement and public convenience.
<><><>
External Affairs Minister SM Krishna will meet Israeli President Shimon Peres and the Foreign Minister Avigador Liebermann today. Mr Krishna arrived in Tel aviv yesterday on a three-day visit to Israel. Our correspondent reports that he will visit the holocaust memorial and an Indian hospice in Jerusalem.
"The visit has come at a time when the two nations are commemorating two decades of establishment of diplomatic ties between India and Israel. This is the first visit to Israel by an Indian Foreign Minister in 11 years.  The Focus is on increased co-operation in Anti terror measures and bilateral trade and commerce between the two countries. Extradition treaty and transfer of sentenced persons are the two important agreements likely to be signed during the visit. After the visit to Israel, the External Affairs Minister moves Ramallah where he will meet the Palestinian President Mahmoud Abbas on Wednesday. Atul K Tiwary, AIR News."
<><><>
India and South Africa have agreed to speed up talks to conclude a bilateral investment promotion and protection agreement  in view of  the increased trade between the two countries. An official release said, Commerce and Industry Minister Anand Sharma and his South African counterpart Rob Davies reviewed commercial and economic relations in Bloemfontein, South Africa. They expressed satisfaction on the continued growth in two-way investments and trade.
<><><>
North India continues to reel under a severe cold wave. The Kashmir valley is in the grip of intense cold with the minimum temperature in Srinagar plummeting to minus 5.5 degree Celsius, recording the coldest night of the season. Our correspondent reports that normal life in the valley continues to remain affected due to heavy snowfall.
"After hectic effort power supply to the valley was partially restored yesterday.  The state Chief Minister Omar Abdullah is camping in the valley to take stock of the process of power restoration. The valley plunged into darkness on 6th of January as the transmission lines linking to northern grid got damaged across Peer Panchal mountainous region due to snowfall. Non availability of power amid intense chilly weather added to the difficulties of the people as water pumps at different places also could not operate. Mustaq Ahmed Tantray, AIR News, Srinagar."
Many areas in Himachal Pradesh continue to experience intermittent snowfall. While state capital Shimla received 20 centimetres of snowfall, Manali experienced 40 cm of snow yesterday.
In an unusual phenomenon, a few pockets in Punjab bordering Himachal Pradesh received snowflakes. The MeT department has attributed this to a change of wind direction favoured by low temperature.
In Uttarakhand, Dehradun was lashed by rain and hail yesterday bringing the temperature down.
<><><>
In Uttar Pradesh, the month-long Magh Mela began today at Allahabad. Depite biting cold, a large number of devotees thronged this morning to Sangam, the confluence of the Ganga and the Yamuna, to take a holy bath. As part of this festival, devotees stay at Sangam for the entire month of Magh.
<><><>
In Jharkhand, development work launched under the Saranda Action Plan in the thick forests of Saranda in West Singhbhum district is progressing well. The action plan is aimed at creating infrastructure to carry forward development initiative for providing basic amenities to 7,000 tribal families living in the forest. More from our correspondent:
"Saranda  had  been freed from the Maoists last year through a police force  operation  named ‘Anaconda’. To consolidate the grip of civil administration, the first phase of Saranda Action Plan starts with distribution of free food grains, solar lanterns, Radio sets, bicycles and construction of  houses for BPL families under the Indira Awas Yojana. The Plan also seeks connecting mines rich Saranda Forest range with the mainland. For this the survey works for construction of 13 roads under ‘Pradhan Mantri  Gram Sadak Yozana’ has already been completed. A secure administrative residential building is also being built for the State administration and security forces  to meet, monitor and coordinate their works. Rajesh Sinha, AIR News, Ranchi.”
<><><>
The third seed Indo-Serbian pair of Leander Paes and Janko Tipsarevic has won the doubles title at the Aircel Chennai Open Tennis. They defeated the  fourth seed ed Israeli duo of Andy Ram and Jonathan Erlich 6-4, 6-4 in straight sets last night.
Fourth seeded Canadian Milos Raonic won the singles title beating top seeded Serbian Janko Tipsarevic 6-7, 7-6, 7-6 in the final. The match also turned out to be the longest final in the history of the Chennai Open.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” program will bring you a discussion tonight on “Admission in Nursery Classes.”
This can be heard on the FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444.
This program is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The Prime Minister's address at the inauguration of the 10th Pravasi Bharatiya Divas in Jaipur gets top billing in most papers. "PM scales down growth to 7% but is bullish on future" writes Hindustan Times. The Hindu reports the Prime Minister as saying "NRIs will get right to vote". The Asian Age highlights the Prime Minister's announcement of a new pension and life insurance scheme for overseas Indian workers.
The BJP agreeing to former BSP leader Babu Singh Kushwaha's request that his membership in the party be suspended is widely covered in the press today. "BJP hits pause button on Plan Kushwaha" writes the Pioneer. The Tribune reports "Kushwaha no longer in party says BJP".
Most papers take note of the concern expressed by the Chief Election Commissioner over the possible use of money power in the forthcoming assembly elections. "CEC: Money power a problem in Punjab, UP" reports the Asian Age. The Pioneer writes "EC raises bogey of illegit money; reports suggest Rs.10,000 crore input in Uttar Pradesh".
The one-day ultimatum given to the Congress by NCP chief Sharad Pawar to decide on an alliance for the forthcoming civic polls in  Mumbai is highlighted by many papers. " More ally trouble: Cant wait forever, Pawar tells Congress" reports Hindustan Times. Similarly, the Times of India writes "Now, congress faces Pawar problem over civic polls".
In a front page exclusive, the Mail Today reports that a study conducted by The Energy and Resources Institute (TERI) across 40 petrol pumps in Delhi has found that all the people who visit petrol pumps are exposed to carcinogenic fumes. The study states that the risk to attendants who spend 10 to 12 hours there is substantially greater.
In international news, most papers highlight a report published in a hard-line newspaper in Iran which suggests that the country has begun a uranium enrichment programme at a new underground site well protected from possible airstrikes.
०९.०१ २०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • उच्चतम न्यायालय ने १९९३ के टेलीकॉम घोटाला मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम को अंतरिम जमानत दी, आरूषि हत्याकांड मामले में राजेश तलवार की जमानत की मौजूदा स्थिति बरकरार।
  • राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति की भोपाल में बैठक।
  • प्रवासी भारतीय दिवस का आज शाम जयपुर में समापन। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील इस वर्ष का प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी।
  • उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर जारी। कश्मीर घाटी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हिमपात से जनजीवन प्रभावित।
  • सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव। रूपया १४ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५२ रुपये ८५ पैसे हुई।
  • अमरीका की ईरान को खाड़ी से तेल निर्यात के मुख्य मार्ग हॉर्मुज+ को बाधित न करने की चेतावनी।
----
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम को १९९३ के दूरसंचार घोटाले के मामले में आज १६ जनवरी तक अंतरिम जमानत दे दी। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले के दो अन्य अभियुक्तों पूर्व वरिष्ठ अधिकारी रूनु घोष और व्यवसायी पी रामाराव को भी जमानत दे दी। पांच जनवरी को पीठ ने उन्हें इस मामले में दोषी पाए जाने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
इससे पहले पिछले महीने की २१ तारीख को उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के २००२ के उस फैसले को उचित ठहराया था जिसमें इन तीनों को इस मामले का दोषी पाया गया था। सुखराम और रामाराव को तीन-तीन वर्ष की और रूनु घोष को दो वर्ष की कैद की सजा सुनाई थी।
----
आरूषि मामले में उच्चतम न्यायालय ने आरूषि के पिता राजेश तलवार की जमानत के लिए निचली अदालत द्वारा तय स्थिति बरकरार रखी हैं। अदालत ने राजेश तलवार से चार फरवरी को निचली अदालत में पेश होने को कहा है। न्यायमूर्ति ए के गांगुली और जे एस केहर की खण्डपीठ ने अंतरिम जमानत के लिए उनकी दलीलें सुनी। अदालत ने इससे पहले राजेश तलवार और उसकी पत्नी नुपुर तलवार की ये दलील भी खारिज कर दी थी कि उन पर इस अपराध के लिए अदालती कार्रवाई न चलाई जाए। उच्चतम न्यायालय ने ६ जनवरी को इन दोनों पर उनकी बेटी आरूषि की हत्या का मुकदमा चलाये जाने को कहा था।
----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने टू-जी स्पेक्ट्रम मामले के एक आरोपी और यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा की याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी करके १३ मार्च तक जवाब देने को कहा है। संजय चंद्रा ने उसके खिलाफ आरोप तय करने के विशेष सीबीआई जज के पिछले वर्ष २२ अक्टूबर के फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। विशेष अदालत ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोध कानून की विभिन्न धाराओं के तहत संजय चंद्रा पर आपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे।
----
उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया १२ जनवरी से शुरू हो जाएगी। दस जिलों में ५५ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव की अधिसूचना इसी दिन जारी की जाएगी। ये जिले हैं-सीतापुर, बहराइच, शावस्ती, बाराबंकी, गोण्डा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, बस्ती और आम्बेडकरनगर। इन निर्वाचन क्षेत्रों में आठ फरवरी को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने बाराबफात को देखते हुए चार फरवरी को पहले चरण के लिए निर्धारित मतदान की तारीख बदल दी है। अब दस जिलों में सात निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव किसी और दिन होगा। ये जिले हैं- पीलीभीत, रामपुर, बरेली, खीरी, शाहजहांपुर, बदांयु, मुरादाबाद, बिजनौर, भीमनगर और ज्योतिबा फुलेनगर। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि इन हलको में मतदान मार्च के पहले सप्ताह में कराये जाने की संभावना है।

निर्वाचन आयोग ने राज्य में सार्वजनिक स्थलों सार्वजनिक धन से लगाई और बनाई गई बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों को ढकने सम्बन्धी कार्य की रिपोर्ट ११ जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये हैं। आयोग ने कहा है कि मूर्तियों को ढकने पर होने वाला व्यय उन विभागों द्वारा वहन किया जायेगा, जिनके क्षेत्र में ये मूर्तियां लगाई गई हैं। उधर, आयोग के निर्देश पर राज्य के आबकारी और पुलिस ने देशी और गैर कानूनी शराब के खिलाफ अभियान चलाया है। इसके अन्तर्गत बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई है। और कई लोगों को गिरफ्‌तार करने के साथ साथ ऐसी सामग्री बरामद की गई है जिनका उपयोग देशी शराब बनाने में किया जाता है। हरि लाल के साथ मैं सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
----
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए गतिविधियां तेज होने लगी हैं। विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार नामांकनपत्र दाखिल कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री ओकरम इबोबीसिंह ने आज थॉबल से पर्चे भरे। मणिपुर पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष डॉ. निमाईचन्द लुवांग ने भी आज थॉबल से ही नामांकन भरा।
कुछ उम्मीदवारों को उग्रवादियों की धमकी के मद्देनजर समूचे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
----
मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न क्षेत्रों में कथित विफलताओं के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज पूरे राज्य में जेल भरो आंदोलन चला रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य के विभिन्न भागों में गिरफ्‌तारियां देंगे। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिंह भूरिया आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के निवास तक मार्च निकालने की योजना बनाई है। इसको देखते हुए भोपाल में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।
-----
दसवां प्रवासी भारतीय दिवस आज जयपुर में सम्पन्न हो रहा है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील समापन सत्र को संबोधित करेगी और इस वर्ष का प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी। ट्रिनिडाड और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर इस वर्ष के प्रवासी भारतीय दिवस की मुख्य अतिथि हैं।
इससे पहले दिन में राज्यों में प्रोत्साहनों और अवसरों के बारे में एक विशेष आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान, झारखंड, गुजरात और केरल के मुख्यमंत्रियों ने प्रवासी भारतीयों के लिए शुरू की गई विशेष योजनाओं की जानकारी दी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि निवेश से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि प्रवासी भारतीयों की नई पीढ़ी अपनी मातृभूमि के साथ भावनात्मक सम्बन्धों को बनाये रखे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में खनन और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने अनिवासी भारतीयों को झारखंड में नॉलेज सिटी और ऑरगेनिक टसर उद्योगों में निवेश के लिए आमंत्रित किया। केरल के मुख्यमंत्री श्री ओमन चांडी ने कहा कि उनके राज्य में सकल घरेलू उत्पाद का २२ प्रतिशत विदेशों में रहने वाले केरल के नागरिकों से हासिल होता है और उनकी सरकार की एक प्रमुख प्राथमिकता विदेशों में काम करने वाले केरल के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी को एक चुनौती नहीं बल्कि निवेश के मामले में देश में सम्भावना के क्षेत्र में विकसित किया जा सकता है। अनुराग वाजपेयी आकाशवाणी समाचार जयपुर।

आज का सत्र खाड़ी के मुद्दों के बारे में है। इसके अलावा युवाओं के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाने के बारे में एक अन्य सत्र का आयोजन किया गया।
----
केरल में मुल्लपेरियार बांध सैल के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ इंजीनियर आज बांध पर जाएंगे और वहां बांध की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए निकाली जा रही सुर्खी के नमूनों की जांच करेंगे। खुदाई प्रक्रिया की निगरानी के लिए केन्द्रीय जल विद्युत अनुसंधान केन्द्र के विशेषज्ञ डॉ० वी टी देसाई के भी वहां पहुंचने की संभावना है। ये नमूने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के निर्देश पर लिये जा रहे हैं। तिरूअनंतपुरम में विपक्षी वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की एक दिन की बैठक में भी बांध की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा होगी।
उधर, इदुक्की में नये बांध के निर्माण की मांग करने वालों का आंदोलन तेज हो रहा है।
----
सरकार ने देश में सड़क दुर्घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि इन्हें रोकने के लिए एक बहुआयामी नीति बनाई जा रही है। इस समय भारत में सड़क दुर्घटनाओं की दर दुनिया में सबसे अधिक है। आकाशवाणी के साथ एक विशेष भेंट वार्ता में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में संयुक्त सचिव नीतीन आर गोकरण ने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा देने के लिए एक कड़ा कानून बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में संसद के बजट सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा। श्री गोकरण ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए सड़कों को चौड़ा करने और लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में ज्यादा जागरूक करने के साथ-साथ लाइसेंस प्रक्रिया को बेहतर बनाने के उपाय भी किए जा रहे हैं।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार २००९ में सड़क दुर्घटनाओं में एक लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। श्री गोकरण के साथ पूरी भेंट वार्ता आज रात सवा नौ बजे एफएम गोल्ड और राजधानी चैनल पर स्पॉटलाइट कार्यक्रम में सुनी जा सकती है। हिन्दी में उनकी भेंट वार्ता शाम सात बजकर ३५ मिनट से इंद्रप्रस्थ चैनल पर प्रसारित होगी।

उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हमारे श्रीनगर संवाददाता ने खबर दी है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने, राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध होने और नलों में पानी जम जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है और हर तरफ जमी हुई बर्फ और बर्फीली हवायें नजर आ रही हैं। अगरचे बर्फबारी की वजह से क्षतिग्रस्त चार सौ के० वी० बिजली की उस लाइन को कल रात चालू किया गया जिसके माध्यम से उत्तरी ग्रिड से घाटी में बिजली पहुंचाई जाती है। परन्तु ग्रामीण इलाकों में स्थानीय लाइनों में खराबी के कारण बहुत से इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप्प है। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग से अगरचे बर्फ हटाया गया है। ताहम और फिसलन के कारण अभी भी यातायात बहाल नहीं हो पाया है। मुश्ताक अहमद तांत्रे आकाशवाणी समाचार श्रीनगर।

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज पांचवें दिन भी बर्फबारी हुई। मनाली, डलहौजी और राजधानी शिमला में कल रात हिमपात हुआ। हमारी संवाददाता ने बताया है कि शिमला-कालका और चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर कई स्थानों पर यातायात बाधित रहा।

उधर, उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में कल रात हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा के कारण सड़कें अवरूद्ध हो गई हैं, बिजली और दूरसंचार नेटवर्क में बाधा आ रही है। कई जगह दुर्घटनाओं की खबरें हैं। अल्मोड़ा जिले में नामांकन पत्र भरने के लिए सल्ट से रानीखेत जा रहे राजनीति कार्यकर्ताओं का वाहन सड़क से फिसल कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इसमें एक व्यक्ति के मारे जाने की आशंका है। और ब्यौरा अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों से भी सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी मिली है लेकिन इनका अभी पूरा ब्यौरा प्राप्त नहीं हुआ है। कल शाम खोला गया मसूरी-धनौल्टी राजमार्ग इस क्षेत्र में भारी हिमपात के कारण फिर से बंद हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले २४ घंटों में कुमाऊ क्षेत्र में भारी वर्षा और बर्फबारी का अनुमान है।
इधर, राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाओं के साथ आज सुबह कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान ८ दशमलव ४ डिग्री सैलसियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने कल सवेरे कोहरा छाये रहने और दिन में आसमान साफ रहने की संभावना व्यक्त की है। न्यूनतम तापमान सात डिग्री सैलसियस और अधिकतम तापमान १७ डिग्री सैलसियस रहने का अनुमान है।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में ९० अंक से अधिक की गिरावट आई। दोपहर बाद के कारोबार में सेन्सेक्स में कुछ सुधार हुआ, लेकिन बाद में इसमें फिर से गिरावट आनी शुरू हो गई। अब से कुछ देर पहले यह ३१ अंक की गिरावट के साथ १५ हजार ८१७ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी ७ अंक गिरकर ४ हजार ७३९ पर आ गया।
एशियाई शेयर बाजारों में आज गिरावट का रूख रहा। हांगकांग, इंडोनेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ताईवान के शेयर बाजारों में शून्य दशमलव तीन प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज १४ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये ८५ पैसे हो गई।
----
एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव घटे। फरवरी की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ४९ सेंट सस्ता होकर १०१ डॉलर सात सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी ११ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ११२ डॉलर ९५ सेंट का हो गया।
----
देश का सकल घरेलू उत्पाद २०२१ तक २५ खरब डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है जो इस समय दस खरब डॉलर है। प्रति व्यक्ति आय भी सन्‌ २०२१ तक मौजूदा नौ सौ डॉलर के स्तर से दोगुनी होकर १८ सौ डॉलर हो जाने की आशा है। पंजाब-हरियाणा-दिल्ली वाणिज्य मंडल के ताजा अध्ययन में यह बात कही गई है। अध्ययन में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर सात दशमलव चार से सात दशमलव सात प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जबकि सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर अगले दस वर्षों में नौ दशमलव तीन प्रतिशत रहने की उम्मीद है। कल जयपुर में प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने भी विश्वास व्यक्त किया था कि कुछ बाधाओं के बावजूद भारत नौ से दस प्रतिशत की विकास दर पर लौट आएगा।
इस अध्ययन में मुद्रास्फीति के बारे में कहा गया है कि अगले दस वर्षों में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित औसत मुद्रास्फीति पांच से छह प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।
----
समुद्री तूफान थाने से तमिलनाडु में कुडलूर में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज एक केन्द्रीय दल ने वहां का दौरा किया। गृह मंत्रालय द्वारा श्री लोकेश झा के नेतृत्व में गठित नौ सदस्यों का ये दल कुमारपुरम, करमणिकुप्पम और वलपक्कम जैसे इलाकों में गया, जहां सबसे अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने तूफान से विभिन्न फसलों और इमारतों को हुए नुकसान का जायजा लिया। वे कुडलूर जिले में तूफान के शिकार कुछ लोगों से भी मिले।
ये टीम आज शाम कुडलूर से कल दो दलों में विल्लुपुरम, कांचीपुरम, तंजावुर, नागपट्टनम और तिरूवरूर जाएगी।
इससे पहले इस केन्द्रीय दल ने राज्य के मुख्य सचिव देवेन्द्र नाथ सारंगी से बातचीत की। बैठक के दौरान राज्य सरकार ने तूफानग्रस्त इलाकों में राहत कार्यो के लिए लगभग पांच हजार ५२० करोड़ रूपये मांगे। कुडलूर जिले में ढाई सौ सरकारी स्कूलों में से १९० पर तूफान का असर हुआ। पेड़ उखड़ गये और पानी की टंकियां उड़ गईं। हालांकि बिजली की सप्लाई भी बहाल नहीं की जा सकी है, लेकिन शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आज से खोल दिया है। विभाग ने तूफानग्रस्त परिवारों के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें और कॉपियां देने का फैसला किया है।
----
असम में सभी सरकारी अस्पतालों में टैली रेडियोलॉजी सुविधा दी जाएगी। ये व्यवस्था लागू करने वाला असम देश का पहला राज्य होगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० हेमन्त बिस्व सरमा ने कल गुवाहाटी में बताया कि ये परियोजना पूरे असम के ११ अस्पतालों में लागू की जाएगी। इससे मरीजों को अस्पताल जाये बिना ही अपनी सभी चिकित्सा जांच रिपोर्ट मिल जाएंगी। श्री सरमा ने बताया कि एक प्रायोगिक परियोजना हाफलॉंग अस्पताल में शुरू की जा चुकी है। सारथी १०४ नामक इस स्वास्थ्य सूचना सेवा में पिछले साल नवम्बर से पांच जनवरी २०१२ तक दस लाख से अधिक फोन कॉल आ चुके थे।
----
बिहार के बक्सर जिले का गांव भेलपुर लगभग सवा सौ साल बाद अपने एक निवासी का स्वागत करने के लिए तैयारियां कर रहा है। ट्रिनिडाड और टोबेगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बसेसर अपने पुरखों के गांव में बुधवार को जाएंगी और अपने संबंधियों से मिलेंगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीमती बसेसर के पुरखे १२२ साल पहले ये गांव छोड़कर ट्रिनिडाड और टोबेगो चले गये थे।

ट्रिनिडाड और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के दौरे को लेकर भेलपुर गांव के लोग इस कदर उत्साहित हैं कि गांव वालों ने श्रमदान कर चार हजार, पॉंच सौ फीट लम्बी और १२ फीट चौड़ी सड़क को ४८ घंटे के रिकॉर्ड समय में बना दिया। गांव वालों ने चन्दा इकट्ठा कर चांदी का मुकुट खरीदा है। इसे प्रधानमंत्री को भेंट किया जायेगा। भेलपुर की आबादी लगभग १२ सौ है। जहां शिक्षा, बिजली और प्राथमिक स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। आकाशवाणी समाचार के लिए पटना से के० के० लाल।
----
झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले में सारंडा के घने वन क्षेत्र में सारंडा कार्ययोजना के अंतर्गत विकास कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पिछले वर्ष अक्तूबर में केन्द्र से स्वीकृत इस कार्ययोजना का उद्देश्य वन में रहने वाले सात हजार आदिवासी परिवारों को बुनियादी सुविधायें देने की व्यवस्था करना है।

खनिज सम्पदा से सम्पन्न सघन सारंडा कई वर्षों से माओवादियों का देश का दूसरा सबसे बड़ा इलाका रहा था। इसके बाद नागरिक प्रशासन की पकड़ को मजबूत करने के लिए सारंडा एक्शन प्लान के तहत बीहड़ों में रहने वाले आदिवासियों को मुफ्‌त में अनाज, सोलर लालटेन, साइकिल, रेडियो सैट देने की व्यवस्था है। साथ ही इन्दिरा आवास योजना के तहत पक्का घर भी उन्हें दिये जायेंगे। सारंडा को शेष हिस्सों से जोड़ने के लिए १३ सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाये जायेंगे, जिसके सर्वे का काम पूरा हो गया है। राजेश सिन्हा आकाशवाणी समाचार रांची।
----
आंध्र प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान के स्कूल ऑन व्हिल्स से हैदराबाद की तंग बस्तियों में रहने वाले गरीब शहरी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने में बहुत सहायता मिल रही है। राज्य के सर्वशिक्षा अभियान अधिकारियों ने शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शिक्षा के वैकल्पिक तरीके के रूप में एक महीने पहले स्कूल ऑन व्हिल्स शुरू किया था।
----
उत्तर प्रदेश में महीने भर का माघ मेला आज से इलाहाबाद में शुरू हो गया। पौष पूर्णिमा के अवसर पर कड़ाके की सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज सुबह से ही संगम में स्नान कर रहे हैं। प्रशासन ने इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष कार्य बल और त्वरित कार्रवाई दल तैनात किए हैं। मेला अधिकारी के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि दोपहर तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे।

पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही आज से संगम तट पर इलाहाबाद का प्रसिद्ध माघ मेला भी शुरू हो गया है। संगम और गंगा के दूसरे घाटों पर स्नान के बाद श्रद्धालु नदी के किनारों पर पूर्णिमा की विशेष पूजा-अर्चना में शामिल हो रहे हैं। आज तड़के सुबह संगम में पवित्र डुबकी लगाने के साथ ही कल्पवासियों ने अपना कल्पवास भी शुरू कर दिया। धार्मिक शिविरों में श्रद्धालुओं के लिए भक्ति अराधना से जुड़े कार्यक्रम भी हो रहे हैं। हालांकि ठंड के बावजूद अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद।
----
उधर, केरल में सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। यहां मकरसक्रांति का पर्व इस महीने की १५ जनवरी को मनाया जाएगा। तीर्थयात्रा के पूरे मार्ग में केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की टुकड़ियों के अलावा एक हजार और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं ताकि भगवान अयप्पा के मंदिर के दर्शनों में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
----
दिल्ली सरकार महिलाओं के प्रति अपराध की रोकथाम के लिए डी टी सी और निजी क्लस्टर की बसों में जल्दी ही क्लोज सर्किट कैमरे लगाएगी। दिल्ली की समाज कल्याण मंत्री किरण वालिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं की यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ये कैमरे चरणबद्ध तरीके से लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि महिला यात्री अपने आपको सुरक्षित महसूस करें।
----
संग्रहालय से संबंधित लोगों और विद्वानों के प्रशिक्षण का एक कार्यक्रम आज नई दिल्ली में शुरू किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि इससे २१वीं सदी में देश के संग्रहालयों के विकास के लिए नींव मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम में ब्रिटिश म्युजियम की भी मदद ले रही है ताकि संग्रहालय संस्कृति के बारे में हमारे देश में बेहतर संस्कृति विकसित हो सके। ----
-----
अमरीका ने ईरान को चेतावनी दी है कि हॉर्मुज+ की खाड़ी बंद करने की किसी भी कोशिश के गंभीर नतीजे होंगे। रक्षा मंत्री लियोन पनेटा ने एक अमरीकी टेलिविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में ज+ोर देकर कहा कि अगर ईरान ने दुनिया में तेल की आवाजाही के मार्ग को बाधित किया तो वह कड़ा रूख अपनाएगा। उन्होंने कहा कि अमरीका इस अहम जल मार्ग को बंद करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगा और उसके लिए वह सहनशीलता की अंतिम सीमा जैसा होगा और तब अमरीका कार्रवाई भी करेगा। विशेषज्ञों की राय में अभी तक अमरीका की ये कोशिश रही है कि परमाणु हथियारों से जुड़ी ईरान की महत्वाकांक्षा का विरोध असैनिक तरीके से ही किया जाए।
----
इराक में राजनीतिक हिंसा और शिया-सुन्नी तनाव रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारीं ने इराकी संसद के अध्यक्ष से मुलाकात की है। इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत और इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के प्रमुख मार्टिन कोबलर ने इराक की प्रतिनिधि परिषद के अध्यक्ष उसामा अल नुजैफी के साथ बगदाद में बातचीत की है। उन्होंने इराक के राजनीतिक नेताओं से अपने मतभेद बातचीत के जरिये हल करने को कहा है।
----
ब्रिटेन में मैनचेस्टर में भारतीय मूल का एक युवक गुरदीप हेर लापता है। ये जगह उस स्थान से लगभग १६ किलोमीटर दूर है, जहां भारतीय युवक अनुज बिदवे को २६ दिसम्बर को गोली मारी गई थी। ग्रेटर मैनचेस्टर की पुलिस गुरदीप की तलाश कर रही है। उसे अंतिम बार २ जनवरी की सुबह मैनचेस्टर में देखा गया था। पुलिस के अनुसार गुरदीप ने एक नाइट क्लब से टैक्सी ली थी और हो सकता है कि इस टैक्सी ड्राइवर के पास उसके बारे में कोई अहम जानकारी हो।
पुलिस ने ये भी बताया है कि ये टैक्सी ड्राइवर गुरदीप को कहीं छोड़कर लगभग आठ मिनट में वापस इसी इलाके में लौट आया।
----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के आज प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम 'पब्लिक स्पीक' का विषय है : नर्सरी कक्षाओं में दाखिला।
यह कार्यक्रम एफ. एम. गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : ०११-२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
1400 HRS
9th January, 2012
THE HEADLINES:

  • Supreme Court grants interim bail to former Union Minister Sukhram in the 1993 telecom scam case; Upholds current bail condition for Rajesh Talwar in the Arushi Talwar murder case.
  • Empowered Committee of State Finance Ministers meets in Bhopal.
  • Pravasi Bhartiya Divas concludes in Jaipur this evening; President Mrs. Pratibha Devisingh Patil to present this years Pravasi Bhartiya Samman.
  • Cold wave continues in parts of North India; Snow hampers normal life in Kashmir valley and Himachal Pradesh.
  • Sensex in the red; Loses 13 points in afternoon trade; Rupee declines 14 paise to 52. 85 rupees against the dollar.
  • US warns Iran against any blocking of the Strait of Hormuz, the main route for oil exports from the Gulf.
||<<><> >||
The Supreme Court today granted interim bail to former Union Minister Sukh Ram, till January 16th, in the 1993 Telecom Scam case. The bench headed by Justice P Sathasivam also granted bail to former bureaucrat Runu Ghosh and businessman P Rama Rao, the co-accused in the case. On January 5th, the bench rejected their appeal against the Delhi High Court's order, convicting them in the scam.
Earlier on December 21st last year, the High Court had upheld the lower court's 2002 judgement, holding the three guilty. While Sukhram and Rama Rao were awarded a jail term of three years, Runu Ghosh was sentenced a two year imprisonment.
<><><>
The Supreme Court today upheld the current bail condition to Rajesh and Nupur Talwar by a lower court in the Aarushi Murder case. The Court has asked Talwar to appear before the trial court on February the 4th. The bench of Justices AK Ganguly and JS Khekhar, which had dismissed the couple's plea to quash the criminal proceedings, heard the petition for interim bail in the case. On January 6th, the Apex court had asked the dentist couple to face trial in the murder of their daughter, Aarushi.
<><><>
The Delhi High Court today issued notice to the Central Bureau of Investigation, CBI, seeking its response by March 13th, on the plea of Managing Director of Unitech Ltd. Sanjay Chandra, an accused in the 2G case. Earlier, Sanjay Chandra had moved the High Court against last year's October 22nd order, on framing of charges saying it was passed in a casual and perfunctory manner. The trial court had framed charges against Chandra under various provisions of the IPC and the Prevention of Corruption Act, with criminal conspiracy, cheating, and forgery.
<><><>
In Madhya Pradesh, a two-day meeting of the empowered committee of states' Finance Ministers began in Bhopal today. The issues related to the common interests of the states are being discussed in the meeting. Our correspondent reports that the committee will especially discuss the proposed imposition of service tax on the basis of negative lists of services. Compensation of losses being suffered by the states in the wake of reduction in the rates of sales tax by the Union Government and the tendency of VAT revenue during the year 2011-12 will also be reviewed. Finance, commercial tax and statistics ministers of about 10 states are attending the meeting.
<><><>
The 10th Pravasi Bhartiya Divas, PBD will conclude in Jaipur today. President Mrs. Pratibha Devisingh Patil will address the valedictory session and present this year's Pravasi Bhartiya Samman in the evening. The Prime Minister of Trinidad and Tobago Mrs. Kamla Prasad Bissessar is the chief Guest of this year's PBD.
More from our correspondent;
"Chief Ministers of Rajasthan, Gujarat, Kerala and Jharkhand elaborated various schemes and development programmes of their states. C.M. of Rajasthan Ashok Gehlot said that attachment of younger generation of overseas Indians with their motherland is more important than investment. He said that Rajasthan has a great potential in mining and solar energy sectors. Gehlot said that 4 solar parks are being established in the state.He said that to promote investors govt will introduce an act for development of infrastructure. Chief Minister of Jharkhand Mr. Arjun Munda invited Overseas Indian for investment in Knowledge city and organic Tusser industry. Chief Minister of Keral Mr Oommen Chandy said that Keral is getting its 22% of GDP from non resident keralites.He said that social security for the workors of keral is the priority of his govt and there is a potential of investment in tourism and nano technology sectors. Gujarat Chief Minister Mr. Narendra Modi also interacted with the NRIs, he said that global recession can be converted into an opportunity for investment in the country. Today during Pravasi Bhartiya Divas sessions on youth connectivity, gender issues and Gulf will also be organized. Anurag Vajpeyi,AIR NEWS,Jaipur."
In Bihar, Bhelpur, a non-de village in Buxar district is anxiously waiting for the arrival of its daughter of the soil, Prime Minister of Trinidad & Tobago Kamla Prasad- Bissessar. Mrs. Bissessar is arriving at her ancestral place in the village on Wednesday to meet her kith and kin. Our correspondent reports that ancestors of the Prime Minister of Trinidad & Tobago moved out from Bhelpur village 122 years ago.
"Excited over the visit , of the Prime Minister of Trinidad and Tobago the villagers constructed 4,500 feet long and 12 feet wide road in a record time of 48 hours only by putting in a massive joint effort. Villagers said that they did not want the daughter of their village to travel on the pot-holed road leading to the village . The villagers have also donated for buying chandi ka mukut to be presented the Trinidad PM as a momento. Locals and PMs family members have decided to present her a chunk of the soil of her village that she could carry back home. The population of Bhelpur village is about 1,200.The village is deprived of basic amenities like education ,electricity,drinking water and primary health centres. On July 18,1889 ancestors of Prime Minister Tinidad and Tobago Ram Lakhan Mishra of Bhelpur Village in Itarhi block of Buxar district boarded a Trinidad & Tobago- bound ship ,Volga from Kolkata.Eighteen of his 555 co- passengers on the ship died during the three-month journey . Mishra survived the trip to reach the republic after three months and made it his home.Krishna Kumar Lal/ Patna/AIR NEWS."
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has said that economic engagement between India and South Africa has demonstrated a robust platform for the world in the recent years. In his message to the South African President Jacob Zuma, Dr. Singh said that in a complex global economic scenario both the countries need to play a much larger role. Commerce Minister, Anand Sharma who is heading the Indian delegation to the Centenary celebrations of the African National Congress personally handed over the message to President Zuma in South Africa.
<><><>
In Uttar Pradesh, the Assembly elections process begins from 12th of this month with the notification for elections in the 55 constituencies spread over 10 districts. The districts are Sitapur, Baharaich, Shrawasti, Barabanki, Gonda, Balrampur, Siddharthnagar, Faizabad, Basti and Ambedkar Nagar. Polling will be held in these constituencies on 8th of next month. Our Lucknow correspondent reports that the Election Commission has rescheduled the dates of the first phase elections, February 4, in view of coincidence with Barawafat, the Prophet's birth anniversary. With the change in dates, now the February 4 phase in which in 60 constituencies of 10 district including Pilibhit, Rampur, Bareilly, Kheri, Shahjahanpur, Badaun, Moradabad, Bijnore, Bhim Nagar and Jyotiba Phule Nagar, has been deferred. Election Commission sources said that elections in these seats will likely be held in March first week.
Meanwhile the Election Commission has directed the concerned the District Election Officer to submit a report on covering of the each and every statue of elephant and BSP supremo Mayawati", built in the state with public money, in public places by the 11th of this month. The Commission has said that the expense for covering the statues will be borne by the local authorities under whose jurisdiction the various statues have been erected.
<><><>
In Manipur, campaigning for the state assembly elections has gained momentum with the filing of nomination papers by political leaders of various parties. Senior Congress leader and Chief Minister Okram Ibobi Singh filed his nomination paper today at Thoubal. Manipur People’s Party President Dr. Nimaichand Luwang also filed his nomination paper today at Thoubal. Meanwhile, security has been beefed up across the state in view of the militant threat to Congress Party and its nominees.
A training programme for museum professionals and scholars was kicked off in New Delhi. Inaugurating the programme, Culture Minister Kumari Selja said that it will provide a strong foundation for the development of the country’s museums in the 21st century. She added that government is taking the assistance of the British Museum for this training programme to impart innovative planning, management and technology skills. The Minister said that government is taking effective measures to take the museums at a higher level.
<><><>
National Commission for Protection of Child Right, NCPCR, has asked the state governments to propose a system called Shiksha Samvad for holding regular dialogues between government officials and civil society on the implementation of the Right to Education Act. In a letter, the commission which is monitoring the Act, asked the state governments to institutionalize the system for regular reviews of the act. This will enable the local administration to keep a close watch on how the implementation of the Act is proceeding at the ground level. It will also allow the people to seek speedy redressal by raising the issues directly with the government officials..
<><><>
Conceding that there is an alarming rise in the rate of road accidents in the country, the government today asserted that a multi-pronged strategy is being put in place to stop this serious trend. At present, India has the highest rate of road accidents across the world. In an exclusive interview to All India Radio, Joint Secretary in the Ministry of Road Transport and Highways Nitin R. Gokran said that a stringent law is being brought to punish those responsible for violating the traffic rules. He said a Bill will be introduced in the Budget Session of Parliament. Mr. Gokran said that widening the road network and better education to people about road safety are some other important measures apart from standardizing licensing procedure to reduce the number of fatelities in the accidents.
Our correspondent reports that over one lakh people were killed in road accidents in 2009 according to WHO's global status report on the subject. The full interview can be heard in the Spotlight programme from 9.15 P.M. FM Gold and Rajdhani onwards. The interview in Hindi will be available on Inderprastha channel from 7.35 P.M.
<><><>
In Kerala, the district authorities in Idukki today launched a counselling programme in schools to mitigate the mental distress caused by the Mullaperiyar issue among students. Several children living in the downstream areas of the dam are reportedly undergoing anxiety, sleep disorders and nightmares. A report from our Kochi Correspondent:
"The Mullaperiyar issue has generated a distressing negative sensation among students, induced by the possible collapse of the 116 year old dam. The counselling programme, focussing on High School and Higher Secondary School students is aimed to help the students overcome the mental trauma. The two month long programme involves assessing the problems by distributing scientifically perpared questionnaire and sensitising the children. They will also be provided individual and group counselling. The programme will be implemented in 50 schools in the district, covering nearly 7000 children. The services of student 13 also counsellors have been enlisted for this purpose from the State Social Welfare Department . A disaster management committee will be formed in each school and a school evacuation plan will also be worked out as part of the programme."Raj Mohan, Kochi,AIR NEWS"
<><><>
In Kerala, Mullapperiyar Dam Cell Chairman and other senior engineers will be visiting the dam today to assess the ongoing surkhi sample procurement from the structure to assess its safety. Dr. V.T. Desai, expert from Central Water Power Research Station is also scheduled to reach the dam to monitor the drilling process. The ongoing sample collection is based on the direction of the empowered committee appointed by the Supreme Court.
Meanwhile, the opposition LDF held a meeting in Thiruvananthapuram to discuss mullappeiyar dam safety issue. In Idukki the ongoing agitation and satyagraha demanding the construction of a new dam is getting intensified.
<><><>
Several Parts of North India continues to reel under severe cold wave. Our Srinagar Correspondent reports that people are facing hardship due to snapping of power-lines, closure of the national highway and frozen taps.
In Himachal Pradesh, many parts of the state continue to recieve snow on the 5 th day today. It is snowing in manali and dalhousuie, whereas there is a bright sun shine in the capital shimla after it received fresh snow last night. More from our correspondent.
"Most of towns including Shimla, Manali, Chamba and Dalhousie have been plunged into darkness due to snapping of transmission lines. Even the supply of water had been affected. Chief Minister Mr. Prem Kumar Dhumal had to cancel his visit to Manali from state capital Shimla due to inclement weather. While Shimla saw a moderate spell of snowfall early Monday, its upper areas like Narkanda, Jubbal, Kotkhai and Khada Pathar experienced heavy snowfall. Manali too received moderate snow and it’s still snowing there . Incessant snow also hampered vehicular traffic on the highways in Shimla, Kinnaur, Chamba and Kullu districts. "The entire belt in Kinnaur, Lahaul and Spiti, Kullu and Chamba district witnessed moderate to heavy snowfall during the past 24 hours, Meteorological department's forecast said the western disturbances storm systems originating form Caspian Sea in the Central Asia and moving across the Afghanistan-Pakistan region-would start withdrawing from today." Nadini Mittal,AIR News, Shimla.
In National Capital, Delhiites today witnessed fog in the morning with the biting chilly winds. The minimum temperature was recorded at 8.4 degree celsius, one degree above the normal, while the maximum yesterday settled at 18 degree celsius ,three notches below the normal. For tomorrow, the weathermen forecast, fog in the morning and clear sky during the day. The minimum temperature will be around 7 degrees celsius while the maximum will be around 17 degrees celsius today.
<><><>
In Uttarakhand, snowfall in higher reaches and rains in lower parts of the State overnight have caused road blocks, power and communication network disruptions and accidents in various parts. In Almora district, a vehicle reportedly carrying political workers for nominations from Sult to Ranikhet, skidded off the slippery road. One person was feared killed in the accident, the details of which were still awaited.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 56 points, 15,759 in opening trade, this morning, on fresh selling by investors, amid domestic growth concerns and weak regional bourses. Later, after falling as much as 171 points at one stage, the Sensex retrieved some of the lost ground, to stand 56 points, or 0.4 percent in negative territory, at 15,793 in afternoon trade, a short while ago. <><><>
The rupee declined by 14 paise to 52. 85 rupees against the dollar in morning trade today. The fall was due to a good dollar demand from banks and importers, amid a weak trend in the domestic equity market. In the previous session on Friday, the domestic currency had notched up a gain of 27 paise to close at a nearly two-week high of 52 rupees 72 paise against the dollar.
<><><>
Oil prices were down in Asian trade today. New York's main contract, West Texas Intermediate for delivery in February was down 49 cents to 101 dollars and 07 cents in morning trade, while Brent North Sea crude for February delivery declined 11 cents to 112 dollars 95 cents.
<><><>
The American Defence Secretary, Leon Panetta has again warned Iran against any attempt to block the Strait of Hormuz, the main route for oil exports from the Gulf. In an interview on US television, he said it would be a redline that Washington will not tolerate. Iran has threatened to cut off the waterway if sanctions are imposed on its oil exports because of its nuclear ambitions. The top US military officer, the Chairman of the Joint Chiefs of Staff General Martin Dempsey acknowledged that Iran has the ability to close the route for a short time.
<><><>
Trade unions in Nigeria are preparing for a general strike today over the removal by the government of a fuel subsidy. The price of fuel has doubled since the measures came into effect on the first of this month sparking wide spread protests. The government has shown no sign of changing course. It says the eight billion dollars of subsidy will be better spent on badly needed health care, education and infrastructure.
<><><>
The French President Nicholas Sarkozy is meeting the German Chancellor Angela Merkel in Berlin today for talks on the Euro zone debt crisis. The two leaders will consider measures to boost economic growth and create jobs. On the agenda today is the tax of a new euro zone treaty to enforce greater budgetary discipline for those countries using the single currency. Tax on financial transactions will also come up for discussions between the two leaders.
<><><>
The country's Gross Domestic Product is expected to touch 2.5 trillion US dollars by 2021 from the current level of around one trillion US dollars. The per capita income is also expected to double from the present level of 900 US dollars to 1800 US dollars by 2021. These are the findings of the latest study by the PHD Chamber of Commerce. The study concludes that while the economy is expected to grow at 7.4 to 7.7 percent in the current fiscal, the GDP is expected to achieve a growth rate of 9.3 percent in the next ten years. Yesterday while addressing the Pravasi Bhartiya Diwas in Jaipur, Prime Minister Dr. Manmohan Singh had also expressed confidence that despite constrains India will return to a sustained growth path of 9 to 10 per cent.
<><><>
In Kerala, the holy shrine of Lord Ayyappa in Sabarimala is witnessing unprecedented rush of pilgrims. The most auspicious Makaravilakku/Makarasankranti will be celebrated on 15th of this month. A report;
In Sabarimala, just another five days to go for the holy Makarajyothi darshan and makaravilakku festival devotees from across the country are thronging the secular shrine in large numbers. Never before security is in place keeping in mind last year' pullumedu trajedy. For the holy darshan of Lord Ayyappa devotees have to stand in queue upto eight hours. Close to one lakh devotees get darshan every day and virtual queue system through internet booking takes care of about 16, 000 devotess. So far the revenue this year has crossed 135 crore rupees in Sabarimala.Ram Krishna Pillai,T'puram,AIR NEWS.
<><><>
Devotees are taking a holy dip at sangam in Allahabad since morning on the occasion of first bathing of magh month Paush Purnima today. In the midst of severe cold and cloudy weather since morning thousands of devotees are reaching sangam area for the holy dip. Elaborate administrative and security arrangements have been made on this occasion .Boats are also not allowed today at sangam due to safety and security reasons. Fourteen companies of PAC and about two hundred special water police have been deployed at sangam area for pilgrim’s security.
(Voice Cast-SANJAY PRATAP)
"With the paush purnima bathing the famous magh mela of Allahabad has also begin. After taking a holy bath at the sangam and other Ghats of the Ganga devotees are also conducting special ceremonies at the bank of holy rivers. Special worships are being organised on the occasion of Paush Purnima . a large number of Kalpwasis have also began their month long stay at this holy place with an early morning dip and worship. In the religious camps devotional programmes are being organised for the visiting pilgrims. But improper arrangements of bonfires are creating a problem for people in this cold condition. Sanjay Pratap Singh, Allahabad, AIR NEWS.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme will bring you a discussion tonight on "Admission in Nursery Classes."
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444.
This programme is also available on Doordarshan DTH.


No comments:

Post a Comment