Loading

19 February 2012

समाचार News 18.02.2012

18-02-2012
१४३०
मुख्य समाचार :
  • गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा- देश की सुरक्षा केन्द्र और राज्यों की साझा जिम्मेदारी।
  • सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा- सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में जनता की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए २४० और सामुदायिक रेडियो स्टेशन खोले जा रहे हैं।  
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के कल चौथे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी।
  • रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भू-स्खलन में छह लोगों की मौत।
  • भारतीय मूल के वैज्ञानिक कमल बावा को उत्कृष्ट सतत वैश्विक कार्य के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार।
  • लंदन ओलम्पिक के लिए हॉकी के क्वालीफाइंग मैच आज दोपहर बाद से नई दिल्ली में शुरु।
----
गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा है कि देश की सुरक्षा केन्द्र और राज्यों की साझा जिम्मेदारी है। कोलकाता से ५० किलोमीटर दूर बादू में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड केन्द्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान ने केन्द्र और राज्यों की अलग-अलग जिम्मेदारियां तय की हैं। 

देश की सुरक्षा केन्द्र और राज्य सरकारों की साझा जिम्मेदारी है। भारतीय संविधान की धारा ३५५ के अनुसार कानून और व्यवस्था तथा पुलिस की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को सौंपी गई हैं। वहीं विदेशी हमलों और आतंरिक गड़बडियों से निपटने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार को दी है।
गृहमंत्री ने कहा है कि आतंकवाद, उग्रवाद और विद्रोही गतिविधियों को समाप्त करने के लिए राज्यों के साथ काम करने की उन पर जिम्मेदारी है। श्री चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्र राज्यों के साथ इस आधार पर कोई भेदभाव नहीं करता कि वहां किस राजनीतिक दल की सरकार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र पश्चिम बंगाल में पूर्ववर्ती सरकार के साथ भी तालमेल से काम कर रहा था और नई सरकार के साथ भी वह ऐसा ही कर रहा है। उन्होंने कहा कि जंगलमहल इलाके में नक्सली गतिविधियों को काफी नियंत्रित किया गया है और राज्य में कानून व्यवस्था की कुल स्थिति में सुधार हुआ है।
गृह मंत्री का यह बयान राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र बनाने की केन्द्र की योजना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कुछ राज्यों के विरोध के संदर्भ में महत्वपूर्ण है।  सुश्री बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी यूपीए सरकार में दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी है।
----
केन्द्र ने सामुदायिक रेडियो स्टेशनों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने का फैसला किया है ताकि सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। नई दिल्ली में आकाशवाणी से विशेष भेंट में सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि दो वर्ष पहले देश में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों की संख्या लगभग ३० थी जो इस समय १३५ हो गई है।

आज १३५ कम्युनिटी रेडियो स्टेशन जो चल रहे हैं वो एक्सेस स्टोरी का प्र्रतीक है और मुझे लगता है दो ढाई सौ और पाइपलाइन में है, जो जल्द ही उनकी इजाजते अलग अलग जगह से आ जाएंगी। तो आप खुद अंदाजा लगाइये कि एनजीओ, युनिवर्सिटी ऑल क्लेटिव लोगों के कोऑपरेटिव, जो ये चलाएंगे और सरकार की तरफ से हमने ये फैसला किया है, इनको कुछ एडवर्डटाइमेंट  की संख्या बढ़ाने के लिए सो डैट दे बीकम ससटेनेबल।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा कि रेडियो लोगों तक पहुंचने का एक सशक्त माध्यम है जिससे सरकार की कल्याण योजनाओं का लाभ काफी बड़ी जनसंख्या को मिल सकता है।

ज्यादातर कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों से संबंधित हैं, यूपीए सरकार के, किसानों को कृृषि मे नये तरीके अपनाने के लिए जो जानकारी देने की बात होती है। तो यह बिल्कुल लोगों  तक पहुंच जाता है और अगर किसी किसान के मन में कोई प्रश्न है वह भी अपना टेलीफोन कर अपना प्रश्न पूछ सकता है तो तुरंत जवाब भी मिल सकता है। तो मैं समझती हूं कि इससे  अच्छा तरीका  अभी मेरे ध्यान में अभी और कोई नहीं है। जहां एक इंटरएक्टिव प्रोसेस से सरकार के बनाये हुए महत्वपूर्ण कार्यक्रम लोगों तक पहुंचे।
 श्रीमती अंबिका सोनी ने कहा कि तीन दिन की कार्यशाला से लोगों तक रेडियो संचार को सशक्त बनाने के बारे में खुलकर विचार विमर्श होगा। कार्यशाला की अध्यक्षता सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुप्रिया साहू करेंगी।
----
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कल राज्य में चौथे चरण का मतदान होगा। लखन+ऊ, बुंदेलखंड और मध्य उत्तरप्रदेश में फैले ११ जिलों की ५६ सीटों पर कल मतदान होगा।  कुल ९१ महिलाओं समेत  ९ ६ ७ उम्मीदवारों चुनाव मैदान में है।
एक करोड़ ७२ लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के व्यापक प्रबंध किये है। सामान्य और पुलिस प्रेक्षक मतदान प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। बुंदेलखंड इलाके में हैलीकॉप्टरों से निगरानी रखी जाएगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए १९ हजार इलैक्ट्रोनिक्स मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
लखनऊ में सबसे अधिक २११ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। छत्रपति साहू जी महाराज नगर  की २ सीटों के लिए केवल २७ उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मतदान के इस चरण में कई प्रमुख उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा।
 
इस चरण के चुनाव का महत्व इसलिए ज्यादा है क्योंकि कई नामीग्रामी राजनीतिक हस्तियों के चुनावी भाग्य का फैसला इससे होगा। चुनाव आयोग अपनी अंतिम दौर की तैयारियों में जुटा हुआ है। चम्बल की बीहड़ों से लगने वाले इलाकों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये हैं। अराजेक तत्वों की आवाजाही रोकने के लिए मध्यप्रदेश से लगने वाली सीमा को आज शाम सील कर दिया जाएगा। आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश में भी लगा है। दूसरी तरफ उम्मीदवार अब घर घर जाकर समर्थन जुटा रहे हैं। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
पांचवें और छठे चरण में कुल ११७ सीटों के लिए २३ फरवरी और ं२८ फरवरी को वोट डाले जाएंगे। कल कानपुर चुनावी रैलियों का केन्द्र रहा, जहां बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, के शीर्ष नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। पेश है हमारे संवाददाता की कानपुर निर्वाचन क्षेत्र पर विशेष रिपोर्ट-

कानपुर नगर जिले के १० विधानसभा क्षेत्रों में कुल २१६ उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने सभी क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  और बहुजन समाज पार्टी ने तीन-तीन जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने दो दो सीटें जीतीं थी। विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की वजह से दो नये क्षेत्र बने हैं, जबकि अधिकांश क्षेत्रों के राजनीति समीकरणों में भी बदलाव आया है। इससे कई  वर्तमान विधायकों सहित विभिन्न उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्र बदल लिये हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी कई क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार बदल दिये हैं। थाटमपुर, कानपुर कैन और किदवई नगर क्षेत्रों में लोकदलों के प्रमुख उम्मीदवार नये चेहरे हैं। जिले के अधिकांश मौजूदा विधायक इस चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी प्रमुख दलों ने इस जिले में सघन प्रचार अभियान चलाया है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता लाल कृष्ण आडवाणी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती कई वरिष्ठ नेताओं ने मतदाताओं को  आकर्षित करने के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित किया है।  -सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार कानपुर।
निर्वाचन आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने बताया कि दूसरे और तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत कम होना चिंता की बात नहीं है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि बाकी चार चरणों के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। राज्य में आठ फरवरी और तीन मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। छह मार्च को मतगणना होगी। राज्य विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल २० मई को पूरा होना है।       
----
उधर, गोवा विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार  मतदाताओं को लुभाने के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। गोवा में तीन मार्च को मतदान होना है। नौ महिलाओं सहित दो सौ पन्द्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। प्रमुख राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता राज्य में चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे है। राज्य में निर्वाचन आयोग ने पहली बार मतदान निगरानी प्रणाली लागू की है।
----
केरल में कोच्ची में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की आज बैठक में निर्वाचन आयोग से पिरावोम विधानसभा सीट का उपचुनाव अगले महीने की १७ तारीख को कराने का अनुरोध किया गया। निर्वाचन आयोग ने रविवार १८ तारीख को मतदान निर्धारित किया है।
----
देशभर में साक्षर भारत यात्रा अभियान शुरू हो गया है। नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने आज इसकी शुरूआत की। इसमें प्रौढ़ साक्षरता, विशेष रूप से महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों को साक्षर बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि इसके जरिए सरकार शिक्षा के बारे में लोगों से सीधे संवाद स्थापित कर सकेगी। उन्होंने समावेशी विकास और देश के विकास में भागीदारी के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह अभियान देश के विभिन्न भागों में चलाया जाएगा जिनमें नक्सल प्रभावित बिहार के गया, जमुई और  रोहतास शामिल हैं। साक्षर भारत यात्रा मणिपुर के सेनापति और जम्मू कश्मीर में अनंतनाग सहित दूरदराज के इलाकों में भी जाएगी। इस अभियान में २२ राज्यों के १८० जिलों में एक हजार खंडों की १६ हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा।
----
जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले में आज सुबह चट्टान खिसकने की  घटना में चार महिलाएं और एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई। दस यात्रियों को ले जा रही एक वैन रामसो के पास खूनी नाले पर चट्टान खिसकने के कारण दब गई। घायल सभी चार लोगों को पहले रामबन के जिला अस्पताल लाया गया। बाद में उन्हें शेरे कश्मीर अस्पताल सौरा भेज दिया गया।
----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव, सेबी के अध्यक्ष यू के सिन्हा और इरडा के अध्यक्ष जे हरि नारायण सहित प्रमुख आर्थिक नियामक संस्थाओं के अध्यक्षों के साथ देश के वित्तीय क्षेत्र के बारे में नई दिल्ली में विचार विमर्श किया। सभी नियामक संस्थाएं वित्तीय स्थिरता विकास परिषद की सदस्य हैं। वित्त मंत्री ने बजट पूर्व विचार विमर्श के लिए यह बैठक बुलाई थी। बैठक में देश की अर्थव्यवस्था पर विचार किया गया और आगामी बजट के बारे में सुझाव दिए गए। देश में निवेश के माहौल में सुधार के लिए भी सुझाव दिए गए।
----
केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी ने कहा है कि राज्य सरकार बुधवार को कोल्लम जिले में नींदकारा के तट के निकट इटली के जहाज से हुई गोलीबारी में मारे गये दो मछुआरों के मामले को गंभीरता से ले रही है। कोच्ची में आज संवाददाता सम्मेलन में ओम्मन चांडी ने इस घटना को नृशंस हत्या बताते हुए कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कडी कानूनी कारर्वाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने केन्द्र के कड़े कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि इस मामले पर राज्य सरकार, केन्द्र के साथ सम्पर्क में है।
----
स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि भारत ने पिछले एक वर्ष के दौरान देश को पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। देश में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है। श्री आजाद ने कहा कि देश ने पोलियो से मुकाबला करने में इतिहास रचा है। स्वास्थ्य मंत्री राष्ट्रपति भवन में २०१२ के राष्ट्रीय पोलियो दौर की शुरूआत के अवसर पर बोल रहे थे। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने इस अवसर पर आठ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इसकी शुरूआत की।
----
असम सरकार ने संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सहयोग से राष्ट्रीय वानिकी कार्यक्रम को लागू करने में सफलता हासिल की है। राज्य के प्रमुख वन संरक्षक और योजना के नोडल अधिकारी एम.एम शर्मा ने बताया है कि केन्द्र सरकार के सहयोग और जन भागीदारी से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक किया जा सका। हमारे संवाददाता ने बताया है कि असम ने राष्ट्रीय वानिकी कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछले आठ वर्षो में ४७ लाख से अधिक कार्य दिवस के अवसर पैदा किये गये।

वन रोपण कार्यक्रम के तहत वन आवरण में वृद्धि और स्थानीय लोगों की जरूरतों को पूरा करना है। इसके तहत अवकृत वन भूमि , जंगल, राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य और दूसरे संरक्षित क्षेत्रों के संरक्षण  और संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में पांच राष्ट्रीय उद्यान और १८ अभयारण्य हैंं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार असम में ३५ प्रतिशत वन क्षेत्र है। इस कार्यक्रम को सही तरह से लागू करने के लिए  प्रदेश ने ३० वन अधिकरण के तहत एक हजार  ४३ संयुक्त वन प्रबंधन समिति बनाये गये है। समिति द्वारा सडकों के निर्माण, सामुदायिक हाल, वृक्षारोपण, पानी की आपूर्ति जैसे काम किये जाते हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।
----
भारतीय मूल के जीव वैज्ञानिक डॉक्टर कमल बावा को वैश्विक सतत विकास की दिशा में विज्ञान के क्षेत्र में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पहले अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। डॉक्टर बावा बोस्टन के मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान के प्रोफेसर है। उन्हें यह पुरस्कार रॉयल नॉर्वेजियन सोसाइटी ऑफ साइंस एण्ड लेटर्स की ओर से १७ अप्रैल को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार इस वर्ष से शुरू किया जा रहा है और हर दो वर्ष में दिया जाएगा।
----
अमरीका ने कहा है कि वह मालदीव में राजनीतिक गतिरोध के समाधान के लिए भारत से सम्पर्क बनाये हुये है। वाशिंगटन में विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शांति बनाये रखने की दिशा में वह सभी प्रयासों का स्वागत करता है। उन्होंने मालदीव में सभी पक्षों की ओर से शांतिपूर्ण रास्ता तलाशने के प्रयासों का स्वागत किया और कहा कि अमरीकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशिया के सहायक मंत्री रॉबर्ट ब्लैक और भारत के विदेश विभाग के अधिकारी इस मामले  पर मिलकर कार्य कर रहे है।
----
ईरान के खिलाफ प्रतिबंध अभियान एक कदम और आगे बढ़ गया है। बेल्जियम की वर्ल्डवाइड इंटर बैंक फाइनेंशिएल टेलीकॉम्युनिकेशन -स्विफ्‌ट ने एक बयान में कहा है कि वह ईरान के वित्तीय संस्थानों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने को तैयार है। इससे ईरान के वित्तीय संस्थानों पर व्यापक असर पड़ने की आशंका है। अगर स्विफ्‌ट ईरान के केन्द्रीय बैंक सहित उसके अन्य बैंकों को अपने नेटवर्क से हटा देता है तो ईरान की पूरी बैंकिंग व्यवस्था चरमरा जाएगी। ईरान ने अभी तक स्विफ्‌ट की घोषणा पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
----
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन मैरी एश्टन ने कहा है कि ईरान परमाणु वार्ता शुरू करने पर राजी हो सकता है, लेकिन उन्होंने कहा कि वार्ता से कुछ सार्थक निष्कर्ष निकलने चाहिए। वाशिंगटन में अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही। ईरान के मुख्य परमाणु वार्ताकार सईद जलीली ने १४ फरवरी को कैथलीन मैरी एश्टन को पत्र लिखा था। श्री जलीली ने कहा है कि अगर छह देश ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु विकास के अधिकार का सम्मान करेंगे तो ईरान जल्द से जल्द वार्ता के लिए राजी हो सकता है।
----
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बर्डलू वायरस के नये अनुसंधान को प्रकाशित करने से रोकने के स्वैच्छिक निर्णय का आदेश दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता व्यक्त की है कि आतंकवादी बर्डलू वायरस का इस्तेमाल जैविक हथियार बनाने में इस्तेमाल कर सकते है। चिकित्सा और जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बैठक में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि अनुसंधान कार्य को सभी संभावित खतरों के पूर्वानुमान लगाने के बाद ही पूर्ण रूप से प्रकाशित किया जाना चाहिए।
----
पाकिस्तान में पाराचिनार में कल शाम हुए विस्फोट में छह और घायलों की मौत होने से मरने वालों की संख्या ३६ हो गई है। विस्फोट में पचास से अधिक लोग घायल हुए थे। मृतकों का अंतिम संस्कार आज किया जा रहा है। पाकिस्तानी तालिबान से अलग हुए गुट के नेता फजल सईद ने कहा है कि उसने इस हमले को अंजाम दिया है।       
----
पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को पकड़ने के लिए सीआईए के तलाशी अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान के एक डाक्टर शकील अफरीदी को अमरीका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए चुना गया है। डॉक्टर शकील अफरीदी को अमरीकी नागरिकता और संसद के स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।
----
अमरीका की पुलिस ने वाशिंगटन में अमरीकी संसद के निकट आत्मघाती बम हमले की योजना बनाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरतार किया है। २९ वर्ष का यह व्यक्ति मोरक्को का है और अमरीका में अवैध रूप से रह रहा था। एफबीआई और अमरीकी पुलिस के अनुसार कई सप्ताह से उस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी।
----
लंदन ओलिम्पिक के लिए हॉकी के क्वालीफाइंग मैच नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज दोपहर बाद शुरू हो रहें हैं। आठ बार की ओलिम्पिक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम का पहला मुकाबला सिंगापुर से रात आठ बजे होगा। भारत, कनाडा, फ्रांस, पौलेंड, सिंगापुर और इटली एक ही पूल में हैं।

भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला मैच आज शाम छह बजे उक्रेन से होगा। भारत, दक्षिण अफ्रीका, इटली, कनाडा और पौलेंड की महिला हॉकी टीमें एक ही पूल में हैं।
----
ब्रिस्बेन में  एक दिवसीय त्रिकोणीय क्रिकेट श्रंखला में कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा। आकाशवाणी से मैच का आंखों देखा हाल सवेरे साढ़े आठ बजे से राजधानी और एफ एम गोल्ड चैनल से प्रसारित किया जायगा। भारत दस अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के नौ अंक हैं, श्री लंका सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
----
विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजा+रेंका और अमेरिकी ओपन चैम्पियन सामंता स्टोसुर कतर ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। कल दोहा में अज+ारेंका ने बेल्जियम की येनिना विक्कीमेयर को छह-शून्य, छह-चार से हराया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में स्टोसुर ने कड़े मुकाबले में मोनिका निकोलेस्कु को छह-दो, दो-छह और छह-तीन से हराया।

1400 HRS
18th February, 2012
THE HEADLINES:
  • Home Minister P Chidambaram says security of the country is a joint responsibility of the centre and the states.
  • Two hundred forty more radio stations being set up to boost participatory communication on flagship programmes, says Information and Broadcasting Minister Ambika Soni. 
  • Stage set for fourth phase of polling in 56 assembly constituencies tomorrow in Uttar Pradesh.
  • Six persons killed in landslides on Jammu-Srinagar National Highway in Ramban district.        
  • India born scientist Kamal Bawa bags the world's first international award for outstanding scientific work that promotes sustainable development.
  • In sports, Hockey qualifier rounds for London Olympics begin in New Delhi this afternoon.
<><><>
Allaying the fears of some states on setting up National Counter-Terrorism Centre, NCTC, the Home Minister P. Chidambaram has said the security is a joint responsibility of the centre and states.
Speaking at the inauguration of an NSG hub at Badu near Kolkata, without referring to NCTC controversy, he said, the Constitution of India assigns law and order to the state government and also the centre to protect the country against external aggression or internal disturbance.
The security of the country is a shared responsibility. It is a responsibility that they share by the central government and the state government. The constitution of India which assignees Law and Order and police to the state governments has also assigned responsibility protecting every part of India from external aggression or internal disturbance under the article 355 of the constitution.
Mr. Chidambaram said the centre has a responsibility to work with the states to quell terror, any militancy or rebellion and made it clear that it did not discriminate between states on the basis of political parties that ruled governments there.
The government of India is very happy to work with the state governments. We are working with governments of different political parties and we make no distinction among the political parties.
Reaching out to West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, he said the situation in Junglemahal created by the naxalites has been substantially controlled by the new government and the overall situation has considerably improved. Ms. Mamta Banerjee is among half a dozen Chief Ministers who have opposed setting up of a National Counter-Terrorism Centre.
<><><>
Two hundred forty more community radio stations are in the pipeline as the government is keen to boost participatory communication on flagship programmes. In an exclusive interview to AIR in New Delhi, the Union Minister of Information and Broadcasting Mrs. Ambika Soni said, 135 such stations are already operational.  
135 community radio stations are working and about 240 are in the pipeline. Now they are waiting in our ministry for various clearances. The ministry has decided to give it the maximum boost and impetus that we can because this is one of the best way running community radio stations to get to the people.
The Information and Broadcasting Minister said that all efforts should be made to ensure the information about  development programs reach the people.
<><><>
The President Mrs Pratibha Devisingh Patil has launched a nationwide mobilization campaign Saakshar Bharat Yatra to promote adult literacy with a special focus on women and weaker sections of the society. The campaign was flagged off by Mrs. Patil in New Delhi today.
Speaking at the Flagging Off function Minister for Human Resource Development Mr Kapil Sibal said through this campaign government is able to communicate with people about the Education. He stressed the need to empower the women to achieve the inclusive growth and participation in the development of the country.
I considered literacy to be key instrument for emancipation and empowerment of the women to achieve inclusive growth and participation development. Government have launched several scheme of programmes.
<><><>
In Uttar Pradesh, the stage is set for fourth phase of assembly elections tomorrow. Polling will take place from seven a.m. to five p.m. 967 candidates, including 91 women are in the fray for this phase.
More than 18,600 polling stations are being set up for over 1 crore 74 lakh voters. Eleven districts are going to polls to elect 56 representatives. Our correspondent reports, elaborate Security arrangements have been made for free, fair and peaceful polling.
(V/C SALMAN HAIDER)
The election assumes significance as the political fortune of several politicians is at stake. These include former state BJP president and Rajyasabha Member Kalraj Mishra, Congress State Legislative Party Leader Pramod Tiwari, State Congress President Rita Bahuguna Joshi, and Louis Khursheed, wife of Union Minister Salman Khursheed. The election commission is ironing out last minute hurdles while elaborate security arrangements have been made in the ravines of Bundelkhand for fearless polling. The adjoining border of Madhya Pradesh will be sealed this evening to check any possible infiltration of miscreants. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur.
The ruling BSP, Congress, Bharatiya Janata Party and Samajwadi Party have fielded their candidates in most of the constituencies.
Campaigning for the rest of the phases in Uttar Pradesh is in full swing. We bring you a profile of Kanpur.
(V/C SUNIL SHUKLA)
In Kanpur Nagar district, a total of 216 candidates are in fray for 10 seats. In last assembly elections BJP and BSP had won three seats each while two each had gone in favour of Samajwadi Party and Congress. Due to delimitation of constituencies two new segments have emerged and political equations in most of the segments have been changed and it has forced several candidates including sitting MLAs to change their constituencies. In many segments major political parties have changed their candidates in this election. In Ghatampur, Kanpur Cantt and Kidwai Nagar constituencies' candidates from Congress, BJP, BSP and SP are new. Most of the sitting MLAs are trying their luck in this elections also. All political parties have conducted intensive campaigning in the district and several senior most leaders from all major political parties have addressed election rallies in the district to woo the voters. Sunil Shukla, AIR News Kanpur.
In Goa, electioneering is gradually picking up with candidates of various political parties as well as independents mainly concentrating on door to door campaign to persuade the voters for ensuing assembly polls. The state is going for polls on March 3.
<><><>
The High level safety review committee constituted for the ministry of Railways  has recommended many measures to prevent rail accidents. The committee headed by Dr Anil Kakodkar, former Atomic Energy Commission chairman and former  managing director of Delhi Metro Rail corporation E Sreedharan one of its advisors, has suggested that there should be an independent body like Railway Safety Authority under the government with chairman and experts from outside. It recommended a robust and powerful Safety Architecture to have a safety oversight on the operational mode of Railways.
The committee today presented its report to the Railway Minister Dinesh Trivedi. The committee has suggested elimination of both manned and unmanned level crossings. Kakodkar said if all the recommendations will be accepted there will be a total financial implication of one lakh crore rupees in five years.
Speaking on the occasion, Railway Minister Dinesh Trivedi said Railway's constant endeavor is to upgrade its infrastructure for meeting the safety requirement for handling the exponential growth of traffic. He said there is a great need to modernise railways to address the safety aspect of it.
Today the basis is safety and modernisation. I have always said that Indian railway has outlived its utility up to now. The time has come that there has to be paradam shift. There is a great need to modernise and if you do not modernise than we will not be able to address the safety aspect of it.
<><><>
The CBI has stressed the need for cooperation with international law enforcement agencies to trace and recover illegal wealth stashed abroad. Speaking at concluding of the first Interpol global programme on anti- corruption and asset recovery in New Delhi, CBI Director A P Singh said in today's globalised context, effective international cooperation in essential for fighting corruption that transcends international boundaries. He said global cooperation will provide speed and efficiency in confiscation of blackmoney and prosecution of criminals.
<><><>
India and other developing countries have contributed more to counter the ill effects of climate change. Stating this in Chennai, Environment Minister Jayanthi Natarajan  slammed US and other Western nations for continuing to cause pollution despite their commitments. She said, US and West Asian countries continue to increase pollution, without an apology or feeling. She said they are not in anyway burdened by the kind of pollution that they are bringing about.
She was speaking after inaugurating a Business Ethics conference organised by Loyola Institute of Business Administration yesterday. She was also referring to a Stockholm Institute's study that found developing countries actually contributing far more to counter the effects of climate change than any developed country. She said, India is doing a huge amount of work through its National Action Plan on Climate Change.
<><><>
Six persons including four women and a child were killed in a landslide in Ramban district of Jammu and Kashmir this morning. The incident took place when a van, carrying ten passengers, on its way from Jammu to Srinagar got dumped under a landslide at khooni naala near Ramsoo. All four injured who were first shifted to the district Hospital Ramban, have been further referred to Sher-i-kashmir hospital Soura. Details are awaited.
<><><>
Assam Government has achieved success in the implementation of National Afforestation Programme, NAP, through Joint Forest Management Committee, JFMC. NAP is a major forestry programme of the Central Government in which a Afforestation and other related activities are be implemented through public participation. Under this programme, over 47 lakh men-days were generated in the last eight years in Assam. More from our correspondent;
(V/C MANAS PRATIM SARMA)
The afforestation programme aims at increasing forest cover and meeting the needs of the locals. Special attention is being given to the regeneration of degraded forest areas and lands adjoining to forest, national parks, sanctuaries and other protected areas. In a bid to implement the programme properly, forest department has set up 1043 Joint Forest Management Committees under 30 Forest Development Agency. Activities like construction of roads and community hall, plantation, water supply are being carried out by the JFMC. Local people are engaged to carry out these works, thus creating employment opportunity under it. Also, all the benefits derived from the non-timber forest produce are being shared with local people. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati.
<><><>
Union Health Minister Ghulam Nabi Azad today said India has achieved a remarkable feat as in the last one year the country has remained completely free from polio without witnessing even a single case. Mr Azad said country  is making history in its fight against polio. He was speaking at the launch of National Polio Round  for 2012 at Rashtrapati Bhavan today. The President Pratibha Devisingh Patil administered polio vaccine drops to eight children on the occasion.
<><><>
On to International News; India-born biologist Kamal Bawa has bagged the world's first international award for outstanding scientific work that promotes sustainable development globally. Dr Bawa, distinguished Professor of Biology at the University of Massachusetts in Boston, will receive the Gunnerus Sustainability Award from the Royal Norwegian Society of Sciences and Letters at a function in Trondheim, on April 17.
Dr. Bawa is most noted for his pioneering work on population biology in rainforest areas. The Gunnerus award is the first major international prize for outstanding scientific work that promotes sustainable development globally, and will be awarded every two years starting this year.
<><><>
The US has said, it is working closely with India in resolving the political impasse in the Maldives. State Department spokesperson Victoria Nuland told reporters in Washington that it welcomes the efforts of all sides to find a peaceful way forward. The US also welcomes the ongoing dialogue among Maldivians regarding the role of a unity government in addressing these issues and possibly creating the conditions for early elections.
<><><>
The European Union Foreign Policy Chief Catherine Marie Aston  says there is a possibility that Iran may resume talks. She was addressing a joint press conference after meeting the US Secretary Of State Hillary Clinton in Washington. Iran's chief nuclear negotiator Saeed Jalili wrote a letter to Catherine Marie Ashton on 14th February. He said Tehran is ready to resume stalled nuclear talks at the earliest if the six powers respect its right to peaceful atomic energy.
The last round of talks collapsed in Turkey in January 2011. The United States and other Western powers suspect that Iran is seeking to build a nuclear bomb, but Tehran denies the charge, insisting its atomic program is for purely peaceful purposes.
Meanwhile, Sanctions against Iran have moved one step ahead. The Belgium-based Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication, SWIFT, in a statement on its website said it was ready to implement sanctions against Iranian financial institutions. The move will have far reaching implications on Iranian financial institutions.
<><><>
The World Health Organization has ordered an indefinite moratorium on the publication of new research into the Bird flu virus because of concerns that it could be used by terrorists to create a biological weapons.  A meeting of medical and public health experts agreed that the research should eventually be published in full but only after all possible risks have been assessed.
The researchers passionately believe that the best way to tackle the threat of a pandemic is to understand how the virus can mutate, and that only by releasing their results in scientific journals will progress be made.
<><><>
In Pakistan, the death toll in the Parachinar blast last evening has gone up to thirty-six when six critically wounded succumbed to their injuries today. More than fifty persons were injured in the attack. The funeral of the victims is being held today.
<><><>
The World’s largest annual food and hospitality show, Gulfood 2012 gets underway in Dubai tomorrow. The four day premier food and beverage show has attracted more than 3,800 exhibitors from 88 countries. It is expected to draw more than 65,000 trade visitors over the four day period.
The India Pavillion at the show has Tea Board of India, APEDA and ITPO participating in the event. Germany has set up the largest pavilion. Talking to AIR, the President of The Indian Business Professional Council, Bharat Bhutani said, the Gulf food 2012 is the platform for trade on a truly global scale since Dubai is the number one export market for a number of countries including India.
<><><>
Hockey qualifier rounds for London Olympics will begin at Major Dhyanchand Stadium in New Delhi today.  The eight time Olympics champion Indian men's hockey team's first encounter will be with Singapore. India, Canada, France, Poland, Singapore and Italy are in the same pool. Indian women will play their first match with Ukraine today. The women's teams of India, South Africa, Italy, Canada and Poland are in the same pool. 
<><><>
India will take on Australia tomorrow in the Triangular ODI series at Brisbane. All India Radio will broadcast running commentary of the match from 0830 Hrs to 1700 Hrs on Rajdhani and FM Gold Channels. Team India is currently leading the table with 10 points from 4 games, while Australia is second with 9 points from 4 games. Sri Lanka is third with just 7 points.
<><><>
World Number One Victoria Azarenka of Belarus and US Open Champion Samantha Stosur have advanced into the Semifinals of Qatar Open. In Doha yesterday, Victoria Aazarenka overpowered Yanina Wickimayer of Belgium 6-0, 6-4 in straight sets. In the other quarter final Samantha Stosur had a tough time defeating Monica Niculescu in three sets, 6-2,2-6,6-3.
<><><>
Before we windup a look at Delhi weather; Delhites today witnessed  mist and shallow fog in some parts of the city in the early hours which later gave way to the bright sunny day.
The minimum temperature recorded at  8.7 degree celsius, two notches below normal while the maximum temperature yesterday settled at 22.7 degree celsius which was also two degree below average.
According to Met department city will have clear sky during the day. The minimum and maximum temperature will be around 10 and 23 degree celsius.
<><><>
Japan's Emperor Akihito has undergone a successful heart bypass operation at a hospital in Tokyo.  Media reports say the surgery of the 78-year-old head of state lasted just over five hours at the University of Tokyo Hospital. The emperor is expected to remain in hospital for about two weeks. 
१८ फरवरी, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • गृहमंत्री का आतंकवाद के खिलाफ राज्यों के बीच तालमेल पर बल।  श्री चिदम्बरम ने कहा, सुरक्षा, केन्द्र और राज्यों की साझा जिम्मेदारी।
  • मुम्बई हमलों में शामिल आतंकी डेविड हैडली और आठ अन्य को अदालत में पेश करने का आदेश।
  • आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को निर्वाचन आयोग का नोटिस।
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में ५६ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कल।
  • गोवा में एक बस नदी में गिर जाने से छह स्कूली बच्चों सहित सात की मौत। आठ से अधिक लापता।  हैदराबाद के पास भीषण आग दुर्घटना में सात लोगों की मौत।
  • लंदन ओलिम्पिक के लिए हॉकी के क्वालीफाइंग मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम का उक्रेन से मैच ड्रॉ, पुरूष वर्ग में सिंगापुर से मुकाबला जारी।
---
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा है कि देश की सुरक्षा केन्द्र और राज्यों की सांझा जिम्मेदारी है। कोलकाता के निकट बादू में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड केंद्र का उद्घाटन करते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि राज्यों के बीच तालमेल के बिना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जीती नहीं जा सकती।

देश की सुरक्षा केन्द्र और राज्य सरकारों की साझा जिम्मेदारी है। भारतीय संविधान की धारा ३५५ के अनुसार कानून और व्यवस्था तथा पुलिस की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को सौंपी गई हैं। वहीं विदेशी हमलों और आतंरिक गड़बडियों से निपटने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार को दी है।
उधर, करनाल में केन्द्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने कहा कि देश के  खिलाफ युद्ध छेड़ने वालों से निपटना केन्द्र की जिम्मेदारी है और अगर राज्य स्वतंत्र रूप से काम करने लगे, तो यह लड़ाई नहीं जीती जा सकती।
सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र स्थापित करने का फैसला एक प्रशासनिक कदम है। आज नई दिल्ली में एक समारोह के इतर संवाददाताओं से बातचीत में श्रीमती सोनी ने कहा कि उनका मानना है कि मुख्यमंत्री भी यह अच्छी तरह समझते हैं कि मनमोहन सिंह सरकार कभी देश के संघीय ढांचे को कमजोर नहीं करना चाहेगी।
---
कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के मुद्दे पर यूपीए की सहयोगी ममता बनर्जी और गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों की चिंताओं को दूर करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि अगर कुछ मुख्यमंत्रियों ने अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं, तो केंद्र उनसे बात करेगा और उनकी आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के मुद्दे पर विचार करने के लिए अंतर्राज्यीय परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता जगत प्रकाश नाड्डा ने कहा कि कानून और व्यवस्था, राज्य का विषय है और केंद्र को राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के कामकाज में राज्यों को शामिल करना चाहिए।
---
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि एक संघीय व्यवस्था में केंद्र और राज्य सरकारों की अपनी-अपनी प्राथमिकताएं हैं और दोनों के बीच आपसी सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। आज जम्मू में श्री अब्दुल्ला ने कहा कि विशेष रूप से सुरक्षा के मामले में यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि ऐसा कुछ भी न किया जाए, जो हमारे देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाए।
---
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र से राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र - एन.सी.टी.सी. स्थापित करने पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा है कि राज्य सरकारों से मशविरा किए बिना इस तरह का प्राधिकरण बनाने से संघीय ढांचे पर असर पड़ेगा।
---
सामुदायिक रेडियो के लिए विज्ञापन दरें बढ़ा दी गई हैं। इन्हें एक रूपया प्रति सैकण्ड से चार रूपया प्रति सैकण्ड कर दिया गया है। ये एफ. एम. रेडियो की दरों के बराबर है। आज नई दिल्ली में तीन दिन के सामुदायिक रेडियो सम्मेलन में ये घोषणा की गई। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एस. जगतरक्षकन ने आज इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो ऐसा एक मात्र माध्यम है, जिससे देश में सभी जगह डिजिटल प्रोग्राम सुने जा सकते हैं। श्री जगतरक्षकन ने अन्य राज्यों से भी अपने यहां सामुदायिक रेडियो स्टेशन खोलेने को कहा।

देश में १२६ से ज्यादा सामुदायिक रेड़ियो स्टेशन चल रहे हैं। मुझे यह जानकर खुशी है कि मेरे गृहराज्य तमिलनाडू में सबसे ज्यादा सामुदायिक रेड़ियो स्टेशन  हैं। मैं अन्य राज्यों खासकर उत्तर और पूर्वोत्तर राज्यों से भी अनुरोध करता हॅूं कि उन्हें भी अपने यहां सामुदायिक रेड़ियो स्टेशन खोलने के लिए आगे आना चाहिए।
सूचना और प्रसारण सचिव उदय वर्मा ने विज्ञापन दरों में वृद्धि की  घोषणा करते हुए कहा कि देश में सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के विस्तार के लिए व्यापक रूप-रेखा तैयार की जा रही है।
इससे पहले, आज सुबह सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी  सामुदायिक रेडियो सम्मेलन में गई। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो का इस्तेमाल सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए किया जाना चाहिए, ताकि ग्रामीण, किसान और गरीब लोग इनका पूरा-पूरा लाभ उठा सकें।
ज्यादातर कार्यक्रम ग्रामीण इलाकों से संबंधित हैं, यूपीए सरकार के, किसानों को कृृषि मे नये तरीके अपनाने के लिए जो जानकारी देने की बात होती है। तो यह बिल्कुल लोगों  तक पहुंच जाता है और अगर किसी किसान के मन में कोई प्रश्न है वह भी अपना टेलीफोन कर अपना प्रश्न पूछ सकता है तो तुरंत जवाब भी मिल सकता है। तो मैं समझती हूं कि इससे  अच्छा तरीका  अभी मेरे ध्यान में अभी और कोई नहीं है।
---
दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को निर्देश दिया है कि वह २६ नवम्बर, २००८ के मुम्बई हमलों में शामिल पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली को अगले महीने की १३ तारीख को पेश करे। अदालत ने भारत में कई आतंकी हमलों के सिलसिले में जांच एजेंसी से हेडली के साथी तहव्वुर राणा, लश्करे-तैयबा के संस्थापक हाफिज+ सईद और जकी-उर-रहमान लखवी को भी पेश करने को कहा है। अदालत ने पाकिस्तान सेना के अधिकारी मेज+र इकबाल तथा मेज+र समीर अली, अलकायदा के इलियास कश्मीरी, हेडली के आका साजिद मलिक और पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी अब्दुल रहमान हाशमी के गैर-जमानती वारंट जारी किये हैं। जिला न्यायाधीश एच.एस. शर्मा ने विभिन्न हमलों में कथित भूमिका के लिए सभी नौ आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर आरोप-पत्र का संज्ञान लिया। जांच एजेंसी ने न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह मोरक्को को एक पत्र जारी करे, ताकि हेडली की दूसरी पत्नी फैज+ा की मुम्बई हमलों में भूमिका की आगे और जांच की जाये तथा यह पता लगाया जाए कि वह कहां है। जांच एजेंसी के अनुसार फैज+ा मोरक्को से है और वे २००७ के अप्रैल में और २००८ के जून, जुलाई और अगस्त में भारत आईं थी।
---
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में कल वोट डाले जाएंगे। इस चरण में ग्यारह जिलों के ५६ निर्वाचन क्षेत्रों में ९१ महिलाओं सहित नौ सौ सरसठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
चौथे चरण में राज्य के पांच मंत्रियों सहित २७ मौजूदा विधायक चुनाव लड़ रहे हैं। जिन ११ जिलों में कल वोट डाले जाएंगे, उनमें लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, छत्रपति साहूजी महाराजनगर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

कल होने वाली मतदान की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी है। इस चरण के लिए १८ हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें से ३ तीन हजार ६२३ पोलिंग स्टेशनों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। मतदान केंद्रों पर किसी भी गड़बरी को रोकने के लिए तीन हजार से ज्यादा वीडियों और डिजीटल कैमरे मतदान केंद्रों पर लगाए गए हैं, जबकि २७० चुने हुए मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग भी की जाएगी। चुनाव वाले क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को तैनात किया जा चुका है। मतदान के दौरान सभी पोलिंग स्टेशनोें पर मतदाता हेल्प डेस्क भी मतदाओं को मतदान करने में सहयोग उपलब्ध कराएगी। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद।
निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को मुसलमानों के लिए आरक्षण से संबंधित उनके बयान को लेकर नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसे आदर्श आचार-संहिता का उल्लंघन पाया है और श्री वर्मा से सोमवार तक जवाब देने को कहा है। राज्य के बंदेलखंड क्षेत्र और पश्चिमी हिस्सों में चुनाव प्रचार तेज हो गया है।
---
गोवा में एक स्कूल बस के काल्वी नदी में गिरने से छह बच्चों सहित सात लोग मारे गये है, और आठ से अधिक लापता है। इनमें अधिकतर बच्चे हैं। ड्राईवर और कंडक्टर बस से कूद गये। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बस को नदी से निकाल लिया गया है। लापता बच्चों की तलाश जारी है।

इस घटना से पूरे राज्य में शोक की लहर दिख रही है। राज्य में मृतकों को श्रंद्धाजलि देने के लिए जगह-जगह शोक सभाएं आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रूपये सहायता के तौर पर देने की घोषणा की है। आज से शुरू हो रहे कार्निवल फेस्टिबल पर इस घटना की छाया पड़ी है। इस दुखत घटना के कारण भारती और विदेशों से आए अनेक पर्यटक कार्निवल को बिना देखे वापस चले गए। बालाजी प्रभुगंवाकर, आकाशवाणी समाचार, पणजी।
---
आंध्र प्रदेश में आज हैदराबाद के नजदीक आग लगने की एक दुर्घटना में सात लोग जलकर मारे गये, इनमें चार बच्चे हैं। रंगारेड्डी जि+ले के गुंडला पोचमपल्ली में लगी इस आग में १०० से ज्यादा झुग्गियां जल गई। पुलिस को आशांका है कि गैस का सिलेंडर फटने से आग लगी।  इस इलाके में अधिकतर मजदूर रहते हैं जो ओड़िशा, बिहार और आस-पास के जि+लों से हैं। मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है और इसकी जांच के आदेश दिये हैं।
---
लंदन ओलिम्पिक के लिए हॉकी के क्वालीफाइंग मैच में नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला सिंगापुर से चल रहा है। हॉफ टाइम तक भारत ने ६-० की बढ़त बना रखी है। आज कनाडा ने इटली को ९-० से और फ्रांस ने पोलैंड को २-१ से हराया। कल भारत का मुकाबला इटली से होगा। खेल जगत की और ख्+ाबरें लवलीन निगम से-

लवलीन निगम
भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला उक्रेन से एक-एक गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। अन्य मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने पोलैंड को दो-एक से हराया। इटली और कनाडा के बीच मैच दो-दो गोल से ड्रॉ रहा। कल भारत का मुकाबला कनाडा से होगा।    तीन देशों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कल ब्रिस्बेन में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। आकाशवाणी से मैच का आंखों देखा हाल सवेरे साढ़े आठ बजे से राजधानी और एफ एम गोल्ड चैनल से प्रसारित किया जायेगा।     बैंकाक में एशियाई ग्रां प्री तीरंदाजी के कम्पाउंड वर्ग में भारत ने पहले दिन आज व्यक्तिगत वर्ग में एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता।     भारत के मनीष ने दक्षिण कोरिया में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में ६० किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ५५ किलोग्राम वर्ग में अमित कुमार ने रजत पदक जीता। नई दिल्ली में कल होने वाली इंडियन ओपन मैराथन में लगभग नौ हज+ार धावक हिस्सा लेंगे। मैराथन लंदन ओलंपिक मैराथन के लिए क्वालिफिकेशन दौड़ में से एक है।
---
गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने आज त्रिपुरा में रियांग शरणार्थियों से बातचीत की। कंचनपुर में उनसे बातचीत में श्री चिदम्बरम ने कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि ये शरणार्थी वापस मिजोरम लौट जायें। उन्होंने बताया कि वहां उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसे की मंजूरी दे दी गई है। श्री चिदम्बरम ने उनके हितों का पूरा ध्यान रखने का वायदा भी किया। गृहमंत्री ने बाद में अगरतला में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वे अगले महीने मिजोरम सरकार से इस बारे में बातचीत करेंगे और इसके बाद फिर रियांग शरणार्थियों से मिलेंगे।

2100 HRS
18th February, 2012
THE HEADLINES:
  • Home Minister calls for coordination among states to win the war against terror; says, security is a joint responsibility of the centre and the states.
  • A Delhi court directs National Investigation Agency to produce Pakistani American David Headley and eight others in the Mumbai terror attack case.  
  • Election Commission issues notice to Steel Minister Beni Prasad Verma for alleged violation of model code of conduct.
  • In Uttar Pradesh, 56 constituencies go to polls tomorrow in the fourth phase of Assembly elections.
  • In Goa, at least seven people including 6 school children killed and over eight missing when a bus fell into a river; Seven people die in a major fire near Hyderabad.
  • First Hockey qualifier match for London Olympics between India and Singapore is now on in New Delhi.
 <><><>
Home Minister Chidambaram says, security of the country is a shared responsibility and without coordination among states, the war against terror cannot be won. Reaching out to Non - Congress Chief Ministers' opposition for setting up National Counter Terrorism Centre, he said that the Constitution assigns law and order to the state government and also to the Centre, to protect the country against external aggression or internal disturbance.
Inaugurating an NSG hub in Badu, about 50 kms from Kolkata today, Mr. Chidambaram said, the founding fathers of the Constitution were also wise when they made article 355, making national security and internal security a shared responsibility.       
In Karnal, Haryana, Union Home Secretary R K Singh said the Centre has the duty to fight those who wage war against the nation and this war cannot be won if the states start working independently.
Later in Tripura, Union Home Minister P. Chidambaram held discussion with the Reang refugees in Kanchanpur today. He said that the Centre wants Reang Refugees to go back to their own homeland. Talking to the media persons in Agartala, Home Minister said that he will hold discussion with the Mizoram Government next month and will again comeback to the Reang refugees to inform them of the outcome.
<><><>
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has urged the Centre to reconsider setting up of National Counter Terrorism Centre. In a letter written to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh, he said that creation of such an authority without consultation with the state governments, will affect the spirit of federalism. Mr. Chouhan alleged that the Union government has taken a unilateral action for creation of the NCTC and empowering it under the Unlawful Activities (Prevention) Act, vesting its officers with powers to arrest and search anywhere in the country.
<><><>
The Centre today clarified that it has no intention of weakening the federal structure of the country. Maintaining that the decision to set up the National Counter Terrorism Centre - NCTC - was an administrative step, Information and Broadcasting Minister Ambika Soni said the Home Secretary had given a statement yesterday explaining the issue.
It has been made clear that the proposal by the Home Minister does not require changes in the existing laws or something for which there is a need to approach Parliament. Talking to Newsmen, on the sidelines of a function in New Delhi, Ambika Soni said, she felt that even the Chief Ministers are well aware that the Manmohan Singh Government will never want to weaken the Federal Structure.
<><><>
A Delhi court today directed the National Investigation Agency, NIA, to produce Pakistani American David Coleman Headley involved in the 26/11 Mumbai terror attack by the 13th of next month. The court also asked the Agency to produce his accomplice Tahawwur Rana, LeT founder Hafiz Saeed and mastermind Zaki-ur-Rehman Lakhvi  accused of carrying out several terror attacks in India. He court issued non-bailable warrants against Pakistan Army officials Major Iqbal and Major Sameer Ali, Al-Qaeda operative Ilyas Kashmiri, Headley's handler Sajid Malik and former Pakistani Army officer Abdul Rehman Hashmi.
District Judge H S Sharma took cognizance of the charge- sheet filed by NIA against all the nine accused for their alleged roles in various terror acts. The NIA has urged the court to issue a letter rogatory to Morocco for further investigation of  the role of Headley's second wife, Faiza Outalha, in the 26/11 attacks and ascertain her whereabouts.
Headley and Rana are at present in the custody of the US authorities and the NIA has only got a limited access to Headley who had entered into plea bargain with US authorities to escape a harsh sentence.
<><><>
The Election Commission has issued a notice to Union Steel Minister Beni Prasad Verma over his remarks on sub-quota for minorities. Holding prima facie violation of the Model Code of Conduct, the commission has sought his reply by Monday evening. The Commission, which examined the video recordings of Verma's speech at a rally in Farrukhabad in UP said, it is evident from the statements of  Beni Prasad Verma that he was well aware of making such utterances, would violate the model code of conduct. Yet he deliberately and willfully did the same.
<><><>
In Uttar Pradesh, the election authorities have geared up for the fourth phase of elections going to be held tomorrow. According to the state electoral authorities 967 candidates are in the fray in this phase.91 women candidates are also contesting in this phase . Voting will take place in 56 constituencies of eleven districts. Our correspondent has filed this report:    
Elections preparations are almost completed and more than 18 thousand polling stations have been made for tomorrow’s poll .three thousand six hundred and 23 polling stations have been declared very sensitive. More than three thousand video and digital cameras have been stalled in different poling centres and live webcasting has arranged from 2 hundred and seventy selective polling booths s .security forces have already deployed in the eleven districts. Voters help desk at every poling centre will provide assistance to voters. Sanjay Pratap air news Allahabad.
Political campaign in Bundelkhand region and in western parts of UP has also been intensified . More than one hundred and fifty constituencies will be covered in the last three phases after the 19th February polling.  
<><><>
In Goa, atleast seven people including 6 children lost their lives and over eight went missing after a school bus fell into Kalvi River this afternoon. The bus was carrying over a dozen school children and a woman caretaker when it fell into the river near in North Goa near Aldona ferry wharf. The driver and conductor jumped out of the vehicle as it fell into the river.
Soon after the mishap, rescue operations were initiated with the help of local and marine police, Indian Navy, Indian coast guard and the Indian army. Three Chetak helicopters and 10 divers assisted with canoes by locals managed to extricate seven persons almost two hours after the accident.
<><><>
In Andhra Pradesh, seven persons including four children were burnt alive in a fire accident near Hyderabad this afternoon. More than hundred huts were gutted in the incident at Gundla Pochampalli in Ranga Reddy district. Police are suspecting that a gas cylinder exploded causing the fire. About 10 fire tenders from Hyderabad were rushed to douse the fire. Relief measures are underway. Most of the residents of the area are construction workers.
Chief Minister Kiran Kumar Reddy expressed shock and directed the district collector to provide all possible relief to the families of victims. He also ordered an enquiry into the incident. Home Minister Sabita Indra Reddy  visited the spot and assured that the Government will extend all help to the affected families.
<><><>
Advertisement rates for Community radio have been hiked. The rates have been increased from one rupee per second to four. This was announced at the ongoing three day Community Radio Sammelan in New Delhi inaugurated by the Minister of State for Information and broadcasting, S.Jagathrakshakan this afternoon. The Minister said that Community Radio is the only medium that can bridge the digital divide in the country.
Information and Broadcasting Secretary, Uday Varma who announced the hike in advertisement rates, said his Ministry is formulating a detailed road-map for expansion of Community Radio Stations in the country.  Varma said, around 2000 to 5000 Community Radio stations are expected to come up in the next five years.
Earlier, the Minister for Information and Broadcasting, Ambika Soni who visited the Community Radio Sammelan this morning, said that Community radio should be used to spread knowledge about the flagships programs of the Government for the benefit of rural people, the farmers and the poor. The three day Community Radio Sammelan is being organised by the Information and Broadcasting Ministry and the Commonwealth Educational Media Centre for Asia.
<><><>
Lok Sabha Speaker  Meira Kumar is leading the first ever Indian Parliamentary delegation to Pakistan. The delegation will be in Pakistan for four days, beginning Tuesday.  During its visit, the delegation will call on President  Asif Ali Zardari, Prime Minister  Syed Yousuf Raza Gilani, Chairman of the Senate,  Farooq Hamid Naek, Speaker of National Assembly of Pakistan,  Fehmida Mirza and Foreign Affairs Minister  Hina Rabbani Khar. The delegation will also visit Taxila and Lahore.                    
Indian companies have invested more than 26 billion dollars in the US in the last five years. Stating this, Indian Ambassador Nirupama Rao said  the IT companies employ more than one lakh people in that country. She said Indian companies are now contributing strongly to local State economies in the US with a presence in 43 states.
<><><>
In Syria, activists say  security forces today  opened fire on protesters taking part in a funeral procession in the capital, Damascus.  Witnesses said the shooting broke out  at the funeral of three people killed by security forces during a protest in the area yesterday. 
<><><>
The India vs. Singapore match in Men's Hockey qualifying round for the London Olympics, being played at Major Dhyanchand Stadium in New Delhi is now in progress. India were leading by 8 goals to nil in the second half  when only 25 minutes were left for the game to close.

No comments:

Post a Comment