Loading

04 March 2012

समाचार News 04.03.2012

४.३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का मतदान सम्पन्न। चार राज्यो में रिकॉर्ड मतदान। वोटो की गिनती मंगलवार को।
  • १५ राज्यों से ५८ राज्यसभा सीटों का द्विवार्षिक चुनाव तीस मार्च को।
  • लेटिनेंट जनरल बिक्रम सिंह नये सेना अध्यक्ष होंगे।
  • उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा विधायक राम प्रसाद जायसवाल दस दिन की सी बी आई हिरासत में।
  • ईरान के संसदीय चुनाव में खामेनेई समर्थकों को बहुमत मिलना तय।
  • ए टी पी दुबई ओपन टेनिस का डबल्स खिताब महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने जीता।
----
गोआ में कल ८१ प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण में ६२ प्रतिशत मतदान हुआ। गोआ विधानसभा की ४० सीटों के लिए वोट डाले गए और उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण में १० जिलों की ६० सीटों के लिए वोट डाले गये। कल शाम पत्रकारों से बातचीत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने बताया कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि कल के मतदान के साथ ही पांच राज्यों के १२२ जिलों में ६९० विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है। मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब, गोआ और उत्तर प्रदेश में चुनाव कराया गया। श्री कुरैशी ने बताया कि मणिपुर के अलावा अन्य सभी राज्यों में रिकॉर्ड मतदान हुआ। मणिपुर में ७९ दशमलव चार एक प्रतिशत मतदान हुआ जबकि २००७ में वहां ८४ दशमलव आठ तीन प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।

मैं आपको यह खुशखबरी दूंगा कि पांचों स्टेट के इलेक्शन खत्म हुए, संपन्न हुए। टोटली पीसफूल, टोटली फ्री एण्ड फेयर, एण्ड टोटली इंस्टीडेंट फ्री एक्सेप्ट एक इंसीटेंड जो मणिपुर में हुआ था विच वी हेव आलरेडी रिपोर्टेड।
मंगलवार को पांचों राज्यों में वोटों की गिनती के इंतजाम के बारे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र स्थापित किए जाएंगे और १६८ स्थानों पर गिनती की जाएगी।

सेपरेट काउंटिंग हॉल फार ऑल द ६९० एसेम्बली। इसका फायदा यह होगा कि आपको रिजल्ट बड़ी जल्दी मिल जाएंगे। वरना एक कांस्टीचूऐंसी खत्म होती थी हॉल खाली कराओ, दूसरी टीम आएगी, दूसरा करेगी, इसमे टाइम लगता था। तो कोशिश ये होगी कि रिजल्ट आपको बाई-लंच टाइम मिल ही जाएंगें। पूरे काउंटिंग प्रोसस की वीडियोग्राफी की जाएगी, पूरा वीडियो कैप्चर किया जाएगा। काउंटिंग आब्जर्बर मौजूद होंगे और हर राउंड में दो टेबल पर रिकाउंट किया जाएगा, एडवाइजरी माइक्रो आब्जर्बर, सिर्फ चेक के लिए कोई प्रोब्लम तो नहीं है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आदर्श आचार संहिता को किसी तरह का संवैधानिक जामा पहनाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि वर्तमान प्रणाली चुनाव में होने वाली गड़बड़ी रोकने में सक्षम है और ठीक ढंग से काम कर रही है।
----
निर्वाचन आयोग ने कल राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा करते हुए बताया कि १५ राज्यों के जिन ५८ क्षेत्रों के प्रतिनिधियों का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है उनके लिए ३० मार्च को वोट डाले जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि अधिसूचना १२ मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि १९ मार्च होगी। २२ मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बिहार विधान परिषद् के द्विवार्षिक चुनाव भी इसी के साथ कराए जाएंगे।
----
मणिपुर में पांच पर्वतीय जिलों में नौ विधानसभा क्षेत्रों के ६७ मतदान केंद्रों में आज फिर वोट डाले जा रहे हैं । इंफाल से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि साफ मौसम होने के कारण भारी संख्या में लोग वोट देने के लिए लोग निकले हैं। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से काफी पहले मतदाताओं ने लंबी कतार लगानी शुरू कर दी।
----
लेटिनेंट जनरल बिक्रम सिंह भारत के नए सेनाध्यक्ष होंगे। वे ३१ मई को सेवानिवृत्त हो रहे सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह का स्थान लेंगे। लगभग चालीस साल के अपने लंबे और शानदार करियर में लेटिनेंट जनरल बिक्रम सिंह ने सेना के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया।वे नब्बे के दशक के प्रारंभ में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के उप कमांडर और निकारागुआ तथा अल सल्वाडोर में संयुक्त राष्ट्र प्रेक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं।
----
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने मायावती सरकार में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बसपा विधायक राम प्रताप जायसवाल को १३ मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। उन्हें करोड़ों रुपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में गिरतार करने के बाद अदालत में पेश किया गया।हमारे लखनऊ संवाददाता के अनुसार इस घोटाले में गिरतार होने वाले कुशवाहा और जायसवाल पहले राजनेता हैं। इन दोनों को विस्तृत पूछताछ के लिए नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया। चार घंटे की पूछताछ के बाद इनकी गिरतारी की गई। कुशवाहा पर जल निगम की निर्माण और डिजाइन सेवा द्वारा १३४ जिला अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के १३ करोड़ रुपये से ज्यादा के मामले में आरोप है। सीबीआई अब तक स्वास्थ्य मिशन में ३७० करोड़ रुपये की कथित गड़बड़ी से जुड़े १२ मामले दर्ज कर चुकी है।अब तक सीबीआई ने दस लोगों को गिरफ्‌तार किया है। कुशवाहा ने इन आरोपों का खंडन किया है।
----
ईरान के संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनिजाद के कट्टरपंथी विरोधी आगे चल रहे हैं। शुरूआती परिणामों से पता चलता है कि लगभग ७५ प्रतिशत मतदाताओं ने कट्टरपंथी गुटों का समर्थन किया है। अयातुल्ला अली खामनेई के वफादारों को २९० सदस्यों की संसद में आसानी से बहुमत मिलने की संभावना है। इनमें राजधानी तेहरान की महत्वपूर्ण ३० सीटें भी शामिल हैं।प्रेस टीवी की खबरों की मुताबिक कट्टरपंथी धड़े को अब तक ११२ सीटें मिल चुकी हैं और सुधारवादियों की झोली में २८ सीटें गई हैं। राष्ट्रपति के गुट को महज १० सीटें मिली हैं। हालांकि वोटों की गिनती अब तक पूरी नहीं हुई है और अब तक साफ तस्वीर नहीं है कि कितने उम्मीदवारों को दो तिहाई बहुमत मिला है और कितनों को फेस ऑफ मुकाबले का सामना करना होगा।
----
भारत और अरब लीग ने सीरिया संकट का शांतिपूर्ण समाधान निकाले जाने की मांग की है। काहिरा में कल विदेशमंत्री एस एम कृष्णा और अरब लीग के महासचिव जनरल नबील-अल-अरबी के बीच हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि दोनों नेताओं ने अरब जगत और पश्चिम एशिया क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

सीरिया के संकट के बारे में एसएम कृष्णा ने कहा कि सभी पक्षों को वहां फौरन हिंसा बंद करनी चाहिए। नबील अल अराबी ने सहमति जताई और कहा कि सीरिया के संकट के हल के लिए वहां अंतरराष्ट्रीय संगठनों को मदद के लिए जाने की इजाजत देनी चाहिए। भारत और अरब लीग २२ और २३ मई को अबू धाबी में पूंजी निवेश परियोजना चालू करने के बारे में चर्चा करेंगे। भारत-अरब सांस्कृतिक महोत्सव विश्व में आयोजित करने को लेकर भारत और अरब लीग के बीच समझौता हुआ है। अरब लीग के प्रमुख नबील अल अराबी ने भारत से मानव संसाधन, खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में मदद देने की मांग की। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार काहिरा।
----
रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले चरण में देश के सुदूर पूर्व में मतदान हो रहा है। अनुमान में कहा गया है कि व्लादिमीर पुतिन भारी बहुमत से राष्ट्रपति चुन लिए जाएंगे। श्री पुतिन सन दो हजार से दो हजार आठ तक रूस के राष्ट्रपति थे लेकिन संविधाने की व्यवस्था के अनुसार वह लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति नहीं बन सकते थे।
राष्ट्रपति चुनाव में उनका मुकाबला चार उम्मीदवारों से है जिनमें से तीन को वह पिछले चुनावों में हरा चुके हैं।
----
गुजरात में एक स्थानीय अदालत ने २००२ में हुए दंगों पर विशेष जांच दल की रिपोर्ट सार्वजनिक करने के जकिया जाफरी के अनुरोध को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि विशेष जांच दल ने अब तक संबंधित सामग्री प्रस्तुत नहीं की है। २००२ के दंगों में मारे गए कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी ने मुहरबंद लिफाफे में पेश विशेष जांच दल की रिपोर्ट जारी किए जाने की मांग की थी।
----
महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने डबल्स खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने पोलैंड के मार्सेल मत्कोवस्की और मारिश्ज+ फ्रिस्टिनबर्ग की जोड़ी को ६-४, ३-६, १०-५ से हराया। यह भारतीय जोड़ी पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय फाइनल में पहुंची थी।रोजर फेडरर ने एंडी मरे को ७-५, ६-४ से हरा कर दुबई ओपन सिंगल्स खिताब आज तड़के जीत लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त मरे ने नोवाक योकोविच को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
----

समाचार पत्रों से

उत्तर प्रदेश में अंतिम और गोवा में एकमात्र चरण के मतदान के बाद जैसे क़यासों - भविष्यवाणियों का पिटारा खुल गया है। अखबारों ने उत्तर प्रदेश में ६२ और गोवा में ८१ प्रतिशत मतदान की खबर दी है। हरिभूमि को राज्यों में बदलाव की बयार के संकेत दिखाई दिए हैं। हिन्दुस्तान ने लिखा है-एग्जिट पोल के नतीजों में सबसे तेज साइकिल। अमर उजाला की सुर्खी है-आखिरी वोट पड़ा और कुशवाहा अंदर। पत्र ने इसे सत्ता की बिसात पर सियासी गिरफ्‌तारी बताया है।लेफि्‌टनेंट जनरल विक्रम सिंह के अगला सेनाध्यक्ष बनने की खबर लगभग सभी अखबारों के पहले पन्ने पर है। दैनिक ट्रिब्यून ने लिखा है-खापों और सरकार की वार्ता सिरे चढ़ी।राष्ट्रीय सहारा ने विमानन कंपनी किंगफिशर के ४० बैंक खाते सील होने की खबर के साथ कंपनी मामलो ंके मंत्री वीरप्पा मोइली का यह बयान भी प्रकाशित किया है कि माल्या को सक्रिय होना होगा।
बंगलौर में अदालत परिसर में वकीलों के हमले पर मीडियाकर्मियों की इस शिकायत को जनसत्ता ने महत्व दिया है कि सरकार जिम्मेदारी से भाग रही है और घटना की न्यायिक जांच की महज+ रस्म अदायगी उन्हें मंजूर नहीं होगी।
अमर उजाला की सुर्खी है-बाबरी मामले में सीबीआई के हाथ खाली। पत्र लिखता है कि वित्तीय मामलों की जांच अंतिम चरण में है और सीबीआई जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।शहला मसूद हत्याकांड के सिलसिले में भाजपा विधायक धु्रव नारायण सिंह से सीबीआई की पूछताछ जनसत्ता के पहले पन्ने पर है।दैनिक भास्कर ने लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के शहरों में आबादी से चार गुना ज्यादा मोबाइल फोन हैं। ट्राई की रिपोर्ट बताती है कि गांवों की आबादी के तीन - चौथाई लोगों के पास भी मोबाइल या टेलीफोन सुविधा मौजूद है।महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी के दुबई ओपन टेनिस का डबल्स खिताब जीतने को पंजाब केसरी ने अहमियत दी है।दैनिक भास्कर ने ओलिम्पिक हॉकी क्वालीफॉयर के फाइनल में पांच गोल दागने वाले संदीप सिंह के जीवन के प्रेरक प्रसंग की याद दिलाई है। २००६ में उनके पैर में गोली लगी थी और माना जा रहा था कि उनका करियर समाप्त हो जाएगा लेकिन उन्होंने इसे सिर्फ 'कॉमा' तक सीमित रखा, 'फुलस्टॉप' नहीं बनने दिया। २००९ में उन्होंने न सिर्फ टीम में वापसी की बल्कि क्वालीफायर मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
0815 HRS
04th March, 2012
THE HEADLINES;
  • Polling process for five state assemblies completed; Highest ever voting turn out in four states sets new records; Counting on Tuesday.
  • Biennial polls to 58 Rajya Sabha seats from 15 states to be held on the 30th of this month.
  • Lt. General Bikram Singh to be the next Army Chief.
  • Former Uttar Pradesh Health Minister Babu Singh Kushwaha and BSP MLA Ram Prasad Jaiswal sent to CBI remand for ten days in the National Rural Health Mission scam.
  • In Iran loyalist of Ayatollah Khamenei set to get majority in parliamentry elections.
  • Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna win the Men's Doubles title in the Dubai Open ATP Tennis Championship.
[]<><><>[]
81 per cent polling was recorded in Goa and 62 per cent in the 7th and last phase of Assembly Elections in Uttar Pradesh, voting for which took place yesterday. The elections were held for 40 seats in Goa and 60 seats spread over 10 districts of Uttar Pradesh in the last phase. Briefing reporters in New Delhi last evening, the Chief Election Commissioner, CEC, S.Y Quraishi said that election in these Assembly constituencies remained totally peaceful. He said, with the completion of yesterday's election, polling for all 690 Assembly constituencies spread over 122 districts in five states has been completed. Elections were held in Manipur, Uttarakhand, Punjab, Goa and Uttar Padesh. Mr Quraishi said, voter turnout was the highest ever and records have been set in all these states except Manipur where turnout was 79.41 per cent as against 84.83 per cent in 2007.
"Highest ever turn out in history was recorded in these elections in all states except Manipur, where the turn out was lower. Very interesting achievement. Highest turn out of women voters. Women have outdone men in UP, in Uttarakhand and in Manipur."
Highlighting the arrangements for counting of votes for all five states on Tuesday, the Chief Election Commissioner said, full security arrangements have been made for the counting of votes.
The CEC also opposed any move to provide statutory backing to the Model Code of Conduct, saying the present system, which has put a check on poll malpractices, was working fine.
[]<><><>[]
In Manipur, re-poll in 67 polling stations spread over nine assembly constituencies of five hill districts began at seven this morning. The re-poll was ordered by the Election Commission in view of the large scale electoral malpractices during the January 28 state assembly elections. Our Correspondent reports that good weather has created a favourable atmosphere for a huge voter turnout in most of the polling stations. Unprecedented security measures have been taken and there is a tight security cover in and around all the polling stations.
[]<><><>[]
The Election Commission of India, ECI has announced the schedule for biennial polls to 58 Rajya Sabha seats from 15 states, whose representatives complete their term next month. Announcing the schedule for filling up vacancies in the Rajya Sabha, the ECI said, the notification would be issued on March 12. The last date for filing of nominations is March 19 while that for withdrawal is March 22. Polling would be held on March 30. Biennial elections to the Council of States from Bihar shall also be held on the same date.
[]<><><>[]
Lt General Bikram Singh will be the next Army Chief. An official press statement says that Lt Gen Bikram Singh will succeed Gen V.K. Singh, who retires on May 31 this year. Lt General Bikram Singh was commissioned into the Sikh Light Infantry Regiment on March 31, 1972. During his long and distinguished career, spanning nearly 40 years, he has served in a variety of command and staff appointments. He has also served as Deputy Force Commander of a multi-nation UN Peace Keeping Mission in Congo and as UN Observer in Nicaragua and El Salvador during the early 90s.
[]<><><>[]
In Uttar Pradesh, a Ghaziabad based special CBI court has sent former Minister in the Mayawati government, Babu Singh Kushwaha and BSP MLA, Ram Pratap Jaiswal to CBI custody till March 13. They were produced before the court after their arrest by the probe agency in connection with the multi-crore rupee National Rural Health Mission, NRHM scam in the state. Our Lucknow Correspondent reports that Kushwaha and Jaiswal are the first politicians to be arrested in the NRHM scam. Both of them were called by the CBI to its headquarters in New Delhi for detailed questioning. They were arrested after four hours of interrogation. Kushwaha is accused in the case relating to up gradation of 134 district hospitals for an amount of more than 13 crore rupees by the Construction and Design Service of Jal Nigam. The CBI has so far registered 12 cases involving alleged irregularities to the tune of 370 crore in the utilisation of the NRHM fund. It has arrested 10 persons, including retired state Director General of Family Welfare, Dr. S P Ram, General Manager of the Jal Nigam Construction and Design Services, P K Jain and retired MD of state Public Sector Unit Shreetron India Ltd, G K Batra.
[]<><><>[]
In Gujarat, a local court has rejected the plea of Zakia Jaffrey for making public the Special Investigation Team, SIT report on the 2002 riots, stating that the SIT has not yet submitted all the related material. Zakia Jaffrey, the widow of former Congress MP, Ehsan Jaffrey, killed in the 2002 riots, had made a plea to release the SIT report submitted in a sealed cover. Metropolitan Magistrate M S Bhatt, while rejecting the plea, said the SIT is yet to submit materials related to the report. The court said, as per the Supreme Court order, it is only after the SIT submitted its full report on the riots that it could draw any conclusion. Last month, the SIT had submitted its report in a sealed cover on a complaint by Zakia demanding that Gujarat Chief Minister Narendra Modi and other top politicians, police officers and bureaucrats should be made accused in the 2002 riots cases.
[]<><><[]
In Iran, loyalists of Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei are likely to get a comfortable majority in the 290-member parliament. These include the politically important 30 seats in the capital Teheran. Early results show an estimated 75 per cent supported the hard-line group or the Principality. According to Press TV reports, the conservative faction has so far been assigned 112 seats and the reformists, 28 seats. The President's wing trails with just 10 seats. Experts say, the defeat of President Ahmedinejad’s loyalists is an indication that his grip on power is diminishing.
[]<><><>[]
India and the Arab League have called for a peaceful solution to the crisis in Syria. The issue came up for a discussion during the meeting of the External Affairs Minister SM Krishna and the Arab League Secretary General Nabil al Arabi in Cairo yesterday.
"During the hour long meeting with the Arab League Chief Nabil Al Araby, the External Affairs Minister SM Krishna shared views on a wide range of issues in the Arab world and the West Asia region. On the crisis in Syria, Shri Krishna said, the violence from all sides must end, a Syrian led inclusive dialogue process should begin and there should be no external interference. Nabil Al Arabi said, humanitarian assistance must reach out to the affected civilians. In order to give a boost to the bilateral co-operation, India and Arab League decided to hold India-Arab Investment Project Conclave on 22nd and 23rd May in Abu Dhabi. Arab League Chief showed keen interest in Human Resource Development issues, especially in the field of education. Atul Tiwary, AIR News in Cairo."
Earlier in the day, Mr. Krishna chaired a meeting of Ambassadors and Heads of Diplomatic Missions in the West Asia and North Africa region. In the evening, he unveiled the portrait of Gurudev Rabindra Nath Tagore at the House of Poetry in Cairo.
[]<><><>[]
US rescue crews were searching for survivors after a string of tornadoes killed at least 32 people across several eastern states, causing epic destruction in some areas. Authorities reported deaths in the states of Kentucky, Indiana, Ohio and Alabama. The twisters tore apart homes, mangled vehicles and even threw a school bus into a building. Heavy damage was also reported near Louisville, Kentucky, where a tornado touched down on Friday evening.
[]<><><>[]
NOW NEWS FROM THE WORLD OF SPORTS;
"In Tennis, the Indian duo of Mahesh Bhupathi and Rohan Bopanna has won the Men's Doubles title in the Dubai Open ATP Championships. In the finals yesterday, the fourth seeded Indian duo defeated the Polish combine of Marcin Matkowski and Mariusz Fyrstenberg 6-4, 3-6, 10-5. Meanwhile, Switzerland's Roger Federer yesterday won the Men's Singles category, beating Briton Andy Murray in straight sets, 7-5, 6-4. This is Federer's 72nd tour title and the fifth Dubai trophy. In the Women's World Cup Kabaddi in Patna, India will today take on Japan in the semi-finals today. In the second semi-final, Iran will clash with Thaiand. In the quarter finals yesterday, India thrashed Indonesia 66-20, Japan defeated Bangladesh 17-15, Thailand beat Sri Lanka 30-18, while Iran trounced South Korea, 40-16. And in the tri-nation ODI cricket series, the first final between Australia and Sri Lanka will be played at Brisbane today. Three finals will be played in this tournament. Sri Lanka have already beaten the Aussies thrice in the last four matches. India earlier crashed out of the tournament, after Sri Lanka defeated Australia in the last league match. Savvy Hasan Khan, for air news."
[]<><><>[]
The Southern Region Bulk LPG Transport Owners Association has said that a decision on withdrawing the strike would be taken after a meeting of its members on Monday. The decision of the Association was conveyed by its leaders at a meeting conducted by the Tamil Nadu Civil Supplies Department to find a solution to the transporters strike. Addressing press persons in Chennai, Civil Supplies Commissioner P.M. Basheer Ahamed said, a few issues remained to be resolved between the oil companies and the transporters.
[]<><><>[]
NEWSPAPERS HEADLINES
Exit polls suggesting a clear lead for the Samajwadi Party in the just concluded Assembly elections in UP dominate the front pages of most papers. "SP clearly ahead in UP", reports the Times of India. The Mail Today says "Exit polls oust Maya". The Tribune and the Hindustan Times report that according to the exit polls UP will witness a hung house.
A Metropolitan court rejecting the plea by Zakia Jaffrey to make public the report of the Special Investigation Team or SIT that probed the Gulbarg Society massacre in Ahmedabad in 2002 in which her husband, former Congress MP Ehsan Jaffrey was killed, is widely noticed. "Zakia's plea to make SIT report on Gujarat riots public rejected", writes the Tribune. Similarly the Times of India says, "Court rejects Zakia's plea to open SIT report".
In its special front page lead "Govt probes snooping by Army equipment", the Indian Express writes that despite denials by the Defence Ministry about Mr A K Anthony's office being bugged, the government and intelligence agencies are verifying specific information' that off-the-air-mobile phone interception equipment was deployed for passive interception by a section of the Army brass.
The Times of India reports on its front page that in the wake of pilots threatening to stop work if they were not paid their salaries, Kingfisher airlines has warned of a shut down. Highlighting Corporate Affairs Minister Veerappa Moily's preion for the troubled airlines the Pioneer writes, " Mallya has to take proactive interest to save KF, says Moily".
In what could be good news for elected representatives, the Hindustan Times says that now funds under the rural employment guarantee scheme, MNREGA will be made available to MPs to help them connect with their constituencies.
In international news, most papers highlight losses for Iranian President Ahmedinijad in the recently held parliamentary polls in the country. "Ahmedinijad's faction losing ground" reports the Asian Age. The Pioneer writes, " Ahmedinijad rivals leading in parliament vote".
And finally, if any more proof was needed about why plastic waste can be dangerous, the Asian Age reports of the death of a Giraffe in an Indonesian zoo. And guess what the autopsy revealed....20 kilograms of plastic in its stomach.
०४.०३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार
  • असम के कार्बी आंगलोंग जिले में उग्रवादियों द्वारा अगवा किये गये दो अधिकारियों की रिहाई के लिए सुरक्षा बलों का व्यापक तलाशी अभियान।
  • ब्रह्‌मोस मिसाइल का सफल परीक्षण।
  • पोलैण्ड में एक रेल दुर्घटना में १४ लोगों की मृत्यु। साठ से अधिक घायल।
  • अमरीका के मध्य पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों में भीषण तूफान में ३८ लोगों की मौत।
  • ब्रिस्बेन में तीन देशों की एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने ३२२ रन का लक्ष्य रखा।
------
असम में मुख्य वन सरंक्षक अभिजीत राभा और रेंज वन अधिकारी रंजन बरूआ को अपहरणकर्ताओं कें चंगुल से मुक्त कराने के लिए कार्बी आंगलांग जिले में सिंघासन पहाड़ियों में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कल दोपहर बाद मुख्यालय दीफू से वापस लौटते समय मंजा थाना क्षेत्र में कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर-के पी एल टी के संदिग्ध उग्रवादियों ने इन दोनों अधिकारियों को अगवा कर लिया था। पुलिस ने बताया कि उग्रवादी इन अधिकारियों की रिहाई के बदले एक करोड़ रूपये की फिरौती की मांग रहे हैं।
------
पांच राज्यों-उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोआ और मणिपुर की विधानसभाओं के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गये हैं। लेकिन मणिपुर में पांच पर्वतीय जिलों वाली नौ विधानसभा क्षेत्रों के ६७ मतदान केन्द्रों पर आज पुनर्मतदान चल रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ताजा समाचार मिलने तक ६८ फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

सभी सडसठ मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से भारी मतदान की खबर है। मौसम खुला होने के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे खत्म हो जायेगा। मणिपुर विधानसभा की सात सीटों के लिए २८ जनवरी को हुये मतदान के दौरान हुई गडबड़ी के चलते इन मतदान केंद्रों पर दुबारा मतदान कराने का निर्णय लिया गया। आकाशवाणी समाचार के लिए इम्फाल से इबामाचा शर्मा के साथ राजीव रस्तोगी।

मुख्य निवार्चन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कल संपन्न हुये मतदान के बाद नई दिल्ली में बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहा।
मैं आपको यह खुशखबरी दूंगा कि पांचों स्टेट के इलेक्शन खत्म हुए, संपन्न हुए। टोटली पीसफूल, टोटली फ्री एण्ड फेयर, एण्ड टोटली इंस्टीडेंट फ्री एक्सेप्ट एक इंसीटेंड जो मणिपुर में हुआ था विच वी हेव आलरेडी रिपोर्टेड।

मतगणना मंगलवार को होगी। जिसके इंतजाम के बारे में श्री एस वाई कुरैशी ने बताया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र स्थापित किये जायेंगे और १६८ स्थानों पर वोटों की गिनती की जायेगी।

सेपरेट काउंटिंग हॉल फार ऑल द ६९० एसेम्बली कान्स्टिट्यून्सी। इसका फायदा यह होगा कि आपको रिजल्ट बड़ी जल्दी मिल जाएंगे। वरना एक कांस्टीचूऐंसी खत्म होती थी हॉल खाली कराओ, दूसरी टीम आएगी, दूसरा करेगी, इसमे टाइम लगता था। तो कोशिश ये होगी कि रिजल्ट आपको बाई-लंच टाइम मिल ही जाएंगें। पूरे काउंटिंग प्रोसस की वीडियोग्राफी की जाएगी, पूरा वीडियो कैप्चर किया जाएगा। काउंटिंग आब्जर्बर वहां पर मौजूद होंगे और हर राउंड में दो टेबल पर रिकाउंट किया जाएगा, एडवाइजरी माइक्रो आब्जर्बर, इस चेक पर कोई प्रोब्लम तो नहीं है।

उत्तर प्रदेश में मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं। मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने बताया है कि प्रेक्षक मतगणना स्थलों पर पहुंचने लगे हैं।

लगभग सभी मतदान बाद के सर्वेक्षणों में त्रिशंक विधानसभा की भविष्यवाणी की गई है। राजनीतिक विश्लेषक अब विभिन्न पार्टियों के बीच चुनाव बाद के गठबंधन की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। चायखानों और पान की दूकानों पर गरम बहस का मुद्दा भी यही है कि कोई सरकार होगी या राज्यपाल का शासन। एनआरएचएम घोटाले में निकाले गये मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा और विधायक रामप्रसाद जयसवाल की कल हुई गिरफ्‌तारी को भी नयी सरकार के स्वरूप से जोड़कर देखा जा रहा है। उधर, मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग दोनों का ही पूरा प्रयास है कि मतदान की तरह मतगणना भी शांतिपूर्वक संपन्न हो। प्रशासन ने मतगणना केन्द्रों के दो सौ मीटर के दायरे में विजय जुलुस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब देखना यह है कि अब बार की होली पर मतगणना केंद्रों से कौन-कौन से रंग फिजा में बिखरते हैं। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।

आकाशवाणी का दिल्ली केन्द्र आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ एस वाई कुरैशी के साथ बच्चों की एक बातचीत का प्रसारण करेगा। एक घंटे का यह कार्यक्रम राजधानी चैनल पर रात दस बजे से सुना जा सकता है।
-----
भारतीय सेना ने आज ब्रह्‌मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया और राजस्थान में फील्ड फायरिंग रेंज में इससे पूर्व निर्धारित लक्ष्य को निशाना बनाया गया। सेना के प्रवक्ता कर्नल जगदीप दहिया ने नई दिल्ली में बताया कि भारतीय सेना की दूसरी ब्रह्‌मोस इकाई पश्चिमी सेक्टर में एक गुप्त स्थान पर अपना अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि इससे जमीन से जमीन पर मार करने वाले सामरिक मिसाइल क्षमता के विकास की पुष्टि होती है।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि ब्रह्‌मोस में दस मीटर तक की ऊंचाई से भी जमीनी लक्ष्यों पर हमला करने की क्षमता है। ब्रह्‌मोस का विकास भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा रूस के फेडरल स्टेट यूनिटरी इंटरप्राइज एनपीओ मशीनोइस्ट्रोएनिया के सहयोग से किया गया है। इसका नाम ब्रह्‌मपुत्र और मोश्वा नदियों के नामों को मिलाकर रखा गया है।
-----
केरल में नौसेना के गोताखोरों को अलपुझा तट के पास समुद्र में डूबी मछली पकड़ने वाली नौका के मलबे से एक मछुआरे का शव मिला है। बृहस्पतिवार को एक व्यापारिक नौका से टकरा कर यह डूब गई थी। कोच्चि में नौसेना सूत्रों ने बताया कि दो और शवों की तलाश जारी है। नौका का मलबा, ४७ मीटर नीचे समुद्र की तलहटी में मिला।
------
गुजरात में केन्द्र सरकार के सर्वशिक्षा अभियान के तहत कच्छ जिले में नमक कामगारों के बच्चों के लिए चलाए गए टेंट स्कूल परियोजना के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। हमारे भुज संवाददाता शैलेस व्यास ने खबर दी है कि ओडीशा, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तीन सौ से भी अधिक बच्चे इस परियोजना के अंतर्गत अपनी मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

देश में सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन जहां होता है वो सीमावर्ती कच्छ जिले में नमक के खेतों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों का शिक्षा प्राप्त करने का सपना अब संभव हुआ है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कच्छ की एंजार भचाओ तथा गांधीधम लोक में यह श्रमिकों के बच्चों के लिए जहां उनके माता-पिता काम कर रहे हैं वहीं दूरदराज के क्षेत्रों में टेंट स्कूल शुरू की गई है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, ओडीशा तथा मध्यप्रदेश से आये इन श्रमिकों के परिवारों में सर्वशिक्षा अभियान के तहत शुरू की गई टेंट स्कूलों से सुनहरे भविष्य की आशा का संचार हुआ है। आकाशवाणी समाचार के लिए भुज कच्छ से मैं शैलेश व्यास।
-----
असम में गांव गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाला महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संजीवनी काफी सफल रहा है। इसके तहत दुर्गम तटीय इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा सकीं है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गंभीर बीमारियों के असरदार प्रबंधन के लिए उनकी पहले से पहचान करने और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर महीने एक तय दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० हेमन्ता बिसव शर्मा ने कहा है कि असम गांव में इस तरह की सुविधा मुहैया करने वाले देश के दूसरे प्रदेश हैं। असम में २०११ के मार्च महीने से यह कार्यक्रम ७८ मोबाइल स्वास्थ्य ईकाइयों के जरिये तीन हजार आठ सौ गांव में चलाया जा रहा है। पहले चरण के सफलता के बाद अगले वित्तीय वर्ष में और आठ हजार गांवों में यह अभियान शुरू किया जायेगा। मधुमेह, हाइपरटेंशन, दोषपूर्ण दृष्टि, अस्थमा, टीबी और मिरगी जैसे पुराने रोगों की जांच इसके तहत किया जा रहा है। अब तक ६२ लाख से ज्यादा लोगों की जांच किया गया है जिसमें तीन हजार पांच सौ मधुमेह, १७ हजार हाइपरटेंशन और एक हजार पांच सौ अस्थमा के मामले है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
-----

पोलैंड में दक्षिणी हिस्से में स्थिति शच्‌कोचिनी में दो रेलगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में १४ लोगों की मौत हो गई और ६० से अधिक घायल हो गये। रेल अधिकारियों ने बताया कि एक ही पटरी पर दो रेलगाड़ियों के आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। घायलों के अस्पताल पहुंचाने के लिए वारसा और व्रोत्सवाक से हेलिकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गये है। प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने अपने मंत्रिमंडल के तीन सहयोगियों के साथ आज तड़के घटना स्थल का जायजा लिया।
-----
अमरीका के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में शुक्रवार को आये तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर ३८ हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव दल तूफान में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक और तूफान आने की चेतावनी जारी की है।
-----
रूस में राष्ट्रपति पद के लिए पहले दौर का मतदान चल रहा है। अनुमानों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन भारी बहुमत से राष्ट्रपति चुन लिए जाएंगे। श्री पुतिन सन दो हजार से दो हजार आठ तक रूस के राष्ट्रपति रह चुके हैं, जैसा कि अनुमानों में कहा जा रहा है, यदि वे जीत जाते हैं तो तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति बन जाएंगे। पुतिन के खिलाफ चार उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन इनमें से तीन पहले के चुनावी दौरों में हार चुके हैं।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। आज देर शाम तक चुनावी नतीजों के आ जाने की संभावना है।
 ---------
भारत-मिस्र संयुक्त आयोग की छठी बैठक आज काहिरा में हो रही है। भारत के विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा मिस्र के विदेश मंत्री के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के तख्ता पलट के बाद विदेश मंत्री की यह पहलंी मिस्र यात्रा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना है।

विदेशमंत्री श्री एस एम कृष्णा, मिस्र के सैनिक शासक फील्ड मार्शल हुसैन तांतवी, प्रधानमंत्री कमाल अल गंजूरी और मुस्लिम ब्रदरहुड की फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के चैयरमैन मलिक मोहम्मद मोरसी से आज काहिरा में मिलेंगे। मिस्र के सैनिक शासकों और नये राजनीतिक नेतृत्व से बातचीत भारत की नयी कूटनीतिक पहल को दर्शाता है। यह पहल दोनों देशों की आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को अस्सी के दशक के स्तर पर लेजाने की कोशिश का हिस्सा है। सर्वोच्च नेतृत्व से मुलाकात के बाद श्री कृष्णा आज काहिरा में ही छठे भारत-मिस्र संयुक्त आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ मिस्र के विदेश मंत्री सह अध्यक्ष होंगे। संयुक्त आयोग व्यापार और वाणिज्यिक, विज्ञान और तकनीकी, संस्कृति और सूचना तकनीक के क्षेत्र में दोनों देशों के रिश्तो को नया आयाम देगा। आकाशवाणी समाचार के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा से मैं अतुल तिवारी।
-------
सीरिया में, रेड क्रॉस अधिकारियों ने कहा है कि होम्स शहर में हिंसा प्रभावित बाबा अम्र में आज दूसरे दिन भी सहायता पहुंचाने की मंजूरी न मिलने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। रेड-क्रास ने बताया कि सीरिया के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
------
नेपाल की राजधानी काठमांडू में कल रात एक बड़े सब्जी बाजार में आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
-----
ब्रिस्बेन में तीन देशों के एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के पहले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को ३२२ रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका ने १९ ओवर में तीन विकेट पर १०१ रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के १६३ और मैथ्यू वेड के ६४ रनों की मदद से निर्धारित ५० ओवरों में ६ विकेट पर ३२१ रन बनाए। श्रीलंका की ओर से धम्मिका प्रसाद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने ५१ रन देकर दो विकेट लिये।
फाइनल मुकाबला बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर खेला जा रहा है। श्रीलंका ने पिछले चार मैचों में तीन बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की जीत के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।
-----
ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आज स्वदेश पहुंच गए। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार और राहुल शर्मा ब्रिस्बेन से सिंगापुर होते हुए आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे। सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और उमेश यादव मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। रविचंद्रन अश्विन कल ही चेन्नई पहुंच गए थे।
------
नई दिल्ली में नौ दिन से चल रहा २०वां पुस्तक मेला आज समाप्त हो रहा है। नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस मेले में सात लाख से भी ज्यादा लोगों ने शिरकत की। आयोजन समिति के अधिकारियों ने बताया कि मेले के दौरान साठ नई किताबों का विमोचन भी किया गया। पुस्तक मेले का इस बार का विषय था साहित्य और सिनेमा।
------
उत्तर प्रदेश में अयोध्या में आज नगा साधुओं ने रंगभरी एकादशी के अवसर पर परंपरागत ढंग से होली खेली और इसी के साथ अवध क्षेत्र में होली का त्यौहार शुरू हो गया। इस मौके पर अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढी मंदिर की होली आकर्षण का केंद्र रहती है।
1400 HRS
4th March, 2012
THE HEADLINES:
  • Security forces in Assam launch massive search operation in Karbi Anglong district to rescue two officials abducted by militants.
  • India successfully launches BrahMos Missile destroying pre-selected target
  • At least 14 people killed and more than 60 injured in a train accident in southern Poland.
  • Violent storms and tornadoes in Midwest and Southern United States leave a trail of devastation; claim 38 lives.
  • Australia set a target of 322 runs for Sri Lanka in the First final of the tri-nation ODI cricket series at Brisbane.
<><><>
In Assam, security forces have launched a massive search operation in Singhasan hills of Karbi Anglong district to rescue abducted Chief Conservator of Forest Abhijeet Rabha and the Range Forest Officer Ranjan Baruah from the militants. Suspected Karbi Peoples’ Liberation Tiger, KPLT ultras waylaid the officers blocking the road by blazing some trees and kidnapped both of them at gun-point from Budlok area of Singhasan hills under Manja Police station yesterday afternoon when they were returning to headquarter at Diphu.
Rabha, an Indian Forest Service officer, along with two Japanese experts and other forest officials went to the Singhasan hills to conduct survey of some medicinal plants. Other members of the group, however, returned safely. Police said the militants have demanded one crore rupees as ransom for the release of the kidnapped officers.
<><><>
In Manipur, re-polling is progressing peacefully at 67 polling stations spread over nine assembly constituencies in five hill districts. About 60 percent voting has been recorded till 12.30 PM. The re-polling on these booths were ordered after discovery of malpractices during January 28 polling in the state. More from AIR Imphal Correspondent:
"Heavy polling is on without any untoward incident so far in the re-poll at 67 polling stations across nine assembly constituencies scattered in the five hill districts of Manipur. Unprecedented security measures are being taken up and three layers of security covers have been thrown in and around all the polling stations for smooth conduct of the re-poll. Reports received at Imphal say that good weather condition has created a favourable atmosphere for huge turnout of voters in most of the polling stations. Ibomcha Sharma, AIR News, Imphal.
<><><>
The counting of votes for assembly elections in five states will be taken up on Tuesday.
In Uttar Pradesh, the district election officials are gearing up for the counting which will begin at 8 AM. Elaborate security arrangements have been made to ensure smooth conduct of counting. The entire process will be videographed for which cameras are being installed. AIR correspondent reports that the observers have started reaching the counting centres.
The stage 5 set for counting, the election commission and district administration are making all-out efforts to conduct a peaceful counting. The commission has put a restriction on victory processions within 200 metres of counting centres. It remains to be seen that which candidate or party splashes colours this holi. Salman Haider/AIR news
<><><>
The Indian Army today successfully launched BrahMos missile and destroyed the pre-selected target in the field firing ranges in Rajasthan. Army Spokesperson Colonel Jagdeep Dahiya said in New Delhi, the second BrahMos unit of Indian Army has been operationalised at an undisclosed location in the western sector. He said, this is in conformity and pursuit of operational and strategic surface to surface missile capability development.
AIR correspondent reports that BrahMos has the capability of attacking surface targets by flying as low as 10 metres in altitude. It can gain a speed of Mach 2.8, and has a maximum range of 290 kms.
<><><>
In Kerala, naval divers have found the body of a fisherman, from the wreckage of the fishing boat that sank off the coast of Alappuzha, after it was hit by a merchant vessel last Thursday. Naval sources in Kochi said the body has been handed over to the fishermen to take it to the shore. The search for two more bodies is on. The wreck of the fishing boat was found 47 meters down on the sea bed, with its cabin damaged and the fuel leaking.
<><><>
In Kerala, naval divers have found the body of a fisherman, from the wreckage of the fishing boat that sank off the coast of Alappuzha, after it was hit by a merchant vessel last Thursday. Naval sources in Kochi said the body has been handed over to the fishermen to take it to the shore. The search for two more bodies is on. The wreck of the fishing boat was found 47 meters down on the sea bed, with its cabin damaged and the fuel leaking.
<><><>
Kerala government is organising a week long international workshop and exhibition on disaster risk reduction and contingency planning in Thiruvanathapuram. Chief Minister OOmmen Chandy will inaugurate Surakshayanam 2012 at Kanakakkunnu palace premise this evening. AIR correspondent has filed this report.

"Following the foot steps of National Disaster Management Authority, Kerala government is organising an international workshop and exhibition on disaster risk reduction and contingency planning . Aimed at acquiring international know-how on disaster management, the work shop will be attended by experts from six countries including US and
Japan. Thirteen specific topics including dam safety, flood and river management are to be covered in the workshop. Faced with safety concerns raised by mullapperiyar dam state government is spending about three crore rupees for the workshop and exhibition. R K  Pillai/ AIR NEWs/T'puram .
<><><>
The Supreme Court has stayed the environmental clearance granted by the Maharashtra government to Hindustan Electricity Generation Company for its 355 MW gas-based power project at Maval in Pune. A bench of Justices Aftab Alam and Chandramauli K Prasad kept in abeyance the direction of the State Expert Appraisal Committee and the State Environment Impact Assessment Authority of the Maharashtra government granting permission to the power project and listed the matter for March 13.
<><><>
Aiming to provide food security to the poor, the centre’s has introduced the food security bill in parliament that will give legal entitlement of cheaper foodgrains to 63.5 percent of the country's population. Noted Agricultural scientist Prof M.S.Swaminathan welcomes the initiative to enlarge the food basket by including nutri-cereals like ragi, bajra and maize for distribution under the PDS . Prof Swaminathan says the step will go a long way in helping both the farming community and also meet the nutritional needs of the people. A report from AIR correspondent.
<><><>
"Even as the government has asserted that it has enough food grains to implement food security bills, eminent agriculture scientists and father of Indian green revolution Prof. M S Swamynathan has strongly pitched for integrated approach to meet the over all nutrient requirements of the people. He said the inclusion of bazra and jawar would not only enlarge the food basket but also ensure that there are no strains in implementing the land mark food security bill which would ensure a hunger free India."
"We have gradually shifted in the last ten years from a purely patronage to rights approach. The most important of this rights will be right to food. We have to go not only for protein calorie under nutrition but also the micro nutria mall nutrition. Hidden hunger as it is called vitamin A,B, B12, zink, iron, and so on. That can be done only by both integrating horticulture once we have a Food Security Bill over a period of time we will go to the concept of the nutrition security."
Prof. Swamynathan says that there is need massive investment in establishing storage facilities across the country, if the government is to fulfill its obligations under the food security bill. Sanjay Ghosh/AIR News/Chennai.
<><><>
In Gujarat, under the Sarva Siksha Abhiyan programme of the Union Government, a unique tent school project has yielded good results for the kids of salt workers in Kutch district. AIR correspondent reports that more than 300 children from Odisha, Bihar, Uttar Pradesh and Madhya Pradesh are getting primary education in their mother tongue under the project.
The Serva Shiksha Abhiyan has registered the grand success in country's largest salt manufacturing area of Kutch district. The salt penn workers, who have come from Orrissa, Bihar, Jharkand, U.P and West Bengal, for their bread and butter, have now schools at their door stepa and in their mother language also. Under the Sarva Siksha Abhiyan, more then thirteen tent schools are successfully running with 315 kids in very remote and far flung she shores of bordering Kutch district. SHAILESH VYAS/AIR NEWS/ BHUJ KUTCH
<><><>
In Poland, at least fourteen people have been killed and more than 60 injured as two trains collided head-on in Szczekociny in southern parts of the country. A Polish railways official said the collision took place last night between the trains running on the same track. One was en route to the southern city of Krakow from the capital Warsaw, while the other was on way to the capital city from the south-eastern city of Przemysl.
Helicopter ambulances from Warsaw and Wroclaw have been pressed into service to take the injured to hospitals. Prime Minister Donald Tusk arrived at the scene early this morning with three of his cabinet ministers. The cause of the collision, which transport minister Slawomir Nowak described as one of the worst railway accidents of the last few years, was not immediately clear.
<><><>
In the United States, the death toll in the violent storms and tornadoes that swept across the country's Midwest and Southern parts on Friday has gone up to 38 in five states. Officials said emergency teams are searching for survivors of the powerful storm that triggered at least 90 tornadoes, killing 19 people in Kentucky, 14 in neighboring Indiana, three in Ohio and one each in Alabama and Georgia.
The storms, leaving a trail of destruction and causing millions of dollars in damage, came two days after an earlier round of storms killed 13 people in Kansas, Missouri, Illinois and Tennessee, bringing the overall death toll to 51. The National Weather Service has issued a fresh tornado and hail storm warning for the area.
<><><>
The External Affairs Minister S.M.Krishna in the last leg of his visit to Egypt will meet the top leadership in the country today. The visit is aimed at enhancing bilateral co-operation in trade and economy between the two countries and engage the Egyptian leaders in strengthening the age old ties between the two countries. This is the first visit by the External Affairs Minister to Egypt after the popular uprising led to the ouster of Mubarak regime in the North African nation. More from AIR correspondent
"The External Affairs Minister is scheduled to meet the Egyptian military ruler Hussein Mohammad Tantawi, Prime Minister Kamal El Ganzouri and the Muslim Btrotherhood’s Freedom and Justice Party Chairman Malik Mohammad Morsi in Cairo today. His meeting with the military rulers and the new political dispensation led by powerful Muslim Brotherhood is a reflection of the move to engage with the major players in Egypt. Giving a boost to trade and economic ties is high on the agenda with the sixth meeting of the Indo Egyptian Joint Commission in Cairo . Shri Krishna will co-chair the Meeting of the Joint Commission with the Foreign Minister of Egypt. The JCM will take stock of the progress and how to further enhance the India-Egypt cooperation in Trade & Economy, Science & Technology, Culture and Information Technology. Atul Tiwary, Reporting AIR News, in Cairo."
<><><>
In Assam, Village Health Outreach programme Sanjeevani h as achieved success in providing health care facilities in this far uncovered riverine areas. On a specified date every month, outreach initiative is taken up under National Rural Health Mission aiming at early identification, screening and referral services for effective Chronic disease management.
State Health Minister Himanta Biswa Sarma said, Assam is the second state to implement the programme. It is being implemented throughout the state since March, 2011 with 78 Mobile Health Units covering 3,800 villages. After the successful implementation of the programme in the first phase, another 8000 villages will be covered in the next financial year. More from AIR correspondent.
" After the successful implementation of the programme in the first phase, another 8000 villages will be covered in the next financial year. Screening of the chronic diseases like diabetes, hypertension, defective vision, asthma, TB and epilepsy are being done by the Mobile Heath Units. So far more than 62 lakh villagers have been treated under the programme. Out of which, 3500 numbers of diabetes, around 17000 cases of hypertension, 1500 asthma cases were screened.Manas Pratim Sarma,AIR News,Guwahati."
<><><>
Chasing a target of 322 runs set by Australia, Sri Lanka were 69 for 2 in 10 overs in the the first final of tri-nation ODI Cricket series at Brisbane when reports last came in. Australia made 321 for 6 in their stipulated 50 overs. D A Warner was the highest scorer with 163 runs off 157 balls. Earlier hosts won the toss and elected to bat first. There will be a best of three finals. India crashed out of the tournament, after Sri Lanka defeated Australia in the last league match.
<><><>
In the first Women's World Cup Kabaddi, Iran will clash with Thailand in the first semi-final and India will take on Japan in the second semi-final today at Patliputra Sports Complex in Patna. The final match between the winning teams will be played in the evening.
India thrashed Indonedsia in the first quarter final 66-20 and Japan defeated Bangladesh 17-15. In the second quarter final, Thailand beat Sri Lanka 30-18 and Iran out classed South Korea 40-16.
<><><>
All India Radio, Delhi will broadcast today an interaction programme by Chief Election Commissioner of India, Dr. S.Y. Qureshi's with children. The one hour programme can be heard on Rajdhani channel from 10.00 PM.
<><><>
Hill stations of Himachal Pradesh attracted nearly five lakh foreign tourists in 2011. Himachal tourism department data says that a total of 4.85 lakh foreign tourists visited the state in 2011 as against 4.53 lakh in 2010.
A total of 6.29 million foreign tourists visited India last year. The majority of foreigners who visited Himachal were from the UK, USA and France followed by Australia. Shimla, Kullu and Kangra district in Himachal have emerged as popular international tourist destinations.
<><><>
The 20th edition of New Delhi World Book Fair is going to end today. The 9-day Book Fair was organised by National Book Trust in New Delhi. Organisers said that over seven lakh people have visited the fair. In 2010 book fair four lakh book lovers visited. They said that 60 new books were launched during the fair. This year’s book fair is organised under the title of Literature and Cinema as the event is held along with the country's film festival. 
०४.०३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार
  • असम के कार्बी आंगलोंग जिले में उग्रवादियों द्वारा अगवा किये गये दो अधिकारियों की रिहाई के लिए सुरक्षा बलों का व्यापक तलाशी अभियान।
  • ब्रह्‌मोस मिसाइल का सफल परीक्षण।
  • पोलैण्ड में एक रेल दुर्घटना में १४ लोगों की मृत्यु। साठ से अधिक घायल।
  • अमरीका के मध्य पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों में भीषण तूफान में ३८ लोगों की मौत।
  • ब्रिस्बेन में तीन देशों की एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने ३२२ रन का लक्ष्य रखा।
------
असम में मुख्य वन सरंक्षक अभिजीत राभा और रेंज वन अधिकारी रंजन बरूआ को अपहरणकर्ताओं कें चंगुल से मुक्त कराने के लिए कार्बी आंगलांग जिले में सिंघासन पहाड़ियों में सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कल दोपहर बाद मुख्यालय दीफू से वापस लौटते समय मंजा थाना क्षेत्र में कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर-के पी एल टी के संदिग्ध उग्रवादियों ने इन दोनों अधिकारियों को अगवा कर लिया था। पुलिस ने बताया कि उग्रवादी इन अधिकारियों की रिहाई के बदले एक करोड़ रूपये की फिरौती की मांग रहे हैं।
------
पांच राज्यों-उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोआ और मणिपुर की विधानसभाओं के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गये हैं। लेकिन मणिपुर में पांच पर्वतीय जिलों वाली नौ विधानसभा क्षेत्रों के ६७ मतदान केन्द्रों पर आज पुनर्मतदान चल रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि ताजा समाचार मिलने तक ६८ फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

सभी सडसठ मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से भारी मतदान की खबर है। मौसम खुला होने के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे खत्म हो जायेगा। मणिपुर विधानसभा की सात सीटों के लिए २८ जनवरी को हुये मतदान के दौरान हुई गडबड़ी के चलते इन मतदान केंद्रों पर दुबारा मतदान कराने का निर्णय लिया गया। आकाशवाणी समाचार के लिए इम्फाल से इबामाचा शर्मा के साथ राजीव रस्तोगी।
मुख्य निवार्चन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कल संपन्न हुये मतदान के बाद नई दिल्ली में बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहा।
मैं आपको यह खुशखबरी दूंगा कि पांचों स्टेट के इलेक्शन खत्म हुए, संपन्न हुए। टोटली पीसफूल, टोटली फ्री एण्ड फेयर, एण्ड टोटली इंस्टीडेंट फ्री एक्सेप्ट एक इंसीटेंड जो मणिपुर में हुआ था विच वी हेव आलरेडी रिपोर्टेड।
मतगणना मंगलवार को होगी। जिसके इंतजाम के बारे में श्री एस वाई कुरैशी ने बताया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र स्थापित किये जायेंगे और १६८ स्थानों पर वोटों की गिनती की जायेगी।

सेपरेट काउंटिंग हॉल फार ऑल द ६९० एसेम्बली कान्स्टिट्यून्सी। इसका फायदा यह होगा कि आपको रिजल्ट बड़ी जल्दी मिल जाएंगे। वरना एक कांस्टीचूऐंसी खत्म होती थी हॉल खाली कराओ, दूसरी टीम आएगी, दूसरा करेगी, इसमे टाइम लगता था। तो कोशिश ये होगी कि रिजल्ट आपको बाई-लंच टाइम मिल ही जाएंगें। पूरे काउंटिंग प्रोसस की वीडियोग्राफी की जाएगी, पूरा वीडियो कैप्चर किया जाएगा। काउंटिंग आब्जर्बर वहां पर मौजूद होंगे और हर राउंड में दो टेबल पर रिकाउंट किया जाएगा, एडवाइजरी माइक्रो आब्जर्बर, इस चेक पर कोई प्रोब्लम तो नहीं है।
उत्तर प्रदेश में मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं। मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। हमारे गोरखपुर संवाददाता ने बताया है कि प्रेक्षक मतगणना स्थलों पर पहुंचने लगे हैं।

लगभग सभी मतदान बाद के सर्वेक्षणों में त्रिशंक विधानसभा की भविष्यवाणी की गई है। राजनीतिक विश्लेषक अब विभिन्न पार्टियों के बीच चुनाव बाद के गठबंधन की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। चायखानों और पान की दूकानों पर गरम बहस का मुद्दा भी यही है कि कोई सरकार होगी या राज्यपाल का शासन। एनआरएचएम घोटाले में निकाले गये मंत्री बाबूसिंह कुशवाहा और विधायक रामप्रसाद जयसवाल की कल हुई गिरफ्‌तारी को भी नयी सरकार के स्वरूप से जोड़कर देखा जा रहा है। उधर, मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग दोनों का ही पूरा प्रयास है कि मतदान की तरह मतगणना भी शांतिपूर्वक संपन्न हो। प्रशासन ने मतगणना केन्द्रों के दो सौ मीटर के दायरे में विजय जुलुस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब देखना यह है कि अब बार की होली पर मतगणना केंद्रों से कौन-कौन से रंग फिजा में बिखरते हैं। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर।
आकाशवाणी का दिल्ली केन्द्र आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ एस वाई कुरैशी के साथ बच्चों की एक बातचीत का प्रसारण करेगा। एक घंटे का यह कार्यक्रम राजधानी चैनल पर रात दस बजे से सुना जा सकता है।
------
भारतीय सेना ने आज ब्रह्‌मोस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया और राजस्थान में फील्ड फायरिंग रेंज में इससे पूर्व निर्धारित लक्ष्य को निशाना बनाया गया। सेना के प्रवक्ता कर्नल जगदीप दहिया ने नई दिल्ली में बताया कि भारतीय सेना की दूसरी ब्रह्‌मोस इकाई पश्चिमी सेक्टर में एक गुप्त स्थान पर अपना अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि इससे जमीन से जमीन पर मार करने वाले सामरिक मिसाइल क्षमता के विकास की पुष्टि होती है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि ब्रह्‌मोस में दस मीटर तक की ऊंचाई से भी जमीनी लक्ष्यों पर हमला करने की क्षमता है। ब्रह्‌मोस का विकास भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा रूस के फेडरल स्टेट यूनिटरी इंटरप्राइज एनपीओ मशीनोइस्ट्रोएनिया के सहयोग से किया गया है। इसका नाम ब्रह्‌मपुत्र और मोश्वा नदियों के नामों को मिलाकर रखा गया है।
------
केरल में नौसेना के गोताखोरों को अलपुझा तट के पास समुद्र में डूबी मछली पकड़ने वाली नौका के मलबे से एक मछुआरे का शव मिला है। बृहस्पतिवार को एक व्यापारिक नौका से टकरा कर यह डूब गई थी। कोच्चि में नौसेना सूत्रों ने बताया कि दो और शवों की तलाश जारी है। नौका का मलबा, ४७ मीटर नीचे समुद्र की तलहटी में मिला।
------
गुजरात में केन्द्र सरकार के सर्वशिक्षा अभियान के तहत कच्छ जिले में नमक कामगारों के बच्चों के लिए चलाए गए टेंट स्कूल परियोजना के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। हमारे भुज संवाददाता शैलेस व्यास ने खबर दी है कि ओडीशा, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के तीन सौ से भी अधिक बच्चे इस परियोजना के अंतर्गत अपनी मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

देश में सबसे ज्यादा नमक का उत्पादन जहां होता है वो सीमावर्ती कच्छ जिले में नमक के खेतों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों का शिक्षा प्राप्त करने का सपना अब संभव हुआ है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कच्छ की एंजार भचाओ तथा गांधीधम लोक में यह श्रमिकों के बच्चों के लिए जहां उनके माता-पिता काम कर रहे हैं वहीं दूरदराज के क्षेत्रों में टेंट स्कूल शुरू की गई है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश, ओडीशा तथा मध्यप्रदेश से आये इन श्रमिकों के परिवारों में सर्वशिक्षा अभियान के तहत शुरू की गई टेंट स्कूलों से सुनहरे भविष्य की आशा का संचार हुआ है। आकाशवाणी समाचार के लिए भुज कच्छ से मैं शैलेश व्यास।
------
असम में गांव गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाला महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संजीवनी काफी सफल रहा है। इसके तहत दुर्गम तटीय इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा सकीं है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गंभीर बीमारियों के असरदार प्रबंधन के लिए उनकी पहले से पहचान करने और अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर महीने एक तय दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० हेमन्ता बिसव शर्मा ने कहा है कि असम गांव में इस तरह की सुविधा मुहैया करने वाले देश के दूसरे प्रदेश हैं। असम में २०११ के मार्च महीने से यह कार्यक्रम ७८ मोबाइल स्वास्थ्य ईकाइयों के जरिये तीन हजार आठ सौ गांव में चलाया जा रहा है। पहले चरण के सफलता के बाद अगले वित्तीय वर्ष में और आठ हजार गांवों में यह अभियान शुरू किया जायेगा। मधुमेह, हाइपरटेंशन, दोषपूर्ण दृष्टि, अस्थमा, टीबी और मिरगी जैसे पुराने रोगों की जांच इसके तहत किया जा रहा है। अब तक ६२ लाख से ज्यादा लोगों की जांच किया गया है जिसमें तीन हजार पांच सौ मधुमेह, १७ हजार हाइपरटेंशन और एक हजार पांच सौ अस्थमा के मामले है। मानस प्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
------
पोलैंड में दक्षिणी हिस्से में स्थिति शच्‌कोचिनी में दो रेलगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में १४ लोगों की मौत हो गई और ६० से अधिक घायल हो गये। रेल अधिकारियों ने बताया कि एक ही पटरी पर दो रेलगाड़ियों के आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। घायलों के अस्पताल पहुंचाने के लिए वारसा और व्रोत्सवाक से हेलिकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गये है। प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने अपने मंत्रिमंडल के तीन सहयोगियों के साथ आज तड़के घटना स्थल का जायजा लिया।
------
अमरीका के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में शुक्रवार को आये तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर ३८ हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव दल तूफान में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक और तूफान आने की चेतावनी जारी की है।
------
रूस में राष्ट्रपति पद के लिए पहले दौर का मतदान चल रहा है। अनुमानों में कहा गया है कि प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन भारी बहुमत से राष्ट्रपति चुन लिए जाएंगे। श्री पुतिन सन दो हजार से दो हजार आठ तक रूस के राष्ट्रपति रह चुके हैं, जैसा कि अनुमानों में कहा जा रहा है, यदि वे जीत जाते हैं तो तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति बन जाएंगे। पुतिन के खिलाफ चार उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन इनमें से तीन पहले के चुनावी दौरों में हार चुके हैं।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। आज देर शाम तक चुनावी नतीजों के आ जाने की संभावना है।
 ------
भारत-मिस्र संयुक्त आयोग की छठी बैठक आज काहिरा में हो रही है। भारत के विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा मिस्र के विदेश मंत्री के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के तख्ता पलट के बाद विदेश मंत्री की यह पहलंी मिस्र यात्रा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना है।

विदेशमंत्री श्री एस एम कृष्णा, मिस्र के सैनिक शासक फील्ड मार्शल हुसैन तांतवी, प्रधानमंत्री कमाल अल गंजूरी और मुस्लिम ब्रदरहुड की फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी के चैयरमैन मलिक मोहम्मद मोरसी से आज काहिरा में मिलेंगे। मिस्र के सैनिक शासकों और नये राजनीतिक नेतृत्व से बातचीत भारत की नयी कूटनीतिक पहल को दर्शाता है। यह पहल दोनों देशों की आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को अस्सी के दशक के स्तर पर लेजाने की कोशिश का हिस्सा है। सर्वोच्च नेतृत्व से मुलाकात के बाद श्री कृष्णा आज काहिरा में ही छठे भारत-मिस्र संयुक्त आयोग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ मिस्र के विदेश मंत्री सह अध्यक्ष होंगे। संयुक्त आयोग व्यापार और वाणिज्यिक, विज्ञान और तकनीकी, संस्कृति और सूचना तकनीक के क्षेत्र में दोनों देशों के रिश्तो को नया आयाम देगा। आकाशवाणी समाचार के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा से मैं अतुल तिवारी।
------
सीरिया में, रेड क्रॉस अधिकारियों ने कहा है कि होम्स शहर में हिंसा प्रभावित बाबा अम्र में आज दूसरे दिन भी सहायता पहुंचाने की मंजूरी न मिलने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। रेड-क्रास ने बताया कि सीरिया के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
------
नेपाल की राजधानी काठमांडू में कल रात एक बड़े सब्जी बाजार में आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
------
ब्रिस्बेन में तीन देशों के एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के पहले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को ३२२ रन का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में ताजा समाचार मिलने तक श्रीलंका ने १९ ओवर में तीन विकेट पर १०१ रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के १६३ और मैथ्यू वेड के ६४ रनों की मदद से निर्धारित ५० ओवरों में ६ विकेट पर ३२१ रन बनाए। श्रीलंका की ओर से धम्मिका प्रसाद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने ५१ रन देकर दो विकेट लिये।
फाइनल मुकाबला बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर खेला जा रहा है। श्रीलंका ने पिछले चार मैचों में तीन बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की जीत के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।
------
ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आज स्वदेश पहुंच गए। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार और राहुल शर्मा ब्रिस्बेन से सिंगापुर होते हुए आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे। सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और उमेश यादव मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। रविचंद्रन अश्विन कल ही चेन्नई पहुंच गए थे।
------
नई दिल्ली में नौ दिन से चल रहा २०वां पुस्तक मेला आज समाप्त हो रहा है। नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस मेले में सात लाख से भी ज्यादा लोगों ने शिरकत की। आयोजन समिति के अधिकारियों ने बताया कि मेले के दौरान साठ नई किताबों का विमोचन भी किया गया। पुस्तक मेले का इस बार का विषय था साहित्य और सिनेमा।
------
उत्तर प्रदेश में अयोध्या में आज नगा साधुओं ने रंगभरी एकादशी के अवसर पर परंपरागत ढंग से होली खेली और इसी के साथ अवध क्षेत्र में होली का त्यौहार शुरू हो गया। इस मौके पर अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमान गढी मंदिर की होली आकर्षण का केंद्र रहती है।
2100 HRS
4th March, 2012
THE HEADLINES
  • India to provide all possible assistance to Egypt in its rebuilding efforts to take bilateral relations to a new high; Four new MOUs signed.
  • About 70 percent votes cast in the re-polling at 63 polling stations in Manipur; Arrangements for counting of votes on Tuesday are in place in all the five poll bound states.
  • In Assam, police claim significant progress in the operation to rescue the two abducted forest officials.
  • Voting is now on in the Russian Presidential Elections; Trends put Vladimir Putin ahead of others.
  • World Book Fair comes to an end in New Delhi.
  • Australia beat Sri Lanka to take one nil lead in the best of three finals of the tri-series cricket.
  • India lift the first Women‘s World Cup Kabaddi crown defeating Iran.
<><><>
India and Egypt have agreed to carry forward their relations to a new level. External Affairs Minister S. M. Krishna met the top Egyptian leaders in Cairo and said India will provide all possible assistance to Egypt in its rebuilding efforts. Information Technology has been identified as the first key sector where India will contribute with its expertise and guidance.
Addressing a Joint Press Conference with the Egyptian Foreign Minister, he said focus will be on strengthening the age old trade, economic, cultural and scientific linkages between the two countries. AIR West Asia Correspondent has filed this report...
Giving a push to the bilateral ties, four Memorandum of Understanding, MOUs on environment protection, agricultural co-operation, cultural exchanges and standardisation were signed at the sixth Joint Commission Meeting in Cairo. Mr. Krishna told his meetings with top leaders have been fruitful and productive. The External Affairs Minister’s visit to Egypt, warmth in the ties and a forthcoming response is a reflection of the desire on the part of two major civilizations to join hands in the times to come. Atul Tiwary reporting for AIR News
<><><>
In Manipur, about 70 percent polling has been reported in re-polling at 63 polling stations across nine assembly constituencies in the five hill districts. Re-polling has been completed at three this afternoon without any untoward incident . Here is a report from AIR Imphal Correspondent.
The Election Commission ordered re-poll at 67 polling stations today following large scale electoral malpractices during the January 28 polling for the 60-member state assembly elections. However, the Commission has rescheduled re-poll at four polling stations under Tamei Assembly Constituency in Tamenglong District as the polling personnel could not reach the remote polling stations in the hilly terrain in time due to heavy rain and landslides. Re-poll at these polling stations will be held tomorrow from 7AM to 3PM. With Rajeev Rustagi, Ibomcha Sharma, AIR News, Imphal.
<><><>
In Uttar Pradesh, all preparations for counting of votes have been completed. Counting will start at 8 Tuesday and all the results are expected to be out within hours. AIR Lucknow correspondent reports that elaborate security arrangements have been made at all the counting centres.
<><><>
In Uttarakhand, the countdown has begun for the counting of votes for 70 assembly seats scheduled on Tuesday. AIR correspondents reports that all arrangements have been put in place for counting of votes..
According to joint chief election officer, Saujanya, counting of votes would be held at 16 counting centres across the states from 8 in the morning. Around 4,920 counting personnel would be directly involved in the counting process in the state. Counting would first beginng from the postal ballots. Election Commission has appointed 36 observers to ensure free and fair counting in the state. Since Electronic Machines were used in the polling, first trend will be available in the forenoon itself and by noon the final picture is expected to emerge. Raghvesh Pandey, AIR News , Dehradun
<><><>
In Punjab, arrangements for the counting of votes on March 6 have been made for all the 117 assembly segments.
Official figures released in Goa indicate a record polling percentage of 81.43 in yesterday's polling. The highest percentage recorded earlier was 72.47 percent in the 1989 assembly elections.
In the last assembly elections, 69.99 percent votes were polled. The main contest in the Assembly elections this time is between the ruling Congress-Nationalist Congress Party alliance and the Bharatiya Janata Party and Maharashtrawadi Gomantak Party combine.
<><><>
Congress General Secretary Digvijay Singh today trashed the results thrown up by exit polls in five assembly states. Speaking to reporters, Mr Singh questioned the reliability of the exit polls and said he thoroughly rejected the exercises.
<><><>
Rashtriya Lok Dal has ruled out any post-poll alliance with Samajwadi Party in Uttar Pradesh and reaffirmed its alliance with the Congress. Union Minister and RLD Chief Ajit Singh emphatically said in Delhi that the party has an alliance with Congress in UP and at the Centre .
<><><>
In Assam, search operation has been intensified today in Singhasan hills of Karbi Anglong district to find out the whereabouts of the abducted forest officials. Suspected Karbi Peoples’ Liberation Tiger, KPLT militant abducted Chief Conservator of Forest Abhijit Rabha and Range Forest Officer Ranjan Baruah yesterday from Batlog area when they were returning to Diphu after conducting a survey.
Talking to AIR, Karbi Anglong’s Superintendent of Police said that all steps have been taken to rescue the forest officials safely. He further said that, police has made significant progress in the rescue operation and hoped to bring them back soon. Meanwhile, KPLT has denied its role in the abduction case. More from AIR correspondent...
It is the second incident of abduction in the hill district within a span of two months. The anti-talk militant group of Karbi Anglong district is suspected to be involved in both the incidents. All the political parties, various organizations urged the kidnappers to release both the forest officials. The Chief Executive Member of the Karbi Anglong Autonoums Council, Jayram Ingley today urged the abductors to release them on humanitarian grounds. Manas Pritam AIR News, Guwahati
<><><>
In Odisha, security forces have demolished a Maoist camp in Malkangiri district. The police said that acting on a tip-off, BSF jawans and police personnel raided a rebel camp in Similipadar forest of Badapada in Chitrakonda area. The ultras present in the camp disappeared into dense forests.
Police recovered weapons and volumes of Maoist literature and medicines from the site. In another incident in Nuapada district, about 40 heavily armed Maoists attacked a stone crusher unit of a private builder and threatened the workers and set afire 15 vehicles and a machine.
<><><>
The Indian Army today successfully launched BrahMos missile which destroyed the pre-selected target in the field firing ranges in Rajasthan. An Army Spokesperson, said in New Delhi, that with today successful launching of the missile the second BrahMos unit of Indian Army has been operationalised at an undisclosed location in the western sector.
<><><>
In Kerala, naval divers today found the body of a fisherman, from the wreckage of the fishing boat that sank off the coast of Alappuzha, after it was hit by a merchant vessel last Thursday. Naval sources in Kochi said the body has been handed over to the fishermen to take it to the shore. The search for two more bodies is on.
<><><>
In Madhya Pradesh, the CBI today raided official residence of BJP MLA Druvnarayan Singh in Bhopal in connection with RTI activist Shehla Masood murder case. The investigating agency had quizzed Mr. Singh and his close friend Sanjay Gupta last night. Mr. Singh, who represents Bhopal Central constituency, was chairman of MP Tourism Corporation sometime back.
It is believed that he had close links with both slain Shehla Masood as well as alleged conspirator Zahida Pervez. Bhopal-based Interior Designer Zahida her close friend Saba Farooqui and another person Saqib Ali are in CBI remand up to 6th March in teh Shehla Masood murder case. Shehla Masood was shot dead outside her residence at Kohefiza locality in Bhopal on 16th August last year.
<><><>
Maharashtra Anti Terrorism Squad today recorded the statement of Taquee Ahmad the brother of Naqi Ahmed ,accused in July 13 2011 Mumbai serial blast case. Taquee appeared before the ATS office in Mumbai today morning abiding by a Supreme Court order which asked him to report to the investigating officer of the 13/7 blasts case for recording his statement.
<><><>
In Russia, voting is now on in the presidential election, with opinion polls suggesting that prime minister Vladimir Putin has enough support to win in the first round. If he wins as expected, Mr Putin will return to the presidency for a third time. He served two terms as president from 2000 to 2008. The election campaign was marred by unprecedented protests over alleged fraud in the December 4 parliamentary elections. Final results are expected later today.
<><><>
In Pakistan, former Interior Minister of the Khyber Pakhtunkhwa Assembly, Aftab Ahmad Sherpao and his son Sikander Sherpao, escaped an assassination bid when a suicide bomber attacked their his motorcade in his native Charsadda district.
However, a policeman and a little girl were killed while a member of the Assembly and six others were injured in the bombing. The explosion badly damaged the car in which Mr. Sherpao and his son who is a sitting member of the Khyber Pakhtunkhwa Assembly, were travelling. A spokesman of Tehrik-i-Taliban Pakistan, Mohmand Agency claimed responsibility for the attack.
<><><>
In Poland, at least fourteen people were killed and more than 60 injured as two trains collided head-on in Szczekociny in southern parts of the country. A Polish railways official said the collision took place last night when both the trains suddenly came on the same track.
<><><>
Around one lakh book people visited the 20th edition of New Delhi World Book Fair on the last day at Pragati Maidan in the National Capital to find books of their own choice. The 9 day biennial event which concluded this evening witnessed around 7 lakh visitors which is three lakh more than the previous year. The theme pavillion which celebrated 100 years of Indian Cinema attracted large number of book lovers and cine stars.
<><><>
Australia registered a thrilling 15-run victory against Sri Lanka in the first final of the tri-series in Brisbane today. Batting first, the hosts posted a formidable total of 321 for the loss of six wickets. For Australia, David Warner cracked a scintillating 163. In reply, the Lankan batsmen put up a strong fight while chasing a big target and their tail-enders produced some lusty hits but they fell short by 15 runs. A report from AIR sports desk:
The visiting side would have been in for a humiliating defeat but for the seventh wicket stand between Upul Tharanga and Kulasekara who put up 104 runs off 70 balls. This brought the islanders in a position from where they could achieve a breath-taking win. With persistent drizzle arouond, the Australian bowlers were finding it difficult to grip the ball and there were a lot of full-tosses and wides bowled in the closing stages. Earlier, David Warner literally clobbered the Sri Lankan bowling attack, especially Lasith Malinga.  In fact, his slingers are not posing any problem to the batsmen in the last two matches. It is now to be seen what he will do in the next two encounters because Malinga is rated as one of lthe dreaded bowlers in the shorter version of the game.This Pritush Ghosh with Shashi Kala, AIR, News.
<><><>
Host India today lifted the first Women‘s World Cup Kabaddi crown defeating Iran 25-19 in a keenly contested final match held at Patliputra Sports Complex in Patna.
<><><>

No comments:

Post a Comment